Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस-AAP में गठबंधन कल होगा:4+1 फॉर्मूले को AAP ने स्वीकार किया; बाबरिया बोले- कम सीटों पर समझौता किया

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन लगभग हो गया है। हालांकि, अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। शनिवार देर रात को कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा के बीच मीटिंग हुई। दोनों पार्टियों कल, 9 सितंबर को जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं। कांग्रेस ने AAP को 4+1 फॉर्मूला यानी 5 सीट का ऑफर दिया है। इसे AAP ने मंजूर कर लिया है। इन 5 विधानसभा सीटों में 4 सीट वह हैं, जिस पर लोकसभा चुनाव में AAP-कांग्रेस के जॉइंट कैंडिडेट डॉ. सुशील गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, कांग्रेस ने एक और सीट AAP को दी है। दीपक बाबरिया ने कहा, 'गठबंधन को लेकर ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने कम सीटों पर समझौता कर लिया है। इस पर जल्द फैसला हो जाएगा। AAP को अच्छी संख्या में सीटें दी जा रही हैं।' वहीं राघव चड्‌ढा ने कहा, 'कांग्रेस के साथ अच्छी बातचीत हो रही है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उम्मीद पर दुनिया कायम है। इस पर मैं बस इतना कह सकता हूं कि आरजू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है। ' पहले 10 सीट मांग रही थी AAP राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस-AAP के बीच 3 मीटिंग हो चुकी हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत AAP कांग्रेस से 10 सीटें मांग रही थी, कांग्रेस ने आप को 4 सीटें ऑफर की थी। 2 मीटिंगों के बाद सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट का ऑफर दिया। कांग्रेस 2 लिस्टों में 32 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बची 58 सीटों में AAP को 5 सीट दी जा सकती हैं। सांसद दे चुके कांग्रेस को चैलेंज शनिवार को AAP के राष्ट्रीय सचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि हरियाणा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से भी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हमें बस पार्टी के आदेश का इंतजार है। वो जैसे ही निर्देश देंगे, हम सब कुछ बता देंगे। हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जो हमें कमजोर समझ रहे हैं, भविष्य में उन्हें पछतावा होगा। राहुल गांधी ने बनाया गठबंधन का प्लान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से गठबंधन की पहल की गई थी। राहुल ने AAP से बातचीत के लिए 4 सदस्यों की कमेटी बनाई। जिसमें पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌ड

Dainik Bhaskar बक्सर में 13 कोच लेकर दौड़ा इंजन, 9 पीछे छूटे:कपलिंग टूटने से मगध एक्सप्रेस दो हिस्से में बंटी; पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

पटना जा रही मगध एक्सप्रेस रविवार दोपहर रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की कपलिंग टूटने से गाड़ी दो भाग में बंट गई। हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर धरौली हॉट के पास ये हादसा हुआ है। कंपलिंग टूटने के बाद तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकते ही सभी यात्री जैसे–तैसे ट्रेन से उतरे। कोई इमरजेंसी खिड़की से कूदा तो कोई धक्कामुक्की कर गेट से। हादसा दिन में तकरीबन 11:07 बजे पर हुआ। इंजन के साथ 13 कोच आगे बढ़ गए, जबकि 9 पीछे रह गए। करीब 70 मीटर दूर जाकर ट्रेन रूक गई। इस घटना के बाद फिलहाल इस रेलखंड पर परिचालन ठप है। हादसे के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप है। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम भेजी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के आगे के हिस्से को रघुनाथपुर स्टेशन लाया गया है। जबकि पीछे का हिस्सा ट्रैक पर ही है। डुमरांव रेलवे स्टेशन से छूटने के 7 मिनट बाद हादसा ट्रेन नंबर 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी। डुमरांव रेलवे स्टेशन से तकरीबन 11:00 बजे चली थी। 11:06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज से आगे बढ़ने के 1 मिनट के बाद ही धरौली हॉल्ट के पास जोरदार आवाज के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। पहले लोको पायलट और गार्ड को लगा कि ट्रेन डिरेल हो गई है, लेकिन लोको पायलट ने जब इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक और नीचे उतर कर देखा तो कोच S6-S7 के बीच कपलिंग टूट गई थी, जिसके कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। ट्रेन में कुल 22 कोच थे, जिनमें एसी और स्लीपर का कोच है। वहीं स्लीपर के 6 बोगी, 2 जनरल बोगी और एक दिव्यांग बोगी पीछे रह गई थी। ग्राफिक्स से जानिए देश के कुछ बड़े रेल हादसे ट्रेन हादसों की ये खबरें भी पढ़िए.... जबलपुर में ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली (22191) ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इनमें एक पार्सल और एक AC कोच है। घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। पूरी खबर पढ़े एक बोगी को लेकर दौड़ा इंजन, पीछे छूटे बाकी कोच:समस्तीपुर में कपलिंग टूटने से

Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव के बीच BJP को झटका:जो राम को लाए हैं... गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस जॉइन करेंगे; बोले- राम एक पार्टी के नहीं

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होंगे। वह पंचकूला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि भाजपा ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को दोबारा टिकट दिया। कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाना गाया था। यह गाना उनका काफी फेमस हुआ था। मित्तल अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आते थे। दैनिक भास्कर के रिपोर्टर चेतन सिंह से बातचीत में कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैंने भाजपा से कभी टिकट की उम्मीद नहीं की। हम सभी जगह काम कर सकते हैं। मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। अभी तारीख और समय तय नहीं किया है। मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि एक दल को सनातन का प्रतीक न समझें, सनातन हर जगह है। कन्हैया मित्तल ने बातचीत में क्या कहा... भास्कर : आप कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं? कन्हैया : हां, कब शामिल होंगे यह समय बताएगा। अभी कुछ नहीं कह सकते। भास्कर : भाजपा के मंच पर आप दिखे, भजन गाए, आपकी भाजपा से क्या नाराजगी है? कन्हैया : मेरी भाजपा के साथ कोई नाराजगी नहीं है। हम सनातन के लिए काम करते आए हैं। सनातन का काम करने के लिए किसी दल की जरूरत नहीं है। हम सनातन का काम किसी के साथ भी कर सकते हैं। भास्कर : सुनने में आ रहा था कि भाजपा आपको टिकट देगी? कन्हैया : उनके पास तो मुझसे भी अच्छे-अच्छे विकल्प हैं। भास्कर : आपका लास्ट बार भाजपा के साथ अग्रोहा में कार्यक्रम हुआ, मुख्यमंत्री भी साथ थे। टिकट की उम्मीद थी? कन्हैया : मुझे उम्मीद नहीं थी और न उम्मीद वाली कोई बात थी। काम करने की हर किसी की शैली है। हमें कार्य करना है। हमें लगता है कांग्रेस के साथ मिलकर काम करना चाहिए, मन में है। भास्कर : आपने लोकसभा चुनाव से पहले भजन गाया था 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' क्या उस गाने के मायने अब बदले हैं? कन्हैया : मैंने उस समय भी कहा था कि अगर डॉ. मनमोहन सिंह भी मंदिर बनवाते तो मैं उनके लिए भी गाना गा देता। हमने तो उस शख्स को थैंक्स किया है, जो उस मंदिर के लिए काम कर रहा है। हमने भाजपा के दल या किसी और को थैंक्स नहीं किया। हमने थैंक्स किया योगी जी को, उनकी प्रशंसा सारी दुनिया करती है। हमने अपने सनातन के लिए काम करना है। वो हम कहीं भी कर सकते हैं। भास्कर : क

Dainik Bhaskar मणिपुर CM ने राज्यपाल से मुलाकात की, इस्तीफे की अटकलें:बीरेन सिंह ने विधायकों के साथ भी बैठक की; 7 दिनों से हिंसा बढ़ी, 8 मौतें

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार देर रात राजभवन में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की। यह मीटिंग करीब 30 मिनट तक चली। मुलाकात से ठीक पहले बीरेन सिंह ने CM हाउस में सभी विधायकों को बुलाया था। सूत्रों की मानें तो, बीरेन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने पिछले साल 20 जून को भी इस्तीफा देने की पेशकश की थी। बाद में फैसला बदल दिया। बीरेन सिंह आज भी राज्यपाल से दोबारा मिल सकते हैं। मणिपुर में मई 2023 से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। बीते 7 दिनों से हिंसा बढ़ गई है। इसमें 8 लोगों की मौत हुई है। 15 से ज्यादा घायल हैं। मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाएं... 1 सितंबर- हिंसा में पहली बार ड्रोन से हमला : एक सितंबर को राज्य में पहली बार ड्रोन हमला देखने को मिला। इंफाल वेस्ट जिले के कोत्रुक गांव में उग्रवादियों ने पहाड़ी के ऊपरी इलाके से कोत्रुक और कडांगबांड घाटी के निचले इलाकों में फायरिंग की और ड्रोन से हमला किया। इसमें 2 लोगों की मौत और 9 घायल हुए। 3 सितंबर- सेजम चिरांग गांव में ड्रोन अटैक: इंफाल जिले के सेजम चिरांग गांव में उग्रवादियों ने ड्रोन अटैक किए। इसमें एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। उग्रवादियों ​​​​​​ने रिहायशी इलाके में ड्रोन से 3 विस्फोटक गिराए, जो छत को तोड़ते हुए घरों के अंदर फटे। उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से गोलीबारी भी की। 6 सितंबर- पूर्व CM के घर रॉकेट से हमला: मणिपुर बिष्णुपुर जिला स्थित मोइरांग में पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर हमला हुआ था। कुकी उग्रवादियों ने रॉकेट बम फेंका। इस हमले में 1 एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मैरेम्बम कोइरेंग राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे। 7 सितंबर- जिरिबाम में दो हमले, 5 की मौत: पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब 7 KM दूर हुई। यहां संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग को सोते समय गोली मार दी। वे घर में अकेले रहते थे। दूसरी घटना में कुकी और मैतेई लोगों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें 4 लोगों की मौत हुई। मणिपुर में सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया। मणिपुर के आईजी (इंटेलिजेंस) के. कबीब ने शनिवार (7 सितंबर) को बताया कि एक मजबूत एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों

Dainik Bhaskar जुलूस पर पथराव, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी-लाठी चार्ज किया:रतलाम में 500 से ज्यादा लोगों ने थाना घेरा; आधी रात तक बवाल

रतलाम में शनिवार रात गणेश प्रतिमा के जुलूस में पथराव को लेकर 500 से ज्यादा लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर रोड पर जाम लगा ‎दिया। हिंदू संगठनों की मांग पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। घटना मोचीपुरा इलाके की है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल के साथ जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। पीछे-पीछे भीड़ भी आ गई। एसपी ने लोगों से वहां से जाने के लिए कहा। इसी बीच पथराव शुरू हो गया। पुलिस की गाड़ी पर भी एक पत्थर लगा। गाड़ी का कांच फूट गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया। आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। रात करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुआ हंगामा-प्रदर्शन करीब 12 बजे खत्म हुआ। फिलहाल, 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है। जावरा से भी सुरक्षा बलों की दो टुकड़ियां भी बुलाई गई हैं। अंधेरे में अज्ञात शख्स ने पत्थर फेंका घटना शनिवार रात 8.30 बजे की है। इसके बाद रात 10.50 बजे लखन रजवानिया नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई। इसमें कहा, 'हम समिति के लोगों के साथ गणेश जी की स्थापना के लिए खेतलपुर से मूर्ति लेकर मेहंदीकुई बालाजी से हाथीखाना मोचीपुरा होते हुए जा रहे थे। जुलूस में महिलाएं, बच्चे भी साथ थे। जैसे ही हमारा जुलूस हाथीखाना रोड पर मोचीपुरा पहुंचा, तभी अंधेरे में किसी अज्ञात शख्स ने मूर्ति पर पत्थर फेंका। वह पत्थर मूर्ति के पास से होकर निकला। इससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो सकती थी।' किन्नर गुरु ने कहा- पत्थर मूर्ति के पास से निकला जिस ट्रैक्टर ट्रॉली पर मूर्ति ले जाई जा रही थी, उस पर किन्नर गुरू काजल, उसकी मां सरोजबाई रजवानिया, लखन रजवानिया और समिति के सदस्य बैठे थे। इसी दौरान अचानक एक पत्थर मूर्ति के पास से होकर निकला। यह बात काजल ने समिति के सदस्यों को बताई। जुलूस में शामिल लोगों तक पता लगते ही वे आक्रोशित हो उठे। गणेश प्रतिमा की पूजा स्थापना के बाद सभी लोग इकट्‌ठे होकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे। सीएसपी बोले- सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया, 'जुलूस में शामिल लोगों में से कुछ का यह कहना है कि हमारे ऊपर पत्थर फेंके गए। इसकी तस्दीक के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उस व्यक्ति को भेजा ग

Dainik Bhaskar कंगना की इमरजेंसी पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची:U/A सर्टिफिकेट के साथ होगी रिलीज; 3 कट लगे, 10 बदलाव भी होंगे

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद व फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की विवादित फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। कंगना की इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। इतना ही नहीं, ये फिल्म कई कट और बदलावों के बाद रिलीज की जाएगी। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने का रास्ता साफ होने के बाद ये फिल्म की रिलीज अब कुछ हफ्तों में हो सकती है। जानकारी के अनुसार कंगना की इमरजेंसी को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची भी चलाई है। इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही 10 बदलाव भी फिल्म में करने होंगे। लेकिन, U/A सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। फिल्म की तरफ से सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद अभी तक ना ही कंगना रनोट और ना ही सिख संगठनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है। विवादित बयानों के सोर्स बताने होंगे इमरजेंसी में दिखाए गए विवादित बयानों पर सेंसर बोर्ड ने फैक्ट्स दिखाने को कहा है। इस फिल्म में पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी और विंस्टन चर्चिल की भारतीयों को खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले बयानों के सोर्स पेश करने होंगे। सेंसर बोर्ड की ओर से पत्र लिखकर मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी है। इनमें अधिकतर दृश्य वे हैं, जिन पर सिख संगठनों की तरफ से ऐतराज जताया गया है। एक सीन को बदलने का दिया सुझाव सेंसर बोर्ड ने एक सीन को बदलने का सुझाव दिया गया है। बोर्ड ने इस सीन को बदलने या डिलीट करने की मांग की है। इस सीन में पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इसमें बच्चों व महिलाओं पर हुआ हमला दिखाया गया है। जाने क्या है U/A सर्टिफिकेट U/A सर्टिफिकेट का अर्थ है 'अप्रतिबंधित के साथ सावधानी'। ऐसी फिल्मों को 12 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ये फिल्में परिवार के साथ देखी जा सकती हैं, लेकिन बच्चों को बड़ों के मार्गदर्शन की इसमें जरूरत पड़ती है। 18 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई फिल्म को सर्टिफिकेट देने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। जिसकी अगली तारीख 18 सितंबर है। बीती सुनवाई 4 सितंबर को हुई थी। जिसमें बॉम्बे हाई

Dainik Bhaskar तमिलनाडु स्कूल में धार्मिक स्पीच देने वाले के खिलाफ केस:स्पीकर बोले थे- मंत्रों से इलाज संभव; MDMK सांसद ने कहा- ये बातें बच्चों को गुमराह करती हैं

तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में आध्यात्मिक स्पीच देने वाले स्पीकर महाविष्णु के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। स्पीकर ने 5 सितंबर को चेन्नई के दो स्कूलों सैदापेट हाई स्कूल और अशोक नगर गर्ल्स हाई स्कूल में एक स्प्रिचुअल अवेकनिंग क्लास आयोजित की थी। ये स्पीकर परमपोरुल फाउंडेशन (एनजीओ) से जुड़े हैं। उन्होंने जाति, वर्ग, पुण्य, पाप, मंदिर पर स्पीच दी। स्पीकर ने कहा- हमें पिछले कर्मों की सजा इस जन्म में मिलती है। साथ ही उन्होंने मंत्रों से बीमारी ठीक करने का भी दावा किया था। MDMK सांसद बोले- ऐसी बातें बच्चों को गुमराह करती हैं MDMK सांसद दुरई वाइको ने कहा, यह बेहद निंदनीय है कि महाविष्णु के नाम पर एक व्यक्ति हमारे स्कूल परिसर में घुस आया। वह कहता है कि अगर हम मंत्र का जाप करते हैं, तो हमें एसिड रेन मिल सकती है, बीमार लोग ठीक हो सकते हैं। इस तरह के व्यक्ति को कभी भी स्कूल के अंदर नहीं आने दिया जाना चाहिए। सांसद दुरई ने आगे कहा- यह व्यक्ति भगवान का अवतार होने का दावा करता है। इस तरह की बातें बच्चों को गुमराह करती हैं। सीएम ने इसकी निंदा की है और राज्य के शिक्षा मंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी दी है। सरकार ने स्कूल की प्रिंसिपल का ट्रांसफर करवा दिया था 5 सितंबर के कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया था। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं सड़क पर उतर आए। सरकार तक इसकी बात पहुंची। एजुकेशन मिनिस्ट्री ने 6 सितंबर कसे अशोक नगर गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल का ट्रांसफर करवा दिया। वहीं CM एमके स्टालिन ने कहा- हमारे एजुकेशन सिस्टम में सिर्फ साइंस की जरूरत है। इसी से स्टूडेंट का विकास होगा। एजुकेशन मिनिस्टर बोले- जांच के लिए कमेटी बनाई तमिलनाडु के सरकारी स्कूल से जैसे ही यह वीडियो बाहर आया। विरोध शुरु हो गया। एजुकेशन मिनिस्टर अंबिल महेश शुक्रवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा- इस कार्यक्रम की परमीशन किसने दी, इसकी जांच की जाएगी। कमेटी बनाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर 2 दिनों में कार्रवाई की जाएगी। CM स्टालिन बोले- हमारी किताबों में साइंटिफिक बातें मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी आध्यात्मि क्लास की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे स्कूल सिस्टम की किताबों में साइंटिफिक ब

Dainik Bhaskar लखनऊ बिल्डिंग हादसे में 8 की मौत:चेन बनाकर अंदर गए जवान...मलबे को काटा; लोकेशन ट्रेस कर बाहर निकाले शव; 27 घायल

लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। SDRF-NDRF के 100 से अधिक जवानों ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला। NDRF के जवान चेन बनाकर अंदर गए। मलबे इतने बड़े थे कि कटर से काटना पड़ा। बगल की बिल्डिंग की दीवार काटकर रास्ता बनाया। ड्रोन से सर्चिंग की गई। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर शवों को बाहर निकाला गया। 27 घायलों को लोकबंधु अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। अपनों की तलाश में परिजन दौड़ते-भागते इमरजेंसी पहुंचे। इमरजेंसी में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। अस्पताल में अपनों को जिंदा देखकर लोगों को आंसू निकल गए। हादसा ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम हुआ। 3 मंजिला बिल्डिंग (हरमिलाप टावर) भरभराकर जमींदोज हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की 2 टीम और NDRF की 4 टीम पहुंचीं। कमिश्नर से लेकर जिला अधिकारी तक पहुंच गए। एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया। शुरुआती जांच के मुताबिक, बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। इसी वजह से हादसा हुआ। बिल्डिंग में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया- पहले एक अंदर का पिलर धंसा और कुछ देर बाद बारिश होने लगी। उसी समय बिल्डिंग गिर गई। इस बिल्डिंग के मालिक आशियाना में रहने वाले राकेश सिंघल हैं। टावर के ग्राउंड फ्लोर पर आशियाना के ही रहने वाले जसमीत साहनी (45) का मोबिल ऑयल और दूसरी मंजिल पर दवा का गोदाम था। उसके ऊपर मनचंदा का क्रॉकरी का गोदाम था। जसमीत साहनी की हादसे में मौत हो गई।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:तुहिन कांत पांडे नए वित्त सचिव बने, 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS ऑफिसर हैं

1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है। शनिवार (7 नवंबर) को केंद्र सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है। तुहिन कांत पांडे इन्वेस्ट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के सचिव रह चुके हैं। वित्त मंत्रालय में आने से पहले उन्होंने अपने गृह कैडर ओडिशा में प्रमुख सचिव के रूप में काम किया है। इससे पहले वित्त सचिव पद पर सीनियर IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन थे। उन्हें कैबिनेट सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज की अन्य बड़ी खबरें... पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से 4 करोड़ कैश और 38 लाख का सोना-चांदी बरामद, 24 पैकेट में छिपा रखे थे जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आरपीएफ ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मंडल की आरपीएफ टीम को जानकारी मिली थी कि मुंबई राजधानी और पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अवैध तरीके से कैश, गोल्ड और चांदी लाई जा रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन के पहुंचते ही पार्सल कोच को चेक किया गया। इस दौरान टीम को 24 संदिग्ध पैकेट मिले। जब आरपीएफ की जांच टीम ने सभी पैकेटों को चेक किया, तो उसमें 4 करोड़ कैश, 38 लाख का सोना और 365 किलो चांदी मिली। इनकम टैक्स और जीएसटी अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है, जो अब इसकी जांच कर रहे हैं।

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:MP-राजस्थान में आज तेज बारिश का अलर्ट; तेलंगाना में 29 की मौत

मौसम विभाग ने रविवार (8 सितंबर) को मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में अभी तक 626.7 mm बारिश हो चुकी है। शनिवार को हुई बारिश के कारण अजमेर और जयपुर में सड़कों पर पानी भर गया। जयपुर में लोगों को 30 किमी का सफर तय करने में 6 घंटे से ज्यादा समय लगा। अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्कूलों में छुट्टी रही। भारी बारिश के कारण अजमेर का पुष्कर लेक का जलस्तर बढ़ गया है। लेक के 52 घाट पानी में डूब गए। मध्यप्रदेश में शनिवार को 8 जिलों में बारिश हुई। बाकी में बादल भी छाए और मौसम भी साफ रहा। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 14 जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया। 9 और 10 सितंबर को धूप निकलने की संभावना जताई है। वहीं, तेलंगाना में 31 अगस्त से 3 सितंबर के बीच बारिश के कारण आई बाढ़ में 29 लोगों की मौत हुई। राज्य के 33 जिलों में से 29 बाढ़ से प्रभावित हैं। तेलंगाना में अबतक 5,438 करोड़ रुपए का नुकसान बाढ़ के कारण हो चुका है। इधर, पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने 8 से 10 सितंबर तक मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की है। यहां 40-50 kmph की हवा चल सकती है। 9-10 सितंबर को पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर-दक्षिण 24 परगना और झारग्राम में भारी बारिश की संभावना जताई है। देश भर से बारिश की तस्वीरें... 9 सितंबर को 19 राज्यों में बारिश की संभावना राज्यों में मौसम का हाल...

Dainik Bhaskar डिजिटल अरेस्ट से 4 महीने में 400 करोड़ की ठगी:डॉक्टर-इंजीनियर और IIT प्रोफेसर को शिकार बना रहे ठग; मास्टरमाइंड दुबई में बैठे

देश में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। डिजिटल अरेस्ट का मतलब वीडियो कॉल के जरिए किसी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर उसे उसके ही घर में कैद करके मुंहमांगी फिरौती वसूलना होता है। एक आकलन के मुताबिक, पिछले 4 माह में करीब 400 करोड़ रु. ठगे जा चुके हैं। ताज्जुब ये है कि इसमें जो शिकार बने हैं, उनमें डॉक्टर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सैन्य अफसर और आईआईटी प्रोफेसर जैसे उच्च शिक्षित लोग शामिल हैं। यूपी, मप्र, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में ऐसे केस लगभग हर रोज आ रहे हैं। इसके पीछे दुबई में बैठे मास्टरमाइंड हैं। भास्कर की पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इन सभी मामलों में सरकारी खाते बताकर जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए थे, वे आम लोगों के बैंक खाते हैं और विदेश में बैठे साइबर अपराधियों के नियंत्रण में हैं। यूपी एसटीएफ ने ऐसे 6 लोगों को पकड़ा तो उन्होंने बताया- उनसे कहा जाता था कि ऑनलाइन गेमिंग या ट्रेडिंग का कमीशन उनके खातों में आएगा और ट्रांजेक्शन राशि का 10% मिलेगा। बाद में इनके खातों से पैसा दुबई में डिजिटली ट्रांसफर हुआ। दुबई में बैठे साइबर अपराधियों ने इस पैसे को क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया। ठगी का तरीका 4 केस के जरिए जानिए. केस-1: लखनऊ में न्यूरोलॉजिस्ट शिकार बनीं, आधार कार्ड से मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा लखनऊ की एक न्यूरोलॉजिस्ट 1 से 8 अगस्त तक अपने ही घर में ‘डिजिटल अरेस्ट’ रहीं। दो दिन में 7 खातों में 2.81 करोड़ रु. का ट्रांजेक्शन किया। डॉ. रुचिका को ईडी अफसर बनकर फोन करने वाले ने कहा कि उनके बैंक एकाउंट का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है। टंडन ने कहा कि उन्होंने तो खाते से कोई ट्रांजेक्शन किया ही नहीं, तो बताया गया कि जिन खातों से ट्रांजेक्शन हुए, उनसे लिंक मोबाइल नंबर उन्हीं के आधार कार्ड पर लिए गए हैं। बताया गया कि जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के खातों में ट्रांजेक्शन हुए हैं। उन्हें फिजिकली या डिजिटली जांच का सामना करना होगा। केस-2: नोएडा में रिटायर्ड मेजर जनरल को पार्सल में ड्रग्स की बात कहकर फंसाया नोएडा में रिटायर्ड मेजर जनरल 10 से 14 अगस्त तक 5 दिन ‘डिजिटल अरेस्ट’ बने रहे। उन्होंने दो करोड़ रु. ठगों के बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए, तब उन्हें ठगी का पता चला। मेजर जनरल धीर को डीएचएल कूरियर सर्विस अफसर बनकर फोन करने व

Dainik Bhaskar पड़ोस की बच्‍ची के रेप और हत्‍या से टूट गई:बच्‍चों को गुड टच-बैड टच सिखाने लगी; सोचा नहीं था टीचर वायरल हो सकती है

‘2023 की बात है। होली के आसपास का समय था। गांव में तीसरी क्‍लास की एक बच्‍ची को तीन दरिंदे बहलाकर साथ ले गए। उसका रेप कर बेरहमी से हत्‍या कर दी। जब मैंने ये खबर पढ़ी तो बहुत रोई। मुझे ये लगने लगा कि कितना आसान होता है लोगों के लिए बच्‍चों को बहला-फुसला लेना। मैंने उसी दिन तय किया कि अपने स्‍कूल के बच्‍चों को गुड टच- बैड टच के बारे में बताऊंगी। मैंने अगले दिन स्‍कूल में अपने बच्‍चों को क्‍लास में समझाया। इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो वायरल हो गया। कहीं न कहीं वीडियो के वायरल होने की वजह थी कि सभी पेरेंट्स परेशान हैं। सोचते हैं कि कैसे अपने बच्चों को इस तरह की घटनाओं से बचाएं और उन्हें गुड टच- बैड टच के बारे में बताएं।’ बिहार की टीचर खुशबू आनंद के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। हाल ही में बच्‍चों को मात्राओं के बारे में सिखाते हुए भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। खुशबू बच्‍चों से अपने खास जुड़ाव और पढ़ाने के मजेदार तरीकों के लिए मशहूर हैं। इसके लिए उन्‍हें राज्‍य सरकार से अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। 'बच्‍चों को सिखाने के लिए नए-नए तरीके निकालती हूं' खुशबू कहती हैं, 'बच्‍चे भोले होते हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि आप उन्‍हें कोई चीज एक बार में सिखाकर याद करा दें। इसलिए मैं हर दिन याद कराती हूं। एक दिन नॉर्मल फोटोज दिखाकर समझाया। दूसरे दिन रोल प्ले करके समझाया। कभी कविता-कहानियों के जरिए बताया। इसके वीडियो भी बनाए। बच्‍चों को सिखाने के लिए नए-नए तरीके निकालती हूं। इसलिए वीडियो भी पसंद किए जाते हैं। सोचा नहीं था कि कोई टीचर पढ़ाने के लिए वायरल हो सकती है। मगर अच्‍छा काम करो तो पसंद किया जाता है। 'शुरुआत में बच्‍चे हंसते थे तो पहले भरोसा जीता' बच्चे मुझ पर भरोसा करते हैं इसलिए मेरी बात आसानी से समझते और फॉलो करते हैं। जब मैंने शुरुआत में सिखाना शुरू किया तो बच्‍चे हंसते थे। बच्‍चों का भरोसा जीतने के लिए पहले नए बच्चों से दो-तीन महीने बॉन्ड करने की कोशिश की। उनसे दोस्ती की। फिर समझाया। मुझे कहा गया कि अगर पापा अपने बच्‍चे को टच करेंगे, तो क्‍या उन्‍हें भी बैड टच कहेंगे। इस पर मैं कहती हूं कि पापा कभी इस बात का बुरा नहीं मानेंगे कि बच्‍चा बैड टच समझ रहा है क्योंकि उन्होंने ही तो अपने बच्चे की ट्रेनिंग कराई है। उन्हें समझना होगा कि मैं जब तक खुद से

Dainik Bhaskar राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे:रामबन-बनिहाल में चुनावी रैली करेंगे; BJP के स्टार प्रचारकों में शामिल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कैंपेन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे। वे रामबन और बनिहाल में चुनावी रैली करेंगे। वे भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। रक्षा मंत्री के दौरे के चलते श्रीनगर जम्मू नेशनल हाइवे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। कई जगहों पर वाहनों चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी बनिहाल और रामबन में जनसभा को संबोधित किया था। शाह बोले- जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC सरकार नहीं बना सकती गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (7 सितंबर) को जम्मू के पलौरा में जनसभा की। विधानसभा चुनाव को लेकर शाह की यह पहली रैली है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार कभी नहीं बन पाएगी। शाह ने ये भी कहा- कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन LoC (नियंत्रण रेखा, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर) पर फिर से ट्रेड शुरू करना चाहता है। उसका पैसा आतंकियों के मददगारों तक पहुंचेगा और इलाके में फिर से अशांति आएगी। हालांकि, भाजपा सरकार के रहते ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। गृह मंत्री बोले- जब तक जम्मू-कश्मीर में शांति नहीं आएगी, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। कांग्रेस जेल में बंद पत्थरबाजों और आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को छुड़ाना चाहती है, ताकि आतंक फिर से फैले। जम्मू-कश्मीर चुनाव, बीजेपी का घोषणा पत्र जारी भाजपा ने 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट और लैपटॉप मिलेगा। उन्होंने कहा, '5 लाख रोजगार दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री LPG सिलेंडर दिए जाएंगे। अटल आवास योजना के जरिए भूमिहीन लोगों को एक बीघा जमीन मुफ्त दी जाएगी।' पूरी खबर पढ़ें ... शाह बोले- अब 370 की वापसी कभी नहीं होगी घोषणापत्र जारी करने के दौरान शाह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और हो रहा है। धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गई है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।' राहुल बोल

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PAK आर्मी ने कबूला- कारगिल युद्ध में शामिल थे; बजरंग बोले- हिम्मत है तो बृजभूषण हरियाणा आएं; सुनीता विलियम्स के बिना लौटा स्पेसक्राफ्ट

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पाकिस्तानी आर्मी चीफ के बयान की रही, जिसमें उन्होंने स्वीकारा कि कारगिल जंग में पाकिस्तानी सैनिक शामिल थे। एक खबर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और पूर्व रेसलर बजरंग पूनिया के बीच हुई तकरार की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. PAK सेना ने पहली बार कबूला- कारगिल जंग में हमारे सैनिक मारे गए, आर्मी चीफ बोले- हजारों पाकिस्तानियों ने इस्लाम के लिए कुर्बानी दी पाकिस्तानी आर्मी ने पहली बार कारगिल जंग में अपने सैनिकों के शामिल होने की बात स्वीकारी है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने रावलपिंडी में रक्षा दिवस के कार्यक्रम में कहा, ‘पाकिस्तानी समुदाय बहादुरों का समुदाय है जो ये जानता है कि आजादी की कीमत कैसे चुकानी है। 1948 की जंग हो या 1965, 1971 या 1999 का कारगिल युद्ध, हजारों सैनिकों ने इस्लाम और देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है।’ पहली बार आर्मी अफसर ने पद पर रहते ये बात स्वीकारी: यह पहली बार है जब पाकिस्तानी सेना के किसी अधिकारी ने कारगिल जंग में अपने सैनिकों के शहीद होने की बात स्वीकारी। इससे पहले तक पाकिस्तान दावा करता रहा है कि कारगिल जंग कश्मीर के मुजाहिद यानी स्वतंत्रता सेनानियों ने छेड़ी थी। उसमें पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं थी। मुशर्रफ ने अपनी किताब में भी स्वीकारा था: कारगिल युद्ध के समय परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे। मुशर्रफ की लिखी किताब 'इन द लाइन ऑफ फायर' 2006 में छपी, जिसमें उन्होंने कारगिल वॉर में पाकिस्तानी आर्मी के शामिल होने की बात स्वीकारी थी। मुशर्रफ ने जंग में नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के जवानों को भेजा था। वॉर खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने सिंध रेजिमेंट की 27वीं बटालियन के कैप्टन करनाल शेर खान और नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के हवलदार लालक जान को 'निशान-ए-हैदर' से भी सम्मानित किया था। ​​​​​​पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. बजरंग बोले- हिम्मत है तो बृजभूषण हरियाणा आएं; बृजभूषण बोले- विनेश और बजरंग खलनायक ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन बजरंग पूनिया ने कहा, 'हिम्मत है तो BJP नेता बृजभूषण सिंह हरियाणा आकर दिखाएं और चुनाव प्रचार करें। फिर यहां की जनता तय करेगी कि आपका किस तरह स्वागत किया जाएगा।’ दरअसल, बृजभूषण ने हरियाणा में विनेश के खिलाफ प्रच

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, घोष ने करीबियों को कॉन्ट्रेक्ट दिए:कैफे का ठेका गार्ड की पत्नी से जुड़े संगठन को, दवाई वेंडर को सोफा-फ्रिज का कॉन्ट्रेक्ट

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के गिरफ्तार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ आर्थिक-प्रशासनिक ​अनियमितता के मामले में नए खुलासे हुए हैं। CBI सूत्रों ने शनिवार (7 सितंबर) को बताया कि घोष अपने करीबी गार्ड और 2 दवाइयों के वेंडर्स के साथ मिलकर ‘क्रिमिनल नेक्सस’ चला रहा था। CBI अधिकारी ने कहा- वित्तीय गड़बड़ी मामले में घोष के अलावा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 2 आरोपी (बिपलब सिंघा और सुमन हाजरा) घोष के करीबी वेंडर्स हैं। दोनों को RG कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कॉन्ट्रेक्ट दिए। मेडिकल वेंडर सुमन हाजरा को सोफा और फ्रिज का कॉन्ट्रेक्ट दिया, जबकि नियमों को मुताबिक, सुमन सिर्फ दवाइयां सप्लाई कर सकता था। इसके अलावा अस्पताल के एक कैफे का ठेका घोष ने अपने गार्ड की पत्नी से जुड़े संगठन को दिया है। CBI जांच में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर 3 खुलासे वित्तीय गड़बड़ी को लेकर बंगाल मेडिकल काउंसिल का घोष को नोटिस पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ने शनिवार को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया। मेडिकल काउंसिल के अधिकारी ने कहा- घोष का 3 दिन का समय दिया गया है। गंभीर वित्तीय गड़बड़ी मामलों में मेडिकल रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है, लेकिन रद्द होने से पहले नोटिस देकर जवाब मांगा जाता है। CBI की जांच में खुलासा- संदीप घोष ने घटना के अगले दिन रेनोवेशन का ऑर्डर दिया 5 सितंबर को CBI की जांच में सामने आया है कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था। सूत्रों के मुताबिक CBI को ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप घोष ने 10 अगस्त को लेटर लिखकर स्टेट पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को सेमिनार हॉल से लगे कमरे और टॉयलेट का रेनोवेशन करने को कहा था। इस परमिशन लेटर पर घोष के साइन भी हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि रेनोवेशन लेटर से यह साफ हो रहा है कि घोष को यह काम कराने की जल्दी थी, लिहाजा यह डॉक्यूमेंट रेप-मर्डर केस और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के केस के बीच कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है। ये खबरें भी पढ़ें... कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़ित के पिता बोले- बेट