Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar PM मोदी का हिमाचल सरकार पर तंज:बोले- जनता से झूठे वादे करके सरकार बनाई, अब राज्य को कर दिया बर्बाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर शनिवार को बड़ा हमला बोला। जम्मू कश्मीर के डोडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहना है। PM मोदी ने कहा, कांग्रेस क्या करती है? कैसे सरकार चलाती है? इसका उदाहरण आप पड़ोस में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हिमाचल में वोट पाने के लिए जनता से ऐसे ऐसे वादे किए, जिससे सरकार तो बना दी, लेकिन पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, हिमाचल छोटा सा राज्य है और यहां हर कोई सड़क पर है। बिजली, सड़क और पानी के सब काम ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में महंगाई चरम पर है। नौजवानों की भर्तियां बंद पड़ी है। कांग्रेस को सबसे धोखेबाज पार्टी बताया नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को भारत की सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए और कहा कि कांग्रेस सरकारी तिजोरी के दम जनता से झूठे वादे करती है। चुनावी जनसभा संबोधित करने जम्मू गए PM बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का प्रचार चला हुआ है। लिहाजा मोदी जम्मू कश्मीर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हिमाचल का उदाहरण देकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। सैलरी-पेंशन देरी से देने की वजह से बड़े हमले दरअसल, हिमाचल सरकार ने कर्ज के ब्याज से बचने के लिए सितंबर महीने की सैलरी 5 तारीख और पेंशन 10 सितंबर को दी है। इससे सुक्खू सरकार पर विपक्ष ने तीखे हमले किए है। नई नौकरियों को लेकर भी सुक्खू सरकार पर फेल होने के आरोप लगते रहे हैं। राज्य में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के भंग होने की वजह से नाम मात्र नई भर्तियां हो पाई है।

Dainik Bhaskar शाहपुरा में जुलूस पर पथराव, भगदड़ मची:बाजार बंद, पुलिस फोर्स तैनात, नियंत्रण में हालात; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जुलूस पर पथराव हो गया। इसके बाद जुलूस को रोक दिया गया। जलझूलनी एकादशी के मौके पर कस्बे के बाजार से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गर्मा गया। अचानक हुई घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने के बाद ही जुलूस को आगे निकालने की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया। दरअसल, जहाजपुर कस्बे में किले से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर कुछ लोगों ने जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंच गए। जुलूस को बाजार में ही रोक दिया और बाजार बंद कर दिया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक गोपीचंद मीणा ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने तक जुलूस नहीं निकालने की चेतावनी दी है। सूचना के बाद डिप्टी एसपी अजीत सिंह मेघवंशी, थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।

Dainik Bhaskar सीतारमण से बिजनेसमैन की माफी पर स्टालिन बोले:वित्त मंत्री ने स्थिति को जैसे संभाला, वह शर्मनाक; रेस्टोरेंट मालिक का हाथ जोड़ते वीडियो सामने आया था

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बिजनेसमैन के माफी मांगने की घटना की आलोचना की। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने जिस तरह से स्थिति को संभाला, वह शर्मनाक था। स्टालिन ने दावा किया कि होटल चेन श्री अन्नपूर्णा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से सही मांगें की थीं। वित्त मंत्री ने बताया कि हमें केंद्र की तरफ से लोन सहायता मिली है। हालांकि, केंद्र की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। क्या है सीतारमण से बिजनेसमैन के माफी मांगने का मामला दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11-12 सितंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर दौरे पर थीं। 11 सितंबर को उन्होंने होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की। इसमें मशहूर होटल चेन श्री अन्नपूर्णा के मालिक श्रीनिवासन भी शामिल हुए थे। उन्होंने वित्त मंत्री से खाद्य पदार्थों पर अलग-अलग जीएसटी दरों के कारण रेस्टोरेंट मालिकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि क्रीम से भरे बन्स पर 18% टैक्स लगता है, जबकि सादे बन्स पर जीएसटी नहीं लगता है। कस्टमर कहते हैं कि आप सादा बन दीजिए, हम क्रीम खुद भर लेंगे। श्रीनिवासन ने कहा, 'केंद्र सरकार ने मिठाइयों पर 5% और नमकीन पर 12% जीएसटी लगाया है क्योंकि उत्तर में लोग मिठाइयां ज्यादा खाते हैं। तमिलनाडु में अक्सर मिठाई, नमकीन और कॉफी का सेवन एक साथ किया जाता है। केंद्र को इन चीजों पर एक समान जीएसटी दर लागू करना चाहिए। जीएसटी दरों को लेकर भ्रम की स्थिति हमारे कंप्यूटर सिस्टम में भी समस्या पैदा कर रही है।' श्रीनिवासन की बातें सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इस दौरान वित्त मंत्री भी मुस्कुराती नजर आईं और उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के बाद वित्त मंत्री से माफी मांगते दिखे श्रीनिवासन तमिलनाडु भाजपा ने बाद में श्रीनिवासन का एक वीडियो X पर पोस्ट किया। इसमें वे वित्त मंत्री के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। वीडियो में सीतारमण, कोयंबटूर दक्षिण भाजपा विधायक वनाथी श्रीनिवासन और श्रीनिवासन एक कमरे में बैठे दिखे। श्रीनिवासन को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि मुझे मेरी बातों के लिए माफ कर दीजिए। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तमिलनाडु भाजपा ने X से वीडियो डिलीट कर दिया। भाजपा प्रदेश

Dainik Bhaskar फेक न्यूज एक्सपोज:भारत नहीं बांग्लादेश का है बुजुर्ग की पिटाई का ये वीडियो; सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि एक शख्स बुजुर्ग का चश्मा फोड़ देता है फिर उसे थप्पड़ भी मारता है। वेरिफाइड एक्स यूजर करिश्मा अजीज ने अपने ट्वीट में लिखा- ये कायर जो भी है बहुत नीच और गिरा हुआ इंसान है, एक बुज़ुर्ग को कैसे पीट रहा है, उनका चश्मा तोड़ दिया, दाढ़ी टोपी दिखी नहीं की अंदर का शैतान जाग गया ! ऐसे लोग घर में अपने मां- बाप के साथ भी यही करते होंगे, वृद्धाआश्रम में ही पलते होंगे ! (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट : AIMIM नेता वारिस पठान ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट करके लिखा- कितना नीच दरिंदा है ये एक बूढ़े दाढ़ीवाले मुसलमान का पहले चश्मा तोड़ देता है और फिर इस बुरी तरह से उनको मारता है। इस दरिंदे को हिरासत में लेके इसकी इसी तरह ठुकाई करना चाहिए। ये दरिंदा घर में अपने बाप दादा को भी इसी तरह मारता होगा। शर्मनाक। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, inspiretrail नामक एक एक्स अकाउंट ने अपने ट्वीट में लिखा- ये वीडियो कहां की है पता नही लेकिन ये कायर जो भी है बहुत नीच, गिरा हुआ और संघी इंसान है। एक बुज़ुर्ग को कैसे पीट रहा है, उनका चश्मा तोड़ दिया, दाढ़ी टोपी दिखी नहीं की अंदर का शैतान जाग गया ! (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच ? वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच में सामने आया कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का था। bdnews24.com नाम की वेबसाइट पर हमें इस घटना से जुड़ी डिटेल न्यूज देखने को मिली। खबर की हेडलाइन थी- पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पिटाई; वीडियो वायरल आर्टिकल में बताया गया था कि यह घटना बांग्लादेश के बरगुना स्थित जिला आयुक्त कार्यालय की थी। स्वतंत्र सेनानी अब्दुर राशिद मियां सुबह 10:30 बजे के आसपास आयुक्त कार्यालय पहुंचे थे यहां शाओन मोल्ला नामक युवक ने उनकी पिटाई कर दी। शाओन पूर्व जिला बीएनपी अध्यक्ष महबुबुल आलम फारूक मोल्ला का बेटा है। जांच के दौरान हमें ढाका ट्रिब्यून का एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल में बताया गया था कि बीएनपी लीडर्स ने आरोप लगाए थे कि राशिद मियां पैसे लेकर लोगों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की लिस्ट शामिल करवाता था। बीएनपी ने ये भी आरोप लगाया कि राशिद की सिफारिश पर उनके कई ल

Dainik Bhaskar हिमाचल का बेटा जम्मू-कश्मीर में शहीद:आंतकवादियों के साथ हुई मुठभेड़, 15 माह के बेटे का पिता था फौजी, छोटा भाई भी सेना में

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले सिपाही अरविंद सिंह (27) जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से 45 किलोमीटर दूर छात्रु इलाके में शहीद हो गए हैं। आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में अरविंद के अलावा एक अन्य सिपाही भी शहीद हुआ है। अरविंद हमीरपुर के हथोल (घनेटा) गांव का निवासी था। अरविंद के बलिदान होने की सूचना मिलते ही पैतृक गांव में मातम छा गया है। छात्रू इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कुल दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा मुठभेड़ में दो अन्य गंभीर घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया है। बलिदानी जवानों की पहचान व्हाइट नाइट कोर के नायब सूबेदार विपिन कुमार व सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। अरविंद हमीरपुर जिला के हथोल गांव का निवासी है। धनेटा के साथ लगने वाले इस इलाके में यह सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गई है। शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम तक पालमपुर पहुंचेगा और राजकीय सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। डीसी अमरजीत सिंह ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में प्रशासन और सरकार अरविंद के परिवार के साथ है। अंतिम संस्कार में पूरा जिला प्रशासन शिरकत करेगा। कल तक पहुंचे पार्थिव शरीर उधर, एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पार्थिव शरीर कल सुबह ही घर पर पहुंचेगा। बेटे की शहादत की सूचना पाकर माता बेसुध हैं। पत्नी पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। 15 महीने का बेटा है, जिसने अभी तक अपने पिता का मुंह तक ढंग से नहीं देखा था। अब उसके सिर से पिता का साया उठ गया है। अरविंद के पिता राजेंद्र सिंह भी सेना से रिटायर हैं। अरविंद 2017 में सेना में भर्ती हुआ था और काफी समय पहले घर आया था। उसकी शहादत की खबर मिलने के बाद घर में चूल्हा तक नहीं जला है। आसपास के लोग भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए इकट्ठा हो गए हैं। परिजन नम आंखों से बलिदानी जवान की पार्थिक देह का इंतजार कर रहे हैं। अरविंद का छोटा भाई भी भारतीय सेना में ही सेवाएं दे रहा है। जैसे ही भाई के बलिदान की खबर मिली, वह तुरंत घर आ गया। शहीद के दादा भी भारतीय सेना में ही थे।

Dainik Bhaskar हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी से डरा हाईकमान:चुनाव के बीच 3 ऑब्जर्वर नियुक्त किए, राजस्थान, पंजाब-दिल्ली के नेताओं को दी जिम्मेदारी

हरियाणा कांग्रेस में चुनाव के बीच मची कलह को देखते हुए हाईकमान एक्टिव हो गया है। कांग्रेस ने चुनाव की देखरेख के लिए 3 ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। इनमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सीनियर कांग्रेस नेता अजय माकन और पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद गुटबाजी बढ़ गई है। कांग्रेस ने इस बार हुड्‌डा पर भरोसा करते हुए उनके 60 से ज्यादा समर्थकों को टिकटें दी हैं। ऐसी सूरत में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला गुट की नाराजगी कहीं पार्टी का नुकसान न करे, इसको लेकर हाईकमान नजर रखेगा। इसके अलावा भूपेंद्र हुड्‌डा गुट के सैलजा समर्थकों वाली सीटों पर भी कामकाज की निगरानी की जाएगी। ये होंगे कमेटी के 3 काम हरियाणा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया कमेटी (AICC) के द्वारा गठित की गई 3 ऑब्जर्वर की कमेटी चुनाव के दौरान हर पहलू पर नजर रखेगी। कमेटी के 3 काम महत्वपूर्ण होंगे। पहला जिन सीटों पर बगावत हो रही है उन सीटों के बागी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें मनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही कमेटी यह भी तय करेगी कि कमजोर सीटें कौन-कौन सी हैं, उन्हें जीतने वाली सीटों की लिस्ट में शामिल करने के लिए क्या करने की जरूरत है। तीसरा सबसे महत्वपूर्ण काम कमेटी का पार्टी के बड़े नेताओं के बीच चल रहे मतभेद को खत्म कराना होगा। इसलिए हाईकमान ने लिया फैसला हरियाणा में कांग्रेसी नेताओं की धड़ेबंदी जगजाहिर है और पार्टी ने इसका नुकसान 2 विधानसभा और 3 लोकसभा चुनाव में उठाया है। लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर पूर्व मंत्री किरण चौधरी और गुरुग्राम में पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव ने टिकट कटने के बाद अपनी नाराजगी खुलकर जताई। किरण अब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गई है। किरण चौधरी ने तो हुड्‌डा कैंप पर उनकी सियासी हत्या की साजिश रचने जैसे आरोप तक लगाए थे। गुरुग्राम, रेवाड़ी जिलों में लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव कांग्रेस का बड़ा चेहरा है मगर हुड्‌डा से उनकी कुछ खास नहीं बनती। इसी तरह कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और चौधरी बीरेंद्र सिंह जैसे नेताओं की भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से दूरी बनाए रहते हैं। कांग्रेस में सीएम फेस 1. इस बार विधानसभा सीटों के आवंटन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की

Dainik Bhaskar PM मोदी से मिली जालंधर की पैरालिंपिक बैडमिंटन प्लेयर:प्रधानमंत्री बोले-पलक तुम्हारी कहानी प्रेरणादायक; खिलाड़ी ने कहा- आपके आशीर्वाद से खुश

पंजाब के जालंधर की रहने वाली पलक कोहली ने पेरिस पैरालिंपिक में बैडमिंटन गेम हिस्सा लिया था, मगर वह मेडल नहीं जीत पाई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पलक से मुलाकात की और उसे प्रोत्साहित किया। इस दौरान पलक ने अपने संघर्ष की सारी कहानी प्रधानमंत्री को सुनाई और पीएम मोदी ने पलक को आगे के खेल के लिए शुभकामनाएं दी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद पलक कोहली को कैंसर का पता चला था। उन्होंने हाल ही में कैंसर को हराकर पेरिस पैरालिंपिक में जगह बनाई। फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बता दें कि पलक की कोचिंग लखनऊ में हुई है। पीएम बोले- पलक आप लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक से मुलाकात के दौरान जमकर उनकी तारीफ की और कहा कि पलक आपका मामला ऐसा है कि आप कई लोगों को प्रेरणा दे सकती हैं। क्योंकि इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी ट्रेन पटरी पर आई, आपकी जिंदगी बनाई। बीच में एक नई बाधा खड़ी हो गई। फिर भी आपने अपना उद्देश्य नहीं छोड़ा है। यह बड़ा सौदा है। आप के लिए बधाई पलक ने कहा कि पैरालिंपिक में जगह बनाने के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग ली और फिर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष किया। पलक ने पीएम को सुनाई बाधाओं भरी कहानी पीएम की तारीफ के दौरान पलक ने जिंदगी में आई बाधाओं के बारे में पीएम मोदी से बताया। पलक ने कहा कि मैं टोक्यो पैरालिंपिक में चौथे स्थान पर रही। इस बार मैं 5वें स्थान पर रहा। इस पैरालिंपिक में मेरी यात्रा बिल्कुल अलग थी। टोक्यो पैरालिंपिक के बाद मुझे बोन ट्यूमर कैंसर का पता चला। यह स्टेज-1 कैंसर था। मैंने ढाई साल तक किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। मैंने पिछले साल वापसी की और मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने गौरव सर (पलक के कोच) की मदद से आगे बढ़ी। मेरे कई टूर्नामेंट छूट गए। एशियाई खेलों के दौरान मुझे कोविड हो गया। फिर मैंने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया और कांस्य पदक जीता। फिर बैक टू बैक पेरिस पैरालिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। ज्यादा टूर्नामेंट न खेलने के बाद मेरी रैंक घटकर 38 हो गई, लेकिन फिर मैंने दुनिया में अपनी रैंक चौथी बना ली। मैं पदक तो नहीं जीत सकी लेकिन आपने जो आशीर्वाद दिया उससे मैं बहुत खुश हूं।' अब मैं 2028 की तैयारी कर रही हूं। बता दें कि पलक का एक हाथ नहीं है और वह शारीरिक रू

Dainik Bhaskar महिला फ्लाइंग ऑफिसर रेप केस, विंग कमांडर को अग्रिम जमानत:जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने कहा- गिरफ्तारी से प्रतिष्ठा और करियर पर फर्क पड़ेगा

महिला फ्लाइंग अफसर से रेप मामले में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने आरोपी विंग कमांडर को प्री-अरेस्ट बेल दे दी है। आरोपी विंग कमांडर ने ही याचिका लगाकर गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी। कोर्ट ने शुक्रवार को जारी किए बेल ऑर्डर में कहा- याचिकाकर्ता विंग कमांडर के पद पर हैं। उनकी गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी प्रतिष्ठा के साथ-साथ करियर पर भी फर्क पड़ेगा। कोर्ट ने कि जमानत के लिए विंग कमांडर को 50-50 हजार के दो बेल बॉन्ड भरने होंगे। वे कोर्ट की इजाजत के बिना जम्मू-कश्मीर से बाहर नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा अदालत ने कहा कि पुलिस को मामले की जांच जारी रखनी चाहिए। हालांकि, कोर्ट की इजाजत के बिना चार्जशीट फाइल नहीं होनी चाहिए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले को लेकर एयर फोर्स आंतरिक जांच शुरू कर चुका है। दरअसल, एयरफोर्स की एक महिला फ्लाइंग अफसर ने अपने सीनियर विंग कमांडर पर रेप का आरोप लगाया था। महिला ने कहा था कि उनके साथ 31 दिसंबर 2023 को न्यू ईयर पार्टी के दौरान यौन शोषण हुआ था। महिला ने इसकी जानकारी 9 महीने बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी। जम्मू-कश्मीर के बडगाम पुलिस ने 10 सितंबर को FIR दर्ज कराई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए ही विंग कमांडर ने 11 सितंबर को याचिका लगाई थी। याचिका लगाई थी। महिला अफसर की पूरी शिकायत पढ़ें... NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में महिला अफसर ने कहा कि वह पिछले दो साल से विंग कमांडर के हाथों हैरेसमेंट, सेक्शुअल असॉल्ट और मेंटल टॉर्चर झेल रही है। 31 दिसंबर 2023 को ऑफिसर मेस में हुई न्यू ईयर पार्टी में गिफ्ट देने के बहाने विंग कमांडर उसे अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। महिला अफसर ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी में विंग कमांडर ने उससे पूछा कि क्या उसे गिफ्ट मिल गया है। जब उसने कहा कि अभी नहीं मिला तो विंग कमांडर ने कहा कि गिफ्ट मेरे रूम में है। ऐसा कहकर वह महिला अफसर को अपने कमरे में ले गया। जब महिला अफसर ने पूछा कि आपका परिवार कहां है तो विंग कमांडर ने बताया कि सभी लोग कहीं गए हैं। महिला अफसर ने कहा- अपने कमरे में विंग कमांडर ने मुझे ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया और मेरा रेप किया। मैंने उन्हें बार-बार रुकने के लिए कहा और खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। आखिरकार मैंने उन्हें धक्का दिया और वहां से भाग गई। विंग कमांडर ने मुझसे कहा कि वे मुझ

Dainik Bhaskar PM आवास में गाय ने बछिया को जन्म दिया:मोदी ने दीपज्योति नाम रखा; वीडियो शेयर कर लिखा- इसके माथे पर ज्योति का चिह्न

दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में एक गाय ने बछिया को जन्म दिया है। पीएम मोदी ने शनिवार (14 सितंबर) को X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बछिया को दुलार करते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है- गाव: सर्वसुख प्रदा:। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम दीपज्योति रखा है।' दीपज्योति के साथ PM मोदी के VIDEO मोंमेट्स...

Dainik Bhaskar दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पत्नी के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे:मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी मौजूद; कल 177 दिन के बाद रिहा हुए थे

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार सुबह हनुमान मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की। दिल्ली CM के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी मौजूद हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी हनुमान मंदिर पहुंचे हैं। मंदिर पहुंचकर केजरीवाल ने पत्नी के साथ हनुमान जी को जल चढ़ाया। पुजारी ने उन्हें एक गदा देकर चुन्नी उड़ाई। मंदिर में पूजा के अरविंद केजरीवाल राजघाट जाएंगे। वे महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे। अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में कल 177 दिन बाद जमानत मिली। उन्हें ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। CBI ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था। दो जजों की बेंच जमानत पर एकमत, लेकिन गिरफ्तारी पर अलग राय जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच ने CBI की गिरफ्तारी को नियमों के तहत बताया। 'ED मामले में जमानत मिलने के बावजूद केजरीवाल को जेल में रखना न्याय का मजाक उड़ाना होगा। गिरफ्तारी की ताकत का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर किया जाना चाहिए। - सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा जस्टिस सूर्यकांत ने कहा: 1. अगर कोई व्यक्ति पहले से हिरासत में है। जांच के सिलसिले में उसे दोबारा अरेस्ट करना गलत नहीं है। CBI ने बताया है कि उनकी जांच क्यों जरूरी थी। 2. याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी अवैध नहीं है। CBI ने नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है। उन्हें जांच की जरूरत थी। इसलिए इस केस में अरेस्टिंग हुई। जस्टिस उज्जवल भुइयां ने कहा: 1. CBI की गिरफ्तारी जवाब से ज्यादा सवाल खड़े करती है। जैसे ही ED केस में उन्हें जमानत मिलती है। CBI एक्टिव हो जाती है। ऐसे में अरेस्टिंग के समय पर सवाल खड़े होते हैं। 2. CBI को निष्पक्ष दिखना चाहिए और हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ताकि गिरफ्तारी में मनमानी न हो। जांच एजेंसी को पिंजरे में बंद तोते की धारणा को दूर करना चाहिए। शराब नीति केस- केजरीवाल 156 दिन जेल में बिता चुके केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया।

Dainik Bhaskar कुएं में मिले बच्ची और तीन महिलाओं के शव:सागर में देवरानी-जेठानी घिर्री में फंदे पर लटकीं; नानी-नातिन की लाश पानी में मिली

सागर में शनिवार सुबह कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिला है। इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि अन्य महिला और बच्ची का शव पानी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कुएं से निकलवाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है। मामला देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव का है। देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि महिलाओं की पहचान आरती लोधी (35), भारती लोधी (29), भागवती बाई (65) के रूप में हुई है। बच्ची का नाम रोमिका लोधी (6) है, जो भारती की बेटी थी। भारती और आरती रिश्ते में देवरानी-जेठानी थीं। नानी भागवती लोधी और नातिन रोमिका लोधी का शव पानी में मिला है। भागवती बाई भारती की मां थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। छोटी बहू ने किया था सुसाइड, आरती-भारती के पति जेल में हैं परिवार के सदस्य सुरेंद्र लोधी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे गांव के ही रहने वाले किशोर लोधी ने सूचना दी थी। इसके बाद सरपंच और पुलिस को बताया। हम और गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे। सुरेंद्र ने बताया कि, ‘एक साल पहले छोटे भाई सोनू लोधी की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड किया था। मामले में पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। भारती और आरती के पति जेल में हैं। मायके वाले लगातार परेशान कर रहे थे। आए दिन घर आकर धमकी देते थे। मारपीट और गाली-गलौज करते थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे भी घर आकर विवाद किया था। डर के मारे मैं रात में घर भी नहीं गया था। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar हमारी पहचान मत बताना, बांग्लादेश में परिवार को मार देंगे:पिंडदान करने पहुंचे बांग्लादेशी हिंदू बोले- वीजा के लिए झूठ बोला कि कोलकाता जाना है

'हम गया में पिंडदान करने आए हैं, ये बात वहां के लोगों को पता चली तो हमारे परिवार को मार देंगे। घर पर उपद्रवियों का हमला हो जाएगा। प्लीज हमारी पहचान किसी को मत बताना।' ये कहना है बांग्लादेश से पिंडदान के लिए गया आए चार हिंदू युवकों का। वो इतने डरे हुए हैं कि कैमरे पर आने को तैयार नहीं। किसी से खुलकर बात करने से भी कतरा रहे हैं। यहां तक कि भारत आने का वीजा पाने के लिए झूठ बोला। बताया कि बिजनेस के सिलसिले में कोलकाता जाना है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश हिंसा को काफी वक्त बीत गए, लेकिन वहां हिंदुओं के लिए अभी भी हालात ठीक नहीं हैं। बांग्लादेश में अभी भी हिंदू खौफ में जी रहे हैं, वो डरे हुए हैं। वहां के हालत ठीक नहीं हैं। दिखावे के लिए स्थिति शांत होने का दावा किया जा रहा है। हिंदुओं को सरकारी नौकरी से निकाला जा रहा है। शाम होते ही हिन्दू कारोबारी दुकानें बंद कर देते हैं। भास्कर ने गया में बांग्लादेश से पिंडदान करने पहुंचे चारों युवकों से बात की। हमने उस पंडे से भी बात की जिन्होंने ये पिंडदान करवाया था... बांग्लादेश के चटगांव से आए ये चारों युवक इतने डरे हुए हैं कि वो कैमरे पर पर नहीं आना चाहते। उनका कहना है 'अगर हमारी गया आने या मीडिया से बात करने की बात सामने आ गई तो उनके घर पर उपद्रवी हमला कर देंगे।' वो इससे भी दहशत में हैं कि वापस लौटने के दौरान बॉर्डर से ही परेशानी न शुरू हो जाए। उन्होंने बताया कि 'उन्हें गया आने के लिए झूठ बोलना पड़ा। जिस वीजा में महज 15 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे, उसे लेने में 25 हजार रुपए लगे। उन्हें झूठ बोलना पड़ा कि वे कोलकाता बिजनेस लिए जा रहे हैं।' प्रेतशिला में किया पिंडदान चारों युवक एक ही परिवार से हैं। उन्होंने बताया कि 'प्रेतशिला के पिंडवेदियों पर अपने बड़े भाई की मृत आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। उनकी जाति सोनार है। वे एक दिन का श्राद्ध करने के लिए गया आए थे। उन्होंने आगे बताया कि चटगांव में बड़ी संख्या में हिन्दू रहते हैं। वे अपने पूर्वजों का अर्पण-तर्पण श्राद्ध करने के लिए गया आते हैं। गया के पंडा गोपेश बारीक ने बताया कि 'शुक्रवार की दोपहर चटगांव जिले से आए युवक काफी भयभीत दिख रहे थे। वे वहां डर के साए में जी रहे हैं। उन्हें अपने घर परिवार की चिंता काफी सता रही थी। उन्होंने कई बातें शेयर की हैं।' युवकों ने बताया कि 'हमारे भाई की

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ बम ब्लॉस्ट के बाद जम्मू-कश्मीर भागने वाले थे हमलावर:5 लाख रुपए में हुआ था सौदा; पाकिस्तान से आए थे हथियार

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले हमलावर जम्मू-कश्मीर भागने की तैयारी में थे। 6 दिन की रिमांड मिलने के बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने गिरफ्तार हमलावर से पूछताछ शुरू कर दी है। हमलावर ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। दूसरा हमलावर विशाल है, जो डेरा बाबा नानक का रहने वाला है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसओसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर रोहन मसीह ने बताया कि उसे विदेश से 5 लाख रुपये ऑफर किए गए थे। लेकिन अभी तक उसे करीब 20 हजार रुपये ही मिले हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद वह जम्मू-कश्मीर जाना चाहता था, ताकि चंडीगढ़, पंजाब और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से बच सके। रोहन ने पूछताछ में बताया कि चंडीगढ़ ब्लास्ट करने के बाद वे दोनों अमृतसर आ गए थे। लेकिन किसी काम से उसे खन्ना जाना पड़ा था। वे अमृतसर लौट आया था, क्योंकि यहां से उसे व विशाल को जम्मू-कश्मीर के लिए निकलना था। वे बस स्टैंड के पास होटल में छिपा हुआ था। जैसे ही वे होटल से निकला, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तान से आए थे हथियार एसएसओसी अमृतसर ने जिस 55 नंबर एफआईआर में रोहन को अरेस्ट किया है, वे इसी महीने की 8 तारीख को दर्ज की गई थी। 55 नंबर एफआईआर के अनुसार एसएसओसी ने जिस पिस्टल को उससे बरामद किया है, वे पाकिस्तान से ड्रोन के रास्ते आई थी। एसएसओसी पहले ही इस एफआईआर में घरिंडा में रहने वाले आकाशदीप सिंह व अमरजीत सिंह को अरेस्ट कर चुकी है। आकाश व अमरजीत पहले से ही पाक तस्करों के संपर्क में हैं। पुलिस का अनुमान है कि ये हैंड-ग्रेनेड भी पाकिस्तान से ही आया था और पाकिस्तान आर्मी इसका प्रयोग करती है। विशाल को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज रोहन ने बताया कि उसका साथी विशाल है, जो गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक का रहने वाला है। वे दोनों जम्मू-कश्मीर भागने वाले थे। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं और लगातार विशाल को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विशाल अभी पंजाब में ही है और पुलिस के अलर्ट हो जाने के बाद उसका पंजाब से भागना काफी मुश्किल हो गया है। हैप्पी पाशियां ने उलब्ध करवाया ग्रेनेड रोहन ने बताया कि हैप्पी पाशियां उनके गांव का ही है और उसने आर्थिक मदद करने की बात कही थी। उसके साथ 5 लाख रुपए में बात तय हुई थी और अभी उसे सिर्फ तकर

Dainik Bhaskar योगी ने कहा-ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम:मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण; हिंदी देश को जोड़ने वाली भाषा

सीएम योगी ने उपचुनाव से पहले एक बार फिर से ज्ञानवापी पर बड़ा बयान दिया है। गोरखपुर में हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा-ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है। इसे मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा- हिंदी देश को जोड़ने की एक वैधानिक भाषा है। मैं मानता हूं कि बहुसंख्यक आबादी, जिसे जानती, पहचानती और समझती है। वो राजभाषा हिंदी है। राज्यभाषा हिंदी के बारे में एक बात जरूर है कि इसका मूल देववाणी संस्कृत से है। जब हम भाषा का अध्ययन करते हैं, तब दुनिया में जितनी भी भाषाएं और बोलियां हैं। कहीं न कहीं उनका स्त्रोत देववाणी संस्कृत में है। वो वैदिक संस्कृत या व्यावहारिक संस्कृत हो सकती है। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव में परिवार बंटा:छोटा भाई कांग्रेस उम्मीदवार; बड़े भाई ने उनके खिलाफ खड़ी निर्दलीय उम्मीदवार को सपोर्ट किया

हरियाणा के पानीपत में कांग्रेस से बगावत कर पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। रोहिता रेवड़ी आज शहर से पांच बार विधायक रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर बुल्ले शाह के बड़े भाई बलबीर पाल शाह के घर पहुंचीं। वहां उन्होंने उनका हालचाल पूछा। चुनाव के लिए जरूरी टिप्स भी सीखे। वहां पहुंचकर उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद देते हुए बलबीर पाल शाह ने कहा विजयी भव:। 2014 में भी आशीर्वाद लेकर बुल्ले शाह को हरा चुकीं गौरतलब है कि साल 2014 के विधानसभा चुनावों में भी जब रोहिता रेवड़ी बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ रही थी, तो तब भी उनके सामने कांग्रेस से बुल्ले शाह थे। इस दौरान भी रोहिता बुल्ले शाह के भाई बलबीर पाल शाह के घर गईं थी। जहां उनका आशीर्वाद लिया था। लेकिन बुल्ले शाह मनमुटाव के चलते बड़े भाई के पास उस वक्त भी नहीं गए थे। इस बार अभी तक नहीं गए हैं। वहीं, आपको बता दें कि बुल्ले शाह के अलावा बलबीर के बेटे बिक्रम शाह ने भी टिकट के लिए इस बार आवेदन किया था।(पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी से डरा हाईकमान हरियाणा कांग्रेस में चुनाव के बीच मची कलह को देखते हुए हाईकमान एक्टिव हो गया है। कांग्रेस ने चुनाव की देखरेख के लिए 3 ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। इनमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सीनियर कांग्रेस नेता अजय माकन और पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं। सीटों पर कामकाज की निगरानी की जाएगी कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद गुटबाजी बढ़ गई है। कांग्रेस ने इस बार हुड्‌डा पर भरोसा करते हुए उनके 60 से ज्यादा समर्थकों को टिकटें दी हैं। ऐसी सूरत में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला गुट की नाराजगी कहीं पार्टी का नुकसान न करे, इसको लेकर हाईकमान नजर रखेगा। इसके अलावा भूपेंद्र हुड्‌डा गुट के सैलजा समर्थकों वाली सीटों पर भी कामकाज की निगरानी की जाएगी। हरियाणा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया कमेटी (AICC) के द्वारा गठित की गई 3 ऑब्जर्वर की कमेटी चुनाव के दौरान हर पहलू पर नजर रखेगी। कमेटी के 3 काम महत्वपूर्ण होंगे।पहला जिन सीटों पर बगावत हो रही है उन सीटों के बागी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें मनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही कमेटी यह भी तय करेगी कि कमजोर सीटें कौन-कौन सी हैं, उन्हें जीत