Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट में आज PMLA के 2 नियमों पर पुनर्विचार:स्पेशल बेंच बनी; कोर्ट 2022 में दिए अपने ही फैसले का रिव्यू करेगा

सुप्रीम कोर्ट, आज (7 अगस्त) को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) पर 2022 में दिए गए अपने फैसले के खिलाफ दायर रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करेगी। इनमें ECIR (ED की तरफ से दर्ज FIR) की रिपोर्ट आरोपी को न देने के प्रावधान और खुद को निर्दोष साबित करने का जिम्मा आरोपी पर होने के प्रावधान का रिव्यू शामिल है। मामला जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच में दोपहर 2 बजे लिस्टेड है। मेन रिव्यू पिटीशन कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने दायर की है। जस्टिस सीटी रविकुमार, 2022 में फैसला देने वाली बेंच में भी शामिल थे, हालांकि 25 अगस्त 2022 को नोटिस जारी होने के बाद रिव्यू पिटीशन पर आज पहली बार सुनवाई हो रही है। 24 अगस्त 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम काला धन और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के समर्थन में हैं, लेकिन हमें लगता है कि कुछ मुद्दों पर फिर से विचार करने की जरूरत है। PMLA एक्ट के दो नियम, जिन पर पुनर्विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट तत्कालीन CJI एनवी रमन्ना, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने अगस्त 2022 में ओपन कोर्ट सुनवाई की थी। यानी इसमें मीडिया और आम लोगों को कार्यवाही देखने की परमिशन दी गई थी। चीफ जस्टिस रमन्ना ने कहा था- यह कानून बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 2 पहलू को दोबारा विचार लायक मानते हैं, पहला ECIR आरोपी को न देना और खुद को निर्दोष साबित करने का जिम्मा होना। एक और बेंच में कर रही PMLA एक्ट पर सुनवाई PMLA एक्ट के दो नियमों के रिव्यू को लेकर 2 साल बाद सुनवाई भले हो रही है, लेकिन जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की एक और बेंच में यह मामला पहुंचा है। यह बेंच भी विजय मदनलाल चौधरी के मामले का रिव्यू करने और इसे बड़ी बेंच को सौंपने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। हालांकि उस बेंच में याचिकाएं सुनवाई के लिए लिस्टेड नहीं की गईं। बेंच में PMLA एक्‍ट की धारा 50 और 63 की वैधता को चुनौती देने वाली याच‍िकाओं पर सुनवाई हो रही है। इनके तहत ED को गवाहों को बुलाने, बयान दर्ज करने और गलत जानकारी देने पर मुकदमा तक चलाने की शक्‍त‍ि मिली हुई है। इसके अलावा 2002 के कानून के तहत EDकहीं भी छापा मार सकती है, क‍िसी को भी ग‍िरफ्तार कर सकती है। क‍िसी की भी संपत्‍त‍ि जब्‍त कर सकत

Dainik Bhaskar पतंजलि केस में सुप्रीम कोर्ट ने IMA अध्यक्ष को फटकारा:पूछा- क्या कोर्ट की अवमानना का माफीनामा उन अखबारों में पब्लिश हुआ, जहां इंटरव्यू छपा था

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (6 अगस्त) को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष आर वी अशोकन से एक इंटरव्यू के माफीनामे को लेकर सवाल किया। कोर्ट ने पूछा कि क्या कोर्ट की अवमानना के लिए माफी उन अखबार में पब्लिश हुआ, जहां मीडिया एजेंसी पीटीआई को दिया गया इंटरव्यू प्रकाशित हुआ था। कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया कि ये माफीनामा अशोकन द्वारा खुद के पैसों से अखबारों में प्रकाशित किया जाना चाहिए, ना कि आईएमए के फंड से। अब बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को तय की है। कोर्ट की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताने पर माफी सुप्रीम कोर्ट IMA द्वारा 2022 में दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें पतंजलि द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान और मॉडर्न मेडिकल प्रैक्टिसेस को बदनाम करने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल को सुनवाई के दौरान एक सवाल के जवाब में जवाब में कहा था कि, ‘IMA एक उंगली पतंजलि की ओर उठा रहा है, जबकि बाकी चार उंगलियां उनकी ओर हैं।’ इसके बाद 29 अप्रैल को पीटीआई के एडिटर्स के साथ एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान IMA अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन ने कोर्ट की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। डॉ. अशोकन ने कहा था- सुप्रीम कोर्ट के अस्पष्ट बयानों ने प्राइवेट डॉक्टरों का मनोबल कम किया है। पतंजलि ने कोर्ट को इस बयान के बारे में बताया था। बेंच ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और IMA चीफ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसके बाद अशोकन ने 9 जुलाई को, सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी बिना शर्त माफी कई पब्लिकेशंस में पब्लिश कर दी गई है। माफीनामें को एसोसिएशन की मंथली पब्लिकेशन, आईएमए वेबसाइट और पीटीआई में प्रकाशित की गई थी। ​​​​​7 मई की सुनवाई में क्या हुआ था? सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने 7 मई को IMA की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई की थी। इसमें कहा गया है कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार किया। बेंच ने कहा था कि अगर लोगों को प्रभावित करने वाले किसी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन भ्रामक पाया जाता है तो सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी समान रूप से जिम्मेदार हैं। IMA की आलोचना में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि आप (IMA) कहते हैं कि दूसरा पक्ष (पतंजलि आयुर्वेद) गुमराह कर रहा है, आपकी

Dainik Bhaskar मुस्लिम लड़कियों की शादी की उम्र पर बाल-आयोग SC पहुंचा:दलील- 15 साल में शादी बाल विवाह कानून के खिलाफ, हाईकोर्ट ने इसकी इजाजत दी थी

राष्ट्रीय बाल आयोग (NCPCR) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें पूछा गया है कि क्या बाल विवाह की अनुमति देने वाला मुस्लिम पर्सनल लॉ देश के बाल विवाह निषेध कानून के ऊपर प्रभावी होगा। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए क्योंकि अलग-अलग हाईकोर्ट्स इस मामले में अलग-अलग फैसले सुना रहे हैं। इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा कि उन्हें इस मामले का निपटारा करना है, इसलिए इसे सुनवाई के लिए जल्द लिस्ट करेंगे। क्या है पूरा मामला... पिछले साल जून में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ में दिए शादी के प्रावधान का हवाला देते हुए आदेश दिया था कि मुस्लिम लड़की जब प्युबर्टी से गुजर जाती है (युवा हो जाती है) तो उसे मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत अपनी पसंद के किसी व्यक्ति से शादी करने की अनुमति है। यह उम्र 15 साल तय की गई है। NCPCR ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट के इसी आदेश को चुनौती दी है। सॉलिसिटर जनरल ने दलील दी कि 14, 15 और 16 साल तक की मुस्लिम लड़कियों की शादी हो रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश को दूसरे मामलों में मिसाल के तौर पर न देखा जाए। राष्ट्रीय महिला आयोग भी इसे लेकर याचिका दाखिल कर चुका इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि मुस्लिम लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र को बाकी धर्मों की लड़कियों की न्यूनतम उम्र जितना ही कर दिया जाए। फिलहाल देश में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 और लड़कों की न्यूनतम उम्र 21 है। हालांकि मुस्लिम महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र वह मानी जाती है, जब वे प्युबर्टी पार करती हैं। NCW ने कहा था कि मुस्लिम महिलाओं को 15 साल की उम्र में शादी करने की अनुमति देना मनमानी, अतार्किक, भेदभावपूर्ण और कानून का उल्लंघन करने वाली बात है। इस याचिका में कहा गया है कि POCSO एक्ट भी कहता है कि 18 साल से कम उम्र के युवा सेक्स के लिए अनुमति नहीं दे सकते हैं। NCW ने कहा था कि यह याचिका इसलिए दाखिल की गई थी कि नाबालिग मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का पालन हो सके, ताकि इस्लामिक पर्सनल लॉ को बाकी धर्मों पर लागू होने वाले कानूनों क

Dainik Bhaskar CJI की लताड़- एक दिन यहां बैठिए, जान बचाकर भागेंगे:NCP-शिवसेना की याचिकाओं पर हो रही थी सुनवाई, वकील टोक रहा था

शिवसेना विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिका के लिए लगातार तारीख मांगने पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील से कहा- एक दिन यहां बैठकर देखिए। आप अपनी जान बचाने के लिए भागेंगे। NCP (SP) और शिवसेना (UBT) की दो अलग-अलग याचिकाओं के लिए तारीखें तय करते समय CJI ने यह टिप्पणी की। उद्धव गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित करने और NCP के शरद गुट ने अजित गुट को असली NCP घोषित करने के फैसले के खिलाफ याचिका लगा रखी है। CJI ने कहा- कृपया अदालत को निर्देश न दें शिवसेना मामले में दलीलें पूरी हो चुकी थीं। इसके बाद NCP (SP) की याचिका पर तारीख के लिए अजित गुट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एनके कौल दलीलें दे रहे थे। हाल ही में, कोर्ट ने अजित पवार और उनके 40 विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। नोटिस पर जवाब देने के लिए कौल तीन सप्ताह का समय मांग रहे थे लेकिन कोर्ट ने उन्हें 10 दिन का समय दिया। इस बीच, उद्धव गुट की ओर से पेश एक वकील ने अपनी दलीलों पर जोर देना शुरू कर दिया। उनका तर्क था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए जल्द तारीख दी जाएं। इस पर CJI ने कहा, कृपया अदालत को निर्देश न दें। आप यहां आकर एक दिन बैठिए और बताइए कि आपको कौन सी तारीख चाहिए। उन्होंने कहा- आप देखते हैं कि कोर्ट पर काम का किस तरह का दबाव है। कृपया यहां आकर बैठें। एक दिन के लिए बैठें। मैं सच कहता हूं कि आप अपनी जान बचाने के लिए भागेंगे।

Dainik Bhaskar एससी कोटे में कोटा फैसले पर कांग्रेस की बैठक आज:सुप्रीम कोर्ट के एससी केटेगरी में क्रीमी लेयर हटाने के फैसले पर चर्चा होगी

एससी/एसटी केटेगरी में क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के टॉप लीडर्स 6:30 बजे बैठक करेंगे। यह बैठक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति शुरू हो गई थी। अब इस पर आगे की रणनीति और रुख पर चर्चा करने के लिए बैठक की जाएगी। इस बैठक में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी, सांसद केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। नए आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने 20 साल पुराना अपना फैसला पलटा सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (1 अगस्त) को इस बारे में बड़ा फैसला सुनाया था। इसमें अदालत ने 20 साल पुराना अपना ही फैसला पलटा दिया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जातियां खुद में एक समूह हैं, इसमें शामिल जातियों के आधार पर और बंटवारा नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने अपने नए फैसले में राज्यों के लिए जरूरी हिदायत भी दी है। कहा है कि राज्य सरकारें मनमर्जी से फैसला नहीं कर सकतीं। इसके लिए दो शर्तें होंगी...​​ फैसला सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की संविधान पीठ का है। इसमें कहा गया कि अनुसूचित जाति को उसमें शामिल जातियों के आधार पर बांटना संविधान के अनुच्छेद-341 के खिलाफ नहीं है। रिव्यू की जरूरत क्यों पड़ी 2006 में पंजाब सरकार कानून लेकर आई, जिसमें शेड्यूल कास्ट कोटा में वाल्मीकि और मजहबी सिखों को नौकरी में 50% रिजर्वेशन और प्राथमिकता दी गई। 2010 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया और कानून खत्म कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ पंजाब सरकार समेत 23 याचिकाएं दायर की गईं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर 6 फरवरी 2024 को सुनवाई शुरू की। पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने सुनवाई के दौरान कहा कि भर्ती परीक्षा में 56% अंक हासिल करने वाले पिछड़े वर्ग के सदस्य को 99% हासिल करने वाले उच्च वर्ग के व्यक्ति की तुलना में प्राथमिकता दी जाए। क्योंकि उच्च वर्ग के पास हाईक्लास सुविधाएं हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग इन सुविधाओं के बिना ही संघर्ष करता है। फैसले के मायनेः राज्य सरकारें अब राज्यों में अनुसूचित जातियों में शामिल अन्य जातियों को भी कोटे में कोटा दे सकेंगी। यानी अनुसूचित जातियों की जो जातियां वंचित

Dainik Bhaskar लालकृष्ण आडवाणी अस्पताल में भर्ती:न्यूरोलॉजिस्ट की निगरानी में हैं, एक महीने पहले 2 बार बिगड़ी थी तबीयत

वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार (6 अगस्त) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनीत सूरी उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। 26 जून को दिल्ली के AIIMS में उनका एक छोटा ऑपरेशन भी हुआ था। इस दौरान उन्हें यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर अमलेश सेठ की निगरानी में रखा गया था। अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इससे करीब एक हफ्ते बाद रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर अपोलो में भर्ती कराया गया था। हालांकि एक दिन बाद ही उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। आडवाणी 31 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित हुए लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 फरवरी को उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की थी। इससे पहले 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। NDA की जीत के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे थे मोदी 2024 लोकसभा चुनाव में NDA की लगातार तीसरी जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जून को लाल कृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने आडवाणी को गुलदस्‍ता भेंट किया। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। इसमें भाजपा को 240 सीटें मिलीं। सहयोगी दलों को मिलाकर NDA को कुल 293 सीटें हासिल हुईं और केंद्र में सरकार बनी। आडवाणी भाजपा के फाउंडर मेंबर्स, 7वें उप प्रधानमंत्री रहे आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उप प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले 1998 से 2004 के बीच NDA सरकार में गृहमंत्री रहे। वे भाजपा के फाउंडर मेंबर्स में शामिल हैं। आडवाणी का राजनीतिक सफर आडवाणी की रथ यात्रा, कमान मोदी को मिली थी राम मंदिर आंदोलन के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने 63 साल की उम्र में गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली थी। 25 सितंबर 1990 से शुरू हुई इस यात्रा की कमान मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन से स

Dainik Bhaskar राउज एवेन्यू कोर्ट में कविता की डिफॉल्ट याचिका खारिज:बेल पिटिशन पर 7 अगस्त तक सुनवाई स्थगित; शराब नीति से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला

दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने BRS नेता के. कविता की डिफॉल्ट जमानत याचिका खारिज कर दी। 5 अगस्त हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी थी। कविता के वकील ने कोर्ट से बहस के लिए समय मांगा था और CBI मामले में डिफॉल्ट जमानत की मांग की थी। कविता के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि वे जमानत याचिका पर जोर नहीं देना चाहते हैं। कृपया इसे वापस लेने की अनुमति दें। इस पर स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने याचिका वापस लेने का निर्देश दिया। इससे पहले कविता की नियमित जमानत याचिकाओं को ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। दरअसल, BRS नेता ने डिफॉल्ट जमानत की मांग करते हुए जमानत याचिका दायर की थी, क्योंकि शराब नीति मामले में CBI 60 दिन के अंदर कंप्लीट चार्जशीट नहीं दाखिल कर पाई थी। कविता ने ये भी मांग है कि उन्हें मामले में डिफॉल्ट जमानत और वर्तमान जमानत याचिका के लंबित रहने के दौरान अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए। 13 अगस्त पर बढ़ाई गई है ज्यूडिशियल कस्टडी 31 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और BRS नेता के. कविता की ज्यूडिशियल कस्टडी 13 अगस्त तक बढ़ा थी। CBI की जांच वाले भ्रष्टाचार मामले में सिसोदिया और के.कविता 9 अगस्त तक ज्यूडिशियल कस्टडी में पहले से हैं। इससे पहले 25 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई सुनवाई में तीनों की ज्यूडिशियल कस्टडी 31 जुलाई तक बढ़ाई थी। साथ ही भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल की कस्टडी 8 अगस्त तक बढ़ाई थी। ED ने 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ED ने उन्हें 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। ED ने 15 मार्च की सुबह 11 बजे उनके घर पर रेड डाली थी। करीब 8 घंटे की तलाशी और कार्रवाई के बाद शाम 7 बजे उन्हें हिरासत में लिया गया। उसके बाद अरेस्ट किया गया। एजेंसी उन्हें लेकर दिल्ली आ गई थी। ED का आरोप है कि कविता शराब कारोबारियों के गुट 'साउथ ग्रुप' की प्रमुख सदस्य थीं। साउथ ग्रुप से जुड़े लोगों पर दिल्ली में शराब कारोबार के लाइसेंस के बदले AAP को 100

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 5 विधायकों का टिकट काटेगी:विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी; सीट बंटवारे पर कल MVA की मीटिंग

महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में क्रांस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 5 विधायकों का विधानसभा चुनाव में टिकट काटेगा। सूत्रों के अनुसार इनके बदले पार्टी नए चेहरों को मौका देगी। हालांकि कांग्रेस की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के अनुसार टिकट कटने वाले विधायकों में सुलभा खोडके, झिशान सिद्दीकी, हिरामन खोसकर, जितेश अंतापूरकर, मोहन हंबर्डे शामिल हैं। महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर सामने आई थी। यह खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) की बैठक से एक दिन पहले आई है। 7 अगस्त को सीट शेयरिंग का फॉर्मूला और अन्य पहलुओं पर MVA की बैठक होनी है। अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी (SP) महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में है। विधान परिषद चुनाव में NDA ने 11 में से 9 सीटें जीती थी 12 जुलाई को हुए महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में NDA गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीती। वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशी खड़े थे, जिनमें 2 ही जीत सके। चुनाव में कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर सामने आई थी। विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक कैंडिडेट को 23 विधायकों के वोट चाहिए थे। इनमें भाजपा के 103, शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित गुट) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (UBT) के 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक हैं। 7 अगस्त को विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी की बैठक कल बुधवार (7 अगस्त) को विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला और अन्य पहलुओं पर महाविकास अघाड़ी की बैठक होनी है। इसमें शिवसेना (UBT), कांग्रेस, NCP शरदचंद्र पवार तीनों प्रमुख पार्टी के वरिष्ट नेता शामिल होंगे। इससे पहले 4 अगस्त को मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक हुई थी। इसको लेकर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने कहा- महाविकास आघाड़ी की बैठक से पहले मुंबई में मुंबई कांग्रेस और महाराष्ट्र कांग्रेस की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला के सामने विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति, मुद्दों पर चर्चा हुई। आगे उ

Dainik Bhaskar राहुल ने पूछा- क्या बांग्लादेशी हिंसा में विदेशी हाथ है:जयशंकर बोले- पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने आंदोलन की तस्वीर लगाई थी, जानकारी जुटा रहे

बांग्लादेश में हिंसा और राजनीतिक संकट के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार (6 अगस्त) को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक की। विदेश मंत्री एय जयशंकर ने सभी पार्टी के नेताओं को पड़ोसी देश में मौजूदा हालात की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र से पूछा कि क्या बांग्लादेश हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों, खासकर पाकिस्तान का हाथ हो सकता है? सरकार ने कहा कि पाकिस्तान के एक डिप्लोमेट सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर लगातार बांग्लादेश में हिंसा की तस्वीरें लगा रहे थे। इसलिए इस एंगल की जांच की जा रही है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दलों के नेता शामिल हुए। केंद्र से राहुल के 3 सवाल, विदेश मंत्री ने सभी के जवाब दिए राहुल ने केंद्र सरकार से कुल 3 सवाल किए। उन्होंने दूसरा सवाल पूछा कि क्या भारत सरकार को बांग्लादेश में हो रही घटना की आशंका थी? इस पर विदेश मंत्री ने जवाब दिया कि भारत स्थिति पर नजर रख रहा है। फिर राहुल ने पूछा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के असर से निपटने के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए भारत सरकार की क्या रणनीति है? विदेश मंत्री ने जवाब दिया कि बांग्लादेश में तेजी से हालात बदल रहे हैं। अपने अगले कदम को दुरुस्त करने के लिए केंद्र इसका बारीकी से विश्लेषण कर रहा है। जयशंकर बोले- शेख हसीना सदमे में, हमने उन्हें सोचने का समय दिया सूत्रों के अनुसार, जयशंकर ने बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार (5 अगस्त) शाम से भारत में शरण लिए हुए हैं। वो अभी सदमे में हैं। वो आगे क्या करेंगी, यह सोचने और दूसरे मुद्दों पर उनसे बात करने से पहले भारत सरकार उन्हें ठीक होने का समय दे रही है। भारत ने हसीना को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। जयशंकर ने बताया कि इस वक्त बांग्लादेश में 10,000 से ज्यादा भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए भारत ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख से भी बात की है। पड़ोसी देश में प्रदर्शनकारियों ने अल्पसंख्यकों के घरों और संपत्तियों को भी निशाना बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने बताया कि बांग्लादेश में कुल 20 हजार भारतीय नागरिक हैं। इनमें अब तक 8000 लोग

Dainik Bhaskar लैंड फॉर जॉब केस में ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट:लालू, तेजस्वी समेत 11 को बनाया आरोपी; 13 अगस्त को होगी सुनवाई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लैंड फॉर जॉब केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। दिल्ली की राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट में दायर इस चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी की तरफ से 96 नए डॉक्यूमेंट भी पेश किए गए हैं। वहीं स्पेशल जज विशाल गोगने ने चार्जशीट और डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए मामले को 13 अगस्त को लिस्ट किया है। यानी अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी । जनवरी में पहली सप्लीमेंट्री दायर हुई थी इससे पहले 7 महीने पहले जनवरी में ED की तरफ से पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई थी। उस दौरान लालू यादव बेटी हेमा यादव को भी आरोपी बनाया गया था। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में हेमा यादव के अलावा राबड़ी देवी, मीसा भारती, अमित कात्याल, हृदयानंद चौधरी समेत कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया था ।सूत्रों की मानें तो इसमें दो कंपनी भी शामिल हैं जिनका नाम फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जनवरी 2024 में लालू-तेजस्वी से हुई थी पूछताछ लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी से जनवरी 2024 में 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। ED ने 29 जनवरी को लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की थी। ED सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद से 50 से अधिक सवाल किए गए थे। उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिया था। पूछताछ के दौरान कई बार लालू झल्ला भी गए थे। वहीं तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ चली थी। लालू के करीबियों पर हुई थी छापेमारी 9 मार्च 2023 को लैंड फॉर जॉब्स स्कैम केस में ईडी ने लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी की जद में लालू यादव की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा भी थी। इनके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के घर में छापेमारी की गई थी। छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने बताया था कि लालू के समधी के घर 16 घंटे तलाशी चली। तलाशी के बाद 3 बड़े बॉक्स में ईडी यहां से डॉक्यूमेंट ले गई थी। ये डॉक्यूमेंट लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद (UP) स्थित आवास से जब्त किया गया था। ED ने कहा था-

Dainik Bhaskar न नदी, न सड़क, खेत में पुल बना दिया:लोग बोले-नदी से दूर बना पुल हमारे किस काम का, अररिया में डीएम ने दिए जांच के आदेश

बिहार के अररिया में खेत में पुल बना दिया गया है। पुल के नीचे कोई नदीं नहीं बह रही न ही पुल तक पहुंचने के लिए सड़क है। पुल को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें गुणवत्ता पूर्ण कार्य भी नहीं किया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम इनायत खान ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सड़क और पुल के निर्माण में लगभग तीन करोड़ की राशि का खर्च की गई है। उन्होंने कहा है कि जहां पुल का निर्माण कराया गया वहां विभाग के लोगों को भेजा जा रहा है। इसकी जांच कर रिपोर्ट मुझे सौंपी जाएगी और अगर कोई इसमें दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगे। इस पुल का निर्माण जिले के रानीगंज प्रखंड की परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में बीच बहियार में ग्रामीण कार्य विभाग ने कराया है। पुल ग्रामीणों के लिए शोभा की वस्तु बनी हुई है। बीच खेत में बना है पुल लाखों रुपए खर्च करके नदी की जगह पुल का निर्माण नहीं करके बीच खेत में पुल का निर्माण संवेदक और विभाग ने किया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 6 महीने पहले पुल का निर्माण करवाया गया था वो भी निजी जमीन पर पुल का निर्माण करवाया गया है। जिस जगह पर पुल बना है वहां नदी है ही नहीं बल्कि नदी उस स्थान से दूर है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ बिचौलियों की मिलीभगत से इस स्थान पर पुल बना दिया गया और उसे सड़क से भी नहीं जोड़ा गया है, न ही अप्रोच का निर्माण करवाया गया है। पुल उनके किसी काम का नहीं है। ग्रामीण पृथ्वी मंडल और जोगेंद्र मंडल ने बताया कि पुल जहां बना है वहां ग्रामीणों की लगभग 500 एकड़ जमीन है। डीएम इनायत खान ने मामले को गंभीरता पूर्वक लिया है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जहां पुल बना है, वहां पर लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। किस परिस्थिति में वहां पर पुल का निर्माण कराया गया है। इस पर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:शेख हसीना का प्लेन हिंडन से रवाना; वायनाड में अबतक 402 की मौत; ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन इवेंट

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. शेख हसीना का प्लेन हिंडन से रवाना, नोबेल विजेता यूनुस बांग्लादेश के नए PM बन सकते हैं बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्लेन मंगलवार को भारत के हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया है। हालांकि, प्लेन कहां जा रहा है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बांग्लादेश में आर्मी चीफ ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की है। इसके बाद नोबेल प्राइज विजेता मोहम्मद यूनुस के नए PM बनने की उम्मीद जताई जा रही है। इधर, भारत में बांग्लादेश संकट पर आज सर्वदलीय बैठक भी हुई। पूरी खबर पढ़ें... 2. वायनाड लैंडस्लाइड में मौत का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा, 180 अब भी लापता केरल के वायनाड में आज सर्चिंग का 8वां दिन है। अब तक 402 लोगों की मौत हो चुकी है। 181 लोगों लोगों के शरीर के टुकड़े मिले हैं। 180 अभी भी लापता है। कल रात 9 अज्ञात लोगों और 154 बॉडी पार्ट्स का पुथुमाला में सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया गया था। वायनाड में 29-30 जुलाई देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। पूरी खबर पढ़ें... 3. नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक में क्वालिफिकेशन इवेंट, विनेश चैंपियन सुसाकी से भिड़ेंगी पेरिस ओलिंपिक में इंडिया के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, किशोर जेना और रेसलर विनेश फोगाट आज अपना-अपना अभियान शुरू करेंगे। चोपड़ा और जेना मेंस जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में हिस्सा लेंगे। विनेश फोगाट विमेंस 50 kg के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी का सामना करेंगी। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से खेलेगी। भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला चीन से होगा। पूरी खबर पढ़ें... 4. 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल में 87 सड़कें बंद मौसम विभाग ने आज 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में आज से 8 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण 87 सड़कें बंद की गई हैं। वहीं, राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात हैं। पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। मध्य प्रदेश में बरगी, बा

Dainik Bhaskar योगी आवास के बाहर महिला ने आत्मदाह की कोशिश की:गोद से बच्चे को किनारे रखा; पेट्रोल डालकर आग लगा ली; शिकायत में लिखा-दरोगा रिश्वतखोर

लखनऊ में सीएम योगी के आवास के बाहर एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। उन्नाव से महिला जनता दरबार के लिए आई थी। बाहर आकर उसने गोद लिए बच्चे को सड़क किनारे रखा। फिर बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली। खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आसपास के पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक महिला बुरी तरह जलने लगी। पुलिसकर्मी महिला को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी तेज थी कि हिम्मत नहीं कर पाए। बमुश्किल पानी डालकर आग बुझाई। तब तक महिला काफी जल चुकी थी। आग बुझते ही महिला खुद को बचाने की गुहार लगाने लगी। वह बार-बार अपने बच्चे की तरफ देख रही थी। पुलिस अपनी गाड़ी से महिला को सिविल अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद उसे KGMU रेफर कर दिया। हालत बेहद गंभीर है। महिला का नाम अंजली जाटव पत्नी देशराज है। महिला के पास से एक एप्लीकेशन मिली है। इसमें उसने उन्नाव के दरोगा राजेश यादव का नाम लिखा है। कहा है कि वह रिश्वत लेकर ससुराल वालों पर एक्शन नहीं ले रहा है। 2 दिन पहले भी जनता दरबार में आई थी DCP मध्य रवीना त्यागी ने बताया- महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। उसे भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद की वजह से उसने यह कदम उठाया। महिला उसी विवाद की शिकायत लखनऊ में दर्ज कराने आई थी। महिला की तरफ से पुरवा थाने में एक मुकदमा भी दर्ज है। महिला उन्नाव के पुरवा थाना के गांव छत्ताखेड़ा की रहने वाली है। उसका पति दांतों का झोलाछाप डॉक्टर है। दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी। महिला 2 दिन पहले भी जनता दरबार आई थी। बताया जा रहा है कि तब उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। शिकायत में उन्नाव थाने के दरोगा पर गंभीर आरोप महिला के पास से लाल रंग का एक बैग मिला है। उसमें सीएम योगी के नाम लिखी हुई एक एप्लिकेशन मिली। इसमें लिखा- ससुराल वालों ने उससे जो पैसा और मंगल सूत्र लूटा है। पुलिस उसको वापस नहीं दिला रही है। पुरवा थाने का दरोगा राजेश यादव रिश्वतखोर है। वह पति को बचा रहा है। कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उपमुख्यमंत्री से भी शिकायत की थी। पुलिस ने झूठ बोल दिया कि देशराज नहीं मिला, जबकि दरोगा राजेश यादव ने उसे छिपाकर रखा है। महिला ने दावा किया कि उसने खुद पति को दरोगा के आवास पर देखा है। महिला ने एप्लीकेशन में यह भी लिखा कि शासन के आदेश पर पुलिस मुझे लेने के लिए लखनऊ आई। रास्ते भर धम

Dainik Bhaskar राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची ने भेजा जूता:राहुल ने कहा- आपने बहुत सुंदर जूते भेजे हैं; 5 मिनट तक बातचीत की

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची रामचैत ने जूते गिफ्ट में भेजे हैं। राहुल को जूते मिले तो उन्होंने फोन पर रामचैत को थैंक्यू कहा। बोला- आपने बहुत सुंदर जूते भेजे हैं। राहुल ने रामचैत से मुलाकात के बाद दिल्ली से उनके लिए चप्पल-जूते सिलने वाली मशीन भेजी थी। राहुल ने रामचैत से बातचीत का 5:06 मिनट का वीडियो भी X पर शेयर किया। वीडियो के शुरुआत में लिखा है- मोची रामचैत जी से मिला प्यारा तोहफा- मेरा जूता हिंदुस्तानी। राहुल और रामचैत के बीच बातचीत... राहुल- ज्ञान आपके पास है, ट्रैनिंग वो करा रहे हैं। रामचैत- मैंने जूते बहुत बनाए, अब मुझे इस काम में मजा आता है। राहुल- यह जूता आपने बनाया है? रामचैत- जी मैंने बनाया है, सुलेशन लगाकर सिलना होता है। राहुल- कितनी कमाई हो जाती है? रामचैत- महीने का पांच- सात हजार रुपए। गरीब आदमी हैं साहब, मेरे पिता जी भी यहीं करते हैं। सरकारी सुविधा कोई मिलती नहीं है। मैं बीमार भी रहता हूं। राहुल- क्या बीमारी है आपको? रामचैत- हमे टीबी हो गई थी। उसकी इलाज करवा है। अभी इलाज चल रहा है। राहुल- आपको आयुष्मान भारत से कुछ लाभ मिला? रामचैत- नहीं, मुझे आयुष्मान भारत से कोई लाभ नहीं मिला। राहुल- 40 साल से आप यह काम कर रहे। इस काम के बारे में सब जानते हो। लेकिन हुनर की इज्जत नहीं है। रामचैत- साहब, यह बहुत आसान है। राहुल- सबसे जरूरी मशीन, आपको कोई एक मशीन खरीदनी हो तो कौन सी मशीन खरीदोगे। रामचैत- चमड़ा सिलने वाली बड़ी मशीन होती है। राहुल- कितने की होती है। रामचैत- वो साहब 55 हजार की आती है। राहुल- अगर मशीन मिल गई तो आपकी आमदमी कितनी हो जाएगी। रामचैत- डबल हो जाएगी। मोची रामचैत ने राहुल को भेजा जूता रामचैत ने कहा- राहुल जी ने मुझको मशीन भेजी है। इससे मेरा काम आसान हो गया। यह मशीन जूता, चप्पल और बैग भी बना देती है। मैंने जूते बहुत बनाए और बहुत बेचे, लेकिन जो आज मैं कर रहा हूं, उसमें मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं राहुल जी के लिए जूता भेज रहा हूं। जिसे मैंने अपने हाथों से बनाया है। अब पढ़िए फोन पर राहुल ने क्या कहा- राहुल ने जूता देखते ही कहा- नाइस शूज राहुल ने रामचैत को फोन किया। कहा- हैलो, कैसे हैं आप, रामचैत- बहुत बढ़िया मालिक राहुल- आपने मेरे लिए बहुत सुंदर जूते भेजे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद रामचैत- मुझे बहुत खुशी है। आपने मुझे मालिक बहुत ऊपर उठा

Dainik Bhaskar शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा:8 अगस्त तक राजधानी में रहेंगे; कांग्रेस, AAP और TMC नेताओं से मुलाकात करेंगे

शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे आज से 3 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं। वे INDIA ब्लॉक के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव का यह पहला दिल्ली दौरा है। पार्टी प्रवक्ता सांसद संजय राउत ने बताया कि यह संवाद दौरा है। उद्धव AAP, TMC और सपा के नेताओं से मिलेंगे। वे महाराष्ट्र के कांग्रेस इन्चार्ज रमेश चेन्निथला से भी मुलाकात करेंगे। अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी (SCP) महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में है। ये तीनों ही पार्टियां I.N.D.I.A ब्लॉक का भी हिस्सा हैं। इनके अलावा AAP भी ब्लॉक में शामिल है। ऐसे में उम्मीद है कि उद्धव I.N.D.I.A ब्लॉक में शामिल पार्टियों के नेताओं से सीट बंटवारे को लेकर चर्चा कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 भी इस पार्टियों ने मिलकर लड़ा था और आपस में सीटों का बंटवारा किया था। नवंबर 2024 को बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार का कार्यकाल खत्म होगा शरद पवार ने कहा था- MVA साथ मिलकर लड़ेगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 30 जून को एनसीपी (SCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि कांग्रेस, शिवसेना (UT) और उनकी पार्टी मिलकर इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। पवार ने यह भी कहा था कि महाराष्ट्र में प्रमुख विपक्षी दलों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे राज्य विधानसभा चुनावों में छोटे सहयोगियों के हितों की रक्षा करें, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में गठबंधन का हिस्सा थे। पवार ने कहा था कि विपक्ष महाराष्ट्र के लोगों के सामने एक सामूहिक चेहरा रखेगा। राज्य में बदलाव की जरूरत है और इसे पूरा करना विपक्षी गठबंधन की नैतिक जिम्मेदारी है। महाभारत में अर्जुन का लक्ष्य मछली की आंख थी, इसलिए हमारी नजरें महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों पर टिकी हैं। कांग्रेस, एनसीपी (SCP) और शिवसेना (UBT) मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही शुरू होगी। 2024 के लोकसभा चुनावों में लोगों ने तीनों ही पार्टियों को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। लेकिन इन तीन पार्टियों की तरह वामपंथी दल, किसान और श्रमिक पार्टी (PWP) भी गठबंधन का हिस्सा थे, लेकिन हम उन्हे