Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar बल्ले से पीटने का मामला..मंत्री विजयवर्गीय के बेटे आकाश बरी:एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी दस आरोपी दोषमुक्त

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है। 5 साल पहले विधायक रहते आकाश विजयवर्गीय पर नगर निगम के अधिकारियों को क्रिकेट के बल्ले से पीटने का आरोप लगा था। आकाश के साथ ही आरोपी बनाए गए दस अन्य लोगों को भी कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश देव कुमार ने सोमवार को फैसला सुनाया। साक्ष्यों के अभाव और फरियादी के बयान बदलने को आधार बनाकर आकाश विजयवर्गीय को दोषमुक्त कर दिया। कोर्ट के सामने फरियादी निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस बयान से पलट गए थे। बता दें कि इस मामले में आकाश विजयवर्गीय को जेल जाना पड़ा था। 26 जून 2019 को जर्जर मकान पर कार्रवाई के दौरान यह घटनाक्रम हुआ था। मामले में बहस पिछले सप्ताह पूरी हो गई थी। बहस के दौरान विजयवर्गीय के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि घटना का पेश किया गया वायरल वीडियो एडिटेड है। केस दर्ज करवाने वाले निगम अधिकारी ने भी बल्ले से मारने की बात से इनकार कर दिया है। वीडियो की फोरेंसिक जांच भी नहीं की गई है। पीएम मोदी ने भी घटना पर जताई थी नाराजगी बल्ला कांड की गूंज देशभर में सुनाई दी थी। घटना के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने बारिश में निगम की कार्रवाई को गलत बताया था और कहा था कि आकाश और निगमायुक्त दोनों कच्चे खिलाड़ी हैं। पीएम मोदी ने भी घटना पर नाराजगी जताई थी। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में आकाश विजयवर्गीय का टिकट पार्टी ने काट दिया था। सिलसिलेवार जानिए घटनाक्रम से लेकर अभी तक की पूरी कहानी... पहले जान लीजिए क्या था बल्ला कांड 26 जून 2019 को नगर निगम का अमला गंजी कंपाउंड में जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा, तो स्थानीय लोगों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को बुलाया। विधायक के आते ही कार्यकर्ताओं ने JCB की चाबी निकाल ली और आकाश ने अधिकारियों से कहा कि 10 मिनट में यहां से निकल जाना, वर्ना जो भी होगा उसके जिम्मेदार आप लोग होंगे। इसी दौरान अधिकारियों से उनकी कहासुनी हो गई। घटना के बाद निगम के जोनल ऑफिसर धीरेंद्र बायस पर क्रिकेट बैट से हमला करने का वीडियो वायरल हुआ और देशभर में यह वीडियो चर्चा में आ गया। घटना के वक्त मप्र में कांग्रेस की सरकार थी। कमलनाथ मुख्यमंत्री और बाला बच्चन गृह मंत्री थे। आकाश विजयवर्गीय के 3 बयान… 1.“मैंने क्या कर दिया मुझे याद नहीं” विवाद के बाद आकाश

Dainik Bhaskar विनेश फोगाट के फैसले से ताऊ महावीर नाराज:बोले- राजनीति 2028 के बाद कर लेती, जल्दबाजी की; बृजभूषण बोले- उसे CM फेस घोषित करे कांग्रेस

हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित महावीर फोगाट उनके राजनीति में उतरने के फैसले से नाराज हैं। महावीर का कहना है कि विनेश ने राजनीति में जाने का फैसला जल्दबाजी में लिया है। वह नेता तो बन जाएगी, लेकिन ओलिंपिक मेडलिस्ट नहीं कहलाएगी। वहीं, पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है- विनेश फोगाट हरियाणा की मुख्यमंत्री बन जाए। मैं तो कहता हूं कि विनेश को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ाना चाहिए। इतनी दबंग लेडी है, जो ट्रायल नहीं होने देती, हारी हुई कुश्ती को जीत लेती है। 2028 में विनेश यकीनन विजेता बनती विनेश फोगाट ने ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद बीते शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली। महावीर कहते हैं कि विनेश को 2028 के ओलिंपिक का इंतजार करना चाहिए था। इस बार वह यकीनन विजेता बनती। महावीर फोगाट कहते हैं, 'राजनेता को लोग 5 साल में भूल जाते हैं। एक ओलिंपिक पदक विजेता को हमेशा याद रखा जाता है। अगर उसे राजनीति करनी भी थी तो वह 2028 का ओलिंपिक खेलने के बाद भी कर सकती थी। अभी उसकी उम्र सिर्फ 30 साल है। उसने देश वासियों के सपने को पूरा नहीं किया।' विनेश को कांग्रेस ने जुलाना से कैंडिडेट बनाया इससे पहले बीते रविवार को रेसलर विनेश फोगाट ने पहली बार पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम बढ़े वजन से मेडल से चूकने के बारे में बात की। विनेश ने दावा किया कि मेडल को लेकर उनके पास कानूनी विकल्प था। यह उन्हें भारतीय डेलिगेशन नहीं, बल्कि एक दोस्त ने बताया था। विनेश ने यह भी कहा कि BJP वालों ने ओलिंपिक मेडल को मेरा मेडल समझा। मेरी कोई मदद नहीं की गई। विनेश 6 सितंबर को ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं और कांग्रेस ने उन्हें जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी बना दिया है। वहीं, उनके साथ ही कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया को पार्टी ने ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया है। विनेश भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े आंदोलन की अगुआई करने वालों में शामिल थीं। कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों पहलवानों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। विनेश बोलीं- भाजपा वाले ईगो पर बात ले गए, 4 सवालों

Dainik Bhaskar इजराइल को हथियार सप्लाई बंद करने की याचिका रद्द:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देश की विदेश नीति में दखल नहीं दे सकते

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार(9 सितंबर) को इजराइल को हथियार सप्लाई करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हम देश की विदेश नीति में दखल नहीं दे सकते हैं। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने की। 4 सितंबर को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने याचिका दायर की थी सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को इजराइल को हथियार सप्लाई बंद करने के लिए याचिका दाखिल की गई। इसमें कहा गया कि कई इंटरनेशनल नियम और संधियां हैं, जो वॉर क्राइम करने वाले देशों को हथियार सप्लाई करने से रोकती हैं। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और 10 अन्य लोगों ने यह याचिका दायर की। इसमें रक्षा मंत्रालय को पार्टी बनाया गया है। इसमें वॉर क्राइम का भी हवाला दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में अभी इस याचिका की सुनवाई की तारीख तय नहीं की गई है। याचिकाकर्ता बोले- हथियार सप्लाई नियमों का उल्लंघन - प्रशांत भूषण ने मांग की कि केंद्र इजराइल को मिलिट्री इक्विपमेंट और आर्म्स सप्लाई करने वाली कंपनियों के लाइसेंस रद्द करे और नई कंपनियों को लाइसेंस ना दे। नए लाइसेंस भी ना दिए जाएं। - भूषण ने कहा कि वॉर क्राइम करने वाले देशों को हथियार सप्लाई किए जाने से इंटरनेशनल नियमों का उल्लंघन होगा। इसकी जांच किसी एक्सपर्ट से भी कराई जा सकती है। इंटरनेशनल कोर्ट ने इजराइल के खिलाफ जारी किए थे निर्देश इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने 26 जनवरी को गाजा में हमले को लेकर इजराइल के खिलाफ कुछ नियम जारी करते हुए अस्थायी उपाय करने को कहा था। इन अस्थायी उपायों में फिलीस्तीनी लोगों पर इजराइल की तरफ से किए जा रहीं सभी हत्याओं और बर्बादी को रोकना भी शामिल था। इस फैसले के आधार पर संयुक्त राष्ट्र के एक्सपर्ट्स ने एक स्टेटमेंट जारी करके इजराइल को हथियार और सैन्य उपकरण मुहैया कराने के खिलाफ वॉर्निंग दी थी। संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि अगर इजराइल को हथियार मुहैया कराए जाएंगे तो इसे मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन माना जाएगा और इसे जनसंहार समेत अंतरराष्ट्रीय अपराधों में गिना जाएगा। रिपोर्ट में दावा- भारत ने इजराइल को हथियार भेजे जून 2024 में कतर के मीडिया अलजजीरा ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत ने हमास के खिलाफ जंग के बीच इजराइल को हथियार निर्यात किए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत

Dainik Bhaskar मथुरा-काशी के दर्शन तीसरी पीढ़ी में होंगे?:राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव बोले-पिछला पैर तभी उठाएं, जब अगला जम जाए; वर्ना फिसलने का डर

इंदौर आए श्रीराम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (अयोध्या) के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को अयोध्या राम मंदिर की तरह मथुरा-काशी में मंदिर निर्माण और दर्शन के सवाल पर बयान दिया है। उन्होंने अयोध्या के लिए एक हजार साल चले संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा- ‘हमको उतना ही खाना चाहिए, जितना पच जाए। तभी खाना चाहिए, जब पहला पच जाए। वर्ना डाइजेशन की समस्या हो जाएगी।' चंपत राय विश्वम संस्था द्वारा आयोजित श्रीराम जन्मभूमि गौरव यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया- ‘जब आपकी उम्र 39 साल थी, तब से अब जाकर राम मंदिर दर्शन हो पाए हैं। जब सरकार हमारी है तो क्या फिर भी मथुरा-काशी के दर्शन तीसरी पीढ़ी में हो पाएंगे, क्या इतना विलंब लगना चाहिए?’ वे जवाब में आगे बोले- ‘चलते समय पिछला पैर तब उठाना चाहिए जब अगला जम जाए। यदि अगला पैर जमे नहीं, पिछला उठा देंगे तो फिसलने का डर रहता है। एक काम संपन्न हो जाने दो, उसकी समाज में पूरी स्वीकार्यता हो जाने दो, फिर आगे भी हो जाएगा। यह मामला हिंदुस्तान की एक हजार साल गंभीर बीमारी का है। क्या पांच-सात साल में ही इसे हल करना चाहते हो। काम ऐसा करना चाहिए ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग स्वीकार करे कि जो हो रहा है, वो सही हो रहा है। वर्ना दुर्घटना हो सकती है।’ दरअसल, राय ने खुद के राम मंदिर आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि जब आंदोलन से जुड़ा तब मेरी उम्र 39 साल थी। अब मथुरा-काशी के लिए आज जो लोग 39 साल के हैं, वे आगे आएं। राम मंदिर आंदोलन के किस्से भी सुनाए ऐसे तय हुआ मंदिर का पहला आर्किटेक्ट चंपत राय ने कहा कि 1986 में जो पीढ़ी काम कर रही थी, उसमें अशोक सिंघल, मोरपंख पिंगले, देवकी नंदन अग्रवाल, परमहंस रामचंद्र दास समेत कई लोग थे। उस समय यह बात आई कि ऐसा मंदिर बनाओ कि कोई तोड़ न सके। बात पत्थरों पर आकर रुकी। उस समय आर्किटेक्ट कौन हो इस पर चर्चा हुई तो गंगा प्रसाद बिरला ने चंद्रकांत भाई सोमपुरा का परिचय अशोक सिंघल करवाया था। गंगा प्रसाद बिरला ने कभी जन जागरण देख अशोक जी को बुलाया था। तब बिरला जी ने उनसे कहा था कि तुम लोग क्या कहते हो कि मंदिर वहीं बनाएंगे। कभी ऐसा हुआ है कि लोगों ने जिसे मस्जिद कह दिया हो उसे तोड़ा गया हो। तब अशोक से ने बेबाकी से कहा था कि बाबूजी आप हमें तोड़ने के लिए उकसा रहे हैं क्या? इसी दौरान चंद्रकांत भाई सोमपुरा का परिचय कराय

Dainik Bhaskar मैगी नूडल्स में निकले जिंदा कीड़े, कस्टमर ने VIDEO बनाया:कंज्यूमर फोरम में शिकायत की; कहा-पानी में नूडल्स डालते ही तैरने लगे कीड़े

जबलपुर में एक कस्टमर ने दावा किया कि किराना दुकान से खरीदी गई मैगी नूडल्स में जिंदा कीड़े निकले हैं। मैगी नूडल्स पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और इसकी एक्सपाइरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। उसने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की है। उन्होंने बताया कि पानी में नूडल्स डालते ही कीड़े तैरने लगे। मामला कंटगी क्षेत्र का है। यहां रहने वाले अंकित सेंगर ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने पड़ोस की दुकान पारस पतंजलि से मैगी नूडल्स खरीदी थी। घर लाकर मैगी पानी में डाली तो कीड़े तैरने लगे। वे किराना दुकान पहुंचे। दुकानदार ने कहा कि ये कंपनी का प्रोडक्ट है। कल फूड सेफ्टी ऑफिसर लेंगे सैंपल दुकानदार के सुझाव पर उन्होंने रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल कंज्यूमर फोरम के हेल्पलाइन नंबर 1800114000 पर कॉल कर शिकायत की है। शिकायत करने पर उन्हें बताया गया कि मंगलवार को जबलपुर फूड सेफ्टी ऑफिसर घर आकर सैंपल लेंगे। यह भी कहा गया कि नेस्ले कंपनी की टीम भी कॉन्टैक्ट करेगी। 7 रुपए वाले 10 पैकेट खरीदे थे अंकित के मुताबिक, उन्होंने 7 रुपए वाले 10 मैगी नूडल्स के पैकेट खरीदे थे। 3 पैकेट बन चुके थे। चौथा पैकेट जब उनकी पत्नी ने बनाने की तैयारी की, तभी बच्चे ने जिद की कि मैं बनाऊंगा। पत्नी पानी गर्म कर रही थीं, बेटे ने पैकेट खोलकर नूडल्स पानी में डाल दिए। देखा तो पानी में कीड़े तैरने लगे। नूडल्स को फौरन एक पॉलिथीन में रख लिया। 2015 में मैगी पर लग चुका 6 महीने का बैन जून 2015 में मैगी पर तय लिमिट से ज्यादा केमिकल होने के आरोप के बाद पूरे देश में 6 महीने के लिए बैन लगा दिया गया था। तब कंपनी को 38,000 टन मैगी नूडल्स को वापस मंगाना और नष्ट करना पड़ा था। इसके बाद नवंबर 2015 में प्रतिबंध में ढील दी गई थी। मैगी-नूडल्स की सेल्स के खिलाफ सरकार की याचिका हुई थी खारिज इसी साल अप्रैल में नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन (NCDRC) ने नेस्ले इंडिया लिमिटेड के पक्ष में मैगी नूडल्स की बिक्री के खिलाफ सरकार की 2015 की याचिका खारिज की थी। FMCG कंपनी नेस्ले ने 4 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी। इस मामले में सरकार ने नेस्ले से 284.55 करोड़ रुपए का मुआवजा और 355.41 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा था।

Dainik Bhaskar 69 हजार शिक्षक भर्ती की नई मेरिट लिस्ट पर रोक:सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई, अब 23 सितंबर को सुनवाई

उत्तर प्रदेश 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने 16 अगस्त को आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा- हाईकोर्ट का आदेश निलंबित रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और दोनों पक्षों- अनुसूचित जाति व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों और कार्यरत शिक्षकों से कहा कि लिखित दलीलें पेश करें। हम इस पर फाइनल सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट के फैसले के अध्ययन के लिए समय चाहिए। अब अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी। याचिका परिषदीय विद्यालयों में 4 साल से नौकरी कर रहे शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। याचिकाकर्ताओं में शिक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, रवि प्रकाश पांडेय, शिवम चौबे और रवि सक्सेना सहित अन्य शामिल हैं। इनकी तरफ से एडवोकेट गौरव बनर्जी, एस. मुरलीधर, मुकुल रोहतगी, पीए सुंदरम ने पैरवी की। राज्य सरकार का पक्ष सुप्रीम कोर्ट में यूपी की अपर महाधिवक्ता एश्वर्या भाटी ने रखा। हाईकोर्ट ने रद्द कर दी थी मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69,000 शिक्षकों की भर्ती की जून 2020 और जनवरी 2022 की मेरिट लिस्ट रद्द कर दी थी। बेंच ने सरकार को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नए सिरे से जारी करने का भी आदेश दिया था। बेसिक शिक्षा विभाग को 3 महीने में नई चयन सूची जारी करनी थी। कोर्ट में शिक्षकों की भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण घोटाला सामने आया था। ऐसे में बेंच ने आदेश दिया कि आरक्षण नियमावली 1981 और आरक्षण नियमावली 1994 का पालन करके नई लिस्ट बनाई जाए। इससे पहले लखनऊ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच भी ये मान चुकी थी कि 69,000 शिक्षकों की भर्ती में 19,000 सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ था। क्‍या है UP 69,000 शिक्षक भर्ती का पूरा विवाद - सुप्रीम कोर्ट ने 1 लाख 37 हजार शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक के रूप में समायोजन रद्द किया साल 2014 में उत्तर प्रदेश की तत्कालीन अखिलेश सरकार ने 1 लाख 37 हजार शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के रूप में समायोजित किया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और 25 जुलाई, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने करीब शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने का आदेश दिया था। मतलब अखिलेश सरकार ने जिन शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक बनाया था, वे फिर स

Dainik Bhaskar हरियाणा में AAP की पहली लिस्ट, इसमें 20 उम्मीदवार:कलायत से अनुराग ढांडा को टिकट, कांग्रेस से गठबंधन नहीं हुआ

हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने सोमवार को दोपहर बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। आप की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि कांग्रेस के साथ उसका कोई गठबंधन नहीं हो रहा है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कई बैठकें हुईं। AAP ने 10 सीटें मांगी थीं, लेकिन कांग्रेस ने 4+1 का ऑफर दिया था। जिस पर सहमति नहीं बनी। राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 अक्टूबर वोट डाले जाएंगे। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। उम्मीदवारों की लिस्ट... 10 सीटें मांग रही थी AAP राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस-AAP के बीच 3 मीटिंग हुईं। I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत AAP कांग्रेस से 10 सीटें मांग रही थी, कांग्रेस ने आप को 4+1 का ऑफर दिया था। दो मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट का ऑफर दिया। हालांकि दोनों पार्टी की तरफ से इसको लेकर सहमति नहीं बन पाई। बाबरिया की बिगड़ी तबीयत, गठबंधन पर नहीं हुई मीटिंग हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप के साथ सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की ओर से पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया बातचीत कर रहे थे, लेकिन सुबह तड़के तबीयत बिगड़ जाने के बाद वह घर में आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि वह कोई भी फिजिकल एक्टिविटी न करें। ऐसे में आज आप के साथ कांग्रेस की कोई मीटिंग नहीं हो पाई। हम खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं....

Dainik Bhaskar एयरफोर्स-नेवी और आर्मी के वाइस चीफ ने उड़ाया तेजस:45 मिनट तक भरी उड़ान; बोले- ये दुनिया के किसी भी फाइटर जेट से कम नहीं

भारतीय वायु सेना के सबसे बड़े अभ्यास 'तरंग-शक्ति' के 11वें दिन (सोमवार को) देश की तीनों सेनाओं (जल-थल-वायु) के वाइस चीफ ने तेजस में उड़ान भरी। उन्होंने तेजस की खूबियां परखी, साथ ही इसे चलाने की बारीकियों को समझा। तीनों वाइस चीफ ने करीब 45 मिनट तक आसमान में गरजते तेजस में उड़ान भरी। उड़ान के बाद आर्मी के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने बताया- तेजस से हमारा देश आत्मनिर्भर हुआ है। मेरा मानना है कि दुनिया के किसी भी एयरक्राफ्ट से तेजस कम नहीं है। इसकी हैंडलिंग कैपेबिलिटी शानदार है। पहली बार तीनों सेनाओं के वाइस चीफ एक साथ आए सोमवार को हुई प्रैक्टिस में एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल एपी सिंह, नेवी के वाइस चीफ कृष्णा स्वामीनाथन और आर्मी के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि जोधपुर एयरबेस पहुंचे। इसके बाद तीनों ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। एयरफोर्स के एयर मार्शल एपी सिंह ने सिंगल-सीटर एलसीए तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया। जबकि नेवी और आर्मी के वाइस चीफ ने एलसीए तेजस के ट्विन-सीटर ट्रेनर वर्जन में पायलट संग उड़ान भरी। यह पहली बार है जब तीनों सेनाओं ने वाइस चीफ एक साथ मौजूद रहे। 8 देशों के एयरफोर्स चीफ तेजस उड़ाएंगे 12 सितंबर को इस एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ग्रीस, श्रीलंका, यूएई और जापान के एयर चीफ मार्शल जोधपुर पहुंचेंगे। इस दौरान सभी एयरफोर्स चीफ तेजस और सुखोई में उड़ान भरेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 12 सितंबर को जोधपुर आ सकते है। 2 दिन पहले हुआ ओपन-डे शो इससे पहले 7 सितंबर को तरंग-शक्ति अभ्यास में ओपन-डे शो हुआ। आसमान में भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई-30, तेजस और हेलिकॉप्टर प्रचंड ने करतब दिखाए। सूर्यकिरण के 9 हॉक्स विमान ने आसमान में तिरंगा बनाया और दर्शकों को रोमांचित किया। इंडियन एयरफोर्स की एयर वॉरियर ड्रिल टीम के 28 मेंबर ने हाथ में राइफल लेकर म्यूजिक पर परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उन्होंने राइफल से करतब दिखाते हुए डिफरेंट फॉर्मेशन बनाई। एयर वॉरियर ड्रिल टीम (AWDT) सुब्रतो इंडियन एयरफोर्स की इवेंट टीम है। इससे पहले एयरफोर्स स्टेशन पर भारत सहित 24 देशों के 400 जवानों ने सामूहिक योग किया। एयरफोर्स स्टेशन पर हरक्यूलिस सी-130 विमान के सामने यूएई, सिंगापुर, ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका और श्रीलंका के जवानों न

Dainik Bhaskar राव इंद्रजीत ने CM कुर्सी पर दावा ठोका:बोले- लोग चाहते हैं मैं मुख्यमंत्री बनूं; दक्षिण हरियाणा साथ न देता तो खट्‌टर 2 बार सीएम न बनते

हरियाणा चुनाव के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने CM कुर्सी पर दावा ठोक दिया है। राव इंद्रजीत ने इशारों में कहा- ''यहां की जनता चाहती है कि मैं सीएम बनूं। अगर यहां की जनता ने भाजपा का साथ न दिया होता तो मनोहर लाल खट्टर 2 बार हरियाणा के सीएम न बनते।'' राव इंद्रजीत सिंह ने यह भी कहा कि आज चुनाव नायब सैनी जी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। शीर्ष नेतृत्व ने भी यह बात कही है। दरअसल, राव इंद्रजीत सिंह सोमवार को भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव का नामांकन दाखिल करने रेवाड़ी पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा- लक्ष्मण सिंह पहले प्रत्याशी हैं जिन्होंने दक्षिणी हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर आज नामांकन दाखिल किया है। दक्षिणी हरियाणा में अभी कई सीटें बची हुई हैं। नूंह जिले में अभी 3 सीटें बची हुई हैं। राव इंद्रजीत सिंह की 3 अहम बातें 1. बागी नेताओं को भी चुनाव लड़ने का अधिकार टिकट बंटवारे के बाद बागी हुए नेताओं पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा- कुछ लोगों ने जरूर बागीपन किया है, लेकिन इस तनाव को खत्म करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट कटने के बाद बागी हुए लोगों को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन पार्टी को सोचना होगा कि उन्हें पार्टी में किसने शामिल करवाया। जब पार्टी को यह संकेत मिल गया था कि टिकट नहीं मिलने पर वे बागी होकर लड़ेंगे, तो यह सोचने वाली बात है। 2. 75 पार के नारे को हंसी में उड़ाया मीडिया ने राव इंद्रजीत सिंह से पिछली बार की तरह 75 पार के नारे का जिक्र किया, तो उन्होंने इसे हंसी में उड़ा दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि वे लक्ष्मण सिंह यादव का नामांकन भरवाने के लिए कार्यकर्ता के तौर पर आए हैं। हमारा प्रयास उन्हें यहां से जिताकर भेजने का है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी काफी समय है। चुनाव ऐसा है कि एक सप्ताह पहले तक किसी को कुछ पता नहीं चलता। 3. कैप्टन अजय यादव भी साधा निशाना राव इंद्रजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव पर भी निशाना साधा। दरअसल, सोमवार को ही हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र चिरंजीव राव का रेवाड़ी सीट से नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे थे। जब राव इंद्

Dainik Bhaskar पटरी पर फंसा ट्रैक्टर, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन:सोमनाथ एक्सप्रेस के पायलट ने उसी ट्रैक पर आ रही दूसरी ट्रेन को किया अलर्ट

नर्मदापुरम में एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय पटरी पर फंस गया। इससे सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रोकनी पड़ गईं। एक ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद दूसरी ट्रेन के लोको पायलट को अलर्ट करने के लिए ट्रैक पर एक किलोमीटर पहले पटाखे चलाए। इससे दूसरी ट्रेन का लोको पायलट अलर्ट हो गया और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। घटना सोमवार सुबह 10 बजे पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच की है। इससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जबलपुर जा रही थी सोमनाथ एक्सप्रेस सोमनाथ एक्सप्रेस अप ट्रैक पर इटारसी से जबलपुर जा रही थी। बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच लोको पायलट को बीच में डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर पटरी क्रॉस करते दिखा। यह देखकर उसने स्पीड कम करते हुए ट्रेन रोक दी। गार्ड ने गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को सूचना दी। स्टाफ ने उतर कर देखा, तो ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। तस्वीरों में देखिए घटनाक्रम जिस ट्रैक पर ट्रैक्टर, उस पर आने वाली थी दूसरी ट्रेन जिस डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा था, उसी पर कुछ देर बाद ट्रेन नंबर 20934 दानापुर उधना एक्सप्रेस आने वाली थी। सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए डाउन ट्रैक पर एक किमी पहले एक सिंगल पटाखा लगाया। रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। कंट्रोल रूम से गुरमखेड़ी स्टेशन को जानकारी मिली। तब तक दानापुर एक्सप्रेस गुरमखेड़ी स्टेशन से निकल कर दो सिग्नल पार कर चुकी थी। स्टेशन उप प्रबंधक अमर बहादुर यादव ने आनन-फानन में तीसरे सिग्नल को रेड कर दिया। एक किमी पहले लगा पटाखा भी फूटा, जिससे ड्राइवर ने तुरंत ही इमरजेंसी ब्रेक लगाया। साथ ही दूसरी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया। ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई पिपरिया आरपीएफ के इंस्पेक्टर गोपाल मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने रिवर्स में लेकर पीछे करने की भी कोशिश की है, लेकिन वह असफल रहा। संभवत: ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर बंद हो गया है। ट्रैक्टर चालक के बारे में पता किया जा रहा है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद करीब आधे घंटे बाद ट्रैक को चालू कर दिया गया।

Dainik Bhaskar स्कूली बच्चों से भरी लोडिंग गाड़ी पलटी, 2 की मौत:ड्राइवर की बेटी की भी नीचे दबने से जान गई; 13 मासूम गंभीर घायल

प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भरकर ले जा रही लोडिंग गाड़ी कैंपर पलट गई। हादसे में दो बच्चों की कैंपर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत गई। वहीं, 11 बच्चे बुरी तरह घायल हैं। हादसा फलोदी जिले के मोरिया-पड़ियाल मार्ग पर सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। ग्रामीणों के अनुसार कैंपर काफी स्पीड में थी। इस कारण बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची भोजासर थाना पुलिस ने 9 बच्चों को फलोदी जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया है। वहीं, 4 बच्चों को परिजन उन्हें घटनास्थल से ही अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार सभी 15 बच्चे पड़ियाल के मरुस्थल पब्लिक स्कूल के हैं। कैंपर अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे झाड़ियों में घुसी फिर पेड़ से टकराकर पलट गई। गाड़ी के नीचे दबे बच्चों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हादसे में कैंपर ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हुआ है। जिन दो बच्चों की मौत है उनमें एक ड्राइवर की मासूम बेटी भी है। हादसे से जुड़ी तस्वीरें... खबर अपडेट की जा रही है....

Dainik Bhaskar हरियाणा में महागठबंधन पर आज फैसला:AAP ने 5-सपा ने 3 सीटें मांगी; हुड्डा-सुरजेवाला का विरोध, प्रभारी कर रहे बातचीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन के तहत आज फैसला होने के आसार हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 5 और समाजवादी पार्टी (SP) ने 3 सीटें कांग्रेस से मांगी हैं। हालांकि राहुल गांधी के इस प्लान का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला विरोध कर रहे हैं, लेकिन दोनों दलों के नेताओं से हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया बातचीत कर रहे हैं। अब तक की बातचीत में कांग्रेस, AAP को 5 सीटें दे सकती हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर संशय बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 3 सीटों की सूची कांग्रेस को भेजी हैं, इन सीटों में पलवल जिले की हथीन, चरखी दादरी की दादरी और गुड़गांव की सोहना विधानसभा सीटें शामिल हैं। सपा ने 12 सीटों पर ठोकी थी दावेदारी इससे पहले सपा की हरियाणा यूनिट ने जाट, यादव और मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव कांग्रेस को दिया था। हरियाणा में सपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी, पूर्व MLC संजय लाठर और राव विजेंदर की कमेटी बनाकर 3 सीटों के भी नाम मांगे थे, जिसके बाद अब 3 सीटों का संशोधित प्रस्ताव पार्टी की ओर से कांग्रेस को दिया गया है। 10 सीट मांग रही थी AAP राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस-AAP के बीच 3 मीटिंग हो चुकी हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत AAP कांग्रेस से 10 सीटें मांग रही थी, कांग्रेस ने आप को 4 सीटें ऑफर की थी। 2 मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट का ऑफर दिया। कांग्रेस 2 लिस्ट में 32 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बची 58 सीटों में AAP को 5 सीट दी जा सकती हैं। AAP के साथ कांग्रेस का 4+1 फॉर्मूला पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने AAP को 4+1 फॉर्मूला यानी 5 सीट का ऑफर दिया है, जिस पर लगभग सहमति बन चुकी है। दोनों पार्टियों में जींद, कलायत, पानीपत (ग्रामीण), गुरुग्राम, पेहोवा और ओल्ड फरीदाबाद की 6 सीटों पर समझौता होने की चर्चा है। जींद से AAP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, कलायत से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, पेहोवा से पूर्व मंत्री बलवीर सैनी AAP के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। पानीपत (ग्रामीण) और गुरुग्राम से अभी कोई चेहरा सामने नहीं आया है। जहां

Dainik Bhaskar हादसे का शिकार होने से बचे CM नीतीश कुमार:पटना में मुख्यमंत्री निकलने वाले थे, गिरा वेलकम गेट, अधिकारियों ने दौड़कर संभाला

सोमवार को CM नीतीश हादसे का शिकार होते-होते बच गए। सीएम पटना के बेलछी प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने 100 करोड़ की लागत वाले कई प्रोजेक्टस का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के बाद जैसे ही सीएम की गाड़ी ब्लॉक ऑफिस से निकलने वाली थी, वहां बना वेलकम गेट गिर पड़ा। इस दौरान सीएम के कारकेड में शामिल एक गाड़ी बिल्कुल पास थी, जबकि मुख्यमंत्री की गाड़ी थोड़ी पीछे थी। गेट के गिरते ही, आनन-फानन में वहां मौजूद अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उसे संभाला। इस दौरान कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री की गाड़ी रुकी रही। गेट को संभालने के बाद मुख्यमंत्री की गाड़ी बाहर निकली। यहां से सीएम मोकामा विधानसभा क्षेत्र सहित बाढ़ के इलाके का दौरा करने निकले हैं। इस दौरान नीतीश कुमार मोकामा विधानसभा क्षेत्र में बन रहे 6 लेन सड़क और गंगा ब्रिज पर बन रहे 2 लेन रेलवे लाइन का जायजा लेंगे। 5 साल में 10 बार CM की सुरक्षा में सेंध ये कोई पहली बार नहीं है, जब सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक हुई हो। पिछले 5 सालों की बात करें तो यह चूक 10 बार हुई है। कभी सीएम की ओर फूलों की माला, कभी लकड़ी का टुकड़ा फेंका गया। कभी उनके सुरक्षा घेरे को तोड़कर बाइकर घुसे तो कभी उनके भाषण के दौरान युवक अचानक से सामने आ गया। नीचे ग्राफिक्स से जानिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में कब-कब चूक हुई... जानिए कैसे होती है VVIP की सुरक्षा... 1.रिंग राउंड में होते हैं CM रिटायर्ड IPS और बिहार के पूर्व DGP अभयानंद बताते हैं कि CM की सुरक्षा के लिए एक बड़ी कड़ी काम करती है। इसमें अफसरों से लेकर कॉन्स्टेबल की बड़ी भूमिका होती है। कई क्रम में सुरक्षा का घेरा होता है। CM काे रिंग राउंड सिक्योरिटी में रखा जाता है। इसमें बिना वर्दी के सशस्त्र पुलिस पदाधिकारियों को रखा जाता है। इसमें कांस्टेबल से लेकर डीएसपी रैंक के अफसर होते हैं। इनकी संख्या 8 से 10 होती है। रिंग राउंड में CM को घेरने वालों में सभी सादे कपड़ों में होते हैं, इसलिए उनकी रैंक पता नहीं चलती है। सुरक्षा में रिंग राउंड का घेरा बनाने वालों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, वह इतने चौंकन्ने होते हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। 2. स्पेशल ब्रांच इसमें सशस्त्र जवान तैनात होते हैं। जो बिहार के आर्म्ड फोर्स और जिला पुलिस से आते हैं। इसमें जवानों की संख्या तय नहीं होती है। भीड़ और हालात

Dainik Bhaskar राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास की तबीयत बिगड़ी:लखनऊ मेदांता में एडमिट कराया गया, यूरिनरी और खाने की समस्या

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज की तबीयत बिगड़ गई है। रविवार शाम 6:30 बजे लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें यूरिनरी और खाने की समस्या बताई जा रही है। महंत की उम्र इस समय 86 साल है। वह 24 अगस्त को अयोध्या से जन्माष्टमी मनाने मथुरा गए। वहां से इंदौर भी गए थे। वापसी के दौरान तबीयत खराब होने पर ग्वालियर में भर्ती कराया गया। हालांकि, सुधार न होने के कारण मेदांता लखनऊ लाया गया। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उनका ट्रीटमेंट कर रही है। मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पहले भी अस्वस्थ होने पर महंत नृत्य गोपालदास का मेदांता में इलाज हो चुका है। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए अयोध्या स्थित उनके आश्रम मणिराम दास छावनी में एक कक्ष को ICU की सुविधाओं से लैस भी किया गया है। 2020 में राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनाए गए नृत्य गोपालदास 2003 में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष बनाए गए। राम मंदिर आंदोलन के महानायक महंत रामचंद्र दास परमहंस के निधन के बाद उन्हें यह पद दिया गया। इसके बाद साल 2020 में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष बनाए जाने के बाद इनकी सुरक्षा Y से बढ़ाकर Z कैटेगरी की कर दी गई। हर साल जन्माष्टमी पर मथुरा जाते हैं महंत श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं। वे हर साल जन्माष्टमी समारोह के लिए मथुरा जाते हैं। अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद रामलला को टेंट में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद से 28 साल तक महंत नृत्य गोपालदास रामलला के दर्शन करने नहीं गए। जब रामलला को अस्थायी मंदिर में विराजमान कराया गया, उसके बाद ही वे पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। साल 2022 में 2 बार एडमिट हुए थे नृत्य गोपालदास की तबीयत अप्रैल और नवंबर-2022 में भी बिगड़ी थी। उस वक्त भी उन्हें मेदांता में ही भर्ती कराया गया था। अक्टूबर 2021 में भी महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ, पेशाब न होने और इन्फेक्शन की वजह से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उस समय भी उन्हें ICU में रखा गया था। डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी। उनसे मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे थे। 2020 को कोरोना संक्रमित हो गए थे नवंबर 2

Dainik Bhaskar पिता पुलिस अफसर, पति गैंगस्टर, पत्नी BJP उम्मीदवार:हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा को देंगी टक्कर; बोलीं- पति अब जनसेवा करते हैं

हरियाणा में भाजपा ने रोहतक की गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा को उम्मीदवार बनाया है। वह पुलिस अफसर की बेटी हैं, और उनके पति गैंगस्टर हैं। इसके कारण टिकट मिलने पर वह चर्चा में हैं। हालांकि, मंजू हुड्‌डा का कहना है कि उनके पिता दिवंगत प्रदीप यादव हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर तैनात थे। उनकी SI पद पर पदोन्नति हो गई थी, लेकिन इससे पहले उनका देहांत हो गया। इस सीट की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है। लव कम अरेंज मैरिज की मंजू हुड्‌डा बताती हैं कि उन्होंने गांव धामड़ निवासी राजेश हुड्‌डा उर्फ राजेश सरकारी के साथ लव कम अरेंज मैरिज की थी। शुरुआत में दोनों को प्यार हुआ। बाद में दोनों ने अपने परिवार वालों से बातचीत कर अरेंज मैरिज की। उनकी शादी 2020 में हुई थी। इसके बाद से दोनों खुशी-खुशी अपना गृहस्थ जीवन चला रहे हैं। राजेश सरकारी ने 13 साल की उम्र में किया था अपराध मंजू हुड्‌डा के पति गैंगस्टर राजेश सरकारी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। राजेश सरकार करीब 13-14 साल की उम्र में हत्या के केस में जेल गया था। इसके बाद वह अपराध के दलदल में फंसा। हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों में उसका नाम आया। इस कारण करीब 20 साल तक वह जेल में रहा। पति के आपराधिक बैकग्राउंड पर मंजू हुड्डा ने कहा, 'यह उनका (राजेश सरकारी) अतीत था। अब वह ऐसा कुछ नहीं करते। मुझे अपने पति से भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। चाहे वह जनता की बढ़-चढ़कर सेवा करना हो या मदद करना हो।' मंजू हुड्‌डा की कुर्सी खतरे में मौजूदा समय में मंजू हुड्‌डा रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन हैं, लेकिन उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। मंजू हुड्डा के खिलाफ रोहतक के 14 में से 10 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने रोहतक के DC अजय कुमार को ज्ञापन भी सौंपा है। पार्षदों ने कहा है कि कि मंजू हुड्डा करीब पौने 2 साल से जिला परिषद की चेयरपर्सन हैं, लेकिन 10 पार्षद उनकी कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। वह अपने पद से विश्वास खो चुकी हैं। वहीं, DC अजय कुमार से कहा कि हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 के तहत एक्शन लिया जाएगा। मंजू हुड्‌डा 2 साल पहले आई राजनीति में मंजू ह