Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar बिहार में घुस रहे 1000 बांग्लादेशियों को BSF ने रोका:किशनगंज बॉर्डर पर जवानों से हुई हाथापाई; सुरक्षाबलों ने वापस लौटाया

बिहार से सटे पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बॉर्डर के पास घुसपैठ कर रहे 1000 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को गुरुवार को BSF ने रोका है। बॉर्डर रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। घुसपैठ कर रहे लोगों से जवानों की हाथापाई भी हुई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सभी को वापस लौटाया। ये बॉर्डर किशनगंज से 15 किलोमीटर है, जो पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में आता है। 5 अगस्त को बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद उन्हें अपना इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था। प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद से बांग्लादेश में हालात खराब हैं। मंदिर और हिंदू परिवारों को टारगेट किया जा रहा है। इसलिए लोग वहां से सुरक्षित स्थान पर जाना चाहते हैं। घुसपैठ की सूचना मिलते ही BSF कमांडेंट अजय शुक्ला और इस्लामपुर के एसपी जोबी थॉमस समेत पुलिस अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी लोगों से वापस लौटने को कहा। इसके बाद से किशनगंज से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी संख्या में BSF जवान और अधिकारियों की तैनाती की गई है। BSF के अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश के ग्रामीणों का एक समूह सीमा के पास पहुंचा। जिससे थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ। BSF के जवानों ने लोगों को तुरंत वापस जाने को कहा। इसके बाद सभी लौट गए। BSF हाई अलर्ट पर है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और किसी भी घटनाक्रम का जवाब देने के लिए तैयार हैं। ये खबर भी पढ़िए... भारत में घुस रहे 500 बांग्लादेशियों को BSF ने रोका:हसीना ने भारत में कपड़े खरीदे, मोहम्मद यूनुस ढाका पहुंचे, आज होगा शपथ ग्रहण भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास बुधवार को घुसपैठ कर रहे करीब 500 बांग्लादेशियों को BSF के जवानों ने जलपाईगुड़ी के पास रोक दिया। नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के मुताबिक ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से इकट्ठा हुए थे। BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने इन लोगों से बात की, जिसके बाद ये सभी लौट गए। बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF हाई अलर्ट पर है। वहीं सोमवार (5 अगस्त) को बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना अपने साथ जरूरत का सामान और कपड़े नहीं ला पाई थीं। उन्हें देश छोड़ने के लिए सिर्फ 45 मिनट मिले थे। पूरी खबर पढ़िए

Dainik Bhaskar 130-KM की स्पीड से दौड़ी 20 कोच वाली वंदे-भारत:अहमदाबाद-मुंबई रूट पर हुआ ट्रायल, सफेद की जगह भगवा रंग के कोच आए नजर

अहमदाबाद-मुंबई के बीच 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत आज (9 अगस्त) सुबह अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन से 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों ने ट्रायल का निरीक्षण किया। बता दें, इस रूट पर अभी 16-16 कोच की दो वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन्हें मिल रहे 100% रिस्पॉन्स और ऑक्युपेंसी को देखते हुए देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाने का फैसला किया गया है। जब वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई, तब वह सफेद रंग के डिब्बों वाली ट्रेन थी। अब वंदे भारत ट्रेन का रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है. आरडीएसओ ने 3 अगस्त को दी थी ट्रायल की मंजूरी रेल मंत्रालय के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) ने अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत-मुंबई सेंट्रल के बीच 9 अगस्त को ट्रायल करने की मंजूरी दी थी। इस बारे में पश्चिम रेल जोन के महाप्रबंधक कार्यालय को 3 अगस्त को ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे। ट्रायल के दौरान सभी एलसी गेट और अतिक्रमण वाले और टूटे-गायब बैरिकेडिंग स्थलों पर आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। ट्रायल के पहले ये तैयारियां की गईं

Dainik Bhaskar कानपुर में हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंचीं तीन छात्राएं, हंगामा:टीचर ने कहा- ऐसे आना है, तो मदरसे में पढ़ो; छात्राएं बोलीं- नाम काट दीजिए

कानपुर में 12वीं की 3 छात्राएं हिजाब पहनकर अपने कॉलेज पहुंच गईं। टीचर ने बिना यूनिफॉर्म क्लास में आने से रोक दिया। मामला क्लास टीचर से होते हुए प्रिंसिपल तक पहुंचा। प्रिंसिपल ने भी छात्राओं को तय ड्रेस कोड में आने को कहा। इस पर तीनों ने मना करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्राओं ने कहा- हमारे पहनावे से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ऐसे कैसे आप मना कर सकते हैं? छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा, हमसे क्लास टीचर ने बोला है कि अगर हिजाब पहनकर आना है तो मदरसे में पढ़ाई करो। बिना ड्रेस कोड यहां आने की जरूरत नहीं। मामला बिल्हौर का है। साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने टीचर से की शिकायत बिल्हौर कस्बा में बिल्हौर इंटर कॉलेज है। यहां 12वीं की 3 छात्राएं बुधवार सुबह हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गईं। उन्हें इस तरह देख साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने क्लास टीचर से शिकायत की। क्लास टीचर ने पहले तीनों को समझाया। लेकिन, तीनों छात्राओं ने हिजाब उतारने से मना कर दिया। छात्राएं नहीं मानीं तो क्लास टीचर तीनों को प्रिंसिपल के पास ले गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरजीत यादव के अनुसार, उन्होंने भी छात्राओं से स्कूल की निर्धारित ड्रेस में कॉलेज आने को कहा। छात्राओं ने कहा- हमें घर जाना है। स्कूल इसी तरह आएंगे, नहीं तो हमारा नाम काट दीजिए। प्रधानाचार्य ने हिजाब में कॉलेज आने पर लगाई रोक प्रधानाचार्य ने इसे छात्राओं की अनुशासनहीनता माना। उन्होंने अनुशासनहीनता और विद्यालय के नियमों को न मानने की बात छात्राओं से लिखवा ली। कॉलेज में हिजाब बैन कर दिया। क्लास टीचर को तीनों छात्राओं का नाम अलग-अलग सेक्शन में लिखने का आदेश जारी कर दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद छात्राओं ने मानी गलती प्रधानाचार्य ने छात्राओं को घर भेजा। इस पर तीनों के परिजन भी कॉलेज पहुंच गए। प्रधानाचार्य ने उनके सामने भी ड्रेस कोड में स्कूल आने और अनुशासन में रहने की बात दोहराई। स्कूल टीचर नूर इदरीसी के समझाने के बाद परिजनों को बात समझ आ गई। बातचीत के बाद दो छात्राओं ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। निर्धारित ड्रेस में कॉलेज आना शुरू कर दिया। लेकिन, एक छात्रा स्कूल नहीं आई। गुरुवार की सुबह वह अपने परिजनों के साथ कॉलेज पहुंची। मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। प्रिंसिपल ने छात्रा और उसके परिजनों को समझाते हुए कहा- यहां बात धर्म या मजहब की

Dainik Bhaskar दिल्ली कोचिंग हादसे की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में खुलासा:राउ IAS ने बेसमेंट का गलत ढंग से उपयोग किया, MCD, फायर डिपार्टमेंट ने ये बात छिपाई

दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट सामने आई है। बुधवार (7 अगस्त) को राजस्व मंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट में राउ IAS बेसमेंट के गलत ढंग से उपयोग के आरोप लगाए गए हैं। जांच में MCD और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की लापरवाही भी सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में हो रहे नियमों के उल्लंघन के बारे में MCD और फायर बिग्रेड डिपार्टमेंट को पहले से जानकारी थी। इसके बाद भी विभागों की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई। पिछले साल अगस्त में दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगी थी। इस के बाद राउ IAS की बिल्डिंग के बेसमेंट को गलत ठहराया गया था। हालांकि, इसके बाद भी MCD ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस साल 1 जुलाई को भी फायर बिग्रेड डिपार्टमेंट ने निरीक्षण किया था। इस रिपोर्ट में भी बेसमेंट में चल रही अवैध लाइब्रेरी की बात छिपाई गई। रिपोर्ट में कहा गया कि कोचिंग सेंटर निचले स्थान पर होने के कारण जलभराव की संभावना पहले से ही थी। इसके बावजूद MCD ने बीते पांच सालों से नालों की सफाई नहीं की। CBI ने कोचिंग मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया इससे पहले CBI ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर की राउ कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया था। CBI की टीम बुधवार (7 अगस्त) को कोचिंग सेंटर पहुंची थी और बेसमेंट की जांच की। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने पुलिस से 6 अगस्त को ये केस अपने में हाथ लिया था। CBI से पहले दिल्ली पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ FIR दर्ज की थी। कोचिंग हादसा 27 जुलाई की रात को हुआ था। जब छात्र कोचिंग की बेसमेंट की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी तेजी से बारिश का पानी भर गया और तीन छात्र श्रेया यादव, नेविन डॉल्विन और तान्या सोनी की डूबने से मौत हो गई। इस मामले में अब तक 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को सौंप दिया है मामला दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को इस मामले की जांच CBI को सौंपी है। आदेश दिया है कि जांच की निगरानी सेंट्रल विजिलेंस कमेटी के अधिकारी करेंगे। कोर्ट ने कहा था, 'लोगों को जांच पर शक न हो, साथ ही सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने से जांच प्रभावित

Dainik Bhaskar वायनाड लैंडस्लाइड में 413 मौतें, 10वें दिन रेस्क्यू जारी:पीएम मोदी 10 अगस्त को वायनाड जा सकते हैं, राहुल-प्रियंका पीड़ितों से मिल चुके

केरल के वायनाड में 29 जुलाई की देर रात हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 413 पहुंच गई है। हादसे में लापता लोगों की तलाश आज 10वें दिन भी जारी है। लैंडस्लाइड प्रभावित इलाके को 6 जोन में बांटकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (10 अगस्त) को पीड़ितों से मिलने वायनाड पहुंच सकते हैं। उनके विजिट से पहले इलाके को कॉर्डन ऑफ करने की तैयारी शुरू हो गई है। पीएम के दौरे के बाद वायनाड लैंडस्लाइड को लेवल-3 आपदा घोषित करने पर निर्णय हो सकता है। ऐसा होने पर पुनर्वास के लिए आवश्यक राशि का 75% हिस्सा राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मिलेगा। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 1 अगस्त को वायनाड पहुंचे थे। यहां उन्होंने 2 दिन तक पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही वायनाड लैंडस्लाइड का मुद्दा दिल्ली में उठाने की बात कही। कहा- लैंडस्लाइड में केंद्रीय सहायता बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी यहां 100 से ज्यादा घर बनाएगी। वायनाड में 29-30 जुलाई देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। पीएम मोदी चुरालमाला में स्थिति का जायजा लेंगे अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से वायनाड जाएंगे। प्रधानमंत्री बेली ब्रिज के रास्ते चुरालमाला जाएंगे और हादसा प्रभावित इलाके की स्थिति का आकलन करेंगे। इसके बाद राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे। हालांकि, मौसम की स्थिति के आधार पर कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। घटनास्थल को मैप से समझें.. पिछले 24 घंटे के अपडेट्स... राहुल बोले- पिता के निधन का दिन याद आया राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड में प्रभावित लोगों से बात की। चूरलमाला और मेप्पाडी में एक अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चुरी भी पहुंचे। यहां राहत कार्य को लेकर पार्टी नेताओं और मेप्पाड़ी ग्राम पंचायत के डेलिगेशन से मिले। राहुल ने कहा- यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार और घरों को खो दिया है। आज मुझे वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा मेरे पिता के निधन के समय हुआ था। राहुल वायनाड और रायब

Dainik Bhaskar नीतीश के मंत्री ने विनेश फोगाट को बिहार का बताया:सवाल- महिला पहलवान डिसक्वालिफाई हुई, खेल मंत्री बोले- पीएम-सीएम कर रहे बेहतर काम

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बुधवार को ओलिंपिक में 50 किलोग्राम के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजह होने पर उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इसको लेकर कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। अब बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने जो बयान दिया वो चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने रेसर विनेश फोगाट को बिहार का बता दिया। खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता बुधवार को बेगूसराय में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां पत्रकारों ने उनसे पूछ लिया कि ओलिंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से बाहर कर दिया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि "ये दुख का विषय है। बिहार हमेशा इसमें छंटकर चला आता है और पीछे हो जाता है। सरकार की सहानुभूति है। रेसलर पर सवाल मंत्री पीएम-सीएम की करने लगे तारीफ खेल मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा किभारत सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया का गठन किया है। उन्होंने खेलो इंडिया का गठन करके नारा दिया कि मेडल लाओ- नौकरी पाओ।" पूरे देश के खेलने वाले बच्चों में, छात्र नौजवानों में इससे उत्साह है। सभी लोग उत्साहित हैं। इस दिशा में काफी मेहनत की जा रही है। सरकार का बजट बड़ा बन रहा है। अपने पूरे बयान में वो विनेश फोगाट के बार में कोई जिक्र तक नहीं कर पाए। खेल का मैदान बनाएंगे खेल मंत्री रेसलर विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर प्रतिक्रिया देने की बजाय पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करने लगे। उन्होंने कहा कि पटना में जो स्टेडियम बना है। उसके बगल में एक और स्टेडियम बन रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व फैसला किया है कि हम सभी खेलों के लिए खेल का मैदान बनाएंगे। हर पंचायत में खेल का मैदान और स्पोर्ट्स क्लब बनाया जाएगा। सभी पंचायत में बच्चों को खेलने के लिए साधन लगेगा, वह साधन मुहैया कराएंगे। यह खबर भी पढ़ें विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास:लिखा- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई; सिल्वर मेडल के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट में अपील की, फैसला आज भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आ

Dainik Bhaskar पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन:80 की उम्र में आखिरी सांस ली; पद्म भूषण सम्मान लेने से इनकार किया था

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार (8 अगस्त) को निधन हो गया। पूर्व सीएम ने 80 साल की उम्र में कोलकाता स्थित घर पर अंतिम सांस ली। सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने उनकी मौत की पुष्टि की है। बुद्धदेव भट्टाचार्य बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत थी। पिछले कुछ समय से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। पिछले साल उन्हें निमोनिया भी हो गया था। लाइफ सपोर्ट पर रहने के बाद वे ठीक हो गए थे। बुद्धदेव को पश्चिम बंगाल की औद्योगिक क्रांती के लिए जाना जाता है। उनके परिवार में उनकी पत्नी मीरा और बेटी सुचेतना हैं। पद्म भूषण सम्मान लेने से मना करने वाले बुद्धदेव भट्टाचार्य के देहांत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया। कोलकाता में हुआ था भट्टाचार्य का जन्म बुद्धदेव भट्टाचार्य का जन्म 1 मार्च 1944 को उत्तरी कोलकाता में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके दादा कृष्णचंद्र स्मृतितीर्थ वर्तमान बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के रहने वाले थे। वे संस्कृत स्कॉलर, पुजारी और लेखक भी थे। उन्होंने पुरोहित दर्पण नाम से एक पुरोहित मैनुअल की रचना की थी जो पश्चिम बंगाल में बंगाली हिंदू पुजारियों के बीच आज भी लोकप्रिय है। बुद्धदेव के पिता नेपालचंद्र ने पारिवारिक प्रकाशन सारस्वत लाइब्रेरी से जुड़े थे। बुद्धदेव भट्टाचार्य की शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के ही शैलेन्द्र सरकार स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने यहीं के प्रेसीडेंसी कॉलेज से बंगाली साहित्य में बी.ए ऑनर्स की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वे सरकारी स्कूल में शिक्षक बन गए थे। बुद्धदेव ने पद्म भूषण लेने से इनकार किया साल 2022 में बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण देने की घोषणा की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया। CPIM महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया था- बुद्धदेव ने कहा है कि मैं पद्म भूषण सम्मान के बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे किसी ने इसके बारे में नहीं बताया। अगर मुझे पद्म भूषण सम्मान दिया गया है तो मैं इसे अस्वीकार कर रहा हूं। बुद्धदेव ने कहा था- मोदी पीएम बने तो देश के लिए खतरनाक साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में NDA की सरकार आई थी। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का पीएम चुना गया था।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:विनेश का कुश्ती से संन्यास; आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ बिल; भारत में घुस रहे 500 बांग्लादेशियों को BSF ने रोका

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास, लिखा- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।" 7 अगस्त को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर... 2. भारत में घुस रहे 500 बांग्लादेशी को BSF ने रोका, वहां आज नई सरकार भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास घुसपैठ कर रहे करीब 500 बांग्लादेशियों को BSF के जवानों ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास रोक दिया। ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से इकट्ठा हुए थे। BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने इन लोगों से बात की, जिसके बाद ये सभी लौट गए। बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। 15 सदस्यीय इस सरकार का नेतृत्व नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद यूनुस करेंगे। रात 8:30 बजे सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। पढ़ें पूरी खबर... 3. संसद सत्र 14वां दिन- लोकसभा में पेश होगा वक्फ बिल, वक्फ बोर्ड के अधिकारों में बदलाव होगा संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (8 अगस्त) को 14वां दिन है। केंद्र सरकार मौजूदा वक्फ एक्ट में करीब 40 संशोधन करने से जुड़ा नया वक्फ बिल आज लोकसभा में पेश करेगी। यह बिल पास होने के बाद वक्फ बोर्ड किसी भी संपत्ति को अपना नहीं बता सकेगा। अभी वक्फ के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की शक्ति है। जमीन पर दावे से पहले उसका वेरिफिकेशन करना होगा। इससे बोर्ड की मनमानी पर रोक लगेगी। पढ़ें पूरी खबर... 4. हिमाचल में बादल फटा, 45 लोग बहे, 13 की मौत; 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट हिमाचल प्रदेश में समेज-बागी पुल के पास बुधवार रात बादल फटने से 45 लोग बह गए। सुबह तक 13 शव बरामद हुए हैं। एक व्यक्ति अभी लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई तेज बारिश से चंडीगढ़-मन

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र-गुजरात से 831 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त:ATS ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया; आतंकी लंबा जागने के लिए यह ड्रग्स लेते हैं

गुजरात ATS ने महाराष्ट्र और गुजरात की दो दवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 831 करोड़ रुपए कीमत की लिक्विड ड्रग्स जब्त की है। ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को दोनों जगहों से 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ATS के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे से 800 किलो मेफेड्रोन ड्रग लिक्विड फॉर्म जब्त किया गया, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 800 करोड़ रुपए के करीब है। वहीं गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्ट्री में भी कार्रवाई के दौरान 31 करोड़ रुपए कीमत की लिक्विड ट्रामाडोल जब्त की गई है। 2018 में ट्रामाडोल ड्रग्स को भारत सरकार ने बैन कर दिया था। ड्रग के भारी मात्रा में टेरर ग्रुप तक सप्लाई होने की जानकारी के बाद यह फैसला लिया गया था। ट्रामाडोल को फाइटर ड्रग्स के नाम से भी जाना जाता है। इसका आतंकवादी लंबे समय तक जागने के लिए लेते हैं। ड्रग्स बनाने के लिए 2 भाइयों ने खरीदा था फ्लैट डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने 5 अगस्त को महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा। यहां से 800 किलो मेफेड्रोन ड्रग लिक्विड फॉर्म जब्त किया गया। साथ ही मौके पर मोहम्मद युनूस शेख और उसके भाई आदिल शेख को पकड़ा गया। उन्होंने आगे कहा कि गैरकानूनी तरीके से मेफेड्रोन बनाने के लिए दोनों आरोपियों ने पिछले 9 महीने से महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक फ्लैट रेंट पर लिया था। रॉ मटेरियल समेत अन्य सामान को एकत्र करके केमिकल प्रोसेसिंग शुरू किया था। ड्रग का उनका पिछला बैच नहीं बन पाया था लेकिन यह बैच लगभग तैयार हो चुका था। जब छापेमारी की गई तो लिक्विड ड्रग्स को पाउडर फॉर्म में बदला जा रहा था। सुनील जोशी ने कहा कि 18 जुलाई को सूरत के मेफेड्रोन प्रोडक्शन यूनिट पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने ही बताया था कि वो दोनों महाराष्ट्र में चल रहे शेख भाइयों के ड्रग्स प्रोडक्शन का हिस्सा है। गुजरात में ATS ने दो लोगों को गिरफ्तार किया डीआईजी सुनील जोशी ने कहा कि ATS ने गुजरात में एक अन्य ऑपरेशन के दौरान गुजरात के भरूच के दाहेज इंडस्ट्रियल एरिया में फार्मास्युटिकल यूनिट पर छापा मारा। 31 करोड़ रुपए की लिक्विड ट्रामाडोल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। यह खबर भी पढ़ें... गुजरात के पोरबंदर में 3300 KG ड्रग्स जब्त:इसकी कीमत 2 हजार करो

Dainik Bhaskar दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर आतंकियों के पोस्टर लगाए:सभी अलकायदा से जुड़े, पुलिस बोली- स्वतंत्रता दिवस से पहले लोगों को अलर्ट करना जरूरी

78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के चलते राजधानी दिल्ली में पुलिस समेत अन्य सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। गुरुवार (8 अगस्त) को दिल्ली पुलिस के जवानों ने खान मार्केट के पास आतंकियों के पास अलकायदा से जुड़े आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को दिल्ली स्थित लाल किले से प्रधानमंत्री देश के नाम संबोधन देंगे। यह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाला देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाता है। ऐसे में सुरक्षाबल राजधानी के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रख रही है। सुरक्षा में जुटी पुलिस ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए आतंकियों को पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अंतराज्यीय पुलिस ने बैठक की दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने बुधवार (7 अगस्त) को बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के चलते पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे और अपराध में शामिल बांग्लादेश के नागरिकों की पहचान करने को भी कहा है। ताकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने एरिया में मोटर वर्कशॉप और गैराज से पता लगाएं कि क्या पिछले 10 दिनों में किसी वाहन में बदलाव किया गया है। पुलिस अधिकारियों को कूरियर कंपनियों के जरिए पिछले दो महीनों में बिना स्पष्ट जानकारी वाले पतों पर की गई डिलीवरी के बारे में भी पता लगाने का निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक भी की। बिहार में सीएम हाउस को उड़ाने की धमकी मिली थी इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरा ई-मेल सीधे तौर पर CMO के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजा गया था। ई-मेल में CMO को बम से उड़ाने की बात लिखने के साथ ही 'अलकायदा ग्रुप' लिखा हुआ था। पुलिस के मुताबिक सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर मेल आया कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेन

Dainik Bhaskar समझौता एक्सप्रेस के डिब्बे पाकिस्तानी कब्जे में:अफसर बोले- भारत अपना इंजन भेजकर ले जाएं; आर्टिकल 370 हटने के बाद से रूट बंद

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दर्द को कम करने के लिए शुरू की गई मोहब्बत की ट्रेन समझौता एक्सप्रेस पिछले 5 सालों से बंद है। भारत की यह ट्रेन पिछले पांच सालों से पाकिस्तान के वाघा रेलवे स्टेशन पर वापसी का इंतजार कर रही है। ट्रेन को रद्द करने की वजह यह थी कि भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था, जो पाकिस्तान को पसंद नहीं था। समझौता एक्सप्रेस ट्रेन हर गुरुवार और सोमवार को अटारी (भारत) और लाहौर (पाकिस्तान) के बीच 29 किलोमीटर का सफर पूरा करती थी। अटारी और वाघा स्टेशनों के बीच सिर्फ 3.25 किलोमीटर की सबसे कम अंतरराष्ट्रीय दूरी तय करने वाली यह दुनिया की एकमात्र ट्रेन है। जिस ट्रेन को 7 अगस्त 2019 को दोपहर 12.30 बजे 110 भारतीय और पाकिस्तानी यात्रियों के साथ अटारी पहुंचना था, वह उस दिन शाम करीब 5 बजे पहुंची और खाली रेक को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया। तनाव के बीच पाकिस्तान सरकार की ओर से संदेश आया कि ट्रेन को निलंबित करने का फैसला सिर्फ एक दिन के लिए है। इसके बाद 8 अगस्त 2019 को पाकिस्तानी रेलवे अधिकारियों ने अटारी स्टेशन मास्टर से उस ट्रेन को वापस ले जाने के लिए एक भारतीय चालक दल को वाघा भेजने को कहा। क्योंकि पाकिस्तानी चालक दल, दो ड्राइवर और एक गार्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से इनकार कर दिया था। 11 डिब्बे पाकिस्तानी सीमा में खड़े हैं समझौता एक्सप्रेस के लिए हुए समझौते के अनुसार भारत और पाकिस्तान को हर छह महीने में बारी-बारी से अपने रेक का इस्तेमाल करना होता है। पाकिस्तानी रेक जनवरी से जून और भारतीय रेक जुलाई से दिसंबर तक इस्तेमाल किए जाते हैं। आमतौर पर रेक उसी दिन या रात भर रुकने के बाद अपने देश लौट जाते हैं। लेकिन अब जब समझौता एक्सप्रेस को निलंबित हुए करीब 5 साल हो चुके हैं, तब भी इस ट्रेन की 11 बोगियां पाकिस्तान के वाघा स्टेशन पर खड़ी हैं। 4 बार पत्र भेजे गए, लेकिन पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से 4 बार पत्राचार किया है, लेकिन आज भी ये कोच अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से 500 मीटर दूर वाघा रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं। समझौता एक्सप्रेस के कोचों की वापसी के बारे में वाघा रेलवे स्टेशन के मैनेजर मोहम्मद इजहार ने कहा कि हमने भारत से अपना इंजन भेजकर कोचों

Dainik Bhaskar हरियाणा सरकार विनेश को देगी 4 करोड़ रुपए:CM सैनी का ऐलान; बोले- वे राज्य की बहादुर बेटी, उनका स्वागत चैंपियन जैसा होगा

पेरिस ओलिंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग से बाहर होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनके लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि हमारी हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलिंपिक के फाइनल में प्रवेश किया है। किसी भी कारण से वह ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी। यहां पढ़िए फौगाट को कितने रुपए मिलेंगे... हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ी के द्वारा मेडल जीतने पर पहले से ही घोषणा की हुई थी। सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि पेरिस ओलिंपिक में जो भी खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आएगा उसे 6 करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने पर 4 करोड़ और ब्रांज जीतने पर 2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। फौगाट सिल्वर मेडल के मुकाबले को जीत चुकी थी, इसलिए उन्हें 4 करोड़ रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा, सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। पंजाब की LPU 25 लाख रुपए देगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। एलपीयू के फाउंडर एवं राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता है। उनकी यात्रा के दौरान उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है, जो सिल्वर मेडल विजेताओं के लिए आरक्षित थी। गोल्ड मेडल मैच से पहले बाहर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपित में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच में पहुंची थी, लेकिन ओवरवेट की वजह से उन्हें डिस्क्वलीफाई कर दिया गया। इसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला। वहीं, डिहाईड्रेशन की वजह से विनेश को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। बता दें कि विनेश फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली हैं और सोनीपत के खरखोदा में उनकी शादी हुई है।

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:बांग्लादेश की उठापटक के बीच कैसे हैं वहाँ के हिंदुओं के हालात

कट्टरपंथ क्या कर सकता है, किस हद तक जा सकता है, इसका अंदाज़ा न तो आज तक कोई लगा पाया है और नहीं आगे कोई लगा पाएगा। भारत सरकार कह रही है कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं लेकिन जो खबरें आ रही हैं, वे बहुत डरावनी हैं। भयावह भी। वहाँ रह रहे हिंदुओं, सिखों को जान- माल का ख़तरा है। उनके घर जलाए जा रहे हैं। उनके मंदिर, गुरुद्वारे अपवित्र किए जा रहे हैं। कहीं- कहीं आग के हवाले भी। हालाँकि, ऐसा नहीं है कि शेख़ हसीना के राज में वहाँ रह रहे हिंदुओं, सिखों के हालात बहुत अच्छे थे। हालांकि, इतना था कि उनके मंदिर, गुरुद्वारे सुरक्षित थे। उनके परिवार और परिवार की महिलाएँ, बच्चियाँ सुरक्षित थीं। उनकी दुकानें, व्यापार सुरक्षित था, लेकिन मंदिर में ज़ोर से घंटी बजाने की इजाज़त नहीं थी। गुरुद्वारे में तेज आवाज़ में अरदास की इजाज़त नहीं थी। महिलाएँ, बच्चियाँ सुरक्षित तो थीं, लेकिन उन्हें खुलापन नहीं दिया गया था। शेख हसीना के लम्बे शासनकाल में हज़ारों मस्जिदें बनाई गईं लेकिन कोई एक मंदिर तक नहीं बनाया गया। हालाँकि खबरें हैं कि वहाँ कि हिंदुओं के घरों और मंदिरों की सुरक्षा के लिए अब खुद मुस्लिम भाई सामने आ गए हैं लेकिन हिंसक प्रदर्शन के दौरान जो कुछ हुआ उस उत्पात ने न तो मंदिर देखा, न मस्जिद। न मुसलमान देखा, न हिंदू। अब आप शेख़ हसीना का राज जाने के बाद उनके प्रति दया का भाव रख सकते हैं लेकिन उन्होंने अपने लम्बे शासनकाल के दौरान न तो किसी के प्रति दया भाव दिखाया, न ही किसी के प्रति कोई उदारता बरती। शेख हसीना की तानाशाही ही वह वजह है कि अब उनके देश से भाग निकलने के तुरंत बाद ही सब कुछ शांति की ओर बढ़ रहा है। सेना ने सब कुछ अपने हाथ में ले लिया है और लोगों का सामान्य जीवन लौट रहा है। आगे फिर बांग्लादेश कट्टरपंथियों के हाथों में जाने वाला है, इस सच से किसी भी तरह इनकार नहीं किया जा सकता। नेपाल, चीन, पाकिस्तान, म्यांमार और श्रीलंका के बाद बांग्लादेश भी भारत के लिए पराया हो जाएगा। बल्कि कहा जा सकता है कि एक तरह से मित्रता भूलकर दुश्मन की श्रेणी में आ सकता है। फिलहाल, शेख़ हसीना भारत की राजधानी दिल्ली में किसी सेफ़ हाउस में बैठी हुई हैं। उन्हें शरण देने के लिए अब तक कोई देश आगे नहीं आया है। बांग्लादेश को आज़ादी दिलाने वाले, वहाँ के राष्ट्रपिता कहलाने वाले मुजीबुर्रहमान की बेटी के एक दिन ये हा

Dainik Bhaskar यूपी में थूक से मसाज...सैलून पर चला बुलडोजर:कन्नौज में सुबह 7 बजे दुकान को ढहाया, आरोपी गिरफ्तार

कन्नौज में थूक से मसाज करने वाले युवक के सैलून को बुलडोजर से ढहा दिया गया। गुरुवार को नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। 15 से 20 मिनट में दुकान को जमींदोज कर दिया। प्रशासन का दावा है कि युसूफ खान ने अवैध अतिक्रमण करके अपनी दुकान खोली थी। घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया। बुधवार सुबह पुलिस ने FIR दर्ज की। आरोपी यूसुफ को 8 घंटे के अंदर समधन इलाके से गिरफ्तार किया। बुधवार शाम को पुलिस-प्रशासन की टीम छिबरामऊ चौराहे पर आरोपी यूसुफ खान की दुकान ढहाने के लिए गई थी। लेकिन वहां भीड़ जुट जाने के कारण प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शिवेंद्र कुमार चौधरी, नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक दीपक सविता, CO सदर कपूर कुमार और थाना प्रभारी प्रमोद तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद यूसुफ खान के सैलून पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। अब पढ़िए पूरा मामला... मामला कन्नौज के छिबरामऊ के तालग्राम नगर का है। यहां यूसुफ खान के सैलून का वीडियो सामने आया था। जिसमें मसाज कर रहा युवक बार-बार अपने हाथ में थूक लेकर कस्टमर के चेहरे पर लगाता दिख रहा है। ग्राहक की आंख बंद होने की वजह से उसको कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। मामले में हिंदू संगठन के सदस्य अंशु तिवारी ने कहा-जिहादी का वीडियो सामने आया है। जो उसने किया है वो थूक जिहाद है। हिंदू समाज कब तक ये सब बर्दाश्त करेगा। मैं पुलिस से मांग करता हूं, हर हाल में इसकी गिरफ्तारी हो। इस तरह की घटना अगर दुबारा कन्नौज में हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि घटना 15 दिन पुरानी है, वीडियो अब सामने आया है। कन्नौज पुलिस ने बताया कि तालग्राम नगर के रॉयल सैलून के मालिक यूसुफ ने फेशियल मसाज करते हुए अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में एक युवक कुर्सी पर बैठा हुआ है। यूसुफ ने उसके फेस पर क्रीम लगा रखी है। यूसुफ बार-बार थूक को हाथ में लेकर युवक के चेहरे पर लगा रहा है। फेशियल पूरा होने के बाद यूसुफ फोन के सामने आकर थंब भी दिखाता है। फिर वीडियो बंद कर देता है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। वहीं सैलून के पास के लोगों ने बताया, यूसुफ 5-6 साल से यहां पर सैलून चला रहा है। वह गूंगा-बहरा है। नगर पंचायत से नहीं ली थी सैलून की परमिशन नगर पंच

Dainik Bhaskar संसद सत्र 14वां दिन- लोकसभा में पेश होगा वक्फ बिल:किरेन रिजिजू पहले राज्यसभा में बोलेंगे, 2014 का पुराना बिल वापस लिया जाएगा

संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (8 अगस्त) को 14वां दिन है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू दोपहर 12 बजे पहले राज्यसभा में मौजूद रहेंगे। जहां से वक्फ संपत्ति (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) विधेयक, 2014 को वापस लिया जाएगा। इसके बाद, दोपहर 1 बजे लोकसभा में वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करने के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके अलावा मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति का भी प्रस्ताव पेश करेंगे। यह बिल पास होने के बाद वक्फ बोर्ड किसी भी संपत्ति को अपना नहीं बता सकेगा। अभी वक्फ के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की शक्ति है। जमीन पर दावे से पहले उसका वेरिफिकेशन करना होगा। इससे बोर्ड की मनमानी पर रोक लगेगी। बोर्ड के पुनर्गठन से बोर्ड में सभी वर्गों समेत महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी। मुस्लिम बुद्धिजीवी, महिलाएं और शिया और बोहरा जैसे समूह लंबे समय से मौजूदा कानूनों में बदलाव की मांग कर रहे हैं। इससे पहले, बुधवार को संसद में वायनाड त्रासदी का मुद्दा उठा था। पेरिस ओलिंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने सरकार का पक्ष रखा था। विनेश के डिस्क्वालिफाई होने पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था कि विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो। संसद के बीते 13 दिनों की कार्यवाही सिलसिलेवार पढ़ें... संसद का 12वां दिन: खेलमंत्री मंडाविया बोले- विनेश मामले में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ में विरोध जताया संसद के मानसून सत्र के 13वें दिन ओलिंपिक से विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाइ करने का मामले खेल मंत्री ने सरकार का पक्ष रखा था। लोकसभा में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- विनेश को रेसलिंग के 50 किलोग्राम केटेगिरी में खेलना था। उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया गया। भारत ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ से कड़ा विरोध दर्ज किया है। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOF) की अध्यक्ष पीटी ऊषा अभी पेरिस में हैं। प्रधानमंत्री ने उनसे बात करके उचित एक्शन लेने के लिए कहा था। विनेश मंगलवार 6 अगस्त को 3 मुकाबले जीतकर 50 किलोग्राम केटेगिरी की रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर ब