Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हिमाचल में मस्जिद विवाद में ​​​​​​​व्यापारियों में झड़प:नारे लगे; सोलन में रहना होगा जयश्री राम कहना होगा, बाजार बंद का था आह्वान

हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में सोमवार को उस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ व्यापारियों ने व्यापार मंडल के बाजार बंद आवाहन के बावजूद दुकानें खुली रखी। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा, 'सोलन में रहना होगा तो जय श्रीराम कहना होगा'। दरअसल, संजौली मस्जिद विवाद मामले में लाठीचार्ज के विरोध में सोलन के व्यापारियों ने सोमवार सुबह सुबह 9 से 12 बजे तक बाजार बंद का आवाहन किया था। मगर कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद नहीं की। इससे व्यापारी भड़क गए और उनकी दुकानों के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाने पर गुस्साएं प्रदर्शनकारी शांत हुए और बाजार में आक्रोश रैली निकाली। दरअसल, बीते शनिवार को हिमाचल व्यापार मंडल ने प्रदेशभर में दुकानें बंद का आवाहन किया था, लेकिन उस दिन सोलन के व्यापारियों से किसी ने संपर्क नहीं किया। इसलिए शनिवार को सोलन बाजार ओपन रही और आज बंद किया गया। संजौली मस्जिद में आ सकता है फैसला वहीं संजौली मस्जिद विवाद में आज नगर निगम (MC) आयुक्त भूपेंद्र अत्री अपना फैसला सुना सकते हैं। ​​​​​​संजौली मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड अवैध हिस्से को सील करने की सिफारिश कर चुका है। संजौली में बीते 11 सितंबर को हिंदू संगठनों के उग्र प्रदर्शन के अगले ही दिन मस्जिद कमेटी MC आयुक्त से मिलने पहुंची और कहा, जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता, तब तक अवैध हिस्से को सील किया जाए। कोर्ट यदि मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने को आदेश देगा तो मस्जिद कमेटी इसके लिए तैयार है। मस्जिद कमेटी के बाद यह बात वक्फ बोर्ड भी मान चुका है। लिहाजा आज इस मामले में फैसला आना संभावित माना जा रहा है। 1947 से पहले की बनी हुई है मस्जिद संजौली मस्जिद 1947 से पहले बनी थी। तब यहां कच्ची व दो मंजिला मस्जिद थी। 2010 में इसकी पक्की इमारत बननी शुरू हुई तो नगर निगम में शिकायत की गई थी। अब मस्जिद 5 मंजिला है। नगर निगम 35 बार अवैध रोकने के नोटिस दे चुका है। 2 गुटों में मारपीट से उग्र हुए हिंदू संगठन ताजा विवाद 31 अगस्त से शुरू हुआ, जब मैहली में 2 गुटों के बीच मारपीट हुई। इस मामले में हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों ने 1, 5 और 11 सितंबर को शिमला में प्रदर्शन कर अवैध मस्जिद को गिराने की मांग की। 11 सितंबर के उग्र प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त झड़प हुई और पुलिस को हल्के बल प्रयोग व वाटर क

Dainik Bhaskar पंजाब के 2017 NEET टॉपर नवदीप ने की आत्महत्या:दिल्ली पारसी धर्मशाला के कमरे में फंदे से लटका मिला, मुक्तसर निवासी था मृतक

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले 2017 के NEET टॉपर नवदीप सिंह ने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी के एमडी डॉ. नवदीप सिंह का शव पारसी अंजुमन (पारसी धर्मशाला) के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बता दें कि नवदीप सिंह साल 2017 में नीट ऑल इंडिया टॉपर थे। रविवार को जब परिवार को पूरे मामले की जानकारी मिली तो परिवार तुरंत दिल्ली से मुक्तसर साहिब पहुंचा। पुलिस ने कल शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवदीप ने आत्महत्या क्यों की। दरवाजा नहीं खोला तो तोड़ कर अंदर घुसे गार्ड मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पारसी धर्मशाला के गार्ड ने जब नवदीप का कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। नवदीप का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। नवदीप के सीनियर डॉक्टर ने बताया कि नवदीप पढ़ाई में बहुत अच्छा था। मौलाना आज़ाद कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एमडी में एडमिशन लिया था। रविवार को नवदीप छुट्टी पर था। नवदीप का फोन फोरेंसिक के लिए भेजा मिली जानकारी के अनुसार क्राइम सीन से पुलिस को नवदीप का फोन मिला था, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जिसकी हर तरह की जानकारी निकलवाई जा रही है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने नवदीप के साथियों से भी पूछताछ की, मगर अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है। पंजाब के मुक्तसर साहिब के रहने वाले नवदीप सिंह के परिवार में पिता गोपाल सिंह, मां सिमरनजीत कौर और एक छोटा भाई है। नवदीप के पिता पंजाब में एक कॉलेज के टीचर हैं। छोटा भाई चंडीगढ़ के एक कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है।

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांडा को समर्थन दे सकती है BJP:भाजपा उम्मीदवार के आज नामांकन वापस लेने की चर्चा; पार्टी ऑफिस में मीटिंग बुलाई

हरियाणा में सिरसा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा आज अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। भाजपा इस सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है। रोहताश जांगड़ा ने खुद इसके संकेत दिए हैं। रोहताश जांगड़ा का कहना है कि सुबह 9 बजे पार्टी कार्यालय में मीटिंग बुलाई गई है। इसमें हरियाणा के प्रवासी प्रभारी सुरेंद्र सिंह टीटी मौजूद रहेंगे। पार्टी जो भी आदेश देगी, वह मानने के लिए तैयार हैं। हमारा बस एक ही लक्ष्य है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी चाहिए। वहीं एक दिन पहले गोपाल कांडा ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अब भी NDA का हिस्सा हैं। जीतने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव में नामांकन वापसी का अंतिम दिन:नाराज नेताओं को मनाने में जुटे, कांग्रेस को 12, भाजपा को 6 नाम वापसी की उम्मीद

हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस बागियों को मनाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। वरिष्ठ नेताओं को न सिर्फ बागियों को पार्टी में वापस लाने बल्कि उनसे पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए कहने का कठिन काम सौंपा गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बागियों को नामांकन वापस लेने के लिए मनाने के लिए हरियाणा भर में अभियान चलाया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने भी बागियों से संपर्क साधा। माना जा रहा है कि उन्हें कुछ हद तक सफलता भी मिली है, हालांकि अधिकांश बागी आज भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि वे अंतिम निर्णय लेने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करेंगे। रूठों को मनाने के लिए बीजेपी-कांग्रेस में क्या चल रहा है... CM सैनी 3 नेताओं को मनाएंगे 1. सैनी का पहला पड़ाव महेंद्रगढ़ के बागी और वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा के निवास पर था, हालांकि शर्मा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ अपना नामांकन वापस ले लेंगे। 2. मुख्यमंत्री ने नारनौल नगर परिषद की पूर्व प्रधान एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भारती सैनी से भी मुलाकात की। बैठक के बाद भारती ने कहा कि नाम वापसी पर फैसला लेने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक होगी, हालांकि बातचीत "बहुत सकारात्मक" रही। 3. सोनीपत के बागी और वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन को भी संदेश मिला है कि सीएम उनके आवास पर आएंगे। राज्य पार्टी प्रमुख मोहन लाल बडोली सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही उनसे “समझौते” के लिए संपर्क किया है। बिप्लब देब 3 नेताओं से मिलेंगे पार्टी के सह-प्रभारी बिप्लब देव रणधीर कापड़ीवास (रेवाड़ी), संतोष यादव (अटेली) और शशि रंजन परमार (तोशाम) से मिलने वाले थे। तीनों नेताओं को फोन कॉल आए, जिसमें उनसे नामांकन वापस लेने का आग्रह किया गया। यादव ने कहा, "मैं इस बार विधानसभा नहीं जाऊंगा, लेकिन तय करूंगा कि किस उम्मीदवार का समर्थन करना है। मुझे बिप्लब देब का फोन आया था। कांग्रेस को 12 नाम वापसी की उम्मीद कांग्रेस भी पूरी ताकत लगा रही है और हुड्डा पिता-पुत्र की जोड़ी लगातार बागियों के संपर्क में है। हुड्डा ने कहा, "हम

Dainik Bhaskar बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापसी की तैयारी?:दिलावर पर खड़गे की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप, नड्डा पर भी 3 केस

कांग्रेस राज में बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों की मौजूदा सरकार ने समीक्षा शुरू कर दी है। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने रिव्यू के बाद मुकदमे वापस लेने के संकेत दिए हैं। अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन-कौन से मुकदमे वापस होंगे। भास्कर ने उन मुकदमों की पड़ताल की जो कांग्रेस राज में बीजेपी नेताओं पर हुए। सामने आया कि मौजूदा सरकार के 7 मंत्रियों के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं। सबसे ज्यादा 14 मुकदमे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ हैं। यहां तक कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ भी राजस्थान में 3 मुकदमे चल रहे हैं। मंडे स्पेशल स्टोरी में पढ़िए पूरी रिपोर्ट… जेपी नड्डा के खिलाफ सीआईडी सीबी में 3 मुकदमे पेंडिंग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ राजस्थान में 3 केस पेंडिंग हैं। डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, चित्तौड़गढ़ के थानों में मामले दर्ज हैं। चितौड़गढ़ कोतवाली में 25 अप्रैल 2020 को कांग्रेस नेता सुरेंद्र जाड़ावत ने केस दर्ज करवाया था। 23 अप्रैल 2020 को कांग्रेस एमएलए गणेश घोघरा ने डूंगरपुर कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। 28 अप्रैल 2020 से सीआईडी सीबी में लंबित है। नड्डा के खिलाफ प्रतापगढ़ में 24 अप्रैल 2020 को केस दर्ज हुआ जो 5 मई 2020 से सीआईडी सीबी में लंबित है। सरकार के 7 मंत्रियों पर केस पेंडिंग बीजेपी के दर्जन भर नेताओं के खिलाफ कांग्रेस राज में एफआईआर हुई थी। उनमें से ​जो नेता एमएलए थे, उनके मामलों की जांच सीआईडी-सीबी कर रही है। सरकार के 24 में से 7 मंत्री ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं। चार मंत्री तो ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामले दर्ज हैं। 1. मदन दिलावर : सबसे ज्यादा 14 केस पेंडिंग प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ गंभीर धाराओं वाले सर्वाधिक केस दर्ज हैं। दिलावर के खिलाफ कोटा ग्रामीण के विभिन्न थानों में 4, कोटा शहर के पुलिस थानों में 2, झालावाड़, राजसमंद और जयपुर के अलग अलग थानों में 1-1 केस दर्ज हैं। दिलावर के खिलाफ दर्ज प्रकरणों में राजद्रोह, हत्या, आपराधिक साजिश, राजकार्य में बाधा और महिला की गरिमा भंग करने जैसी धाराओं के मामले भी शामिल हैं। 17 अप्रैल 2020, कोटा के महवीर नगर में महामारी एक्ट का उल्लंघन, राजकार्य में बाधा का केस सीआईडी-सीबी के पास है। दिला

Dainik Bhaskar हरियाणा की ऐसी सीट जहां कभी नहीं जीती BJP:यहां निर्दलीय भी जीते; इस बार बाहरी पर दांव लगाया, पूर्व सांसद का बेटा कैंडिडेट बनाया

हरियाणा में पानीपत जिले की 4 विधानसभाओं में एक सीट ऐसी भी है, जिसने प्रदेश की राजनीति में सबसे पहले दलबदलू नेता दिए हैं। इस सीट पर इतिहास में अब तक एक भी बार भाजपा का उम्मीदवार नहीं जीता है। पार्टी हमेशा स्थानीय चेहरों पर दांव लगाती आ रही है, इसके बाद भी कोई भला नहीं हो सका। इस बार भाजपा ने इस सीट से बाहरी चेहरे को टिकट दिया है। यह पानीपत की समालखा विधानसभा सीट है। भाजपा ने इस बार फरीदाबाद के रहने वाले पूर्व सांसद करतार सिंह भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना को इस सीट से टिकट दिया है। भाजपा को इस बार उम्मीद है कि जो कभी नहीं हुआ, वह इस बार होगा। क्योंकि, करतार सिंह दूसरी पार्टियों के टिकट पर समालखा से 2 बार विधायक चुने जा चुके हैं। इसलिए, भाजपा को लगता है कि पार्टी के लिए जो काम अब तक कोई नहीं कर सका, वह पूर्व सांसद के बेटे मनमोहन कर सकते हैं। करतार भड़ाना ने गिराई थी चौधरी बंसीलाल की सरकार उत्तर भारत में कोल्हू के पार्ट और चारा काटने वाली मशीन के निर्माण के लिए प्रसिद्ध समालखा आया राम गया राम की राजनीति के लिए हरियाणा भर में चर्चाओं का केंद्र रहा है। समालखा विधानसभा में 1967 में राव वीरेंद्र सिंह और 1996 में चौधरी बंसीलाल की सरकार के पतन के दौरान तत्कालीन विधायक पर दलबदल की उंगली उठी थी। जबकि, करतार भड़ाना को तो चौधरी बंसीलाल की सरकार गिराने का सबसे बड़ा सूत्रधार माना गया। वहीं, 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस में विधायक बने धर्म सिंह छौक्कर रातों-रात हुड्‌डा की सरकार में मंत्री बनने की लालसा के लिए कांग्रेसी बन गए थे, लेकिन उनके मंत्री बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया। 1990 से पहले करनाल का हिस्सा था समालखा बता दें कि साल 1990 से पहले समालखा, करनाल जिले का हिस्सा हुआ करता था। चौधरी देवीलाल की सरकार ने साल 1991 में पानीपत को नया समालखा बनाया, जो पानीपत जिले में शामिल हुआ। समालखा हरियाणा की जनरल विधानसभा सीट है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी मुख्य दल हैं। 2019 के विधानसभा में कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर ने 14,942 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 52.16% वोट शेयर के साथ 81,898 वोट मिले थे। उन्होंने BJP के शशिकांत कौशिक को हराया था, जिन्हें 66,956 वोट (42.64%) मिले थे। 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रविंद्र मछरौली ने कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्क

Dainik Bhaskar खट्‌टर के दिल्ली जाने से नहीं हो रहा डैमेज कंट्रोल:CM सिटी के 5 बड़े नेता पार्टी छोड़ गए; केवल एक को ही मना पाए CM सैनी

हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर के सांसद बनने पर करनाल छोड़ने से भाजपा के हाथ से जिले की पकड़ भी ढीली होती जा रही है। यहां लगातार नेताओं के इस्तीफे आ रहे हैं, और पार्टी में बगावती सुर भी मुखर हो रहे हैं। मौजूदा CM नायब सैनी करनाल में डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बात बन रही। क्योंकि, पार्टी ने नायब सैनी को भी करनाल छोड़ लाडवा से अपना उम्मीदवार बना दिया है। जबकि, सैनी खुद चाहते थे कि वह करनाल से ही विधानसभा चुनाव लड़ें। पार्टी की रिपोर्ट में भले ही बताया गया हो कि नायब सैनी को बाहरी होने के कारण करनाल की जनता नापसंद कर रही थी, इसलिए उन्हें करनाल की बजाय लाडवा से कैंडिडेट घोषित किया गया है। और जगमोहन आनंद को लोकल होने के चलते करनाल सीट पर खड़ा किया गया है। लेकिन, पार्टी से अलग हुए नेता हरपाल कलामपुरा कह चुके हैं कि सैनी को परेशान कर पार्टी ने ही लाडवा भेजा है। करनाल में राजनीति के जानकार मानते हैं कि जब तक यहां से मनोहर लाल खट्‌टर विधायक रहे और 2 बार CM बने, तब तक पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक था। क्योंकि यहां के ज्यादातर नेता खट्‌टर के जरिए ही पार्टी में लाए गए, और उनसे ही इन नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट दिलवाने की आशा थी, लेकिन खट्टर के दिल्ली की राजनीति में इन्वॉल्व होने से करनाल के नेता टिकट से भी वंचित रह गए। इसका असर यह हुआ कि जिले के 5 बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। करनाल में भाजपा के हालात बिगड़ने के 3 प्रमुख कारण... 1. पूर्व सीएम खट्‌टर की दूरी दिल्ली की राजनीति में जब से मनोहर लाल खट्‌टर गए हैं, उनकी करनाल से दूरी बढ़ गई। जबकि, खट्‌टर ही वह धागा था, जिससे करनाल के नेता एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। उनके केंद्र में चले जाने से इन नेताओं को भाजपा का कोई अन्य बड़ा नेता संभाल नहीं पाया, जिससे पार्टी यहां कमजोर हो चली है और नेतृत्व भटकता नजर आ रहा है। 2. टिकट कटने से नाराजगी खट्‌टर पंजाबी समाज से आते हैं। लोकसभा में जाने के बाद उप-चुनाव में CM नायब सैनी को यहां से चुनाव लड़वाया गया। उस समय भी बाहरी होने का मुद्दा उठा था, लेकिन खट्‌टर इसे कंट्रोल कर गए। इसके चलते सैनी को उप-चुनाव में जीत मिली। लोकल-बाहरी का मुद्दा इस बार न बने, इसलिए पार्टी ने सैनी को लाडवा विधानसभा भेज दिया और पंजाबी चेहरा जगमोहन आनंद को यहां से उम्मीदवार बना दिया। हालांकि, कार्यकर्ता यहां

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:इंडियन नेवी की दो महिला अफसर वैश्विक समुद्री अभियान पर जाएंगीं

भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी वैश्विक समुद्री अभियान का हिस्सा बनने वाली हैं। रविवार को नेवी ने इसकी जानकारी दी। नेवी ने कहा कि लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और दिलना के INSV तारिणी शिप पर दूसरे नाविका सागर परिक्रमा अभियान में शामिल होंगी। दोनों अफसर पिछले तीन साल से इसकी तैयारी कर रही हैं। दोनों अधिकारी गोवा से ब्राजील के रियो डी जेनेरो तक के ट्रांस-ओशैनिक अभियान में छह सदस्यीय दल का हिस्सा थीं। आज की अन्य प्रमुख खबरें...

Dainik Bhaskar हरियाणा कांग्रेस ने पहलवान योगेश्वर को ट्रोल किया:कहा- आप लंगोट बांधे खड़े रहे, अखाड़े में कोई उतर गया; मोदी के बयान पर हुए आमने-सामने

हरियाणा कांग्रेस और भाजपा नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त एक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए। योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि हरियाणा की जनता अपनी बात की पक्की है। इस पर हरियाणा कांग्रेस ने जवाब दिया और टिकट न मिलने पर उन्हें ट्रोल किया। उन्होंने लिखा "आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतारा।" पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की। जिसके साथ लिखा "मैं आज हरियाणा के लोगों के बीच आया हूं, आप भाजपा को आशीर्वाद दीजिए... हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं। एक बार जो वादा कर दिया... वो कर दिया": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री का हरियाणा की पावन धरती पर आने पर हार्दिक स्वागत, अभिनंदन" कांग्रेस ने लिखा- आप लंगोट बांध खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतारा इस पर हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा "पहलवान जी, हरियाणा के लोग तो जुबान के पक्के होते हैं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन झूठे भाजपाइयों का भरोसा गलत कर लिया आपने। आप लंगोट बांधे खड़े रहे, इन्होंने अखाड़े में कोई और उतार दिया। आप हमारे प्रदेश के चैंपियन खिलाड़ी हो, आपके साथ भाजपा का ऐसा सलूक देखकर प्रदेशवासी आहत हैं।

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर, CBI आज SC में दूसरी रिपोर्ट दाखिल करेगी:पिछली रिपोर्ट में कई खुलासे; कोर्ट ने कहा था- मामला गड़बड़ लगता है

कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI आज दूसरी स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी। 9 सितंबर को सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने पहली रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें कई खुलासे किए गए थे। रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि केस से जुड़े कुछ दस्तावेज गायब हैं। इस पर कोर्ट ने कहा था- यह मामला गड़बड़ लगता है। कोर्ट ने राज्य सरकार को मिसिंग डॉक्यूमेंट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। CBI की पहली स्टेटस रिपोर्ट की 3 बड़ी बातें... CBI जांच में अब तक क्या-क्या हुआ... 14 सितंबर: आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल को CBI ने अरेस्ट किया कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में 14 सितंबर को सीबीआई ने आरजी कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक थाने के एसएचओ अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। अभिजीत मंडल ताला पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के पद पर तैनात हैं। दोनों को 17 सितंबर तक CBI की कस्टडी में भेज दिया गया। आरजी कर मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन गिरफ्तार किया था। 5 सितंबर: जांच में खुलासा- घोष ने घटना के अगले दिन रेनोवेशन का ऑर्डर दिया 5 सितंबर को CBI की जांच में सामने आया था कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था। सूत्रों के मुताबिक, CBI को ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप घोष ने 10 अगस्त को लेटर लिखकर स्टेट पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को सेमिनार हॉल से लगे कमरे और टॉयलेट का रेनोवेशन करने को कहा था। इस परमिशन लेटर पर घोष के साइन भी हैं। PWD स्टाफ ने सेमिनार हॉल से लगे कमरे का रेनोवेशन शुरू कर दिया था। हालांकि, कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस केस को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रेनोवेशन के काम को वहीं रोक दिया गया। जांच अधिकारियों का कहना है कि रेनोवेशन लेटर से यह साफ हो रहा है कि घोष को यह काम कराने की जल्दी थी, लिहाजा यह डॉक्यूमेंट रेप-मर्डर केस और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के केस के बीच कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है। CBI जांच म

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चार राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; UP के वाराणसी में गंगा वॉर्निंग लेवल के पार

मौसम विभाग ने सोमवार (16 सितंबर) को 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश में इस मॉनसून सीजन यानी 1 जून से 15 सितंबर तक 1029.4 mm बारिश हो चुकी है। नॉर्मल बारिश 894.4 mm होती थी। मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर में बारिश का तीसरा स्ट्रॉन्ग सिस्टम रविवार से एक्टिव हुआ है। अगले 3 दिन तक मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश होगी। 18 सितंबर से प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी घट जाएगी। उत्तर प्रदेश में बीते 4 दिन से भारी बारिश जारी है। इसके कारण राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। वाराणसी गंगा का जल स्तर रविवार को पहली बार वॉर्निंग लेवल के पार कर गया। इससे 85 घाट गंगा में डूब गए। गंगा का वॉर्निंग लेवल 70.262 m और डेंजर लेवल 71.262 m है। हिमाचल प्रदेश: मौसम विभाग ने 6 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार (18 सितंबर) को राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है। मॉनसून के इस सीजन में राज्य में अबतक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 171 लोगों की मौत हो चुकी है। 30 लोग अभी भी लापता हैं। 17 सितंबर को 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट देशभर से मौसम की तस्वीरें... इस बार मानसून सामान्य से 16 अधिक दिन एक्टिव रहेगा मानसून के 16 अधिक दिन एक्टिव रहने की वजह राज्यों में मौसम का हाल...

Dainik Bhaskar पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन:अहमदाबाद में 8,000 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, पहली वंदे भारत मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वे रविवार की शाम 6.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया। पीएम एयरपोर्ट से ही बाय रोड वडसर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने एयर फोर्स के नए ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने गांधीनगर राजभवन में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की। आज वे अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपए के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद से भुज तक चलने वाली देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। गांधीनगर से GIFT सिटी तक मेट्रो की सवारी करेंगे प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 09:45 बजे गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 16 से 18 सितंबर तक होगा। भारत के केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री कनुभाई देसाई इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। पीएम दोपहर लगभग 1:45 बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो स्टेशन से गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) तक मेट्रो की सवारी करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो ट्रेन सर्विस के सेकंड फेज का उद्घाटन करेंगे। करीब 21 किलोमीटर लंबा यह रूट गांधीनगर ट्विन सिटी से जुड़ेगा, जिसमें आठ नए स्टेशन शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) ने तैयार किया है। 33 किमी में अब केवल 65 मिनट लगेंगे, किराया 35 रुपए अहमदाबाद के एपीएमसी से गांधीनगर के सेक्टर-1 तक की दूरी 33 किमी है। मेट्रो से अब एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए केवल 65 मिनट लगेंगे और 35 रुपए किराया होगा। वहीं, टैक्सी में अभी 80 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है और 400 रुपए से भी ज्यादा किराया भी देना पड़ता है। पीएम आवास योजना के 1120 मकानों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिला

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- केजरीवाल कल इस्तीफा देंगे:केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल देश के नंबर-1 आतंकी; डॉक्टरों को यूनिक ID मिलेगी, सारा डेटा एक पोर्टल पर होगा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। दूसरी बड़ी खबर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर रही। उन्होंने राहुल गांधी को देश का नंबर-1 आतंकी बताया है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. केजरीवाल कल दिल्ली CM पद से इस्तीफा देंगे, इस्तीफे के बाद विधायक नया मुख्यमंत्री चुनेंगे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि वे अगले दो दिन में इस्तीफा दे देंगे। हालांकि विधानसभा भंग नहीं की जाएगी। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा, जो चुनाव तक दिल्ली की सरकार चलाएगा। केजरीवाल ने यह भी साफ किया कि मनीष सिसोदिया कोई पद नहीं लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है। केजरीवाल बोले- माता सीता की तरह मेरी अग्निपरीक्षा: दिल्ली सीएम ने कहा कि जब 14 साल के बाद भगवान राम वनवास से लौटे तो माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। अब मैं अग्निपरीक्षा दूंगा। केजरीवाल का कहना है कि भाजपा ने उन पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, अब जनता की अदालत में उनकी ईमानदारी का फैसला होगा। फरवरी में दिल्ली चुनाव के बाद अगर जनता ने उन्हें चुना तो वो फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के मायने, 2 बातें... पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकवादी, उन पर तो इनाम होना चाहिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को आतंकवादी बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उनको भारत से प्यार भी नहीं है। राहुल ने पहले मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वे अब सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश की एजेंसियों को उन पर नजर रखनी चाहिए। दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्ह

Dainik Bhaskar अमित शाह की आज जम्मू में चुनावी सभाएं:पडेर, किश्तवाड़ और रामबन में रैली करेंगे; 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग

गृहमंत्री अमित शाह सोमवार, 16 सितंबर को जम्मू में तीन चुनावी सभाएं करेंगे। पहली सभा पडेर में, दूसरी किश्तवाड़ और तीसरी रामबन में होंगी। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग होगी। ऐसे में यह पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इससे पहले अमित शाह 6 सितंबर को भी जम्मू दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। शाह ने कहा कि कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा, '5 लाख रोजगार दिए जाएंगे। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री LPG सिलेंडर दिया जाएगा। अटल आवास योजना के जरिए भूमिहीन लोगों को 5 मरला (एक बीघा) जमीन मुफ्त दी जाएगी।' गृह मंत्री ने कहा- 370 की वापसी कभी नहीं होगी 6 सितंबर को घोषणा पत्र जारी करते हुए शाह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और रहा है। आज धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गई है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।' बीजेपी के संकल्प पत्र की 9 बड़ी बातें मोदी-शाह समेत 40 स्टार प्रचारक बनाए भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी का भी नाम है। कश्मीर में कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर सकती है भाजपा जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि घाटी के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी हालात को देखते हुए भाजपा कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में इस समय भाजपा की जबरदस्त लहर है। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रचंड बहुमत के साथ जम्मू-कश्मीर में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है। NC 52 सीटों पर और कांग्रेस 31 सीट

Dainik Bhaskar मोदी 3.0 में लागू होगा वन नेशन-वन इलेक्शन:2029 तक देश में एक साथ चुनाव हो सकते हैं; कोविंद कमेटी 6 महीने पहले रिपोर्ट सौंप चुकी

भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन लागू करेगी। दरअसल मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में भी इसका वादा किया गया था। ऐसे में वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर क्या तैयारी चल रही है। इस पर एक सूत्र ने कहा- इसे इसी कार्यकाल में लागू किया जाएगा। पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस की अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री ने वन नेशन-वन इलेक्शन की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि बार-बार चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। यह 18,626 पन्नों की है। पैनल का गठन 2 सितंबर 2023 को किया गया था। यह रिपोर्ट स्टेकहोल्डर्स-एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद 191 दिन की रिसर्च का नतीजा है। पैनल के सुझाव... कोविंद कमेटी ने 7 देशों की चुनावी प्रक्रिया पर रिसर्च करके रिपोर्ट तैयार की कमेटी में 8 सदस्य, सितंबर 2023 में बनी थी पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुआई में 8 मेंबर की कमेटी पिछले साल 2 सितंबर को बनी थी। 23 सितंबर 2023 को दिल्ली के जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल में वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक हुई थी। इसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 मेंबर हैं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कमेटी के स्पेशल मेंबर बनाए गए हैं। अभी ऐसी है वन नेशन-वन इलेक्शन की संभावना एक देश-एक चुनाव लागू करने के लिए कई राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल घटेगा। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में हुए हैं, उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विधि आयोग के प्रस्ताव पर सभी दल सहमत हुए तो यह 2029 से ही लागू होगा। साथ ही इसके लिए दिसंबर 2026 तक 25 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने होंगे। पहला चरणः 6 राज्य, वोटिंगः नवंबर 2025 में दूसरा चरणः 11 राज्य, वोटिंगः दिसंबर 2026 में इन दो चरणों के बाद देश की सभी विधानसभाओं का कार्यकाल जून 2029 में समाप्त होगा। सूत्रों के अनुसार, कोविंद कमेटी विधि आयोग से एक और प्रस्ताव मांगेगी, जिसमें स्थानीय निकायों के चुनावों को भी शामिल करने की बात कही