Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar हरियाणा BJP कैंडिडेट को ग्रामीणों ने घेरा,ट्रैक्टर पर चढ़े:किसानों से विवाद के बाद भड़की यूनियन, दान दिए 11 लाख रुपए लौटाने का ऐलान
हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली का विरोध लगातार जारी है। बुधवार देर शाम बबली को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एक बार तो हालात ऐसे हो गए कि बबली को अपना ट्रैक्टर लेकर पीछे हटना पड़ा। बाद में ग्रामीणों को किसी तरह से शांत किया गया। इसके बाद बबली नुक्कड़ सभा करके वहां से रवाना हो गए। वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की जाखल ब्लॉक इकाई ने विवाद के बाद गुरुद्वारा साहिब को दान में दिए गए 11 लाख रुपए बबली को लौटाने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने रोका बबली का ट्रैक्टर जानकारी के अनुसार देवेंद्र बबली बुधवार को भुना खंड के कई गांवों के दौरे पर थे। शाम होते-होते हुए उनकी ट्रैक्टर काफिला ढाणी सांचला गांव में पहुंचा। गांव में काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे थे और उन्होंने देवेंद्र बबली के ट्रैक्टर को रोक लिया। ग्रामीणों ने उनसे सवाल जवाब किए और नारे लगाने शुरू कर दिए। ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए देवेंद्र बबली अपने ट्रैक्टर को लेकर पीछे हटे। फिर देवेंद्र बबली के समर्थकों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनको मनाया। स्कूल अपग्रेड की मांग अनदेखा की थी ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल गांव के सरकारी स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करवाने की मांग को लेकर छात्राओं ने धरना शुरू कर दिया था, लेकिन जब वह इस मांग को लेकर तत्कालीन पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के पास गए तो उन्होंने उनकी मांग की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था। जब बबली अपना ट्रैक्टर काफिला लेकर गांव में पहुंचे तो उन्होंने अपने उसके खिलाफ नारे लगाए और रोष व्यक्त किया। देवेंद्र बबली को 11 लाख रुपए लौटाएगी किसान यूनियन उधर. भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की जाखल ब्लॉक इकाई ने बुधवार को गांव नडेल में सभा की। इसमें भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद के कारण गांव के गुरुद्वारा साहिब को दान में दिए गए 11 लाख रुपए लौटाने का निर्णय लिया। यूनियन ने कहा- चेक बबली वापस ले जाएं या कार्यकर्ता पंचायत में आकर माफी मांगें। यूनियन के राज्य सचिव अजय सिधानी ने बताया कि बबली दो दिन पहले जाखल के गांवों में पहुंचे थे। तब यूनियन ने बबली से किसानों से जुड़े सवाल किए थे, लेकिन बबली ने किसानों की बात नहीं सुनी। इस पर यूनियन के सदस्य
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर पर 5 अक्टूबर को सुनवाई, ED ने जवाब दाखिल किया
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर स्पेशल CBI कोर्ट में जवाब दाखिल किया। अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने सत्येंद्र जैन को मई 2022 को अरेस्ट किया था। उनकी जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है।
Dainik Bhaskar उदयपुर में लेपर्ड ने 10 दिन में चौथा शिकार किया:बच्ची का चेहरा-हाथ खाया; गांववालों के बीच से झपटकर ले गया शव, टुकड़े मिले
उदयपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर गोगुंदा इलाके में लेपर्ड ने एक और शिकार किया है। बस्ती से 5 साल की बच्ची को लेपर्ड उठा ले गया। जंगल में बच्ची की कटी हुई हथेली मिली। उससे कुछ दूर आगे उसका शव पड़ा था। गांव वाले कुछ कर पाते, इससे पहले ही झाड़ियों के बीच से लेपर्ड आया और शव उठा ले गया। रात 2 बजे तक गांव वाले शव की तलाश में जंगल की खाक छानते रहे, पर सफलता नहीं मिली। पिछले 10 दिन में इस इलाके से 4 लोगों का लेपर्ड शिकार कर चुका है। हालांकि, ये तय नहीं है कि बच्ची का शिकार करने वाले लेपर्ड अन्य तीन लोगों को मारा है। नाले पर हाथ-पैर धोते समय उठा ले गया बुधवार शाम करीब सात बजे मजावद ग्राम पंचायत के कुडाऊ गांव की भील बस्ती में घटना हुई है। नाले के पास हाथ-पांव धो रही सूरज पुत्री गमेर लाल गमेती पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। आस-पास खड़े बच्चों के चिल्लाने पर गांव वाले आए। वहां से सूरज को खोजने निकले। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भी शव नहीं छोड़ा सूरज को ढूंढते हुए चार से पांच गांव वाले जंगल के पास पहाड़ी इलाके में पहुंचे। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर बच्ची की कटी हथेली मिली। उससे थोड़ा आगे बढ़ने पर बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला। बच्ची के चेहरे और बाएं हाथ को लेपर्ड खा गया था। गांव वाले अभी आपस में बात ही कर रहे थे कि झाड़ियों के बीच से लेपर्ड आया और बच्ची का शव खींच ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया, फिर भी उसने शव नहीं छोड़ा। वनकर्मियों को सूचना दी गई रात में ही गोगुंदा मुख्यालय पर सूचना मिली तो थानाधिकारी शैतान सिंह मौके पर पहुंचे। बाद में वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। टीम के साथ बड़ी संख्या में गांव वाले लाठी लेकर जंगल की ओर पहाड़ियों पर बढ़े। मजावद के सहकारी समिति के उपाध्यक्ष रमेश सुथार ने बताया कि रात करीब दो बजे तक शव की तलाश की, लेकिन नहीं मिला। पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती ने बताया कि अभी सुबह तक शव नहीं मिला है। सुथार ने बताया कि वन विभाग ने रात को हुई घटना के बाद घटनास्थल कुडाऊ गांव की भील बस्ती के पास रात करीब 11 बजे पिंजरा लगा दिया था। आक्रोशित लोगों ने बंद किया गोगुंदा-झाड़ोल रोड लेपर्ड के लगातार हमलों से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे गोगुंदा-झाड़ोल रोड बंद कर दिया। भारतीय आदिवासी पार्टी के उदयलाल कटारा के साथ लोगों ने मजावद के पास पेड़ की टहनियों को रोड पर रखकर जाम
Dainik Bhaskar हिमाचल के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:पांवटा में जतोण डैम के गेट खोलने के बाद तबाही, 1 व्यक्ति की मौत, सड़कें-पुल टूटे, स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी के बीच सिरमौर जिले के कई क्षेत्रों में बीती रात भारी बारिश से खूब तबाही मची। सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में गिरी नदी पर बने जतोण डैम के रात में गेट खोलने के बाद आंज-भोज क्षेत्र में कोहराम मच गया। क्षेत्र की 11 पंचायतों को जोड़ने वाले अंबोया पुल सहित पांवटा में ही 15 से ज्यादा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। पांवटा साहिब की अंबोया पंचायत के अटवाल गांव में घराट में सो रहे 70 वर्षीय रंगीलाल की मलबे में दबने से मौत हो गई। भारी बारिश और सड़कों को हुए नुकसान को देखते हुए SDM पांवटा साहिब गुंजित चीमा ने डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी है। 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ताजा बुलेटिन जारी कर दोपहर 12 बजे तक 7 जिले कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों के निचले इलाकों में फ्लैश फ्लड का भी अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के बाद जलभराव जैसे हालत बन सकते है। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है। मानसून ने विदाई से पहले बरपाया कहर मानसून की विदाई से पहले हुई भारी बारिश ने क्षेत्र में अन्य सड़कों व किसानों को फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। पांवटा साहिब में कई गाड़ियां भी नाले के तेज बहाव में बहने की सूचना है। पांवटा साहिब में कई सड़कें लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गई है। सिरमौर के साथ शिमला और सोलन के भी कई इलाकों में सुबह 10 बजे तक भारी बारिश हुई। प्रदेशभर में इससे 80 से ज्यादा सड़कें और 400 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए है। शिमला में सुबह एक घंटे मूसलाधार बारिश शिमला में भी सुबह 9 से 10 बजे तक तेज बारिश हुई। शिमला में भी बारिश के साथ साथ कई इलाकों में घनी धुंध छाई हुई है। इससे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी हो गई है। कल भी येलो अलर्ट मौसम विभाग ने अगले कल के लिए भी पांच जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। परसो से मौसम साफ होने का अनुमान है। ताजा बारिश के बाद प्रदेशवासियों ने भीषम गर्मी से राहत की सांस ली है। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ जब सितंबर माह में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़े है। बीते 48 घंटे कई शहरों के तापमान में गिरावट जरूर आई है। मानसून सीजन में सामान्य से 21% कम बारिश प्रदेश में इस मानसून स
Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी की पहली रैली:एक में कुमारी सैलजा, दूसरी में मंच पर दिखेंगे हुड्डा
हरियाणा के असंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से किसी भी बड़े नेता की ये पहली रैली है। कई राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो पिछले दिनों हुई अभद्र टिप्पणियों को लेकर सिरसा सांसद कुमारी सैलजा नाराज हैं। जिसकी वजह से उन्होंने और उनके समर्थकों ने प्रचार से दूरियां बना ली हैं। लेकिन राहुल गांधी किसी भी तरह सैलजा की नाराजगी को दूर करना चाहते हैं और यही कारण भी है कि उन्होंने अपनी पहली चुनावी रैली सैलजा गुट के प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी के क्षेत्र में रखी है। मंच पर आज राहुल के साथ कुमारी सैलजा भी नजर आएंगी। राहुल गांधी से पहले 23 सिंतबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को घरौंडा में एक जनसभा को संबोधित करने आना था लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उनका ये दौरा रद्द हो गया था। करनाल में राहुल गांधी का दूसरा दौरा करनाल जिले में राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा है। 6 दिन पहले भी वह सुबह करीब 5 बजे अचानक गोगड़ीपुर गांव में पहुंच गए थे। राहुल के इस दौरे की किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी। यहां पर राहुल अमित कुमार के घर पहुंचे थे और उन्होंने उसके परिवार से मुलाकात की थी। बता दें कि अमित कुमार अमेरिका में एक सड़क हादसे में घायल हो गया था जिसके बाद जब राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे तो उन्होंने उससे मुलाकात कर उससे वादा किया था कि जब वो भारत पहुंचेंगे तो उसके परिवार से जरूर मिलेंगे। इस वादे को पूरा करने के लिए राहुल गांधी गोगड़ीपुर पहुंचे थे। गोगड़ीपुर से लौटने के बाद राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस दौरे का वीडियो भी अपलोड किया और बीजेपी को रोजगार के मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया था। वहीं अब राहुल गांधी असंध में शमशेर सिंह गोगी के साथ-साथ अन्य विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। पहले हुड्डा गुट और आज सैलजा गुट की रैली करनाल जिले में कांग्रेस की तरफ से दो रैलियां सुनिश्चित की गई। 23 सितंबर को हुड्डा गुट की रैली घरौंडा में थी। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करना था। अचानक बीमारी के कारण खड़गे रैली में पहुंच नहीं पाए। बाद में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने रैली को संबोधित किया था। इसमें घरौंडा विधानसभा में टिकट के दावेदार भुप्पी ल
Dainik Bhaskar नूंह सीट पर हिंसा की दहशत,लोग बात तक नहीं करते:मुस्लिम सीट पर BJP को पोलराइजेशन के दांव से खास फायदा नहीं; कांग्रेस-इनेलो में टक्कर
हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह कई दशकों से विकास की मांग कर रहा है। 31 जुलाई 2023 को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। 2 समुदाय के बीच हुई गोलीबारी के बाद पूरे देश में नूंह चर्चा का विषय बना। अब हिंसा के तकरीबन एक साल बाद इस मुद्दे पर स्थानीय लोग बोलने को तैयार नहीं हैं। नूंह के शिव मंदिर के पास ज्यादा बवाल हुआ था। यहां गांव में तकरीबन 10 घर हैं। दैनिक भास्कर की टीम वहां पहुंची। एक या दो कच्चे-पक्के कमरों के घरों में हर कोई अपने कामों में व्यस्त था। भास्कर टीम को देख हर कोई नजरें चुराता दिखा। बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से ही मना कर दिया। लोगों का कहना था, 'अगर कुछ भी मीडिया में बोल दिया तो रात तक यहां हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंच जाएंगे और उन्हें जवाब देना होग। हिंसा के बाद उनके गांव की तरफ से दिए बयानों के कारण सभी उनसे पहले से नाराज हैं।' कांग्रेस ने यहां आफताब अहमद, इनेलो-बसपा ने ताहिर हुसैन, जजपा-असपा ने बीरेंद्र सिंह और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राबिया किदवई को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने राजपूत समाज से आने वाले संजय सिंह को टिकट देकर हिंदू वोटों में ध्रुवीकरण की कोशिश की है। संजय सिंह हिंदू फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाने जाते हैं और वे लगातार अपने भाषण में मेवात के मुस्लिम समुदाय को खुली चुनौती देते रहे हैं। भाजपा ने कहीं न कहीं संजय सिंह को उम्मीदवार बनाकर हिंदू बाहुल्य सीटों को भी टारगेट किया है। नूंह सीट पर करीब 2.08 लाख वोटर हैं। यहां टूटी सड़कें, पीने के पानी की समस्या के साथ शिक्षा व बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं। ये सोच युवा मोहम्मद उज्जैर खान तक सीमित नहीं है। चुनाव में नूंह के अधिकतर युवा व बुजुर्ग वोटर यही मांग उठा रहे हैं। प्रदेश में 5 अक्टूबर को वोटिंग से पहले भास्कर ने ग्राउंड रिपोर्ट को समझने के लिए लोगों, पॉलिटिकल पार्टियों और एक्सपर्ट्स से बात की। जिसमें सामने आया कि नूंह में पार्टी नहीं, चेहरों पर चुनाव लड़ा जाता है। यहां हिंदू-मुस्लिम नहीं, विकास बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के बीच कड़ी टक्कर है। भाजपा के लिए लोगों में नाराजगी है। जजपा और AAP की कहीं चर्चा ही नहीं हो रही। हालांकि वोटिंग तक चुनाव किसी भी तरफ घूम सकता है। 4 पॉइंट्स में समझें नूंह विधानसभा सीट
Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव में किसानों का मुद्दा गर्माया:कंगना-खट्टर के बयान से किसान नाराज; यूनियन-खापें बोलीं- BJP को लोकसभा जैसा सबक सिखाएंगे
तारीख : 24 सितंबर 2024 BJP सांसद कंगना रनोट : 'किसानों के जो 3 कृषि कानून रोक दिए गए, वे वापस लाने चाहिए। किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए। हमारे किसानों की समृद्धि में ब्रेक न लगे।' केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर : 'जो शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं वो किसान नहीं बल्कि किसानों के नाम पर मुखौटा हैं। 3 साल पहले कृषि कानूनों को वापस लेना प्रधानमंत्री का बड़प्पन था। हरियाणा में कहीं विरोध नहीं हो रहा। पंजाब से ही एक ग्रुप जींद आया, जिसने विरोध किया। उसमें 15-20 लोग हरियाणा के थे।' भाजपा नेताओं के एक ही दिन में ये 2 ऐसे बयान हैं, जिसके बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच किसानों का मुद्दा गर्मा गया है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि कंगना रनोट का फिजूल बातें करने का पुराना रिकॉर्ड रहा है। किसानों को जानबूझकर परेशान करने की कोशिश की जा रही है। ये किसानों को जितना प्रताड़ित करेंगे, उतना बुरा परिणाम इन्हें हरियाणा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर के मुंह पर खुद ही आ गया कि उन्होंने बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाकर हरियाणा में किसानों को रोका है। उनके कारण ट्रांसपोर्टर और व्यापारी परेशान हैं। इसका फैसला आने वाले चुनावों में हो जाएगा। भारतीय किसान यूनियन का दावा है कि आंदोलन में 150 किसानों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा जींद जिले के 17 किसान थे। पिछले 6 महीनों से हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर फिर से किसानों ने डेरा डाल रखा है। किसानों का सीधा असर राज्य की 35 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। BJP के लिए सबसे बड़ी चुनौती किसानों को साधने की है। चुनाव में किसान आंदोलन कितना बड़ा मुद्दा है, यह बात जानने के लिए दैनिक भास्कर ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार, किसान नेताओं, कांग्रेस, भाजपा के नेताओं और एक्सपर्ट्स से बात की। अब जानिए किसान परिवारों ने क्या कहा... 1. किसानों पर राजनीति के बजाय मांगों पर ध्यान दे सरकार हरियाणा में कैथल जिले के पाई गांव का रहने वाला अजय ढुल (19 साल) दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होकर ट्रैक्टर पर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर से गिरकर अजय की मौत हो गई। उस समय अजय किसान
Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:सूरत में 2 घंटे में 2 इंच बारिश, मुंबई में आज रेड अलर्ट; 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
देश में मानसून अब आखिरी चरण में है। मुंबई में बुधवार को लंबे समय बाद जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) ने यहां बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर 2 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा और 7 उड़ानें वापस लौट गईं। गुजरात के सूरत में भी बुधवार को 2 घंटे में 2 इंच बारिश हो गई। इससे कई सड़कों पर पानी भर गया। गुजरात के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश में भी एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में बारिश हुई। खंडवा में 9 घंटे में सवा 2 इंच पानी गिरा। उत्तर प्रदेश के भी 7 शहरों में जमकर बारिश हुई। मथुरा में इतनी तेज बारिश हुई कि कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। रजिस्ट्री ऑफिस में पानी घुस गया। इधर, दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो गई है। बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 235 (खराब) रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 5 जून को AQI 248 तक पहुंच गया था। देशभर से बारिश की तस्वीरें... 27 सितंबर को 7 राज्यों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
Dainik Bhaskar पूजा खेडकर की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई:UPSC की याचिका पर जवाब दाखिल करना होगा, गिरफ्तारी से मिली राहत आज खत्म
बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की अंतरिम जमानत याचिका पर आज (26 सितंबर) दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। खेडकर को गिरफ्तारी से मिली राहत भी आज खत्म हो रही है। मामले पिछली सुनवाई 5 सितंबर को हुई थी। इसमें पूजा ने कोर्ट से कहा कि वह अपनी विकलांगता की जांच AIIMS में कराने को तैयार हैं। दरअसल, 4 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कहा था कि पूजा की तरफ से UPSC में जमा कराए गए दो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट में से एक फर्जी होने का शक है। सुनवाई के बाद जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा था कि पुलिस ने मामले में और जांच करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है, इसलिए सुनवाई स्थगित की जा रही है। इस बीच, 19 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने UPSC की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर नोटिस जारी कर पूजा से 26 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा। UPSC ने पूजा खेडकर पर झूठे दस्तावेज देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार को पुलिस ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार (4 सितंबर) को नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर जानकारी दी कि सस्पेंड की गई ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने दो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जमा कराए थे, इसमें से एक सर्टिफिकेट फर्जी होने का शक है। दिल्ली पुलिस ने इस स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि हमने UPSC की तरफ से जमा कराए गए डॉक्यूमेंट की जांच की। इसमें सामने आया कि पूजा खेडकर ने सिविल सर्विसेज एक्जामिनेशन- 2022 और 2023 के दौरान दो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (मल्टीपल डिसेबिलिटी) जमा कराए थे, जो उनके (पूजा के) मुताबिक महाराष्ट्र के अहमदनगर की मेडिकल अथॉरिटी की तरफ से जारी किए गए थे। पुलिस ने अहमदनगर मेडिकल अथॉरिटी ने इन दोनों सर्टिफिकेट की जांच कराई। अथॉरिटी ने बताया- ‘हमारे सिविल सर्जन के ऑफिस रिकॉर्ड के मुताबिक डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (मल्टीपल डिसेबिलिटी) नंबर MH2610119900342407 को इस अथॉरिटी ने जारी नहीं किया। लिहाजा इस बात की संभावना है कि इस डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट को जाली तरीके से बनाया गया है।’ पूजा बोलीं- UPSC को मेरे खिलाफ एक्शन लेने का अधिकार नहीं UPSC ने 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द किया था और भविष्य में कोई एग्जाम देने पर भी रोक लगाई थी। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को CSE-2022 नियमों क
Dainik Bhaskar कोल्डप्ले कॉन्सर्ट, Book My Show ने एफआईआर की:कहा- हम ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर, थर्ड पार्टी से नहीं जुड़े; नकली टिकट खरीदा तो हम जिम्मेदारी नहीं
ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के मुंबई इवेंट के लिए नकली टिकट बेचे जाने के खिलाफ Book My Show ने पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई। ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो ColdPlay के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किस भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है। कंपनी ने कहा- हम भारत में स्कैल्पिंग की सख्त निंदा करते हैं। ऐसा करने पर सजा का कानून है। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगे। बुक माय शो ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे घोटाले से बचें। अगर कोई अनअथॉराइज्ड सोर्स से टिकट खरीदता है कि तो सारा जोखिम उसका होगा। खरीदा गया टिकट नकली हो सकता है। क्या होता है स्केलिंग स्केलिंग का मतलब है किसी प्रोग्राम और म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकटों को थोक में खरीदना। इसके बाद जब टिकट लोगों को नहीं मिलते हैं, तो उन्हें वही टिकट महंगी कीमत पर बेचे जाते हैं। जो टिकट ब्लैक में खरीदे या बेचे जाते हैं, उनका कोई डेटा नहीं होता। यह सीधे-सीधे टैक्स में चोरी है। सरकार को इससे काफी नुकसान होता है। सरकार को कम रेट में टिकट सेल दिखाया जाता है, जबकि बाहर उसे काफी ज्यादा पैसों में बेचा जाता है। इसके अलावा जो साधारण लोग हैं, उन्हें कभी भी ऐसे इवेंट के टिकट नहीं मिल पाते, क्योंकि पहले से ही ब्लैक में टिकट बेच दिए जाते हैं। जिनके पास पैसे होते हैं, वे तो आसानी से ऊंचे दामों पर टिकट खरीदकर चले जाते हैं, लेकिन साधारण लोग इससे वंचित रह जाते हैं। भारत में टिकटों की जालसाजी को लेकर कोई विशेष कानून नहीं क्या भारत में टिकटों की जालसाजी को लेकर कोई कानून है? दैनिक भास्कर ने इसका जवाब जानने के लिए हमने एक लॉयर अली काशिफ खान देशमुख से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा के टिकटों के अलावा अन्य मनोरंजन के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर प्रतिबंध के लिए कोई विशेष कानून नहीं है। फिलहाल, सिर्फ IPC की धारा 406, 420 या BNS और IT एक्ट के प्रावधान ही इस मामले में लागू होते हैं। इसलिए सरकार को इस तरह के गैरकानूनी कामों पर रोक लगाने के लिए एक ठोस कानून बनाना चाहिए।’ पूर्व ACP मुंबई, वसंत ढोबले ने कहा कि बुक माई शो के खिलाफ अगर जालसाज ऐसी बातें
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल; CJI बोले- देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते; सोना ₹75 हजार पार
नमस्कार, कल की बड़ी खबर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की जांच की रही, जिसने 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल करार दिया है। एक खबर सोने की कीमतों की रही, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत पहली बार ₹75 हजार के पार पहुंची है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे फेज में 55% मतदान, 2014 की तुलना में 5% कम वोटिंग हुई चुनाव आयोग के रात 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 6 जिलों की 26 सीटों पर 55% वोटिंग हुई। यह पिछले चुनाव के मुकाबले 5% कम है। 2014 में इन सीटों पर 60% वोटिंग हुई थी। रियासी में सबसे ज्यादा 71.81%, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 27.37% वोट पड़े। विधानसभा चुनाव 3 फेज में: जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। 18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर 61.38% वोटिंग हुई थी। 1 अक्टूबर को तीसरे फेज में बची 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. 53 दवाओं के सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल, इनमें शुगर और ब्लड प्रेशर के साथ कई एंटीबायोटिक्स भी पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं। इनमें मल्टी विटामिन, एंटी फंगल, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने 53 दवाओं के क्वालिटी टेस्ट किए थे। लेकिन 48 दवाओं की ही लिस्ट जारी की। क्योंकि 5 दवाइयां नकली थीं। किन बड़ी कंपनियों की दवाएं फेल हुईं: पेट के इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली दवा मेट्रोनिडाजोल भी इस जांच में फेल हो गई है, जिसे हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है। इसी तरह टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की शेलकाल टैबलेट्स भी जांच में असफल रहीं। सनफार्मा की पैन्टोसिड टैबलेट और एल्केम हेल्थ साइंस की एंटीबायोटिक्स क्लैवम 625 भी टेस्ट में फेल हो गई। हालांकि इन दवा कंपनियों का दावा है ये बैच नकली हैं और उन्होंने ये दवाइयां नहीं बनाई है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. CJI बोले-देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते, कर्नाटक HC के जज ने बेंगलुरु के मुस्लिम इलाके को पाकिस्तान कहा था कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के विवादित बयान पर सुनवाई करते हु
Dainik Bhaskar ओडिशा में आर्मी अफसर-मंगेतर से मारपीट मामला:थाने में यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर पूर्व सेनाध्यक्ष और पूर्व CBI चीफ भिड़े
ओडिशा के भुवनेश्वर में आर्मी अफसर और उनकी मंगेतर से भरतपुर थाने में मारपीट और यौन उत्पीड़न का मामला बढ़ता जा रहा है। पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व CBI चीफ के बीच पीड़ित से थाने में हुए व्यवहार पर बहस हुई। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने X पोस्ट में लिखा- पुलिस स्टेशन में उसके साथ जो हुआ वह शर्मनाक है। ओडिशा के सीएम को वर्दीधारी अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। रिटायर्ड सेना अधिकारी की बेटी की बात सुननी चाहिए। इस पर पूर्व CBI चीफ और ओडिशा कैडर के IPS एम. नागेश्वर राव ने लिखा- एक सैन्य अधिकारी और उनकी मंगेतर ने शराब पीकर देर रात शहर में गाड़ी चलाई। छात्रों के साथ झगड़ा किया और बाद में पुलिस थाने में हंगामा किया। उन्होंने लिखा कि जब उनसे मेडिकल जांच और ब्लड टेस्ट कराने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इनकार कर दिया, जो जांच का एक सामान्य हिस्सा है। इस केस में पुलिस की आलोचना करना सही नहीं है। वहीं, इस मामले में ओडिशा की कोर्ट ने सस्पेंड किए गए भरतपुर थाने के पुलिस अधिकारी के पॉलीग्राफ परीक्षण की परमिशन दे दी। ओडिशा सरकार ने सैन्य अधिकारी और उसकी मंगेतर को सुरक्षा मुहैया कराई है। आरोप है कि 15 सितंबर को थाने में रोड रेज की शिकायत दर्ज कराने गए आर्मी अफसर को पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित किया गया। उसकी मंगेतर का यौन उत्पीड़न किया गया। ओडिशा CM ने की पीड़ित से मुलाकात ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने 23 सितंबर को इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच की अध्यक्षता हाईकोर्ट के जस्टिस चित्तरंजन दास करेंगे। सरकार ने 60 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही सरकार ने हाईकोर्ट से पुलिस की क्राइम ब्रांच की तरफ से हो रही जांच की निगरानी करने की भी अपील की है। वहीं, सीएम ने पीड़ित मुलाकात भी की थी। रोड रेज करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार 21 सितंबर को पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। भुवनेश्वर के एडिशनल DCP कृष्ण प्रसाद दास ने कहा था कि आरोपियों के पास से एक वाहन और 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। घटना से जुड़ी वीडियो-ऑडियो क्लिप भी मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश नाइक, अभिलाष सावंत, अमन कुमार, आदित्य रंजन बेहरा, आकाश पढियारी, हरीश मंता और आशीष कुमार शामिल हैं। उनके खिलाफ BNS की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।। घ
Dainik Bhaskar पुणे पोर्श केश, JJB में 3 याचिकाओं पर सुनवाई:पुलिस की मांग- नाबालिग को व्यस्क मानकर मुकदमा चले; पासपोर्ट-पोर्श वापस मांग रहा परिवार
बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार को पुणे पोर्श केस मामले से जुड़ीं तीन याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इसमें पुलिस की ओर से नाबालिग पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने, बचाव पक्ष की ओर से जब्त पोर्श कार लौटाने और नाबालिग आरोपी का पासपोर्ट जारी करने की याचिकाएं शामिल हैं। पुणे के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) ने 29 अगस्त को तीनों आवेदनों की सुनवाई को 26 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया था। जब्त की गई पोर्श कार और नाबालिग के पासपोर्ट को वापस करने के बचाव पक्ष के आवेदन को भी स्थगित कर दिया था। 22 अगस्त को पुणे की एक अदालत ने इस मामले में नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल की हेराफेरी में शामिल 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की थी। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। पोर्श मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी पुणे पुलिस के अनुसार, अब तक मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुणे पुलिस ने 25 जुलाई में 7 लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, सबूत मिटाने और ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में केस दर्ज किया था। इनमें नाबालिग के माता-पिता, ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टर, एक कर्मचारी और दो बिचौलिए शामिल हैं। 25 जून: हाईकोर्ट ने 3 आधार पर नाबालिग को जमानत दी थी... 1. हाईकोर्ट ने कहा- आरोपी की उम्र 18 साल से कम, उसे ध्यान में रखना जरूरी आरोपी लड़के की आंटी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिहाई की याचिका लगाई थी। इस याचिका में कहा गया था कि लड़के को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है। उसे तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। जस्टिस भारती डांगरे और मंजुशा देशपांडे ने आरोपी को ऑब्जर्वेशन होम भेजने के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के आदेश को रद्द कर दिया था। बेंच ने यह भी नोट किया था कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का आदेश अवैध था और बिना जुरिस्डिक्शन के जारी किया गया था। एक्सीडेंट को लेकर रिएक्शन और लोगों के गुस्से के बीच आरोपी नाबालिग की उम्र पर ध्यान नहीं दिया गया। CCL 18 साल से कम उम्र का है, उसकी उम्र को ध्यान में रखना जरूरी है। 2. कोर्ट बोला- नाबालिग आरोपी के साथ बड़े आरोपियों जैसा बर्ताव नहीं कर सकता कोर्ट ने कहा था कि हम का
Dainik Bhaskar बंद फ्लैट में मिली 5 साल की बच्ची की लाश:भोपाल में 3 दिन से लापता थी, दो संदेही हिरासत में; परिजन ने किया चक्काजाम
भोपाल के शाहजहांनाबाद में 3 दिन से लापता बच्ची का शव गुरुवार को मिला है। बच्ची का परिवार जिस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहता है, शव उसी बिल्डिंग के एक बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिला। बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव टंकी समेत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने टीबी हॉस्पिटल रोड पर चक्काजाम कर दिया। लोग बच्ची की हत्या के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस से इस बंद फ्लैट को खुलवाने की मांग की थी। इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। आज उसी फ्लैट के अंदर रखी पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला है। बड़े पापा के घर से अपने घर किताब लेने निकली थी बच्ची का परिवार बाजपेयी नगर की जिस मल्टी में रहता है, उसके सेकंड फ्लोर पर बच्ची के बड़े पापा भी रहते हैं। बच्ची मंगलवार दोपहर 12 बजे अपनी दादी के साथ बड़े पापा के घर गई थी। इसी बीच वह दादी से किताब लेने का कहकर नीचे अपने फ्लैट में जाने का कहकर निकली। इस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। इसी दौरान नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग के लिए आए थे। मल्टी में धुआं था। जब बच्ची नहीं लौटी तो दादी ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर नगर निगम के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। 5 थानों की पुलिस ढूंढती रही परिजन की शिकायत के बाद 5 थानों का पुलिस बल बच्ची की तलाश में जुट गया। ड्रोन, डॉग स्क्वॉयड, साइबर और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी उसे ढूंढ रहे थे। पुलिस ने 1000 से ज्यादा फ्लैटों की तलाशी ली। मल्टी के पास नाले, पानी की टंकियां और अन्य जल स्रोतों में भी गोताखोर बच्ची को तलाश चुके थे। फिरौती का कोई फोन नहीं आया पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने ही बच्ची को अगवा किया था। यदि बच्ची खुद से कहीं गई होती तो किसी ने तो उसे भटकता देख रिपोर्ट कर दी होती। हो सकता है कि मल्टी में रहने वाले किसी शख्स ने बच्ची को उठाया हो। किसी बाहरी ने फिरौती के लिए अपहरण किया होता तो कोई कॉल या मैसेज आता। बच्ची का परिवार भी आर्थिक रूप से उतना सक्षम नहीं है। यह भी संदेह है कि बच्ची को अगवा करने से पहले रेकी की गई हो। वारदात के समय बच्
Dainik Bhaskar बेंगलुरु महालक्ष्मी मर्डर केस, मुख्य आरोपी ने सुसाइड किया:ओडिशा के गांव में पेड़ पर लटकता मिला शव, सुसाइड नोट में हत्या की बात कबूली
बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने ओडिशा के भद्रक जिले के गांव में बुधवार दोपहर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बेंगलुरु पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम मुक्तिरंजन रॉय है। उसका शव अरडी पुलिस चौकी के भुइनपुर गांव के पास पेड़ पर लटकता मिला। उसकी बाइक भी वहीं खड़ी मिली। सुसाइड नोट में मुक्तिरंजन ने महालक्ष्मी के मर्डर की बात कबूली है। 20 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में बसप्पा गार्डन के पास बने तीन मंजिला मकान में 29 साल की महालक्ष्मी की लाश मिली थी। उसके शव के 59 टुकड़े कर फ्रिज में रखे गए थे। कमरे से बदबू आने पर मर्डर का खुलासा हुआ था। महालक्ष्मी शादीशुदा थी और 4 साल से अपने पति से अलग होकर रह रही थी। बेंगलुरु में एक मॉल में काम करती थी। उसकी 4 साल की बच्ची भी है। महालक्ष्मी के परिवार ने उसके साथ काम करने वालों पर हत्या का शक जताया था। घर से बदूब आने पर हुआ था मर्डर का खुलासा जिस घर में महालक्ष्मी रहती थी। उसके पास रहने वाले पास ही रहने वाले जीवन प्रकाश को तेज बदबू आ रही थी। जो उनसे सहन नहीं हो रही थी। जब उन्होंने पता लगाया तो बदबू मकान के टॉप फ्लोर से आ रही है। जहां महालक्ष्मी रहती थी। जीवन महालक्ष्मी के दरवाजे पर पहुंचे तो बदबू इतनी बढ़ गई कि खड़ा होना मुश्किल हो गया था। दरवाजे पर लॉक लगा था। जीवन ने तुरंत महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह और बहन को फोन लगाया था। देर रात करीब 12.30 बजे महालक्ष्मी की फैमिली पहुंची थी। इसके बाद दरवाजे का लॉक तोड़ा गया था। कमरे में खून बिखरा पड़ा था और जमीन पर कीड़े रेंग रहे थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। फ्रिज खोला तो अंदर महालक्ष्मी का कटा सिर, पैर और डेडबॉडी के 59 से ज्यादा टुकड़े थे। फैमिली ने तुरंत पुलिस को बुलाया था। पुलिस ने ही परिवार को बताया था कि मर्डर की रात 2 लोग स्कूटी से महालक्ष्मी के घर आए थे। जो CCTV में भी नजर आए हैं। पुलिस के इस मामले में अशरफ नाम के हेयर ड्रेयर से पूछताछ की। पीड़ित परिवार ने अशरफ के अलावा महालक्ष्मी के साथ काम करने वाले कुछ लोगों पर भी शक जताया था। फ्रिज खोला तो महालक्ष्मी की डेडबॉडी के टुकड़े भरे पड़े थे दैनिक भास्कर ने महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह से घटना के बारे में जानकारी ली थी। उक्कम के मुताबिक पुलिस नही