Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस:विक्टिम के पिता बोलीं- अगर ममता ने 2021 में संदीप घोष के खिलाफ एक्शन लिया होता, तो मेरी बेटी जिंदा होती

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-मर्डर की विक्टिम ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर ममता ने 2017 में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ एक्शन लिया होता तो आज मेरी बेटी जिंदा होती। विक्टिम के पिता बोले- 'CBI अपना काम कर रही है, हम इस जांच के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। जो भी लोग इस मर्डर से किसी भी तरह से जुड़े हैं, या जो लोग सबूतों की छेड़छाड़ में शामिल हो सकते हैं, उन सबकी जांच हो रही है। जो जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वे तकलीफ में हैं। वे मेरे बच्चों जैसे हैं। उन्हें ऐसे देखकर हमें भी तकलीफ होती है। जिस दिन आरोपियों को सजा दी जाएगी, उस दिन हमारी जीत होगी। साल 2021 में भी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, अगर मुख्यमंत्री ने तब संदीप घोष के खिलाफ कार्रवाई की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती।' संदीप घोष और अभिजीत मंडल की तीन दिन की CBI हिरासत बढ़ी कोलकाता के सियालदाह कोर्ट ने संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के SHO अभिजीत मंडल की CBI हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान CBI के वकील ने कहा कि घोष और मंडल से कॉल रिकॉर्डिंग, डीवीआर, सीसीटीवी और घटना से जुड़े अन्य डेटा के बारे में आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पूछताछ के दौरान बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे थे, लिहाजा इस मामले में उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ जरूरी है। ममता सरकार ने पुलिस कमिश्नर को पद से हटाया मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटा दिया है। उनकी जगह मनोज वर्मा लेंगे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर समेत स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर को हटाने की मांग की थी। स्वास्थ्य विभाग के भी 4 और अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. कौस्तुव नायक को स्वास्थ्य-परिवार कल्याण का डायरेक्टर बनाया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टर डॉ. देबाशीष हलदर को पब्लिक हेल्थ का OSD बनाया गया है। त्रिपुरारी अथर्व को DEO का डायरेक्टर चुना गया है। इसके अलावा 5 और पुलिस अधिकारियों के पद भी बदले गए हैं। जावेद शमीम ADG कानून व्यवस्था, विनीत

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सड़क दुर्घटना में पैराट्रूपर की मौत, 5 कमांडो घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में छह कमांडो घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक पैराट्रूपर लांस नाइक बलजीत सिंह की मौत हो गई। सेना ने बताया कि ट्रूपर्स काउंटर इंसर्जेंसी ड्यूटी पर थे जब उनके वाहन का मंजाकोट इलाके में एक्सीडेंट हुआ। आज की अन्य प्रमुख खबरें... पीएम मोदी को मिले 600 तोहफों, स्मृति चिह्नों की ऑनलाइन नीलामी शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 600 से ज्यादा तोहफों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी मंगलवार से शुरू हो गई है। यह 2 अक्टूबर तक चलेगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को नीलामी के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह अद्वितीय संग्रह भारत की समृद्ध संस्कृति, आध्यात्मिकता, इतिहास और राजनीति की झलक दिखाता है।

Dainik Bhaskar केरल के मलप्पुरम में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध:निपाह वायरस से मौत के बाद 126 लोगों को आइसोलेट किया, कंटेनमेंट जोन बनाए

केरल सरकार ने मंगलवार को मलप्पुरम जिले में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू किए हैं। सरकार ने यह कदम निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत के बाद उठाया। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 126 लोगों को कंटेनमेंट जोन में आइसोलेट कर दिया गया है। इस साल जुलाई में वायरस से 14 साल के लड़के की मौत हुई थी। 5 सितंबर को 24 साल के लड़के की जान गई थी। 2018 में केरल में निपाह वायरस से 17 मौतें हुई थीं। तब से अब तक राज्य में 5 बार निपाह वायरस ने दस्तक दी है। मलप्पुरम में लॉकडाउन जैसे 5 प्रतिबंध संक्रमित के संपर्क में 176 लोग आए, 104 लोग रिस्क जोन में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में 176 लोग आए हैं, इनमें से 74 हेल्थ वर्कर हैं। 126 लोग प्राइमरी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं, जिनमें से 106 लोग रिस्क जोन में हैं, 10 लोगों का इलाज जारी है। दूसरी लिस्ट में 49 लोग हैं। 13 अन्य लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। निपाह कितना खतरनाक, 5 पॉइंट्स यह खबर भी पढ़ें... केरल में निपाह वायरस से किशोर की मौत:देश में 7वीं बार फैला यह संक्रमण, 75% तक है मृत्यु दर, जानें बचाव के तरीके केरल के मलप्पुरम में निपाह वायरस से संक्रमित एक 14 साल के किशोर की मौत हो गई। यह राज्य में इस साल निपाह वायरस से होने वाली पहली मौत है। इसके बाद से राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। मृत किशोर के परिजनों को आइसोलेशन और निगरानी में रखा गया है। उस परिवार का एक सदस्य ICU में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, निपाह एक जूनोटिक वायरस है। यह जानवरों और इंसानों दोनों में फैलता है। पूरी खबर पढ़ें

Dainik Bhaskar जज से परेशान दरोगा ट्रेन की पटरी पर लेटा:अलीगढ़ में बोला- मैं मरने जा रहा हूं, हर 10 मिनट में बुलाकर जलील करते हैं

अलीगढ़ में एक दरोगा सुसाइड करने रेलवे पटरी पर जा पहुंचा। वह पटरी पर जाकर लेट गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा। जब उसके साथी पुलिसकर्मियों को पता चला, तो वे लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। दरोगा का कहना था, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उससे अभद्रता की, अपशब्द कहे। इससे परेशान होकर मैं मरने जा रहा हूं। इसी दौरान बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दरोगा को बड़ी मुश्किल से समझाया। इसके बाद दरोगा पटरी से हटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। अब विस्तार से जानिए पूरा मामला... दरोगा ने दी न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत दरोगा सचिन कुमार बन्नादेवी थाने में तैनात है। उसने बताया- उसने वाहन चोरी गैंग को पकड़ा था। उनकी रिमांड लेने के लिए वह 16 सितंबर को शाम 4 बजे कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुआ। मजिस्ट्रेट शाम 5 बजे कोर्ट में आए। लेकिन, उन्होंने उसे आरोपियों की रिमांड नहीं दी। उसे रात 10 बजे तक कोर्ट में ही रोक कर रखा। दरोगा ने आरोप लगाया कि मजिस्ट्रेट उसे हर 10 मिनट में अपने केबिन में बुलाते थे और अभद्रता करते हुए कहते थे कि वह फर्जी आरोपियों को पकड़ लाया है। जबकि, पकड़े गए सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं। उनका पुराना आपराधिक इतिहास है। इसी से पीड़ित होकर वह आत्महत्या करने गया था। मजिस्ट्रेट के खिलाफ दी है शिकायत दरोगा सचिन कुमार ने अब बन्नादेवी थाने में न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उसका आरोप है कि रिमांड मजिस्ट्रेट ने उससे जमकर अभद्रता की, अपशब्द भी बोले। इसीलिए वह आत्महत्या करने गया था। दरोगा ने मांग की है कि उसके मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उच्च अधिकारी भी मामले का संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं, जिससे पूरा मामला साफ हो सके। दरोगा का वीडियो हो रहा वायरल इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। SP सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि दरोगा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। दरोगा से भी पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें:- DFO के सामने से भागा लंगड़ा भेड़िया, बहराइच में विधायक बंदूक लेकर ढूंढने निकले; रा

Dainik Bhaskar छोटी बहन के सामने 9 साल की बच्ची से रेप:चुप रहने के लिए 20 रुपए दिए, माता-पिता से मिलने के बहाने घर में घुसा आरोपी

महाराष्ट्र में रविवार को 9 साल की बच्ची के साथ रेप कि घटना सामने आई है। आरोपी ने 5 साल की छोटी बहन को चुप रहने के लिए 20 रुपए दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की हिरासत में नहीं आया है। महाराष्ट्र के एक गांव में रहने वाला एक परिवार तीन साल पहले नागपुर रहने आया था। रविवार सुबह पति-पत्नी काम पर गए थे। घर में 9 और 5 साल की दो बच्चियां थी। शाम 4 बजे एक व्यक्ति घर में पति-पत्नी के बारे में पूछने के बहाने से घुसा और 9 साल की बच्ची का रेप किया। बच्ची ने माता-पिता को काम से लौटने के बाद घटना के बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि बच्ची से मिली जानकारी के हिसाब से आरोपी मराठी बोलने वाला है। उसके माथे पर तिलक लगा था। वह जानता था बच्चियां किस समय घर में अकेली रहती है। पुलिस ने धारा 63 और पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है। इन धाराओं में आरोपी को 10 साल की जेल हो सकती है। पिछले 2 महीने में महाराष्ट्र के 2 बड़े रेप केस 1. मुंबई में पिता ने 2 नाबालिग बेटियों से किया दुष्कर्म ​मुंबई के गिरगांव इलाके में ​​​​​​52 साल के शख्स ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ कई बार दुष्कर्म किया। बड़ी बेटी के साथ उसका ही पिता 2011 से रेप कर रहा था, जब वह महज 5 साल की थी। आरोपी पिता ने उसे इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसलिए कई सालों से वह यह अत्याचार चुपचाप सहती रही। आखिरकार 18 वर्षीय पीड़िता ने इसकी शिकायत बाल कल्याण समिति से की और तब मामला वर्सोवा पुलिस के पास पहुंचा। 2 महाराष्ट्र के पालघर में 10 साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 10 साल के एक लड़की के साथ रेप के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग को 2 सितम्बर की सुबह नाला सोपारा में एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। लड़की की मां ने छह सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपियों राहुल गेंडे (41) और शाहू उर्फ ​​लंबू (35) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और POSCO के तहत गेंग रेप का मामला दर्ज किया गया। पॉक्सो एक्ट की किस धारा में कितनी सजा पॉक्सो एक्ट निर्भया केस के बाद लागू हुआ था पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ़्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस ऐक्ट), 14 नवंबर, 2012 को लागू हुआ था। यह कानून बच्चों के सेक्शुअल हरेसमेंट और

Dainik Bhaskar हरदीप पुरी बोले- राहुल की मानसिकता जिन्ना जैसी:वे देश को खून से लथपथ देखना चाहते हैं, कांग्रेस सरकार में सिख पगड़ी पहनने से डरते थे

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने मंगलवार को कहा- 'राहुल गांधी की मानसिकता पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना जैसी है। वे देश में अलगाववादी सोच को बढ़ाना चाहते हैं। देश को खून से लथपथ देखना चाहते हैं।' पुरी मेरिका के वाशिंगटन डीसी में हैं। पुरी ने कहा- 'राहुल ने भारत में रहते हुए कभी सिखों की बात नहीं की। जब वह सत्ता में थे, तब सिख डर में जीते थे। 1984 के दौरान सिखों को बसों से भी उतार दिया जाता था। सिख पगड़ी पहनने से भी डरते थे।' राहुल ने पगड़ी-कड़ा पर सवाल उठाया था राहुल गांधी ने पिछले महीने तीन दिन की अमेरिका यात्रा के दौरान सिखों पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- 'भारत में लड़ाई इस बात की है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी। यह सिर्फ सिखों को लेकर नहीं, बल्कि सभी धर्मों को लेकर है।' पुरी बोले- मैं 62 साल से पगड़ी पहन रहा हूं पुरी ने कहा- राहुल गांधी से यह पूछना चाहिए कि किस सिख ने कहा है कि उसे भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने से रोका गया। मैं 62 साल से पगड़ी पहन रहा हूं। कड़ा बचपन से पहन रहा हूं। मुझे कभी कोई कठिनाई नहीं आई। भारत में सिख पग पहन सकते हैं या नहीं यह बात बस सिखों में असुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए है। अमेरिका में रह रहे भारतीय, जो कि भारत के संपर्क में नहीं हैं। वे सोशल मीडिया से देश के हालातों को समझते हैं। वह राहुल की इस बात से समझेंगे कि भारत में सिख खतरे में हैं। मोदी ने सिखों के नाम ब्लैक लिस्ट से हटाए पुरी ने कहा- सिखों के लिए इससे पहले कभी इतना अच्छा समय नहीं रहा, जो अब है। सभी शिकायतों पर प्रधानमंत्री ने विचार किया है। चाहे वह सिखों के नाम ब्लैक लिस्ट से हटाना हो। चाहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनवाने का हो। यह खबर भी पढ़े... राहुल गांधी के बयान पर भड़की भाजपा: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने दिया समर्थन; खालिस्तानी समर्थक सिमरनजीत मान ने कहा- ठीक बोले विदेश दौरे पर निकले विपक्ष के नेता व कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा भड़क गई है। सिख भाजपा समर्थक उनके बयान का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विदेश में बसे भारतीय और खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत मान राहुल गांधी के हक में उतरे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को सही करार दिया है। पूरी खबर पढ़े...

Dainik Bhaskar राहुल के खिलाफ हेट स्पीच- खड़गे का PM को लेटर:कहा- आपके नेता राहुल को मारने की धमकी दे रहे, उन पर अंकुश लगाइए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लेटर लिखा। इसमें उन्होंने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हेट स्पीच पर चिंता जाहिर की। खड़गे ने मोदी से कहा कि भाजपा नेता लगातार राहुल को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह भविष्य के लिए घातक है। ऐसे नेताओं पर अंकुश लगाइए और उनके खिलाफ कार्रवाई करिए। खड़गे ने कहा कि राहुल को लगातार मिल रही धमकियों से कांग्रेस के कार्यकर्त्ता परेशान हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि राहुल के साथ कोई अनहोनी न हो। दरअसल, 11 सितंबर को भाजपा नेता तरविंदर सिंह ने कहा था कि राहुल का हाल उसकी दादी जैसा होगा। फिर 15 सितंबर को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल को देश नंबर-1 आतंकी बताया। इसके अगले दिन शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा था कि राहुल की जीभ काटेगा, उसे 11 लाख रुपए दिए जाएंगे। खड़गे का PM मोदी को लेटर पढ़ें .... राहुल के खिलाफ BJP और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के 3 बयान... 1. तरविंदर सिंह मारवाह ​​​​​​: दिल्ली में राहुल गांधी के घर के 11 सितंबर को भाजपा ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल को मारने की धमकी देने का आरोप लगा। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'BJP नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष को हत्या की धमकी दे रहा है। ये बेहद गंभीर मामला है। ये भाजपा पार्टी की नफरत की फैक्ट्री का प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। PM मोदी अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर चुप नहीं रह सकते। भाजपा नेता तरविंदर सिंह ने कहा;- राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ। 2. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने 15 सितंबर को कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को आतंकवादी बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उनको भारत से प्यार भी नहीं है। राहुल ने पहले मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो वे अब सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं। उनको पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश की एजेंसियों क

Dainik Bhaskar एमपी में भी आंदोलन कर चुकीं आतिशी मार्लेना:खंडवा के नर्मदा जल सत्याग्रह में महीनेभर संभाला था मोर्चा, अब दिल्ली की सीएम बनेंगी

दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी मार्लेना का मध्यप्रदेश से भी नाता रहा है। आतिशी ने साल 2015 में खंडवा के घोघलगांव में जल सत्याग्रह किया था। इस दौरान दी गई उनकी स्पीच का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को घेरती नजर आ रही हैं। अप्रैल 2015 में ओंकारेश्वर बांध के कारण डूब प्रभावित 11 गांव के लोगों ने घोघलगांव में जल सत्याग्रह किया था। आंदोलन ओंकारेश्वर बांध के जल भराव को लेकर था। सरकार ने इस बांध को 191 मीटर तक भर दिया था। लोगों की मांग थी कि इसकी भराव क्षमता कम की जाए। तत्कालीन सरकार पर बिना पुर्नवास गांव खाली कराने के भी आरोप लग रहे थे। नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले यह आंदोलन 32 दिन तक चला। हालांकि, इसे कोई सफलता नहीं मिली। 32 दिन सत्याग्रह में सक्रिय रही थीं आतिशी खंडवा के घोघलगांव में चल रहे नर्मदा बचाओ आंदोलन के सत्याग्रह में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भी सक्रिय थे। पार्टी के तत्कालीन मध्यप्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल इसके रणनीतिकारों में शामिल थे। उन्होंने ही आतिशी को खंडवा आने का न्योता दिया था। अग्रवाल के मुताबिक, आतिशी पहले दिन से लेकर खत्म होने तक सत्याग्रह में सक्रिय रही थीं। 32 दिन चले इस प्रदर्शन के आखिरी दिन उन्होंने स्पीच देकर आंदोलन खत्म कराया था। कहा था- ये लड़ाई नर्मदा घाटी और पांच गांवों की नहीं, पूरे देश की खंडवा के घोघलगांव में आतिशी ने इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय से भाषण की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था- ये संघर्ष जो आपने चलाया है, वो दुनियाभर में उदाहरण है। लोग पानी में खड़े हैं और पूरा गांव उनके साथ है। आज पूरे देश में किसान लड़ रहा है। मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली से मुंबई और चेन्नई तक यही हाल है। ये लड़ाई सिर्फ नर्मदा घाटी और पांच गांवों की नहीं है, बल्कि पूरे देश की है। यह लड़ाई ऐसे किसान की है, जिसकी सरकार कोई कीमत नहीं समझती है। सरकार को लगता है कि किसान को यहां से उठाकर वहां फेंक दो...बेघर कर दो, इसकी तो कोई कीमत नहीं है। वह रोज-राेज आत्महत्या कर रहा है। फसल खराब हो जाती है तो सरकार 200 रूपए मुआवजा देती है। घोघलगांव के लोगों ने पानी में खड़े होकर बताया है कि वह सरकार से लड़ाई लड़ सकते हैं। जिस दिन लोग यहां सत्याग्रह में बैठे थे, उस दिन सरकार ने 189 से 191 मीटर तक ओंकारेश्

Dainik Bhaskar फेक न्यूज एक्सपोज:भगवान गणेश की गिरफ्तारी का दावा गलत; कर्नाटक पुलिस ने ट्वीट कर बताया सच

क्या कर्नाटक पुलिस ने भगवान गणेश को ही गिरफ्तार कर लिया ? सोशल मीडिया पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ऐसा दावा कर रहे हैं। दावा ये भी है कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी राज्य की पुलिस ने गणेश जी को गिरफ्तार किया है। वेरिफाइड एक्स यूजर शैलेंद्र शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा - भारत के इतिहास में पहली बार किसी राज्य की पुलिस ने गणेश जी को गिरफ्तार किया। जी हां कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की कांग्रेसी पुलिस ने गणेश जी को हिरासत में लिया। हिंदुओं क्यों अपमानित होने के लिए कांग्रेस को वोट देते हो ? (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: हम लोग We The People ???????? नामक अकाउंट ने अपने ट्वीट में लिखा- कर्नाटक पुलिस ने भगवान गणेश जी को हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में ले लिया। ये गिरफ्तारियां मांड्या के नागमंगला में गणेश जुलूस पर कट्टरपंथियों द्वारा किए गए पथराव की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन के बाद हुई। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: पेशे से खुद को जर्नलिस्ट बताने वाली किकी सिंह ने ट्वीट किया - अब और कितना विकास चाहिए। अब तो गणेश भगवान भी गिरफ्तार हो गए कर्नाटक पुलिस द्वारा। और वोट दो कांग्रेस को खटाखट खटाखट यही नजारा हर एक गली और मोहल्ले में नजर आएगा फिर।आज भगवान की मूर्ति ले जा रहे है कल तुम्हारी मां बहनों को ले जाएंगे। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच एक्स पर वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमें जर्नलिस्ट रणविजय सिंह का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में रणविजय ने बताया था- कर्नाटक में गणेश जी को गिरफ्तार करने वाली खबर पूरी तरह से फेक है। दरअसल कुछ लोग प्रदर्शन करने आए तो साथ में गणेश जी की मूर्ति लेकर आए। गणेश जी की मूर्ति खंडित हो सकती थी, ऐसे में पुलिस ने मूर्ति को अपनी वैन में रख लिया। बाद में विधि विधान के साथ इसको विसर्जित किया गया। अब कर्नाटक पुलिस फेक न्यूज फैलाने वालों पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: दरअसल, पिछले दिनों कर्नाटक के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी। इसके विरोध में बेंगलुरु के टाउन हॉल क्षेत्र में गणेश जी की मूर्ति के साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था वहीं, गणेश जी की प्रतिमा को एहतियातन पुलिस वैन में रखा गया था। डीसीपी सेंट्र

Dainik Bhaskar गडकरी बोले-अब सस्पेंड करने का रिकॉर्ड बनाऊंगा:गाजियाबाद में अफसर-ठेकेदारों पर भड़के, मंत्री से कहा-रोड पर उतरो

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- मैं जिस गाड़ी से चलता हूं, वह पराली से बने ईंधन से चलती है। जल्द ही हवाई जहाज भी पराली ईंधन से चलेंगे। गडकरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के मेंटेनेंस पर नाराजगी जताई। NHAI के अधिकारियों-कर्मचारियों और निर्माण कंपनियों से कहा- अच्छा काम करेंगे तो हम अवॉर्ड देंगे। अच्छा काम नहीं करेंगे तो NHAI से तुम्हारी छुट्टी करेंगे। अब रोड का रिकॉर्ड बहुत हो गया। हम विश्व का सबसे बड़ा रोड नेटवर्क बन गए हैं। अब हमें लोगों को रिटायर और सस्पेंड करने का रिकॉर्ड बनाना है। गडकरी ने कहा- कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्टेड कर बैंक गारंटी जब्त करेंगे। ऐसा हाल करेंगे कि कहीं कॉन्ट्रैक्ट नहीं ले पाओगे। मेरी बात गंभीरता से लो। मैंने राज्यमंत्री को कहा है कि अब रोड पर घूमो। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को गाजियाबाद में थे। उन्होंने मेरठ-गाजियाबाद रोड पर दुहाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया। पानीपत में इंडियन ऑयल का प्लांट शुरू नितिन गडकरी ने कहा- वेस्ट यूपी, हरियाणा और पंजाब के लोग पराली जलाते हैं। इससे दिल्ली का प्रदूषण लेवल बढ़ता है। मैंने इसे कम करने के लिए पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के साथ मिलकर काम किया। आज पानीपत में इंडियन ऑयल का प्लांट शुरू हुआ है, जो पराली से एक लाख लीटर प्रतिदिन एथेनॉल बना रहा है। 88 हजार टन हवाई ईंधन भी बन रहा है। यानी अब हवाई जहाज भी पराली से तैयार ईंधन से चलेंगे। मैं खुद जो गाड़ी लेकर घूमता हूं, वो किसानों की पराली से चलती है। नॉर्थ ईस्ट में बैंबू से क्रैश बैरियर बनेंगे केंद्रीय मंत्री ने कहा- कर्नाटक के एक किसान बैंबू की एक एकड़ खेती से 8 लाख रुपए कमाते हैं। बैंबू से अचार, कपड़े, बैग, जर्सी, फर्नीचर बनते हैं। NHAI ने नॉर्थ ईस्ट में बैंबू से 80 किलोमीटर क्रैश बैरियर बनाया है। मैंने NHAI से कहा है कि लोहे को निकालो और पूरे नॉर्थ ईस्ट में किसानों से बैंबू लेकर क्रैश बैरियर बनाओ। बैंबू कटने से नॉर्थ ईस्ट के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। कचरे से लगातार बना रहे हाईवे नितिन गडकरी ने कहा- देश में कचरे के लिए झगड़े होने चाहिए। ये हो सकते हैं, जब कचरे की वेल्यू क्रिएट होगी। हमने दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट का कचरा दिल्ली-मुंबई हाईवे में रोड बनाने में इस्तेमाल किया है। अहमदाबाद में भी 40 लाख टन कचरे

Dainik Bhaskar पंजाब में फोन के लिए बेटी का हाथ तोड़ा:2 बेटियां झगड़ रही थीं, पिता ने उठाकर जमीन पर पटका; बचाने आई पत्नी को भी पीटा

पंजाब में एक पिता ने अपनी बेटी को मोबाइल देखने के कारण इतना पीटा कि उसका हाथ ही टूट गया। उसने लड़की की कई बार उठाकर जमीन पटका, जिससे उसके चेहरे पर भी कई जगह चोटें आईं। वह यहीं नहीं रुका, उसने बेटी को बचाने आई अपनी पत्नी पर भी लातें बरसाईं। इस पिटाई से घायल बेटी को मां ही पिटने के बाद अस्पताल लेकर पहुंची। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी उनके बयान दर्ज कराने पहुंची, लेकिन महिला ने कह दिया उन्हें कोई कार्रवाई नहीं करवानी। वह बस इतना चाहती थी कि उसका पति दोबारा उन पर हाथ न उठाए। आपस में झगड़ रही थीं लड़कियां मामला पंजाब के अबोहर में कमाइयांवाली ढाणी का है। यहां रविवार की रात को सुरेंद्र कुमार काम से घर लौटा। उसका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के एक गांव का रहने वाला है, लेकिन सालों से वह अबोहर में रहकर नौकरी कर रहा है। सुरेंद्र की पत्नी खुशबू ने बताया कि रविवार को जब सुरेंद्र घर आया तो उसकी बेटियों आरती और छोटी बेटी पूजा ने उसके हाथ से मोबाइल फोन ले लिया। सुरेंद्र आकर अपने घर के काम में लग गया, और उसकी बेटियां मोबाइल के लिए झगड़ती रहीं। जब वे दोनों काफी हल्ला कर रही थीं, तो सुरेंद्र को गुस्सा आ गया। बचाने पहुंची तो पत्नी को भी पीटा उसने बड़ी बेटी आरती को पीटना शुरू कर दिया। जब आरती ज्यादा रो रही थी तो सुरेंद्र को और गुस्सा आया। उसने 10 साल की बेटी आरती को उठाकर पटकना शुरू कर दिया। उसने आरती को 2-3 बार उठाकर जमीन पर पटका। इससे आरती के चेहरे पर चोट लगी। साथ ही बाजू टूट गई। ज्यादा पिटता देख खुशबू खुद जब बच्ची को बचाने पहुंची तो सुरेंद्र ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। सुरेंद्र ने खुशबू को लातें मारीं। इसके बाद वह घर से कहीं निकल गया। रोती और घायल लड़की को लेकर खुशबू सरकारी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, पीड़िता ने मना किया वहां डॉक्टर ने बताया कि आरती की बाजू टूट गई है। इसके बाद वहीं आरती का इलाज शुरू हुआ। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को आश्वासन दिया कि उसके पति पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, महिला ने कोई भी कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। महिला का कहना था कि खिलाने-पिलाने वाला ही जेल चला गया तो हम जीएंगे कैसे? खुशबू ने कहा कि वह बस इतना चाहती है कि उसका पति दोबारा उस पर हाथ न उठाए। साथ ही उसने यह भी ब

Dainik Bhaskar पंजाबी गायक आर नेट को कॉल पर दी धमकी:लॉरेंस-रिंदा के नाम से मांगे 1 करोड़, गाना गाकर बोले- हम दबाना जानते हैं

पंजाब में गायकों को गैंगस्टरों से धमकियां मिलने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये सिलसिला और तेज हो गया है। अब पंजाबी गायक आर नेट को धमकी भरा कॉल आया है और करीब एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। आर नेट को पिछले काफी समय से ऐसी कॉल्स आ रही थी। इसे लेकर आर नेट की टीम द्वारा पंजाब पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने उक्त फोन नंबरों की जांच शुरू कर दी है। मैनेजर ने शिकायत में किया धमकी मिलने का खुलासा पंजाबी गायक आर नेट के मैनेजर रजिंदर पाल सिंह द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें कई बार विदेशी नंबरों से फोन कॉल्स आ रहे हैं। कुछ रिकॉर्डिंग्स भी भेजी गई है। जिसमें वह फिरौती मांगने रहे हैं। फिरौती का पैसा न देने पर जान को खतरा बताया गया है। हालांकि पुलिस को दी गई शिकायत में किसी भी गैंगस्टर का नाम नहीं लिया गया है। मगर एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में आर नेट के मैनेजर ने लॉरेंस और रिंदा के नाम पर धमकी मिलने की बात कही है। आरोपियों ने फिरौती करीब एक करोड़ रुपए की मांगी है। शिकायत मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने मामले में तेजी से जांच शुरू कर दी है। आर नेट के गाने की लाइन बोलकर दी गई धमकी गायक को दी गई धमकी में आरोपियों ने आर नेट के गाने "तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी, पर दबदा कित्थे या" गाया और धमकी दी। आरोपियों ने उक्त लाइन कहने के बाद कहा- असी दबाना जानदें हां। जिसके बाद मामले की शिकायत मोहाली में पुलिस को दी गई है। बता दें कि जिस यूके नंबर से आर नेट को कॉल आया था, वह किसी सुक्खी नाम के व्यक्ति का था।

Dainik Bhaskar PM मोदी आज ओडिशा के दौरे पर:सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे; पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74 साल के हो गए हैं। वे अपने जन्मदिन पर आडिशा दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजे वायुसेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट से अहमदाबाद से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मोदी पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। फिर ओडिशा की महिलाओं के लिए सीएम मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की बहुप्रचारित सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे। 12 जून को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण के बाद मोदी की यह पहली ओडिशा यात्रा होगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक, मोदी सुबह 11.15 बजे सड़क मार्ग से स्लम एरिया ​​​​​जाएंगे। वहां पीएम आवास के लाभार्थियों से बातचीत के बाद मोदी जनता मैदान जाएंगे। जनता मैदान में 12 बजे मोदी की सभा जनता मैदान में दोपहर 12 बजे से मोदी की सभा होगी। वे यहां कई रेलवे और नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के साथ सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे। सुभद्रा योजना यह एक वित्तीय सहायता योजना है, जिसका नाम भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र की बहन सुभद्रा के नाम पर रखा गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार 21-60 साल की महिलाओं को 2024-25 और 2028-29 के बीच 5 सालों के दौरान 50,000 रुपए देगी। हर साल 10,000 रुपए दो किस्तों में सीधे उनके खातों में जमा की जाएगी। इस योजना में 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ने की उम्मीद है। मोदी 2,800 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे अधिकारियों ने बताया कि PM मोदी 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में आज फंड ट्रांसफर करेंगे। वह देश भर के लिए 2,800 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मोदी 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। मोदी PM आवास के 26 लाख लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपेंगे​​​​​​​ मोदी लगभग 14 राज्यों के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लगभग 10 लाख लाभार्थियों को मदद राशि की पहली किस्त भी जारी करेंगे। इसके अलावा मोदी पीएम आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के 26 लाख लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपेंगे। मोदी प्रधानमंत्री आवास+2024 ऐप भी लॉन्च करेंगे। मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी ((PMAY-U) 2.0 के लिए ऑपरेशन गाइडलाइन भी लॉन्च करेंगे।

Dainik Bhaskar मोदी सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड:शाह बोले- 15 लाख करोड़ की योजनाएं, टैक्स राहत दी; किसानों को 3 लाख करोड़ मिले

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मोदी सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। अमित शाह ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में मोदी सरकार ने 17 लाख करोड़ की योजनाएं शुरू कीं, टैक्स राहत दी और किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ रुपए पहुंच गए। शाह ने कहा कि आज देश की आंतरिक सुरक्षा और बाहरी सुरक्षा मजबूत है। इकॉनमी सभी 14 पैमानों पर खरी उतरी है। आज हमारी इकॉनमी में रीढ़ दिखाई देती है। इस दौरान उन्होंने कहा- पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर यानी 15 दिन तक देशभर के सभी जरूरतमंदों की सेवा में हमारे जैसे लाखों कार्यकर्ता लगेंगे। 100 दिन की उपल्धियों पर बुकलेट लॉन्च की गई शाह ने गिनाईं 100 दिन की उपलब्धियां... 3 बार सरकार बनाने पर: प्रधानमंत्री ने छोटे से गांव में जन्म लेकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने। 10 साल में दुनियाभर से अलग-अलग राष्ट्रों ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया। लगातार भारत के विकास, सुरक्षा और गरीबों को समर्पित सरकार चलाने के बाद तीसरी बार भाजपा को सरकार बनाने का जनादेश मिला। 60 साल बाद देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया है। 10 साल से जारी योजनाओं पर: शिक्षा में पुरातन प्रणाली को समाहित कर नई शिक्षा नीति लाए हैं। मेक इन इंडिया आज पूरी दुनिया में उत्पादन का सबसे चहेता केंद्र है। डिजिटल इंडिया को दुनिया के कई देश समझना चाहते हैं और अपनाना चाहते हैं। बैंकिंग के 13 पैरामीटर्स में हम आगे हैं। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है। विदेश नीति में रीढ की हड्डी दिखाई देती है। गरीबों-महिलाओं-युवाओं पर: 10 साल में गरीबों को घर, शौचालय, गैस, पानी, बिजली, 5 किलो अनाज और 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम किया है। अगली बार जब चुनाव में जाएंगे तो कोई व्यक्ति बिना घर का नहीं होगा। भारत का युवा नए प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर विश्व के युवा के साथ 2-2 हाथ कर रहा है। 100 दिन में शुरू हुई योजनाओं पर: 100 दिन में 15 लाख करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की गई हैं। 14 स्तंभों में इन्हें बांटा है। इन्फ्रास्ट्र्क्चर में 3 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू कीं। बधावन में मेगा पोर्ट बनेगा। वाराणसी में लालबहादुर शास्त्री, बंगाल में बागडोहरा नई हवाई पट्टी बनाई जा रही है। बेंगलुरु मेट्रो-3, पुणे मेट्रो और कई सारे मेट्रो प्रोजेक्ट बढ़ाए

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई:पिछली बार कहा था- सिर्फ आरोपी होने पर किसी का घर नहीं गिरा सकते, दोषी हो तब भी नहीं

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को कई राज्यों में आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद का आरोप है कि BJP शासित राज्यों में मुसलमानों को निशाना बनाकर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। 2 सितंबर की सुनवाई में कोर्ट ने पूछा था कि सिर्फ आरोपी होने पर किसी का घर कैसे गिराया जा सकता है। जस्टिस विश्वनाथन और जस्टिस बीआर गवई ने कहा था कि इस मुद्दे पर गाइडलाइन बनाई जाए, जो पूरे देश में लागू हो। इसके लिए कोर्ट ने सभी पक्षों से सुझाव भी मांगे थे। कोर्ट ने कहा था- अतिक्रमण को संरक्षण नहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि भले ही कोई दोषी क्यों न हो, फिर भी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता। हालांकि बेंच ने यह भी स्पष्ट किया था कि वह सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी तरह अतिक्रमण को संरक्षण नहीं देगा। लेकिन, इस मामले से जुड़ी पार्टियां सुझाव दें। हम पूरे देश के लिए गाइडलाइन जारी कर सकते हैं। कोर्ट ने टिप्पणी की थी- किसी का बेटा आरोपी हो सकता है, लेकिन इस आधार पर पिता का घर गिरा देना। यह कार्रवाई का सही तरीका नहीं है। एक और सुनवाई में कहा- बुलडोजर एक्शन कानूनों पर बुलडोजर चलाने जैसा सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितंबर को भी कहा था कि बुलडोजर एक्शन देश के कानूनों पर बुलडोजर चलाने जैसा है।मामला जस्टिस ऋषिकेश रॉय, जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच में था। सितंबर में यह दूसरा मौका है, जब SC ने बुलडोजर एक्शन पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, गुजरात में नगरपालिका की तरफ से एक परिवार को बुलडोजर एक्शन की धमकी दी गई थी। याचिका लगाने वाला खेड़ा जिले के कठलाल में एक जमीन का सह-मालिक है। उनके खिलाफ 1 सितंबर 2024 को एक मामले में FIR दर्ज की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था- आरोपी के खिलाफ अपराध को कानूनी प्रक्रिया के जरिए कोर्ट में साबित किया जाना चाहिए। जिस देश में कानून सर्वोच्च है, वहां ऐसी धमकियों को कोर्ट नजरअंदाज नहीं कर सकता। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नगरपालिका अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। साथ ही यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। कोर्ट ने गुजरात सरकार और नगर निगम से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। तीन राज्य जहां पिछले 3 महीने में बुलडोजर एक्शन हुआ ये खबर भी पढ़ें... एमपी में 2 साल में 12 हजार बार

AD
AD