Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar राजौरी में आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग की:सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा; कल सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर अटैक में जवान शहीद हुआ था

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की है। घटना यहां के थानामंडी इलाके की है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इससे पहले सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। इसमें एक जवान शहीद हुआ था। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन के बाहर से छिपकर स्नाइपर गन से गोलियां चलाई थीं। जवान के घायल होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। सांबा में 3 पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरक्षाबलों ने 3 पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने बताया कि ये हथियार ड्रोन से गिराए गए थे। BSF और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है। कुपवाड़ा में 5 दिन पहले 3 आतंकी ढेर हुए थे जम्मू-कश्मीर में 5 दिन में यह दूसरा हमला है। इससे पहले 29 अगस्त को कुपवाड़ा में एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे। इनमें दो टेररिस्ट माछिल और एक तंगधार में मारा गया था। सेना ने बताया था कि माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी। डोडा में 18 दिन पहले कैप्टन दीपक सिंह शहीद हुए थे 14 अगस्त को डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया। 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

Dainik Bhaskar राहुल ने ट्रैकमैन से मुलाकात की:बोले- रेलवे को सुरक्षित रखने वालों के लिए सिस्टम में न प्रमोशन है, न इमोशन, ट्रैकमैन सबसे ज्यादा उपेक्षित

राहुल गांधी ने मंगलवार को X पर रेलवे ट्रैकमैन यानी ट्रैक की मरम्मत करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि भारतीय रेल कर्मचारियों में ट्रैकमैन सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं। रेलवे को गतिशील और सुरक्षित बनाए रखने वाले ट्रैकमैन भाइयों के लिए सिस्टम में न कोई प्रमोशन है, न ही इमोशन। राहुल ने कहा कि ट्रैकमैन की नौकरी ट्रैक से शुरू होकर ट्रैक पर ही खत्म हो जाती है। हर साल करीब 550 ट्रैकमैन काम के दौरान हादसों के शिकार हो जाते हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते हैं। राहुल ने कर्मियों की दो मांगों को पूरा करने की भी मांग की। राहुल दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन से मिले थे। 10 मिनट के इस वीडियो में राहुल उनके काम को लेकर सवाल पूछते नजर आते हैं। इस बीच राहुल उनसे कहते हैं कि आपके इस काम के बिना हिंदुस्तान हिल नहीं सकता, जाम हो जाएगा। इस पर एक ट्रैकमैन कहता है कि ट्रेन हमारी छाती पर चलती है। राहुल का पूरा पोस्ट पढ़ें... रेलवे को गतिशील और सुरक्षित बनाए रखने वाले ट्रैकमैन भाइयों के लिए सिस्टम में ‘न कोई प्रमोशन है, न ही इमोशन’। भारतीय रेल कर्मचारियों में ट्रैकमैन सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं, उनसे मिल कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों को समझने का मौका मिला। ट्रैकमैन 35 किलो औजार उठाकर रोज 8-10 कि.मी. पैदल चलते हैं। उनकी नौकरी ट्रैक पर ही शुरू होती है और वो ट्रैक से ही रिटायर हो जाते हैं । जिस विभागीय परीक्षा को पास कर दूसरे कर्मचारी बेहतर पदों पर जाते हैं, उस परीक्षा में ट्रैकमैन को बैठने भी नहीं दिया जाता। ट्रैकमैन भाइयों ने बताया कि हर साल करीब 550 ट्रैकमैन काम के दौरान दुर्घटना का शिकार होकर जान गंवा देते हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। विपरीत परिस्थितियों में बिना बुनियादी सुविधाओं के दिन-रात कड़ी मेहनत करने वाले ट्रैकमैन भाइयों की इन प्रमुख मांगों को हर हाल में सुना जाना चाहिए।

Dainik Bhaskar स्वाति मालीवाल ने द्रौपदी चीरहरण की फोटो शेयर की:मारपीट मामले में केजरीवाल के पीए बिभव को जमानत मिलने के बाद किया पोस्ट

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को अपने X अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया। इसमें महाभारत के द्रौपदी चीरहरण के दृश्य को दिखाया गया था। इस पोस्ट के साथ मालीवाल ने कोई कैप्शन नहीं लिखा। हालांकि, इसे बिभव कुमार को जमानत मिलने से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में 100 दिन से जेल मे बंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार को जमानत दे दी थी। कोर्ट ने कहा था कि मालीवाल को आई चोटें सामान्य हैं। इस केस में जमानत मिलनी चाहिए। आप किसी व्यक्ति को ऐसे केस में जेल में नहीं रख सकते हैं। यह मामला तब का है, जब 13 मई को स्वाति मालीवाल केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंची थीं। सीएम आवास में उनकी बिभव कुमार से बहस हुई। बाहर आकर उन्होंने आरोप लगाया कि बिभव ने उनके साथ मारपीट की। जांच के बाद 18 मई को बिभव को गिरफ्तार कर लिया गया था। जमानत के विरोध में दलील, कोर्ट की टिप्पणी असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले उन गवाहों की जांच हो जानी चाहिए, जो बिभव के प्रभाव में आते हैं। यह महिला अपराध का मामला है, CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की जा सकती है। उन्हें अभी जमानत दिया जाना ठीक नहीं है। अदालत ने कहा कि केस में चार्जशीट फाइल कर दी गई है। 100 दिन से वे जेल में हैं। मेडिकल रिपोर्ट कहती है कि मालीवाल को आई चोटें सामान्य हैं। ऐसे केस में जमानत मिलती है। असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल को जमानत का विरोध नहीं करना चाहिए। बिभव के खिलाफ 50 गवाहों वाली चार्जशीट दायर 30 जुलाई को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल केस पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। 500 पन्नों की इस चार्जशीट में करीब 50 गवाहों के बयान हैं। क्या है स्वाति मालीवाल मारपीट केस, 3 पॉइंट में समझिए... ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली पुलिस बोली-बिभव ने स्वाति मालीवाल को 8 थप्पड़ मारे:चार्जशीट में कहा- मारपीट के बाद केजरीवाल CM हाउस में बिभव के साथ ही थे आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट केस में पुलिस ने 16 जुलाई को 500 पन्नों की चार्जशीट दिल्ली हाईकोर्ट में पेश की थी। 7 अगस्त को इसकी डिटेल सामने आई। चार्जशीट में पुलिस ने लिखा- बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को 7-8 थप्पड़ मारे थे। मीडिया रिपोर्ट्

Dainik Bhaskar तरनतारन का जवान जम्मू में शहीद:सिर पर गोली लगी; परिवार ने नौकरी की मांग की

तरनतारन में बुरज गांव के रहने वाले जवान कुलदीप सिंह की जम्मू कश्मीर में गोली लगने से मौत हो गई। शाहिद कुलदीप सिंह पीछे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद कुलदीप सिंह की पत्नी और बच्चे जम्मू में ही रहते हैं। कुलदीप सिंह परिवार ने बताया कि कल उनके जल्दी गांव बुर्ज में अंतिम संस्कार होगा। कुलदीप सिंह के दो बेटे हैं। परिवार ने शहीद हुए कुलदीप सिंह की पत्नी को पंजाब सरकार से नौकरी मिलने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनकी माली सहायता भी की जानी चाहिए। साथ ही कहा की कुलदीप सिंह शहीद देश के लिए हुए हैं। जम्मू में आर्मी कैंट सुजुवान 29वीं पोस्ट पर फायर की वजह से कुलदीप सिंह की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गोली कुलदीप सिंह के सर पर लगी।

Dainik Bhaskar गडकरी बोले- हाईवे-टनल दुर्घटना के लिए DPR बनाने वाले दोषी:अधिकारी घर से गूगल पर काम करते हैं, मंत्रियों के लिए अफसर ही सबकुछ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाईवे और टनल के निर्माण में आने वाली दिक्कतों के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने वाले अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। नितिन गडकरी ने मंगलवार (3 सितंबर) को एक कार्यक्रम के दौरान नेशनल हाईवे, रोड और टनल के कन्स्ट्रक्शन में आ रही समस्याओं पर टिप्पणी की। गडकरी ने कहा कि DPR बनाने वाली कंपनियों के मालिक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी हैं। वे बिना किसी विस्तृत जांच के अपने घरों से गूगल पर काम करते हैं। हमारी सरकार DPR मिलने के बाद केवल टेंडर जारी करने का काम करती है। आमतौर पर मंत्री टेक्निकल शब्दों को नहीं समझ पाते, इसलिए हमें ऐसे लोगों को हायर करना पड़ता है। कुछ बड़ी कंपनियां अपने फायदे के हिसाब से DPR बनवा लेते हैं। गडकरी बोले- सरकारी अधिकारी हमारे मार्गदर्शक होते हैं गडकरी ने कहा कि सरकार में कोई भी निर्णय लेने के लिए जॉइन्ट सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेटरी हमारे मार्गदर्शक और फिलोसॉफर होते हैं। वे फाइल पर जो भी लिखते हैं, उस पर डायरेक्टर जनरल (DG) के साइन होते हैं। अंतिम में मंत्री भी साइन करता है। इस तरह पूरा रामराज्य चलता है। 12 अगस्त को शिमला में अंडर कन्स्ट्रक्शन टनल ध्वस्त हो गई 12 अगस्त को शिमला के चलोंठी में निर्माणाधीन टनल गिर गयी। इसके बाद टनल का निर्माण कर रही कंपनी सवालों के घेरे में आ गयी। कंपनी नियमों को ताक में रखकर फोरलेन का काम कर रही थी। टनल के गिरने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर अनुपम कश्यप ने कंपनी के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें... गया-बिहारशरीफ एनएच 8 साल से बन रहा, लागत 730 करोड़ बढ़ी बिहार में पर्यटन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण गया-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ (नेशनल हाइवे-82) को केंद्र सरकार 4 लेन बनवा रही है। बिहार सरकार की एजेंसी बिहार राज्य पथ विकास निगम (BSRDC) ने बौद्ध सर्किट वाले इस अहम रास्ते को चौड़ा करने की जिम्मेदारी ली है। लेकिन BSRDC इस सड़क को 8 साल से बना रही है। हालत यह है कि हाइवे की लागत 1408 करोड़ से बढ़कर 2138 करोड़ पर पहुंच गई है। इसे बनाने के लिए जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जीका) ने फाइनेंस किया है। उसकी लोन देने की अवधि 11 अगस्त को बीत गई, पर अब भी 5 फीसदी काम बाकी है। पूरी खबर पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... भास्कर ग्राउंड रिपोर्ट:

Dainik Bhaskar भ्रष्टाचार की शिकायतों की माला पहनकर पहुंचा युवक:जनसुनवाई में सिर पर चप्पल रखी, कहा- इंसाफ चाहिए; कलेक्टर ने SDM को सौंपी जांच

नीमच कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई में एक शख्स कागजों की माला पहनकर घिसटते हुए पहुंचा। सिंगोली तहसील के काकरिया तलाई गांव के मुकेश प्रजापति ने शर्ट भी नहीं पहनी थी। कलेक्ट्रेट के बाहर उसने चप्पल सिर पर रखकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गुहार लगाई। दरअसल, मुकेश जनसुनवाई में कई बार पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत कर चुका है। पिछले 7 सालों से वह कलेक्टोरेट के चक्कर काट रहा है। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने विरोध और अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का ये तरीका चुना। इस मामले में कलेक्टर ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर तीन दिन में शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। शिकायत पर शिकायत, लेकिन कार्रवाई नहीं दरअसल, मुकेश अपने गांव से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की मुहिम चलाए हुए है। लेकिन शिकायतों पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और न ही कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जनसुनवाई में पहुंचने के बाद उसने इंसाफ की भीख मांग और चप्पल सिर पर रखकर विरोध जताया। मुकेश ने कहा कि, मैं पिछले सात सालों से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहा हूं। शिकायत पर शिकायत की लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हर जनसुनवाई में आश्वासन मिलता है, लेकिन होता कुछ नहीं। थर हारकर उसने अपनी बात पहुंचाने के लिए ये रास्ता चुना। मुकेश बोला- कोई सुनवाई नहीं हो रही मुकेश के अनोखे तरीके से विरोध की जानकारी अफसरों तक भी पहुंची। एसडीएम समेत कई अधिकारी आए और मुकेश को समझाने की कोशिश की। मुकेश न कहा- जनसुनवाई में इतनी बार आने पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरपंच पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप मुकेश का आरोप है कि उसकी ग्राम पंचायत के सरपंच ने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है। शिकायत और पुख्ता सबूतों के बाद भी अधिकारी उस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस मामले में नीमच SDM ममता खेड़े ने कहा- जावद जनपद पंचायत क्षेत्र के एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ उन्होंने शिकायत की है। इस बारे में पहले भी जांच की जा चुकी हैं। कलेक्टर साहब ने विधिवत जांच कर उन्हें बताने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ को जांच के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने बनाई कमेटी, 3 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी मुकेश प्रजापति का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने एसडीएम जावद राजेश शाह के नेतृत्व में तीन सदस्‍यीय कमेटी बना दी है। कलेक

Dainik Bhaskar मरूंगा या मारूंगा, बिजली चोरी करूंगा:लोग बोले- ये वीडियो भारत का, देख रहे हैं इनका आतंक; वायरल VIDEO का सच कुछ और

सोशल मीडिया पर बिजली चोरी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। शख्स को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया था, जिसके बाद यह बिजली कर्मी से बहस करने लगा। वीडियो में इस शख्स को कहते सुना जा सकता है - 'या तो मरूंगा या मारुंगा लेकिन कार्रवाई नहीं करने दूंगा।' जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ये तालिबान तो देश के भीतर ही पैदा हो रहे हैं। भारत की चाहे पुलिस हो या किसी भी विभाग के सरकारी कर्मचारी इनके सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं। देखिए कितनी इज्जत से बात कर रहा है, यही बात यदि कोई हिंदू बोलता तब इन सरकारी कर्मचारियों के अंदर न जाने कहां से सुपरमैन की आत्मा घुस जाती है और वह उस हिंदू को पीट-पीटकर अधमरा कर देते हैं। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: खबर लिखे जाने तक जितेंद्र प्रताप सिंह के ट्वीट को 1300 लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, इसे 1000 यूजर्स रीपोस्ट कर चुके थे। एक्स पर जितेंद्र को 74 हजार से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं। दूसरा ट्वीट हमें रियल बाबा बनारस नाम के यूजर का मिला। इस ट्वीट में भी वही बात लिखी थी जो एक्स यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में कही थी। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: जांच के दौरान हमें प्रोफेसर सुधांशु त्रिवेदी नामक एक्स यूजर का ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में लिखा था - भारत का एक डरा सहमा हुआ मुसलमान - मरूंगा या मारूंगा, बिजली चोरी करूंगा ! मीटर नही लगने दूंगा... देख रहे हैं इनका आतंक, ऐसे आतंकी के साथ क्या होना चाहिए??? (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट : खबर लिखे जाने तक सुधांशु त्रिवेदी के इस ट्वीट को 12 हजार लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, इसे 7 हजार से अधिक बार रीपोस्ट किया जा चुका था। एक्स पर सुधांशु त्रिवेदी को 4 लाख से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं। क्या है वायरल वीडियो का सच ? हमें वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान समेन आया कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है। पड़ताल के दौरान हमें पाकिस्तान की बिजली कंपनी के. इलेक्ट्रिक्स लिमिटेड का एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 27 जुलाई 2020 को किया गया था। ट्वीट में लिखा था - देखिए इस शख्स को जो बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। देखें ट्वीट: पड़ताल के दौरान हमें ARY न्यूज पाकिस्तान का एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में बता

Dainik Bhaskar कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पर एमपी हाईकोर्ट की रोक:6 सितंबर को थिएटर में रिलीज नहीं होगी; जज बोले-हम ट्रेलर रोकने के लिए भी तैयार

एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को थिएटर में रिलीज नहीं होगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिया है कि फिल्म के सर्टिफिकेट जारी करने से पहले अगर सिख समुदाय के प्रतिनिधि फिल्म पर अपनी राय देना चाहते हैं, तो उनकी बात सुनी जाए। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग की है। जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि आप एक नया आवेदन दें। हम फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रोकने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अगर ट्रेलर पर रोक लगती है, तो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी 'इमरजेंसी' का ट्रेलर हटाया जाएगा। फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जबलपुर सिख संगत और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर की तरफ से याचिका दायर कर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई थी, जिस पर सोमवार और फिर मंगलवार को सुनवाई हुई। सेंसर बोर्ड ने कहा-अभी सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने लंच के बाद सुनवाई की। हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सेंसर बोर्ड की तरफ से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने जवाब पेश किया। उन्होंने बताया कि फिल्म को अभी सिर्फ ऑनलाइन सर्टिफिकेट सीरियल नंबर जारी हुआ है। सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट को यह भी बताया कि इमरजेंसी फिल्म को अभी सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को यह भी निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता के आवेदन पर कार्रवाई करें। लिहाजा मंगलवार को जबलपुर सिख संगत और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर की जनहित याचिका का हाईकोर्ट ने निराकरण कर दिया है। हालांकि हाईकोर्ट का पूरा फैसला आना अभी बाकी है। याचिकाकर्ता ने कहा- ट्रेलर भी रोका जाना चाहिए याचिकाकर्ता ने सुनवाई के दौरान कहा कि फिल्म के सर्टिफिकेशन में शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के एक सदस्य को भी शामिल किया जाए। उनके देखने के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाए। फिल्म का ट्रेलर भी आपत्तिजनक है, उसे भी रोका जाना चाहिए। इस मामले में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता नए सिरे से ट्रेलर रोकने के लिए आवेदन लगा सकते हैं, जिस पर सेंसर बोर्ड कार्रवाई करेगा। याचिकाकर्ता के वकील एनएस रूपराह ने बताया कि जी टेलीफिल्म की और से स्टेटमेंट दिया गया था कि फिल्म का सर्टिफिकेट मिल चुका है। जबकि केंद्र सरकार औ

Dainik Bhaskar दिल्ली में राहुल और खड़गे से मिले हेमंत सोरेन:बोले- हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने कहा कि 'शिष्टाचार मुलाकात हुई। अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे। हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे। झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की मुलाकात मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। इस दौरान तीनों के बीच लंबी चर्चा हुई है। इन तीनों के बीच किन- किन मुद्दों को लेकर बात हुई यह आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मुलाकात में विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति, गठबंधन की मजबूती सहित कई मद्दों पर बात हुई है। दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे हेमंत सोरेन का दिल्ली दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। हेमंत एक तरफ राजनीतिक रणनीति साधने में लगे हैं तो दूसरी तरफ सीएम आज दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मंत्री डॉ. रामेश्वर फरांव और सत्यानंद भोक्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। दिल्ली के कनॉट प्लेस में बंगला साहिब रोड पर नया झारखंड भवन बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद झारखंड में कांग्रेस एक्टिव झारखंड में कांग्रेस भी प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद से पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने की कोशिश कर रही है। विधायकों के अब तक के प्रदर्शन उनके विधानसभा चुनाव में जीत की संभावनाओं पर भी विचार कर रही है। हेमंत सोरेन इस मुलाकात में कांग्रेस के साथ राज्य में कैसे इस गठबंधन को मजबूत किया जाए इस पर चर्चा हुई है। ये खबर भी पढ़िए... झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन BJP में शामिल:बोले- कभी नहीं सोचा था मेरी जासूसी होगी, शिवराज ने कहा- टाइगर अभी जिंदा है झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए। रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में हुए कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार (30 अगस्त) को उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवाई। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंपाई सोरेन के आने से भाजपा मजबूत होगी। टाइगर अभी जिंदा है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि JMM अब पति-पत्नी और दलालों

Dainik Bhaskar श्री अकाल तख्त साहिब की चिट्‌ठी वायरल:सुखबीर बादल सहित 17 पूर्व मंत्रियों को नोटिस; जत्थेदार का आदेश- मामला विचाराधीन, बयानबाजी ना करें

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रधान सुखबीर बादल सहित 17 पूर्व मंत्रियों को श्री अकाल तख्त साहिब से नोटिस भेजा गया है। 30 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक के बाद जारी आदेश की कॉपी वायरल हुई है। जिसमें सुखबीर बादल सहित 17 पूर्व अकाली मंत्रियों के नाम दर्ज हैं। इन सभी को 15 दिन में अपना-अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इसके साथ ही अकाली दल व बागी गुट के बीच चल रही बयानबाजी को रोकने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने सख्त आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि ये मामला अभी विचाराधीन है और इस पर अभी निर्णय लिया जाना है। ऐसे में इस पर कोई भी टिप्पणी या बयानबाजी ना की जाए। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी लेटर में लिखा गया है- आप को सूचित किया जाता है कि 30 अगस्त 2024 को 5 सिख साहिबान की बैठक श्री अकाल तख्त साहिब में हुई। जिसमें शिरोमणि अकाली दल के साथ उस समय के कैबिनेट मिनिस्टर होते हुए आप भी बराबर के जिम्मेदार हैं। जिस लिए आप ने अपना स्पष्टीकरण 15 दिन के अंदर-अंदर श्री अकाल तख्त साहिब में निजी तौर पर पेश होकर दें। जाने कौन-कौन से पूर्व अकाली मंत्रियों को भेजा गया नोटिस सुखबीर बादल सहित इस नोटिस में डॉ. उपिंदर कौर, आदेश प्रताप सिंह कैरों, गुलजार सिंह रणिके, परमिंदर सिंह, सुच्चा सिंह लंगाह, जनमेजा सिंह, हीरा सिंह, सरवन सिंह फिल्लौर, सोहन सिंह, दलजीत सिंह, सिकंदर सिंह मलूका, बीबी जगीर कौर, मनप्रीत सिंह बादल, शरणजीत सिंह, सुरजीत सिंह और महेशइंद्र सिंह को ये नोटिस जारी किया गया है। बेअदबी व डेरा सच्चा सौदा मुखी को काफी दिलाने के खिलाफ हुई कार्रवाई सुखबीर बादल पर उनकी सरकार के वक्त डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी देने के अलावा सुमेध सैनी को DGP नियुक्त करने और श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगा था। फैसला सुनाते हुए अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा- ''अकाली दल प्रधान और डिप्टी CM रहते हुए सुखबीर बादल ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे पंथक स्वरूप के अक्स को नुकसान पहुंचा। सिख पंथ का भारी नुकसान हुआ। 2007 से 2017 वाले सिख कैबिनेट मंत्री भी अपना स्पष्टीकरण दें।'' अगले ही दिन सुखबीर पहुंचे थे श्री अकाल तख्त साहिब आदेश जारी किए जाने के अगले ही दिन सुखबीर बादल और डॉ

Dainik Bhaskar हरियाणा में गौ तस्कर समझ युवक की गोली मारकर हत्या:गौरक्षकों ने 30 किलोमीटर कार का पीछा किया; 12वीं का छात्र नूडल खाने गया था

हरियाणा के पलवल में गौरक्षकों ने कार सवार युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना 23 अगस्त की है। मृतक की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले आर्यन मिश्रा के रूप में हुई है। वह 12 कक्षा का छात्र था। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार, 3 सितंबर को पुलिस ने खुलासा किया कि पकड़े गए लोग गौरक्षा दल से जुड़े हुए हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि डस्टर गाड़ी में कुछ तस्कर शहर में घूम रहे हैं। वहीं आर्यन अपने दोस्तों के साथ डस्टर गाड़ी में नूडल खाने के लिए गया था। रास्ते में गौरक्षकों ने आर्यन और उसके दोस्तों की डस्टर गाड़ी देखी। गौरक्षकों ने उन्हें तस्कर समझकर दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से आर्यन की मौत हो गई। अब विस्तार से समझिए पूरा मामला... 14 अगस्त को झगड़ा हुआ फरीदाबाद NIT के 1 नंबर में रहने वाले पुलकित भाटिया, पीयूष भाटिया, बुरी व कई अन्य युवकों ने 5 नंबर के रहने वाले करण शर्मा, यश शर्मा और अक्षय शर्मा पर मारपीट करने और गोली चलाने के आरोप लगाए थे। तीनों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 5 नंबर का ही रहने वाला शैंकी इनका दोस्त है। 23 अगस्त को नूडल खाने निकले थे NIT 5 नंबर में रहने वाला आर्यन मिश्रा 23 अगस्त की रात को 11 बजे घर से दोस्त शैंकी, हर्षित, उसकी मां श्वेता गुलाटी और 2 महिलाओं के साथ वर्धमान मॉल में नूडल खाने के लिए गए थे। इसी दिन गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि शहर में गौ तस्कर घूम रहे हैं। आर्यन मिश्रा और बाकी लोग जब नूडल खाकर लौट रहे थे तो सेक्टर 21 के पास स्विफ्ट कार सवारों ने हर्षित की डस्टर कार को रुकने का इशारा किया। गाड़ी हर्षित चला रहा था। साथ में आर्यन बैठा था। पुलिस जैसी लाइट देखकर भगाई गाड़ी श्वेता गुलाटी ने बताया कि दूसरी कार में पुलिस जैसी लाइट लगी हुई थी। यह देखकर उन्हें लगा कि पुलकित गुलाटी ने शैंकी को पकड़ने के लिए पुलिस को भेजा है। इसके बाद स्विफ्ट सवारों ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। जब हर्षित ने कार भगाई तो गौरक्षकों को लगा कि डस्टर में गौ तस्कर ही हैं। करीब 30 किलोमीटर पीछा करने के बाद गौरक्षकों ने फायरिंग कर दी। पलवल के गदपुरी में एक गोली कंडक्टर साइड में बैठे आर्यन मिश्रा के सिर में लगी। महिलाओं को देखकर भागे गौ तस्कर इसके बाद उन्होंने कार रो

Dainik Bhaskar सुल्तानपुर में बच्ची का सिर खा गया सियार:मां के बगल से उठाकर ले गया; यूपी में 49 दिनों में 8 को मार चुके हैं भेड़िए

यूपी में भेड़िए के आतंक के बाद अब सियार भी अटैक करने लगा है। सुल्तानपुर में सोमवार रात 1 बजे मां के बगल सो रही 2 महीने की बच्ची को सियार उठा ले गया। 500 मीटर दूर ले जाकर उसे नोचा-खरोंचा और सिर खा गया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर माता-पिता और आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। उन्हें देखकर सियार भाग गया। घरवाले बच्ची को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला मोतिगरपुर के कोड़रिया पुरवे गांव का है। प्रदेश में भेड़िया 49 दिन में 7 बच्चों और 1 महिला यानी 8 लोगों को मार चुका है। 2 तस्वीरें देखिए... बच्ची के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी मां मोतिगरपुर थाना के कोड़रिया गांव में मोनू का परिवार रहता है। सोमवार रात 1 बजे मोनू की पत्नी मुस्कान बच्चों के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी। मुस्कान ने बताया- रात 1 बजे भेड़िया बगल से बेटी काजल को उठाकर ले गया, लेकिन मुझे पता तक नहीं चला। बच्ची के रोने की चीख सुनकर मेरी आंख खुली। देखा तो बच्ची बगल में नहीं थी। थोड़ी दूर से उसकी आवाज सुनाई दे रही थी। मैं चिल्लाई तो पति भी उठ गए। हम दोनों बच्ची की तरफ दौड़े। देखा तो सियार बच्ची को नोच रहा था। हम लोगों को देखकर सियार बच्ची को छोड़कर भाग गया। बेटी के सिर से खून बह रहा था बेटी के सिर से खून बह रहा था। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी जुट गए। लोगों ने साहस दिलाया और रात में ही हम लोग बेटी को लेकर मोतिगपुर सीएचसी पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे चेक किया, लेकिन कुछ बोले नहीं और चले गए। मैं रोती रही, थोड़ी देर बाद पति मेरे पास आए और बोले- काजल मर गई है। घटना की सूचना मिलते ही SDM जयसिंहपुर संतोष ओझा, DFO अमित सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने में जुट गई। DFO बोले- रिहायशी इलाकों में सियार अटैक की घटनाएं चिंता का विषय DFO अमित सिंह ने बताया- बच्ची की सियार के हमले से मौत हुई है। सियार खेतों में रहते हैं। रिहायशी इलाकों में कम ही निकलते हैं, लेकिन अब सियार रिहायशी इलाकों में आकर हमले कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है। हम लोग सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जल्द ही सियार को पकड़ लिया जाएगा। 10 दिन पहले बुजुर्ग पर किया था अटैक 10 दिन पहले खैरहा निवासी बुजुर्ग बंशीधर चौबे (68) पर भी सियार ने अटैक किया था। उनके चेहरे पर काट लिया थ

Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सली मार गिराए:दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, सुबह से रुक-रुककर हो रही फायरिंग; रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर मंगलवार (3 सितंबर) को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया। सुबह 6 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है। दंतेवाड़ा जिले के SP गौरव राय ने दैनिक भास्कर को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। जवानों ने पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों को घेरा राय ने बताया कि जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो नक्सलियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। सुबह से ही दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। इलाके में अभी भी फायरिंग चल रही है। नक्सलियों ने जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... 1. 18 जुलाई को तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सली ढेर छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर शुक्रवार सुबह तेलंगाना ग्रेहाउंड फोर्स की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के इल्मीडी के जंगल में घुसी ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेर रखा है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया है। यहां पढ़िए पूरी खबर.. 2. 17 जुलाई को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली मारे गए छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली है। यहां पढ़िए पूरी खबर.. 3. 2 जुलाई को मुठभेड़ से लौट रहे जवानों पर IED ब्लास्ट से हमला छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए पांचों माओवादी के शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं। एनकाउंटर के बाद बुधवार को लौट रहे जवानों को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर फिर निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि सारे जवान सुरक्षित हैं। मुठभेड़ कोहकमेटा थाना क्षेत्र के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई है। यहां पढ़िए पूरी खबर...

Dainik Bhaskar गुजरात में कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरा:3 क्रू-मेंबर्स लापता, एक को बचाया; मोटर टैंकर पर घायल वर्कर का रेस्क्यू करने गया था

गुजरात के पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) समुद्र में गिर गया। हेलिकॉप्टर पर सवार 4 में से 3 क्रू मेंबर्स लापता हैं। एक का रेस्क्यू किया गया है। घटना सोमवार (2 सितंबर) की है। ICG ने मंगलवार (3 सितंबर) सुबह 10:12 बजे हादसे की जानकारी दी। कोस्ट गार्ड ने X पर बताया कि सोमवार रात 11 बजे हेलिकॉप्टर पोरबंदर से 45 किलोमीटर दूर मोटर टैंकर हरि लीला पर घायल एक वर्कर को निकालने गया था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर को इमरजेंसी हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी और वह समुद्र में गिर गया। कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 4 जहाज और 2 विमान भेजे हैं। ALH ने हाल ही में गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 67 लोगों का रेस्क्यू किया था। यह खबर लगातार अपडेट की जा रही हैं...

Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस-AAP का गठबंधन हो सकता है:राहुल गांधी ने नेताओं की राय पूछी, सीनियर नेता की ड्यूटी लगाई; लोकसभा चुनाव साथ लड़ चुके

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच राजनीति को चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में गठबंधन हो सकता है। दोनों ही पार्टियां पहले ही I.N.D.I.A. ब्लॉक के सदस्य हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इसकी पहल राहुल गांधी ने की है। कल सोमवार शाम को हुई केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं से इस बारे में पूछा। इसके बाद एक सीनियर नेता की ड्यूटी लगाई कि वह इस बारे में प्रदेश के नेताओं से बात करे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा है कि वे आम आदमी पार्टी को केवल 3-4 सीटें दे सकते हैं, लेकिन वे इससे ज्यादा की मांग कर रहे हैं। इसलिए गठबंधन करना मुश्किल है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस-AAP ने मिलकर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने 9 और AAP ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस 5 सीटें जीती लेकिन आप कुरूक्षेत्र सीट हार गई थी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक चुनाव समिति की मीटिंग में राहुल गांधी ने नेताओं से पूछा कि क्या हमें हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहिए?। वहां राय जानने की कोशिश के बाद सीनियर नेता को कहा कि वह नेताओं से बात करे। गठबंधन संभव है या नहीं और अगर हुआ तो इसके फायदे-नुकसान क्या होंगे, इसके बारे में रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि गठबंधन हुआ तो सीट बंटवारे को लेकर लोकसभा चुनाव वाला फॉर्मूला ही अपनाया जा सकता है। इसको लेकर आज शाम को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी मीटिंग में स्थिति साफ हो सकती है। राहुल गांधी के करीबी सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर उनकी 3 मंशा हैं। पहली.. ये कि विपक्ष के वोट न बंटे। इससे पहले गुजरात में आप और कांग्रेस अलग-अलग लड़ी थी, जहां कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ। दूसरी.. हरियाणा पंजाब से सटा हुआ है। जहां AAP की सरकार है। ऐसे में बॉर्डर सीट पर AAP के प्रभाव से कांग्रेस के वोट कट सकते हैं। उसका भी नुकसान हो सकता है। तीसरा.. राहुल गांधी विपक्षी एकता को भी जिंदा रखना चाहते हैं कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है। हरियाणा कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में नहीं सूत्रों के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में नहीं है। खासकर, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा इसका विरोध कर रहे हैं। वह पहले भी कई बार कह चुके हैं कि लोकसभा में भले ही गठबंधन हुआ ल

AD
AD