Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar अजित बोले- परिवार में फूट को समाज पसंद नहीं करता:मैंने यह अनुभव किया, अपनी भूल स्वीकारी; पत्नी को बहन के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़वाया था

महाराष्ट्र के डिप्टी CM और NCP अध्यक्ष अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में पत्नी सुनेत्रा पवार को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़वाने पर एक बार फिर माना है कि उनसे गलती हुई है। गढ़चिरौली में शनिवार (7 नवंबर) को एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा- परिवार में फूट डालने की गलती नहीं करनी चाहिए। परिवार में लड़ाई को हमारा समाज पसंद नहीं करता है। मैंने यह अनुभव किया है और अपनी भूल स्वीकारी है। इससे पहले अजित पवार ने 13 अगस्त को मराठी न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए। बहन के खिलाफ सुनेत्रा को चुनाव लड़ाने का फैसला गलत था। अजित बोले- बेटी को जितना प्यार बाप करता है, उतना कोई नहीं कर सकता जनसम्मान रैली को संबोधित करते हुए पवार ने NCP नेता और राज्य मंत्री धर्मराव बाबा आत्रम की बेटी भाग्यश्री को शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) में जाने से रोकने की कोशिश की। दरअसल, आगामी विधानसभा चुनावों में NCP (SP) से भाग्यश्री और NCP से उनके पिता के बीच संभावित मुकाबले को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इसे लेकर अजित ने कहा- बेटी को उसके पिता से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता। आत्रम ने भाग्यश्री को जिला परिषद का अध्यक्ष बनाया। अब भाग्यश्री अपने ही पिता के खिलाफ लड़ने के लिए तैयारी कर रही हैं। भाग्यश्री को अपने पिता का समर्थन करना चाहिए। उन्हें जीतने में मदद करनी चाहिए। भाग्यश्री भूल न करे। अपने पिता के साथ रहे। एक बाप अपनी बेटी को जितना प्रेम करता है उतना कोई नहीं कर सकता। अजित ने कहा था- महायुति चाचा शरद की आलोचना न करे पवार ने 13 अगस्त को शरद पवार सीनियर लीडर हैं और हमारे परिवार के मुखिया हैं। मैं उनकी किसी भी आलोचना का जवाब नहीं दूंगा। महायुति के सहयोगियों को भी समझना चाहिए कि वे चाचा शरद पवार पर क्या बोल रहे हैं। लोकसभा चुनाव में NCP सिर्फ 1 सीट जीती 2019 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 104 सीटें जीतीं थी। भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की वाली एनसीपी शामिल है। लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 सीटों में भाजपा सिर्फ 9 सीटें जीत सकी। गठबंधन की सहयोगी NCP ने एक सीट जीती। शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 सीटों पर जीत मिली। नवंबर 2024 को बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार का कार

Dainik Bhaskar गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पत्थर फेंकने का आरोप:रतलाम में 500 से ज्यादा लोगों ने थाना घेरा, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

रतलाम में शनिवार रात को 500 से ज्यादा लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया। आरोप है कि गणेश प्रतिमा ले जाने के दौरान जुलूस पर किसी ने पत्थर फेंका। घटना मोचीपुरा इलाके की है। हिंदू संगठन के लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने पहले उन्हें समझाया, बाद में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एफआईआर होने के बाद पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर गई। उनके पीछे-पीछे भीड़ भी वहां पहुंच गई। इसी दौरान फिर किसी ने पत्थर फेंका। जवाब में भी पत्थर फेंके गए। पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर लगा। जिससे गाड़ी का कांच फूट गया। पुलिस ने फौरन स्थिति को संभाला। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान एसपी भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुरक्षा को लेकर शहरभर में पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस सीएसपी अभिनव बारंगे के मुताबिक, रात में गणेश प्रतिमा ले जाई जा रही थी। जुलूस में शामिल लोगों में से कुछ का यह कहना है कि हमारे ऊपर पत्थर फेंके गए। इसकी तस्दीक के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उस व्यक्ति को भेजा गया, जिसने पत्थर फेंकने के आरोप लगाए। फिलहाल, और भी कैमरे देखे जा रहे हैं। केस दर्ज कर लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका एफआईआर के मुताबिक घटना शनिवार रात 8.30 बजे की है। इसके दो घंटे बाद रात 10.50 बजे एक युवक ने एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें बताया- 'मैं नमकीन की दुकान चलाता हूं। हम समिति के लोगों के साथ गणेश जी की स्थापना के लिए खेतलपुर से मूर्ति लेकर मेहंदीकुई बालाजी से हाथीखाना मोचीपुरा होते हुए जा रहे थे। जिसमें महिलाएं, बच्चे भी साथ थे। जैसे ही हमारा जुलूस हाथीखाना रोड पर मोचीपुरा पहुंचा, तभी अंधेरे में किसी अज्ञात ने मूर्ति पर पत्थर फेंका। वह पत्थर मेरे पास से होकर निकला। इससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो सकती थी।' किसी न किसी ने तो पत्थरबाजी की विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गौरव शर्मा का कहना है कि त्योहार आने के पहले ही इस तरह का षड्यंत्र किया गया। मुस्लिम क्षेत्रों में 15-20 साल से जहां हिंदू समाज के कार्यक्रम होते आ रहे हैं, उन्हें रोकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओकाला की प्रतिमा मोचीपुरा क्षेत्र से ले जाई जा रही थी, कुछ कट्‌टरपंथियों ने पत्थरबाजी

Dainik Bhaskar केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर की सेवा समाप्त की:फर्जी सर्टिफिकेट का मामला; पूर्व ट्रेनी अफसर ने कहा था- UPSC को मुझे हटाने का अधिकार नहीं

केंद्र सरकार ने शनिवार (7 सितंबर) को पूर्व ट्रेनी अफसर पूजा खेडकर को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया। उनके खिलाफ ये एक्शन IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के तहत लिया गया है। पूजा 2023 बैच की ट्रेनी IAS थीं। उन्हें CSE-2022 में 841वीं रैंक मिली थी। वे जून 2024 से ट्रेनिंग कर रही थीं। उन पर आरोप है कि उन्होंने रिजर्वेशन का फायदा उठाने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम 2022 में शामिल होने के लिए खुद से जुड़ी गलत जानकारी दी थी। UPSC ने अपनी जांच में पूजा को दोषी पाया। इसके बाद 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द किया गया। पूजा पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। सिलेक्शन रद्द होने के बाद पूजा का पद छिन गया। उन पर भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम देने पर रोक है। 5 सितंबर: पूजा बोलीं- मैं AIIMS में जांच कराने की तैयार पूजा खेडकर की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। पूजा ने कोर्ट से कहा था कि वो अपनी विकलांगता की जांच AIIMS में कराने को तैयार हैं। 4 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कहा था कि पूजा की तरफ से UPSC में जमा कराए गए दो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट में से एक फर्जी होने का शक है। इस पर पूजा ने कहा कि मैं अपनी मेडिकल जांच कराने को तैयार हूं। पहले इन्होंने कहा कि मैंने अपना नाम बदलकर एग्जाम दिया। अब ये कह रहे हैं कि मेरी विकलांगता पर भी संदेह है। ऐसा है तो मैं AIIMS जाने को तैयार हूं। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने मामले में और जांच करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है, इसलिए मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। तब तक खेडकर को गिरफ्तारी से मिली राहत जारी रहेगी। पूरी खबर पढ़ें... 31 जुलाई: UPSC ने 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द किया UPSC ने 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द किया था और भविष्य में कोई एग्जाम देने पर भी रोक लगाई थी। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को CSE-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया था। आयोग ने दिल्ली पुलिस में केस भी दर्ज कराया था। ​​​​​​​इस सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व IAS अफसर पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से अंतरिम जमानत दी थी। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा था कि दि

Dainik Bhaskar असम में आधार के लिए NRC रसीद जरूरी:CM सरमा ने कहा- घुसपैठियों को रोकने में मदद मिलेगी, धुबरी में आबादी से ज्यादा आधार कार्ड जारी

असम में अब सभी नए आधार कार्ड आवेदकों को अपने NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स) आवेदन की रसीद नंबर (ARN) जमा करनी होगी। यह घोषणा शनिवार (7 सितंबर) को मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने की है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस कदम से अवैध घुसपैठियों को रोकने में मदद मिलेगी। CM ने बताया कि धुबरी जिले में आबादी से ज्यादा आधार कार्ड जारी किए गए थे। ऐसे में आशंका है कि कुछ संदिग्ध लोगों को भी आधार कार्ड मिला हो। नए आधार कार्ड बनवाने पर ही NRC की रसीद लगेगी राज्य में 1 अक्टूबर से नई प्रक्रिया लागू की जाएगी। इसमें चाय बागान क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जिलों में आधार कार्ड बनवाने के लिए NRC की रसीद जरूरी कर दी गई है। हालांकि, जिन 9.55 लाख लोगों की बायोमेट्रिक जानकारी NRC प्रक्रिया के दौरान लॉक कर दी गई थी, उन्हें इस नियम से छूट दी गई है।

Dainik Bhaskar लखनऊ में बारिश के बीच 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी:1 की मौत, 10 लोग मलबे में दबे; रेस्क्यू के लिए NDRF-SDRF पहुंचीं

लखनऊ में शनिवार शाम हादसा हो गया। तेज हो रही बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। घटना के वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। करीब 10 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस बीच, फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एडवांस NDRF की एक टीम और SDRF की दो टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। मलबे से 6 घायलों को बाहर निकाला गया है। घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें कई मजदूर जमीन पर घायल पड़े नजर आ रहे हैं। एक युवक की मौत की सूचना भी आ रही है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में कई कंपनियों का गोदाम बना था। शनिवार को बेसमेंट में काम चल रहा था। इस दौरान अचानक इमारत टेढ़ी हुई, जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे की तस्वीरें देखिए... खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है....

Dainik Bhaskar मंडी सांसद पर भड़के कांग्रेस ‌‌विधायक:परगट सिंह बोले- ऐसे लोगों का समाज बायकॉट करे, कंगना जैसे लोग नफरत फैलाते हैं

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने कहा- समाज को कंगना रनोट का बायकॉट कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को तो मुंह भी नहीं लगाना चाहिए। कंगना रनोट जैसे लोग जो अपनी आस्था की परवाह किए बिना नफरत फैलाते हैं। उन्हें देश के नागरिकों को नजर अंदाज करना चाहिए। ये सारी बातें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर की गई एक पोस्ट में कही है। बता दें कि कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी पर अभी तक कोर्ट का फैसला नहीं आया है। जिसके चलते फिल्म की रिलीज अभी बाधित हो गई है। 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी ‘इमरजेंसी’ इससे पहले कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला। फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। कई सिख धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म की आलोचना की और इसके खिलाफ प्रदर्शन किए। इन संगठनों का दावा है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है और गलत जानकारी फैला सकती है। इन सब वजहों से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सेंसर बोर्ड ने इससे विवादित सीन हटाने का आदेश दिया है। इसे लेकर कंगना ने कहा है कि वो अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं।

Dainik Bhaskar बजरंग-विनेश के कांग्रेस में जाने पर भड़के WFI अध्यक्ष:संजय सिंह बोले- ये तो होना ही था, विरोध करवा रही थी कांग्रेस

देश के दो धाकड़ पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। दोनों ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। इसके बाद से भाजपा दोनों पर जमकर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने विनेश और बजरंग पर तंज कसा है। साथ ही कांग्रेस पार्टी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा- ये तो होना ही था। पूरा देश जानता है कि ये पूरा विरोध कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था और इसका मास्टरमाइंड दीपेंद्र हुड्डा परिवार था। इस विरोध की नींव उस दिन रखी गई थी, जब हमारे प्रधानमंत्री ने बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में है। ओलिंपिक में आने लगे थे मेडल, इसलिए रची साजिश संजय सिंह ने कहा, ये पूरी साजिश इसलिए भी रची गई, क्योंकि ओलिंपिक में 4-5 कुश्ती के मेडल आने वाले थे। विरोध का असर उन मेडल पर भी पड़ा। ओलिंपिक वर्ष में दो साल तक कुश्ती की कोई गतिविधि नहीं हुई। इसलिए हमें कम मेडल मिले। हमारे पहलवान अभ्यास नहीं कर पाए। अब इन लोगों का हमारे कुश्ती संघ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा, वे कांग्रेस में शामिल हो गए, तो इससे साबित होता है कि वे उस विरोध के पीछे थे। बृज भूषण शरण सिंह भाजपा से जुड़े थे, मैं किसी पार्टी या व्यक्ति से जुड़ा नहीं हूं, लेकिन उन्होंने मेरा भी विरोध किया। इसलिए यह पूरा विरोध राजनीति से प्रेरित था। उन्होंने विरोध शुरू किया और बृज भूषण शरण सिंह ने कुश्ती से खुद को अलग कर लिया। इसलिए यह मुद्दा वहीं खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन यह राजनीति से प्रेरित था और इसके पीछे कांग्रेस थी। साक्षी मलिक भी अलग नहीं हैं, वे भी उनके साथ हैं। हरियाणा के 99% खिलाड़ी हमारे साथ हैं।

Dainik Bhaskar नोएडा में पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर:फेसबुक और इंस्टाग्राम से डिटेल निकालते थे, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 300 लोगों को ठगा

नोएडा में पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 9 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। वे फर्जी कॉल सेंटर में काम करते थे। विदेश में नौकरी का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाते थे। उसके बाद उनसे रुपए ऐंठते थे। पैसे मिलने के बाद फोन कर देते थे। उनके पास से 24 लैपटॉप,1 एपल टैब, स्वाइप मशीन, पेमेंट क्यूआर कोड, 10 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने अब तक 300 से ज्यादा लोगों से ठगी की बात कबूली है। नौकरी के इच्छुक लोगों को फोन करते थे डीसीपी मनीष अवस्थी ने बताया, 20 दिन पहले सेक्टर 63 में केरल के रहने वाले प्रमोद राघवन ने शिकायत की थी। जिसमें बताया था उनसे पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि उसके पास कनाडा में सुपर वाइजर की जॉब है। अगर वह इच्छुक हैं तो उन्हें सिक्योरिटी मनी के रूप में 70 हजार रुपए बताये गए नंबर पर भेजने होंगे। उन्होंने हामी भर दी। जिसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें एक नंबर देकर ऑनलाइन रुपए भेजने को कहा। उन्होंने दिए गए नंबर पर रकम ट्रांसफर कर दिए। कई दिनों बाद भी जब उस व्यक्ति का फोन नहीं आया तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने दिए गए नंबर पर फोन किया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पंकज और मनप्रीत कौर ठगी का गैंग का चलाते थे डीसीपी के अनुसार पुलिस ने उसी समय केस दर्ज कर लिया। उसके बाद साइबर सेल छानबीन में जुट गई। जांच करने पर सेक्टर-63 के ई-ब्लॉक में BEYOND SPARK OVERSEAS नाम की एक कंपनी के बारे में पता चला। इस कंपनी के कर्मचारी लोगों को फोन करते थे। कनाडा और सर्बिया समेत अन्य देशों में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर, एडमिन आदि की नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। पुलिस ने आज फोर्स के साथ कंपनी पर छापा मारा। यहां पर 6 महिला और 3 पुरुष समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान पंकज कुमार, सोनू कुमार, राहुल सरोज, मनप्रीत कौर, प्रशंसा कुलश्रेष्ठ, दिपाली, महिमा अग्रवाल ममता यादव तनिष्का शर्मा के रूप में हुई है। फेसबुक, इंस्टाग्राम से डिटेल निकालते थे डीसीपी के अनुसार छापेमारी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति सोनू कुमार बताया, वह कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह कंपनी के डायरेक्टर पंकज और मनप्रीत कौर के कहने पर फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि से ऐसे लोगों की डिटेल निकालते है। ये वे लोग होते हैं, जो विदेश में जाकर नौ

Dainik Bhaskar दिग्विजय ने एमपी बीजेपी अध्यक्ष को कहा नपुंसक:पलटवार में वीडी शर्मा बोले- आपके पौरुषत्व को चैलेंज करता हूं

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए नपुंसक शब्द का इस्तेमाल किया है। इसके जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि मैं आपके उस पौरुषत्व को चैलेंज करता हूं। दरअसल, दिग्विजय सिंह शनिवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। तभी मीडिया ने उनसे सवाल किया- वीडी शर्मा ने आरोप लगाया है कि आपके आतंकियों से संबंध है। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा- वीडी शर्मा मुझे आतंकियों का हिमायती मानते हैं, तो उनकी नपुंसकता पर मुझे निराशा होती है। ट्रिपल इंजन सरकार में होकर भी कार्रवाई नहीं करते। वीडी शर्मा बोले- आपकी मानसिकता दुर्भाग्यपूर्ण वीडी शर्मा ने कहा- दिग्विजय सिंह की वरिष्ठता और वे जिस स्थान पर रहे हैं, मैं ऐसा मानता हूं कि इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करना ठीक नहीं है। आपसे एक बात कहना चाहता हूं, जो आपने कहा उसके आधार पर अगर आप हमारे जनजाति और अनुसूचित जाति के भाई बहनों का हक छीनकर मुसलमान को देना चाहते हैं तो मुझे यह नपुंसकता स्वीकार है। वीडी शर्मा ने कहा- आप अगर दलित-आदिवासी भाइयों का हक मुसलमान को देने के लिए आपका जो प्रयास है, मैं आपके उस पौरुषत्व को भी चैलेंज करता हूं। मैं ऐसे शब्दों का उपयोग तो नहीं करूंगा, जिन छोटे और हल्के शब्दों का आपने उपयोग किया है, लेकिन आपकी मानसिकता दुर्भाग्यपूर्ण है। छतरपुर में प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की भोपाल में शनिवार को मीडिया से चर्चा में इंडी गठबंधन के सदस्यों ने छतरपुर में थाने पर पथराव के बाद हुई कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट बताई। इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने छतरपुर में हवेली गिराने पर कहा कि प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की है। देश में सुनियोजित ढंग से भाजपा और उनके संगठन ने कार्रवाई की है। दिग्विजय सिंह ने कहा- मुसलमानों को एंटी नेशनल बताने का काम किया जा रहा है। इंदौर हाईकोर्ट में लगाई याचिका, तीन साल से सरकार का जवाब नहीं पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा कि इन सब बातों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइंस रेखांकित की थी। इसे लेकर 2021 में इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि एमपी सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करें, लेकिन 3 साल से सरकार जवाब नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वरिष्ठ एडवोकेट से चर्चा करूंगा। वर्तमान में जो निर्देश जारी किए गए हैं, उस याचिका में इंटरविनर बनूंगा। दिग्वि

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में आने का असर क्या?

हरियाणा चुनाव के लिए मतदान को महज़ तीस दिन बाक़ी हैं। एक तरफ जहां टिकट बँटवारे को लेकर भाजपा के कुछ लोग पार्टी छोड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने हरियाणा में तुरुप का इक्का पकड़ लिया है। ओलिंपिक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस जॉइन कर ली है। भाजपा का कहना है कि ये दोनों पहलवान कांग्रेस की राजनीति का शिकार हो गए हैं। हालांकि, दोनों पहलवान कह रहे हैं कि जंतर-मंतर पर हमारे सहित देश की कई बेटियाँ जब सड़क पर घसीटी जा रही थीं, तब केवल कांग्रेस ने हमारा साथ दिया था। हमने भाजपा की महिला सांसदों को भी मदद के लिए पत्र भेजे थे, पर किसी ने हमारा साथ नहीं दिया था। अब आते हैं इन दो पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने के असर पर। दरअसल, इस घटना से कांग्रेस जिस भी स्थिति में है, उससे थोड़ी तो मज़बूत हुई ही है। विनेश, जो मात्र सौ ग्राम ज़्यादा वजन के कारण पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य करार दी गई थीं और जिससे केवल हरियाणा ही नहीं, पूरा देश दुखी हुआ था, उस सहानुभूति का लाभ भी कांग्रेस को मिल सकता है। संभव है कि अब हरियाणा में जहां भी चुनाव-प्रचार के लिए राहुल या प्रियंका गांधी जाएँगे, विनेश फोगाट को मंच पर ज़रूर बैठाएँगे। ताकि सहानुभूति को भुनाया जा सके। निश्चित ही इसका राजनीतिक लाभ कांग्रेस को मिलेगा। फ़िलहाल भाजपा के पास इस तरह का कोई सहानुभूति कार्ड नहीं है। ऊपर से दस साल की एंटी इंकम्बेंसी ज़रूर है। हालांकि, ऐसी स्थितियों से जूझने, लड़ने में भाजपा माहिर हैं। वह हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेगी। यहाँ भाजपा के फ़ायदे का एक ही सूत्र है और वह है जाट वोटों का बँटवारा। यह संभव हो गया तो भाजपा को हराना मुश्किल हो जाएगा। देखना यह है कि कांग्रेस हरियाणा में जाट वोटों को किस हद तक इकट्ठा रख पाती है या बिखरने से बचा सकती है! उधर एक और धुरंधर महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि विनेश और बजरंग का कांग्रेस में शामिल होना उनका निजी फ़ैसला है, लेकिन मैं पहलवानों के पक्ष में अपनी लड़ाई जारी रखूँगी। उस आंदोलन को क़तई धीमा नहीं होने दूँगी।

Dainik Bhaskar शाह बोले- जब-तक JK में अशांति, पाकिस्तान से बात नहीं:कांग्रेस पत्थरबाजों को जेल से छुड़ाना चाहती, ताकि घाटी में फिर आतंक फैले

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के पलौरा में जनसभा की। विधानसभा चुनाव को लेकर शाह की यह पहली रैली है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर घाटी में दोबारा आतंक फैलाने का आरोप लगाया। शाह ने कहा- कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन LOC (भारत-पाकिस्तान बार्डर) पर फिर से ट्रेड शुरु करना चाहता है। उसका पैसा आतंकियों के मददगार तक पहुंचेगा और इलाके में फिर से अशांति आएगी। हालांकि भाजपा सरकार के रहते ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। गृहमंत्री ने कहा- मैं आज ये कहना चाहता हूं कि जब तक ज्म्मू-कश्मीर में शांति नहीं आएगी, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी।कांग्रेस जेल में बंद पत्थरबाजों और आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को छुड़ाना चाहती है, ताकि आतंकी फिर से फैले। अमित शाह के संबोधन की 3 बड़ी बातें... शाह बोले- स्टेट का दर्जा दिलाने पर राहुल बाबा मूर्ख बना रहे शाह ने आगे कहा- नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे। मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? जनता को मूर्ख बना रहे ​हो आप क्योंकि जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है। शाह बोले- हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी नहीं बनने देंगे अमित शाह ने आगे कहा- नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस व पीडीपी वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे। क्या आप इससे सहमत हो? जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी में 40 हजार लोग मारे गए। ये कहते हैं, हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे। मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती। शाह बोले- पहली बार एक संविधान के तहत वोटिंग शाह ने कहा- आने वाला चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है। जब से देश आजाद हुआ। पहली बार, दो संविधान नहीं, भारत के संविधान (जिसको बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया) के अंतर्गत मतदान होने जा रहा है। पहली बार, पूरे जम्मू कश्मीर सूबे में प्रधानमंत्री नहीं बैठ सकता, प्रधानमंत्री एक ही होता है, जिसे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की जनता चुन कर भेजती है और वो हमारे प्रिय नेता पीएम मोदी हैं।

Dainik Bhaskar मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच के आदेश:चंद्रशेखर बोले-एनकाउंटर, सरकारी हत्या का साधन बना; केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब

सुल्तानपुर के ज्वेलरी शॉप में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने एसडीएम विदुषी सिंह को जांच सौंपी है। डीएम ने कहा- 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करके सौंपे। इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर डकैती को लेकर सवाल किए। उन्होंने X पर लिखा- लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया। जब सब पकड़े गए तो फिर सोना किसके खजाने में जाकर जमा हो गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गए वो किसी के प्रतिनिधि थे। सवाल गंभीर है। चंद्रशेखर आजाद बोले- एनकाउंटर, शासनिक हत्या का साधन बना भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा- एनकाउंटर पर आरोपी की मां ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने सितंबर की रात पूछताछ के बहाने घर से उठाया और तीसरे दिन गोली मारकर हत्या कर दी। यह चिंता का विषय है। एनकाउंटर, शासनिक हत्या का साधन बन गया है। यह मौलिक अधिकार की भी हत्या है। चंद्रशेखर के बयान पर बीएल वर्मा का पलटवार, कहा- अपराधी के साथ खड़ा होना ठीक नहीं केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने चंद्रशेखर के बयान पर पलवार किया। कहा- अपराधी अपराधी होता है, उनकी जाति नहीं होती है। अपराधी के साथ खड़ा होना ठीक नहीं। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा- सपा के नेता अपराधियों के साथ खड़े हो जाते हैं। यही उनका चाल चरित्र चेहरा है। 2 गोलियों में ढेर हुआ था मंगेश यादव शुक्रवार शाम को मंगेश यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। इसमें पता चला कि मंगेश दो गोलियों में ढेर हो गया था। उसके सिर और बाएं हाथ में गोली लगी थी। बुलेट आर-पार हो गई थी। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया था। कल नेता प्रतिपक्ष मंगेश के घर गए थे, बहन ने कहा- पुलिस ने भाई की हत्या विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव शुक्रवार सुबह ​​​​​​जौनपुर में मंगेश के घर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मंगेश की बहन ने कहा- पुलिस ने मेरे भाई की हत्या की। बहन ने बताया- पुलिस बुधवार रात 2 बजे सिविल ड्रेस में घर आई थी। भाई को जबरदस्ती उठा ले गई। इसके बाद गुरुवार सुबह हमें एनकाउंटर का पता चला। नेता प्रतिपक्ष ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की। परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कहा- एनकाउंटर में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अ

Dainik Bhaskar रेप केस में मलयालम एक्टर मुकेश और बाबू को जमानत:केरल कोर्ट ने कहा- अगर यह रेप होता तो पैसों की मांग नहीं की जाती

केरल की एक अदालत ने गुरुवार को मलयालम एक्टर और विधानसभा सदस्य (एमएलए) मुकेश और एक्टर तथा मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी इडावेला बाबू को अग्रिम जमानत दे दी। इन दोनों पर एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने रेप के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद मुकेश और बाबू ने अग्रिम जमानत के लिए अलग-अलग याचिकाओं के साथ एर्नाकुलम सेशन कोर्ट का रुख किया जहां जज हनी. एम. वर्गीस ने उन्हें अग्रिम जमानत देने का फैसला सुनाया। जज बोले- रेप और आपसी सहमति में फर्क होता है सुनवाई के दौरान जज ने कहा, ‘रेप और आपसी सहमति से बनाए गए संबंध, दोनों के बीच काफी फर्क होता है। कोर्ट ने ऑब्जर्व किया है कि शिकायतकर्ता ने मुकेश से अपने बच्चे की स्कूल फीस भरने के लिए कहा और बाद में 1 लाख रुपए की भी मांग की। अगर यह रेप का मामला होता तो पैसों की मांग नहीं की जाती।’ दोनों एक्टर्स ने कहा- हमें ब्लैकमेल किया गया इससे पहले कोर्ट में मुकेश और बाबू दोनों ने दावा किया है कि मीनू ने उन्हें ब्लैकमेल करने लिए उन पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। मुकेश ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा कि उनके खिलाफ यह शिकायत एक पॉलिटिशियन और एक एक्टर दोनों के रूप में उनका करियर खराब करने के गलत इरादे से की गई है। मुकेश बोले- एक्ट्रेस ने की थी 1 लाख रुपए की मांग मुकेश ने एक्ट्रेस द्वारा उन्हें भेजे गए मैसेज का एक स्क्रीनशॉट भी कोर्ट में शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने उनसे 1 लाख रुपए की मांग की। वहीं बाबू ने अपने आवेदन में कहा कि इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स का स्टेट्स खराब करने के लिए एक साजिश रची गई है। यह शिकायत उसी साजिश का हिस्सा है। दोनों ने अपनी याचिका में यह कहा कि यह शिकायत कथित घटना के 15 साल बाद दर्ज की गई है। इसके बाद कोर्ट को जांच में सहयोग करने का आश्वासन देते हुए दोनों एक्टर्स ने अग्रिम जमानत की मांग की। मीनू ने मुकेश-बाबू समेत 7 लोगों पर लगाए थे आरोप मीनू ने जस्टिस के. हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 7 कलाकारों पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए इन सभी पर फिल्म के सेट पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया और उसके बाद केरल पुलिस को लिखित शिकायत दी। इसके बाद केरल पुलिस ने इस मामले में 67 साल के एक्टर के अलावा साउथ एक्टर जयसूर्या समेत 7 लोगों के खिल

Dainik Bhaskar टिकट मिले बिना BJP उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा:बोले- RSS ने मुझे कहा, कैंडिडेट मैं ही रहूंगा; पूर्व हरियाणा अध्यक्ष बागी तेवर दिखा चुके

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रिटायर्ड सरकारी टीचर ने हरियाणा BJP में हड़कंप मचा दिया है। असल में उन्होंने महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया। हालांकि अभी तक भाजपा ने इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। यह टीचर कैलाश चंद्र पाली हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि उन्हें RSS ने नामांकन भरने के लिए कहा है। यहां से टिकट उन्हें ही मिलेगी। उनका परिवार कराची (पाकिस्तान) से ही भाजपा से जुड़ा हुआ है। हालांकि नामांकन पत्र के साथ उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा की तरफ से औपचारिक कैंडिडेट होने का आधिकारिक पत्र जमा नहीं कराया है। उनके नामांकन भरने से सबसे बड़ा झटका पूर्व मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रह चुके राम बिलास शर्मा को लगा है। वह इस सीट से टिकट के सबसे बड़े दावेदार हैं। टिकट कटने के शक में उन्होंने कल शुक्रवार को ही घर में समर्थकों की भीड़ जुटाकर चुनौती तक दे डाली कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता। सबसे पहले RSS से जुड़े कैलाश चंद्र पाली के नामांकन पत्र की कॉपी देखिए... कौन हैं कैलाश पाली, जिनके ताऊ मोदी संग काम कर चुके कैलाश पाली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के पुराने कार्यकर्ता हैं। कैलाश पाली RSS के भिवानी विभाग के प्रचार प्रमुख रहे हैं। वह 2015 से 2023 तक यह दायित्व संभाल चुके हैं। कैलाश चंद मई 2023 में प्राचार्य के पद से रिटायर्ड हुए हैं। कैलाश चंद ने बताया कि उनके ताऊ पंडित हेतराम अहमदाबाद में संघ की शाखा लगाते थे। उस समय नरेंद्र मोदी महानगर प्रचारक थे। दोनों के बीच अच्छी मित्रता थी। राम मंदिर के निर्माण का चंदा एकत्र करने में कैलाश चंद्र पाली ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनको जिला का संयोजक भी बनाया गया था। वह 1991 में भी टिकट के लिए आवेदन कर चुके हैं। उस समय रामबिलास शर्मा अध्यक्ष थे। उनका परिवार पाकिस्तान के कराची से ही RSS से जुड़ा हुआ है। वह 1974 में संघ से जुड़े और शाखा जाना शुरू किया। कैलाश चंद ने बातचीत में क्या कहा... भास्कर : आपने भाजपा की तरफ से नामांकन भरा लेकिन टिकट अनाउंस नहीं हुई? कैलाश चंद : मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि भाजपा का टिकट मुझे ही मिलेगा। मुझे संगठन ने कहा कि आप चुनाव लड़ो तो मैं चुनाव लड़ने मैदान में आ गया हूं। भास्कर : अगर आपको टिकट नहीं मिला और रामबिलास शर्मा का नाम आया तो? कैलाश चंद : इ

Dainik Bhaskar PM मोदी ने नेशनल टीचर अवार्ड विनर्स से बात की:तमिलनाडु टीचर से बोले- सभी को भ्रम है, वहां सब इंग्लिश जानते हैं; मातृभाषा भी जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल टीचर्स अवार्ड विनर्स से मुलाकात की। इस साल 82 शिक्षकों को यह अवार्ड दिया जाएगा। पीएम ने कहा- आज के युवाओं को विकसित भारत के लिए तैयार करने में टीचर्स की अहम जिम्मेदारी है। मोदी ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) पर भी चर्चा की। इस दौरान तमिलनाडु से आई एक टीचर ने बताया कि, उनके इलाके में कई लोग लोकल लैंग्वेज में पढ़ना चाहते हैं। इस पर पीएम ने कहा- हमारे बीच तो यही भ्रम है कि तमिलनाडु में सब इंग्लिश जानते होंगे। इसीलिए नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा पर जोर दिया गया है। मोदी की टीचर्स से मुलाकात की 5 तस्वीरें... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीचर्स को अवार्ड दिया था राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 सितंबर को देशभर के 82 शिक्षकों को यह अवार्ड दिया था। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा था कि शिक्षकों को ऐसे नागरिक तैयार करने होंगे जो न केवल शिक्षित हों बल्कि संवेदनशील, ईमानदार और उद्यमी भी हों। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना ही सफलता है, लेकिन जीवन की सार्थकता दूसरों के कल्याण में भी है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, किसी को पढ़ाना केवल एक नौकरी नहीं है। यह मानव विकास का एक पवित्र मिशन है। अगर कोई बच्चा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो इसकी जिम्मेदारी एजुकेशन सिस्टम और टीचर्स को लेनी होती है। ये खबर भी पढ़ें... मोदी बोले- 10 साल में ग्लोबल इकोनॉमी 35% बढ़ी: भारतीय अर्थव्यवस्था में 90% इजाफा हुआ​​​​​​​ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तो मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब इरादे और मजबूत हैं और देश के हर नागरिक की तरह सरकार भी उम्मीद और विश्वास से भरी हुई है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर...