Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar JK विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म:मोदी-राहुल ने चार-चार रैलियां की; अंतिम फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। इस बार चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच कड़ी टक्कर रही। दोनों नेताओं ने चार-चार रैलियों को संबोधित किया। तीसरे और अंतिम फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। जम्मू और कश्मीर में पहले और दूसरे चरण के मतदान में क्रमशः 61 प्रतिशत और 57.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में पिछले दो फेज में वोटिंग कैसी रही... 18 सितंबर- पहले चरण की वोटिंग, रिकॉर्ड 61.13% मतदान हुआ 18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान 61.13% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.14% और पुलवामा में सबसे कम 46.65% वोटिंग हुई। दूसरे नंबर पर डोडा 71.34%, तीसरे नंबर पर रामबन 70.55% रहा। पहले फेज की वोटिंग को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डाले। उनके लिए कुल 24 स्पेशल बूथ बनाए गए थे। दिल्ली 4, जम्मू 19 और उधमपुर में 1 बूथ था। 25 सितंबर- दूसरे फेज में 57.31% मतदान, 2014 की तुलना में 3% कम जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इन सीटों पर 57.31% वोटिंग हुई। यह पिछले चुनाव के मुकाबले 3% कम है। 2014 में इन सीटों पर 60% मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा रियासी में 74.70%, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 29.81% वोट पड़े। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2019 में आर्टिकल-370 हटाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 7 अनुसूचित जातियों के लिए और 9 अनुसूचित जनजातियों के लिए रिजर्व हैं। 18 सितंबर को पहले फेज और 25 सितंबर को दूसरे फेज की वोटिंग हो चुकी है। 1 अक्टूबर को तीसरे फेज की वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 88.06 लाख वोटर हैं 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 28 सीटें, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। भाजपा 90 में
Dainik Bhaskar आज पृथ्वी को मिलेगा मिनी मून- 2024 PT5:इसका आकार सिर्फ 10 मीटर, 53 दिन लगाएगा पृथ्वी का चक्कर
पृथ्वी को आज (29 सितंबर) एक नया अस्थायी मिनी मून मिलने वाला है। 2024 PT5 नाम का यह चांद व्यास में सिर्फ 10 मीटर है। यह 53 दिन तक पृथ्वी की कक्षा में रहेगा। पृथ्वी के चांद से 3,50,000 गुना छोटे आकार के इस मिनी मून को स्पेशल टेलिस्कोप की मदद से रात 1:30 बजे के बाद देखा जा सकेगा। यह चांद असल में एक एस्टेरॉयड है। इसे 7 अगस्त को खोजा गया था। ये आज अर्थ की ऑर्बिट में आएगा और अगले 53 दिन यानी 25 नवंबर तक पृथ्वी का चक्कर लगाता रहेगा। बेहद कम स्पीड होने की वजह से अगले दो महीने में यह एस्टेरॉयड पृथ्वी का एक चक्कर भी पूरा नहीं कर पाएगा। अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट का एस्टेरॉयड है 2024 PT5 ये एस्टेरॉयड 2024 PT5 हमारे सोलर सिस्टम में मौजूद एस्टेरॉयड्स के एक समूह 'अर्जुन एस्टेरॉयड बेल्ट' का हिस्सा है। ये समूह कई बार पृथ्वी से 2.8 मिलियन मील यानी 45 लाख किमी की दूरी तक आ सकते हैं। एस्टेरॉयड्स के इस ग्रुप को अर्जुन नाम एस्ट्रोनॉमर रॉबर्ट एच मैकनॉट ने दिया था। भारतीय ग्रंथ महाभारत में अर्जुन साहस, तीरंदाजी कौशल, बुद्धिमानी और आध्यात्मिक विकास के लिए जाने जाते हैं। उन्हीं से प्रेरित होकर मैकनॉट ने एस्टेरॉयड बेल्ट को अर्जुन नाम दिया। पृथ्वी की ग्रैविटी से सूर्य की ऑर्बिट में लौटेगा एस्टेरॉयड 25 नवंबर के बाद 2024 PT5 एस्टेरॉयड पृथ्वी की ग्रैविटी से आजाद होकर सूर्य की ऑर्बिट में लौट जाएगा। दरअसल, सूरज के चक्कर लगाते-लगाते यह एस्टेरॉयड धरती के करीब पहुंच चुका है। इस वजह से यह ग्रैविटेशनल फोर्स से खिंचकर पृथ्वी के चक्कर लगाने लगा है। 25 नवंबर के बाद यह धरती से दूर हो जाएगा और इस पर ग्रैविटी का असर भी खत्म हो जाएगा। तब यह वापस सूरज की ऑर्बिट में लौट जाएगा। वैज्ञानिकों की करेगा मदद, देगा अंतरिक्ष की जानकारी हार्वर्ड और स्मिथसोनियन की एस्टेरॉयड रिसर्चर फेडेरिका स्पोटो का कहना है कि 2024 PT5 से उन अंतरिक्ष के एस्टेरॉयड के बारे में जानकारी मिलेगी, जिनमें वे भी शामिल हैं जो कभी-कभी पृथ्वी से टकराती हैं। इससे पहले साल 1981 और 2022 में भी पृथ्वी को 2022NX1 नाम का एक मिनी मून मिला था।
Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP ने 8 नेताओं को पार्टी से निकाला:वोटिंग से एक हफ्ते पहले एक्शन; सभी निर्दलीय लड़ रहे, इनमें 2 पूर्व मंत्री भी
हरियाणा चुनाव के बीच BJP ने 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। ये सभी बगावत कर पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। BJP से निकाले गए नेताओं में CM नायब सैनी की सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य और गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान भी शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस भी 24 बागियों को पार्टी से निकाल चुकी है। इन 8 नेताओं पर कार्रवाई हरियाणा BJP की ओर से जिन 8 बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें नायब सैनी के ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला, गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान, लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत शामिल हैं। इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है। पार्टी अध्यक्ष की तरफ से जारी आदेश... रणजीत चौटाला बागी हुए, निर्दलीय लड़ रहे पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के विधानसभा टिकट को लेकर BJP और RSS के सर्वे में अच्छी रिपोर्ट नहीं आई थी। इसके बाद यह माना जा रहा था कि उनका टिकट कट जाएगा। हालांकि, इसी बीच BJP ने गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा से गठबंधन का ऐलान कर दिया और रानियां विधानसभा सीट से हलोपा ने अपने प्रत्याशी धवल कांडा को खड़ा कर दिया। BJP ने जो उम्मीदवारों की पहली 67 नामों की लिस्ट जारी की, उसमें रणजीत सिंह चौटाला की जगह पार्टी के जिलाध्यक्ष शीशपाल कंबोज को उम्मीदवार बना दिया गया। इसके बाद रणजीत सिंह नाराज हुए और उन्होंने रानियां सीट से निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी। 2019 में भी बागी हुए थे कादियान वहीं, मन्नत ग्रुप होटल्स के चेयरमैन देवेंद्र कादियान गन्नौर से भाजपा का टिकट चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने देवेंद्र कौशिक को अपना उम्मीदवार बना दिया। इससे नाराज कादियान बागी हो गए और उन्होंने निर्दलीय नॉमिनेशन कर दिया। कादियान ने राजनीति की शुरुआत युवा कांग्रेस से की थी। वह राहुल गांधी के करीबी रहे। युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके। 2018 में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली। 2019 में मनोहर लाल खट्टर ने जब रथ यात्रा निकली थी, तब कादियान ने गन्नौर में उसका स्वागत किया था। इस दौरान भी वह गन्नौर से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन टिकट निर्मल चौधरी
Dainik Bhaskar जम्मू में भाषण देते हुए बेहोश हुए मल्लिकार्जुन खड़गे:बोले- इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं; जब तक मोदी को हटाएंगे नहीं, जिंदा रहूंगा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मंच पर बेहोश हो गए। खड़गे कल कठुआ में जाने गंवाने वाले कॉन्स्टेबल को श्रद्धांजलि दे रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। भाषण देते हुए खड़गे की आवाज धीमी होती चली गई और अचानक वे बेसुध हो गए। इसके चलते भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। मंच पर खड़े लोगों ने उन्हें सहारा देकर बैठाया। इसके बाद उनके भाषण को रोक दिया गया। तबीयत ठीक होने के बाद खड़गे वापस मंच पर आए और कहा कि मैं 83 साल का हो गया हूं। लेकिन इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को हटाएंगे नहीं, मैं जिंदा रहूंगा। आपकी बात सुनता रहूंगा। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बात रखता रहूंगा। जम्मू में खड़गे ने कहा था- जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे ने 22 सितंबर को जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाना कांग्रेस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य को इससे पहले कभी केंद्र शासित प्रदेश नहीं बनाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि हम पीएम मोदी और भाजपा से पूछना चाहते हैं कि जब आपके पास पूरी शक्ति है, तो आपने अब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया है। खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए कहा कि हमने प्रदेश के लिए सात वादे किए हैं। हमारा पहला वादा है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाया जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2019 में आर्टिकल-370 हटाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 7 अनुसूचित जातियों के लिए और 9 अनुसूचित जनजातियों के लिए रिजर्व हैं। 18 सितंबर को पहले फेज और 25 सितंबर को दूसरे फेज की वोटिंग हो चुकी है। 1 अक्टूबर को तीसरे फेज की वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 88.06 लाख वोटर हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 28 सीटें, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। कांग्रेस 90 में से 32 सीटों पर
Dainik Bhaskar पंजाब में सौतेले पिता ने की बेटी की हत्या:बच्ची-पत्नी को अस्पताल में छोड़कर हुआ फरार, पिता के साथ स्केटिंग के लिए निकली थी मानवी
पंजाब के संगरूर में एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोपी मृतका का सौतेला पिता था। लड़की की मां और नाना-नानी का आरोप है कि आरोपी लड़की को पसंद नहीं करता था जिसकी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतका की नानी सुनीता ने बताया कि उनकी बेटी की आरोपी संदीप गोयल से दूसरी शादी हुई थी। पहली शादी से बेटी की एक बेटी थी जिसका नाम मानवी था। बच्ची की मां नेहा ने बताया 28 सितंबर को उनकी बेटी अपने सौतेले पिता के साथ स्केटिंग के लिए गई थी। देर रात को जब वह घर लौटे तो बच्ची बेसुध पड़ी थी। अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन उससे पहले आरोपी वहां से फरार हो चुका था। वहीं पुलिस ने लड़की की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी फरार है। सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरी वारदात.. फोन पर नहीं दे रहा था कोई जानकारी मृतका की मां नेहा ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी थी। लेकिन आरोपी बेटी को पसंद नहीं करता था। वह बार बार कहता था कि हम दोनों ही साथ रहेंगे। बेटी हमेशा की उसकी आंखों में खटकती थी। रोज की तरह की आरोपी पिता बेटी को स्केटिंग के लिए लेकर गया था। शाम 7 बजे तक भी जब दोनों वापस नहीं आए तो नेहा ने पति को फोन किया और पूछा की वो अभी तक क्यों नहीं आए हैं। इसपर आरोपी ने जवाब दिया की बच्ची को अभी जमेट्री दिलानी है। थोड़ी देऱ में पहुंच रहे हैं। एक घंटे बाद भी दोनों घर नहीं पहुंचे तो नेहा ने फिर फोन किया इसबार आरोपी ने कहा कि अभी हम घूम रहे हैं थोड़ा और वक्त लगेगा। फिर करीब पौने 9 बजे महिला ने फिर फोन किया तो आरोपी पिता ने कहा कि नीचे आ जाओ पता नहीं मानवी को क्या हो गया है। बेसुध पड़ी बेटी को देख नेहा हुई परेशान नेहा दौड़ती हुई नीचे आई तो उसने देखा की उसकी बेटी बेसुध पड़ी हुई है। आरोपी पति ने बताया कि उसे पता नहीं की मानवी को क्या हुआ, शायद पिज्जा खाने की वजह से हुआ होगा। नेहा ने जल्द से जल्द अस्पताल चलने के लिए कहा और साथ ही पड़ोसियों को भी सूचना दी की मानवी की तबीयत खराब हो गई है। इसके बाद नेहा और आरोपी गाड़ी में बैठकर अस्पताल के लिए निकल पड़े। जानबूझकर बाजार में घुमाता रहा गाड़ी, हुआ फरार बच्ची की हालत काफी खराब थी लेकिन फिर भी आरोपी जानबूझकर गाड़ी को बाजार में घुमाए जा रहा था। नेहा ने जब जल्दी चलने के लिए कहा तब वो
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक आतंकी ढेर:एनकाउंटर का आज दूसरा दिन; कल हेड कांस्टेबल की मौत हुई थी, DSP और ASI घायल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बिलावर तहसील स्थित कोग-मंडली में आज दूसरे दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर में एक आतंकी मारा गया है। आतंकी का शव बरामद हो गया है। जम्मू जोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आनंद जैन ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शनिवार, 28 सितंबर को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। उन्हें तीन से चार विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। देर शाम आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई। DSP और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर घायल हुए थे। दोनों अधिकारियों की हालत अभी स्थिर है। कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायल कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में भी शनिवार, 28 सितंबर को एनकाउंटर हुआ। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। गोलीबारी में सेना के 4 जवान और कुलगाम के ASP घायल हुए। साउथ कश्मीर के DIG जाविद इकबाल मट्टू ने भास्कर को बताया कि आदिगाम एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें एक आतंकी आकिब अहमद शेरगोजरी जाे बडगाम के चडूरा का रहने वाला है। दूसरा आतंकी उमैस वानी है, जो कुलगाम के ही चावलगाम का रहने वाला है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे।
Dainik Bhaskar हरियाणा में असम CM बोले- हमें डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं:देश से एक-एक बाबर को धक्का देकर निकालेंगे; 600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करुंगा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज सोनीपत पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को घेरते हुए तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने देश के कोने-कोन में छोटे-मोटे बाबर पाल रखे हैं। हमें ऐसा करना है, जैसा अयोध्या में बाबर राज खत्म हुआ, राम राज शुरू हुआ। इस देश में अभी भी छोटे-मोटे बाबर घूम रहे हैं, सबको धक्का दे देकर हमें इस देश से निकालना है। साथ ही उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी हमारे असम में आए थे। मुझको पूछ रहे थे कि आपने 600 मदरसा बंद कर दिया, आगे आपका क्या इरादा है? मैंने राहुल गांधी को बोला, अभी तो 600 बंद किया है, आगे जाकर सबको बंद कर दूंगा। यही हमारा इरादा है और कुछ इरादा नहीं है। हमें देश में मदरसा शिक्षा नहीं चाहिए, हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं।' कांग्रेस की सरकार इटली में बनेगी असम CM ने यह बयान सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान की के लिए वोट मांगते हुए जनसभा के दौरान दिया। सरमा ने यहां मीडिया से भी बात की। इस दौरान हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के दावे पर असम CM ने कहा, 'हुड्डा जी का एड्रेस थोड़ा गलत हो गया है। कांग्रेस आ जरूर रही है, लेकिन भारत में नहीं, इटली में आ रही है।' किसानों और सरपंचों को पीटने के राहुल गांधी के आरोप को लेकर सरमा बोले, 'राहुल गांधी ने क्या-क्या किया, आप बताइए? पंजाब में सिख हत्या से लेकर असम में नरसंहार तक, कांग्रेस ने क्या-क्या नहीं किया? कांग्रेस तो अपने भारतीयों के खून से नहाती है, यही उनका काम है।' कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर जैसी कांग्रेस की गारंटियों पर असम CM ने कहा, '8 हजार 5 सौ रुपए खटाखट वाली गारंटी आपको याद है ही। वह गारंटी कोई काम में आई? हिमाचल में गारंटी देकर आए थे, काम में एक भी लागू हुई क्या? कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर जैसी है।' आगे उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने कर्नाटक में वादा किया, हिमाचल में वादा किया। कौन सा वादा निभाया है उन्होंने? हम बोलते हैं 21 सौ, रात-रात में बोल देते हैं 5 हजार। वह ऐसा करते हैं क्योंकि उनका कुछ है ही नहीं कि सरकार बनाकर वादा निभाना है। उनका तो एक ही काम है कि मैं बाप हूं तो बेटा को स्थापित करना है। अगर मां हूं तो बेटा को स्थापित करना है। केजरीवाल को थोड़ा रेस्ट करने दो सरमा ने कहा, 'अभी क्यों नहीं बोलते संविधान की बात
Dainik Bhaskar शाह बोले- राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन:कहा- सेना को जवान रखने के लिए अग्निवीर योजना बनाई गई, कोई जवान बिना नौकरी नहीं रहेगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के बादशाहपुर और महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में रैली को संबोधित किया। अब करनाल में वह सभा करेंगे। उन्होंने बादशाहपुर में कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा को आप जानते हैं या नहीं? वह झूठ बोलने की मशीन हैं। शाह ने कहा, 'उनका (राहुल गांधी) कहना है कि सरकार अग्निवीर योजना इसलिए लेकर आई क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती। उन्हें नहीं पता कि अग्निवीर योजना हमारी सेना को जवान रखने के लिए बनाई गई है। हरियाणा के युवाओं को सेना में भेजने में संकोच न करें। इसका कारण भी मैं आपको बताता हूं। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार प्रत्येक अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देगी। मैं वादा करता हूं कि आने वाले 5 साल बाद कोई अग्निवीर ऐसा नहीं होगा जिसके पास पेंशन वाली नौकरी न हो। वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया शाह ने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है, जहां की माताओं ने अपने जवानों को सेना में भेजा है। हरियाणा वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि PM मोदी 2014 में जब सत्ता में आए, तो उन्होंने अपना चुनाव अभियान हरियाणा से शुरू किया। उन्होंने (मोदी) वादा किया था कि हम वन रैंक वन पेंशन को पूरा करेंगे, लेकिन 40 साल तक कांग्रेस सरकार इसे टालती रही। शाद ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन-सोनिया गांधी ने सैनिकों की इस मांग को नहीं सुना।आपने जैसे ही मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने तुरंत सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा कर दिया। आज मैं आपको बताता हूं कि PM मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का तीसरा संस्करण भी लागू कर दिया है। जल्द ही नए वेतन के साथ पेंशन भी मिलेगी। एक जाति और एक जिले का विकास करती थी सरकारें केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 3 अक्टूबर को माता रानी के नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। 5 अक्टूबर को मतदान है। जब आप वोट डालें तो याद रखें कि यह वही कांग्रेस है, जो माता रानी का अपमान करती है। इसे ध्यान में रखकर वोट करें। हरियाणा में जब पिछली सरकारें आती थीं तो वह एक जाति और एक जिले का विकास करती थीं। 2014 में हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई, 10 साल तक भाजपा सरकार ने प्रदेश की 36 बिरादरियों का विकास किया। जब हुड्डा साहब सत्ता में थे तो दलालों, डीलरों और दामादों की सरकार थी। तब
Dainik Bhaskar रिसर्चर्स बोले- चंद्रयान-3 चंद्रमा के सबसे पुराने क्रेटर पर उतरा:यह 3.85 अरब साल पहले बना था; इस साइट पर कोई दूसरा मिशन लैंड नहीं हुआ
चंद्र मिशन और सैटलाइट्स की तस्वीरों का विश्लेषण करने वाले वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि चंद्रयान-3 चंद्रमा के सबसे पुराने क्रेटर्स में से एक में उतरा। वैज्ञानिकों की टीम में अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी एंड इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के रिसर्चर्स भी शामिल हैं। फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी के प्लैनेटरी साइंस डिवीजन में एसोसिएट प्रोफेसर एस विजयन ने बताया कि यह क्रेटर 3.85 अरब साल पहले नेक्टेरियन काल के दौरान बना था। नेक्टेरियन काल चंद्रमा के इतिहास में सबसे पुराने समय काल में से एक है। एस विजयन ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि चंद्रयान-3 लैंडिंग साइट एक यूनिक जियोलॉजिकल सेटिंग है। वहां इससे पहले कोई दूसरा मिशन नहीं गया है। चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर की तस्वीरें इस लैटिट्यूड पर चंद्रमा की पहली तस्वीरें हैं। तस्वीरें से पता चलता है कि चंद्रमा समय के साथ कैसे बदला है। भारत ने चंद्रयान-3 को 14 जुलाई, 2023 को 3 बजकर 35 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था। 22 दिन बाद 5 अगस्त को यह चंद्रमा के ऑर्बिट में पहुंचा था। चंद्रयान-3 ने लॉन्च होने के 41वें 23 अगस्त को चंद्रमा पर लैंडिंग की। इसी के साथ भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने वाला पहला देश बन गया। क्रेटर क्या है और कैसे बनता है किसी भी ग्रह, उपग्रह या अन्य खगोलीय वस्तु पर बड़े गड्ढे को क्रेटर कहा जाता है। ये क्रेटर ज्वालामुखी विस्फोट से बनते हैं। इसके अलावा किसी उल्का पिंड के किसी अन्य पिंड से टकराने से भी क्रेटर बनते हैं। गड्ढे से बाहर निकले सामान को इजेक्टा कहते हैं। एस विजयन ने कहा कि इजेक्टा का बनना उसी तरह है जब आप एक गेंद को रेत पर फेंकते हैं और उसमें से कुछ रेत वहां से खाली हो जाता है। वह रेत बाहर की ओर एक छोटे ढेर में बदल जाता है। ग्राफिक्स के जरिए समझिए चांद तक कैसे पहुंचा चंद्रयान-3
Dainik Bhaskar घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ाया:एक की मौत, दो घायल; 4 दिन पहले दी थी धमकी
डीग के कुम्हेर में घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में एक बच्चे की मौत और दो गंभीर घायल हो गए। आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजन मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। ट्रैक्टर ड्राइवर ने 25 सितंबर को बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी दी थी। कुम्हेर थाना इंचार्ज बनवारी लाल ने बताया- जया गांव निवासी सुगड़ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि मेरे दो बेटे कान्हा (9) और रोहन (12) और छोटे भाई मुकुट सिंह का बेटा नवजीत (10) शनिवार शाम को घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहे थे। इसी दौरान पंकज जाट ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में रोहन की मौत हो गई। खबर अपडेट की जा रही है...
Dainik Bhaskar कुलदीप बिश्नोई की टीम से 45 लाख रुपए बरामद:बेटा आदमपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा, सबूत नहीं दिखा सके
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान चेकिंग के दौरान भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की टीम से 45 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। चुनाव आयोग की टीम ने यह कार्रवाई शनिवार देर रात की। टीम ने नकदी से संबंधित पर्याप्त सबूत नहीं दिखा पाने पर यह राशि जब्त कर ली है। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता का कहना है कि जब्त की गई राशि पेट्रोल पंप कलेक्शन की है। कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आदमपुर से उपचुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। बाईपास पर चेकिंग के दौरान बरामद हुई रकम स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि साउथ बाईपास पर चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने एक वाहन से 45 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह वाहन आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की टीम का बताया जा रहा है। शक की वजह से राशि जब्त की टीम को लगा कि इतनी राशि एक दिन में किसी पेट्रोल पर कैसे एकत्रित हो सकती है , इसलिए सावधानी के लिए राशि को कब्जे में ले लिया और मौके पर आयकर विभाग की टीम को भी बुला लिया। मामले के बारे में जब पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बारे में उनको जानकारी नहीं है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया से भी संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। मामले के बारे में कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि जो राशि पकड़ी गई है, वह कुलदीप बिश्नोई के आदमपुर स्थित पेट्रोल पंप की पेमेंट है।
Dainik Bhaskar वर्धमान ग्रुप के मालिक से 7 करोड़ की ठगी:सुप्रीम कोर्ट के प्रॉपर्टी सीलिंग-गिरफ्तारी के फर्जी ऑर्डर-वारंट दिखाकर डराया; पद्मभूषण से सम्मानित ओसवाल
मशहूर टैक्सटाइल-स्पिनिंग कंपनी वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन एसपी ओसवाल से 7 करोड़ की ठगी हो गई। ठगी करने वालों ने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के नाम पर उन्हें गिरफ्तारी और बदनामी का डर दिखाया। उन्हें प्रॉपर्टी सीलिंग और अरेस्ट करने के फर्जी वारंट भेजे। जिसके बाद उनसे रकम ले ली। जब एसपी ओसवाल को ठगी की भनक लगी तो उन्होंने लुधियाना पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज करते हुए एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है। वर्धमान ग्रुप के मालिक एसपी ओसवाल को साल 2010 में केंद्र सरकार की तरफ से पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वर्धमान ग्रुप देश की नामी कंपनियों में से एक है। आज इंडिया के अलावा इस ग्रुप की विदेशों में भी कई ब्रांच हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, ठगी की पूरी कहानी... 1. ठग ने कॉल किया, अरेस्ट वारंट-प्रॉपर्टी सील करने की बात कही पुलिस को दी शिकायत मुताबिक एसपी ओसवाल ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों उनके मोबाइल पर एक फोन आया। आरोपी ने बोला कि वह दिल्ली से है और उनके नाम पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अरेस्ट वारंट निकला है। इसके साथ ही उनकी प्रॉपर्टी सील करने के ऑर्डर निकले हैं। शातिर ठगों ने सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ ईडी, सीबीआई, कस्टम विभाग का भी हवाला दिया। 2. वीडियो कॉल आई, ठग अंग्रेजी में बात कर रहा था एसपी ओसवाल ने पुलिस को बताया कि एक दिन शातिर ठगों ने उन्हें वीडियो कॉल की, जिसमें एक आरोपी वीडियो कॉल पर था। आरोपी अंग्रेजी में उनसे बात कर रहा था। बात करने का तरीका भी ऐसा था कि वह काफी वेल एजुकेटेड लग रहा था। वह बार-बार वर्धमान रूप और उनका नाम ले रहा था। 3. सुप्रीम कोर्ट के फर्जी ऑर्डर-वारंट भेजे आरोपियों ने एसपी ओसवाल से फोन कर कहा कि जिस केस में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर हुए हैं, उसमें उनका नाम भी शामिल है। जब उन्होंने यकीन नहीं किया तो फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उनकी प्रॉपर्टी सील करने के ऑर्डर के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी के भी वारंट भेज दिए गए। जिसके बाद उन्हें थोड़ा यकीन हुआ और धीरे-धीरे करके ठगों ने उन्हें शातिर तरीके से अपने ट्रैप में ले लिया। 4. यकीन हुआ तो 7 करोड़ मांग लिए वर्धमान के मालिक एसपी ओसवाल को जब पूरा यकीन हो गया कि उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट निकले हैं तो उन्होंने शातिर ठगों से बचाव की बात कही। जिसके बाद शातिर ठगों ने उन्हें बचाने और केस से
Dainik Bhaskar CM योगी के मंच पर पहुंचा नूंह हिंसा का आरोपी:बिट्टू बजरंगी का BJP को समर्थन; कांग्रेस भी मामन खान को चुनाव लड़ा रही
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचा। जहां उसने फरीदाबाद की NIT(86) विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया। बता दें कि इसी विधानसभा से बिट्टू बजरंगी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था। चुनाव कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, बड़खल विधानसभा प्रत्याशी धनेश अधलखा, एनआईटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना, पृथला विधानसभा प्रत्याशी टेक चंद शर्मा समेत कई स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस ने फिरोजपुर झिरका से पूर्व विधायक मामन खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। वह भी नूंह हिंसा के आरोपी हैं इसी मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर चुकी है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। भाजपा को समर्थन देने के बाद क्या बोले बिट्टू बजरंगी... 'सभी सनातनी एक होकर भाजपा की सरकार बनाओ' बिट्टू बजरंगी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मामन खान कहता है कि उनकी सरकार आएगी तो बहुतों को मेवात छोड़ना पड़ेगा। बजरंगी ने कहा कि सरकार केवल एक की नहीं होती, सरकार सबकी होती है, इसलिए सभी सनातनी एक होकर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाओ। 'लव-जिहाद की आवाज उठाता रहूंगा' बिट्टू बजरंगी ने कहा कि, जनता कांग्रेस से दुखी है। नेताओं ने एनआईटी की जनता को ठगा है। अब नेता लाखों-करोड़ों खर्च कर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं केवल जनता है। बहन-बेटी के साथ लव-जिहाद होगा तो आवाज उठाता रहूंगा, गौकशी होगी तो आवाज उठाऊंगा। कौन हैं बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाला बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। खुद को हनुमान भक्त बताने की वजह से सब उसे बजरंगी कहने लगे। वह गोरक्षा के नाम पर भी एक्टिव है और उनके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं। उसने गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन बनाया है। इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है, लेकिन उसके पास कोई पद नहीं है। नूंह हिंसा मामले में जेल गया था बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी हैं, जो पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से आयोजित जुलूस पर भीड़ द
Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव, राम रहीम ने मांगी इमरजेंसी पैरोल:आयोग ने पूछा- इस वक्त पैरोल देना कितना सही?; 4 जिलों की 36 सीटों पर प्रभाव
हरियाणा चुनाव के बीच साध्वियों के यौन शोषण और कत्ल केस में 20 साल कैद काट रहे डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम ने सरकार से इमरजेंसी पैरोल मांगी है। राम रहीम ने जेल विभाग को आवेदन कर 20 दिन की पैरोल देने के लिए कहा है। जिस दौरान उसने उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में रहने की बात कही है। राम रहीम 13 अगस्त को ही 21 दिन की फरलो पर बाहर आ चुका है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है। जिस वजह से सरकार ने इसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के पास भेजा। आयोग के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर पैरोल को लेकर सवाल पूछे हैं। जिसमें यह भी पूछा गया है कि चुनाव के टाइम किसी दोषी को पैरोल पर रिहा करना कितना सही है? डेरा प्रमुख इस समय हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं। चुनाव के लिहाज से देखें तो राम रहीम का हरियाणा के सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र और हिसार जिले में अच्छा प्रभाव है। इन चारों जिलों में करीब 36 विधानसभा सीटें आती हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसलिए आयोग ने सरकार से पूछा जेल विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि सामान्य परिस्थितियों में पैरोल मांगने के लिए कारण बताने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। केवल इमरजेंसी पैरोल के लिए कारण बताना जरूरी होता है। राम रहीम की साल 2024 में 20 दिन की पैरोल बची है। अधिकारी ने बताया कि पैरोल को आमतौर पर डिविजनल कमिश्नर स्तर पर मंजूरी दी जाती है। हालांकि आदर्श आचार संहिता के कारण जेल विभाग ने इस मामले को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया है। 2 केस में कैद, एक में बरी हो चुका राम रहीम राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को 2 साध्वियों के यौन शोषण केस में दोषी ठहराया गया था। इसी साल 27 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया गया। इस केस में 28 अगस्त 2017 को उसे 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। जिसके बाद से वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे 11 जनवरी 2019 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया और 17 जनवरी 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। उसे 2021 में रणजीत सिंह हत्याकांड में भी दोषी ठहराते हुए उम्रकैद दी गई थी। हालांकि इसी साल 28 मई को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में उसे बरी कर दिया। चुनाव के वक्त पैरोल के लिए यह
Dainik Bhaskar कोलकाता रेप केस-डॉक्टर्स फिर से हड़ताल शुरू कर सकते हैं:कल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद फैसला लेंगे; 3 डॉक्टरों की मारपीट से नाखुश
कोलकाता में 8-9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले के बाद 42 दिन तक हड़ताल करने वाले जूनियर डॉक्टर्स फिर से हड़ताल कर सकते हैं। डॉक्टरों ने शनिवार रात को कहा कि सोमवार यानी 31 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई होनी है। इसमें राज्य सरकार वर्कप्लेस पर सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर जवाब दाखिल करेगी। इसे देखने के बाद हम हड़ताल फिर से शुरू करे का फैसला ले सकते हैं। दरअसल, कोलकाता के सागोर दत्ता हॉस्पिटल में 27 सितंबर को एक मरीज की मौत के बाद 3 डॉक्टरों और 3 नर्सों से मारपीट का मामला सामने आया था। इसी घटना से नाराज होकर डॉक्टरों ने हड़ताल फिर से शुरू करने का फैसला लेना चाहते हैं। जूनियर डॉक्टर्स ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से साल्ट लेक स्थित CBI कार्यालय तक (लगभग 4 KM) मार्च निकालने के बाद 20 सितंबर को प्रदर्शन खत्म किया थ। डॉक्टर्स बोले- हमारी कुछ मांगें अभी भी अधूरी डॉक्टर्स की मांग पर हटाए गए कई अधिकारी प्रदर्शनकारियों में शामिल डॉ. अकीब ने 19 सितंबर को कहा था कि पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति और हमारी कुछ मांगों पर राज्य सरकार की सहमत के कारण हमने आंशिक रूप से काम पर लौटने का फैसला किया है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हमारी मांग पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर और हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर को हटाया गया है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि आंदोलन खत्म हो गया है। राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी एनएस निगम को हटाने और अस्पतालों में थ्रेट कल्चर खत्म करने की हमारी मांग अभी भी जारी है। बंगाल सरकार ने विनीत गोयल को पुलिस कमिश्नर पद से हटाया था मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 सितंबर को डॉक्टरों के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद ममता ने कहा कि हमने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मान ली हैं। CM ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा था वे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगी। डॉक्टरों की मांग पर बंगाल सरकार ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटा दिया था। उनकी जगह मनोज वर्मा ने पद संभाला। स्वास्थ्य विभाग के भी 4 और अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। ममता-डॉक्टरों की मीटिंग को लेकर 7 दिन टकराव चला डॉक्टरों और ममता की मीटिंग को लेकर कोलकाता में 7 दिन तक टकराव चला था। 4 कोशिशें नाकाम होने के बाद 16 सितं