Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग

हरियाणा में कांग्रेस ने 32 नामों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें सिर्फ 3 नए चेहरे हैं। इस लिस्ट में पिछला चुनाव हारे हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को टिकट मिली है। 32 सीटों में 9-9 टिकटें जाट और SC उम्मीदवारों को मिली हैं। SC के लिए 17 सीटें रिजर्व हैं। पहली लिस्ट में केवल 5 महिलाएं हैं। इस लिस्ट में 1 दलबदलू को टिकट दी है। सबसे उम्रदराज डॉ रघुवीर कादियान (80) हैं, जिन्हें बेरी से मैदान में उतारा है। वहीं सबसे युवा विनेश फोगाट (30) को जुलाना से टिकट मिली है। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल.... ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 31 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी, हुड्‌डा समेत 27 विधायकों को दोबारा टिकट दी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सितंबर की देर रात 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पार्टी ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा समेत 27 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। एक विधायक की टिकट होल्ड की गई है। 5 महिलाओं और 3 मुस्लिम चेहरों को टिकट दी गई है। उधर, कांग्रेस में आज दोपहर को शामिल हुईं पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्टें जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट अपनी ससुराल जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सितंबर की देर रात दो लिस्टों में 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया। पहली लिस्ट में 31 टिकटों का ऐलान किया गया। इसके डेढ़ घंटे बाद दूसरी लिस्ट में एक कैंडिडेट का नाम घोषित किया गया। पार्टी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अपने सभी 28 सिटिंग विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। पहली लिस्ट में 5 महिलाओं और 3 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिए गए। पार्टी ने पहली लिस्ट में पानीपत की इसराना सीट के मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि के नाम का ऐलान नहीं किया था। डेढ़ घंटे बाद उनके टिकट की घोषणा अलग से की गई। शुक्रवार दोपहर 3.13 बजे कांग्रेस में शामिल हुईं पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि विनेश फोगाट का ससुराल जींद जिले के बख्ता खेड़ा गांव में है जो जुलाना विधानसभा सीट के तहत ही आता है। ये जाट बहुल सीट मानी जाती है। भाजपा ने दो दिन पहले जारी अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। कांग्रेस की पहली लिस्ट की 6 खास बातें 6 जिलों में एक भी टिकट का ऐलान नहीं कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में प्रदेश के 22 में से 6 जिलों के लिए एक भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया। इन जिलों में कैथल, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी-दादरी और गुरुग्राम शामिल है। कैथल में 4, फतेहाबाद में 3, हिसार में 7, भिवानी में 4, चरखी-दादरी में 2 और गुरुग्राम जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं। इन जिलों में 2019 में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। झज्जर-नूंह की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस ने पहली लिस्ट में झज्जर जिले की चारों और नूंह जिले की तीनों सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। 2019 के विधानसभा चुनाव में झज्जर जिले की चारों और नूंह जिले की तीनों सीटें कांग्रेस ने ही जीती थी। पार्टी ने यहां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट से ताल्लुक रखने वाले मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा जताया है। हुड्डा के गढ़ रोहतक की एक, सोनीपत की 2 सीटें भी होल्ड कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गृह जिले रोहतक की एक और सोनीपत की दो सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान पहली लिस्ट में नहीं कर पाई। पार्टी ने रोहतक जिले की चार में से उन्हीं 3 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जह

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 31 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी, हुड्‌डा समेत 28 विधायकों को दोबारा टिकट दी

हरियाणा कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पार्टी ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा समेत 28 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है। उधर, कांग्रेस में दोपहर को शामिल हुईं पूर्व रेसरल विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है। वहीं जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों का नाम था। राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा। पहली लिस्ट की 3 खास बातें कांग्रेस की पहली लिस्ट 2 बार केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई हरियाणा में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 2 बार मीटिंग हो चुकी है। पहली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। जिसमें 49 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक शामिल थे। इसके बाद 3 सितंबर को दूसरी मीटिंग हुई। जिसमें 34 सीटों पर चर्चा हुई। जिनमें 32 सीटें फाइनल कर ली गई। इसके बाद 24 सीटें बची हुई थीं। जिन पर फाइनल चर्चा से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कांग्रेस को 90 सीटों पर मिले थे 2,556 आवेदन कांग्रेस ने हरियाणा में 90 सीटों के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने तक आवेदन कर रखे थे। हरियाणा कांग्रेस में चल रही CM चेहरे की लड़ाई हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है। फिलहाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा इसके सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं। इसके लिए उन्होंने अनुसूचित जाति का सीएम बनाने की पैरवी की है। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को बयान दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।

Dainik Bhaskar SC बोला- क्या केजरीवाल जेल से साइन नहीं कर सकते:ऐसा कोई प्रतिबंध है; दोषी की याचिका- साइन न होने से सजा माफ नहीं हो रही

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (6 सितंबर) को एक मामले में दोषी करार होने के बाद सजा काट रहे व्यक्ति की दायर याचिका पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार उसकी सजा माफ करने में देरी लगा रही है। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच को दिल्ली सरकार ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी के चलते सजा माफ वाली फाइलों पर उनके साइन नहीं हो पा रहे हैं। इस पर बेंच ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के लिए कोई प्रतिबंध आदेश है? बेंच ने कहा हम इसकी जांच करना चाहते हैं क्योंकि इससे सैकड़ों मामले प्रभावित होंगे। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामल में ED ने 21 मार्च और भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने ने 26 जून को गिरफ्तार किया था। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दी है, लेकिन भ्रष्टाचार मामले में वे जेल में हैं। ASG बोलीं- निर्देश लेकर कोर्ट को बताऊंगी बेंच ने पूछा- सीएम केजरीवाल सें जुड़े कोर्ट के पारित कई आदेशों के चलते बहुत सारी फाइलें होंगी। क्या मुख्यमंत्री को इन महत्वपूर्ण फाइलों पर साइन करने पर कोई प्रतिबंध है? इस सवाल पर एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर निर्देंश लेंगी। इसके बाद कोर्ट को बताएंगी। सुप्रीम कोर्ट ने पहले के आदेश में दिल्ली सरकार को 2 महीने के अंदर दोषियों की सजा माफ करने के सवाल पर फैसला लेने का निर्देश दिया था। हालांकि, जुलाई में समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी गई थी। एक्सपर्ट बोले- जेल से सरकार चलाना व्यवहारिक रूप से असंभव लॉ एक्सपर्ट के मुताबिक, संविधान या कानून में जेल में बंद मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन जेल से सरकार चलाना व्यावहारिक रूप से असंभव है। इसी साल 28 मार्च दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। हालांकि, कोर्ट का मानना था कि जेल से कैबिनेट फैसले, ऑफिशियल दस्तावेजों पर साइन, ट्रांसफर ऑडर्स पर साइन करना असंभव होगा, क्योंकि ये काम जेल में रहते हुए नहीं किए जा सकते हैं। शराब नीति केस- केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुरक्षित द

Dainik Bhaskar रेलवे ट्रैक पर शेरों के लिए बॉर्डर जैसी सुरक्षा:ट्रेनों की टक्कर से गिर फॉरेस्ट के शेरों की मौत रोकने के लिए 45 रेलवे कर्मचारी तैनात

गुजरात में अमरेली जिले के राजुला-पीपावाव रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियों की आवाजाही लगातार होती है। इसके चलते चलते ट्रैक पर अक्सर जंगली जानवर खासतौर से गिर फॉरेस्ट के एशियाटिक लायंस ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान इस रेलवे ट्रैक पर 18 शेरों की मौत हो गई थी। शेरों की मौत को लेकर गुजरात हाई कोर्ट ने भी वन विभाग और रेलवे विभाग को जमकर फटकार लगाई थी। इसी के चलते वन विभाग और रेलवे विभाग ने अलग-अलग उपाय किए हैं। राजुला-पिपावाव के बीच शेरों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए 45 रेलवे कर्मचारी अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटें यहां तैनात रहते हैं। ये ट्रेन आने से 15 मिनट पहले ही अलर्ट होकर पटरियों की जांच शुरू कर देते हैं। इसके अलावा बैटन लाइट दिखाकर ट्रेन को रुकने का इशारा भी करते हैं। रेलवे ट्रैक पर रात-दिन तैनात रहते हैं कर्मचारी राजुला-पिपावाव रेलवे ट्रैक पर पैनी नजर रखते हैं। रेलवे ट्रैक पर शेरों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग के ट्रैकर से लेकर रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर तक अलर्ट पर हैं। वन विभाग के राजुला रेंज क्षेत्र में राजुला-पिपावा रेलवे ट्रैक सहित 48 किमी का लंबा क्षेत्र है। यहां बड़ी संख्या में शेर रहते हैं। जो सूखी जगह होने के चलते अक्सर रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ जाते हैं। रेलवे पटरियों के चारों ओर 12 वॉच टावर बनाए गए रेलवे ट्रैक पर आने वाले शेरों को हटाने के लिए रेलवे कर्मचारी पैदल गश्त करते रहते हैं। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए बनाए गए 12 वॉच टावरों पर भी रेलवे कर्मचारी मौजूद रहते हैं और वहीं से शेरों और ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखते हैं। ट्रेन आने के समय अगर रेलवे ट्रैक पर या उसके आसपास शेर होता है तो वॉच टावर पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड तुरंत इसकी सूचना रेलवे विभाग को देता है। सेंसर सोलर लाइट कर्मियों को करती है अलर्ट रेलवे ट्रैक पर शेरों या अन्य जंगली जानवरों की आवाजाही को रोकने के लिए वन-विभाग द्वारा लगभग 40 सेंसर सोलर लाइटें भी लगाई गई हैं। जो ट्रैक पर शेर या किसी अन्य जानवर के आ जाने पर अपने आप जल जाती हैं। इससे रेलवे कर्मचारी भी अलर्ट हो जाता है। ट्रेन आने से 15 मिनट पहले हरकत में आती है टीम राजुला-पीपावाव रेलवे ट्रैक पर लगातार मालगाड़ियों की आवाजाही रहती है. इस ट्रैक पर ट्रेन कब गुजरने वाली है, इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों

Dainik Bhaskar हरियाणा में आज कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट आने की संभावना:71 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल; सोनिया गांधी ने लगाई आखिरी मुहर

हरियाणा में बीजेपी के बाद कांग्रेस में भी टिकटों को लेकर मंथन जारी है। पहली लिस्ट के नामों को फाइनल करने के लिए दिल्ली में फिर से केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में राहुल गांधी की जगह सोनिया गांधी शामिल हुई। हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी इस मंथन में मौजूद रहे। अब तक 71 सीटों पर CEC की मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। बचे नामों को लेकर आगे मंथन किया जाएगा। हरियाणा के नामों की पहली लिस्ट पार्टी कभी भी जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में 30 से 40 या सभी 71 नाम भी हो सकते हैं। 3 बार केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई हरियाणा में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 3 बार मीटिंग हो चुकी है। पहली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। जिसमें 49 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक शामिल थे। इसके बाद 3 सितंबर को दूसरी मीटिंग हुई। जिसमें 34 सीटों पर चर्चा हुई। जिनमें 32 सीटें फाइनल कर ली गई। इसके बाद 24 सीटें बची हुई थीं। जिन पर फाइनल चर्चा से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद आज यानी 6 सितंबर को तीसरी मीटिंग हुई। कांग्रेस को 90 सीटों पर मिले थे 2,556 आवेदन कांग्रेस ने हरियाणा में 90 सीटों के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने तक आवेदन कर रखे थे। हरियाणा कांग्रेस में चल रही CM चेहरे की लड़ाई हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है। फिलहाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा इसके सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं। इसके लिए उन्होंने अनुसूचित जाति का सीएम बनाने की पैरवी की है। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को बयान दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।

Dainik Bhaskar फाइटर प्लेन तेजस ने हवा में दिखाए करतब:अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के एयरक्राफ्ट भी गरजे; राइफल के साथ म्यूजिक परफॉर्मेंस देगी एयर वॉरियर ड्रिल टीम

भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा अभ्यास 'तरंग-शक्ति' जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर चल रहा है। एक्सरसाइज के 8वें दिन शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। आसमान में छाए काले बादल के कारण रिहर्सल अपने शेड्यूल टाइम से आधा घंटा देरी से शुरू हुई। मौसम साफ होने पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस के एयरक्राफ्ट के साथ ही भारत के तेजस, सुखोई-30 और जगुआर ने उड़ान भरी। जोधपुर के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर भी यात्रियों ने विमानों को अपने मोबाइल में कैद किया। सूर्यकिरण के हॉक्स विमान भी उड़ने थे, लेकिन बादलों के कारण उड़ान नहीं हुई। 7 सितंबर को ओपन डे रखा गया है। इस दिन वायुसेना की इवेंट टीम एयर वॉरियर ड्रिल टीम हाथ में राइफल लेकर म्यूजिक पर परफॉर्मेंस देगी। भारतीय हेलिकॉप्टर प्रचंड और ध्रुव भी आए नजर एक्सरसाइज में शुक्रवार को फुल डे रिहर्सल के दौरान अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस के एयरक्राफ्ट के साथ ही भारत के तेजस, सुखोई-30 और जगुआर ने उड़ान भरी। विदेशी विमानों को देखकर लोग काफी रोमांचित हुए। इसके अलावा स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड और ध्रुव ने कलाबाजी दिखाई। वहीं लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने भी हवा में रोटेट होकर अलग-अलग फॉर्मेशन में कलाबाजियां दिखाकर रोमांचित किया। तेजस करीब 10 मिनट तक आसमान में रहा। आंधे घंटे देरी से शुरू हुई रिहर्सल फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने आज एयरफोर्स के अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार के अलावा स्कूली बच्चे भी मौजूद पहुंचे थे। कार्यक्रम के लिए एयरफोर्स स्टेशन की ओर से 1 हजार पास बांटे गए थे, लेकिन इससे भी ज्यादा लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे। आसमान में बादल छाए रहने से रिहर्सल करीब आधे घंटे देरी से शुरू हुई। सूर्यकिरण के हॉक्स विमान नहीं उड़े एक्सरसाइज में सूर्यकिरण के हॉक्स विमानों को भी शामिल होना था, लेकिन मौसम साफ नहीं होने से ऐसा नहीं हुआ। आसमान में छाए काले बादलों के कारण सूर्यकिरण विमानों ने उड़ान नहीं भरी। मौसम साफ होने पर सूर्यकिरण विमानों ने उड़ान भरी और आसमान में तिरंगा बनाया। तब तक रिहर्सल पूरी हो चुकी थी। रिहर्सल के बाद रूटीन प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकिरण विमानों ने उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट पर यात्रियों ने बनाया वीडियो जोधपुर डोमेस्टिक एयरपोर्ट डिफेंस एयरबेस का ही हिस्सा है। ऐसे में एयरपोर्ट पर आए यात्रियों ने लड़ाकू विमानों के करतब का नजारा देखा। दोपह

Dainik Bhaskar बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश-बजरंग के खिलाफ प्रचार करूंगा:कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। दोनों पहलवानों की नई पारी पर बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा- यह लोग राजनीति को हवा समझते हैं। सोच रहे हैं कि हरियाणा से विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे। हरियाणा में किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ जाएं, भाजपा का कोई भी प्रत्याशी इन पहलवानों को हरा देगा। पार्टी कहेगी तो मैं भी हरियाणा प्रचार करने जाऊंगा। अब पढ़िए बृजभूषण शरण सिंह के 8 बड़े बयान… 1. कुश्ती के दम पर नाम कमाया, अब खत्म हो जाएगा यह पहलवान किसी भी सीट से हरियाणा में चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि यह लोग अब राजनीति कर रहे हैं। इन दोनों पहलवानों ने कुश्ती के दम पर पूरे देश में अपना नाम रोशन किया था। अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद इनका नाम वैसे ही खत्म हो जाएगा। 2. कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाकर कुश्ती का किया सत्यानाश पहलवानों को न्याय दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता धरने में शामिल हुए। उन्होंने धीरे-धीरे एक के बाद एक कई पहलवानों को अपना मोहरा बना लिया। इस देश की कुश्ती का सत्यानाश भी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पहलवानों के साथ मिलकर किया है। कुश्ती का सत्यानाश करने में इन पहलवानों का भी बड़ा योगदान है, जो आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में थी तो कुश्ती का नाम-ओ-निशान नहीं था, लेकिन मेरे अध्यक्ष बनने के बाद भारत में लोग कुश्ती को जानने लगे और कई मेडल आए। 3. बीजेपी की आईटी सेल नहीं, बल्कि उनके ही लोग कर रहे ट्रोल इन जैसे पहलवानों को भाजपा की आईटी सेल ट्रोल नहीं करती है। जब इन लोगों ने आरोप लगाया था तो उनके ही लोगों ने हमें ट्रोल किया था। अब देश के लोग उनकी सच्चाई जान चुके हैं तो वह धीरे-धीरे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इनके साथ हरियाणा में उनके परिवार के साथ कोई नहीं खड़ा होगा। 4. कांग्रेस के साथ मिलकर पहलवानों के भविष्य को किया बर्बाद जब यह लोग मेरे खिलाफ धरने पर बैठे थे, तो जूनियर और सीनियर पहलवानों की गोंडा में कुश्ती आयोजित की गई थी। इन लोगों ने आंदोलन करके उस

Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव में एकजुट हो सकता है देवीलाल परिवार:​​​​​​​दिग्विजय बोले- ओपी चौटाला चुनाव लड़ें तो नामांकन वापस लूंगा; आदित्य की इनेलो में वापसी संभव

हरियाणा में देवीलाल परिवार फिर से एक हो सकता है। इसके संकेत भाजपा में फूट से हरियाणा की राजनीति में तेजी से बदल रहे समीकरण से मिल रहे हैं। 2019 विधानसभा चुनाव से पहले अलग हुआ चौटाला परिवार 2024 विधानसभा चुनाव से पहले एक हो सकता है। आज डबवाली में इसके संकेत दिग्विजय चौटाला ने दिए हैं। दिग्वजय चौटाला ने कहा कि अगर बड़े चौटाला साहब (ओम प्रकाश चौटाला) चुनाव लड़ते हैं तो मैं डबवाली से चुनाव नहीं लड़ूंगा। उनके सामने परिवार का कोई सदस्य चुनाव में नहीं उतरेगा। अगर वे डबवाली से लड़ेंगे तो मैं अपना नामांकन पत्र उसी दिन वापस ले लूंगा। ओपी चौटाला की तारीफ करते हुए दिग्विजय ने कहा कि वो शेर हैं। उनके जैसा हरियाणा में कोई दूसरा नहीं है। उनके सामने तो चुनाव लड़ने का तो मेरे दिमाग में विचार ही नहीं आ सकता। उधर, ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई जगदीश चौटाला के बेटे आदित्य चौटाला भाजपा के बागी हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वो भाजपा छोड़ इनेलो में आ सकते हैं। ओमप्रकाश चौटाला से उनकी बातचीत हो चुकी है। समर्थकों से 8 सितंबर को बैठक कर वह इसकी घोषणा कर सकते हैं। अर्जुन चौटाला ने कहा-कोर्ट से प्रचार की परमिशन मांगी वहीं अभय सिंह चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला चुनावी रण में उतरेंगे मगर उससे पहले कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है। कोर्ट से चुनाव प्रचार की परमिशन लेने के लिए अर्जी लगाई हुई है जैसे ही परमिशन मिलेगी वैसे ही वह प्रचार में आ जाएंगे। जजपा प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव में की थी भविष्यवाणी दरअसल, जननायक जनता पार्टी के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व विधायक राव बहादुर ने चुनाव के दौरान 10 मई 2023 को मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद चौटाला परिवार एक होगा। उनका दावा है कि चौटाला परिवार मिलकर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए सरकार बनाएंगे। हालांकि जो दोनों परिवारों में मनमुटाव है, उसे दोनों परिवारों के बीच सकारात्मक भूमिका निभाकर दूर करते हुए एक करने की कोशिश हो रही है। बड़े चौटाला साहब का भी मामले को लेकर सकारात्मक रूख है। गोहाना रैली के बाद उभरे थे मतभेद अक्टूबर 2018 में इनेलो(INLD) की गोहाना में हुई रैली थी। दादा ओमप्रकाश चौटाला और चाचा अभय चौटाला के सामने दुष्यंत चौटाला को अगला मुख्यमंत्री बनाने के नारे लगे। इस पर ओमप्रकाश चौटाला ने

Dainik Bhaskar तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में आध्यात्मिक क्लास:स्पीकर ने पाप, पुण्य, मंदिर पर स्पीच दी; प्रिंसिपल का ट्रांसफर; CM बोले- हमारी साइंटिफिक सोच

तमिलनाडु के दो सरकारी स्कूलों में आध्यात्मिक क्लास को लेकर विवाद हो गया। मामला 5 सितंबर (टीचर्स डे) का है। चेन्नई के दो स्कूलों सैदापेट हाई स्कूल और अशोक नगर गर्ल्स हाई स्कूल में एक स्प्रिचुअल अवेकनिंग क्लास आयोजित की गई। परमपोरुल फाउंडेशन (एनजीओ) से एक स्पीकर स्कूल आए। उन्होंने जाति, वर्ग, पुण्य, पाप, मंदिर पर स्पीच दी। उन्होंने कहा- हमें पिछले कर्मों की सजा इस जन्म में मिलती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आते ही डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार तक इसकी बात पहुंची। एजुकेशन मिनिस्ट्री ने अशोक नगर गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल का ट्रांसफर करवा दिया। वहीं CM एमके स्टालिन ने कहा- हमारे एजुकेशन सिस्टम में सिर्फ साइंस की जरूरत है। इसी से स्टूडेंट का विकास होगा। अब जानिए क्या है पूरा मामला... टीचर्स डे के मौके पर तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में परमपोरुल फाउंडेशन के स्पीकर महाविष्णु को इनवाइट किया गया। स्पीकर ने कहा- हमें इस जीवन में जो कुछ मिला, वो पिछले जन्मों का फल है। स्पीकर ने आगे गुरुकुल सिस्टम को खत्म करने पर सवाल उठाए। महाविष्णु ने कहा- यह एक ऐसा सिस्टम था जो अनिवार्य रूप से जाति और लिंग के आधार पर शिक्षा की अनुमति देता था। अंग्रेजों ने इसे खत्म कर दिया। अपने भाषण में, महाविष्णु ने यह भी दावा किया कि ऐसे श्लोक हैं जो आग की बारिश कर सकते हैं, बीमारियों को ठीक कर सकते हैं। महाविष्णु ने, ये सभी हमारे पूर्वजों द्वारा शास्त्रों के रूप में लिखे गए थे, लेकिन अंग्रेजों ने उन्हें मिटा दिया। एजुकेशन मिनिस्टर बोले- जांच के लिए कमेटी बनाई तमिलनाडु के सरकारी स्कूल से जैसे ही यह वीडियो बाहर आया। विरोध शुरु हो गया। एजुकेशन मिनिस्टर अंबिल महेश शुक्रवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा- इस कार्यक्रम की परमीशन किसने दी, इसकी जांच की जाएगी। कमेटी बनाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर 2 दिनों में कार्रवाई की जाएगी। CM स्टालिन बोले- हमारी किताबों में साइंटिफिक बातें मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी आध्यात्मि क्लास की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे स्कूल सिस्टम की किताबों में साइंटिफिक बातें हैं। स्टूडेंट को इसे ही पढ़ना और जानना चाहिए। टीचर भी नए-नए आइडियाज के साथ स्टूड

Dainik Bhaskar हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन टूटने की कगार पर:सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं, 50 पर अकेले लड़ेगी AAP; अखिलेश का चुनाव लड़ने से किनारा

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में बातचीत टूटने के कगार पर है। दोनों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन रही। ये दोनों पार्टियां नेशनल लेवल पर विपक्ष के I.N.D.I.A. ब्लॉक में सहयोगी हैं। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 10 सीटें मांग रही है लेकिन कांग्रेस 3 सीटें देने पर राजी है। इसके बाद AAP 7 सीटों पर आ गई थी। कांग्रेस ने 3 सीटों में भी यह शर्त लगाई कि AAP शहरी क्षेत्रों की सीटों पर चुनाव लड़े। मगर, आम आदमी पार्टी कह रही थी कि उनकी पंजाब और दिल्ली में सरकार है। इसलिए उन्हें इनके बॉर्डर से सटी सीटें दी जाएं। जिस पर कांग्रेस राजी नहीं हुई। इसके अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा भी इसके पक्ष में नहीं हैं। कांग्रेस के रुख को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 50 सीटों पर लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। वहीं अब इस मामले में अंतिम फैसला राहुल गांधी पर आकर टिक गया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस पर आज शुक्रवार शाम को ही फैसला हो सकता है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने हरियाणा में चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा हरियाणा चुनाव नहीं लड़ेगी। अखिलेश यादव बोले- भाजपा को हराने वालों का देंगे साथ समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि हरियाणा चुनाव में ‘I.N.D.I.A.’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है। हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहरायेंगे कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’। हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया अलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे। बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है, साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है। पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे ढकेल दिया है। हरियाणा के हित में त्याग-परित्याग को तैयार हम मानते हैं कि हमारे या इंडिया एलायंस के किसी भी दल के लिए, ये समय अपनी राजनीतिक संभावना

Dainik Bhaskar मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में आग, VIDEO:5 सालों में तीसरी घटना; 2017 में 14 लोगों की दम घुटने से मौत हुई थी

मुंबई के लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित 14 मंजिला टाइम्स टावर बिल्डिंग में आग लग गई। घटना शुक्रवार सुबह 6:30 बजे की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पहले कहा जा रहा था कि बिल्डिंग सात मंजिल की थी। बाद में बिल्डिंग के 14 मंजिला होने की जानकारी दी गई। कमला मिल्स मुंबई का एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें कई बड़े बड़े रेस्टोरेंट, पब, टीवी न्यूज चैनलों और कंपनियों के ऑफिस हैं। 5 साल के भीतर यहां आग लगने की यह तीसरी घटना है। कमला मिल्स में 29 दिसंबर 2017 को आग लगी थी। हादसे में 14 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। 55 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दमकल कर्मी छेनी-हथौड़े से ताला तोड़कर अंदर गए शुक्रवार की घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि आग की लपटें बिल्डिंग के पीछे की तरफ तीसरी और सातवीं मंजिल के बीच एक इलेक्ट्रिक डक्ट तक सीमित थी। बिल्डिंग के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा था। इसे तोड़ने के लिए दमकल कर्मियों ने छेनी और हथौड़े का इस्तेमाल किया। इसके बाद वे अंदर गए। कमला मिल्स पार्कसाइड रेसिडेंशियल बिल्डिंग के बगल में स्थित है। पार्कसाइड बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें अपने घरों से आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देखा। उनके लिए वह नजारा भयावह था। लोगों के अनुसार, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने बिल्डिंग में लगे फायर इक्विपमेंट्स से आग पर काबू पाने की कोशिश की। बिल्डिंग की इमरजेंसी टीम ने आज बुझाने के लिए होज पाइप का भी इस्तेमाल किया।

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP की चुनावी रैलियों का बना शेड्यूल:मोदी-शाह करेंगे 7 रैलियां; कई केंद्रीय मंत्री और 4 राज्यों के CM भी करेंगे जनसभाएं

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा 67 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद अब चुनावी रैलियों का शेड्यूल भी लगभग तय हो गया हैं। चंडीगढ़ में देर रात मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सहित अन्य सीनियर नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 4 राज्यों के सीएम की रैलियों के कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया हैं। स्टार प्रचारकों की सूची मंजूरी के लिए हाईकमान के पास भेज दी गई है। हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कुल 7 रैलियां कर ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी 3 और गृहमंत्री अमित शाह 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और हिसार के अलावा फरीदाबाद में रैली करने की संभावना हैं। इसी तरह गृहमंत्री अमित शाह सिरसा, पंचकूला, करनाल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में रैली कर सकते है। प्रदेश के हर वर्ग को साधने के लिए अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों की भी रैली कराई जाएगी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान फतेहाबाद, कैथल, मुलाना और नारायणगढ़ में चुनावी रैली करेंगे। चंडीगढ़ में 2 घंटे से ज्यादा हुआ मंथन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर करीब 2 घंटे से ज्यादा रैलियों को लेकर मंथन हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के अलावा संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार बेदी, डॉ. अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पुनिया शामिल हुए। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की रैलियों के भी कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसके अलावा पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान कौन नेता उनके साथ रहेगा इसकी सूची भी तैयार हो चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि सभी जिलों में केंद्रीय मंत्रियों और केंद्रीय नेताओं की रैलियों के कार्यक्रम तय हो चुके हैं। विधानसभा हलकों को कलस्टर में बांटकर रैलियों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। रैलियों इस प्रकार से की जाएगी, जिससे सभी 90 विधानसभा सीटें कवर हो सकें। नामां

Dainik Bhaskar PM ने जल संचय जन भागीदार योजना की शुरुआत की:कहा- आने वाली पीढ़ियां हमारे कामों का आंकलन करेंगी तो पानी उनका पहला पैरामीटर होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुक्रवार को सूरत में ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केन्द्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल समेत कई मंत्री और सभी जिलों के कलेक्टर भी ऑनलाइन जुड़े। अपने संबोधन में पीएम ने कहा- जल संचय एक पॉलिसी नहीं है, प्रयास और पुण्य भी है। इसमें उत्तरदायित्व भी है। आने वाली पीढ़ियां जब हमारे कामों का आंकलन करेंगी तो पानी का आंकलन उनका पहला पैरामीटर होगा। क्योंकि, यह प्रश्न संसाधनों का नहीं, यह प्रश्न जीवन का है। इसलिए हमने हमारे 9 संकल्पों में जल संरक्षण को पहले नंबर पर रखा है। आज देश में कितनी सारी विशाल नदियां हैं, लेकिन इसके बावजूद हमारे एक भू-भाग को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। कई जगह पानी का स्तर लगातार गिर रहा है। यह संकट पूरी दुनिया में और गहराता जा रहा है। एक भारत ही ऐसा देश है, जो अपने साथ-साथ पूरी दुनिया की इस समस्या के समाधान को खोज सकता है। क्योंकि यह हमारी संस्कृति की परंपरा रही है। रहिमन पानी रखिए, बिन पानी सब सून पीएम ने आगे कहा- हम उस संस्कृति के लोग हैं, जहां जल को ईश्वर का रूप कह गया गया है। नदियों को देवी, सरोवर, कुंड को देवालय का दर्जा दिया गया है। गंगा, नर्मदा गोदावरी जैसी सभी नदियां हमारी मां हैं। हमारा यह रिश्ता आज का नहीं, हजारों वर्षों पुराना है। हमारे ग्रंथों में कहा गया है कि सभी प्राणी जल से ही उत्पन्न हुए हैं। जल से ही जीते हैं। इसलिए जलदान यानी कि दूसरों के लिए पानी बचाना यह सबसे बड़ा दान है। यही बात सैकड़ों साल पहले रहीम दास ने भी कही थी- रहिमन पानी रखिए, बिन पानी सब सून। जल संरक्षण में गुजरात दुनिया के लिए उदाहरण पीएम मोदी ने गुजरात मे पानी की कमी की बात को उठाते हुए कहा- दो-ढाई दशक पहले तक सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात की हालत क्या थी? यह हम सभी ने देखा है। मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो मेरा पहला संकल्प यही था कि गुजरात में पानी की समस्या खत्म कर दुनिया को बताकर रहूंगा कि जल संकट का भी समाधान हो सकता है। इसके लिए हमने गुजरात में सौनी यौजना शुरू की थी। इस प्रोजेक्ट के तहत जहां पानी अधिक था, वहां से पानी जल संकट वाले इलाकों में पुहंचाया गया। इसके लिए भी विपक्ष के लोग हमारा मजाक उड

Dainik Bhaskar हरियाणा में 4 सीटों पर उम्मीदवार बदल सकती है भाजपा:दिल्ली में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई; गोपाल कांडा को पार्टी मर्ज करने को कहा

हरियाणा में टिकट वितरण के बाद बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है। चुनाव के दौरान इस बगावत को लेकर भाजपा के दिल्ली में बैठे नेता भी अलर्ट हो गए हैं। इसको लेकर दिल्ली में शाम को इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। इस मीटिंग में जिन सीटों पर बगावत हो रही है, उन सीटों को लेकर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो 4 विधानसभा सीटों पर पार्टी कैंडिडेट बदल सकती है। इसकी लिस्ट दूसरी लिस्ट के साथ जारी हो सकती है। भाजपा के प्रदेश स्तर के एक बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह पक्का नहीं है लेकिन बगावत का स्तर और उसमें शामिल नेताओं के ग्राउंड फीडबैक के आधार के हिसाब से पार्टी फैसला ले सकती है। सिरसा में मंत्री रणजीत चौटाला के बगावती सुर को देखते हुए पार्टी ने हरियाणा लोक हित पार्टी (HLP) के मुखिया गोपाल कांडा को दिल्ली में तलब कर लिया है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक उनको पार्टी ने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने का ऑफर दिया है। 32 नेता बीजेपी छोड़ गए हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली सूची जारी होने के साथ ही पार्टी में भगदड़ मच गई है। बुधवार शाम को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफे गिरने शुरू हो गए। यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। 24 घंटे से भी कम समय में पार्टी के 32 बड़े चेहरों ने अलविदा कह दिया है। इनमें 1 मंत्री, 1 विधायक, 5 पूर्व विधायक भी शामिल हैं। प्रदेश में रानियां, महम, बाढड़ा, थानेसर, उकलाना, सफीदों, पृथला, रेवाड़ी, इसराना, हिसार, समालखा में बगावत दिखी। अब इन 4 सीटों पर बदलाव संभव 1. इंद्री विधानसभा: यहां से बीजेपी ने राम कुमार कश्यप को मैदान में उतारा है, जिससे नाराज होकर कर्णदेव कंबोज ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कंबोज ने अपने इस्तीफे में लिखा है, मैं बीजेपी ओबीसी मोर्चा और सभी अन्य पदों से अपना त्यागपत्र देता हूं। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाली भाजपा नहीं रहीं। इसके बाद वीरवार को सीएम सैनी खुद कंबोज को मनाने के लिए पहुंचे। 2. सोनीपत विधानसभा: यहां से भाजपा ने खोई सीट को दोबारा पाने के लिए अपने पुराने नेताओं-वर्करों को किनारे कर दिया है। यहां से 2 माह पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए निखिल मदान को