Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा में JJP-ASP की 13 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी:खरखौदा में कैंडिडेट बदला, फरमाणा की जगह रमेश खटक को दी टिकट

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 13 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में JJP के 9 और ASP के 4 उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने सोनीपत की खरखौदा सीट पर कैंडिडेट बदला है। मनजीत फरमाणा की जगह रमेश खटक को मैदान में उतारा है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। उम्मीदवारों की लिस्ट...

Dainik Bhaskar हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी:15 नाम, पानीपत सिटी से रितु को टिकट, अब तक 85 कैंडिडेट्स का ऐलान

हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। AAP ने 6 लिस्टों में अब तक 85 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों की लिस्ट... हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं... AAP उम्मीदवारों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... हरियाणा में AAP की 12 घंटे में एक और लिस्ट:तीसरी लिस्ट में 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे; कांग्रेस-भाजपा के बागियों को टिकट हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार अपने कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले पार्टी ने आज सुबह भी 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें भाजपा छोड़कर AAP में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दी गई है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ:सीट शेयरिंग पर सहमति न होने से बातचीत टूटी; AAP ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने सोमवार को दोपहर बाद 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की इस लिस्ट से साफ है कि अब वह इस चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar शिमला में खुद मस्जिद का ‌अवैध निर्माण तोड़ेगा मुस्लिम समुदाय:कोर्ट के फैसले तक 3 मंजिल सील, पुलिस के लाठीचार्ज पर बाजार बंद

हिमाचल की राजधानी शिमला में संजौली की मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच मस्जिद कमेटी आज शिमला नगर निगम (MC) कमिश्नर भूपेंद्र अत्री से मिलने पहुंची। कमेटी ने कोर्ट का फैसला आने पर खुद मस्जिद का अवैध निर्माण तोड़ने की पेशकश की। कमिश्नर ने कहा कि मस्जिद कमेटी ने खुद कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक मस्जिद की 3 अवैध मंजिल को सील किया जाए। वह इसके लिए तैयार हैं। संजौली में लाठीचार्ज के विरोध में शिमला के व्यापारी भड़क गए हैं। व्यापार मंडल ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज बाजार बंद रखे। शिमला के मुख्य बाजार के साथ शहर के सभी उपनगरों के बाजारों में भी दुकाने बंद रखी गई हैं। इस दौरान शिमला के व्यापारियों ने शेर-ए-पंजाब से DC ऑफिस तक रोष रैली निकाली और SP को बर्खास्त करने की मांग की। बुधवार (11 सितंबर) को संजौली में पुलिस ने मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को लाठियां भांजी। पानी की बौछारें डालकर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस की इस कार्रवाई से शिमला के व्यापारी नाराज हैं। प्रदर्शनकारी बोले- कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद सील करो प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। मस्जिद विवाद में शिमला से सुलगी विरोध की चिंगारी अब पांवटा साहिब और मंडी तक पहुंच चुकी है। इससे माहौल तनावपूर्ण बनता जा रहा है। यहां पढ़े मस्जिद को लेकर स्थानीय लोग और प्रदर्शनकारी क्या कहते हैं... लायक राम बोले- अपराध करके कई बार मस्जिद में छिपते हैं लोग संजौली में मस्जिद के साथ लगती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी लायक राम ने बताया कि इन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होते। हमारे लोगों के साथ झगड़ा करते हैं और मस्जिद में छिप जाते हैं कई बार ये लोग लड़कियों से भी छेड़छाड़ करते हैं। केसी चौहान बोले- मस्जिद में सारी गतिविधियां बंद की जाएं संजौली में मस्जिद गिराने को लेकर चल रहे आंदोलन को लीड करने वाले केसी चौहान ने कहा कि ये आंदोलन पूरे प्रदेश में चलेगा। हम मानते हैं कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन हमारी मांग यह है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक मस्जिद को सील किया जाए और सारी गतिविधियां बंद की जाएं। प्रशासन ने इसे नजर-अंदाज किया। इसलिए जनता का गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा एक सितंबर को जब स

Dainik Bhaskar दतिया में किले की बाहरी दीवार गिरी, 9 लोग दबे:रेस्क्यू टीम ने 2 शव निकाले, दो को सुरक्षित बचाया; रेस्क्यू टीम मौके पर

दतिया में राजगढ़ किले की बाहरी दीवार ढहने से 9 लोग दब गए हैं। पड़ोसियों ने मलबे में से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 2 शव निकाले हैं। मलबे में दबे तीन बच्चों समेत 5 लोगों को निकालने का काम चल रहा है। पड़ोसी राहुल रजक ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3 बजे बहुत तेज आवाज आई। बाहर निकले तो देखा तो किले की दीवार गिर गई है। हमने दो लोगों को तत्काल बाहर निकला और हॉस्पिटल भेजा। डॉयल 100 को फोन लगाया तो एक पुलिसकर्मी पहुंचा और लोगों को निकालने में मदद करने लगा। कुछ देर बाद कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा समेत पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राहुल ने कहा- मलबे की चपेट में निरंजन बंशकार ​​​​​और उसकी बहन का परिवार आया है। हमने बाकी लोगों को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन बड़े-बड़े पत्थर होने से हम उन्हें हटा नहीं पा रहे थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि बीते 30 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते किले की दीवार कमजोर हो गई थी। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar इंफाल में तनाव के बीच सन्नाटा, राज्यपाल असम गए:पुलिस की कुकी संगठनों से 10 दिन सीजफायर की अपील; इमा मार्केट में डटे 300 छात्र

स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के आक्रोश में झुलसी मणिपुर की राजधानी इंफाल में बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा। एक दिन पहले हुई हिंसा के बाद से इंफाल ईस्ट और वेस्ट में कर्फ्यू जारी है। मैतेई बहुल 5 जिलों में इंटरनेट बंद है। CRPF डीआईजी का कहना है कि हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में हैं। प्रदर्शनकारी ज्यादातर छात्र अपने घर में हैं। उधर, राज्यपाल एल. आचार्य बुधवार को असम चले गए। दरअसल, उनके पास मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार है। इमा मार्केट में 300 से ज्यादा छात्र प्रदर्शन कर रहे एक दिन पहले इंफाल में सुरक्षा बलों के साथ हुई हिंसक झड़प में करीब 100 स्टूडेंट्स घायल हुए थे। इनमें 50 से ज्यादा जख्मी हैं। इस प्रदर्शन में इंफाल घाटी के 100 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों के बच्चे शामिल थे। हालांकि कर्फ्यू के बावजूद करीब 300 छात्र इंफाल वेस्ट की इमा मार्केट में जमे हुए हैं। भास्कर ने प्रदर्शन को लीड करने वालों में से एक छात्र नेता दीजेन तालेख मायुम से बात की। वे धनामांजुरी यूनिवर्सिटी में छात्र संघ महासचिव हैं। उन्होंने कहा कि हम लंबी लड़ाई की तैयारी में हैं। हमने बांग्लादेश में छात्रों की ताकत देखी है। बीते 16 महीने में राज्य बर्बाद हो चुका है, इसलिए हम राज्यपाल से मांगें मनवाकर ही घर लौटेंगे। जब भास्कर ने उनसे वजह पूछी तो उन्होंने कहा- कुकी उग्रवादी ड्रोन हमले कर रहे, सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। हमारे माता-पिता प्रदर्शन करते-करते थक चुके हैं। कभी कर्फ्यू तो कभी हिंसा के चलते बाजार बंद। स्कूल-कॉलेज खुले हैं, लेकिन वहां पढ़ने कैसे जाएं? ऐसे में अब हम खुद को बचाने नहीं उतरेंगे तो कौन उतरेगा? कुकी बोले- हमने रॉकेट या ड्रोन से हमले नहीं किए, मैतेई झूठ फैला रहे उधर, कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (केएसओ) के गृह सचिव मांग खोंगसाई ने भास्कर से कहा कि मणिपुर पुलिस आईजी और असम राइफल्स के डीजी बुधवार को कुकी बहुल चूराचांदपुर आए थे। उन्होंने हमारे साथ बैठक की। इसमें डीजी ने मुद्दों को सुलझाने और 10 दिन के लिए सीजफायर करने की अपील की है। इस बीच, बुधवार को भी जिरीबाम में दोनों ओर से फायरिंग हुई। ड्रोन और रॉकेट हमलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि 3 मई 2023 के बाद से दोनों जनजातियां सर्विलांस के लिए ड्रोन इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन, ड्रोन से बम गिराने और रॉकेट से मिसाइलें दागने के आरोप गलत हैं। हम अपने इलाकों की र

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ में ग्रेनेड अटैक खालिस्तानी संगठन ने कराया:सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली; CCTV में 2 संदिग्ध दिखे, विस्फोटकों के सेफ्टी लीवर बरामद

चंडीगढ़ में सेक्टर 10 के पॉश एरिया में घर पर हुए ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की गई है, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही जालंधर के नकोदर में 1986 की घटना का जिक्र भी किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा गया है, 'यह ब्लास्ट 1986 में मारे गए लोगों की याद में है।' साथ ही पोस्ट में ब्लास्ट में मारे गए लोगों को शहीद बता कर उन लोगों के फोटो भी जारी किए गए हैं। वहीं, इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 2 संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सेक्टर 43 के बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने इन दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने जिस ऑटो में हमलावर आए थे, उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया। जांच में उसकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट... धमाके और भागते हमलावरों की 2 तस्वीरें इस एंगल से भी जांच कर रही पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि पूर्व SSP के आवास की कड़ी को जोड़ कर जांच की जा रही है। सभी एजेंसियां अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही हैं। हमलावरों ने सेक्टर 43 के पास से ऑटो रेंट पर लिया था। जब हमलावरों ने बम फेंका तो ऑटो चालक डर गया था और घटनास्थल से तेजी से भागा, लेकिन इस मामले में उसकी इंवॉल्वमेंट नहीं दिख रही। अभी सर्च जारी है। पंजाब के अलावा कई राज्यों में टीमें भेजी गई हैं। हमलावर कहां से आए, इसकी भी जांच अभी चल रही है। CFSL की टीमें दोबारा से घटनास्थल पर पहुंची हैं। एरिया को सील कर दिया गया है। घटनास्थल के दोनों तरफ 100-100 मीटर पर बैरिकेडिंग की गई है। सुबह चंडीगढ़ पुलिस की टीमों ने आसपास के घरों की भी जांच की। हैंड ग्रेनेड का सेफ्टी लीवर बरामद चंडीगढ़ की सेक्टर-10 की कोठी पर फैंके गए ग्रेनेड का सेफ्टी लीवर पुलिस को मौके से मिल गया है। सुबह से ही पुलिस की टीमें घटना स्थल पर छानबीन कर रही थीं। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि रात को अंधेरा हो गया था। ऐसे में तथ्य जुटाने में समय लग रहा था। फिर CFSL से लेकर अन्य सारी टीमें दोबारा पहुंची थीं। पुलिस का कहना है कि बरामद हुए ग्रेनेड के सेफ्टी लीवर को भी जांच के लिए भेजा गया है। इस सेफ्टी लीवर से ही पता चलेगा कि

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टो फुजीमोरी का निधन; बेटी ने कहा था- चौथी बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टो फुजीमोरी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें कैंसर था। बुधवार को उनके निधन की घोषणा उनकी बेटी केइको फुजीमोरी ने X पर एक पोस्ट के जरिए की। उनकी बेटी ने जुलाई 2024 में कहा था कि वह 2026 में चौथी बार पेरू के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... आईआईटी गुवाहाटी में मीडिया की एंट्री पर रोक, डीन दे सकते हैं इस्तीफा IIT गुवाहाटी ने एक और छात्र की आत्महत्या के बाद हो रहे हंगामे के बीच मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी है। यहां सोमवार को कंप्यूटर साइंस के थर्ड ईयर का स्टूडेंट हॉस्टल रूम में मिला था। इंस्टीट्यूट में इस साल होने वाली यह चौथी खुदकुशी है। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। दूसरी ओर, प्रशासन ने कहा कि अकादमिक मामलों के डीन के इस्तीफे पर चर्चा की जा रही और जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

Dainik Bhaskar कांग्रेस की तीसरी-चौथी लिस्ट के 45 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:70 साल के शाह सबसे उम्रदराज, आदित्य सबसे यंग; 7 प्लस-टू पास भी नहीं

हरियाणा में कांग्रेस ने जो तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की है, उसमें 34 सीटों पर चेहरे बदले गए हैं। इस लिस्ट में 12 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार चुनाव हारे थे। 45 सीटों में 14 टिकटें जाट उम्मीदवारों को मिले हैं। तीसरी लिस्ट में 6 महिलाएं हैं। ‌हिसार से उम्मीदवार रामनिवास राड़ा सबसे कम पढ़े लिखे हैं। वह 5वीं पास हैं। राड़ा समेत 7 उम्मीदवार 12वीं पास नहीं हैं। सबसे उम्रदराज वरिंदर कुमार शाह (70) हैं, जिन्हें पानीपत सिटी से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा आदित्य सुरजेवाला (30) को कैथल सीट से टिकट मिला है। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल.... कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें... हरियाणा में ढाई घंटे में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी:45 उम्मीदवार, 2 सांसदों के बेटों को टिकट; 4 सीट होल्ड रखीं हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:​​​युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस के 45 कैंडिडेट्स का एनालिसिस:हुड्‌डा का वनमैन शो, 38 टिकटें उनकी पसंद से; सांसद पत्नी-बेटों के सहारे पावर बैलेंस की कोशिश

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात दो लिस्टों में 45 उम्मीदवारों का ऐलान किया। इसमें पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का वनमैन शो नजर आया। कांग्रेस हाईकमान ने 45 में से 38 टिकटें उनके करीबियों को दे दी। 2019 के मुकाबले जिन 34 सीटों पर चेहरे बदले गए, उनमें भी 33 हुड्‌डा खेमे के ही हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों में हुड्‌डा का दबदबा रहेगा, यह बुधवार को ही साफ हो गया था जब हुड्‌डा ने बिना टिकट मिले पलवल सीट से अपने समधी करण दलाल और हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण का कलायत से नॉमिनेशन फाइल करवा दिया। बुधवार को घोषित 45 सीटों में से सांसद कुमारी सैलजा के खाते सिर्फ 4 सीटें आईं। सैलजा कैंप में शामिल रणदीप सुरजेवाला को भी हाईकमान ने दो सीटें देकर किनारे कर दिया। कैथल से सुरजेवाला के बेटे और नरवाना से उनके करीबी सतबीर दबलेन को टिकट मिला है। 3 उदाहरण से समझिए टिकट बंटवारे में हुड्‌डा के दबदबा को 1. हुड्‌डा ने 2019 ही नहीं बल्कि 2005 से खुद से जुड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों को टिकट दिलाई। इनमें बड़खल से 2009 में MLA रहे महेंद्र प्रताप के बेटे विजय प्रताप, पृथला से 2009 में MLA रहे रघुवीर तेवतिया, पलवल से 2005 में MLA रहे करण दलाल, हथीन से 2009 में MLA रहे जलेब खान के बेटे मुहम्मद इजराइल और अटेली से 2009 में MLA रहीं अनीता यादव का नाम शामिल है। यह सभी लोग हुड्‌डा की अगुवाई वाली दो सरकारों में उनके साथ रहे। 2. कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के पुरजोर विरोध के बावजूद हुड्‌डा लगातार दो चुनाव हार चुके अपने करीबियों को भी टिकट दिलाने में कामयाब रहे। इनमें नारनौल से राव नरिंदर, बरवाला से रामनिवास घोड़ेला और पृथला से रघुवीर तेवतिया का नाम शामिल रहा। राव नरिंदर 2009 में हजकां की टिकट पर जीते और उसके बाद हुड्‌डा से जुड़ गए थे। 3. सिरसा से 9 दिन पहले कांग्रेस में आए गोकुल सेतिया और हांसी से पूर्व JJP नेता राहुल मक्कड़ को टिकट दिलाने में भी हुड्‌डा खेमा सफल रहा। आदमपुर सीट से पूर्व IAS अधिकारी चंद्रशेखर को मिली टिकट के पीछे भी हुड्‌डा का ही रोल रहा। जातीय समीकरण को ऐसे साधा जाट वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कांग्रेस ने जाट पॉलिटिक्स पर फिर भरोसा जताया। उसके 45 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 13 चेहरे जाट बिरादरी के हैं। लोकसभा चुनाव में जा

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, स्वास्थ्य भवन पर डॉक्टरों का धरना जारी:संजय रॉय समेत 7 आरोपियों से CBI की पूछता; BJP की रैली में पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन का गुरुवार को 33वां दिन हैं। वे कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी, हेल्थ एजुकेशन डायरेक्टर (DHE) और हेल्थ सर्विसेज डायरेक्टर (DHS) को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार (11 सितंबर) को डॉक्टर्स ने कुछ मांगों के साथ बैठक करने के लिए मेल भेजा था। लेकिन ममता सरकार ने इसे ठुकरा दिया। डॉक्टर्स अब भी जवाब के इंतजार में स्वास्थ्य भवन के सामने धरना दे रहे हैं। इधर, बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी BJP की तरफ से निकाली एक रैली में पहुंचे। उन्होंने कहा- यह विरोध रुकना नहीं चाहिए। बंगाल अब मौजूदा सरकार के शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ जाग उठा है। रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय, 4 डॉक्टर्स और 2 पुलिस कर्मियों से बुधवार को पूछताछ हुई। मामला CBI के पास है। बुधवार (11 सितंबर) को डॉक्टरों के प्रदर्शन की तस्वीरें... मांगे ठुकराए जाने के बाद डॉक्टर बोले- हम भी जल्दी समाधान चाहते हैं जूनियर डॉक्टरों ने रात साढ़े नौ बजे स्वास्थ्य भवन के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि सरकार हमारी मांग मान लेगी। हमारी मुख्य मांग पीड़ित के लिए न्याय है। हम भी जल्द समाधान करके काम पर लौटना चाहते हैं। सुबह-सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय को ईमेल करने में कोई राजनीति नहीं थी। जो लोग राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, वे ही राजनीति कर रहे हैं। हम पहले दिन से 5 सूत्रीय मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने कहा था- लगता नहीं खुले दिमाग से बात करना चाहते हैं डॉक्टर जूनियर डॉक्टर्स की बैठक की मांग को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। डॉक्टर्स ने बैठक के लिए चार शर्तें रखी थीं, जिसे लेकर सरकार ने कहा कि हम कोई शर्ते मानने को तैयार नहीं हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्‌टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ऐसा लगता नहीं हैं कि आंदोलनकारी डॉक्टर्स खुले दिमाग से बातचीत करना चाहते हैं। हम उनकी हर बात सुनने को तैयार हैं, लेकिन वे बैठक के लिए पहले से शर्तें नहीं रख सकते हैं। एक दिन पहले ममता बनर्जी ने 80 मिनट डॉक्टर्स का इंतजार किया CM ममता ने 10 सितंबर को डॉक्टरों को मीटिंग के लिए सचिवालय बुलाया था। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें मेल भेजा गया। हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने मीटिंग में आने से मना कर दिया। डॉक्टरों के

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:UP में रेड-ऑरेंज अलर्ट, MP के 8 जिलों में 204mm बारिश की चेतावनी; 12 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (12 सितंबर) को 12 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और सहारनपुर में रेड तो 10 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के रिलीफ कमिश्नर जीएस नवीन कुमार ने NDRF और SDRF को तैयार रहने को कहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। दमोह में बुधवार को 215 मिमी, जबलपुर में 190 मिमी और नरसिंहपुर में 178 मिमी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक बीएस यादव के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 24 घंटे तो भारी बारिश की स्थिति रहेगी, इसके बाद इसमें कमी आएगी। इसके बाद मध्य प्रदेश में एक और नया सिस्टम आ रहा है। इसके चलते हफ्तेभर बारिश का दौर जारी रहेगा। देशभर से बारिश की 6 फोटोज... 13 सितंबर को 7 राज्यों में 12 सेमी बारिश की संभावना

Dainik Bhaskar प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई:कोर्ट ने कहा- सेक्स स्कैंडल का मामला खुली अदालत में नहीं सुन सकते, इसे इन-कैमरा सुनेंगे

सेक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका पर आज (12 सितंबर) को कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मंगलवार (9 सितंबर) को हाईकोर्ट ने कहा था प्रज्वल रेवन्ना की तरफ से दाखिल की गई जमानत याचिकाओं पर इन-कैमरा सुनवाई की जाएगी। जस्टिस एम नागप्रसन्ना की सिंगल बेंच ने कहा कि इस मामले को खुली अदालत में नहीं सुना जा सकता। हम नहीं चाहते कि किसी भी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचे। दरअसल, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर प्रोफेसर रविवर्मा कुमार ने कोर्ट से अपील की थी कि पीड़ित की पहचान सुरक्षित रखने के लिए मामले की इन-कैमरा सुनवाई की जाए। फिलहाल रेवन्ना परप्पना अग्रहारा जेल में न्यायिक हिरासत में है और SIT टीम उसके खिलाफ चार अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है। उसके खिलाफ होलेनरसीपुरा टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर SIT ने उसे 31 मई को बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। अगले दिन उसे हिरासत में भेज दिया गया। बेंगलुरु पुलिस ने प्रज्वल के खिलाफ चौथे केस में चार्जशीट दाखिल की वहीं बेंगलुरु पुलिस ने 9 सितंबर को स्पेशल कोर्ट में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चौथे केस में 1,652 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस के मुताबिक, यह चार्जशीट 12 जून को बेंगलुरु के CID साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। इस चार्जशीट में रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, पीछा करने, धमकी देने और IT कानून के तहत प्राइवेसी के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता एक महिला है, जिसे कथित तौर पर वीडियो कॉल के माध्यम से यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया गया था। पुलिस ने बताया कि हमने 113 गवाहों की जांच की और CrPC के सेक्शन 161 के तहत उनके बयान दर्ज किए गए। विक्टिम और प्रमुख गवाह का बयान CrPC के सेक्शन 164 के तहत दर्ज किया गया। सभी फिजिकल, साइंटिफिक, मोबाइल, डिजिटल और बाकी सबूतों को जमा करके फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। वहां से जवाब आने के बाद हमने 1,652 पेज की चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में जमा कराई। क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल प्रज्वल रेवन्ना पर उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिलीं। दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से 5 हजार वीडियो हैं, जिनमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करत

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:खड़गे बोले- हमारी 20 सीटें और आतीं तो भाजपाई जेल में होते; शिमला में मस्जिद को लेकर बवाल; कमला प्रेसिडेंशियल डिबेट जीतीं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिका में राहुल गांधी के बयान से जुड़ी रही। एक खबर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस की प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. अमेरिका में इल्हान उमर से मिले राहुल, उमर ने PoK को पाकिस्तान का हिस्सा कहा था अमेरिका दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यहां भारत विरोधी बयान देने वाली इल्हान उमर भी मौजूद थीं। BJP के कई नेताओं ने इस मुलाकात की आलोचना की। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। राहुल गांधी के घर के बाहर सिखों का प्रोटेस्ट: राहुल के एक दिन पुराने बयान को लेकर सिखों दिल्ली में राहुल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। राहुल ने कहा था, 'भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं? क्या वे गुरुद्वारे जा सकेंगे? ये चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. खड़गे बोले- मोदी झूठों के सरदार; अगर हमारी 20 सीटें और आतीं तो भाजपा के लोग जेल में होते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चुनावी रैली की। उन्होंने कहा, 'कहां गए 400 पार वाले? वे (भाजपा) 240 सीट पर सिमट गए। अगर हमें (विपक्ष को) 20 सीटें और मिल जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते। ये लोग जेल में रहने के लायक हैं। जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे झूठों के सरदार हैं।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. शिमला में मस्जिद का अवैध निर्माण हटाने को लेकर प्रदर्शन, हिंदू संगठनों ने बैरिकेड तोड़े हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ी और जय श्रीराम के नारे लगाए। पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए। 2 बार लाठीचार्ज हुआ और वाटर कैनन चलाई गई। पत्थरबाजी और झड़प में एक प्रदर्शनकारी और सिपाही घायल हो गया। क्या है पूरा मामला: यह विवाद 31 अगस्त से शुरू ह

Dainik Bhaskar CJI चंद्रचूड़ के घर पहुंचे PM, गणेश पूजा की:चीफ जस्टिस ने आरती गाई; मोदी ने मराठी टोपी और गोल्डन धोती-कुर्ता पहना

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने CJI के घर विराजे भगवान गणेश की पूजा की। न्यायपालिका और कार्यपालिका के शीर्ष पदों पर बैठी दो हस्तियों की इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। इसमें CJI चंद्रचूड़ अपनी पत्नी कल्पना के साथ पीएम मोदी का घर पर स्वागत करते नजर आए। बाद में तीनों ने मिलकर भगवान गणेश की आरती की। पीएम मोदी ने इस खास मौके के लिए मराठी पोशाक को चुना। वे टोपी और गोल्डन धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचे। भगवान गणेश के पूजन से जुड़ी कुछ तस्वीरें पीएम ने X पर भी शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने लिखा- भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें। CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर की 2 तस्वीरें... यूजर्स बोले- लगता है महाराष्ट्र में चुनाव नजदीक हैं पीएम मोदी के इस तरह सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख न्यायाधीश के घर जाकर पूजा में शामिल होने पर लोग अलग-अलग ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नेताजी नाम के एक यूजर ने लिखा- कैमरा उनकी तरफ़ ही रखते तो सबको पता चल जाता, उनकी बात हो रही है। शुभम नाम के यूजर ने लिखा है- लगता है कोई बड़ा श्रीगणेश होने वाला है। अर्चना नाम की एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि महाराष्ट्र में जैसी पोशाक पहनी जाती है, वैसी पोशाक पहनी है. जज साहब भी महाराष्ट्र से हैं। बाकी ये संयोग है कि महाराष्ट्र में कुछ महीनों में चुनाव होंगे। महाराष्ट्र CM शिंदे के घर भी गणेशोत्सव जारी, असम CM पहुंचे देशभर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज गणेशोत्सव का छठा दिन है। बुधवार 11 सितंबर को महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे के घर वर्षा बंगले पर भी गणेश पूजा की गई। इस दौरान असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा भी पहुंचे। उन्होंने गणेश पूजा की। उनके साथ शिंदे के बेटे और कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे और पूर्व लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले भी मौजूद थे। देखिए देशभर में गणेश विसर्जन की कुछ तस्वीरें... ये खबर भी पढ़ें... कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव कर्नाटक के मांड्या के नागमंगला में बुधवार रात गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव हुआ। घटना रात 8 बजे की है। मैसूर रोड पर बनी दरगाह के सामने पहुंचने पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। इसके बाद हिंदुओं ने भी प्रदर्शन किया। इलाके की कुछ दुकानों और वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी गई। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव:भीड़ ने कई दुकानें और गाड़ियां जलाईं; पिछले साल भी दरगाह के सामने दंगा हुआ था

कर्नाटक के मांड्या के नागमंगला में बुधवार रात गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव हुआ। घटना रात 8 बजे की है। मैसूर रोड पर बनी दरगाह के सामने पहुंचने पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। इसके बाद हिंदुओं ने भी प्रदर्शन किया। इलाके की कुछ दुकानों और वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी गई। भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इलाके में 3 दिन के लिए BNS के तहत धारा 163 (CrPC की धारा 144) लागू कर दी गई है। हिंदू समुदाय के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए गणेश प्रतिमा को थाने के सामने रोक दिया है। पिछले साल भी बदरिकोप्पल के मैसूर रोड पर बनी इसी दरगाह के सामने दंगा हुआ था। घटना से जुड़ी तस्वीरें... तलवारों और जूस की बॉटल से हमला, 15 पुलिस कर्मी घायल कन्नड़ न्यूज चैनलों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस पर पत्थरों के अलावा तलवार, रॉड और जूस की बॉटल से भी हमला किया गया। जिसके कारण 15 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। इन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। 4 दिन के अंदर तीसरा राज्य, जिसमें गणेश प्रतिमा पर पथराव हुआ पहली घटना 8 सितंबर : सूरत में 6 युवकों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया गुजरात में सूरत के सैयदपुरा मोहल्ले में 8 सितंबर की रात गणेश पंडाल पर पथराव हुआ था। 6 युवकों ने पंडाल पर पथराव किया था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोपियों के घरवाले सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इलाके में देर रात तक जमकर हिंसा हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस मामले में 33 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की। सोमवार को कई आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा दिया गया। पढ़ें पूरी खबर... दूसरी घटना 7 सितंबर : रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव के आरोप, हंगामा मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार 7 सितंबर की रात गणेश प्रतिमा के जुलूस में पथराव का आरोप लगाकर 500 से ज्यादा लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव किया और रोड पर जाम भी लगा ‎दिया था। उनकी मांग पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की और जांच करने पहुंचे। पुलिस के पीछे-पीछे आई भीड़ ने हंगामा किया और पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया। आंसू गैस के गोले भी