Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मां ने दो बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की:रायसेन में 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की गर्दन काटी

रायसेन में एक मां ने अपने 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बच्चों की हत्या क्यों की, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। मामला जिला मुख्यालय से 140 किलोमीटर दूर देवरी वार्ड क्रमांक-4 में गुरुवार करीब 11.30 बजे का है। बेटी के शव के पास जला गद्दा मिला एएसपी कमलेश कुमार ने बताया, देवरी थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े 11 बजे राधिका आदिवासी ने बेटे-बेटी की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी। बच्चों में नैना (5) और देव (3) शामिल हैं। महिला का पति ढाबे पर काम करता है, जो घटना के समय घर पर नहीं था। पति जब घर पहुंचा, तब उसे घटना की जानकारी मिली। उसने पुलिस को सूचना दी। बच्ची के शव के पास एक जला हुआ गद्दा मिला है। पति ने कहा- पत्नी का इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार, महिला जिस झोपड़ी में रहती है, वहीं बच्चों की हत्या की। वो पुलिस पूछताछ में बार-बार बयान बदल रही है। पहले उसने कहा कि वह पति से अलग होना चाहती थी, इसलिए बच्चों को मार डाला। फिर कहने लगी कि खुद भी मरना चाहती थी, लेकिन बच्चों की हत्या के बाद मूड बदल गया और सुसाइड नहीं किया। महिला के पति का कहना है कि पत्नी को 2 महीने पहले सिर में दर्द हुआ था। उसका इलाज चल रहा था।

Dainik Bhaskar गुजरात में भारी बारिश से 90 से ज्यादा ट्रेनें रद्द:40 हजार से अधिक यात्री नहीं कर पाए सफर, रेलवे रिफंड लौटाएगी, बस सेवाएं भी बाधित

गुजरात में हो रही भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है। अगले दो दिन प्रदेश पर भारी रह सकते हैं। खासकर सौराष्ट्र-कच्छ के जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव गहरे दबाव में तब्दील होकर कच्छ की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। 50 से अधिक ट्रेनें सूरत से गुजरने वाली वडोदरा मंडल के बाजवा-रानोली के अलावा ईटोला सेक्शन पर भी खतरे के निशान से ऊपर पानी बहने से मुंबई, सूरत, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात के विभिन्न भागों में आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप पड़ गया। वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी, तेजस सहित 90 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गईं। इनमें 50 से अधिक ट्रेनें सूरत से गुजरने वाली हैं। जबकि दर्जनों ट्रेनों को मार्ग बदल दिए गए। मंगलवार को 56 ट्रेनें रद्द की गई थीं। राजस्थान-जम्मू और दिल्ली की तरफ से सूरत और मुंबई की ओर आने वाली ट्रेनें गोधरा, वडोदरा-सूरत के रास्ते चलाई गईं। दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनें इगतपुरी, कल्याण, इटारसी मार्ग से चलाई गईं। ट्रेनों और एसटी बसें रद्द होने से बुधवार को 4 लाख से अधिक यात्री परेशान हुए। 40 हजार यात्रियों की यात्रा रद्द हो गई। रेलवे ने रिफंड देने का आश्वासन दिया है। अब तक 28 लोगों की मौत राज्य में बारिश से जुड़े अलग-अलग हादसों में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 35 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है। राज्य में 7 नेशनल हाइवे, 66 स्टेट हाइवे, 92 अन्य सड़कें और 774 पंचायत सड़कें मिलाकर कुल 939 सड़कें बंद हैं। 238 तहसीलें भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में हें। सूरत के कई इलाके डूबे दूसरी तरफ रेड अलर्ट के बीच सूरत में बुधवार में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। फ्लड गेट बंद होने से निचले इलाकों में फिर पानी भर गया था। हालांकि उकाई डैम में पानी की आवक कम होकर 1.16 लाख क्यूसेक होने से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घटा दी गई। अब 1.48 लाख क्यूसेक पानी तापी में छोड़ा जा रहा है। बुधवार शाम 6 बजे उकाई का जलस्तर 335.26 फीट दर्ज किया गया। 22 में से 13 फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। वडोदरा में अब भी हालात गंभीर वडोदरा शहर के आजवा डैम से लगातार पानी छोड़ने के कारण विश्वामित्री नदी उफान पर है और इसका पानी आसप

Dainik Bhaskar हिमाचल CM-मंत्री और CPS दो महीने की सैलरी नहीं लेंगे:भत्ते भी छोड़े, सुखविंदर सुक्खू बोले- प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब

हिमाचल प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। CM सुखविंर सिंह सुक्खू समेत मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव (CPS), बोर्ड और निगमों के चेयरमैन 2 महीने की सैलरी और भत्ते नहीं लेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। इसके कई कारण हैं। रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट जो वर्ष 2023-24 में 8058 करोड़ रुपए थी, वह इस साल 1800 करोड़ रुपए कम हो कर 6258 करोड़ रुपए हो गई है। अगले साल (2025-26) में यह 3000 करोड़ रुपए और कम हो कर 3257 करोड़ रुपए रह जाएगी। PDNA की लगभग 9042 करोड़ रुपए की राशि में से केन्द्र सरकार से अभी तक कोई भी राशि प्राप्त नहीं हुई है। सीएम बोले- जीएसटी कंपनसेशन मिलना बंद मुख्यमंत्री ने बताया कि NPS के लगभग 9200 करोड़ रुपए PFRDA से प्राप्त नहीं हुए है। जिसका हम केंद्र सरकार से कई बार अनुरोध कर चुके हैं। जीएसटी कंपनसेशन जून 2022 के बाद मिलना बंद हो गया है। जिससे हर साल लगभग 2500-3000 करोड़ की आय कम हो गई है। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करने के कारण हमारा उधार भी लगभग 2000 करोड़ से कम कर दिया गया है। इन परिस्थितियों से पार पाना आसान नहीं है। हमने प्रदेश सरकार की आय बढ़ाने और अनुत्पादक व्यय कम करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के परिणाम आने में समय लगेगा, लेकिन उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है। विपक्ष से सैलरी न लेने की अपील सीएम ने विधानसभा में अपना वेतन और भत्ते छोड़ने की घोषणा के बाद पक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों से भी वेतन व भत्ते छोड़ने की अपील की।

Dainik Bhaskar 12 देशों के एयर चीफ आएंगे जोधपुर:तेजस-सुखोई के साथ एक-दूसरे देश के फाइटर प्लेन उड़ाएंगे; एयरफोर्स का सबसे बड़ा अभ्यास 'तरंग-शक्ति'

भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा अभ्यास 'तरंग-शक्ति' शुक्रवार से जोधपुर में होने जा रहा है। इस एक्सरसाइज में 7 देशों के वायुसेना के जवान मौजूद रहेंगे। वहीं 12 देशों के एयर चीफ भी शामिल होंगे। वे एक-दूसरे देश के लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगे। इस एक्सरसाइज में तेजस, सुखोई के साथ जर्मन और स्पेन एयरफोर्स के फाइटर जेट अपनी ताकत दिखाएंगे। गुरुवार को जोधपुर एयरबेस पर अलग-अलग देशों के फाइटर जेट और उनके अधिकारी पहुंचे। ये एक्सरसाइज 30 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी। जापान और अमेरिका समेत कई देशों के वायुसेना के अधिकारी लेंगे हिस्सा तरंग-शक्ति 2024 का ये दूसरा फेज है। इससे पहले 6 से 14 अगस्त तक ​तमिलनाडु के सुलार में इसका पहला फेज पूरा हुआ था। इसमें 30 देशों के वायुसेना के जवान शामिल हुए थे। जोधपुर में हो रही इस एक्सरसाइज के दूसरे चरण में भारत, जापान, अमेरिका, ग्रीस, यूएई और ​हंगरी वायुसेना का दल हिस्सा ले रहा है। इसमें तेजस, सुखोई के साथ लूफ्तवाफे जर्मन एयरफोर्स, स्पेनिश एयरफोर्स के यूरोफाइटर टाइफून एक्सरसाइज में उड़ान भरेंगे। तरंग शक्ति की मेजबानी करके भारत सैन्य मजबूती और ताकत के साथ सुरक्षा ग्लोबल डिफेंस इको सिस्टम में भागीदारी निभाने का संदेश देगा। इंटर ऑपरेटीबिलिटी के साथ इंटेरिगेशन को बढ़ावा मिलेगा। इस एक्सरसाइज से दुश्मन देश को कड़ी चेतावनी मिलेगी। 12 देशों के एयर चीफ आएंगे जोधपुर 12 सितंबर को 12 देशों के एयर चीफ जोधपुर आएंगे। पहली बार जोधपुर के आसमान में दुनिया की सबसे शक्तिशाली अमेरिकी एयरफोर्स चीफ जनरल डेविड डब्ल्यू एल्विन तेजस उड़ाएंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल स्टीफन चैपल, जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ जनरल हिरोआकी उच्कुरा, यूएई डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इस्सा अल मजरूई और भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी एक-दूसरे देश के लड़ाकू विमान उड़ाएंगे। भारतीय हथियारों का होगा दुनिया के सामने प्रदर्शन भारत में बने हथियारों और लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन दुनिया के सामने होगा। तमिलनाडु के सुलार एयरबेस में प्रचंड और तेजस ने जलवा बिखेरा था। अब पश्चिमी राजस्थान की आबोहवा में विश्व की शक्तिशाली एयरफोर्स के सामने स्वदेशी फाइटर तेजस और अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड की ताकत दिखाई जाएगी। एक्सरसाइज के दौरान विदिन विजयुल रेंज (वीवीआर) कॉम्बेट

Dainik Bhaskar पटरी पार कर रही महिला को बचाया, VIDEO:प्लेटफॉर्म पर चढ़ते वक्त ट्रेन से टकराई, जवान ने खींचकर जान बचाई

महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी मालगाड़ी आ गई। वहां तैनात एक पुलिसकर्मी की फुर्ती से महिला की जान बच गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें महिला ट्रैक पार करके प्लेटफॉर्म पर चढ़ती दिख रही है। इसी बीच तेज रफ्तार में मालगाड़ी आ गई। प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक जवान ने ट्रेन को आते देखा। वह महिला को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक ट्रेन ने महिला को टक्कर मार दी। जवान ने महिला को खींचने की कोशिश की, लेकिन वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसकर घिसटती जाने लगी। जवान दौड़कर आगे गए और महिला को प्लेटफॉर्म पर खींचा। महिला की जान बच गई है, लेकिन घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अटल सेतु से खुदकुशी कर रही महिला को बचाया, छलांग लगाई थी; शख्स ने बाल पकड़कर ऊपर खींचा इससे पहले शुक्रवार (16 अगस्त) को मुंबई के अटल सेतु पर सुसाइड कर रही एक महिला के रेस्क्यू का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया था। 56 साल की महिला रीमा मुकेश पटेल अटल सेतु से छलांग लगा रही थी। तभी वहां खड़े एक कार ड्राइवर ने महिला को देख लिया। महिला अटल सेतु से कूद चुकी थी, लेकिन कार ड्राइवर ने हाथ बढ़ाकर उसके बाल पकड़ लिए। तभी वहां पुलिस की गाड़ी भी आ जाती है। पुलिस की मदद से कार ड्राइवर ने महिला को ब्रिज पर ऊपर खींचा। पूरी खबर पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली में बिल्डिंग से AC गिरा, युवक की मौत, VIDEO: स्कूटी पर बैठकर दोस्त से बात कर रहा था​​​​​​​ दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से एयर कंडीशनर यूनिट गिरने से एक युवक की मौत हो गई। एक घायल है। घटना शनिवार (17 अगस्त) को शाम लगभग 7 बजे की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है। वीडियो में दिखा कि एक लड़का बिल्डिंग के नीचे स्कूटी पर बैठा था। बगल में उसका एक दोस्त खड़ा था। दोनों बातचीत कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar कंगना रनोट भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा से मिलने पहुंची:किसान आंदोलन पर बयान के बाद पहली मुलाकात, पार्टी ने हिदायत दी थी- आगे ऐसे बयान ना दें

किसान आंदोलन में रेप-मर्डर की बात कहने वालीं एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मिलने पहुंची। विपक्ष के लगातार हमलों से पार्टी ने कंगना के बयान से किनारा कर लिया था। साथ ही उन्हें नीतिगत मामलों में बोलने से मना किया था। कंगना के बयान पर विवाद बढ़ता देखकर भाजपा ने 26 अगस्त को एक रिलीज जारी की और कहा- 'पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। उन्हें पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है। वे पार्टी की तरफ से बयान देने के लिए अधिकृत भी नहीं हैं।' बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था- 'भाजपा सांसद द्वारा किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है।' कंगना बोलीं- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। कंगना रनोट का पूरा इंटरव्यू पढ़िए... सवाल- जैसे हालात बांग्लादेश में आज हैं, क्या हमारे देश में भी ऐसे हालत बन सकते हैं? जवाब- आज हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती थी। यहां किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ, वो सबने देखा। कैसे प्रोटेस्ट के नाम पर वॉयलेंस फैलाया गया। वहां रेप हो रहे थे, मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था। जब उस बिल को वापस लिया गया तो ये उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी। उन पर समय रहते कंट्रोल पा लिया गया वर्ना कुछ भी कर सकते थे। सवाल- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ, उस पर फिल्म इंडस्ट्री क्यों चुप है? जवाब- दरअसल इन लोगों को कुछ जानकारी ही नहीं है। ये बस अपनी धुन में सवार रहते हैं। सुबह से मेकअप करके बैठ जाते हैं, देश दुनिया में क्या हो रहा है, इससे कोई मतलब नहीं है। इनको लगता है कि अपना काम चलता रहे, देश जाए भाड़ में। हालांकि यह भूल जाते हैं कि अगर देश को कुछ हुआ तो नुकसान इन्हें भी उतना ही होगा। सवाल- कोलकाता में ल

Dainik Bhaskar दिल्ली HC से ब्रजभूषण को राहत नहीं:यौन शोषण केस में FIR, चार्जशीट और निचली कोर्ट का आदेश रद्द करने की मांग की थी

बृजभूषण सिंह को दिल्ली हाइकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने बृजभूषण के वकील से मामले में एक शार्ट नोट कोर्ट में जमा करने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण की याचिका की मेंटेनेबिलिटी पर सवाल उठाया गया। दिल्ली हाई कोर्ट में 26 सितंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि आप मामले में चार्ज फ्रेम होने के बाद कोर्ट क्यों आए। बृजभूषण के वकील ने कहा कि मामले में 6 शिकायतकर्ता है, FIR दर्ज कराने के पीछे एक हिडन एजेंडा है। बृजभूषण के वकील ने कहा- सभी घटनाएं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर हुए हैं। अब तक अभियोजन पक्ष के दो गवाहों के दर्ज हो चुके हैं बयान ट्रायल के दौरान अब तक अभियोजन पक्ष के दो गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अब यौन उत्पीड़न पीड़िताओं के भी बयान दर्ज करने को लेकर के नोटिस जारी की गई है। 10 सितंबर को पूरे मामले में अगली सुनवाई होगी। सुनवाई में महिला पहलवानों के 10 सितंबर, 12 सितंबर और 13 सितंबर को एक अलग कमरे में राऊज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत द्वारा बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने बीते 24 अगस्त को सुनवाई के दौरान पूरे मामले का विरोध किया था और अपने वकील के सामने महिला पहलवानों के बयान दर्ज करने की मांग की गई थी। लेकिन कोर्ट द्वारा मना करते हुए एक अलग कमरे में बयान दर्ज करने की बात कही गई थी। कोर्ट ने इन सभी जो गवाह है, उनको कमजोर गवाह मानकर उनके बयान दर्ज करने का फैसला लिया था। उम्मीद है हाई कोर्ट से मुझे मिलेगा न्याय बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि हमने निचली अदालत के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया है।।क्योंकि यह मामला सही है ही नहीं पर इस मामले को खत्म किया जाना योग्य है। इसीलिए हम दिल्ली हाईकोर्ट गए हैं और आज सुनवाई होगी। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इस पूरे मामले में एक निर्णय दिया जाएगा। अगर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा हमारी याचिका को खारिज कर दिया जाता है तो हम ऊपरी अदालत का रुख करेंगे।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में 3 जगह एनकाउंटर:राजौरी में 2-3 से आतंकियों के छिपे होने की आशंका; कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई

जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे में तीन अलग-अगल जगह एनकाउंटर हुए हैं। राजौरी में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि खवास तहसील के लाठी-दरदिया इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ वाले इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने ट्रेसर राउंड से कुछ गोलियां भी चलाईं। आतंकियों की तलाश अब भी जारी है। इससे पहले बुधवार (28 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। वहीं देर रात कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 57 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जवानों ने 3-4 आतंकवादियों को देखा। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आर्मी कैप्टन शहीद हो गए। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एनकाउंटर में 1 आतंकी मारा गया है, 3 को जवानों ने घेर रखा है। एनकाउंटर अभी भी जारी है। डोडा में 14 दिन पहले कैप्टन दीपक सिंह शहीद हुए थे इसी महीने 14 अगस्त को डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। एनकाउंटर में 1 आतंकी मारा गया है। 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि खवास तहसील के लाठी-दरदिया इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों और पुलिस ने घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने ट्रेसर राउंड से कुछ गोलियां भी चलाईं। घेराबंदी वाले इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एक दिन पहले बुधवार (28 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों को आतंकियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। सेना ने पुंछ जिले के शीनदारा सेक्टर के दाछी जंगल से 6 चीनी ग्रेनेड बरामद किए थे। वहां भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

Dainik Bhaskar लखनऊ में भाजपा का झंडा लगी सफारी प्लेटफार्म पर दौड़ाई:रात 1 बजे 500 मीटर तक चलाई; यात्रियों में अफरा-तफरी, चिल्लाए तब पुलिस आई

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में दो युवक भाजपा का झंडा लगी सफारी कार लेकर घुस गए। बुधवार रात 1 बजे 500 मीटर कार प्लेटफार्म पर दौड़ाई। कार लेकर GRP थाने तक पहुंच गए। प्लेटफॉर्म पर तेज रफ्तार कार को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री अपना सामान समेट कर इधर-उधर भागने लगे। यात्रियों के शोर मचाने पर पुलिस को पता चला। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और दोनों युवकों को पकड़ लिया। कार को सीज कर दिया। दोनों युवक नशे में थे। आज दोनों का मेडिकल होगा। यात्री बोले- भीड़ कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था सफारी (यूपी 32 FA 8989) सरोजनीनगर निवासी हितेश तिवारी की है। वही कार चला रहा था। उसके साथ बंथरा निवासी शिवांश चौधरी बैठा था। दोनों पार्सल घर के निकट बने रैंप से कार लेकर प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है- हम लोग ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे थे, तभी अचानक कार आ गई। जब तक हम कुछ समझ पाते, तब तक कार स्पीड से हमारे बगल से निकल गई। प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री अपना सामान समेटने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- उस समय प्लेटफार्म नंबर-1 पर कोई ट्रेन नहीं थी। इसके चलते भीड़ कम थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हम लोगों के शोर मचाने पर पुलिस को घटना के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों का होगा मेडिकल चारबाग स्टेशन के RPF प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया- चारबाग पार्सल घर के आगे पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए रैंप बना है। इसी रैंप से दिव्यांग यात्री भी स्टेशन के अंदर जाते हैं। रैंप से दोनों युवक सफारी लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचे। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया- युवकों को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने कार चला रहे, हितेश तिवारी को जेल भेज दिया। शिवांश चौधरी को जमानत दे दी। आज दोनों का बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल करवाया जाएगा। एक साल पहले मंत्री की कार चढ़ी थी 24 अगस्त, 2023 को उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की कार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बने एस्केलेटर तक ले जाया गया था। इसके लिए कार को दिव्यांगों के लिए बने रैंप पर चढ़ाकर एस्केलेटर तक पहुंचाया गया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आने के बाद RPF ने मामला दर्ज किया था। मं

Dainik Bhaskar ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 19 लाख का लोन लिया:सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ले ली थी सभी डिटेल्स, खाते से 3 मिनट में 25 लाख निकाले

राजस्थान के जोधपुर में नए तरीके से ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 30 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से साइबर ठगों ने महज 3 घंटे में 25 लाख 83 हजार रुपए की ठगी कर ली। साइबर ठग ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का DG बता कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट मंगवाया। उसी स्टेटमेंट की मदद से ICICI बैंक से 19 लाख प्री अप्रूव्ड लोन ले लिया। इस राशि समेत 6 लाख और निकाल लिए। इसके बाद उसे नसीहत भी दी कि अपना बैंक अकाउंट ब्लॉक करवा लो नहीं तो साइबर फ्रॉड हो सकता है। दैनिक भास्कर ने जानने की कोशिश की कि उन तीन घंटों में युवक के साथ क्या हुआ और कैसे महज कुछ ही मिनटों में लोन भी ले लिया गया। वह भी इतनी बड़ी रकम… फोन उठाते ही आधार कार्ड के नंबर बताकर झांसे में लिया जोधपुर के महामंदिर इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित देवड़ा (30) के पास 19 अगस्त की सुबह 10 बजे अनजान नंबरों से 2 से 3 बार कॉल आए थे। उन्होंने इस कॉल को रिसीव किया तो सामने से आ रही आवाज ने उनसे कहा- आपका नाम अंकित देवड़ा है? आपका आधार नंबर 3315 ******** है? अंकित ने हामी भरी। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा- कोई पास में तो नहीं है, एकांत में जाओ और बात करो। तुम मुश्किल में फंस चुके हो। तुम पर केस हो सकता है। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का DG बताया अंकित घबरा कर घर के कमरे में गया और अंदर से लॉक कर कॉलर से बात करने लगा। सबसे पहले कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का DG बताया और कहा- तुम्हारा आधार नंबर मुंबई में कोई इमरान नाम का तस्कर यूज कर रहा है। दूसरा यह कि तुम्हारे नाम से एयरपोर्ट पर एक पार्सल रोका है। इसमें MD ड्रग, पांच पासपोर्ट, 2 लैपटॉप, 3 क्रेडिट कार्ड हैं। ऐसा लग रहा है कि तुम इंटरनेशनल तस्करी में लिप्त हो। आधे घंटे में पुलिस तुम्हारे घर पर होगी और तुम्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। फोन करने वाले ने अंकित को भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद कर रहा है। भरोसे में लेकर उसने अंकित से उसके बैंक की डिटेल्स और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी ले लिया और इसी के जरिए प्री अप्रूव्ड लोन लेकर ठगी कर ली। मदद के बहाने झांसे में लिया अंकित के पिता पृथ्वी देवड़ा के अनुसार- अंकित को खुद को DG बताने वाले शख्स ने भरोसा दिलाने के लिए कुछ ऐसी जानकारियां भी दीं, जिनसे उसे विश्वास हो गया कि हो न ह

Dainik Bhaskar अमेरिकी पुलिस की टेक्नीक से सुलझी मर्डर मिस्ट्री:पुलिस को मिला था कंकाल, दो DNA रिपोर्ट फेल; तीसरी रिपोर्ट से खुला राज

मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने 10वीं के छात्र के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह केस इतना पेचीदा था कि पुलिस को इसे सुलझाने में 17 महीने लग गए। पुलिस को पिछले साल 14 मई को खेत से एक कंकाल मिला था। पथरिया गांव के रहने वाले लक्ष्मण पटेल और पत्नी यशोदा ने कपड़े और सामान के आधार पर कंकाल की शिनाख्त अपने बेटे जयराज के रूप में की थी। पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने दो बार कंकाल का DNA टेस्ट करवाया, लेकिन DNA मैच नहीं हुआ। पुलिस को बाद में पता चला कि जयराज का जन्म IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक से हुआ था। इसी बीच अधिकारियों के हाथ अमेरिका पुलिस की एक किताब लगी। इसमें IVF तकनीक से पैदा हुए बच्चों का DNA टेस्ट खून की बजाय पसीने और मुंह के लार के सैंपल से किए जाने का जिक्र था। दमोह पुलिस ने इसी तकनीक के आधार पर न केवल कंकाल की शिनाख्त जयराज के रूप में की, बल्कि हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया। क्या था ये पूरा मामला, जयराज की हत्या किसने और क्यों की थी। पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट... माता-पिता ने बेल्ट और कपड़े देखकर की शिनाख्त जयराज के पिता लक्ष्मण पटेल बताते हैं कि हमने अपने स्तर पर बेटे को ढूंढने की कोशिश की थी। उसे ढूंढकर लाने वाले को पांच लाख रुपए इनाम देने का ऐलान भी किया था। जिस दिन पुलिस को मेरे ही खेत से कंकाल मिला तो मैं और पत्नी दोनों साथ गए थे। कंकाल के पास से पैंट, टी-शर्ट और बेल्ट मिला, जो कपड़े मिले, वह मैंने ही बेटे को दिलाए थे। जिस दिन वह लापता हुआ, उस दिन उसने वही कपड़े पहन रखे थे। मैंने और पत्नी ने उन कपड़ों को पहचानते हुए पुलिस को बताया कि यह हमारा बेटा जयराज है। पुलिस ने दो बार DNA टेस्ट किया, दोनों बार हुआ फेल माता-पिता ने तो कपड़े से कंकाल की शिनाख्त कर ली थी, लेकिन पुलिस को पुख्ता सबूत चाहिए थे। इसलिए पुलिस ने DNA जांच का सहारा लिया। लक्ष्मण और यशोदा के ब्लड और हड्डियों के सैंपल जांच के लिए सागर की फोरेंसिक लैब भेजे गए। पुलिस ने तब तक नर कंकाल को सील कर अपनी कस्टडी में रखा। कुछ दिनों बाद सागर FSL से रिपोर्ट आई कि कंकाल और लक्ष्मण पटेल और यशोदा का DNA मैच नहीं हुआ। सागर से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने एक बार फिर परिवार के सैंपल लिए और इन्हें चंडीगढ़ FSL भिजवाया। तकनीक के मामले में चंडीगढ़ FSL की गिनती देश की सबसे अच्छी लैब

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस को टिकट बंटवारे से बगावत का डर:बागी बिगाड़ सकते हैं गणित, इन्हें रोकने के लिए हुड्‌डा-सैलजा-सुरजेवाला को 3 टास्क

हरियाणा में टिकट बंटवारे से पहले ही कांग्रेस डर गई है। टिकट देने के बाद होने वाली बगावत को रोकने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्लानिंग शुरू कर दी है। केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को इसके लिए 3 टास्क दिए हैं। दरअसल, पार्टी की टॉप लीडरशिप को लग रहा है कि जिन नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा वह चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत करेंगे। यह भी डर बना हुआ है कि ऐसे बागी नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होकर पार्टी उम्मीदवार को हराने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसको लेकर कांग्रेस के आलाकमान ने दिल्ली में मंथन शुरू कर दिया है। राहुल गांधी और खड़गे ने इसकी जिम्मेदारी केसी वेणुगोपाल को दी है। इसके बाद वह लगातार हरियाणा के बड़े नेताओं से वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं। 2556 नेताओं ने मांगी टिकट 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 2556 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इसके मुताबिक एक-एक सीट पर कांग्रेस के करीब 28 नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोकी है। कई ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर दावेदारों की संख्या 40 से भी ज्यादा है। टिकट एक नेता को ही मिलना है। ऐसे में जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी वह बागी हो सकते हैं। इसलिए लिस्ट जारी करने से पहले केसी वेणुगोपाल के साथ हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। हुड्‌डा-उदयभान, सैलजा-रणदीप से हो चुकी मीटिंग पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के साथ पहले ही बैठक हो चुकी है। इसके अलावा दिल्ली में अजय माकन, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला से अलग-अलग बैठक कर चुके हैं। माकन ने दोनों नेताओं से उनके जिलों में टिकटों के लिए दावा करने वाले नेताओं के बारे में फीडबैक लिया। सुरजेवाला का कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और जींद, जबकि कुमारी सैलजा का हिसार, सिरसा और अंबाला में प्रभाव है। इन नेताओं के साथ मीटिंग करने से पहले माकन ने पार्टी के पांचों सांसदों और लोकसभा चुनाव हारे उम्मीदवारों के साथ भी बैठक की। सितंबर के पहले हफ्ते जारी हो सकती है लिस्ट हरियाणा में टिकटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग शुरू हो चुकी है। चार दिन मंथन के बाद आखिर में लिस्ट पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में मंथन कर

Dainik Bhaskar हरियाणा में मोदी भक्त सिंगर हुआ राहुल का फैन:पहले कहे अपशब्द अब मांगी माफी, सुरजेवाला के मंच पर गाना गाकर जॉइन की कांग्रेस

हरियाणा के मशहूर गायक रॉकी मित्तल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होते हुए मित्तल ने अपने पुराने विवादित गानों के लिए राहुल गांधी से एक गाना गाते हुए माफी मांगी है। उन्होंने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया है। रॉकी मित्तल को जय भगवान मित्तल के नाम से भी जाना जाता है। भाजपा में रहते हुए उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ कई गाने गाए थे। साथ ही उन्होंने खुद को मोदी भक्त के तौर पर भी कई बार पेश किया है। जिस दौरान मित्तल कांग्रेस की सदस्यता ले रहे थे उस समय मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रॉकी मित्तल एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में मित्तल खुद को अंधभक्त और राहुल गांधी को भाई कहते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी के लिए कई गाने गा चुके हैं रॉकी रॉकी मित्तल कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए थे हालांकि उन्होंने 1 अगस्त को भाजपा छोड़ दी थी। 2014 के चुनावी अभियान के दौरान भी उन्होंने भाजपा के लिए कई प्रसिद्ध गाने गाए थे। उनका सबसे मशहूर गाना था "पीएम बनेगा नरेंद्र मोदी"। यह गाना भाजपा की हर रैली में गूंजता था। मित्तल की आवाज ने मोदी समर्थकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। 2019 के चुनावों में भी उन्होंने कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए अपने गानों में खूब अपशब्द इस्तेमाल किए थे। गानों के माध्यम से कांग्रेस पर हमला कर मित्तल हमेशा भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करते थे। मित्तल बताते हैं कि पिछले 14 सालों में उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी और योगी आदित्यनाथ के लिए लगभग 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। बीजेपी पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप रॉकी मित्तल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सालों तक पार्टी के लिए काम करने के बावजूद उन्हें जेल भेजा गया और उनके साथ गलत व्यवहार किया। इसी कारण उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है। मित्तल का कहना है कि निस्वार्थ काम के बावजूद पार्टी ने पिछले चार साल से उनकी अनदेखी की है और उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की है। कांग्रेस में शामिल होते ही बदले मित्तल के सुर भाजपा में रहते हुए जहां मित्तल अपने हर गाने में मोदी की तारीफ करते हुए नजर आते थे। तो अब भा

Dainik Bhaskar पूजा खेडकर की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई:कल कोर्ट में कहा था- आयोग के पास मेरे खिलाफ एक्शन लेने का अधिकार नहीं

बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की जमानत याचिका पर गुरुवार (29 अगस्त) को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। उन्हें 29 अगस्त तक गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है। UPSC ने 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द किया था। आयोग ने कहा कि था कि पूजा अब भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम नहीं दे पाएंगी। वहीं, पूजा ने आयोग के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है। 28 अगस्त को उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा है कि UPSC के पास उनके खिलाफ कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है। पूजा ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा अधिनियम, 1954 और प्रशिक्षु नियमों के तहत कार्रवाई केवल DoPT (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) ही कर सकता है, जो CSE 2022 नियमों के नियम 19 के अनुसार है। साल 2012 से 2022 तक उनके नाम या फिर सरनेम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और न ही UPSC को उन्होंने अपने बारे में कोई गलत जानकारी उपलब्ध कराई है। पूजा ने कहा कि UPSC ने बायोमेट्रिक डेटा के जरिए मेरी पहचान वेरिफाई की थी। आयोग ने मेरे दिए किसी भी डॉक्यूमेंट को डुप्लीकेट या फर्जी नहीं पाया है। मेरे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्मतिथि और व्यक्तिगत जानकारी सहित अन्य सारा डेटा डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) में सही बने हुए हैं। बायोमेट्रिक डेटा से मेरी पहचान वेरिफाई की पूजा ने कहा, 'UPSC ने 2019, 2021 और 2022 के पर्सनैलिटी टेस्ट के दौरान कलेक्ट किए बायोमेट्रिक डेटा (सिर और उंगलियों के निशान) के जरिए मेरी पहचान वेरिफाई की है। मेरे सारे डॉक्यूमेंट को 26 मई 2022 को पर्सनेलिटी टेस्ट में आयोग ने वेरिफाई किया था।' 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द हुआ UPSC ने बुधवार 31 जुलाई को उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया था और कहा कि वह भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम नहीं दे पाएंगी। पूजा पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। पूजा को एग्जाम में 2022 में 841वीं रैंक मिली थी। वे 2023 बैच की ट्रेनी IAS हैं। जून 2024 से ट्रेनिंग कर रही थीं। UPSC ने बताया था- पूजा को 2 बार समय दिया, लेकिन जवाब नहीं आया पूजा का मामला कैसे सामने आया; लाल बत्ती लगी ऑडी कार में ऑफिस पहुंचीं, सीनियर अफसर को धमकाया पूजा पुणे म