Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar नागपुर ऑडी हिट-एंड-रन:भाजपा नेता के बेटे के बार जाने का CCTV फुटेज गायब; पुलिस बोली- संकेत ने शराब पी, चिकन-मटन खाया था

महाराष्ट्र के नागपुर में ऑडी हिट-एंड-रन मामले में पुलिस ने दावा किया है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत का बार जाने का CCTV फुटेज गायब है। वह रविवार (8 सितंबर) की रात अपने दोस्तों के साथ ला होरी बार गया था। वहां संकेत ने शराब पी। चिकन और मटन भी खाया। फिर दोस्तों के साथ ऑडी कार में निकल गया। संकेत की ऑडी ने 8-9 सितंबर की रात करीब 1 बजे रामदासपेठ में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, 10 सितंबर को जांच टीम ला होरी बार गई थी। वहां मैनेजर ने CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिखाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, तब उसने रिकॉर्डिंग दिखाई। हालांकि, 8 सितंबर की रात के बाद से कोई CCTV फुटेज ही नहीं है। संकेत ने कहा- कार में मौजूद था, FIR में नाम नहीं पुलिस ने 9 सितंबर को कहा था कि संकेत बावनकुले की ऑडी उसका दोस्त अर्जुन हावरे चला रहा था। ऑडी पहले एक कार से टकराई। फिर एक बाइक को टक्कर मारी। फिर आगे जाकर मनकापुर में एक अन्य कार को टक्कर मार दी। कार सवार लोगों ने ऑडी का पीछा किया और उसमें मौजूद अर्जुन हावरे और रोनित चित्तवम्वार का पकड़ लिया। पुलिस ने हावरे और रोनित के खिलाफ केस दर्ज किया। हावरे को 9 सितंबर की रात गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसे जमानत मिल गई। संकेत बावनकुले का नाम FIR में नहीं था। पुलिस ने कहा कि संकेत गाड़ी में नहीं था। हालांकि, 10 सितंबर को संकेत से जब पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि वह हादसे के समय कार में ही था। संजय राउत बोले- फडणवीस होम डिपार्टमेंट नहीं चला पा रहे शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने मंगलवार (10 सितंबर) को कहा, 'भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बेटा नशे में था। हैरानी की बात यह है कि FIR में उसका नाम नहीं है। हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट भी हटा दी गई थी। नागपुर के रहने वाले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अगर होम डिपार्टमेंट सही तरीके से नहीं चला पा रहे हैं तो वे इस पद के लिए योग्य नहीं हैं।' शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि भाजपा अध्यक्ष के बेटे ने बार में बीफ खाया था और शराब पी थी। पुलिस ने बुधवार (11 सितंबर) को बताया कि संकेत ने मटन-चिकन खाया था। उन्होंने 12 हजार रुपए की शराब मंगवाई थी। बीफ नहीं खाया था। इसकी पुष्टि बार का बिल देखकर हुई

Dainik Bhaskar इंपैक्ट फीचर:बायर ने ‘बायर फॉरवर्ड फार्मिंग को भारत में लॉन्च किया, यह दुनिया में 29वां फॉर्म

बायर ने अपनी वैश्विक पहल ‘बायर फॉरवर्ड फार्मिंग (‘Bayer ForwardFarming’)’ को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वैश्विक स्तर पर 29वां फॉरवर्ड फार्म है। प्रत्येक फॉरवर्ड फार्म पर्यावरण अनुकूल कृषि प्रक्रियाओं के मामले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसके तहत किसानों, शोधकर्ताओं और अन्य हितधारकों को एक साथ आने और अपनी जानकारियों को साझा करने का मंच मिलता है। भारत में बायर के फॉरवर्ड फार्म में कृषि की ऐसी नई तकनीक देखने को मिलेंगी, जिन्हें विशेष रूप से देश के करीब 15 करोड़ छोटी जोत वाले किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें विशेषरूप से धान की पर्यावरण अनुकूल खेती को ध्यान में रखा गया है, जिससे रीजनरेटिव एग्रीकल्चर (पुनर्योजी कृषि) की ओर बढ़ते कदमों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। सभी के लिए खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना बायर में सस्टेनेबिलिटी एवं स्ट्रेटजिक इंगेजमेंट्स की प्रमुख नताशा संतोस ने कहा, ‘किसानों के लिए बेहतर मूल्य सृजित करना हमारे प्रयासों के केंद्र में रहता है। वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा के मामले में भारत एक महत्वपूर्ण देश है और यहां बायर फॉरवर्ड फार्मिंग को पेश करते हुए हम उत्साहित हैं। स्थानीय किसानों को समर्थन प्रदान करते हुए और सशक्त करते हुए हमारा उद्देश्य कृषि की उत्पादकता और उसकी पर्यावरण अनुकूलता को बेहतर करना और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना है।’ डायरेक्ट सीडेड राइस (सीधी बोआई वाले धान): रीजनरेटिव एग्रीकल्चर की दिशा में एक व्यापक प्रयास बायर के लिए रीजेनरेटिव एग्रीकल्चर का अर्थ है परिणाम आधारित फसल उत्पादन का मॉडल, जिसके केंद्र में मिट्टी की सेहत में सुधार करना है। रेजिलिएंस यानी पर्यावरण के अनुकूल ढलने की क्षमता को मजबूत करना इसका प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही जलवायु परिवर्तन के संकट को कम करना, जैव विविधता को संरक्षित करना, जल संरक्षण करना और उपज बढ़ाना भी इसके उद्देश्यों में शामिल हैं। कुल मिलाकर रीजनरेटिव प्रक्रियाओं का उद्देश्य किसानों एवं उनके पूरे समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक कल्याण सुनिश्चित करना है। भारत में विशेष रूप से धान की खेती में रीजनरेटिव एग्रीकल्चर की व्यापक संभावनाएं हैं। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धान उत्पादक है। आर्थिक रूप से लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल धान की खेती की व्यवस्था इतनी अहम कभी नहीं रह

Dainik Bhaskar 'मोदी CJI के घर गए तो राहुल-अखिलेश को तकलीफ':प्रयागराज में गिरिराज बोले- हिंदू एकजुट रहे तो न गौरी आएगा न मुगल

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रयागराज में कहा- PM मोदी CJI के घर गणेश पूजन में गए तो टुकड़े-टुकड़े गैंग को अच्छा नहीं लगा। ये टोपी पहनने के लिए हामिद के यहां जाएंगे तो अच्छा लगता है। अगर आतंकवादियों के लिए रात में कोर्ट के दरवाजे खुलते हैं, तो केजरीवाल, अखिलेश यादव और राहुल गांधी को अच्छा लगेगा। मगर जज के यहां कोई गणेश पूजन के लिए जाए तो इन्हें तकलीफ होती है। गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। कहा- उन्हें क्रिमिनल में भी सिर्फ जाति दिखाई पड़ती है। उन्होंने गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया। योगी जी को क्रिमिनल में क्रिमिनल ही दिखता है। यही अंतर है योगी और अखिलेश में। योगी जी ने क्रिमिनल को सबक सिखाया कि या तो घर बैठो या ऊपर जाओ। मंत्री बोले- हिंदू एकजुट रहेंगे तो न तो कोई गौरी आएगा न मुगल गिरिराज सिंह ने कहा- हिमाचल के हिंदुओं ने एकजुटता दिखाई। इसके बाद वक्फ बोर्ड को झुकना पड़ा। ये संदेश हिमाचल पूरी दुनिया को देता है कि अगर हिंदू एकजुट रहेंगे तो न तो कोई गौरी आएगा न मुगल। हिमाचल के हिंदुओं की एकजुटता का संदेश पूरे देश में फैलना चाहिए। अखिलेश जी काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती माफिया और मठाधीश में फर्क नहीं होता? अखिलेश के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा- अखिलेश आजकल महंतों को गाली दे रहे हैं। गोरखपुर पीठ को गाली देने का काम किया। अखिलेश जी काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अगर 20 सीटें उनके पास और होतीं, तो वह भाजपाइयों को जेल में डाल देते। यानी ये लोग 1976 का माहौल बनाना चाहते हैं, लेकिन जनता अब दोबारा इस देश में तानाशाह को पनपने नहीं देगी। पूरी केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार के दल-दल में फंसी केजरीवाल की जमानत पर कहा- एक मंत्री छूटा तो वह गली-गली 10 आदमी को लेकर घूम रहा है। इन लोगों ने बेटे की कसम खाकर देश के सामने शपथ ली थी कि भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। मगर आज पूरी केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार के दल-दल में फंसी है। गिरिराज बोले- मैंने पहले भी कहा था। आज भी कह रहा हूं कि लालू और तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का लॉकेट पहनना चाहिए। कॉमन फैसिलिटी सेंटर का करेंगे उद्घाटन गिरिराज सिंह प्रयागराज में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पहले वह महेवा नैनी में स्थित क्राॅफ्ट टूरिज्म विलेज में कारीगरों के बीच पहुंचे। यहां क्रॉफ्ट प्रदर्शनी का निरी

Dainik Bhaskar राहुल ने जहां बाल कटवाए, उस नाई को भेजे गिफ्ट:इन्वर्टर-चेयर लेकर पहुंचे कांग्रेसी; सैलून मालिक बोला-वह भगवान जैसे

रायबरेली में जिस नाई से राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान बाल कटवाए थे। अब 4 महीने बाद उसे तोहफा भेजा है। इसमें एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इन्वर्टर है। बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सामान लेकर सैलून पर पहुंचे और नाई मिथुन को सामान गिफ्ट दिया। राहुल गांधी से गिफ्ट पाकर मिथुन खुश हो गया। कहा- राहुल सर, जिस दिन बाल कटवाने आए थे। उस दिन गर्मी बहुत थी। दाढ़ी बनवाने के दौरान लाइट कट गई थी। पसीना बहुत निकल रहा था। मेरे पास इन्वर्टर नहीं था। इसे देखकर राहुल सर ने इन्वर्टर और बाकी सामान भेजा है। राहुल सर मेरे लिए भगवान जैसे हैं। जिस कुर्सी पर राहुल सर बैठे थे। मैं उस कुर्सी को कभी अलग नहीं करूंगा। वो मेरे बहुत लकी है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी अचानक से 13 मई को रायबरेली में मिथुन के सैलून पहुंच गए थे और बाल कटवाए थे। इसका वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया था। कैप्शन में लिखा- मोहब्बत की दुकान। राहुल के जाने के बाद मिथुन की छोटी सी सैलून शॉप चर्चा में आ गई थी। 2 तस्वीरें देखिए... नाई बोला- राहुल सर के आने के बाद 3 गुना बढ़ा कारोबार मिथुन ने बताया- राहुल सर के आने के बाद मेरा कारोबार 3 गुना बढ़ गया। पहले शाम होते ही दुकान बंद कर देता था, लेकिन अब देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। मैंने सोचा नहीं था कि कभी इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काटूंगा। उनका आना हमारे लिए ऐतिहासिक पल था। राहुल ने दिए थे 500 रुपए 13 मई को राहुल गांधी ने शेविंग और बाल कटवाने के बदले में मिथुन को 500 रुपए दिए थे। राहुल गांधी ने मिथुन से उनकी शॉप का सबसे पॉपुलर हेयर स्टाइल पूछा। फिर कहा- आपके यहां बाल कौन काटता है? इस पर मिथुन ने जवाब दिया कि उनका स्टाफ बाल काट देता है। बाल कटवाने के दौरान राहुल गांधी ने मिथुन से कई सवाल पूछे थे। राहुल गांधी ने कहा- हम जैसे ही सरकार में आएंगे, सबसे पहले अग्निवीर योजना को बंद करेंगे। राहुल ने बातचीत का वीडियो भी जारी किया था। पढ़िए सैलून में राहुल गांधी की मिथुन से पूरी बातचीत... राहुल- तुम रोज कितने घंटे काम करते हो, कितना पैसा बनता है? मिथुन- रोज 400 से 500 रुपए बन जाता है। सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े 8 बजे तक हमारी शॉप खुलती है। राहुल- ये काम करना कहां से सीखा? मिथुन- पहले गांव में बड़े भाई से सीखा। वो भी यही काम करते हैं। फिर मुंब

Dainik Bhaskar मंडी में मस्जिद गिराने को लेकर प्रदर्शन:धारा 163 लागू, 5 लोगों को एक साथ चलने पर रोक, मुस्लिम समुदाय खुद ही तोड़ रहा दीवार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी के संजौली में शुरू हुई मस्जिद विवाद की चिंगारी तेजी से अन्य शहरों में भी भड़क रही है। शिमला के बाद आज मंडी में भी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन शहर के अलग अलग इलाकों में जुटने लगे हैं और प्रदर्शन शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने पहले ही भारतीय दंड संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। यानी 5 या इससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। इस मामले में आज नगर निगम (एमसी) कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के आह्वान के बाद मंडी शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। भीड़ को एक जगह इकट्ठा होने से रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ही जेल रोड पर बनी मस्जिद की अवैध दीवार को गिराना शुरू कर दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोग खुद ही सड़क पर अतिक्रमण कर बनाई गई दीवार को तोड़ रहे हैं। MC कोर्ट में आज सुनवाई बिना अनुमति के बनाए गए 2 फ्लोर के मामले में आज MC कोर्ट में सुनवाई होनी है। मंडी के जेल रोड पर मस्जिद के ऊपर बिना अनुमति के 2 अतिरिक्त फ्लोर बनाए गए हैं। स्थानीय लोग इसे गिराने की मांग कर रहे हैं। शिमला के संजौली में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद मंडी में भी मस्जिद को गिराने के लिए लोग मुखर हो गए हैं। प्रशासन और हिंदू संगठनों में वार्ता विफल इससे पहले बीते कल प्रशासन और हिंदू संगठनों में काफी देर तक वार्ता हुई। वार्ता विफल होने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन का फैसला लिया है। DC मंडी अपूर्व देवगन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मस्जिद को लेकर नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जेल रोड 2 बजे तक रहेगा बंद: SP एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए जेल रोड सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा। इसी तरह होटल प्रताप से पुलघराट तक सुबह 09:00 बजे से पहले और दोपहर 02:00 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही वन-वे होगी। वाहन केवल पुलघराट की ओर जा सकेंगे। शिमला से दूसरे शहरों में सुलगी चिंगारी शिमला में हिंदू संगठनों के उग्र प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अवैध निर्माण को खुद तोड़ने के लिए राजी हो रहे हैं। शिमला में भी बीत

Dainik Bhaskar पंजाब में NIA की रेड:खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर पहुंची टीमें; मोगा- अमृतसर में सुबह से चल रहा सर्च

पंजाब सरकार के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को घेरने की तैयारी में हैं। आज सुबह ही मोगा व अमृतसर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमों ने रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में तीन जगह और मोगा में एक जगह पर NIA ने सुबह 6 बजे छापेमारी की है। अमृतसर में की गई रेड का सीधा संबंध अमृतपाल सिंह से है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में एक रेड रईया के पास फेरोमन रोड पर अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर पर की गई है। प्रगट सिंह के चाचा फर्नीचर का काम करते हैं। जबकि दूसरी रेड अमृतसर में सठियाला के पास बुताला में अमृतपाल के जीजा और तीसरी लोकेशन मेहता में अमृतपाल के जीजा के जीजा के घर की गई है। तीनों ही रेड अमृतपाल से जुड़ी हुई हैं। अनुमान है कि इस रेड में NIA अमृतपाल सिंह को फोरन से होने वाली फंडिंग से जुड़े सबूत व जानकारियां ढूंढने के लिए है। मोगा में भी चल रही जांच मोगा में हल्का बाघापुराना के कस्बा स्मालसर में कविश्री मक्खन सिंह मुसाफिर के घर भी सुबह 6 बजे NIA की टीमें पहुंची। टीमें सुबह से ही घर के अंदर हैं और जांच कर रही हैं। यहां रेड किस मकसद से की गई, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान यही है कि इस रेड का संबंध भी अमृतपाल सिंह से ही जुड़ा हुआ है। अमृतपाल की टीम ने लगाए तंग करने के आरोप रिश्तेदारों के घर रेड के बाद सांसद अमृतपाल सिंह की टीम भी एक्टिव हो गई। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं। अमृतपाल सिंह की टीम के सदस्य ने कहा कि जब से बाबा बकाला साहिब में रखड़ पुनिया पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों की तरफ से स्टेज सजाई गई है, केंद्र व राज्य सरकारें घबरा गई हैं। आज अमृतपाल सिंह के चाचा, जीजा व अन्य रिश्तेदार के घर रेड की गई है और उन्हें नाजायज परेशान किया गया है। जबकि अमृतपाल सिंह जो 1.97 लाख वोटों से जीते हैं, सरकार उन्हें छोड़ने की जगह परेशान कर रही है। खडूर साहिब सीट से चुनाव जीता था अमृतपाल अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर जल्लुपुर खेड़ा गांव के रहने वाला अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है। कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर वह खडूर साहिब सीट से सांसद बना। 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों की भीड़ अमृतसर के अजनाला थाने में घुस गई थी। इसके बा

Dainik Bhaskar ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष की याचिका खारिज:तहखाने के ऊपर नमाज होती रहेगी; किसी भी तरह की मरम्मत पर भी रोक

वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने की छत पर नमाजियों की एंट्री पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। तहखाने की मरम्मत कराने से भी इनकार कर दिया। साथ ही व्यासजी तहखाने में चल रही पूजा यथावत जारी रहेगी। हिंदू पक्ष की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल ने ये आदेश दिया। हिंदू पक्ष की अपील थी कि व्यासजी की छत पर नमाजियों की एंट्री को रोका जाए। अब हिंदू पक्ष मरम्मत की मांग को लेकर जिला कोर्ट में अपील करेगा। दरअसल, व्यासजी तहखाने की छत पर नमाज पढ़ी जाती है और तहखाने में नीचे पूजा होती है। हिंदू पक्ष बोला- व्यासजी तहखाने की छत कमजोर हिंदू पक्ष ने याचिका में मांग की थी कि व्यासजी का तहखाना बहुत पुराना है। छत कमजोर है। छत से पानी टपकता है। तहखाने के पिलर भी कमजोर हैं। नमाजियों के छत पर इक‌ट्ठा होने से छत को नुकसान हो रहा है। ऐसे में तहखाने की मरम्मत कराई जाए। साथ ही नमाजियों को व्यासजी तहखाने की छत पर जाने से रोका जाए। मुस्लिम पक्ष बोला- छत इतनी भी कमजोर नहीं मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की याचिका का विरोध किया। कोर्ट में दलील दी कि नमाजियों को रोकने की याचिका गलत है। छत इतनी भी कमजोर नहीं है कि किसी के जाने से क्षतिग्रस्त हो जाए। हम सालों से छत पर नमाज पढ़ते रहे हैं। हजारों साल से मुसलमान बिना रोक-टोक नमाज पढ़ रहा ज्ञानवापी में हजारों साल से मुसलमान पांचों वक्त की नमाज बिना रोक-टोक के पढ़ते चले आ रहे हैं। ज्ञानवापी में क्षमता के अनुसार जितने नमाजी आ सकते हैं, उतने ही लोग नमाज पढ़ते हैं। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के लोग या आम नमाजी तहखाना की छत पर कतई इधर-उधर बिना वजह घूमते नहीं हैं। जूता या स्लीपर आदि पहन कर तहखाना की छत पर या मस्जिद या उसके आसपास नहीं टहलते हैं। 16 दिसम्बर 2023 को याचिका नंदीजी महाराज विराजमान की ओर से लखनऊ जन उद्घोष सेवा संस्था की सदस्य कानपुर की आकांक्षा तिवारी, लखनऊ के दीपक प्रकाश शुक्ला, अमित कुमार और सुविद प्रवीण ने दाखिल की थी। 31 साल बाद खुला तहखाना 31 जनवरी 2024 को व्यासजी तहखाने का ताला 31 साल बाद खुला। देर रात को मूर्तियां रख कर पूजा-अर्चना की गई। दीप जलाकर गणेश-लक्ष्मी की आरती उतारी गई। तहखाने की दीवार पर बने त्रिशूल समेत अन्य धार्मिक चिह्नों को भी पूजा गया। वाराणसी कोर्ट के आदेश पर 31 साल बाद ऐसा मौका था जब यहां पूजा की गई।

Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर चुनाव-1.25 लाख कश्मीरी पंडित वोटर, घाटी में सिर्फ 6000:8 सीटों पर कश्मीरी पंडित अहम, पर ये भी लोकल और आउट साइडर में बंटे

श्रीनगर का डाउनटाउन। वही इलाका, जो कश्मीर में 2019 के पहले पत्थरबाजी और हिंसा का एपिक सेंटर हुआ करता था। लेकिन, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के शोर-शराबे के बीच यहां फैली शांति हैरान कर रही है। इसकी बड़ी वजह हैं कश्मीरी पंडित। दरअसल, यहां 3 सीटें हैं। इनमें एक है हब्बा कदल, जहां कुल 92 हजार वोटर्स में से 25 हजार कश्मीरी पंडित हैं, लेकिन, परिवार सिर्फ 100 हैं और ये भी इस चुनाव में अहम रोल में हैं। बाकी वोटर जम्मू की जगती बस्ती या दूसरे राज्यों में बसे हैं, जो वहीं बने पोलिंग बूथों में वोट डालेंगे। बता दें कि पूरे कश्मीर में 8 सीटें ऐसी हैं, जहां कश्मीरी पंडित वोटर 8% से 25% तक है। इनमें सिर्फ 6 हजार ही घाटी में हैं। बाकी जम्मू और देश के दूसरे हिस्सों में हैं। कोविड के बाद बढ़ा प्रवासी-स्थानीय का मुद्दा इस वक्त आप पूरा हब्बा कदल घूम लीजिए, यहां न चुनावी बैनर दिखेंगे, न पोस्टर और न ही ढोल नगाड़े। इसकी वजह 76 साल के पंडित मकबूल भट ने बताई। बोले- हमने सपनों में जीना छोड़ दिया है, सियासी वादों में छह साल गुजर गए। हम वहीं के वहीं हैं। 2019 के बाद से कोई भी कश्मीरी पंडित खुद से घाटी नहीं लौटा, लेकिन सरकार उन्हें प्रवासी बताकर ला रही है। नौकरी और सरकारी सुविधाएं भी दे रही है, जिन्होंने 1990 की हिंसा में भी कश्मीर नहीं छोड़ा, उन्हें नहीं सुना जा रहा। भास्कर ने पूछा कि क्या चुनाव में प्रवासी बनाम स्थानीय कश्मीरी पंडित मुद्दा है, तो भट बोले- कोविड के बाद से तो यही है। जरूरत अपनी-अपनी... धर्म पर नहीं, बिजली-पानी और अस्पताल देने वालों को वोट देंगे दक्षिण कश्मीर की पुलवामा सीट पर 8000 पंडित वोटर हैं। जबकि राजपोरा में 9 हजार। राजपोरा में दो कश्मीरी पंडित मैदान में हैं। अनंतनाग जिले की शंगुस सीट पर 10 हजार पंडित वोटर हैं। यहां के अनिल कौल ने बताया कि मुस्लिम और हिंदुओं के लिए बिजली, पानी, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा अहम है, क्योंकि हम इनके बिना जी रहे हैं। पुलवामा के जानकी नाथ कहते हैं कि हम धर्म के आधार पर वोट नहीं देंगे, जो हमारी बुनियादी जरूरतें पूरी करेगा, हम उसे ही चुनेंगे। बारामुला, सोपोर, बीरवाह सीटों पर भी कश्मीरी पंडित वोटर 10% तक हैं। पुनर्वास सुनते-सुनते बच्चों के बच्चे भी बड़े हो चुके... 1990 की हिंसा में जान बचाकर जम्मू पहुंची जानकी कौल कहती हैं कि हम पूरे सम्मान के साथ घ

Dainik Bhaskar अपराध में शामिल होना संपत्ति नष्ट करने का आधार नहीं:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ऐसा करना देश के कानूनों पर बुलडोजर चलाने जैसा

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (12 सितंबर) को कहा कि केवल अपराध में शामिल होना, किसी की संपत्ति को ध्वस्त करने का आधार नहीं है। ऐसी कार्रवाई को देश के कानूनों पर बुलडोजर चलाने जैसी है। जस्टिस ऋषिकेश रॉय, जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने गुजरात के खेड़ा में रहने वाले एक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई की। जिसे नगर निगम ने घर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी थी। सितंबर में यह दूसरा मौका है, जब SC ने बुलडोजर एक्शन पर नाराजगी जाहिर की है। इससे पहले 2 सितंबर की एक सुनवाई में भी कहा था कि आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चला सकते। अपराध को अदालत में कानूनी प्रक्रिया के जरिए साबित किया जाना चाहिए। कोर्ट ऐसे विध्वंस की धमकियों से अनजान नहीं हो सकता है, जो भारत जैसे देश में अकल्पनीय हैं, जहां कानून सबसे ऊपर है। वरना ऐसी कार्रवाइयों को देश के कानूनों पर बुलडोजर चलाने के रूप में देखा जा सकता है। - सुप्रीम कोर्ट गुजरात के खेड़ा नगर पालिका ने दी थी बुलडोजर एक्शन की धमकी गुजरात में नगरपालिका अधिकारियों में से एक ने एक परिवार के घर को बुलडोजर से गिराने की धमकी दी थी।जिनमें से एक का नाम FIR में दर्ज था। याचिका गुजरात के खेड़ा जिले के काठलाल में जमीन के दूसरे मालिक ने दायर की थी। उसने नगरपालिका अधिकारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। याचिकाकर्ता ने बताया कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां लगभग दो दशकों से उन घरों में रह रही हैं। 1 सितंबर को परिवार के एक सदस्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई, तो नगरपालिका अधिकारियों ने याचिकाकर्ता के परिवार के घर को बुलडोजर से गिराने की धमकी दी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी किया। और मामले को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही चार हफ्ते में जवाब मांगा है। जमीयत-ए-उलेमा हिंद की याचिका पर सुनवाई की थी सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को जमीयत-ए-उलेमा हिंद की याचिका पर सुनवाई की थी। जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने आरोप लगाया था कि BJP शासित राज्यों में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई सिर्फ आरोपी है तो प्रॉपर्टी गिराने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है? जस्टिस विश्वनाथन और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा था "अगर कोई दोषी भी हो, तब भी ऐसी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।" सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- हम

Dainik Bhaskar डॉक्टर ने जबरदस्ती की तो नर्स ने काटा प्राइवेट पार्ट:बोली- CCTV बंद कर के मुझे बुलाया, पहुंची तो शराब के नशे में तीनों टूट पड़े

समस्तीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स के साथ गैंगरेप की कोशिश की गई है। नर्स ने समय रहते खुद को बचा लिया और अपने बचाव में डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मारी और भाग गई। नर्स ने मक्का के खेत में छिपकर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना 12 सितंबर की रात की है। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर के पास एक निजी अस्पताल की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नशे की हालत में डॉक्टर संजय कुमार संजू और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर की स्थिति गंभीर होने की वजह से पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद DMCH रेफर कर दिया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के दोनों दोस्त को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 'आरोपियों ने प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया। अस्पताल का सीसीटीवी बंद था। मुझे कमरे में बुलाया। तीनों वहां शराब पार्टी कर रहे थे। पहुंचते ही मुझ पर टूट पड़े।' भास्कर की टीम समस्तीपुर शहर से 8 किलोमीटर दूर आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर पहुंची। अस्पताल में ताला लगा दिया गया है। गांव के लोगों में डॉक्टर को लेकर गुस्सा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... ऑपरेशन में यूज होने वाली ब्लेड से किया हमला ASP संजय पांडे ने बताया कि '11 सितंबर की रात मुसरीघरारी पुलिस की 112 नंबर टीम को एक महिला ने फोन किया। उसने बताया कि उसके साथ अस्पताल के डॉक्टर और 2 कर्मी ने मिलकर रेप की कोशिश की है। महिला ने अपने बचाव में उस पर ब्लेड चला दिया है, जो उसके प्राइवेट पार्ट पर लगी है।' महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको सुरक्षित खेत से बाहर निकाला। अस्पताल में छापेमारी कर नशे की हालत में घायल डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। डॉक्टर की स्थिति गंभीर थी, इसलिए उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने बताई पूरी आपबीती पूछताछ के दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 'वह बीते 10-15 महीने से आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर (निर्माणाधीन हॉस्पिटल) में रहकर काम करती थी। बुधवार की रात हॉस्पिटल में कोई मरीज नहीं था। डॉक्टर और दो अन्य लोग शराब पी रहे थे, उसके बाद उसे बुलाया और सभी ने मिलकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। बचाव में उसने हाथ में लिए ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाली ब्लेड से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद वो गेट का ताला

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टरों का धरना जारी:गवर्नर बोले- ममता लेडी मैकबेथ, सोशल बॉयकॉट करूंगा; CBI ने आरोपी संजय के दांतों के निशान लिए

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के खिलाफ जूनियर डॉक्टर का प्रदर्शन जारी है। 12 सितंबर को तीसरी बार ममता सरकार और डॉक्टरों के बीच चर्चा नहीं हो सकी। CM ममता ने सचिवालय नबन्ना में दो घंटे इंतजार किया, लेकिन डॉक्टर मीटिंग के लाइव टेलीकास्ट की मांग पर अड़े रहे। तीसरी कोशिश नाकाम होने पर ममता ने इस्तीफे की पेशकश की। हालांकि जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें सरकार के साथ बातचीत न हो पाने का दुख है। लेकिन उन्हें ममता बनर्जी का इस्तीफा नहीं चाहिए। वे अब भी बातचीत के लिए तैयार हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद बंगाल गवर्नर आनंद बोस ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि ममता, बंगाल की लेडी मैकबैथ हैं। वे हर मोर्चे पर फेल रही हैं, इसलिए उनका सोशल बॉयकॉट करूंगा। CBI ने मुख्य आरोपी संजय के दांतों के निशान लिए CBI ने गुरुवार (12 सितंबर) को मुख्य आरोपी संजय रॉय के दांतों के निशान लिए। रॉय के दांतों के निशान रेप-मर्डर केस में सबूत के तौर पर बेहद अहम हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी पर काटने के निशान थे।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इसका जिक्र था। CBI संजय के दांतों के निशान से उन निशानों को टैली करना चाहती है। 12 सितंबर के प्रदर्शन की तस्वीरें... राज्यपाल बोले- ममता के साथ मंच साझा नहीं करूंगा ममता बनर्जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि बंगाल समाज के लिए एकजुटता दिखाते हुए मैं संकल्प लेता हूं कि मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा। इसका मतलब है कि मैं उनके साथ कोई भी सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा। र न ही किसी ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लूंगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हों। राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक ही सीमित रहेगी। राज्यपाल ने यह भी कहा- ममता राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही हैं। यह विडंबना है कि पश्चिम बंगाल की लेडी मैकबेथ हुगली के पानी को अपने पास रखती हैं, लेकिन दागी हाथों को साफ नहीं कर सकती हैं। गृह मंत्री भी मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री सुरक्षा करने के बजाय विरोध कर रही हैं। TMC सांसद कल्याण बनर्जी बोले- प्रदर्शनकारी, डॉक्टर बनने लायक नहीं इधर, पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पिछले 33 दिन से प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्ट

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:घर में धमाका किया था, बस-ऑटो में कपड़े बदले, पिस्टल, गोला-बारूद मिला

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित घर पर ग्रेनेड फेंकने वाले एक आरोपी को पुगिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी रोहन मसीह अमृतसर के गांव पासिया का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद हुआ है। DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की। इस समय आरोपी अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) की हिरासत में है। शुरूआती जांच में रोहन ने ग्रेनेड हमले की बात कबूल ली है। वहीं लुधियाना के खन्ना से भी कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस जांच में पता चला कि घर पर ग्रेनेड हमले के बाद जब आरोपी ऑटो से सेक्टर-18 पहुंचे तो वहां रेड लाइट थी। तब उन्होंने ऑटो चालक से रेड लाइट जंप कर तेजी से चलने को कहा। ऑटो चालक ने रेड लाइट जंप करने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में आरोपियों ने उसकी तरफ 500 रुपए का नोट फेंका और सेक्टर-18 के रिहायशी इलाके की तरफ भाग गए। यह भी पता चला है कि आरोपियों ने 2 दिन पहले उसी ऑटो से बंगले की रेकी की थी, जिसमें सवार होकर वे हमला करने आए थे। पुलिस ने उस इलाके की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी जब्त कर ली है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स और यूएपीए समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, एनआईए समेत कई एजेंसियों की टीमें जांच में जुटी हैं। सोशल मीडिया पर DGP की दी जानकारी... वॉल्वो बस से चंडीगढ़ आए थे आरोपी पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर को हमले के 2 दिन पहले 9 सितंबर को भी आरोपी चंडीगढ़ पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने रेकी भी की थी। जिस वॉल्वो बस से वे चंडीगढ़ आए थे, उसके कंडक्टर तरसेम ने भी पुलिस को बताया है कि आरोपी बुधवार को जालंधर से बस में सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने बस में अपनी टी-शर्ट बदली थी। इसके बाद उन्होंने ऑटो में भी अपनी टी-शर्ट बदली थी। होटल मुहैया करवाने वाले युवक से भी मिले थे पुलिस द्वारा हिरासत में लिए लिए ऑटो चालक कुलदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे सेक्टर -10 जाने के लिए हायर किया था। उसे कहा था कि सेक्टर-10 का चक्कर लगाकर वापस आना जाना है। सूत्रों के मुताबिक दोनों संदिग्धों ने 9 सितंबर को रेकी के दौरान ISBT 43 में संजय नाम के युवक से बातचीत की थी। बातचीत एक मिनट 43 सेकेंड के करीब हुई थी। यह बस अड्डे के बाहर आने

Dainik Bhaskar हरियाणा में अब तक 90 सीटों पर कहां-कौन प्रत्याशी आमने-सामने:पहली बार 5 पार्टियां चुनाव लड़ रहीं, 1715 नामांकन, 14 बड़े चेहरे मैदान में

हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन 12 सितंबर को खत्म हो चुका है। 90 विधानसभा सीटों के लिए 1715 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। आज नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 सितंबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा। राज्य में पहली बार 5 पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं। इनमें कांग्रेस, भाजपा, जननायक जनता पार्टी (JJP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल हैं। इनमें JJP आजाद समाज पार्टी (ASP) और INLD बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने I.N.D.I.A अलायंस के तहत एक सीट CPI (M) को दी है। इस चुनाव के बड़े चेहरों में रेसलर विनेश फोगाट, कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव, पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन और पोता भव्य बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी और पोती श्रुति चौधरी, रेवाड़ी से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव, नूंह हिंसा के आरोपी मामन खान, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शामिल हैं। सिलसिलेवार ढंग से जानिए 22 जिलों में पांचों पार्टियों के उम्मीदवार

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:ठाणे के अंबरनाथ में कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, पूरे शहर में फैला धुआं

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में बनी एक कैमिकल कंपनी से गैस रिसाव हुआ। जो कुछ ही देर में फैल गया। धुआं फैलने से विजिबिलिटी कम हो गई। ठाणे फायर बिग्रेड के मुताबिक इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी परेशानी सामने आई। मामले की जांच की जा रही है। आज की अन्य बड़ी खबरें... गणेश विसर्जन पर हैदराबाद, सिकंदराबाद में ड्राई डे, पुलिस ने शराब दुकानें बंद रखने कहा हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने गणेश विसर्जन के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हैदराबाद और सिकंदराबाद में 17 सितंबर को सुबह 6 बजे से 18 सितंबर को शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान शराब/ताड़ी की दुकानें, बार (सितारा होटलों और पंजीकृत क्लबों को छोड़कर), रेस्तरां से जुड़े बार बंद रहेंगे।

Dainik Bhaskar पानीपत के गोल्डन बॉय से मिले PM:फर्श पर बैठकर पहनी टोपी, बोले- लग रहा है न तुम बड़े हो; पेरिस पैरालंपिक जीता गोल्ड

पेरिस पैरालिंपिक 2024 भारत के लिए खास और ऐतिहासिक रहा। इसमें भारत ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 मेडल अपने नाम किए, जो अभी तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन भी है। भारत का नाम रोशन करके देश लौटे इन खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने खास मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा के पानीपत जिले के बुआना लाखु निवासी नवदीप सिंह के लिए ऐसा कुछ किया जो अब काफी वायरल हो रहा है। बता दें, पेरिस पैरालिंपिक 2024 में नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में 47.32 मीटर का थ्रो फेंका था। वहीं, ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, लेकिन उन्हें नियम तोड़ने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया। जिसके चलते नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल मिला। पिछली बार वह चौथे स्थान पर रहे थे। नवदीप सिंह के लिए जमीन पर बैठे PM मोदी पीएम मोदी और नवदीप सिंह की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है। छोटे कद के नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है और वह PM मोदी के लिए एक कैप लेकर आए थे। वह खुद पीएम मोदी को कैप पहनना चाहते थे। ऐसे में पीएम मोदी उनकी इच्छा पूरी करने के लिए जमीन पर बैठे गए और फिर नवदीप ने उन्हें कैप पहनाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने नवदीप सिंह को अपना ऑटो ग्राफ भी दिया। पीएम मोदी ने वायरल वीडियो पर पूछा सवाल नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में मेडल जीतने के बाद काफी एग्रेशन दिखाया था। उन्होंने बहुत ही एग्रेसिव तरीके से अपना जश्न मनाया था। पीएम मोदी ने भी उनके इस गुस्से के बारे में बात करते हुए कहा, अपना वीडियो देखा, सब लोग डरते हैं। ये सुनने के बाद नवदीप सिंह भी हंसने लगे और उन्होंने कहा कि जोश-जोश में ऐसा हुआ। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को कैप पहनाने की इच्छा जाहिर की जिसे पीएम ने भी माना और उनके लिए जमीन पर बैठ गए। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देखो लग लग रहा है न तुम मुझसे बड़े हो। इसके बाद नवदीप सिंह ने अपने थ्रोइंग आर्म पर उनसे ऑटोग्राफ भी लिया।