Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:राजस्थान में BJP विधायक अमृतलाल मीणा की हार्ट अटैक से मौत, लगातार तीसरी बार सलूंबर से जीते थे

राजस्थान के सलूंबर (उदयपुर) से भाजपा ​विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात उदयपुर में निधन हो गया। मीणा को तबीयत बिगड़ने पर एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही वजह पता चलेगी। अमृतलाल लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे। राज्य में उनकी पहचान एक आदिवासी नेता के तौर पर थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... पुणे की फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक से 17 लोगों की तबीयत बिगड़ी महाराष्ट्र के पुणे जिले के यावत इलाके में एक फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक के कारण 17 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक महिला भी है, जो ICU में है। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार (6 अगस्त) सुबह रेडी-टू-ईट फूड प्रोसेसिंग यूनिट में हुई। इसकी जानकारी बुधवार (7 अगस्त) को सामने आई। गैस लीक पर काबू पा लिया गया है।

Dainik Bhaskar विदिशा का बीजामंडल मंदिर या मस्जिद:हिंदू जहां हर साल नाग पंचमी पर करते हैं पूजा, वह एएसआई रिकॉर्ड में मस्जिद

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीन विदिशा के प्राचीन विजय सूर्य मंदिर को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। साल में एक बार नागपंचमी के मौके पर हिंदू धर्म के लोग इस मंदिर में बाहर से ही पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। इस बार हिंदू संगठनों ने मंदिर के भीतर जाकर पूजन की अनुमति मांगी, तो एएसआई ने लेटर जारी करते हुए लिखा कि ये मंदिर नहीं बीजामंडल मस्जिद है। इसके बाद कलेक्टर ने यहां किसी तरह के पूजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस लेटर के बाद हिंदू संगठन गुस्से में हैं। उनका कहना है कि पिछले 30 साल से यहां पूजा-अर्चना हो रही है, तब किसी ने इसे मस्जिद नहीं बताया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि प्रशासन और पुरातत्व विभाग मंदिर को मस्जिद बताकर मामले को जबरन तूल दे रहा है। दूसरी तरफ, प्रशासन फिलहाल मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। पढ़िए रिपोर्ट... ताला खोल कर अंदर पूजा करने की अनुमति मांगी विदिशा का प्राचीन सूर्य मंदिर, जिसे विजय मंदिर या बीजामंडल के नाम से भी जाना जाता है, अभी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधीन है। यहां साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी पर हिंदुओं को बंद ताले में पूजन की अनुमति है। इस बार हिंदू संगठनों ने 9 अगस्त के दिन नाग पंचमी पर मंदिर का ताला खोल कर अंदर पूजा करने की अनुमति मांगी थी। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र लिखा। एएसआई ने जवाबी पत्र में लिखा कि 1951 के गजट नोटिफिकेशन में सूर्य मंदिर बीजामंडल मस्जिद के नाम से दर्ज है। इस लेटर के बाद कलेक्टर ने एक पत्र पुलिस अधीक्षक को लिखा और यहां किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति न देने की बात कही। हिंदू संगठन का दावा- 1972 में हुई थी पूजन की शुरुआत हिंदू संगठन के शुभम शर्मा का कहना है कि प्रति वर्ष बीजामंडल मंदिर में हम बाहर से नाग पंचमी पर पूजन करते हैं। इस बार हमने ताला खोल कर पूजन की अनुमति मांगी थी। जिसके जवाब में एएसआई ने कलेक्टर को एक लेटर लिखा, इसमें उन्होंने बीजामंडल को मस्जिद बता दिया। उन्होंने यह भी लिख दिया कि यहां किसी प्रकार का पूजन नहीं हो सकता है। बीजामंडल मंदिर को लेकर हिंदू मुस्लिम विवाद जैसी कोई स्थिति भी नहीं है। प्रशासन और एएसआई इसे बेवजह बढ़ावा दे रहे हैं। जब मंदिर को लेकर कोई विवाद नहीं है तो फिर मंदिर में बंद ताले में पूजा क्यों करवाई जाती है? हमारा तो कहना ह

Dainik Bhaskar सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन:तीसरी बार भाजपा के टिकट से MLA थे, आदिवासी नेता के तौर पर पहचान

सलूंबर (उदयपुर) से भाजपा ​विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात उदयपुर में निधन हो गया। मीणा तबीयत बिगड़ने पर एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीणा के निधन की सूचना मिलते ही उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे हैं। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी। वे लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे। खबर अपडेट की जा रही है....

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में बड़ी लापरवाही..रेलवे ट्रैक पर ई-क्लिप पड़ी मिली:ये पटरी को कंक्रीट-प्लेट से जोड़ती है, सपोर्ट-हुक टाइट पट्टियां भी गायब; DCM बोले-जांच कराएंगे

4 अगस्त, 2024 : यूपी के सहारनपुर में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गई। जांच के दौरान पता चला कि, शंटिंग के दौरान ट्रैक के कांटे को चेक नहीं किया गया। 21 जुलाई, 2024 : राजस्थान के अलवर स्टेशन से करीब 1.5 KM दूर मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतर गए। यह घटना यार्ड से फर्टिलाइजर खाली करके निकलने के करीब 2 मिनट बाद ही हो गई। मामले की जांच अभी जारी है। 11 जुलाई, 2024 : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। बिलासपुर रेल मार्ग के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई। मामले की जांच अभी जारी है। ये सिर्फ 3 मामले हैं, जो पिछले 30 दिन से भी कम समय में हुए हैं। ज्यादातर में ट्रेनें डिरेल हुई हैं। देश में लगातार ट्रेन हादसे बढ़ रहे हैं। इनके बीच छत्तीसगढ़ में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेलवे ट्रैक से दर्जनों की संख्या में ई-क्लिप निकली मिली है। प्रदेश में क्या है रेलवे ट्रैक के निरीक्षण की स्थिति? इस साल कितने हादसे हुए? और क्या कहते हैं अफसर? पढ़िए इस ग्राउंड रिपोर्ट में... रायपुर-दुर्ग रूट पर क्लिप, हुक, पटि्टयां तक गायब रायपुर-दुर्ग रूट पर भास्कर रिपोर्टर को सुपेला में रेलवे ट्रैक पर दर्जनों ई-क्लिप पटरी के पास पड़ी मिलीं। कई जगहों पर पटरी के बीच लगने वाली सपोर्ट पट्टी और हुक टाइट करने वाली पट्टियां तक गायब थीं। कुछ इतने ढीले थे कि, उन्हें निकाला जाए तो आसानी से निकल आएंगे। यह स्थिति महज 500 से 700 मीटर की दूरी पर ट्रैक की है। पहले तस्वीरों में देखिए रेलवे ट्रैक की स्थिति... रेलवे जोन में होने थे 350 निरीक्षण, हुए 169 जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सभी रेलवे जोन में कुल 350 निरीक्षण किए जाने थे। इनमें इस साल अभी तक सिर्फ 169 निरीक्षण ही हुए हैं। इसी तरह फुट इंस्पेक्शन यानी पैदल ट्रैक की जांच भी नहीं की जा रही है। रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस और निरीक्षण का काम रेलवे का परमानेंट स्टाफ देखता है। रेलवे स्टाफ के पास ट्रैक रिकॉर्डिंग कार (टीआरसी) वाहन होते हैं। जिनसे वो रेलवे ट्रैक की जांच करते हैं। मैनुअल के हिसाब से जिन रूटों पर ज्यादा स्पीड वाली ट्रेनें गुजरती हैं, वहां हर 2 महीने में ट्रैक की जांच करनी होती है। 7 महीने में 7 बड़े ट्रेन हादसे 2024 के शुरुआती 7 महीनों में देश भर में 7 बड़े ट्रेन हादसे हो चुके हैं। इनमें स

Dainik Bhaskar अजित बोले- CM पद मिलता तो पूरी NCP ले आता:कहा- राजनीति में शिंदे-देफडणवीस से सीनियर हूं, सब आगे बढ़ गए, मैं पीछे रह गया

महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी CM अजित पवार ने बुधवार (7 अगस्त) को कहा कि अगर भाजपा और शिवसेना ने उन्हें मुख्यमंत्री पद ऑफर किया होता तो वे पूरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को साथ ले आते। पवार ने यह भी कहा कि राजनीति में वे शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों से सीनियर हैं। अजित ने यह बात CM शिंदे की जीवनी "योद्धा कर्मयोगी - एकनाथ संभाजी शिंदे" के विमोचन के दौरान कही। ठाणे में हुए बुक लॉन्च इवेंट में CM शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। अजित पवार ने जुलाई 2023 में अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत की थी। जिसके बाद NCP टूट गई और वे 40 विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार में शामिल हो गए। मजाक के मूड में थे अजित, बोले- मैं पीछे रह गया NCP चीफ पवार अक्सर राज्य का मुख्यमंत्री बनने की अपनी तमन्ना जाहिर करते रहे हैं। इस बार उन्होंने कहा- फडणवीस पहली बार 1999 में और शिंदे 2004 में विधायक बने थे, जबकि मैं पहली बार 1990 में विधायक बन गया था। सभी आगे बढ़ गए और मैं पीछे रह गया। फडणवीस ने दो बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। पहली बार 2014 से 2019 तक और दूसरी बार 2019 में 72 घंटों के लिए जब अजित पवार ने अल्पकालिक गठबंधन सरकार में उनके साथ हाथ मिलाया था। पवार ने चुटकी लेते हुए कहा- मैंने BJP के कुछ लोगों से मजाक में कहा कि जब आपने एकनाथ शिंदे से कहा कि वे इतने विधायकों के साथ आएं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तब आपको मुझसे पूछना चाहिए था। मैं पूरी पार्टी को साथ लेकर आता। जीवन में जो कुछ भी होता है, वह नियति तय करती है। 2 साल में महाराष्ट्र की राजनीति में दो बड़े बदलाव 2022- शिवसेना टूटी, शिंदे ने 39 विधायकों को साथ लेकर बगावत की शिंदे ने 2022 में तत्कालीन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ 39 विधायकों के साथ विद्रोह का नेतृत्व किया, जिसके कारण ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई। इसके बाद शिंदे मुख्यमंत्री बने। 2023 - NCP टूटी, अजित 40 विधायक ले गए अजित पवार, जुलाई 2023 को NCP के 8 विधायकों के साथ महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ​में ​​​​​शामिल हो गए थे। उन्होंने अपने साथ NCP के 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। गठबंधन सरकार में अजित को डिप्टी CM बनाया गया है।

Dainik Bhaskar प्रयागराज में बाढ़, 1200 फीट ऊंचाई से ड्रोन का VIDEO:चारों तरफ सिर्फ पानी, घर, दुकान-सड़कें डूबीं; छतों पर गुजर रही रात

प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर हैं। घर, दुकान, सड़कें, पार्क सब डूबे हैं। शहर में चारों तरफ पानी-पानी है। हजारों लोग घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। बाकी, छतों पर शरण लिए हैं। संगम से एक किलोमीटर दूर लेटे हनुमान मंदिर तक पानी पहुंच गया। दैनिक भास्कर ने ड्रोन से शहर का वीडियो बनवाया। 1200 फीट ऊंचाई से ड्रोन की नजरों से भीषण बाढ़ का VIDEO देखने के लिए ऊपर क्लिक करें...

Dainik Bhaskar CJI बोले- रिटायर होते ही पॉलिटिक्स जॉइन न करें जज:कल आप कोर्ट में थे और आज राजनीतिक पार्टी में, लोग क्या सोचेंगे

क्या जजों को रिटायरमेंट के तुरंत बाद राजनीतिक पद स्वीकार करने चाहिए? क्या इससे उनकी निष्पक्ष न्यायमूर्ति की छवि प्रभावित नहीं होती है? ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब कयासों के रूप में हमारे और आपके बीच तैरते रहते हैं। इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ से दैनिक भास्कर मध्य प्रदेश के स्टेट एडिटर सतीश सिंह ने दिल्ली के 5 कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर खास बातचीत की। जस्टिस चंद्रचूड़ ने हर सवाल का खुलकर जवाब दिया। देश के किसी भी मीडिया संस्थान को साल 2024 में दिया गया यह उनका पहला इंटरव्यू है। सवाल: कोर्ट की लंबी छुट्टियों पर अक्सर सवाल उठते हैं। क्या लंबी छुट्टियां होनी चाहिए? जवाब: कोर्ट से शाम 4 बजे जब हम उठते हैं, काम तो तब शुरू होता है। सोमवार या शुक्रवार को हर बेंच के सामने 60-70 मामले आते हैं। लोगों को लगता है कि मामला दो मिनट सुना और निपटारा हो गया। दो या पांच मिनट में डायलॉग करने के लिए भी हर जज एक केस को आधा घंटा और बड़े मामले में 3 घंटे तक पढ़ता है। शनिवार-रविवार को जज पेंडिंग फैसले लिखते हैं। रविवार को सोमवार को लिस्ट मामले पढ़ते हैं। सफर में भी पढ़ते रहते हैं। इस साल छुट्टियों से पहले मेरे पास कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच के करीब 18 या 19 बड़े मामले थे। उनके साथ 176 कनेक्टेड केस थे। अब इन्हें पढ़ने और समझने का समय कब मिलेगा। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के सामने कई बार ऐसे मामले होते हैं, जिन पर देश का भविष्य या दिशा निर्भर करती है। जजों को समय नहीं देंगे, तो वे ये काम कैसे करेंगे। सवाल: जज की नियुक्ति पर सरकार और कोर्ट में मतभेद की खबरें आती हैं। क्या पैरामीटर अलग-अलग हैं? जवाब: जजों की नियुक्ति के लिए जो संवैधानिक प्रणाली है, उसमें केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के साथ राज्य सरकारों और हाईकोर्ट की भी जिम्मेदारी है। हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए नाम कॉलेजियम रिकमेंड करता है। ये नाम राज्य सरकार, राज्यपाल, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के पास आते हैं। राज्य सरकार का 3 या 4 सप्ताह में समर्थन न आए तो इसे स्वत: स्वीकृत माना जाता है। फिर केंद्र सरकार जांच करती है। कई बार हाईकोर्ट के जजों की भी राय लेते हैं। सबकी राय एक साथ करके सुप्रीम कोर्ट को भेजते हैं। कई बार समर्थन करते हैं, तो कई बार आपत्ति आती है। ये समझना जरूर

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:हिमाचल में 100 सड़कें बंद, 22 शव बरामद; कटक में 24 घंटे में 317 मिमी बारिश; 24 राज्यों में अलर्ट

देश के ज्यादातर राज्यों में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (8 अगस्त) को 24 राज्यों में भारी बारिश की बात कही है। ओडिशा में भी बारिश जारी है। 7 अगस्त को कटक में कटक के बांकी में 317 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, ओडिशा के 5 अन्य जिलों में 121 से 196 मिमी के बीच बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी है। बुधवार को भी लैंडस्लाइड के कारण राज्य की 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। इसमें मंडी में 37, शिमला में 29, कुल्लू में 26, कांगड़ा में 6, किन्नौर-लाहौल-स्पीति में 4-4, सिरमौर में 2 और हमीरपुर में 1 सहित कुल 109 सड़कें बंद हैं। वहीं, कुल्लू-मंडी में बादल फटने के बाद बहे 22 लोगों के शव मिले। 30 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। इनमें से 25 लोग शिमला के समेज गांव हैं। राजस्थान के मरुस्थल में लूणी नदी का पानी पहुंचा, यूपी के 66 जिलों में लगातार बारिश पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में पिछले तीन दिन की बारिश के बाद रेगिस्तान में सूखी पड़ी लूणी नदी में भी पानी आ गया। बुधवार सुबह अजमेर और जोधपुर से होते हुए ये नदी बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में पहुंची तो लोग नाचने लगे। लगातार दूसरे साल जब इस नदी में पानी आया तो लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर और पूजा अर्चना कर स्वागत किया। राजस्थान की गंगा भी कही जाने वाली लूणी नदी अजमेर के नाग पहाड़ी से निकलती है। राज्य के 9 जिलों से होती हुई ये नदी गुजरात पहुंचकर अरब सागर में मिल जाती है। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ-गोरखपुर समेत 66 जिलों में कई घंटे लगातार बारिश हुई। मुरादाबाद में इतनी बारिश हुई कि रेल ट्रैक पानी में डूब गया। पीलीभीत में सड़क बह गई। बिजनौर के एक गांव में मगरमच्छ घुस गया। प्रयागराज में गंगा का पानी 1200 घरों में भर गया। संगम के लेटे हनुमान मंदिर तक गंगा का पानी पहुंच गया। वाराणसी में 50 से ज्यादा घाट गंगा में डूब गए हैं। इधर, मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश फिलहाल थमी है। हालांकि बुधवार को कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। नर्मदा में जल स्तर बढ़ने पर इंदिरा सागर डैम के 12 गेट और ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। देशभर से बारिश की तस्वीरें... 9 अगस्त को 4 राज्यों में बहुत भारी और 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर; बांग्लादेश में आज अंतरिम सरकार की शपथ; श्रीलंका से 27 साल बाद वनडे सीरीज हारा भारत

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पेरिस ओलिंपिक की रही, रेसलिंग के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर चुकीं विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। एक खबर बांग्लादेश की रही, जहां आज अंतरिम सरकार शपथ लेगी। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर, 50 kg कैटेगरी से 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं। विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह विनेश का वजन 49.90 kg था। सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन 52 किलो तक बढ़ गया। वजन घटाने के लिए बाल- नाखून काटे: वजन कम करने के लिए मेडिकल टीम ने रात भर विनेश से एक्सरसाइज कराई। खाना-पानी नहीं दिया, बाल और नाखून भी काटे गए और छोटे कपड़े तक पहनाए गए। इसके बावजूद उनका वजह 50.100 किग्रा पर अटक गया। ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश की तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोच विजय दाहिया उनसे मिलने पहुंचे तो विनेश ने उनसे कहा- 'किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।' विनेश ने डिसक्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील की: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में बुधवार रात अपील की है कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। उनकी अपील पर CAS आज फैसला सुनाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. पेरिस ओलिंपिक: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू मेडल चूकीं; स्टीपलचेज में अविनाश साबले 11वें नंबर पर रहे भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू 49 kg वेट कैटेगरी में मेडल जीतने से चूक गईं। टोक्यो की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई ने कुल 199 kg वजन उठाया और चौथे स्थान पर रहीं। चीन की हू जीहुई ने 206 kg उठाकर ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। रोमानिया की मिहेला वेलेनटीना (205 kg) ने सिल्वर और थाईलैंड की खंबाओ सुरोदचना ने 200 kg उठाकर ब्रॉन्ज हासिल किया। इधर, स्टीपलचेज में अविनाश ने 8:14.18 मिनट में रेस पूरी की और 11वां स्थान हासिल किया। मोरक्को के

Dainik Bhaskar चुनाव आयोग की टीम आज जम्मू-कश्मीर में, जल्द चुनाव होंगे:सुप्रीम कोर्ट की 30 सितंबर तक की डेडलाइन, 20 अगस्त तक अपडेट होगी वोटर लिस्ट

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेगा। प्रतिनिधिमंडल आज (8 अगस्त) श्रीनगर पहुंचेगा। सुबह 11:15 बजे इलेक्शन कमीशन की क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों के साथ मीटिंग होगी। उसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक होगी। 9 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे इलेक्शन कमीशन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी साल जून में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा समेत जम्मू कश्मीर में वोटर लिस्ट अपडेट करने के आदेश जारी किए थे। इस काम को पूरा करने के लिए 20 अगस्त तक की डेडलाइन दी गई थी। दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र शासित प्रदेश में 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा भी जल्द वापस दिया जाए। 2 प्रमुख पार्टियों का चुनाव से अलग रहने का फैसला प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने खुद को चुनाव से अलग रखने की बात कही है। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि केंद्र ने विधानसभा से कानून और व्यवस्था संबंधी तमाम अधिकार उपराज्यपाल को सौंप दिए हैं। जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग भी जोर पकड़ चुकी है। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे, BJP-PDP का अलायंस टूटा था 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया था। साथ ही राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। साथ ही स्पष्ट किया गया था कि जम्मू-कश्मीर में दिल्ली और पुदुचेरी की तरह उपराज्यपाल का शासन होगा, लेकिन विधानसभा के तहत जनता मुख्यमंत्री का निर्वाचन भी करेगी। इससे पहले जम्मू- कश्मीर में 2014 में आखिरी बार चुनाव हुए थे। 2018 में BJP और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी, क्योंकि BJP ने PDP से अलायंस तोड़ लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर, 2023 में चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि सितंबर, 2024 तक हर हाल में जम्मू-कश्मीर में चुनाव करा लिए जाएं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 : जम्मू-कश्मीर में ‌BJP को 2 सीट मिलीं,

Dainik Bhaskar विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास:लिखा- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई; सिल्वर मेडल के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट में अपील की, फैसला आज

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।" विनेश की X पर की गई पोस्ट... हरियाणा सरकार का ऐलान- ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह किया जाएगा सम्मान हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी। डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील भी की विनेश ने संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी। लेकिन उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की। 7 अगस्त को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोच वीरेंद्र दाहिया उनसे मिलने पहुंचे तो विनेश ने उनसे कहा- 'किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से कहा था कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें। PM ने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा था। डॉक्टर बोले- वजन घटाने के लिए रातभर एक्सरसाइज करती रहीं भारतीय ओलिंपिक टीम के डॉक्टर दिनशॉ पौडीवाला ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि विनेश और उनके कोच को 6 अगस्त की रात ही उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था। इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। डॉक्टर पौडीवाला ने बताया कि विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। इसके बावजूद उनका वजन नहीं घट पाया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारतीय दल ने

Dainik Bhaskar आशा किरण शेल्टर होम की जरूरतें तुरंत पूरी कराएं:दिल्ली हाईकोर्ट ने सचिव से कहा- प्रभावी कार्रवाई करते हुए असहाय न महसूस करें

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया कि बिना देर किए आशा किरण शेल्टर की जरूरतों को पूरा करें। कोर्ट ने पूरे मामले में निराशा जताई और समाज कल्याण विभाग के सचिव से कार्रवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। पिछले दिनों शेल्टर होम में एक महीने में 14 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। इसमें 8 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे। आशा किरण शेल्टर होम दिल्ली सरकार की एकमात्र संस्था है, जहां मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल की जाती है। 12 अगस्त तक नई स्टेट रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की बेंच ने की। बेंच ने कहा कि वित्तीय बाधाएं महत्वपूर्ण मुद्दों के बीच बाधा नहीं बननी चाहिए। प्रभावी ढंग से कार्रवाई करते हुए असहाय महसूस न करें। कोर्ट ने इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों और कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही, 12 अगस्त तक मामले में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। वहीं, समाज कल्याण सचिव ने कोर्ट से कहा कि वे निजी रूप से मामले को देेेखेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शेल्टर होम में फरवरी 2024 से अबतक कुल 25 मौतें हुई हैं। इनमें से 14 मौतें केवल जुलाई 2024 में हुईं। शेल्टर होम की ओर से दिल्ली सरकार को दी गई रिपोर्ट में दस्त और बेहोशी से मौत होने की बात कही थी। शेल्टर होम में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आरोप लगाया था कि आशा किरण शेल्टर होम की क्षमता 250 है, जबकि उसमें 450 लोग भर्ती हैं। उन्हें ढंग का खाना, पानी और इलाज नहीं मिल रहा है। मरीजों को गंदा पानी देने के लिए आतिशी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। वहीं, TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1989 में बने इस शेल्टर होम में 500 लोगों के भर्ती होने की क्षमता है, लेकिन यहां 1000 लोग भर्ती हैं। इनके इलाज के लिए यहां सिर्फ 6 डॉक्टर और 17 नर्स हैं। शेल्टर होम में महिलाओं और पुरुषों के लिए 10-10 डॉरमेट्री हैं। BJP महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बोलीं- बच्चों को खाना नहीं मिलता इस मामले में BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता कहती हैं कि शेल्टर होम में लगातार मौतें हो रही हैं। 2024 में 27 लोगों की मौत हुई है। केवल जुलाई में ही 17 लोगों की मौत हुई है। उन्होंन

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट ने ED को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फटकारा:कहा- 5 हजार से ज्यादा केस, सजा केवल 40 में; एजेंसी साइंटिफिक सबूत भी जुटाए

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (7 अगस्त) को PMLA से जुड़े एक मामले की सुनवाई की। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने ED से कहा कि PMLA के 5 हजार मामलों में केवल 40 में दोष साबित हुए हैं। आपको (ED) केवल गवाहों के बयानों पर निर्भर रहने के बजाय साइंटिफिक सबूत जुटाने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट छत्तीसगढ़ के व्यापारी सुनील कुमार अग्रवाल के जुड़े PMLA मामले की सुनवाई कर रही थी। सुनील को कोयला ट्रांसपोर्ट के लिए लेवी टैक्स देने के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मई महीने में कोर्ट ने सुनील को जमानत भी दी थी। स्पेशल लीव पिटिशन पर सुनवाई करते हुए बेंच ने ED से पूछा कि क्या PMLA की धारा 19 के तहत सुनील की गिरफ्तारी सही है। बेंच ने अपने आदेश में स्पेशल लीव पिटिशन का निपटारा किया। साथ ही कहा कि सुनील अग्रवाल ने जमानत देने मांगी थी, बशर्ते कि उन्हें बांड प्रस्तुत करना होगा। सुनवाई में किसने क्या कहा... जस्टिस सूर्यकांत- आपको (ED) केस की गुणवत्ता पर गौर करने की जरूरत है। ये गंभीर आरोप हैं, जो इस देश की अर्थव्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। यहां आप कुछ व्यक्तियों के दिए गए बयानों पर जोर दे रहे हैं। ऐसे मौखिक सबूतों से क्या होगा? भगवान जाने कि वे कल इस पर कायम रहेंगे या नहीं। कुछ साइंटिफिक सबूत तो होने ही चाहिए। जस्टिस भुइयां- PMLA के तहत 5 हजार मामलों में केवल 40 में सजा हुई है। अब आप (ED) कल्पना कर सकता है कि ऐसे केस में सजा की दर क्या है। जस्टिस दत्ता- क्या धारा 19 के तहत यह गिरफ्तारी आदेश टिकाऊ है? आप यह नहीं कह सकते कि खुद को निर्दोष साबित करने का भार आरोपी पर है, जब आप खुद साबित नहीं कर सकते हैं कि वह दोषी है। घोड़े के आगे गाड़ी मत लगाओ। (सुनील के वकील) सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी- पिटिशन का विरोध केवल जमानत नहीं देने के लिए किया जा रहा है। 6 अगस्त को गृह राज्य मंत्री ने संसद ने बताया था आंकड़ा 6 अगस्त को संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में प्रश्न का लिखित उत्तर में कहा था कि 2014 से अबतक ED ने 5200 से ज्यादा मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज किए हैं। इनमें से 40 में दोष साबित हुए हैं। जबकि, 3 तीन मामलों में जिन पर आरोप थे वे बरी हुए हैं। क्या है PMLA कानून? प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA को आम भाषा में समझें तो इसका मतलब है- दो नंबर के पैसे क

Dainik Bhaskar विनेश फोगाट का वजन कम क्यों नहीं हुआ:भारतीय दल के CMO बोले- 1 दिन में 3 फाइट, एनर्जी के लिए बीच में खाना-पीना पड़ा, इसी से बढ़ा वजन

पेरिस ओलिंपिक में एक ही दिन के अंदर पिछली बार की ओलिंपिक चैंपियन समेत 3-3 रेसलरों को पटखनी देकर फाइनल में पहुंची भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बुधवार सुबह अचानक अयोग्य करार दे दिया गया। दावा किया गया कि विनेश फोगाट का वजन 50 किलो की जगह 50 किलो 100 ग्राम पाया गया। विनेश को अयोग्य करार देते ही सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक घमासान मच गया। इसे लेकर तरह-तरह के आरोप लगाए जाने लगे। पेरिस ओलिंपिक में विनेश के साथ जाने वाले सपोर्ट स्टाफ पर भी सवाल उठाए गए। बढ़ते विवाद के बीच भारतीय ओलिंपिक दल के अधिकारी सामने आए और इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी। भारतीय ओलिंपिक दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. दिनेशॉ पारदीवाला और एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने बताया कि मंगलवार को विनेश की एक ही दिन में 3 बाउट थीं। हर बाउट के बीच रेसलर को एनर्जी के लिए कुछ खाने-पीने की जरूरत होती है। इसी वजह से 50 किलो वेट कैटेगरी में खेलने वाली विनेश का वजन 2.7 किलो बढ़ गया। डॉ. दिनेशॉ पारदीवाला और आदिल सुमरिवाला ने दावा किया कि भारतीय दल के साथ गए सपोर्ट स्टाफ ने विनेश के साथ मिलकर रातभर वजन घटाने का प्रयास किया। मगर, आखिरी समय में सिर्फ 15 मिनट मिलने के चलते 100 ग्राम वेट और कम नहीं किया जा सका। पहले जानिए..डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने क्या कहा.. 1. विनेश का वजन 2.7 किलो ज्यादा था डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने कहा- 'मंगलवार शाम को 50 किलो वेट कैटेगरी का सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विनेश का वजन 50 किलो से 2.7KG अधिक पाया गया। इसके बाद टीम और कोच ने सामान्य प्रक्रिया शुरू करते हुए पसीना बहाने का प्रोसेस शुरू किया। आमतौर पर, ऐसी कंडीशन में एथलीट को कुछ समय की जरूरत होती है। लेकिन दुर्भाग्यवश, विनेश फोगाट के केस में भारतीय दल के पास ज़्यादा समय नहीं था। 2. घटाने के लिए 12 घंटे का टाइम था, पूरी रात लगी रही टीम पारदीवाला ने बताया कि विनेश का वेट वापस 50KG पर लाने के लिए टीम के पास सिर्फ 12 घंटे थे। पूरी टीम रातभर विनेश का वजन कम करने की कोशिश में लगी रही। इसके लिए उसे स्टीम वगैरह में भी रखा गया। एक्सरसाइज करवाने के साथ-साथ मेडिकली जो कुछ संभव था, वो सब किया गया ताकि वजन कम किया जा सके। 3. पसीना नहीं आया तो बाल काटे पारदीवाला ​​​​के मुताबिक एक्सरसाइज के बावजूद ​जब विनेश फोगाट को पसीना नहीं आ र

Dainik Bhaskar दिल्ली कोचिंग हादसा, सीबीआई ने जांच शुरू की:राऊ कोचिंग मालिक पर FIR दर्ज; घटना में 3 छात्रों की मौत हुई थी

सीबीआई ने बुधवार (7 अगस्त) को नई दिल्ली के कोचिंग बेसमेंट में हुई मौतों की जांच शुरू की। सीबीआई ने तय प्रक्रिया के तहत राउज स्टडी सर्कल के मालिक अभिषेक गुप्ता के खिलाफ फिर से मामला दर्ज किया है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने मंगलवार देर शाम दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में ले लिया। सीबीआई ने गुप्ता पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, लापरवाही भरा आचरण और सामान्य इरादे का मामला दर्ज किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस और MCD को फटकार लगाई थी दिल्ली हाई कोर्ट ने 2 अगस्त को मामले की सुनवाई के दौरान छात्रों की मौत पर पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) को फटकार लगाई थी। इस दौरान हाई कोर्ट ने पूछा कि, ‘हमें समझ नहीं आ रहा है कि छात्र बेसमेंट से बाहर कैसे नहीं आ सके। क्या अब तक की जांच में ये जानने की कोशिश की गई कि क्या दरवाजे बंद थे या सीढ़ियाँ संकरी थीं। बच्चे कैसे डूब गए?’ कोर्ट ने यह भी कहा कि, ‘कोई बेसमेंट में तुरंत बाढ़ नहीं आती। एक बेसमेंट भरने में दो-तीन मिनट लगते हैं, यह एक मिनट में नहीं हो सकता। वे बाहर क्यों नहीं आ पाए।’ इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की पूरी जांच सीबीआई को सौंपने को कहा और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन से इसके लिए एक वरिष्ठ अधिकारी भी नियुक्त करने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट बोला- कोचिंग संस्थान डेथ चैम्बर बन चुके हैं सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (5 अगस्त) को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्वल भुइयां की बेंच ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर्स को डेथ चैम्बर बताया। बेंच ने कहा- हम कोचिंग सेटर्स की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कोचिंग सेंटर्स बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर पूछा कि कोचिंग सेंटर्स में क्या सेफ्टी के नियम लागू किए गए हैं? तीन स्टूडेंट्स जिनकी मौत हुई 31 जुलाई की पहली सुनवाई में कोर्ट ने क्या कहा था... 6 पॉइंट में राजिंदरनगर हादसे की वजह