Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar नए साल के जश्न की PHOTOS:हिमाचल में DJ पर थिरके टूरिस्ट, हरियाणा में कीर्तन: गोल्डन टेंपल में 3 घंटे में 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे
हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में नए साल का जश्न मनाया गया। हरियाणा के मंदिरों में लोगों ने कीर्तन किया। वहीं क्लबों और होटलों में प्रोग्राम हुए। हिमाचल के शिमला, मनाली और चंबा समेत अन्य जगह टूरिस्टों की भीड़ उमड़ी। DJ पर टूरिस्ट थिरकते दिखे। वहीं मंदिरों में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें लगी। पंजाब के लुधियाना में सिंगर दिलजीत दोसांझ और चंडीगढ़ में सतिंदर सरताज का कॉन्सर्ट हुआ। दोनों कॉन्सर्ट के लिए लोगों में क्रेज देखा गया। दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर का ये आखिरी कॉन्सर्ट था। वहीं गोल्डन टेंपल में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे। नेशनल होटल एसोसिएशन के मुताबिक साइबर सिटी गुरुग्राम में बड़े होटल पूरी तरह से बुक रहे। क्लब और पब में कपल एंट्री की फीस 3 हजार रुपए से 25 हजार तक रखी गई। नए साल के सेलिब्रेशन के PHOTOS...
Dainik Bhaskar वॉट्सएप पुराने फोन पर नहीं चलेगा:फोन से भेजें दोगुने पैसे, लेकिन कारें महंगी मिलेंगी; 2025 में होंगे 25 बदलाव
आज 2025 का पहला दिन है। 2025 में 25 अहम चीजों में भी बदलाव हो रहा है। इनमें कुछ सहूलियतें हैं, कुछ बंदिशें तो कुछ जानने के लिहाज से जरूरी। 2025 के टॉप 25 बदलाव जो जुड़े हैं आपकी जिंदगी से…
Dainik Bhaskar गोल्डन टेंपल में 3 घंटे में 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे:गुरु के आशीर्वाद से 2025 की शुरुआत; लंगर हॉल के पीछे के कमरे भी खोलने पड़े
गुरु नगरी के निवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए टूरिस्टों ने गोल्डन टेंपल में 2025 का आगाज किया। 31 दिसंबर की सुबह से ही श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए पहुंच रहे थे। रात 9 से 12 बजे के बीच 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। स्थिति यह थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन करीब 3 लाख श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। रात 9 बजे से ही गोल्डन टेंपल में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोगों को गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में पैदल चलने में भी मशक्कत करनी पड़ी। परिक्रमा में चारों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए। लोग जहां जगह मिली वहीं बैठ गए और रात 12 बजने का इंतजार करते हुए नाम का जाप करते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालु पूरे समय बैठकर श्री सुखमनी साहिब का पाठ करते रहे। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, गोल्डन टेंपल जयकारों से गूंज उठा जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, पूरे गोल्डन टेंपल में 1 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु उमड़ पड़े और 'जो बोले सोनिहाल' के नारे लगाने लगे। यह भीड़ रुकने वाली नहीं है। अनुमान के मुताबिक आज 3 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचेंगे, लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। लंगर हॉल के सभी कमरे खोलने पड़े गोल्डन टेंपल में सचखंड साहिब के कपाट बंद होते ही भीड़ लंगर साहिब की ओर बढ़ने लगी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लंगर हॉल के पीछे बने नए कमरों को भी खोलना पड़ा। जितने श्रद्धालु हॉल के अंदर मौजूद थे, उतने ही बाहर भी इंतजार कर रहे थे, लेकिन सेवा में कहीं कोई कमी नहीं दिखी। रात को हॉल के दूसरी तरफ नए साल पर बनने वाले व्यंजनों की सेवा भी चल रही थी। जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए श्रद्धालु रात 12 बजने का इंतजार कर रहे लोगों को स्वर्ण मंदिर में जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए। शेड भीड़ से भर जाने के बाद, परिक्रमा में चलने के लिए बिछे टाट पर ही बैठ गए। चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ ही देखने को मिल रही थी। तस्वीरों में देखें गोल्डन टेंपल में नया साल-
Dainik Bhaskar कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 11.5 पहुंचा पारा:पंजाब-हरियाणा में ठंड का असर राजस्थान तक; UP के 50 जिलों में 5 डिग्री तक गिरा तापमान
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को ठंड बढ़ गई। उत्तरी कश्मीर में पर्यटन के लिए फेमस गुलमर्ग में तापमान माइनस 11.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में तापमान माइनस 8.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल के पहले दिन घाटी में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जो इस पूरे हफ्ते घाटी जारी रहेगी, जिसके चलते ठंड बनी रहेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में बीते दिन करीब 50 जिलों में अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक कम हुआ। मिनिमम टेम्परेचर 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यहां आज भी ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। मंगलवार को हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। हरियाणा-पंजाब में ठंड का असर राजस्थान तक पहुंचा। यहां के कई जिलों में सर्दी बढ़ गई। श्रीगंगानगर और बीकानेर के लूकरणसर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की तस्वीरें... 2.11 करोड़ पर्यटक 2024 में जम्मू-कश्मीर पहुंचे लद्दाख में 2023 में 5.25 लाख पर्यटक पहुंचे थे। 2024 में यह आंकड़ा घटकर 3.75 लाख रह गया। लद्दाख पर्यटन विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 2023 में 2.10 करोड़ पर्यटक आए थे। 2024 में संख्या बढ़कर 2.11 करोड़ हो चुकी है। कल कैसा रहेगा मौसम 2 जनवरी: 3 राज्यों में बर्फबारी, नॉर्थ-ईस्ट में कोहरा राज्यों में मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: तेज सर्दी-कोहरे के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन, विजिबिलिटी 20 मीटर हुई इस बार तेज सर्दी और कोहरे के बीच मध्यप्रदेश में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन होगा। मंगलवार सुबह ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग के कई जिलों में कोहरे का असर रहा। उज्जैन-रतलाम में आज कोल्ड-डे का अलर्ट है। वहीं, शाजापुर, नीमच, मंदसौर और आगर-मालवा में भी शीतलहर चलेगी। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: 4 दिन और चलेगी शीतलहर, कोहरे के चलते विजिबिलिटी 10 मीटर हुई उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा से राजस्थान में सर्दी तेज हो गई। राजस्थान में कोल्ड-वेव का असर 3 जनवरी तक रहेगा। 1 जनवरी से कोल्ड-वेव का प्रभाव और बढ़ने की भी आशंका जताई गई है। 30 दिसंबर को जयपुर, समेत कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: नए साल का आगाज धुंध से होगा, हिसार-सिरसा समेत 14 जिलों मे
Dainik Bhaskar हरियाणा को मिलेगा अपना एयरपोर्ट, मेट्रो का भी विस्तार:युवाओं के लिए होगा CET; पंजाब में दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे शुरू होगा, शिमला में सबसे लंबा रोपवे
नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। इस साल हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में कुछ ऐसे प्रोजेक्ट और काम होने वाले हैं, जो उनसे जुड़े लोगों के अलावा आम लोगों के लिए भी खुशियां लेकर आएंगे। हरियाणा में जहां 8 नगर निगमों में चुनाव होंगे। वहीं, 2 नगर निगमों को भी नए मेयर मिलेंगे। एक नगर निगम में पहली बार चुनाव होगा। बेरोजगार युवाओं के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) होगा। गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार और दिल्ली टू करनाल मेट्रो से जुड़ा रैपिड रेल कॉरिडोर बनेगा। इस साल हरियाणा को अपना नया एयरपोर्ट भी मिलेगा। पंजाब के 5 शहरों को नए मेयर मिलेंगे। यहां सरकारी सेवा केंद्रों में वॉट्सऐप चैटबॉट की शुरुआत होगी। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे शुरू होने के साथ 3 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। वहीं, शिमला में देश का सबसे लंबा रोपवे बनेगा, जिसमें एक बार में 600 से ज्यादा ट्रॉलियां चलेंगी। 3 राज्यों में 2025 में होने वाले प्रमुख इवेंट्स के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…
Dainik Bhaskar प्रदर्शनकारी स्टूडेंट को डीएम ने थप्पड़ जड़ा:भूख हड़ताल पर बैठे छात्र बेहोश हुए; तस्वीरों में देखें साल 2024 के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट
NTA NEET से लेकर UPPSC तक, साल 2024 छात्र आंदोलनों की तस्वीरों से भरा रहा। कहीं जमीन पर बैठे स्टूडेंट्स पर पुलिस ने लाठियां चलाईं तो कहीं एग्जाम सेंटर के बाहर ही डीएम ने स्टूडेंट को थप्पड़ जड़ दिया। इस साल इस ऐसे कौन से मौके रहे, जब स्टूडेंट्स सड़कों पर उतरे; इन तस्वीरों से जानिए... ग्राफिक्स- महेंद्र वर्मा ये खबर भी पढ़ें... BPSC ऑफिस पर धरना दे रहे स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज:लड़कियों को भी पीटा, 40 स्टूडेंट्स घायल; छात्रों ने कहा- अभी विरोध जारी रहेगा 25 दिसंबर शाम 5 बजे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जमा थे और जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक पुलिस ने इन स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:BJP ने केजरीवाल को ‘भूल-भुलैया’ का छोटा पंडित बताया; मणिपुर हिंसा पर CM की माफी; पुराने फोन पर वॉट्सएप नहीं चलेगा
नमस्कार, कल की बड़ी खबर दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के ऐलान और उस पर BJP के आरोपों की रही। एक खबर मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह के बयान की रही। हम आपको ये भी बताएंगे कि इस साल कौन-कौन से बड़े बदलाव होने हैं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. BJP ने केजरीवाल का पोस्टर जारी किया, केजरीवाल बोले- क्या मुझे गाली देने से देश का भला होगा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। इसके तहत उन्हें हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी का वादा है। भाजपा ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए X पर पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाया। BJP ने कहा, 'जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई।' जवाब में केजरीवाल ने X पर लिखा- जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है, भाजपा वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गालियां क्यों देते हो? पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह बोले- राज्य के लोग मुझे माफ करें, हमें गलतियों से सीखना होगा मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने राज्य में हिंसा और मौतों को लेकर माफी मांगी। उन्होंने कहा, '3 मई 2023 से लेकर आज तक जो भी हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजन को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे वास्तव में खेद है।' जातीय संघर्ष के 600 दिन, 200 से ज्यादा मौतें: मणिपुर में 3 मई 2023 से कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। इसमें 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। लगभग 12,247 FIR दर्ज की गई हैं। 625 आरोपियों गिरफ्तार हुए हैं। लगभग 5,600 हथियार और विस्फोटकों समेत लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद हुए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. पुराने फोन पर वॉट्सएप नहीं चलेगा, UPI से दोगुना पैसा भेज सकेंगे; जानिए 2025 के बड़े बदलाव 1 जनवरी यानी आज
Dainik Bhaskar 2024 में NIA ने 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया:25 मामलों में 68 आरोपियों को सजा दिलाई, कन्विक्शन रेट 100% रहा
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को बताया कि उसने 2024 में 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 25 मामलों में 68 आरोपियों का दोष सिद्ध करके 100% कन्विक्शन रेट हासिल किया। यह एजेंसी की रिकॉर्ड ब्रेकिंग उपलब्धि है। NIA ने अलग-अलग तरह के अपराधों की श्रेणी में 80 केस दर्ज किए थे, जिनमें 210 आरोपी गिरफ्तार किए गए। 2024 में 27 फरार अपराधियों को भी पकड़ा गया। इसके अलावा 408 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। वहीं, एजेंसी ने आतंकवादी, गैगस्टर और अन्य क्रिमिनल नेटवर्क को खत्म करने की कोशिशों के तहत 2024 में 19.57 करोड़ रुपए की कुल 137 संपत्तियां अटैच कीं। 80 मामलों में सबसे ज्यादा वामपंथी उग्रवाद के रहे दर्ज किए गए 80 केस में से 28 मामले वामपंथी उग्रवाद के रहे। इस कैटेगरी में 64 आरोपों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल की गईं। इसके बाद 18 मामले नॉर्थईस्ट में विद्रोह, 7 मामले जम्मू-कश्मीर में जिहाद, 6 मामले विस्फोट, 5 मामले मानव तस्करी, 4 अन्य मामले जिहाद से जुड़े रहे। चार मामले खालिस्तानी और दो ISIS जिहादी मामले रहे। गैंगस्टर, साइबर टेररिज्म, फेक करेंसी और अन्य कैटेगरी में एक-एक मामला दर्ज किया गया। NIA ने अलग-अलग मामलों में 662 जगह तलाशी ली NIA ने इस साल सभी तरह के मामलों में कुल मिलाकर NIA ने 662 तलाशियां लीं। इसमें से 101 तलाशियां विदेश से जुड़े खालिस्तानी आतंक मामलों में ली गईं, जबकि 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। NIA ने VHP लीडर विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा के मर्डर के कुछ महीनों के अंदर ही NIA ने पाकिस्तान बेस्ड बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख वाधवा सिंह उर्फ बब्बर और पांच अन्य आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
Dainik Bhaskar देश में नए साल का जश्न:मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु तक जश्न, लाल चौक पर जुटे लोग; वाराणसी में 2024 की आखिरी गंगा आरती की गई
साल 2025 आखिर आ ही गया। देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इससे पहले वाराणसी के दशश्वमेध घाट और अयोध्या में सरयू घाट पर 2024 की आखिरी आरती की गई। ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर बड़ी संख्या में लोग नया साल मनाने के लिए जमा हुए हैं। दिल्ली के इंडिया गेट से मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया तक लोग जश्न बना रहे हैं। दिल्ली में ठंड के बावजूद लोग घरों बाहर हैं। देखें देशभर में नए साल के सेलिब्रेशन की तस्वीर...
Dainik Bhaskar इवेंट कैलेंडर:प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 76वें गणतंत्र दिवस तक; जनवरी में आपके काम की तारीखें
जनवरी 2025 का आगाज हो चुका है। इस महीने 12 साल के बाद प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। 13 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू हो रहा सबसे बड़ा आयोजन 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इसी महीने 26 जनवरी को देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होगी। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेंगे। जानिए जनवरी 2025 में आपके काम की तारीखें...
Dainik Bhaskar सुवेंदु बोले-BJP सत्ता में आई तो ममता जेल में होंगी:कहा- CM ने संदेशखली की महिलाओं पर झूठे केस कराए; जनता और भाजपा इसे नहीं भूलेगी
कोलकाता में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने संदेशखाली की महिलाओं पर झूठे केस किए और उन्हें गिरफ्तार किया। बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो जांच आयोग बनाया जाएगा। ममता बनर्जी को भी जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा- CM के इरादे बुरे हैं। ममता ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संदेशखली में महिलाओं की गिरफ्तारी की साजिश रची। शाहजहां शेख जैसे नेताओं के अत्याचारों के खिलाफ विरोध करने पर महिलाओं पर झूठे आरोप लगाए और गिरफ्तार किया। सुवेंदु अधिकारी मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरबन में रैली संबोधित करने पहुंचे थे। एक दिन पहले ममता बनर्जी ने यहीं पर कार्यक्रम किया था। संदेशखाली की घटना के बाद पहली बार वे यहां पहुंची थीं। ममता ने कहा था कि संदेशखाली में विरोध-प्रदर्शन को भड़काने के लिए भारी मात्रा में पैसों का दुरुपयोग किया गया था। लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। फर्जी चीजें ज्यादा नहीं चलती हैं। सुवेंदु बोले- TMC ने बशीरहाट सीट मुस्लिम वोट के कारण जीती बशीरहाट लोकसभा सीट टीएमसी ने जीती, इसके कारण मुस्लिम वोट बैंक है। संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी आगे थी। अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां से जीतेगी। क्योंकि हिंदू पहले से ही एकजुट हो चुके हैं। उन्होंने टीएमसी का उत्पीड़न देखा है। ममता ने कहा था - हमें फर्जी लोगों को खत्म करना होगा 30 दिसंबर की रैली में ममता ने कहा था कि संदेशखाली में फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत पैसा खर्च किया गया है। मैं चाहती हूं कि संदेशखली के लोग दुनिया में नंबर 1 बनें। हमें साजिश, धमकियों और फर्जी लोगों को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा था कि भाजपा के पास बहुत पैसा है। इस पैसे का सोर्स सही नहीं है। इसलिए उस पैसे को मत उठाओ। ये झूठ की पार्टी है। उनके झूठ से प्रभावित मत होइए।अगर संदेशखली में कुछ भी होता है तो मुझे एक सेकेंड में पता चल जाएगा। अगर मैं (दीदी) आपसे कुछ वादा करती हूं तो मैं उसे जरूर पूरा करूंगी। मैं यहां के लोगों का चौकीदार हूं।
Dainik Bhaskar आतिशी का LG को लेटर...कहा- धार्मिक स्थलों को न तोड़ें:LG का जवाब- ऐसा कोई आदेश दिया ही नहीं, CM घटिया पॉलिटिक्स कर रहीं
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि धार्मिक समिति ने राजधानी में कई मंदिरों और बौद्ध पूजा स्थलों को तोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने एलजी वीके सक्सेना को लेटर लिखा है। आतिशी ने कहा कि इन ढांचों में कई मंदिर और बौद्ध पूजा स्थल शामिल हैं, जो दलित समुदाय के लिए बेहद पूजनीय हैं। इन्हें तोड़ने से दलित समुदाय की भावनाएं आहत होंगी। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि इन स्थलों को न तोड़ा जाए। LG ऑफिस आरोपों को खारिज करते हुए कहा;- न तो कोई मंदिर, मस्जिद, या पूजा स्थल तोड़ा जा रहा है और न ही ऐसा कोई आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए राजनीति कर रही हैं।
Dainik Bhaskar इंपैक्ट फीचर:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्रा ने "कुडोपाली की गाथा: 1857 की अनसुनी कहानी" का विमोचन किया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और संबलपुर के विधायक जयनारायण मिश्रा ने ओडिशा के संबलपुर स्थित तपस्विनी हॉल में नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया द्वारा प्रकाशित "कुडोपाली की गाथा: 1857 की अनसुनी कहानी" का विमोचन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, धर्मेंद्र प्रधान ने 1857 की संबलपुर कुडोपाली घटना के महत्व पर प्रकाश डाला, इसकी तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की। उन्होंने वीर सुरेंद्र साईं और 57 अन्य शहीदों की स्मृति को सम्मानित किया, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। प्रधान ने पुस्तक के शोध और प्रकाशन में नेशनल बुक ट्रस्ट और भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (ICHR) के प्रयासों की सराहना की, जो कुडोपाली शहीदों की उल्लेखनीय बहादुरी को श्रद्धांजलि देती है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक विवरण को जीवंत करने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। निबंधों का संग्रह है पुस्तक "कुडोपाली की गाथा: 1857 की अनसुनी कहानी" अंग्रेजों के खिलाफ लड़े गए स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं पर निबंधों का एक संग्रह है। 1857 में कुडोपाली, संबलपुर में सेना द्वारा किए गए विद्रोह के बारे में बताते हुए, नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक, वीर सुरेंद्र साई और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ किए गए संघर्ष पर प्रकाश डालती है, जिसमें संबलपुर क्षेत्र में उनकी गुरिल्ला रणनीति और उनके साहस का वर्णन किया गया है। पुस्तक में उस समय की सामाजिक-राजनीतिक स्थितियों, औपनिवेशिक नीतियों के सांस्कृतिक प्रभाव और विद्रोह के मानवीय पक्ष को भी विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक का 10 भाषाओं में अनुवाद करने की योजना छबीला साई और श्रीकृष्ण बेहरा जैसे स्थानीय नायकों के साहसी योगदान को सामने लाते हुए, पुस्तक कुडोपाली विद्रोह को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के व्यापक परिप्रेक्ष्य में रखती है।राष्ट्रीय शहीदों के बलिदानों के दस्तावेजीकरण के महत्व पर जोर देते हुए, नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने पुस्तक को 10 अतिरिक्त भाषाओं में अनुवाद करने की योजना की घोषणा की, ताकि इसे व्यापक दर्शकों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके। गणमान्य नागरिक मौजूद रहे विमोचन समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) संबलपुर
Dainik Bhaskar जयपुर के ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज से हड़कंप, VIDEO:300 मीटर के एरिया में फैली, टैंकर का वॉल्व टूटने से हुआ हादसा
जयपुर के ऑक्सीजन प्लांट में मंगलवार शाम गैस लीक होने से दहशत फैल गई। टैंकर का वॉल्व टूटने से प्लांट से गैस (कार्बन डाई ऑक्साइड) लीकेज हुई। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मेन वॉल्व बंद करवाकर लीकेज को बंद कराया। गैस की वजह से विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने के चलते वाहनों को धीमी गति से निकाला गया। गौरतलब है कि 11 दिन पहले जयपुर में टैंकर से निकली एलपीजी के कारण ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में 20 लोगों की जान गई थी। मंगलवार को फिर गैस लीकेज होने के कारण लोगों के जेहन में वह दृश्य ताजा हो गया। इसी कारण प्लांट के आसपास के लोग गैस लीक होने से डर गए। असिस्टेंट फायर ऑफिसर विश्वकर्मा भंवर सिंह हाड़ा ने बताया- अजमेरा गैस प्लांट के नाम से रोड नंबर-18 विश्वकर्मा में ऑक्सीजन प्लांट है। प्लांट में दो बड़े टैंकर CO2 गैस के स्टोरज के लिए बने हुए हैं। मंगलवार दोपहर को गैस टैंकर के जरिए CO2 गैस स्टोरज के लिए आई थी। स्टोरेज टैंकर में गैस डालकर वॉल्व बंद कर दिया गया। वॉल्व सही तरीके से नहीं लगा और गैस के प्रेशर के चलते टूट गया। गैस का लीकेज होने पर विजिबिलिटी शून्य हो गई। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों से पानी की बौछार कर करीब 40 मिनट में स्थिति पर पूरी तरह काबू पाया। CO2 गैस ठंडी होने के कारण नीचे बैठी, इससे ऐसा लगा कि बर्फ की चादर बिछ गई। 300 मीटर के दायरे में फैली SHO राजेन्द्र शर्मा ने बताया- ऑक्सीजन प्लांट के एक टैंकर में 20 टन गैस भरी हुई थी। शाम करीब 4 बजे टैंकर का वॉल्व टूटने से गैस लीकेज हो गई। इसके चलते 200-300 मीटर तक गैस तेजी से फैल गई। गैस लीकेज के चलते स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पानी की बौछार कर गैस को हटाया गया SHO ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट के मेन वॉल्व को बंद करवाकर लीकेज को बंद करवाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Dainik Bhaskar नए साल में रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होगा:महाकुंभ में 13 हजार ट्रेनें चलेंगी; 136 वंदे भारत शुरू होंगी, AI मॉडल पर काम होगा
इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल अब 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इसके तहत कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा। साथ ही कई ट्रेनों की संख्या भी बदल जाएगी। पहले यह बदलाव हर साल 30 जून को होता था और 1 जुलाई से लागू हो जाता था। लेकिन रेलवे इस बार समय सारणी में बदलाव नए साल के मौके पर कर रहा है। यह 'ट्रेंस एट ए ग्लांस' (TAG) का 44वां एडिशन है। रेल मंत्रालय 2025 में नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो), दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का मन बना रहा है। 2024 में 64 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुईं। 26 दिसंबर 2024 तक भारतीय रेलवे नेटवर्क पर कुल 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चल रही हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि 2025 में रेलवे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस करने की कोशिश की जाएगी। महाकुंभ में 13 हजार ट्रेनें चलेंगी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, महाकुंभ के लिए 13,000 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनमें 3,000 विशेष मेले की ट्रेनें शामिल होंगी। अनुमान है कि इस महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे, जिनमें से लगभग 10 करोड़ ट्रेन से यात्रा करेंगे। महाकुंभ के दौरान 1 लाख यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी भारतीय रेल कर रही है। इसके लिए IRCTC ने त्रिवेणी संगम के पास एक लक्जरी टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम बनाया है। महाकुंभ ग्राम में रहने के लिए ऑनलाइन बुकिंग अब 10 जनवरी से 28 फरवरी तक खुली हुई है। IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आसानी से बुकिंग की जा सकती है। ‘ट्रेंस एट ए ग्लांस’ (TAG) क्या है? ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG) में भारतीय रेल की ट्रेनों की जानकारी मौजूद होती है। इसमें दो स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन, समय और किराया समेत कई जानकारी मिलती हैं। जैसे;- मध्यप्रदेश के भोपाल से 15 ट्रेनों का समय बदला 1 जनवरी 2025 से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और टाइमिंग बदलने जा रहे हैं। रेलवे ने रानी कमला पति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें ... बिलासपुर जोन से 130 ट्रेनों का टाइम बदलेगा नए साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर गाड़ियों में पांच से लेकर