Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar फेक न्यूज एक्सपोज:पोप फ्रांसिस की ईस्ट तिमोर यात्रा का वीडियो, AIMIM की 'तिरंगा रैली' का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

भाजपा विधायक नितेश राणे और संत रामगिरी महाराज ने मुस्लिमों को लेकर पिछले दिनों टिप्पणी की थी। इसके जवाब में AIMIM ने 'तिरंगा रैली' निकाली थी। अब इस रैली से जुड़े ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक्स यूजर दीपक शर्मा ने इस वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ये पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं है। ये इराक, ईरान या अफगानिस्तान भी नहीं है, अपना मुंबई है जहां मुसलमान अपनी ताकत दिखाने को सड़कों पे निकला है। सोते रहो हिन्दुओं। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक दीपक शर्मा के इस ट्वीट को 9500 से अधिक लोग लाइक कर चुके थे वहीं, इसे 4400 बार रीपोस्ट किया गया था। दीपक शर्मा को एक्स पर 1 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। हमें सनातनी हिंदू राकेश नाम के एक्स यूजर का पोस्ट भी मिला। इस पोस्ट में भी वही बातें लिखीं हुईं थीं जो दीपक शर्मा ने ने अपने ट्वीट में कहीं थीं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: पड़ताल के दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं जिनमें भी इस वीडियो को 'तिरंगा रैली' का बताया गया था। देखें स्क्रीनशॉट। क्या है वायरल दावे का सच ? दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच में सामने आया कि जिस वीडियो को मुंबई का बताया जा रहा है वो असल में ईस्ट तिमोर में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की एक यात्रा के दौरान का था। जांच के दौरान हमें एक फेसबुक पोस्ट मिली जिसे 14 सितंबर 2024 को किया गया था। Parroquia Sagrado Corazón Col. Buenos Aires नामक पेज से की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ईस्ट तिमोर में पोप फ्रांसिस। देखें फेसबुक पोस्ट : हमें Nigerian Catholics नामक फेसबुक पेज से की गई पोस्ट भी मिली। इस पेज को 73 हजार लोग फॉलो करते हैं। 12 सितंबर 2025 को की गई इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- 100% कैथोलिक मूल वाले देश टिमोलेस्टे की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस का स्वागत हुआ। देखें फेसबुक पोस्ट : वहीं, AP की 11 सितंबर को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया था कि पूर्वी तिमोर में पोप फ्रांसिस की यात्रा के दौरान 6 लाख लोगों की भीड़ जुटी थी। देखें स्क्रीनशॉट: स्पष्ट है कि जिस वीडियो को AIMIM की 'तिरंगा रैली' का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वो असल में भारत का नहीं बल्कि पूर्वी तिमोर में पोप फ्रांसिस क

Dainik Bhaskar औरंगाबाद में तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत:मृतकों में 7 लड़कियां, इनमें 2 सगी बहनें; नहाने के दौरान हुआ हादसा; एक की तलाश जारी

औरंगाबाद में दो अलग-अलग जगह पर 8 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे जितिया पर्व पर तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से हादसा हुआ। मृतकों में 7 लड़कियां हैं, जिसमें दो सगी बहनें हैं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी बच्चे को निकाला गया है। फिलहाल, दोनों ही घटनास्थल पर पुलिस और रेस्क्यू टीम भी मौजूद है। रेस्क्यू टीम एक बच्चे की तलाश में जुटी है। सभी बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पहला मामला मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुश गांव का है, जहां 4 बच्चे आहर (तालाब) में नहाने गए थे। मृतकों में वीरेंद्र यादव की बेटी सोनाली कुमारी(15), जुगल किशोर यादव की बेटी नीलम कुमारी(12), उपेंद्र यादव के बेटे पंकज कुमार (8), सरोज यादव की बेटी राखी कुमारी(15) की डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरा मामला बारूण थाना क्षेत्र के इटहट गांव का है। यहां 5 बच्चे तालाब में नहाने गए थे। मृतकों में गौतम सिंह की दो बेटी अंकु कुमारी(11) और निशा कुमारी(10), गुड्डू सिंह की बेटी चुलबुली कुमारी(12), मनोरंजन सिंह की बेटी रंजू कुमारी(10) की मौत हो गई। एक की तलाश अभी जा रही है। परिजनों में मचा कोहराम वहीं घटना के बाद मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है। दोनों घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। बताया जाता है कि जितिया पर्व को लेकर बुधवार की शाम सभी लोग स्नान करने गए थे। तभी तालाब के खाई में चले गए। इसके कारण 8 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

Dainik Bhaskar दुनिया के बेस्‍ट MBA इंस्टीट्यूट्स की QS रैंकिंग जारी:3 IIM, ISB हैदराबाद टॉप 100 में शामिल, भारत के 14 इंस्टीट्यूट्स ने बनाई जगह

बुधवार को जारी की गई QS रैंकिंग में भारत के 14 इंस्टीट्यूट को शामिल किया गया है। 3 इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IIM) और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद को दुनिया के टॉप 100 की रैंकिंग में शामिल किया गया है। टॉप 100 में 3 IIM, ISB हैदराबाद टॉप 100 में भारत के IIM बैंगलोर, IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता शामिल हैं। चौथा इंस्टीट्यूट ISB हैदराबाद है। इसके साथ ही 3 बिजनेस स्‍कूल या B स्कूल को जॉब्स देने के मामले में टॉप 50 में शमिल किया गया है। भारत के कुल 14 फुल टाइम MBA और बिजनेस स्कूल QS 2025 रैंकिंग में शामिल हैं। इनमें से 3 स्कूलों को पहली बार रैंकिंग में जगह मिली है। स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस पिछले पांच सालों से टॉप पर है और इस बार भी QS रैंक में टॉप पर बना हुआ है। 58 देशों के इंस्टीट्यूट शामिल QS ग्लोबल MBA और बिजनेस मास्टर रैंकिंग 2025 में 58 देशों के इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है। QS रैंकिंग दुनिया के 340 बेस्ट ग्लोबल एमबीए और मैनेजमेंट, फाइनेंस,मार्केटिंग , बिजनेस एनालिटिक्स और सप्लाई चैन मैनेजमेंट मे मास्टर्स सहित टॉप बिजनेस स्कूल की रैंकिंग तय करती है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की सीईओ जेसिका टर्नर ने कहा इंडियन इंस्टीट्यूट आज के मुश्किल और डायनेमिक समय को नेविगेट कर रहे हैं और लीडर्स को तैयार कर रहे हैं । IIM बैंगलोर, IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता की मजबूत रैंकिंग एम्प्लॉयमेंट और स्टूडेंट्स को आगे अपनी प्रतिभा दिखाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। टर्नर ने इसके साथ ही कहा हालांकि, जेंडर डायवर्सिटी को देखते हुए चैलेंजेस बने रहेंगे और इसमें इम्प्रूवमेंट करने में अभी भी बहुत सारी मुश्किलें हैं। भारत की ये रैंकिंग इस सक्सेस को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी खबर है। ये भी पढ़ें... देश के टॉप 10 एग्रीकल्चर कॉलेज:पहले नंबर पर IARI दिल्ली, दूसरे नंबर पर करनाल की डेरी यूनिवर्सिटी, ऐसे मिलेगा एडमिशन देशभर में 12वीं के बाद एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम हो चुके हैं। एग्रीकल्चर के लिए देश में सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली के इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 23 सितंबर को पहले चरण की काउंसलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जानेंगे एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए देश के टॉप 10 कॉलेज, कोर्सेज और एडमिशन प्रोसेस। पूरी खबर पढ़ें... देश के

Dainik Bhaskar गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर, पत्नी-बेटे के शव मिले:ग्वालियर में फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े परिजन; हत्या-आत्महत्या के एंगल से जांच

ग्वालियर में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के सरकारी कॉन्ट्रैक्टर नरेंद्र सिंह चौहान, उनके बेटे आदित्य और पत्नी सीमा का घर पर ही शव मिला है। तीनों की गोली लगने से मौत हुई है। तीनों के शव बुधवार शाम 5.30 बजे मकान की पहली मंजिल पर कमरे में पड़े मिले। घटना बहोड़ापुर के बारह बीघा इलाके की है। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्राउंड फ्लोर से परिजन ऊपर भागे, तो तीनों लहूलुहान हालत में पड़े हुए मिले। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है। पुलिस जांच कर रही है कि तीनों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की या फिर कॉन्ट्रैक्टर ने पत्नी-बेटे को गोली मारने के बाद सुसाइड किया है। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल:इनमें विटामिन, शुगर और ब्ल्ड प्रेशर के अलावा कुछ एंटीबायोटिक्स भी शामिल

पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वलिटी टेस्ट में फेल हुई हैं। इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर के दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं। देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CSDSO) ने इसकी लिस्ट जारी की है। CSDSO की लिस्ट में विटामिन-C और D3 की गोलियां शेल्कल, विटामिन B कॉम्प्लेक्स और विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासिटामॉल की गोलियां IP 500MG, शुगर की दवा ग्लिमेपिराइड और हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन भी क्वालिटी टेस्ट में फेल है। बैन की गई दवाओं की लिस्ट में दौरे और एनजाइटी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट, दर्द निवारक डिक्लोफेनाक, सांस की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टीविटामिन और कैल्शियम की गोलियां भी हैं। ये दवाएं हेटेरो ड्रग्स, अल्केम लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा बनाई जाती हैं। CSDSO ने 53 दवाओं की सूची जारी की पेट के इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली दवा मेट्रोनिडाजोल भी इस जांच में फेल हो गई है, जो हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है। इसी तरह टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की शेलकाल टैबलेट्स भी जांच में असफल रही। CSDSO ने 53 दवाओं की सूची जारी की है, जो जांच में फेल हो गईं। इनमें से 5 दवाइयां नकली थीं। यानी दवा बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि ये उनकी मेडसिन नहीं हैं , बल्कि मार्केट में उनके नाम से नकली दवाइयां बेचीं जा रही हैं। अगस्त में 156 से ज्यादा फिक्स्ड-डोज ड्रग कोम्बिनेशन पर बैन लगा इस साल अगस्त में CDSCO ने 156 से ज्यादा फिक्स्ड-डोज ड्रग कोम्बिनेशन पर बैन लगा दिया था। इनसे लोगों के जीवन को खतरा बताया गया था। इनमें बुखार, दर्द निवारक और एलर्जी की गोलियां शामिल थीं। सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई केंद्र सरकार ने इसी साल अगस्त में 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये आमतौर पर बुखार और सर्दी के अलावा पेन किलर, मल्टी-विटामिन और एंटीबायोटिक्स के रूप में इस्तेमाल की जा रही थीं। सरकार ने कहा कि इनके इस्तेमाल से इंसानों को खतरा होने की आशंका है। इसलिए देशभर में इन दवाओं के प्रोडक्शन, कंजम्पशन और डि

Dainik Bhaskar खट्‌टर बोले-शंभू बॉर्डर पर बैठे लोग किसान नहीं:मुखौटा पहन सिस्टम खराब करना चाहते हैं; डिटेल में जाने की जरूरत नहीं, जल्द फैसला होगा

हरियाणा के अंबाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर जो लोग उस पार बैठे हैं, वे किसान नहीं हैं। किसान के नाम का मुखौटा पहने पहने वे चंद लोग हैं, जो सिस्टम को खराब करना चाहते हैं। खट्‌टर ने कहा है कि, "यहां का एक बड़ा मुद्दा जरूर है। यह जो पंजाब का रास्ता बंद है, इससे आम लोगों, व्यापारी भाइयों को थोड़ी परेशानी हुई है। हमने खोलने की सभी योजनाएं बना ली थीं, लेकिन वे (प्रदर्शनकारी) लोग स्थिर सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। इस प्रकार के लोग हैं। पूर्व CM ने कहा कि डिटेल में जाने की जरूरत नहीं है। आप भी जानते हैं कि वे कौन हैं। सुप्रीम कोर्ट निकाल रहा हल, जल्द होगा फैसला पूर्व CM ने कहा कि अंबाला शहर इसके (शंभू बॉर्डर) नजदीक है, तो जाहिर है कि जो नजदीक होगा, उसे परेशानी ज्यादा होगी। आज हरियाणा के लोग खुश हैं कि उन्होंने ऐसे लोगों को राज्य में कदम नहीं रखने दिया। मजबूत नाकाबंदी की है। खट्‌टर बोले कि हम इस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन कुछ मामले कोर्ट में आ गए। आखिरकार, अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले का हल निकालने में लगा हुआ है। कोर्ट ने कमेटी बनाई है। कमेटी के लोग बातचीत कर इस मसले का हल निकालने में लगे हुए हैं। लाल किले पर चढ़ने वाले किसान नहीं केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले, 'अब यह बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि जो मुखौटा पहने लोग बैठे हुए हैं, उन पर सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मसले का हल निकालने में लगा हुआ है। आज नहीं निकलेगा, एक हफ्ते बाद निकलेगा। सुप्रीम कोर्ट हल बिना कंडीशन के नहीं निकालेगा। इसका कारण है कि जिस प्रकार वह उत्पात पिछली बार मचा गए, ऐसा किसान कौन होगा, जो किसान लाल किले पर चढ़ जाए। यह देश के प्रति अपमान है। इसे देश सहेगा नहीं। CRPC की धाराओं में बदलाव चाहते हैं ये लोग खट्‌टर ने कहा कि देश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए CRPC की धाराओं में बदलाव किया जा रहा है। इसे लेकर किसान का मुखौटा पहने लोग आकर कह रहे हैं कि ये कानून किसान हित में नहीं हैं। अरे भाई किसान हो तो किसान की बात करो। कानून व्यवस्था को तो सिस्टम ही चलाएगा। हम देश भक्त लोग हैं। सबसे

Dainik Bhaskar 2 मिनट में समझिए मोदी की सभा का सार:कांग्रेस की 10 साल पुरानी सरकार याद दिलाई, किसान-खिलाड़ियों के लिए भाजपा के काम गिनाए

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में पीएम नरेंद्र मोदी के 59 मिनट के भाषण में उनके फोकस पॉइंट थे- दलित, किसान, खिलाड़ी, जवान और भ्रष्टाचार। भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार में हरियाणा खेती और उद्योग दोनों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है। जब फैक्ट्रियां लगती हैं तो दलितों और वंचितों को अवसर मिलते हैं, तभी सच्चा सशक्तिकरण संभव है। किसानों को लेकर कहा- हमने तेल के आयात पर टैक्स बढ़ाया है। हरियाणा में 24 फसलों पर MSP दे रहे हैं। किसानों का भविष्य भाजपा के हाथ में ही सुरक्षित है। खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- पेरिस ओलिंपिक में कई मेडल हरियाणा आए हैं। 2038 में हम कोशिश कर रहे हैं कि पेरिस ओलिंपिक भारत में हों। इससे हरियाणा के खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा। जवानों को लेकर कहा- हरियाणा की अनेक संतानों ने जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने में मदद की है। हरियाणा के वीर बेटों ने आतंक और अलगाववाद के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति दी है। भ्रष्टाचार पर बोले- जब कांग्रेस का मुखिया ही भ्रष्टाचारी है, तो दूसरे नेताओं को नीचे खुद ही लूट का लाइसेंस मिल जाता है। पीएम मोदी ने भाजपा सरकार के फायदे गिनाए और 10 साल पहले की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और दलितों के साथ अन्याय करने के आरोप गिनाए। 4 ग्राफिक्स से जानिए सभा का सार… नरेंद्र मोदी की रैली की खबर पढ़ें:- मोदी बोले-कांग्रेस आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी:कर्नाटक-हिमाचल में ये आपस में लड़ रहे; कश्मीर में आतंक-अलगाववाद को हवा देना चाहते हैं हरियाणा चुनाव को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने सोनीपत के गोहाना में रैली की। रैली में मोदी ने कहा कि अगर यहां कांग्रेस की सरकार आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी। यहां कांग्रेस में सिर-फुटौव्वल मचा हुआ है। कर्नाटक में इनके सीएम और डिप्टी सीएम लड़ रहे हैं। यही हाल हिमाचल और तेलंगाना में भी है। यहां कांग्रेस को लाने का मतलब हरियाणा का विकास दांव पर लगाना है। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar हरियाणा रैली में बच्चे ने PM को दिखाई फोटो:मोदी बोले- SPG ले लेगी, तुम थक जाओगे; पीछे अपना नाम-पता लिखना, मैं चिट्‌ठी भेजूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (25 सितंबर) को हरियाणा के सोनीपत में रैली की। इस दौरान सोनीपत के गोहाना के रहने वाले 12 वर्षीय युवराज ने PM को उनकी तस्वीर दी। युवराज पंडाल में मौजूद था। जब पीएम भाषण देने लगे तो वह खड़ा हो गया। मोदी ने तस्वीर ली तो बच्चा खुश हो गया। इसके बाद पीएम ने युवराज को चिट्‌ठी लिखने की बात कही। युवराज 7वीं कक्षा में पढ़ता है। वह तीन बहनों का इकलौता भाई है। उसे स्केचिंग का शौक है। युवराज ने 2 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई थी। युवराज पहले शिवाजी महाराज की तस्वीर भी बना चुका है। पीएम बोले- चिट्‌ठी लिखूंगा नरेंद्र मोदी जब गोहाना में रैली के दौरान भाषण दे रहे थे तो युवराज भीड़ में पीएम की तस्वीर अपने हाथ में लेकर खड़े हो गया। जब पीएम ने उसे देखा तो कहा कि 'बेटे बहुत बढ़िया चित्र बनाकर लाए हो, लेकिन ऐसे खड़े रहोगे तो थक जाओगे। मेरे लिए लेकर आए हैं।' इसके बाद पीएम मोदी ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के कमांडो को कहा कि वे बच्चे से फोटो लेकर आएं। पीएम ने कहा कि 'फोटो के पीछे अपना नाम पता लिख देना। मैं आपको चिट्‌ठी लिखूंगा। इस बेटे ने इतना बढ़िया चित्र बनाया है।' वहीं बच्चे ने कहा कि ये मुझे मोदी जी को देनी थी। चिट्‌ठी लिखने पर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिता नहीं जा पाए आगे तो बेटे को भेजा युवराज के पिता बिरेंद्र ने बताया कि मंगलवार को पता लगा कि गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने मंगलवार को ही बेटे युवराज द्वारा बनाए गए चित्र को फ्रेम करवा दिया। बुधवार को बच्चे के साथ रैली में पहुंचे। वे रैली में शामिल हुए, लेकिन उन्हें आगे (सुरक्षा घेरे के पास) नहीं जाने दिया गया। जबकि बेटे युवराज को सुरक्षा कर्मियों ने आगे भेज दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के दौरान उनके बेटे से तस्वीर ली। इससे बच्चे का हौसला भी बढ़ा है। बच्चा खुश है। जो बच्चे ने सोचा था वही हुआ। युवा मोर्चा ब्राह मंडल ने बच्चे को पहुंचाया आगे युवा मोर्चा ब्राह मंडल जींद के अध्यक्ष अमन बैरागी ने बताया कि बच्चा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर रैली में पहुंचा तो उन्हें मिला था। इसके बाद वे बच्चे को रैली में आगे तक लेकर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण स्थल के सामने पहुंचाया, ताकि बच्चा प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाई तस

Dainik Bhaskar मैसूर लैंड स्कैम में लोकायुक्त करेगा सिद्धारमैया की जांच:स्पेशल कोर्ट ने कहा- 3 महीने में रिपोर्ट सौंपें, हाईकोर्ट ने कहा था- CM पर जांच बैठाना सही

बेंगलुरु के स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) मामले में कर्नाटक लोकायुक्त को जांच करने का आदेश दिया है। लोकायुक्त की मैसूरु जिला पुलिस को जांच की रिपोर्ट 3 महीने में सौंपनी होगी। इससे एक दिन पहले मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने सिद्धारमैया के खिलाफ जमीन घोटाले से जुड़े मामले में चल रही जांच को सही बताया। जस्टिस एम. नागप्रसन्ना ने मंगलवार को कहा- 'याचिका में जिन बातों का जिक्र है, उसकी जांच जरूरी है। केस में मुख्यमंत्री का परिवार शामिल है, इसलिए याचिका खारिज की जाती है।' राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 16 अगस्त को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 की धारा 218 के तहत सिद्धारमैया के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी। CM ने 19 अगस्त को इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी। मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई है। एक्टिविस्ट टी. जे. अब्राहम, प्रदीप और स्नेहमयी कृष्णा का आरोप है कि CM ने MUDA अधिकारियों के साथ मिलकर महंगी साइट्स को धोखाधड़ी से हासिल किया। सिद्धारमैया की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और प्रो. रविवर्मा कुमार पेश हुए। राज्यपाल की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पैरवी की। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता शशि किरण शेट्टी ने अपनी दलीलें रखीं। मनिंदर सिंह, प्रभुलिंग के. नवदगी, लक्ष्मी अयंगर, रंगनाथ रेड्डी, के.जी. राघवन सहित अन्य ने शिकायतकर्ताओं की ओर से दलीलें पेश कीं। सिद्धारमैया बोले- सत्य की जीत होगी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वे जांच का सामना करने से नहीं डरते, लेकिन कानूनी सलाह लेंगे कि क्या इस मामले में इंवेस्टीकेशन हो सकती है या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं। अंत में सच की जीत होगी। MUDA केस क्या है साल 1992 में अर्बन डेवलपमेंट संस्थान मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) ने कुछ जमीन रिहायशी इलाके में विकसित करने के लिए किसानों से ली थी। इसके बदले MUDA की इंसेंटिव 50:50 स्कीम के तहत अधिग्रहीत भूमि मालिकों को विकसित भूमि में 50% साइट या एक वैकल्पिक साइट दी गई। 1992 में MUDA ने इस जमीन को डीनोटिफाई कर कृषि भूमि से अलग किय

Dainik Bhaskar हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने अपनाया योगी मॉडल:रेहड़ी-फड़ी-ढाबा वालों को लगानी होगी नेम प्लेट; मंत्री विक्रमादित्य बोले- पॉलिसी में नियम बना रहे

हिमाचल प्रदेश में चल रहे मस्जिद विवाद के बीच राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मॉडल को अपनाने का फैसला लिया है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने तय किया है कि उनके यहां रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को दुकान के सामने फोटो, लाइसेंस और ID कार्ड लगाना होगा। यह अनिवार्य है। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि उतर प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश में भी रेहड़ी-फड़ी वालों को उनकी फोटो सहित लाइसेंस दिए जाएंगे। इन्हें दुकानों के बाहर लगाना अनिवार्य होगा। मंत्री ने कहा कि इसे लेकर शहरी विकास विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खासकर खाने-पीने का सामान बेचने वालों को साफ-सफाई के लिहाज से भी ध्यान रखने की जरूरत है। सफाई को लेकर लोगों ने चिंताएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर कमेटी बन चुकी है। इसी कमेटी से लाइसेंस लिया जाएगा। इस पर फोटो भी लगाया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने आज अपने फेसबुक अकाउंट पर भी हर भोजनालय और फास्ट फूड ऑनर की ID अनिवार्य करने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ऑनर के लाइसेंस में फोटो, रजिस्ट्रेशन नंबर व उनकी पूरी पहचान होगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेडिंग कमेटी के जरिए लाइसेंस बनाए जाएंगे। प्रदेश में तहबाजारियों के लिए कानून बनाया जाएगा विक्रमादित्य सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तह बाजारी केवल हिमाचली रखे जाए, कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए, हम ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे जो कल को कोर्ट से स्टे हो जाए। उन्होंने कहा कि पॉलिसी में निर्धन, SC, ST, विधवाओं को भी रेहड़ी-फड़ी लगाने का प्रावधान किया जा रहा है। विस अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्ट्रीट वेंडर कमेटी बनी शिमला के संजौली मस्जिद विवाद के बीच विधानसभा के मानसून सत्र में भी इसे लेकर चर्चा हुई। इसमें स्ट्रीट वेंडर के लिए पॉलिसी बनाने का निर्णय हुआ। इसके बाद राज्य सरकार की सिफारिश पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने स्ट्रीट वेंडर कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान कर रहे हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा के अलावा विपक्षी विधायक अनिल शर्मा, विधायक सतपाल सिंह सत्ती और विधायक

Dainik Bhaskar राहुल बोले- जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड के लिए सड़क पर उतरेंगे:राज्य का दर्जा छीनकर UT बना दिया, भारत के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया तो INDIA ब्लॉक संसद के अंदर अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा और जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेगा। राहुल यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया था, तो यहां के लोगों के साथ बहुत अन्याय हुआ है। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमने किसी राज्य का राज्य का दर्जा छीन लिया हो और उसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया हो। यह तीन हफ्तों में राहुल गांधी का तीसरा जम्मू-कश्मीर दौरा है। इसके पहले 4 सितंबर को उन्होंने बनिहाल और दूरू का दौरा किया था, वहीं 23 सितंबर को वे सुरनकोट और सेंट्रल-शाल्टेंग आए थे। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल किया जाए बारामूला में राहुल ने कहा- हम चाहते थे कि चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। जम्मू-कश्मीर के सभी लोग यही चाहते थे कि राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद चुनाव हों... लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पहला कदम चुनाव है। लेकिन इसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। इसके लिए INDIA ब्लॉक संसद में प्रधानमंत्री मोदी पर दबाव डालेगा। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो जैसे ही INDIA ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा, हम आपका राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। सुरनकोट में राहुल ने कहा था- नरेंद्र मोदी पहले जैसे नहीं रहे दो दिन पहले राहुल ने सुरनकोट में कहा था- जो 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी पहले थे, अब वे वैसे नहीं हैं। लोकसभा में उनके सामने खड़ा होता हूं। मुझे साफ दिखता है कि उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया है। वे कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वे कानून पास नहीं कर पाते हैं। राहुल ने कहा कि PM मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है। आज उनसे जो भी विपक्ष कराना चाहता है, वह कराता है। भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है। सुरनकोट में राहुल की स्पीच की 3 बड़ी बातें... 1. BJP पर नफरत फैलाने का आरोप 2. PM के आत्मविश्वास पर 3. जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दिलाने की मांग 90 सीटों में 32 सीटों पर कांग्रेस, 51 पर NC चुनाव लड़ रही जम्मू-

Dainik Bhaskar केजरीवाल का RSS प्रमुख भागवत को लेटर, 5 सवाल पूछे:क्या BJP का सरकारें गिराना सही, मोदी 75 की उम्र के बाद रिटायर होंगे

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को लेटर लिखकर पांच सवाल पूछे हैं। उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट तक कई मुद्दों पर सवाल पूछे। केजरीवाल ने लिखा कि वे देश के मौजूदा हालात से बहुत चिंतित हैं और भाजपा सरकार की नीतियों को देश के लिए हानिकारक मानते हैं। अगर यह स्थिति जारी रही तो देश के लोकतंत्र को खतरा हो सकता है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ये लेटर आम नागरिक की हैसियत से लिखा है, न कि एक राजनीतिक पार्टी के नेता के तौर पर। केजरीवाल के मोहन भागवत से 5 सवाल… 1. दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़ने पर: देशभर में नेताओं को लालच या फिर ED-CBI की धमकी देकर दूसरी पार्टियों से तोड़ा जा रहा है और सरकारें गिराई जा रही हैं। क्या इस तरीके से चुनी हुई सरकारों को गिराना सही है? क्या RSS को यह मंजूर है? 2. भ्रष्ट नेताओं का BJP में शामिल होना: कुछ नेताओं को खुद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने भ्रष्टाचारी कहा, लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें BJP में शामिल कर लिया गया। क्या RSS ने ऐसी BJP की कल्पना की थी? क्या आपको यह सब देखकर कष्ट नहीं होता? 3. BJP को सही दिशा देने पर: RSS की जिम्मेदारी है कि यदि BJP गलत राह पर जाए तो उसे सही राह पर लाया जाए। क्या आपने कभी PM मोदी को गलत कामों से रोकने की कोशिश की है? 4. RSS और BJP के संबंध पर: जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा कि अब BJP को RSS की जरूरत नहीं है। इस बयान से RSS कार्यकर्ता आहत हुए थे। आप इस पर क्या सोचते हैं? 5. BJP के 75 साल के रिटायरमेंट कानून पर: 75 साल की उम्र के बाद BJP नेताओं को रिटायर करने का कानून बना था, जिसके तहत आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी जैसे नेताओं को रिटायर किया गया। क्या अब इस कानून का पालन हो रहा है और क्या इसे PM मोदी पर भी लागू होना चाहिए? केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि मोहन भागवत इन सवालों के जवाब देंगे और देश को इन मुद्दों पर उनकी राय जानने का मौका मिलेगा। केजरीवाल ने भागवत से यही 5 सवाल 22 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनसभा के दौरान पूछे थे। केजरीवाल के इस्तीफे से लेकर आतिशी के CM बनने तक की पूरी डिटेल पढ़ें .... 21 सितंबर: आतिशी दिल्ली की नई CM बनी, शपथ के बाद केजरीवाल के पैर छुए आतिशी ने 21

Dainik Bhaskar चेन्नई में डॉक्टर्स की कॉन्फ्रेंस में अश्लील डांस पर विवाद:​​​​​​​डॉक्टर्स का एसोसिएशन बोला- हमें क्लासिकल डांस कराना था, यह इवेंट मैनेजमेंट वालों की गलती

चेन्नई में 19 से 21 सितंबर के बीच डॉक्टर्स की एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान एक अश्लील डांस का आयोजन हुआ, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉन्फ्रेंस को ऑर्गेनाइज कराने वालों पर सवाल उठ रहे हैं। मामला बढ़ने के बाद कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज करने वाले डॉक्टर्स के एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा- हमें कॉन्फ्रेंस में क्लासिकल डांस कराना था, लेकिन अश्लील डांस कराया गया है। यह इवेंट मैनेजमेंट वालों की गलती है। हमने कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइजर को इसकी जिम्मेदारी दी थी, लेकिन ऑर्गेनाइजर एजुकेशनल एक्टीविटीज में व्यस्त हो गए। बाद में जिम्मेदारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को सौंपी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब डॉक्टर गुप्ता से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा- हमें इस कंपनी की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। मैं काम में व्यस्त था। मैं खुद हॉल में काफी देर से पहुंचा था। पुरुष डॉक्टरों के बीच डांस करने पर विवाद यह वीडियो एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन ऑफ इंडिया के 47वें सम्मेलन का है। इस वीडियो में एक हॉल में एक लड़की पुरुष डॉक्टरों के बीच डांस करती नजर आ रही है। डांसर ने एक डॉक्टर को फ्लोर पर अपने साथ डांस करने के लिए भी बुलाया। लोगों का कहना है कि इस मेडिकल कॉन्फ्रेंस को सिरीयसली लिया जाना चाहिए था। अश्लील डांस पर विवाद की 2 घटनाएं... 1. UP के फतेहपुर में अश्लील डांस के वीडियो पर विवाद, बिना परमिशन अश्लील गानों डांस कराया गया उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 31 अगस्त को कृष्ण छठी के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अश्लील गानों पर बार डासंर्स को बुलाया गया। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़े... UP के मेरठ में बूढ़ा बाबू मेले में अश्लील डांस पर एक्शन, डीएम ने जांच के आदेश दिए उत्तर प्रदेश के मेरठ में रामलीला के मंच पर अश्लील डांस का आयोजन किया गया। विवाद बढ़ने पर मामले की जांच के आदेश DM ने दे दिए हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने महिला डांसर्स पर नोट उड़ाए थे। इसमें आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज भी किया गया और नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया। पूरी खबर पढ़े....

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार पंवार रिहा:3 महीने बाद जेल से बाहर आए; ED ने किया था अरेस्ट, पुलिस कस्टडी में भरा था नामांकन

हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार जेल से बाहर आए गए हैं। 2 दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के केस को खारिज कर दिया था। कोर्ट के ऑर्डर जारी न होने के चलते उनको फैसले के बाद भी जेल से रिहा नहीं किया जा सका था। बुधवार को हाईकोर्ट ने सुरेंद्र पंवार की रिहाई के लिए ऑर्डर जारी किए। इसके बाद वकील ऑर्डर लेकर अंबाला जेल पहुंचे। इससे पहले मंगलवार को वकील दिनभर कोर्ट से ऑर्डर निकलवाने में लगे रहे। जेल से बाहर आने की पहली 2 तस्वीरें... 3 महीने से अंबाला जेल में थे पंवार सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गुरुग्राम में पूछताछ के बाद 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था। तब से वे अंबाला जेल में थे। सुरेंद्र पंवार 2019 में कांग्रेस के टिकट पर सोनीपत से विधायक बने थे। अब कांग्रेस ने उन्हें फिर से टिकट दिया है। कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद सुरेंद्र पंवार ने 12 सितंबर को सोनीपत में पुलिस हिरासत में नामांकन दाखिल किया था। पंवार के बाहर आने से मुकाबला दिलचस्प होगा मुकाबला बीजेपी ने सोनीपत में कांग्रेस के बागी नगर निगम मेयर निखिल मदान को टिकट देकर मैदान में उतारा है। हालांकि, बीजेपी प्रत्याशियों को अभी भी यहां गुटबाजी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सुरेंद्र पंवार के जेल में होने की वजह से यहां उनका चुनाव प्रचार भी प्रभावित हो रहा था। उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पुत्रवधू समीक्षा पंवार मैदान में थीं। कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी पहुंचे थे, लेकिन इन सबके बावजूद सुरेंद्र पंवार यहां से गायब हैं। खनन कारोबार को लेकर जनवरी में रेड हुई विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है। इसी साल 4 जनवरी को ED की टीम ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर रेड की थी। खनन कारोबार में करीब 36 घंटे तक जांच हुई थी। जिसके बाद खनन कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए टीम ने घर में रखे डॉक्यूमेंट खंगाले थे। उसी दिन यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर भी ED की टीम ने रेड की थी। उनके महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर जांच की गई। उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रपाल सिंह उर्फ बबल के घर, ट्रांसपोर्टर गुरबाज

Dainik Bhaskar गुजरात के बोटाद में ट्रेन बेपटरी करने की कोशिश:ट्रैक पर रख दिया था 4 फीट लंबा लोहे का एंगल, ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन टकराई

देश में ट्रेनों को बेपटरी करने की वारदात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब गुजरात के बोटाद में बुधवार तड़के सुबह पैसेंजर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई। बोटाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 4 फीट लंबा लोहे का एंगल रख दिया गया था। इस टुकड़े से ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन टकरा गई, लेकिन हादसा टल गया। एंगल से टकराते ही बंद हो गया था इंजन बोटाद रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन इस ट्रैक से गुजरते वक्त लोहे के एंगल से टकरा गई थी। इससे ट्रेन का इंजन बंद हो गया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर ही खड़ी रही। ट्रैक की जांच के बाद ट्रेन रवाना की गई। इसके बाद ट्र्रैक का स्लैब बदला गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में डॉग स्क्वायड के अलावा ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। देश में दो महीने में 23 रेल दुर्घटनाएं देश में दो महीने में ट्रेन को पटरी से उतारने की यह 23वीं कोशिश है। इससे पहले 20 सितंबर को सूरत में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की गई थी, जिस मामले में रेलवे के ही तीन कर्मचारियों को अरेस्ट किया गया है। उधर, मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के पास 18 सितंबर को आर्मी की स्पेशल ट्रेन गुजरने से पहले ट्रैक पर डेटोनेटर्स फटे थे। इस मामले में भी रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। सूरत ट्रैक साजिश केस में रेलवे के ही कर्मचारी गिरफ्तार: गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रैक से फिश प्लेट और 71 कीज हटाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि इसकी सूचना देने वाला की-मैन ही मुख्य आरोपी है। दरअसल, की-मैन सुभाष कुमार पोद्दार ने कबूला कि उसने इनाम और प्रमोशन पाने के लिए दो अन्य कर्मचारियों की मदद से यह साजिश रची थी। घटना 20 सितंबर की है। पूरी खबर पढ़ें... ये खबर भी पढ़ें: MP में आर्मी ट्रेन डिरेल की साजिश:ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए, कानपुर में फिर ट्रैक पर मिला सिलेंडर देश के 3 राज्यों में ट्रेन पलटने की साजिश की गईं। हालांकि तीनों जगहों पर ही लोको पायलट ने साजिश को नाकाम कर दिया। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन में विस्फोट की कोशिश की गई थी। यह घटना 18 सितंबर की है। पढ़ें पूरी खबर...

AD
AD