Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भागवत को Z+ से बढ़ाकर ASL सिक्योरिटी दी गई:शाह को भी यही सुरक्षा, इसमें केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ लोकल एजेंसीज के जुड़ने का प्रोटोकॉल

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत अब एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) की सुरक्षा में रहेंगे। ऐसी ही सिक्योरिटी गृह मंत्री अमित शाह को मिलती है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि IB ने मंत्रालय को खतरों के जुड़ी एनालिसिस रिपोर्ट सौंपी थी। इसके आधार पर 16 अगस्त को नए निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों ने कहा कि पहले ASL प्रोटोकॉल तब यूज किया जाता था तब भागवत ऐसी जगहों पर जाते थे जो संवेदनशील हैं। अभी भागवत उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें CISF का 'Z+' सिक्योरिटी कवर मिलता है। नए सिक्योरिटी अपडेट से CISF की वर्तमान में दी जा रही सिक्योरिटी और अपडेट हो जाएगी। ASL सिक्योरिटी में केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ लोकल एजेंसीज के जुड़ने का प्रोटोकॉल है। IB ने रिपोर्ट में उन राज्यों का जिक्र किया है, जहां भाजपा की सरकार नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कट्टरपंथी इस्लामी समूहों के अलावा दूसरे संगठनों से भागवत को खतरा है। 21 अगस्त को शरद पवार को दी गई Z+ सिक्योरिटी केंद्र सरकार ने 21 अगस्त को महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (SCP) प्रमुख शरद पवार की सिक्योरिटी को Z+ सिक्योरिटी दी। उनकी सुरक्षा में अब 10 अतिरिक्त CRPF जवान तैनात किए गए हैं। 22 अगस्त को शरद ने केंद्र पर जासूसी करने का आरोप लगाया था। उनका कहन था कि हो सकता है कि मेरी इन्फॉर्मेशन निकालने के लिए मेरी सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। शायद उन्हें कोई जरूरी जानकारी चाहिए। इसीलिए यह अरेजमेंट किया गया होगा। जानिए Z+ सिक्योरिटी क्या होती है किसे दी जाती है Z+ सिक्योरिटी? देश के सम्मानित लोगों और नेताओं को जान का खतरा होने पर उन्हें Z+ सिक्योरिटी दी जाती है। ये सुरक्षा मिनिस्टर्स को मिलने वाली सिक्योरिटी से अलग होती है। पहले सरकार को इसके लिए एप्लिकेशन देनी होती है, जिसके बाद सरकार खुफिया एजेंसीज के जरिए खतरे का अंदाजा लगाती हैं। खतरे की बात कंफर्म होने पर सुरक्षा दी जाती है। होम सेक्रेटरी, डायरेक्टर जनरल और चीफ सेक्रेटरी की कमेटी ये तय करती है कि संबंधित लोगों को किस कैटेगरी में सिक्योरिटी दी जाए। कौन देता है Z+ सिक्योरिटी? पुलिस के साथ-साथ कई एजेंसीज VIP और VVIP को सिक्योरिटी कवर दे रही हैं। इनमें स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी

Dainik Bhaskar टेरर फंडिंग केस- सांसद राशिद की जमानत पर फैसला सुरक्षित:जेल से चुनाव लड़ उमर अब्दुल्ला को हराया, शपथ लेने 2 घंटे की परोल मिली थी

जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बारामूला के सांसद शेख अब्दुल राशिद की जमानत पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। पटियाला हाउस कोर्ट में केस की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जमानत का विरोध किया है। इंजीनियर राशिद के नाम से मशहूर अब्दुल राशिद की याचिका पर सुनवाई बंद कमरे में की गई। सुनवाई के बाद एडिशनल सेशन जज चंद्रजीत सिंह ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया। अदालत 4 सितंबर को फैसला सुना सकती है। 2005 और 2019 में भी गिरफ्तार हो चुके राशिद राशिद की गिरफ्तारी 2017 में जम्मू में टेरर फंडिंग केस में की गई थी। राशिद को 2005 में भी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने श्रीनगर से गिरफ्तार कियाा था। तब राशिद पर आतंकियों की मदद करने का आरोप था। इस केस में राशिद 3 महीने 17 दिन तक राजबाग जेल में बंद रहे। इस मामले में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने मानवीय आधार पर सभी आरोपों से बरी कर दिया था। अगस्त 2019 में उन्हें UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया था। जूनियर इंजीनियर से सांसद तक का सफर राशिद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है । कुछ वक्त रूरल डेवलपमेंट में कॉन्ट्रैक्ट पर काम किया। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी लग गई। नौकरी करते हुए भी वे लोगों के मसले उठाते थे। तभी किसी ने उन्हें सियासत में आने की सलाह दी। उन्होंने फैसला कर लिया कि राजनीति में आएंगे। 2008 में उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी। उसी साल लंगेट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत गए। इसके बाद अपनी पार्टी बनाई। 2014 में फिर चुनाव लड़ा और जीते। उनकी पार्टी ने 3-4 सीटों पर चुनाव लड़ा था, बाकी सभी कैंडिडेट हार गए। और सबसे बड़ी पहचान जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन को लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत बड़े अंतर से हराया है। ये खबर भी पढ़ें... JK चुनाव- महबूबा मुफ्ती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी:PDP की 17 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी, पहली लिस्ट में बेटी इल्तिजा मुफ्ती का नाम था जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 17 सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले 22 अगस्त को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसमें पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का नाम भी था। पूरी खबर पढ़ें ...

Dainik Bhaskar वडोदरा में बाढ़ से हालात बिगड़े:विश्वमित्री नदी के उफनाने से शहर के दर्जन भर से अधिक इलाकों में 5 फुट तक पानी भरा

गुजरात के 13 जिलों में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। 18 जिलों में बाढ़ के हालात हैं, 5 जिलों राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। गुजरात में बाढ़-बारिश के चलते पिछले 3 दिनों में 15 लोगों की मौत हो गई। 23 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं, वडोदरा में विश्वामित्री नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। इससे शहर के दर्जन भर से ज्यादा इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। इसके चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। वडोदरा के बीच से गुजरने वाली वाली विश्वामित्री नदी खतरे के निशान 25 फीट से दो फीट ऊपर बह रही है। नदी में आजवा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति बिगड़ी है। 10 साल बाद शहर फिर से बाढ़ की चपेट में साल 2014 के बाद यह दूसरा मौका है, जब बाढ़ के कारण शहर का 80 फीसदी हिस्सा जलमग्न हो गया है। इसके कारण शहर के हरणी मोटनाथ रोड और हरणी समा लिंक रोड इलाकों में स्थित 100 से अधिक हाउसिंग सोसायटियों के 30 हजार से ज्याद लोग पिछले 60 घंटों से बिजली, पानी, दूध और दवा जैसी जरूरी चीजों के लिए तरस रहे हैं। दर्जन भर से ज्यादा इलाके डूबे शहर के सयाजीगंज, प्रतापगंज, समा समेत अक्षर चौक, मुज महुड़ा, अकोटा ब्रिज, काला घोड़ा सर्किल समेत रेलवे स्टेशन समेत दर्जनभर से अधिक इलाकों में और कॉमर्शियल बिल्डिंगों के बेसमेंट और पहली मंजिल बाढ़ की चपेट में आ गई। वडोदरा में भारी बारिश और जलभराव के बाद प्रशासन ने 3000 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू करने के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वडोदरा में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश हुई है। मांजलपुर की वनलीला सोसायटी में पूरी कारें और आधी बसें पानी में डूब गई हैं। वहीं इलाके में लोगों को बुलडोजर की मदद से निकाला गया। आज सेना की 3 और टुकड़ियां, एनडीआरएफ की 1 टीम और एसडीआरएफ की 1 टीम रेस्क्यू के लिए वडोदरा पहुंची है। इस टीम के अलावा पहले से सेना की 4, एनडीआरएफ की 4 और एसडीआरएफ की 5 टुकड़ियां वडोदरा में तैनात हैं। आगामी तीन दिनों तक रहेगी यही स्थिति मौसम विभाग के अनुसार डीप डिप्रेशन की घटनाओं से ऐसी स्थिति बनी है। इस सिस्टम के कारण सौराष्ट्र के कई जिलों में आगामी 3 दिन भारी बरसात होगी। रेड अलर्ट घोषित किया गया है। सौराष्ट्र और कच्छ के सभी जिलों में भारी बरसात होगी। बुधवार को नवस

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, केंद्र ने मुख्य सचिवों-DG को चिट्ठी लिखी:अस्पताल में नाइट पेट्रोलिंग और लोगों की पहुंच को नियंत्रित करने को कहा

कोलकाता के आरजी कर रेप-मर्डर को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुख (DGP) को लेटर लिखा है। इसमें कहा है कि अस्पताल में नाइट पेट्रोलिंग और लोगों की पहुंच (access) को नियंत्रित करने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र ने 23 अगस्त को राज्यों के आला अफसरों को चिट्ठी लिखी है। इसमें देशभर के मेडिकल इंस्टीट्यूशंस में हिंसा और कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर चिंता जताई गई है। कोलकाता के अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी मिली थी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8 अगस्त की देर रात एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप और फिर हत्या ही गई थी। 9 अगस्त की सुबह बॉडी मिली। इसके बाद देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत:संज्ञान लिया और सुनवाई की। कोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने की अपील भी की। वहीं, रेप-मर्डर केस को लेकर 27 अगस्त को कोलकाता में छात्र और कर्मचारी संगठनों ने प्रदर्शन किया। पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ी और पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन चलाई। 100 से ज्यादा लोग और 25 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। आज यानी 28 अगस्त को भाजपा ने बंगाल बंद बुलाया है। ये भी पढ़ें... कोलकाता रेप-मर्डर; राष्ट्रपति बोलीं- मैं निराश और डरी हुई हूं:बहुत हो चुका, ऐसी घटनाओं को भूलने की समाज की आदत खराब है कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस के 20 दिन बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला बयान आया है। उन्होंने कहा कि मैं घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं। अब बहुत हो चुका। समाज को ऐसी घटनाओं को भूलने की खराब आदत है। राष्ट्रपति मुर्मू ने मंगलवार (27 अगस्त) को ‘विमेंस सेफ्टी: इनफ इज इनफ’ नाम के एक आर्टिकल को लेकर PTI के एडिटर्स से चर्चा में ये बातें कहीं। पूरी खबर पढ़ें... कोलकाता रेप-मर्डर केस, आरोपी संजय ने जुर्म कबूला:पॉलीग्राफ टेस्ट में कहा- घटना से पहले शराब पी, रेडलाइट एरिया गया, गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगीं कोलकाता रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। संजय ने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था। घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था। रास्ते में भी एक लड़की को छेड़ा और गर्

Dainik Bhaskar इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए 28 हजार करोड़ की स्कीम मंजूर:10 राज्यों में 6 कॉरिडोर बनेंगे, इनमें 12 इंडस्ट्रियल एरिया; 40 लाख नौकरियां मिलेंगी

देश में जल्द ही औद्योगिक स्मार्ट शहरों की एक चेन तैयार की जाएगी। 10 राज्यों में 6 कॉरिडोर बनेंगे, इनमें 12 इंडस्ट्रियल एरिया होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार, 28 अगस्त को इसकी मंजूरी दी। 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर और 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रोजेक्ट की कुल लागत 28,602 करोड़ होगी। 1.52 लाख करोड़ की निवेश क्षमता होगा। ये औद्योगिक स्मार्ट सिटी नेशनल इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरिडोर प्रोग्राम (NIDCP) के तहत बनाए जा सकते हैं। 9 राज्यों में बनेंगे 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी मोदी ने 10 जून को की थी पहली कैबिनेट बैठक 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम ने अगले ही दिन 10 जून को मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की थी। इसमें गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने को मंजूरी दी थी। इस स्कीम के तहत पिछले 10 साल में कुल 4.21 करोड़ घर पहले ही बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत घर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है। पीएम मोदी ने सम्मान निधि की फाइल पर भी साइन किए थे। केंद्र की किसान कल्याण योजना के तहत देश के 9.3 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इसे ही किसान सम्मान निधि कहा जाता है। मोदी ने सोमवार को इसकी 17वीं किश्त को मंजूरी दी थी। 3 लाख 60 हजार करोड़ में बनेंगे 3 करोड़ नए घर 9 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना को मंजूरी दी। योजना के तहत 3,60,000 करोड़ रुपए की लागत से तीन करोड़ घर बनाए जाने हैं। कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए आठ रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना के अनुसार EWS/LIG/मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) सेगमेंट से संबंधित परिवार जिनके पास देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं है, वे PMAY-U 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण करने के पात्र हैं। EWS 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार हैं। LIG वे परिवार हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक है। MIG परिवार 6 लाख रुपए से 9 लाख रुपए तक की आय वाले परि

Dainik Bhaskar कंगना रनोट का पुतला लेकर भागे दरोगा:हापुड़ में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की; प्रदर्शनकारी बोले-सांसद को भाजपा बर्खास्त करे

यूपी के हापुड़ में भाजपा सांसद कंगना रनोट के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) ने प्रदर्शन किया। बुधवार को संगठन के लोग दिल्ली-गढ़ रोड पर जाम लगाकर कंगना का पुतला जलाने जा रहे थे। तभी पुलिसकर्मी पुतला छीनने लगे। फिर धक्का-मुक्की और रस्साकशी होने लगी। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लाठी-डंडे से लैस पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को घेर लिया। दरोगा ने पुतला लिए पदाधिकारी को धक्का दिया। सिपाही ने पुतला छीन लिया और मौके से भाग निकला। इसके बाद किसान नेताओं ने धरना दिया और पुतला वापस करने की मांग की। इस प्रदर्शन के कारण जाम लग गया। एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद वो लोग शांत हुए। किसान नेता कोतवाली प्रभारी को अपना ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर वापस लौट गए। भाकियू के लोग मंडी सांसद के किसानों के खिलाफ बयान से गुस्से में हैं। देखिए 4 फोटो... जिलाध्यक्ष ने कहा- कंगना ने किसानों के जख्मों पर नमक लगाने का काम किया भाकियू जिला अध्यक्ष देवेंद्र बाना ने कहा- बीजेपी की सांसद कंगना ने देश के किसानों को बलात्कारी और हत्यारे जैसे शब्दों से अपमानित किया है। देश के किसानों की भावना आहत हुई। आज किसान आक्रोशित हैं। जब दिल्ली किसान आंदोलन में देश का किसान अपना हक, अपनी फसल और अपनी नस्ल को बचाने के लिए लोकतांत्रिक रूप से आंदोलन कर रहा था, जो लोकतंत्र में देश के नागरिक का अधिकार है। उन्हीं आंदोलन कर रहे किसानों को कंगना ने बलात्कारी और हत्यारा बताकर किसानों के जख्मों पर नमक लगाने का काम किया है। सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगे कंगना राष्ट्रीय प्रवक्ता हरिश हूण ने कहा- हम शांतिपूर्वक पुतला जलाना चाहते थे, लेकिन पुलिस आई और हमारी कार से पुतला ले गई। अगर वे चाहते तो हमारे सामने ही इसे हमारे हाथ से छीन सकते थे। हम कानून और संविधान में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोकहित के नेतृत्व में किसानों की तीन मांगे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनोट सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगें। भारतीय जनता पार्टी कंगना को पार्टी से बर्खास्त करे और उस पर मुकदमा दर्ज हो। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कंगना नशेबाज हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को वाराणसी में कहा- कंगना रनोट ने किसानों को गाली दी। क्या जब किसान दिल्ली में धरना दे रहे थे, तब वहां रेप-मर्डर हो रहा

Dainik Bhaskar अब हेमंत सोरेन के करीबी को बेल:सुप्रीम कोर्ट बोली- PMLA के सेक्शन 45 में जमानत की 2 शर्तें, लेकिन ये आजादी नहीं छीन सकतीं

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (28 अगस्त) को अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को बेल दे दी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज केस में जांच एजेंसी को निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा किसी व्यक्ति की आजादी मूल सिद्धांत है। हमने सिसोदिया केस में भी कहा था कि बेल नियम है और जेल एक अपवाद। कोर्ट ने कहा- PMLA के सेक्शन 45 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी के बेल की 2 शर्तें दी गई है। पहला, जब ऐसा लग रहा हो कि आरोपी ने कोई अपराध नहीं किया है। दूसरा, जमानत पर आरोपी कोई अपराध नहीं करेगा। लेकिन ये दोनों चीजें आजादी के मूल सिद्धांत को नहीं रोक सकतीं। कोर्ट ने कहा- जो खुद को दोषी बताता है उसे गवाह बना दिया गया कोर्ट ने कहा, ‘इस केस में ऐसा लगता है कि आरोपी प्रेम प्रकाश को बेल मिलने के बाद भी केस पर असर नहीं पड़ेगा। इसलिए हम प्रेम प्रकाश को बेल दे रहे हैं। बेंच ने कहा- यह देखकर दुख हो रहा है, प्रॉसिक्यूशन को निष्पक्ष रहना चाहिए। जो व्यक्ति खुद को दोषी बताता है उसे गवाह बना दिया जाता है।’ यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली शराब नीति केस, तिहाड़ से बाहर आईं के.कविता:बोलीं- मेरी कोई गलती नहीं, मैं लड़ूंगीं; 5 महीने बाद परिवार से मिलकर भावुक हुईं भारत राष्ट्र समिति (BRS) लीडर के कविता मंगलवार (27 अगस्त) की रात करीब 9.20 बजे तिहाड़ से बाहर आईं। तिहाड़ से बाहर निकलते ही कविता ने हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया। इसके बाद वे सीधे अपने बेटे से गले मिलीं, इस दौरान कविता भावुक नजर आईं। बेटे के बाद वे पति और भाई से गले मिलीं। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar बदलापुर केस, आरोपी की मानसिक जांच होगी:NGO ने की NCPCR की गाइडलाइन लागू करने की मांग, 2019 से SC में याचिका दायर

महाराष्ट्र के बदलापुर में नाबालिग स्कूली बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी की मानसिक जांच होनी है। आरोपी की मा ने दावा किया था की बचपन से उसका दिमाग ठीक नहीं है। मानसिक रूप से कमजोर है। इसके लिए उसका इलाज भी चला था। NCPCR की गाइडलाइन लागू करने की हो रही मांग आये दिन सामने आ रही नाबालिग के साथ रेप और यौन शोषण के मामले को देखते हुए NGO ने स्कूल में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और (NCPCR) नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स की बनाई 2021 की गाइडलाइन लागू करने की मांग तेज हो गई है। NGO बचपन बचाओ आंदोलन ने स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बनाए रूल्स को पूरे देश में लागू कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 2019 में ही याचिका दाखिल कर रखा था। बचपन बचाओ आंदोलन NGO की तरफ से वकील एचएस फुल्का ने कहा कि केवल पांच राज्यों ने दिशा-निर्देशों को लागू किया है। बाकि राज्यों में ये अभी तक लागू नहीं हुआ है।जस्टिस बीवी नागरत्ना ने 24 सितंबर को इस मामले की सुनवाई का भरोसा दिया है। कोर्ट ने कहा- 4 साल की बच्चियों को नहीं बख्शा जा रहा, ये कैसी स्थिति है बच्चियों के यौन शोषण मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 22 अगस्त को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि अब 4 साल की बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा। यह कैसी स्थिति है। कोर्ट ने कहा कि अगर स्कूल ही सेफ नहीं है, तो शिक्षा के अधिकार और बाकी चीजों की बात करने का क्या मतलब। हाईकोर्ट ने मामले की जानकारी छिपाने के आरोप में स्कूल प्रशासन के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज करने को कहा है। कोर्ट ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। बाल आयोग बोला स्कूल प्रशासन ने केस दबाने की कोशिश कीमहाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष सुसीबेन शाह ने आरोप लगाया कि स्कूल ने बच्चियों के पैरेंट्स की मदद करने के बजाय अपराध को छुपाया। स्कूल समय पर संज्ञान लेकर शिकायत दर्ज करवाता तो अराजक स्थिति से बचा जा सकता था। मामले को लेकर आयोग ने CM शिंदे को रिपोर्ट पेश की है। बाल आयोग की रिपोर्ट की 2 बड़ी बातें... रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बच्ची के माता-पिता ने यौन शोषण के बारे में प्रिंसिपल को जानकारी दी थी। 14 अगस्त को प्रिंसिपल ने स्कूल मैनेजमेंट को घटना के बारे में बताया था। फिर भी दो दिनों तक अभिभावकों से कोई बातचीत नहीं

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर; राष्ट्रपति बोलीं- मैं निराश और डरी हुई हूं:बहुत हो चुका, समाज को ऐसी घटनाओं को भूलने की खराब आदत है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस के 20 दिन बाद बुधवार (28 अगस्त) को पहली बार बयान दिया। न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने कहा कि मैं घटना को लेकर निराश और डरी हुई हूं। मुर्मू ने कहा- बस अब बहुत हो गया। कोई भी सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों पर इस तरह की अत्याचारों की इजाजत नहीं दे सकता। जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध कर रहे थे, तो दूसरी जगहों पर अपराधी सक्रिय थे। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। पुलिस ने 10 अगस्त को CCTC फुटेज के आधार पर संजय रॉय नाम के एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रपति बोलीं- घृणित मानसिकता वाले महिलाओं को कमजोर समझते हैं राष्ट्रपति ने कहा- समाज को ईमानदारी, निष्पक्षता के साथ आत्म-विश्लेषण करने की आवश्यकता है। लोगों को खुद से कुछ कठिन सवाल पूछने होंगे। अक्सर घृणित मानसिकता वाले लोग महिलाओं को अपने से कम समझते हैं। वे महिलाओं को कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखते हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा- निर्भया कांड के बाद 12 सालों में रेप की अनगिनत घटनाओं को समाज ने भुला दिया है। समाज की भूलने की यह सामूहिक आदत घृणित है। इतिहास का सामना करने से डरने वाला समाज ही चीजों को भूलने का सहारा लेता है। राष्ट्रपति ने कहा- अब समय आ गया है कि भारत अपने इतिहास का पूरी तरह से सामना करे। हमें जरूरत है कि इस विकृति का सब मिलकर सामना करें ताकि इसे शुरुआत में ही खत्म कर दिया जाए।

Dainik Bhaskar 'मेरे बाप का बाप भी चोरी में शामिल..तो कार्रवाई करें':अफसर पर भड़के केंद्रीय मंत्री; रेत चोरी के मामले में लगाई फटकार

'रेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हैं तो उसे पकड़कर कार्रवाई करें'। ये कहना है केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक का। वे मंगलवार को छतरपुर में जिला पंचायत के मीटिंग हॉल में आयोजित जनसुनवाई में शामिल हुए थे। इस दौरान रेत खनन के एक मामले में फरियादी की बात सुनकर उन्होंने खनिज अधिकारी को फटकार लगाई। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने 178 आवेदनों पर सुनवाई की। शिकायत मिलने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई। अधिकारी से बोले- आप लोग क्या देखते हैं? केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने पूरा मामला सुनने के बाद खनिज अधिकारी अमित मिश्रा से कहा- 'रेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हैं तो उसे पकड़कर कार्रवाई करें, इससे बड़ी बात कोई कह नहीं सकता। कोई व्यक्ति चोरी करके किसी दूसरे का नाम कैसे ले सकता है और आप क्या कर रहे हैं। कोई व्यक्ति एक तो रेत चोरी कर सप्लाई कर रहा है, थर्ड पर्सन का नाम लिखवा दिया जाए। आप लोग क्या देखते हैं? रेत की चोरी इस जिले के लिए शर्मनाक है। मध्यप्रदेश में नहीं, पूरे देश में शर्मनाक स्थिति है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- 'आप आंखों पर पट्‌टी बांध कर बैठे हो। कोई अगर अपने आप को निरपराध घोषित करने के लिए, ये दरख़्वास्त लेकर आ रहा है कि यह अपराध हमने किया ही नहीं है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं हमारी गलती है। इस तरह बेधड़क होकर रेत की चोरी भी कर रहे और बेच भी रहे। दूसरे व्यक्ति का नाम आ रहा है।' भाजपा के पूर्व जिला मंत्री ने की थी शिकायत केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के पूर्व जिला मंत्री लोकेंद्र सिंह की शिकायत पर खनिज अधिकारी को फटकार लगाई थी। लोकेंद्र सिंह ने आवेदन देते हुए बताया था कि 15 दिन पहले हरपालपुर क्षेत्र के बारबई में कुछ उत्खनन करने वाले लोगों ने मुरम खोदकर रेलवे विभाग को बेच दी। ग्राम लहारदा में बालू माफिया ने उत्खनन किया था। जिसकी मैंने खनिज विभाग को शिकायत की। जिस पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 किश्ती और 1 लिस्टर को मौके पर जाकर तोड़ा। लोकेन्द्र सिंह ने बताया- कुछ दिनों पहले बरवाई में उत्खनन कार्य हुआ था जिसकी खबर भी प्रकाशित हुई थी। उसके बाद खनिज माफिया ने मेरा नाम उल्टा पंचनामा में लिखवा कर मुझे ही दोषी बना दिया। जबकि मैंने प्रशासन की मदद की थी। मुझे खनिज अधिकारी ने बुलाया और जानकारी भी ली। लो

Dainik Bhaskar पटना में दीवार गिरी, 25 से ज्यादा घायल:चश्मदीद बोला- बाबा पूजा करवा रहे थे, बारिश की वजह से हादसा हुआ

पटना के पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार को दीवार गिरने से 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया। शि‌व चर्चा के दौरान गिरी दीवार हादसे के वक्त मौजूद युवक ने बताया कि 'यहां बाबा आए थे और पूजा करवा रहे थे। इस पूजा में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे। हल्की बारिश होने की वजह से दीवार गिरी। सभी लोग नीचे बैठे थे। दीवार गिरते ही मलबे में दब गए। इसमें 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। किसी का सिर फटा है तो किसी का हाथ-पैर टूट गया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' खबर लगातार अपडेट हो रही है...

Dainik Bhaskar नारायण राणे और आदित्य ठाकरे के समर्थकों के बीच झड़प:दोनों एक साथ सिंधुदुर्ग के राजकोट किला पहुंचे, 2 दिन पहले शिवाजी की प्रतिमा गिरी थी

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राजकोट किले में 2 दिन पहले गिरी छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को लेकर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गए हैं। शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे और भाजपा सांसद नारायण राणे अपने-अपने समर्थकों के साथ एक ही समय पर राजकोट के किले (जहां शिवाजी की प्रतिमा थी) पहुंचे। यहां दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। बुधवार सुबह आदित्य ठाकरे किले में अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान नारायण राणे अपने बेटे निलेश राणे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राजकोट किला पहुंचे। यहां तैनात पुलिस अधिकारियों से उनकी बहस होने लगी। इसके बाद फोर्ट के अंदर से बाहर आए ठाकरे के समर्थकों से राणे के समर्थक भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ठाकरे कि खिलाफ नारेबाजी की थी, जिससे ठाकरे के समर्थक भड़क गए। घटना के बाद ठाकरे ने कहा- यहां जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। छत्रपति शिवाजी महाराज के किले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। नेवी जांच कर रही प्रतिमा गिरने के बाद इंडियन नेवी ने कहा था कि घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रतिमा गिरने के कारण का जल्द ही पता लगेगा। मूर्ति की मरम्मत और फिर से स्थापना के लिए एक टीम बनाई गई है। CM बोले- तेज हवा के कारण प्रतिमा गिरी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जिससे प्रतिमा गिर गई। नेवी ने शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा की डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन कराई थी। हम इसे दुबारा मजबूत तरीके से बनाएंगे। PWD और नेवी के अधिकारी घटना की जांच करेंगे। PWD मंत्री बोले- नेवी को स्टील में जंग लगने की जानकारी दी थी महाराष्ट्र सरकार में PWD मंत्री और भाजपा नेता रवींद्र चव्हाण ने बताया कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नेवी को 2.36 करोड़ रुपए दिए थे। हालांकि, प्रतिमा बनाने वाले आर्टिस्ट के चयन, उसके डिजाइन की पूरी प्रक्रिया नेवी ने की थी। चव्हाण ने बताया कि 8 सितंबर, 2023 को प्रतिमा बनाने का ऑर्डर दिया गया था। प्रतिमा में इस्तेमाल किए गए स्टील में जंग लगना शुरू हो गया था। PWD ने पहले ही नेवी के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी और उनसे ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे। ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिर

Dainik Bhaskar मदरसे में छाप रहे थे 100-100 रुपए के नकली नोट:प्रयागराज में मौलवी के साथ मिलकर बाजार में खपाए; 1.30 लाख की जाली करेंसी मिली

यूपी में प्रयागराज के एक मदरसे में 100-100 रुपए के जाली नोट छापे जा रहे थे। पुलिस ने यहां से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक ओडिशा का रहने वाला है। इनके पास से 1.30 लाख की फेक करेंसी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में मदरसे का मौलवी मोहम्मद तफसीरूल भी शामिल है। DCP सिटी दीपक भूकर ने बताया- मामला अतरसुइया इलाके के मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम का है। मशीन में फंसे मिले जाली नोट DCP ने बताया- मुखबिर ने हमें सूचना दी थी कि मदरसे में संदिग्ध एक्टिविटी है। यहां बाहरी लोगों का आना-जाना है। इसके बाद हमने जांच तेज की। मदरसे से जुड़ा मामला था, इसलिए पूरी सावधानी बरती गई। जब हमें कन्फर्म हो गया कि मदरसे में कुछ गलत हो रहा है, तब यहां रेड की गई। इस दौरान हमें वहां प्रिंटिंग मशीन में नोट छापते हुए तीन लोग मिले। पूछताछ में उन्होंने मदरसे के प्रिंसिपल की संलिप्तता कबूल की। इसके बाद प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ओडिशा का जाहिर खान गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपियों में प्रयागराज के कौली थाना क्षेत्र के अंधीपुर रोड गौसनगर का रहने वाला मो. अफजल (18) पुत्र मोईद अहमद और मोहम्मद शाहिद (18) पुत्र अब्दुल गफ्फार गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा ओडिशा का जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान (23) और अतरसुईया थाना का मोहम्मद तफसीरूल (25) आरीफीन पुत्र आशिकुल रहमान पकड़ा गया है। जेब से मिलीं नकली नोटों की गडि्डयां छापेमारी के दौरान मोहम्मद अफजल के कुर्ते की बाईं जेब से 100-100 के नोट की दो गड्डियां बरामद की गई हैं। इसी तरह मोहम्मद शाहिद के पैंट की जेब से नोट बरामद हुए। इसके अलावा 234 पेज छपे हुआ बिना कटे नोट, एक लैपटॉप,एक कलर प्रिंटर व अन्य उपकरण व सामग्री बरामद हुए हैं। मदरसे की छुट्टी के बाद छापे जाते थे नोट पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि ओडिशा का जाहिर खान नकली नोट बनाने में माहिर है। वही गैंग का मास्टरमाइंड है। मदरसे में उसे अलग से एक कमरा दिया गया था। बच्चों की छुट्टी के बाद वह प्रिंटिंग मशीन से नोट छापता था। इसके बाद नोटों की सफाई और कटिंग की जाती थी। इस काम में अफजल उसका साथ देता था। मदरसे में करीब 3 महीने से नकली नोट छापे जा रहे थे। इस काम में जाहिर ने ओडिशा के भद्रक में रहने वाले अपने भाई से मदद ली थी। उसका भाई पहले प्रयागराज में आधार कार्ड बनाने का काम

Dainik Bhaskar हिमाचल में पंजाबी को दूसरी भाषा बनाने की मांग:पूर्व सीएम चन्नी बोले- मैं मुख्यमंत्री सुक्खू से मिला, विचार करने का दिया आश्वासन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने दो दिन पहले मुलाकात की थी। ये मुलाकात हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई थी। इस मुलाकात का मकसद पंजाबी भाषा को बढ़ावा देना था। कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाले दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच पंजाबी भाषा को हिमाचल प्रदेश की दूसरी भाषा के तौर पर पहचान देने को लेकर चन्नी ने मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से चर्चा की है। इसे लेकर आज पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने जानकारी सांझा की है। चन्नी ने कहा- हिमाचल प्रदेश में बड़ा तबका ऐसा जो पंजाबी भाषी है, जिसके चलते राज्य में पंजाब भाषा को दूसरी भाषा के तौर पर दर्जा दिया जाना चाहिए। चन्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की पोस्ट दो दिन पहले हुई मुलाकात को लेकर चन्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट में चन्नी ने लिखा- "शिमला में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात हुई। इस अवसर पर उनसे पंजाबी भाषा को हिमाचल प्रदेश की दूसरी भाषा बनाने का आग्रह किया गया। क्योंकि हिमाचल के बड़े हिस्से में आज भी पंजाबी भाषा बोली और समझी जाती है। उन्होंने इस मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।" शिमला में पौने घंटे तक हुई थी मुलाकात पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में दोनों नेताओं में करीब पौने एक घंटा तक बातचीत की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हिमाचल और पंजाब के मौजूदा राजनीति हालात को लेकर भी चर्चा हुई थी।

Dainik Bhaskar यूपी में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 2 करोड़ की डकैती:सुल्तानपुर में दोपहर 12 बजे 5 बदमाश घुसे; कनपटी पर पिस्टल तानी तो मालिक बेहोश

यूपी के सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती डाली गई। बुधवार दोपहर 12 बजे 5 बदमाश शॉप में घुसे। अंदर पहुंचते ही हथियार निकालकर दुकान मालिक और कस्टमर पर तान दिए। बदमाशों के खौफ से शॉप मालिक बेहोश हो गए। इसी बीच बदमाश 2 बैग में शॉप की पूरी ज्वेलरी भरकर भाग गए। लूटी गई ज्वेलरी करीब 2 करोड़ की है, जबकि 5 लाख कैश भी ले गए। वारदात का CCTV भी सामने आया है। इसमें 5 बदमाश लूटपाट करते नजर आ रहे हैं। सभी चेहरा कवर किए थे। 2 ने गमछे से मुंह ढका था, 3 हेलमेट पहने थे। मामला शहर कोतवाली इलाके का है। कोतवाली से 500 मीटर की दूरी पर चौक क्षेत्र का मेजरगंज एरिया है। यह इलाका सोनार मंडी के नाम से जाना जाता है। बड़े और छोटे सर्राफा कारोबारी यहां पर व्यवसाय करते हैं। हर दिन आसपास के ग्रामीण अंचल से व्यापारी यहां खरीद-फरोख्त करने आते हैं। इसी इलाके में भरतजी सर्राफ की दुकान है। यह शहर की प्रतिष्ठित और बड़ी ज्वेलरी शॉप है। दुकान में घुसते ही हथियार ताने और सामान समेटा ज्वेलरी शॉप में लगे CCTV में दिख रहा है कि शॉप में भरत सोनी, उनका बेटा और 2 कस्टमर बैठे हैं। तभी मुंह पर गमछा बांधे एक बदमाश अंदर आया। अंदर पहुंचते ही मालिक पर हथियार तान दिया। जब तक भरत सोनी कुछ समझ पाते, पीछे से दौड़ता हुआ एक बदमाश और आ गया। वह काले रंग का बैग लिए था। इसके बाद एक-एक कर 3 बदमाश और अंदर आए। इस तरह पलक झपकते ही बदमाशों ने दुकान को कब्जे में ले लिया। इसके बाद 3 बदमाश तेजी के साथ सामान समेटने लगे, जबकि 2 असलहा लिए दुकान में मौजूद लोगों को कवर किए रहे। पांचों बदमाशों के हाथ में असलहे थे। मालिक भरत सोनी ने विरोध करने की कोशिश की, तो उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी। इस दौरान दोनों कस्टमर हाथ जोड़े बैठे रहे। वारदात की 3 तस्वीरें... बदमाशों ने 5 मिनट में पूरी शॉप खाली कर दी CCTV में दिख रहा है, बदमाशों ने बमुश्किल 5 से 7 मिनट में पूरी वारदात की। उन्होंने इतनी तेजी से पूरी दुकान में लूट-पाट की, जैसे उनको यह पता था कि कहां पर क्या रखा हुआ है? उन्होंने दुकान मालिक के पीछे रखी तिजोरी से सबसे पहले सामान उठाना शुरू किया। फिर एक-एक दराज खोलकर ज्वेलरी को बैग में भरा। डकैती की खबर पता चलते ही अन्य सर्राफा कारोबारी भी भरत सोनी की शॉप पर पहुंच गए। 2 बाइक से आए थे 5 बदमाश, पुलिस ने शहर सील किया घटना की सूचना मिलते ही पहले CO सि