Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar RSS प्रमुख बोले- हम कहां पिछड़ रहे हैं,इसकी चर्चा जरूरी:समाज में समरसता होनी चाहिए, हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहिए

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों को परिवार और समाज से जुड़े 5 सूत्र बताए। उन्होंने कहा- हम कहां पिछड़ रहे हैं, इसके बारे में चर्चा करने की जरूरत है। गरीब के साथ जुड़ाव रखें, उनको घर पर लेकर आएं और उनके घर पर भी जाएं। RSS प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन से अलवर प्रवास पर हैं। रविवार को वे सुबह 6:30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे, यहां स्वयं सेवकों को संबोधित किया। स्वयं सेवक डॉ. राजकुमार गुर्जर ने भास्कर से कार्यक्रम में हुए भागवत के संबोधन को साझा किया। भागवत बोले- परिवार के सदस्यों के साथ बैठे, बातचीत करते रहना चाहिए भागवत ने कहा- हम सभी को परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर बातचीत करते रहना चाहिए। शाम को खाना खाते समय एक साथ बैठे, ताकि सभी के मन की बात पता रहे। अपने गांव-ढाणी के गरीब परिवारों को आगे बढ़ाने की सोच रखनी चाहिए। गरीब के घर भी जाना चाहिए। गरीब को भी अपने घर बुलाना चाहिए। समाज में समरसता का माहौल रहना चाहिए। हर तबके को साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा- घर में क्या हो रहा है और क्या होना चाहिए, इस पर परिवार में एक-दूसरे के विचार जरूरी हैं। दूसरा हम समाज के लिए क्या कर रहे हैं, इस पर विचार करने की जरूरत है। जिस राज्य में आप रहते हैं, उसकी वेशभूषा और खान-पान का पता रहना चाहिए। एक जगह शाखा लगाए, जिसमें हमें एक-दूसरे का पता रहना चाहिए। हम कहां पिछड़ रहे हैं, इसके बारे में चर्चा करने की जरूरत है। भागवत ने कहा कि पिछड़ेपन को दूर करने के लिए हम सबको काम करने की जरूरत है। रण में जाए बिना भी देश सेवा की जा सकती है। अपनी कॉलोनी में सफाई करके भी देश सेवा कर सकते हैं। समाज को उन्नतिशील बनाए, चरित्र और शिक्षा को बेहतर बनाकर देश सेवा हो सकती है। उन्होंने कहा- देश में समरसता होनी चाहिए, हर व्यक्ति अपने आप को भारत का नागरिक समझे। पौधे वृक्ष बने, इसकी सबको चिंता करने की जरूरत भागवत ने पौधारोपण करने के बाद कहा कि ये लगाए गए पौधे वृक्ष बने, इसकी सबको चिंता करने की जरूरत है। आने वाली पीढ़ी को यह एक विशेष सौगात होगी। हमने प्रकृति से खूब लिया है, अब प्रकृति को भी संवारने की जरूरत है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद थे। RSS प्रमुख ने यहां 11 पौधे लगाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- भू

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP-JJP उम्मीदवारों का विरोध:दुष्यंत चौटाला की गाड़ी घेरी, बेदी से बहस, धानक को कहा-हमसे बदबू आती थी, भयाना बोले- वोट मत देना

हरियाणा में चुनाव प्रचार के बीच लोगों ने नेताओं से हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। प्रचार के दौरान हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, भाजपा के पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक विनोद भयाना और बरवाला से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीण इन्हें घेरकर उनकी समस्याएं हल न करने पर जवाब मांग रहे हैं। वहीं सरकार रहने के दौरान किसान-मजदूरों को दिल्ली जाने से रोकने पर भाजपा और जजपा के उम्मीदवार घिर रहे हैं। नेताओं के विरोध से जुड़े मामले सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें.. दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाए हरियाणा के उचाना में शनिवार शाम पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (JJP) के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला का छातर गांव में विरोध हुआ। दुष्यंत का काफिला जैसे ही गांव में पहुंचा तो वहां युवाओं ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। युवकों ने आरोप लगाया कि दुष्यंत चौटाला को पिछले विधानसभा चुनाव में यहां के लोगों ने बड़ी जीत दिलाई थी। लोगों ने भाजपा के खिलाफ होकर दुष्यंत के लिए वोटिंग की। दुष्यंत चुनाव जीत गए तो वह खुद भाजपा के साथ चले गए। इसे लेकर लोगों में बहुत नाराजगी है। युवकों का कहना है कि पिछले चुनाव के बाद छातर गांव ने दुष्यंत चौटाला का सामाजिक बहिष्कार किया था। जिस कारण लोग सामाजिक बहिष्कार किए हुए लोगों को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं। जींद में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण बेदी से तीखी बहस.. जींद जिले के नरवाना विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP के प्रत्याशी पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी और ग्रामीणों में तीखी बहस हो गई। वे भिखेवाला गांव में चुनाव प्रचार व वोट मांगने गए थे। इस दौरान उनको ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के व्यवहार से लोगों में रोष था। वे चुनाव प्रचार के लिए गांव भिखेवाला की चौपाल में पहुंचे थे। वहां एकत्रित लोगों ने कृष्ण बेदी को कहा कि उन्होंने मंत्री रहते हुए कभी उनके गांव की समस्याओं को निपटाने में दिलचस्पी नहीं ली। इसलिए अब विधानसभा चुनाव में गांव के लोग भी कृष्ण बेदी की कोई बात नहीं सुनेंगे। इस दौरान ग्रामीणों व कृष्ण बेदी के बीच खूब सवाल जवाब हुए। ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया कि जिस प्रकार का अपमान भारतीय जनता पार्टी व उसके मंत्रियों ने किसानों- मजदूरों का किया, ठीक उसी प्रकार अब वे विधानसभा चुनाव में भ

Dainik Bhaskar इंडिगो की मुंबई-दोहा फ्लाइट 5 घंटे से ज्यादा लेट:एयरक्राफ्ट में 200-300 यात्री टेक ऑफ का इंतजार करते रहे; पैसेंजर का दावा- पानी तक नहीं मिला

मुंबई से कतर के दोहा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट रविवार (15 सितंबर) को 5 घंटे से ज्यादा लेट हो गई। फ्लाइट को सुबह 3:55 बजे टेक ऑफ करना था। पैसेंजर्स विमान में बैठ गए। हालांकि, घंटों तक विमान मुंबई एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा। NDTV के मुताबिक, फ्लाइट में 200 से 300 लोग थे। पैसेंजर्स को एयरलाइन की तरफ से टेक्निकल कारणों का हवाला दिया गया। फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने करीब 5 घंटे टेक ऑफ का इंतजार किया। इमिग्रेशन खत्म होने के कारण उन्हें उतरने भी नहीं दिया गया। हालांकि, लोगों के आक्रोश के बाद क्रू मेंबर्स ने सभी को फ्लाइट से उतारा और इमिग्रेशन वेटिंग एरिया में ले गए। एक यात्री ने दावा किया कि उन्हें पानी और खाना तक नहीं दिया गया। कई लोग अपने बच्चों के साथ इंतजार कर रहे हैं। घंटों देर होने से उनकी नौकरियां खतरे में हैं। एयरलाइन ने X पर यूजर से माफी मांगी सुबह 10 बजे तक फ्लाइट के टेक ऑफ को लेकर कोई अपडेट नहीं था। इंडिगो की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, एयरलाइन ने X पर एक यूजर के पोस्ट पर जवाब दिया और दिक्कत के लिए माफी मांगी।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर:2-3 आतंकी छिपकर गोलीबारी कर रहे; कल सेना ने 3 आतंकियों को ढेर किया था

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच रविवार (15 सितंबर) सुबह मुठभेड़ शुरू। सेना को मेंढर के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलाईं। जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की। फिलहाल दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। अभी तक किसी के घायल होने के सूचना नहीं है। सेना ने बताया कि 2-3 आतंकियों के छिपकर गोली चलाने की आशंका है। पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनकाउंटर वाली जगह पर और जवानों को भेजा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में यह 3 दिन में चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले 13 सितंबर को किश्तवाड़ में हुए एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हुए थे। इसी दिन कठुआ में 2 आतंकी ढेर हुए थे। 14 सितंबर को बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हुए थे। किश्तवाड़-बारामूला में मुठभेड़ की तस्वीरें... कठुआ में ढेर हुए आतंकियों के पास से हथियार बरामद इससे पहले कठुआ के खंडारा में भी सेना का ऑपरेशन चला। यहां राइजिंग स्टार कोर के सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया। सेना ने X पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी शनिवार (14 सितंबर) को दी। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। चुनाव से 6 दिन पहले 3 आतंकी ठिकाने मिले, पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर रह रहे थे टेररिस्ट जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के 6 दिन पहले 12 सितंबर को कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 3 ठिकानों को खोज निकाला। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने यह ठिकाना एक बड़े पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर बनाया था। जड़ में 5 से 6 फीट जगह मिली। यहां से AK-47 के 100 से ज्यादा कारतूस, 20 हैंड ग्रेनेड और 10 छोटे रॉकेट मिले। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar दीप सिद्धू के भाई लड़ेंगे गिद्दड़बाहा उपचुनाव:खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के पिता और खालसा ने दिया समर्थन, गांवों में बैठकें

पंजाबी एक्टर और 'वारिस पंजाब दे' संस्था के संस्थापक दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिंह सिद्धू गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ेंगे। खालिस्तान समर्थक लोकसभा सांसद अमृतपाल के पिता और इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंत सिंह के बेटे व फरीदकोट के सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने उनकी उम्मीदवारी का ऐलान किया। अमृतपाल इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह और सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने अपने गिद्दड़बाहा दौरे के दौरान मनदीप सिद्धू को पंथक उम्मीदवार घोषित किया। दोनों ने उनके लिए गिद्दड़बाहा में नुक्कड़ सभाएं भी कीं। 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में मुक्तसर जिले की गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग विधायक चुने गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राजा वड़िंग को लुधियाना सीट से चुनाव लड़वाया जहां से वह विजयी रहे। लोकसभा मेंबर चुने जाने के बाद राजा वड़िंग ने जून में ही गिद्दड़बाहा सीट के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। अब नियमानुसार इस सीट पर 6 महीने में उपचुनाव करवाना जरूरी है। 6 महीने की अवधि 15 नवंबर के आसपास पूरी हो रही है। दीप ने सिखों की आवाज उठाई फरीदकोट के लोकसभा सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने कहा कि उनके गिद्दड़बाहा आने के दो उद्देश्य हैं। पहला- उन लोगों का धन्यवाद करना जिन्होंने लोकसभा चुनाव में उन्हें वोट देकर भारी अंतर से जिताया। दूसरा- मनदीप सिंह सिद्धू का सभी से परिचय करवाना। गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मनदीप सिंह सिद्धू पंथक उम्मीदवार होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मनदीप सिद्धू को उसी तरह जिताएं जिस तरह उन्हें जिताया।​​​​​​​ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह भी उनके साथ थे। तरसेम सिंह ने कहा कि लंबे समय के बाद दीप सिद्धू ने सिखों की आवाज उठाई है। उन्होंने उजागर किया है कि सरकार सिखों के साथ क्या करती है। मनदीप सिंह सिद्धू एक समझदार व्यक्ति हैं और अगर वे जीतते हैं तो वे लोगों की आवाज बनेंगे। बलहबल कलां गोलीकांड के पीड़ित का बेटा भी मैदान में बहबल कलां में 14 अक्टूबर 2015 को फरीदकोट जिले के बरगाड़ी में बेअदबी की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में दो सिख प्रदर्शनकारियों, सरवन गांव के गुरजीत सिंह और फरीदकोट जिले के नियामीव

Dainik Bhaskar ट्रक और कार की टक्कर में 6 श्रद्धालुओं की मौत:जयपुर-कोटा हाईवे पर सुबह 4 बजे हादसा, बुरी तरह फंसे शवों को क्रेन से निकलवाया

राजस्थान के बूंदी में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे कोटा रेफर किया गया है। कार में बुरी तरह फंसे शवों को क्रेन की मदद से निकाला गया। कार सवार मध्य प्रदेश के देवास से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हिंडोली इलाके के जयपुर नेशनल हाईवे (NH21) पर हुआ। एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश (MP) के देवास से नौ लोग 14 सितंबर की रात खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे। कोटा होती हुई इनकी गाड़ी हिंडोली पहुंची थी। हिंडोली थाना क्षेत्र के हाईवे की पुलिया के पास (लघधरिया भैरू जी के स्थान) गलत साइड से आकर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार के उड़े परखच्चे एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार बुरी तरह फंस गए। कार में सवार मदन पुत्र शकरू नायक निवासी बेडाखाल, जिला देवास, मांगी लाल पुत्र ऊंकार निवासी बेडाखाल, देवास, महेश पुत्र बादशाह निवासी बेडाखाल थाना सतवास, देवास, राजेश और पूनम की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मनोज पुत्र रवि नायक निवासी पोखर खुर्द, देवास, प्रदीप पुत्र मांगी लाल निवासी धांसड जिला देवास तथा अनिकेत पुत्र राजेश निवासी बेडाखाल, देवास घायल हैं। इनमें से प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे कोटा रेफर किया गया है। बाकी दोनों घायलों का इलाज बूंदी में चल रहा है। शवों को निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत एसपी ने बताया कि हादसे से पहले सदर थाने के एएसआई हरिशंकर शर्मा गश्त पर निकले थे। उसी दौरान उन्हें राहगीर ने हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसआई मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी। मौके पर शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से शवों को निकाला गया। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, कल 3 आतंकी ढेर हुए थे

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच रविवार (15 सितंबर) सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। सेना को मेंदर मेंदर उप-मंडल के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलाईं। जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की। फिलहाल इलाके में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। अभी तक किसी के घायल होने के सूचना नहीं मिली है। सेना एनकाउंटर वाली जगह पर और जवानों को भेज रही है। इससे पहले 14 सितंबर को बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हुए थे। आज की अन्य बड़ी खबरें... मुंबई से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अमेरिकी नागरिक से 4 करोड़ ठगे अमेरिकी नागरिक से 4 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी विष्णु राठी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन में CBI की अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने भी मदद की है। विष्णु राठी ने साल 2022 में एक अमेरिकी महिला के बैंक खाते से 4.5 लाख डॉलर अपने क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में ट्रांसफर करवाए। उसने महिला को यह झूठा भरोसा दिलाया कि उसके बैंक खाते में समस्या है और उसे टेक्निकल हेल्प की जरूरत है। CBI ने मामला दर्ज करने के बाद मुंबई और कोलकाता में 7 जगहों पर छापेमारी की और कई सबूत जुटाए। इन छापों में 57 सोने की ईंटें, 16 लाख रूपए नकद, एक मोबाइल फोन और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं।

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस सांसद का बहिष्कार:खाप पंचायत बोली- इनके बेटे को वोट नहीं देंगे; जेपी ने कहा था-बिंदी-लिपिस्टिक से नेता बनें तो मैं भी लगा लूं

हरियाणा चुनाव के बीच ढुल पंचायत ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी का बहिष्कार कर दिया है। रविवार को कलायत के 5 गांवों ने पंचायत बुलाई। जिसमें फैसला हुआ कि वह जेपी के कांग्रेस उम्मीदवार बेटे को वोट नहीं देंगे। जेपी ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि अगर बिंदी-लिपिस्टक लगाने से कोई नेता बने तो मैं भी लगा लूंगा। जेपी का यह बयान कलायत में कांग्रेस की टिकट दावेदार अनीता ढुल्ल और श्वेता ढुल से जोड़कर देखा गया। जिसके बाद ढुल खाप ने पंचायत बुलाकर बहिष्कार का फैसला लिया। खाप ने इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के बजाय अब निर्दलीय खड़ीं अनीता ढुल के सपोर्ट की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि सेरघा, हरसोला, बड़सीकरी, फरीबाद, सेरधा और हरसोला खेड़ी के लोग अनीता को वोट देंगे। उन्होंने दावा किया कि इन 5 गांवों में 22 हजार वोट हैं। वहीं श्वेता ढुल ने सोशल मीडिया के जरिए सांसद जयप्रकाश को कहा कि अगर उन्हें अपने बेटे के लिए वोट चाहिए तो बिंदी-पाउडर लगाकर और दाढ़ी कटाकर आना। वहीं महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने पर हरियाणा महिला आयोग ने भी सांसद जेपी को नोटिस भेज दिया है। अनीता ढुल ने कहा- जेपी ने अहंकार में बयान दिया सांसद जयप्रकाश जेपी के बयान को लेकर हुई पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार अनीता ढुल ने कहा कि उन्होंने पूरी नारी शक्ति का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारे बारे में बोला है, कल किसी अन्य महिला के बारे में बोलेंगे। अनीता ढुल ने कहा कि उन्होंने (जेपी) बिना सोचे समझे अहंकार में बिना मर्यादा के ये बयान दिया है। ढुल ने कहा कि कांग्रेस की विरासत को महिलाओं ने ही संभाला है लेकिन इस बात को जेपी भूल गए। ढुल ने कहा कि वे खुद भूल गए कि उनके घर में मां, बहन, बहु और बेटी है। उन्होंने सभी महिलाओं का अपमान है। इसे हम हल्के में नहीं ले रहे है। श्वेता ने कविता के माध्यम से ढुल को दिया जवाब हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी द्वारा दिए गए विवादित पर अब कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, सोशल मीडिया पर शेयर की गई कविता में उन्होंने लिखा की वह कांग्रेस में थी कांग्रेस में है और कांग्रेस में ही रहेगी, लेकिन नारी के अपमान के प्रति जयप्रकाश द्वारा बोले गए शब्दों पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। श्वेता ने लिखा कि वह जयप्रकाश को वोट तो दे देंगी लेकिन उनको पहले अपनी दाढ़ी

Dainik Bhaskar किसान महापंचायत से पहले पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील:2 जगह पुलिस ने सीमेंट की बैरिकेडिंग की; SHO बोले- परमिशन नहीं ली

हरियाणा के जींद में किसान संगठनों ने आज किसान मजदूर महापंचायत बुलाई है। यह महापंचायत सुबह 10 बजे उचाना की अतिरिक्त कपास में मंडी में होगी। महापंचायत से पहले शनिवार-रविवार रात पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को कैथल के गुहला चीका और संगतपुरा के पास सीमेंट की बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने दावा किया है कि महापंचायत में हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब से भी बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे। उचाना थाना SHO पवन कुमार ने बताया कि महापंचायत को लेकर किसानों की तरफ से परमिशन नहीं ली गई है। इसलिए चीका में अधिकारियों के आदेश पर बॉर्डर बंद किया गया है। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar मेरठ में 3 मंजिला मकान गिरा, 6 की मौत:4 लोग मलबे में दबे; स्निफर डॉग से तलाश; सिंगल पिलर पर बनी थी बिल्डिंग

यूपी के मेरठ में शनिवार शाम हुए हादसे में अब तक 6 की मौत हो गई। 5 लोगों को बाहर निकाला गया है। अभी 4 लोग मलबे में दबे हैं, जिनकी तलाश में SDRF और NDRF की टीम लगी है। 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लोगों को तलाशने के लिए स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है। संकरी गली होने से बुलडोजर नहीं आ पा रहा। रुक-रुक बारिश हो रही है। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। हादसा शनिवार शाम 5.15 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ था। 3 मंजिला घर ढह गया था। इसमें 15 लोग दब गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि सिंगल पिलर पर तीन मंजिल का घर खड़ा था, जो लगभग 50 साल पुराना था। पिलर कमजोर होने की वजह से हादसा हुआ। ADG डीके ठाकुर ने बताया- घर में 90 साल की नफीसा अपने 4 बेटों के परिवार के साथ रहती थीं। ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, इसलिए कई भैंसें भी मलबे में दब गईं।

Dainik Bhaskar PM मोदी का गुजरात-ओडिशा में 3 दिन का दौरा:अहमदाबाद में 8000 करोड़ रुपए के मल्टीपल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 सितंबर को गुजरात और ओडिशा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपए के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। वहीं, मंगलवार को भुवनेश्वर में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का फायदा ले रहे लोगों से मुलाकात करेंगे। इन दो राज्यों के दौरे से पहले प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड का भी दौरा करेंगे। रविवार की शाम गुजरात पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 सितंबर तक की सुबह गुजरात में रहेंगे। पीएम रविवार की शाम करीब 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से ही वडसर के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वे एयर फोर्स के नए ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। शाम 6 बजे गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे पीएम प्रधानमंत्री 16 सितंबर को सुबह करीब 09:45 बजे गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन करेंगे। दोपहर लगभग 1:45 बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और खंड-1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो ट्रेन सर्विस के सेकंड फेज का उद्घाटन करेंगे। करीब 21 किलोमीटर लंबा यह रूट गांधीनगर ट्विन सिटी से जुड़ेगा, जिसमें आठ नए स्टेशन शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) ने तैयार किया है। 33 किमी में अब केवल 65 मिनट लगेंगे, किराया 35 रुपए अहमदाबाद के एपीएमसी से गांधीनगर के सेक्टर-1 तक की दूरी 33 किमी है। मेट्रो से अब एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए केवल 65 मिनट लगेंगे और 35 रुपए किराया होगा। वहीं, टैक्सी में अभी 80 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है और 400 रुपए से भी ज्यादा किराया देना पड़ता है। पीएम आवास योजना के 1120 मकानों का उद्घाटन करेंगे 16 सितंबर की शाम को प्रधानमंत्री अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें चांदखेड़ा सत्यमेव अस्पताल पर सरजू ग्रीन्स फ्लैट्स के पास अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (ऑडा) द्वारा तैयार किए गए 1120 फ्लैट्स भी शामिल हैं।

Dainik Bhaskar सेना में रहते हुए बीपी के शिकार, अब मिलेंगी पेंशन:हाईकोर्ट ने दिया फैसला, केंद्र सरकार की अपील खारिज, 2019 में दी रिटायरमेंट

सेना में सेवा करते समय अगर कोई व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर स्टेज वन का शिकार हो जाता है तो उसे विकलांगता पेंशन का हकदार माना जाएगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ऐसे ही एक मामले की सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (AFT) के फैसले के खिलाफ भारत सरकार की अपील को खारिज कर दिया है। 2002 में सेना हुए थे भर्ती धीरज कुमार की तरफ से इस संबंधी AFT में याचिका दाखिल की गई थी। उन्होंने अपनी याचिका में बताया था कि वह 2002 में सेना में शामिल हुए थे। नौकरी के दौरान वह वह स्टेज हाई ब्लड प्रेशर का शिकार हो गए थे। इसके बाद सेना ने उन्हें 31 अक्तूबर 2019 को सेवा मुक्त कर दिया था। लेकिन पेंशन नहीं दी गई। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपनी जंग जारी रखी। मेडिकल बोर्ड ने उनकी विकलांगता 30 फीसदी मानी थी। सेना पेंशन देने का तैयार नहीं थी धीरज ने इसके बाद विकलांगता पेंशन के लिए आवेदन किया। लेकिन सरकार ने उसके आवेदन को इस आधार पर खारिज कर दिया कि उसे हुई विकलांगता न तो सैन्य सेवा के कारण थी और न ही उससे बढ़ी थी। सेना के खिलाफ उन्होंने इस मुद्दे पर AFT में जंग लड़ी। जहां पर फैसला उसके पक्ष में आया। लेकिन सरकार सरकार उस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद AFT के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार हाईकोर्ट पहुंची। लेकिन फैसला उसके ही पक्ष में आया। अदालत में सुनवाई के दौरान सैनिक की तरफ से मेडिकल रिकॉर्ड पेश किया है। उसने बताया कि जब वह भर्ती हुआ तो पूरी तरह से तंदुरुस्त था। उसे यह बीमारी सेना सेवाकाल में हुई।

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, संदीप घोष, पुलिस अफसर CBI गिरफ्त में:सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप; प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने खुशी मनाई

कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में शनिवार (14 सितंबर) को सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक थाने के एसएचओ अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। अभिजीत मंडल ताला पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के पद पर तैनात हैं। शनिवार देर रात उसे मेडिकल टेस्ट के लिए बीआर सिंह अस्पताल लाया गया। इसके बाद CBI उसे कोलकाता के स्पेशल क्राइम ब्रांच ले गई। संदीप घोष और अभिजीत मंडल की गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रर्दशन कर रहे डॉक्टरों ने खुशी मनाई। डॉक्टरों ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर CBI के इस कदम की सराहना की। आरजी कर मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन गिरफ्तार किया था। वहीं, संदीप घोष को CBI पहले ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। CBI ने उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था। घोष ने CBI को कौन सी बातें बताईं, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। CBI की जांच में खुलासा- घोष ने घटना के अगले दिन रेनोवेशन का ऑर्डर दिया 5 सितंबर को CBI की जांच में सामने आया है कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था। सूत्रों के मुताबिक, CBI को ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप घोष ने 10 अगस्त को लेटर लिखकर स्टेट पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को सेमिनार हॉल से लगे कमरे और टॉयलेट का रेनोवेशन करने को कहा था। इस परमिशन लेटर पर घोष के साइन भी हैं। PWD स्टाफ ने सेमिनार हॉल से लगे कमरे का रेनोवेशन शुरू कर दिया था। हालांकि, कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस केस को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रेनोवेशन के काम को वहीं रोक दिया गया। जांच अधिकारियों का कहना है कि रेनोवेशन लेटर से यह साफ हो रहा है कि घोष को यह काम कराने की जल्दी थी, लिहाजा यह डॉक्यूमेंट रेप-मर्डर केस और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के केस के बीच कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है। संदीप घोष पहले से हिरासत में, करप्शन का आरोप आरजी कर कॉलेज में भ्रष्टाचार करने के मामले में CBI ने उस

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस-BJP की सोशल इंजीनियरिंग:14 सीटों पर जाट Vs जाट, 15 पर दोनों के प्रत्याशी OBC; 3 सीटों पर हिंदू-मुस्लिम कैंडिडेट्स का मुकाबला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए पूरी सोशल इंजीनियरिंग की है। दोनों दलों ने हर सीट पर जातीय गणित का अपने-अपने हिसाब से असेस्मेंट करके कैंडिडेट्स फिट किए हैं। यही वजह है कि विधानसभा की 90 में से 38 सीटें ऐसी हैं, जहां एक ही जाति के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। राज्य की 35 सीटों पर BJP और कांग्रेस ने अलग-अलग जाति के कैंडिडेट्स को एक-दूसरे के सामने उतारा है। राज्य में 15वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा जाटों पर दांव खेला है। कांग्रेस ने 28 जाट उम्मीदवार उतारे हैं वहीं गैरजाट की राजनीति करने वाली BJP ने 16 सीटों पर जाट कैंडिडेट्स को टिकट दिए हैं। भाजपा ने OBC पर बड़ा दांव खेलते हुए सबसे ज्यादा 24 उम्मीदवार इस वर्ग से उतारे हैं। कांग्रेस ने 21 सीटों पर OBC वर्ग को टिकट दी है। राज्य की 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं। कांग्रेस और BJP ने किसी सामान्य सीट पर दलित बिरादरी को टिकट देने की हिम्मत नहीं दिखाई। हरियाणा के जातिगत समीकरण देखें तो यहां 3 जातियां सरकार बनाने में अहम रोल निभाती रही हैं। इनमें OBC सबसे ज्यादा 33%, उसके बाद 25% जाट और 21% दलित आबादी है। 2 सीटें ऐसी भी हैं, जहां भाजपा-कांग्रेस ने मुस्लिम बिरादरी को आमने-सामने टिकट दिया है। तीन सीटों पर हिंदू और मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इन सीटों पर कांग्रेस ने मुस्लिम कैंडिडेट्स को टिकट दिए वहीं भाजपा ने उनके सामने हिंदू प्रत्याशी उतारे हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। सीटवाइज जानिए..कहां किस धर्म-जाति के बीच मुकाबला...

Dainik Bhaskar हरियाणा में 3 सीटों पर साइलेंट बागियों का खतरा:BJP-कांग्रेस के 4 नेताओं ने नहीं छोड़ी पार्टी, उम्मीदवारों के समर्थन में भी नहीं

हरियाणा में रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को ‘साइलेंट’ बागियों से खतरा है। कोसली में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश यादव और बीजेपी प्रत्याशी अनिल डहीना के अलावा बावल में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कृष्ण कुमार और रेवाड़ी सीट से कैंडिडेट लक्ष्मण सिंह यादव के सामने बागियों से निपटना चुनौती है। कुछ बागी पार्टी छोड़ निर्दलीय मैदान में उतार चुके हैं, लेकिन 4 बड़े चेहरे राव यादवेंद्र, बिक्रम ठेकेदार, रणधीर सिंह कापड़ीवास और डॉ. बनवारी लाल ने ना पार्टी छोड़ी और ना ही प्रत्याशी के समर्थन में दिख रहे हैं। चारों के पास खुद का जनाधार भी है। ऐसे में तीनों सीटों पर भीतरघात की पूरी संभावनाएं दिख रही है। इन्हें मनाने की कोशिशें भी अभी तक नहीं हुई हैं। दरअसल, इस बार बीजेपी और कांग्रेस को इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बीजेपी ने तीनों ही सीटों पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पसंद से उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने बावल और कोसली में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा गुट के नेताओं को तरजीह दी और रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस ने सिटिंग MLA चिरंजीव राव को फिर से प्रत्याशी बनाया है। बावल में 52 नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन यहां पार्टी ने डॉ. एमएल रंगा को टिकट दी। हुड्‌डा गुट से होने के कारण उनका अभी विरोध देखने को नहीं मिला है। इसी तरह चिरंजीव के खिलाफ भी अभी तक किसी तरह का विरोध नहीं हुआ। हालांकि कोसली सीट पर कांग्रेस को बड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जगदीश के सामने यादवेंद्र चुनौती कांग्रेस की तरफ से कोसली में प्रत्याशी बनाए गए जगदीश यादव के सामने दो चुनौतियां हैं। एक हैं यहां से टिकट के दावेदारों में शामिल पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, जो की पहले ही अपने बागी तेवर अपना चुके हैं। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में नही उतरे हैं और ना ही उन्होंने अभी तक पार्टी छोड़ी है। वह इशारों-इशारों में कह चुके हैं कि वह जगदीश को नहीं जीतने देंगे। वहीं दूसरी चुनौती हैं टिकट के एक और दावेदार मनोज कोसलिया, जो कि निर्दलीय ही मैदान में उतार चुके हैं। अनिल के सामने खतरा बन सकते हैं बिक्रम ठेकेदार राव इंद्रजीत सिंह की साफारिश पर बीजेपी ने कोसली सीट पर अनिल डहीना को चुनावी मैदान में उतारा है। अनिल