Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar अस्पताल संचालक पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग की FIR:दो दिन दमोह पुलिस के पहरे में रहे, गिरफ्तार करने घर में घुसी तो नहीं मिले

दमोह में मिशन हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अजय लाल पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस दर्ज हुआ है। सोमवार दोपहर से पुलिस डॉक्टर के घर के चारों तरफ तैनात रही, जब शाम को गिरफ्तारी के लिए अंदर गई तो डॉक्टर नहीं मिले। जिसके बाद मंगलवार रात करीब 12 बजे डॉक्टर लाल और उनसे जुड़े कई लोगों पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग और जुवेनाइल जस्टिस केयर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल, डॉ. अजय लाल की आधारशीला संस्था द्वारा बाल भवन का संचालन किया जाता था, जिसमें अनाथ बच्चे रहते थे। करीब एक साल पहले राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दमोह पुलिस को पत्र जारी किया था, जिसमें 18 साल पहले बाल भवन से अडॉप्ट किए गए दो बच्चों को लेकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संभावना जताई थी। इसके बाद बाल भवन को बंद कर दिया गया था। पूरा मामला समझने से पहले डॉक्टर अजय लाल और उनके परिवार के बारे में जानिए... डॉक्टर अजय लाल दमोह के सबसे बड़े निजी अस्पताल मिशन हॉस्पिटल के संचालक हैं। उनका नर्सिंग कॉलेज भी है। मिशनरी से जुड़े कई बड़े पद उनके पास हैं। उनकी संस्था का नाम पहले मिड इंडिया क्रिश्चियन मिशन था, अब इसे बदलकर आधारशिला संस्थान कर दिया गया है। बताया जाता है कि लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए विदेश से उन्हें काफी फंडिंग मिलती है। डॉक्टर पर फंडिंग के माध्यम से धर्मांतरण के आरोप भी लगे हैं। हाल ही में उनके बेटे अभिजीत लाल और करीबी संजीव लैंबर्ट पर मिशन अस्पताल में काम करने वाले तीन कर्मचारियों ने जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डॉक्टर लाल के बेटे अभिजीत और बेटी अभिनीता ने फॉरेन में शादी की है, दोनों के पास अमेरिका की नागरिकता है। पुलिस के पहरे से लापता हो गए डॉक्टर लाल बुधवार तड़के करीब 4 बजे पुलिस ने लाल के परिजनों की मौजूदगी में पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, लैपटॉप और CCTV का DVR भी जब्त किया है। लाल का घर एक किले की तरह सुरक्षा में रहता है। चारों तरफ पुलिस तैनात थी, लेकिन लाल कहां गए इस पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी और एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा से इस मामले में बात करने के लिए फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। लाल के फरार होने के बाद परिवार को रोका डॉक्टर अजय लाल के फरार होने क

Dainik Bhaskar दिल्ली पुलिस बोली-बिभव ने स्वाति मालीवाल को 8 थप्पड़ मारे:चार्जशीट में कहा- मारपीट के बाद केजरीवाल CM हाउस में बिभव के साथ ही थे

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट केस में पुलिस ने 16 जुलाई को 500 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी, जिसकी जानकारी आज (7 अगस्त को ) सामने आई है। दिल्ली हाईकोर्ट में पेश की गई चार्जशीट के मुताबिक, बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को 7-8 चाटें मारे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट में कहा गया है कि घटना के बाद बिभव कुमार CM अरविंद केजरीवाल के साथ ही थे। AAP नेता संजय सिंह और आतिशी ने शुरूआत में माना था कि स्वाति के साथ गलत व्यवहार हुआ। बाद में वे अपने स्टैंड से बदल गए थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि CM हाउस में क्राइम सीन के आसपास मौजूद लगे CCTV के DVR जब्त किए जाने से पहले, कुछ फुटेज मीडिया में लीक किए गए थे। पुलिस ने कहा कि CM का वहां मौजूद होना, AAP नेताओं का बयान बदलना और CCTV लीक होना, यह सब बड़ी साजिश का संदेह पैदा करता है। 72 घंटों के अंदर AAP नेताओं बयान बदले मीडिया में लीक हुए 2 वीडियो, जिसे लेकर पुलिस को साजिश का संदेह क्या है स्वाति मालीवाल मारपीट केस, 3 पाइंट में समझिए... बिभव सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में बर्खास्त हुए मार्च 2024 में बिभव को CM के पर्सनल सेक्रेटरी के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। स्पेशल सेक्रेटरी विजिलेंस वाईवीवीजे राजशेखर ने आदेश जारी कर कहा था कि बिभव की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं। उनकी नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया गया। इसलिए ये नियुक्ति अवैध और शून्य करार दी जाती है। राजशेखर ने ये आदेश 2007 के एक मामले के आधार पर दिया। दरअसल, 2007 में बिभव पर एक सरकारी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा था। नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात महेश पाल ने बिभव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता (एक पब्लिक सर्वेंट) को उसकी ड्यूटी करने से रोका, उसे गाली और धमकी दी। महेश ने 25 जनवरी 2007 को नोएडा सेक्टर-20 के पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से भी एक्शन लिया गया था।

Dainik Bhaskar हरियाणा में अब 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर:तीज पर CM का ऐलान; विधानसभा चुनाव से पहले 46 लाख परिवारों को साधने की कोशिश

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1.80 लाख सालाना आय वाले परिवारों को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। भाजपा सरकार ने ये ऐलान कर प्रदेश के 46 लाख परिवारों को साधने की कोशिश की है। हालांकि इस योजना के तहत परिवारों को सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी पर पूरी कीमत देनी होगी। इसके बाद सब्सिडी का पैसा सरकार सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजेगी। अभी हरियाणा में घरेलू गैस सिलेंडर 804 रुपए से लेकर 923 रुपए तक मिल रहा है। झज्जर में 804 रुपए, गुरुग्राम में 811.50, हिसार में 823 और जींद में 811.50 रुपए के करीब सिलेंडर मिल रहा है। अब इस ऐलान के बाद 300 से 400 रुपए की बचत होगी। सीएम नायब सैनी बुधवार को जींद में तीज पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि 5105 बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपए सरकार देगी। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवोल्विंग फंड 20,000 से बढ़ाकर 30,000 किया। साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का भी ऐलान किया गया। तीज पर दी कोथली कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मैं आज आप सभी को कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं। कोथली की परंपरा हरियाणा में बहुत पुरानी है, जो बरसों से चली आ रही है। हरियाणा में फर्स्ट फेज में बनेंगी 62 हजार लखपति दीदी सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य 62 हजार लखपति दीदी बनाने का है। हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में 32 कन्या महाविद्यालय खोले, ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। आईटीआई में पढ़ने वाली बेटियों को 500 रुपए प्रति माह स्कॉलरशिप दी जा रही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। तीज त्योहार पर कम से कम एक पौधा लगाएं मुख्यमंत्री ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की थी। आप भी आज हरियाली तीज के अवसर पर एक संकल्प लेकर जाएं और कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:बांग्लादेश में एक्टर की पीट-पीटकर हत्या; राजस्थान में बाढ़, घरों में 5 फीट पानी; ओलिंपिक में डबल मेडलिस्ट मनु भाकर भारत लौटीं

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. बांग्लादेश में एक्टर शान्तो और उनके पिता की हत्या, हसीना की पार्टी के 20 लोगों को मारा गया शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद वहां उनकी पार्टी से जुड़े लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। मंगलवार को हसीना की पार्टी अवामी लीग के 20 लोगों को मार डाला गया। इसमें एक्टर शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान भी शामिल हैं। सलीम अवामी लीग पार्टी से जुड़े हुए थे। उधर हसीना सरकार में रहे कई मंत्रियों ने बांग्लादेश छोड़ दिया है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 2. ओलिंपिक में आज भारत की नजरें 4 गोल्ड पर, विनेश फाइनल में दांव लगाएंगी पेरिस ओलिंपिक में बुधवार को भारत की नजरें 4 गोल्ड पर होंगी। आज 5 भारतीय खिलाड़ी फाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगे। रेसलर विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला विमेंस 50 kg वेट कैटेगरी में अमेरिका की पहलवान सारा एन हिल्डरब्रांट से होगा। दूसरी ओर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू विमेंस 49 kg वेट कैटेगरी, मिडिल डिस्टेंस रनर अविनाश साबले 3000 मीटर बाधा दौड़ और लंबी दूरी की धावक प्रियंका-सूरज की जोड़ी मिक्स्ड मैराथन वॉक रिले के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी। पढ़ें पूरी खबर... 3. ओलिंपिक में डबल मेडलिस्ट मनु भाकर भारत लौटीं, एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर आज भारत लौट आई हैं। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए दो मेडल जीते। मनु का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। यहां से वे खेल मंत्रालय जाएंगी। मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते थे। वे एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. राजस्थान में बाढ़, घरों में 5 फीट पानी, बिहार में 3 नदियां उफान पर; 10 राज्यों में अलर्ट राजस्थान के जैसलमेर, पाली और जोधपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं। जैसलमेर के मोहनगढ़ में 10 इंच, पोकरण में 7 इंच बारिश दर्ज की गई। पाली में बाढ़ के चलते 52 से ज्यादा कॉलोनियां पानी में डूब गईं। यहां 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। आज 10 राज्यों में भारी बा

Dainik Bhaskar हमारे मां-बाबा जिंदा हैं या मर गए...पता नहीं:BHU और AMU में बांग्लादेश के 271 छात्र; बोले- देश लौटना था, मगर वहां हिंसा भड़क गई

'मेरे मां-बाबा बांग्लादेश में हैं। वे किस हालत में हैं। कुछ पता नहीं। टीवी पर हिंसा की तस्वीरें देखता हूं, तो परेशान हो जाता हूं। वहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा, इसलिए परिवार से बात तक नहीं हो पा रही है। आखिरी बार 16 दिन पहले बात हुई थी। कुछ समझ में नहीं आ रहा, क्या करूं। जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते, अपने देश वापस नहीं जा सकता। यही सोचता हूं कि मां-बाबा सुरक्षित रहें।' वाराणसी के BHU में ग्रेजुएशन कर चुके अंतुल घोष यह सब कहते हुए मायूस हो जाते हैं। कैंपस में वह अकेले नहीं हैं। उनके जैसे करीब 240 स्टूडेंट हैं। इनमें भी 42 ऐसे स्टूडेंट हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है। अब उन्हें देश लौटना था। मगर, अचानक हिंसक हो चुके हालात के बाद वह देश वापस नहीं जा सकते। उनके परिवार वहां हैं, जब किसी के मरने की खबर चलती है, तो ये स्टूडेंट सहम जाते हैं। सिर्फ BHU ही नहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी 31 स्टूडेंट बांग्लादेश के हैं। उनके कई साथी देश के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं। दैनिक भास्कर ने वाराणसी और अलीगढ़ में ऐसे छात्रों से बात की, पढ़िए रिपोर्ट... खबर में आगे बढ़ने से पहले बांग्लादेश के मौजूदा हाल समझिए... बांग्लादेश में हालात अस्थिर हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद भंग कर दी है। देश की पूर्व PM खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मंगलवार दोपहर 3 बजे तक संसद भंग करने का अल्टीमेटम दिया था। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद जश्न मनाने के दौरान कई उपद्रवियों ने पुलिस थानों और इमारतों में लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया। राजधानी ढाका के मीरपुर मॉडल पुलिस स्टेशन को भी उपद्रवियों ने आग लगा दी थी। पैरामिलिट्री फोर्स बांग्लादेश अंसार को हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। देश में सभी पुलिस स्टेशनों की सुरक्षा के लिए भी उन्हें तैनात किया गया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक भारत में शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "शेख हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है। वे भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी।" कयास हैं कि वे लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं। पहले BHU कैंपस के स्टूडेंट की बातचीत... मेरे बाबा-मां, भाई सब

Dainik Bhaskar राहुल गांधी बोले- चैम्पियंस मैदान से जवाब देते हैं:ओलिंपिक में विनेश को जीत पर बधाई दी; जयराम ने पूछा- क्या नॉन-बायोलॉजिकल PM कॉल करेंगे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेरिस ओलिंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट की फाइनल में एंट्री पर उन्हें बधाई दी है। साथ ही केंद्र सरकार की आलोचना भी की। राहुल ने कहा कि आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशायी पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। राहुल ने X पर एक पोस्ट के जरिए ये बातें कहीं। उन्होंने लिखा, "एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत पर सवाल खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।" राहुल ने आगे कहा, "चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।" राहुल ने अंत में हैशटैग के साथ लिखा- गो फॉर गोल्ड। जयराम ने पूछा- क्या नॉन-बायोलॉजिकल PM विनेश को कॉल करेंगे? कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने भी विनेश फोगाट की जीत को लेकर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, "विनेश का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड मेडल पक्का है। क्या नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री उन्हें कॉल करेंगे?" जयराम ने आगे लिखा, "इससे भी जरूरी यह है कि क्या प्रधानमंत्री उस शर्मनाक घटना के लिए माफी मांगेंगे, जब महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके साथ घिनौना व्यवहार किया था?" विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 50kg वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं। ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में पहुंची है। वे बुधवार (7 अगस्त) को रात 10 बजे के बाद अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट से गोल्ड मेडल मुकाबला खेलेंगी। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराया। अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया। पूरी खबर पढ़ें... विनेश ने बृजभूषण के खिलाफ धरने की अगुआई की थी भारतीय खेलों के लिहाज से साल 2023 का शुरुआती महीना एक अलग ही बड़े विवाद के

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता के घर CBI का छापा:CGPSC घोटाला केस में राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची टीम; बेटा बना है डिप्टी कलेक्टर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर CBI ने आज सुबह छापेमारी की है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है। CBI की 5-10 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने आवास पर पहुंची है। दरअसल, PSC में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है। राज्य सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच CBI को सौंपी है। स्वर्णिम शुक्ला का डिप्टी कलेक्टर में चयन हुआ था राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम भी इस घोटाले में उछल चुका है। स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर में चयन हुआ था। इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद मिला है। मामले की जांच के दौरान CBI ने स्वर्णिम के नाम को लेकर भी सवाल उठाए हैं। राजेंद्र शुक्ला के घर पर पूछताछ बताया जा रहा है कि PSC फर्जीवाड़ा से संबंधित FIR की जांच की जा रही है। इसी को लेकर CBI की टीम हाईटेक बस स्टैंड के पास स्थित नए मकान में भी टीम पहुंची है। जहां राजेंद्र शुक्ला के घर में PSC घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है। बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में दर्ज है FIR छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में FIR दर्ज की गई है। जिसमें तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सचिव, परीक्षा नियंत्रक समेत अधिकारियों और नेताओं का नाम शामिल है। पुलिस 2019 के बाद जितनी भी भर्ती परीक्षाएं हुईं हैं, उन सभी की जांच करेगी। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही पूर्व चेयरमैन सोनवानी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इससे पहले इस मामले में ईओडब्ल्यू केस दर्ज कर चुकी है। साथ ही सरकार ने सीबीआई की जांच की अनुशंसा की है। पूरी खबर पढ़ें... इंटरव्यू पैनल के डॉक्यूमेंट की फोरेंसिक जांच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में CBI ने अपनी जांच शुरू कर दी है। आयोग से CBI ने कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। अफसरों के मुताबिक, इसकी रिपोर्ट आने के बाद बयान लिए जाएंगे और आगे कार्रवाई होगी। दरअसल, CBI अफसर पिछले दिनों CGPSC के दफ्तर पहुंचे

Dainik Bhaskar कंटेनर ने एक ही परिवार के 5 लोगों को कुचला:मौके पर ही सभी ने दम तोड़ा, पति-पत्नी बच्चों के साथ बाइक से जा रहे थे

राजस्थान के निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन हाईवे पर कंटेनर ने बाइक सवार 5 लोगों को कुचल दिया। मौके पर ही सबकी जान चली गई। एक तीन साल की बच्ची छिटक कर दूर जा गिरी। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे निंबाहेड़ा सदर इलाके के भावलिया पुलिया के पास हुआ है। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके बच्चे शामिल हैं। एक बाइक पर 6 लोग सवार थे। बच्चों के साथ जा रहे थे दंपती निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मंगलवार रात करीब 10 बजे मिली थी। बताया गया कि शहर से 7 किलोमीटर दूर भावलिया गांव की पुलिया के पास किसी भारी वाहन ने एक बाइक को चपेट में ले लिया है। बाइक पर सवार एक महिला, एक आठ वर्षीय लड़की सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची बाल-बाल बची हादसे में एक मासूम उछल कर दूर जा गिरी, जिसकी जान बच गई। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार की पहचान सुरेश निवासी केसरपुरा थाना शंभूपुरा (चित्तौड़गढ़) के रूप में हुई है। बाइक सुरेश चला रहा था। बाइक सवार दंपती निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। मरने वालों में एक 8 साल की मासूम भी है।

Dainik Bhaskar पुलिसवाले की हत्या का आरोपी बदमाश एनकाउंटर में ढेर:मथुरा में STF से मुठभेड़, एक लाख का इनामी था

मथुरा में एक लाख के इनामी बदमाश को STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पंकज यादव बाइक से जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश मारा गया। घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में हुई। बदमाश पंकज यादव के पास से एक पिस्टल, रिवाल्वर, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। पंकज यादव मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिस वाले की हत्या का मुख्य आरोपी था। उसके ऊपर हत्या-लूट-डकैती और रंगदारी समेत 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी। एनकाउंटर स्पॉट की तस्वीरें STF के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम को देर रात मुखबिरों से सूचना मिली कि पंकज यादव मथुरा में है। इसके बाद एक यूनिट ने पंकज की घेराबंदी शुरू कर दी। हाईवे पर खुद को घिरता देख पंकज ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ के जवानों ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में पंकज यादव मार गिराया गया। खबर अपडेट की जा रही है....

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:असम के कार्बी आंगलोंग जिले में अवैध प्रवासी मुद्दे पर प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प, 44 लोग घायल

असम के कार्बी आंगलोंग जिले में राज्य में ‘अवैध रूप से बसे लोगों’ को बेदखल करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। इसमें 9 पुलिसकर्मियों समेत 44 लोग घायल हो गए। कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में प्रोफेशनल ग्रेजिंग रिजर्व (पीजीआर) और विलेज ग्रेजिंग रिजर्व में रहने वाले अवैध प्रवासियों को बेदखल करने की मांग को लेकर कई संगठनों ने विरोध मार्च निकाला था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाईं। आज की अन्य बड़ी खबरें... कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के कैंप के पास विस्फोट, दो महिलाएं घायल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के एक कैंप के पास हुए विस्फोट में दो महिलाएं घायल हो गईं। घायल महिलाओं की पहचान नाहिदा अख्तर और अफरोजा बेगम के रूप में हुई है, जो कुपवाड़ा के गुजरातपति इलाके के चेक कीगाम की रहने वाली हैं। घायल महिलाओं को हंदवाड़ा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। अमरनाथ यात्रा- 39 दिनों में 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने 39 दिनों में ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 6 अगस्त को यहां 2813 यात्री पहुंचे। इसके साथ ही 5 लाख से ज्यादा लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आ चुके हैं। पिछले साल कुल 4.5 लाख श्रद्धालु आए थे। सबसे ज्यादा 2011 में 6.35 लाख यात्री आए थे।

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:हिमाचल में बारिश के चलते 27 जून से अब तक 93 लोगों की मौत; 10 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

देश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश में 27 जून से 6 अगस्त के बीच वर्षा से संबंधित घटनाओं में 93 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य को 748 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 31 जुलाई को कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से आए फ्लैश फ्लड में 16 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 अब भी लापता हैं। राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते 53 सड़कें बंद हैं और 63 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। 12 में से 7 जिलों - कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी के कुछ हिस्सों में बुधवार को मध्यम बाढ़ की चेतावनी दी गई है। वहीं राजस्थान में पिछले तीन दिन से हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नालों में उफान है। टोंक का टोरडी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है। मंगलवार सुबह बांध के बहाव क्षेत्र से निकल रही रोडवेज की बस बह गई। बस में सवारियां नहीं थीं, लेकिन ड्राइवर लापता है। नागौर में मकान का पीछे का हिस्सा गिर जाने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसका छोटा भाई और नानी घायल हो गई। IMD ने आज 10 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं। 10 साल में सबसे ज्यादा हीटवेव वाले राज्यों में UP-MP शामिल एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि 2013-22 के दशक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और त्रिपुरा सबसे अधिक हीटवेव हॉटस्पॉट वाले राज्य थे। IPE ग्लोबल लिमिटेड और इसरी इंडिया टेक्नोलॉजी की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट 'गर्म होते तापमान में मानसून प्रबंधन' ने कहा कि तटीय क्षेत्रों के 74% जिले, मैदानों के 71% जिले और पहाड़ियों के 65% जिलों में अत्यधिक हीटवेव का बहुत ज्यादा जोखिम था। इस रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि इस दशक में पिछले दो दशकों की तुलना में हीटवेव वाले दिन कम थे। इस दशक में सबसे भीषण हीटवेव की घटना 2015 में हुई थी, जो 1998 के बाद दूसरी सबसे घातक थी। IMD बोला- पांच साल में हमारी भविष्यवाणियों में 40% तक सुधार आया है मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को कहा कि पिछले पांच साल में एजेंसी की तरफ से भारी बारिश की भविष्यवाणियों में 30 से 40% सुधार हुआ है। ऐसे में अत्यधिक बारिश की घटनाओं में लोगों की जान और स

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले; रेसलर विनेश ​​​​​​​आज गोल्ड के लिए खेलेंगी, नीरज भी जेवलिन थ्रो के फाइनल में

नमस्कार, कल की बड़ी खबर बांग्लादेश की रही, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा कि वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। एक खबर पेरिस ओलिंपिक की रही, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और रेसलर विनेश फोगाट ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। विनेश आज अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट से गोल्ड के लिए मुकाबला खेलेंगी। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. बांग्लादेश से भागीं हसीना अभी भारत में ही रहेंगी; मो. यूनुस अंतरिम सरकार के मुखिया बने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कुछ दिनों तक भारत में ही रहेंगी। फिलहाल ब्रिटेन ने उन्हें आने की अनुमति नहीं दी है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। उधर, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘शेख हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है।’ जयशंकर ने संसद में कहा कि पड़ोसी देश राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है, यह चिंता की बात है।’ बांग्लादेश में 1.3 करोड़ हिंदू: बांग्‍लादेश में लगभग 1 करोड़ 30 लाख हिंदू रहते हैं। पूर्वी बंगाल (पूर्वी पाकिस्तान) के लिए 1951 में हुई जनगणना के अनुसार, यहां 22% आबादी हिंदू थी, जो 1991 में घटकर 15% रह गई। 2011 में यह संख्या सिर्फ 8.5% रह गई। वहीं, 1951 में मुस्लिम आबादी 76% थी, जो अब बढ़कर 91% हो गई है। इसके बावजूद बांग्लादेश में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय हिंदू है। अब कहां जाएंगी हसीना: ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि शेख हसीना के लिए ब्रिटेन में शरण लेने का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि ब्रिटेन ने आधिकारिक तौर पर शरण देने से इनकार नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने हसीना का वीजा रद्द कर दिया है। वे नॉर्वे के साथ एक समझौते पर भी बातचीत कर रही हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। देश की पूर्व PM खालिदा जिया को भी रिहा किया गया है। शेख हसीना के बेटे और पूर्व आधिकारिक सलाहकार सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि वे अब राजनीति में वापसी नहीं करेंगी। जॉय ने कहा, 'मेरा परिवार बांग्लादेश को बचाते-बचाते थक गया है।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. पेरिस ओलिंपिक: नीरज जेवलिन थ्रो के फाइनल में; विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भार

Dainik Bhaskar संसद के मानसून सत्र का 13वां दिन:सरकार वक्फ एक्ट में 40 संशोधन वाला बिल ला सकती है; कल विदेश मंत्री बांग्लादेश हिंसा पर बोले थे

संसद के मानसून सत्र का बुधवार (7 अगस्त) को 13वां दिन है। केन्द्र सरकार आज मौजूदा वक्फ एक्ट में करीब 40 संशोधन के लिए बिल ला सकती है। अभी वक्फ के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की शक्ति है। नए बिल में इस पर रोक लगाई जा सकती है। सत्र के 12वें दिन बांग्लादेश के ताजा हालात पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद के दोनों सदनों में बयान दिया थ। उन्होंने कहा था कि पड़ोसी देश राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। वहां के हालात पर भारत सरकार की नजर है। जयशंकर ने आगे कहा थाकि बांग्लादेश में लोग सड़कों पर हैं। वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यह चिंता की बात है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी हमला किया, जिसके बाद हालात बिगड़े। उन्होंने यह भी बताया कि इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने भारत आने की इजाजत मांगी थी। इसके बाद भारत सरकार ने उनके आने की व्यवस्था की। I.N.D.I.A ब्लॉक का संसद के बाहर का प्रदर्शन मंगलवार को संसद का सत्र शुरू होने से पहले I.N.D.I.A ब्लॉक के सांसदों ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। वह जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा को GST के दायरे से बाहर करने की मांग कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी वित्त मंत्री से यह मांग कर चुके हैं। संसद के बीते 12 दिनों की कार्यवाही सिलसिलेवार पढ़ें... संसद का 12 वां दिन: गृह राज्य मंत्री बोले- अमरनाथ यात्रा की सीसीटीवी से निगरानी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2019 से 29 जुलाई 2024 के बीच तीर्थयात्रियों पर 2 आतंकवादी हमले हुए। इनमें 14 तीर्थयात्री हताहत हुए। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्री अमरनाथ यात्रा मार्गों, शिविरों, लंगर बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी रखी गई है। यात्रा रूट की सुरक्षा सेना को दी जाती है। पूरी खबर पढ़ें ... संसद का 11वां दिन: सहारा निवेशकों के बकाया भुगतान पर बहस हुई सत्र के 11वें दिन प्रश्नकाल में सहारा के निवेशकों के बकाया पैसों के मामले पर तीखी बहस हुई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट हमें सुपरवाइज कर रहा है। हमारे ऊपर हाथ उठाने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा था कि सरकार निर्णय नहीं कर सकती। कोई सदस्य बाहर जाकर यह न बोले कि सरकार पैसे नहीं दे रही है। सरकार हाथ जोड़कर बुला

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:विधायकों, सरकारों की मनमानी और आम लोगों की बेबसी

राज्यों में विधायक होते हैं। उनमें से किसी एक पक्ष के लोग मिलकर सरकार बनाते हैं। लगता है-सरकार इसलिए बनाई जाती है ताकि विधायकों, मंत्रियों की सुविधाएँ बढ़ाई जा सके। उनके वेतन- भत्तों में लगातार बढ़ोतरी की जा सके। हाल ही में राजस्थान सरकार ने एक विधेयक पारित किया। इसमें प्रावधान है कि अब विधायकों की तनख़्वाह हर साल खुद ही बढ़ती रहेगी। इसके लिए बार- बार विधेयक या प्रस्ताव पास करने की ज़रूरत नहीं होगी। एक राज्य तो विधायकों को वेतन- भत्ते देने के अलावा उनका इन्कम टैक्स भी खुद ही भर रहा था। यानी सरकार भुगत रही थी। कुछ राज्य ऐसेथे जिन्होंने प्रावधान कर रखा था कि जितनी बार विधायक, उतनी गुना पेंशन। यानी दूसरी बार विधायक बनने पर दोगुनी, तीसरी बार में तिगुनी और चौथी बार में चौगुनी! वक्त रहते ऐसे राज्यों में से कुछ को सूझ बैठी और उन्होंने ये दोगुनी, तिगुनी पेंशन बंद कर दी। लेकिन वेतन- भत्ते तो अब भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आम आदमी के टैक्स में कोई कमी नहीं करना चाहता। क्योंकि उसी टैक्स से तो ये सब वेतन- भत्ते और बाक़ी सुविधाएँ भोगी जाती है! सामान्य व्यक्ति के ऊपर लदे टैक्स का कोई पारोवार नहीं है। सबसे पहले तो उसे टैक्स कटकर ही वेतन मिलता है। फिर उस टैक्स कटे हुए पैसे से जब वो कुछ ख़रीदता है तो पाँच प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक जीएसटी देता है। पेट्रोल की जितनी असल क़ीमत नहीं होती उससे दुगना उस पर टैक्स गिना जाता है। वह भी भुगतना पड़ता है। हालाँकि यह सब वर्षों से चला आ रहा है। अब सवाल उठता है कि आज अचानक इस सब का क्या तात्पर्य? दरअसल, ज़िन्दगी के कई वे पल, जो कभी वक्त की कोख से जन्मते हैं और वक्त की कोख में ही गिर जाते हैं। कभी - कभी ऐसा भी होता है कि वक्त की ये सारी क़ब्रें अचानक खुल जाती हैं और वे पल, जीते- जागते हमारे सामने आ खड़े हो जाते हैं। मन का ग़ुबार निकालने के लिए इसे आप क़यामत की रात भी समझ सकते हैं। वास्तविकता में हर आम आदमी टैक्स के इस झंझट को हमेशा झेलता है और विधायकों, मंत्रियों की सुख- सुविधाओं के बारे में भी सुनता रहता है, लेकिन कभी कुछ कहता नहीं। तब भी नहीं, जब ये नेता हमारे घर के आगे वोट माँगने आते हैं। बडे- बड़े वादे करते हैं। तब भी नहीं जब इनके घर के आगे जाने पर हमें दूर से ही दुत्कार कर भगा दिया जाता है। … और तब भी नहीं, जब हम नाली, सड़क, गंदगी और बाक़ी समस

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- सीट बंटवारे पर MVA की मीटिंग आज:CM चेहरे पर भी चर्चा होगी; कांग्रेस ने कहा था- गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) की आज बैठक होगी। इसमें सीट शेयरिंग, चुनाव की रणनीति और मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा की जाएगी। मीटिंग में शिवसेना (UBT), कांग्रेस, NCP शरदचंद्र पवार तीनों प्रमुख पार्टी के वरिष्ट नेता शामिल होंगे। इससे पहले 4 अगस्त को मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक हुई थी। इसको लेकर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने कहा- महाविकास आघाड़ी की बैठक से पहले मुंबई में मुंबई कांग्रेस और महाराष्ट्र कांग्रेस की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला के सामने विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति, मुद्दों पर चर्चा हुई। आगे उन्होंने कहा कि मुंबई को लेकर मेरी बात उद्धव ठाकरे से हुई है। बातचीत का दौर अभी शुरू है। हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी (SP) महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में है। कांग्रेस 5 विधायकों का टिकट काटेगी महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में क्रांस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 5 विधायकों का विधानसभा चुनाव में टिकट काटेगा। सूत्रों के अनुसार, इनके बदले पार्टी नए चेहरों को मौका देगी। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के अनुसार टिकट कटने वाले विधायकों में सुलभा खोडके, जीशान सिद्दीकी, हीरामन खोसकर, जितेश अंतापूरकर, मोहन हंबर्डे शामिल हैं। महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर सामने आई थी। विधान परिषद चुनाव में NDA ने 11 में से 9 सीटें जीती थी 12 जुलाई को हुए महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में NDA गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीती। वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशी खड़े थे, जिनमें 2 ही जीत सके। चुनाव में कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर सामने आई थी। विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक कैंडिडेट को 23 विधायकों के वोट चाहिए थे। इनमें भाजपा के 103, शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित गुट) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (UBT) के 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक हैं। नवंबर 2024 को बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार क