Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar इंदौर-मनमाड़ के बीच 309 किमी लंबी नई रेल लाइन मंजूर:6 जिलों की 30 लाख की आबादी पहली बार अपने इलाके में देखेगी ट्रेन

इंदौर-मनमाड़ के बीच 309 किलोमीटर नई लंबी रेल लाइन डाली जाएगी। इसकी घोषणा सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद कर दी गई। यह रेल लाइन मध्यप्रदेश के 4 और महाराष्ट्र के 2 जिलों से होकर गुजरेगी। 30 लाख की आबादी आजादी के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में ट्रेन देख सकेगी। मध्य प्रदेश के तीन जिले धार और बड़वानी ट्रेन रूट से पूरी तरह कटे हुए हैं। यह रूट आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे के पेरैलल कुछ दूरी से घुमाकर निकाला जाएगा। प्रोजेक्ट पर कुल 18,036 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2029 की डेडलाइन तय की है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 26 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) की अतिरिक्त माल ढुलाई होगी। नए प्रोजेक्ट के तहत 30 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। नई लाइन की 5 बड़ी बातें इंदौर से सीधे महाराष्ट्र की तरफ जाने के लिए रेलवे लाइन नहीं इंदौर से मुंबई की सीधी कनेक्टिविटी इस नई लाइन से पहली बार हो सकेगी। अभी तक इंदौर से मुंबई के लिए सीधा कोई रूट नहीं है। अभी मुंबई जाने के लिए खंडवा या फिर भोपाल होते हुए जाना पड़ता है। इंदौर से सनावद, ओंकारेश्वर पुरानी लाइन थी जो नवीनीकरण के कारण बंद पड़ी है। अभी यहां केवल पातालपानी टूरिस्ट ट्रेन चल पा रही है। बाकी पूरा रूट बंद है। धार जिले में यह तीसरी तो बड़वानी में पहली लाइन होगी इस लाइन का सीधा फायदा इंदौर संभाग के तीन बड़े आदिवासी बहुल जिलों को होगा। बड़वानी ऐसा जिला है, जहां से कोई ट्रेन नहीं गुजरती, न कहीं लाइन है। धार जिले में दाहोद-इंदौर लाइन का काम चल रहा है। इसके अलावा छोटा उदयपुर लाइन भी प्रस्तावित हुई थी। अब मनमाड़ की नई लाइन धार जिले से होकर जाने पर धार जिले में यह तीसरा रेल प्रोजेक्ट होगा। अभी इन दोनों जिलों में केवल बस या निजी वाहन ही एक से दूसरे शहर जाने के लिए साधन मौजूद हैं।

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट ने जाति जनगणना पर सुनवाई से इनकार किया:याचिकाकर्ता ने जनसंख्या के आकड़ों की जल्द गणना करवाने की मांग की थी

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार(2 सितंबर) को जाति जनगणना करवाने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि जाति जनगणना एक नीतिगत मामला है। यह मुद्दा केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए अदालत इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। याचिककर्ता ने कहा- जनगणना में देरी से डेटा में बड़ा अंतर पैदा हो गया याचिकाकर्ता पी प्रसाद नायडू ने सुप्रीम कोर्ट से जाति जनगणना कराने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की थी। नायडू ने याचिका में कहा था कि केंद्र और उसकी एजेंसियों ने आज तक जनगणना-2021 के लिए गणना नहीं की है। शुरुआत में कोविड-19 महामारी और फिर कई बार स्थगित किया जा चुका है। जनगणना में देरी के कारण डेटा में बड़ा अंतर पैदा हो गया है। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील रविशंकर जंडियाला ने कहा कि कई देशों ने जातिगत जनगणना की, लेकिन भारत ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। 1992 के इंद्रा साहनी फैसले में कहा गया है कि यह जनगणना समय-समय पर की जानी चाहिए। राहुल बोले थे- कॉर्पोरेट, ​​​मीडिया, बैंकिंग सिस्टम में भी दलित नहीं इससे पहले राहुल गांधी ने 24 अगस्त को एक कार्यक्रम में​​​​​​ जाति जनगणना का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था- देश के कितने संस्थानों में दलितों-आदिवासियों की भागीदारी है। अगर उद्योगपतियों की लिस्ट निकालूं तो एक भी बड़े उद्योगपति 90% वाले लोगों में नहीं हैं। सिर्फ उद्योग में ही नहीं, कॉर्पोरेट, ​​​मीडिया, बैंकिंग सिस्टम में भी दलित नहीं है। कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में कहा था- जाति जनगणना संविधान को मजबूत करने का काम है। इसको 10% ने नहीं बनाया। इसको 100% ने बनाया है। इसकी रक्षा आप लोग करते हो। अडाणी जी नहीं करते है। यह खबर भी पढ़ें... RSS ने कहा- जाति जनगणना संवेदनशील मुद्दा:समाज के विकास के लिए ये करनी चाहिए, चुनाव प्रचार के लिए इसका इस्तेमाल न हो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने 2 सितंबर को कहा कि जाति आधारित जनगणना लोगों के कल्याण के लिए सही है, लेकिन इसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। सरकार को सिर्फ डेटा के लिए जातिगत जनगणना करवानी चाहिए। हमारे हिंदू समाज में जाति बहुत संवेदनशील मुद्दा है। जनगणना हमारी राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के लिए अहम है। किसी जाति या स

Dainik Bhaskar कनाडा में पंजाबी सिंगर ढिल्लों के घर पर फायरिंग:लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली; कुछ दिन पहले सलमान खान के साथ गाना आया था

पंजाब के मशहूर सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग हुई है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसको लेकर गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।​​​​​ घटना रविवार को कनाडा के वैंनकूवर एरिया में सामने आई। कुछ दिन पहले ही एपी का बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ गाना आया था। जिसके बाद अब एपी के घर पर फायरिंग हुई है। इस घटना को लेकर भारतीय और कनाडाई एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। रोहिता गोदारा ने ली जिम्मेदारी सिंगर के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली। उसने लिखा- 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है। जिसमें विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो शामिल है। जिसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के PA बिभव को जमानत दी:कहा- 100 दिन से कस्टडी में हैं, चार्जशीट दाखिल है; स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को जमानत दे दी है। बिभव राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में जेल में थे। कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और उज्जवल भुइयां की बेंच ने मामले की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि अभी 51 गवाहों से पूछताछ की जानी बाकी है, लिहाजा ट्रायल पूरा होने में वक्त लगेगा। जजों ने कहा कि कुमार 100 दिन से हिरासत में हैं और मामले में चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी है। इसलिए उन्हें जमानत देने में कोई हर्ज नहीं है। साथ ही कोर्ट ने यह निर्देश भी दिया कि बिभव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट के पद पर बहाल नहीं किया जाएगा और मुख्यमंत्री आवास पर कोई आधिकारिक काम भी नहीं सौंपा जाएगा। बिभव कुमार पर 13 मई को सीएम आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में हैं। बिभव के खिलाफ 50 गवाहों वाली चार्जशीट दायर 30 जुलाई को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल केस पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। 500 पन्नों की इस चार्जशीट में करीब 50 गवाहों के बयान हैं। क्या है स्वाति मालीवाल मारपीट केस, 3 पाइंट में समझिए...

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस, लगातार 24 वें दिन विरोध जारी:जूनियर डॉक्टरों की मांग- पुलिस कमिश्नर इस्तीफा दें; BJP कार्यकर्ताओं ने सिलिगुड़ी-अलीपुरद्वार में प्रदर्शन किया

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर लगातार 24वें दिन कोलकाता में राजनीतिक दलों और डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार (2 अगस्त) को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर तक रैली निकाली। डॉक्टरों का आरोप है कि आरजी कर केस की जांच के दौरान पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाए। आरजी कर में हुई तोड़फोड़ को रोकने में भी पुलिस नाकाम रही। वहीं, पुलिस ने इस रैली को रोकने बी बी गांगुली स्ट्रीट पर बैरिकेडिंग की। बीजेपी ने भी सिलीगुड़ी और अलीपुरद्वार में आरजी की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकताओं ने अलीपुरद्वार में डीएम ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की और उन पर वाटर कैनन का उपयोग किया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की बॉडी मिली थी। इसके बाद से बंगाल में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। बंगाल में जारी प्रदर्शन की तस्वीरें... आरोपी बोला- सेमिनार हॉल में पहले थे पड़ी थी डॉक्टर की लाश टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में CBI को बताया कि 8 अगस्त की रात वह गलती से सेमिनार रूम में घुसा था। क्योंकि एक मरीज की हालत खराब थी। उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी। इसलिए वो डॉक्टर को ढूंढ रहा था। इसी दौरान थर्ड फ्लोर पर सेमिनार रूम में गया। वहां ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी पड़ी थी। उसने शरीर को हिलाया, लेकिन कोई मूवमेंट नहीं हुआ। इससे वह घबरा गया और बाहर भागा। इस दौरान किसी चीज से टकराकर वह लड़खड़ाया और उसका ब्लूटूथ डिवाइस गिर गया। आरोपी ने दावा किया कि वह ट्रेनी डॉक्टर को पहले से नहीं जानता था। उसने बताया कि घटना के दिन अस्पताल के गेट पर कोई सिक्योरिटी नहीं थी और न किसी ने उसे रोका। CBI ने अब तक 10 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की बॉडी मिली थी। इसके बाद देशभर के डॉक्टर सड़क पर उतर आए थे। सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल

Dainik Bhaskar RSS ने कहा- जाति जनगणना संवेदनशील मुद्दा:समाज के विकास के लिए ये करनी चाहिए, चुनाव प्रचार के लिए इसका इस्तेमाल न हो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने सोमवार को जाति जनगणना को लेकर कहा कि यह लोगों के कल्याण के लिए सही है, लेकिन इसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। केरल के पलक्कड़ में RSS की 3 दिन चली समन्वय बैठक के बाद मुख्य प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ डेटा के लिए जाति जनगणना करवानी चाहिए। बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई कोलकाता रेप-मर्डर केस : आंबेकर ने कहा- यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और हर कोई इससे चिंतित है। देश में इसी तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। बैठक में सरकार की भूमिका, आधिकारिक तंत्र, कानून, दंडात्मक कार्रवाई और प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई। सभी का मानना ​​है कि इन सभी मामलों पर फिर से विचार करने की जरूरत है, ताकि हम उचित प्रक्रिया अपना सकें, त्वरित प्रक्रिया अपना सकें और पीड़ित को न्याय दिला सकें। यूनिफॉर्म सिविल कोड : यूसीसी मॉडल पहले से ही जनता के बीच है। उत्तराखंड में यूसीसी को अपनाने से पहले उन्होंने इसे सार्वजनिक डोमेन में रखा था। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें 2 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए और उन्होंने इस पर चर्चा की। मुझे लगता है कि अब यह सार्वजनिक डोमेन में है। जनता को इसका अनुभव है, फिर हम इस पर चर्चा कर सकते हैं। ये खबर भी पढ़ें... लोकसभा चुनाव के बाद RSS की पहली बड़ी बैठक, संघ प्रमुख का चुनाव क्यों नहीं होता लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी, RSS की पहली बड़ी बैठक केरल के पलक्कड़ में हुई। 2 सितंबर तक चली अखिल भारतीय समन्वय बैठक में RSS से जुड़े 32 संगठनों के करीब 320 प्रतिनिधि शामिल हुए। RSS में एक परंपरा है कि संघ प्रमुख ही अगले संघ प्रमुख का नाम तय करेगा। RSS काम कैसे करता है, संघ प्रमुख का चुनाव क्यों नहीं होता, कौन-कौन से संगठन उससे जुड़े हैं, पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर भड़के सिंगर:जस्सी बोले-तुम्हें पंजाब की नॉलेज नहीं, आपने साबित किया सभी मशहूर लोग समझदार नहीं होते

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनोट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस वक्त कंपनी की फिल्म इमरजेंसी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि फिल्म में सिखों को लेकर कुछ सीन दिखाए गए हैं। जिसे लेकर सिख समुदाय काफी रोष में है। अब कंगना की फिल्म को लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह जस्सी ने उन पर तंज कसा है। जस्सी ने कहा- तुम्हें (कंगना) पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता है। जस्सी ने लिखा- आप पंजाबियों के बारे में गलत बोलती हैं पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह जस्सी द्वारा शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा- कंगना तुम चाहे तुम इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाओ या औरंगजेब और हिटलर पर। लेकिन तुम्हें पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता। पंजाबियों द्वारा ही तुम्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाया गया था, लेकिन आप पंजाबियों के बारे में ही गलत बोलती हैं। इतनी गुनामी अच्छी नहीं, आप साबित कर रही हैं कि सभी मशहूर लोग बुद्धिमान नहीं होते।” कंगना के एयरपोर्ट विवाद पर भी भड़के थे जस्सी बता दें कि कंगना और जसबीर सिंह जस्सी के बीच विवाद कोई नया नहीं है। इससे पहले जब एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था तो इस पर भी दोनों आमने सामने आ गए थे। एयरपोर्ट की इस घटना को आतंकवाद से प्रेरित बताया था। इस पर जस्सी ने कंगना रनोट पर जमकर भड़ास निकाली थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच गहमा-गहमी शुरू हो गई थी।

Dainik Bhaskar जम्मू में आतंकियों की फायरिंग से 1 जवान शहीद:मिलिट्री स्टेशन पर छिपकर गोली चलाई; सेना-पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर सोमवार सुबह आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की है। इसमें एक जवान शहीद हो गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन के बाहर से छिपकर स्नाइपर गन से गोलियां चलाई थीं। जवान के घायल होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में 5 दिन पहले 3 आतंकी ढेर हुए थे जम्मू-कश्मीर में 5 दिन में यह दूसरा हमला है। इससे पहले 29 अगस्त को कुपवाड़ा में एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे। इनमें दो टेररिस्ट माछिल और एक तंगधार में मारा गया था। सेना ने बताया था कि माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी। डोडा में 14 दिन पहले कैप्टन दीपक सिंह शहीद हुए थे 14 अगस्त को डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया। 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

Dainik Bhaskar SEBI चीफ पर 3 जगह से लाभ लेने का आरोप:कांग्रेस बोली- बोर्ड में रहते हुए ICICI से ₹16.80 करोड़ सैलरी ली, इस्तीफा दें

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधवी पुरी बुच कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माधवी पर SEBI से जुड़े होने के दौरान ICICI बैंक समेत 3 जगहों से सैलरी लेने का आरोप लगाया। खेड़ा ने कहा- माधबी पुरी बुच 5 अप्रैल, 2017 से 4 अक्टूबर, 2021 तक SEBI में पूर्णकालिक सदस्य थीं। फिर 2 मार्च, 2022 को माधबी पुरी बुच SEBI की चेयरपर्सन बनीं। SEBI की चेयरपर्सन को नियुक्त करने वाली कैबिनेट में PM मोदी और अमित शाह शामिल हैं। खेड़ा ने दावा किया कि माधबी पुरी बुच SEBI की पूर्णकालिक सदस्य होते हुए रेगुलर इनकम ICICI बैंक से ले रही थीं, जो कि 16.80 करोड़ रुपए था। वे ICICI प्रूडेंशियल, ESOP और ESOP का TDS भी ICICI बैंक से ले रही थीं। खेड़ा ने कहा- हम माधवी पूरी से जानना चाहते हैं कि आप SEBI की पूर्णकालिक सदस्य होने के बाद भी अपना वेतन ICICI से क्यों ले रही थीं? यह सीधे-सीधे SEBI के सेक्शन-54 का उल्लंघन है। अगर माधबी पुरी बुच में थोड़ी भी शर्म होगी तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। माधबी बुच मार्केट की रेगुलेटर हैं, SEBI की चेयरपर्सन हैं, तब भी वे ICICI बैंक से वेतन कैसे ले सकती हैं? 2017-2024 के बीच इन्होंने ICICI प्रूडेंशियल से 22,41,000 रुपए क्यों लिए? आखिर वह ICICI को क्या सेवाएं दे रही थीं? देश में इस समय शतरंज का खेल जारी है। इस खेल का असली खिलाड़ी कौन है, इस पर अभी हम कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाए हैं, इसके मोहरे अलग-अलग हैं। ऐसे ही एक मोहरा माधवी पुरी बुच हैं। - पवन खेड़ा, कांग्रेस प्रवक्ता हिंडनबर्ग का दावा- अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में SEBI चीफ की हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार (19 अगस्त) की रात 9:57 बजे एक रिपोर्ट जारी की। इसमें दावा किया गया है कि SEBI चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों के आधार पर हिंडनबर्ग ने दावा किया कि बुच और उनके पति की मॉरीशस की ऑफशोर कंपनी ‘ग्लोबल डायनामिक अपॉर्च्युनिटी फंड’ में हिस्सेदारी है। हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया है कि ‘ग्लोबल डायनामिक अपॉर्च्युनिटी फंड’ में कथित तौर पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी ने अरबों डॉलर निवेश किए हैं। इस

Dainik Bhaskar डेरा ब्यास मुखी ने उत्तराधिकारी घोषित किया:आज से ही गद्दी संभालेंगे; कैंसर-हृदय रोग से पीड़ित बाबा गुरिंदर ढिल्लों

पंजाब में अमृतसर के ब्यास में स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। उनको बतौर गुरू नाम देने का भी अधिकार होगा। गौरतलब है कि कुछ साल पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को कैंसर डिटेक्ट हुआ था। जिसका लंबा इलाज चला। वहीं गुरिंदर ढिल्लों हृदय रोग से भी पीड़ित हैं। डेरा ब्यास का काफी प्रभाव है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं। सभी सेवादार-इंचार्जों को लेटर भेजा इस संबंध में सभी सेवादार इंचार्जों को भेजे लेटर में कहा गया कि पूज्य संत सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वे 2 सितंबरप, 2024 से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे। जसदीप सिंह गिल, राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे तथा उन्हें नाम दीक्षा देने का अधिकार होगा। बाबा गुरिंदर ढिल्लो ने कहा कि जिस प्रकार हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का भरपूर सहयोग व प्यार मिला है। उसी प्रकार उन्होंने यह भी इच्छा व अनुरोध किया है कि जसदीप सिंह गिल को भी संरक्षक व संत सतगुरु के रूप में उनकी सेवा निभाने में वही प्यार और स्नेह दिया जाए। 90 देशों में डेरे के केंद्र राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरे की स्थापना बाबा जयमल सिंह ने 1891 में की थी। इसका उद्देश्य लोगों को धार्मिक संदेश देना है। यह संस्था दुनिया के 90 देशों में फैली हुई है, जिसमें USA, स्पेन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका समेत दूसरे कई देश शामिल हैं। डेरे के पास 4 हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन है। जिसमें करीब 48 एकड़ का लंगर हॉल है। डेरे में श्रद्धालुओं के रहने के लिए सराय, गेस्ट होस्टल और शेड हैं। डेरे में लोगों के मुफ्त इलाज के लिए 3 अस्पताल भी बनवाए हैं। डेरे से 35 किलोमीटर के घेरे में रहने वाले लोगों के इलाज के लिए मुफ्त सुविधा दी गई है। उत्तराधिकारी घोषित करने का लेटर... हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

Dainik Bhaskar कांग्रेस नेता बोलीं-हमारी पार्टी में फिल्मों की तरह कास्टिंग काउच:सीनियर नेताओंं के करीबियों को मौके मिलते हैं; केरल कांग्रेस ने निष्कासित किया

केरल कांग्रेस की नेता रोजबेल जॉन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा केरल कांग्रेस में फिल्मों की कास्टिंग काउच वाली स्थिति बन गई है। सिर्फ सीनियर नेताओं के करीबियों को ही पार्टी में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। सिमी के इन आरोपों के बाद रविवार 1 सितंबर को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के महासचिव एम लिजू ने एक बयान में कहा कि सिमी रोज बेल जॉन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। रोजबेल जॉन के केरल कांग्रेस पर 3 आरोप निष्कासन के बाद सिमी बोलीं- मैंने पार्टी में महिलाओं की आवाज बनकर गलती की कांग्रेस के आरोपों पर सिमी ने कोच्चि में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- हाल ही में पार्टी के लिए लंबे समय से काम करने वाले एक व्यक्ति को निष्कासित कर दिया गया। कारण था कि उसके व्यक्ति ने CPI (M) के साथ साजिश रची थी, लेकिन कोई सबूत नहीं है। अगर है, तो इसे सार्वजनिक करना चाहिए। सिमी ने बताया- महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लतिका सुभाष, के करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल को भी निकाला किया गया। आत्मसम्मान वाली महिलाएं कांग्रेस में काम नहीं कर पाएंगी। मुझे भी निकाल दिया गया। मैंने महिलाओं की आवाज बनकर गलती कर दी। वीडी सतीसन किसी से नहीं डरते। मेरे साथ वाले बहुत से लोग अब अलग-अलग पदों पर हैं। मुझे अब सड़क पर चलने में डर लगता है। मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। केरल कांग्रेस चीफ बोले- सिमी के आरोप निराधार हैं केरल कांग्रेस प्रमुख के सुधाकरन ने कहा, "महिला कांग्रेस ने सिमी रोजबेल जॉन के आरोपों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सिमी ने नेताओं के खिलाफ गलत टिप्पणी की। उनके आरोप निराधार हैं। केपीसीसी महिला कांग्रेस की शिकायत की जांच करेगी।

Dainik Bhaskar सपा नेता ने नाबालिग से रेप भी किया...DNA में पुष्टि:कन्नौज SP बोले-FSL रिपोर्ट में रेप कंफर्म; नवाब यादव ने कॉलेज में की थी दरिंदगी

कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह यादव का DAN सैंपल नाबालिग लड़की मैच हो गया है। SP अमित ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा- रेप मामले में घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्ट किए गए थे। इसकी FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) से रिपोर्ट आ गई है। इसमें नाबालिग से रेप की पुष्टि हुई है। सपा नेता ने लड़की से अपने ही कॉलेज में दरिंदगी की थी। उसे पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया था। 16 अगस्त को नवाब को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अगले दिन यानी 17 अगस्त को नवाब का DNA सैंपल लिया गया। 15 दिनों बाद रिपोर्ट आई। नवाब को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। सिलसिलेवार तरीके से आपको वारदात बताते हैं... जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए और दरिंदगी 11 अगस्त की देर रात 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। बुआ टॉयलेट गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए और दरिंदगी की। लड़की की फोन कॉल पर पुलिस पहुंची। उस वक्त बच्ची के आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे। सपा नेता बेड पर लेटा था। इसके बाद पुलिस ने नवाब को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग ने ही FIR दर्ज कराई थी। 12 अगस्त को नवाब सिंह को जेल भेजा गया। उसी दिन उनके वकील ने जमानत के लिए याचिका डाली। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की। 13 अगस्त को बुआ फरार, बोली- नवाब को फंसाया जा रहा 13 अगस्त की शाम को कोर्ट में रेप पीड़िता के बयान दर्ज हुए। पुलिस ने FIR में रेप की धाराओं को बढ़ाया। अगले दिन सुनवाई के समय तक कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी थी। फिर कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख तय कर दी। इसी दिन पीड़िता की बुआ मीडिया के सामने आई। उसने कहा- नवाब को साजिश के तहत फंसाया गया। इसमें सपा के ही जय कुमार उर्फ बउवन तिवारी शामिल हैं। उनके साथ 3 और लोग इसमें शामिल हैं। समय आने पर उनका भी नाम बताऊंगी। इसके बाद से फरार हो गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें लगाई गईं। जेल जाते वक्त नवाब ने कहा था- फंसाया जा रहा 16 अगस्त को दोबारा कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने नवाब को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया। जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- मुझे फंसाया जा रहा। ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है। अगले दिन यानी 17 अगस्त को जेल से नवाब का DNA सैंपल लिया गया। नवाब सिंह ने खुद DNA टेस्ट की सहमति दी थी। फरार होने के 8 दिन बाद अरेस्ट हुई थी पीड़

Dainik Bhaskar हरियाणा पूर्व CM ओपी चौटाला की बढ़ी मुश्किलें:मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट पहुंचे; बयान दर्ज होंगे, ED जब्त कर 3.68 करोड़ की प्रॉपर्टी

आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिए गए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। पूर्व सीएम की संपत्ति आय से 103% अधिक पाई गई थी। राउज एवेन्यू MP-MLA कोर्ट के स्पेशल जज विकास ढल मान चुके हैं कि वर्ष 1993 से 2006 के बीच चौटाला ने साल दर साल अज्ञात स्त्रोतों से संपत्ति जुटाई थी। कोर्ट ने इससे पहले के फैसले में कहा था कि चौटाला ने अज्ञात स्त्रोत से 2.81 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति अर्जित की थी। 106 गवाहों ने 7 साल में दर्ज कराए थे बयान आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला के खिलाफ मामले को साबित करने में जांच एजेंसी ने हर पहलू को अदालत के समक्ष पेश किया। जांच एजेंसी ने अपने केस को मजबूत बनाने के लिए कुल 106 गवाह अदालत में पेश किए। जांच एजेंसी को सभी गवाहों के बयान दर्ज कराने में सात साल से अधिक का समय लगा। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साल 2019 में दिल्ली, सिरसा और पंचकूला स्थित 3.68 करोड़ रुपए की संपत्तियां भी अटैच की थी। 3.68 करोड़ की प्रॉपर्टी ED जब्त कर चुकी साल 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की 3 करोड़ 68 लाख रुपए की संपत्तियों को जब्त कर लिया था। इन संपत्तियों में ओमप्रकाश चौटाला के फ्लैट, प्लॉट और जमीन शामिल थे। जब्त की गई संपत्तियां नई दिल्ली और हरियाणा के पंचकूला और सिरसा जिले में हैं। ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज एफआईआर को लेकर हुई थी। तिहाड़ में काट चुके हैं 10 साल की सजा गौरतलब है कि पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को जनवरी, 2013 में जेबीटी घोटाले में दोषी करार दिया गया था। इनेलो सुप्रीमो को प्रीवेंशन ऑफ करप्शन में 7 साल और षड्यंत्र में दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा हुई थी। ओपी चौटाला दिल्ली की तिहाड़ जेल से सजा पूरी करके बाहर आए हैं।

Dainik Bhaskar IC 814 सीरीज में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद:सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को तलब किया; कंधार विमान हाईजैक पर है कहानी

ओटीटी सीरीज IC 814 को लेकर जारी विवाद के बीच नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तलब किया है। मंत्रालय ने ओटीटी सीरीज के विवादास्पद पहलुओं पर नेटफ्लिक्स से स्पष्टीकरण मांगा है। IC 814 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जो कि कंधार विमान हाईजैक पर बेस्ड है। इस विमान को हाईजैक करने वाले आंतकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे लेकिन वेबसीरीज में उनके नाम बदल दिए गए हैं। इनमें आतंकियों के हिंदू नाम भोला और शंकर रखे गए हैं जिससे विवाद हो गया है। वेबसीरीज रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। BJP ने जताई थी आपत्ति सीरीज रिलीज होने के बाद पिछले दिनों भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसके कंटेंट पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एस पर सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था कि अनुभव ने गलत काम को छिपाने के लिए वामपंथियों के एजेंडे का सहारा लिया। IC-814 के हाईजैकर्स खूंखार आतंकी थे। उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए थे। सीरीज की कहानी क्या है? इस सीरीज की कहानी 24 दिसंबर 1999 की सत्य घटना पर आधारित है। जब पांच आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्‍ली के लिए उड़ान भरते वक्त हाईजैक कर लिया था। जिसमें 176 यात्री सफर कर रहे थे। आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार में ले जाते हैं। यात्रियों को सात दिन तक बंधक बना कर रखा गया था। इस दौरान प्लेन के अंदर यात्रियों का क्या हाल होता है। उनके परिवार वालों पर क्या बीतती है। सरकार के सामने इन यात्रियों को छुड़ाने के लिए क्या शर्त रखी जाती है। सरकार कैसे आतंकियों की शर्त को मानने के लिए विवश होती है। यह सब इस सीरीज में दिखाया गया है। सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं। 6 एपिसोड की इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा,अरविंद स्वामी और कुमुद मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Dainik Bhaskar नीतेश राणे बोले- मस्जिदों के अंदर आकर चुन-चुन कर मारेंगे:भाजपा विधायक पर अहमदनगर में भड़काऊ भाषण देने का आरोप, VIDEO आते ही दो FIR

धर्म गुरु राम गिरी महाराज के समर्थन में रविवार (1 सितंबर) को महाराष्ट्र के अहमदनगर में सकल हिंदी समाज आंदोलन हुआ। इसमें भाजपा विधायक नीतेश राणे ने कहा- महंत रामगिरी महाराज के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो मस्जिद में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे। राणे के भाषण का वीडियो सामने आने के बाद अहमदनगर पुलिस ने मंगलवार को श्रीरामपुर और तोपखाना थाने में 2 FIR दर्ज की है। राणे के बयान में अपशब्द राणे ने अपने भाषण के दौरान कहा- 'अगर हमारे रामगिरि महाराज की तरफ.... (अपशब्द बोलते हुए) नहीं तो यह बोलेंगे कि मराठी में बोल गया, इसलिए तेरे को जो भाषा समझ आती है, उसी भाषा में धमकी देकर जा रहा हूं। अगर हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ तुमने कुछ भी किया तो तुम्हारी मस्जिदों के अंदर आकर चुन-चुनके मारेंगे। इतना ध्यान रखना।" AIMIM नेता बोले- भाजपा सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहती AIMIM नेता वारिश पठान ने नितेश राणे का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहती है। नीतेश राणे का भाषण भड़काऊ है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। रामगिरि महाराज ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का आरोप धर्म गुरु रामगिरि महाराज पर पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप है। उनके खिलाफ महाराष्ट्र में कई स्थानों पर केस दर्ज किए गए हैं। मुस्लिम संगठनों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन किया और रामगिरि की गिरफ्तारी की मांग की। रविवार को रामगिरि महाराज के समर्थन में कार्यक्रम रखा गया। इसी कार्यक्रम में नितेश राणे आए थे। पुलिस के मुताबिक नासिक जिले के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रामगिरी महाराज ने कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। बाद में कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने क्या कहा कल अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना पुलिस थाने में दो अलग-अलग मौकों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। नितेश राणे ने अहमदनगर में सकल हिंदू समाज आंदोलन में हिस्सा लिया था और वहां भाषण दिए थे