Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा में वोटिंग से पहले राम रहीम बाहर आएगा:ECI ने सरकार को पैरोल की मंजूरी दी; 3 शर्तें लगाईं, पूरी न होने पर कैंसिल होगी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक 6 दिन पहले डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम जेल से बाहर आएगा। इलेक्शन कमीशन ने सरकार को इसके लिए मंजूरी दे दी है। कमीशन ने कहा है कि वह आचार संहिता के नियमों को देखते हुए राम रहीम को पैरोल दे सकती है। इसके लिए आयोग की तरफ से 3 शर्तें भी लगाई हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि हरियाणा सरकार को भेजे गए लेटर में 3 शर्तों का उल्लेख किया गया है। पहली शर्त यह है कि राम रहीम जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में विजिट नहीं करेगा। दूसरी शर्त यह रखी गई है कि चुनाव के दौरान वह कोई भी पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं करेगा। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया से भी चुनाव की कोई भी एक्टिविटी में शामिल नहीं होगा। साथ ही आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि राम रहीम के द्वारा आचार संहिता या दी गई शर्तों का उल्लंघन किया गया तो पैरोल तुरंत कैंसिल कर दी जाएगी। यह खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar मणिपुर हिंसा- थौबल में NH जाम करके प्रदर्शन:कुकी की कैद में दो युवक, उन्हें छुड़ाने की मांग; प्रदर्शन में पीड़ित की मां बेहोश

मणिपुर में कुकी मिलिटेंट्स की कैद से थौबल की दो युवकों को छुड़ाने की मांग को लेकर सोमवार को थौबल मेला ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे (NH) भी जाम कर दिया। कुकी मिलिटेंट्स ने तीन युवकों को बंदी बनाया था, उनमें से एक को छोड़ दिया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है की बाकी दोनों को भी छोड़ा जाए। प्रदर्शन में पीड़ितों के परिवार भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान पीड़ित थोकचोम थोइथोइबा की मां बेहोश हो गईं। जॉइंट एक्शन कमेटी के रिप्रेजेंटेटिव ने CM एन बीरेन सिंह से मुलाकात की। उनका कहना है कि राज्य सरकार को दी गई समय सीमा सोमवार दोपहर 1:30 बजे ही समाप्त हो चुकी है। इसलिए वे विरोध-प्रदर्शन के लिए बाहर जा रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे ब्लॉक होने की वजह से यात्रियों को दूसरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक दो बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक नेशनल हाईवे ब्लॉक रखा जाएगा। कुकी-मैतेई के बीच चल रही हिंसा को लगभग 500 दिन हो गए। इस दौरान 237 मौतें हुईं, 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए, 60 हजार लोग घर छोड़कर रिलीफ कैंप में रह रहे हैं। करीब 11 हजार FIR दर्ज की गईं और 500 लोगों को अरेस्ट किया गया।इस दौरान महिलाओं की न्यूड परेड, गैंगरेप, जिंदा जलाने और गला काटने जैसी घटनाएं हुईं। अब भी मणिपुर दो हिस्सों में बंटा हैं। पहाड़ी जिलों में कुकी हैं और मैदानी जिलों में मैतेई। दोनों के बीच सरहदें खिचीं हैं, जिन्हें पार करने का मतलब है मौत। स्कूल- मोबाइल इंटरनेट बंद किए गए। मणिपुर में अचानक बढ़ी हिंसक घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने 10 सितंबर को 5 दिन के लिए इंटरनेट पर बैन लगाया था। हालांकि, 12 सितंबर को ब्रॉडबेन्ड इंटरनेट से बैन हटा लिया गया था। 4 पॉइंट्स में समझिए मणिपुर हिंसा की वजह... मणिपुर की आबादी करीब 38 लाख है। यहां तीन प्रमुख समुदाय हैं- मैतेई, नगा और कुकी। मैतई ज्यादातर हिंदू हैं। नगा-कुकी ईसाई धर्म को मानते हैं। ST वर्ग में आते हैं। इनकी आबादी करीब 50% है। राज्य के करीब 10% इलाके में फैली इंफाल घाटी मैतेई समुदाय बहुल ही है। नगा-कुकी की आबादी करीब 34 प्रतिशत है। ये लोग राज्य के करीब 90% इलाके में रहते हैं। कैसे शुरू हुआ विवाद: मैतेई समुदाय की मांग है कि उन्हें भी जनजाति का दर्जा दिया जाए। समुदाय ने इसके लिए मणिपुर हाई कोर्ट में

Dainik Bhaskar गडकरी बोले- लाडकी बहन स्कीम से सब्सिडी अटकी:अन्य योजनाओं के पेमेंट लेट होंगे; विपक्ष बोला- महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- महाराष्ट्र की लाडकी बहन योजना के कारण विभिन्न योजनाओं की सब्सिडी का भुगतान लेट हो जाएगा। गडकरी ने यह बात रविवार को नागपुर के एक कार्यक्रम में कही। गडकरी ने कहा, यह तय नहीं है कि इन्वेस्टर्स को समय पर उनकी सब्सिडी का भुगतान मिलेगा या नहीं, क्योंकि सरकार को लाडकी बहन योजना के लिए भी धन जुटाना पड़ता है। विदर्भ के इन्वेस्टर्स को इन्वेस्टमेंट ​​​के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि सब कुछ सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता। महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहन योजना में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाते हैं। नितिन गडकरी के बयान पर विपक्ष ने कहा- इससे साफ है कि महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। यह चिंता का विषय है। पिछले महीने महाराष्ट सरकार ने शुरू की थी योजना, गडकरी भी कार्यक्रम में थे महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहन योजना की शुरुआत 17 अगस्त, 2024 को हुई थी। इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत सरकार 21 साल से 65 साल की आयु की महिलाओं को 1500 रुपए देती हैं। वे महिलाएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपए है, वह इस योजना का लाभ उठा सकती है। संजय राउत ने केंद्र सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल उठाया नितिन गडकरी के बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा- गडकरी के बयान से साफ है कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और यह चिंता का विषय है। जब राज्य सरकार के पास धन की कमी है और सरकार अन्य योजनाओं को निलंबित कर रही है, तो क्या केंद्र सरकार की कोई जिम्मेदारी है? सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति संकट में यह चिंता की बात NCP सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में कहा- चाहे गडकरी हों, MNR प्रमुख राज ठाकरे, सरकार में बैठे लोग हों, सरकार के करीबी लोग हों वे लगातार कह रहे हैं कि राज्य की अर्थव्यवस्था संकट में है तो यह चिंता की बात है। उनका यह भी कहना है जब वित्त विभाग राज्य सरकार के सामने धन की कमी की बात रखता है, तब कोई नहीं सुनता। गडकरी के पिछले 9 दिन में 3 बयान चर्चा में रहे 20 सितंबर: राजा ऐसा हो, जो आलोचना झेल सके गडकरी ने MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा- राजा (शासक) को ऐसा होना चाहिए कि कोई उसके खिलाफ बात करे, तो उसे बर्दाश्त करे। आलोचनाओं का आत्मचि

Dainik Bhaskar मदुरै में 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:बम डिटेक्शन टीम को बम नहीं मिला, पुलिस बोली- धमकी बस दहशत फैलाने के लिए

तमिलनाडु के मदुरै में सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय और तीन प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल से दी गई। पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) ने स्कूल से बच्चों को बाहर निकाला और तलाशी ली। लेकिन कहीं बम नहीं मिला। पुलिस ने कहा- यह धमकियां दहशत पैदा करने के लिए दी गई थी। बम से उड़ाने की धमकी देने की 3 घटनाएं 9 सितंबर: इंदौर के स्कूल को धमकी इंदौर पुलिस को एरोड्रम इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में बम की सूचना मिली। शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि उनके मोबाइल पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बम बम डिटेक्शन टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पूरे स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद चैकिंग की गई। हालांकि पूरे परिसर में कोई बम नहीं मिला। कुछ देर के बाद बच्चों की क्लासेस फिर से शुरू करा दी गई। 18 अगस्त: जयपुर के अस्पतालों को मिली धमकी जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला समेत राजस्थान के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी,जो अफवाह निकली थी। सुबह साढ़े आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक पुलिस की टीमों ने संबंधित हॉस्पिटल में सर्च ऑपरेशन चलाया। कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। 17 अगस्त: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को धमकी हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी ई-मेल के जरिए मॉल प्रबंधन को भेजी गई। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे मॉल को खाली कराया गया। टीमों ने पूरे मॉल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद स्टाफ को मॉल के अंदर भेज दिया गया।

Dainik Bhaskar स्मृति ईरानी का राहुल गांधी को चैलेंज:हिम्मत है तो सैलजा को CM कैंडिडेट घोषित करो, हाथ मिलाने से दिल मिले तो हुड्‌डा भी सपोर्ट करेंगे

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को हरियाणा के रोहतक पहुंचीं। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अगर दलितों की इतनी ही चिंता है तो कुमारी सैलजा को CM कैंडिडेट घोषित करें। भूपेंद्र हु्डडा से जब हाथ मिल गया है तो दिल भी मिल गया होगा। फिर तो हुड्‌डा भी सपोर्ट करेंगे ही। यह है पूरा बयान... पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'हाथ मिले हैं, दिल मिले हैं क्या? और वह मिलाप क्या जो मजबूरी में हो? मैंने कहा न, दलितों की इतनी चिंता है तो सैलजा जी (कुमारी सैलजा) को CM कैंडिडेट घोषित कर दें। और अगर हाथ मिलने से दिल भी मिल चुके हों तो हुड्डा जी (भूपेंद्र हुड्डा) भी उनका समर्थन कर ही देंगे।' नारायणगढ़ की जनसभा में हाथ मिलवाए बता दें कि आज ही कांग्रेस की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा शुरू होने के दौरान राहुल गांधी ने अंबाला के नायारणगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा और सांसद कुमारी सैलजा भी मौजूद थीं। इस दौरान राहुल ने सैलजा और हुड्‌डा की नाराजगी को दूर करते हुए उनके हाथ मिलवाए थे। सैलजा और हुड्‌डा के बीच नाराजगी की 3 वजहें... 1. सैलजा ने CM कुर्सी का दावा ठोका चुनाव की घोषणा के बाद सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने CM कुर्सी पर दावा ठोक दिया। सैलजा ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति का सीएम होना चाहिए। चूंकि इस वक्त भूपेंद्र हुड्‌डा सीएम कुर्सी के सबसे बड़े दावेदार हैं। इस वजह से हुड्‌डा समर्थक इससे नाराज हो गए। 2. टिकट बंटवारे में हुड्‌डा की चली कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर सैलजा ने समर्थकों को टिकट दिलाने की पूरी कोशिश की। हालांकि इसमें हुड्‌डा की चली। 90 टिकटों में से सबसे ज्यादा 72 हुड्‌डा के ही समर्थकों को मिल गई। इसकी वजह से सैलजा नाराज हो गई। 3. जातिसूचक शब्द से ज्यादा नाराज हुईं, प्रचार छोड़ा इसके बाद एक सीट पर सैलजा मंच से पहले घोषणा करने के बावजूद अपने समर्थक को टिकट नहीं दिला सकी। यहां से हुड्‌डा समर्थक को टिकट मिल गया। इसके बाद इसी सीट के उम्मीदवार से जुड़े समर्थक ने सैलजा के प्रति जातिसूचक शब्द कहे। इससे सैलजा इस कदर

Dainik Bhaskar 3 दिन की नवजात बच्ची को जिंदा दफनाया:गर्दन जमीन से ऊपर निकली थी, चरवाहों ने देखा और जान बचा ली

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में अज्ञात महिला 3 दिन की नवजात बच्ची को जमीन में गाड़कर फरार हो गई। महिला ने बच्ची को जमीन में इस तरह दफनाया था कि वह सांस लेती रहे। वहां से कुछ चरवाहे गुजरे तो उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वे जब वहां पहुंचे तो उन्हें बच्ची दिखाई दी। चरवाहों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है। बच्ची को ध्रांगध्रा तालुका के हरिपर गांव की सीमा के पास जंगल में दफनाया गया था। बच्ची को देखने वाले चरवाहे रबारी कूकाभाई तेजाभाई और नरशीभाई ठाकोर ने बताया कि हम दोनों गांव की सीमा के पास अपने मवेशी चरा रहे थे। तभी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। हम दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि बच्ची जमीन में गड़ी हुई थी। उसका सिर जमीन से बाहर था, जिससे कि वह सांस ले सके। हमने बच्ची को उठाया और दौड़कर गांव पहुंचे। पूरी बात गांव के लोगों को बताई। फिर सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ इसके बाद बच्ची को प्राथमिक चिकित्सालय ले गए और यहां से उसे 108 एंबुलेंस से सुरेंद्रनगर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्रनगर के गांधी अस्पताल में एडमिट बच्ची डॉक्टर्स की निगरानी हैं। बच्ची खतरे से बाहर है। फिलहाल उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची का जन्म दो या तीन पहले ही हुआ है। ऑटो वाले की पहचान हुई, महिला की तलाश जारी ध्रांगध्रा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार कुछ घंटों पहले ही घटना वाली जगह एक ऑटो रिक्शा रुका था। पुलिस ने ऑटो की पहचान कर ली है। अब इसकी जांच जारी है कि उसमें बैठी महिला कौन थी और कहां से आई थी। गांव के आसपास के सीसीटीवी की जांच के अलावा आसपास के अस्पतालों से भी जानकारी ली जा रही है।

Dainik Bhaskar फेक न्यूज एक्सपोज:क्या ये अंगूठी नसरल्लाह की है ? लोग बोले इसी से हुई उसके शव की पहचान; पड़ताल में कुछ और ही निकली सच्चाई

बेरूत में शुक्रवार रात इजरायली फाइट जेट्स ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर बम बरसाए। इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। नसरल्लाह की मौत के बाद से दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्स यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने एक्स पर वायरल फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 800 टन के दो बम और इन दोनों बमो के अंदर बंकर को छेदने की टेक्नोलॉजी थी। हसन नसरुल्लाह उसके साथियों के शव के ऐसे हालात कर दिए कि इसी अंगूठी और कुछ चीजों से उसके शव की पहचान हो सकी। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट : हुमा जहरा नाम की एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा - नसरुल्लाह की अंगूठी, उनके शव की पहचान इसी से हुई थी। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: SAFFRON नाम के एक्स अकाउंट ने अपने ट्वीट में लिखा- इजरायली हमले के बाद नसरल्लाह तो नहीं मिला पर उसके जानकारों ने इस अंगूठी को पहचान लिया। कुल जमा खर्च नसरल्लाह सिर्फ इतना ही बरामद हुआ। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, गिरीश नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- बिग ब्रेकिंग, हसन नसरल्लाह की पहचान उसकी अंगुठी से हुई। लगभग 5000 से ज्यादा टुकडे हुए हैं उसके। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल फोटो की सच्चाई ? वायरल फोटो का सच पता करने के लिए हमने इसे गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान यह फोटो हमें 777 الصكار नामक एक्स अकाउंट पर मिला। इस फोटो को 7 जनवरी 2024 को पोस्ट किया गया था। यानी यह फोटो अभी का नहीं बल्कि 8 महीने पुराना था। फोटो के कैप्शन में अरबी भाषा में लिखा था - अबू तकवा की आखिरी कुछ निशानियां। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: जांच के दौरान हमें पेशे से पत्रकार Muntazir AL_Sharae का एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 5 जनवरी 2024 को किया गया था। ट्वीट के कैप्शन में लिखा था- हमारे शहीद अबू तकवा के अवशेष। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: कौन था अबू तकवा ? अबू तकवा 'हरकत अल नुजाबा' नामक एक मिलिशिया ग्रुप का कमांडर था। जो इसी साल जनवरी में बगदाद, इराक में हुए अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मिलिशिया ग्रुप ईरान समर्थित है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050

Dainik Bhaskar पतंजलि की मिट्‌टी परीक्षण मशीन को ICAR सर्टिफिकेट मिला:‘धरती का डॉक्टर’  जमीन के सभी 12 पैरामीटर्स की सटीक जांच कर सकती है

पतंजलि विश्वविद्यालय में मिट्‌टी (मृदा) परीक्षण मशीन ‘धरती का डॉक्टर’ को भारतीय कृषि अुनसंधान परिषद (ICAR) के केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के द्वारा प्रमाणन-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष बाबा रामदेव ने बताया कि ‘धरती का डॉक्टर’ एक अत्याधुनिक मृदा परीक्षण मशीन है जिससे मृदा की सटीक जांच परिणाम कम लागत एवं कम समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग से हमारी अन्न व औषधि प्रदाता कृषि भूमि प्रदूषित व बंजर हो रही है जिसको समय पर मशीन के द्वारा जांच कर सुधारा जा सकता है। हम किसानों की आय को दोगुना करने हेतु संकल्पित हैं जिसमें यह मृदा परीक्षण मशीन अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। शोध कर विकसित किया:आचार्य बालकृष्ण भरूआ एग्री साइंस के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि धरती का डॉक्टर मृदा परीक्षण मशीन के द्वारा मृदा स्वास्थ्य के 12 आवश्यक मानकों का परीक्षण किया जाता है जिसमें मुख्य पोषक तत्व उपलब्ध नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश एवं गौण पोषक तत्व बोरॉन, आयरन, जिंक, कॉपर एवं मैंगनीज सम्मिलित हैं। इस मशीन को भारत सरकार द्वारा पेटेंट तथा CE-सर्टिफिकेट प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इस मशीन को पतंजलि के वैज्ञानिकों द्वारा वर्षों के व्यापक शोध के बाद विकसित किया गया है जो किसानों के लिए वरदान है जो सर्वोत्तम संभव समाधान प्रदान करती है। बालकृष्ण ने बताया कि यह मशीन उपयोग में बहुत ही सरल है। इसके द्वारा फसलानुसार उर्वक संस्तुतियां रासायनिक, जैविक एवं मिश्रित तीनों प्रकार से प्राप्त की जा सकती हैं। हमारा स्वास्थ्य धरती के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा है: डॉ.यादव केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि धरती का डॉक्टर देश के किसानों तथा भारत सरकार की मृदा स्वास्थ्य योजना के लिए बड़ी उपयोगी मशीन साबित होगी। उन्होंने कहा कि हमारा स्वास्थ्य धरती के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा है। मृदा स्वास्थ्य के लिए 12 पैरामीटर्स हैं जिनके आधार पर मिट्टी की गुणवत्ता निर्धारित की जाती है। हमारी टीम ने इस मशीन पर गहन परीक्षण किया जिसमें पाया गया कि यह देश की ऐसी पहली मशीन है जिसके द्वारा सभी 12 पैरामीटर्स की सटीक जांच की जा सकती है। इस अवसर पर इस अवसर पर केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञा

Dainik Bhaskar राम मंदिर में नाच गाने के बयान पर भड़के योगी:बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कहा, जिंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा

राहुल गांधी के राम मंदिर में नाच-गाने के बयान पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है। योगी ने भिवानी के बवानीखेड़ा में कहा- अयोध्या में प्रभु राम का विराजमान होना रोम की संस्कृति में पले-बढ़े लोग, एक्सीडेंटल हिंदू बर्दाश्त नहीं कर पाए। वह कहते हैं कि राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो वहां नाच-गाना चल रहा था, अरे, जिंदगी भर यही तुम्हारा खानदान करता रहा। बवानीखेड़ा के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने हांसी और नारनौंद में चुनावी जनसभा के दौरान भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को वापस लाना चाहती है, जबकि जम्मू कश्मीर के लोग इसको हटाए जाने को लेकर काफी खुश हैं। योगी ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी किस्सा बताते हुए कहा कि वहां के मौलाना ने मुझे राम राम कहा। यह कुछ और नहीं है, सिर्फ धारा 370 हटने का असर है। पहले राम और कृष्णा को कोसा जाता था, अब लोग इसको लेकर खुश हैं। राम मंदिर बनने से कांग्रेस खुश नहीं है नारनौंद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं। राम मंदिर बनने से सनातन धर्म के लोग खुश हैं। कांग्रेस पार्टी घड़ियाली आंसू बहा रही है। कांग्रेस को अयोध्या में रामलला के विराजमान पर खुशी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो देश के साथ ही प्रदेशों में भी विकास में रोड़ा अटका रही है। कांग्रेस नौजवानों को रोजगार नहीं दे सकती। कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती। कांग्रेस की सरकार का मतलब समस्या की सरकार। जबकि इसके उलट बीजेपी की सरकार का मतलब समाधानों की सरकार है। हरियाणा में कांग्रेस के राज में किसान सुसाइड करते थे सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में रोड कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। कांग्रेस के समय में किसान आत्महत्या करते थे। इनके राज में माफिया राज था। कांग्रेस जनता का शोषण करती थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। जम्मू कश्मीर विश्वास की राह पर आगे बढ़ रहा है। भाजपा जनता जनार्दन की सेवा करती है। बीजेपी के डबल इंजन का मतलब समाधान। हम पीएम के विकास विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हर योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया है।

Dainik Bhaskar पंजाब में चलती बस के ब्रेक फेल,4 की मौत:15 से ज्यादा घायल, स्टॉपेज को तोड़ते हुई निकली बस का वीडियो सामने आया

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को चलती प्राइवेट बस ब्रेक फेल होने के बाद बस स्टॉपेज से जा टकराई। इससे बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बस का स्टॉपेज को तोड़ते हुए का वीडियो भी सामने सामने आया है। गांव शाहबाद के पास हुए इस हादसे में मरने वाले सभी लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। ये बस राजधानी कंपनी की थी। हादसे पर सीएम भगवंत मान और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दुख जताया है। गुरदासपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। बस स्टॉपेज को तोड़ा जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस बटाला से मोहाली जा रही थी। इस बीच गांव शाहबाद के बस स्टॉपेज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस स्टॉपेज को तोड़ते हुए आगे निकल गई। स्टॉपेज का लेंटर टूट गया और बस के अंदर घुस गया। बस के नीचे बाइक और स्कूटी भी फंसी हुई थी। घटना के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने जख्मियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस से बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मृतकों के शव बटाला शवगृह में रखे गए हैं। उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मरने वालों में बस ड्राइवर भी शामिल है। 6 लोगों की हालत गंभीर बस में ट्रैवल कर रही युवती ने बताया कि कॉलेज से छुट्टी के बाद इसी बस में रोजाना आती है। सोमवार को जब वह बस बटाला पहुंची तो एक दम से हादसा हो गया। बस में सवार ज्यादातर सभी लोग जख्मी हुए हैं। घटना में जख्मी 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बटाला के सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सीएम बोले- प्रशासन से बात की है, अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- बटाला-कादियां रोड पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें कुछ लोगों की मौत की दुखद खबर है। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। सीएम भगवंत मान की पोस्ट... बाजवा बोले- बस मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी हादसे को लेकर सोशल मीडिया

Dainik Bhaskar '31 अक्टूबर को नहीं, 1 नवंबर को दिवाली मनाना सही':इंदौर में 150 से अधिक पंचांगकारों की सहमति से फैसला, वजह भी बताई

इस बार दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाए या फिर 1 नवंबर को? इसका जवाब ज्योतिष और विद्वत परिषद ने दे दिया है। इंदौर में हुई बैठक में इस बार दीपावली का पर्व 1 नवंबर को मनाना तय किया गया है। 1 नवंबर को दीपावली मनाने को 90% पंचांगकारों ने समर्थन किया है, उस पर सहमति दे दी गई है। इसके लिए सोमवार दोपहर में इंदौर के संस्कृत महाविद्यालय में विद्वानों और आचार्य की बैठक हुई। इसमें यह फैसला लिया गया है। विद्वान बोले- 1 नवंबर को दीप पर्व मनाना शास्त्र सम्मत होगा मध्यप्रदेश वैदिक और विद्वत परिषद के वैदिक आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया कि सोमवार को मध्यप्रदेश ज्योतिष और विद्वत परिषद की ओर से विद्वानों का एक सम्मेलन हुआ। जिसमें विद्वानों ने अपने-अपने मत रखे। 90 प्रतिशत से अधिक विद्वानों ने ये मत रखा कि 1 नवंबर को दीप पर्व मनाना शास्त्र सम्मत होगा। इस साल 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को, दोनों ही दिन अमावस्या तिथि प्रदोष काल में है। ऐसी स्थिति में धर्म शास्त्रों का कहना है कि दो दिन अमावस्या होने पर दूसरे दिन दीपावली मनाना शास्त्र सम्मत होगा। 1 नवंबर को शुक्रवार है। स्वाति नक्षत्र है। प्रीति और आयुष्मान योग है। इन सभी तथ्यों को देखा गया है। देश के 150 से अधिक पंचागकारों का कहना है कि दीप पर्व 1 नवंबर को मनाना ही शास्त्र सम्मत होगा। देश में दो प्रकार के पंचांग: आचार्य शर्मा आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया यह लड़ाई पंचागों की है। देश में दो प्रकार के पंचांग प्रकाशित होते हैं। एक दृश्य गणित पर आधारित पंचांग और दूसरा लाघव पद्धति पर आधारित पंचांग। एक ट्रेडिशनल तो दूसरा कम्प्यूटराइज्ड है। ट्रेडिशनल पंचांगों की संख्या 7 या 8 हैं। वहीं कम्प्यूटराइज्ड पंचागों की संख्या देशभर में 150 से अधिक हैं। सभी कम्प्यूटराइज्ड पांचागों का कहना है कि 1 नवंबर को दीप पर्व मनाना धर्म शास्त्र अनुसार उचित है। इसलिए 1 नवंबर को शास्त्र के अनुसार दीपावली संस्कृत महाविद्यालय विभागाध्यक्ष आचार्य विनायक पाण्डेय का कहना है कि जब दो दिन स्थिति बनती है तो दूसरा दिन ग्रहण करने का निर्णय धर्म शास्त्र देता है। लक्ष्मी का वार शुक्रवार भी है। ऐसे योग मिल रहे हैं। अमावस्या पीतरों की तिथि है। पितरों के लिए पूजन करके शाम को लक्ष्मी पूजन मनाया जाए ये शास्त्र के अनुसार है। लक्ष्मी पूजन के अगले दिन पितरों का प

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र सरकार ने देशी गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया:ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य, विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार का फैसला

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने देशी गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया है। ऐसा करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है। सोमवार (30 सितंबर) को कैबिनेट बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया। महायुति सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। शिंदे ने कहा कि स्वदेशी गायें हमारे किसानों के लिए वरदान हैं। इसलिए हमने इन्हें 'राज्य माता' का दर्जा देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही हम गोशालाओं में स्वदेशी गायों के पालन-पोषण के 50 रुपए प्रतिदिन की सब्सिडी योजना लागू करने जा रहे हैं। गौशालाएं अपनी कम आय के चलते यह खर्च नहीं उठा सकती थीं, इसलिए यह फैसला लिया गया है। सरकार ने कहा- भारतीय संस्कृति में देशी गाय के महत्व को देखते हुए फैसला लिया नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा कि वैदिक काल से भारतीय संस्कृति में देशी गाय के महत्व, मानव आहार में देशी गाय के दूध की उपयोगिता, आयुर्वेद चिकित्सा, पंचगव्य उपचार पद्धति और जैविक कृषि प्रणालियों में देशी गाय के गोबर और गोमूत्र के अहम स्थान को देखते हुए देशी गाय को 'राज्यमाता गोमाता' घोषित करने की मंजूरी दी गई है। महाराष्ट्र में 26 नवंबर के पहले होंगे विधानसभा चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने शनिवार (28 सितंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसके पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। तारीखों का ऐलान अगले महीने होने की उम्मीद है। राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। उन्होंने यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर, सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा उन्होंने शिवसेना, शिवसेना UBT, मनसे, बसपा, आप समेत 11 पार्टियों से मुलाकात की। सभी पार्टियों ने मांग की है कि दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को ध्यान में रखकर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाए। CEC राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की दो प्रमुख बातें... शुक्रवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से जवाब मांगा चुनाव आयोग ने शुक्रवार (27 सितंबर) को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और DGP से आदेश का पालन न करने पर जवाब मांगा है। माम

Dainik Bhaskar असम CM बोले- कांग्रेस उम्मीदवार के मां-बाप का नाम बताए:इनके 2 नाम, ओरिजिनल भी बताओ; मिनी बांग्लादेश-पाकिस्तान बना देंगे

हरियाणा के सोनीपत में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा- अगर कांग्रेस सोनीपत में चुनाव जीत गई तो सोनीपत मिनी बांग्लादेश और मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के धर्म पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सुरेंद्र पंवार को वोट न दें। असम के सीएम ने कहा- हम कांग्रेस को बोलेंगे कि आपने जो कैंडिडेट उतारा है, इनकी मां का, पिता का और उनका (प्रत्याशी) ओरिजिनल नाम आ कर बता दिजिए। कांग्रेस का दो दो नाम होता है। सोनिया जी का भारत में आने पर नाम सोनिया गांधी हो गया। इटली में जाने पर उनका दूसरा नाम होता है"। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको बताया गया है कि यहां कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार के भी दो दो नाम हैं। दो नामधारी लोगों को चुनाव मत जीतने देना उन्होंने कहा कि वे ज्यादा बोलना नहीं चाहते, लेकिन इस दो नामधारी व्यक्ति को आप लोग चुनाव जीतने मत दिजिए। अगर वो जीत गया तो ये लोग सोनीपत को भी मिनी बांग्लादेश बना देंगे, मिनी पाकिस्तान बना देंगे। हालांकि असम सीएम के बयान का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है। भाजपा से, लोगों द्वारा पूछा गया है कि क्या अब OBC का अपमान नहीं हो रहा? हरियाणा में नहीं बनेगी बाप-बेटे की सरकार हेमंत बिस्वा रविवार को सोनीपत में भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान के लिए वोट की अपील करने आए थे। उन्होंने इस दौरान जनसभा को संबोधित किया और साथ में पत्रकारों से भी बातचीत की। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत पार्टी के कई स्थानीय नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा- केंद्र में तो मोदी की सरकार बनने पर मां-बेटे की सरकार बनाने के सपने पर पानी फिर चुका है, हरियाणा में भी बाप-बेटे की सरकार नहीं बनने वाली है। पाकिस्तान के नारे लगाने वालों को धक्के मार जेल भेजेंगे असम के मुख्यमंत्री बिस्वा ने कहा, 'हम रोज असम में बांग्लादेशियों को पकड़ते हैं। पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेशी हरियाणा तक आ पहुंचे हैं। कांग्रेस का लीडर ही उनके आधार कार्ड बनवा देते हैं और वोट बैंक बना लेते हैं। कांग्रेस के नेता नामांकन करने जाता है और नारे पाकिस्तान जिंदाबाद के लगते हैं। क्या हम ये कभी सह सकते हैं। भाजपा सरकार आने पर वीडियो में हम देखेंगे कि किन किन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा

Dainik Bhaskar रोड-रेज में कॉन्स्टेबल की मौत के मामले में एक गिरफ्तार:तेज रफ्तार कार को रुकने को कहा था; ड्राइवर ने टक्कर मारी, फिर 10 मीटर घसीटा

दिल्ली के नांगलोई में शनिवार (28 सितंबर) रात एक ऑन-ड्यूटी कॉन्स्टेबल की बाइक को कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जबकि दूसरा आरोपी धर्मेंद्र, जो कार चला रहा था, अभी फरार है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने धर्मेंद्र की पत्नी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इसे लेकर आरोपियों के वकील ने अदालत में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें आरोपी की पत्नी को रिहा करने की मांग की है। जस्टिस तुषार राव गेडेला का कहना है कि इस पर 1 अक्टूबर को सुनवाई होगी। कॉन्स्टेबल संदीप ने कार के अंदर 2 लोगों को शराब पीते पकड़ा FIR के मुताबिक घटना सुबह करीब 2:15 बजे हुई। उस समय कॉन्स्टेबल संदीप सिविल ड्रेस में थे। उन्होंने रेलवे यार्ड पार्किंग में कार के अंदर 2 लोगों को शराब पीते देखा। उन्होंने दोनों को वहां से जाने को कहा। दोनों इस बात पर भड़क गए और जाने के लिए मना कर दिया। इसके बाद संदीप ने उन्हें पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा, लेकिन दोनों वहां से भागने लगे। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने अपनी बाइक से कार का पीछा किया। कार ने कॉन्स्टेबल को 10 मीटर घसीटा FIR के मुताबिक, CCTV फुटेज में देखा गया कि कार ने कॉन्स्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी। कार बाइक को 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और वहां खड़ी कार के बीच संदीप को कुचल दिया। इस हादसे में संदीप को सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद उन्हें सोनिया अस्पताल और फिर पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक आरोपी को रविवार शाम पकड़ा गया, एक फरार दिल्ली पुलिस के DCP जिम्मी चिराम ने बताया कि, 2018 बैच के कांस्टेबल संदीप नांगलोई थाने में तैनात थे। घटना सुबह करीब 2:15 बजे हुई। संदीप अपनी बाइक पर ऑन-ड्यूटी बीट पेट्रोलिंग के लिए गए थे।पुलिस ने आरोपी रजनीश उर्फ ​​सिट्टू को रविवार शाम मॉडल टाउन से पकड़ा। आरोपी रजनीश ने पूछताछ में बताया कि घटना के दौरान वह कार में मौजूद था, जबकि उसका दोस्त धर्मेंद्र वाहन चला रहा था। पुलिस ने बताया की है कि कार धर्मेंद्र के नाम पर पंजीकृत है। यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, 12 घायल:भीड़ ने कार के शीशे तोड़े, बस पर पथराव किया; रास्ता बदलने से पुलिस ने मना किया था दिल्ली के नांगलोई इल

Dainik Bhaskar महबूबा बोलीं- हिटलर के बाद नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकी:नसरल्लाह को शहीद बता चुकीं; विरोध हुआ तो कहा- BJP उनके संघर्ष को नहीं जानती

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एडोल्फ हिटलर के बाद सबसे बड़े आतंकवादी हैं, क्योंकि यहूदी नेता ने फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में बदल दिया है। महबूबा बोलीं- इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने नेतन्याहू के खिलाफ फैसला सुनाया है। लेबनान पर हमले ने साबित कर दिया है वे अपराधी है। फिलिस्तीन के बाद अब लेबनान में भी वह हजारों लोगों की हत्या कर रहा है। इससे पहले महबूबा ने इजराइली एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या की निंदा की थी। और लेबनान-फिलिस्तीन के समर्थन में एक दिन के लिए अपना चुनाव प्रचार कैंसिल दिया था। महबूबा ने इजराइल को लेकर कहीं 2 बड़ी बातें... जम्मू कश्मीर के बडगाम में नसरल्लाह के समर्थन में रैली निकली 28 सितंबर को X पर अपनी पोस्ट में महबूबा ने कहा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्लाह के समर्थन में रविवार का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं। उन्होंने कहा कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं। उधर, नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में लोगों ने रैली भी निकाली। दरअसल, 27 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले किए, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। ये खबर भी पढ़ें... लखनऊ में नसरल्लाह की मौत पर शिया सड़क पर उतरे, आधी रात 10 हजार लोगों ने मार्च निकाला, 3 दिन शोक मनाएंगे लखनऊ में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय के 10,000 लोग सड़कों पर उतर आए। आधी रात 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। महिलाएं और बच्चे भी हाथ में मोमबत्तियां लेकर साथ-साथ चले। प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया। शिया समुदाय ने 3 दिन शोक मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान बड़ा इमामबाड़ा से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक दुकानों को बंद रखा जाएगा। सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय ने 'हसन नसरुल्लाह जिंदाबाद' और 'आग लगा दो- अमेरिका को' आग लगा दो' जैसे नारे लगाए। पढ़ें पूरी खबर...

AD
AD