Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar आईसीयू में आग, दम घुटने से कांग्रेस नेता की मौत:ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में 10 पेशेंट थे, 7 की हालत गंभीर

ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रॉमा सेंटर के ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट) में आग लग गई। स्टाफ ने आग पर काबू पाकर आनन-फानन में यहां भर्ती मरीजों की शिफ्टिंग शुरू की। इसी बीच दम घुटने से एक मरीज की जान चली गई। हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे AC का कम्प्रेसर पाइप फटने से हुआ। उस वक्त ICU में 10 मरीज थे। सात की हालत गंभीर थी। हादसे में जान गंवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान को तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ICU में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया गया है। 55 वर्षीय आजाद खान शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे। फॉल्स सीलिंग जलने से भरा धुआं ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगते ही वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ हरकत में आया। फायर एस्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था। उसके सुलगने से पूरे ICU में धुआं भर गया। वहां भर्ती सभी 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे। ऐसे में उनको शिफ्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक्सीडेंट में घायल हुए थे आजाद JAH के ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल कुल 48 मरीज हैं। हादसे में जान गंवाने वाले आजाद खान को एक्सीडेंट में घायल होने के बाद यहां लाया गया था। उनकी हालत बेहद नाजुक थी। यही कारण रहा कि जब शिफ्टिंग के लिए वेंटिलेटर हटाया गया तो उन्होंने दम तोड़ दिया। चश्मदीद बोला-पहले धुआं निकला, फिर आग लगी हादसे के चश्मदीद और आजाद खान के बेटे आबिद खान ने दैनिक भास्कर को बताया, 'पहले AC से धुआं निकला और फिर धमाके के साथ आग लग गई। हमने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मिलकर फायर एस्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) से आग पर काबू पाया।' JAH के डीन आरकेएस धाकड़ ने कहा, 'आग पर तत्काल काबू पा लिया गया था। जिस आजाद खान की मौत हुई है, उनकी हालत बहुत नाजुक थी। उन्हें तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था।' हादसे के वक्त ICU में ये मरीज भी भर्ती थे ऐसे हादसों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दो विभागों के बीच उलझा फायर सेफ्टी एक्ट: 5 साल से कागजों में बंद मध्यप्रदेश में दो विभागों के झगड़े के बीच फायर सेफ्टी एक्ट लागू ही नहीं हो सका है। झगड़ा इस बात को लेकर है कि फायर सर्विसेज का संचालन कौन करेगा जबकि केंद्र ने साल 2019 में ही राज्य सरकार को मॉडल विधेयक भेज दिया था। इसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है

Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर, पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर डॉक्टर्स का धरना:विरोध में बैरिकेड पर रीढ की हड्‌डी-गुलाब लगाए, कमिश्नर के इस्तीफे की मांग

कोलकाता में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर्स ने मंगलवार सुबह पुलिस हेडक्वॉर्टर्स के बाहर धरना दिया। जूनियर डॉक्टर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर्स ने सोमवार 2 सितंबर को पुलिस हेडक्वॉर्टर लालबाजार तक रैली निकाल रहे थे। इसमें आम लोग भी शामिल थे। पुलिस ने उन्हें हेडक्वॉर्टर से आधा किमी पहले बीबी गांगुली स्ट्रीट पर ही बैरिकेडिंग करके रोक दिया। रात भर पुलिस की टुकड़ी बैरिकेड के दूसरी तरफ पहरे पर रही। बैरिकेड को जंजीरों से बांधकर और पैडलॉक लगाकर रेलिंग लगाई गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने बैरिकेड पर रीढ़ की हड्डी और लाल गुलाब लगा दिए। उनका कहना था इससे पुलिस काे जनता के लिए उसका फर्ज याद दिलाने की कोशिश की गई है। डॉक्टर बोले- पुलिस हमसे डरी हुई है डॉक्टरों ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे लालबाजार की तरफ मार्च शुरू किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर गोयल की तस्वीरें थीं और उनके इस्तीफे की मांग की गई थी। बीबी गांगुली स्ट्रीट पर रोके जाने के बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर का पुतला भी जलाया। डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिस ने रेप-मर्डर केस की जांच में शुरू से ही लापरवाही की है। धरने पर बैठे एक डॉक्टर ने PTI से कहा- हम यहां धरने पर नहीं बैठने वाले थे। हमें नहीं पता था कि कोलकाता पुलिस इतनी डरी हुई है कि हमें रोकने के लिए 9 फीट ऊंचा बैरिकेड लगा देगी। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमें लालबाजार पहुंचने और कमिश्नर से मिलने की परमिशन नहीं दी जाती। हम तब तक यहीं बैठे रहेंगे। रेप-मर्डर वाले क्राइम सीन पर भीड़ की तस्वीर वायरल ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें घटना के बाद क्राइम सीन पर 10-12 लोग दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद क्राइम सीन पर पुलिस के अलावा भी लोग वहां गए। इससे सबूतों से छेड़छाड़ की गुंजाइश है। CBI ने भी 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ये तस्वीरें घटना के दिन यानी 9 अगस्त को सेमिनार हॉल के अंदर जांच पूरी होने के बाद की हैं। कोलकाता पुलिस के मुताबिक, वायरल तस्वीर में दिख रहे लोगों को यह

Dainik Bhaskar गिप्पी ग्रेवाल की मोहाली अदालत में आज सुनवाई:गैंगस्टर दिलप्रीत द्वारा धमकी देने का मामला, पहले 4 बार नहीं हुए पेश

करीब छह साल पुराने मामले में पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की आज (मंगलवार) को मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। गत 4 बार हुई सुनवाई पर वह पेश नहीं हुए थे। वकीलों ने अदालत में बताया था कि गिप्पी ग्रेवाल अभी तक विदेश में हैं। वहां पर उनकी किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। ऐसे में उन्हें कुछ और समय दिया जाए। एक बार तो उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी हुए थे। साथ ही उन्हें 5 हजार का श्योरिटी बॉन्ड भरने को कहा गया था। फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी यह मामला 31 मई 2018 का है। 4 चार बजे एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से उनके वॉट्सऐप पर वॉइस और टेक्स्ट मैसेज आया था। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इस नंबर पर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से बात करने के लिए कहा था। उसमें लिखा था कि यह मैसेज रंगदारी मांगने के लिए किया गया है। आप बात कर लें, नहीं तो आपका हाल परमीश वर्मा और चमकीला जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी थी। मोहाली पुलिस ने गिप्पी ग्रेवाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब गिप्पी ग्रेवाल को गवाही के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। जिस समय उन्हें यह धमकी मिली थी, उस समय वह अपनी मूवी 'कैरी ऑन जट्टा 2' के प्रमोशन के लिए पंजाब से बाहर थे। इसलिए जारी हुआ था वारंट एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को मोहाली जिला अदालत की तरफ से पहले 4 जुलाई को वारंट जारी किया था। साथ ही उन्हें 10 जुलाई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे। लेकिन अदालत में बैलिफ ने बताया था कि गिप्पी इस समय पंजाब में नहीं है। उन्हें पता चला है कि वह कनाडा गए हुए है। हालांकि कोर्ट का मानना है कि इस मामले में गिप्पी ग्रेवाल केस में शिकायतकर्ता है। साथ ही उनकी गवाही जरूरी है। ऐसे में उनका अदालत में पेश होना जरूरी है। कनाडा वाले घर पर फायरिंग हो चुकी गिप्पी ग्रेवाल कनाडा में वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में रहते हैं। पिछले साल 25 नवंबर को इनके घर पर फायरिंग भी हो चुकी है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। लॉरेंस ने पोस्ट लिखकर न सिर्फ जिम्मेदारी ली, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी। लॉरेंस ने लिखा था, 'हां जी सत श्री अकाल, राम राम सबनू। आज वैंकूवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस गैंग ने करवा

Dainik Bhaskar हरियाणा में गोगामेड़ी जा रहे 7 लोगों की मौत:ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मारी, गड्‌ढों में जाकर पलटा; 8 गंभीर घायल

हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास सोमवार-मंगलवार रात ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे मैजिक सड़क किनारे गड्‌ढों में जाकर पलट गया। हादसे में टाटा मैजिक सवार महिला और बच्चे समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। करीब 8 लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के रहने वाले करीब 15 लोग सोमवार शाम को टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर धोक मारने जा रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे वह बिधराना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया। उन्होंने मैजिक को टक्कर मार दी। जिससे मैजिक अनबैलेंस होकर सड़क किनारे गड्‌ढों में पलट गया। टाटा मैजिक के नीचे दबे लोग इसके बाद घटनास्थल पर चीक पुकार मच गई। लोग मैजिक के नीचे दब गए। आसपास के वाहनों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद नरवाना सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो दर्द से चिल्ला रहे थे लोग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां श्रद्धालुओं के बर्तन समेत खाने-पीने का सामान बिखरा हुआ था। वहां लोग खून से लथपथ दर्द से कराह रहे थे। एक बाद एक 7 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों को तुरंत नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मृतकों में रुक्मणी (50), कामिनी (35), तेजपाल (55), सुरेश (50), परमजीत (50), मुक्ति (50) शामिल हैं। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।

Dainik Bhaskar ऑयल डिपो-बाजार को बचाकर पायलट ने खेत में गिराया मिग-29:8 किमी दूर मिला एयरफोर्स जवान; 5 घंटे तक धधकता रहा विमान

बाड़मेर में कवास इलाके में सोमवार रात 10 बजे अलानियों की ढाणी के पास वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश हो गया। फाइटर प्लेन के पायलट सेफ हैं। वह घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर नेशनल हाईवे पर मिले। स्थानीय लोगों ने बताया कि पायलट जमीन की ओर तेजी से बढ़ते प्लेन को करीब 1500 लोगों की आबादी से दूर ले गए। जहां प्लेन क्रैश हुआ वहां से 3 किमी की दूरी पर नागणा में क्रूड ऑयल की मंगला टर्मिनल प्रोसेस यूनिट भी है। यहां से रोज 1.75 लाख बैरल कच्चा तेल गुजरात की रिफाइनरी में भेजा जाता है। यदि मिग इस टर्मिनल के आसपास भी गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट ने मिग को सुनसान खेत में क्रैश कराया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इससे पहले आसमान में ही प्लेन में आग लग गई थी। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त प्लेन रात करीब 3 बजे तक धधकता रहा। आग बुझाने के लिए एयरफोर्स, केयर्न एनर्जी और नगर परिषद ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं, लेकिन वो समय पर नहीं पहुंच सकीं। बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस से 8 किमी दूर प्लेन गिरा था। 8 किमी दूर गिरा पायलट जानकारी के अनुसार मिग का पायलट घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर गिरा है। जब उसे यकीन हो गया कि प्लेन सुनसान एरिया में गिरेगा, उसके बाद ही पायलट ने इजेक्ट किया था। पायलट नेशनल हाईवे-68 के पास पैराशूट से उतरा था। इसके बाद मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी उसे हॉस्पिटल ले गए। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल से पायलट को एयरफोर्स स्टेशन ले जाया गया। वहीं, घटनास्थल के लिए भेजी गई एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। जबकि दूसरी गाड़ियां भी समय पर नहीं पहुंचीं। इस कारण सुबह 3 बजे तक भी प्लेन में लगी आग बुझाई नहीं जा सकी थी। 10 किमी तक सुनाई दी धमाके की आवाज पायलट ने सही जगह विमान को गिराया। यहां से 2 किमी की दूरी पर क्रूड ऑयल यूनिट है। साथ ही 3 किमी की दूरी पर ही घनी आबादी क्षेत्र और मार्केट है। अगर वहां विमान गिरता तो बहुत बड़ा हादसा होता। प्लेन आसमान में ही आग का गोला बन गया था। धमाका ऐसा कि करीब 10 किमी तक उसकी आवाज सुनाई दी। - रीडमल सिंह, शहीद हुक्म सिंह की ढाणी रात 10 बजे अचानक तेज आवाज हुई। 10 मिनट बाद दूर खेतों की तरफ धुआं उठता दिखा। हम जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक एयरफोर्स की गाड़ी आ गई थी। धमाका इतना तेज हुआ था कि लगा कहीं बिजली गिरी है। रेत में गिरने के बाद भी प्

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:फ्रांस में 165 साल पुराना चर्च जला, फायर ब्रिगेड की 90 कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया

फ्रांस के सेंट ओमर में स्थित 165 साल पुराने एक चर्च में आग लग गई। 90 दमकलकर्मियों ने लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। गॉथिक आर्किटेक्चर वाला ये चर्च 1859 में बना था। 2018 में इसका रेस्टोरेशन किया गया था। आज की अन्य खबरें... भाजपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 6 कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार (2 सितंबर) को चौथी लिस्ट जारी की। इसमें नौशेरा सीट से रविंदर रैना को टिकट मिला है। इस लिस्ट को भाजपा ने अब तक 51 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर चुकी है। 26 अगस्त को पार्टी ने पहली लिस्ट में 15 और दूसरी में सिंगल कैंडिडेट के नाम की घोषणा की। 27 अगस्त को भाजपा ने 29 कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की।

Dainik Bhaskar दुष्यंत चौटाला बोले-कोई मुझे खत्म नहीं कर सकता:हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी, अभय चौटाला पर बोले- चोरी करने वालों के पेट में दर्द हुआ

'हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार किसी को बहुमत नहीं मिलेगा। त्रिशंकु विधानसभा यानी विधानसभा में 3 पार्टियों की मिलकर सरकार बनेगी। इसके अंदर हम सबसे इम्पोर्टेंट प्लेयर होंगे। हमारे पास सत्ता की चाबी भी होगी और ताला भी हम ही खोलेंगे।' यह बात हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM और जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कही। दुष्यंत चौटाला ने BJP से गठबंधन टूटने पर कहा कि राजनीतिक जीवन में उतार चढ़ाव सबके सामने आते हैं। देवीलाल जी के भी आए थे। अभी मेरी उम्र 36 साल है। अभी मुझे 40 साल और राजनीति करनी है। अभय चौटाला के घोटाले के आरोप पर दुष्यंत ने कहा - जो चोरी करते थे, इससे उनके पेट में दर्द हो गया। जिन पॉलिटिकल पार्टी के पास कुछ नहीं था, उन लोगों ने इनसे ऐसे बयान भी दिलवाए। भाजपा के तीनों लाल (देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल) के परिवार को खत्म करने के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि कोई मुझे खत्म नहीं कर सकता। दैनिक भास्कर से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने आजाद समाज पार्टी (ASP) कांशी राम के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से गठबंधन, विधायकों के पार्टी छोड़ने और चुनाव को लेकर JJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर खुलकर बात की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू... भास्कर : चुनाव की तैयारियां कैसी चल रही है? दुष्यंत : पूरी तैयारी है, चुनाव में 30 दिन बाकी हैं। मैं मानता हूं कि यह हर पॉलिटिकल पार्टी के लिए अग्निपरीक्षा है। मेहनत करने के बाद नतीजा क्या निकलता है, यह देखने वाली बात होगी। भास्कर : पूरे हरियाणा में खासकर आपका इतना विरोध क्यों हो रहा है? क्या वजह मानते हैं इसकी? दुष्यंत : विरोध वो लोग कर रहे हैं, जिनके लिए हम चैलेंज हैं। चाहे वो कांग्रेस हो, लोकदल हो, आम आदमी पार्टी या भाजपा हो, सभी को ये दिखता है कि प्रदेश के लिए आने वाले भविष्य की लड़ाई जो लड़ पाएगा, वो जननायक जनता पार्टी है। घबराहट की वजह से वो लोग लगातार दुष्प्रचार के माध्यम से हमें कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, क्या हम कमजोर हो पाए?। हमने साढ़े 4 साल में अपने सारे वादे पूरे किए हैं। आने वाले समय में जो हम संकल्प पत्र लेकर आएंगे, वो दिशा देगा कि आने वाला हरियाणा किस तरह का होगा। भास्कर : आपकी पार्टी में ये भगदड़ क्यों मची है? दुष्यंत : चुनाव के टाइम अक्सर ये हर एक पॉलिटिकल पार्टी में देखने को मिलता है कि लोग अपने स्वार्थ के लिए द

Dainik Bhaskar हरियाणा BJP की लिस्ट पर फिर पेंच:शाह ने बिना होम वर्क के जारी करने के लिए मना किया; आज फिर नेता करेंगे मंथन

हरियाणा में BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर फिर पेंच फंस गया है। सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के नेताओं के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने सलाह दी कि बिना होमवर्क किए लिस्ट जारी न की जाए। जिसके बाद उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में आज फिर मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में सभी लेवल पर पूरा होमवर्क करने के बाद ही केंद्रीय नेतृत्व अपनी मुहर लगाएगा। इसके बाद संभावना है कि बुधवार को पार्टी एक साथ जंबो लिस्ट जारी कर दे। अमित शाह के साथ सोमवार रात हुई मीटिंग में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश सह प्रभारी बिप्लब देब और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर शामिल हुए थे। एक दिन पहले 3 बड़े नेता हुए शामिल सोमवार को पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने भाजपा जॉइन की। दिल्ली में पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। उनके साथ जेल अधीक्षक पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान और जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कबलाना ने भी पार्टी जॉइन की। बबली ने रविवार रात को JJP से इस्तीफा दिया था। पहले उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा थी। उनको लेकर कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि देवेंद्र बबली ने उनसे मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें टिकट के लिए मना कर दिया गया। बबली लगातार कहते रहे हैं कि मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने सिरसा से जीती कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा की मदद की थी। वहीं सरपंच एसोसिएशन ने भी बबली को कांग्रेस में शामिल करने पर विरोध की चेतावनी दी थी। पूर्व सांसद का चुनाव लड़ने से इनकार प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के बाद पूर्व सांसद संजय भाटिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। संजय भाटिया ने भाजपा के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब को फोन कर इसकी जानकारी दी। करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया ने पानीपत शहर विधानसभा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है साथ ही उन्होंने विधायक प्रमोद विज के नाम की सिफारिश की है। हरियाणा की सियासत के कुछ जानकारों का कहना है कि बड़े नेताओं का इस तरह से चुनाव लड़ने से मना करना कई और शंकाओं को जन्म देता है। BJP में इन 18 नामों पर सहमति की चर्चा हरियाणा BJP की टिकट के लिए अभी तक जिन नामों पर सहमति की चर्चा है, उनमें लोहारू से जेपी दलाल, अंबाला कैंट से अनिल विज,

Dainik Bhaskar हरियाणा कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों पर आज मंथन:34 कैंडिडेट फाइनल, 22 सिटिंग विधायक की टिकट पक्की; 6 की लटकी

हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट करने के लिए लगातार दूसरे दिन दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। जिसमें 56 सीटों पर चर्चा की जाएगी। मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के अलावा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहेंगे। पिछले मंगलवार को हुई बैठक में 90 में से 49 सीटों पर चर्चा हुई थी। दीपक बाबरिया के मुताबिक सोमवार को 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 के नाम होल्ड पर रख दिए गए है। फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। लिस्ट 2 दिनों के भीतर जारी हो जाएगी। 6 विधायकों का कट सकता है टिकट कांग्रेस इस बार उन्हीं चेहरों पर दांव लगाने का सोच रही है जो उन्हें जीत दिला सकें। यही कारण है कि प्रत्याशियों का चयन करने में अभी तक स्क्रीनिंग कमेटी की 4 बैठकें हो चुकी हैं। CEC की बैठक होने के बाद भी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट नहीं बन पाई है। बाबरिया ने साफ कर दिया कि फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। यानी इस बार कांग्रेस अपने 6 विधायकों का टिकट भी काट सकती है। ये उम्मीदवार हो सकते हैं फाइनल लिस्ट में कांग्रेस द्वारा फाइनल किए गए नामों में सबसे पहला नाम भूपेंद्र हुड्‌डा का हो सकता है। हुड्‌डा के साथ इस फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट में झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान, रोहतक से बीबी बत्रा, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास का नाम भी शामिल हो सकता है। इसके साथ ही पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट भी लगभग फाइनल माना जा रहा है। हुड्‌डा ने युवाओं से किया बड़ा वादा भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा इस बार कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरे के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए हुड्‌डा ने कहा 'बीजेपी 10 साल से भर्तियों को लटकाने, भटकाने और कोर्ट के चक्कर कटवाने का काम करती रही, लेकिन अब भर्तियों को लटकाने वाली बीजेपी सरकार की जल्द विदाई होने वाली है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हरियाणा पुलिस, ग्रुप-D और CET के सभी ग्रुप समेत लटकी पड़ी तमाम भर्तियों और खाली पड़े 2 लाख पदों को तेजी से पूरा करके चयनित युवाओं को तुरंत ज

Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:आंध्र प्रदेश में बाढ़ से 4.5 लाख लोग प्रभावित, 15 मौतें; तेलंगाना में महिला वैज्ञानिक की जान गई; 20 राज्यों में अलर्ट

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 3 दिन से भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। आंध्र प्रदेश में 4.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। यहां NDRF की 20 और SDRF की 19 टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। अबतक 31238 लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इन लोगों को 166 राहत शिविरों में ठहराया गया है। बारिश के कारण अबतक दोनों राज्यों में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में 16 लोगों की जान गई है। इसमें एक महिला वैज्ञानिक एन अश्विनी भी शामिल हैं। वे ICAR में काम करती थीं। आंध्र प्रदेश में 15 की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में विजयवाड़ा, एनटीआर, गुंटूर, कृष्णा, एलुरु, पलनाडु, बापटला और प्रकाशम शामिल हैं। ​​​​​​ विजयवाड़ा शहर के 17 से ज्यादा इलाके पूरी तरह से जलमग्न हैं। यहां पर 8 से 10 फीट तक पानी भरा हुआ है। कुछ ऐसा ही हालत तेलंगाना का है। दोनों ही राज्यों में रेलवे ट्रैक भी बाढ़ के कारण मिट्टी के कटाव के बाद धंस गया। तेलंगाना में केसमुद्रम के पास रेलवे ट्रैक के नीचे बजरी का एक हिस्सा बाढ़ के कारण बह गया। सिकंदराबाद मुख्यालय वाले दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि जलभराव के कारण 432 ट्रेन रद्द की गई हैं। 13 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं। सोमवार दोपहर तक 139 ट्रेन का रूट बदला गया। मौसम विभाग ने मंगलवार (3 सितंबर) को गुजरात-मध्यप्रदेश सहित 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक मध्य प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे तक राज्य पर स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर रहेगा। हिमाचल प्रदेश: 100 से ज्यादा सड़कें बंद, 8 जिलों में बाढ़ का अलर्ट सोमवार को हिमाचल प्रदेश में NH 707 समेत 109 सड़कें बंद रहीं। मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, कुल्लू और किन्नौर के बाढ़ की आशंका जताई है। साथ ही इन जिलों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल बारिश से जुड़ी घटनाओं में अबतक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। मिजोरम: सरकार की लोगों से सावधान रहने की अपील मिजोरम सरकार ने भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग ने नोटिस जारी कर रहा है कि जरूरत होने पर ह

Dainik Bhaskar कौन है गैंगस्टर गोपी लाहौरिया, जिसने बेकरी पर कराई फायरिंग:3 साल पहले देश छोड़कर भागा, 10वीं तक पढ़ा, महंगे हथियारों का शौकीन

पंजाब के मोगा का गैंगस्टर दविंदरपाल सिंह गोपी लाहौरिया राज्य में सक्रिय हो गया है। गोपी व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगने की धमकी दे रहा है। गोपी लाहौरिया करीब 3 साल पहले मोगा छोड़कर विदेश भाग गया था। वहीं से अपनी गैंग को चल रहा है। गैंगस्टर गोपी लाहौरिया के खिलाफ 7 मामले दर्ज है। व्यापारी अगर उसे फिरौती नहीं देते तो वह नशेड़ियों को मोहरा बनाकर उन पर फायरिंग करवा देता है। गैंगस्टर गोपी लाहौरिया 10वीं तक पढ़ा है। इलाके में छोटे-मोटे झगड़ों से उसने अपनी गुंडागर्दी शुरू की थी। अब उसकी गिनती प्रदेश के बड़े गैंगस्टरों में होती है। गोपी हथियारों का शौकीन है। गोपी के परिवार में केवल उसकी मां और बहन है। उसके पिता का निधन हो चुका है। गैंगस्टर गोपी परिवार का इकलौता बेटा है। बंबीहा गैंग से है संबंध जानकारी के अनुसार, गोपी लाहौरिया का बंबीहा गैंग से काफी करीबी संबंध है। गोपी बंबीहा गैंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है। गैंगस्टर के खिलाफ ज्यादातर मामले अवैध हथियारों की तस्करी और ड्रग तस्करी के हैं। मोगा में गोपी का काफी दबदबा है। उसके गैंग के कुछ लोग अभी भी सक्रिय हैं। ये वो लोग हैं जो ड्रग की तस्करी और हथियार सप्लाई करते हैं। गोपी इन लोगों के संपर्क में रहता है, जहां भी कोई वारदात को अंजाम देना होता है। 2022 में विदेश भागा, चेहरा छिपाकर करता है पोस्ट गोपी सोशल मीडिया पर भी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाता था। इंस्टाग्राम आदि पर भी वह अपना चेहरा छिपाकर पोस्ट शेयर करता है। 2022 में जगराओं पुलिस ने पहला मामला दर्ज किया। उसके घर से कारतूस और मैगजीन बरामद हुई। मामला दर्ज होने पर वह विदेश भाग गया था। अलग-अलग ऐप के जरिए करता है संपर्क गोपी पंजाब में अपने साथियों से अलग-अलग ऐप के जरिए बात करता है, ताकि उसकी सही लोकेशन का पता न चल सके। वह व्यापारियों को जबरन वसूली के लिए ज्यादातर फर्जी नंबरों का इस्तेमाल करता है। पुलिस लगातार गोपी के गुर्गों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने गोपी द्वारा चलाए जा रहे कई जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ भी किया है। इन वारदातों में रहा है मास्टरमाइंड सिंधी बेकरी पर कराई फायरिंग लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकरी पर गोपी लाहौरिया ने गोलियां चलाईं। उसने बेकरी मालिक को कई बार फोन करके धमकाया लेकिन बेकरी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी,

Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:बुलडोजर क्यों चले और क्यों नहीं चले, तय करेगा कोर्ट

किसी भी आरोपी के घर पर ताबड़तोड़ बुलडोजर चलाने का सरकारों का निर्णय सही है या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सरकार चाहे किसी भी दल की हो, एक ट्रेंड के बाद सभी ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया है। कुछ कांग्रेस सरकारों ने भी। कुछ भाजपा सरकारों ने भी। राज्य सरकारों का तर्क है कि उन्होंने क़ानून को हाथ में लेकर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। बल्कि उन्हीं घरों- मकानों को गिराया गया है जो अवैध रूप से बने हुए थे। इन अवैध मकानों को भी नगरपालिका नियमों के तहत गिराया गया है। अब सवाल यह है कि इस तरह के अवैध मकान बनने क्यों दिए गए? किस अफ़सर ने, कितनी घूस खाकर वो मकान बनने दिया था। फिर अचानक ही सरकार को यह कैसे सूझ जाता है कि यह मकान अवैध रूप से बना है? बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने फ़िलहाल कोई निर्णय तो नहीं सुनाया है लेकिन यह ज़रूर कहा है कि कोई आरोपी भले ही दोषी हो तो भी उसका मकान नहीं गिराया जा सकता। संबंधित राजनीतिक दलों और उनकी सरकारों को नोटिस देकर कहा भी है कि वे अपने- अपने तर्क दें ताकि इस बारे में एक गाइडलाइन जारी की जा सके। वैसे कुछ समूह इसे किसी वर्ग विशेष से जोड़कर भी देख रहे हैं लेकिन ऐसा स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि दूसरे वर्ग के लोगों के घरों पर भी बुलडोजर चलाए गए हैं। बुलडोजर कार्रवाई कितनी सही है और कितनी गलत? क़ानूनी तौर पर इसका कोई आधार भी है या नही, यह तो अब सुप्रीम कोर्ट ही तय करेगा, लेकिन कुछ पार्टियों या समूहों का यह तर्क है कि एक अपराध की दो सजा नहीं दी जा सकती। दो सजा से यहाँ मतलब है एक तो उसके ख़िलाफ़ पुलिस और कोर्ट क़ानून के हिसाब से कार्रवाई करती है और दूसरी मकान गिराकर सरकार सजा देती है। बहुत हद तक यह तर्क सही भी प्रतीत होता है। अगर कोर्ट कहे कि इस आरोपी का मकान अगर अवैध है तो उसे गिरा दिया जाए तब यह कार्रवाई सही कही जा सकती है। सरकारें खुद सजा देने लगेगी, तो फिर कोर्ट क्या करेगा?

Dainik Bhaskar CBI केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत का आखिरी दिन:शराब नीति घोटाले पर एजेंसी की चौथी चार्जशीट पर भी सुनवाई करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट

दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े CBI केस में CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज (3 सितंबर) को खत्म हो रही है। उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। 27 अगस्त को केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे। CBI ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग की थी, लेकिन अदालत ने एक हफ्ते ही हिरासत बढ़ाई। इस सुनवाई में कोर्ट ने CBI की तरफ से जारी चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी अपना फैसला सुरक्षित रखा था। आज इस मामले पर भी सुनवाई होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही जमानत के लिए लोअर कोर्ट जाने को कहा था। 23 अगस्त को CBI ने कोर्ट को बताया कि उन्हें शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल और आप विधायक दुर्गेश पाठक पर केस चलाने की मंजूरी मिल गई है। 26 जून को CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था शराब नीति केस में केजरीवाल के खिलाफ ED और CBI का केस चल रहा है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। वहीं CBI केस में वह जेल में बंद हैं। CBI ने 26 जून को शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को 12 जुलाई को ED केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी सुप्रीम कोर्ट ने ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई को जमानत दे दी थी। जमानत देते हुए जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा था कि केजरीवाल 90 दिन से जेल में हैं। इसलिए उन्हें रिहा किए जाने का निर्देश देते हैं। हम जानते हैं कि वह चुने हुए नेता हैं और ये उन्हें तय करना है कि वे मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं या नहीं। जस्टिस खन्ना ने कहा था कि हम ये मामला बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर रहे हैं। गिरफ्तारी की पॉलिसी क्या है, इसका आधार क्या है। इसके लिए हमने ऐसे 3 सवाल भी तैयार किए हैं। बड़ी बेंच अगर चाहे तो केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर बदलाव कर सकती है। पूरी खबर पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टली:CBI ने जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति केस से जुड़े CBI केस में CM केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक के लिए टाल दी है। कोर्ट ने 14 अगस

Dainik Bhaskar दिल्ली हाईकोर्ट से कंधार हाईजैक सीरीज बैन करने की मांग:याचिकाकर्ता ने कहा- इसमें आतंकियों के हिंदू नाम बताए गए, इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं

दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को एक जनहित याचिका के जरिए ओटीटी सीरीज 'IC-814: द कंधार हाईजैक' को बैन करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने फिल्म मेकर पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया गया। यह याचिका हिंदू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है। उन्होंने कहा कि कि सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाए गए हैं, जिनमें भगवान शिव के अन्य नाम 'भोला' और 'शंकर' शामिल हैं। जबकि उनके असली नाम कुछ और थे। याचिका में कहा गया है कि इससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उधर, 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी OTT सीरीज IC 814 पर विवाद के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है। मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन भेजा है और मंगलवार यानी 3 सितंबर को मौजूद होने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि इंडिया कंटेंट हेड सीरीज के विवादित पहलुओं पर जवाब दें। 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर IC 814 सीरीज रिलीज हुई है जो कि कंधार विमान हाईजैक पर बेस्ड है। क्या है पूरा मामला? इस विमान को हाईजैक करने वाले आंतकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन वेबसीरीज में उनके नाम बदल दिए गए हैं। इनमें आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। BJP ने कहा था- गलत काम छिपाने का वामपंथी एजेंडा सीरीज रिलीज होने के बाद पिछले दिनों भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसके कंटेंट पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था कि अनुभव ने गलत काम को छिपाने के लिए वामपंथियों के एजेंडे का सहारा लिया। IC-814 के हाईजैकर्स खूंखार आतंकी थे। उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए थे। सीरीज की कहानी क्या है? इस सीरीज की कहानी 24 दिसंबर 1999 की सत्य घटना पर आधारित है। जब पांच आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्‍ली के लिए उड़ान भरते वक्त हाईजैक कर लिया था। जिसमें 176 यात्री सफर कर रहे थे। आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार में ले जाते हैं। यात्रियों को सात दिन तक बंधक बना

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:SC बोला- आरोपी के घर बुलडोजर नहीं चला सकते; आतंकियों को हिंदू दिखाने पर नेटफ्लिक्स को नोटिस; राजस्थान में मिग-29 क्रैश

नमस्कार, कल की बड़ी खबर बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की रही। कोर्ट ने कहा- आरोपी का घर नहीं गिरा सकते, भले वह दोषी क्यों न हो। वहीं दूसरी खबर कंधार हाईजैक पर बनी वेबसीरीज IC 814 को लेकर है। सीरीज में आतंकियों को हिंदू दिखाने पर सरकार ने नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 1. ममता सरकार विधानसभा के विशेष सत्र में एंटी रेप बिल पेश करेगी। इसे अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक नाम दिया गया है। 2. दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर को खत्म हो रही है। 3. प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के दौरे पर रवाना होंगे। उनका यह दौरा दो दिवसीय (3-4 सितंबर) है। अब कल की बड़ी खबरें... 1. बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट ने कहा- सिर्फ आरोपी होने पर किसी का घर नहीं गिरा सकते सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को देशभर में आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई सिर्फ आरोपी है तो प्रॉपर्टी गिराने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है? जस्टिस विश्वनाथन और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा, "अगर कोई दोषी भी हो, तब भी ऐसी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।" किसने याचिका लगाई है: सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने लगाई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि BJP शासित राज्यों में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। अब इस केस की सुनवाई 17 सितंबर को होगी। बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट के कमेंट, केंद्र का जवाब: हम यहां अवैध अतिक्रमण के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। इस मामले से जुड़ी पार्टियां सुझाव दें। हम पूरे देश के लिए गाइडलाइन जारी कर सकते हैं- सुप्रीम कोर्ट किसी का बेटा आरोपी हो सकता है, लेकिन इस आधार पर पिता का घर गिरा देना! यह कार्रवाई का सही तरीका नहीं है- सुप्रीम कोर्ट किसी भी आरोपी की प्रॉपर्टी इसलिए नहीं गिराई गई क्योंकि उसने अपराध किया। आरोपी के अवैध कब्जों पर म्युनिसिपल एक्ट के तहत एक्शन लिया है- केंद्र सरकार पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राजस्थान में मिग-29 क्रैश, धमाके के साथ आग लगी: हादसे से पहले सुरक्षित निकल गए पायलट राजस्थान के बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास इंडियन एयर फोर्स का मि

AD
AD