Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar नैना चौटाला बोलीं- BJP उम्मीदवार की शक्ल काले नाग जैसी:JJP छोड़ने पर कहा- उससे दोमुंहा सांप बेहतर; पहले उसकी चप्पलों में छेद होता था

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) की पूर्व विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने पूर्व मंत्री अनूप धानक पर विवादित बयान दिया है। नैना चौटाला ने आदमपुर में JJP उम्मीदवार कृष्ण गंगवा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा, 'अनूप को हमने प्यार और मान-सम्मान दिया था। मगर, अनूप से तो दोमुंहा का सांप ही बेहतर है। उसका पता होता है कि वह किस तरफ डसेगा। एक तो भगवान ने अनूप को शक्ल ही काले नाग जैसी दी थी, ऊपर से वो काला नाग निकल भी गया।' अनूप धानक 2019 में JJP के टिकट पर विधायक बने थे। गठबंधन सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया। 2024 विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद वह JJP छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे। BJP ने उन्हें उकलाना से उम्मीदवार बनाया है। नैना बोलीं- उसकी चप्पलों में छेद होता था नैना ने कहा- हमने एससी और बैकवर्ड क्लास को भी मान-सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने तो अनूप धानक को भी स्टेट मिनिस्टर बनाकर भेजा था। किसी के माथे पर यह नहीं लिखा होता कि यह पीठ पर छुरा खोंपेगा। जब कोई हमारे साथ खड़ा होता है ना, तो वह हमारा होता है। मैंने उसको तब देखा था, जब उसकी चप्पलों में छेद होता था और आज वो भी मुंह ऊपर करके चल रहा है। अगर आपकी उकलाना में रिश्तेदारी है तो आप जरूर उसके खिलाफ वोट मांगने का काम करो। उसको धूल चटाने का काम करो, ताकि उसे पता चले कि देवीलाल परिवार की पीठ में छुरा घोंपने से क्या होता है। चौटाला परिवार के सबसे खास माने जाते थे अनूप अनूप धानक चौटाला परिवार के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाते थे। इनेलो टूटने के बाद वह अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के साथ आ गए और जजपा में रहे। इससे पहले वह इनेलो में थे। अनूप 2 बार उकलाना से विधायक चुने गए हैं। एक बार वह इनेलो से जीते और दूसरी बार उन्होंने जजपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ा और जीता। वह अबकी बार भी उकलाना से जजपा के उम्मीदवार के तौर पर देखे जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया। वह भाजपा में शामिल हुए तो उन्हें उम्मीदवार बना दिया गया। सैलजा पर दो दिन पहले की गई जातिगत टिप्पणी उधर, 2 दिन पहले सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पर नारनौंद में जातिगत टिप्पणी की गई थी। यहां कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के कार्यक्रम में आए एक व्यक्ति ने सैलजा पर कहा कि 'हुड्‌डा तो देवै थ

Dainik Bhaskar आज जमशेदपुर आ रहे पीएम मोदी:6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी; 2 करोड़ परिवारों को मिलेगा पक्का मकान

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज जमशेदपुर आ रहे हैं। टाटा नगर रेलवे स्टेशन से छह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही सात बड़ी रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा यहां से 2 करोड़ नए पक्का मकान देंगे। इसमें झारखंड के लगभग 20 हजार लाभार्थी शामिल हैं। पीएम मोदी नई दिल्ली से रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। टाटा नगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम खत्म करने के बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे। यह रोड शो बिष्टुपुर मेन रोड से होते हुए गोपाल मैदान तक होगा। इसके बाद पीएम गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि 'पीएम मोदी 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।' पीएम की सुरक्षा में पांच हजार जवानों की तैनाती पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम को लेकर 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गई है। 19 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था टाटा नगर स्टेशन पॉर्टिको के सामने, स्टेशन के विपरीत सड़क किनारे, बागबेड़ा रेलवे स्कूल मैदान, परसुडीह बाजार समिति परिसर, साकची बारी मैदान, बिष्टुपुर आर्मरी मैदान, राजेंद्र विद्यालय, जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास, को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड, कीनन स्टेडियम के सामने, आम बगान मैदान, कदमा थाना के समीप, ठक्कर बापा मैदान, एडीएल सनसाइन स्कूल महिला विवि विष्टुपुर, रानीकुदर लिंक रोड होटल अल्कोर के पास, जेएमडी गेट-पीएम माल के पास, कबीरिया स्कूल बेली बोधन वाला घाट, कांतिलाल अस्पताल के पीछे वाली गली, टाटा जेएमडी पार्किंग, पीएम मॉल के सामने वाली सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Dainik Bhaskar गडकरी बोले-मुझे पीएम पद के लिए समर्थन ऑफर किया गया:एक नेता ने सपोर्ट जताया था, मैंने मना कर दिया; PM बनना मेरा लक्ष्य नहीं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को बताया कि एक बार एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने की पेशकश की थी। हालांकि गडकरी ने यह ऑफर यह कहकर ठुकरा दिया कि उनकी ऐसी कोई लालसा नहीं है। नागपुर में एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में गडकरी ने कहा- ‘मुझे एक घटना याद है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा… उस व्यक्ति ने कहा था कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं, तो हम समर्थन करेंगे।’ गडकरी ने यह भी नहीं बताया कि यह बात कब की है। गडकरी ने आगे कहा- ‘मैंने उनसे पूछा कि आप मेरा समर्थन क्यों करेंगे और मुझे आपका समर्थन क्यों लेना चाहिए? पीएम बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं। मैं अपनी मान्यता और संगठन के प्रति वफादार हूं। मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करूंगा। मेरा निश्चय मेरे लिए सबसे अहम है।’ गडकरी बोले- लोकतंत्र के चारों स्तंभ के लिए नैतिकता का पालन करना जरूरी अपने भाषण में गडकरी ने राजनीति और पत्रकारिता दोनों में नैतिकता की अहमियत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से विरोध करने वाले व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया जैसे चारों स्तंभ नैतिकता का पालन करें। मार्च में उद्धव ठाकरे ने गडकरी को MVA से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था इस साल मार्च में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दो बार महा विकास अघाड़ी (MVA) से इलेक्शन लड़ने का ऑफर दिया था। उद्धव ने गडकरी से कहा कि दिल्ली के सामने मत झुकिए। उद्धव ने पहले 8 मार्च और फिर 13 मार्च को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है, लेकिन महाराष्ट्र में जिसने भाजपा को मजबूत किया, उनका (गडकरी) नाम तक नहीं है। उद्धव ने कहा कि गडकरी का भाजपा में अपमान हो रहा है। इसलिए वो हमारे गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) में शामिल हो जाएं। हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम उन्हें मंत्री भी बनाएंगे। इस ऑफर के जवाब में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव की पार्टी का खुद बैंड बजा पड़ा है। उनका यह ऑफर बेहद हास्यास्पद है। यह ऑफर ऐसा है, जैसे गली के व्यक्ति ने अमेरिका का राष्ट्राध्यक्ष बनाने का ऑफर दिया हो। ये खबर भी पढ़ें... गडकरी बोले-अच्छा काम करने वा

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:कोलकाता रेप केस में पूर्व प्रिंसिपल भी गिरफ्तार; सीतारमण से कारोबारी के माफी मांगने पर अब विवाद; मोदी बोले- कांग्रेस अर्बन नक्सल

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की, रही इसमें दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स और CM ममता बनर्जी के बीच बातचीत नहीं हो सकी। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कोलकाता रेप केस- संदीप घोष, पुलिस अफसर CBI गिरफ्त में, सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI ने आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस थाने के SHO अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है। संदीप घोष मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में 16 अगस्त से ही CBI की हिरासत में है। वहीं मंडल पर FIR लिखने में देरी करने का भी आरोप है। रेप केस में अब तक कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संजय रॉय को वारदात के दूसरे दिन गिरफ्तार किया गया था। घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों का रेनोवेशन कराया था: 5 सितंबर को CBI की जांच में सामने आया कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था। हालांकि, कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस केस को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रेनोवेशन को वहीं रोक दिया गया। ममता-जूनियर डॉक्टर्स के बीच बातचीत नहीं: हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स और CM ममता बनर्जी के बीच शनिवार को भी बातचीत नहीं हो सकी। 15 डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल ममता बनर्जी से मुलाकात करने CM हाउस पहुंचा था। डॉक्टर्स मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग पर अड़े थे, जबकि ममता बनर्जी ने कहा कि बातें रिकॉर्ड की जाएंगी, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। ममता ने डॉक्टर्स से अपील की कि वे बैठक में शामिल हों और उनका अपमान करना बंद करें। वहीं, डॉक्टर्स ने कहा कि ममता ने हमें मीटिंग की पूरी डिटेल की साइन की हुई कॉपी शेयर करने का वादा किया था। इसके चलते हम लाइव टेलीकास्ट के बिना बैठक करने को मान गए थे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्‌टाचार्य ने कहा, 'आप वापस जाइए, अब बहुत देर हो गई है,अधिकारी 3 घंटे से इंतजार कर रहे थे।' इससे पहले ममता शनिवार दोपह

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:उत्तराखंड में चार लोगों की मौत, 2 लापता; IMD का अलर्ट- अगले हफ्ते MP-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले हफ्ते पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD ने शनिवार को कहा कि 15 से 17 सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में और 17 और 18 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा IMD के मुताबिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के पास गहरे दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में 15 से 20 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है। शनिवार को उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता हैं। इसके अलावा राज्य में कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई, जिसके चलते 478 सड़कों को बंद कर दिया गया। इनमें नेशनल हाईवे भी शामिल हैं। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है और लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। देशभर से बारिश की 6 फोटोज... 16 सितंबर को 9 राज्यों में 7 सेमी बारिश का अनुमान इस बार मानसून सामान्य से 16 अधिक दिन एक्टिव रहेगा मानसून के 16 अधिक दिन एक्टिव रहने की वजह राज्यों की मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: भोपाल समेत 35 जिलों में बारिश का कोटा फुल, श्योपुर में दोगुनी बारिश, रीवा सबसे पीछे बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में 16-17 सितंबर से फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पहले प्रदेश में 2 दिन तेज बारिश का दौर थमा रहेगा। मानसून की ओवरऑल तस्वीर पर नजर डाले तो भोपाल, ग्वालियर समेत 35 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। पूरी खबर पढ़ें... उत्तर प्रदेश: 3 दिन बारिश के बाद प्रदेश में आज ग्रीन अलर्ट, वाराणसी 34.2°C के साथ सबसे गर्म UP में लगातार मौसम बदल रहा है। तीन दिनों की बारिश के बाद मौसम विभाग ने शनिवार यानी 14 सितंबर को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। आज प्रदेश के जिलों में ग्रीन अलर्ट जारी किया है। हालांकि, लोकल डिस्टरबेंस के चलते कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में वाराणसी 34.2°C के साथ सबसे गर्म रहा। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: 19 शहरों में बारिश का अलर्ट, खाड़ी की हवाओं से एक्टिव ह

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर, ममता और जूनियर डॉक्टर्स के बीच टकराव:CM बोलीं- मेरा अपमान करना बंद कीजिए, प्रदर्शनकारी बोले- सरकार बातचीत को लेकर गंभीर नहीं

कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले पर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बैठक को लेकर टकराव बढ़ गया है। शनिवार (14 सितंबर) को CM आवास के बाहर ममता ने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स से अपील की कि वे बैठक में शामिल हों और उनका अपमान करना बंद करें। वहीं, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि ऐसा लगता नहीं कि सरकार हमसे बातचीत को लेकर गंभीर है। ममता बनर्जी ने हमें भरोसा दिलाया था कि मीटिंग का रिकॉर्डिड वीडियो और और डिटेल की साइन की हुई कॉपी उनसे शेयर करेंगीं। इसके चलते हम लाइव टेलीकास्ट के बिना बैठक करने को मान गए थे। लेकिन फिर भी उन्होंने मीटिंग नहीं की। डॉक्टर्स ने कहा कि जब हमने स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्‌टाचार्य को बताया कि हम ममता बनर्जी के भरोसे पर मीटिंग के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने हमें वापस जाने को बोल दिया। उन्होंने कहा कि अब बहुत देर हो गई है और अधिकारी 3 घंटे से इंतजार कर रहे हैं। इस घटना से सरकार की असली नीयत साफ हो गई है। शनिवार को दो बार डॉक्टर्स से मिलीं ममता, पर बातचीत नहीं हुई दरअसल, शाम 6:30 बजे प्रदर्शनकारी डॉक्टर CM आवास पहुंचे थे। बैठक के लाइव टेलीकास्ट की मांग को लेकर उन्होंने CM आवास में दाखिल होने से मना कर दिया। ममता बनर्जी घर के दरवाजे पर खड़े होकर उनका इंतजार करती रहीं। आखिरकार ममता उनके पास पहुंचीं और कहा कि चर्चा की बातें रिकॉर्ड की जाएंगी, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जा सकती। क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। ममता ने यह भी कहा कि आपकी सभी मांगें मानना ​​संभव नहीं है। सीएम और डॉक्टरों के बीच पांच घंटे में यह दूसरी मुलाकात थी। शनिवार को ही दोपहर 1:30 बजे के करीब ममता स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से खुद मिलने पहुंचीं थी। डॉक्टर्स 10 सितंबर से यहां प्रदर्शन पर बैठे हैं। ममता ने डॉक्टरों से कहा, 'मेरा पद नहीं, लोगों का पद बड़ा है। मैं मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि आपकी दीदी बनकर आपसे मिलने आई हूं।' ममता ने कहा- आप काम पर लौटिए, मैं मांगों पर विचार करूंगी। CBI से कहूंगी कि दोषियों को फांसी दी जाए। मैं आपके प्रदर्शन को सलाम करती हूं। आपके साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। ममता ने डॉक्टरों से कहा- आपके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी ममता ने आगे कहा कि यह मेरी तरफ से बातचीत की आखिरी

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर, संदीप घोष, पुलिस अफसर CBI गिरफ्त में:सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप; पूर्व प्रिंसिपल पर पहले से करप्शन के आरोप

कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में शनिवार (14 सितंबर) को सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक थाने के एसएचओ अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। अभिजीत मंडल ताला पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के पद पर तैनात हैं। इस तरह से इस मामले में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन गिरफ्तार किया था। संदीप घोष को सीबीआई ने पहले ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। CBI ने उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था। इसमें घोष ने CBI को कौन सी बातें बताईं, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। CBI की जांच में खुलासा- घोष ने घटना के अगले दिन रेनोवेशन का ऑर्डर दिया 5 सितंबर को CBI की जांच में सामने आया है कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था। सूत्रों के मुताबिक, CBI को ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप घोष ने 10 अगस्त को लेटर लिखकर स्टेट पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को सेमिनार हॉल से लगे कमरे और टॉयलेट का रेनोवेशन करने को कहा था। इस परमिशन लेटर पर घोष के साइन भी हैं। PWD स्टाफ ने सेमिनार हॉल से लगे कमरे का रेनोवेशन शुरू कर दिया था। हालांकि, कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस केस को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रेनोवेशन के काम को वहीं रोक दिया गया। जांच अधिकारियों का कहना है कि रेनोवेशन लेटर से यह साफ हो रहा है कि घोष को यह काम कराने की जल्दी थी, लिहाजा यह डॉक्यूमेंट रेप-मर्डर केस और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के केस के बीच कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है। संदीप घोष पहले से हिरासत में, करप्शन का आरोप आरजी कर कॉलेज में भ्रष्टाचार करने के मामले में CBI ने उसे 16 अगस्त को हिरासत में लिया था। 24 अगस्त को घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया था। CBI ने यह कार्रवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर की थी। इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 28 अगस्त को संदीप घोष की सदस्यता सस्पेंड कर दी थी। CBI जांच में वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े खुल

Dainik Bhaskar शाह बोले- हिंदी की दूसरी भाषाओं से कोई रेस नहीं:वे आपस में दोस्त हैं, राजभाषा हिंदी का हर भारतीय के साथ अटूट रिश्ता है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हैं, वो आपस में दोस्त हैं। राजभाषा हिंदी का हर भारतीय के साथ अटूट रिश्ता है। इस दौरान गृह मंत्री ने अग्रवाल की लिखी किताब (हिंदी कहावत कोश) को जारी किया। शाह बोले- कई मंत्रालय की फाइल हिंदी में ही लिखी जाती है हम राजभाषा के रूप में हिंदी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डायमंड जूबली मना रहे हैं। हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार करके और देश की सभी स्थानीय भाषाओं को हिंदी के माध्यम से जोड़कर हम अपनी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शाह ने कहा कि गृह और सहकारिता मंत्रालयों की फाइलों के माध्यम से जुड़ी बात हिंदी में ही किए जाते है। ऐसा करने में 3 साल का समय लग गया। हिंदी एक भू-राजनीतिक भाषा के बजाय एक भू-सांस्कृतिक भाषा है। शाह की स्पीच की 3 बातें... ये खबर भी पढ़ें ... विदेशों में नौकरी दिलाने वाली भाषा है हिंदी, सरकारी विभागों में हैं हिंदी वालों की ढेरों नौकरियां साल 2011 में हुई आखिरी जनगणना के डेटा के अनुसार देश में 43.63% आबादी की पहली भाषा हिंदी है। यह आंकड़ा करीब 11 साल पहले का है। देश के 125 करोड़ लोगों में से 53 करोड़ लोग अपनी मातृभाषा हिंदी को ही मानते थे। हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। पूरी खबर पढ़ें ...

Dainik Bhaskar 2 मिनट में समझिए मोदी की सभा का सार:कुरुक्षेत्र में कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बताया; किसानों को BJP से मिल रहे फायदे गिनाए

हरियाणा के कुरुक्ष्रेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र के 47 मिनट के भाषण में उनके फोकस पॉइंट थे- किसान, जवान और आरक्षण। भाषण की शुरुआत में कहा- हमने किसानों को सम्मान निधि के साढ़े 3 लाख करोड़ दिए। उनके सिर से 10 हजार करोड़ का सिर पर बोझ नहीं पड़ने दिया। जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म की। हरियाणा के जवान हर हफ्ते यहां से तिरंगे में लिपटकर आते थे। हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर कहा- कांग्रेस एक ही परिवार को आगे बढ़ा रही है, पूरा दलित समाज इसे देख रहा है। आरक्षण पर कहा- कांग्रेस नेहरू के जमाने से आरक्षण विरोधी है। अब ये आरक्षण खत्म करने वाले हैं। मैं इसे रत्ती भर भी खत्म नहीं होने दूंगा। केंद्र और राज्य सरकार के काम गिनाए। सीएम नायब सैनी की तारीफ की। हरियाणा में सरकार बनने पर 25 हजार नौकरी का वादा किया। हरियाणवियों को सचेत किया कि कांग्रेस को चुनकर हरियाणा के भी हिमाचल जैसे आर्थिक संकट के हालात न बना लें। डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाए। 4 ग्राफिक्स से जानिए सभा का सार… नरेंद्र मोदी की रैली की खबर पढ़ें :- हरियाणा में मोदी बोले- कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप:इनके मुंह में किसानों की मौत का पाप; आरक्षण खत्म करने वाले हैं हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शाही (गांधी) परिवार आरक्षण को खत्म करने वाला है। मगर, जब तक मोदी है, आरक्षण की रत्ती भर भी लूट नहीं होने दूंगा। तेलंगाना में कुछ ही महीनों में 1200 किसान खुदकुशी कर चुके हैं। उनके मुंह में किसानों की मौत का पाप है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरा, 10 लोग दबे:3 लोगों को सुरक्षित निकाला, 3 महीने की बच्ची समेत 7 लोगों को बचाने में जुटी फायर ब्रिगेड

मेरठ तीन मंजिला मकान गिर गया। मलबे में एक ही परिवार के 10 लोग दब गए। स्थानीय लोग तत्काल लोगों को बचाने में जुट गए। 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। बाकी 7 लोगों को बचाने के लिए लोगों के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जुटी हुई है। हादसा लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में शनिवार शाम करीब 6 बजे हुआ। मकान 35 साल पुराना बताया जा रहा है। मरम्मत नहीं होने के चलते मकान जर्जर हो गया था। एसएसपी विपिन ताडा भी पहुंचे हैं। सबसे पहले तीन तस्वीरें देखिए 90 साल की बुजुर्ग महिला नफो का है मकान मकान 90 साल की बुजुर्ग महिला नफो का है। मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। पूरा ही परिवार मलबे में दबा है। इसी मकान मे ंपरिवार डेयरी कारोबार चलाता है। नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती है। जहां डेयरी चलती है। अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं। सूचना पर मौके पर फायर सर्विस की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। वहीं शहर का पुराना इलाका और घनी आबादी का क्षेत्र होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं जा पा रही है। इसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। खबर को अपडेट किया जा रहा है...

Dainik Bhaskar कोलकाता में ब्लास्ट, एक घायल:कूड़ा बीन रहा था, उंगलियां अलग हुईं; भाजपा बोली- NIA जांच हो, ममता बनर्जी इस्तीफा दें

कोलकाता में शनिवार (14 सितंबर) दोपहर 1:45 बजे ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के बीच ब्लास्ट हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट में एक घायल है। उसकी पहचान 54 साल के बीपा दास के रूप में हुई, जो कूड़ा बीनता है। उसने जैसे ही कूड़े से एक बैग उठाया उसमें धमाका हो गया। विस्फोट के चलते उसके हाथ में गंभीर चोट लगी। कई उंगलियां भी अलग हो गईं। फिलहाल मौके पर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) पहुंचा है। टीम ने वहां रखे एक बैग की जांच-पड़ताल की। फिलहाल ट्रैफिक को फिर से चालू कर दिया गया। चश्मदीद बोला- धमाके की आवाज बहुत तेज थी घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा- जब विस्फोट हुआ, तब हम पास ही खड़े थे। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ था। उस व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी थी। विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी। सुकांत मजूमदार बोले- ममता बनर्जी इस्तीफा दें केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा- विस्फोट बहुत चिंता का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए। NIA को इसकी जांच करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि पुलिस में इस घटना की जांच करने के लिए उस तरह का पेशेवर रवैया है। गृह मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी की विफलता को भी दर्शाता है। अगर राज्य में कानून-व्यवस्था की यही स्थिति है तो गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसीलिए भाजपा उनसे इस्तीफा मांग रही है। यह कानून-व्यवस्था की पूरी तरह विफलता है। कोलकाता में आज प्रदर्शनकारियों से मिलीं ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को कोलकाता में स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से खुद मिलने पहुंचीं। डॉक्टर्स 10 सितंबर से यहां प्रदर्शन पर बैठे हैं। ममता ने डॉक्टरों से कहा, 'मेरा पद नहीं, लोगों का पद बड़ा है। मैं मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि आपकी दीदी बनकर आपसे मिलने आई हूं।' ममता ने कहा- आप काम पर लौटिए, मैं मांगों पर विचार करूंगी। CBI से कहूंगी कि दोषियों को फांसी दी जाए। मैं आपके प्रदर्शन को सलाम करती हूं। आपके साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। ममता ने आगे कहा कि यह मेरी तरफ से बातचीत की आखिरी कोशिश है। आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि मैं लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने में विश्वास नहीं करती। ममता ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों की रोगी कल्याण समितियों को भंग कर

Dainik Bhaskar इंदौर में होटल में महिला से रेप:आरोपी सेना का जवान गिरफ्तार; प्राइवेट पार्ट में डाला कांच का ग्लास

इंदौर में होटल में महिला से रेप की वारदात हुई है। आरोप सेना के जवान पर लगा है। घटना शुक्रवार देर रात की है। पीड़ित महिला ने शनिवार को सुबह महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद शनिवार को ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम संजय यादव है। वो उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है और असम में पदस्थ है। पीड़ित महिला किसी बैंक अधिकारी की पत्नी है। आरोपी ने महिला को होटल में बुलाया था, जहां उसके साथ ज्यादती की। आरोप है कि उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में कांच का ग्लास डाल दिया। पुलिस के मुताबिक होटल में घटना के बाद पीड़ित महिला थाने पहुंची थी। उसने आरोपी के होटल में होने की जानकारी दी। पीड़ित को ब्लीडिंग हो रही थी। उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। वीडियो के जरिए वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। रोते-रोते थाने पहुंची, पुलिस को बताई आपबीती इंदौर के पलासिया महिला थाना की प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया- 'पीड़ित सुबह-सुबह थाने पर आई। वह रो रही थी। उसने बताया कि रात को वह अपने दोस्त के साथ रुकी थी। उसने उसके साथ गलत काम किया। उसके प्राइवेट पार्ट में ग्लास डालना भी उसने बताया। पीड़ित के बताने पर हम होटल पहुंचे और आरोपी को पकड़ कर ले आए।' थाना प्रभारी ने आगे बताया- 'आरोपी आर्मी में नायक के पद पर पदस्थ है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग असम में है। इसकी एक साल पहले आर्मी कैंटिन में पीड़ित से मुलाकात हुई थी, ऐसा पीड़ित का कहना है। आरोपी महिला को ब्लैकमेल भी कर रहा था। उससे पैसे भी ले लिए।' इधर, आरोपी ने पीड़ित के आरोपों से इनकार किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ये खबर भी पढ़ें - इंदौर के जामगेट की घटना के आरोपी रिमांड पर इंदौर के पास पर्यटन स्थल जामगेट पर आर्मी के दो अफसरों से लूट, मारपीट और उनकी एक महिला मित्र से कथित गैंगरेप केस के सभी 6 आरोपियों को शनिवार को महू की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब आरोपियों को लेकर सीन रीक्रिएशन के लिए घटना स्थल पर ले जाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Dainik Bhaskar PM मोदी का हिमाचल सरकार पर तंज:बोले- जनता से झूठे वादे करके सरकार बनाई, अब राज्य को कर दिया बर्बाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर शनिवार को बड़ा हमला बोला। जम्मू कश्मीर के डोडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहना है। PM मोदी ने कहा, कांग्रेस क्या करती है? कैसे सरकार चलाती है? इसका उदाहरण आप पड़ोस में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हिमाचल में वोट पाने के लिए जनता से ऐसे ऐसे वादे किए, जिससे सरकार तो बना दी, लेकिन पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, हिमाचल छोटा सा राज्य है और यहां हर कोई सड़क पर है। बिजली, सड़क और पानी के सब काम ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में महंगाई चरम पर है। नौजवानों की भर्तियां बंद पड़ी है। कांग्रेस को सबसे धोखेबाज पार्टी बताया नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को भारत की सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए और कहा कि कांग्रेस सरकारी तिजोरी के दम जनता से झूठे वादे करती है। चुनावी जनसभा संबोधित करने जम्मू गए PM बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का प्रचार चला हुआ है। लिहाजा मोदी जम्मू कश्मीर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हिमाचल का उदाहरण देकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। सैलरी-पेंशन देरी से देने की वजह से बड़े हमले दरअसल, हिमाचल सरकार ने कर्ज के ब्याज से बचने के लिए सितंबर महीने की सैलरी 5 तारीख और पेंशन 10 सितंबर को दी है। इससे सुक्खू सरकार पर विपक्ष ने तीखे हमले किए है। नई नौकरियों को लेकर भी सुक्खू सरकार पर फेल होने के आरोप लगते रहे हैं। राज्य में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के भंग होने की वजह से नाम मात्र नई भर्तियां हो पाई है।

Dainik Bhaskar शाहपुरा में जुलूस पर पथराव, भगदड़ मची:बाजार बंद, पुलिस फोर्स तैनात, नियंत्रण में हालात; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जुलूस पर पथराव हो गया। इसके बाद जुलूस को रोक दिया गया। जलझूलनी एकादशी के मौके पर कस्बे के बाजार से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गर्मा गया। अचानक हुई घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने के बाद ही जुलूस को आगे निकालने की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया। दरअसल, जहाजपुर कस्बे में किले से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर कुछ लोगों ने जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंच गए। जुलूस को बाजार में ही रोक दिया और बाजार बंद कर दिया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक गोपीचंद मीणा ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने तक जुलूस नहीं निकालने की चेतावनी दी है। सूचना के बाद डिप्टी एसपी अजीत सिंह मेघवंशी, थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।

Dainik Bhaskar सीतारमण से बिजनेसमैन की माफी पर स्टालिन बोले:वित्त मंत्री ने स्थिति को जैसे संभाला, वह शर्मनाक; रेस्टोरेंट मालिक का हाथ जोड़ते वीडियो सामने आया था

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बिजनेसमैन के माफी मांगने की घटना की आलोचना की। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने जिस तरह से स्थिति को संभाला, वह शर्मनाक था। स्टालिन ने दावा किया कि होटल चेन श्री अन्नपूर्णा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से सही मांगें की थीं। वित्त मंत्री ने बताया कि हमें केंद्र की तरफ से लोन सहायता मिली है। हालांकि, केंद्र की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। क्या है सीतारमण से बिजनेसमैन के माफी मांगने का मामला दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11-12 सितंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर दौरे पर थीं। 11 सितंबर को उन्होंने होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की। इसमें मशहूर होटल चेन श्री अन्नपूर्णा के मालिक श्रीनिवासन भी शामिल हुए थे। उन्होंने वित्त मंत्री से खाद्य पदार्थों पर अलग-अलग जीएसटी दरों के कारण रेस्टोरेंट मालिकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि क्रीम से भरे बन्स पर 18% टैक्स लगता है, जबकि सादे बन्स पर जीएसटी नहीं लगता है। कस्टमर कहते हैं कि आप सादा बन दीजिए, हम क्रीम खुद भर लेंगे। श्रीनिवासन ने कहा, 'केंद्र सरकार ने मिठाइयों पर 5% और नमकीन पर 12% जीएसटी लगाया है क्योंकि उत्तर में लोग मिठाइयां ज्यादा खाते हैं। तमिलनाडु में अक्सर मिठाई, नमकीन और कॉफी का सेवन एक साथ किया जाता है। केंद्र को इन चीजों पर एक समान जीएसटी दर लागू करना चाहिए। जीएसटी दरों को लेकर भ्रम की स्थिति हमारे कंप्यूटर सिस्टम में भी समस्या पैदा कर रही है।' श्रीनिवासन की बातें सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इस दौरान वित्त मंत्री भी मुस्कुराती नजर आईं और उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के बाद वित्त मंत्री से माफी मांगते दिखे श्रीनिवासन तमिलनाडु भाजपा ने बाद में श्रीनिवासन का एक वीडियो X पर पोस्ट किया। इसमें वे वित्त मंत्री के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। वीडियो में सीतारमण, कोयंबटूर दक्षिण भाजपा विधायक वनाथी श्रीनिवासन और श्रीनिवासन एक कमरे में बैठे दिखे। श्रीनिवासन को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि मुझे मेरी बातों के लिए माफ कर दीजिए। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तमिलनाडु भाजपा ने X से वीडियो डिलीट कर दिया। भाजपा प्रदेश