Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP के 3 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी:पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का टिकट काटा, गोपाल कांडा से गठबंधन तोड़ा

हरियाणा में भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत को झटका लगा है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा का टिकट काट दिया गया है। इससे पहले, भाजपा ने 2 लिस्टों में 87 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। राज्य में 90 विधानसभा सीट के लिए सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। लिस्ट की खास बातें महेंद्रगढ़ से खट्‌टर के करीबी को टिकट राव इंद्रजीत सिंह से दोस्ती एक बार फिर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा को भारी पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी और भाजपा संगठन के पुराने कार्यकर्ता कंवर सिंह को भाजपा ने महेंद्रगढ़ से टिकट दिया है। ये पूर्व में जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। राव इंद्रजीत सिंह और मनोहर लाल खट्‌टर के बीच के रिश्तों की खटास जगजाहिर है। टिकट कटने की संभावनाओं के बीच बुधवार शाम केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह खुद रामबिलास शर्मा के घर पहुंचे थे। यहां ना केवल राव इंद्रजीत सिंह ने रामबिलास को बेइज्जत करने का जिक्र किया, बल्कि खुलकर उनके समर्थन में उतरने का ऐलान भी किया था। फरीदाबाद NIT से केंद्रीय मंत्री गुर्जर के करीबी को उतारा फरीदाबाद NIT से उम्मीदवार बनाए गए सतीश फागना केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के करीबी हैं। 2013 में बीजेपी जॉइन की थी। फरीदाबाद NIT एरिया में गुर्जर चेहरे के तौर पर अच्छी पहचान रखते हैं। कृष्णपाल गुर्जर की सिफारिश पर ही इन्हें टिकट मिली है। गोपाल कांडा कल नामांकन भरेंगे गोपाल कांडा का भाजपा ने टिकट काट दिया है। स्थानीय भाजपाई कांडा की टिकट का लगातार विरोध कर रहे थे। सिरसा से भाजपाइयों का एक दल कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से दिल्ली में मिला था। उन्होंने कांडा को टिकट ना देने की मांग उठाई थी। साथ ही यह भी कहा था कि अगर कांडा को टिकट दिया तो विरोध किया जाएगा। ऐसे में भाजपा ने टिकट काट दिया। कांडा को आभास था कि उनका टिकट कटने वाला है, इसलिए उन्होंने कल ही हलोपा की टिकट पर नामांकन भरने का ऐलान कर दिया था। भाजपा की अंतिम लिस्ट के कैंडिडेट्स की डिटेल्ड प्रोफाइल... ये खबरें भी पढ़ें.... हरियाणा में BJP के 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी:प्रदेश अध्यक्ष और 2 मंत्रियों के टिकट कटे, एक प्रत्याशी बदला; 2 मुस्लिम भी कैंडि

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 40 नाम:2 सांसदों के बेटों को टिकट; राव इंद्रजीत के भाई समेत 29 नेताओं के टिकट काटे

हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। कांग्रेस अब तक 90 में से 81 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अभी 9 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। नामांकन की कल आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे। लिस्ट की खास बातें.... हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं... कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें... हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:​​​युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 40 नाम:पूर्व CM भजनलाल और सुरजेवाला के बेटों को टिकट; राव इंद्रजीत के भाई का टिकट काटा

हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। कांग्रेस अब तक 90 में से 81 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अभी 9 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। नामांकन की कल आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे। लिस्ट की खास बातें.... उम्मीदवारों की लिस्ट... हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं... कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें... हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:​​​युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP के 3 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी:राव इंद्रजीत को झटका, पूर्व मंत्री का टिकट कटा, गोपाल कांडा से गठबंधन नहीं किया

हरियाणा में भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत को झटका लगा है। महेंद्रगढ़ से पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह कंवर सिंह यादव का टिकट दिया है। वहीं गोपाल कांडा की पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) से भाजपा ने गठबंधन तोड़ दिया है। इस बार सिरसा से रोहताश जांगड़ा को टिकट दिया गया है। इससे पहले, भाजपा ने 2 लिस्टों में 87 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। राज्य में 90 विधानसभा सीट के लिए सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। उम्मीदवारों की लिस्ट...

Dainik Bhaskar 70+ के सभी लोगों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ:5 लाख तक मुफ्त इलाज, 4.5 करोड़ परिवार आएंगे; BJP ने घोषणापत्र में वादा किया था

सरकार ने बुधवार (11 सितंबर) को बड़ा ऐलान किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब 70 साल से ऊपर के सभी लोग आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना में शामिल होंगे। मोदी कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। लोकसभा चुनाव से पहले जारी भाजपा घोषणापत्र में ये बात कही गई थी। सरकार के मुताबिक, 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा। इसमें देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार शामिल होंगे।

Dainik Bhaskar चंडीगढ़ में धमाका, घर के दरवाजे टूटे:हैंड ग्रेनेड से हमला कर ऑटो से भागे बदमाश, कोई हताहत नहीं

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित घर में ग्रेनेड अटैक हुआ है। यहां 3 अज्ञात लोगों ने एक घर पर ग्रेनेड से धमाके किए। जिससे घर के खिड़कियों के शीशे टूट गए। धमाका करने वाले ऑटो में आए थे। वारदात के बाद वह उसी ऑटो में बैठकर भाग निकले। धमाके की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की अगुआई में आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर समेत भारी पुलिस फोर्स घर में पहुंच चुकी है। जांच के लिए मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें भी बुला ली गई हैं। इसके अलावा धमाके में इस्तेमाल सामग्री की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। घटना सेक्टर-10 के मकान नंबर 575 में हुई। घटना के समय परिवार घर के अंदर था। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद जेल से बाहर आए:बोले- मोदी के 'नया कश्मीर' नैरेटिव के खिलाफ लड़ूंगा, साबित करूंगा कि कश्मीरी पत्थरबाज नहीं

कश्मीर की बारामूला सीट से लोकसभा सांसद शेख अब्दुल राशिद (इंजीनियर राशिद) आज (11 सितंबर) को तिहाड़ से बाहर आए। 10 सितंबर को दिल्ली की अदालत ने उन्हें 2 अक्टूबर तक की अंतरिम जमानत दी थी। उन्होंने जेल से निकलकर कहा कि साढ़े पांच साल जेल में रहने के बाद मैं खुद को मजबूत और अपने लोगों के लिए गर्व से भरा महसूस कर रहा हूं। मैं वादा करता हूं कि अपने लोगों को निराश नहीं करूंगा। राशिद ने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि मोदी ने जो 'नया कश्मीर' का नैरेटिव बनाया है, जिसे लोगों ने नकार दिया है, उसके खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा। मोदी ने 5 अगस्त 2019 को जो किया, उसे लोगों ने खारिज कर दिया है। मैं कश्मीर में हमेशा के लिए शांति लाना चाहता हूं और ये साबित करना चाहता हूं कि कश्मीरी पत्थरबाज नहीं हैं। लेकिन हम अपने राजनीतिक अधिकारों के साथ समझौता नहीं करेंगे। -इंजीनियर राशिद उमर अब्दुल्ला बोले- कश्मीरियों का वोट पाने के लिए रिहाई दी गई नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा था कि राशिद को सिर्फ इसलिए जमानत दी गई है ताकि कश्मीरियों के वोट हासिल किए जा सकें। इनका मकसद लोगों की सेवा करना नहीं है। इससे पहले PDP प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी भाजपा के लिए काम कर रही है। इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस बारे में कुछ भी कहने पर बहुत एहतियात बरत रहे थे, लेकिन ये अच्छी बात है कि महबूबा मुफ्ती वह बात बोल रही हैं, जो लोगों के मन में चल रही है। 2016 में टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए थे इंजीनियर राशिद राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था। 2019 से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। राशिद ने जेल में रहते हुए ही 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। राशिद का नाम कश्मीरी व्यवसायी जहूर वताली की जांच के दौरान सामने आया था, जिसे NIA ने घाटी में आतंकवादी समूहों और अलगाववादियों को कथित तौर पर फंडिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली के एडिशनल सेशंस जज चंदर जीत सिंह ने 2 लाख रुपए के पर्सनल बॉन्ड और इतने ही अमाउंट के श्योरिटी बॉन्ड पर बेल दी थी। ये शर्त भी रखी गई थी कि वे मीडिया से इस केस के बारे में चर्चा नहीं करेंगे।

Dainik Bhaskar रेसलर विनेश फोगाट 4 करोड़ की मालकिन:पति से ज्यादा इनकम, टैक्स भी ज्यादा भरा; बोलीं- अब आएं हैं तो जीत पक्की समझो

हरियाणा विधानसभा चुनाव का सबसे चर्चित चेहरा और कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट अपने पति सुशील राठी से ज्यादा इनकम टैक्स देती हैं। साल 2023-24 में उन्होंने 24 लाख के करीब इनकम टैक्स भरा है। जबकि, इनके पति सुशील ने 4 लाख 26 हजार रुपए का टैक्स भरा। रेसलर फोगाट की चल और अचल संपत्ति मिलाकर वह 4 करोड़ रुपए से अधिक की मालकिन हैं। महंगे वाहनों की शौकीन हैं, अभी वह 35 लाख रुपए की वॉल्वो कार से चलती हैं। रेसलर विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है। विनेश का यह पहला विधानसभा चुनाव है। विनेश ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 2021 में मद्रास से ग्रेजुएशन किया है। लोग मुझे बहू से ज्यादा बेटी मानते हैं जुलाना से बुधवार को नामांकन भरने के बाद विनेश ने कहा, 'मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि पहली बार आई हूं यहां। मैंने पहली बार कदम रखा है। ऑफिस में आकर जब सर से मुलाकात हुई तो लगा जैसे भाईसाहब आए हैं तो जीत पक्की समझो। हम मेहनत कर रहे हैं। रेसलिंग करते हुए मैंने सीखा है कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं आंकना चाहिए। हमारी कोशिश है कि हुड्डा साहब सरकार में आएं और सबका भला हो। जुलाना में मेरी ससुराल है। वहां लोग मुझे बहू से ज्यादा बेटी मानते हैं।' यहां देखिए विनेश की आमदनी की डिटेल... 3 बैंकों में 39 लाख रुपए जमा विनेश फोगाट ने चुनावी हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके पास एक लाख 95 हजार रुपए कैश है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट में 22 लाख 92 हजार रुपए के करीब जमा हैं। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सेविंग अकाउंट में 16 लाख 72 हजार रुपए जमा हैं और ICICI के अकाउंट में 18 हजार 646 रुपए जमा हैं। कुल मिलाकर विनेश फोगाट के पास कैश और बैंक में 39 लाख रुपए के करीब पैसा जमा है। वहीं, उनके पति ने 3 बैंक अकाउंट में 30 लाख रुपए के करीब जमा कराया हुआ है। महंगे वाहनों की शौकीन हैं विनेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हलफनामे में विनेश ने खुलासा किया है कि उनके पास 3 महंगी कारें हैं। पहली कार उनके पास वॉल्वो-XC 60 है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए उन्होंने बताई है। इसके अलावा 12 लाख रुपए की क्रेटा मिनी एसयूवी और 17 लाख रुपए की इनोवा कार है। महंगी कारों के अलावा विनेश फोगाट को स्कूटी चलाने का भी शौक है। उनके पास कारों के अलावा 40 हजार रुपए की एक स्

Dainik Bhaskar राहुल के घर के बाहर BJP सिख प्रकोष्ठ का प्रोटेस्ट:प्रदर्शनकारी बोले- कांग्रेस नेता ने विदेश में भारत और सिख का अपमान किया

दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बाहर बुधवार को भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता ने अमेरिका में जाकर भारत और सिखों का अपमान किया है। विदेश धरती में हमारे देश को बदनाम किया है। उन्हें इसको लेकर माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेता आरपी सिंह और अन्य सिख नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, अमेरिका दौरे के दौरान मंगलवार को राहुल ने कहा था- 'भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं? क्या वे गुरुद्वारे जा सकेंगे? ये चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।' BJP बोली- राहुल अपने बयान पर मांफी मांगे भाजपा नेता आरपी सिंह का कहना है कि राहुल को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने भारत को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल किया। साथ ही सिखों के बारे में बयान दिया कि सिखों को पगड़ी पहनने और गुरुद्वारे में जाने की इजाजत नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है।

Dainik Bhaskar हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी:21 उम्मीदवारों के नाम, जुलाना से विनेश फोगाट के सामने WWE रेसलर कविता दलाल उतारी

हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले AAP 3 लिस्ट में 40 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा। उम्मीदवारों की लिस्ट... हम खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar खड़गे बोले- प्रधानमंत्री मोदी झूठों के सरदार:400 पार वाले 240 पर सिमटे; अगर हमें 20 सीटें और आतीं तो ये सारे लोग जेल में होते

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को अनतंनाग में रैली की। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे 'झूठों के सरदार' हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- 'कहां गए 400 पार वाले? वो (भाजपा) 240 सीट पर सिमट गए। अगर हमें (विपक्ष को) 20 सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते। ये लोग जेल में रहने के लायक हैं।' खड़गे ने कहा- 'भाजपा भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है। भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है। हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।' 5 पाॅइंट में खड़गे की स्पीच... 1. भाजपा धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है खड़गे ने कहा- अनंतनाग एक ऐतिहासिक महत्त्व रखने वाली जगह है। यहां मौजूद अमरनाथ जी की गुफा के दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं, क्योंकि यह धार्मिक एकता का स्थल है। आज BJP यहां के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो कभी कामयाब नहीं होंगे। 2. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से विपक्ष को फायदा हुआ खड़गे ने कहा- राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी। इस यात्रा में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे काफी कामयाबी मिली। 3. भाजपा हमारे डर से बार-बार अपनी लिस्ट बदल रही है नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख BJP बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं। 4. मोदी झूठों के सरदार, वे लोगों को गुमराह करते हैं खड़गे ने कहा- मोदी ने हर खाते में 15-15 लाख रुपए, हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था, लेकिन किया कुछ नहीं। ये लोगों को गुमराह करते हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे 'झूठों के सरदार' हैं। 5. जम्मू-कश्मीर को हम स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे खड़गे ने कहा- हमारा जम्मू-कश्मीर से वादा है कि हम इसे स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे। यहां अपर हाउस और लोअर हाउस कायम करेंगे। यहां एक लाख नौकरियां खाली हैं। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, वैसे ही

Dainik Bhaskar तेजस और सुखोई-30 ने रात को उड़ाए टारगेट:2 घंटे तक आसमान में गरजते रहे फाइटर जेट, शकीरा के 'वाका वाका' पर थिरकी US एयरफोर्स

भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा अभ्यास 'तरंग शक्ति' (फेज 2) जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर चल रहा है। मंगलवार रात आठ देशों के फाइटर जेट ने नाइट मिशन की प्रैक्टिस की। करीब दो घंटे तक जोधपुर के आसमान से विमानों की गर्जना सुनाई दी। प्रैक्टिस में सभी मित्र देशों ने दुश्मन के ठिकानों पर आपसी तालमेल बैठाते हुए टारगेट सेट (लॉक) किए। यही नहीं, रात को अमेरिकी एयरफोर्स के एयर वॉरियर ने इंटरनेशनल स्टार शकीरा के सॉन्ग 'वाका वाका' पर कदम थिरकाए। मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज 'तरंग-शक्ति' का गुरुवार को अंतिम दिन है। समापन समारोह में 8 देशों के एयर चीफ जोधपुर आएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूर्यकिरण और सारंग टीम दिखाएगी करतब तरंग शक्ति के समापन समारोह में भारत के वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, यूएई, ग्रीस और श्रीलंका के एयर चीफ भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण और सारंग हवा में रोमांचित कर देने वाले करतब दिखाएगी। तेजस और सुखोई-30 ने आसमान में दिखाई ताकत पिछले 12 दिनों में भारत, अमेरिका, ग्रीस, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, श्रीलंका की वायु सेना के जवानों ने एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड एक्सरसाइज में हिस्सा लिया। आसमान में भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई-30, तेजस और हेलिकॉप्टर प्रचंड ने करतब दिखाए। सूर्यकिरण के हॉक्स विमानों ने आसमान में अलग-अलग फॉर्मेशन बनाई। इसके साथ ही अन्य देशों के विमानों ने भी उड़ान भरकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान युद्ध के समय होने वाले माहौल को साझा किया गया। सभी देशों के एयर वॉरियर्स एक साथ आए। आपसी कम्युनिकेशन के साथ तालमेल बैठाकर दुश्मन के टारगेट पर अटैक करने की प्रैक्टिस की। एक्सरसाइज में 400 वायु सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। पढ़ें ये खबर भी… एयरफोर्स-नेवी और आर्मी के वाइस चीफ ने उड़ाया तेजस:45 मिनट तक भरी उड़ान; बोले- ये दुनिया के किसी भी फाइटर जेट से कम नहीं राजस्थान में तेजस और सुखोई-30 ने आसमान में दिखाए करतब:सूर्यकिरण के 9 हॉक्स विमान ने धुएं से बनाया तिरंगा; 24 देशों के जवानों ने किया योग

Dainik Bhaskar नागपुर हिट एंड रन केस:पुलिस बोली- भाजपा अध्यक्ष के बेटे ने बीफ नहीं, मटन-चिकन खाया; 12 हजार रुपए की शराब मंगाई

नागपुर में 9 सितंबर की रात करीब एक बजे एक ऑडी ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। इसमें दो लोग घायल हुए थे और कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा था। ऑडी महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की थी। एक्सीडेंट के दौरान वो भी कार में मौजूद था। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि भाजपा अध्यक्ष के बेटे ने बार में बीफ खाया था और शराब पी थी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसे से पहले संकेत ने मटन-चिकन खाया था। उन्होंने 12 हजार रुपए की शराब मंगवाई थी। बीफ नहीं खाया था। इसकी पुष्टि बार का बिल देखकर हुई है। FIR में भाजपा नेता के बेटे का नाम नहीं पुलिस ने बताया कि ऑडी में संकेत के अलावा उसके दोस्त अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार थे। गाड़ी अर्जुन हावरे चला रहा था, जो पेशे से इंजीनियर है। पुलिस ने अर्जुन को गिरफ्तार किया। लेकिन थोड़ी देर में ही उसे बेल मिल गई। FIR में अर्जुन और रोनित ​​​​​​को आरोपी बनाया गया है। संकेत बावनकुले का नाम FIR में नहीं है। अर्जुन और रोनित के ब्लड सैंपल अल्कोहल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। ताकि पता चल सके कि उन्होंने घटना के समय शराब पी रखी थी या नहीं। कांग्रेस का आरोप- भाजपा नेता का बेटा नशे की हालत में था विपक्ष का आरोप है कि कार भाजपा नेता का बेटा चला रहा था। महाराष्ट्र कांग्रेस ने X पर घटना का CCTV फुटेज शेयर करते हुए लिखा, 'नागपुर में भाजपा के एक सीनियर नेता के बेटे ने आधी रात को नशे की हालत में चार-पांच कारों को टक्कर मार दी, जिसके बाद पूरा होम डिपार्टमेंट उस लड़के को बचाने और छुपाने में लग गया। क्या कानून व्यवस्था सिर्फ आम जनता को प्रताड़ित करने के लिए है? संजय राउत बोले- फडणवीस होम डिपार्टमेंट नहीं चला पा रहे शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मंगलवार (10 सितंबर) को कहा, 'भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बेटा नशे में था। हैरानी की बात यह है कि FIR में उसका नाम नहीं है। हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट भी हटा दी गई थी। नागपुर के रहने वाले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अगर होम डिपार्टमेंट सही तरीके से नहीं चला पा रहे हैं, तो वे इस पद के लिए योग्य नहीं हैं।' भाजपा चीफ बोले- गलत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने भी माना है कि गाड़ी उनके बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने कहा, 'कार

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में 15 मिनट में 5 करोड़ का सोना लूटा:ज्वैलरी-शॉप से 8 किलो गहने लेकर झारखंड की ओर भागे बदमाश

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ रुपए के सोने की लूट हो गई। बुधवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बदमाश घूसे और संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। साथ ही गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया। घटना के बाद आरोपी बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले। जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया था। 15 मिनट में वारदात को अंजाम बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने दुकान के पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया। आशंका है कि बदमाशों ने दुकान की पहले अच्छे से रेकी की होगी। मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपियों का सुराग नहीं लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड की ओर भी भेजी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है। पुलिस सीसी टीवी फूटेज भी खंगाल रही है। आठ किलो सोने की लूट दुकान के संचालक राजेश सोनी वार्ड रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद हैं। रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप है। राजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली है। वे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैं। वहीं रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप का कार्य उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं। रामानुजगंज के दुकान में स्टॉक का पूरा सोना रखा हुआ था। संचालक राजेश के अनुसार दुकान से लुटेरे करीब 8 किलो से अधिक सोना लूट ले गए हैं। आशंका है कि लुटेरों ने पहले ही दुकान की रेकी की थी। उन्होंने ऐसे समय को लूट के लिए तय किया था, जब दुकान में ग्राहकों की संख्या सबसे कम रहती है। बलरामपुर पुलिस दुकान सहित आसपास के सीसी कैमरों के फुटेल खंगाल रही है, ताकि लुटेरों के आने एवं भागने के रास्ते की जानकारी मिल सके। बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल सहित वरिष्

Dainik Bhaskar हाईकोर्ट ने 4 आतंकियों की फांसी को उम्रकैद में बदला:मोदी की सभा में किए थे ब्लास्ट, पटना सिविल कोर्ट ने दी थी फांसी की सजा

पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में हुए सीरियल ब्लास्ट में पटना हाईकोर्ट ने 4 आतंकियों की फांसी को उम्रकैद में बदला है। सिविल कोर्ट ने सभी को फांसी की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने बाकी 2 दोषियों की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है। ब्लास्ट में निचली अदालत ने 4 को फांसी और 2 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी दोषियों के वकील इमरान घानी ने बताया कि 'अपील पर सुनवाई करते हुए 4 दोषियों को आजीवन कारावास (30 साल) की सजा सुनाई है, जबकि 2 दोषियों के लिए निचली अदालत के फैसले को सुरक्षित रखा है। यह फैसला जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने दिया है। नुमान अंसारी, मोहम्मद मजीबुल्ला, हैदर अली, इम्तियाज आलम को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसे अब हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया है। वहीं, उमैर सिद्दकी और अजरहुद्दीन कुरैशी के लिए निचली अदालत का जो आजीवन कारावास का फैसला है, उसे यथावत रखा है। बचाव पक्ष के वकील इमारन घानी ने बताया कि इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।' अब ब्लास्ट के बाद की 3 तस्वीरें देखिए ये खबर भी पढ़िए... मोदी मंच पर थे...100M दूर सीरियल ब्लास्ट:11 साल बाद पीएम के दौरे ने दिलाई 2013 की याद; कुली ने पटना जंक्शन को धमाकों से बचाया 27 अक्टूबर 2013 को पटना में भाजपा की हुंकार रैली चल रही थी। गांधी मैदान भीड़ से खचाखच भरा था। मंच पर मोदी के आते ही पूरा गांधी मैदान जयकारों से गूंज गया। इसी गूंज के बीच सीरियल ब्लास्ट होने लगे। ब्लास्ट मोदी के मंच से महज 100 मीटर दूर तक हो रहे थे। खुफिया एजेंसियों को आतंकी हमले का सुराग लग गया, लेकिन एजेंसियों ने धमाकों को पटाखा बताकर भगदड़ रोक ली।भीड़ के बीच से घायलों को इतनी सफाई से निकाला गया कि अगल-बगल वालों को भी पता नहीं चल सका। एंबुलेंस के सायरन के बीच जब मोदी ने कहा, आप लोग आराम से सुरक्षित घर जाइए, तब भीड़ भी समझ गई कोई बड़ी घटना हो गई। पूरी खबर पढ़िए भाजपा के लिए जान दी, अब परिवार मुसीबत में:2013 के पटना बम ब्लास्ट में पीड़ित परिवारों को मिली नौकरी की गारंटी झूठी निकली 27 अक्टूबर 2013। मौका था- गांधी मैदान में बीजेपी की ओर से आयोजित हुंकार रैली की। इसे तत्कालीन BJP के पीएम कैंडिडेट और मौजूदा PM नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले थे। राज्य भर से भाजपाई उन्