Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar बंगाल के मंत्री अखिल गिरी का इस्तीफा:बोले- माफी नहीं मांगूगा, सब लोगों के लिए किया; महिला ऑफिसर से कहा था- डंडे से पीटूंगा

पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरी ने सोमवार (5 अगस्त) को पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन महिला अधिकारी से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी अधिकारी से माफी नहीं मांगूगा, सीएम से माफी मांग सकता हूं। पूर्व जेल मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक महिला अधिकारी को धमकाते दिख रहे हैं। इसके बाद बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी TMC ने गिरी से इस्तीफा देने और महिला अधिकारी से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। 'लोगों का दुख देखकर गुस्सा आ गया था' इस्तीफा देने के बाद गिरी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि लोगों का दुख और वन विभाग का अत्याचार देखकर मुझे गुस्सा आ गया था। मैं एक शब्द विशेष का प्रयोग करने के लिए माफी चाहता हूं, इसके अलावा जो कुछ भी मैंने कहा उसके लिए नहीं। जो कुछ भी मैंने किया वो लोगों के लिए किया था। वीडियो वायरल होने के बाद गिरी ने वन विभाग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था- वन विभाग केवल उन गरीब लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जिन्होंने छोटी-छोटी दुकानें खोल रखी हैं, जबकि वन भूमि पर कई निर्माण कार्य हुए हैं। वन विभाग गरीब लोगों को परेशान कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था छोटे व्यापारी ताजपुर समुद्र तट पर अपनी दुकानें लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को रिश्वत देते हैं। ताजपुर समुद्र तट के आस-पास की जमीन वन विभाग के अधिकार में आती है। गिरी ने आगे बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में सीएम को विस्तार से लिखा है। 3 अगस्त को बंगाल भाजपा ने वायरल वीडियो शेयर किया बंगाल भाजपा ने 3 अगस्त को अखिल गिरी का महिला अधिकारी से बदसलूकी का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में अखिल गिरी महिला अधिकारी मनीषा साहू पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। वे बंगाली में कह रहे हैं, 'तुम एक सरकारी कर्मचारी हो। मेरे सामने सिर झुकाकर बात करो। तुम देखना एक हफ्ते में तुम्हारे साथ क्या होता है।' अखिल गिरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'अपना तरीका सुधारो, नहीं तो डंडे से पीटूंगा। अगर तुमने दोबारा इस मामले में अपनी नाक डाली तो वापस नहीं जा पाओगी। ये गुंडे तुम्हें रात में घर नहीं जाने देंगे।' TMC ने कहा था- इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं मामला सामने आने पर TMC के प्रवक्ता डॉ. शांतनु सेन ने पार्टी का पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था, 'कल हमारे मंत्री न

Dainik Bhaskar ताजमहल में फिर चढ़ाया जल, भगवा लहराया:सावन सोमवार पर महिला ने मुख्य गुंबद पर जल चढ़ाया

आगरा के ताजमहल में सावन के सोमवार पर महिला ने मुख्य गुंबद के ऊपर जल चढ़ाया। उसने भगवा कपड़ा भी लहराया। महिला ने दावा किया कि वह बोतल में गंगाजल लेकर गई थी। सूचना मिलते ही CISF ने महिला को पकड़ लिया। उसकी पहचान अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रदेश अध्यक्ष मीना राठौर के रूप में हुई है। 3 तस्वीरें देखिए... 7 दिन पहले भी कांवड़ लेकर जल चढ़ाने पहुंची थी युवा हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने कहा- पिछले सोमवार को मीना कासगंज के सोरो से कांवड़ लेकर पहुंची थीं। मगर, पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट पर ही रोक दिया था। 2 घंटे तक गेट पर खड़ी थीं। इसके बाद प्रशासन ने जल को राजेश्वर मंदिर पर चढ़वा दिया था। मीना ने कुछ गंगाजल बचा लिया था। उसी गंगा जल से आज तेजोमहालय के अंदर जलाभिषेक किया। 2 दिन पहले युवकों ने ताजमहल में चढ़ाया था गंगाजल 2 दिन पहले यानी 3 अगस्त को 2 युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया था। युवकों ने दावा किया था कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। आगरा पुलिस ने दोनों युवक को जेल भेज दिया। आरोपियों की पहचान अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य श्याम और वीनेश कुंतल के रूप में हुई थी। ताजमहल के सेंटर पॉइंट पर बना है मुख्य गुंबद आगरा में ताजमहल के सेंटर पॉइंट पर एक मुख्य गुंबद बना है। इसी गुंबद के नीचे एक बड़ा तहखाना है, जिसमें मुमताज और शाहजहां का मकबरा है। यह पूरे साल बंद रहता है, सिर्फ शाहजहां के उर्स पर खोला जाता है। इस दौरान तीन दिन तक ताजमहल में फ्री एंट्री रहती है। यह बेसमेंट में बना हुआ है, नीचे जाने के लिए सीढ़ियां हैं। ये भी पढ़ें... ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया, क्या सच में शिव मंदिर है आगरा के ताजमहल पहुंचे दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से गंगाजल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टिकर भी चिपकाया। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हिंदू महासभा का दावा है कि यह ताजमहल नहीं, तेजोमहालय शिव मंदिर है। पढ़ें पूरी खबर

Dainik Bhaskar चलती बस में आग, खिड़कियों से कूदे लोग:बच्चों को भी विंडो से बाहर निकाला, सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही बस में सवार थे 20 यात्री

किशनगंज में सोमवार दोपहर ​​​सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। बस जैसे ही खगड़ा ओवरब्रिज पर पहुंची गियर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा। धीरे-धीरे बस में आग लगने लगी। यात्रियों ने बताया कि खिड़कियों के कूदकर लोगों ने अपनी जान बचाई। बच्चों को भी खिड़कियों से बाहर निकाला गया। मामला खगड़ा ओवरब्रिज एनएच-27 का है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस में आग की सूचना सदर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। बस करीब 1 बजकर 10 मिनट पर सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पर पहुंची थी। बस वातानुकूलित थी। किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली थी। हादसे की तस्वीरें देखिए... बच्चों को भी खिड़की से निकाला गया गाड़ी में सफर कर रही उल्लास बेगम ने बताया कि ओवरब्रिज पर पहुंचते ही बस रुक गई। आगे किसी ने देखा कि धुआं निकल रहा है। ड्राइवर और खलासी कोई नहीं था। हमने अपनी जान बचाने के लिए सामने वाले को धक्का मारा। लोग जल्दी से उतरने की कोशिश में थे। कई लोग खिड़की से कूदे। बच्चों को भी खिड़की से निकाला गया। ड्राइवर ने बस एकदम साइड कर दी थी, इसलिए उतरने में भी परेशानी हुई। पीछे से धुआं निकलने लगा। जल्दी बाजी में लोगों को खिड़की से निकाला गया। आधे घंटे तक जलती रही बस स्थानीय शमी महतो ने बताया कि बस पूर्णिया जा रही थी। आधे घंटे तक बस जलती रही। हमने फायर बिग्रेड को सूचना दी। कई बार कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं किया गया। बस में कई लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय निवासी मोहम्मद मुन्ना अंसारी ने बताया कि आधे घंटे से आग लगी हुई थी। हम लोगों ने खबर किया। आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी आई। लोग तड़पते रहे। आग लगने के बाद यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। आधे घंटे में पहुंची दमकल की गाड़ी बस में आग लगने की जगह से करीब 500 मीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड ऑफिस है। बताया जा रहा है कि जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके के लिए निकली। एक गाड़ी रेलवे फाटक के पास फंस गई। दूसरी गाड़ी दूसरे रास्ते से निकली, लेकिन यह गाड़ी भी बस स्टैंड के पास जाम में फंस गई। काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे लेट से दोनों गाड़ियां बस के पास पहुंची। टूटे नोजल

Dainik Bhaskar रील बनाने झरने में उतरा युवक 150 फीट नीचे गिरा,VIDEO:दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गया था; जंजीर को पकड़ रखा था, तेज बहाव में बह गया

सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए पानी के तेज बहाव के बीच पहुंचा युवक झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। युवक दोस्त के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। पानी के बहाव में उसका पैर फिसल गया। जान बचाने के लिए युवक ने सुरक्षा जंजीर को भी पकड़ा। दोस्त ने भी उसे बचाने का प्रयास किया। बहाव तेज होने से हाथ से जंजीर छूटते ही वह झरने के साथ नीचे गिर गया। हादसा भीलवाड़ा के बिजौलिया स्थित मेनाल झरने पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी कन्हैया लाल बैरवा (26) शास्त्री नगर निवासी अपने 17 साल के दोस्त अक्षित धोबी के साथ सोमवार सुबह बाइक से मेनाल पिकनिक मनाने पहुंचा था। दोनों चट्टानों पर पानी में नहा रहे थे दोनों दोस्त चट्टानों पर नहा रहे थे। सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए कन्हैया लाल तेज बहाव के बीच चला गया। जहां उसका पैर फिसल गया। पानी में बहते हुए उसने सुरक्षा जंजीर को पकड़ लिया। दोस्त अक्षित और स्थानीय गोताखोरों ने उसे बचाने का प्रयास किया। करीब पांच मिनट तक युवक खुद को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा।बहाव तेज होने से आखिर जंजीर से उसके हाथ छूट गए। वह करीब 100 मीटर बहता हुआ झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिए लगा रखी है लोहे की जंजीर बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया- मेनाल में सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग के लिए लोहे की जंजीर लगाई है। सुरक्षा के लिए स्लोगन लिखवा रखे हैं। किसी भी हादसे से बचने के लिए प्रशासन ने गोताखोरों की टीम लगा रखी है। पुलिस की तैनाती की गई। इसके बावजूद लोग नजरों से बचकर डेंजर पॉइंट पर पहुंच जाते हैं। हादसे के दौरान स्थानीय गोताखोरों ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया, पानी का तेज बहाव होने से जंजीर से उसके हाथ छूट गए। एएसआई मल्टी टास्किंग मेनाल के इंचार्ज मुकेश पारीक ने बताया- युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। टीम के सदस्य झरने में नीचे उतरे हैं। अभी तक युवक नहीं मिला है। कन्हैया लाल बैरवा मजदूर था और उसके परिवार में माता-पिता, भाई और पत्नी है। फिलहाल, युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। ये भी पढ़िए... राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर पानी, ट्रेनें कैंसिल, रूट बदला:पहाड़ टूटकर पटरी पर गिरा, म

Dainik Bhaskar आर्टिकल 370 हटने के आज 5 साल पूरे:महबूबा का दावा- मुझे हाउस अरेस्ट किया गया; जम्मू से अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए रोकी

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटे आज (5 अगस्त) 5 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देना वाला आर्टिकल 370 समाप्त कर दिया गया। साथ ही राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। आर्टिकल 370 हटने की 5वीं वर्षगांठ के दिन सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका है। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। पार्टी ऑफिस को भी बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों की वजह से अमरनाथ यात्रा को भी एक दिन के लिए रोक दिया गया है। जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से अमरनाथ यात्रियों के किसी भी जत्थे को आगे कश्मीर के लिए रवाना नहीं होने दिया गया है। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई जो 19 अगस्त तक चलेगी। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई, आज स्कूल बंद पूरे जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर निगरानी रखी जा रही है। जगह-जगह पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही पुलिस ने सभी सिक्योरिटी एजेंसियों को सुरक्षा काफिले की आवाजाही से बचने का निर्देश दिया गया है। आतंकी खतरे के चलते अखनूर के बट्टल इलाके में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पार्टियों के ऑफिस बंद, दावा- नेताओं को हाउस अरेस्ट किया पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अलावा अल्ताफ बुखारी की 'अपनी पार्टी' ऑफिस को भी एहतियात के तौर पर आज के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ स्पोक्सपर्सन तनवीर सादिक ने दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा- 5 अगस्त 2019 को भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को धोखा दिया। संविधान की अनदेखी करके भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के साथ संवैधानिक, नैतिक और कानूनी संबंधों को कमजोर किया है। खड़गे बोले- भाजपा की नीति कश्मीरियत का सम्मान नहीं करती जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल हटाए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर भाजपा की नीति न तो कश्मीरियत का सम्मान करती है और न ही जम्हूरियत को बरकरार रखती है। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी, आतंकवादी घटनाएं बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर का

Dainik Bhaskar लखनऊ बैड टच का मुख्य आरोपी गिरफ्तार...नाबालिग निकला:कानपुर में मौसी के घर छिपा था; 52 थानों की पुलिस, 5 IPS तलाश रहे थे

लखनऊ में बारिश के दौरान युवती से बैड टच का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया। वह कानपुर में अपनी मौसी के घर 5 दिन से छिपा था। आरोपी नाबालिग है। उसकी तलाश 5 IPS की टीम और लखनऊ के 52 थानों की पुलिस कर रही थी। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी घटना के बाद पुलिस एक्शन का पता चलते ही कानपुर भाग गया था। वह लगातार यहां के अपडेट्स दोस्तों से ले रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की रिमांड मांगी। लेकिन, नाबालिग होने की वजह से कोर्ट ने रिमांड नहीं दी। हाईस्कूल तक पढ़ा है पुलिस के मुताबिक, आरोपी की उम्र 17 साल है। लखनऊ के इंदिरा नगर का रहने वाला है। पिता बढ़ई का काम करते हैं। हाईस्कूल तक पढ़ा है। पानी फेंका, भीड़ के बीच बैड टच किया वारदात के दौरान मुख्य आरोपी ने पहले बाइक सवार युवती और उसके दोस्त पर हाथ से उछाल कर पानी फेंका। भीड़ के बीच युवती से बैड टच किया। बैड टच करने के बाद भागने लगता है। इस दौरान मीडिया कर्मी छत से उसका वीडियो बनाने लगता है। यह देखकर आरोपी भड़क जाता है और उसे ऐसा करने के लिए मना करता है। पीड़िता के दोस्त ने कहा था- उसको जरूर पकड़ा जाए पीड़िता के दोस्त ने दैनिक भास्कर से कहा था- दोस्त के गिरने के बाद एक लड़के ने बैड टच किया, जो अभी तक पकड़ा नहीं गया है। हम चाहते हैं कि उसे जरूर पकड़ा जाए। उसके खिलाफ एक्शन हो, क्योंकि ये सब वीडियो में दिख रहा है। उन्होंने ऐसा काम किया, जिसको बताया नहीं जा सकता। अब तक 25 अरेस्ट लखनऊ पुलिस ने अब तक 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें से 3 नाबालिग हैं। आरोपियों को धारा-151 के तहत जेल में भेजा है। 7 के खिलाफ 7-CLA एक्ट भी लगाया गया है। भास्कर ने 9 आरोपियों की पहचान की, देखिए घटना के वक्त कौन सा आरोपी क्या कर रहा था- जिस समय युवक-युवती के साथ घटना हुई, वहां कौन-कौन था और उनमें से किसने क्या बदतमीजी की? इनमें से 9 चेहरों की पहचान दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने की है। इनमें पवन, अर्जुन, अभिषेक, प्रांशू, अमन, अरबाज, अनिल, सुनील और आशीष शामिल हैं। अब जानिए आरोपियों का प्रोफाइल पवन यादव: लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। सीएम योगी ने सदन में भी आरोपियों में पवन का नाम लिया था। पवन पानी फेंकने के बाद मोबाइल से वीडियो बनाता दिख रहा है। अभिषेक तिवारी: संजय गांधी नगर, प्रयाग नारायण रोड, हजरतगंज का रहने वाला है। वह पानी फेंकने के बाद यु

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कोचिंग संस्थान डेथ चेंबर बन चुके:3 स्टूडेंट की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया; केंद्र, दिल्ली सरकार और MCD को नोटिस

दिल्ली के राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और म्यूनसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने कहा- सरकार कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के सभी उपायों को लेकर दिशा-निर्देश जारी करें। देश के हर कोने से बच्चे दिल्ली में पढ़ने आते हैं और ये संस्थान डेथ चेंबर बन चुके हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अपील पर यह आदेश जारी किया। कोचिंग फेडरेशन ने मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों में कमी को लेकर याचिका लगाई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने कोचिंग हादसे की जांच CBI को सौंपी सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली कोचिंग हादसे पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने 2 अगस्त को मामले की जांच CBI को सौंप दी। जांच की निगरानी सेंट्रल विजिलेंस कमेटी के अधिकारी करेंगे। कोर्ट ने कहा, 'लोगों को जांच पर शक न हो, साथ ही सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने से जांच प्रभावित न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है।' हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि आप सड़क पर जा रहे किसी व्यक्ति को कैसे अरेस्ट कर सकते हैं? आपको माफी मांगनी चाहिए। पुलिस का सम्मान तब होता है, जब आप अपराधी को गिरफ्तार करें, निर्दोष को नहीं। अगर आप किसी निर्दोष (मनुज कथूरिया) को गिरफ्तार करते हैं और दोषी को छोड़ देते हैं तो यह दुख की बात है। अच्छा हुआ, आपने पानी का चालान नहीं काटा। कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी। दिल्ली के राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना वाले दिन कोचिंग के बाहर SUV लेकर निकलने वाले मनुज कथूरिया को अरेस्ट किया था। आरोप था कि गाड़ी निकलने से पानी का प्रेशर बढ़ा और कोचिंग के अंदर पानी घुसा। हालांकि, कार चला रहे मनुज को एक अगस्त को जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने कहा- दिल्ली के बुनियादी ढांचे 75 साल पुराने, इन्हें बदलने की जरूरत....3 बड़ी बातें कोर्ट रूम LIVE: दिल्ली सरकार के वकील संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा- इससे और ज्यादा समस्याएं पैदा होंगी। ACJ मनमोहन: दिल्ली के प्रशासकों की मानसिकता बदलनी चाहिए। अगर मानसिकता यह है कि सब क

Dainik Bhaskar पटना में पंजाब नेशनल बैंक से 22 लाख की लूट:कस्टमर बनकर घुसे, किचन में बंधक बनाया, पिस्टल दिखाकर लॉकर खुलवाया

पटना के दानापुर में पंजाब नेशनल बैंक से 22 लाख की लूट हुई है। 3-4 की संख्या में आए बदमाशों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपराधी कस्टमर बनकर आए थे। इसके बाद अचानक से हथियार निकाल कर बैंक और ग्राहकों को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद बैंक में स्थित छोटे से किचन में सभी को बंद कर दिया। इसके साथ ही लॉकर से 22 लाख लूट कर फरार हो गए। सभी अपराधी काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और जांच में जुटी हुई है। अपराधियों ने सभी ऑफिस स्टाफ को बंधक रखा इस मामले पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि दुल्हिन बाजार में पीएनबी बैंक में लूट की घटना की सूचना मिली है। 3-4 नकाबपोश हमलावर सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच बैंक में घुसे थे। मैनेजर के अनुसार लूटी गई कुल राशि 22 लाख है। अपराधियों ने बैंक के एक कोने में सभी ऑफिस स्टाफ को बंधक रखा था। आरोपी डीवीआर अपने साथ ले गए हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और उनके भागने के रास्ते की तरफ भी पता किया जा रहा है। खबर अपडेट हो रही है।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के राजौरी-अखनूर सेक्टर में घुसपैठ, सेना की ओपन फायरिंग:पुलवामा में 2 आतंकी पकड़े गए, आज आर्टिकल 370 हटने के पांच साल पूरे हुए

जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर्स में 4-5 अगस्त की रात LoC के पास संदिग्धों के दो ग्रुप की मूवमेंट देखी गई। घुसपैठ को नाकाम करने के लिए सेना ने ओपन फायरिंग की। हालांकि सामने से कोई फायरिंग नहीं हुई। दोनों ही सेक्टरों में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि अखनूर के बट्टल सेक्टर में 3 से 4 घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि के बाद सेना ने डेढ़ बजे गोलीबारी की। इसके बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया। फ्लेयर्स से रोशनी करके इलाके की ड्रोन से निगरानी की गई। इससे पहले सेना के जवानों ने राजौरी जिले के सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में रात करीब 12.30 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी। अलर्ट के लिए कुछ राउंड फायरिंग की। उधर, पुलवामा के अवंतीपोरा के पंजगाम इलाके में 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक पिस्तौल, 2 मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 A हटने के पांच साल आज पूरे हो गए हैं। इसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड को अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की 5वीं वर्षगांठ पर आज (5 अगस्त) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति और गाड़ी पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं सुरक्षा कारणों की वजह से अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य का स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। वहीं बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई जो 19 अगस्त तक चलेगी। 4 दिन पहले सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर 1 अगस्त को BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। BSF के आईजी डीके बूरा ने बताया कि घुसपैठिए को बुधवार रात करीब 10 बजे खोरा पोस्ट के पास भारतीय इलाके में घुसते देखा गया। BSF जवानों की चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया नहीं रुका, जिसके बाद फायरिंग में वह मारा गया। सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि घुसपैठिया भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पार कर रहा था जो बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। इंटेलिजेंस स

Dainik Bhaskar केजरीवाल की जमानत पर आज हाईकोर्ट का फैसला:दिल्ली CM ने CBI की गिरफ्तारी को चुनौती दी, ED केस में पहले ही जमानत मिल चुकी

दिल्ली हाईकोर्ट आज अरविंद केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाएगा। 29 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। CBI ने कहा कि केजरीवाल ही दिल्ली शराब नीति केस के असली सूत्रधार हैं। उनकी गिरफ्तारी के बिना मामले की जांच नहीं की जा सकती थी। एक महीने के भीतर हमने चार्जशीट दाखिल कर दी। CBI ने केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था। वहीं ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। हालांकि 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दे दी थी। मगर CBI केस के चलते वह जेल में ही हैं। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी वहीं, दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार केस में 25 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसमें कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी। वहीं, ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी केजरीवाल 31 जुलाई तक जेल में ही हैं। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसके बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया था। ED केस में 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को अंतरिम जमानत दी थी। जस्टिस संजीव खन्ना ने जमानत देते हुए कहा था कि केजरीवाल 90 दिन से जेल में हैं। इसलिए उन्हें रिहा किए जाने का निर्देश देते हैं। हम जानते हैं कि वह चुने हुए नेता हैं और ये उन्हें तय करना है कि वे मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं या नहीं। जस्टिस खन्ना ने कहा था कि हम ये मामला बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर रहे हैं। गिरफ्तारी की पॉलिसी क्या है, इसका आधार क्या है। इसके लिए हमने ऐसे 3 सवाल भी तैयार किए हैं। बड़ी बेंच अगर चाहे तो केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर बदलाव कर सकती है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी अभी तक उनकी तरफ से बेल बॉन्ड नहीं भरा गया है। पूरी खबर पढ़ें... ED ने 9 जुलाई को शराब नीति केस में 7वीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी 9 जुलाई को ED ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट पेश की थी। 208 पेज की इस चार्जशीट में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया है। चार्जशीट में कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी पर खर्च हुआ है। ED न

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:बिहार में करंट से 9 कांवड़ियों की मौत; सेंसेक्स 1,400 अंक से ज्यादा गिरा; ओलिंपिक में आज लक्ष्य का ब्रॉन्ज मेडल मैच

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. बिहार के हाजीपुर में 9 कांवड़ियों की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे हाजीपुर में सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा हरिहर नाथ को जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे 9 कांवड़ियों की मौत हो गई। श्रद्धालुओं की DJ ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में रात करीब 12 बजे हुआ। ये सभी डीजे ट्रॉली में थे। 15 सेकेंड तक शव ट्रॉली से चिपके रहे। करंट लगने के बाद लोगों के शव जलते रहे। पढ़ें पूरी खबर... 2. सेंसेक्स में 1,400 अंक से ज्यादा की गिरावट रही, ये 79,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज 5 अगस्त को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 2400 अंक की गिरावट के साथ मार्केट खुला। अभी यह 1400 अंक से ज्यादा की गिरावट पर है और 79,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 500 अंक की गिरावट है। यह 24,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मार्केट में गिरावट की वजह ईरान-इजराइल के बीच युद्ध की आशंका को माना जा रहा है। वहीं अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ गई है। पढ़ें पूरी खबर... 3. पेरिस ओलिंपिक में लक्ष्य का ब्रॉन्ज मेडल मैच आज:​​​​, शूटर अनंत-महेश्वरी मिक्स्ड कैटेगरी में उतरेंगे पेरिस ओलिंपिक में आज भारतीय शटलर लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा। उनका मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा। यह मैच शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा। लक्ष्य के अलावा, शूटर अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान की जोड़ी भी मेडल इवेंट में भारतीय चुनौती पेश करेगी। गेम्स के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ी 6 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। इनमें शूटिंग, टेबल टेनिस, सेलिंग, एथलेटिक्स और बैडमिंटन शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. MP में बेतवा-नर्मदा उफान पर, बारिश से UP में 5 और राजस्थान में 4 की जान गई देशभर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 12 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमपी के विदिशा में बेतवा नदी का पानी पुल से ऊपर बह रहा है। नर्मदा खतरे के निशान के करीब है। उत्तर प्रदेश में बारिश से 6 जिले बाढ़ प्रभावित हैं। प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 24 घंटे में 5 की मौत हुई। राजस्थान के जोधपुर में बारिश के कारण दीवा

Dainik Bhaskar संसद के मानसून सत्र का 11वां दिन:सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन बिल ला सकती है; कांग्रेस का क्रीमीलेयर में संशोधन के लिए स्थगन प्रस्ताव

संसद के मानसून सत्र का आज (सोमवार 5 अगस्त) 11वां दिन है। केन्द्र सरकार आज मौजूदा वक्फ एक्ट में करीब 40 संशोधन के लिए बिल ला सकती है। अभी वक्फ के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की शक्ति है। नए बिल में इस पर रोक लगाई जा सकती है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) अधिनियम, 1948 में संशोधन करने के लिए तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश करेंगे। इधर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। उन्होंने मांग की है कि ओबीसी-क्रीमी लेयर के आय मानदंड को संशोधित करें या ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर को हटा दें। संसद के बीते 10 दिनों की कार्यवाही सिलसिलेवार पढ़ें... शिवराज बोले-कांग्रेस को शकुनि, चौसर, चक्रव्यूह ही क्यों याद आते हैं संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार (2 अगस्त) को दसवां दिन है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में शकुनि, चौसर, चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। शिवराज ने कहा- कांग्रेस को याद आए तो भी शकुनि याद आए। शकुनि, चौसर, चक्रव्यूह इन सारे शब्दों का संबंध अधर्म से है... जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। उन्होंने आगे कहा कि शकुनि छल, धोखे और कपट के प्रतीक थे। चौसर में थे तो धोखे से ही हराया गया था। चक्रव्यूह मतलब घेर के मारना। अब कांग्रेस को क्यों चक्रव्यहू, शकुनि, चौसर ही याद आते हैं।'' शिवराज ने आगे कहा कि हम जब महाभारत काल में जाते हैं तो भगवान श्रीकृष्ण याद आते हैं। पूरी खबर पढ़ें.. संसद का नौवां दिन: रेल मंत्री बोले- हम काम करते हैं, रील नहीं बनाते संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (1 अगस्त) को नौवां दिन था। लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेनों की सेफ्टी पर बात की। इस पर विपक्ष ने ताजा हादसों पर सवाल पूछा और हंगामा किया। रेल मंत्री ने कहा- हम रील बनाने वाले नहीं, काम करने वाले लोग हैं। जो लोग यहां चिल्ला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहने के 58 सालों में वे 1 किमी दूर भी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) क्यों नहीं लगा पाए। आज वे सवाल उठाने की हिम्मत करते हैं। वैष्णव ने आगे कहा- कांग्रेस सोशल मीडिया की अपनी ट्रोल सेना की मदद से झूठी बातें उठाती है। क्या वे उन 2 करोड़ लोगों के

Dainik Bhaskar हिमाचल दौरे पर आज मंडी सांसद कंगना रनोट:समेज और बागीपुल में आपदा प्रभावितों से मिलेंगी; मंडी संसदीय क्षेत्र से 46 लोग लापता

मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनोट आज हिमाचल आ रही हैं। देर शाम तक कंगना शिमला जिले के रामपुर पहुंचेंगी। कल सुबह कंगना समज के आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगी। दोपहर बाद वह कुल्लू जिले के बागीपुल में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगी। मंडी संसदीय क्षेत्र में 36 लोगों की जान गई बता दें कि पिछले बुधवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। अकेले रामपुर में ही 36 लोग बाढ़ में बह गए थे। कुल्लू जिले के बागीपुल में भी सात लोग और मंडी के चौहारघाटी में 11 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से 46 लोग अभी भी लापता हैं। सोशल मीडिया में घिरी कंगना आपदा से प्रभावित सभी क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। इससे पहले कंगना रनोट डीसी और विधायकों की सलाह पर हिमाचल नहीं आने के बयान को लेकर घिर चुकी हैं। तब लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थी।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:आर्टिकल 370 हटने की 5वीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद, अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को आज पांच साल हो गए हैं। इसके चलते आज (5 अगस्त) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति और गाड़ी पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं सुरक्षा कारणों की वजह से अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य का स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। वहीं बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई जो 19 अगस्त तक चलेगी।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के 5 साल:आतंकी घाटी से जम्मू शिफ्ट हुए, पत्थरबाजी 99% कम; एक भी कश्मीरी पंडित की वापसी नहीं

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटे आज पूरे पांच साल हो गए। 5 अगस्त 2019 को संसद से आर्टिकल हटने होने के बाद राज्य को मिला स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। सरकार ने दावा किया था कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर में शांति और खुशहाली आएगी। 10 पॉइंट्स में समझते हैं कि वादों पर केन्द्र कहां तक खरा उतरा... पीडीपी का आरोप - भाजपा चुनाव से डर रही पीडीपी नेता वहीद उर रहमान का कहना है कि भाजपा विधानसभा चुनाव कराने से डर रही है। उन्हें पता है कि 5 अगस्त 2019 के फैसले के चलते कश्मीरी उन्हें रिजेक्ट कर देंगे। आर्टिकल 370 हटने से राज्य पीछे छूट गया है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना का कहना है कि 370 हटने से जम्मू-कश्मीर का नया जन्म हुआ है। कुछ समय में आप देखेंगे कि यहां उद्योग से स्थानीय युवाओं को कितने रोजगार मिलेंगे। इस फैसले से कश्मीर का भविष्य सुधर रहा है। जल्द ही जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 से पहले जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने के आदेश दिए थे। इसके मद्देनजर जल्द चुनाव आयोग 8-10 तक जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकता है। राज्य की बढ़ती सुरक्षा का एक कारण चुनावी सुगबुगाहट भी मानी जा रही है। इससे पहले चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अपने गृह जिलों में और तीन साल से एक ही जगह तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने इसी तरह के निर्देश हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्य सचिव को भी दिए है जहां इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं। इसी साल जून में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा समेत जम्मू कश्मीर में वोटर लिस्ट अपडेट करने के आदेश जारी किए थे। इस काम को पूरा करने के लिए 20 अगस्त तक की डेडलाइन दी गई थी। दिसंबर 2023 में जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस से जुड़ी धारा 370 से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, केन्द्र शासित प्रदेश में 30 सितंबर तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। जम्मू-कश्मीर में 2014 में हुए थे पिछले विधानसभा चुनाव लद्दाख में लोकतंत्र कम, हमसे तो पाकिस्तान बेहतर- सोनम वांगुचक इस साल मार्च में लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने 21 दिन तक भूख हड़ताल की थी। उनकी मांग थी कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले और स