Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मन की बात का 114वां एपिसोड आज:पीएम मोदी के रेडियो शो के 10 साल पूरे; पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 में टेलीकास्ट हुआ था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' रेडियो शो में अपने विचार रखेंगे। यह 114वां एपिसोड है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी चौथी बार यह रेडियो शो के जरिए अपनी बात रखेंगे। 29 सितंबर को आने वाला 'मन की बात' का एपिसोड इसलिए भी खास है क्योंकि इसके टेलीकास्ट के दस साल पूरे हो रहे हैं। हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाले 'मन की बात' शो का पहला एपिसोड 3 अक्‍टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। 22 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है मन की बात कार्यक्रम मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा किया जाता है। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था। पिछले एपिसोड में राजनीति में परिवारवाद खत्म करने की बात कही थी पीएम मोदी ने मन की बात के 113वें एपिसोड में कहा था कि परिवारवादी राजनीति नई प्रतिभाओं का दमन करती है। बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले युवाओं का राजनीति में आने से लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा था- स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लालकिले से बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले 1 लाख लोगों को पॉलिटिकल सिस्टम से जुड़ने की बात कही थी। हमारे युवा राजनीति में आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट ने लोगों को धमकाया:कहा- हमारा घोषणापत्र है, जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा देंगे

हरियाणा के फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने लोगों को धमकाया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कह रहे हैं कि 'यह हमारा घोषणापत्र है, जो ज्यादा बोलेगा उसकी पेंशन कटवा दी जाएगी, चुपचाप रहो' शांति से सुनो'। इतना कहने के बाद सिंगला भी मुस्कुराते हैं। भाषण के दौरान शोर के कारण वह चिढ़ गए और इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने इससे पहले नौकरियों को लेकर खुले मंच से विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई 50 नौकरियां लेकर आएगा तो वह हुड्डा साहब से 100 नौकरियां दिलवाएंगे। इससे पहले ये नेता दे चुके हैं विवादित बयान नीरज शर्मा ने कहा- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने एक जनसभा में कहा- ' भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी'। इसके अलावा उन्होंने एक और बयान देकर कहा- 'जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना'। सिंगला ने कहा- किसी के 50 हुए तो मेरे 100 होंगे फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला ने कहा- ''कितने नौजवानों को नौकरी दूंगा विधानसभा से, ये आप सोच नहीं सकते. हरियाणा की नौकरी की जो लिस्ट जाएगी, किसी के 50 लोग जाएंगे तो लखन सिंगला के 100 जाएंगे.'' गन्नौर उम्मीदवार ने कहा- 25% हिस्सा ज्यादा, बेटा बोला- सिर्फ रोल नंबर लाना गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने एक सभा में कहा- 'इस बार हुड्‌डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा, उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे'। वहीं उनके बेटे चाणक्य ने एक जनसभा में कहा- ''मैं आपको अपना नंबर देकर जाउंगा और आप अपना सिर्फ रोल नंबर लेकर मेरे पास आना, चौधरी भूपेंद्र हुड्‌डा के पास आपका आवेदन लेकर मैं जाउंगा।'' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी पीछे नहीं रहे होडल से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा- ''सरकार हमारी आएगी और उदयभान सरकार के केंद्र में होगा। कम से कम 5000 बंदों को सरकारी

Dainik Bhaskar दिल्ली में पुलिस कॉन्स्टेबल की कार से कुचलकर हत्या:शराब तस्कर ने पहले टक्कर मारी, फिर 10 मीटर तक घसीटा; आरोपी फरार

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक रोड रेज की घटना में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार-रविवार देर रात हुई, जब कॉन्स्टेबल ने एक शराब तस्कर की कार रोकने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान संदीप के रूप में हुई है। वह नांगलोई थाने में तैनात थे। उन्हें शराब सप्लायर की कार इलाके में आने की सूचना मिली थी। देर रात उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया। हालांकि, कार नहीं रुकी और कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क पर 10 मीटर तक घसीटा। फिर कार दूसरी कार से टकरा गई। घटना के बाद शराब तस्कर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है, लेकिन शराब नहीं मिली।

Dainik Bhaskar एंटीबायोटिक्स बेअसर होने से इलाज महंगा हुआ:नई मेडिसिन 10 गुना तक महंगी; निमोनिया-ब्लड इंफेक्शन जैसी बीमारियों में खतरा बढ़ा

बीमारी से जल्दी राहत दिलाने वाली एंटीबायोटिक्स दवाएं अब इलाज में दम तोड़ने लगी हैं। सीसीयू और वेंटिलेटर वाले 25% मरीजों में कॉमन एंटीबायोटिक्स बेअसर हो चुकी हैं। 2-5% बैक्टीरिया में एंटीबायोटिक्स ने काम करना लगभग बंद कर दिया है। पिछले दिनों इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की रिपोर्ट में ये चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस सर्विलांस नेटवर्क की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन, निमोनिया, टाइफाइड और ब्लड इंफेक्शन जैसी बीमारियों में ये बेअसर हो रही हैं। दैनिक भास्कर ने दिल्ली एम्स के आपातकालीन विभाग के प्रमुख प्रो. राकेश यादव और मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक एडिशनल प्रोफेसर नीरज निश्चल से इसके खतरों में बारे में विस्तार में जाना। प्रो. राकेश यादव ने बताया कि एंटी बायोटिक्स बेअसर होने से मरीजों को हाई एंटीबायोटिक्स दवा दी जा रही है। ये न सिर्फ आठ से 10 गुना महंगी हैं, बल्कि मरीजों का हॉस्पिटल स्टे बढ़ जाता है, जिससे इलाज काफी महंगा हो जाता है। 2050 से हर साल इससे एक करोड़ मौतें हाेने की आशंका लैंसेट ने 200 देशों में किए अध्ययन से बताया, यदि एंटीबायोटिक्स को नियंत्रित नहीं किया गया तो 2050 से हर साल करीब 20 लाख लोगों की मौत एंटीबायोटिक्स रेजिस्टेंस से हो सकती हैं। वहीं, 80 लाख से अधिक मौतें दवाओं के रेजिस्टेंस संबंधी बीमारियों से हो सकती हैं। सर्दी-जुकाम में भी ले रहे एंटीबायोटिक्स, जो बिल्कुल गैरजरूरी मामूली सर्दी, खांसी और जुकाम में भी एंटीबायोटिक्स दे दी जाती है, जबकि इन बीमारियों में आमतौर पर इसकी कोई जरूरत ही नहीं होती है। एंटीबायोटिक्स की पूरी डोज नहीं लेने पर भी उससे रेजिस्टेंस का खतरा पैदा हो सकता है। एंटीबायोटिक्स दवा एक्सपायर हो जाने के बाद खुले में फेंक देने पर भी वातावरण से उस बैक्टीरिया के खिलाफ शरीर में रेजिस्टेंस का खतरा है। लिहाजा एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल के साथ-साथ उसके डिस्पोजल के लिए भी सरकार को स्पष्ट नीति बनानी होगी। अभी हमारे देश में डिस्पोजल को लेकर किसी तरह के कोई सख्त दिशा-निर्देश तय नहीं हैं। 5-10 साल में कम उम्र वालों पर नई एंटीबायोटिक बेअसर होंगी डॉ. नीरज निश्चल कहते हैं, जितनी एंटीबायोटिक्स बेअसर हो रही हैं, उसकी तुलना में बेहद कम नई एंटीबायोटिक्स आ रही हैं। दरअसल, ह्यूमन और बैक्टीरि

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:असम में 2 लाख 60 हजार YABA ड्रग्स की गोलियां जब्त, 52 करोड़ कीमत

असम राइफल्स ने 26 सितंबर को खैरपुर के सामान्य क्षेत्र से 2 लाख 60 हजार याबा (ड्रग्स) की गोलियां जब्त की हैं। इनकी कीमत 52 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामान को कस्टम विभाग को सौंपा गया है।

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:देश में आज भारी बारिश नहीं; नेपाल के कारण बिहार में बाढ़; UP के सुल्तानपुर में 1000 घरों में पानी भरा

मौसम विभाग ने रविवार को किसी भी राज्य में बहुत भारी बारिश और बारिश का अलर्ट जार नहीं किया है। लेकिन, मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज कुछ जगहों पर मीडियम बारिश हो सकती है। इधर, उत्तर प्रदेश में जाता मॉनसून जमकर बरस रहा है। शनिवार को 8 जिलों में बारिश के चलते स्कूल बंद करने पड़े। मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 45 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। राज्य के सुल्तान जिले में एक हजार से ज्यादा घरों में बारिश का पानी कमर तक भरा हुआ है। कई गांवों का पहुंच मार्ग भी कट गए हैं। मैनपुरी में कानपुर दिल्ली-हाईवे (NH 34) पहले ही बरसात में धंस गया। दीवार की प्लेट अपने खाचों से निकाल कर बिखर गईं। वहीं, बिहार में नेपाल के कारण हालात खराब है। नेपाल में भारी बारिश के कारण बाढ़ आई है। यहां 60 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल की बारिश के कारण बिहार की नदियां उफान पर हैं। शनिवार को कोसी बैराज के कुछ हिस्सों के ऊपर से पानी बहने के चलते इंडो-नेपाल रास्ता बंद किया गया था। कोसी बैराज से अब तक 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गयाहै। इसके कारण सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 12 जिलों के करीब 1.41 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। देश में मॉनसून की तस्वीरें... तमिलनाडु: दो दिन भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने आज और कल दो दिन तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को तेनकासी शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। थूथुकुडी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी शनिवार को भारी बारिश हुई। राज्यों में मौसम का हाल...

Dainik Bhaskar पूर्व IAS ने आदमपुर में मुकाबला कड़ा किया:कांग्रेस ने भजनलाल के करीबी के भतीजे को उतार समीकरण बिगाड़े; ओबीसी वोट बंटे तो BJP फंसेगी

हरियाणा में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट हॉट बनी हुई है, क्योंकि इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल का परिवार यहां से चुनाव लड़ रहा है। इस सीट पर 56 साल से भजनलाल परिवार का ही कब्जा है। साल 1968 में भजनलाल यहां से पहला चुनाव जीते थे, तब से लेकर अब तक कोई भी आदमपुर के किले को भेद नहीं पाया है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने पूर्व IAS अधिकारी चंद्रप्रकाश को मैदान में उतारा है। चंद्रप्रकाश पंडित रामजी लाल के भतीजे हैं। रामजी लाल चौधरी भजनलाल के खास रहे हैं।​​​​​​ इनेलो-बसपा ने बंसीलाल के राजनीतिक सलाहकार रहे हरि सिंह के बेटे रणदीप लोहचब को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, जजपा-असपा ने कृष्ण गंगवा और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भूपेंद्र बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है। आदमपुर विधानसभा सीट पर करीब 1.78 लाख वोटर हैं। इनमें पुरुष मतदाता 94 हजार 940 और महिला मतदाता 93 हजार 708 हैं। इस सीट पर जाट और ओबीसी वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं। दैनिक भास्कर की टीम आदमपुर में चुनाव का माहौल जानने के लिए पहुंची। यहां विकास का मुद्दा सबसे बड़ा है। अभी यहां कांग्रेस और भाजपा का मिलाजुला असर दिख रहा है। लोग भजनलाल परिवार के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ बदलाव की भी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि भजनलाल परिवार ने यहां कोई काम नहीं कराए, इसलिए इस बार कांग्रेस का माहौल है। 5 पॉइंट्स में समझें आदमपुर विधानसभा के समीकरण भव्य बिश्नोई लिस्ट पढ़कर काम गिनवा रहे साल 2022 में कांग्रेस से नाराजगी के चलते कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह परिवार सहित भाजपा में शामिल हो गए। आदमपुर उपचुनाव में भाजपा ने कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल की। बिश्नोई परिवार इस चुनाव में 800 करोड़ के काम गिनवा रहा है। हर गांव की एक लिस्ट तैयार की गई है। भव्य बिश्नोई अपने भाषणों में गांव में काम और कितनी राशि खर्च हुई, इसकी जानकारी दे रहे हैं। भव्य के साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई भी घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं। लोकसभा चुनाव में आदमपुर में भाजपा का पिछड़ना बिश्नोई परिवार के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। भव्य, भजनलाल की पुरानी आढ़त की दुकान का रिनोवेशन करवाकर उसे अपने निवास स

Dainik Bhaskar हरियाणा में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का पार्ट-2:रूट में जिताऊ सीटों पर फोकस; 30 से शुरू होगी यात्रा, प्रियंका गांधी होंगी शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस ने मेगा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत राहुल गांधी अलग-अलग रैलियों की जगह एक रथ यात्रा करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक इस रथ यात्रा की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। ये यात्रा 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी। बताया जा रहा है ये यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर होगी। जिसकी वजह से इसे भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 भी कहा जा रहा है। इस यात्रा का रूट तो अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इतना तय है कि यात्रा के रूट में वो सीटें जरूर शामिल होंगी, जहां पर कांग्रेस जीतने की स्थिति में दिख रही है। 4 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल रहेंगी। इस वजह से शुरू होगी यात्रा इस यात्रा को शुरू करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल रही थी। करीब 4 महीने पहल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़ी सीटों के कई कारणों में भारत जोड़ो यात्रा को भी एक बड़ा कारण माना गया। ऐस में हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल पार्ट-2 यात्रा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना चाहते हैं। प्रियंका गांधी ने अभी तक हरियाणा में प्रचार अभियान से दूरी बनाई हुई थी, लेकिन अब वह इस यात्रा के अलावा भी वह कई जगहों पर रैलियां कर कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगी। कांग्रेस नेता मनोज चौहान ने कहा- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगले कुछ दिनों में आक्रामक अभियान शुरू कर सकते हैं। प्रियंका गांधी भी अभियान में शामिल होंगी। असंध में एकजुटता दिखाने में सफल रहे राहुल एआईसीसी पदाधिकारी के अनुसार, 26 सितंबर को राहुल गांधी के दौरे से कांग्रेस को हरियाणा में एकता की तस्वीर पेश करने में मदद मिली। लेकिन राहुल के दौरे की वजह से भाजपा को झटका लगा है। क्योंकि भाजपा लगातार कह रही थी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी विभाजित है। जहां एक और भाजपा दावा कर रही थी कि कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा के बीच खींचतान चल रही है तो वहीं राहुल ने इन दोनों ही नेताओं को एक मंच पर लाकर एकजुटता का संदेश दिया था। भारत जोड़ो यात्रा में दो बार हरियाणा पहुंचे थे राहुल... 1- मेवात से ली थी एंट्री लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए और कई मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने 7 सितंबर, 2022 से भारत जोड़ो यात्रा शुर

Dainik Bhaskar भारत के मुहाने पर नेपाल का हैंगिंग ब्रिज तैयार:बिहार से सटे सुस्ता में नेपाली आर्मी कैंप भी बन रहा, 1000 परिवार बसाने का प्लान

भारत और नेपाल के बीच जिस सुस्ता गांव को लेकर बीते 60 सालों से विवाद चल रहा है, वहां नेपाल का हैंगिंग ब्रिज तैयार हो चुका है। लोगों ने आना-जाना भी शुरू कर दिया। बीते 9 सालों से इस ब्रिज का कंस्ट्रक्शन चल रहा था। 1571 मीटर लंबे हैंगिंग ब्रिज पर नेपाल ने 2500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सुस्ता बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आने वाले चकदहवा से एक कदम की दूरी पर है। 26 सितंबर को नेपाल के प्रेसीडेंट रामचंद्र पौडेल ने इसका इनॉगरेशन किया। ब्रिज के शुरू होने से सुस्ता में रहने वाले लोगों को अब बोट के जरिए गंडक नदी क्रॉस नहीं करनी पड़ रही है, बल्कि वो ब्रिज से पैदल और बाइक से नेपाल पहुंचने लगे हैं। गांव में ट्रांसफॉर्मर ग्रिड के जरिए बिजली भी पहुंचाई जा चुकी है। नेपाल की सरकार गांव के लोगों को एक साल तक बिजली फ्री देगी। नेपाल सुस्ता को अपने लुम्बिनी प्रदेश में बताता है। यहां की नवल परासी सीट से सांसद विनोद चौधरी ने ब्रिज के इनॉगरेशन के वक्त कहा कि, अभी सुस्ता में 350 लोग रहते हैं, इनकी संख्या एक हजार तक की जाएगी। सांसद ने राष्ट्रपति से सुस्ता में चीनी मिल शुरू करने की डिमांड भी की। सुस्ता में नेपाल की ही सेना तैनात है। वहीं, सुस्ता से करीब 50 मीटर पहले भारत का सीमा सुरक्षा बल तैनात है। सुस्ता पर दावे को लेकर भारत और नेपाल में विवाद चल रहा है। फिलहाल सुस्ता नेपाल के कब्जे में हैं। नए ब्रिज बनने के बाद सुस्ता के क्या हालात हैं, वहां रहने वाले क्या बोल रहे हैं और बिहार सरकार इस मामले में क्या कर रही है, ये सब जानने भास्कर रिपोर्टर आदित्य उपाध्याय सुस्ता पहुंचे। इस बार संडे बिग स्टोरी में पढ़िए सुस्ता से ग्राउंड रिपोर्ट। चकदहवा से एक कदम की दूरी पर सुस्ता पश्चिम चंपारण जिले के बगहा सब डिविजन में बगहा-2 प्रखंड है, इसी में चकदहवा गांव आता है, जिसकी नेपाल से दूरी महज एक कदम की है। चकदहवा से ही लगा हुआ सुस्ता है, जिसे लेकर दोनों देशों में विवाद चल रहा है। बगहा-2 प्रखंड में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व यानी VTR तक आने-जाने के लिए पक्की सड़क है। VTR के बीच में से ही एक रास्ता सुस्ता की तरफ जाता है। VTR से सुस्ता की दूरी करीब 7 किमी की है। इस रास्ते से दोपहिया वाहन भी आते-जाते हैं। हम इसी के जरिए बाइक से सुस्ता पहुंचे। चकदहवा में हमें SSB जवानों ने जांच के लिए रोका। पूछा, सुस्ता क्यों जा रहे हैं? हम

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:हिजबुल्लाह चीफ मारा गया, महबूबा मुफ्ती ने शहीद बताया; राहुल के राम मंदिर में नाच-गाना वाले बयान से साधु-संत नाराज

नमस्कार, कल की बड़ी खबर लेबनान में हुई इजराइली एयरस्ट्राइक से जुड़ी रही, जिसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि हुई। एक खबर राहुल गांधी के राम मंदिर पर दिए बयान की रही, जिस पर अब विवाद हो रहा है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया, इजराइल ने हेडक्वार्टर को 80 टन बम से उड़ाया था लेबनान की राजधानी बेरूत में 27 सितंबर को हुई इजराइली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया। ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह ने हमले के 20 घंटे बाद इसकी पुष्टि की। नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर में मौजूद था। इजराइल ने यहां 80 टन बम से हमला किया था। नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई को सुरक्षित जगह भेजा गया है। महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को शहीद बताया: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया। उन्होंने X पर लिखा- लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्ला के समर्थन में रविवार का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं। इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।' नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लोगों ने रैली भी निकाली। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल के राम मंदिर में नाच-गाना वाले बयान से संत नाराज, BJP ने कहा- राहुल माफी मांगे राहुल गांधी ने 26 सितंबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर पर बयान दिया था। जिस पर अयोध्या के साधु-संतों ने नाराजगी जताई है। वहीं भाजपा ने कहा है कि राहुल को माफी मांगनी चाहिए। मंदिर के मुख्‍य पुजारी सत्‍येंद्र दास ने कहा, 'कांग्रेस शुरू से कह रही है कि राम का अस्तित्‍व नहीं है। ऐसे में उनके नेता तो ऐसा बोलेंगे ही। वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, 'राहुल की बुद्धि खराब हो गई है।' राहुल का पूरा बयान, जिस पर विवाद है.. अयोध्या में मंदिर खोला, वहां अडाणी दिखे, अंबानी दिखे, पूरा बॉलीवुड दिख गया, लेकिन एक भी गरीब किसान नहीं दिखा। सच है... इसलिए तो अवधेश ने इनको पटका है। अवधेश वहां के एमपी हैं। इसलिए तो वो जीता है। सबने देखा, आपने राम मंदिर खोला, सबसे पहले आपने राष्ट्रपति से कहा कि आप आदिवासी हो। आप अंद

Dainik Bhaskar स्टालिन के बेटे उदयनिधि तमिलनाडु के डिप्टी CM होंगे:आज राजभवन में शपथ लेंगे; पिछले साल सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताया था

तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल में शनिवार को फेरबदल किया गया। सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (46) को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। रविवार दोपहर 3.30 बजे राजभवन में नई शपथ ग्रहण समारोह होगा। राज्य सरकार ने राज्यपाल रवि से युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि को डिप्टी सीएम नॉमिनेट करने की सिफारिश की थी। साथ ही उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना और विकास विभाग आवंटित करने का भी कहा था। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के दो दिन बाद वी सेंथिल बालाजी की मंत्रिपरिषद में वापसी हुई है। उनके अलावा डॉ. गोवी चेझियन, आर राजेंद्रन और एस एम नासर को कैबिनेट में शामिल किया गया है। 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 महीने बाद जमानत दी थी। ED ने उन्हें 14 जून 2023 को गिरफ्तार किया था। उस समय वे राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री थे। इसके अलावा उनके पास आबकारी एवं निषेध विभाग भी था। कई विभागों के मंत्री बदले उदयनिधि के पिता एमके स्टालिन के CM उत्तराधिकारी ऐसा कहा जा रहा है कि DMK कार्यकर्ता उदयनिधि के कद बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। उन्हें सरकार में प्रमोशन देने की मांग की जा रही थी। जिससे राज्य में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिले। उदयनिधि DMK डीएमके की युवा शाखा के प्रमुख भी हैं। वे भविष्य में उनके CM पिता एमके स्टालिन के उत्तराधिकारी के तौर पर प्रेजेंट किए जा रहे हैं। उदयनिधि के दादा एम करुणानिधि भी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे। उदयनिधि ने साउथ सुपरस्टार कमल हासन और विजय जैसे टॉप स्टार को लेकर कई तमिल फिल्मों बनाई हैं। उन्होंने हिट फिल्म ओरु कल ओरु कन्नडी सहित कई तमिल फिल्मों में मेन रोल निभाया है।

Dainik Bhaskar खड़े हाइवा में घुसी बस, 9 लोगों की मौत:मैहर में हादसा, करीब 25 घायल; जेसीबी और गैस कटर से बस काटकर यात्रियों को निकाला

मध्यप्रदेश के मैहर में शनिवार देर रात एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। इस हादसे में एक चार साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए। इनमें से 10 को अमरपाटन, 5 को मैहर के सिविल हॉस्पिटल, जबकि गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को सतना जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसा शनिवार रात करीब 10.30 बजे नादन देहात थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ। बताया जा रहा है कि आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस (UP 72 A T4952) प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। बस काफी रफ्तार में थी। तभी चौरसिया ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा (CG 04 NB 6786) से जा टकराई। हादसे की सूचना पर नादन और मैहर पुलिस के साथ ही एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू शुरू किया। जेसीबी की मदद और गैस कटर से बस काटकर निकाले फंसे यात्री हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह से पिचक गई, जिससे कई यात्री बस में ही फंस गए। रेस्क्यू में जेसीबी की मदद भी लेनी पड़ी। साथ ही गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू कार्य पूरा हुआ। हादसे की तस्वीरें देखिए.. एक ही एंबुलेंस कई चक्कर लगाती रही, बाद में अन्य एंबुलेंस आई रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शुरुआत में समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ही एंबुलेंस कई चक्कर लगाती रही। हालांकि बाद में अन्य एंबुलेंस आई। कुछ लोगों को पुलिस वाहनों से भी अस्पताल पहुंचाया गया। खबर अपडेट की जा रही है..

Dainik Bhaskar महाकाल के लड्डू बनाने की दाल चखकर चक्की में फेंकी:कांग्रेस ने शेयर किया बीजेपी नेता का VIDEO, प्रसादी को जूठा करने का आरोप

उज्जैन में भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल पर श्री महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी को जूठा करने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने उनका वीडियो शेयर कर इसे शर्मनाक बताया है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। भाजपा के जिला महामंत्री व दाल व्यापारी संजय अग्रवाल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ महाकाल मंदिर की लड्‌डू प्रसादी यूनिट के निरीक्षण पर पहुंचे थे। वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल वहां चना दाल पीसने का काम कर रहे कर्मचारी से कुछ दाल अपने हाथ में लेते हैं। उसे थोड़ी-थोड़ी कर दो बार चखते हैं और फिर बची हुई दाल को वापस चक्की में फेंक देते हैं। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने माफी मांगी है। कांग्रेस बोली- क्वालिटी चेक के नाम पर यह बेहद शर्मनाक कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने लड्डू प्रसादी की दाल को झूठा कर दिया और अब यही लड्डू महाकाल मंदिर से श्रद्धालुओं तक पहुंचेंगे। स्थानीय कांग्रेस नेता अजित सिंह ने कहा... धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाती आई है। जिस दाल से भगवान महाकाल को अर्पित करने वाला लड्डूओं का भोग बनेगा, जिसे भक्त श्रद्धा के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे, उस दाल को चक्की से पिसते समय क्वालिटी चेक करने के नाम पर खाना और फिर उसी हाथ से चक्की में डाल देना बेहद शर्मनाक है। बीजेपी नेता बोले- जूठी दाल नहीं डाली वीडियो सामने आने और कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा... 'दाल की क्वालिटी चेक करने के लिए ऐसा किया, लेकिन जूठी दाल नहीं डाली। कांग्रेस से निवेदन करता हूं कि मंदिर को राजनीति से दूर रखें। फिर भी किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं क्षमा मांगता हूं।' 5 स्टार रेटिंग का लड्डू प्रसादी महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी देश - विदेश में शुद्धता के लिए पसंद की जाती है। महाकाल मंदिर समिति ने चिंतामण मंदिर के पास लड्डू यूनिट बनाई है। यहां 60 कर्मचारी हर दिन करीब 40 क्विटंल लड्डू बनाते हैं। चना दाल को पीसकर बेसन को यूनिट में ही बनाया जाता है। 2015 में एफएसएसएआई ने लड्डू प्रसादी की जांच कर गुणवत्ता के आधार पर 5 स्टार रेटिंग दी थी। सभी मानकों पर खरा उतरने पर राष्ट्रीय स्तर की अन्य खाद्य एजेंसियों ने भी इसे प्रमाणित किया। प्रसादी के लिए लड्‌डू शुद्ध

Dainik Bhaskar हरियाणा में BJP कैंडिडेट के चुनाव दफ्तर में बंटी शराब:छिपाकर 2 बोतल लाया, ऑफिस के गेट पर पकड़ाई; थानेसर से लड़ रहे सुभाष सुधा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में थानेसर सीट से भाजपा कैंडिडेट सुभाष सुधा के चुनाव कार्यालय के बाहर शराब सप्लाई का वीडियो सामने आया है। 28 सेकेंड का यह वीडियो कुरुक्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास, पेट्रोल पंप के सामने खुले सुभाष सुधा के दफ्तर का है। इस वीडियो में जींस और सफेद टीशर्ट पहने एक शख्स अपने दोनों हाथों में शराब की 2 बोतलें लेकर रोड क्रॉस करते हुए भाजपा उम्मीदवार सुधा के दफ्तर की तरफ बढ़ रहा है। इस दौरान वह शराब की बोतलों को अपने पीछे छिपाने की कोशिश करते नजर आता है। रोड क्रॉस करने के बाद वह सुभाष सुधा के दफ्तर की सीढ़ियां चढ़कर, वहां गेट के पास एक साइड में पहले से मौजूद 2 लोगों की तरफ बढ़ जाता है। इनमें से एक 50-55 साल का अधेड़ है जबकि दूसरे की उम्र 17-18 साल लगती है। वहां पहुंचते ही शख्स शराब की बोतलें युवक को पकड़ा देता है और अधेड़ की तरफ इशारा करते हुए सुभाष सुधा के दफ्तर के अंदर चला जाता है। युवक शराब की बोतलें अपनी पेंट की पॉकेट्स में डाल लेता है। इस दौरान अधेड़ वहीं खड़ा रहकर उससे कुछ कहता है। इसके बाद युवक दफ्तर की सीढ़ियां उतर जाता है और उसका अधेड़ साथी दफ्तर के अंदर चला जाता है। शराब की बोतलें पॉकेट्स में डालने वाला युवक रोड क्रॉस करके दूसरी तरफ खड़ी अपनी स्कूटी तक पहुंचता है और दोनों बोतलें उसकी स्कूटी में रख लेता है। सबसे पहले देखिए...भाजपा उम्मीदवार सुभाष सुधा के दफ्तर के बाहर शराब सप्लाई की 3 तस्वीरें.. सुभाष सुधा की टीम ने नहीं दिया जवाब यह वीडियो भरी दोपहर का है और पूरे घटनाक्रम के दौरान सुभाष सुधा के दफ्तर में कई लोग बैठे नजर आते हैं। सुभाष सुधा को नायब सिंह सैनी के सीएम बनने के बाद सरकार में मंत्री बनाया गया था। दैनिक भास्कर ने यह वीडियो सुभाष सुधा के चुनाव प्रचार से जुड़ा कामकाज देख रहीं उनकी टीम को भेजकर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। नोडल चुनाव अधिकारी बोले- हमारे संज्ञान में नहीं मामला दैनिक भास्कर ने थानेसर विधानसभा सीट के नोडल चुनाव अधिकारी और एसडीएम कपिल से इस वीडियो के बारे में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अगर कोई वीडियो वायरल हो रही है तो उसका संज्ञान जरूर लिया जाएगा। मामले की जांच के ब

Dainik Bhaskar महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को शहीद बताया:बोलीं- हम लेबनान और फिलिस्तीन के साथ, उनके समर्थन में कल प्रचार नहीं करूंगी

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया है। शनिवार, 28 सितंबर को X पर अपनी पोस्ट में महबूबा ने कहा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्लाह के समर्थन में कल का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं। उन्होंने कहा कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं। उधर, नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में लोगों ने रैली भी निकाली। दरअसल, 27 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले किए, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष बोले- जितना दुख मनाएं, वो कम होगा जम्मू-कश्मीर अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष शियान आगा सैयद हसन मुसावी अल सफावी ने कहा कि हम उनकी (हसन नसरल्लाह) मौत का जितना भी शोक मनाएं, वह कम ही होगा। शांति होनी चाहिए और यही उनका मिशन था। उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया ताकि लोग यह न जान सकें कि वे मानवता के लिए क्या कर रहे थे और क्या चाहते थे। वे चाहते थे कि फिलिस्तीन, फिलिस्तीनियों के लिए आजाद हो। मैं पूरी मानवता और इस्लामी लोगों से कहना चाहता हूं कि जिस बात के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी है, उससे कुछ अनोखा होने वाला है। इस क्षति का आकलन करना मुश्किल है, लेकिन उनके खून से हजारों नसरल्लाह पैदा होंगे, जो इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे और सफलता हासिल करेंगे। हिजबुल्लाह ने की नसरल्ला के मारे जाने की पुष्टि हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। यह इतना भीषण था कि आसपास की 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था। हमले में बेटी की मौत की भी खबर है। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।' पूरी खबर यहां पढ़ें... ये खबर भी पढ़ें... कौन है नसरल्लाह, जिसने 50 साल निभाई इजराइल से दुश्मनी:सब्जी वाले

AD
AD