Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar तोते की सर्जरी, 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला:सतना में 2 घंटे चला ऑपरेशन; 6 महीने से खाने-बोलने में थी तकलीफ
सतना में डॉक्टरों ने एक तोते के ट्यूमर की सफलतापूर्वक सर्जरी की और उसकी जान बचाई। डॉक्टरों के मुताबिक क्षेत्र में किसी पक्षी की सफल सर्जरी का यह संभवतः पहला और अनोखा मामला है। पशु चिकित्सालय में 20 साल के बेटू नाम के एक तोते की मंगलवार शाम को सर्जरी की गई। तोते का वजन 98 ग्राम है। पशु चिकित्सक डॉ बृहस्पति भारती और डॉ बालेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ उसके गले से 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला है। जानकारी के मुताबिक मुख्त्यारगंज निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा 20 साल पहले एक तोता घर लाए थे। उन्होंने उसे बेटू नाम दिया और अपने परिवार के सदस्य की तरह उसका पालन-पोषण किया। पिछले 6 महीने से बेटू की तबीयत नासाज सी रहने लगी। उसने बोलना और खाना-पीना भी कम कर दिया। इसके बाद चंद्रभान उसे वेटनरी हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बेटू (तोता) के गले में ट्यूमर है। ट्यूमर गर्दन से दाहिनी आंख की ओर बढ़ रहा था। डॉक्टरों ने सलाह दी कि ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी करनी पड़ेगी। चंद्रभान इसके लिए तैयार हो गए। दो घंटे में हुई बेटू की सर्जरी बेटू को बाकायदा पशु चिकित्सालय में भर्ती किया गया। डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी शुरू की। लगभग 2 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बेटू की गर्दन से 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया। उसे जरूरी दवाएं दी गईं और चंद्रभान को बताया गया कि उसकी देखरेख कैसे करनी है। ट्यूमर को आगे की जांच के लिए पशु चिकित्सालय रीवा भेज दिया गया है। पशु चिकित्सक डॉ बालेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के बाद तोता पूरी तरह से स्वस्थ है। वह अब खाना भी खाने लगा है।
Dainik Bhaskar फेक न्यूज एक्सपोज:क्या ये वीडियो भारत का है ? लोग बोले -मोदी जी ये कौन सी टेक्नोलॉजी है; जानिए सच्चाई
बारिश के चलते देश की ज्यादातर सड़कों के हाल खराब हैं। सोशल मीडिया पर खस्ताहाल सड़कों के कई फोटो-वीडियो वायरल भी होते रहते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वेरिफाइड एक्स यूजर हरमीत कौर ने 14 सेकंड के इस वीडियो को ट्वीट करके लिखा- मोदी जी ये कौन सी टेक्नोलॉजी है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: ध्रुव राठी नाम के पैरोडी अकाउंट ने भी इस 14 सेकंड के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। यह टेक्नोलॉजी हमारे परम् पूज्य मोदी जी की खोज है। (अर्काइव ट्वीट) देखे ट्वीट: यासर अराफ़ात मलिक नामक एक्स यूजर ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- स्पेस टेक्नोलॉजी तो हम सब देख ही चुके हैं। लेकिन मोदी जी ये कौन सी टेक्नोलॉजी है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट : क्या है वायरल वीडियो का सच पड़ताल के दौरान हमें PIB का एक ट्वीट मिला जिसमें बताया गया था कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि ग्वाटेमाला का है। अपने ट्वीट में PIB ने जानकारी देते हुए लिखा कि यह वीडियो ग्वाटेमाला के विला न्युएवा शहर का है। देखें ट्वीट: जांच के दौरान हमें Prensa Libre नामक एक न्यूज वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 12 सितंबर 2024 की इस रिपोर्ट की हेडलाइन थी - वीडियो: विला न्युएवा रूट में दरार आने से पेसिफिक मार्ग का ट्रैफिक प्रभावित हुआ। खबर में बताया गया था कि सीए-9 सुर रूट पर आई यह दरार नई नहीं है बल्कि 2022 में ही इससे जुड़ी जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई थी। (आर्टिकल का अर्काइव लिंक) देखें स्क्रीनशॉट। जांच के दौरान हमें lahora नामक वेबसाइट की रिपोर्ट भी मिली। देखें स्क्रीनशॉट… रिपोर्ट में बताया गया था- नेशनल कोऑर्डिनेटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन ने सीए-9 सुर रूट पर आई दरार की पुष्टि करते हुए संबन्धित विभाग को इसकी जानकारी दी है ताकि समय रहते इसे ठीक किया जा सके। (अर्काइव ट्वीट) फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Dainik Bhaskar मिर्च नहीं देने पर CAF जवानों पर फायरिंग...2 की मौत:छत्तीसगढ़ में 1 के दोनों पैरों में धंसी बुलेट; दूसरे को छूते निकली
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार को CAF के जवान ने खाने के दौरान मिर्च नहीं देने पर साथी जवानों पर सर्विस रायफल से गोलियां चला दी, जिससे 2 जवानों की मौत हो गई। वहीं दो जवान घायल हैं। इनमें एक के दोनों पैरों में बुलेट धंसी हैं दूसरे को छूते निकल गई। कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती कराया गया है। मामला के सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप का है। सीएएफ 11वीं बटालियन में तैनात जवान अजय सिदार ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे साथियों पर फायरिंग कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय को पकड़कर काबू में किया। खाना खाने के दौरान विवाद शुरुआती जांच में पता चला कि अजय सिदार खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान से मिर्च मांगी। मिर्च देने से मना करने पर दोनों में कहा-सुनी हो गई। गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने मिर्च नहीं देने वाले जवान का सपोर्ट किया तो बहस और बढ़ गई। तैष में आकर अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और अपनी इंसास रायफल उठा ली और रूपेश पटेल पर गोलियां चला दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसने अंबुज शुक्ला के पैरों पर फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़कर काबू में किया। एक जवान की मौके पर दूसरे ने रास्ते पर तोड़ा दम बलरामपुर एएसपी शैलेश पांडेय (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि घटना के दौरान वहां मौजूद जवान संदीप पांडेय शॉक लगने से गिर गया, उसे कुसमी लाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा के मुताबिक मृतक जवान संदीप पांडेय के शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं। जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। घायल अंबिकापुर रेफर, एसपी मौके के लिए रवाना घटना में गंभीर रूप से घायल अंबुज शुक्ला को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। 20 दिन में 5 जवान ने खुदकुशी की, 25वें दिन साथी जवानों पर फायरिंग छत्तीसगढ़ में 20 दिनों में 5 जवान जान दे चुके हैं। वहीं 25वें दिन यानी आज CAF जवान ने साथी जवानों पर फायरिंग की है। इस तरह की और भी खबर पढ़िए CRPF जवान ने किया सुसाइड:2 दिन पहले लौटा था छुट्टी से; 20 दिन में 5 ने मारी गोली, 4 की मौत
Dainik Bhaskar हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवार बोले-सरकार बनेगी तो पहले अपना घर भरेंगे:दूसरे कैंडिडेट बोले- 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी; BJP बोली- पर्ची-खर्ची की तैयारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के बयान वायरल हो गए हैं। एक बयान फरीदाबाद NIT से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का है और दूसरा बयान असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी का है। एक वीडियो में शमशेर सिंह गोगी कह रहे हैं कि 'सरकार बनेगी तो पहले अपने घर भरेंगे'। दूसरी वीडियो में नीरज शर्मा कह रहे हैं कि '50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी'। इन दोनों नेताओं के बयान इंटरनेट पर वायरल होने लगे तो भाजपा भी एक्टिव हो गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली बोले- 'कांग्रेस हमेशा सिफारिश और पैसे के लेनदेन पर नौकरी देती आई है। उनके विधायकों ने अभी से जनता के बीच यह काम शुरू कर दिया है, उनके पूर्व विधायक कहते हैं कि जो मुझे 50 वोट देगा। उन्हें मैं नौकरी दूंगा गलती से उनकी हरियाणा में सरकार आई तो यह कल को कहेंगे कि पैसे दीजिए फिर नौकरी मिलेगी'। अब पढ़िए कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों का पूरा बयान.... नीरज शर्मा बोले- मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा वीडियो में नीरज शर्मा ने अपने कुछ समर्थकों से कहा, 'अरे तुम्हारे मतलब की तो बात निकल गई, तुम लेट आए हो, असली सौदा तो नौकरी का है'। नीरज शर्मा ने कहा, 'भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी'। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा, 'जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना'। गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे वहीं दूसरा वीडियो असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर गोगी का है। गोगी इसी सीट से विधायक हैं, उन्हें पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है। साथ ही उन्हें सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा का समर्थक माना जाता है। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा, 'सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है'। हुड्डा का नीरज के बयान से किनारा चुनाव से ऐन पहले इस तरह की बयानबाजी कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकती है, इसलिए कांग्रेस के बड़े नेता तुरंत डेमैज कंट्रोल में लग गए ह
Dainik Bhaskar राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच, कांग्रेस का प्रदर्शन:रेल राज्य मंत्री समेत 4 नेताओं की पुलिस से शिकायत; अठावले बोले- राहुल का पासपोर्ट रद्द हो
राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच देने वाले भाजपा और सहयोगी दल के नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से शिकायत की। कांग्रेस नेता अजय माकन ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत 4 नेताओं की शिकायत की। माकन ने कहा- जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसलिए कुछ लोग देश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उधर, कांग्रेस के विरोध के बीच राहुल के खिलाफ भाजपा और उसके एक अन्य सहयोगी नेता ने फिर बयान दिया। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा को गिराते हैं, उनका पासपोर्ट रद्द होना चाहिए। वहीं भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने कहा- राहुल की जीभ काट लेनी चाहिए। भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा लगातार राहुल गांधी के लिए बेहद आपत्तिजनक और हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं। -17 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की PM को चिट्ठी राहुल के खिलाफ BJP और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के 3 बयान... 1. तरविंदर सिंह मारवाह : दिल्ली में राहुल गांधी के घर के बाहर 11 सितंबर को भाजपा ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल को मारने की धमकी देने का आरोप लगा। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'BJP नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष को हत्या की धमकी दे रहा है। ये बेहद गंभीर मामला है। ये भाजपा की नफरत की फैक्ट्री का प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। PM मोदी अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर चुप नहीं रह सकते। 'राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ। - तरविंदर सिंह, भाजपा नेता 2. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने 15 सितंबर को कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को आतंकवादी बताया। उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उनको भारत से प्यार भी नहीं है। राहुल ने पहले मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वे अब सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।' के
Dainik Bhaskar पंजाबी सिंगर दिलजीत का दिल-लूमिनाटी इंडिया कॉन्सर्ट विवादों में:लॉ-स्टूडेंट फैन ने भेजा नोटिस; आरोप-समय से पहले लाइव हुए टिकट; रेट में हेराफेरी
पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर को लेकर इस वक्त काफी चर्चा में है। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक इंडिया में 10 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। इस टूर को दिल-लूमिनाटी (Dil-Luminati) नाम दिया गया है। सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। मगर उक्त कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। ऐसे में एकदम से आए टिकट के रेट में उछाल को लेकर उनकी एक फैंस ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया है। दिल्ली की लॉ स्टूडेंट ने भेजा नोटिस बता दें कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल्ली में 26 अक्टूबर को है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा हैं। दिलजीत की एक रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की फैन ने ये नोटिस भेजा है। नोटिस में कपूर ने कहा है कि टूर से पहले टिकटों के कीमतों पर हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार का व्यवहार है। साथ ही कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बता दें कि जिस लड़की ने नोटिस भेजा है, वह दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वो अपने फेवरेट स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिससे निराश होकर उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया। हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में दिलजीत के शो होंगे। नोटिस में फैन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप कपूर द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 12 सितंबर दोपहर 1 बजे टिकट बुकिंग का समय अनाउंस किया गया था। मगर दोपहर 12.59 बजे टिकटें उपलब्ध करवा दी गई। जिसकी वजह से सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के अंदर टिकट बुक कर लिए और बाद में लोगों को टिकट नहीं मिला। अर्ली-बर्ड पास लेने के लिए ही अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया था। हालांकि, उनके अकाउंट से पैसे कटने के बावजूद उन्हें पास नहीं मिल पाया और बाद में अमाउंट रिफंड कर दिया गया। ऐसे में समय से पहले टिकट लाइव होने से वह टिकट नहीं ले पाई। टिकटों की कालाबाजारी प्रमोट
Dainik Bhaskar NSA मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई आज:खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल और साथी ने दायर की है याचिका, केंद्र-पंजाब सरकार देगी जवाब
पंजाब के खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह व उनके साथी फिल्म अभिनेता दलजीत कलसी पर दोबारा लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) मामले की आज (बुधवार) पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान केंद्र, पंजाब सरकार और डिब्रूगढ़ जेल सुपिरटेंडेंट की तरफ से जवाब दाखिल किया जाएगा। गत सुनवाई पर अदालत की तरफ से इस बारे में आदेश जारी किए थे। याचिका में दी है यह दलील इस समय समय अमृतपाल सिंह और दलजीत सिंह कलसी डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। दोनों की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया है कि उन पर नए सिरे से NSA लगाना गलत है। उन्होंने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है। वे डेढ़ साल से ज़्यादा समय से अपने राज्य, रिश्तेदारों और लोगों से दूर हैं। उनकी जिंदगी और आजादी को असामान्य और क्रूर तरीक़े से छीना गया है। जेल से चुनाव लड़कर जीते थे अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने एक दिन भी प्रचार नहीं किया था। वह जेल में थे। लेकिन उन्होंने खुद बिना प्रचार किए बना चुनाव जीता। दूसरी तरफ दलजीत सिंह कलसी अब डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। वह भी चुनाव लड़ने का इच्छुक है। कुछ समय पहले इसे लेकर भी चर्चा हुई थी। कलसी ने सुखजिंदर सिंह रंधावा के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
Dainik Bhaskar लैंड फॉर जॉब केस में लालू-तेजस्वी को समन:पहली बार तेजप्रताप को तलब किया, 7 अक्टूबर को सभी को पेश होना होगा
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। पहली बार कोर्ट ने इस मामले में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। इसमें लल्लन चौधरी, हजारी राय, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश्वर सिंह, रविंदर कुमार, स्व. लाल बाबू राय, सोनमतिया देवी, स्व. किशुन देव राय और संजय राय शामिल हैं। लल्लन चौधरी की पत्नी ने पति की मृत्यु से जुड़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कोर्ट में प्रस्तुत की है। कोर्ट ने मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल करने का आदेश दिया था। इस मामले में अब 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। सभी को कोर्ट में पेश होना होगा। अमित कात्याल को दिल्ली हाईकोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है लैंड फॉर जॉब मामले में राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी सहयोगी अमित कात्याल को दिल्ली हाईकोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने कहा कि 'आरोपी लगातार जांच में शामिल हो रहा है और किसी भी स्तर पर पूछताछ के लिए जारी समन से बचने की कोशिश नहीं की है। तथ्यों को देखते हुए आरोपियों के भागने की आशंका नहीं है, आरोपी 10 नवंबर 2023 से न्यायिक हिरासत में है और मामले में ट्रायल को पूरा होने में लंबा समय लग सकता है। ऐसे में आरोपियों को जेल में रखने से कोई उद्देश्य हल नहीं होगा।' इस केस में 13 अगस्त को जांच एजेंसी की तरफ से 96 नए डॉक्यूमेंट भी पेश किए गए थे। स्पेशल जज विशाल गोगने ने चार्जशीट और डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए मामले को 24 अगस्त को लिस्ट किया था। इस मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बेटी हेमा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ ईडी पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। जनवरी 2024 में लालू-तेजस्वी से हुई थी पूछताछ लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी से जनवरी 2024 में 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। ED ने 29 जनवरी को लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की थी
Dainik Bhaskar जयपुर के MNIT कॉलेज में राष्ट्रपति का मंत्रोच्चार से स्वागत:दीक्षांत समारोह में 1361 स्टूडेंट को देंगी डिग्रियां, हॉस्टल का भी उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) के 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल हो रही हैं। देश की प्रथम नागरिक का कॉलेज परिसर में मंत्रोच्चार के साथ स्वागत हुआ। इंडिया के इंजीनियरिंग संस्थानों में 43वां स्थान रखने वाले इस संस्थान में आज 1361 स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचईडी व एमबीए की डिग्रियां दी जाएंगी। इंस्टीट्यूट के परिसर में बने नए हॉस्टल का भी उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगी। इससे पहले आज सुबह करीब 11 बजे राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति करीब 5 घंटे जयपुर में रहेंगी। शाम 4 बजे वे इंदौर के लिए रवाना होंगी। स्टूडेंट्स को मिलेंगी डिग्री दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कुल 741 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, 64 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री, 285 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, और 25 मास्टर ऑफ प्लानिंग डिग्री मिलेगी। समारोह में 101 विद्यार्थियों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, और गणित में एम.एससी. की डिग्री मिलेगी। दीक्षांत समारोह में साल 2023-24 के लिए 66 एमबीए की डिग्री प्रदान की जांएगी। वहीं, 79 शोध विद्यार्थी पीएचडी की डिग्री प्राप्त करेंगे। संस्थान कुल 1361 डिग्री प्रदान करेगा, जिनमें से 805 स्नातक डिग्री, 477 मास्टर डिग्री, और 79 डॉक्टरेट डिग्री हैं। प्रदान की जाने वाली सभी डिग्रियों में से 402 (29%) डिग्रियां छात्राओं को प्रदान की जाएंगी।
Dainik Bhaskar इंदौर में राज्यपाल-सीएम ने किया राष्ट्रपति का स्वागत:मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचीं द्रौपदी मुर्मू; स्थानीय कलाकारों से मुलाकात करेंगी
दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनकी अगवानी की। इसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचीं। यहां वे स्थानीय कलाकारों से मुलाकात करेंगी। वो रेसीडेंसी कोठी में रात्रि विश्राम करेंगी। इस दौरान दिल्ली से चलने वाली सारी गतिविधियां और फैसले भी कोठी से होंगे। गुरुवार 19 सितंबर को राष्ट्रपति सुबह उज्जैन में महाकाल दर्शन करेंगी। यहां इंदौर-उज्जैन सिक्स-लेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगी। इंदौर लौट कर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। उसके बाद दिल्ली लौट जाएंगी। रेसीडेंसी कोठी समेत अन्य इलाकों में राष्ट्रपति की सिक्योरिटी के लिए थ्री लेयर सिस्टम बनाया है, जैसा राष्ट्रपति भवन में होता है। कोठी के गार्डन और कैंपस में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। तीन किलोमीटर के एरिया को ड्रोन के लिए रेड जोन घोषित किया है। ये भी पढ़ें... इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन का भूमिपूजन करेंगी राष्ट्रपति इंदौर-उज्जैन फोरलेन को सिक्सलेन में बदला जाना है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को इसके लिए भूमिपूजन करेंगी। इसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। 1600 करोड़ से ज्यादा में ठेका दिया गया है। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) और निर्माण एजेंसी के बीच अनुबंध हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर...
Dainik Bhaskar महाराष्ट्र के भिवंडी में गणपति मूर्ति पर पथराव:2 गुटों के संघर्ष के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल
महाराष्ट्र के भिवंडी में मंगलवार देर रात गणेश मूर्ति पर पथराव पथराव हुआ, जिससे मूर्ति खंडित हो गई। इसके बाद दो गुटों में संघर्ष हो गया। मामले को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग घायल हुए और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैै। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया। उन्होंने कहा कि मूर्ति पर इसी शख्स ने पथराव किया। मूर्ती खंडित किए जाने को लेकर मौके पर मौजूद लोगों मांग कहा- जब तक पत्थर फेंकने वाले सभी को लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक विसर्जन नहीं किया जाएगा। खबर अपडेट की जा रही है।
Dainik Bhaskar गणेश विसर्जन के बाद पांडाल में मिले जानवर के अंग:शाहपुरा में बाजार बंद करवाकर धरने पर बैठे लोग, हनुमान चालीसा का पाठ किया
गणपति विसर्जन के बाद बुधवार सुबह पांडाल में जानवर के अंग मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बाजार बंद करवाकर लोग धरने पर बैठ गए। मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। माहौल गरमाता देख बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मामला शाहपुरा जिले के मुख्य बाजार स्थित चमुना बावड़ी का है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया था। चमुना बावड़ी में लगे पांडाल को नहीं हटाया गया था। बुधवार सुबह लोग पांडाल में पहुंचे। मौके पर जानवर के अंग मिले। सूचना पर पुलिस और नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, गणेश उत्सव समिति के निखिल जीनगर, जयंत जीनगर समेत बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं। मौके पर DSP रमेश चंद्र तिवाड़ी, शाहपुरा SHO राजकुमार, SI प्रभाती लाल समेत कई अधिकारी डटे हैं। आंदोलन कर रहे लोगों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है। डीएसटी टीम को बुलाया गया शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि डीएसटी टीम को बुला लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। अवशेष हटा दिए गए हैं। स्थिति अब शांत है। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि गणपति पांडाल में जानवर के अंग मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह शाहपुरा के सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बड़ी संख्या में पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोग चमुना बावड़ी पांडाल में हिंदू संगठनों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए हैं। धरने पर बैठने के साथ ही हनुमान चालिसा का पाठ किया। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली निकाली। चार किलोमीटर की आक्रोश रैली निकाली गई घटना के विरोध में एक आक्रोश रैली निकाली गई। आधा किलोमीटर की रैली चमुना बावड़ी से शुरू होकर सदर बाजार, बालाजी की छतरी, कलीजरी गेट, उदय भानु गेट और कुंड गेट होते हुए वापस धरना स्थल पर पहुंची। इस चार किलोमीटर के मार्ग में पूरे बाजार को बंद कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान भी मौजूद रहे, जबकि विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर उपस्थित थे। इस बीच, चमुना बावड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है। कुंड गेट पर 200 मीट
Dainik Bhaskar टीचर ने 3 साल की बच्ची से रेप किया:भोपाल में स्कूल से लौटी तो शरीर पर चोट के निशान दिखे; मां ने थाने में की शिकायत
भोपाल में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर पर 3 साल की बच्ची से रेप की एफआईआर दर्ज की गई है। बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां ने सोमवार को शिकायत की थी कि उनकी 3 साल की बेटी के साथ टीचर ने गलत काम किया है। दो दिन पहले बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। इसकी शिकायत करने वे स्कूल पहुंचीं। उन्होंने टीचर का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी टीचर कासिम की जानकारी जुटाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी, स्कूल सिस्टम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति विशेष को यह न लगे कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। चिंता से इस विषयों को लिया जा रहा है। जंगलराज क्या होता है, एमपी में देख रहे: जीतू पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, आज राष्ट्रपति महोदय का मध्यप्रदेश दौरा है, प्रदेश की राजधानी में 3 साल की मासूम के साथ बलात्कार हुआ है। राष्ट्रपति को मध्यप्रदेश की बेटियों की स्थिति को लेकर मैंने पत्र भेजा था कि मैं उनसे मिलकर उन्हें इस बारे में अवगत कराऊं। मुझे आशा थी कि मुझे मिलने का समय मिलेगा, पर मैं मीडिया के माध्यम से राष्ट्रपति जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि रोज बहनों के साथ बलात्कार होते हैं। भोपाल में 3 साल की मासूम के साथ रेप हुआ। इस बारे में प्रदेश की सरकार और गृह मंत्रालय सोया हुआ है। बद से बदतर स्थिति हो चुकी है। जंगल राज क्या होता है, महिलाओं की आबरू किस तरह लूटी जाती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण रोज एमपी में देखने को मिलता है। केस दर्ज कर गिरफ्तार किया आरोपी स्कूल शिक्षक पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया लिया है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
Dainik Bhaskar पंजाब CM मान की चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तबीयत बिगड़ी:कुछ दिन से दिल्ली में थे; आवास पर ड्रिप लगाकर वापस राजधानी ले जाया गया
पंजाब के CM भगवंत मान की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर विमान से उतरे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें पहले CM आवास पर चंडीगढ़ में ड्रिप लगाई गई। इसके साथ ही उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया गया। डॉक्टर फिलहाल उनके हेल्थ अपडेट के बारे में कुछ भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...
Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:इस्तीफ़े के जरिए अमरता चाहने की आतिशी कवायद!
राजनीति क्या है? वो हर परिस्थिति में निराश न होने वाली दिलेरी भी है! नफ़रत को मणि समझकर अपने मस्तिष्क में सँभाले रखने वाली दिलेरी भी है! … और सपनों को ताश के पत्तों की भाँति मिलाकर और बाँटकर कोई खेल खेलने वाली दिलेरी भी! जिसमें कोई भी हार शाश्वत नहीं होती और कोई भी जीत स्थाई नहीं होती…क्योंकि पत्ते फिर से मिलाए या फेटे जा सकते हैं और जीत की आस फिर से बांधी जा सकती है! आप वाले अरविंद केजरीवाल इस वक्त इनमें से किस दिलेरी को जी रहे हैं, ये तो वे ही जानें, लेकिन इतना सच है कि उनकी दुविधा विकट थी। पहाड़ जैसा संकट यही था कि कुछ महीनों के लिए ही सही, अपनी कुर्सी पर किसे बैठाएँ? राजनीति के चक्रव्यूह और इसकी निष्ठाओं से तो वे भी भली- भाँति परिचित हैं ही! दरअसल, दुविधा यह थी कि कब कोई जीतनराम माँझी बन जाए, कब कोई चंपई सोरेन हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। ख़ैर गहन मंथन के बाद आख़िर वे अपनी विश्वस्थ आतिशी को डमी सीएम के रूप में चुनने में कामयाब हो गए। डमी इसलिए कि कुर्सी पर चाहे जो बैठे, सिक्का तो केजरीवाल का ही चलता रहेगा, जैसा पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाने पर जेल में बैठी जयललिता का चलता था। पन्नीरसेल्वम मुख्यमंत्री बनकर भी जयललिता की कुर्सी छोड़कर बग़ल वाली कुर्सी पर बैठा करते थे और छाती से चिपकी जेब में उनका फ़ोटो हमेशा रखते थे। कभी फ़ोन आ जाए तो कुर्सी से उठकर बात किया करते थे। इस तरह की प्रतिबद्धता नक्की करने के बाद ही केजरीवाल ने भी आतिशी को उत्तराधिकारी चुना होगा, यह तय है। अब सवाल यह उठता है कि यह पूरी क़वायद आख़िर क्यों? जब जेल में रहते हुए कुर्सी नहीं छूटी तो अब उसी प्यारी कुर्सी को बाहर (ज़मानत पर) आकर लतियाने का मतलब क्या? जवाब आसान है। अगली जनवरी- फ़रवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हैं। केजरीवाल इन चार- पाँच महीनों को अग्नि परीक्षा का समय मान रहे हैं। वे इसमें से पवित्रता का वरदान चाह रहे हैं। कह रहे हैं कि अब जनता से पूछेंगे कि वह उन्हें ईमानदार मानती है या बेईमान? अगर ईमानदार मानती है तो जिताकर ईडी- सीबीआई सबको झूठा साबित कर दे। अगर जीत जाते हैं तो चार महीने के लिए कुर्सी छोड़कर जो अमरता वे चाह रहे थे वह भी मिल जाएगी और चूँकि उनके नारे पर ही जीत मिलेगी, इसलिए पार्टी के भीतर किसी जीतन राम या किसी चंपई के उठ खड़े होने की संभावना भी पूरी तरह क्षीण हो जाएगी। आखि