Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पुलिस कस्टडी में नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार:अवैध खनन-मनी लॉन्ड्रिंग के ED केस में जेल में बंद पंवार, 5 घंटे की छूट मिली

हरियाणा में सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार आज नामांकन करने लघु सचिवालय पहुंचे। यहां उनके साथ उनकी कवरिंग कैंडिडेट पुत्र वधू समीक्षा पंवार भी मौजूद थीं। खास बात यह है कि सुरेंद्र पहले से ही अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त में हैं। गिरफ्तारी के बाद से ही सुरेंद्र अंबाला जेल में बंद हैं। नामांकन के लिए सुरेंद्र पंवार को कड़ी सुरक्षा में ED की टीम और पुलिस ही लेकर पहुंची थी। इस दौरान मौके पर भीड़ भी जमा रही। कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने ही सुरेंद्र पंवार का नामांकन करवाया। लघु सचिवालय में नामांकन के लिए पहुंचे सुरेंद्र पंवार के PHOTOS... भीड़ बेकाबू हुई मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार के सोनीपत आकर नामांकन भरने की सूचना पर पहले ही उनके समर्थकों के भीड़ लघु सचिवालय परिसर में जमा होने लगी थी। इसलिए, मौके पर एक्स्ट्रा पुलिसकर्मी भी तैनात करने पड़े। सुरेंद्र पंवार के आने के बाद जब उन्हें अंदर नामांकन के लिए ले जाने लगे तो भीड़ भी अंदर बढ़ने लगी। लोगों को अंदर जाने से रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। सुरेंद्र पंवार के परिजन भी यहां पहुंचे थे। इसके बाद उनके नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। स्क्रूटनी में आएंगे सुरेंद्र पंवार कांग्रेस कैंडिडेट सुरेंद्र पंवार के वकील मुकेश पन्नालाल ने बताया है कि पंवार के नामांकन के लिए उन्होंने चुनाव आयोग को रिक्वेस्ट डाली थी। किसी भी कैंडिडेट को नामांकन का हक है, चाहे वह किसी भी स्थिति में हो। चुनाव आयोग ने उनकी प्रार्थना को स्वीकार किया और पंवार को नॉमिनेशन की इजाजत मिली। इसके अलावा वकील ने बताया कि नामांकन के लिए सुबह 10 से 3 बजे की इजाजत मिली थी। उन्हें स्क्रूटनी के लिए भी लाया जाएगा। इसकी इजाजत भी आयोग से ली हुई है। मुकेश पन्नालाल का कहना है कि सुरेंद्र राजनीति के शिकार हुए हैं। कांग्रेस ने दूसरी बार कैंडिडेट बनाया सुरेंद्र पंवार को कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार सोनीपत से कैंडिडेट बनाया है। पिछला चुनाव उन्होंने 32,878 वोट के बड़े मार्जिन से जीता था। उन्होंने भाजपा की 2 बार की विधायक कविता जैन को मात दी थी। इस बार भाजपा ने कविता का टिकट काटकर निखिल मदान को अपना उम्मीदवार बनाया है। दो महीने पहले पकड़े गए सुरेंद्र पंवार बता दें कि ED ने करीब 2 महीने पहले सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किय

Dainik Bhaskar इंदौर में आर्मी अफसरों से मारपीट, दोस्त से गैंगरेप:बंधक बनाकर 10 लाख मांगे, लड़की को झाड़ियों में ले गए; 6 आरोपी थे, 2 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों और उनकी दोस्त से मारपीट करने, बंधक बनाने और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है, जब अफसर इंदौर के जामगेट घूमने गए थे। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सभी 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अफसरों से 10 लाख रुपए भी मांगे। अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए। पीड़ित अफसर ने गैंगरेप की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने गैंगरेप, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने कहा, "अस्पताल में भर्ती विक्टिम के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। बयान के आधार पर केस की धाराएं अपडेट की जाएंगी।" लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर नकारात्मक रवैया चिंताजनक है। एक आरोपी पर मर्डर का केस एसपी ने कहा कि फरार 4 आरोपियों की भी पहचान हो गई है। उनको तलाशने के लिए 10 थानों को अलर्ट किया गया है। सभी आरोपी इंदौर के मानपुर, बडगौंदा के रहने वाले हैं। दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। एक पर 2016 में मर्डर का केस भी दर्ज हुआ था। इंदौर में हुई घटना सिलसिलेवार पढ़िए... पुलिस के मुताबिक, आर्मी के दो ट्रेनी अफसर जामगेट इलाके में मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच घूमने गए थे। उनके साथ 2 दोस्त भी थीं। इसी बीच आरोपी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पहले चारों को पीटा। फिर 10 लाख रुपए की मांग की। दो को बंधक बनाकर बाकी दो साथियों को रुपए लेने भेज दिया। आर्मी अफसर ने घाट से ऊपर आकर अपने कमांडेंट को सूचना दी। आर्मी ने महू पुलिस और ग्रामीण एसपी को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने घायल आर्मी अफसर और महिला मित्र का रेस्क्यू किया। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत नाजुक होने की वजह से बयान दर्ज नहीं कराए जा सके हैं। गैंगरेप पर पुलिस के 3 बयान... 1. बुधवार रात 9 बजे: गैंगरेप की शिकायत हुई है बुधवार रात 9 बजे ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल ने घटना के दौरान महिला से गैंगरेप की पुष्टि कर दी थी। उन्होंने कहा था कि अफसरों के साथ जो महिला थी, उसके साथ

Dainik Bhaskar जोधपुर में राजनाथ सिंह के सामने 'प्रचंड' की धमाकेदार एंट्री:7 विदेशी एयरचीफ भी उड़ाएंगे फाइटर जेट, तरंग शक्ति एक्सरसाइज का आज आखिरी दिन

जोधपुर में आज 7 देशों की तरंग शक्ति एक्सरसाइज का आखिरी दिन है। एयर शो के लास्ट दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मित्र देशों की जॉइंट एक्सरसाइज में शामिल हो रहे हैं। जोधपुर एयरबेस पर सुबह करीब 11 बजे शुरू हुए एयर शो में सबसे पहले प्रचंड हेलिकॉप्टर ने जोरदार एंट्री ली। ग्रुप कैप्टन कुलदीप सिंह ने 360 डिग्री का फॉर्मेशन बनाया। इस मल्टीनेशनल एक्सरसाइज में भारत के साथ अमेरिका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर और यूएई के एयरफोर्स चीफ लड़ाकू विमान भी उड़ाएंगे। रक्षा मंत्री आज सिंह आज डिफेंस एविएशन एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे। 14 सितंबर तक चलने वाले एक्सपो में स्वदेशी हथियारों सहित नई टेक्नोलॉजी से बने रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन होगा।​​​​​​​​​​​​​​ तरंग शक्ति एक्सरसाइज की आज की तस्वीरें....

Dainik Bhaskar JK में चुनाव से 6 दिन पहले हथियार-विस्फोटक बरामद:एके 47 के 100 कारतूस, 20 हैंड ग्रेनेड, 10 छोटे रॉकेट मिले; 18 सितंबर को वोटिंग

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया। इसमें एके 47 के 100 से ज्यादा कारतूस, 20 हैंड ग्रेनेड और 10 छोटे रॉकेट मिले हैं। वहीं IED एक्सप्लोसिव से जुड़ी सामग्री भी जब्त की है। इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। सेना को यह खुफिया जानकारी जम्मू-कश्मीर में तैनात एक विशेष इलेक्शन ऑब्जर्वेजर से मिली थी। वहीं सेना ने कुलगाम के पास आतंकियों के एक ठिकाने को ढूंढ निकाला है। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव नजदीक आते ही आतंकी गतिविधियां बढ़ी, 4 दिन में 4 आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग में सिर्फ 6 दिन बचे हैं। ऐसे में आतंकी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। सेना ने पिछले चार दिनों में 4 आतंकी ढेर किए हैं। इस बीच पाक रेंजर्स की तरफ से भी गोलीबारी की घटना हुई। सेना के मुताबिक, ये घटनाएं चुनाव प्रभावित करने के लिए की जा रही हैं। चार दिन में दो आतंकी घटनाएं... 8 सितंबर: सेना ने राजौरी में घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर किए जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सेना ने 8 सितंबर की देर रात मार गिराया था। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक सेना की तलाशी अभियान में एक और M4 राइफल बरामद हुआ है। सर्च ऑपरेशन में अब तक 2 एके-47, 1 एम-4 राइफल, 1 पिस्तौल, 8 ग्रेनेड, गोला-बारूद, समेत की सामान बरामद किया जा चुका है। 11 सितंबर: उधमपुर में 2 आतंकी ढेर, पाक रेंजर्स ने भी गोलीबारी की जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 11 सितंबर को सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए। सेना ने बताया कि आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को बुधवार सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 10-11 सितंबर की दरमियानी रात 2:35 बजे पाकिस्तानी जवानों ने बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब BJP और PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी। 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी। इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शा

Dainik Bhaskar मेरठ में हेलिकॉप्टर लूट, ट्रक में लाद ले गए:पायलट से बोले दबंग- तेरी दोनों टांगें काट दूंगा; SSP बोले- पार्टनरशिप विवाद है

यूपी के मेरठ में पहली बार हेलिकॉप्टर लूट का मामला सामने आया है। यहां पायलट रवींद्र सिंह ने मेरठ SSP को तहरीर दी। आरोप लगाया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर जबरन 15-20 लोग घुस आए। उन्होंने मारपीट की। इसके बाद हेलिकॉप्टर के पुर्जे खोलने लगे। रवींद्र सिंह ने बताया- दबंगों ने मुझे धमकाते हुए कहा कि शांत खड़े रहो, वरना तेरी दोनों टांगें काट दूंगा। इसके बाद हेलिकॉप्टर के पार्ट को अलग किया, ट्रक में भरा और लादकर ले गए। 16 टायर ट्रक राजस्थान नंबर का था। हालांकि, मामले पर SSP विपिन ताडा ने कहा- हेलिकॉप्टर लूट की शिकायत मिली है। घटना 4 महीने पुरानी है। प्रथम दृष्ट्या मामला एविएशन कंपनी के 2 पार्टनर के बीच का लग रहा है। किसी विवाद को लेकर दोनों का झगड़ा है। जांच एएसपी को दी गई है। पूरा मामला मेरठ के थाना परतापुर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी का है। यहां एसएआर एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े पायलट रवींद्र सिंह ने ये आरोप लगाए हैं। रवींद्र सिंह फोर्स से रिटायर होने के बाद इस कंपनी के लिए काम करते हैं। उनका कहना है कि वह कंपनी के शेयर होल्डर और डायरेक्टर भी हैं। कई बार शिकायत के बाद नहीं हुआ एक्शन तहरीर मिलने के बाद SSP विपिन ताडा ने एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन को जांच के आदेश दिए। पायलट ने तहरीर के साथ-साथ कुछ ईमेल्स की कॉपी भी दी हैं। उनका आरोप है कि लगातार शिकायत की जा रही है। लेकिन मामले पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है। 4 महीने पुराना मामला, हेलिकॉप्टर VT TTBB उठा ले गए पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा- मेरी कंपनी मेरठ एयरस्ट्रिप पर हेलिकॉप्टर को मेंटेनेंस के लिए भेजती है। कंपनी का एक हेलिकॉप्टर VT TTBB मेरठ आया था। 10 मई 2024 को हवाई पट्‌टी से एक मैकेनिक ने फोन कर बताया कि उनका हेलिकॉप्टर जो इस वक्त परतापुर हवाईपट्‌टी पर खड़ा है, कुछ असामाजिक तत्व उसके पार्ट्स खोल रहे हैं। इसके बाद मैं मौके पर पहुंच गया। मैंने देखा कि वो लोग हेलिकॉप्टर को घेरे हुए हैं। उसके पुर्जों को खोल रहे हैं। जब मैंने उनका विरोध किया तो वो मुझे पीटने लगे। उन्होंने मुझे धमकी भी दी। इसके बाद वो अपने साथ लाए ट्रक में हेलिकॉप्टर को लेकर चले गए। परतापुर पुलिस को सूचना दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा- मैंने तुरंत परतापुर थाना पुलिस को सूचना दी थी। टीम मौके पर पहुंची। कुछ

Dainik Bhaskar कांग्रेस की 9 सीटों पर बगावत:हरियाणा में पूर्व MLA ने पार्टी छोड़ी, पूर्व मंत्री ने समर्थक बुलाए; BJP की बागी सावित्री जिंदल निर्दलीय लड़ेंगी

हरियाणा में कांग्रेस-भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद नामांकन के आखिरी दिन भी बगावत नहीं थमी है। देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल आज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरेंगी। भाजपा ने उन्हें हिसार से टिकट नहीं दी। वह कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। कल उनकी कांग्रेस से भी टिकट की चर्चा थी लेकिन बेटे के भाजपा सांसद होने की वजह से बातचीत सिरे नहीं चढ़ी। वहीं कांग्रेस में भी 9 सीटों पर बगावत हो गई है। पानीपत शहरी से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने इस्तीफा दे दिया है। वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। पूर्व मंत्री संपत सिंह, सिरसा के मेहता परिवार, पानीपत के विजय जैन समेत 7 नेताओं ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है। कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। यहां सीट वाइज पढ़िए कांग्रेस में बगावत-भगदड़ की डिटेल... 1. नलवा विधानसभा में कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। पार्टी के बड़े चेहरे पूर्व मंत्री संपत सिंह ने अपने समर्थकों की बैठक बुला ली है। बैठक में वह निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर फैसला करेंगे। 2. इसके अलावा टिकट मांग रहे श्रवण वर्मा बसपा गठबंधन में शामिल हो गए हैं। सुभाष सरपंच हरिता निर्दलीय नामांकन करने की तैयारी कर रहे हैं। 3. वहीं बरवाला कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। कांग्रेस की टिकट मांग रही संजना सातरोड़ ने बरवाला से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है। 4. सिरसा की राजनीति में भी हालत खराब हो गए हैं। यहां से कांग्रेस की टिकट गोकुल सेतिया को मिलने से पुराने कांग्रेसी नेता नाराज हो गए हैं। मेहता परिवार ने टिकट कटने पर अपने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है। 5. हांसी में कांग्रेस पार्टी की टिकट नहीं मिलने से नरेश यादव निर्दलीय नामांकन करने जा रहे हैं। दिल्ली से पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। 6. पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। यहां से सचिन कुंडू को टिकट दिए जाने पर दावेदारी कर रहे विजय जैन ने बगावत कर दी है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह निर्दलीय नामांकन करेंगे। 7. नरवाना विधानसभा से टिकट कटने पर विद्या देवी ने विरोध का खुला ऐलान कर दिया है। वह अब इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट से चुनाव लड़ेंगी। 8. कैथल से टिकट दावेदार श्वेता ढुल ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है। यहां स

Dainik Bhaskar वंदे भारत का चोर निकला लव जिहाद का मास्टरमाइंड:गुजरात पुलिस से अलीगढ़ का शहबाज बोला- मैं मेजर हर्षित चौधरी, 24 हिंदू लड़कियों से अफेयर

'मैं सेना में मेजर हूं। नाम हर्षित चौधरी है। मुझे आप पसंद हो। मुझसे शादी करोगी? तुम्हारी हर एक ख्वाहिश पूरी करूंगा'- यह कहकर अलीगढ़ का मोहम्मद शहबाज लड़कियों को फंसाता रहा। करीब तीन साल में उसने 24 लड़कियों को अपना शिकार बनाया। लव जिहाद का मास्टरमाइंड मोहम्मद शहबाज अलीगढ़ के मौलाना आजाद नगर का रहने वाला है। जिसे गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन, जब पूछताछ हुई, तब लव जिहाद का खुलासा हुआ। पुलिस बुधवार को उसे अलीगढ़ ले आई। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद हुए। इसके साथ ही कई लोगों के बयान लिए गए। मोहम्मद शहबाज के पीएनबी अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। मोहम्मद शहबाज कौन है? लड़कियों को फंसाने के बाद वो क्या करता था? कैसे पुलिस के चंगुल में फंसा? क्या कुछ सनसनीखेज खुलासे हुए? पढ़िए, पूरी रिपोर्ट... वंदे भारत में चोरी करते हुए CCTV में कैद हुआ अहमदाबाद पुलिस मोहम्मद शहबाज को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची। टीम के साथ आए इंस्पेक्टर जेडी गडावी ने बताया- 31 अगस्त को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन रुकी। ट्रेन में एक परिवार अपना सामान उतार रहा था। बैग बाहर निकालते समय उनके पास किसी और का बैग आ गया। परिवार वालों ने बैग दूसरे का होने पर उसे वापस बोगी में रख दिया। इस दौरान मौका पाते ही ट्रेन में सवार अलीगढ़ निवासी मोहम्मद शहबाज ने उसे चुरा लिया और फरार हो गया। बाद में जब उस बैग का मालिक आया, तो उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी CCTV फुटेज में कैद हो गया था। यह मोहम्मद शहबाज ही था। रिजर्वेशन में दर्ज मोबाइल नंबर से ट्रेस हुआ अहमदाबाद पुलिस निरीक्षक ने बताया- वंदे भारत में लगे सीसीटीवी फुटेज से हमने मोहम्मद शहबाज की सीट का नंबर निकाला। साथ ही रिजर्वेशन चार्ट खंगाला। इसके बाद हमें पूरी डिटेल मिली। पता चला कि जिस सीट पर आरोपी बैठा था, वो हर्षित चौधरी के नाम से बुक थी। रिजर्वेशन चार्ट में पड़े मोबाइल नंबर से आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली। इस पर गुजरात पुलिस दिल्ली पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। वह उस समय शराब पी रहा था। बोला- राजस्थान का रहने वाला, सेना में अधिकारी हूं इंस्पेक्टर जेडी गडावी ने बताया- जब हमने आरोपी को पकड़ा तो उसने हर्षित चौ

Dainik Bhaskar तेलंगाना में पेशेंट ने महिला डॉक्टर से हाथापाई की:हाथ पकड़कर घसीटा, एप्रेन खींचा; जूनियर डॉक्टर ने केस दर्ज कराया

तेलंगाना में सिंकदराबाद के गांधी हॉस्पिटल में बुधवार (11 सितंबर) को एक पेशेंट ने महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई की। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर डॉक्टर जैसे ही काउंटर पर खड़ी होती है। मरीज पीछे से आता है और डॉक्टर का हाथ पकड़कर घसीट लेता है। फिर उनका एप्रेन खींचता है। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक अन्य पेशेंट को भी धक्का दे देता है। स्टॉफ के आने पर महिला को बचाया गया। स्टॉफ के कुछ लोगों ने पेशेंट को थप्पड़ भी मारे। तब जाकर उसने महिला डॉक्टर को छोड़ा। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें...

Dainik Bhaskar हिमाचल की लेडी अफसर को सोशल मीडिया शौक महंगा पड़ा:DC बोले- प्रशासनिक काम में देरी, नोटिस भेजा; ओशिन के 5 लाख फॉलोअर्स

हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) की महिला अधिकारी ओशिन शर्मा को सोशल मीडिया इन्फ्ल्युएंसर बनना महंगा पड़ा। धर्मपुर के SDM जोगिंदर पटियाल ने ओशिन को नोटिस जारी किया है। जिसमें उनसे काम में देरी और सही ढंग से कर्तव्य न निभाने को लेकर जवाबतलबी की गई है। एसडीएम ने नोटिस में प्रशासनिक और जनहित के कामों में देरी को लेकर नाराजगी जताई है। ओशिन शर्मा इस वक्त मंडी के संधोल में तहसीलदार हैं। दरअसल, कुछ समय पहले मंडी के DC अपूर्व देवगन ने जब उनके काम की समीक्षा की थी। तब खुलासा हुआ कि ओशिन के कई प्रशासनिक कार्य समय पर नहीं किए जा रहे। इससे आम जनता भी परेशान है। जिसके बाद उन्होंने SDM को कार्रवाई के लिए आदेश दिए। कंपीटिटिव एग्जाम से लेकर बांग्लादेश तक के मुद्दे उठाए ओशिन शर्मा अपने सोशल मीडिया पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। स्टूडेंट्स को कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारियों से लेकर वह सामाजिक बुराईयों के खिलाफ भी बोलती हैं। बेरोजगार युवाओं को एचएएस परीक्षा क्रैक करने के टिप्स और ट्रिक्स भी बताती हैं। इसके अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी देती हैं। इसके अलावा ओशिन ने बांग्लादेश में चले आरक्षण विवाद को लेकर भी अपनी राय रखी थी। विधानसभा में उठ चुका मामला दरअसल, बीते बजट सत्र के दौरान अधिकारियों के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का मामला हिमाचल विधानसभा में बीजेपी विधायक हंसराज उठा चुके हैं। उन्होंने किसी का भी नाम लिए बगैर कहा था कि एक अधिकारी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। मुख्य सचिव का अपने अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। ओशिन शर्मा ने जब संधोल में तहसीलदार का पदभार संभाला तो उनकी छवि दबंग अधिकारी के तौर पर उभरी। मगर, अब उन पर काम नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। इसके पीछे वजह उनका अक्सर सोशल मीडिया में एक्टिव रहना माना जा रहा है। पति पर भी सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाए थे साल 2020 बैच की HAS ओशिन शर्मा का विवाह धर्मशाला से बीजेपी के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया से हुआ था। मगर, शादी के तीन महीने बाद ही उन्होंने अपने पति पर सोशल मीडिया पर आकर गंभीर आरोप लगाए। विशाल नेहरिया उनके कालेज टाइम के दोस्त भी थे। इस मामले को लेकर जब ओशिन शर्मा का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Dainik Bhaskar हरियाणा विधानसभा 52 दिन पहले भंग:गवर्नर ने नोटिफिकेशन जारी किया; 6 महीने के भीतर सेशन नहीं बुला सकी BJP सरकार

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा भंग कर दी है। प्रदेश की भाजपा सरकार की सिफारिश पर गवर्नर ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CM नायब सैनी की अगुआई वाली कैबिनेट ने कल (बुधवार) को ही इसे मंजूरी दी थी। दरअसल, 6 महीने की अवधि में विधानसभा सत्र न बुला पाने के संवैधानिक संकट से बचने के लिए हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया था। जिसके बाद 14वीं विधानसभा समय से पहले भंग कर दी गई। , सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर तक था। यानी यह 52 दिन बचा था। नियमों के चलते 12 सितंबर तक सत्र बुलाना अनिवार्य था। देश के इतिहास में इस तरह के संवैधानिक संकट के बाद विधानसभा भंग होने की यह पहली स्थिति है। इससे पहले भी हरियाणा विधानसभा 3 बार भंग हुई लेकिन तब समय से पहले चुनाव करवाने के लिए ऐसा किया गया था। गवर्नर की तरफ से जारी अधिसूचना... नई सरकार के गठन तक नायब रहेंगे सीएम अब, जब तक नई सरकार का गठन नहीं होता , तब तक नायब सिंह सैनी कार्यवाहक सीएम के तौर पर कार्य करते रहेंगे । बता दें कि 15वीं विधानसभा के लिए 16 अगस्त को चुनाव की घोषणा हुई थी। सरकार ने 17 अगस्त को कैबिनेट बुलाई हुई थी। इसमें विधानसभा सत्र की तारीख तय हो सकती थी, पर चुनाव की घोषणा से समय की कमी को देखते हुए सरकार ने सत्र टाल दिया । अब विधानसभा भंग करने का ही निर्णय लिया है। सरकार को बहुमत न होने का डर तो नहीं था ? 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 81 विधायक हैं। 41 के बहुमत का आंकड़ा अकेले खुद भाजपा के पास था, लेकिन 14 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। ऐसे में सरकार कोई प्रस्ताव लाती तो वहां क्रॉस वोटिंग के चलते यह गिर सकता था। इस स्थिति से भी सरकार बची। सीएम नायब सिंह सैनी व मंत्री कार्यवाहक के तौर पर कार्य करते रहेंगे, पर नीतिगत फैसले नहीं ले सकेंगे। हालांकि, कोई महामारी, प्राकृतिक आपदा या असुरक्षा जैसा मामला आता है तो फैसला लेने में सक्षम रहेंगे। इस फैसले का विधायकों पर क्या असर होगा ? विधायकों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वे पूर्व विधायक कहलाएंगे। सभी सुविधाएं खत्म हो जाएगी। समय से पहले 3 बार विधानसभा और भंग हो चुकी है। फरवरी 1972 में कांग्रेस सरकार में बंसीलाल ने एक साल पहले विधानसभा भंग कराई थी। दिसंबर 1999 में इनेलो सरकार में ओमप्रकाश चौटाला ने 16 माह पहले विस भंग कराई। तीसरी बार अगस्त 2009 में कांग्रेस सरकार में भूपेंद्र सिंह

Dainik Bhaskar हरियाणा में JJP-ASP की 13 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी:खरखौदा में कैंडिडेट बदला, फरमाणा की जगह रमेश खटक को दी टिकट

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 13 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में JJP के 9 और ASP के 4 उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने सोनीपत की खरखौदा सीट पर कैंडिडेट बदला है। मनजीत फरमाणा की जगह रमेश खटक को मैदान में उतारा है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। उम्मीदवारों की लिस्ट...

Dainik Bhaskar हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी:15 नाम, पानीपत सिटी से रितु को टिकट, अब तक 85 कैंडिडेट्स का ऐलान

हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। AAP ने 6 लिस्टों में अब तक 85 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों की लिस्ट... हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं... AAP उम्मीदवारों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... हरियाणा में AAP की 12 घंटे में एक और लिस्ट:तीसरी लिस्ट में 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे; कांग्रेस-भाजपा के बागियों को टिकट हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार अपने कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले पार्टी ने आज सुबह भी 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें भाजपा छोड़कर AAP में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दी गई है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ:सीट शेयरिंग पर सहमति न होने से बातचीत टूटी; AAP ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने सोमवार को दोपहर बाद 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की इस लिस्ट से साफ है कि अब वह इस चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar शिमला में खुद मस्जिद का ‌अवैध निर्माण तोड़ेगा मुस्लिम समुदाय:कोर्ट के फैसले तक 3 मंजिल सील, पुलिस के लाठीचार्ज पर बाजार बंद

हिमाचल की राजधानी शिमला में संजौली की मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच मस्जिद कमेटी आज शिमला नगर निगम (MC) कमिश्नर भूपेंद्र अत्री से मिलने पहुंची। कमेटी ने कोर्ट का फैसला आने पर खुद मस्जिद का अवैध निर्माण तोड़ने की पेशकश की। कमिश्नर ने कहा कि मस्जिद कमेटी ने खुद कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक मस्जिद की 3 अवैध मंजिल को सील किया जाए। वह इसके लिए तैयार हैं। संजौली में लाठीचार्ज के विरोध में शिमला के व्यापारी भड़क गए हैं। व्यापार मंडल ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज बाजार बंद रखे। शिमला के मुख्य बाजार के साथ शहर के सभी उपनगरों के बाजारों में भी दुकाने बंद रखी गई हैं। इस दौरान शिमला के व्यापारियों ने शेर-ए-पंजाब से DC ऑफिस तक रोष रैली निकाली और SP को बर्खास्त करने की मांग की। बुधवार (11 सितंबर) को संजौली में पुलिस ने मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को लाठियां भांजी। पानी की बौछारें डालकर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस की इस कार्रवाई से शिमला के व्यापारी नाराज हैं। प्रदर्शनकारी बोले- कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद सील करो प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। मस्जिद विवाद में शिमला से सुलगी विरोध की चिंगारी अब पांवटा साहिब और मंडी तक पहुंच चुकी है। इससे माहौल तनावपूर्ण बनता जा रहा है। यहां पढ़े मस्जिद को लेकर स्थानीय लोग और प्रदर्शनकारी क्या कहते हैं... लायक राम बोले- अपराध करके कई बार मस्जिद में छिपते हैं लोग संजौली में मस्जिद के साथ लगती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी लायक राम ने बताया कि इन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होते। हमारे लोगों के साथ झगड़ा करते हैं और मस्जिद में छिप जाते हैं कई बार ये लोग लड़कियों से भी छेड़छाड़ करते हैं। केसी चौहान बोले- मस्जिद में सारी गतिविधियां बंद की जाएं संजौली में मस्जिद गिराने को लेकर चल रहे आंदोलन को लीड करने वाले केसी चौहान ने कहा कि ये आंदोलन पूरे प्रदेश में चलेगा। हम मानते हैं कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन हमारी मांग यह है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक मस्जिद को सील किया जाए और सारी गतिविधियां बंद की जाएं। प्रशासन ने इसे नजर-अंदाज किया। इसलिए जनता का गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा एक सितंबर को जब स

Dainik Bhaskar दतिया में किले की बाहरी दीवार गिरी, 9 लोग दबे:रेस्क्यू टीम ने 2 शव निकाले, दो को सुरक्षित बचाया; रेस्क्यू टीम मौके पर

दतिया में राजगढ़ किले की बाहरी दीवार ढहने से 9 लोग दब गए हैं। पड़ोसियों ने मलबे में से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 2 शव निकाले हैं। मलबे में दबे तीन बच्चों समेत 5 लोगों को निकालने का काम चल रहा है। पड़ोसी राहुल रजक ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3 बजे बहुत तेज आवाज आई। बाहर निकले तो देखा तो किले की दीवार गिर गई है। हमने दो लोगों को तत्काल बाहर निकला और हॉस्पिटल भेजा। डॉयल 100 को फोन लगाया तो एक पुलिसकर्मी पहुंचा और लोगों को निकालने में मदद करने लगा। कुछ देर बाद कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा समेत पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राहुल ने कहा- मलबे की चपेट में निरंजन बंशकार ​​​​​और उसकी बहन का परिवार आया है। हमने बाकी लोगों को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन बड़े-बड़े पत्थर होने से हम उन्हें हटा नहीं पा रहे थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि बीते 30 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते किले की दीवार कमजोर हो गई थी। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar इंफाल में तनाव के बीच सन्नाटा, राज्यपाल असम गए:पुलिस की कुकी संगठनों से 10 दिन सीजफायर की अपील; इमा मार्केट में डटे 300 छात्र

स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के आक्रोश में झुलसी मणिपुर की राजधानी इंफाल में बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा। एक दिन पहले हुई हिंसा के बाद से इंफाल ईस्ट और वेस्ट में कर्फ्यू जारी है। मैतेई बहुल 5 जिलों में इंटरनेट बंद है। CRPF डीआईजी का कहना है कि हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में हैं। प्रदर्शनकारी ज्यादातर छात्र अपने घर में हैं। उधर, राज्यपाल एल. आचार्य बुधवार को असम चले गए। दरअसल, उनके पास मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार है। इमा मार्केट में 300 से ज्यादा छात्र प्रदर्शन कर रहे एक दिन पहले इंफाल में सुरक्षा बलों के साथ हुई हिंसक झड़प में करीब 100 स्टूडेंट्स घायल हुए थे। इनमें 50 से ज्यादा जख्मी हैं। इस प्रदर्शन में इंफाल घाटी के 100 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों के बच्चे शामिल थे। हालांकि कर्फ्यू के बावजूद करीब 300 छात्र इंफाल वेस्ट की इमा मार्केट में जमे हुए हैं। भास्कर ने प्रदर्शन को लीड करने वालों में से एक छात्र नेता दीजेन तालेख मायुम से बात की। वे धनामांजुरी यूनिवर्सिटी में छात्र संघ महासचिव हैं। उन्होंने कहा कि हम लंबी लड़ाई की तैयारी में हैं। हमने बांग्लादेश में छात्रों की ताकत देखी है। बीते 16 महीने में राज्य बर्बाद हो चुका है, इसलिए हम राज्यपाल से मांगें मनवाकर ही घर लौटेंगे। जब भास्कर ने उनसे वजह पूछी तो उन्होंने कहा- कुकी उग्रवादी ड्रोन हमले कर रहे, सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। हमारे माता-पिता प्रदर्शन करते-करते थक चुके हैं। कभी कर्फ्यू तो कभी हिंसा के चलते बाजार बंद। स्कूल-कॉलेज खुले हैं, लेकिन वहां पढ़ने कैसे जाएं? ऐसे में अब हम खुद को बचाने नहीं उतरेंगे तो कौन उतरेगा? कुकी बोले- हमने रॉकेट या ड्रोन से हमले नहीं किए, मैतेई झूठ फैला रहे उधर, कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (केएसओ) के गृह सचिव मांग खोंगसाई ने भास्कर से कहा कि मणिपुर पुलिस आईजी और असम राइफल्स के डीजी बुधवार को कुकी बहुल चूराचांदपुर आए थे। उन्होंने हमारे साथ बैठक की। इसमें डीजी ने मुद्दों को सुलझाने और 10 दिन के लिए सीजफायर करने की अपील की है। इस बीच, बुधवार को भी जिरीबाम में दोनों ओर से फायरिंग हुई। ड्रोन और रॉकेट हमलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि 3 मई 2023 के बाद से दोनों जनजातियां सर्विलांस के लिए ड्रोन इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन, ड्रोन से बम गिराने और रॉकेट से मिसाइलें दागने के आरोप गलत हैं। हम अपने इलाकों की र