Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar हिमाचल मस्जिद विवाद में सभी जिलों में प्रदर्शन:देवभूमि संघर्ष समिति का आवाहन; संजौली मस्जिद केस में कोर्ट से जल्द फैसला देने की करेंगे मांग
हिमाचल में मस्जिद विवाद में बीते कल के सद्भावना मार्च के बाद देवभूमि संघर्ष समिति आज प्रदर्शन करेगी। समिति ने सभी 12 जिलों में मस्जिद मामले में प्रदर्शन का आवाहन किया है। जिला मुख्यालय में यह प्रदर्शन 11.30 बजे शुरू होगा। इस दौरान संजौली में मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग की जाएगी। दरअसल, शिमला नगर निगम आयुक्त कोर्ट में 5 अक्टूबर को अवैध मस्जिद मामले में सुनवाई है। देवभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से कोर्ट से मस्जिद को लेकर जल्द फैसला देने की मांग की जाएगी। इसी मंशा से आज प्रदर्शन का आवाहन किया गया है। 11 सितंबर को संजौली में उग्र प्रदर्शन कर चुके लोग संघर्ष समिति ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि यदि 5 अक्टूबर को फैसला नहीं आता तो इस मामले में लोग सड़कों पर उतरेंगे। संजौली मस्जिद मामले में बीते 11 सितंबर को शिमला में हिंदू संगठन उग्र प्रदर्शन कर चुके हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद प्रदेश के ज्यादातर शहरों में धरना प्रदर्शन किए गए। व्यापारियों ने 2 से 3 घंटे बाजार बंद रखकर रोष जाहिर किया। मुस्लिम समुदाय की खुद तोड़ने की पेशकश के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ 13 सितंबर को संजौली मस्जिद कमेटी ने नगर निगम आयुक्त से मिलकर कोर्ट का फैसला आने पर खुद मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने की पेशकश की और कहा कोर्ट यदि मस्जिद को अवैध बोलता है तो मस्जिद कमेटी अवैध निर्माण को खुद तोड़ देगी। जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक अवैध हिस्से को सील किया गया। इसके बाद मस्जिद विवाद थोड़ा शांत हुआ है। मगर हिंदू संगठन मस्जिद को गिराने की मांग पर अड़े हुए हैं। 2 की जगह 5 मंजिल बना दी गई मुस्लिम समुदाय के अनुसार, संजौली में मस्जिद आजादी से पहले की बनी है। मगर तब यह मस्जिद 2 मंजिला थी। अब यहां पर बिना नक्शा पास कराए 5 मंजिला मस्जिद बना दी गई है। इसका केस नगर निगम कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में 45 बार पेशी लग चुकी है। नगर निगम में 35 बार मस्जिद के अवैध निर्माण को रोकने के लिए मस्जिद कमेटी को नोटिस दिए है। मगर निर्माण नहीं रुका। अब स्थानीय लोगों का आरोप है घनी आबादी वाले छोटे से इलाके में बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने लोग आते हैं। उस दौरान यहां स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए स्थानीय लोग अ
Dainik Bhaskar दिल्ली में 4 दिव्यांग बेटियों संग पिता ने की खुदकुशी:पड़ोसी बोले- 4 दिन से किसी को नहीं देखा; छपरा का रहने वाला था परिवार
दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने सुसाइड कर लिया। मरने वालों में पिता और 4 बेटियां हैं। सभी की लाश सड़ चुकी थी। कमरे से बदबू आ रही थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:18 बजे पड़ोसियों से सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और शवों को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि सभी ने जहर खाकर जान दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि बेटियों के दिव्यांग होने के कारण परिवार ने खुद को खत्म कर लिया। मृतकों की पहचान 50 साल के हीरालाल और उनकी चार बेटियां नीतू (18), निशि(15), नीरू(10) और निधि (8 ) के तौर पर हुई। परिवार बिहार के छपरा के मशरख का रहने वाला है। दिव्यांग थी चारों बेटियां चारों लड़कियां दिव्यांग थी और चलने-फिरने में असमर्थ थीं। पत्नी की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हीरालाल परिवार के साथ रंगपुरी गांव में किराए के मकान में रहते थे। हीरालाल वसंत कुंज स्थित एक अस्पताल में कारपेंटर के तौर पर काम करते थे। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को हीरालाल के फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई। इस पर सड़क की दूसरी तरफ स्थित मकान में रहने वाले शख्स ने पुलिस को फोन कर यह जानकारी दी। पड़ोसी बोले- हीरालाल को 4 दिन से नहीं देखा था पड़ोसी रतन ने बताया कि केयरटेकर ने फोन करके उनके बारे में पूछा था। उसने मुझे घर के आसपास से आ रही बदबू के बारे में बताया। मैंने उन्हें 2-3 दिनों से नहीं देखा था। बच्चे कभी घर से बाहर नहीं निकलते थे। जानकारी मिलते ही मकान मालिक और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने घर का दरवाजा खोला। घर में 5 शव पड़े थे। 15-25 साल की उम्र की 4 बेटियां थीं। चारों शारीरिक रूप से दिव्यांग थी। हमने उन्हें बहुत कम ही घर से बाहर देखा। मां की मौत बीमारी से हो गई थी। एक कमरे में हीरालाल, दूसरे में बच्चियों के शव थे पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर से जबरदस्त बदबू आ रही थी। पुलिस टीम अंदर गई तो पहले कमरे के बिस्तर पर हीरालाल का शव पड़ा था। दूसरे कमरे में चारों बेटियों के शव पड़े थे। पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले हीरालाल के बड़े भाई जोगिंदर को घटना की सूचना दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है। हालांकि, पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन बेटियों की दिव्यांग
Dainik Bhaskar हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट के बिगड़े बोल:बोले-कुनबे के हिसाब से नौकरी लगाऊंगा, BJP वाले के कान मरोड़ूंगा, कमिश्नर दिल्ली जाने की तैयारी करे
हरियाणा के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र राठौर ने चुनावी रैली में कहा कि मैं कुनबों के हिसाब से नौकरियां लगवाऊंगा, मुझे पता है कि यह हिमालय चढ़ने जितना कठिन है, लेकिन मैं हिमालय चढ़ने का साहस रखता हूं। इसके साथ ही उन्होंने घरौंडा के भाजपा उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक हरविंदर कल्याण को चेतावनी देते हुए कहा कि अक्टूबर में जब सरकार बनेगी तो हैफेड विभाग की सभी फाइलें खोली जाएंगी। उन्होंने यहां तक कहा कि सभी मामलों की कान मरोड़कर जांच कराई जाएगी। इससे पहले भी कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों के बयान वायरल हुए थे। एक बयान फरीदाबाद NIT से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का था और दूसरा बयान असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी का था। एक वीडियो में शमशेर सिंह गोगी कह रहे थे कि 'सरकार बनेगी तो पहले अपने घर भरेंगे'। दूसरे वीडियो में नीरज शर्मा कह रहे थे कि '50 वोट पर एक नौकरी दी जाएगी।' खुलकर व्यापार करेंगे व्यापारी राठौर ने कहा, कमिश्नर को कहिए कि वह डेपुटेशन पर आए हैं, वह दिल्ली जाने की तैयारी करें। सत्ता में आने के बाद सरकार किसी को नहीं छोड़ेगी। कमिश्नर मंडी में जाकर किसी का खाता खुलवा देते हैं, मैंने मंडी के आढ़तियों से कहा है कि अगर अगले 5 साल में मेरी मंडी की किसी भी प्लेट पर कोई इंस्पेक्टर लग गया तो मेरा नाम वीरेंद्र सिंह नहीं। हमारे व्यापारी भाई अगले 5 साल में खुलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कांग्रेस के राज में अगर किसी व्यापारी भाई के साथ कोई अन्याय या परेशानी हुई तो विरेंद्र सिंह राठौर व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे। कांग्रेसियों के विवादित बयान- नीरज शर्मा ने कहा- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने एक जनसभा में कहा- ' भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी'। इसके अलावा उन्होंने एक और बयान देकर कहा- 'जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना'। सिंगला ने कहा- किसी के 50 हुए तो मेरे 100 होंगे फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला ने कहा- ''कितने नौजवान
Dainik Bhaskar लालू हैं लैंड फॉर जॉब स्कैम के मास्टरमाइंड:चार्जशीट में ED का दावा; नौकरी के बदले ली गई जमीन पर लालू परिवार का कब्जा
ED ने दावा किया कि लैंड फॉर जॉब मामले में मुख्य साजिशकर्ता पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ही हैं। ED ने यह दावा शुक्रवार को दायर अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में किया। चार्जशीट में एजेंसी ने बताया कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लोगों से रिश्वत के तौर पर जमीन के टुकड़े लिए थे। आरोप है कि अपराध से अर्जित जमीन पर लालू प्रसाद यादव के परिवार का कब्जा है। यही नहीं लालू प्रसाद ने घोटाले की साजिश इस तरह रची कि अपराध से अर्जित जमीन पर कंट्रोल तो उनके परिवार का हो, लेकिन जमीन सीधे इनसे और परिवार से लिंक ना हो पाए। प्रोसीड ऑफ क्राइम यानी अपराध से अर्जित आय को खपाने के लिए कई इकाइयां (शेल कंपनियां) खोली गईं और उनके नाम पर जमीन दर्ज कराई गई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने हाल ही में इस मामले में लालू प्रसाद, तेजस्वी और तेजप्रताप को समन जारी किया था। ED के मुताबिक, साजिश की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि रेलवे में नौकरी के नाम पर रिश्वत के तौर पर जमीन लेना लालू प्रसाद यादव खुद तय कर रहे थे, इसमें उनका साथ उनका परिवार और करीबी अमित कत्याल दे रहे थे। कई जमीन के टुकड़े ऐसे हैं जो कि लालू प्रसाद यादव के परिवार की जमीन के ठीक बराबर में स्थित हैं और जिन्हें कौड़ियों के दाम पर खरीद लिया गया। कारोबारी भोला यादव के जरिए जमीन की पहचान की लालू के परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों के नाम पर लगभग 7 जमीन हैं। ये जमीन पटना के महुआ बाग में स्थित हैं। इसमें से 4 जमीन परोक्ष रूप से राबड़ी देवी से जुड़ी हुई हैं। ED ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का महुआ बाग गांव से पुराना रिश्ता है। महुआबाग के जुलूमधारी राय, किशुन देव राय, लाल बाबू राय और अन्य ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को जमीन दी। राबड़ी देवी ने 1990 में महुआ बाग में प्लॉट संख्या 1547 में एक टुकड़ा खरीदा था। व्यावसायिक लाभ के लिए लालू ने ओएसडी भोला यादव के माध्यम से जमीन की पहचान की। जमीन मालिक के परिजन को रेलवे में नौकरी देने के नाम पर सस्ते में जमीन खरीदी। ये जमीन लालू, उनके परिवार, एके इंफोसिस्टम्स, हृदयानंद चौधरी और ललन चौधरी के नाम पर ट्रांसफर की गई हैं। एके इंफोसिस्टम्स प्रा. लि. ने सभी शेयर राबड़ी-तेजस्वी के नाम ट्रांसफर किए चार्जशीट में ED ने कहा कि एके इंफोसिस्टम्स जमीन अधिग्रहण के बाद 13 जून 2014 को राबड़ी द
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:पश्चिम बंगाल में गाय को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के टाकीमारी में गाय को बचान में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में परेश दास (60), उनकी पत्नी दीपाली, बेटा मिथुन (30) और पोता सुमन (2) शामिल है। पुलिस के मुताबिक, मिथुन खेत से गाय को वापस ला रहा था। तभी गाय शेड के बाहर जमा पानी में मौजूद करंट के तार के संपर्क में आ गई। मिथुन गाय को बचाने दौड़ा तो उसे करंट लग गया। बेटे की चीख सुन पिता परेश और मां दीपाली मदद के लिए दौड़े। वे भी करंट की चपेट में आ गए। पुलिस के मुताबिक, दीपाली की गोद में पोता सुमन भी था। उसे भी करंट लगा और उसकी भी जान चली गई। आज की अन्य बड़ी खबरें...
Dainik Bhaskar PM मोदी की हरियाणा में रैली आज:बागड़ बेल्ट की 23 विधानसभाओं को साधेंगे; 2019 में यहां 5 सीटें BJP जीती थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के लिए आज हरियाणा के हिसार पहुंच रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट ग्राउंड पर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री की रैली होगी। प्रधानमंत्री हरियाणा की बागड़ बेल्ट को साधेंगे। इस रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जमीन से करीब 10 फुट ऊंचा मंच तैयार किया गया है। मोदी की रैली के जरिये भाजपा माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। मोदी के मंच पर बागड़ बेल्ट के 23 उम्मीदवारों को बैठाया जाएगा। यह रैली 23 विधानसभाओं को कवर करेगी। इसमें करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। करीब 4000 वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से स्थल बनाया गया है। करीब 10 एकड़ में विशाल पंडाल लगाया गया है। मोदी के साथ मंच पर 47 भाजपा नेता व पदाधिकारी रहेंगे। 47 लोगों की लिस्ट के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी धमेंद्र प्रधान, प्रदेश सह प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहेंगे। तीन लालों की धरती है बागड़ बेल्ट बागड़ बेल्ट पर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला, चौधरी बंसीलाल और भजनलाल परिवार का दबदबा रहा है। मौजूदा स्थिति में भजनलाल परिवार से कुलदीप बिश्नोई, बंसीलाल परिवार से किरण चौधरी और चौटाला परिवार से अजय और अभय राजनीतिक विरासत संभाले हुए हैं। राजनीतिक दृष्टि से यह बेल्ट प्रदेश की सबसे मजबूत रही है और ताऊ देवीलाल समेत इस धरती ने 4 मुख्यमंत्री दिए हैं। राजस्थान और पंजाब से सटे होने के चलते यहां पर बागड़ी और पंजाबी दोनों ही भाषाएं बोली जाती हैं। बागड़ बेल्ट में चरखी दादरी, भिवानी, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद जिले की 21 विधानसभाएं आती हैं। इस बेल्ट में जींद की नरवाना और उचाना कलां विधानसभा सीटों को भी शामिल किया गया है। हिसार एयरपोर्ट पर उतरेंगे मोदी प्रधानमंत्री मोदी रैली स्थल पर आने से पहले हिसार एयरपोर्ट पर आएंगे। वह हिसार एयरपोर्ट का भी दीदार करेंगे। इसके अलावा रैली स्थल तक आने के लिए 1 किलोमीटर दूर वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी। रैली में सुरक्षा को लेकर SPG ने रैली स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। हिसार में प्रधानमंत्री की रैली तक नो फ्लाइंग जोन रहेगा। मोदी की रैली में मंच पर ये लोग रहेंगे कालांवाली उम्मीदवार राजेंद्र देसुजोधा, डबवाली के बलदेव सिंह, रानियां के शीशपाल कंबोज, ऐलनाबाद के अमीर चंद मेहता, टोहना के देवेंद्र बबली, फतेहाब
Dainik Bhaskar हरियाणा चुनाव में दलबदलुओं की फिसली जुबान:कांग्रेस उम्मीदवार ने अपनी ही पार्टी को दमनकारी बताया, एक ने भाजपा सरकार बनने की बात कही
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी बदलकर आए नेताओं की खूब जुबान फिसल रही है। यहां तक कि वे जिस पार्टी के उम्मीदवार हैं, उसी के खिलाफ जनसभा तक में बयान दे रहे हैं। तब समर्थकों को याद दिलाना पड़ रहा है कि वे अपनी ही पार्टी की बुराई कर रहे हैं। खासकर, कांग्रेस नेताओं के बयान ज्यादा गड़बड़ा रहे हैं। वे कांग्रेस उम्मीदवार होते हुए भाजपा सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, तो कहीं कांग्रेस को ही दमनकारी पार्टी तक बता रहे हैं। एक उम्मीदवार ने तो अपनी पुरानी पार्टी के लिए ही वोट मांग लिए, तो समर्थकों को कुर्ता खींचकर याद दिलाना पड़ा। एक और उम्मीदवार ने महंगे गैस सिलेंडर पर कांग्रेस को ही घेर लिया। उनके बयानों को भुनाते हुए विपक्षी दल खूब तंज भी कस रहे हैं। सिलसिलेवार पढ़िए नेताओं की जुबान फिसलने के किस्से... कांग्रेस उम्मीदवार बोले- BJP की 70-80 सीटें आ रहीं हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुग्राम से कांग्रेस के उम्मीदवार मोहित ग्रोवर की जुबान फिसली। ग्रोवर ने प्रचार कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए यह तक कह दिया था कि BJP को इस बार 70-80 सीटें मिलेंगी। इसके बाद उनके इस वीडियो को BJP की तरफ से खूब वायरल किया गया। रंगा ने कांग्रेस को ही बता दिया दमनकारी हरियाणा में रेवाड़ी जिले की बावल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एमएल रंगा की जुबान भी मीडिया से बात करते हुए फिसली। डॉ. रंगा ने कहा था, 'मुझे तो एक ही बात लग रही कि पूरा प्रदेश और पूरा हलका कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से और कांग्रेस की कुरीतियों से परेशान है। तभी पीछे खड़े एक शख्स ने टोका तो डॉ. रंगा मीडिया से दोबारा बाइट लेने को कहने लगे। डॉ. एमएल रंगा का यह वीडियो काफी वायरल हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार ने INLD के लिए वोट मांगे वहीं, फतेहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी बलवान दौलतपुरिया ने एक चुनावी जनसभा के दौरान इनेलो के निशान चश्मे पर वोट डालने की अपील कर दी। दरअसल, बलवान दौलतपुरिया लंबे समय तक इनेलो में रहे थे। इसकी वजह से वह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर वोट मांगना भूल गए। हालांकि, बाद में उन्होंने गलती को सुधारने की कोशिश की। सस्ते गैस सिलेंडर में फंसे महाबीर गुप्ता हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सोशल मीडिया में जींद से कांग्रेस प्रत्याशी महाबीर गुप्ता का वीडियो खूब वायरल हुआ। इसमें कांग्रेस के एक नेता लोगों को नुक्कड़ सभा
Dainik Bhaskar जमानत जब्त सीटें जीतने की स्ट्रैटजी बनाई:BJP ने तीनों पर चेहरे बदले, कांग्रेस में भी विनेश फोगाट समेत 26 बदलाव, 1 CPI(M) को दी
हरियाणा की सियासत में 10 साल से सत्ता पर काबिज BJP इस बार विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की जुगत में है। वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए बेताब है। BJP और कांग्रेस दोनों ने ही चुनावी जंग में अपने-अपने सिपहसालार उतार दिए हैं। हरियाणा में फर्श से अर्श पर पहुंची BJP 2019 में भले ही 40 सीटें जीतकर दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रही हो, लेकिन 3 सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी। इसी तरह कांग्रेस ने BJP को पिछले चुनाव में कांटे की टक्कर दी थी, लेकिन 27 सीट पर पार्टी कैंडिडेट अपनी जमानत नहीं बचा सके थे। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए दोनों ही पार्टियों ने इन सभी सीटों पर पिछले चुनाव में शिकस्त खाए उम्मीदवारों पर दांव लगाने के बजाय नए चेहरों को उतारा है। किन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस की जमानत जब्त हुई थी... इन सीटों पर BJP जमानत नहीं बचा पाई 2019 के विधानसभा चुनाव में BJP के 3 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। इन सीटों में पुंडरी, रानिया और पृथला सीटें शामिल हैं। 2019 में पुंडरी विधानसभा सीट पर BJP उम्मीदवार वेदपाल एडवोकेट को 20,990 (15.33%) वोट मिले थे। वहीं, रानिया सीट के प्रत्याशी रामचंद्र कंबोज ने 20,709 (14.42%) वोट पाए। इसके अलावा पृथला सीट से कैंडिडेट सोहन पाल के खाते में 21,322 (14.50%) वोट आए थे। इस तरह BJP के ये तीनों उम्मीदवार जमानत नहीं बचा सके। कांग्रेस की 27 सीटों पर जमानत जब्त उधर, कांग्रेस की 27 विधानसभा सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी। हरियाणा की अंबाला कैंट, अंबाला ग्रामीण, यमुनानगर, शाहबाद, नीलोखेड़ी, इंद्री, पानीपत ग्रामीण, उचाना, जुलाना, जींद, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, भिवानी, अटेली, नांगल चौधरी, गुरुग्राम, बादशाहपुर, सोहना, पटौदी, नरवाना, टोहना, फेतहाबाद, रानियां और सिरसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट अपनी जमानत नहीं बचा सके थे। कांग्रेस प्रत्याशियों में हांसी सीट पर ओमप्रकाश और उचाना सीट पर बलराम को सबसे कम वोट मिले थे। हांसी में कांग्रेस को 2.7 % वोट तो उचाना में 3.14 % वोट मिले थे। इस बार के लिए पार्टियों का प्लान... BJP ने सभी नए चेहरे उतारे BJP ने इस बार पुंडरी, रानिया और पृथला विधानसभ सीट पर जमानत जब्त कराने वाले उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने पुंडरी से वेदपाल की जगह सतपाल जाम्बा को उतारा है, तो रानियां सीट पर रामचंद्
Dainik Bhaskar देश का मानसून ट्रैकर:नेपाल में भारी बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा; UP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट; MP में 2 मौतें
मौसम विभाग ने शनिवार को केवल उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार समेत 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 23 जिलों में बारिश हुई। खजुराहो-टीकमगढ़ जिलों में 1 इंच पानी गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अगले 2 दिन तेज बारिश होने की संभावना है। उज्जैन में महाकाल लोक की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में भारी बारिश हुई। अयोध्या में 24 घंटे रुक-रुक कर बारिश होने के कारण राम की पैड़ी पर सरयू का जलस्तर बढ़ा गया। सड़कों पर 3 फीट पानी भर गया। सुल्तानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक पानी से भर गया। राज्य में अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर और गाजीपुर में शुक्रवार को 8वीं तक के स्कूल बंद रहे। अयोध्या में शनिवार को भी 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी है। आज भी 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। उधर, नेपाल में हो रही भारी बारिश का असर बिहार की नदियों में नजर आया है। यहां कोसी नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। संभावना है कि कोसी 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। शनिवार दोपहर तक 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 13 जिलों में आने का खतरा है। अधिकारियों ने बताया कि नेपाल में हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए गंडक नदी पर वाल्मीकिनगर बैराज के कुछ गेट खोलने की तैयारी है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... 29 सितंबर को 5 राज्यों में भारी बारिश राज्यों में मौसम का हाल...
Dainik Bhaskar देश की सबसे अमीर महिला ने भाजपा को फंसाया:बागी से भी नुकसान, BJP के वोट 3 जगह बंटेंगे, इससे कांग्रेस को फायदा
हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट सुर्खियों में है, क्योंकि यहां से देश की सबसे अमीर महिला और कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। सावित्री जिंदल भाजपा से टिकट मांग रही थीं, लेकिन भाजपा ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को दोबारा उम्मीदवार बना दिया। वहीं, कांग्रेस ने रामनिवास राड़ा, आम आदमी पार्टी (AAP) ने संजय सातरोडिया, इनेलो-बसपा ने श्यामलाल गर्ग, जजपा-असपा ने रवि आहुजा को उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा, हिसार से निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना भी भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। हिसार विधानसभा सीट पर 1.82 लाख के करीब वोटर हैं। इनमें पुरुष 95772 और महिला मतदाता 85535 हैं। पिछले 5 चुनावों से हिसार सीट से कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव नहीं जीता है। हालांकि इस बार लोगों का मानना है कि इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल में तिकोना मुकाबला है। इस सीट पर वैश्य और पंजाबी समाज के मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है। इसके अलावा सैनी मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं। डॉ. कमल गुप्ता और सावित्री जिंदल वैश्य समाज से आते हैं। रामनिवास राड़ा सैनी समाज तो गौतम सरदाना पंजाबी समाज से हैं। लोगों के मुताबिक लगातार 2 बार विधायक रहने के बाद कमल गुप्ता के सामने एंटी इनकंबेंसी है। सावित्री जिंदल और गौतम सरदाना ने भाजपा से बागी होकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में भाजपा के वोट 3 जगह बंटेंगे। लोग बदलाव की मांग कर रहे हैं, जिससे राड़ा को फायदा मिल सकता है, लेकिन पार्टी में गुटबाजी उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है। सावित्री जिंदल भी कांग्रेसी रही हैं। 5 पॉइंट में समझें हिसार विधानसभा के समीकरण 10 साल के काम काज पर वोट मांग रहे कमल गुप्ता डॉ. कमल गुप्ता 2014 में पहली बार विधायक बने थे। तब उन्हें मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सीपीएस बनाया गया। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने दोबारा जीत दर्ज की। तब उन्हें निकाय मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। 2024 में नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें स्वास्थ्य और एविएशन विभाग सौंपा गया। इस चुनाव में कमल गुप्ता अपने 10 साल के काम-काज के आधार पर वोट मांग रहे हैं। वह जनता से हिसार को बेहतर कनेक्टिविटी देने, अच्छी सड़कें, स्वच्छ पेयजल, एयरपोर्ट का निर्माण, रेल, एयरपोर्ट के
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:दावा- पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है; यूपी में स्कूल चलाने के लिए बच्चे की बलि दी; CM सिद्धारमैया पर लैंड स्कैम में FIR
नमस्कार, कल की बड़ी खबर फ्यूल प्राइस से जुड़ी रही, क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद दावा किया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है। एक खबर यूपी के हाथरस की रही, जहां 11 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. दावा- पेट्रोल-डीजल 2-3 रुपए सस्ता हो सकता है, मार्च से कच्चे तेल की कीमत 12% घटी देश में पेट्रोल-डीजल 2-3 रुपए लीटर तक सस्ता हो सकता है। मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमतें 12% घटी हैं, इसी वजह से ऑयल कंपनियों का मार्जिन बढ़ा है। क्रूड ऑयल की एवरेज कीमत भी इस महीने कम होकर 74 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। कंपनियों की कमाई पेट्रोल पर 15 रुपए और डीजल पर 12 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। इससे पहले मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर घटाई गई थीं। मुख्य रूप से 4 बातों पर निर्भर करते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिल्ली की एयर क्वालिटी पर SC की फटकार, सरकार की दलील- 10,000 फैक्ट्रियां बंद करने को कहा दिल्ली में प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘प्रदूषण की वजह से इमरजेंसी जैसे हालात हैं.आप पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? आपकी कार्रवाई सिर्फ कागज पर है।’ CAQM ने कोर्ट को बताया कि 10,000 से ज्यादा फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश दिए गए हैं। CAQM क्या है: दरअसल, केंद्र सरकार ने 2021 में CAQM का गठन किया था। इसे दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है। पिछली सुनवाई के दौरान 27 अगस्त को कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली-NCR के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में कर्मचारी कम होने की वजह से ठीक से काम नहीं हो रहा। कोर्ट ने 5 राज्यों को आदेश दिया था कि वे खाली पड़ी नौकरियों को 30 अप्रैल 2025 तक भरें, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. CM सिद्धारमैया पर MUDA स्कैम में FIR, स्पेशल कोर्ट ने लोकायुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए थे कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में FIR दर्ज की है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 25 स
Dainik Bhaskar BookMyShow के CEO-CTO को मुंबई पुलिस का समन:आज दोनों के बयान दर्ज होंगे; कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट की ब्लैक मार्केटिंग का मामला
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Eow) ने बुक माय शो के CEO और को-फाउंडर आशीष हेमराजानी को समन जारी किया। उनके अलावा कंपनी के CTO को समन जारी किया गया है। ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट के ऑफिशियल टिकट पार्टनर बुक माय शो के खिलाफ एक वकील ने टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग करने की शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, वकील की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई है। शनिवार को कंपनी के CEO और CTO के बयान दर्ज किए जाएंगे। क माय शो ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। हमने स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। भास्कर के खुलासे के बाद 25 सितंबर को बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बुक माय शो बयान जारी कर कहा था- बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है। कंपनी ने कहा था कि हम भारत में स्केलिंग की सख्त निंदा करते हैं। ऐसा करने पर सजा का कानून है। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगे। बुक माय शो ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे घोटाले से बचें। अगर कोई अनअथॉराइज्ड सोर्स से टिकट खरीदता है कि तो सारा जोखिम उसका होगा। खरीदा गया टिकट नकली हो सकता है। बुक माय शो एप पर भी 500 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप BYJM (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने भी बुक माय शो पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए EOW (इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग) में शिकायत रजिस्टर करवाई है। बुक माय शो पर आरोप है कि इसके मैनेजमेंट ने टिकट सेलिंग के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग और 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। पार्टी के सदस्य तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा है कि बुक माय शो को पहले एप पर आने वाले लोगों को पहले टिकट देनी थी, हालांकि एप ने ब्लैकमार्केटिंक करने वाले एजेंट के लिए स्पेशल लिंक तैयार की, जिससे वो टिकट खरीदकर उसे महंगे दामों में बेच सकें। वहीं टिकट खरीदने वालों को वर्चुअल क्यू में डाल दिया गया, जिससे वो टिकट बुक नहीं कर सके। इस धांधली से बुक माय शो एप ने 5
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगी गिरफ्तार किए:इनके पास से हथियार-बारूद बरामद; युवाओं को टेररिस्ट एक्टिविटी के लिए ट्रेंड करते थे
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शुक्रवार को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार कियाI पुलिस को इनके पास से 5 आईईडी, 30 डेटोनेटर, आईईडी की 17 बैटरी, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 25 राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड और 20 हजार कैश बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया- जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान का कश्मीरी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के लिए ऐसे युवाओं की तलाश कर रहा था, जिन्हें आतंकी संगठन में शामिल किया जा सके। उनका ब्रेन वॉश कर टेररिस्ट एक्टिवटी के लिए हथियार और गोला-बारूद दिए जा सकें। जिससे वे हमलों को अंजाम देते। इससे पहले 12 अगस्त को सुरक्षाबलों ने चरवाहा मॉड्यूल के 9 लोगों को पकड़ा था। ये सभी आतंकियों को घाटी में मिट्टी के घर में रुकने-खाने और जंगलों में छिपने की ट्रेनिंग देते थे। पाकिस्तान के आतंकी हैंडलर ने इन युवाओं की मदद से आईईडी लगाने के लिए कुछ जगहों को सिलेक्ट भी कर लिया था। हैंडलर और आईईडी बनाने के लिए उन युवाओं को पैसे भी दिए थे, जिससे वे इसके लिए सामान ला सकें। ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से कई युवाओं के संपर्क किया पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इस मॉड्यूल का हिस्सा रहे युवाओं की पहचान की गई। यह भी पता चला कि पाकिस्तान के आतंकवादी ने जेल में बंद एक ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से कई युवाओं के संपर्क किया, जिन्हें अवंतीपोरा और कुलगाम जिले के त्राल क्षेत्र में आतंकी रैंक में शामिल होने के लिए उकसाया गया था। युवाओं को आतंकी रैंक में शामिल होने में आसानी के लिए पिस्तौल, ग्रेनेड, आईईडी दी गई थी। युवाओं को आतंकी रैंक में शामिल करने से पहले टारगेट किलिंग, SF, सार्वजनिक जगहों, गैर कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने और आईईडी ब्लास्ट करने जैसी टेररिस्ट एक्टिविटी का निर्देश दिया गया था। 12 अगस्त: सेना ने चरवाहा मॉड्यूल के 9 लोगों को पकड़ा सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक मॉड्यूल पकड़ा था, जिसमें 9 सदस्य थे। ये लोग ऊंचे पर्वतीय इलाकों में ढोंक (मिट्टी के झोपड़े) बनाकर रहते थे। ये लोग सांबा व कठुआ बॉर्डर से घुसपैठ करने वाले आतंकियों को ढोंक में रुकने-खाने और पहाड़ों व जंगलों में छिपने की ट्रेनिंग देते थे। इन्हीं के बताए रास्तों पर चलकर आतंकी डोडा, किश्तवाड़, रियासी और उधमपुर तक पहुंचे। पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में रहते थे मददगार, एक आतंकी से 50 हज
Dainik Bhaskar हिमाचल के 2 मंत्रियों को हाईकमान की फटकार:'भोजनालय में आईडी' लगाने को लेकर घिरे विक्रमादित्य, रोहिंग्या के बयान पर अनिरुद्ध को नसीहत
हिमाचल की सुक्खू सरकार के 2 कैबिनेट मंत्रियों को कांग्रेस हाईकमान ने फटकार लगाई है। PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह को भी भविष्य में सोच समझकर बयानबाजी करने की नसीहत दी गई है। विक्रमादित्य सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर भोजनालय में पहचान पत्र अनिवार्य करने को लेकर बयान दिया था, जबकि अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा के मानसून सत्र में शिमला रोहिंग्या मुसलमान की बात कही थी। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच दोनों मंत्रियों के बयान से कांग्रेस को नुकसान की शंका है। विक्रमादित्य ने क्या कहा? दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने बीते 25 सितंबर को शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि भोजनालय में आई-कार्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्री के इस बयान से कांग्रेस बेक-फुट पर आ गई, क्योंकि कावड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में भी आई-कार्ड अनिवार्य किए गए। तब कांग्रेस ने यूपी सरकार के निर्णय का विरोध किया था। इसलिए सवाल उठने लगे थे कि यदि यूपी सरकार का निर्णय गलत था तो हिमाचल में यह सही कैसे हो सकता है। विक्रमादित्य ने कल दी सफाई विक्रमादित्य के इस बयान को लेकर देशभर में बवाल मच गया और कांग्रेस घिरती नजर आई। इस बयान के अगले ही दिन यानी बीते गुरुवार को दिल्ली में कहा कि हिमाचल अलग राज्य है। राज्य के अपने कायदे कानून है। इस निर्णय में उत्तर प्रदेश और योगी सरकार का कुछ लेना देना नहीं है। हिमाचल सरकार ने भी किया किनारा बीती शाम तक हिमाचल सरकार ने भी मंत्री के बयान से किनारा करते हुए उनका निजी बयान बताया और कहा कि सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। सुक्खू सरकार ने CPS एवं कांग्रेस प्रेसिडेंट संजय अवस्थी ने कहा अभी आईकार्ड अनिवार्य नहीं किया गया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में गठित कमेटी इस पर अंतिम फैसला करेगी। अनिरुद्ध ने कही रोहिंग्या मुसलमान की बात वहीं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बयान पर भी कांग्रेस हाईकमान नाराज है। उन्होंने मस्जिद विवाद के बाद विधानसभा के भीतर दूसरे प्रदेश आने वाले लोगों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और शिमला में रोहिंग्या मुसलमान की बात कही थी। इसके बाद शिमला में मस्जिद मामला ज्यादा गरवाया। मस्जिद मामले में प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों ने भी अनिरुद्ध सिंह के बयान को
Dainik Bhaskar 2 मिनट में समझिए अमित शाह की सभा का सार:सैलजा के सहारे हुड्डा पर लगाया निशाना, राहुल गांधी को दी MSP की गारंटी
हरियाणा चुनाव को लेकर रेवाड़ी, अंबाला और कुरुक्षेत्र में आयोजित तीन रैलियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 70 मिनट तक भाषण दिया। अपनी स्पीच में उन्होंने कई मुद्दों पर बोलते हुए राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को टारगेट किया, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा से हमदर्दी जताई और लोगों को कांग्रेस सरकार का डर भी दिखाया। किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरते हुए शाह बोले- राहुल बाबा एमएसपी हम दे चुके हैं, आप भी अपनी जमीन पर जो भी बोओगे वह भाजपा की सरकार खरीदेगी। साथ ही इस दौरान शाह ने राहुल को झूठ की मशीन भी बताया। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए शाह ने कहा- यहां दस साल हुड्डा जी की सरकार रही, दस सालों में जितनी भी नौकरियां दी गई, उसमें पर्ची-खर्ची ही चली। इस दौरान उन्होंने कुमारी सैलजा का जिक्र करते हुए भी शाह ने हुड्डा को अपने निशाने पर लिया। हालांकि अपने भाषण के दौरान शाह ने खिलाड़ियों के मुद्दे पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं किया। वहीं गुरुवार (26 सितंबर) को हरियाणा दौरे पर आए राहुल गांधी ने खिलाड़ियों का मुद्दा उठाया था। इसके बावजूद शाह ने खिलाड़ियों के मुद्दे पर कुछ भी बड़ा बोलने से परहेज किया। 4 ग्राफिक्स से जानिए सभा का सार… अमित शाह की रैली की खबर पढ़ें:- शाह बोले-हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे:हरियाणा की कांग्रेस सरकार में डीलर-दलाल, दामाद की 3D काम करती थी; आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे हरियाणा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को 3 रैलियां की। रेवाड़ी में पहली रैली में शाह ने कहा- सेना में भर्ती होने वाले हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे। कांग्रेस वाले सेना का सम्मान नहीं करते। कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था। पूरी खबर पढ़ें