Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar संसद के मानसून सत्र का 12वां दिन:केंद्र सरकार वक्फ एक्ट में 40 संशोधन वाला बिल ला सकती है; इससे घटेंगी वक्फ बोर्ड की शाक्तियां

संसद के मानसून सत्र का मंगलवार (6 अगस्त) को 12वां दिन है। केन्द्र सरकार आज मौजूदा वक्फ एक्ट में करीब 40 संशोधन के लिए बिल ला सकती है। अभी वक्फ के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की शक्ति है। नए बिल में इस पर रोक लगाई जा सकती है। सत्र के 11वें दिन प्रश्नकाल में सहारा के निवेशकों के बकाया पैसों के मामले पर तीखी बहस हुई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट हमें सुपरवाइज कर रहा है। हमारे ऊपर हाथ उठाने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा था कि सरकार निर्णय नहीं कर सकती। कोई सदस्य बाहर जाकर यह न बोले कि सरकार पैसे नहीं दे रही है। सरकार हाथ जोड़कर बुला रही है कि लोग कागजात के साथ आएं। हम पैसा देने के लिए तैयार हैं। वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऑयल फील्ड (रेगुलेशन एण्ड डेवलपमेंट) एक्ट, 1948 में संशोधन करने के लिए बिल राज्यसभा में पेश किया था। संसद के बीते 10 दिनों की कार्यवाही सिलसिलेवार पढ़ें... संसद का दसवां दिन: शिवराज सिंह बोले- कांग्रेस के DNA में किसान का विरोध है संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार (2 अगस्त) को दसवां दिन था। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में शकुनि, चौसर, चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया था। इस दौरान शिवराज ने कहा- कांग्रेस के DNA में किसान विरोध है। कांग्रेस की प्राथमिकताएं प्रारंभ से ही गलत रहीं। जवाहरलाल नेहरू 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे। तब देश को अमेरिका से आया सड़ा हुआ लाल गेहूं खाने को विवश होना पड़ता था। इंदिरा गांधी के समय किसानों से जबरन लेवी वसूली का काम होता था। इसके बाद शिवराज ने कहा- कांग्रेस को याद आए तो भी शकुनि याद आए। शकुनि, चौसर, चक्रव्यूह इन सारे शब्दों का संबंध अधर्म से है... जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। शिवराज का ये बयान राहुल गांधी के उस बयान पर आया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की थी। राहुल ने कहा था कि महाभारत में अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें... संसद का नौवां दिन: रेल मंत्री बोले- हम काम करते हैं, रील नहीं बनाते संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (1 अगस्त) को नौवां दिन था। लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेनो

Dainik Bhaskar वायनाड लैंडस्लाइड- अबतक 400 से ज्यादा की मौत, 180 लापता:8वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी; कल अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार हुआ

केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 402 हो गई हैं। इनमें से 181 लोगों के शरीर के सिर्फ टुकड़े ही मिले हैं। 180 लोग अब भी लापता हैं। सर्च ऑपरेशन का आज (6 अगस्त) 8वां दिन है। रेस्क्यू टीम आज सोचीपारा के सनराइज वैली इलाके में तलाशी की जाएगी। यह एक ऐसा दुर्गम क्षेत्र है, जिसमें अब तक रेस्क्यू का काम नहीं हुआ था। वायुसेना के हेलिकॉप्टर से एक टीम यहां जाएगी। वहीं प्रभावित इलाकों को 6 जोन में बांटकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उधर सोमवार देर रात लैंडस्लाइड में मारे गए 29 अज्ञात लोगों और 154 बॉडी पार्ट्स का पुथुमाला में सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए आज मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। वायनाड में 29-30 जुलाई देर रात 2 बजे और 4 बजे के करीब मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं। 6 दिन बाद घर लौटा पालतू डॉग टिप्पू वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद से लापता एक पालतू डॉग टिप्पू 6 दिन बाद सोमवार को अपने घर लौटा है। रेस्क्यू टीम ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल को टिप्पू बाढ़ के पानी में डूबा एक घर में फंसा मिला। ह्यूमेन सोसाइटी के हेमंत बायट्रॉय ने कहा, टिप्पू को सुरक्षित रेस्क्यू करके हम बहुत खुश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम और भी सैकड़ों फंसे जानवरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अब टिप्पू को एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट में ले जाया गया है, जहां उसे मेडिकल सुविधा मिलेगी। पीड़ित बोला- एक ही रात में 16 परिजन खोए वायनाड के चूरलमाला में रहने वाले 42 वर्षीय मंसूर ने पीटीआई से बातचीत में कहा- मैं उस दिन अपने घर पर नहीं था। मैंने एक ही रात में परिवार के 16 सदस्यों को खो दिया। अब तक 4 ही लोगों की बॉडी मिली है। बेटे की बॉडी मिली है। बेटी समेत 12 लोग लापता हैं। इस घटना में मेरा परिवार, मेरा घर, सब कुछ चला गया। मेरे पास कुछ नहीं बचा। मैं फिलहाल अपने भाई नासिर के साथ रह रहा हूं। लैंडस्लाइड वाली जगह से दूर रहने वाले​ मंसूर के भाई नासिर ने बताया कि घटना से पहले अधिकारियों की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। जब जलस्तर बढ़ रहा था, तो मैंने अपने भाई के परिवार को कहा कि वे मेरे घर आ जाएं। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन इस त्रासदी में अ

Dainik Bhaskar गाजियाबाद में एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना:बेटी भी कर सकती है मुलाकात; यूपी पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे, VVIP गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ा

हिंसा के बाद बांग्लादेश छोड़कर आईं पूर्व PM शेख हसीना ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर नाइट स्टे किया। वो मंगलवार सुबह तक भी भारतीय वायुसेना के सेफ हाउस में मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा में गरुण कमांडो लगे हुए हैं। सोमवार देर रात खबरें आईं कि शेख हसीना रात एक बजे के आसपास अज्ञात स्थान के लिए निकल सकती हैं। इसके बाद ये खबरें आईं कि उन्हें यहां तक लेकर आए बांग्लादेश वायुसेना के विमान C 130 सुपर हरक्यूलिस को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर तब तक पार्क किया जाएगा, जब तक शेख हसीना की आगे की यात्रा की मंजूरी नहीं मिल जाती। मंगलवार की दो तस्वीरें... यूपी पुलिस के अधिकारी पहुंचे, VVIP गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ा बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह यूपी पुलिस के अधिकारी हिंडन एयरबेस पहुंचे। साथ में 2 VVIP गाड़ियां भी एयरबेस के अंदर गईं हैं। हिंडन एयरबेस पर कई VVIP गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ा है। काले रंग की कई गाड़ियां सुबह एयरबेस के मुख्य गेट से अंदर की तरफ जाती देखी गई हैं। कुछ लोग बता रहे हैं कि ये गाड़ियां बांग्लादेश दूतावास की भी हो सकती हैं। सूचना ये भी है कि शेख हसीना की बेटी दोपहर ढाई बजे के आसपास उनसे मुलाकात करने के लिए हिंडन एयरबेस पहुंच सकती हैं। उनकी बेटी इस वक्त दिल्ली में मौजूद बताई गई हैं। सुबह 9 बजे जिस विमान ने हिंडन एयरबेस से ढाका के लिए उड़ान भरी थी, उसमें 7 मिलिट्री पर्सनल थे। शेख हसीना अभी तक यहां एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद हैं क्लीयरेंस नहीं मिलने से आगे की यात्रा अटकी बता दें कि शेख हसीना के विमान ने सोमवार शाम 5 बजकर 36 मिनट पर गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड किया था। तब से शेख हसीना एयरबेस पर ही सेफ हाउस में मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि वे लंदन जाने की तैयारी में हैं, लेकिन क्लीयरेंस नहीं मिलने से उनकी आगे जाने की यात्रा अटकी हुई है। सोमवार शाम में हिंडन एयरबेस पर NSA अजीत डोभाल ने भी मुलाकात की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख हसीना दिल्ली से लंदन रवाना हो सकती हैं। उसके बाद वह फिनलैंड या दूसरे देश जा सकती हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है। राफेल ने दी बांग्लादेश के विमान को सुरक्षा शेख हसीना के विमान ने जैसे ही भारत के एयर स्पेस में एंट्री की, वैसे ही पूरी सिक्योरिटी प्रदान की गई। सूत्रों के अनुसार, 101 स्क्वाड्रन हा

Dainik Bhaskar पूजा खेडकर UPSC सिलेक्शन रद्द करने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची:आयोग ने IAS पद छीना, एग्जाम देने पर भी रोक; पहचान बदलकर परीक्षा दी थी

पूर्व ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर ने अपनी उम्मीदवारी रद्द करने के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के फैसले को चुनौती दी है। पूजा ने सोमवार (5 अगस्त) को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। बुधवार (7 अगस्त) को इस पर सुनवाई होगी। UPSC ने 31 जुलाई को पूजा खेडकर का सिलेक्शन रद्द किया था। पूजा पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को दोषी पाया। सिलेक्शन रद्द होने के बाद पूजा की अफसरी छिन गई। उन पर भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम देने पर रोक है। पूजा 2023 बैच की ट्रेनी IAS थीं। उन्हें सीएसई-2022 में 841वीं रैंक मिली थी। वे जून 2024 से ट्रेनिंग कर रही थीं। UPSC ने बताया- पूजा को 2 बार समय दिया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया पूजा का मामला कैसे सामने आया; लाल बत्ती लगी ऑडी कार में ऑफिस पहुंचीं, सीनियर अफसर को धमकाया पूजा पुणे में ट्रेनी अफसर की ट्रेनिंग ले रही थीं। इस दौरान उन पर सुविधाएं मांगने का आरोप लगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा करने की शिकायत भी सामने आई। वे अपनी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ की प्लेट लगवाई। पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया था। इसके बाद मामले की जांच की गई तो पता चला कि उन्होंने यूपीएससी में सिलेक्शन पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया था। इसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरू हुई तो कई खुलासे हुए। विकलांगता सर्टिफिकेट से जुड़े 4 विवाद पूजा पर OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाने का भी आरोप पूजा पर माता-पिता के मैरिटल स्टेटस की जानकारी छिपाकर OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाने का भी आरोप लगा है। पूजा के पिता दिलीप खेडकर रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। उन्होंने चुनाव भी लड़ा था। एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति 40 करोड़ रुपए बताई थी। पूजा ने परिवार की संपत्ति 8 लाख से कम बताई थी। पूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने माता-पिता के तलाक का दावा किया है। उनके पिता अब उनके साथ नहीं रहते, इसलिए वे अब OBC नॉन-क्रीमी लेयर के दायरे में आती हैं। पुणे पुलिस के मुताबिक, UPSC ने पूजा के माता-पिता की मैरिटल स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। पू

Dainik Bhaskar इंदौर में बच्चों का चेहरा देखकर बिल्डिंग से कूदी:रहवासी बोले- लोग वीडियो बनाते रहे; हिम्मत दिखाते तो बच जाती जान

आसपास करीब 100 लोगों की भीड़ रही होगी। सब अपनी छतों पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। हमारी बिल्डिंग के लोग दौड़ते हुए छत तक गए, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। पति को बार-बार कह रही थी पास मत आना कूद जाऊंगी। पति से एक बार बच्चों का चेहरा दिखाने के लिए कहा। बच्चों का चेहरा देखते ही उसने छलांग लगा दी। नीचे जो लोग खड़े थे, वो वीडियो बनाने की जगह बचाने के लिए जाली या चद्दर ही लगा लेते तो शायद बच जाती… ‌यह कहना है ग्रीन प्री-व्यू कॉलोनी के रहवासियों का। शनिवार शाम अंगूरी बाई ने पति राहुल से विवाद के बाद तीसरे माले पर बनी टंकी से कूदकर सुसाइड कर लिया था। इस घटना का वीडियो रविवार देर शाम सामने आया। महिला यहां अपने दो बच्चे (5 और 3 साल), पति और (दादी - महिला की दादी) के साथ रह रही थी। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। जैसे ही कोई कॉलोनी में घटना या हादसे के बारे में पूछता है, सब सहम जाते हैं। स्कूल में हाउस कीपिंग का काम करती थी महिला पास के स्कूल में छूट्‌टी होने के बाद टोली बनाकर घर जा रहे बच्चे भी इसी को लेकर बातचीत कर रहे थे। महिला इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में हाउस कीपिंग का काम करती थी। महिला का परिवार इस बिल्डिंग में करीब डेढ़ साल से तीसरे माले पर रह रहा था। पड़ोस की एक महिला ने कहा कि दोनों पति-पत्नी ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे। हां, कई बार उनके बीच झगड़े होते थे, लेकिन कभी उसने किसी से इसे लेकर बात नहीं की। एकाध बार कभी परिवार और पैसों को लेकर परेशान होने की बात जरूर कही थी। रहवासियों ने बताया कि घटना वाले दिन राहुल भी काम से जल्दी वापस आ गया था। दोपहर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और शाम में ये घटना हो गई। परिवार महिला की डेड बॉडी लेकर रायसेन जिले के मंडीदीप रवाना हो गया। दैनिक भास्कर की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से घटना के बारे में बात की... पति की हरकतों से थी परेशान अंगूरी बाई का पति निजी कंपनी में नौकरी करता है। पति शराब पीने का भी आदी है। वह आए मारपीट करता था। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि इसी से परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया है। राहुल स्कूल से लेट आने पर उसके चरित्र पर शंका भी करता था। कूदने से पहले बोली- बच्चों का चेहरा दिखा दो घटना के वक्त छत के तीसरे माले पर मौजूद कुछ रहवासियों ने बताया कि महिला अपने पति से बहुत ज्यादा चिढ़ी

Dainik Bhaskar तरंग शक्ति-2024 युद्धाभ्यास आज से:पहली बार भारत आई जर्मन एयरफोर्स; तख्तापलट के चलते बांग्लादेश के शामिल होने पर संशय

तमिलनाडु के सुलुर में आज से भारतीय वायुसेना की एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति शुरू हो रही है। इसमें दुनिया भारत समेत दुनिया की 10 सबसे ताकतवर एयरफोर्स शामिल हो रही हैं। भारत इसमें स्वदेशी लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन करेगा। इनमें तेजस, राफेल, मिराज, जगुआर और मिग 29 शामिल हैं। तरंग शक्ति में शामिल होने वाले बाकी देशों में अमेरिका, फ्रांस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जापान, UAE, हंगरी, जर्मनी, स्पेन, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का नाम है। यह पहला मौका होगा, जब जर्मन एयरफोर्स भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर युद्ध अभ्यास करेगी। हालांकि बांग्लादेश में हाल ही में हुए तख्तापलट के कारण उसकी वायुसेना के आने पर संशय है। बांग्लादेश में एक दिन पहले हुआ तख्तापलट, सेना ने कमान संभाली बांग्लादेश के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने दो महीने पहले ही पद संभाला है। हालांकि बांग्लादेश अभी तक पीछे नहीं हटा है। बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर जाने के बाद से राजनीतिक संकट हो गया है। देश की कमान फिलहाल सेना के हाथ में है। हमें इंतजार करना होगा, क्योंकि अब प्राथमिकताएं अलग हैं। 2 फेज में होगी तरंग शक्ति एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति में करीब 30 देश हिस्सा लेंगे। यह एक्सरसाइज 2 फेज में होगी। पहला फेज 14 अगस्त तक चलेगा। पहले फेज में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम की वायु सेनाएं अपने लड़ाकू विमान लेकर आएंगी। दूसरा फेज, 29 अगस्त से 14 सितंबर तक राजस्थान के जोधपुर में होगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ग्रीस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका समेत 6 देश शामिल होंगे। इस एक्सरसाइज का मकसद भारत की रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करना और युद्ध अभ्यास में शामिल हो रही सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाना है। एयर एक्सरसाइज में कॉम्बेट ड्रिल के साथ ग्राउंड प्रैक्टिस होगी बीते कई सालों से भारत लगातार एक साथ कई देशों के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास कर रहा हैं। थलसेना के हाल ही में महाजन फायरिंग रेंज में तीनों के युद्धाभ्यास हो चुके हैं। वहीं जोधपुर में भारत व फ्रांस की एयरफोर्स के बीच गरूड़ युद्धाभ्यास के दो वर्जन हो चुके हैं। इसके अलावा ओमान के साथ ईस्टर्न ब्रिज एक्सरसाइज भी जोधपुर में हो चुकी हैं। इस वाॅरगेम में सभी देशों के पायलट, इंजीनियर्स और ग्राउंड स्टाफ अपनी दक्षता और युद्ध के तरीकों को स

Dainik Bhaskar 50 रुपए के स्टांप पर सगाई, अंधेरे में शादी:दलाल 3 महीने की गारंटी लेते हैं, 3 दिन में भागीं दुल्हनें...पढ़िए पार्ट-2

बाड़मेर के सूरजमल की शादी UP की रागिनी से हुई। सुहागरात पर सूरजमल को पता ही नहीं चला कि कब उसे नींद आ गई। सुबह 4 बजे आंख खुली तो अलमारी का ताला टूटा था। मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था और रागिनी घर से गायब। चंद मिनटों में माजरा समझ में आ गया। रागिनी ने देर रात 3 लाख कैश और गहने समेटे, छत से बिस्तर सड़क पर फेंका और उस पर कूद कर फरार हो गई। राजस्थान में एक्टिव लुटेरी दुल्हन गैंग सूरजमल की तरह ही सैकड़ों परिवारों को बर्बाद कर चुका है। इस सीरीज के पहले पार्ट में हमने बताया था कि ये गैंग किस तरह दूल्हों को अपने जाल में फंसाता है। (अगर आपने पार्ट 1 नहीं पढ़ा है तो खबर के अंत में उसका लिंक है)। सीरीज के पार्ट 2 में पढ़िए- लुटे हुए दूल्हों की कहानी… जयपुर से 180 किलोमीटर दूर सीकर के रामगढ़ शेखावाटी के मनफूल अभी तक सदमे में हैं। वो खुद कैमरे पर आने को तैयार नहीं हुए तो उनके साथ जो हुआ पूरी दास्तां उनके भतीजे अरविंद ने बताई। 32 साल के मनफूल के लिए घरवाले कई साल से लड़की देख रहे थे, लेकिन रिश्ता नहीं हो पा रहा था। जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही थी, दोस्तों-रिश्तेदारों के ताने भी बढ़ते जा रहे थे। अरविंद ने बताया- छोटी गांव निवासी हमारे परिचित दीनदयाल ने एक दिन बताया कि उनके परिवार में UP से एक लड़की को शादी करके लाए हैं। वो आराम से रह रही है। यह डील दलाल के जरिए हुई है। तुम कहो तो मनफूल के लिए बात चलाता हूं। परिवार वालों ने हामी भर दी। परिचित दीनदयाल ने फोन पर ही महिपाल और विकास नाम के दो व्यक्तियों से बातचीत करवाई। अगले ही दिन दोनों दलालों ने लड़की देखने के लिए सालासर चौराहे पर बुलाया। वहां पर UP की युवती दिखाई। परिवार ने तो लड़की को पसंद कर लिया, लेकिन मनफूल को पसंद नहीं आई। एक मकान में चार लड़कियां दिखाईं चार दिन के बाद दीनदयाल ने फिर से फोन कर कहा- तुम्हारे लिए नई लड़कियां मंगवाई हैं। उनमें से पसंद कर लेना। महिपाल और विकास से बात कर लो। पसंद आ गई तो तुरंत शादी करवा देंगे। हम रामगढ़ से सीकर लड़की देखने के लिए गए। यहां हमें नानी गांव का रहने वाला महिपाल मिला। वह हमें एक मकान में लेकर गया, जहां पहले से कई लड़कियां थीं। उनमें से 4 लड़कियां दिखाई गईं। वहां पर एक लड़की, पिंकी राय चौधरी, को मनफूल ने देखते ही पसंद कर लिया। पिंकी के साथ एक अन्य महिला ज्योति भी थी। उसने बताया कि पिंकी के मां-बाप नहीं हैं। पि

Dainik Bhaskar काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे:8 लोग दबे, 2 महिलाएं लापता; रेस्क्यू में जुटी NDRF

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मंगलवार सुबह 2 मकान ढह गए। हादसे में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 8 लोग मलबे में दब गए। 6 को बाहर निकाल लिया गया है। 2 महिलाएं अभी मलबे में दबी हैं। उनको निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। NDRF बुलाई गई। हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद करके गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया। घर मंदिर कॉरिडोर से महज 10 मीटर दूर है। हादसे की 6 तस्वीरें... स्थानीय लोगों ने बताया- खोवा गली में राजेश और मनीष गुप्ता का मकान 70-75 साल पुराना था। मकानों की दीवारें जर्जर हो चुकी थीं। 3 बजे पहला मकान भरभराकर गिर पड़ा। थोड़ी देर बाद दूसरा मकान ढह गया। दीवार के पास पुलिसवाले तैनात थे। मकान के बगल से ही श्रद्धालुओं घाट की तरफ जाते हैं। इसके चलते श्रद्धालुओं और पुलिसवालों को चोट आई। मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई। हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। NDRF को सूचना दी। घायलों को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गेट नंबर 4 से श्रद्धालु का प्रवेश बंद हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर जाने वाले गेट नंबर 4 से श्रद्धालु के प्रवेश बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु को गेट नंबर 1 और 2 से मंदिर भेजा जा रहा है। इंस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा ने बताया- मणिकर्णिका द्वार के पास 2 मकान ढह गए। पुलिस और NDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। दीवार कैसे गिरी इसके बारे में पता किया जा रहा है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:इजराइली सेना ने हमास बटालियन कमांडर जाबेर अजीज को मार गिराया, गाजा के स्कूल में छिपा था

इजराइली सेना ने हमास की अल-फुरकान बटालियन के कमांडर जाबेर अजीज को मार गिराया। IDF ने X पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि जाबेर को गाजा सिटी में हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमले के दौरान मार गिराया गया। अजीज 2020 से हमास की अल-फुरकान बटालियन के कमांडर था। इससे पहले वह अल-फुरकान और जायतून बटालियन में डिप्टी कमांडर और कमांडर रह चुका था। इस हमले में हसन सलाम और नासिर स्कूलों में छिपे लोगों को निशाना बनाया गया। IDF के मुताबिक जाबेर अजीज 7 अक्टूबर के हमले की प्लानिंग में शामिल था। आज की अन्य बड़ी खबरें... अजित पवार ने बारामती विधानसभा क्षेत्र के NCP पदाधिकारियों से इस्तीफा मांगा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बारामती विधानसभा क्षेत्र में NCP पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने इस्तीफे दे दें, ताकि लोकसभा चुनाव में निराशाजनक नतीजों के मद्देनजर संगठनात्मक ढांचे में फेरबदल किया जा सके। गौरतलब है कि पवार की पत्नी सुनेत्रा बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले से लोकसभा चुनाव हार गईं। उन्होंने कहा- लोकसभा चुनाव में कई बूथों पर हमारी कमी पाई गई। बूथ कमेटी प्रमुखों में भी कहीं न कहीं कमी थी। इसलिए बूथ समितियों में बदलाव करने की जरूरत है। मैं कुछ बदलाव करना चाहता हूं। सभी पार्टी पदाधिकारी अपना इस्तीफा सौंपें, मैं तय करूंगा कि किसे बरकरार रखा जाए और किसे नहीं।

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:बांग्लादेश के तख्तापलट में पाकिस्तान का कितना हाथ?

बांग्लादेश का छोटा - सा इतिहास पाकिस्तान से ज़्यादा अलग नहीं रहा। देश की आज़ादी के ध्वज वाहक और राष्ट्रपिता की हैसियत रखने वाले शेख मुजीबुर्रहमान को परिवार सहित आज़ादी के चार साल बाद ही मार दिया गया। उनकी दो बेटियाँ शेख़ हसीना और उनकी बहन चूँकि उस वक्त देश में नहीं थी, इसलिए बच गईं। हालाँकि छह साल तक भारत में शरण पाने के बाद मुजीबुर्रहमान की बेटी शेख़ हसीना वाजेद बांग्लादेश लौटीं और वहाँ की प्रधानमंत्री बनीं। हसीना को भारत में इसलिए शरण लेनी पड़ी क्योंकि जियाउर्रहमान की सैन्य सरकार ने तब तक उनके स्वदेश लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जियाउर्रहमान वही थे जो मौजूदा बांग्लादेश नेशनल पार्टी की प्रमुख ख़ालिदा जिया के पति थे। बाद में जियाउर्रहमान को भी मार दिया गया और उनकी पत्नी ख़ालिदा जिया प्रधानमंत्री बनीं। लेकिन हसीना से एकदम भिन्न ख़ालिदा जिया का राज लोकतंत्र के नाम पर धब्बा ही रहा। उनकी पार्टी कट्टरपंथी रही और घोर कट्टरपंथी पार्टी जमायते इस्लामी की कठपुतली बनी रही। जमायते इस्लामी पर पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का वरदहस्त रहा। माना जा रहा है कि मौजूदा छात्र विद्रोह के पीछे भी जमायते इस्लामी और आईएसआई का ही हाथ है। लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर पाँचवीं बार प्रधानमंत्री बनी शेख़ हसीना का राज इन दोनों को पच नहीं पा रहा था। बात शुरू हुई थी आरक्षण विरोध से। शुरुआत में बांग्लादेश में अस्सी प्रतिशत आरक्षण हुआ करता था। बाद में इसे घटाकर 64 प्रतिशत कर दिया गया। बाद में छात्रों ने इसके खिलाफ आंदोलन किया और इसे घटाकर हसीना सरकार ने मात्र सात प्रतिशत कर दिया। कालांतर में ढाका हाईकोर्ट ने आरक्षण को पहली स्थिति में लाने का आदेश दिया। छात्रों ने फिर इसके खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। देश के सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण खत्म कर दिया लेकिन आंदोलनकर्मी छात्र इससे भी संतुष्ट नहीं हुए। शुरुआत में छात्रों का विरोध उस तीस प्रतिशत आरक्षण सेना भांजों स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को दिया जा रहा था। ये आरक्षण भी जब खत्म कर दिया गया तो छात्रों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़े की माँग शुरू कर दी। हिंसक हो गए। लाखों छात्र और लोग, प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए। शेख़ हसीना को हालाँकि पता था कि इन छात्रों के पीछे जमायते इस्लामी और आईएसआई है लेकिन इस स्थिति को सावधानी से ड

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; राजस्थान के 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टी, हिमाचल में 87 सड़कें ब्लॉक

देश के सभी हिस्सों में मानसून जमकर सक्रिय है। मौसम विभाग (IMD) ने देश के 25 राज्यों में मंगलवार (6 अगस्त) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में 6,7 और 8 अगस्त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण 87 सड़कों को बंद किया गया है। वहीं, राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात हैं। पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। पुष्कर सरोवर (अजमेर) ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल-घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। भारी बारिश और बाढ़ की आशंका देखते हुए टोंक, बालोतरा, जैसलमेर, नागौर और पाली के जिला कलेक्टरों ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इधर, मध्य प्रदेश में बारिश से छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। बरगी, बाणसागर जैसे 10 बड़े बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जबलपुर में बरगी बांध 94% भर चुका है। उत्तराखंड में 17 हजार का रेस्क्यू, पुणे में बाढ़, मिजोरम में 12 अगस्त तक अलर्ट उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड और बाढ़ प्रभावित 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इनमें केदारनाथ यात्रा में फंसे तीर्थयात्री भी शामिल हैं। अब प्रभावित इलाकों में क्षतिग्रस्त पुल, बिजली के खंबे और कम्युनिकेशन लाइनों को ठीक करने का काम जारी है। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 2 की मौत यात्रा मार्ग पर हुई है। महाराष्ट्र: पुणे जिले में भी बाढ़ से हालात खराब हैं। खड़कवासला डैम से पानी छोड़े जाने के बाद मुथा नदी उफान है। इसके कारण एकता नगर में पानी भर गया है। यहां पर आर्मी, NDRF, नागरिक प्रशासन की टीमें तैनात हैं। लोगों को खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं। सीएम एकनाथ शिंदे भी हालात में नजर रखे हुए हैं। मिजोरम: मौसम विभाग ने मिजोरम में भी ​​​​​​12 अगस्त तक भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। राज्य सरकार ने लोगों को सतर्क रहने का कहा है। इमरजेंसी में टोल फ्री नंबर 112/1070 पर संपर्क करने का कहा है। देशभर से बारिश की फोटोज... 7 अगस्त को 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दो राज्यों में 12 सेमी से ज्यादा बारिश

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:बांग्लादेशी PM हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा; सुप्रीम कोर्ट बोला- कोचिंग सेंटर्स डेथ चैम्बर बने; भारतीय निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

नमस्कार, कल की बड़ी खबर बांग्लादेश की रही, हिंसक प्रदर्शन के बाद 15 साल से सत्ता पर काबिज शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। एक खबर शेयर बाजार की रही, बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को 16 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. बांग्लादेशी PM हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा; आर्मी ने कहा- सेना अंतरिम सरकार बनाएगी बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्रों के हिंसक आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शनकारियों ने PM आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा। वे C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचीं। यहां NSA अजीत डोभाल ने उनसे मुलाकात की। हसीना लंदन, फिनलैंड या किसी और देश जा सकती हैं। इस बीच, बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व PM और विपक्षी नेता खालिदा जिया की रिहा करने का आदेश दिया। उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 17 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने विमान सेवा सस्पेंड कर दी है। भारत-बांग्लादेश 4 हजार किमी लंबा बॉर्डर साझा करते हैं। हसीना के इस्तीफे की वजह: बांग्लादेश में 56% आरक्षण के विरोध में 1 जुलाई 2024 को छात्र आंदोलन शुरू हुआ, जो 15 जुलाई को हिंसक हो गया। इसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए। 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को 56% से घटाकर 7% कर दिया। हसीना 25 जुलाई को मीरपुर-10 मेट्रो स्टेशन पहुंचीं, यहां हुई तोड़-फोड़ देख रो पड़ीं। हालांकि उन्होंने छात्रों की मौत पर कुछ नहीं कहा। 4 अगस्त को हजारों लोगों ने हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एक ही दिन में 97 लोग मारे गए। PM हसीना ने कहा कि जो प्रदर्शन कर रहे हैं, वे छात्र नहीं आतंकी हैं। 5 अगस्त की सुबह प्रदर्शनकारियों ने ढाका की तरफ लॉन्ग मार्च शुरू किया। दोपहर में हसीना ने इस्तीफा दे दिया। हजारों प्रदर्शनकारियों ने PM आवास पर धावा बोला, सेना ने इन्हें नहीं रोका। क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खतरे में हैं: 15 अगस्त 1975 को शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्

Dainik Bhaskar जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर सपा सांसद का ऐतराज:जया बोलीं- आप लोगों ने नया ड्रामा शुरू किया, धनखड़ बोले- आप नाम बदलवा लीजिए

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक बार फिर उन्हें जया अमिताभ बच्चन नाम से पुकारे जाने पर ऐतराज जताया। सोमवार (5 अगस्त) को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका पूरा नाम लिया। इस पर जया ने आपत्ति जताई और अब तक के पूरे मामले को ड्रामा करार दिया। इससे पहले 30 जुलाई को उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किया था। तब भी जया ने नाराजगी जताई थी। राज्यसभा में आज क्या हुआ... प्रश्नकाल के दौरान सभापति धनखड़ ने कहा- सप्लीमेंट्री नंबर 4, श्रीमती जया अमिताभ बच्चन… तब जया अपनी सीट से उठीं और बोलीं- सर, आपको अमिताभ का मतलब पता है न? मुझे अपनी शादी और अपने पति की उपलब्धियों पर गर्व है। सभापति ने उन्हें टोकते हुए कहा- माननीय सदस्यगण, जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां जमा किया जाता है, उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में। वो बदलाव की प्रक्रिया हमने हर सदस्य को बताई है। इस पर जया बच्चन बोलती हैं... नहीं सर, मुझे अपने नाम और अपने पति, दोनों पर बहुत गर्व है। मुझे अपने पति की उपलब्धियों पर भी काफी गर्व है। उनके नाम का मतलब है, ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती। मैं बहुत खुश हूं। इस पर धनखड़ ने उन्हें सीट पर बैठने को कहा तो जया बोलीं- यह ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया है, पहले नहीं था... मेरा मुंह मत खुलवाइए। इसके बाद सभापति ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा- अमिताभ बच्चन पर पूरे देश को गर्व है। फिर जया को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपना प्रश्न पूछने को कहा। जया खड़ी हुईं और खट्टर की ओर इशारा करते हुए बोलीं- इनके नाम के आगे इनकी पत्नी का भी नाम लगा दीजिए, या इसके बाद... सर, मैं इसके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह गलत है। खट्टर बोले- इस जन्म में संभव नहीं तो ठहाकों से गूंजा सदन इस पूरे घटनाक्रम के बाद जया बच्चन ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपना प्रश्न पूछा। उसका जवाब देने के लिए जब खट्टर खड़े हुए तो व्यंग्य करते हुए बोले मुझे इस काम के लिए (अपने नाम के साथ पत्नी का नाम जोड़ना) अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा, उससे पहले तो संभव है नहीं। इस पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। जया बच्चन भी हंसती हुई नजर आईं। बता दें, कि खट्टर अविवाहित हैं। मैं जया अमिताभ बच्चन... इससे

Dainik Bhaskar अग्निवीरों की शहादत पर कारगिल पैकेज देगी राजस्थान सरकार:पत्नी को 25 लाख नकद, 25 बीघा नहरी जमीन, सरकारी नौकरी, माता-पिता को 5 लाख मिलेंगे

राजस्थान में अग्निवीरों की शहादत पर अब राज्य सरकार परिवार को कारगिल पैकेज देगी। राज्य सरकार ने शहीदों को दिए जाने वाले पैकेज में अग्निवीरों काे भी शामिल किया है। सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने अग्निवीरों के लिए सुविधाएं देने की घोषणा की है। शहीद अग्निवीर की पत्नी को कारगिल पैकेज के तहत 25 लाख नकद, 25 बीघा नहरी जमीन या एमआईजी का मकान, सरकारी नौकरी, बच्चों की फ्री शिक्षा, माता-पिता को 5 लाख की एफडी, रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। अग्निवीर के स्थायी विकलांग होने की स्थिति में भी सरकार कारगिल पैकेज जैसी सुविधा देगी। सरकार ने कहा- अग्निवीर भी सशस्‍त्र सेनाओं का अंग है। उसे बैटल कैज्‍युअल्‍टी (फैटल) घोषित किया जाता है तो अग्निवीर को भी कारगिल पैकेज के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं लागू होगी। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अग्निवीरों के परिवार को ऐसी सुविधाएं देने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा। शहीद अग्निवीर के बच्चों को फ्री शिक्षा शहीद अग्निवीर के बच्चों को फ्री शिक्षा मिलेगी। सरकारी स्कूल से लेकर इंजीनियरिंग, मेडिकल और सामान्य कॉलेज में फ्री शिक्षा मिलेगी। स्कूल जाने वाले बच्चों को हर प्रतिवर्ष 1800 रुपए और कॉलेज जाने वाले अग्निवीर के बच्चों को 3600 रुपए की स्कॉलरशिप भी मिलेगी। शहीद अग्निवीर के नाम से स्कूल या सरकारी बिल्डिंग का नामकरण कारगिल पैकेज के प्रावधानों के अनुसार शहीद अग्निवीर के नाम से स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन, कोई मार्ग, पार्क सहित कोई भी अन्य सार्वजनिक स्थान का नामकरण किया जाएगा। शहीद अग्निवीर के परिजनों को रोडवेज में फ्री यात्रा, बिजली कनेक्शन कारगिल युद्ध के दौरान शहीदों के लिए बनाया था पैकेज कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के लिए तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने 2000 में कारगिल पैकेज लागू किया था। कारगिल पैकेज के तहत शहीद सैनिक के परिवार को नकद पैसा, जमीन, मकान और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया था। इसका पूरा पैकेज तैयार किया गया। कारगिल पैकेज में पैसा और सुविधाएं बढ़ाई गईं। 14 फरवरी 2019 में इसका पैसा और सुविधाओं में इजाफा हुआ। गहलोत सरकार ने शहीद की पत्नी और अविवाहित शहीद के माता-पिता को मिलने वाले सम्मान भत्ते में 2021 में बढ़ोतरी करके इसे 3000 से 5000 रुप

Dainik Bhaskar संसद में उठा खट्‌टर के अविवाहित होने का मामला:जया बच्चन बोलीं- इनके साथ पत्नी का नाम जोड़ो; मनोहर बोले- अगले जन्म तक इंतजार करना होगा

हरियाणा के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के अविवाहित होने का मामला संसद में गूंज गया। इसके जवाब में खट्‌टर ने भी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। हुआ यूं कि राज्यसभा की कार्यवाही चल ही थी। इस दौरान चेयरमैन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर पुकारा। इस पर जया बच्चन ने उनके नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम जोड़े जाने पर नाखुशी जाहिर की। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने उन्हें समझाया कि ये उन्होंने ही लिखकर दिया है। धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री खट्‌टर का नाम पुकारा तो जया बच्चन कह बैठीं कि मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के नाम के साथ उनकी पत्नी का भी नाम लगाइए। जिसके बाद खट्‌टर ने कहा कि इसके लिए तो हमें भी अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा। संसद भवन में हुई पूरी बातचीत पढ़ें... चेयरमैन जगदीप धनखड़: श्रीमती जया अमिताभ बच्चन। जया बच्चन: सर, आपको अमिताभ का मतलब पता है ना। चेयरमैन धनखड़: नाम बदलवा दीजिए (जया बच्चन इस बीच कुछ बोलने लगीं) चेयरमैन धनखड़: जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां सबमिट किया जाता है। उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है। इसका लाभ मैंने खुद 1989 में उठाया था। जया बच्चन: नो सर, मुझे अपने नाम, अपने पति के नाम और उनकी अचीवमेंट पर गर्व है। यह आभा मिट नहीं सकती। ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया, पहले नहीं था। चेयरमैन धनखड़: मैं एक बार फ्रांस गया था। मैं होटल में गया। इस बारे में मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि हर ग्लोबल आईकन की फोटो लगी है। मैं वहां गया तो वहां अमिताभ बच्चन की फोटो लगी थी। पूरे देश को उन पर गर्व है। इसके बाद चेयरमैन उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का नाम लिया। जया बच्चन: सर, इनके नाम के आगे इनकी पत्नी का नाम भी लगा दीजिए। मैं इसके सपोर्ट में नहीं, लेकिन यह गलत है। चेयरमैन धनखड़: एक चीज बताऊं, इस चीज का निर्णय मैं करता हूं। मैंने आपको नाम से पुकारा था। मैंने कई बार अपना परिचय डॉक्टर सुदेश पति के नाम से दिया है। ये मेरी वाइफ का नाम है। मैंने आपकी भावनाओं का सम्मान किया है। मनोहर लाल खट्टर: इन्होंने सुझाव दिया कि मेरे नाम के साथ कुछ जोड़ा जाए। कहो तो मैं जवाब दूं। चेयरमैन धनखड़: यह मुश्किल है। मनोहर लाल खट्‌टर : मुझे उस काम के लिए अगले जन्म का इंतजार करना पड़ेगा। उससे पहले तो ये संभव है नहीं। अविवाहित खट्‌टर RSS के प्र