Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे:वर्धा में पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे; अमरावती में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं, पीएम मोदी आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्ट-अप योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इससे पहले PM मोदी 30 अगस्त को महाराष्ट्र दौरे पर थे। तब उन्होंने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले पर माफी मांगी थी। साथ ही 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था। महाराष्ट्र में PM मोदी के 3 प्रोग्राम ... 1. वर्धा में पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचेंगे। यहां वह पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और लोन जारी करेंगे। साथ ही वह इसके एक साल पूरे होने अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। 2. अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्ट-अप योजना का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र सरकार की आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके जरिए 15 से 45 साल के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। राज्य में करीब डेढ़ लाख युवाओं को हर साल मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा। पीएम मोदी पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को शुरुआती दौर में मदद की जाएगी। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 3. ‘पीएम मित्र’ पार्क की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसे करीब 1000 एकड़ में बनाया जाएगा। भारत सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी थी। पीएम मित्र पार्क को कपड़ा बनाने और इसे निर्यात करने के मकसद से बनाया जा रहा है। 30 अगस्त को मोदी ने वधावन पोर्ट का उद्घाटन किया था पालघर में पीएम मोदी ने सिडको ग्राउंड में 30 अगस्त को 76 हजार करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था। इसमें वधावन पोर्ट प्रोजेक्ट भी शामिल है। मोदी ने उद्घाटन करने के बाद कहा- महाराष्ट्र का विकास मेरी बहुत बड़ी प्राथमिकता है। आज भारत की प्रगति में महाराष्ट्र बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन
Dainik Bhaskar शाह बोले- लालू, JMM और कांग्रेस का वोट बैंक घुसपैठिए:सरकार बदल दो, रोहिंग्या को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे; झारखंड में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर एक-एक रोहिंग्या को चुन-चुनकर निकाला जाएगा। शाह ने शुक्रवार को झारखंड के साहिबगंज से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने रोहिंग्या घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'लालू यादव, JMM और राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक है घुसपैठिए। वोट बैंक के डर से ये लोग घुसपैठ को नहीं रोकते हैं। अमित शाह ने जिले के पुलिस लाइन मैदान से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां से झारखंड के 2024 के चुनाव के लिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। ये परिवर्तन यात्रा आने वाले दिनों में गांव-गांव में जाएगी, घर-घर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड से भ्रष्टाचारियों की सरकार हटाकर परिवर्तन करना है। इस दौरान शाह ने कहा, आप झारखंड की सरकार बदल दो, मैं आपसे वादा करता हूं कि एक-एक रोहिंग्या घुसपैठिए को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर निकालने का काम हम करेंगे। उन्होंने कहा, 'हेमंत सरकार ने जनकल्याण की जगह घुसपैठिया कल्याण अपनाया है। हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। झारखंड में सभी एग्जाम के पेपर लीक हो रहे हैं। हमारी सरकारी आएगी तो पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे।' शाह ने सिद्धो कान्हू को श्रद्धांजलि दी इससे पहले शाह ने भोगनाडीह में वीर सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाह सबसे पहले देवघर पहुंचे यहां से वो सेना के हेलिकॉप्टर से साहिबगंज पहुंचे। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 20 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी। भाजपा परिवर्तन यात्रा के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बताया कि 20 सितंबर से दो प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी। अमित शाह की बड़ी बातें... 200 प्रखंडों से गुजरेगी पूरी यात्रा सांसद दीपक प्रकाश ने बताया कि 'प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में यह यात्रा पूरे राज्य में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरते हुए 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा सभी 81 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी। यात्रा में 80 स्वागत कार्यक्रम, 65 सार्वजनिक रैली होगी, जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश के 50 से अधिक प्रमुख नेता शामिल होंगे।' पांच सालों का मांगा जाएगा हिसाब पर
Dainik Bhaskar हरियाणा में आज आएंगे अरविंद केजरीवाल:जगाधरी में करेंगे रोड शो; पंजाब के CM भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा आ रहे हैं। वह यमुनानगर के जगाधरी में रोड शो करेंगे। इस दौरान वह जगाधरी से पार्टी प्रत्याशी आदर्श पाल के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल का रोड शो दोपहर 1:30 बजे जगाधरी के झंडा चौक से शुरू होकर इंद्रा कॉलोनी तक जाएगा। हरियाणा के लिए ये AAP का गेम प्लान आम आदमी पार्टी (AAP) ने जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गेम प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के जरिए पार्टी के नेता हरियाणा चुनाव के दौरान इमोशनल कार्ड खेलेंगे। वे केजरीवाल के जेल जाने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घटनाओं को चुनावी मुद्दा बनाकर उछालेंगे। इसके अलावा सभी बड़े चेहरे और खुद केजरीवाल बड़ी रैलियों की जगह डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएंगे। इससे उन्हें लोगों के बीच जाकर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। साथ ही वह अपनी पार्टी का एजेंडा जमीनी स्तर पर लोगों को समझा पाएंगे। 2019 के बाद AAP ने BJP के बाद राज्य में बड़ा संगठन तैयार किया है। पार्टी का दावा है कि उसके 1.5 लाख वॉलंटियर पूरे राज्य में सक्रिय हैं। हरियाणा में AAP राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसलिए हरियाणा पर केजरीवाल का फोकस हरियाणा में BJP 10 साल से सत्ता में है। कांग्रेस यहां मुख्य विपक्षी दल है। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। AAP ने पिछले 5 सालों में हरियाणा में अपना कैडर मजबूत किया है। इसके साथ ही इस बार चुनाव के बीच दिल्ली और पंजाब से पार्टी के वॉलंटियर भी यहां सक्रिय होने वाले हैं। इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा पार्टी के लिए मददगार साबित हो सकता है। इसकी वजह यह है कि केजरीवाल चुनाव के दौरान लगातार कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय रहेंगे। इससे पार्टी के वॉलंटियर्स का मनोबल बढ़ेगा। पार्टी नेताओं कह रहे हैं कि केजरीवाल प्रचार में जी-जान से जुटेंगे। हरियाणा में है केजरीवाल का गृह जिला अरविंद केजरीवाल का गृह जिला भी हरियाणा में ही है। उनका पैतृक गांव राज्य के हिसार जिले के खेड़ा में है। अक्सर राजनीतिक कार्यक्रमों में केजरीवाल खुद को हरियाणा से जोड़ते रहे हैं।
Dainik Bhaskar बनारसी दास को भाषण के दौरान गोली लगी:ट्रेन में छिपकर पत्नी के साथ लाहौर से भारत पहुंचे; कठपुतली मुख्यमंत्री कहा गया
साल 1989, चौधरी देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बने और बेटे ओमप्रकाश चौटाला को मुख्यमंत्री बनवा दिया। तब ओम प्रकाश चौटाला विधायक नहीं थे। उन्हें 6 महीने के भीतर विधायक बनना था। ओमप्रकाश चौटाला, रोहतक जिले की महम सीट से उपचुनाव में उतरे। ये वो सीट थी जहां से लगातार तीन बार देवीलाल जीत चुके थे। जब चुनाव हुआ तो महम सीट हिंसा की भेंट चढ़ गई। 10 लोगों की जान चली गई। चुनाव रद्द हो गया। महम कांड की आंच चौटाला परिवार तक पहुंची। इधर, अप्रैल 1990, जनता दल में नए अध्यक्ष को लेकर गहमागहमी शुरू हो चुकी थी। रेस में दो नाम सबसे आगे थे। पहला- एसआर बोम्मई का, जिन्हें समाजवादी नेता चंद्रशेखर का समर्थन था। दूसरा- एस जयपाल रेड्डी का, जिनके खेमे में रामकृष्ण हेगड़े और अजीत सिंह जैसे नेता थे। देवीलाल, बोम्मई का समर्थन कर रहे थे। उन्हें लगता था कि बोम्मई अध्यक्ष बनते हैं, तो ओमप्रकाश चौटाला की कुर्सी बच जाएगी। उधर, रेड्डी को आशंका थी कि प्रधानमंत्री वीपी सिंह उनका साथ नहीं देंगे। इसी असमंजस में उन्होंने दावेदारी छोड़ दी। 19 मई को बोम्मई जनता दल के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। इस बीच महम कांड का शोर संसद तक पहुंच गया। अटल बिहारी वाजपेयी ने भी चौटाला के इस्तीफे की मांग कर डाली। वीपी सिंह को आनन-फानन में मंत्रिमंडल की बैठक बुलानी पड़ी। देवीलाल की हाजिरी में बोम्मई ने चौटाला से इस्तीफा मांग लिया। 22 मई को ओमप्रकाश चौटाला ने इस्तीफा दे दिया। अब देवीलाल को ऐसे नेता की जरूरत थी, जो हरियाणा का मुख्यमंत्री तो बने, लेकिन सरकार की बागडोर उनके पास ही रहे। देवीलाल के छोटे बेटे रणजीत चौटाला भी सीएम की रेस में थे, लेकिन ओमप्रकाश को डर था कि रणजीत मुख्यमंत्री बन गए, तो बाद में वे इस्तीफा नहीं देंगे। ऐसे में डिप्टी सीएम बनारसी दास गुप्ता का नाम तय किया गया। वे देवीलाल और ओमप्रकाश दोनों के करीबी थे। 22 मई 1990 को बनारसी दास गुप्ता दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। 'मैं हरियाणा का सीएम' सीरीज के चौथे एपिसोड में बनारसी दास गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने की कहानी और उनसे जुड़े किस्से… बनारसी दास गुप्ता का जन्म 5 नवंबर 1917 को पंजाब की जींद रियासत के एक छोटे से गांव में हुआ। पिता रामस्वरूप गुप्ता गांव में दुकान चलाते थे और खेती भी करते थे। उनकी मौसी की कोई संतान नहीं थ
Dainik Bhaskar पॉलिटिकल डेब्यू में तिकोनी टक्कर में फंसी आरती राव:कांग्रेस बांटेगी अहीर वोटर; राजपूत-दलित वोटर्स एकतरफा तो ठाकुर बिगाड़ेंगे राव इंद्रजीत का सियासी गणित
हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है। इसकी वजह यहां से दक्षिणी हरियाणा के रामपुरा हाउस की राजनीतिक वारिस आरती राव का भाजपा से चुनाव लड़ना है। आरती राव का इलेक्टोरेल पॉलिटिक्स में यह डेब्यू है। वे पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। आरती राव केंद्र की मोदी 3.0 सरकार में लगातार दूसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री बने राव इंद्रजीत की बेटी हैं। राव इंद्रजीत कांग्रेस और भाजपा में मिलाकर 6 बार सांसद बन चुके हैं। आरती राव का मुकाबला यहां कांग्रेस की अनीता यादव और इनेलो-बसपा के ठाकुर अतर लाल से है। अनीता यादव यहां से 2009 में विधायक रह चुकी हैं। इसके बाद 2014 और 2019 के चुनाव में भी वह कांग्रेस उम्मीदवार थी लेकिन हार गई। अनीता भी आरती की तरह अहीर समुदाय से हैं। अनीता को यहां लगातार 2 चुनाव हारने के बाद सहानुभूति मिल रही है। इसके अलावा अनीता को प्रदेश में भाजपा की 10 साल की सरकार से सत्ता विरोधी लहर यानी एंटी इनकंबेंसी का भी फायदा मिल रहा है। यहां के SC वोटरों का झुकाव भी कुछ हद तक कांग्रेस की तरफ माना जा रहा है। आरती और अनीता के मुकाबले तीसरे उम्मीदवार यहां इनेलो-बसपा के ठाकुर अतरलाल है। वह राजपूत हैं लेकिन यहां राजपूतों का वोट बैंक सिर्फ 8% है। हालांकि बसपा से गठजोड़ की वजह से उन्हें 20% अनुसूचित जाति वोट बैंक का फायदा मिलता दिख रहा है। अतर लाल 20 साल से यहां की राजनीति में सक्रिय हैं। 15 साल से वे चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन एक बार भी जीत नहीं पाए। इसके बावजूद उनका अटेली में लोगों के घर आना-जाना खूब रहता है। प्रचार में भी वे कह रहे हैं कि मेरा आखिरी चुनाव है। जिस वजह से अहीर वोटरों की सहानुभूति भी उनके साथ में है। आरती और अनीता के अलावा JJP-आजाद समाज पार्टी की आयुषी राव भी अहीर समुदाय से हैं। अगर अहीर वोटर इन तीनों में बंटे तो फिर ठाकुर अतर लाल भी चौंका सकते हैं। फिलहाल इस सीट पर तिकोना मुकाबला नजर आ रहा है। जिसमें जीत की सबसे बड़ी चुनौती राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव के लिए है। 4 पॉइंट में समझें अटेली विधानसभा का समीकरण 1. अटेली में 2 लाख 7 हजार वोटर हैं। जिनमें सबसे ज्यादा अहीर वोटर हैं। यही वोटर हार-जीत का फैसला करते हैं। 2.07 लाख में से आधे अहीर वोटर हैं। यही वजह है कि भाजपा-कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दल यहां अहीर उम्मीदवारों को ही टिकट देते हैं। दूसरे नंबर पर अनुसू
Dainik Bhaskar थाने में आर्मी ऑफिसर से मारपीट, मंगेतर का यौन उत्पीड़न:पीड़ित बोली- मेरे हाथ-पैर बांधे, कपड़े उतारे; ओडिशा का मामला, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक आर्मी ऑफिसर से मारपीट और उनकी मंगेतर से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित आर्मी ऑफिसर के साथ रोड रेज की शिकायत दर्ज करवाने थाने गई थी। हालांकि, थाने में पुलिसकर्मियों ने उनसे पहले बदसलूकी की। फिर आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बंद कर दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांध दिए। पीड़ित के मुताबिक, एक पुरुष अधिकारी ने उसके अंडरगार्मेंट उतारे। फिर छाती पर लातें मारीं। फिर इंस्पेक्टर-इन-चार्ज पहुंचा। उसने पीड़ित की पैंट नीचे कर दी। फिर अपने प्राइवेट दिखाकर अश्लील बातें कीं। घटना रविवार, 15 सितंबर की है। पुलिस ने पीड़ित को बदतमीजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गुरुवार, 19 सितंबर को हाई कोर्ट से जमानत के बाद उसने ये खुलासा किया। ओडिशा पुलिस ने इंस्पेक्टर इंचार्ज सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित रेस्टोरेंट बंद करके आर्मी ऑफिसर के साथ घर लौट रही थी पीड़ित ने बताया कि रविवार रात करीब 1 बजे वह अपना रेस्टोरेंट बंद करके आर्मी ऑफिसर के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और छेड़छाड़ करने लगे। पुलिस से शिकायत करने और मदद मांगने के लिए वे भरतपुर थाने पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो वहां सिविल ड्रेस में मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी उनसे गाली-गलौज करने लगी। थोड़ी देर एक पेट्रोलिंग गाड़ी से कुछ और पुलिसकर्मी थाने पहुंचे। पीड़ित ने बताया, 'फिर पता नहीं क्या हुआ, उन्होंने आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बंद कर दिया। जब मैंने कहा कि वे आर्मी ऑफिसर को हिरासत में नहीं रख सकते, यह गैरकानूनी है, तो दो महिला पुलिसकर्मियों ने मेरे बाल पकड़ लिए जोर-जोर से मारने लगीं। महिला पुलिसकर्मियों ने हाथ-पैर बांधे, मेल ऑफिसर्स ने शोषण किया एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरी गर्दन पकड़ने की कोशिश की तो मैंने उसके हाथ पर काट लिया। इसके बाद उन्होंने मेरी जैकेट से मेरे हाथ बांध दिए। एक लेडी कॉन्स्टेबल के स्कार्फ से मेरे पैर बांध दिए। थोड़ी देर बाद एक मेल ऑफिसर आया। उसने मेरे अंडरगार्मेंट उतार दिए और छाती पर लातें मारने लगा। सुबह करीब 6 बजे इंस्पेक्टर-इन-चार्ज आया। उसने मेरी पैंट नीचे कर दी। फिर अपनी पैंट नीचे की और प्राइवेट पार्ट दिखाकर अस्लील बातें की। मैं इस दौरान
Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:कानपुर में तेज बारिश के चलते गंगा उफान पर, कई घाट डूबे; हिमाचल में NH-5 समेत 37 सड़कें बंद
देश में मानसून धीमा हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार (20 सितंबर) को देश में कहीं भी बहुत भारी और भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। वहीं, कानपुर में तेज बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कई घाट डूब गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है। हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते NH-5 (भारत-तिब्बत) समेत 37 सड़कें बंद कर दी गई हैं। मध्य प्रदेश में एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर होकर आगे बढ़ गया है। प्रदेश में 22 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग ने आज 18 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की 3 तस्वीरें... 21 सितंबर को कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:चंद्रबाबू का आरोप- पिछली सरकार में तिरुपति लड्डूओं में पशु चर्बी मिलाई गई; राहुल को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री पर FIR
नमस्कार, कल की बड़ी खबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पिछली सरकार पर लगाए आरोप की रही, जिसमें कहा गया है कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई गई। एक खबर राहुल को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री पर हुई FIR से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. चंद्रबाबू का आरोप- तिरुपति के लड्डुओं में पशु चर्बी मिलाई, अब शुद्ध घी इस्तेमाल हो रहा आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन सरकार पर तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में पशु चर्बी मिलाने का आरोप लगाया है। नायडू ने कहा, 'पिछले 5 साल में YSR कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया। यहां के लड्डू में घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया। हम शुद्ध घी का इस्तेमाल कर रहे हैं।' वहीं, YSR कांग्रेस ने कहा कि तिरुमाला प्रसादम पर चंद्रबाबू की टिप्पणियां बेहद निंदनीय हैं। भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है तिरुपति मंदिर: श्री वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में तिरुमाला पहाड़ी पर बना है। यह तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है। इन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। मान्यता है कि भगवान वेंकटेश्वर ने लोगों को कलियुग के कष्टों और परेशानियों से बचाने के लिए अवतार लिया था। तिरुपति बालाजी भारत का सबसे धनी मंदिर: मंदिर की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ रुपए हैं। मंदिर का करीब ₹8,496 करोड़ का 11.3 टन सोना और 18,817 करोड़ रुपए कैश बैंकों में जमा है। भक्त हर साल करीब 650 करोड़ रुपए दान करते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर FIR; मंत्री बोले- संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया राहुल गांधी को आतंकी कहने के मामले में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ कांग्रेस ने FIR दर्ज कराई है। हालांकि बिट्टू अभी भी अपने बयान पर अडिग हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने बयान पर माफी नहीं मागूंगा, बल्कि संसद में भी बोलूंगा कि गांधी परिवार ने पंजाब जलाया। हमने पंजाब में अपनी कई पीढ़ियां खोई हैं।' क्या है पूरा मामला: बिट्टू ने 15 सितंबर को कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकवादी हैं। उनको प
Dainik Bhaskar TDP ने तिरुपति भेजे गए घी की लैब रिपोर्ट दिखाई:इसमें पशु चर्बी-फिश ऑयल की पुष्टि; पूर्व जगन सरकार पर पवित्रता खंडित करने का आरोप
आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने तिरुपति लड्डू बनाने के लिए भेजे गए गाय के घी के सैंपल की लैब रिपोर्ट दिखाई। TDP प्रवक्ता अनम वेंकट रमना रेड्डी ने दावा किया कि इसमें गोमांस और सुअर की चर्बी के अलावा फिश ऑयल की पुष्टि की गई है। वेंकट रमना रेड्डी ने गुरुवार, 19 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैब रिपोर्ट सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि गुजरात स्थित लाइवस्टॉक लेबोरेटरी, एनडीडीबी CALF लिमिटेड को 9 जुलाई, 2024 को सैंपल भेजा गया था। लैब रिपोर्ट 16 जुलाई को मिली। CALF (सेंटर फॉर एनालिसिस एंड लर्निंग इन लाइवस्टॉक एंड फूड) गुजरात के आनंद में स्थित NDDB (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड बोर्ड) की लेबोरेटरी है। हालांकि, इसकी रिपोर्ट पर आंध्र सरकार या तिरुपति मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Dainik Bhaskar कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स आज प्रदर्शन खत्म करेंगे:21 सितंबर से ड्यूटी पर लौटने की घोषणा; बोले- सरकार ने वादे पूरे नहीं किए तो फिर हड़ताल करेंगे
पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर्स आज कोलकाता में साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन के बाहर 10 सितंबर से जारी धरना-प्रदर्शन खत्म कर देंगे। धरना खत्म करने से पहले वे स्वास्थ्य भवन से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित CBI ऑफिस तक मार्च करेंगे। जूनियर डॉक्टरों ने 19 सितंबर की देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वे शनिवार, 21 सितंबर से काम पर लौटेंगे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद डॉक्टर्स पिछले 41 दिनों से हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हड़ताल आंशिक रूप से जारी रहेगी। वे अभी इमरजेंसी और जरूरी सेवाएं देंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप भी लगाएंगे। हालांकि, ओपीडी और कोल्ड ऑपरेटिंग थिएटरों के कामकाज में वे शामिल नहीं होंगे। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि न्याय के लिए हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। हम बंगाल सरकार को एक हफ्ते का समय दे रहे हैं। अगर इस दौरान सरकार अपने सभी वादों को लागू नहीं करती है तो हम फिर से हड़ताल शुरू करेंगे। डॉक्टर्स बोले- हमारी कुछ मांगें अभी भी अधूरी प्रदर्शनकारियों में शामिल डॉ. अकीब ने न्यूज एजेंसी ANI को कहा कि पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति और हमारी कुछ मांगों पर राज्य सरकार की सहमत के कारण हमने आंशिक रूप से काम पर लौटने का फैसला किया है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हमारी मांग पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर और हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर को हटाया गया है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि आंदोलन खत्म हो गया है। राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी एनएस निगम को हटाने और अस्पतालों में थ्रेट कल्चर खत्म करने की हमारी मांग अभी भी जारी है। बंगाल सरकार ने विनीत गोयल को पुलिस कमिश्नर पद से हटाया था मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 सितंबर को डॉक्टरों के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद ममता ने कहा कि हमने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मान ली हैं। CM ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा था वे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगी। डॉक्टरों की मांग पर बंगाल सरकार ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटा दिया था। उनकी जगह मनोज वर्मा ने पद संभाला। स्वास्थ्य विभाग के भी 4 और अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। ममता-डॉक्टरों की मीटिंग को लेकर 7 दिन टकराव चला डॉक्टरों और ममता की म
Dainik Bhaskar बच्ची से रेप के पहले टीचर ने देखी पोर्न क्लिप:भोपाल में आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा क्लिप डाउनलोड के मिले प्रूफ
भोपाल के एक निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी टीचर कासिम रेहान के मोबाइल की डेटा हिस्ट्री में 100 से ज्यादा पोर्न फिल्म की क्लिपिंग डाउन लोड किए जाने के प्रूफ मिले हैं। जो मासूम बच्चियों के साथ यौन हिंसा से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि स्कूल में फ्री समय में वारदात से पहले पाेर्न क्लिप देखी थी। इसके कुछ ही देर बाद उसे वाश रूम में जाती बच्ची दिखी। वाश रूम में उसने बच्ची से अश्लील हरकत की। बता दें, बुधवार को कमला नगर थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 4-5 दिन से मासूम की निगरानी कर रहा था बच्चा आरोपी टीचर कासिम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 4-5 दिन से मासूम बच्ची के स्कूल आने, क्लास से बाहर जाने और वाश रूम तक जाने की निगरानी कर रहा था। घटना वाले दिन बच्ची जब वाश रूम गई, तो वह भी उसके पीछे पीछे चला गया और उसके साथ गलत काम किया। यह पूरा घटनाक्रम वाश रूम में करीब दो से ढाई मिनट के अंदर हुआ। इसके बाद बच्ची अपने क्लास रूम में चली गई। बच्ची को घटना किसी को नहीं बताने की दी हिदायत आरोपी ने वारदात के बाद बच्ची की एक्टिविटी की निगरानी की थी। घटना के करीब आधे घंटे बाद बच्ची दोबारा क्लास रूम से बाहर निकली थी। तब बच्ची को वाश रूम में हुई घटना किसी को भी नहीं बताने के बारे में हिदायत दी थी। साथ ही टॉफी का लालच दिया था। आरोपी के मोबाइल में दो महिला मित्रों से चैटिंग मिली आरोपी के मोबाइल में उसकी दो महिला मित्रों से चैटिंग भी मिली हैं। इनमें से एक महिला मित्र से आरोपी की पिछले 18 महीने से बातचीत बंद है। संबंधित महिला मित्र से आरोपी की बातचीत क्यों बंद हुई? इस बारे में पूछताछ में कासिम ने पुलिस को स्वयं को शक्की मिजाज का होना बताया है। जबकि दूसरी महिला मित्र से उसकी बातचीत जारी है। लेकिन, संबंधित को आरोपी कासिम ने रिश्तेदार बताया है। इसके चलते पुलिस आरोपी के इन बयानों की भी जांच कर रही है। आरोपी बोला- बच्ची आसान टारगेट लग रही थी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 साल की छोटी बच्ची उसे आसान टारगेट लग रही थी।
Dainik Bhaskar ब्रेक डांस झूले से गिरी 1 साल की बच्ची, मौत:बड़ी बहन की गोद में थी, अचानक फिसली; भिंड के जल विहार मेले में हादसा
भिंड के गोरमी में वन विहार मेले में ब्रेक डांस झूले से गिरकर 1 साल की बच्ची की मौत हो गई है। गोरमी के वार्ड-6 में रहने वाले अमीन खान की 14 साल की बेटी आइन, छोटी बहन इनाया को मेले में ले गई थी। आइन की सहेलियां भी उसके साथ थीं। सभी झूला झूल रही थीं, बच्ची आइन की गोद में थी, जो उसके हाथ से छूटकर गिर गई। घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है। बच्ची के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई थी। परिजन बिरला हॉस्पिटल, ग्वालियर ले गए। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मेहगांव डीएसपी संजय कोच्छा ने बताया कि गोरमी में जल विहार मेला लगा हुआ है। ब्रेक डांस झूला झूलने के दौरान बच्ची गिरकर घायल हो गई। जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो उसकी सांसें चल रही थीं। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। ग्वालियर से परिजन के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोरमी जल विहार मेला 190 साल पुराना भिंड के गोरमी में 14 सितंबर से 22 सितंबर तक जल विहार महोत्सव मनाया जा रहा है। पहले यह मेला 5 दिन का होता था। कालिया मर्दन जग्गा सरकार के संस्थापक गिरवरदास महाराज ने 190 साल पहले जल विहार मेले का शुभारंभ करवाया था। अब इसका आयोजन नगर परिषद कराती है।
Dainik Bhaskar राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग:छोटा शिमला पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचा SC मोर्चा; PM मोदी को गाली देने का आरोप
कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के छोटा शिमला पुलिस थाना में भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को शिकायत लेकर पहुंची। BJP अनुसूचित जाति मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR करने की मांग की है। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी है। उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि अनेक बार किया है। इससे न केवल प्रधानमंत्री बल्कि देश की छवि को भी खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी यह बात पत्र लिखकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ध्यान में लाई है। उन्होंने कहा, जिस प्रकार राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को गालियां दी है, वह उसकी निंदा करते हैं। FIR नहीं की तो पूरे प्रदेश में होंगे प्रदर्शन आज उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ओबीसी और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं।
Dainik Bhaskar मोदी को मिले तोहफों की ई-नीलामी शुरू:सिल्वर मेडलिस्ट निषाद कुमार के जूतों की कीमत सबसे ज्यादा ₹10 लाख; नमामि गंगे प्रोजेक्ट में पैसा खर्च होगा
प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाले मेमेंटो और गिफ्ट आइटम की ई-नीलामी की शुरुआत 17 सितंबर से हो गई है। इसकी घोषणा गुरुवार 19 सितंबर को पीएम ने की। छह साल में पहली बार सबसे कम 600 आइटम्स की नीलामी होगी। इनका बेस प्राइस 600 रुपए से लेकर करीब 10 लाख रुपए तक है। पीएम मोदी ने X पर लिखा कि आपको जो मेमेंटो और गिफ्ट आइटम पसंद आएं, उसे जरूर खरीदें। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कहा कि यह नीलामी 2 अक्टूबर तक चलेगी। ये इतिहास को संरक्षित रखने के साथ ही लोगों के भलाई में भी योगदान देती है। सबसे पहली बार नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी। अब तक करीब 7000 से ज्यादा तोहफों को ई-नीलामी में रखा जा चुका है। सिल्वर मेडलिस्ट निषाद कुमार के जूते ₹10 लाख में सबसे महंगे ई-ऑक्शन में इस बार 2024 पैरालिंपिक खेलों से जुड़ी चीजें (कैप, जूते) भी शामिल हैं। पैरालिंपिक खेल में सिल्वर मेडल जीतने वाले निषाद कुमार के जूतों की कीमत 10 लाख रुपए है। इसके साथ ही ट्रेडिशनल आर्टवर्क, रीजनल आर्टवर्क, हैंडीक्राफ्ट और खेल से जुड़े सामान शामिल हैं। साथ ही राम मंदिर का मॉडल भी नीलामी के लिए रखा गया है। इन्हें पीएम मोदी को दिया गया था। सभी मेमेंटो की प्रदर्शनी दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में लगाई गई है। 2023 में बनारस घाट पेंटिंग की बेस प्राइज सबसे ज्यादा थी पिछले साल 2023 में बनारस घाट पेंटिंग की बेस प्राइज सबसे ज्यादा 64.8 लाख रुपए थी। इन सभी का ई-ऑक्शन 2 अक्टूबर से शुरू हुआ, जो 31 अक्टूबर 2023 तक चला था। नीलामी के लिए 912 आइटम लिस्ट किए गए थे। जिन चीजों की नीलामी होनी हैं उनमें अंगवस्त्र, पेंटिंग्स, ऑटोग्राफ्ड टी शर्ट, बैग, मूर्तियां और क्राफ्ट शामिल थे। नीलामी का पैसा नमामि गंगे प्रोजेक्ट को मिलेगा PM मोदी को मिले मेमेंटो की नीलामी का यह छठा साल है। पिछली पांच बार की तरह इस बार भी मेमेंटो की नीलामी से मिलने वाले पैसे को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा। 2019 में हुए पहले नीलामी में 1805 आइटम, 2020 में 2772 आइटम, 2021 की तीसरी नीलामी में 1348 आइटम, 2022 की चौथी नीलामी में 1200 और पांचवें नीलामी में 912 मेमेंटो की नीलामी की गई थी। यह खबर भी पढ़ें... PM मोदी बोले- कांग्रेस-NC के घोषणापत्र से पाकिस्तान खुश:ये फिर आतंक फैलाना चाहते हैं, लेकिन कोई भी ताकत 370 वापस नहीं ला सकती प्रधानमंत्री नरेंद्
Dainik Bhaskar रामपुर में नैनी दून एक्सप्रेस पलटाने की साजिश:रेलवे ट्रैक पर रखा 7 मीटर लंबा खंभा; लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए
यूपी के रामपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई। यहां रेलवे लाइन पर लोहे का खंभा रख दिया गया। बुधवार रात करीब 11 बजे वहां से नैनी दून एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने खंभा देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रैक पर खंभा रखे होने की सूचना पर GRP और पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। खंभे को ट्रैक से हटवाया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। रामपुर के SP विद्या सागर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने खंभे को कब्जे में लेकर रात में ही सर्चिंग शुरू कर दी। गुरुवार सुबह भी अधिकारियों का अमला दोबारा स्थल पर पहुंचा। आस-पास लोगों से जानकारी ली। बताया जाता है, कॉलोनी के पीछे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर कुछ युवक नशा करते हैं। इसी वजह से आस-पास के इलाकों में छोटी-मोटी चोरियां भी होती हैं। यह काम उन्हीं लोगों का है। बताया जा रहा है, GRP ने 3 संदिग्धों को उठाया है। पूछताछ कर रही है। इस मामले में रेलवे इंजीनियर राजेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। इसके अनुसार, रुद्रपुर सिटी स्टेशन के बीच किसी ने रेल की पटरी के आर-पार टेलीकॉम का पुराना खंभा रख दिया। गाड़ी संख्या- 12091, जो बिलासपुर रोड से रुद्रपुर की तरफ आ रही थी, उसे गाड़ी के लोको पायलट ने खंभे को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका। इसके बाद खंभे को हटाकर गाड़ी को आगे रवाना किया गया। रेलवे के इज्जतनगर मंडल (बरेली) के PRO राजेंद्र सिंह ने बताया- नैनी-दून एक्सप्रेस (12091) काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है। बुधवार रात ट्रेन देहरादून से काठगोदाम की तरफ आ रही थी। जहां रेलवे ट्रैक पर लाइन के ऊपर लोहे का गार्डन रखा मिला। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। यह किन लोगों की साजिश है, इसकी जीआरपी और आरपीएफ जांच कर रही है। खबर अपडेट की जा रही है