Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar म्यूजिक पर राइफल लेकर परफॉर्म करेगी वॉरियर ड्रिल टीम:जोधपुर के आसमान में ग्रीस के F 16 ने भरी उड़ान, सारंग टीम ने हवाई करतब की प्रैक्टिस की
जोधपुर में चल रहे तरंग शक्ति (फेज-2) के 7वें दिन ग्रीस की हेलेनिक एयरफोर्स के एफ 16, अमेरिका के ए10 और ऑस्ट्रेलिया के इए18 के साथ लाइट कॉम्पेक्ट एयरक्राफ्ट तेजस, SU 30 व जगुआर ने उड़ान भर कर एयरोहेड फॉर्मेशन बनाई। इसके साथ ही सारंग टीम ने हवाई करतब की प्रैक्टिस की। मुख्य आयोजन 7 सितंबर को होगा। इस दिन ओपन डे रखा गया है। इसी दिन वायुसेना की इवेंट टीम एयर वॉरियर ड्रिल टीम हाथ में राइफल लेकर म्यूजिक पर परफॉर्मेंस देगी। इससे पहले बुधवार को भारी बारिश के कारण विमानों ने आसमान में एयर एक्सरसाइज नहीं की गई। बुधवार को ग्राउंड पर ही हुई प्रैक्टिस आज गुरुवार को एयरफोर्स के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार के लिए डिस्प्ले रखा गया था। लेकिन, बुधवार को बारिश की वजह से प्रैक्टिस नहीं होने से आज के कार्यक्रम को रद्द कर कल शुक्रवार को यह कार्यक्रम रखा गया है। शनिवार को ओपन डे के दिन होने वाले कार्यक्रम को एयरफोर्स फैमिली शुक्रवार को ही देख लेगी। 4 तारीख को एयर प्रैक्टिस नहीं होने पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, सिंगापुर व श्रीलंका एयरफोर्स की टुकड़ियों ने ग्राउड पर ही एक्सरसाइज की और तकनीकी जानकारियां एक दूसरे से साझा की। विमान से जंप लगाएंगे जवान 7 सितंबर को जोधपुर एयर बेस पर ओपन डे इवेंट में आकाश गंगा टीम परफॉर्म करेंगी। आसमान में विमान से जंप लगाकर तिरंगे वाले पैराशूट के साथ जवान जमीन पर जवान उतरेंगे। सुबह 10 बजे से इवेंट की शुरुआत होगी और इस इवेंट में सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स की आकाश गंगा टीम अपना प्रदर्शन करेगी। इंडियन एयरफोर्स की एयर वॉरियर ड्रिल टीम प्रदर्शन करेगी। एयर वॉरियर ड्रिल टीम (AWDT) सुब्रतो, इंडियन एयरफोर्स की इवेंट टीम है। इस टीम का ऑफिशियल मोटो ड्रिल का थ्रील करें है। इसके 28 मेंबर हाथ में राइफल लेकर म्यूजिक के साथ राइफल से करतब करते हुए डिफरेंट फाॅरमेशन में परफॉर्म करेंगे। सूर्यकिरण बनाएगी हवा में तिरंगा इस कार्यक्रम में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (SKAT) एरियल डिस्प्ले करेगी। सूर्य किरण भारतीय वायु सेना की एक एयरोबेटिक्स प्रदर्शन टीम है। सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का गठन 1996 में किया गया था और यह भारतीय वायु सेना के नंबर 52 स्क्वाड्रन का हिस्सा है। टीम कर्नाटक के बीदर वायुसेना स्टेशन पर स्थित है। स्क्वाड्रन में शुरू में HAL HJT-16 Mk.2 ट्रेनर विमान शामिल थे
Dainik Bhaskar आरजी कर अस्पताल में रेनोवेशन कराने का परमिशन लेटर मिला:CBI ने कहा- संदीप घोष ने क्राइम-सीन से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। यह बात CBI की जांच में सामने आई है। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था। CBI को ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप घोष ने 10 अगस्त को लेटर लिखकर स्टेट पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को सेमिनार हॉल से लगे कमरे और टॉयलेट का रेनोवेशन करने को कहा था। इस परमिशन लेटर पर घोष के साइन भी हैं। रेप-मर्डर केस और वित्तीय गड़बड़ी के बीच कड़ी बन सकता है ये लेटर सूत्रों के मुताबिक पहले यह समझा जा रहा था कि PWD को रेनोवेशन का काम शुरू करने का निर्देश आरजी कर मेडिकल कॉलेज के किसी प्रशासनिक अधिकारी ने दिया था। लेकिन, परमिशन लेटर मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि घोष को रेनोवेशन कराने की जल्दी थी। इन्वेस्टिगेशन कर रहे अधिकारियों का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट से यह साफ हो रहा है कि घोष को रेनोवेशन कराने की जल्दी थी, लिहाजा यह डॉक्यूमेंट रेप-मर्डर केस और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के केस के बीच कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है। स्टूडेंट्स के विरोध के बाद रोक दिया गया था रेनोवेशन का काम 13 अगस्त की शाम को जब कलकत्ता हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने CBI को यह केस हैंडओवर किया था, उसके कुछ ही घंटों बाद PWD स्टाफ ने सेमिनार हॉल से लगे कमरे का रेनोवेशन शुरू कर दिया था। हालांकि कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस केस को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रेनोवेशन के काम को वहीं रोक दिया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे पश्चिम बंगाल की मेडिकल फ्रेटरनिटी के सदस्यों का कहना है कि आरजी कर कॉलेज अकेला कॉलेज नहीं था, जहां रेप और मर्डर किए जा रहे हैं। ट्रेनी डॉक्टर को इसलिए मारा गया क्योंकि उसे कॉलेज की वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में पता चल गया था। संदीप घोष की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, HC के आदेश को चुनौती हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को CBI को आरजी कर रेप-हत्या केस और अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच CBI को सौंपी थी। हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ संदीप घोष ने 4 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। सुप्रीम कोर्ट याचिका पर 6 सितंबर को सुनवाई करेगा। इस बीच 3 सितंबर को अलीपुर जजेज कोर्ट ने
Dainik Bhaskar सिक्किम में सेना के 4 जवानों की रोड-एक्सीडेंट में मौत:आर्मी ट्रक 800 फीट गहरी खाई में गिरा; 10 दिन में ऐसी दूसरी घटना
सिक्किम के पाकयोंग जिले में गुरुवार(5 सितंबर) को एक सड़क दुर्घटना में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के ज़ुलुक जाते समय हुई। 3 की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं एक जवान की अस्पताल के लिए जाते समय मौत हो गई। मरने वालों में मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के CFN डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव सेना को सौंप दिए गए हैं। 27 अगस्त को अरुणाचल में सेना का ट्रक खाई में गिरा था, 3 जवानों की मौत अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले में 27 अगस्त को सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। इसमें सेना के 3 जवानों की मौत और 4 लोग घायल हो गए थे। मरने वाले जवानों की पहचान हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष के रूप में हुई थी। सेना के ईस्टर्न कमांड ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया था। यह खबर भी पढ़ें... लद्दाख में नदी में फंसा टैंक, 5 जवानों की मौत; एक्सरसाइज से लौट रहे थे जवान, रात एक बजे नदी में पानी बढ़ने से हादसा हुआ लद्दाख के न्योमा-चुशूल इलाके में 28 जून को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास श्योक नदी का जलस्तर बढ़ने से सेना के 5 जवान बह गए। सभी की मौत हो गई है। इनमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) भी थे। घटना रात करीब 1 बजे की है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक सेना के जवान मिलिट्री एक्सरसाइज के बाद देर रात T-72 टैंक से लौट रहे थे। मिलिट्री टैंक ईस्टर्न लद्दाख के सासेर ब्रांगसा में श्योक नदी पार कर रहा था, तभी पानी का लेवल अचानक बढ़ गया और जवान टैंक सहित नदी में डूबने लगे। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar 70 कॉलेज छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजे:खुद को पुलिस बताया, कहा- मम्मी-पापा को बताऊंगा; अकाउंट में ट्रांसफर करवाए रुपए
जबलपुर में एक गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को 4 दिन से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं। गुरुवार को छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल और पुलिस से की है। सभी बीए फर्स्ट से लेकर फाइनल ईयर की छात्राएं हैं। छात्राओं के मुताबिक, उनके वॉट्सऐप पर गंदे वीडियो और मैसेज किए गए। इसके बाद से उनके पास किसी शख्स का वॉइस और वीडियो कॉल आ रहा है। वह खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर कहता है- ऐसी चीजें देखती हो, इसकी शिकायत पेरेंट्स से करूंगा। बचना चाहती हो तो पैसे देना होंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा छात्राओं ने घबराकर 3 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आरोपी के बताए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। कांग्रेस ने इस मामले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। छात्रा बोली- फ्रॉड ने कॉल कर कहा, तुम्हारे नंबर से न्यूड वीडियो भेजे गए हैं... एक छात्रा के मुताबिक, 'गुरुवार दोपहर मुझे भी कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी बताया। उसने कहा कि तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत आई है। तुम्हारे नंबर से किसी को न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। अब जल्द तुम्हारे घर पर पुलिस आ रही है। जल्द पैसे ट्रांसफर कर दो।' छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज मैनेजमेंट से की। कॉलेज में पढ़ने वाली एक और छात्रा का कहना है, दो दिन से मेरे वॉट्सऐप पर भी गंदे वीडियो और फोटो भेजे जा रहे हैं।' एबीवीपी, छात्राओं को साथ लेकर कॉलेज, फिर पुलिस के पास पहुंची मामले की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं को लगी, तो वे छात्राओं को कॉलेज और थाने लेकर पहुंचे। छात्राओं ने यहां बताया कि 70 से अधिक छात्राओं को अश्लील वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। एक छात्रा ने बताया कि फ्रॉड की धमकी से घबराकर उसने 1500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। फ्रॉड तक छात्राओं के नंबर कैसे पहुंचे, जांच कर रहे कॉलेज प्रबंधक का कहना है कि आज ही छात्राओं की शिकायत सामने आई है। कुछ छात्राओं ने डर के कारण पैसे भी दे दिए हैं। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत जबलपुर कलेक्टर, एसपी, महिला थाने और मदन महल थाने में लिखित में दी है। यह भी जांच की जा रही है कि आखिर कैसे छात्राओं के मोबाइल नंबर फ्रॉड तक पहुंचे। यह खबर भी पढ़ें भोपाल के गर्ल्स स्कूल में बदसलू
Dainik Bhaskar सेना के ड्रोन्स में चीनी पुर्जे लगाने पर रोक:डिफेंस मिनिस्ट्री ने 200 ऑर्डर होल्ड किए, मैन्युफैक्चरर्स से कहा- चीनी कंपोनेंट नहीं हैं, इसके सबूत दें
भारतीय डिफेंस एस्टैब्लिश्मेंट ऐसा मैकेनिज्म तैयार कर रहे हैं, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि देश की प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से खरीदे गए ड्रोन्स में चीनी कंपोनेंट नहीं हैं। दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने उन ड्रोन में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है, जिन्हें भारतीय सेना ने घरेलू निजी कंपनियों से खरीदा है। हाल ही में डिफेंस मिनिस्ट्री ने 200 मीडियम-एल्टीट्यूड लॉजिस्टिक्स ड्रोन के ऑर्डर को होल्ड पर रख दिया था। मंत्रालय ने मैन्युफैक्चरर से कहा था कि वह इस बात का सबूत दे कि इन ड्रोन में चीनी कंपोनेंट इस्तेमाल नहीं हुए हैं। इन ड्रोन्स को चीन से लगी भारत की उत्तरी सीमा पर तैनात किया जाना था। सेना ने ड्रोन बनाने वाली कंपनियों को चेतावनी दी आर्मी डिजाइन ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर मेजर जनरल सी एस मान ने बुधवार को कहा कि इस फ्रेमवर्क को मजबूत बनाने के लिए कई तरीकों पर सोच-विचार किया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन ने इंडस्ट्री बॉडीज Ficci, CII, Assocham को कहा है कि अपनी सदस्य कंपनियों को कहें कि वे ड्रोन या अन्य संबंधित इक्विपमेंट बनाने में चीनी कंपोनेंट का इस्तेमाल करने से बचें। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सैन्य टकराव को अब पांच साल हो गए हैं, इस दौरान भारतीय सेना ने कई तरीकों के ड्रोन खरीदे हैं। इसमें नैनो, मिनी और माइक्रो ड्रोन से लेकर कामिकाजे, लॉजिस्टिक्स, आर्म्ड स्वार्म्स और फाइटर साइज MALE (मीडियम एल्टीट्यूड, लॉन्ग एंड्यूरेंस) और HALE (हाई एल्टीट्यूड, लॉन्ग एंड्यूरेंस) ड्रोन शामिल हैं। लद्दाख में इस महीने हिम-ड्रोन-ए-थॉन का आयोजन इस बीच भारतीय सेना ने ड्रोन मैन्युफैक्चरर्स को इस महीने के अंत में लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाके में अपने प्रोडक्ट दिखाने के लिए बुलाया है। मेजर जनरल मान ने कहा कि सेना 17-18 सितंबर को लद्दाख में लेह के पास वारी ला में हाई-एल्टीट्यूड इलाकों में सेना हिम-ड्रोन-ए-थॉन का आयोजन करवा रही है। इसमें घरेलू कंपनियां ऊंचे इलाकों के लिए अपने ड्रोन शोकेस करेंगीं। उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में ड्रोन ऑपरेशन के दौरान बहुत ज्यादा ठंड, तेज हवाओं के चलते ड्रोन ज्यादा ऊंचाई नहीं हासिल कर पाते, इंजिन की परफॉर्मेंस भी खराब होती है। यह आर्मी के लिए विषम परिस्थियां हैं। हमें ऐसा सिस्टम चाहिए जो इन परिस्थित
Dainik Bhaskar दिल्ली HC विकीपीडिया से बोला- आपका बिजनेस बंद कर देंगे:सरकार से कहेंगे आपको बैन कर दे...भारत पसंद नहीं तो यहां काम मत करो
दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार (5 सितंबर) को विकिपीडिया से कहा कि हम भारत में आपका बिजनेस बंद कर देंगे। सरकार से विकिपीडिया बंद करने के लिए कहेंगे। अगर आपको भारत पसंद नहीं है तो यहां काम मत करिए। दरअसल, मामला विकिपीडिया के खिलाफ मानहानि केस से जुड़ा है। न्यूज एजेंसी ANI ने जुलाई 2024 में विकिपीडिया पर मुकदमा किया था। ANI का आरोप है कि विकिपीडिया पर उसे केंद्र सरकार का प्रोपेगेंडा टूल बताया गया है। ANI ने विकिपीडिया से इसे हटाने की मांग की और 2 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। विकिपीडिया पर लिखा- ANI पर गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप विकिपीडिया के पेज पर न्यूज एजेंसी ANI के बारे में लिखा है, 'ANI पर मौजूदा केंद्र सरकार के लिए प्रोपेगेंडा टूल के रूप में काम करने, फेक न्यूज वेबसाइटों के विशाल नेटवर्क से कंटेट बांटना और कई मौकों पर घटनाओं की गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप है।' ANI बोला- विकिपीडिया ने बदनाम करने के लिए झूठा कंटेट पब्लिश किया न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि विकिपीडिया फाउंडेशन ने न्यूज एजेंसी की इमेज खराब करने और उन्हें बदनाम करने के लिए झूठा और अपमानजनक कंटेट पब्लिश किया। कोर्ट ने 20 अगस्त को विकिपीडिया से ANI पेज पर एडिट करने वाले 3 सब्सक्राइबर्स की जानकारी देने को कहा था। कोर्ट ने विकिपीडिया को नोटिस जारी किया ANI ने कोर्ट का आदेश नहीं मानने का आरोप लगाते हुए 5 सितंबर को विकिपीडिया के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर विकिपीडिया को नोटिस जारी किया है। विकिपीडिया का पक्ष रखने वाले वकील ने कहा कि भारत में उनकी यूनिट नहीं है। इसलिए उन्हें पेश होने में समय लगा। जस्टिस नवीन चावला ने इस दलील पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने 25 अक्टूबर को विकिपीडिया के प्रतिनिधि को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
Dainik Bhaskar राजस्थान के कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को जमानत:हाईकोर्ट ने कहा- NIA लोकेशन साबित नहीं कर पाई; अंग्रेजी में स्टेटमेंट लिखने पर जताई नाराजगी
कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल आरोपी मोहम्मद जावेद को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ ने जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा- NIA ने केवल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। NIA आरोपी की लोकेशन साबित नहीं कर पाई है। इसके अलावा आरोपी से किसी तरह की रिकवरी भी नहीं हुई है। लंबे समय से वह जेल में है और ट्रायल लंबा चलेगा, ऐसे में उसे जमानत दी जाती है। 11 आरोपियों में से जावेद पर मोहम्मद रियाज अत्तारी के साथ मिलकर योजना बनाने का आरोप है। एनआईए कोर्ट से 31 अगस्त 2023 को जमानत खारिज होने के बाद आरोपी ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। आरोपी के वकील ने कहा- जावेद कभी कन्हैया की दुकान पर गया ही नहीं हाईकोर्ट में जमानत पर बहस करते हुए जावेद के वकील सैयद सआदत अली ने कहा- एनआईए कह रही है कि जावेद ने इंडियाना टी-स्टॉल पर बैठकर कन्हैयालाल की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन टी-स्टॉल के मालिक धर्मेंद्र साहू ने जावेद के उस दिन वहां आने की बात कन्फर्म ही नहीं की। एनआईए का यह भी कहना है कि जावेद ने कन्हैयालाल की रेकी करके रियाज को बताया था, लेकिन दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से यह बात साबित होती है कि जावेद कन्हैयालाल की दुकान पर गया ही नहीं। सैयद सआदत अली ने कहा- NIA के अनुसार रियाज (मुख्य आरोपी) के पास जावेद का कॉल आया था, जबकि जावेद ने कभी रियाज को कॉल किया ही नहीं। उसके मोबाइल में रियाज का नंबर भी सेव नहीं था। वह चूड़े की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। दिनभर उसे ग्राहकों के फोन आते थे। NIA की दलील- दोनों टी-स्टॉल पर मिले थे एनआईए की ओर से वकील टीपी शर्मा ने अदालत में बहस करते हुए कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी एक-दूसरे को जानते हैं। इन सभी ने मिलकर कन्हैयालाल हत्याकांड की साजिश की थी। आरोपियों की कॉल डिटेल से साबित होता है कि सभी एक-दूसरे से फोन के जरिए संपर्क पर थे। उन्होंने कहा- हमारे गवाह जीशान ने भी कन्फर्म किया है कि घटना से पहले रियाज और जावेद टी-स्टॉल पर मिले थे। इसके साथ ही आरोपी ने भी अपने स्टेटमेंट में इस बात को स्वीकार किया है। इस पर कोर्ट ने एनआईए द्वारा लिए गए स्टेटमेंट को लेकर भी नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा- एनआईए ने सारे स्टेटमेंट अंग्रेजी में लिखे हैं। आरोपी ने जिस भाषा में स्टेटमेंट दिए,
Dainik Bhaskar हरियाणा में IAS की मां को BJP ने दिया टिकट:कांग्रेस ने ECI पहुंच जताई आपत्ति, कहा- बेटा कुरुक्षेत्र का DC, तुरंत हो तबादला
हरियाणा में IAS सुशील सारवान की मां संतोष सारवान को BJP से टिकट मिलने पर विवाद हो गया है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से की है। शिकायत में कहा गया है कि IAS सुशील सारवान की मां काे BJP ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र की मुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि, इस विधानसभा की सीमा कुरुक्षेत्र जिले की सीमा से लगी हुई है। शिकायत में लिखा है कि मुलाना विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा कुरुक्षेत्र जिले से लगता है और कुरुक्षेत्र में BJP कैंडिडेट का बेटा DC है। ऐसे में वह चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ECI से मांग की गई है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग को दी शिकायत... आयोग को दी शिकायत में क्या? चुनाव आयोग को शिकायत हरियाणा कांग्रेस कमेटी के मेंबर सुरेश उनीसपुर ने दी है। उन्होंने शिकायत में लिखा है, "आपके संज्ञान में लाया जा रहा है कि सुशील सारवान IAS, जो संतोष सारवान BJP उम्मीदवार मुल्लाना (06) विधानसभा क्षेत्र का बेटा है, इनकी तुरंत प्रभाव से बदली की जाए। पिछले लोकसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग के आदेश पर सुशील सारवान को पंचकूला DC पद से हटाया गया था। अब ये DC कुरुक्षेत्र में तैनात हैं, जिसकी सीमा मुलाना विधानसभा क्षेत्र से लगती है।' शिकायत में लगाए गंभीर आरोप शिकायत में कांग्रेस की तरफ से कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद से ही सुशील सारवान स्थानीय लोगों पर भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे हैं। शिकायत में नियमों का हवाला देते हुए कांग्रेस ने लिखा- "चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार किसी भी पार्टी के प्रत्याशी के रिश्तेदार को चुनाव ड्यूटी में तैनात नहीं किया जा सकता और जिसका पिछले चुनाव में ही ट्रांसफर हुआ हो, तो वह चुनाव ड्यूटी कैसे कर सकता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सुशील सारवान DC कुरुक्षेत्र का तुरंत प्रभाव से तबादला किया जाए"। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जारी किया गया आयोग का आदेश... ECI के ट्रांसफर के क्या हैं मापदंड लोकसभा चुनाव से पहले ECI की ओर से राज्यों को जारी निर्देश में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के तबादले का आधार संसदीय क्षेत्र को बनाया गया है। मसलन चुनाव के दौरान अपने गृह जिले वाले संसदीय क्षेत्र में अ
Dainik Bhaskar भाजपा बोली- पित्रोदा राहुल को पहले बोलना सिखाएं:विदेश जाकर भारत की खिल्ली नहीं उड़ाई जाती; PM का ख्वाब देखते हैं तो होमवर्क सीखें
राहुल गांधी के फ्यूचर में प्रधानमंत्री बनने वाले सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा- कि पित्रोदा अगर सच में राहुल के अंदर पीएम की छवि देखते हैं तो पहले उन्हें बोलना सिखाएं। भाजपा सांसद ने आगे कहा- राहुल विदेश जाकर भारत की खिल्ली उड़ाते हैं। वे यहां के लोकतंत्र, मीडिया और न्यायपालिका पर बाहर जाकर सवाल खड़े करते हैं। पित्रोदा को उन्हें होमवर्क कराना चाहिए कि, कब और कहां, कैसे बोलना है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने 4 सितंबर (बुधवार) को कहा था कि राजीव गांधी की तुलना में उनके बेटे राहुल गांधी ज्यादा समझदार हैं। वे बौद्धिक होने के साथ-साथ एक बेहतर रणनीतिकार भी हैं। राहुल में फ्यूचर प्रधानमंत्री के सारे गुण हैं। पित्रोदा बोले- राहुल की गलत इमेज बनाने के लिए कैंपेन चला सैम पित्रोदा ने शिकागो से न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल की एक गलत इमेज बनाई गई थी। उन्हें बदनाम करने के लिए लाखों-करोड़ों डॉलर खर्च किए गए। मीडिया में जो राहुल की इमेज थी, वह एक प्लान्ड कैंपेन पर आधारित थी। राहुल काफी पढ़े-लिखे हैं। लोगों ने कहा कि वे कभी कॉलेज नहीं गए। उनके बारे में झूठी बातें कहीं गईं। कांग्रेस नेता ने कहा, 'अब राहुल की वैसी छवि सामने आ रही है, जैसे वे सच में हैं। उनकी दो भारत जोड़ो यात्राओं ने इसमें काफी मदद की। मैं इसका श्रेय राहुल को देता हूं। उन्होंने लंबे समय तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और बच गए। कोई और रहता तो बच नहीं पाता। किसी व्यक्ति, उसके परिवार, उसकी विरासत, उसकी पार्टी के चरित्र पर दिन-रात हमला करना बुरा है। ये मतलबी लोग हैं जो जानबूझकर झूठ बोलते हैं, धोखा देते हैं और व्यक्तियों के बारे में तरह-तरह की बातें कहते हैं। हालांकि अब जनता को यह एहसास होने लगा है कि मीडिया पर किसी का कंट्रोल है। लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए खबरें बनाई जाती हैं। झूठ सामने आ रहा है।' कांग्रेस नेता ने कहा- राजीव और राहुल में लोगों के प्रति एक समान चिंता पित्रोदा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और राहुल गांधी के बीच समानताओं और फर्क के सवाल पर कहा, 'मैंने कई प्रधानमंत्रियों जैसे राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर और एचडी देवगौड़ा के साथ काम किया है। मुझे कई पूर्व PM को बहुत करीब से देखन
Dainik Bhaskar कोई माई का लाल आर्टिकल-370 वापस नहीं ला सकता:फारूक अब्दुल्ला को नित्यानंद का जवाब; भास्कर से पूर्व CM ने SC जाने की बात कही थी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कोई माई का लाल जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 को वापस नहीं ला सकता है। आगे उन्होंने कहा कि 2 निशान,2 प्रधान की बात करने वालों को जनता स्वीकार नहीं करेगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में आर्टिकल-370 बहाल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। जिसे लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं। नित्यानंद राय ने कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला के गठबंधन पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मैं तो कांग्रेस से पहले पूछना चाहता हूं कि फारूक अब्दुल्ला के चुनावी एजेंडा में जो घोषणाएं है, उससे क्या वह सहमत हैं ? उन्होंने कहा इस देश में दो निशान और दो प्रधान की बात नहीं चलेगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस घोषणा भी कर रही है कि हमारी सरकार आएगी तो धारा 370 वापस लाएंगे, लेकिन कोई माई का लाल इसे वापस नहीं ला सकता है। भारत के माथे पर जो कलंक था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाप्त कर दिया गया। उदंडता का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी वहीं नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है। नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ता उदंडता करते आ रहे हैं। यह राजद का संस्कार बन चुका है। दरअसल, अपनी यात्रा को लेकर तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उदंडता छोड़ने को कहा है, इसे लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजद के कार्यकर्ता उदंडता छोड़ दे, यह संभव नहीं है। यह उनकी परंपरा है। राजद के लोग ना ही उदंडता छोड़ने वाले हैं और ना उन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब है। तेजस्वी जो भी कह लें, वो उदंडता का नेतृत्व करते हैं। वह क्या किसी को सीख देंगे। फारूक बोले ‐ जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना पड़ेगा जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आर्टिकल-370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। वोटिंग तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगी। होने वाले चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला से दैनिक भास्कर की टीम ने बात की। इस इंटरव्यू में उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाए। कहा कि इसमें
Dainik Bhaskar टिकट न मिलने पर मंत्री रणजीत चौटाला ने BJP छोड़ी:बोले- मैंने डबवाली का ऑफर ठुकराया, निर्दलीय लड़ूंगा; हिसार से लोकसभा चुनाव हारे थे
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने टिकट न देने पर भाजपा छोड़ दी है। कल (4 सितंबर) को भाजपा की 67 उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद उन्होंने गुरुवार को समर्थकों के साथ मीटिंग की। रणजीत ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन मैं वहां से नहीं लड़ना चाहता। मैं इसी समय पार्टी छोड़ रहा हूं। 90% तय है कि रानियां विधानसभा से निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगा। आगामी 8 सितंबर को रानियां में बड़ा रोड शो निकालकर भाजपा को अपनी ताकत का एहसास करवाएंगे। रणजीत चौटाला पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के बेटे हैं। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल कर हिसार से चुनाव लड़ाया था। हालांकि, वे चुनाव हार गए। इसके बाद वह सिरसा के रानियां से अपनी विधानसभा सीट पर फिर टिकट मांग रहे थे। इस्तीफे के बावजूद रणजीत बने रहे मंत्री लोकसभा चुनाव हारने और रानियां के विधायक पद से इस्तीफा देने के बावजूद भाजपा ने रणजीत चौटाला को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में बिजली मंत्री बनाए रखा। रणजीत चौटाला के लिए बगावत नई बात नहीं है। इससे पहले रणजीत अपने पिता देवीलाल की पार्टी लोकदल को छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। कई साल कांग्रेस में रहे। जब कांग्रेस ने रानियां से टिकट काट दिया तो 2019 में निर्दलीय लड़कर चुनाव जीता और भाजपा सरकार को समर्थन दे दिया। कई बार दिखी रणजीत चौटाला की नाराजगी कांडा की शिकायत की गोपाल कांडा सिरसा से विधायक हैं। उनके भाई गोबिंद कांडा भाजपा में हैं। गोबिंद के बेटे धवल हरियाणा लोकदल पार्टी (हलोपा) से चुनाव लड़ रहे हैं। रणजीत चौटाला ने इसकी शिकायत पार्टी नेतृत्व से की हुई है। हालांकि, पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। BJP को दे चुके खुला चैलेंज रणजीत चौटाला भाजपा को खुला चैलेंज भी दे चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि रानियां से भाजपा मुझे टिकट देती है तो ठीक, वर्ना भाजपा अपना देख ले। मैं रानियां से चुनाव जरूर लड़ूंगा और जीतूंगा भी। मैं चौधरी देवीलाल का बेटा हूं। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मेरा अपना जनाधार है। समर्थकों की मीटिंग में भाजपा नेताओं को नहीं बुलाया रणजीत चौटाला की नाराजगी समर्थकों की मीटिंग में देखी गई थी। उन्होंने इस मीटिंग में भाजपा नेताओं को नहीं बुलाया। मीटिंग के बारे में जब सिरसा जिला भाजपा अध्यक्ष शीशपाल
Dainik Bhaskar देश की चौथी सबसे अमीर महिला की BJP से बगावत:टिकट न देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; जिंदल बोलीं- मैं इनकी सदस्य नहीं
हरियाणा में भाजपा ने देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल को टिकट नहीं दी। इसके खिलाफ सावित्री जिंदल ने बगावत कर दी है। उन्होंने हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सावित्री जिंदल ने गुरूवार को कहा- मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। मैं दिल्ली से वापस आपको चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए आई थी। मगर, आप लोगों का प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। खास बात यह है कि सावित्री जिंदल मशहूर उद्योगपति व कुरूक्षेत्र से BJP के सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हिसार सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा। भाजपा ने कल बुधवार को 90 विधानसभा सीटों में से 67 पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें हिसार से सावित्री जिंदल का नाम न देख उनके समर्थक भड़क उठे। वह गुरूवार सुबह जिंदल हाउस पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने मांग की थी कि सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़े। समर्थक उनके पति स्व. ओपी जिंदल की फोटो भी साथ लेकर आए थे। वायरल मैसेज के बाद इकट्ठा हुए समर्थक सावित्री जिंदल का टिकट कटने से समर्थकों में काफी नाराजगी रही। जिसके बाद समर्थक गुरुवार सुबह से ही जिंदल हाउस पहुंचना शुरू हो गए हैं। सावित्री जिंदल एक दिन पहले ही दिल्ली रवाना हो गई थी। इस दौरान यह भी सामने आया कि एक मैसेज वायरल किया गया था, जिसमें जिंदल समर्थकों को जिंदल हाउस पहुंचने को कहा गया था। जिसके बाद यहां भीड़ जुट गई। हालांकि जिंदल हाउस का कहना है समर्थक खुद आ रहे हैं हमारी तरफ से किसी को कोई मैसेज नहीं किया गया। हिसार सीट से कमल गुप्ता को मिला BJP टिकट... कौन हैं सावित्री जिंदल... देश की चौथी सबसे अमीर सावित्री जिंदल, 2.77 लाख करोड़ की मालकिन जिंदल परिवार की मुखिया एवं जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल देश में चौथे नंबर पर सबसे अमीर हैं। इसके अलावा वह देश की सबसे अमीर महिला भी हैं। सावित्री जिंदल हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और स्टील किंग स्व. ओपी जिंदल की पत्नी हैं। इनके बेटे नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद हैं। फॉर्च्यून इंडिया ने सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है। जिसके मुताबिक 74 वर्षीय सावित्री देवी जिंदल लगभग 2.77 लाख करोड़ रुपए की मालकिन हैं। टॉप 10 में इकलौती महिला होने के साथ वह चौथे स्थान पर हैं। कोलकाता में लगाई पहली फैक्ट्री हिसार के गां
Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर:इनमें दो महिलाएं, जवानों ने शव और हथियार बरामद किए; दो दिन में दूसरा बड़ा हमला
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर 6 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। जवानों ने हथियार और शव बरामद कर लिए हैं। दो जवानों को भी गोली लगी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस को सूचना मिली थी कोत्तागुडेम जिले के गुंडाला-करकागुडेम इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी आधार पर फोर्स को एक दिन पहले ही सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। जवानों ने 6 शव किए बरामद जवान आज सुबह ही नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे। जहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। जवानों ने 6 डेडबॉडी बरामद कर लिया है दंतेवाड़ा में 59 लाख रुपए के माओवादी ढेर 3 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे बसे गांवों के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने तेलंगाना के रहने वाले DKSZC रणधीर समेत 9 माओवादियों को ढेर किया था। रणधीर पर 25 लाख रुपए का इनाम था। मारे गए सभी कुल 59 लाख रुपए के इनामी नक्सली हैं। इससे संबंधित और भी खबरें... 1. छत्तीसगढ़ में माइंस से बारूद लूटने पहुंचे थे नक्सली: 400 जवानों ने 36 घंटे में 9 को मार गिराया; इनमें 25 लाख का इनामी भी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार को जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपए का इनामी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) कैडर रणधीर भी शामिल है। दक्षिण बस्तर में मारा जाने वाला यह (DKSZC) कैडर का पहला नक्सली है। यहां पढ़िए पूरी खबर.... 2. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सली मार गिराए: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 13 घंटे चली मुठभेड़, हथियार-विस्फोटक बरामद; बीजापुर में 13 नक्सली पकड़े गए छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार (3 सितंबर) को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 6 महिला नक्सली शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के शव और SLR राइफल, 303 और 315 बोर राइफल, विस्फोटक बरामद किया है। यहां पढ़िए पूरी खबर... नक्सलियों ने जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
Dainik Bhaskar प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बेटे निषाद को दी बधाई:फोन पर 3.13 मिनट की बात; पैरा ओलिंपिक में दिलाया भारत को दिलाया रजत पदक
भारत को पैरा ओलिंपिक में रजत पदक दिलाने वाले निषाद कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद से लगभग 3 मिनट 13 सेकेंड तक बात की। हिमाचल के बेटे एवं भारतीय एथेलीट निषाद कुमार ने दूसरी बार देश को पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री के फोन ने निषाद की खुशी को दोगुना कर दिया। निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। रविवार की शाम हुए मुकाबले में निषाद ने 2.04 मीटर ऊंची छलांग लगाकर पेरिस पैरा ओलिंपिक खेलों में यह पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व निषाद के बीच बात के अंश.. निषाद के फोन पर घंटी बजती है। सामने से आवाज आती है। निषाद कुमार मैं PMO ऑफिस से बात कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी आपसे बात करेंगे निषाद: जी सर थोड़ी देर के लिए वंदे मातरम इंस्ट्रूमेंटल की धुन बजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात शुरू करते हैं। निषाद: सर, नमस्ते सर। प्रधानमंत्री: निषाद जी बहुत-बहुत बधाईयां हो। निषाद: थैंक यू सर, थैंक यू सो मच सर। प्रधानमंत्री : आज आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। निषाद : थैंक्यू सर। प्रधानमंत्री: आज पूरा देश आपकी इस उपलब्धि के लिए खुशी मना रहा है। निषाद: जी सर, सर मेरा यह दूसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले मैंने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था। पेरिस में भी मेरा सिल्वर है। प्रधानमंत्री: तो आपने दूसरी बार हिमाचल और देश को गौरवान्वित किया है। इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहो। निषाद: जी सर, बस आपका आशीर्वाद है और हम मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री: ऊना बात हो गई? निषाद: जी सर। प्रधानमंत्री: ठीक है। निषाद: सर, अच्छा लगा आपने फोन किया। आप ऐसे ही हमारा हौसला बढ़ाते रहे। सर, सत्या नारायण हमारे कोच है जो हमसे हार्ड वर्क करवाते हैं तभी हम मेडल जीत पाते हैं। प्रधानमंत्री: बहुत अच्छी बात है? निषाद: जी सर, तभी हम मेडल जीत पाते हैं और देश को गौरवान्वित महसूस करवा पाते हैं। प्रधानमंत्री: माहौल कैसा है पेरिस में? निषाद: बहुत अच्छा है सर, एक और सिल्वर मेडल आया है। बाकी सब अच्छा है सर। प्रधानमंत्री: यह सब आपकी मेहनत और लगन का नतीजा है।
Dainik Bhaskar कर्नाटक सरकार ने SBI-PNB के बायकॉट का फैसला वापस लिया:दोनों बैंकों ने गवर्नमेंट को 23 करोड़ चुकाए; सरकारी पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप था
कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक को बायकॉट करने का फैसला वापस ले लिया है। सरकार ने गुरुवार (5 सितंबर) को इसकी घोषणा की। SBI और PNB ने सरकार को एक साल के ब्याज के साथ गबन किए गए 22.67 करोड़ का भुगतान कर दिया है। इसके बाद सरकार ने 12 अगस्त को जारी किया अपना सर्कुलर वापस ले लिया। तब सरकार ने सभी विभागों को दोनों बैंकों के साथ कामकाज नहीं करने का निर्देश दिया था। साथ ही इन बैंकों में अकाउंट को भी बंद करने को कहा था। सरकार का आरोप था कि SBI और PNB ने सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया है। हालांकि, दोनों बैंकों की अपील के बाद सरकार ने 16 अगस्त को अपने सर्कुलर पर 15 दिनों के लिए रोक लगाई थी। SBI और PNB में सरकार की FD से जुड़ा है मामला राज्य सरकार ने 12 अगस्त को अपने सर्कुलर में बताया कि कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) ने सितंबर 2011 में PNB के राजाजीनगर ब्रांच में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रूप में 25 करोड़ रुपए रखे थे। इसमें 13 करोड़ की एक FD के पैसे निकाले गए थे। हालांकि, बैंक ने अपने अधिकारियों की तरफ से की गई अनियमितताओं का हवाला देते हुए सरकार को दूसरी FD के 12 करोड़ रुपए नहीं लौटाए। दूसरा मामला SBI के एवेन्यू रोड ब्रांच से जुड़ा है। कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (KSPCB) ने अगस्त 2013 में 10 करोड़ की FD खोली थी। हालांकि, बैंक ने FD मैच्योर होने से पहले ही इसे बंद कर दिया। बैंक ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इन पैसों को एक प्राइवेट कंपनी के लोन अकाउंट के साथ एडजस्ट किया था। SBI ने सरकार को 10 करोड़, PNB ने 13 करोड़ लौटाए सर्कुलर में कहा गया कि दोनों बैंकों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत को लेकर कई मीटिंग्स हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। 2012-2013 से मामले अनसुलझे हैं। मामला अदालत में भी है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार (4 सितंबर) को SBI ने एक साल के ब्याज KS साथ सरकार को 9.67 करोड़ रुपए वापस किए। PNB ने ब्याज के साथ 13 करोड़ वापस कर दिए हैं। वित्त विभाग ने ब्याज की वसूली के लिए बैंकों से संपर्क जारी रखने का फैसला किया है।