Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar पंजाबी एक्टर पर गाड़ी तोड़ने का आरोप:मोहाली पुलिस को दी गई शिकायत, कलाकार बोले- पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

पंजाब के मोहाली स्थित एक पॉश सोसाइटी में रहने वाले पंजाबी कलाकार कुलजिंदर सिद्धू और उनकी पत्नी पर एक व्यक्ति ने उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ करने व सोने की अंगूठी चोरी करने का आरोप लगाया है। मामला पुलिस तक भी पहुंचा है। वहीं, पंजाबी एक्टर ने अपने बयान दर्ज करवा दिए है। एक्टर कुलजिंदर सिंह ने खुद पर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। शिकायतकर्ता ने अपनी गाड़ी हमारी गाड़ियों के आगे लगा दी थी। करीब डेढ़ दिन वह उसकी वजह से परेशान हुए। फिर उसने उनकी पत्नी से गलत व्यवहार किया था। जिसके चलते यह स्थिति बनी है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते है कि यह मामला आगे न बढ़े। सोसाइटी वाले बैठकर मामले हल काे करने में लगे है। शिकायत में लगाए यह आरोप इस मामले में मनप्रीत नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि होम लैंड हाइट में रहते हैं। 17 सितंबर को उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी सोसाइटी के गेट नंबर दो के अंदर खड़ी की थी। 18 सितंबर को शाम को करीब पौने 4 बजे वह दोस्त काफी कैफे कॉफी डे में बैठे थे। तभी उन्हें फोन आया कि उनकी गाड़ी को कुलजिंदर सिंह और उसकी पत्नी निधी संधू गाड़ी छीन रहे हैं। वह सिक्योरिटी गार्ड कार से बाहर निकालकर खुद गाड़ी में घुस रहा था। इसके बाद उनकी गाड़ी को तोड़ा। साथ ही सामान निकालकर ले गए। कैमरे में सारी बात साफ हो जाती है कुलजिंदर ने बताया कि उसका मनप्रीत के साथ कोई विवाद नहीं है। गाड़ी की पार्किंग को लेकर सारा विवाद हुआ था। मनप्रीत ने पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया था, ऐसे में उन्होंने गुस्से में गाड़ी पर वाइपर मारा था। उन्होंने बताया कि मेरे और मनप्रीत के बारे में सब जानते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। वह सीसीटीवी कैमरे में सब साफ हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपना पक्ष रख दिया है। वहीं, सोसाइटी वाले मामले को सुलझाने में लगे हुए है। पुलिस ने यह दिया बयान मटौर थाने के एसएचओ अमन त्रिखा ने बताया कि दोनों पक्षों में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। वाइपर से कार शीशा का तोड़ा गया था। दूसरे पक्ष का कहना है कि मनप्रीत ने उसकी पत्नी से मिसबिहेव किया गया था। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

Dainik Bhaskar पंजाबी गायक गुरदास मान हुए भावुक:बोले-जिन्हें मेरी बात का बुरा लगा, उनसे कान पकड़कर माफी; मैंने कोई गलत गाना नहीं गाया

जालंधर के नकोदर में स्थित बाबा मुराद शाह जी की दरगाह के मुख्य सेवादार और पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने एक अमेरिकी पंजाबी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान माफी मांगी और इस दौरान वह भावुक हो गए। बीते कुछ दिनों से उनके गाने और डेरे से जुड़ी कॉट्रोवर्सी को लेकर गुरदास मान ने कहा कि मेरी वजह से जिस किसी का भी दिल दुखा, मैं उनसे माफी मांगता हूं। मेरी मंशा किसी की आहत करने की ना है और ना ही थी, मगर फिर भी किसी को मेरी वजह से दुख पहुंचा तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। गुरदास मान बोले- मैं कान पकड़ कर माफी मांगता हूं इंटरव्यू के दौरान गायक गुरदास मान ने कहा कि जहां प्यार होता है, वहां पर कड़वी बातें भी मिट्ठी हो जाती है। मैं आज जिंदा हूं, इसका कारण सिर्फ बुजुर्गों का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है। मेरी समझ में मैंने सिख धर्म के लिए जो गाना गाया, उसमें कुछ भी ऐसा नहीं गया कि किसी को बुरा लगना चाहिए। अगर फिर भी किसी को मेरी किसी भी बात या किसी भी शब्द से कुछ बुरा लगा तो कान पकड़ कर माफी मांगता हूं। मगर मुझे तकलीफ ये हुई कि मैंने अपने गुरुओं के लिए गाया था। मैंने तो सोचा कि हम पंजाबियों के दिल बहुत बड़े हैं, गलती माफ कर उसे भूल गए होंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। जिद किसी के लिए भी अच्छी नहीं है। मां बोली की मैंने सेवा की तो मेरी सेवा भी मां बोली ने की। मुझे जो कुछ दिया है, सिर्फ पंजाबी मां बोली ने दिया है। इस दौरान गुरदास मान भावुक हो गए। मान ने आगे कहा कि मैंने न कभी गलत शब्दावली लिखी और ना ही कभी लिखूंगा व गाऊंगा। मान बोले- मेरी मां को गद्दार पैदा करने वाला बताया गया गुरदास मान ने आगे कहा कि गलतियां सभी से हुई, दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है कि जिससे गलती न हुई है। मैं एक इंसान हूं। कोई मेरी मां को गालियां निकाले, मेरी मां को कोई गद्दार कहे तो मेरे अंदर का जमीर नहीं जागेगा क्या? मेरी मां और साई (नकोदर डेरे के मुख्य संत रहे साई लाडी शाह जी) को गालियां निकाली गई। मेरी मां को कहा गया कि गुरदास को पैदा करने वाली मां गद्दार है। बता दें कि कुछ दिनों में अमेरिका के अंदर गुरदास मान का बड़ा शो है। लाडी साईं को गुरु अमरदास का वंशज बताने पर बढ़ा था विवाद पंजाबी गायक गुरदास मान ने साल 2021 में नकोदर स्थित दरगाह के गद्दीनशीन रहे लाडी साईं जी को श्री गुरु अमरदास जी महाराज के वंशज बताए जाने

Dainik Bhaskar हरियाणा में पूर्व BJP मंत्री को झटका:पूर्व सांसद ने साथ छोड़ा, निर्दलीय सावित्री जिंदल को समर्थन; बोले- जो झुकते नहीं, वे टूट जाते हैं

हरियाणा में जाने माने बिजनेसमैन और पूर्व राज्यसभा सासंद सुभाष चंद्रा ने हिसार में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल का समर्थन कर दिया है। सुभाष चंद्रा ने इसको लेकर X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "जैसा मैंने सबसे वायदा किया था। हिसार विधानसभा में जनता और हिसार के लिए सावित्री जिंदल जी उपयुक्त और सही उम्मीदवार हैं। हालांकि मैं वस्तुतः BJP समर्थक परिवार से हूं, फिर भी एक निर्दलीय के लिए मतदान की अपील कर रहा हूं। BJP का समर्थन करना मेरा निजी विचार है परंतु हिसार के लोग और यह शहर मेरा है, इसलिए इसके प्रति भी मेरा एक धर्म है। इसलिए हिसार के वोटरों से मेरी प्रार्थना है कि सावित्री जी को वोट दें"। साथ ही उन्होंने कमल गुप्ता को नसीहत देते हुए कहा कि जो पेड़ झुकना नहीं जानते वो टूटकर गिर जाते हैं। सुभाष चंद्रा ने पिछले 2 चुनाव में भाजपा के मंत्री और शहर से विधायक रहे डॉ. कमल गुप्ता का समर्थन किया था। डॉ. कमल गुप्ता लगातार 2 बार विधायक बने और अब तीसरी बाद BJP की टिकट पर मैदान में हैं। लेकिन अब चुनाव से ठीक पहले सुभाष चंद्रा का निर्दलीय मैदान में उतरी सावित्री जिंदल को समर्थन करना कमल गुप्ता की भी मुश्किलें बढ़ा सकता है। सुभाष चंद्रा की ओर से X पर की गई पोस्ट... भाजपा प्रत्याशी कमल गुप्ता को दी नसीहत सुभाष चंद्रा ने X पर पोस्ट के जरिए डॉ. कमल गुप्ता को भी नसीहत दी और लिखा- 'जब कभी तूफान आता है तो जो पेड़ झुकना नहीं जानते वो टूट कर गिरते हैं। घास की तरह जो व्यक्ति जमीन से जुड़ा रहता है वह उस भयावह तूफान को आसानी से सहन कर फिर हरा भरा हो कर पर्यावरण की यानी समाज की सेवा करने के लिए सक्षम होता है"। जिंदल और चंद्रा परिवार कभी एक दूसरे के खिलाफ थे बता दें कि 6 साल पहले तक जिंदल और चंद्रा परिवार एक दूसरे के खिलाफ थे। खिलाफत इतनी थी कि चंद्रा ने सावित्री जिंदल को 2014 में हिसार विधानसभा से हराने के लिए भाजपा के कमल गुप्ता को समर्थन दिया और चुनाव में पूरी मदद की थी। 2012 में कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुभाष चंद्रा के ग्रुप के चैनल के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा कोयला घोटाले मामले में उनसे 100 करोड़ रुपए मांगे गए। पुलिस ने FIR दर्ज कर 2 पत्रकारों को जेल भी भेजा था। ग्रु

Dainik Bhaskar 2015-कैश फॉर वोट केस तेलंगाना से भोपाल ट्रांसफर नहीं होगा:सुप्रीम कोर्ट का CM रेड्‌डी को निर्देश- एंटी करप्शन ब्यूरो के काम में दखल न दें

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से जुड़े 2015 के कैश-फॉर-वोट मामले को तेलंगाना से भोपाल ट्रांसफर करने से मना कर दिया। याचिका BRS विधायक गुंटाकंडला जगदीश रेड्डी ने लगाई थी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने रेड्डी को निर्देश दिया कि वे मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के कामकाज में किसी भी तरह से दखल न दें। कोर्ट ने कहा, 'ACB के डायरेक्टर मामले के बारे में तेलंगाना के सीएम को रिपोर्ट नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं संविधान के तीन अंग एक-दूसरे के कामकाज को लेकर सम्मान दिखाएंगे।' मई 2015 में ACB ने ही रेड्‌डी को विधान परिषद चुनावों में TDP उम्मीदवार को सपोर्ट के बदले ₹50 लाख की रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट उसी मामले की सुनवाई कर रहा था। पिछली सुनवाई में कोर्ट पर कमेंट करने के लिए रेड्‌डी को फटकारा था सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर पिछली सुनवाई 29 अगस्त को हुई थी। इससे पहले दिल्ली शराब नीति केस में BRS नेता के कविता को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। इसके बाद रेवंत रेड्‌डी ने आरोप लगाया था कि BRS ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए काम किया। कविता को BRS और भाजपा के बीच समझौते के कारण जमानत मिली। 29 अगस्त की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रेवंत रेड्‌डी को फटकार लगाते हुए कहा था- सियासी लड़ाई में कोर्ट को घसीटना ठीक नहीं है। कोर्ट नेताओं से पूछकर फैसले नहीं सुनाती। ऐसे बयान लोगों के मन में आशंका पैदा करते हैं।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर... हालांकि, CM रेड्डी ने अपने बयान के लिए सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी थी। रेवंत ने X पर एक पोस्ट में लिखा था- मेरे बयान को लेकर जो खबरें छापी गई, उनमें कमेंट का गलत अर्थ निकाला गया। कैश फॉर वोट घोटाला क्या है सुप्रीम कोर्ट की बेंच BRS विधायक गुंटाकंडला जगदीश रेड्डी की तरफ से लगाई याचिका पर सुनवाई कर रही था। जगदीश ने मुकदमे को तेलंगाना से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग की थी। रेवंत रेड्डी को 31 मई 2015 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने विधान परिषद चुनावों में TDP उम्मीदवार वेम नरेंद्र रेड्डी का सपोर्ट करने के लिए मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन को ₹50 लाख की रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया था। रेवंत, तब तेलुगु देशम पार्टी में थे। जुलाई 2015 में एसीबी ने रेड्डी और

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक:US बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले वीडियो लाइव हुए, यूट्यूब ने चैनल बंद किया

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार (20 सितंबर) को हैक हो गया है। शीर्ष अदालत के यूट्यूब चैनल पर US बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिखाई दे रहा था, जिसे रिपल लैब्स ने डेवलप किया है। हैक किए गए चैनल पर "ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल ने SEC के $2 बिलियन जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी! XRP मूल्य भविष्यवाणी" शीर्षक वाला एक खाली वीडियो लाइव था। अब कम्युनिटी गाइडलाइन वायलेंस के कारण चैनल को यूट्यूब ने हटा दिया है। इस चैनल पर शीर्ष अदालत की संविधान पीठ के सामने आने वाले मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई को लाइव स्ट्रीम किया जाता है। हाल ही में आरजी कर मेडिकल कॉलेज, रेप और हत्या के मामले की सुनवाई को लाइव स्ट्रीम किया गया था। खबर लगातार अपडेट हो रही है...

Dainik Bhaskar गुरिंदरपाल सिंह ने NSA को HC में दी चुनौती:केंद्र-पंजाब सरकार को भेजा नोटिस, कहा-वारिस पंजाब संस्था से मेरा कोई लेना-देना नहीं

खडूर साहिब के सांसद और वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद गुरिंदर सिंह औजला ने भी उन पर दोबारा लगाए गए एनएसए को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उनका अमृतपाल सिंह और उनकी संस्था से उनका कोई लेना देना नहीं है। यहां तक उन्होंने दलील दी है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या समय जेल से जो पत्र लिखकर उसकी हत्या की निंदा की गई थी। उस पत्र पर मेरे साइन नहीं थे। वह साइन फर्जी थे। अब मामले की हाईकोर्ट ने केंद्र व पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 3 अक्तूबर तय की है। हाईकोर्ट ने सारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है अमृतपाल सिंह व उसके साथियों पर सरकार ने लगाए गए NSA की अवधि अब बढ़ा दी है। जिसके बाद से वह खुद और उनके सारे साथी एक एक करके NSA की दोबारा बढ़ाई समय अवधि को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दे चुके है। सभी अपनी याचिकाओं में अलग-अलग दलील रख रहे हैं। साथ ही यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन पर NSA गलत लगाया गया है। हालांकि इससे पहले अमृतपाल सिंह पर NSA दोबारा कैसे लगाया गया है। इस मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र व पंजाब सरकार से सारा रिकॉर्ड तलब किया है। सरकार को अदालत में बताना होगा कि आखिर यह अवधि कैसे बढ़ाई है। विधानसभा उप चुनाव लड़ने की तैयारी में गुरिंदर पाल सिंह औजला अमृतपाल सिंह का सोशल मीडिया हैंडलर था। वह ही उससे जुड़ी सारी पोस्ट डालता था। इससे पहले अमृतपाल के साथी दलजीत सिंह कलसी और कुलवंत सिंह राउके समेत ने भी उन पर लगाए NSA को चैलेंज किया था। वह दोनों चुनाव लड़ने की तैयारी में है। दलजीत सिंह कलसी डेरा बाबा नानक से विधानसभा उप चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जबकि कुलवंत सिंह राउके बनराला से चुनाव लड़ना चाहता है।

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP उम्मीदवार ने किसानों से मांगी माफी:बबली ने पंचायत में जाकर हाथ जोड़े; मंत्री रहते विरोध पर हुई थी बहस-धक्कामुक्की

हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना से BJP उम्मीदवार पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने शुक्रवार को किसानों से माफी मांगी। किसानों की पंचायत में पहुंचे बबली ने किसान नेताओं को माफीनामा सौंपा और हाथ जोड़े। बता दें कि 12 मार्च को जब भाजपा-JJP की गठबंधन सरकार में बबली पंचायत मंत्री थे तो विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी किसानों से धक्कामुक्की हो गई थी। जिस मामले में किसानों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए। हालांकि बबली ने भरोसा दिलाया कि वे सभी केस रद्द करवा देंगे। वहीं किसानों ने कहा कि बबली को किसानों को धक्के मारने और पर्चे रद्द कराने में माफी दी गई है। उनका चुनाव में कोई समर्थन नहीं होगा। भाजपा का विरोध आगे भी जारी रहेगा। 6 महीने पहले हुई थी किसानों-बबली में हुई थी धक्का मुक्की इसी साल 12 मार्च को बतौर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जाखल में PM नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां पहुंचने से पहले किसानों ने उनका घेराव कर दिया। बबली से किसान आंदोलन और बाढ़ से जुड़े मुआवजे पर सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसको लेकर हंगामा मच गया। किसानों और बबली में धक्कामुक्की शुरू हो गई। पहले कहा था- राजनीति करते हैं जिस समय बबली इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, तो दूसरी तरफ उनकी मंत्री की कुर्सी जा रही थी। इसी दिन प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर सहमति न होने से भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटा था। बबली के मंच के सामने भी किसान पहुंच गए थे और नारेबाजी की थी। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बबली ने उस समय कहा था कि कुछ लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर किसानी व किसानों को बदनाम कर रहे हैं, ऐसा न करें। उन्होंने कहा था कि किसानों की मांगों पर 4 दिन पहले ही वे नारेबाजी करने वाले लोगों के साथ चांदपुरा रेस्ट हाऊस में मिले थे, उनकी मांगों पर गौर किया जा रहा है। 2-4 भाई यहां नारेबाजी कर किसानों को बदनाम न करें। इस तरह की घटिया राजनीति कुछ लोग करते हैं, कमरे में कुछ और बाहर कुछ और करते हैं। अब बोले- किसानों की पीड़ा मुझसे अच्छा कोई नहीं समझ सकता आज शुक्रवार को हुई किसान पंचायत के बाद देवेंद्र बबली ने कहा कि किसान संगठनों से हुई बैठक में कुछ मसले हल किए गए। मैं किसान का ही बेटा हूं और जो शब्द उनके किसानों को अच्छे नहीं लिए, वो वापस लेते हैं और माफी मांगते हैं। किसानों की पीड़ा उनसे अच्छा

Dainik Bhaskar हिमाचल में अवैध मस्जिद का काटा बिजली-पानी:30 दिन में गिरानी होगी मस्जिद, धर्मशाला में आज व्यापारियों का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में अवैध मस्जिद का बिजली-पानी काटने के आदेश दे दिए गए है। नगर निगम (MC) मंडी के कहने पर बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग ने अवैध ढंग से बनी मस्जिद में बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं। वहीं प्रदेश में मस्जिद विवाद में आज धर्मशाला का कोतवाली बाजार व्यापारियों ने सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया। कोतवाली बाजार में व्यापारी और हिंदू संगठन मस्जिद के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। MC आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि अवैध घोषित संपत्ति से बिजली और पानी काटने का प्रावधान पहले से ही एक्ट में है। अब इसे काटने के लिए संबंधित विभागों को बोल दिया गया है। 30 दिन में मस्जिद तोड़ने के आदेश मंडी मस्जिद की बात करें, तो MC आयुक्त ने बीते शनिवार को ही मस्जिद के अवैध निर्माण को 30 दिन के भीतर गिराने के आदेश दिए थे। इसे तोड़ने का काम उसी दिन शुरू कर दिया है। MC आयुक्त एचएस राणा ने 3 मंजिला मस्जिद में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई 2 मंजिल को गिराने को कहा है। 186 वर्ग मीटर पर कब्जा करके बनाई मस्जिद मुस्लिम समुदाय ने मंडी के जेल रोड पर बिना परमिशन के 3 मंजिला मस्जिद बनाई है। आजादी से पहले यहां पुरानी मस्जिद एक मंजिल की थी, जो कि लगभग 45 वर्ग मीटर पर बनी थी। मगर बीते कुछ सालों के दौरान मुस्लिम समुदाय ने यहां 186 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया और 231 वर्ग मीटर जमीन पर मस्जिद बना दी। हिंदू संगठनों ने किया उग्र प्रदर्शन मंडी मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर मंडी शहर में बीते शनिवार को हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्की भी हुई। हिमाचल में मस्जिद विवाद कैसे उपजा, सिलसिलेवार पढ़िए.. हिमाचल की राजधानी शिमला के मैहली में बीते 31 अगस्त को दो गुटों के बीच लड़ाई हुई। इसके आरोपी संजौली मस्जिद में छिप गए। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 1 सितंबर को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में संजौली मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया। 5 सितंबर को संजौली और चौड़ा मैदान में फिर प्रदर्शन कर अवैध मस्जिद गिराने की मांग उठी। इसी दिन कसुम्पटी में भी अवैध मस्जिद को तोड़ने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। 11 सित

Dainik Bhaskar लालू यादव के खिलाफ CBI केस की मंजूरी:लैंड फॉर जॉब मामले में केन्द्र सरकार ने मुकदमा चलाने की इजाजत दी

केन्द्र सरकार ने CBI को बिहार के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। CBI ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी है। इससे पहले 18 सितंबर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। पहली बार कोर्ट ने इस मामले में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि 'तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे।' प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। इसमें लल्लन चौधरी, हजारी राय, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश्वर सिंह, रविंदर कुमार, स्व. लाल बाबू राय, सोनमतिया देवी, स्व. किशुन देव राय और संजय राय शामिल हैं। लल्लन चौधरी की पत्नी ने पति की मृत्यु से जुड़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कोर्ट में प्रस्तुत की है। कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल करने का आदेश दिया था। इस मामले में अब 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। सभी को कोर्ट में पेश होना होगा। किरण देवी रेलवे में नौकरी पाने वाले एक कैंडिडेट की मां हैं जिस किरण देवी को कोर्ट ने समन जारी किया है वो पटना की रहने वाली हैं। किरण देवी ने नवंबर 2007 में सिर्फ 3.70 लाख रुपए में अपनी 80,905 वर्ग फीट जमीन लालू यादव की बेटी मीसा भारती को बेच दी थी। इसके बाद 2008 में सेंट्रल रेलवे मुंबई में किरण देवी के बेटे अभिषेक कुमार को नौकरी मिल गई। अमित कात्याल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली है नियमित जमानत लैंड फॉर जॉब मामले में राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी सहयोगी अमित कात्याल को दिल्ली हाईकोर्ट ने नियमित जमानत मिल चुकी है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने कहा कि 'आरोपी लगातार जांच में शामिल हो रहा है और किसी भी स्तर पर पूछताछ के लिए जारी समन से बचने की कोशिश नहीं की है। तथ्यों को देखते हुए आरोपियों के भागने की आशंका नहीं है, आरोपी 10 नवंबर 2023 से न्यायिक हिरासत में है और मामले में ट्रायल को पूरा होने में लंबा समय लग सकता है। ऐसे में आरोपियों को जेल में रखने से कोई उद्देश्य हल नहीं होगा।' इस केस में 13 अगस्त को जांच एजेंसी की तरफ

Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के नंदुरबार में धार्मिक जुलूस के दौरान तनाव:दो गुटों में झड़प के बाद पथराव, घर-वाहनों में आग; 7 पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार में धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। नंदुरबार पुलिस ने बताया कि गुरुवार (19 सितंबर) को दोपहर 3 बजे मालीवाड़ा इलाके में एक धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने जुलूस निकालने वाले लोगों के खिलाफ नारेबाजी की थी। इसके बाद दोनों गुटों में धक्का-मुक्की के बाद पथराव होने लगा। एक गुट ने एक घर में आग लगा दी। उन्होंने LPG सिलेंडरों को भी जलाने की कोशिश की। कुछ वाहनों में भी आग लगाई। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस ने बताया कि पथराव में दो अधिकारी और पांच कांस्टेबल सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। धुले से जवानों को बुलाया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। संदिग्धों को हिरासत में लिया जा रहा है। केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। झड़प की 3 तस्वीरें... कर्नाटक के दावणगेरे में गणेश विसर्जन जुलूस पर 3 मिनट तक पथराव कर्नाटक के दावणगेरे में 18 सितंबर को गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव हुआ। पत्थरबाजी करीब 3 मिनट तक चली, जिसके बाद दोनों समुदायों के कुछ लोगों ने समझाइश देकर हालात संभाले। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावणगेरे पुलिस के मुताबिक वेंकटभावी गणेश विसर्जन जुलूस जब चामराज पेट सर्कल के पास पहुंचा तब सोशल मीडिया पर हुई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस जांच कर रही है कि पत्थर किसने फेंके।

Dainik Bhaskar अमेरिकी महिला का निर्वासित तिब्बती सांसदों पर हमला:मैक्लोड़गंज में गाड़ी​​​​​ रोककर दी धमकी, हिरासत में महिला, सांसदों ने जताई चीन की साजिश की आशंका

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के हेड-ऑफिस के बाहर बीती शाम को अमेरिकी मूल की तिब्बती विदेशी महिला ने निर्वासित तिब्बती सांसद की गाड़ी रोककर हमला किया। हमले के पहले इंटेलिजेंस इनपुट के बाद पुलिस पहले से मौके पर मौजूद थी। इससे विदेशी महिला का निर्वासित तिब्बती सांसद पर हमला नाकाम हो गया। पुलिस ने हमला करने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। निर्वासित तिब्बती सांसदों पर यह हमला तिब्बतियों के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की हत्या के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जा रही दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां के एक दिन बाद हुआ। हमलावर विदेशी महिला को हिरासत में लेकर जांच जारी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार हमला करने वाली महिला तिब्बती मूल की अमेरिका नागरिक है। महिला के पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि महिला कब और किस इरादे से मैक्लोडगंज पहुंची। कांगड़ा की SP शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला के हमले की मंशा का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पुलिस पहले से अलर्ट थी। इसलिए हमले को नाकाम किया गया। हमला करने वाली महिला अमेरिकी नागरिक है। उससे पूछताछ जारी है। मैक्लोडगंज में चल रहा निर्वासित तिब्बती सांसदों का अधिवेशन बता दें कि मैक्लोडगंज में इन दिनों 17वीं निर्वासित तिब्बती संसद का 8वां आम अधिवेशन चल रहा है। इसमें निर्वासित तिब्बतियों के चार्टर में चीन-तिब्बत संघर्ष के समाधान पर गहनता से विचार विमर्श चल रहा है। इस अधिवेशन के दौरान इस तरह की घटनाओं ने केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की चिंता बढ़ा दी हैं। तिब्बत निर्वासित सांसद घटना के पीछे चीन की साजिश होने की भी शंका व्यक्त कर चुके हैं। इन घटनाओं के पीछे चीनी साजिश को पुख्ता करने वाले कई तथ्य सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं। दोरजे बोले- दलाई लामा के बारे में दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण तिब्बती सांसद मिंग्युर दोरजी ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दलाई लामा के बारे में की जा रही दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब भी वह ऐसी चीजों को देखते हैं, तो उन्हें बहुत परेशानी और दुख होता है। हमें ऐसी टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने दलाई

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP उम्मीदवार का विरोध:नलवा विधानसभा सीट के ​​​​​​​देवां गांव में ग्रामीणों ने घेरा, लोगों को हटाते दिखे रणधीर पनिहार

हरियाणा में हिसार जिले के नलवा विधानसभा क्षेत्र में BJP उम्मीदवार रणधीर पनिहार का देवां गांव में विरोध किया गया। यहां गांववालों ने पनिहार को घेर लिया और सवाल जवाब किए। यह सवाल किसान आंदोलन और खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों को लेकर थे। ग्रामीणों ने देर तक रणधीर पनिहार के सामने अपने सवाल रखे। भाजपा कैंडिडेट इन सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए। इसी बीच पनिहार के कुछ समर्थकों ने कुछ कहना चाहा तो उनके और गांववालों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद गांव के युवकों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। गांववालों को उग्र होता देख पनिहार अपना प्रोग्राम छोड़कर गांव से निकल गए। भीड़ को रास्ता देने का इशारा देवां गांव में बहसबाजी के दौरान जब कुछ गांववाले रणधीर पनिहार को चारों तरफ से घेरकर आगे बढ़ने लगे तो पनिहार भीड़ को अपने हाथों से दूर होने का इशारा करते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान एकबारगी धक्कामुक्की की नौबत भी बन गई, लेकिन बाद में मामला संभल गया। गुरुवार रात को हुए इस पूरे घटनाक्रम को गांववालों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे पहले नलवा सीट के तहत आते रावलवास कलां गांव में भी पनिहार का विरोध हुआ था। कांग्रेस के टिकट पर लड़े पिछला चुनाव रणधीर पनिहार इस बार भाजपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2019 का चुनाव नलवा सीट से ही कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और BJP के रणबीर गंगवा से हार गए थे। इस बार भाजपा ने रणबीर गंगवा को बरवाला और नलवा से रणधीर पनिहार को टिकट दिया है। रणधीर पनिहार भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के दोस्त हैं, और उन्हें कुलदीप ने ही टिकट दिलवाई है। कुलदीप बिश्नोई नलवा सीट पर पनिहार का प्रचार भी कर रहे हैं। गुरुवार को इन भाजपा नेताओं का भी विरोध हुआ... 1. कृष्ण बेदी के कार्यक्रम में बवाल नरवाना से उम्मीदवार कृष्ण बेदी गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए गांव कर्मगढ़ गए थे। इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने उनसे सवाल किए ओर जवाब मांगा। लोगों ने भाजपा प्रत्याशी से कहा कि किसान आंदोलन में उनके समर्थन में उन्होंने कोई बात क्यों नहीं की? पार्टी से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? आप 10 साल से सरकार में थे। किसान आंदोलन के दौरान किसानों को लाठियां मारने का कार्य किया। इसी बीच वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों के बीच धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान कृष्ण बेदी को गांव के लोगों द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए।

Dainik Bhaskar चुनाव के बीच अचानक हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी:अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजनों से मिले; परिवार से वीडियो कॉल का वादा निभाया

हरियाणा में करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव में आज सुबह साढ़े 5 बजे अचानक राहुल गांधी पहुंचे। वह यहां अमेरिका दौरे के दौरान मिले एक युवक के परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने युवक के परिवार से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अमेरिका में रह रहे लड़के से उसके घर पहुंच कर वीडियो कॉल भी की। कमाल की बात तो यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के इस दौरे के बारे में न तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी, और न ही पुलिस प्रशासन को। वह इतनी सुबह अचानक पहुंचे कि सभी दंग रह गए। बात दें कि अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात अमित कुमार नाम के एक लड़के से हुई थी। वह घोघड़ीपुर गांव का ही रहने वाला है। अमित का कुछ समय पहले अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद वह अस्पताल में ही भर्ती है। राहुल ने किया था वादा वहां मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था कि वह जब वापस भारत जाएंगे तो उसके घरवालों से जरूर मिलकर आएंगे और युवक से वहां पहुंचकर वीडियो कॉलिंग भी करेंगे। राहुल गांधी अपने वादे के अनुसार आज सुबह घोघड़ीपुर में अमित कुमार के घर पहुंच गए। वहां वह अमित की मां बीरमती और पिता बीर सिंह से मिले। राहुल गांधी यहां से करीब 7.10 बजे निकले। यहीं से राहुल गांधी ने अमित को वीडियो कॉलिंग भी की। बीरमती ने राहुल गांधी को बताया कि उनका बेटा करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका गया था, और वहीं काम करता था। कुछ ही दिन पहले उसका वहां एक्सीडेंट हो गया था। इससे हमारी भी चिंता बढ़ गई थी। अचानक आए राहुल गांधी राहुल गांधी के अचानक दौरे से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। उनके आने की सूचना महज कुछ ही अधिकारियों को थी। यहां तक कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को भी इसके बारे में नहीं पता था। हालांकि, नेताओं ने समय पर पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात की जुगत तो लगाई, लेकिन तब तक राहुल गांधी निकल चुके थे। देसी घी और चूरमा ले गए राहुल गांधी बताया जा रहा है कि एक घंटा 20 मिनट तक राहुल गांधी अमित के घर पर रुके। यहां उन्होंने उसके परिवार से बात की और हालचाल भी जाना। उन्होंने अमित के घर से देसी घी और चूरमा भी पैक करवाया और अपने साथ ले गए। राहुल गांधी दिल्ली से आए थे और मुलाकात के बाद वापस दिल्ली चले गए। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar मोदी 3.0 के अगले 100 दिन:15 लाख करोड़ की योजनाएं फिर शुरू होंगी; 200 दिन में 30 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं की प्लानिंग

मोदी 3.0 यानी मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में 15 लाख करोड़ की योजनाओं की शुरुआत हुई। अब अगले 100 दिन में फिर इतनी ही राशि की योजनाओं की शुरुआत होगी। यानी 200 दिन में 30 लाख करोड़ योजनाओं पर खर्च करने का खाका तैयार किया गया है। पीएमओ के सूत्रों का कहना है, हर मंत्रालय से बड़े पैमाने पर योजनाओं पर खर्च करने को कहा गया है। ज्यादा पैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर व किसानों-गरीबों पर खर्च होंगे। हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, आदिवासी रेल कॉरिडोर, लखपति दीदी, साइबर और मरीन यूनिवर्सिटी की स्थापना, न्यू मेडिकल कॉलेज और तकनीकी एजुकेशन हब जैसी मदों पर भी अगले 100 दिन में बड़े पैमाने पर खर्च होंगे। मोदी 3.0: प्रमुख क्षेत्र और योजना की राशि पोर्ट 50 हजार करोड़ सड़क अपग्रेडेशन, नए मार्ग 58 हजार करोड़ हाईस्पीड रेल कॉरिडोर,न्यू सीरीज ट्रेन 42 हजार करोड़ आधा दर्जन नए एयरपोर्ट 28 हजार करोड़ 12 राज्यों में इंडस्ट्रियल हब 1 लाख करोड़ एमएसपी 12 हजार करोड़ पीएम सूर्य घर 16 हजार करोड़ वाटर एयरपोर्ट 42 हजार करोड़ दुबई का ‘भारत मार्ट’ गेमचेंजर, यहां उद्यमियों को टैक्स नहीं देना हाेगा एक सेक्रेटरी का कहना है कि पोर्ट कनेक्टिविटी, नए एयरपोर्ट, ईवी, सेमीकंडक्टर, सड़क, वाटर एयरपोर्ट, एग्रीकल्चर एंड एग्री प्रोडक्ट्स, हेल्थ, एजुकेशन और हॉस्पिटेलिटी सेगमेंट के लिए अगले 100 दिनों में नई घोषणाएं होंगी। 100 दिनों के बाद फिर 100 दिन के लक्ष्य के पीछे मकसद? सूत्रों के मुताबिक, इसका उद्देश्य तेज आर्थिक विकास और विदेशी इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देना है। दुनियाभर के इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में इन्वेस्टर बड़े निवेश के लिए संभावित जगह तलाश रहे हैं। वे इन्वेस्टमेंट वहीं करना चाहते हैं, जहां विकास कार्य तेजी से चल रहा हो। इसीलिए 100 दिनों में जो 15 हजार करोड़ की योजनाएं शुरू हुई हैं, उसे अगले 100 दिन तक और जारी रखना जरूरी है। पीएमओ से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि सभी मंत्रालयों से कहा गया है कि वे न्यू आइडिया पर काम कर योजना तैयार करें, उसकी मंजूरी लें और काम तेजी से शुरू करें। शाह ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार, 17 सितंबर को मोदी सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। अमित शाह ने कहा कि सरकार के कार्यकाल के दौरान एक देश एक चुनाव लागू करने की योजना है। साथ ही मणिपुर में शांति के लिए वे

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:अरविंद केजरीवाल 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर जनता की अदालत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 22 सितंबर को जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दिल्ली में गुरुवार, 19 सितंबर को मंडल प्रभारियों को बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली शराब नीति केस में 13 सितंबर को जमानत पर जेल से बाहर आने के दो दिन बाद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कहा था कि भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। जनता जब मुझे ईमानदार करार देगी, उसके बाद ही कुर्सी संभालूंगा। केजरीवाल ने मंगलवार, 17 सितंबर को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी 21 सितंबर को पद की शपथ लेंगी। आतिशी अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगी। कैबिनेट में मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे।

AD
AD