Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar इलेक्शन कमीशन बोला-चुनाव को बदनाम करने की कोशिश की गई:इलेक्टोरल डेटा और नतीजे कानूनन सही; कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे

चुनाव आयोग ने रविवार (4 अगस्त) को कहा कि अब तक के सबसे बड़े चुनाव को बदनाम करने के लिए कुछ झूठा कैंपेन चलाया जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव सबसे ज्यादा ट्रांसपेरेंट तरीके से कराए गए हैं। चुनाव के हर चरण में उम्मीदवारों और स्टेकहोल्डर्स को शामिल किया गया है। इलेक्टोरल डेटा और रिजल्ट कानून के तहत वैधानिक प्रक्रियाओं के अनुसार है। दरअसल, इससे एक दिन पहले 3 अगस्त को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट फॉर डेमोक्रेसी' नाम के एक संगठन की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि चुनाव की कांउटिंग में गड़बड़ी हुई है। मतदान के अलग-अलग दिन रात 8 बजे दिए गए वोटिंग प्रतिशत और कुछ दिन बाद जारी किए गए फाइनल वोटिंग प्रतिशत में बड़ा अंतर देखने को मिला है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ राज्यों में 10 से 12 प्रतिशत वोटों में अंतर दिखा। बूथ में शाम 6 बजे तक वोटिंग खत्म हो जाती है। क्या 7 बजे के बाद भी बूथ में इतने लोग थे, जिससे 10-12 प्रतिशत तक वोट ज्यादा डाले गए और कुछ दिनों बाद जारी फाइनल वोटर टर्नआउट में वोटों का प्रतिशत बहुत ज्यादा बढ़ा। इन आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने X पर किए पोस्ट में कहा- मतदान के दिन शाम 7 बजे के अनुमानित वोटर टर्नआउट की फाइनल टर्नआउट से तुलना की गई है। मतदान के दिन कुछ बूथों पर लोग लाइन में भी लगे हुए होते हैं। किसी भी उम्मीदवार को गड़बड़ी की आशंका होती है तो चुनाव याचिका दायर कर चुनौती दी जा सकती है, लेकिन इस मामले को में कोई याचिका दायर नहीं की गई। 2019 के लोकसभा चुनाव के तुलना में इस बार कम याचिकाएं दायर की गई थीं। वोट फॉर डेमोक्रेसी की रिपोर्ट के 3 बड़े दावे ADR की रिपोर्ट में दावा- कुल वोट और गिने गए वोटों में 6 लाख वोटों का अंतर चुनाव आयोग ने कहा- 2024 चुनाव में 65.79% मतदान चुनाव आयोग ने 7 जून को लोकसभा चुनाव 2024 में कुल वोटिंग का आंकड़ा जारी किया। इस बार कुल मिलाकर 65.79% मतदान दर्ज किया गया। ये 2019 चुनाव के मुकाबले 1.61% कम है। पिछली बार कुल आंकड़ा 67.40% था। असम में सबसे ज्यादा 81.56 फीसदी मतदान, जबकि बिहार में सबसे कम 56.19 फीसदी मतदान हुआ। इस चुनाव में मेल वोटर्स ने 65.80% और फीमेल वोटर्स ने 65.78% मतदान किया। वहीं, अन्य ने 27.08% वोटिंग की। 2019 चुनाव में 61.5 करोड़ लोगों ने वोट डाले थे। इस बार मतदाताओं की संख्या

Dainik Bhaskar तीसरी सोमवारी पर हाजीपुर में 9 श्रद्धालुओं की मौत:11000 वोल्ट के तार की चपेट में आया डीजे, करंट लगने के बाद शव जलते रहे

हाजीपुर में सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा हरिहर नाथ को जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं की DJ ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में रात करीब 12 बजे हुआ है। ये सभी डीजे ट्रॉली में थे। करंट लगने के बाद लोगों के शव जलते रहे। सावन के महीने में गांव के लोग हर सोमवार को पास के हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं। रविवार की रात भी गांव के लोग जलाभिषेक के लिए निकले थे। इसके लिए DJ ट्रॉली का भी इंतजाम किया था, लेकिन गांव की खराब सड़क से DJ ट्रॉली को निकालने के दौरान ही ट्रॉली सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें देखिए.... करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरातफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही 9 की मौत हो गई है। हादसे की खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस के साथ SDM मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोग हंगामा करने लगे। लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। लोगों का ये भी कहना था कि हादसे के बाद लगातार सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया न ही समय पर बिजली काटी है। इन लोगों की हुई मौत रवि कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान राजा कुमार पिता स्व लाला दास नवीन कुमार पिता स्वर्गीय फुदेना पासवान अमरेश कुमार पिता सनोज भगत अशोक कुमार पिता मंटू पासवान चंदन कुमार पिता चंदेश्वर पासवान कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान आशी कुमार पिता मिंटू पासवान अमोद कुमार पिता देवीलाल शामिल हैं। स्थानीय धर्मेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि इस एरिया के बिजलीकर्मियों को फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया है। बात हुई तो वो बोला की पुलिसवालों को बताइए यहां 9 लोग मर गए हैं। घायल शिवम कुमार ने कहा कि करंट लगते ही लोग गिर गए। तार ब्लास्ट होने लगा। हम लोग सुल्तानपुर से जल भरने पहलेजा जा रहे थे। इसके बाद हरिहरनाथ मंदिर निकलते। आदमी तो बहुत थे, बहुत घायल भी हुए हैं। सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बाबा धाम लोग जा रहे थे। DJ 11000 बिजली के तार की चपेट में आ गया जिससे 9 लोग मर गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:उत्तराखंड में 17 हजार लोगों का रेस्क्यू, 17 मौतें; मध्य प्रदेश में 10 तो यूपी में 5 की जान गई

देशभर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 12 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमपी के सागर में में मकान की दीवार गिरने से जान गंवाने वाले 9 बच्चों की मौत हुई थी। विदिशा में बेतवा नदी का पानी पुल से ऊपर बह रहा है। वहीं, सतना में दो युवक झरने में बह गए थे, इनमें से एक का शव बरामद हुआ है। इधर, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते दो दिन से बारिश हो रही है। इसके कारण दो नदियों खरखाई और स्वर्णरेखा नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद रविवार को अलर्ट जारी किया गया। स्वर्णरेखा के जलस्तर के खतरे का निशान 121.50 मीटर है, अभी का वाटर लेवल 116.58 मीटर है। वहीं, खरखाई का डेंजर लेवल 129 मीटर है और वाटर लेवल 126.83 मीटर है। वहीं, उत्तर प्रदेश में बारिश से 6 जिले बाढ़ में डूबे हुए हैं। रविवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में 5 की मौत हो गई। बाढ़ से घिरे जिलों में बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बिजनौर और बाराबंकी शामिल हैं। बदायूं में कछला ब्रिज पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उत्तराखंड में अबतक 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। 10 हजार से ज्यादा लोगों को केदारनाथ यात्रा मार्ग से रेस्क्यू किया गया है। राज्य में अबतक 17 लोगों की मौत हुई है, इनमें 2 मौत केदारनाथ मार्ग में हुई थीं। रविवार को भी 400 यात्रियों को चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टरों से एयरलिफ्ट कर लिनचोली भेजा गया। उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड और बाढ़ प्रभावित 17 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इनमें केदारनाथ यात्रा में फंसे तीर्थयात्री भी शामिल हैं। अब प्रभावित इलाकों में क्षतिग्रस्त पुल, बिजली के खंबे और कम्युनिकेशन लाइनों को ठीक करने का काम जारी है। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 2 की मौत यात्रा मार्ग पर हुई है। महाराष्ट्र के पुणे में हालात खराब, मिजोरम में हफ्ते भर बारिश का अलर्ट बीते दो दिन से पुणे जिले में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण खड़कवासला, मुलशी, पवना और दूसरे बांध ओवरफ्लो हैं। रविवार को खडकवासला बांध से 35 हजार क्यूसेक (क्यूविक पर सेकेंड) पानी छोड़ा गया। पुणे के कई निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। लोगों के रेस्क्यू और उनकी मदद के लिए इंडियन आर्मी, NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग ने आज भी पुणे

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:विशेष क्षेत्रों की संपदा के बेतरतीब दोहन ने हमेशा नुक़सान ही किया

इतिहास गवाह है- कई राज्यों और उनके कुछ ख़ास क्षेत्रों या इलाक़ों में आदिवासियों या वहाँ के मूल निवासियों ने अपनी जान देकर भी उस राज्य की असल संपदा को बचाया है। वजह साफ़ है-वन में रहने वाले, पेड - पौधों को जान से भी ज्यादा प्रेम करने वाले आदिवासी संप्रदाय ने वनों की अस्मिता को हमेशा खुद से, परिवार से और उस वन की संपदा से जोड़े रखा। उसकी हमेशा रक्षा की। उसका दोहन कभी नहीं किया। कोशिश भी की कि कोई उसका दोहन ग़ैर रीति से या अनाप- शनाप न कर पाए। लेकिन विकास की अंधी दौड़ इसके मर्म को कभी समझ नहीं पाई। चंद उद्योगपति इस तरह की उर्वरा भूमि का अपने हित में, कभी चोरों की तरह तो कभी सरकारी शक्ति का दुरुपयोग करके दोहन करते रहे। लद्दाख में रहने वाले जाने- माने शिक्षाविद् सोनम वांगचुक सही कहते हैं कि सरकारें या किसी राज्य को गवर्न करने वाली सर्वोच्च शक्ति केवल दो- तीन या अधिकतम पाँच साल आगे की बात ही सोच पाती है जबकि स्थानीय निवासी अगली पीढ़ी तक का भविष्य सोचकर निर्णय लेने में सक्षम होती है। यही वजह है कि खटाखट- फटाफट विकास करने वाली शक्तियों ने स्थानीयता या स्थानीय लोगों से न तो कभी राय ली और न ही उसकी राय को कभी महत्व दिया। खुद वांगचुक अब लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर उसे छठी अनुसूची में रखने की माँग कर रहे हैं। सरकार इस बारे में कोई स्पष्ट निर्णय तो अब तक नहीं ले सकी लेकिन परोक्ष रूप से यह माना जा रहा है कि सरकार इस माँग को पूरा करना नहीं चाहती। अब ये छठी अनुसूची का मामला क्या है? दरअसल इस अनुसूची में किसी राज्य के आ जाने के बाद वहाँ का विकास या वहाँ कोई औद्योगिक इकाई की स्थापना स्थानीय लोगों से विचार किए बिना नहीं की जा सकती। औद्योगिक घरानों को यह मंज़ूर नहीं। अभी स्थिति यह है कि उपराज्यपाल से मंज़ूरी लीजिए और जहां चाहें इंडस्ट्री लगाइए! वांगचुक चाहते हैं कि सरकारी शक्ति के कारण किसी राज्य या क्षेत्र की संपदा का दोहन या उसका ग़लत तरीक़े से विकास नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से उस क्षेत्र विशेष का मूल स्वरूप तो प्रभावित होता ही है, उसकी उर्वरा शक्ति भी बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। ऐसी गतिविधियाँ वहाँ के मौसम, वहाँ के भौगोलिक तारतम्य को भी बिगाड़ सकती हैं। खैर, सरकार का निर्णय जो भी हो लेकिन किसी भी क्षेत्र के मूल स्वरूप से बेतरतीब छेडछाड कम से कम उस क्षेत्र और वहाँ के लोगो

Dainik Bhaskar हिमाचल: 100 घंटे बाद भी 46 लोगों का सुराग नहीं:कोल डैम में मिला महिला का शव, लाहौल-स्पीति में बादल फटा, 2 वाहन बहे

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के काजा में कल शाम फिर बादल फटा। इससे दो वाहन बह गए। शिमला के समेज, कुल्लू के बाघीपुल और मंडी के चौहारघाटी में लापता 46 लोगों का 100 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। बुधवार आधी रात से समेज में सबसे ज्यादा 36 लोग लापता हैं। कुल्लू के बागीपुल में 5, श्रीखंड के रास्ते में सिंघागाड़ में 2 और मंडी के चौहारघाटी में 2 लोग लापता हैं। श्रीखंड में 2 लोगों के लापता होने की पुष्टि रविवार को ही हो गई थी, जो श्रीखंड यात्रा के पहले पड़ाव सिंघागाड़ में ठहरे थे। बादल फटने के बाद यहां 2 लोग बाढ़ में फंस गए थे। सेना और एनडीआरएफ की बचाव टीम लाइव डिटेक्टर डिवाइस और खोजी कुत्तों के साथ लापता लोगों की तलाश कर रही है। जहां खोजी कुत्ते संकेत दे रहे हैं कि लोग दबे हुए हैं, वहां जेसीबी और एलएनटी मशीनों से खुदाई की जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन पिछले चार दिनों से सर्च ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिल पाई है, खासकर समेज में। स्थानीय लोग, महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्य भी बचाव में मदद कर रहे हैं। बागी पुल में 5 लोग अभी भी लापता कुल्लू के बागी पुल में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 7 लोग लापता हो गए थे। इनमें एक महिला और एक पुरुष के शव बरामद हो गए हैं, जबकि 5 अभी भी लापता हैं। इनमें 2 नेपाली मूल के व्यक्ति शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि पिछले तीन दिनों से अधिकांश क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है। जिससे खतरनाक बने नदी-नालों का जलस्तर कम हो रहा है। समेज में बचाव में जुटे 301 जवान रामपुर के समेज में एनडीआरएफ, पुलिस, सेना, एसडीआरएफ, होमगार्ड, सीआईएफ के 301 जवान बचाव कार्य में जुटे हैं। कुल्लू के बागीपुल में 38 जवान बचाव कार्य में लगे हैं और मंडी के राजबन में भी 70 जवान बचाव कार्य में जुटे हैं।

Dainik Bhaskar MCD में एल्डरमैन नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा:दिल्ली सरकार ने याचिका में कहा था- LG ने मनमाने तरीके से नियुक्तियां कीं

दिल्ली के उप-राजपाल दिल्ली सरकार से बिना सलाह-मशविरा से किए नगर निगम में अफसर यानी एल्डरमैन की नियुक्ति कर सकते हैं या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट आज (5 अगस्त) को सुनवाई करेगा। दरअसल LG विनय कुमार सक्सेना की ओर से इस साल 1 और 4 जनवरी को ऑर्डर और नोटिफिकेशन जारी करके 10 एल्डरमैन की नियुक्ति की गई थी। इसके फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। एल्डरमैन की नियुक्ति का कानूनी प्रावधान एल्डरमैन के अपॉइन्टमेंट से जुड़ी 2 चिंताएं LG का तर्क- कानून के तहत एल्डरमैन की नियुक्ति की गई पिछले साल 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान LG की तरफ से तर्क दिया गया कि संविधान के अनुच्छेद 239(एए) के तहत LG की पावर और दिल्ली के एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में उनकी भूमिका के बीच अंतर है। उन्होंने कहा कि कानून के आधार पर एल्डरमैन के नियुक्ति में LG की भूमिका है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि LG को ये पावर देने से संभावना है कि इलेक्टोरल तरीके से चुनी गई MCD अस्थिर हो जाए, क्योंकि एल्डरमैन के पास नगर निगम में मतदान की शक्ति भी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि LG के पास दिल्ली में एक्सटेनसीव एग्जीक्यूटिव पावर्स नहीं हैं। सिर्फ तीन क्षेत्रों में कार्यकारी शक्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं LG सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि LG अनुच्छेद 239AA (3) (ए) के तहत केवल तीन विशिष्ट क्षेत्रों में अपने विवेक पर कार्यकारी शक्ति का उपयोग कर सकता है। वह है पब्लिक ऑर्डर, पुलिस और भूमि। अदालत ने यह भी कहा कि अगर LG दिल्ली सरकार की मंत्रिपरिषद से असहमत है तो उन्हें कार्य नियम ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस (टीओबी) 1961 में उल्लिखित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।

Dainik Bhaskar बंगाल गवर्नर बोले- मेरे सामने तीन ममता बनर्जी हैं:एक ममता मेरी दोस्त हैं, दूसरी CM जिनसे प्रोफेशनल रिलेशन्स, तीसरी पॉलिटिशियन जो मुझे पसंद नहीं

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रविवार को कहा कि वे CM ममता बनर्जी का व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करते हैं, लेकिन पॉलिटिशियन के रूप में ममता उन्हें पसंद नहीं हैं। ममता के साथ उनके प्रोफेशनल संबंध हैं। न्यूज एजेंसी PTI को रविवार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ममता बनर्जी से रिश्ते और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद किए मानहानि के मामले पर चर्चा की। गवर्नर ने कहा कि मेरे सामने तीन ममता बनर्जी हैं। एक ममता बनर्जी है, जिनके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, जो मेरी दोस्त भी हैं। दूसरी CM ममता बनर्जी हैं, जिनके साथ मेरे प्रोफेशनल रिलेशन्स हैं। तीसरा पॉलिटिशियन ममता हैं, जिन्हें मैं पसंद नहीं करता। यही तो रिश्ते में जटिलता है। वरना ममता तो मेरी दोस्ती हैं। गवर्नर बोस यही नहीं रुके। उन्होंने ममता से रिश्तों को लेकर कहा- चुनावों के दौरान ममता बनर्जी ने मुद्दों को मिला दिया। मुख्यमंत्री ममता पॉलिटिशियन ममता से मिल गईं। उन्होंने कुछ बयान दिए। ऐसे में मैं भी राज्यपाल नहीं, बल्कि एक इंसान बन गया। मैंने उन पर मानहानि का मुकदमा किया। बिल रोकने के आरोप पर बोले- 6 बिल राष्ट्रपति के लिए रिजर्व गवर्नर बोस ने बंगाल विधानसभा से पास हुए बिल को रोकने के आरोपों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- 8 बिलों को रोकने का मामला था। इनमें से 6 बिल राष्ट्रपति मुर्मू के लिए रिजर्व हैं। एक बिल पर बंगाल सरकार के अधिकारियों से चर्चा के लिए रोका गया है। इस पर जैसे अधिकारियों का स्पष्टीकरण आएगा वैसे ही सभी बिल या तो क्लीयर कर दिए जाएंगे, या तो एक्शन लिया जाएगा। एक अन्य बिल विचाराधीन भी है। गवर्नर बोले- बंगाल में फाइनेंशियल मैनेजमेंट बहुत धीमा इसके अलावा राज्य की इकोनॉमी पर उन्होंने कहा- बंगाल में फाइनेंशियल मैनेजमेंट बहुत धीमा, बहुत खराब और असंतुलित है। मेरा मानना है कि यहां की इकॉनमी में गिरावट देखी जा सकती है। यहां मंदी का दौर है। हालांकि, मैंने सरकार से इकॉनमी पर वाइट पेपर मांगा है। इसमें सरकार अलग-अलग फील्ड की स्थिति का आंकलन करके देगी। राज्य में संविधान को कायम रखना और लोगों की भलाई सुनिश्चित करना मेरा संवैधानिक कर्तव्य है। अगर उनके आंकलन वाले वाइट पेपर में यह सब नहीं होगा तो एक्शन लेना होगा। एक्शन क्या लेना है, यह भी संविधान में साफ-साफ बताया गया है। हालांकि, अभी मैंने एक्शन लेने का मन नहीं बनाया

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:शाह बोले- 2029 में भी NDA-मोदी आएंगे; भारतीय हॉकी टीम ओलिंपिक के सेमीफाइनल में; बांग्लादेश में फिर हिंसा, 91 मौतें

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पेरिस ओलिंपिक की रही, भारतीय हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। एक खबर बांग्लादेश से रही, यहां हुए हिंसक प्रदर्शन में 91 लोगों की मौत हुई है। हम आपको हिंसक प्रदर्शन की वजह भी बताएंगे...। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. शाह बोले- 2029 में NDA सरकार, मोदी आएंगे, I.N.D.I.A विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहे गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक चाहे कुछ भी कर ले, 2029 लोकसभा चुनाव में NDA की ही सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। I.N.D.I.A ब्लॉक एक बार फिर से खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे। शाह चंडीगढ़ में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट और स्मार्ट सिटी मिशन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. पेरिस ओलिंपिक: भारत हॉकी के सेमीफाइनल में; लक्ष्य का ब्रॉन्ज मेडल मैच आज भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। फुल टाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था। बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबला हार गए। उन्हें डेनमार्क के एक्सेलसेन विक्टर ने 22-20, 21-14 से हराया। लक्ष्य आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे। बॉक्सिंग के विमेंस 75kg में भारतीय बॉक्सर लवलीना को चीन की ली किअन ने 4-1 से हरा दिया। जोकोविच ने पहली बार गोल्ड जीता: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेनिस के मेंस सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत। उन्होंने स्पेन के कॉर्लोज अल्कारेज को हराया। गोल्ड जीतने के साथ ही वे गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले दुनिया के 5वें टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। गोल्डन स्लैम यानी चारों ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन, यूएस ओपन) और ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाला खिलाड़ी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. वायनाड लैंडस्लाइड: अब तक 365 मौतें, 206 लापता; एक्टर चिरंजीवी ने ₹1 करोड़ डोनेट किए केरल के वायनाड में 29 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 365 पहुंच गई है। इनमें 30 बच्चे शामिल हैं। 206 लोग अब भी लापता हैं। इन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। केरल के CM पी. विजयन ने पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए टाउनशि

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई आज:पिछले हफ्ते ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था; 16 महीने से जेल में हैं

सुप्रीम कोर्ट में आज (5 अगस्त) AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत से जुड़ी दो जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। एक याचिका CBI की जांच वाले भ्रष्टाचार मामले में है। वहीं, दूसरी ED की जांच वाले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में है। दोनों याचिकाएं शराब नीति केस में जमानत से जुड़ी हैं। पिछली सुनवाई (29 जलाई) में ED ने अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा था। इसके बाद जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई 5 अगस्त तक के लिए टाल दी थी। ED की तरफ से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू ने सिसोदिया की याचिकाओं पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जून के आदेश ने सिसोदिया को केवल ट्रायल कोर्ट में नई जमानत याचिका दायर करने का अधिकार दिया था, सुप्रीम कोर्ट में नहीं। CBI ने 26 फरवरी 2023 को शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 28 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, ED ने 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। मनीष तब से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया पर 16 महीने से हिरासत में सिसोदिया ने अपनी याचिका में कहा है कि अक्टूबर, 2023 से उनके खिलाफ मुकदमे में कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है, इसलिए जमानत की मांग वाली पिछली याचिका पर फिर से विचार किया जाना चाहिए। इससे पहले 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से ठीक पहले जस्टिस संजय कुमार ने खुद को बेंच से अलग कर लिया था, जिसके बाद सुनवाई टल गई थी। ट्रायल कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाएं कई बार खारिज हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 4 जून को जमानत से इनकार किया था ट्रायल कोर्ट ने इसी साल (2024) 30 अप्रैल को सिसोदिया की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। इस फैसले के खिलाफ सिसोदिया हाईकोर्ट पहुंचे थे। 21 मई को हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में (भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग) सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने 4 जून को सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सिसोदिया ने इस पर दोबारा विचार करने को लेकर याचिका लगाई थी। 11 जुलाई को जस्टिस संजीव खन्ना, ज

Dainik Bhaskar वायनाड लैंडस्लाइड की जिसने पहली सूचना दी, उसकी बॉडी मिली:पीड़ित बोला- एक ही रात में 16 परिजन खोए; अब तक 365 मौतें, 206 लापता

केरल के वायनाड में 29 जुलाई की देर रात लैंडस्लाइड हुई। हादसा इतना भयावह था कि इससे मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 206 लोग अब भी लापता हैं। लैंडस्लाइड के बाद से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन आज 7वें दिन (5 अगस्त) भी जारी है। PTI के मुताबिक, वायनाड के चूरलमाला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल की स्टाफ नीतू जोजो इस हादसे की पहली इन्फॉर्मर थीं। उन्होंने इमरजेंसी सर्विस को सबसे पर अलर्ट कर मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने डॉ. शानावास पल्लियाल को भी फोन किया था, जो उसी हॉस्पिटल में डिप्टी जनरल मैनेजर हैं, जहां नीतू काम करती थीं। डॉ. पल्लियाल ने बताया कि 29 जुलाई को पहली लैंडस्लाइड के बाद नीतू का कॉल आया। उन्होंने घबराते हुए कहा- हमारे घरों में पानी भर गया है। घर के आस-पास मलबा है। आस-पास के 5-6 परिवार के लोग हमारे घर आ गए हैं, क्योंकि उनके घर तबाह हो गए हैं। इसके बाद दूसरी लैंडस्लाइड में उनसे कनेक्शन टूट गया। माना जा रहा है कि दूसरी लैंडस्लाइड में मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई। इसके वायनाड के चूरलमाला में रहने वाले 42 वर्षीय मंसूर ने कहा- मैं उस दिन अपने घर पर नहीं था। मैंने एक ही रात में परिवार के 16 सदस्यों को खो दिया। अब तक 4 ही लोगों की बॉडी मिली है। बेटे की बॉडी मिली है। बटी समेत 12 लोग लापता हैं। पीड़ित ने कहा- मेरा परिवार, मेरा घर, सब कुछ चला गया पीटीआई से बातचीत में मंसूर ने बताया कि इस घटना में मेरा परिवार, मेरा घर, सब कुछ चला गया। अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। मैं फिलहाल अपने भाई नासिर के साथ रह रहा हूं। लैंडस्लाइड वाली जगह से दूर रहने वाले​ मंसूर के भाई नासिर ने बताया कि घटना से पहले अधिकारियों की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। जब जलस्तर बढ़ रहा था, तो मैंने अपने भाई के परिवार को कहा कि वे मेरे घर आ जाएं। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन इस त्रासदी में अब सब कुछ खत्म हो गया। घटनास्थल को मैप से समझें... सर्च ऑपरेशन के अपडेट्स वायनाड की लाइफलाइन रही चलियार नदी में अब तक 205 शव मिले केरल की चलियार नदी से 3 अगस्त को रेस्क्यू टीमों ने 3 शव और 13 लोगों के शरीर के टुकड़े बरामद हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, अब तक चलियार नदी से कुल 205 शव मिल चुके हैं। इनमें 73 शव और 132 शरीर के टुकड़े हैं। 198 शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और

Dainik Bhaskar DRDO 200 अस्त्र मार्क-1 मिसाइल बनाएगा:वायु सेना ने प्रोडक्शन क्लीयरेंस दिया; 110KM रेंज, 2900 करोड़ के प्रोजेक्ट को 2022-23 में मंजूरी मिली थी

वायुसेना ने डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और भारत डायनामिक्स लिमिटेड को 200 नए अस्त्र मार्क-1 मिसाइल बनाने का प्रोडक्शन क्लीयरेंस दे दिया है। 110 किलोमीटर की इस एयर-टु-एयर मिसाइल का इस्तेमाल वायु सेना लंबे समय से कर रही है। इसे सुखोई-30 और तेजस फाइटर जेट के जरिए फायर किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने 2022-23 में इस 2900 करोड़ के प्रोजेक्ट को अप्रूवल दिया गया था। वायु सेना के डिप्टी चीफ एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने हाल ही में हैदराबाद स्थित DRDO की डेवलपमेंट लैब का दौरा किया था। इसी दौरान इन मिसाइल का प्रोडक्शन क्लीयरेंस दिया गया है। यह बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल अस्त्र मार्क-2 मिसाइल का ट्रायल भी जल्द

Dainik Bhaskar वायनाड लैंडस्लाइड में एक शख्स ने 16 परिजन खोए:इनमें से 4 की डेडबॉडी मिली, 12 अब भी लापता; व्यक्ति बोला- मेरे पास कुछ नहीं बचा

केरल के वायनाड में 29 जुलाई की आधी रात भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 365 पहुंच गई है। इनमें 30 बच्चे शामिल हैं। हादसे के सातवें दिन भी आज सोमवार (5 अगस्त) को सर्च ऑपरेशन जारी है। 206 लोग अब भी लापता हैं। इस लैंडस्लाइड में सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। इसमें वायनाड जिले के चूरलमाला में रहने वाले 42 वर्षीय मंसूर ने अपने परिवार के 16 सदस्यों को खो दिया। इनमें उसकी मां, पत्नी, दो बच्चे, बहन और उसकी भाभी के परिवार के 11 सदस्य शामिल थे। पीड़ित व्यक्ति ने कहा- मेरा परिवार, मेरा घर, सब कुछ चला गया मीडिया एजेंसी पीटीआई से बातचीत में मंसूर ने बताया कि, ‘मेरे पास अब कुछ भी नहीं बचा है। मेरा परिवार, मेरा घर, सब कुछ चला गया।’ उन्होंने बताया कि ‘मुझे अभी तक चार शव मिले हैं, जिनमें मेरी पत्नी, बेटा, बहन और मेरी माँ हैं। मुझे अभी भी अपनी बेटी नहीं मिली है। घटना के समय मैं घर पर नहीं था क्योंकि मैं काम के लिए बाहर गया हुआ था। अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। मैं फिलहाल अपने भाई नासिर के साथ रह रहा हूँ।’ मंसूर के भाई नासिर जो लैंडस्लाइड वाली जगह से दूर रहते हैं, उन्होंने बताया कि घटना से पहले अधिकारियों की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। नासिर ने कहा, "जब जलस्तर बढ़ रहा था, तो मैंने अपने भाई के परिवार को कहा कि वे मेरे घर आ जाएं। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन इस त्रासदी में अब सब कुछ खत्म हो गया।’ इस बीच, जमीन के नीचे फंसे लोगों का पता लगाने के लिए सेना के नेतृत्व में रडार आधारित तलाशी अभियान शुरू हो गया है। घटनास्थल को मैप से समझें... सर्च ऑपरेशन के छठे दिन के अपडेट्स वायनाड की लाइफलाइन रही चलियार नदी में अब तक 205 शव मिले केरल की चलियार नदी से शनिवार को रेस्क्यू टीमों ने 3 शव और 13 लोगों के शरीर के टुकड़े बरामद हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, अब तक चलियार नदी से कुल 205 शव मिल चुके हैं। इनमें 73 शव और 132 शरीर के टुकड़े हैं। 198 शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और 195 को वायनाड भेज दिया है। 30 जुलाई की लैंडस्लाइड के बाद चलियार नदी तबाही का प्रतीक बन गई है। इससे पहले 169 किमी लंबी नदी वायनाड, मलप्पुरम और कोझिकोड जिले के लोगों के लिए लाइफलाइन रही है। नेवी, पुलिस, फायर, रेस्क्यू और NDRF की टीमों का चलियार नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेश

Dainik Bhaskar असम में पैदा हुए लोगों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी:हिमंत सरकार नए कानून बना रही; लव-जिहाद के आरोपी को उम्रकैद की सजा दी जाएगी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार (4 अगस्त) को कहा कि असम में पैदा हुए लोगों को ही राज्य की सरकारी नौकरी मिलेगी। सरकार इसके लिए जल्द ही नई डोमेसाइल पॉलिसी लाएगी। सरमा BJP की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि लव जिहाद के मामलों में उम्रकैद का प्रावधान भी किया जाएगा। इससे पहले 19 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरमा ने कहा था कि राज्य में मुस्लिम आबादी हर 10 साल में 30% बढ़ रही है, जबकि हिंदू आबादी हर 10 साल में करीब 16 फीसदी ही बढ़ रही है।। ऐसे में साल 2041 तक असम मुस्लिम बहुल राज्य बन जाएगा। यह हकीकत है और इसे कोई नहीं रोक सकता। मुस्लिम मैरिज के लिए लाया जाएगा नया एक्ट सीएम सरमा ने 18 जुलाई को घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल ने मुस्लिम मैरिज एक्ट 1935 को रद्द करते हुए नए कानून बनाने को मंजूरी दे दी है। असम मंत्रिमंडल ने इसी साल फरवरी में मुस्लिम मैरिज एक्ट को रद्द करने की मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि नए कानून से शादी और तलाक के नियमों में समानता आएगी। साथ ही बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर भी रोक लगेगी। नए कानून के बिल पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा की जाएगी। विधानसभा के मानसून सत्र में होगी बिल पर चर्चा सीएम सरमा ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सोशल मीडिया पोस्ट करके जानकारी दी थी कि हमने बाल विवाह के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने जा रहे हैं। जो बेटियों और बहनों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा। मौजूदा एक्ट लड़कियों को 18 और लड़कों को 21 साल की उम्र से पहले शादी करने की अनुमति देता है।मंत्रिमंडल को निर्देश दिए गए हैं कि असम में मुस्लिम मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए एक कानून लाया जाए। जिस पर विधानसभा के अगले सत्र में विचार किया जाएगा। विपक्ष ने फैसले को बताया था मुस्लिम भेदभावपूर्ण इसी साल फरवरी में असम सरकार के मंत्रिमंडल ने असम मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स रजिस्ट्रेशन एक्ट एंड रूल्स ऑफ 1935 को रद्द करने पर सहमति व्यक्त की थी। इसे असम रिपीलिंग बिल 2024 के माध्यम से हटाया जाएगा। फरवरी में विपक्षी दलों ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कानून चुनावी साल में वोटरों का धुव्रीकरण करने के लिए लाया गया है। कांग्रेस के विधायक अब्दुल रशीद मंडल ने कहा था कि चुनावी घड़ी में सरकार मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है। यह मुसलमानों

Dainik Bhaskar केंद्रीय मंत्री का विरोध, कार छोड़कर बाइक से निकले:बेगूसराय में गिरिराज का काफिला निकलवाने पुलिस पहुंची, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने घेराव किया था

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को रविवार (4 अगस्त) को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी से उतरे और बाइक पर बैठकर निकल गए। काफिले में शामिल गाड़ियों को निकलवाने के लिए पुलिस को आना पड़ा। दरसअल, फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम (FRAS) को हटाने समेत कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मी हड़ताल कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गिरिराज ओमर बालिका उच्च विद्यालय के पास पहुंचे, तभी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो गिरिराज अपने वाहन से उतरकर बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बाइक से निकल गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा- मांगें पूरी नहीं हुईं तो और उग्र आंदोलन करेंगे प्रदर्शनकारियों में शामिल ANM जुली कुमारी ने कहा कि NHM कर्मचारी, CHO, संविदा पर ए-ग्रेड ANM, फैमिली प्लानिंग काउंसलर काम का बहिष्कार कर रहे हैं। फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम को तत्काल प्रभाव से खत्म करने, समान काम के बदले समान वेतन देने, राज्य कर्मी का दर्जा देने, विशाखा जजमेंट के अनुरूप महिला कर्मियों की सुरक्षा गारंटी, अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने, नियमित वेतन भुगतान करने और स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हम लोग हड़ताल पर हैं। 'हम लोगों ने कचहरी चौक के पास अपने सांसद को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं रुके। इसके बाद जब ओमर बालिका विद्यालय के पास पहुंचे तो हम लोगों ने उनका घेराव किया। उन्होंने हम लोगों की समस्या नहीं सुनी और गाड़ी छोड़कर बाइक से निकल गए।' प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो और उग्र आंदोलन होगा। ये खबर भी पढ़िए... गिरिराज बोले- मुस्लिम मामले में नहीं खुलती राहुल-तेजस्वी की जुबान:अयोध्या गैंगरेप में चुप

Dainik Bhaskar शाह बोले- 2029 में NDA भी आएगा, मोदी भी आएंगे:विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में कहा कि विपक्षी I.N.D.I.A ब्लॉक चाहे कुछ भी कर ले, 2029 लोकसभा चुनाव में NDA की ही सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। I.N.D.I.A ब्लॉक एक बार फिर से खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे। शाह ने कहा कि विपक्ष अस्थिरता पैदा करना चाहता है। उन्हें विपक्ष में रहकर काम करने का तरीका सीखना चाहिए। उन्होंने कहा- विपक्ष के लोग बार-बार कहते हैं कि हमारी सरकार चलने वाली नहीं है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार कार्यकाल भी पूरा करेगी और 2029 में भी आएगी। थोड़ी सफलता से वे चुनाव नहीं जीत गए चंडीगढ़ में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट न्याय सेतु के उद्घाटन और स्मार्ट सिटी मिशन का शुभारंभ करते हुए गृह मंत्री ने कहा- विपक्ष को लगता है कि थोड़ी सफलता से वे चुनाव जीत गए हैं। उन्हें नहीं पता कि तीन चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीटें मिलीं, भाजपा को इस चुनाव में उससे ज्यादा सीटें मिली हैं। देश के 74% घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का मिशन पूरा शाह ने कहा- मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से स्मार्ट सिटी पर फोकस रहा है और चंडीगढ़ इस सूची में पहले स्थान पर है। अब तक एक लाख करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। देश के 74 फीसदी घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का मिशन पूरा हो चुका है। पानी से होने वाली बीमारियों में काफी कमी आई है। मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के खत्म होने से पहले देश के हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा। न्याय सेतु परियोजना के महत्व पर कहा- इस क्षेत्र के लोगों के लिए 24/7 फिल्टर-साफ पानी की आपूर्ति की जाएगी। यह परियोजना करीब 125 एकड़ में फैली हुई है। केंद्र की NDA सरकार पर I.N.D.I.A ब्लॉक और दूसरे नेताओं ने क्या बोला 9 जून- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि NDA और I.N.D.I.A गठबंधन में काफी अंतर है। जो लोग NDA में हैं, उनकी मांगें बहुत ज्यादा हैं, लेकिन हम I.N.D.I.A गठबंधन वालों को कुछ नहीं चाहिए। हम सिर्फ लोगों का भला चाहते हैं, देश का भला चाहते हैं। 12 जून- राहुल गांधी ने वायनाड में कहा था कि सच्चाई यह है कि आज हमारे पास (केंद्र में) एक अपंग सरकार है। इसे I.N.D.I.A गठबंधन ने बुरी तरह से हराया है कि यह सीधे नहीं चल सकती। यह निश्चित रूप से ऐसी सरकार नहीं है जो देश का नेतृत्व करने में सक्षम