Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार ने डिप्टी CM का दावा ठोका:बोले- जब तक भूपेंद्र हुड्डा जिंदा, मुख्यमंत्री पद नहीं मागूंगा, ज्यादा लालच नहीं करूंगा
हरियाणा चुनाव को लेकर अभी वोटिंग-काउंटिंग होनी है लेकिन कांग्रेस के नेता उससे पहले ही सरकार में पदों का दावा ठोकने लगे हैं। फरीदाबाद NIT से निवर्तमान विधायक नीरज शर्मा ने कांग्रेस सरकार में डिप्टी CM पद पर दावा ठोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक भूपेंद्र हुड्डा जिंदा हैं, मैं सीएम का पद नहीं मांगूंगा। नीरज शर्मा को कांग्रेस ने फरीदाबाद NIT से दोबारा टिकट दी है। डिप्टी सीएम पद की दावेदारी का उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जवाहर कॉलोनी में सभा में कही बड़ी बात फरीदाबाद NIT विधानसभा 86 के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा जवाहर कॉलोनी में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। उन्होंने जन सभा में स्टेज पर खड़े होकर लोगों से बातचीत की। इस दौरान नीरज शर्मा ने सरकार बनने से पहले ही अपनी भावना लोगों के सामने रख दी। नीरज शर्मा ने कहा कि आज यहां इतनी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, देख कर लगता है कि जैसे मंत्रालय तुम लेकर ही रहोगे। उनका इशारा सीधे सीधे चुनाव में जीत दिलाने का था। अभी पिता (हुड्डा) जीवित हैं, उनकी जगह नहीं ले सकते नीरज शर्मा इस दौरान लोगों से पूछने लगे कि कैबिनेट मिनिस्ट्री लोगे या डिप्टी सीएम। लोगों ने कह दिया सीएम बन जाओ। इतने में नीरज शर्मा ने कहा 'हुड्डा साहब सीएम ठीक हैं, मैं डिप्टी सीएम ही ठीक हूं'। उन्होंने कहा कि जब तक पिता (भूपेंद्र हुड्डा) जिंदा हैं तो पिता की जगह नहीं ली जा सकती, इसीलिए हरियाणा में हुड्डा साहब सीएम बनेंगे। बोले- हम बाहर से आकर बसे, जितना मिल जाए, वो सही नीरज शर्मा कहने लगे कि हम बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं, इसीलिए डिप्टी सीएम ही बन जाएं, इतना ही बहुत है, ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए। जितना परमात्मा ने दिया है, उतने में ही संतुष्टि करना चाहिए, क्योंकि लालच करना बुरी बला है। नीरज शर्मा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लालू यादव के दामाद भी ठोक चुके दावा इससे पहले कांग्रेस के रेवाड़ी से उम्मीदवार और बिहार के पूर्व CM लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव भी डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोक चुके हैं। तब तक उन्हें कांग्रेस से औपचारिक तौर पर टिकट भी नहीं मिली थी। कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान चिरंजीव राव ने कहा था कि अगर रेवाड़ी की जनता उन्हें इस बार विधायक चुनती है तो वह सरकार बनने पर डिप्टी सीएम के दावेदार होंगे। मीडियाकर्मियों ने जब इसको लेकर चिरंजीव राव स
Dainik Bhaskar हरियाणा डेरे में गद्दी विवाद, श्रद्धालुओं को सत्संग से रोका:पुलिस बोली- लंगर खाओ और डेरा खाली करके जाओ; श्रद्धालु बोले- हमारे पास परमिशन
हरियाणा में सिरसा के डेरा जगमाल वाली के गद्दीनशीन संत वकील साहब के निधन के बाद उठा विवाद थमा नहीं है। वकील साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए फतेहाबाद के डेरे में सत्संग का आयोजन किया गया था। मगर, ऐन मौके पर पुलिस ने सत्संग रोकने को कह दिया। इससे संगत भड़क गई। उन्होंने आरोप लगाया कि परमिशन के बावजूद उन्हें यहां सत्संग नहीं करने दिया जा रहा। उनका कहना था कि यह सब मौजूदा गद्दीनशीन वीरेंद्र सिंह के इशारों पर हो रहा है। मामला शनिवार रात का है, जब डेरे के अंदर लंगर चल रहा था। उसके बाद श्रद्धांजलि सभा होने ही वाली थी। तब तक बाहर पुलिस की टीमें तैनात हो चुकी थी। प्रशासनिक टीमें कागजात की छानबीन में जुट गईं। हालांकि पुलिस के रोकने के देर रात को श्रद्धालुओं ने डेरे से साइड में जाकर सत्संग का कार्यक्रम किया गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि वे अपने दिवंगत संत को श्रद्धांजलि देने के लिए सत्संग कर रहे थे। इसके लिए 18 सितंबर को संगत द्वारा जिला प्रशासन से परमिशन ली गई थी। डबवाली, सिरसा, ऐलनाबाद सहित दूर-दराज से लोग सभा के लिए फतेहाबाद के डेरा में पहुंच गए थे और लंगर भी बना लिया गया था। इतने में पुलिस मौके पर पहुंची और बताया गया कि यहां अब सत्संग नहीं किया जा सकता। चूंकि लंगर बन गया है तो लंगर ग्रहण करके डेरा खाली कर दो। इस पर श्रद्धालुओं रोष पनप गया। उन्होंने कहा कि डेरे पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। श्रद्धालु बोले- प्रॉपर्टी संगत की है चंडीगढ़ से आए गुरदास सिंह ने बताया कि जगमालवाली डेरा की नींव रखने वाले पहले गुरू मैनेजर साहिब उनके परनाना थे। देश में 10 से 12 डेरे संगत ने जमीन दान देकर बनवाए। यह ट्रस्ट 1980 में दिल्ली में रजिस्टर हुआ और उनके दादा ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे हैं, इसलिए यह प्रॉपर्टी साध संगत की है। अज्ञात शक्ति के कहने पर सत्संग रोका गया दिल्ली से आए संजय गुर्जर व प्रीतम सिंह आदि ने कहा कि वीरेंद्र सिंह के कहने पर यह सब कुछ हो रहा है और प्रशासन व सरकार उनसे दब रहा है। वीरेंद्र बड़े हैं या लाखों संगत। उन्होंने कहा कि आज यहां संगत सिर्फ सत्संग कर रही थी और प्रशासन द्वारा अज्ञात शक्ति के कहने पर यह रोक दिया गया। हर महीने सत्संग होता था तो आज क्यों नहीं उन्होंने कहा कि यह शक्ति वीरेंद्र सिंह है। उन्होंने कहा कि डेरे की गद्दी व डेरे पर वीरेंद्र सिंह कब्जा करना चाह रहे है
Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का कर्नाटक फॉर्मूला:लोकल फेस को प्रचार में देगी तवज्जो; बड़ी रैलियों से बचेगी, विनेश के लिए स्पेशल प्लानिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कर्नाटक वाला फॉर्मूला लागू करने जा रही है। दरअसल, इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी काफी उत्साहित दिख रही है। वह लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। लोकसभा में कांग्रेस ने राज्य की 9 सीटों पर चुनाव लड़कर 5 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रचार को लेकर पार्टी ने रणनीति बदल दी है। लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार करने वाले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की जोड़ी को लेकर यह रणनीति बदली गई है। जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी लगातार प्रचार कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अपने चुनावी रणनीतिकार सुनील कोनूगोलू से मिले इनपुट के बाद स्थानीय नेताओं के सहारे ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। श्रीनगर में अब्दुल्ला परिवार और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के सहारे ही वह चुनाव प्रचार पर फोकस कर रही है। राहुल गांधी ने अब तक जम्मू-कश्मीर में एक दिन प्रचार किया है, जबकि हरियाणा में उन्होंने अब तक कोई सभा नहीं की है। प्रियंका गांधी भी अब तक हरियाणा से दूर हैं। कोनुगोलू की क्या है प्लानिंग दरअसल, कोनुगोलू की टीम को लगता है कि चुनाव राज्य का है, राज्य के स्थानीय मुद्दे हावी हैं, पीएम मोदी को तो सीएम बनना नहीं है, इसलिए चुनावों को न ही राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा जाए और न ही इसे राहुल बनाम मोदी बनने दिया जाए। इसी फेहरिस्त में अमेरिका से लौटने के बाद पहली बार राहुल हरियाणा गए तो राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को गरम कर दिया। हरियाणा में अवैध रूप से लाखों देकर जान की बाजी लगाकर विदेश जाने को मजबूर युवाओं के ही मामले अमेरिका में मिले शख्स के परिवार से मिलने करनाल गए। लेकिन चुनाव प्रचार से दूर रहे, इसलिए राहुल-प्रियंका के प्रचार को सीमित किया गया है। विनेश के लिए बन रही स्पेशल प्लानिंग पार्टी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में राहुल- प्रियंका का दोनों राज्यों में प्रचार का कार्यक्रम बन रहा है। हालांकि इन दोनों बड़े चेहरों की रैलियों की संख्या में कमी लाई गई है। जुलाना में विनेश फोगाट के लिए राहुल-प्रियंका के प्रचार का खास कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ये जानती है कि रेसलर विनेश के साथ हुए पूरे घटना
Dainik Bhaskar तिरुपति लड्डू विवाद- आंध्र डिप्टी CM को पश्चाताप हुआ:11 दिन का उपवास करेंगे, पवन कल्याण बोले- दोषी हूं जो मिलावट नहीं जान पाया
आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण तिरुपति लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलने पर खुद को भी दोषी मान रहे हैं। पवन ने कहा, उन्हें अफसोस है कि वह मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाए। इसके लिए वह प्रायश्चित करेंगे। पवन ने कहा- वह 11 दिनों का उपवास करेंगे। रविवार (22 सितंबर) की सुबह गुंटूर जिले के नंबूर स्थित श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दीक्षा लेंगे। 11 दिनों तक तपस्या करने के बाद तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करेंगे। पवन बोले- जगन सरकार की गलती से हिंदू जाति पर कलंक लगा पवन कल्याण ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'पवित्र माने जाने वाले तिरुमाला लड्डू प्रसादम को जगन रेड्डी की सरकार की भ्रष्ट नीतियों के कारण अपवित्र कर दिया गया है। इस पाप को शुरू में न पहचान पाना हिंदू जाति पर एक कलंक है। जिस पल मुझे पता चला कि लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी हैं, मैं हैरान रह गया। खुद को दोषी महसूस कर रहा हूं। चूंकि मैं लोगों के कल्याण के लिए लड़ रहा हूं, इसलिए मुझे दुख है कि मैं इसे पहचान क्यों नहीं पाया।' पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने और प्रसिद्ध तिरुपति लड्डू प्रसादम में इस्तेमाल किए जाने वाले घी में मिलावट के आरोपों के बाद हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। हैदराबाद के सैदाबाद पुलिस स्टेशन में एक वकील ने यह शिकायत दर्ज कराई है। आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डूओं की पवित्रता विवाद के बीच मंदिर प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कहा कि प्रसादम अब पूरी तरह से शुद्ध और पवित्र है। इसे आगे भी रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। अब मंदिर में आने वाले घी को जीपीएस से ट्रैक किया जा रहा तिरुपति मंदिर में बनने वाले लड्डूओं में अब नंदिनी घी का इस्तेमाल किया जा रहा है। नंदिनी, कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का लोकप्रिय ब्रांड है। विवाद के बीच एक महीने पहले ही तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को घी सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एमके जगदीश ने कहा, हमने अपनी ग
Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:देश के 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; मध्य प्रदेश में हल्की बारिश; राजस्थान के जैसलमेर में 350 घर पानी में
मौसम विभाग ने रविवार को 7 राज्यों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तरी भारत के 4 राज्य नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा शामिल हैं। इनके अलावा आंध प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शनिवार को भी भोपाल और दमोह में मीडियम बारिश देखने को मिली। राज्य में 24 सितंबर एक बार फिर बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है। क्योंकि 24 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। राजस्थान में अगले एक हफ्ते तक बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग ने 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक फिर से बारिश संभावना जताई है। लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के बाद जैसलमेर में जैसलमेर का सम इलाका बाढ़ में घिरा हुआ है। यहां के 350 घर पानी में डूबे हुए हैं। यहां 25 साल बाद ऐसे हालात बने हैं। राज्यों में मौसम की तस्वीरें... 23 सितंबर को 13 राज्यों में बारिश इस बार मानसून सामान्य से 16 अधिक दिन एक्टिव रहेगा मानसून के 16 अधिक दिन एक्टिव रहने की वजह राज्यों में मौसम का हाल
Dainik Bhaskar तिरुपति लड्डू विवाद पर नायडू-रेड्डी आमने-सामने:चंद्रबाबू बोले- जांच जल्दी कराता तो भी जगन झूठा कहते, रेड्डी ने कहा- 18 बार सैंपल रिजेक्ट हुए थे
आंध्र के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में पशु चर्बी मिलाने का मामला तूल पकड़ गया है। सीएम चंद्रबाबू नायडू और पूर्व सीएम जगन रेड्डी आमने-सामने है। भास्कर के एमएस शंकर ने शनिवार को दोनों से कई सवाल पूछे। लड्डू मामले पर CM नायडू से सवाल-जवाब सवाल: 23 जुलाई को लैब रिपोर्ट मिली, आपने उजागर अब की। ऐसा क्यों? CM नायडू: बिना ठोस सबूतों के बातें सार्वजनिक करना क्या सही होता? जब शिकायत मिली, लड्डू और घी के सैंपल जांच को भेजे गए। टीटीडी के नए ईओ की जांच में भी मिलावट कन्फर्म हुई। इसके बाद हमने विजिलेंस से जांच कराई। सभी शिकायतें सही मिलीं, तब उजागर किया। सवाल: आरोप है कि इस खुलासे से आपने 100 दिन के कार्यकाल के कामों के लिए पॉलिटिकल माइलेज लिया? CM नायडू: जगन खुद आरोपों में घिरे हैं, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। मैंने हर स्तर से रिपोर्ट आने के बाद ही बताया। यदि जल्दबाजी करता, पूरी जांच किए बगैर आरोप लगाता तो जगन मुझ पर गलत इरादे से काम करने का आरोप लगाते। मुझे झूठा साबित करते। सवाल: क्या विवाद की जड़ नंदिनी ब्रांड को वापस लाना है? CM नायडू: यह आरोप भी बेबुनियाद है। कर्नाटक का नंदिनी ब्रांड कई साल घी सप्लाई कर चुका है। लेकिन, इसके पहले कभी सवाल नहीं उठे। मेरा लक्ष्य प्रसादम लड्डू खरीदने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था बनाए रखना है। सवाल: आस्था से खिलवाड़ करने वाली कंपनी पर केस क्यों नहीं किया? CM नायडू:हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मामले का राजनीति से लेना-देना नहीं है। गहन जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ेंगे नहीं। थोड़ा इंतजार कीजिए। सवाल: पशु चर्बी मिलाने का खुलासा होने के बाद क्या कदम उठाए? CM नायडू: विस्तृत जांच के बाद टीटीडी के ईओ ने पांचों सप्लायर्स से करार खत्म किए, जिन्हें बोर्ड के पूर्व प्रशासन ने नियुक्त किया था। प्रसादम की पवित्रता बनाए रखने के लिए लैब टेस्ट के साथ ही सख्त निगरानी बढ़ाई गई। यह विवाद मेरे रहते शुरू नहीं हुआ, लेकिन मैंने तुरंत कदम उठाकर स्थिति हालात सुधारे हैं। सवाल:क्या पांचों सप्लायर्स के घी की जांच हुई या एक की ही? CM नायडू: टीटीडी ईओ कह चुके हैं कि पांच में से एक कंपनी के घी में मिलावट मिली थी। लेकिन, हम आस्था के मामले में अब और रिस्क लेना नहीं चाहते, इसलिए सभी के करार खत्म किए हैं। लड्डू मामले पर पूर्व CM जगन रेड्डी से सवाल-जवाब
Dainik Bhaskar रेल हादसे की साजिश रची तो देशद्रोह का केस:रेलवे एक्ट में संशोधन की तैयारी में केंद्र; उम्रकैद से मृत्यु दंड तक की सजा का प्रावधान
हाल के दिनों में रेल पटरियों पर लोहे के रॉड, बोल्डर, सिलेंडर आदि रखकर बड़े हादसे करने की साजिश के कई मामले आए हैं। इसके पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका के बाद सरकार ने इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। हालिया दिनों में हुए ऐसे मामलों की जांच में पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अलावा NIA भी लगी है। जांच से मिले इनपुट के बाद रेलवे ने चौकसी बढ़ाई है। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हैं। अब रेल हादसे की साजिश रचने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होगा। इसके लिए रेलवे अधिनियम में बदलाव किया जाएगा। इस बारे में जल्द अधिसूचना जारी हाे सकती है। दरअसल, पिछले दो महीनों में 20 से ज्यादा बार ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश रची गई। कई राज्याें में रेल पटरियों पर ब्लॉकर रखे गए। दोषी को उम्रकैद से मृत्यु दंड तक की सजा का प्रावधान दरअसल, मौजूदा प्रावधानों में रेलवे अधिनियम-1989 की धारा 151 के तहत रेल हादसे की साजिश सिद्ध होने पर अधिकतम 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। अब इस अधिनियम में उपधारा जोड़कर इसे देशद्रोह की श्रेणी में लाने की तैयारी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रेल, पटरियों पर अवरोधक रखना हादसे की साजिश है। इससे यदि हादसा होता है और जानमाल का नुकसान होता है, तो आरोपी के खिलाफ सामूहिक हत्या की धारा भी लग सकती है। इसके तहत उम्रकैद से मृत्युदंड तक का प्रावधान हो सकता है। इसे लेकर कानूनी सलाह मशविरा किया जा रहा है। जल्द ही इस बारे में नए प्रावधान अधिसूचित हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया, धरना-प्रदर्शन आदि के जरिए रेल यातायात प्रभावित करने पर नए परिवर्तित नियम प्रभावी नहीं होंगे। संवेदनशील स्थानों और रेल इंजनों पर लगेंगे कैमरे रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी बताया, पटरी पर अवरोधक रखने की साजिश से निपटने के लिए चुनिंदा यात्री ट्रेनों को संवेदनशील इलाके से गुजारने से पहले पायलट लोको चलाया जाता है। इसके साथ ही रेल ट्रैक पर पुलिस और गैंगमैन का निरीक्षण बढ़ाया गया है। रेलवे आने वाले दिनों में संवेदनशील जगहों पर कैमरे लगाने की तैयारी में है। रेल इंजन पर भी कैमरे लगाने की योजना है, जिससे रीयल टाइम मॉनिटरिंग हो सके। ऐसे में पटरी पर अवरोध होने की स्थिति में चालक ट्रेन को पहले ही रोक सकेंगे। सितंबर में 5 बार ट्रेन डिरेल करने की कोशिश 21 सितंबर: गुजरात के सूरत में अज्ञात लोगों ने
Dainik Bhaskar 7 साल में 1935 आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन:इस कार्रवाई में यूपी 7 राज्यों में सबसे आगे; MP दूसरे, हरियाणा तीसरे नंबर पर
देश में किसी आरोपी की संपत्ति रातों-रात जमींदोज किए जाने का अभी कोई कानून नहीं बना है। फिर भी देश के कई राज्यों में बुलडोजर से आरोपियों की संपत्तियां ढहाई गई हैं। भले ही राज्य सरकारें ये दावा करें कि आरोपी होने की वजह से किसी के घर पर बुलडोजर नहीं चलवाया गया, पर हकीकत इससे उलट है। भास्कर ने अपनी पड़ताल में पाया कि पिछले 7 साल में 7 राज्यों में 1,935 आरोपियों की संपत्तियों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। इसमें 1535 कार्रवाई सिर्फ यूपी में हुईं। बुलडोजर एक्शन मामले में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश और तीसरे पर हरियाणा है। यूपी में 2017 में बुलडोजर एक्शन की शुरुआत हुई यूपी में 2017 में बुलडोजर एक्शन की शुरुआत 13 बाहुबली हिस्ट्रीशीटरों के मकानों को ढहाकर की गई थी। 2020 में बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या को अंजाम देने वाले गैंगस्टर विकास दुबे की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन कर उन्हें जमींदोज किया गया। सभी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को कार्रवाई का कारण बताया गया। माफिया मुख्तार अंसारी की 300 करोड़ की संपत्तियों को भी बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। गैंगरेप के मामले में जब सपा नेता मोइन खान गिरफ्तार हुए तो अयोध्या में उनके शापिंग काॅम्पलेक्स की 40 दुकानों को बुलडोजर से ढहाया गया। कन्नौज गैंगरेप के आरोपी पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नवाब सिंह यादव के कोल्ड स्टोरेज को भी ढहाया गया था। एमपी में सबसे ज्यादा कार्रवाई मुस्लिम आरोपियों पर हुईं मध्य प्रदेश में पिछले ढाई साल में 259 आरोपियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। इनमें 160 आरोपी मुस्लिम थे और 99 हिंदू। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हाल ही में एक सुनवाई के दौरान एक याचिकाकर्ता ने यह जानकारी दी। इस पर केंद्र सरकार के वकील सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने मध्य प्रदेश में हाल ही में 70 दुकानों पर हुए बुलडोजर एक्शन का हवाला दिया। बताया कि उन दुकानों में 50 हिंदुओं की थीं। ऐसे में यह तर्क गलत है कि एक्शन केवल मुस्लिम समुदाय पर हो रहा है। बुलडोजर एक्शन के दो पीड़ितों की कहानी केस-1: 10 साल केस लड़कर मिली पुश्तैनी जमीन पर घर था, बेटा आरोपी बना तो ढहाया मध्य प्रदेश के रतलाम के मदारीपुरा निवासी मोहम्मद हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर एक्शन से तबाह हुई जिंदगी की दास्तान सुनाई। हुसैन ने कहा- 'मेरे बेटे को अभी कोर्ट से दोषी कर
Dainik Bhaskar पंजाब सरकार का हाईकोर्ट में दावा:खालिस्तान समर्थक सांसद-साथियों से CM भगवंत मान को ख़तरा, इसलिए दोबारा NSA लगाया, असम जेल में बंद अमृतपाल
करीब डेढ़ साल से डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब के सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथियों पर दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाने को लेकर पंजाब सरकार ने अदालत में जवाब दाखिल कर दिया है। इसमें सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि आरोपी राज्य की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। वहीं, उनसे राज्य के सीएम भगवंत मान की जान को भी खतरा है। इस बात को मजबूती से पेश करने के लिए पुलिस की तरफ से कुछ वीडियो क्लिप का हवाला भी दिया गया है। जिसमें आरोपी कहते हुए दिख रहे हैं कि पंजाब के सीएम का हश्र पूर्व सीएम बेअंत सिंह की तरह करेंगे। जिनकी एक बम धमाके में आतंकियों ने जान ले ली थी। इस मामले की अगली सुनवाई 3 अक्तूबर को तय होगी। इस दौरान अमृतपाल सिंह पर NSA लगाने संबंधी सारा रिकॉर्ड अदालत में केंद्र और पंजाब सरकार पेश करेगी। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दिया जवाब अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने दोबारा लगाए गए NSA को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इनमें से अभिनेता दलजीत सिंह कलसी और गुरमीत सिंह भुक्कनवाला को लेकर जवाब दाखिल किया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस की तरफ से यह हलफनामा दायर किया गया है। हलफनामे के अनुसार फरवरी 2023 में अजनाला स्टेशन की घटना के बाद वीडियो टेप किया था। जिसमें अमृतपाल सिंह कह रहा है कि हमने सीएम मान को सीएम बेअंत सिंह की राह न चलने की सलाह दी है। वह अभी भी बेअंत सिंह की राह पर चल रहे है। दिलावर ने मानव बम के रूप में काम किया और सीएम बेअंत सिंह काे उड़ा दिया। सीएम मान ने सुनिश्चित किया है आज इस भीड़ में कई दिलावर पैदा होंगे। कानून व्यवस्था अपने हाथ में ले सकते हैं सरकार का कहना है कि अमृतपाल सिंह और उसके साथी कभी भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकते हैं। वह उन लोगों को नुकसान पहुंचा सकते है। जो कि उनकी कट्टरपंथी विचारधारा से विपरीत बात करेंगे। वहीं, इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। वहीं, वह जिस तरह भड़काऊ बातें करते हैं। वह युवाओं को गुमराह कर सकते हैं। ऐसे में उन पर लगाया गया एनएसए उचित है। विधानसभा का उप चुनाव लड़ने की तैयारी अमृतपाल सिंह के जेल से ही चुनाव लड़ने और खडूर साहिब का सांसद बनने के बाद अब उसके साथी भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। दलजीत सिंह कलसी डेरा बाबा नानक सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह सीट वहां के विधायक और पूर्व ड
Dainik Bhaskar कंवरपाल गुर्जर के सामने हैट्रिक की चुनौती:AAP गुर्जर वोट में सेंधमारी करेगी; अकरम खान को कांग्रेस वेव का फायदा
हरियाणा में यमुनानगर जिले की जगाधरी विधानसभा सीट पर इस चुनाव में पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर की राह आसान नहीं है। उनके सामने कांग्रेस के अकरम खान, आम आदमी पार्टी (AAP) के आदर्श पाल सिंह कड़ी टक्कर देंगे। इनके अलावा, इस सीट पर इनेलो-बसपा से दर्शन सिंह खेड़ा और जजपा-असपा से डॉ. अशोक कश्यप उम्मीदवार हैं। जगाधरी विधानसभा सीट में करीब 2.45 लाख वोटर हैं। यहां शहरी वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं। यहां मुख्य मुद्दा उद्योग, अवैध माइनिंग और बढ़ते क्राइम का है। लोगों का कहना है कि हर चुनाव में यहां हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनता था, लेकिन इस बार सभी विकास की बात कर रहे हैं। विकास न होने पर शहरी वोटर भाजपा से नाराज हैं। कंवरपाल के सामने एंटी इनकंबेंसी भी है। मंत्री रहते हुए कंवरपाल गुर्जर अवैध माइनिंग रोकने में नाकामयाब रहे। दूसरा भाजपा छोड़कर बसपा में गए दर्शन सिंह खेड़ा भी उनके लिए मुसीबत बनेंगे। उद्योगों में कमी की वजह से वैश्य समाज के लोग भाजपा से नाराज हैं। आदर्श पाल सिंह भी गुर्जर जाति से आते हैं। इसलिए वह गुर्जर जाति के अलावा वैश्य समाज की वोट लेंगे। इससे डायरेक्ट भाजपा को नुकसान पहुंचेगा। लोगों के मुताबिक कांग्रेस के अकरम खान यहां मजबूत स्थिति में हैं। उन्हें मुस्लिम वोटों के अलावा, जाट, जट सिख और अन्य जातियों के वोट भी मिलेंगे। ग्रामीण बेल्ट में कांग्रेस की लहर का उन्हें फायदा होगा। इसी वजह से वह शहरी वोटरों को साधने में जुटे हैं। 5 पॉइंट में समझें जगाधरी विधानसभा सीट के समीकरण कंवरपाल गुर्जर 10 साल के विकास के नाम पर वोट मांग रहे कंवरपाल गुर्जर साल 1990 में भाजपा में शामिल हुए थे। वह 2 बार यमुनानगर जिले के महासचिव और 3 बार राज्य के महासचिव रह चुके हैं। 1991 में उन्होंने छछरौली विधानसभा सीट से पहला चुनाव लड़ा था और हार गए। 2014 में उन्होंने जगाधरी सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने। तब मनोहर लाल खट्टर की सरकार में उन्हें विधानसभा स्पीकर का पद दिया गया। 2019 विधानसभा चुनाव में वह दोबारा विधायक बने और उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया। इस चुनाव में कंवरपाल गुर्जर के प्रचार के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी आ चुके हैं। वह अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा वह जनता के सामने बता रहे हैं कि शिक्षा मंत्री रह
Dainik Bhaskar कुरुक्षेत्र में आज किसानों की महापंचायत:बॉर्डर खुलवाने को लेकर बनाएंगे रणनीति, पहले भी की थी बैठक
हरियाणा के कुरूक्षेत्र के पिपली में किसान आज महापंचायत करेंगे। इससे पहले किसानों ने हरियाणा के जींद में भी महापंचायत की थी। किसानों का कहना है कि इस महापंचायत में भारी संख्या में देश की विभिन्न राज्यों से किसान पहुंचेंगे और दिल्ली की सीमाएं खोलने की मांग सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर मंथन करेंगे। किसान महापंचायत के बारे में जानकारी देते हुए बीकेयू शहीद भगत सिंह के प्रधान अमरजीत सिंह मोहड़ी ने कहा कि मंडी किसानों की है और जब किसान मंडी में महापंचायत करना चाहते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की परमिशन की जरूरत नहीं, फिर भी अगर प्रशासन उन्हें रोकने की कोशिश करता है तो वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जींद में हुई महापंचायत में भी किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे, लेकिन बावजूद उसके भी भारी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे थे।
Dainik Bhaskar कुलदीप बिश्नोई बोले-हुड्डा परिवार के आने से फर्क नहीं पड़ता:कांग्रेस कैंडिडेट को कोई नहीं पहचानता; हिसार लोकसभा लड़ता तो सबसे बड़ी जीत होती
हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि आदमपुर में उनके मुकाबले हुड्डा परिवार भी आए तो इससे फर्क नहीं पड़ेगा। भव्य बिश्नोई के खिलाफ लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार को आदमपुर में कोई जानता तक नहीं है। कुलदीप ने यह भी कहा कि अगर वे हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते तो हरियाणा में यह सबसे बड़ी जीत होती। पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला के निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनने के दावे को कुलदीप बिश्नोई ने गलत करार दिया। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की दैनिक भास्कर से विस्तृत बातचीत के प्रमुख अंश पढ़ें… सवाल: आदमपुर सीट पर कांग्रेस से कितनी टफ फाइट लग रही है? कुलदीप बिश्नोई: भव्य ने डेढ़ साल मन लगाकर काम किया। लोग खुश हैं कि उन्हें यंग MLA मिला। जिन्होंने हमें कभी वोट नहीं दिए, वे भी इस बार हमें वोट देंगे। कांग्रेस ने जो कैंडिडेट दिया है, उसे तो न कोई जानता है और न ही पहचानता है। सवाल: जिन रिटायर्ड IAS चंद्रप्रकाश को कांग्रेस ने टिकट दी, उनका परिवार कभी आपके साथ होता था। उसका नुकसान तो नहीं होगा? कुलदीप बिश्नोई: हमारा चुनाव आदमपुर की जनता लड़ती है, हम चुनाव कभी नहीं लड़ते। उनको (चंद्रप्रकाश) नुकसान ज्यादा है। इस परिवार को चौधरी भजनलाल जी ने कहां से कहां तक पहुंचाया। वे ही लोग हमारे खिलाफ बातें करते हैं तो आम लोग उनको कभी माफ नहीं करती। सवाल: सियासी चर्चा है कि आदमपुर और नलवा में आपके कहने से ही कांग्रेस ने डमी कैंडिडेट उतारे हैं? कुलदीप बिश्नोई: नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है, भला कांग्रेस मेरे कहने से क्यों कैंडिडेट उतारेगी। मैं तो कांग्रेस को सारा दिन कोसता हूं। सवाल: पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला दावा कर कर रहे हैं कि इस बार निर्दलियों के समर्थन से ही इस बार सरकार बनेगी। क्या आप सहमत हैं? कुलदीप बिश्नोई: इस बात के अंदर बिल्कुल वजन नहीं है। भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मेरा दावा है कि हम पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे। सवाल: रणजीत चौटाला ने हिसार लोकसभा सीट से हार के बाद कहा था कि मेरी हार का कारण कुलदीप बिश्नोई थे? कुलदीप बिश्नोई: रणजीत चौटाला की हमने पूरी मदद की थी। मगर, हमारी मदद से ज्यादा लोगों में गुस्सा था। सवाल: हुड्डा परिवार आदमपुर में लगातार सक्रिय है, क्या इस
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM; दावा- तिरुपति का लड्डू अब पवित्र; शाह बोले- फारूक आतंकवाद लाए, फारूक ने कहा- भाजपाई पाकिस्तानी
नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली की रही, आतिशी राज्य की तीसरी महिला CM बनीं। एक खबर तिरुपति लड्डू विवाद से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM बनीं, शपथ के बाद केजरीवाल के पैर छुए; कैबिनेट में 5 मंत्री आतिशी ने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके बाद अरविंद केजरीवाल के पैर छुए। 43 साल की आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM हैं। केजरीवाल 45 साल की उम्र में CM बने थे। आतिशी, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं। वे कालकाजी सीट से 3 बार की MLA हैं। कैबिनेट में 5 मंत्री: आतिशी के बाद सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट में मुकेश अहलावत एकमात्र नया चेहरा हैं। आतिशी ने शिक्षा, PWD और वित्त समेत 13 विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं, सौरभ भारद्वाज को हेल्थ समेत 8 प्रमुख विभाग का जिम्मा मिला है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. तिरुपति मंदिर प्रबंधन बोला- प्रसाद अब पवित्र, कहा- जांच में एनिमल फैट की पुष्टि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डुओं की पवित्रता विवाद के बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कहा कि प्रसादम अब पूरी तरह से शुद्ध है। TTD के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने घी में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने की बात मानी है। उन्होंने बताया, 'लड्डू जिस घी से बनाए जा रहे थे, उसके 4 लैब रिपोर्ट्स में मिलावट की पुष्टि हुई है। मंदिर प्रबंधन के पास अपनी लैब नहीं थी। घी सप्लायर एआर डेयरी फूड्स ने इसका फायदा उठाया।' यह विवाद कैसे सामने आया: कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन (KMF) पिछले 50 साल से रियायती दरों पर ट्रस्ट को घी दे रहा था। हर 6 महीने में 1400 टन घी मंदिर में इस्तेमाल होता है। जुलाई 2023 में कंपनी ने कम रेट में सप्लाई देने से मना कर दिया, जिसके बाद जगन सरकार (YSRCP) ने 5 फर्म को सप्लाई का काम दिया था। इनमें से एक तमिलनाडु के डिंडीगुल स्थित एआर डेयरी फूड्स भी है। जिसके प्रोडक्ट में इसी साल जुलाई में गड़बड़ी मिली थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. चेन्नई टेस्ट में जीत से 6 विकेट दूर भारत, दूसरी पारी में बांग्लादेश 158/4, अश्विन को 3 विकेट टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:कांग्रेस ने शुभंकर सरकार को बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे
कांग्रेस ने शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार रात इसका आदेश जारी किया। कांग्रेस के आधिकारिक बयान में कहा गया, 'शुभंकर सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अधीर रंजन चौधरी के काम की सराहना करती है।
Dainik Bhaskar केजरीवाल आज जंतर-मंतर में जनता की अदालत लगाएंगे:AAP के सभी नेता शामिल होंगे, पार्टी बोली- इसमें लोग कहेंगे कि केजरीवाल ईमानदार हैं
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे। AAP विधायक दिलीप पांडे ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि जनता की अदालत में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है।’ जमानत पर बाहर आने के बाद 15 सितंबर को केजरीवाल ने CM पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अब वो जनता की अदालत में जाएंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद शनिवार को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं। उनके साथ सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली है। AAP नेता दिलीप पांडे के दो बड़े बयान ... आतिशी ने शपथ के बाद केजरीवाल के पैर छुए आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राजनिवास में उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए। वे दिल्ली की सबसे युवा (43 साल) CM हैं। इससे पहले केजरीवाल 45 साल की उम्र में CM बने थे। आतिशी बतौर महिला सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं। आतिशी ने शिक्षा, PWD और वित्त समेत 13 विभाग अपने पास रखे। वहीं, सौरभ भारद्वाज को हेल्थ समेत 8 प्रमुख विभाग का जिम्मा दिया गया। आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं। AAP विधायकों ने 17 सितंबर को केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी का नाम CM के रूप में फाइनल किया था। पूरी खबर पढ़ें ... 17 सितंबर को केजरीवाल ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा केजरीवाल ने 17 सितंबर की शाम उपराज्यपाल (LG) को सीएम पद से इस्तीफा सौंपा था। उनके साथ आतिशी और 4 मंत्री मौजूद रहे। इसके बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था। इसके बाद आतिशी ने कहा कि अगले चुनाव तक मेरे पास सिर्फ दो काम हैं। पहला- दिल्ली के लोगों की भाजपा के षड्यंत्र से रक्षा करना। दूसरा- केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना। केजरीवाल ने इस्तीफा क्यों दिया, 3 बातें... 1. मुख्यमंत्री तो हैं, लेकिन पावर नहीं दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद जमानत पर जेल से बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट ने शर्त रखी कि वे CM ऑफिस नहीं जाएंगे और न ही किसी फाइल पर साइन करेंगे। यानी जेल से बाहर आने और मुख्यमंत्री रहते हुए भी उ