Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया:भारतीय सीमा में घुस रहा था; राजौरी में आतंकी ठिकाने से हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। सेना के अधिकारियों ने गुरुवार (1 अगस्त) को बताया कि घुसपैठिए को बुधवार रात 11 बजे खोरा पोस्ट के पास भारतीय इलाके में घुसते देखा गया। BSF जवानों की चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया नहीं रुका, जिसके बाद फायरिंग में वह मारा गया। सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि घुसपैठिया भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पार कर रहा था जो बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन था। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में पुलिस और सेना ने एक जॉइंट ऑपरेशन में एक आतंकी ठिकाने का पता किया है। रातभर चले सर्च ऑपरेशन में एक AK राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। 3 दिन पहले कुपवाड़ा में मारा गया था पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार (27 जुलाई) को माछिल सेक्टर के पास जंगल एरिया में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। एनकाउंटर में राइफलमैन मोहित राठौर शहीद और मेजर समेत 4 जवान घायल हो गए। न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) आतंकियों की घुसपैठ करा रहा था। BAT के साथ SSG कमांडो और पाकिस्तानी सेना के सैनिक आतंकवादी संगठनों के साथ आतंकियों को कश्मीर भेज रहे थे। जम्मू में जैश और लश्कर का 20 साल पुराना नेटवर्क एक्टिव जम्मू रीजन में सेना ने 20 साल पहले पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के जिस लोकल नेटवर्क को सख्ती से निष्क्रिय कर दिया था, वो पूरी ताकत से फिर एक्टिव हो गया है। पहले ये लोग आतंकियों का सामान ढोने का काम करते थे, अब उन्हें गांवों में ही हथियार, गोला बारूद और खाना-पीना दे रहे हैं। बीते दिनों जिन 25 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने पूछताछ में इसके सुराग दिए हैं। यह नेटवर्क जम्मू के 10 में से नौ जिलों राजौरी, पुंछ, रियासी, ऊधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, जम्मू और रामबन में जम चुका है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य के मुताबिक, आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान आर्मी और ISI ने जम्मू को टारगेट करना शुरू कर दिया था। उसने दो साल में इस नेटवर्क को सक्रिय किया। इन्हीं की मदद से आतंकियों ने 2020 में पुंछ और राजौरी में सेना प

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में जल्द हो सकती है वोटिंग:चुनाव आयोग 10 दिन में दौरा कर सकता है, SC ने 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी थी

जम्मू-कश्मीर में जल्द ही वोटिंग हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव आयोग अगले 10 दिनों में केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर सकता है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 से पहले जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने के आदेश दिए थे। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अपने गृह जिलों में और तीन साल से एक ही जगह तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने इसी तरह के निर्देश हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्य सचिव को भी दिए है जहां इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं। इसी साल जून में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा समेत जम्मू कश्मीर में वोटर लिस्ट अपडेट करने के आदेश जारी किए थे। इस काम को पूरा करने के लिए 20 अगस्त तक की डेडलाइन दी गई थी। दिसंबर 2023 में जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस से जुड़ी धारा 370 से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, केन्द्र शासित प्रदेश में 30 सितंबर तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा भी जल्द वापस दिया जाए। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे, BJP-PDP का अलायंस टूटा था 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया था। साथ ही राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। साथ ही स्पष्ट किया गया था कि जम्मू-कश्मीर में दिल्ली और पुदुचेरी की तरह उपराज्यपाल का शासन होगा। लेकिन विधानसभा के तहत जनता मुख्यमंत्री का निर्वाचन भी करेगी। इससे पहले जम्मू- कश्मीर में 2014 में आखिरी बार चुनाव हुए थे। 2018 में BJP और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी, क्योंकि BJP ने PDP से अलायंस तोड़ लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर, 2023 में चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि सितंबर, 2024 तक हर हाल में जम्मू-कश्मीर में चुनाव करा लिए जाएं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 : जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 2 सीट मिलीं, 2 नेशनल कांफ्रेंस के खाते में जम्मू कश्मीर की 5 सीटों में से जम्मू और उधमपुर सीट BJP के खाते में गईं। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को यहां 2 सीटें मिलीं। बारामूला सीट पर निर्दलीय प्रत्य

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के सांबा में BSF ने घुसपैठिए को मार गिराया, राजौरी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने बुधवार देर रात एक घुसपैठिए को मार गिराया। इलाके की सुरक्षा को देखते हुए सेना ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और सेना ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। रातभर चले सर्च ऑपरेशन में एक AK राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं।

Dainik Bhaskar हिमाचल में भूकंप के झटके:लाहौल स्पीति में आधी रात को 3 बार हिली धरती, तीव्रता 3.2 मापी गई, कोई हताहत नहीं

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में बुधवार आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, रात 1:11 बजे तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लाहौल स्पीति जिला जोन 5 में आता है, जो भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। इसलिए यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। अब जानिए भूकंप क्यों आते हैं? पृथ्वी की सतह मुख्य रूप से 7 बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है। ये प्लेटें लगातार तैरती रहती हैं और कभी-कभी आपस में टकराती हैं। टकराव के कारण कभी-कभी प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं और अत्यधिक दबाव के कारण ये प्लेटें टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकलने वाली ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोज लेती है और इस गड़बड़ी के बाद भूकंप आता है।

Dainik Bhaskar लखनऊ में बारिश के बीच युवती से बदसलूकी, 4 गिरफ्तार:योगी सरकार ने लापरवाही पर 3 पुलिस अफसर हटाए, इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी सस्पेंड

लखनऊ में बारिश के दौरान लड़की से बदसलूकी की गई। लड़की दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी। पॉश इलाके मरीन ड्राइव में एक फीट पानी भरा था। हुड़दंगियों ने पहले लड़की पर पानी फेंका। फिर बैड टच करने लगे। इसमें लड़की बाइक से गिर गई। जैसे-तैसे लड़की ने खुद को संभाला। वह और उसका दोस्त हुड़दंगियों से बचकर निकले। बुधवार शाम 4 बजे शहर के सबसे पॉश इलाके में हुई घटना का वीडियो सामने आया। थोड़ी देर में मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच गया। पुलिस की 3 टीमें गठित हुई। हुड़दंग करने वाले लड़कों की पहचान की। तलाश में पूरे शहर में कई जगह छापेमारी हुई। घटना के 6 घंटे के अंदर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। यानी कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज और विराज साहू के रूप में हुई है। इस मामले में योगी सरकार ने DCP पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, ADCP अमित कुमावत, ACP अंशू जैन को तत्काल प्रभाव से हटाया दिया। इसके अलावा, SHO गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 4 तस्वीरें देखिए... मरीन ड्राइव पर कमर तक पानी, 25 से 30 लड़के हुड़दंग कर रहे थे बुधवार दोपहर लखनऊ में 2 घंटे में 55.7 MM बारिश हुई। ताज होटल के पास मरीन ड्राइव पर पानी भरा था। इसमें 25 से 30 लड़के हुड़दंग कर रहे थे। इसी दौरान लड़की दोस्त के साथ बाइक से गुजरी। लड़की को देखते ही पहले उस पानी डाला। फिर घेरकर बदसलूकी की। लड़की का दोस्त हाथ से इशारा कर समझाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। लड़की को बचाने के लिए वह बाइक से उतरने की कोशिश करता है। हुड़दंगियों से बचने में लड़की भी बाइक से गिर जाती है। गिरने के बाद आरोपियों ने लड़की से बैडटच किया। इस दौरान हुड़दंगियों ने हूटिंग भी की। घबराए लड़के ने किसी तरह भरे पानी में बाइक उठाई और दोनों वहां से चले गए। चौकी इंचार्ज ने खुद FIR कराई, ताबड़तोड़ छापेमारी घटना के वीडियो पर सीएम ऑफिस ने संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। अंबेडकर चौराहा चौकी इंचार्ज ने खुद वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया। DCP सेंट्रल ने 3 टीमें गठित की। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से जा चुके थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी निकलवाए। वीडियो से उनकी पहचान की गई। वहां मौजूद बाकी

Dainik Bhaskar संसद सत्र का नौवां दिन:आज से 12 अगस्त तक दोनों सदनों में बिल पेश होंगे, उन पर बहस होगी

संसद के मानसून सत्र का गुरुवार (1 अगस्त) को नौवा दिन है। आज से सत्र के खत्म होने तक सदन के दोनों सदनों में बिल पेश होंगे। इन पर बहस होगी और जब बिल पास हो जाएंगे तो इन्हें कानून में बदलने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। कल (31 जुलाई) को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन पर लगाए गए परिवारवाद के आरोप का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि कल मैं यहां लास्ट मूमेंट में नहीं था। उस समय माननीय सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने सदन में एक समस्या उठाई। उनके मन में क्या था, पता नहीं। खड़गे ने आगे कहा था कि राजनीति में ये मेरा पहला जनरेशन है। परिवार में कोई और नहीं था। पिता जी ने ही मुझे पाला-पोषा। मैं उनके आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंचा। यह कहते हुए खड़गे ने अपने पिता के बारे में कहा कि वह 95 नहीं, 85 की उम्र में गुजरे। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप 95 से भी आगे जाएं। इसी पर खड़गे ने भावुक होते हुए कहा कि मैं इस माहौल में ज्यादा जीना नहीं चाहता। इतना बोलते ही उनका गला भर आया था। खड़गे बोले- तिवाड़ी ने लगाया परिवारवाद का आरोप कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मुझे बुरा लगा तिवाड़ी जी ने कहा कि खड़गे जी का नाम मल्ल्कार्जुन है, शिव का नाम है... 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मेरा नाम पिता जी ने सोच-समझकर रखा है। ये वह बात सदन की कार्यवाही से बाहर निकाली जानी चाहिए। यह कहते हुए खड़गे ने हाथ जोड़ लिए। खड़गे ने कहा कि सभापति जी मैं आपसे विनती करता हूं। बाद में जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह इस बात को गंभीरता से देखेंगे। 30 जुलाई: मानसून सत्र का सातवां दिन संसद सत्र के सातवें दिन अग्निवीर और जातिगत जनगणना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव भिड़ गए। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती। ठाकुर ने फिर कहा- आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया। अखिलेश भी बोले- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर सांसदों के पूछे गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्र