Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मणिपुर के जिरीबाम में कुकी-मैतई के बीच शांति समझौता:दोनों पक्ष सुरक्षाबलों का सहयोग करने को तैयार; सरकार बोली- स्थिति सामान्य होगी, यह पहला कदम

मणिपुर में 3 मई 2023 से कुकी और मैतई के बीच हिंसा का दौर जारी है। इसी बीच पहली बार जिरीबाम जिले में दोनों पक्षों ने शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत जिरीबाम में दोनों पक्ष आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षाबलों का सहयोग करेंगे और स्थिति सामान्य करने की दिशा में काम करेंगे। दरअसल, जिरीबाम के CRPF ग्रुप सेंटर में गुरुवार को कुकी और हमार कम्युनिटी (मैतई) के बीच एक मीटिंग हुई। यह मीटिंग CRPF, असम राइफल्स और डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने आयोजित कराई थी। इसी मीटिंग में दोनों पक्षों ने एग्रीमेंट पर साइन किया। टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि यह अभी एक ही जिले तक सीमित है, लेकिन हमारा अंतिम लक्ष्य राज्य में शांति बहाल कर स्थिति पहले जैसे सामान्य करना है। इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए यह समझौता पहला कदम है। दोनों पक्षों के बीच अब अगली मीटिंग 15 अगस्त के बाद होगी। CM विधानसभा में बोले- शांति वार्ता के प्रयास जारी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा- सरकार शांति स्थापित करने के लिए काम कर रही है। इसे लेकर असम के सिलचर में कई बैठकें हो चुकी हैं। जल्द ही शांति स्थापित करने को लेकर बड़ा ऐलान भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा- हिंसा का राजनीतिकरण किया जा रहा है। इसलिए हालात मुश्किल हो रहे हैं। कुछ तत्व ऐसे हैं जो राजनीति कर रहे हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे ऐसा न करें। इससे एक दिन पहले बुधवार को बीरेन सिंह ने विधानसभा में कहा था कि हिंसा में अब तक 226 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 39 लापता हैं। 11,133 घरों में आग लगाई गई, जिसमें से 4,569 घर पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। हिंसा को लेकर कुल 11,892 केस दर्ज हुए हैं। 59,414 विस्थापित लोग राहत शिविरों में हैं। 5,554 किसानों की जमीन बर्बाद हो गई है। विस्थापितों को 302 राहत कैंप में स्थापित किया गया है। हिंसा से अछूता था जिरिबाम 3 मई 2023 से मणिपुर की इम्फाल घाटी में रहने वाले मैतेई और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी के बीच जातीय संघर्ष में 226 लोगों की मौत हो गई है। मैतेई, मुस्लिम, नागा, कुकी और गैर-मणिपुरी समेत विविध जातीय संरचना वाला जिरिबाम जून 2024 तक जातीय संघर्ष और हिंसा से अछूता रहा था। जिरिबाम में हिंसा की 4 घटनाएं... 14 जुलाई: मणिपुर में सुरक्षाबल

Dainik Bhaskar वायनाड लैंडस्लाइड-अब तक 293 मौतें, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुख जताया:रेस्क्यू में जुटे लोगों की सराहना की; राहुल-प्रियंका आज भी पीड़ितों से मिलेंगे

केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 293 हो गई हैं। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग आज चौथे दिन भी लापता हैं। मौसम विभाग ने यहां आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी गुरुवार देर रात (भारतीय समय अनुसार) को घटना को लेकर दुख जताया है। उनकी ओर से जारी एक बयान में कहा- मैं और जिल (फर्स्ट लेडी) केरल में प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।पीड़ितों के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं। इस कठिन समय में हम भारत के साथ हैं। रेस्क्यू में जुटे लोगों की बहादुरी की हम सराहना करते हैं। लैंडस्लाइड 29 जुलाई को देर रात करीब 2 बजे और 30 जुलाई की सुबह 4 बजे के बीच मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं थीं। आर्मी के जनरल कमांडर ऑफिसर मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने गुरुवार को कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अब केवल शवों को खोजने का काम किया जा रहा है। उधर, गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड पहुंचे थे। वे आज भी यहां पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। वे राहत कार्य को लेकर पार्टी नेताओं से भी मिलेंगे। साथ ही वे मेप्पाड़ी के ग्राम पंचायत के डेलिगेशन से राहत कार्य को लेकर चर्चा करेंगे।राहुल वायनाड और रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। अब प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ने वाली हैं। घटनास्थल को मैप से समझें... पिछले 24 घंटे के अपडेट्स... पीड़ितों से राहुल-प्रियंका ने मुलाकात की गुरुवार सुबह लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वायनाड पहुंचे थे। विजिट के दौरान दोनों ने लैंड स्लाइड प्रभावितों से बात की। चूरलमाला और मेप्पाडी में एक अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चुरी भी पहुंचे। राहुल गांधी ने वायनाड में कहा, 'यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार और घरों को खो दिया है। हम मदद करने की कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बचे हुए लोगों को उनका हक मिले। आज मुझे वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा मेरे पिता के निधन के समय हुआ था।' राहुल वायनाड और रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। अब प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ने वाली हैं। केरल के

Dainik Bhaskar प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट

प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। लालगोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल और पत्थर रखकर REEL बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का कहना है कि यू-ट्यूब पर दोस्तों के उकसाने और लाइक्स के चक्कर में इस तरह का वीडियो बनाया। रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़ आरोपी 22 साल का युवक नवाबगंज का रहने वाला है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। रील्स बनाने के शौकीन इस छात्र ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को ही तार-तार कर दिया। इस छात्र ने रेलवे ट्रैक पर कभी साइकिल रखते हुए रील बनाई तो कभी छोटा गैस सिलेंडर रखने हुए वीडियो वायरल किया। कभी पत्थर तो कभी अन्य वस्तु ट्रैक पर रखी। फिर ट्रैक की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा था। सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए... अरेस्ट हुआ छात्र, इंडियन हैकर नाम से यू-ट्यूब चैनल लालगोपालगंज के रहने वाले इस छात्र को आरपीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा व्यूज पाने, दोस्तों के बहकावे, कमेंट्स करने वालों के कहने पर वीडियो बनाया। आरपीएफ के अनुसरा आरोपी गुलजार शेख ने यूट्यूब पर गुलज़ार इंडियन हैकर के नाम से चैनल भी तैयार किया हुआ था। वह रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के गुजरने से पहले अपनी करतूत को अंजाम देता था। कई बार उसने स्टेपलाइजर, कूलर, साइकिल, स्टोव आदि को ट्रैक पर रख वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे उसके वीडियो को कई लोगों ने संज्ञान लिया। एक शख्स ने X के हैंडल रेलवे और पुलिस अधिकारियों को टैग किया। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई। डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती का कहना है कि RPF ने धारा 145/147, रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उससे लंबी पूछताछ हुई है। वह गूगल पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाकर रुपए कमाना चाहता था। ये खबर भी पढ़ें... चार मिनट में कार चोरी का LIVE डेमो:नोएडा में चोर ने पुलिस के सामने बिना चाबी स्टार्ट की, 100 कारें चुरा चुका है नोएडा पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोर गैंग के 5 लोगों को पकड़ा। दिल्ली, यूपी में इन पर 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। ये लोग ऑन डिमांड 100 से ज्यादा लग्जरी कारें चोरी कर चुके हैं। चोरों ने पुलिस के सामने कैमरे पर 4 मिनट का डेमो दिखाया कि कैसे लग

Dainik Bhaskar कोचिंग के सामने से कार निकालने वाले शख्स को जमानत:50 हजार रुपए का बेल बॉन्ड भरना होगा; पानी भरी सड़क से SUV निकाली थी

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को राउ IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट के सामने से SUV लेकर निकलने वाले शख्स को दिल्ली की एक अदालत ने 50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है। मनुज कठुरिया को सोमवार (29 जुलाई) को गिरफ्तार किया गया था। मनुज पर आरोप था कि उन्होंने राजेंद्र नगर में पानी भरी सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी निकाली जिसकी वजह से कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट का दरवाजा टूट गया और पानी बेसमेंट में भर गया, जिसमें डूबने से तीन छात्रों की जान चली गई। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्होंने छात्रों की मौत के मामले में SUV ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का कड़ा आरोप वापस लेने का फैसला किया है। क्या था पूरा मामला: ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। यह पानी वहां के राउ IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में उतर गया, जिसमें डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। उस दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक कार राउ IAS कोचिंग के सामने से गुजरती दिखी। कार के गुजरने से पानी की लहरें कोचिंग के गेट की तरफ जाती दिखीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ड्राइवर पर तेज गाड़ी चलाकर कोचिंग के बेसमेंट का दरवाजा तोड़ने का आरोप लगाया। 6 पॉइंट में राजेंद्र नगर हादसे की वजह तीन स्टूडेंट्स जिनकी मौत हुई घटना के बाद से अब तक प्रशासन का एक्शन... 1. मालिक और कोऑर्डिनेटर समेत 7 लोग गिरफ्तार ​ कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ​​​​​​पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। 2. दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने मामले को लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। 3. LG सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी LG वीके सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए। LG ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे बेसिक मेंटेनेंस सिस्टम फेल हो गया था। मंगलवार तक डिविजनल कमिश्नर रिपोर्ट पेश करें। 4. MCD ने बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए MCD ने बेस

Dainik Bhaskar पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज:दिल्ली कोर्ट बोला- कोटे का गलत इस्तेमाल करने वालों की जांच हो; कल UPSC ने सिलेक्शन रद्द किया था

ट्रेनी IAS अफसर रही पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। दिल्ली की अदालत ने पूजा की याचिका खारिज करने के साथ ही पुलिस को आदेश दिया कि UPSC परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले बाकी कैंडिडेट्स की भी जांच की जाए। अदालत ने धोखाधड़ी और जालसाजी के इस केस में पूजा की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को फैसला सुरक्षित रखा था। UPSC के वकील ने आवेदन का विरोध करते हुए दावा किया कि उन्होंने सिस्टम को धोखा दिया है। पूजा ने कानून और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। वह एक साधन संपन्न व्यक्ति हैं और उनके द्वारा कानून का दुरुपयोग करने की संभावना अभी भी बनी हुई है। पूजा पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया था। UPSC ने बुधवार 31 जुलाई को उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया और कहा कि वह भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम नहीं दे पाएंगी। UPSC ने बताया- पूजा को 2 बार समय दिया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया पूजा का मामला कैसे सामने आया; लाल बत्ती लगी ऑडी कार में ऑफिस पहुंचीं, सीनियर अफसर को धमकाया पूजा पुणे में ट्रेनी अफसर की ट्रेनिंग ले रही थीं। इस दौरान उन पर सुविधाएं मांगने का आरोप लगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा करने की शिकायत भी सामने आई। वे अपनी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ की प्लेट लगवाई। पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया था। इसके बाद मामले की जांच की गई तो पता चला कि उन्होंने यूपीएससी में सिलेक्शन पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया था। इसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरू हुई तो कई खुलासे हुए। विकलांगता सर्टिफिकेट से जुड़े 4 विवाद पूजा पर OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाने का भी आरोप पूजा पर माता-पिता के मैरिटल स्टेटस की जानकारी छिपाकर OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाने का भी आरोप लगा है। पूजा के पिता दिलीप खेडकर रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। उन्होंने चुनाव भी लड़ा था। एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति 40 करोड़ रुपए बताई थी। पूजा ने परिवार की संपत्ति 8 लाख से कम बताई थी। पूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, ज

Dainik Bhaskar लखनऊ में युवती से बदसलूकी, इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी सस्पेंड:योगी बोले- आरोपियों में एक पवन यादव, दूसरा मोहम्मद अरबाज, ये हैं सपा के सद्भावना वाले

लखनऊ में बारिश के दौरान लड़की से बदसलूकी की गई। हुड़दंगियों ने पहले लड़की को पानी में गिराया फिर बैड टच करने लगे। घटना को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया। दो आईपीएस अफसर, एक ACP, को हटा दिया। प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया। विधानसभा में योगी ने इस घटना पर कहा, मेरे पास पूरी लिस्ट आई है। पहला अपराधी- पवन यादव। दूसरा- मोहम्मद अरबाज। ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग। हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे क्या? इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। अब आप चिंता मत करो। सीएम योगी ने कहा- महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है। इसीलिए हमने हर बहन-बेटी को आश्वस्त किया है। हमने इसको गंभीरता से लिया है। योगी बोले- मैं यहां नौकरी नहीं करने आया योगी ने कहा- मैं यहां नौकरी नहीं करने आया हूं। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे मठ में मिल जाती। मैं लोगों की सुरक्षा के लिए आया हूं। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से सीएम ने कहा- आपको (विपक्ष को) बुलडोजर से डर लगता है, लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है, उन अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के नौजवानों, व्यापारी और बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं। सीएम योगी ने कहा- सपा कहती है कि अपराधियों को साहब गोली मार देते हैं, तो क्या हम माला पहनाएंगे? यह लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। अगर हम इस कोढ़ को हटाएंगे नहीं, तो काम नहीं चलेगा। बुधवार शाम लखनऊ में क्या हुआ? बुधवार शाम 4 बजे लखनऊ के ताज होटल के पास मरीन ड्राइव पर पानी भरा था। इसमें 25 से 30 लड़के हुड़दंग कर रहे थे। इसी दौरान लड़की दोस्त के साथ बाइक से गुजरी। लड़की को देखते ही हुड़दंगियों ने ​​​पहले उस पर पानी डाला। लड़की का दोस्त हाथ से इशारा कर समझाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। लड़की को बचाने के लिए वह बाइक से उतरने की कोशिश करने लगा। हुड़दंगियों से बचने में लड़की भी बाइक से पानी में गिर गई। गिरने के बाद आरोपियों ने लड़की को बैडटच किया। इस दौरान हुड़दंगियों ने हूटिंग भी की। घबराए लड़के ने किसी तरह भरे पानी में बाइक उठाई और दोनों वहां से चले गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज चौकी इंचार्ज ने खुद FIR कराई, ताबड़तोड़ छापेमारी घटना के वीडियो पर सीएम ऑफिस ने संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। अंबेडकर चौराहा चौकी इंचार्ज ने खुद वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया। DCP सेंट्रल ने 3 टीमें गठित की। पु

Dainik Bhaskar नई संसद की छत से पानी लीक, नीचे बाल्टी रखी:लोकसभा सचिवालय बोला- ग्लास डोम को सील करने वाला पदार्थ निकल गया था, ठीक कराया गया

एक साल पहले बनकर तैयार हुई नई संसद की छत से पानी लीक होने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि संसद की लॉबी में से पानी गिर रहा है और उसके नीचे एक बाल्टी रखी है जिसमें पानी जमा हो रहा है। यह वीडियो कांग्रेस के मणिकम टैगोर ने शेयर कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- संसद के बाहर पेपर लीक और अंदर पानी लीक। इसे लेकर लोकसभा सेक्रेट्रिएट ने कहा कि ग्रीन संसद की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए संसद भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद (ग्लास डोम) लगाए गए हैं, ताकि नेचुरल लाइट आ सके। इसमें लॉबी भी शामिल है। बुधवार को भारी बारिश के बाद ग्लास डोम को सील करने के लिए लगाया गया पदार्थ हट गया था, जिसके चलते पानी का रिसाव हुआ। हालांकि इसे अब ठीक कर लिया गया है। संसद में पानी लीक पर अन्य बयान: अखिलेश यादव: सपा प्रमुख ने कहा कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम से कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गयी डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर… सपा के मीडिया सेल ने ट्वीट किया: भाजपा सरकार में नेता इंजीनियर बन जाते हैं, इंजीनियरों को निर्देश देना शुरू कर देते हैं, काम में दखलंदाजी और आर्किटेक्चर में दखल देते हैं जिसका परिणाम सामने है। नए संसद भवन में पानी टपक रहा है। न पानी निकासी के इंतजाम हैं, न सीवर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त है। भाजपा सरकार में दिल्ली हो या यूपी दोनों जगह यही हो रहा है।

Dainik Bhaskar तमिलनाडु में NIA की 20 ठिकानों पर छापेमारी:रामलिंगम हत्या मामले से PFI से जुड़े लोगों के घरों पर रेड, 5 आरोपी फरार हैं

तमिलनाडु में गुरुवार (1 अगस्त) को नेशनल इन्वेस्टीगेशन (NIA) ने PMK नेता रामलिंगम की हत्या की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में 15 और कराइकल में एक ठिकाने पर छापेमारी की। रामलिंगम ने प्रतिबंधित संगठन PFI की धर्मांतरण गतिविधियों का विरोध किया था। जिसके चलते तंजावुर में 2019 में उनकी हत्या कर दी गई थी। पिछले साल जुलाई में भी NIA ने तमिलनाडु में पांच फरार घोषित अपराधियों और संदिग्धों के ठिकानों समेत 21 स्थानों पर छापेमारी की थी। 5 अपराधियों पर 5 लाख का इनाम अगस्त 2019 में NIA की विशेष अदालत में पांच फरार आरोपियों सहित 18 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। अदालत ने इन 5 आरोपियों को दोषी ठहराया था। एजेंसी ने फरार अपराधियों की सूचना देने पर 5 लाख रुपए की घोषणा की थी। इससे पहले NIA ने बताया था कि आरोपियों ने रामलिंगम की बेहद हिंसक जिहादी तरीके से हत्या करके उससे बदला लिया था। 2019 में रामलिंगम की हत्या हुई थी 5 फरवरी 2019 को रामलिंगम की हत्या कर दी गई थी। 6 फरवरी को तमिलनाडु के तंजावुर जिले के थिरुविदाईमारुथुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज मामले की जांच शुरू की गई। NIA ने 7 मार्च 2019 को जांच अपने हाथों में ले ली। एजेंसी ने बताया कि रामलिंगम की हत्या का मकसद धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और बदला लेना था। क्योंकि वे लगातार जबरन धर्मांतरण का विरोध कर रहे थे। इसी वजह से रामलिंगम की हत्या कर दी गई थी। मामले में 2 अगस्त 2021 को एनआईए ने मामले में फरार चल रहे PFI के मेंबर रहमान शादिक को गिरफ्तार गया था। PFI पर 5 साल का बैन, सरकार बोली- इनकी गतिविधियों से सुरक्षा को खतरा केंद्र सरकार ने 28 सितंबर 2022 को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को 5 साल के लिए बैन कर दिया था। PFI के अलावा 8 और संगठनों पर कार्रवाई की गई। गृह मंत्रालय ने इन संगठनों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया। इन सभी के खिलाफ टेरर लिंक के सबूत मिले हैं। केंद्र सरकार ने यह एक्शन (अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट) UAPA के तहत लिया। सरकार ने कहा, PFI और उससे जुड़े संगठनों की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। मोदी थे PFI के निशाने पर, केरल में बनी प्लानिंग: कोर्ट में ED बोली - बिहार में मारने की साजिश थी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 15 राज्यों के 93 ठिकानों पर 22 सितंबर को NIA-ED ने ऑपरेशन ऑ

Dainik Bhaskar मणिपुर में विस्थापितों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव:शांति की मांग के लिए प्रदर्शन करने निकले लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

मणिपुर के ईस्ट इंफाल जिले में गुरुवार को अकमपत रिलीफ कैंप के करीब सौ विस्थापित लोग अपने पुनर्वास और राज्य में शांति की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने निकले थे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाए, जिसके बाद लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। लोगों ने अपने हाथ में बैनर और पोस्टर पकड़े हुए थे और वे मांग कर रहे थे कि उन्हें तेंगनोउपाल जिले के मोरेह में अपने घरों में लौटने दिया जाए। स्थानीय लोग भी इस रैली में शामिल हो गए और सुरक्षाबलों पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने करीब एक किमी तक रैली निकली, लेकिन उसके बाद इंफाल वेस्ट जिले में सिंगजामेई में CRPF जवानों के आने के बाद उन्हें रोक दिया गया। मणिपुर हिंसा के कारण 67 हजार लोग विस्थापित हुए मणिपुर की आबादी करीब 38 लाख है। यहां तीन प्रमुख समुदाय हैं- मैतेई, नगा और कुकी। मैतई ज्यादातर हिंदू हैं। नगा-कुकी ईसाई धर्म को मानते हैं। ST वर्ग में आते हैं। इनकी आबादी करीब 50% है। राज्य के करीब 10% इलाके में फैली इंफाल घाटी मैतेई समुदाय बहुल ही है। नगा-कुकी की आबादी करीब 34 प्रतिशत है। ये लोग राज्य के करीब 90% इलाके में रहते हैं। मैतेई समुदाय की मांग है कि उन्हें भी जनजाति का दर्जा दिया जाए। समुदाय ने इसके लिए मणिपुर हाई कोर्ट में याचिका लगाई। समुदाय की दलील थी कि 1949 में मणिपुर का भारत में विलय हुआ था। उससे पहले उन्हें जनजाति का ही दर्जा मिला हुआ था। इसके बाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से सिफारिश की कि मैतेई को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किया जाए। मार्च 2023 में मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय को अनुसूचित जाति (ST) में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को सिफारिशें भेजने के लिए कहा था। इसके बाद कुकी समुदाय ने राज्य के पहाड़ी जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जो अभी भी जारी है। 3 मई 2023 को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। जो देखते ही देखते पूर्वी-पश्चिमी इंफाल, बिष्णुपुर, तेंगनुपाल और कांगपोकपी समेत अन्य जिलों में फैल गए थे। इस हिंसा में करीब 200 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जिनेवा के इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मॉनिटरिंग सेंटर (IDMC) ने मई महीन में एक रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया कि साल 2023 में साउथ एशिया में 69 हजार लोग विस्थापित हुए। इनमें से 97 फीसदी यानी 67 हजार लोग मणिपुर

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-क्या सीएम हाउस में गुंडे होने चाहिए:कहा- बिभव को मालीवाल की फिजिकल स्थिति पता थी, फिर भी उसे पीटा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PA विभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे गुंडों को सीएम आवास में गुंडे होने चाहिए? कोर्ट ने कहा कि आरोपी पीड़िता की शारीरिक स्थिति को जानता था इसके बाद भी मारपीट की गई। इसके बावजूद भी आप बचाने के लिए पैरवी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्वाति मालीवाल से मारपीट का जिक्र करते हुए कहा कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे सीएम हाउस में कोई गुंडा घुस गया हो। सीएम आवास किसी का निजी बंगला नहीं है। वहां के कुछ नियम हैं जिन्हें फॉलो किया जाना चाहिए। विभव कुमार की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी राजनीति से जुड़ा हुआ व्यक्ति है। वह सबूतों और गवाहों से छेड़छाड़ कर सकता है। कोर्ट ने मामले में दायर चार्जशीट को पढ़ने के लिए समय मांगते हुए सुनवाई अगले बुधवार (7 अगस्त) तक टाल दी है।

Dainik Bhaskar झारखंड बीजेपी के 18 विधायक विधानसभा से निलंबित:कल दोपहर 2 बजे तक के लिए सस्पेंड; नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार के इशारे पर हुई कार्रवाई

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामा जारी है। सत्र के 5वें दिन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो ने बीजेपी के 18 विधायकों को मानसून सत्र से 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक के लिए विधायकों को सस्पेंड किया गया है। इनमें विरंची नारायण, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नवीन जायसवाल, नारायण दास, केदार हाजरा, किशुन दास, सीपी सिंह, अमित मंडल, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, शशिभूषण मेहता, अलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा, समरी लाल शामिल हैं। स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने भाजपा के 22 में से इन 18 विधायकों को सदन के अनुरूप आचरण नहीं करने, सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अवमानना के आरोपों में निलंबित किया है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 12.30 बजे तक के लिए सदन की की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। स्पीकर की इस कार्रवाई को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने लोकतंत्र की हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक सुदिव्य सोनु के कहने पर स्पीकर ने अमर्यादित तरीके से बीजेपी के सभी सदस्यों को सस्पेंड किया है। निलंबित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के इशारे पर ये काम किया है। ये सरकार निरंकुश हो चुकी है। पहले पत्रकारों को सदन में आने से रोका। सदन के बाहर किया प्रदर्शन कल से विपक्ष के विधायक विधानसभा में डटे हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हर दिन की तरह आज भी भाजपा विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठे। और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी विधायकों के हाथों में तख्तियां हैं, जिसमें सहायक पुलिसकर्मी और होमगार्ड के परमानेंट का क्या हुआ, 5 लाख नौकरी का क्या हुआ, युवाओं के सपनों का क्या हुआ, लुटेरे हेमंत शर्म करो, स्नातक को 5000 और स्नातकोतर को 7000 बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ, धोखेबाज हेमंत हाय-हाय लिखे हैं। कल रात से धरने पर थे बीजेपी के विधायक इससे पहले मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को बीजेपी के विधायकों ने रोजगार और बेरोजगारी भत्ता को लेकर सरकार से जवाब मांगा और इसे लेकर सदन में ही धरने पर बैठ गए। सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी विपक्ष के विधायक सदन के भीतर ही जमे रहे। जिसके बाद परिसर की बिजली-पानी की सप्लाई बंद कर दी गई। सीएम हेमंत सोरेन ने भी विधायकों को मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मा

Dainik Bhaskar न्यूज इन ब्रीफ@11 AM:हिमाचल में बादल फटा- 51 लापता, 2 बॉडी मिलीं; बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया; कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया, भारतीय सीमा में घुस रहा था जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। सेना ने गुरुवार (1 अगस्त) को बताया कि घुसपैठिए को बुधवार रात 11 बजे खोरा पोस्ट के पास भारतीय इलाके में घुसते देखा गया। चेतावनी के बाद भी वह नहीं रुका, जिसके बाद फायरिंग में वह मारा गया। उधर सेना और पुलिस ने राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में एक जॉइंट ऑपरेशन में एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया। एक AK राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. हिमाचल प्रदेश में 3 जगह बादल फटे, 2 की मौत, 51 लापता; केदारनाथ रूट पर 200 फंसे हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात 3 जगह बादल फटे। 2 लोगों की मौत हो गई, 51 लोग लापता हैं। रामपुर में बादल फटने के बाद कई घर बह गए। उत्तराखंड में केदारनाथ और टिहरी गढ़वाल के घनसाली में भी बादल फटने से तेज बारिश हुई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक शख्स घायल है। केदारनाथ यात्रा रूट पर 30 मीटर की सड़क टूटकर मंदाकिनी में समा गई। यहां 200 से ज्यादा लोग फंसे हैं। फिलहाल यात्रा रोकी गई है। पढ़ें पूरी खबर... 3. कॉमर्शियल सिलेंडर ₹8.50 तक महंगा, फ्लाइट टिकट भी महंगी हो सकती हैं आज यानी 1 अगस्त 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब रिटर्न फाइल करने लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस देनी होगी। इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम बढ़ने से हवाई सफर महंगा हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 2,058.29 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक बढ़ा दिया है। पढ़ें पूरी खबर... 4. वायनाड लैंडस्लाइड- मौत का आंकड़ा बढ़कर 270 हुआ, राहुल-प्रियंका पीड़ितों से मिलेंगे केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 270 हो गई हैं। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग आज तीसरे दिन भी लापता हैं। मौसम विभाग ने आज फिर से वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से कुछ जगहों पर भूस्खलन की संभावना जताई है। उधर राहुल गांधी

Dainik Bhaskar मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में फैसला आज:हिंदू पक्ष का दावा- शाही ईदगाह मस्जिद नहीं, भगवान का गर्भगृह; मुस्लिम पक्ष बोला- मामला सुनवाई लायक नहीं

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में दायर 18 याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने 31 मई 2024 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। 18 याचिकाओं में लगभग एक जैसी ही मांगे हैं। आज तय हो जाएगा कि ये मामले सुनवाई योग्य हैं या नहीं। हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही ईदगाह का ढाई एकड़ का एरिया कोई मस्जिद नहीं, वह भगवान कृष्ण का गर्भगृह है। मुस्लिम पक्ष कहना है कि समझौता 1968 का है। 60 साल बाद समझौते को गलत बताना ठीक नहीं। मुकदमा सुनवाई लायक नहीं है। हिंदू पक्ष बोला- नियमों के खिलाफ शाही ईदगाह कमेटी को जमीन दी गई हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल 18 याचिकाओं को शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने हाईकोर्ट में ऑर्डर 7, रूल 11 के तहत चुनौती दी। शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने बहस के दौरान कहा- मथुरा कोर्ट में दाखिल याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। मामला पूजा स्थल अधिनियम 1991 और वक्फ एक्ट के साथ लिमिटेशन एक्ट से बाधित है। इसलिए इस मामले में कोई भी याचिका न तो दाखिल की जा सकती है और न ही उसे सुना जा सकता है। हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया- इस मामले पर न तो पूजा स्थल अधिनियम का कानून और न ही वक्फ बोर्ड कानून लागू होता है। शाही ईदगाह परिसर जिस जगह मौजूद है वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन है। समझौते के तहत मंदिर की जमीन को शाही ईदगाह कमेटी को दी गई है, जो नियमों के खिलाफ है। अब पढ़िए हिंदू और मुस्लिम पक्ष के तर्क... हिंदू पक्षकारों के तर्क मुस्लिम पक्षकारों की दलीलें पिछली सुनवाई में क्या हुआ था 30 मई को 5 घंटे तक सुनवाई चली। इस दौरान शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा। वकीलों ने मांग की कि मथुरा कोर्ट में दाखिल वाद को खारिज किया जाए। मामला सुनवाई योग्य नहीं है। हिंदू पक्षकारों के वकीलों ने इसका विरोध किया। हिंदू पक्ष ने कई याचिका पर बहस पूरी की थी 30 मई को हुई सुनवाई में हिंदू पक्ष ने अपनी बहस पूरी की थी। इसके बाद आज मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलील पेश की। अभी तक की सुनवाई में हिंदू पक्ष मामले को राम जन्मभूमि की तर्ज कर सुनवाई आगे बढ़ाने की मांग कर रहा है। जबकि मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि मामले में आगे की सुनवाई न हो। मुस्लिम पक्ष मुकदमे की पोषणीयता, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991, लिमिटेशन एक्ट, वक्फ अधिनियम आदि बिंदुओं पर अपनी ब

Dainik Bhaskar लखनऊ में युवती से बदसलूकी पर योगी बोले:पूरी लिस्ट मेरे पास, एक पवन यादव, दूसरा मोहम्मद अरबाज....ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग

विधानसभा में सीएम योगी ने लखनऊ में लड़की से बदसलूकी पर बड़ा बयान दिया। कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट आई है। पहला अपराधी- पवन यादव। दूसरा- मोहम्मद अरबाज। सपा की तरफ इशारा करते हुए कहा- ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग। हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे क्या? इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। अब आप चिंता मत करो। सीएम योगी ने कहा- महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है। इसीलिए हमने हर बहन-बेटी को आश्वस्त किया है। हमने इसको गंभीरता से लिया है। पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड किया। जो अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा, वो खुद भुक्तभोगी होगा। मैं आपसे भी कहूंगा कि आप अपने लोगों को समझाएं कि कानून में चलें। योगी बोले- मैं यहां नौकरी नहीं करने आया हूं... योगी ने कहा- मैं यहां नौकरी नहीं करने आया हूं। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे मठ में मिल जाती। मैं लोगों की सुरक्षा के लिए आया हूं। सीएम ने बकरी और किसान की कहानी सुनाई। कहा- यहां से शिवपाल जी भाग गए। 2027 में सपा सफाचट हो जाएगी। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से सीएम ने कहा- तहसीलों पर आप भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। चाचा और भतीजा लेखपालों से वसूली करते थे। आपको (विपक्ष को) बुलडोजर से डर लगता है, लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है, उन अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के नौजवानों, व्यापारी और बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं। अपराधियों को माला पहनाएंगे क्या.... सीएम योगी ने कहा- सपा कहती है कि अपराधियों को साहब गोली मार देते हैं, तो क्या हम माला पहनाएंगे? यह लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। अगर हम इस कोढ़ को हटाएंगे नहीं, तो काम नहीं चलेगा। कांग्रेस और सपा को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट-खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी। सदन में आज की कार्यवाही को डिटेल में पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

Dainik Bhaskar IAS नियाज खान बोले- बॉलीवुड सनातन का दुश्मन:ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2 में लिखा- ब्राह्मणों से कराएंगे शुद्धिकरण; मोहब्बत करना अपराध होगा

अपनी बुक 'ब्राह्मण द ग्रेट' और बयानों से विवादों में रहे आईएएस नियाज खान ने एक और किताब लॉन्च की है। ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2 में सनातन धर्म और ब्राह्मणों की सर्वोच्च सत्ता की बात कही है। नियाज ने लिखा है कि बॉलीवुड सनातन का दुश्मन है। इसे बंद कर ब्राह्मणों से कलाकारों का शुद्धिकरण कराया जाएगा। प्रेम मोहब्बत को अपराध घोषित किया जाएगा, क्योंकि समाज में दुराचार फैलता है। आईएएस अफसर नियाज खान ने अपनी किताब में ये भी लिखा है- देश में लोकतंत्र की जगह धर्मतंत्र होना चाहिए। गोमाता को सबसे ज्यादा महत्व मिले। अंग्रेजी लिबास (पहनावा) के बजाय भारतीय लिबास लागू हो। छुआछूत और भ्रष्टाचार करने पर कड़ी सजा मिलनी चाहिए। नियाज का ये 10वां उपन्यास है 'ब्राह्मण द ग्रेट की सीरीज में 'वार अगेंस्ट कलियुग' नियाज खान का 10वां उपन्यास है। उपन्यास के नायक ब्राह्मण शुभेंद्र उर्फ जूनियर कौटिल्य भारत को ऐसा सनातन राष्ट्र बनाना चाहते हैं, जहां ब्राह्मण सनातनपति होगा। सनातन देश में ब्राह्मण केवल मजिस्ट्रेट, शिक्षा और पूजा पाठ का काम करेंगे और राष्ट्र के मार्गदर्शक होंगे। वे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार भी होंगे। पार्लियामेंट कानून भी सनातनपति से सलाह लेकर बनाएगा। गाय सबसे पवित्र मानी जाएगी, धर्मतंत्र बनेगा उपन्यास के नायक की व्यवस्था में सनातन राष्ट्र में गाय सबसे पवित्र होगी। देश की मुद्रा और सिक्कों पर गाय और बछड़े का चित्र होगा। चूंकि लोकतंत्र अंग्रेजों की देन है, इसलिए लोकतंत्र और धर्म को मिलाकर धर्मतंत्र बनाया जाएगा। ब्राह्मणों को अधिसूचना जारी कर विशेष नागरिक का दर्जा दिया जाएगा। ब्राह्मणों को धोती, कुर्ता, खड़ाऊं और जनेऊ पहनना अनिवार्य होगा और शिखा उनके सिर की शोभा बढ़ाएगी। अंग्रेजी कपड़ों पर रोक होगी, संस्कृत केवल ब्राह्मणों की भाषा उपन्यास के नायक द्वारा देश में लागू की जाने वाली व्यवस्था में सनातन राष्ट्र में कोई भी गोरों के कपड़े नहीं पहन पाएगा। भारतीय लिबास को महत्व मिलेगा। संस्कृत केवल ब्राह्मणों की भाषा होगी। आमजन हिंदी और क्षेत्रीय भाषा बोल सकेंगे। प्रेम-मोहब्बत को अपराध घोषित किया जाएगा, क्योंकि समाज में दुराचार फैलता है। सनातन धर्म के संचालन के लए ग्रामीण क्षेत्रों में ब्राह्मण पुजारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा। इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ लिखी कित