Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar योगी ने कहा-ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम:मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण; हिंदी देश को जोड़ने वाली भाषा

सीएम योगी ने उपचुनाव से पहले एक बार फिर से ज्ञानवापी पर बड़ा बयान दिया है। गोरखपुर में हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा-ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम है। इसे मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा- हिंदी देश को जोड़ने की एक वैधानिक भाषा है। मैं मानता हूं कि बहुसंख्यक आबादी, जिसे जानती, पहचानती और समझती है। वो राजभाषा हिंदी है। राज्यभाषा हिंदी के बारे में एक बात जरूर है कि इसका मूल देववाणी संस्कृत से है। जब हम भाषा का अध्ययन करते हैं, तब दुनिया में जितनी भी भाषाएं और बोलियां हैं। कहीं न कहीं उनका स्त्रोत देववाणी संस्कृत में है। वो वैदिक संस्कृत या व्यावहारिक संस्कृत हो सकती है। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव में परिवार बंटा:छोटा भाई कांग्रेस उम्मीदवार; बड़े भाई ने उनके खिलाफ खड़ी निर्दलीय उम्मीदवार को सपोर्ट किया

हरियाणा के पानीपत में कांग्रेस से बगावत कर पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। रोहिता रेवड़ी आज शहर से पांच बार विधायक रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर बुल्ले शाह के बड़े भाई बलबीर पाल शाह के घर पहुंचीं। वहां उन्होंने उनका हालचाल पूछा। चुनाव के लिए जरूरी टिप्स भी सीखे। वहां पहुंचकर उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद देते हुए बलबीर पाल शाह ने कहा विजयी भव:। 2014 में भी आशीर्वाद लेकर बुल्ले शाह को हरा चुकीं गौरतलब है कि साल 2014 के विधानसभा चुनावों में भी जब रोहिता रेवड़ी बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ रही थी, तो तब भी उनके सामने कांग्रेस से बुल्ले शाह थे। इस दौरान भी रोहिता बुल्ले शाह के भाई बलबीर पाल शाह के घर गईं थी। जहां उनका आशीर्वाद लिया था। लेकिन बुल्ले शाह मनमुटाव के चलते बड़े भाई के पास उस वक्त भी नहीं गए थे। इस बार अभी तक नहीं गए हैं। वहीं, आपको बता दें कि बुल्ले शाह के अलावा बलबीर के बेटे बिक्रम शाह ने भी टिकट के लिए इस बार आवेदन किया था।(पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी से डरा हाईकमान हरियाणा कांग्रेस में चुनाव के बीच मची कलह को देखते हुए हाईकमान एक्टिव हो गया है। कांग्रेस ने चुनाव की देखरेख के लिए 3 ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। इनमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सीनियर कांग्रेस नेता अजय माकन और पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं। सीटों पर कामकाज की निगरानी की जाएगी कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद गुटबाजी बढ़ गई है। कांग्रेस ने इस बार हुड्‌डा पर भरोसा करते हुए उनके 60 से ज्यादा समर्थकों को टिकटें दी हैं। ऐसी सूरत में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला गुट की नाराजगी कहीं पार्टी का नुकसान न करे, इसको लेकर हाईकमान नजर रखेगा। इसके अलावा भूपेंद्र हुड्‌डा गुट के सैलजा समर्थकों वाली सीटों पर भी कामकाज की निगरानी की जाएगी। हरियाणा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया कमेटी (AICC) के द्वारा गठित की गई 3 ऑब्जर्वर की कमेटी चुनाव के दौरान हर पहलू पर नजर रखेगी। कमेटी के 3 काम महत्वपूर्ण होंगे।पहला जिन सीटों पर बगावत हो रही है उन सीटों के बागी नेताओं से मुलाकात कर उन्हें मनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही कमेटी यह भी तय करेगी कि कमजोर सीटें कौन-कौन सी हैं, उन्हें जीत

Dainik Bhaskar शुभारंभ से पहले ही वंदेभारत के कांच तोड़े:छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता के भाई समेत 5 गिरफ्तार; ट्रायल रूट पर 3 कोच पर फेंके पत्थर

छत्तीसगढ़ को मिलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान ही शुक्रवार को उस पर पथराव किया गया। इसके चलते ट्रेन के 3 कोच C2-10, C4-1, C9-78 के कांच टूट गए। रेलवे पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस पार्षद के भाई सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, वंदे भारत ट्रेन का 13 सितंबर को ट्रायल रन था। ट्रेन सुबह दुर्ग स्टेशन से करीब 7.10 बजे विशाखापट्टनम के लिए निकली। लौटते वक्त शुक्रवार रात करीब 9 बजे महासमुंद के बागबाहरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर पत्थर फेंके। PM मोदी 16 सितंबर को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ जारी रात में ट्रेन में पथराव की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। शनिवार को पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। RPF के मुताबिक पत्थरबाजों में आरोपी शिव कुमार बघेल, देवेंद्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी और अर्जुन यादव शामिल है। आरोपी शिव कुमार यूथ कांग्रेस के खल्लारी विधानसभा के अध्यक्ष और पार्षद ताम्रध्वज बघेल का भाई है। RPF निरीक्षक प्रवीण सिंह धाकड़ ने बताया कि, पांचों आरोपी बागबहरा इलाके के रहने वाले हैं। सभी 25 से 30 के बीच के हैं। रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इन सभी को रायपुर रेलवे स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पथराव के पीछे क्या कारण है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जहां पथराव हुआ, वहां नशेड़ियों का अड्‌डा बताया जाता है कि, बागबाहरा रेलवे कैंपस के पास ही पुराना बाजार हुआ करता था, जो अब हट चुका है। जिसके चलते लोगों का आवाजाही अब नहीं होत। वहीं पर एक मंदिर भी है और आसपास सन्नाटा पसरा रहता है। सारे असमाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। कुछ कदम पर ही गांजा, शराब की खुलेआम बेचा जाता है। वंदे भारत ट्रेन पथराव भी उसी स्थान पर किया गया है। ट्रायल में 130 की स्पीड से दौड़ी वंदे भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रायल के दौरान 130 की स्पीड से दौड़ी। महज 8.15 घंटे में अपना सफर पूरा किया। इसमें रेलवे के अफसर और उनकी टेक्निकल टीम मौजूद थी। ट्रेन का 16 सितंबर को PM नरेन्द्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ट्रेन दुर्ग से रायपुर, खरियार रोड, टिटलागढ़ और विजयनगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी। सुबह 5.45 बजे दुर्ग से रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी विशाखापट्‌टनम

Dainik Bhaskar हिमाचल में हरियाणा-पंजाब,चंडीगढ़ के टूरिस्ट फंसे:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड, रात एक बजे बंद, लंबा जाम लगा

हिमाचल के मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया। मंडी के 9 मील के पास हाईवे पर रात 1 बजे पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। इसमें एक थार गाड़ी मलबे में फंस गई। पहाड़ी धंसने के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक फंसे हुए हैं। वीकेंड के कारण चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। जाम से जुड़ी तस्वीरें.... वाया कटौली भेजे जा रहे छोटे वाहन छोटे वाहन वाया कटौला होते हुए भेजे जा रहे हैं, मगर बसें, ट्रक और दूसरे भारी वाहन हाईवे खुलने के इंतजार में हैं। मंडी में बीती रात को तेज बारिश हुई है। इससे लैंडस्लाइड हुआ है। बार बार मलबा गिर रहा है। इस मानसून सीजन में 9 मील के पास 10 से भी ज्यादा बार लैंडस्लाइड हुआ। जिससे हाईवे कई-कई घंटे बंद रहा। इसी तरह 4 मील, 6 मील में भी हाईवे कई बार बंद हुआ। SP बोलीं- जल्द बहाल किया जाएगा हाईवे मंडी SP साक्षी वर्मा ने बताया कि पहाड़ी से मलबा आने के चलते पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है> वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों से जाने की अपील की जा रही है। 9 मील के पास मशीनरी तैनात कर दी है और हाईवे जल्द बहाल कर दिया जाएगा। मंडी-धर्मपुर एनचएच पर सफर जोखिम भरा बीती राततेज बारिश के बाद मंडी-धर्मपुर एनएच भी फिसलन भरा हो गया है। इस हाईवे पर इन दिनों काम चला हुआ है। इससे गाड़ियां कीचड़ में फंस रही हैं और फिसलन बढ़ गई है।

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन जारी:जूनियर डॉक्टरों ने खोला अभया क्लिनिक; बारिश में भी नहीं हटे

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन का आज 36वां दिन है। डॉक्टरों ने सॉल्ट लेक इलाके में स्वास्थ्य भवन के पास भारी बारिश के बीच लगातार चौथी रात विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इस बीच उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के नाम पर अभया क्लिनिक खोला। डॉक्टरों ने कहा कि मीटिंग के लाइव टेलीकास्ट करने की उनकी अपील सही थी क्योंकि सरकार की कई बैठकों का टेलीकास्ट होता है। हमें हॉल के बाहर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रखवाने पर भी नाराजगी जाहिर की। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को चिट्‌ठी लिखकर दखल देने की मांग डॉक्टरों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मामले में दखल देने की मांग है। उन्होंने गुरुवार (12 सितंबर) की रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर भेजा। उन्होंने लिखा- आपका दखल हमें चारों ओर से घिरे अंधेरे से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा। देश के प्रमुख होने के नाते आपके सामने हम अपने मुद्दों को रख रहे हैं, ताकि हमारी बदकिस्मत साथी जो सबसे घृणित अपराध का शिकार हुई, उसे न्याय मिल सके और पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के तहत हम स्वास्थ्य पेशेवर डर और आशंका के बिना जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने में सक्षम हो सकें। इस मुश्किल समय में आपका हस्तक्षेप हम सभी के लिए प्रकाश की किरण के रूप में काम करेगा, जो हमें चारों ओर से घिरे अंधेरे से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा। -प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स, कोलकाता वहीं, CBI को रेप-मर्डर के आरोपी संजय रॉय के नार्को टेस्ट की इजाजत नहीं मिली। इसके लिए एजेंसी ने कोलकाता की कोर्ट में पिटीशन दायर की थी। अफसर ने बताया कि जब जज ने संजय से नार्को टेस्ट के बारे में पूछा तो वह राजी नहीं हुआ।

Dainik Bhaskar चीन ने कहा- गलवान समेत चार इलाकों से सेनाएं हटीं:दावा- लद्दाख में LAC पर देपसांग-डेमचोक का मुद्दा अनसुलझा, पिछले 3 साल में हालात नहीं बदले

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर गलवान घाटी समेत 4 इलाकों से सेनाएं हटी हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग के कहा कि बॉर्डर पर हालात स्थिर और कंट्रोल में हैं। चीनी विदेश मंत्रालय का यह बयान NSA अजीत डोभाल की चीनी विदेश मंत्री वांग यी से रूस में मुलाकात के बाद आया। इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के 75% मामले सुलझा लिए गए हैं। हालांकि ANI ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पूर्वी लद्दाख में देपसांग और डेमचोक का मसला अभी भी अनसुलझा है। पिछले 3 साल में दोनों पक्षों के बीच इन पॉइंट्स को लेकर कोई डेवलपमेंट नहीं हुआ है। जय शंकर ने कहा था- 75% मामले सुलझे स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा में एक समिट के दौरान बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि 2020 में चीन और भारत के बीच गलवान में हुई झड़प ने दोनों देशों के रिश्तों को बुरी तरह प्रभावित किया है। सीमा पर हिंसा होने के बाद कोई यह नहीं कह सकता कि बाकी रिश्ते इससे प्रभावित नहीं होंगे। दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं का एक-दूसरे के करीब होना एक बड़ा मुद्दा है। अगर सीमा विवाद का समाधान हो जाता है, तो भारत-चीन संबंधों में सुधार संभव है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिले NSA अजीत डोभाल NSA अजीत डोभाल ने गुरुवार 12 सितंबर को रूस में BRICS देशों के NSA की मीटिंग के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी मुलाकात की थी। इस दौरान अजीत डोभाल ने दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने लिए सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने पर जोर दिया था। उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का सम्मान करने के लिए भी कहा। इस बैठक में दोनों देशों ने जल्द से जल्द बाकी इलाकों से भी सेना की वापसी में तेजी लाने पर सहमति जताई। NSA डोभाल ने जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय समझौते, प्रोटोकॉल और आपसी सहमतियों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। भारत-चीन के बीच 21 दौर की चर्चा हो चुकी भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच मई 2020 से टकराव चल रहा है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हालांकि दोनों देशों की सेनाएं LAC के कई पॉइंट्स से अलग हो गई हैं। जून 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड

Dainik Bhaskar हिमाचल में मस्जिद विवाद को लेकर लोग सड़कों पर उतरे:शिमला, बिलासपुर और पांवटा साहिब में प्रदर्शन; अवैध हिस्सा तोड़ने की मांग, पुलिस लाठीचार्ज का विरोध

हिमाचल प्रदेश में मस्जिदों में अवैध निर्माण के विवाद को लेकर 3 जिलों में प्रदर्शन हो रहा है। शिमला के सुन्नी, बिलासपुर और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में हिंदू संगठन आक्रोश रैली निकाल रहे हैं। जिसमें वे शिमला के संजौली मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की पुलिस वैरिफिकेशन और उनके कामकाज पर नजर रखने की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के समर्थन में पूरे प्रदेश के बाजार भी 2 घंटे बंद रखे गए। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे राज्य में मस्जिदों और मुस्लिम आबादी वाले इलाकों के बाहर पुलिस तैनात की गई है। प्रदर्शन की फोटो.... हिमाचल में बढ़ता गया मस्जिद विवाद, 4 पॉइंट में समझें.. 1. शिमला में स्थानीय युवक की पिटाई से शुरू हुआ विवाद शिमला में 31 अगस्त की शाम को मल्याणा गांव में एक स्थानीय व्यक्ति की पिटाई की गई। इसमें आरोप लगे कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसे पीटा। मारपीट के बाद वे शिमला की संजौली मस्जिद में छिप गए। इससे भड़के स्थानीय लोगों ने अगले ही दिन यानी 1 सितंबर को संजौली में मस्जिद बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि 5 मंजिला मस्जिद के 3 फ्लोर अवैध हैं। टॉप फ्लोर पर आने वाले उनके घरों में तांकाझांकी करते हैं। 2. लोगों ने कहा- मस्जिद अवैध, इसे तोड़ा जाए इस प्रदर्शन में हिंदू संगठन भी जुड़ गए। उन्होंने कहा कि संजौली में बनी मस्जिद अवैध है। इसे तोड़ा जाए। 5 सितंबर को संजौली और चौड़ा मैदान में प्रदर्शन हुआ। इसी दिन शाम को शिमला के कसुम्पटी में भी स्थानीय लोगों ने मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन किया। फिर बुधवार को शिमला में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने संजौली-ढली में उग्र प्रदर्शन किया। 3. पुलिस ने लाठीचार्ज किया, मुस्लिम पक्ष ने खुद तोड़ने की बात कही संजौली-ढली में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। यह मामला निगम आयुक्त की कोर्ट में भी चल रहा था। जिसमें पता चला कि संजौली मस्जिद के 3 मंजिल अवैध हैं। कोर्ट ने इन्हें तोड़ने के लिए कहा। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने कहा कि अगर कोर्ट मस्जिद तोड़ने के आदेश देती है तो वे खुद इन फ्लोर को तोड़ देंगे। तब तक मस्जिद के 3 फ्लोर सील कर दिए जाएं। 4. मंडी में भी प्रदर्शन शुरू हुआ इसके बाद मंडी जिले में मस्जिद को अवैध बताकर

Dainik Bhaskar डॉक्टर बनने के लिए बन गए बौद्ध:मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यक कोटे से MBBS में 20 एडमिशन

यूपी में अल्पसंख्यक कोटे से MBBS एडमिशन में बड़ा घोटाला सामने आया है। डॉक्टर बनने के लिए कैंडिडेट्स ने बौद्ध धर्म अपना लिया। जिलों से बौद्ध धर्म का सर्टिफिकेट भी बनवा लिया। मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में ऐसे ही 20 मामले सामने आए हैं। शिकायत के बाद जांच कराई गई तो पूरा मामला सामने आया। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गुरुवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन डाला कि फर्जी अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र लगाने वाले कैंडिडेट्स पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी के एडमिशन निरस्त किए जाएंगे। इसके बाद 4 कैंडिडेट ने अपनी सीट सरेंडर कर दी। शुक्रवार देर रात बैठक के बाद बचे हुए कैंडिडेट्स के एडमिशन निरस्त करने का फैसला लिया गया है। पूरे मामले की हाई लेवल जांच कराने की बात कही गई है। यूपी में MBBS के एडमिशन की काउंसिलिंग चल रही है। इसी दौरान यह घोटाला सामने आया है। इसमें यूनिवर्सिटी पर 40 से 50 लाख रुपए डोनेशन लेकर एडमिशन देने का भी आरोप है। सुभारती बौद्ध अल्पसंख्यक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। अल्पसंख्यक कोटे को लेकर सुभारती विश्वविद्यालय और चिकित्सा शिक्षा विभाग के बीच सुप्रीम कोर्ट में केस चला। कोर्ट से सुभारती विश्वविद्यालय को 50% अल्पसंख्यक कोटे की सीट भरने का आदेश जारी हुआ। सुभारती विश्वविद्यालय में MBBS की 200 सीट हैं, जिनमें से 100 सीटें अल्पसंख्यक कोटे के लिए रिजर्व की गईं। अल्पसंख्यक कोटे में मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी और सिख आते हैं। वाॅट्सऐप पर आई शिकायत, तब खुला मामला पहले चरण की काउंसिलिंग में सुभारती मेडिकल यूनिवर्सिटी में 22 एडिमशन अल्पसंख्यक कोटे से होने थे। 20 कैंडिडेट ने एडमिशन इस कोटे के तहत लिए। सभी कैंडिडेट ने बौद्ध धर्म का सर्टिफिकेट लगाया। इसकी वॉट्सऐप पर किसी ने शिकायत चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक से की। लिखा- उत्तर प्रदेश में मेडिकल के छात्रों की काउंसिलिंग में अल्पसंख्यक दर्जे के नाम पर बड़ा घोटाला चल रहा है। मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में बौद्ध अल्पसंख्यक के नाम पर ट्यूशन फीस और अन्य शुल्क के अलावा लाखों रुपए लेकर सामान्य उम्मीदवारों को सीट दी जा रही है। इसमें कौर और मित्तल सरनेम वाले उम्मीदवारों को अल्पसंख्यक कोटे से एडमिशन दिए जा रहे हैं। 40 से 50 लाख रुपए डोनेशन लिए गए हैं। जांच हुई तो पूरा मामला खुला चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने पूरे मामले की जांच कर

Dainik Bhaskar हरियाणा में आज PM मोदी की रैली:GT बेल्ट के 6 जिलों को साधेंगे; काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे। वह कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। यहां जीटी बेल्ट पर लगते 6 जिलों की 23 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 8 SP, 20 DSP सहित 2500 पुलिस के जवान तैनात हैं। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर ने रैली स्थल का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि VVIP आगमन के दौरान ड्यूटी में किसी प्रकार लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कौन कहां से प्रत्याशी करनाल जिला में करनाल से जगमोहन आनंद, इंद्री से रामकुमार कश्यप, घरौंडा से हरविंद्र कल्याण, असंध से योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी से भगवानदास कबीरपंथी हैं। कुरूक्षेत्र में लाडवा से नायब सिंह सैनी, शाहाबाद से सुभाष चंद, थानेसर से सुभाष सुधा, पिहोवा से जयभगवान हैं। यमुनानगर में घनश्याम दास, साढौरा से बलवंत सिंह, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, रादौर से श्याम सिंह राणा हैं। अंबाला में नारायणगढ़ से पवन कुमार, अंबाला कैंट अनिल विज, अंबाला शहर असीम गोयल और मुलाना से अमित सारवन है। पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता और कालका से शक्ति रानी हैं। इस बेल्ट पर लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान हुआ था, इसलिए बीजेपी विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र और करनाल सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, जबकि अंबाला और सोनीपत लोकसभा सीट पर हार मिली है। ये सामान ले जाने पर पाबंदी कुरुक्षेत्र के SP वरुण सिंगला ने बताया कि रैली स्थल एरिया में शरारती तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमों ने होटलों और धर्मशालाओं में भी जांच की है। रैली स्थल के सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पंडाल के अंदर कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, हथियार, विस्फोटक सामग्री या ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकता। इसके अलावा सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के कपड़े जैसे चुन्नी, लेडीज परस, बैग सहित ले जाने पर पाबंदी रहेगी। ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर रहेगी पाबंदी प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शहर में किसी भी प्रकार के ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। SP ने कहा

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:उत्तराखंड में तेज बारिश, पिथौरागढ़ में काली नदी उफान पर, चमोली में लैंडस्लाइड; 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार (14 सितंबर) को 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तीन दिन से जारी बारिश के चलते काली नदी उफान पर है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी के किनारे न जाएं। चमोली में लगातार बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ। इससे बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पिछले बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 34 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में पिछले दो दिन से तेज बारिश के कारण कई जिलों में पानी भर गया। सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। भरतपुर में स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी कर दी गई है। धौलपुर में भी अगले आदेश तक स्कूल बंद हैं। देशभर से बारिश की 6 फोटोज... 19-25 सितंबर के बीच मानसून की वापसी संभव मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 19 से 25 सितंबर के बीच लौटना शुरू हो सकता है। सामान्य रूप से मानसून पश्चिमोत्तर भारत से 17 सितंबर से लौटना शुरू होता है। मानसून सीजन 15 अक्टूबर तक पूरे भारत से खत्म हो जाता है। मौसम विभाग ने कहा कि 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक देश में 836.7mm बारिश हुई। यह इस दौर में हुई सामान्य बारिश (772.5 मिमी) से 8% ज्यादा है। 15 सितंबर को 11 राज्यों में 7 सेमी बारिश का अनुमान

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से छूटे:ज्ञानवापी तहखाने की छत पर नमाज होती रहेगी; एक दिन में सोना ₹1243 महंगा हुआ

नमस्कार, कल की बड़ी खबर मुख्यमंत्री केजरीवाल के जमानत से जुड़ी रही। वे 177 दिन बाद जेल से बाहर आए। दूसरी बड़ी खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही। एक दिन में इसके दाम 1243 रुपए बढ़ गए। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. केजरीवाल 177 दिन बाद जेल से बाहर, कहा- सच्चा था इसलिए भगवान ने साथ दिया दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। हालांकि, कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ्तारी को वैध ठहराया है और बेल की शर्तें तय की हैं। केजरीवाल किसी भी सरकारी फाइल में साइन नहीं कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 10 लाख रुपए का बेल बॉन्ड भरने को कहा गया है। कोर्ट ने केजरीवाल से कहा कि जरूरत पड़ने पर वे ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे। जेल से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मैं सही था, इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया। जेल से बाहर आकर मेरी ताकत 100 गुना बढ़ गई है। कोर्ट ने CBI को अपनी छवि बदलने को कहा: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ED मामले में जमानत मिलने के बावजूद केजरीवाल को जेल में रखना न्याय का मजाक उड़ाना होगा। गिरफ्तारी की ताकत का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर किया जाना चाहिए। CBI को निष्पक्ष दिखना चाहिए और हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ताकि गिरफ्तारी में मनमानी न हो। CBI को पिंजरे के तोते वाली छवि से बाहर आना चाहिए। शराब नीति केस की वजह से जेल में बंद थे: केजरीवाल के खिलाफ ED और CBI ने केस दर्ज किया है। ED ने उन्हें 21 मार्च को अरेस्ट किया था। बाद में 26 जून को CBI ने उन्हें जेल से ही हिरासत में ले लिया था। ED मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिली थी। लेकिन वे अभी तक CBI केस में जेल में बंद थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. कोलकाता रेप-मर्डर केस में जूनियर डॉक्टरों की राष्ट्रपति-PM को चिट्‌ठी, दखल की मांग की कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप-मर्डर के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन 35वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में दखल देने की मांग की है। उन्होंने लेटर लिखकर कहा कि हम चाहते हैं कि ट्रेनी डॉक्टर को न्याय मिले। आपका दखल हमें अंधेरे से बाहर निकालने में मदद करेगा। आरोपी संजय

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के डोडा में PM की रैली आज:50 साल में डोडा पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी; यहां 18 सितंबर को वोटिंग होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेगा रैली को संबोधित करेंगे। यह विधानसभा चुनाव में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी। इस रैली से पीएम मोदी चिनाब घाटी के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट अपील करेंगे। यहां 18 सितंबर को वोटिंग होगी। पीएम मोदी पिछले 50 साल के दौरान डोडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। उनसे पहले किसी पीएम का दौरा 982 में हुआ था। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी केवल किश्तवाड़ तक गए थे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.30 बजे डोडा पहुंचेंगे। इसके बाद वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दोपहर 3.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 2014 में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं ये चुनाव अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 7 अनुसूचित जातियों के लिए और 9 अनुसूचित जनजातियों के लिए रिजर्व हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 88.06 लाख वोटर हैं। भारतीय जनता पार्टी जम्मू संभाग की सभी 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जम्मू क्षेत्र लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है। पिछली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा के 25 विधायक थे। BJP के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटें, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। ये खबर भी पढ़ें... कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, 2 जवान शहीद, 2 घायल जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चत्तरू में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए। इनकी पहचान व्हाइट नाइट कॉर्प्स के नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। 2 और घायल जवानों का इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों ने पिंगनल दुगड्डा के जंगलों में छिपे 3-4 आतंकियों को घेर रखा है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। पढ़ें पूरी खबर... JK चुनाव से 6 दिन पहले 3 आतंकी ठिकाने मिले, पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर रह रहे थे टेररिस्ट चुनाव के 6 दिन पहले कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा जिले में गुरुवार,12 सितंबर को आतंकियों के 3 ठिकानों को खोज निकाला। कुपवाड़ा से भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया। वहीं, कुलगाम, पुलवामा में सिर्फ ठ

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:गुजरात के गांधीनगर में 8 लोग मेशवो नदी में डूबे, मरने वाले सभी एक ही गांव के

गुजरात के गांधीनगर जिले में मेशवो नदी में नहाते समय आठ लोग डूब गए। मरने वाले देहगाम तालुका के वासना सोगथी गांव के निवासी थे। पुलिस के मुताबिक ये सभी गणेश विजर्सन करने गए थे। पास में ही बन रहे चेकडैम के कारण इन लोगों को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया। पानी बढ़ने से हादसा हुआ। शुक्रवार शाम को 8 शव मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। पिछले 6 दिनों में गणेश विसर्जन के दौरान यह होने वाली यह चौथी घटना है। जिसमें कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है। आज की अन्य बड़ी खबरें... सरकार ने प्याज और बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य सीमा हटाई सरकार ने शुक्रवार को प्याज और बासमती चावल के लिए न्यूनतम मूल्य सीमा समाप्त कर दी, ताकि निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके और किसानों की आय बढ़ाई जा सके। सरकार ने प्याज पर निर्यात शुल्क को 40% से घटाकर 20% कर दिया। ये बदलाव कटौती 14 सितंबर से प्रभावी है। 40% निर्यात शुल्क 4 मई से लागू था। प्याज और बासमती चावल दोनों पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) हटाने और निर्यात शुल्क में कटौती सहित ये फैसले महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले लिए गए। पंजाब के साथ हरियाणा बासमती चावल का प्रमुख उत्पादक है।

Dainik Bhaskar कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, 2 जवान शहीद:2 घायल, सेना ने 4 आतंकियों को घेरा; देर रात बारामूला में भी मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चत्तरू में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए। इनकी पहचान व्हाइट नाइट कॉर्प्स के नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। 2 और घायल जवानों का इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों ने पिंगनल दुगड्डा के जंगलों में छिपे 3-4 आतंकियों को घेर रखा है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। चत्तरू बेल्ट के नैदघाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। तभी मुठभेड़ हुई। इधर, शुक्रवार देर रात बारामूला के चक टेपर क्रीरी पट्‌टन इलाके में भी मुठभेड़ शुरू हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। दो दिन पहले दो आतंकी मारे गए दो दिन पहले उधमपुर में सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए थे। सेना ने बताया कि आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को बुधवार सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दोपहर 12.50 बजे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। करीब चार घंटे चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की पहले फेज की वोटिंग होनी है। इससे सात दिन पहले उधमपर में एनकाउंटर और सीजफायर का उल्लघंन हुआ है। लिहाजा सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 10-11 सितंबर की दरमियानी रात 2:35 बजे पाकिस्तानी जवानों ने बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया। जवाब में BSF के जवानों ने भी फायरिंग की। गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल हो गया है। BSF के प्रवक्ता ने बताया कि जवाबी एक्शन में पाकिस्तान को हुए नुकसान की अभी जानकारी नहीं है। घटना के बाद BSF के जवान बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर से भारी मात्रा में हथियार बरामद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में सेना ने बड़ी संख्या में हथियार, गोलियां और विस्फोटक सामग्री बरामद की। इसमें AK-47 की गोलियां, हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक उपकरण शामिल हैं। 10 अगस्त को दो जवान शहीद हुए

Dainik Bhaskar पहाड़ी इलाकों में दौड़ेगा भारत में बना हल्का टैंक:राजस्थान में सफल परीक्षण, ढाई साल में सेना में शामिल होगा

भारत में बने लाइट टैंक जोरावर के जैसलमेर में सफल परीक्षण किए गए। ये टैंक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। हल्का होने के कारण जोरावर पहाड़ी इलाकों में बहुत तेजी से चल सकता है। रेगिस्तानी इलाकों में शुक्रवार को किए गए फील्ड टेस्ट के दौरान लाइट टैंक ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए सभी टारगेट को पूरा किया। प्रारंभिक चरण में टैंक के फायरिंग प्रदर्शन का कड़ाई से मूल्यांकन किया गया और इसने दिए गए लक्ष्यों पर आवश्यक सटीकता हासिल की। जोरावर टैंक को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की इकाई, लड़ाकू वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (सीवीआरडीई) ने लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (LT) के सहयोग से सफलतापूर्वक विकसित किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय लाइट टैंक के सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, भारतीय सेना और सभी एसोशिएट भागीदारों की सराहना की है। पहाड़ी इलाकों के लिए तैयार किया गया टैंक लाइट वेट जोरावर टैंक को लद्दाख जैसे हाई एल्टिट्यूड वाले इलाकों में तैनात किया जाएगा। रूस और यूक्रेन युद्ध से सबक लेते हुए टैंक में लोइटरिंग म्यूनिशन यूएसवी जोड़ा गया है। जोरावर को चीन के कम वजन के टैंक ZTQ टाइप-15 के मुकाबले के लिए तैयार किया गया है। गलवान घाटी में भारतीय सेना से हुई झड़प के बाद चीन ने ZTQ टाइप-15 टैंक तैनात किए हैं। इंडियन आर्मी ने 200 टी-72 टैंकों को तैनात किया है। हालांकि, यह टैंक जोरावर के मुकाबले भारी हैं। ढाई साल से कम समय में 25 टन वजनी लाइट टैंक जोरावर डिजाइन करने के साथ ही उसका पहला प्रोटोटाइप भी बनाया और उसकी टेस्टिंग भी की गई है। जोरावर को सभी परीक्षणों के बाद साल 2027 तक भारतीय सेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है। 25 टन वजनी है जोरावर टैंक जोरावर की अनोखी बात इसका वजन है, जो 25 टन है। साथ ही जोरावर टैंक की बेसिक बातों को पूरा करता है। इसमें पावर है, तेजी है और सेफ्टी है। जोरावर में सभी पैरामीटर मिल रहे हैं। सेना को सौंपे जाने के बाद 25 टन वाले इन टैंक को इंडियन एयरफोर्स के C-17 ग्लोब मास्टर के जरिए तैनाती वाली जगहों पर ले जाया जाएगा। एक बार में 2 टैंक ले जाए जा सकेंगे। हल्का होने के कारण जोरावर पहाड़ी इलाकों में बहुत तेजी से चल सकता है। अभी टी-72, टी-90 टैंक पहाड़ी इलाकों में तैनात हैं, जिनकी जगह जोरावर लेगा। रक्षा मंत्री ने की डीआरडीओ और भारतीय सेना