Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मणिपुर CM बोले- राज्य को तत्काल शांति की जरूरत:कुकी-मैतेई आपसी समझ बनाएं, हम किसी समुदाय के खिलाफ नहीं

मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह ने कहा, 'मणिपुर को तत्काल शांति की जरूरत है। दोनों समुदायों (कुकी-मैतेई) आपसी समझ बनाएं। बीजेपी ही मणिपुर को बचा सकती है, क्योंकि वो 'एक साथ रहने' के विचार में विश्वास करती है।' उन्होंने कहा- आज मणिपुर में जो कुछ हो रहा है उसके कई कारण हैं। आज जो लोग राज्य को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे पूछ रहे हैं कि सरकार क्या कर रही है। लोग सत्ता के भूखे हैं। सीएम ने कहा कि हम किसी खास समुदाय के खिलाफ नहीं हैं। भाजपा का रुख स्पष्ट है। हमने पुलिस और लोगों के बीच संबंध बनाने शुरू कर दिए हैं। सीएम बिरेन सिंह बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे। आज यहां सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सिंह ने कहा कि लोगों और अधिकारियों को करीब लाने के उद्देश्य से मीयामगी नुमित (पीपुल्स डे) जैसी कई पहल की गई हैं। हमने कोई गलत काम नहीं किया सीएम ने कहा- हमने कभी कोई गलत काम नहीं किया। हम केवल आने वाली पीढ़ियों को बचाना चाहते हैं। दोनों समुदायों को शांत रहने की जरूरत है। अतीत को देखने के बजाय हमें NRC प्रक्रिया पर ध्यान देने की जरूरत है। हम लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से अपना काम जारी रखेंगे। मणिपुर में जारी है जम्मू-कश्मीर जैसा ऑपरेशन 'क्लीन' जम्मू-कश्मीर की तरह मणिपुर में सुरक्षाबल ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं। इसी ऑपरेशन का असर है कि 30 दिन में न केवल हथियार-गोला बारूद की कोई बड़ी खेप जब्त हुई है, बल्कि उग्रवादी संगठनों के 20 से अधिक कैडरों को भी दबोचा गया है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भास्कर को बताया था कि हमारा फोकस उग्रवाद वाले बफर इलाकों में सबकुछ न्यूट्रल करने पर है। इनमें वे इलाके भी शामिल हैं, जहां बीते डेढ़ साल में किसी की जाने की हिम्मत नहीं हुई। वहीं, पूरे राज्य में सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज की 288 कंपनियों में करीब 40 हजार जवान तैनात हैं। इतने हथियारों की पहली बार रिकवरी दिसंबर के शुरुआती दिनों में मणिपुर में सेना ने AK-47 सीरीज की 20 से अधिक राइफल्स के साथ 7.62mm SLR राइफल, 5.5mm इंसास राइफल, .22 राइफल, .303 राइफल, 9mm पिस्टल, पोम्पी गन, सैकड़ों किलो IED बरामद की थी। इतने हथियारों की बरामदगी पहली बार हुई थी। मणिपुर पुलिस ने बताया था कि 19 दिसंबर को सर्च ऑपरेशन के दौरान कई हथियार बरामद हुए थे। इनमें 9mm कार्बाइन मशीन गन, .303 राइफल, 9mm देशी पिस्टल, .32

Dainik Bhaskar कांग्रेस नेता अजय माकन बोले- केजरीवाल देश के फ्रॉड किंग:उन्हें फर्जीवाल कहना बेहतर; लोकसभा चुनाव में AAP के साथ गठबंधन हमारी भूल थी

कांग्रेस नेता अजय माकन ने बुधवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को देश का फ्रॉड किंग यानी सबसे बड़ा धोखेबाज बताया। माकन ने कहा कि अगर केजरीवाल को एक शब्द में परिभाषित करना हो, तो वो शब्द ‘फर्जीवाल’ होगा। दिल्ली कांग्रेस की तरफ से आम आदमी पार्टी और भाजपा के खिलाफ 12 पॉइंट का व्हाइट पेपर रिलीज के समय माकन ने यह बात कही। इस व्हाइट पेपर का टाइटल ‘मौका मौका, हर बार धोखा’ रखा गया है। माकन ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए AAP के साथ गठबंधन में आना कांग्रेस की भूल थी, जिसे अब सुधारा जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि यह उनकी निजी राय है। अजय माकन ने कहा- मुझे लगता है कि आज दिल्ली की जो हालत है और कांग्रेस जो यहां कमजोर हुई, उसका एक ही कारण है कि हमने 2013 में 40 दिन के लिए AAP को सपोर्ट किया था। 12 पॉइंट के व्हाइट पेपर में कांग्रेस ने AAP-BJP को घेरा दिल्ली कांग्रेस ने 12 पॉइंट के व्हाइट पेपर में दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार को टारगेट करते हुए कहा कि दोनों ने अपने वादे पूरे नहीं किए। दोनों पार्टियां प्रदूषण, नागरिक सुविधाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का प्रबंधन नहीं कर पाई हैं। माकन बोले- केजरीवाल ने अब तक जनलोकपाल लागू नहीं किया माकन ने कहा कि जिस जनलोकपाल आंदोलन की लहर पर सवार होकर अरविंद केजरीवाल की पार्टी सत्ता में आई, उसे केजरीवाल अब तक लागू नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में LG आपको जनलोकपाल लागू नहीं करने दे रहे हैं, तो पंजाब में इसे लागू न करने का क्या कारण है? वहां आपको कौन रोक रहा है? वहां तो पूरी सरकार ही आपकी है। ये सिर्फ एक बहाना है। 10 साल पहले जनलोकपाल लागू करने के नाम पर आपने सरकार बनाई थी, लेकिन अब आप इसे भूल गए हैं।

Dainik Bhaskar इम्पैक्ट फीचर:'अटल जी के नदी जोड़ो स्वप्न से मिली जनगण को सौगात'- मुख्यमंत्री मोहन यादव

उजियारे में, अंधकार में, कल-कछार में, बीच धार में, क्षणिक जीत में दीर्घ हार में, जीवन के शत-शत आकर्षक, अरमानों को ढलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा।। कदम मिलाकर चलने का उद्गोष करने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज 100वीं जयंती है। भारत निर्माण के दृष्टा श्रद्धेय श्री अटल जी को शत-शत नमन। श्रद्धेय अटल जी ने संघ के स्वयंसेवक से लेकर राष्ट्रधर्म के संपादक, जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के दायित्वों के बीच कार्यकर्ताओं की पीढ़ियां निर्मित कीं। व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण की उनकी परिकल्पना के सभी पक्षों ने देश को आधार प्रदान किया। धरती को सुजलाम् सुफलाम् करने और समृद्धि के नये आयाम स्थापित करने के लिये श्रद्धेय अटल जी ने लगभग 20 वर्ष पूर्व नदी जोड़ो अभियान की संकल्पना की थी। उन्होंने देशभर की नदियों को जोड़कर बिखरी पड़ी जलराशि के समुचित प्रबंधन का सपना देखा था।उनका सपना था, देशभर की नदियां आपस में जुड़ें और जल की एक-एक बूंद का उपयोग समाज और राष्ट्र के लिये हो। श्रद्धेय अटल जी 100वीं जयंती पर आज मध्यप्रदेश में केन-बेतवा से विश्व की पहली नदी जोड़ो परियोजना द्वारा जल सुरक्षा का स्थायी समाधान करने की दिशा में महती कदम उठाया जा रहा है। मुझे यह बताते हुये प्रसन्नता है कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और वर्तमान पीढ़ी के भागीरथ श्री नरेन्द्र मोदी जी खजुराहो में देश की पहली, महत्वाकांक्षी केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ श्रद्धेय अटल जी का नदियों को आपस में जोड़ने का संकल्प और समृद्धि का सपना मूर्तरूप लेगा।मध्यप्रदेश नदियों का मायका है, सैकड़ों नदियों की विपुल जलराशि से समृद्ध है। प्रदेश की नदियों के आशीर्वाद से यह बहुउद्देशीय परियोजना बुंदेलखंड की जीवन रेखा साबित होगी। यह परियोजना छतरपुर और पन्ना जिले में केन नदी पर विकसित की जा रही है। इसमें पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचाई एवं 2.13 किलोमीटर लंबाई के दौधन बांध एवं 2 टनल का निर्माण होगा। बांध में 2 हजार 853 मिलियन घन मीटर जल का भंडारण किया जायेगा। इसमें दाब युक्त सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से मध्यप्रदेश के 10 जिले पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और दतिया के लगभग 2 हजार ग्रामों में 8.11

Dainik Bhaskar संसद भवन के सामने शख्स ने खुद को आग लगाई:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस को मौके से जला हुआ बैग और पेट्रोल मिला

दिल्ली में नए संसद भवन के पास रेलवे भवन के सामने बुधवार दोपहर एक शख्स ने खुद को आग लगाकर सुसाइड की कोशिश की। घटना में युवक गंभीर झुलसा है। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी के मुताबिक दोपहर 3.35 कॉल आया था। इसमें युवक के आग लगाने की बात रही गई थी। हमने एक गाड़ी मौके पर भेजी थी। अधिकारी ने बताया कि संसद की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पुलिस को घटनास्थल से पेट्रोल, जला हुआ बैग और जूता मिला है। जिस जगह पर युवक ने खुद को आग लगाई, वहां बैरिकेडिंग की गई है। फिलहाल युवक की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना की 4 तस्वीरें... दिसंबर 2023 में हुई थी संसद भवन में घुसपैठ की घटना 13 दिसंबर 2023 को संसद भवन में घुसपैठ की घटना हुई थी। इस मामले में मनोरंजन डी, नीलम आजाद, सागर शर्मा, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत को अरेस्ट किया गया था। UAPA यानी अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट के तहत नीलम और उसके 5 साथी अब तिहाड़ जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। ......................................... संसद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... CISF डीआईजी बोले- संसद हाथापाई मामले में हमारी चूक नहीं:आरोपों पर चुप रहना पंसद करेंगे; शीतकालीन सत्र के 20वें दिन दो सांसद घायल हुए थे संसद के शीतकालीन सत्र के 20वें दिन 19 दिसंबर को मकर द्वार पर सांसदों में धक्का-मुक्की हुई थी। संसद की सुरक्षा में तैनात CISF ने 23 दिसंबर को कहा था कि सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में उनकी चूक नहीं थी। सांसदों जो आरोप लगा रहे हैं कि मैं उन पर चुप रहना पसंद करूंगा। पीटीआई से बातचीत में CISF DIG (ऑपरेशन) श्रीकांत किशोर ने कहा था कि फोर्स की ओर से कोई चूक नहीं हुई, चूक से आपका मतलब है कि अगर हथियारों को अंदर जाने दिया गया, तो मैं आपको बता सकता हूं कि किसी भी हथियार को अंदर जाने की परमिशन नहीं थी। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar जसवंत गिल हत्याकांड...ग्वालियर पुलिस की रिमांड पर खालीस्तानी शूटर:मर्डर के कनाडा कनेक्शन को लेकर 2 दिन तक पूछताछ; 7 नवंबर को गोली मारी थी

ग्वालियर में 7 नवंबर की रात जसवंत गिल उर्फ सोनी सरदार की गोली मारकर हत्या करने वाले खालिस्तानी शूटर नवजोत सिंह और अनमोलप्रीत सिंह की रिमांड आखिरकार पुलिस को मिल गई है। पंजाब पुलिस विशेष सुरक्षा में दोनों शूटर्स को लेकर ग्वालियर के डबरा थाना पहुंची है। यहां दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कनाडा और खालिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद पहले ही ये मामला हाई प्रोफाइल हो गया था। पुलिस एक महीने से इन शूटर्स की मांग कर रही थी, लेकिन अब जाकर रिमांड मिली है। हत्या की सुपारी कनाडा से मृतक के ही रिश्तेदार सतपाल सिंह ने दी थी। हत्या करने वाले शूटर खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के गुर्गे थे, जो हत्या के दो दिन बाद पुलिस के हाथ लगे। 7 नवंबर को जसवंत की गोली मारकर हत्या हुई थी सात नवंबर की शाम 7.30 बजे का वक्त था। डबरा में गोपालबाग सिटी निवासी जसवंत सिंह खाना खाकर बाहर टहल रहा था। तभी बाइक पर दो युवक पहुंचे। दोनों ने जसवंत पर ताबड़तोड़ गोली बरसाईं और फरार हो गए। 37 सेकेंड की ये वारदात और आरोपियों का चेहरा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। वारदात के पीछे 8 साल पुरानी बदले की कहानी है। दरअसल, जसवंत ने 5 फरवरी 2016 को अपनी पत्नी के ममेरे भाई ग्वालियर के आदित्यपुरम निवासी सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसने सुखविंदर के पिता राजविंदर और मां बलविंदर कौर को भी गोली मारी थी लेकिन वे बच गए थे। 13 साल की हरमन कौर ने रेफ्रिजरेटर के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई थी। 15 दिन की पैरोल पर जेल से आया था जसवंत सिंह इस वारदात को जसवंत ने अवैध संबंध के संदेह के चलते अंजाम दिया था। इसी मामले में उसे 2018 में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। उसे साल में 15–15 दिन की पैरोल मिलती थी। जसवंत 28 अक्टूबर को ही 15 दिन की पैरोल पर घर आया था। हत्या की साजिश उसकी पत्नी के दूसरे ममेरे भाई सतपाल ने रची, जो कनाडा में है। उसने 2.50 लाख रुपए की सुपारी देकर पंजाब के दो शूटर हायर किए थे। जसवंत की हत्या का मकसद- 8 साल पुराना बदला सतपाल आठ साल पहले हुई अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था। उसने पंजाब में अपनी ससुराल के कनेक्शन पर यहां शूटर्स भेजे और हत्या को अंजाम दिलवाया। इसमें उसकी मदद डबरा के रहने वाले एक दोस्त अजय कुमार ने की थी। अजय सतपाल का बचपन का दोस्त है। इसी ने शूटर्स के लिए होटल में रूम बुकिंग और भागने

Dainik Bhaskar नैनीताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस:एक बच्चे समेत 4 की मौत, 24 घायल; कार को बचाने में हुआ हादसा

उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे यात्रियों से भरी बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, दो महिला और एक पुरुष हैं। यह बस सुबह करीब 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। नैनीताल के भीमताल इलाके के वोहरा कुन में दोपहर के वक्त हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉन्ग साइड से आ रही अल्टो को बचाने के चक्कर में बस खाई में गिर गई। जानकारी मिलने के बाद SDRF, फायर डिपार्टमेंट, लोकल टीम और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को रस्सी और कंधे पर रखकर सड़क पर लाया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। हादसे की 3 तस्वीरें... घायलों को हल्द्वानी भेजा जा रहा घायलों को खाई से निकाल कर हल्द्वानी भेजा जा रहा है। जहां उनके उपचार की अलग व्यवस्था की गई है। सभी घायलों को अस्पताल भेजने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। खड़ी चढ़ाई होने से घायलों को लाने में परेशानी हो रही है। हादसे के बाद CM पुष्कर धामी ने X पर लिखा- भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान को और तेज करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 4 नवंबर को अल्मोड़ा में हुआ था हादसा इसी साल 4 नवंबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी बड़ा बस हादसा हुआ था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। एक प्राइवेट बस अल्मोड़ा के मार्चुला के पास खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 36 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं दो लोगों की बाद में उपचार के दौरान मौत हुई थी। एक दिन पहले पुंछ में खाई में गिरी आर्मी वैन, 5 जवानों की मौत जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई। वहीं, 13 घायल हुए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई। पूरी ख

Dainik Bhaskar आतिशी बोलीं-BJP सांसद के घर महिलाओं को ₹1100 बांटे गए:ED-CBI उन्हें गिरफ्तार करे, भाजपा ने कहा- यह केजरीवाल का काला धन

दिल्ली चुनाव में संजीवनी और महिला सम्मान योजना के विवाद के बाद अब पैसे बांटने का मामला गहरा रहा है। AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर महिलाओं को भाजपा पैसे बांट रही है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को ₹1100 बांटे जा रहे हैं। आतिशी ने कहा कि प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार करना चाहिए। ED-CBI और दिल्ली पुलिस को इनके आवास पर छापा मारना चाहिए। इस मामले में चुनाव आयोग को भी जवाब देना चाहिए। उधर, भाजपा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल ने ही इन महिलाओं को प्रवेश वर्मा के घर भेजा है। प्रवेश ने कोई पैसे नहीं बांटे। ये केजरीवाल का ही काला धन है। आतिशी बोलीं- दिल्ली पुलिस जवाब दे महिला सम्मान और संजीवनी योजना विवाद पर आतिशी बोलीं- एक्शन लेंगे दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल की दो बड़ी चुनावी घोषणाओं पर ब्रेक लगा दिया। सरकार के दो विभागों ने बुधवार को अखबारों में विज्ञापन छपवाकर कहा कि राज्य में महिला सम्मान और संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है। इस आतिशी ने कहा कि जो नोटिस आज छपे हैं, वो गलत हैं। कुछ अफसरों पर भाजपा ने दबाव बनाकर गलत सूचना छपवाई है। अफसरों के खिलाफ एक्शन लेंगे। पूरी खबर पढ़ें... दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव, आप सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे। AAP ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच यानी 25 दिनों में कुल 4 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 4 विधायकों की सीट बदली गई है। इनमें मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर सीट बदली गई है। 2020 में राघव चड्‌ढा राजेंद्रनगर से विधायक बने थे। 2022 में उनके राज्यसभा जाने के बाद से यह सीट खाली है। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar पंजाब में 11 मर्डर करने वाला सीरियल ​​​​​​​किलर काबू:पैर छूकर माफी मांगता था; पीठ पर लिख देता धोखेबाज, लोगों से लेता था लिफ्ट

पंजाब की रोपड़ पुलिस ने एक सनकी सीरियल किलर को काबू किया है। आरोपी ने 18 महीनों में 11 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने 10 वारदातों को तीन जिलों में अंजाम दिया हैं। आरोपी की पहचान रामस्वरूप निवासी गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। वह पहले लोगों को महिलाओं की तरह घूंघट निकाल कर लिफ्ट लेने के बहाने लोगों को आकर्षित करता था। समलैंगिक संबंध बनाता था। इसके बाद उसे कोई पैसे नहीं देता था या मारपीट करता तो वह उसे मौत के घाट उतार देता था। जबकि हत्या के बाद मृतक की पीठ पर धोखेबाज लिख देता था। हत्या के बाद पैर छूकर माफी मांगता था पुलिस मुताबिक आरोपी वारदात में किसी तरह का हथियार लेकर नहीं जाता था। बल्कि घटना स्थल पर जो भी चीज उसे मिलती थी, उसी चीज का वह प्रयोग कर लोगों को मार देता था। आखिर में अपने संतरी रंग के परने से गला दबाकर देखता था कि टारगेट की मौत हुई या नहीं । हत्या के बाद मरने वाले के शव पैर छूकर माफी भी मांगता था। कहता था माफ कर दो मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है। मोबाइल फोन ने खोल दिया आरोपी कार राज आरोपी कई महीनों से पुलिस के लिए पहेली बना हुआ था। लेकिन उसकी एक गलती ने उसका सारा राज खोल दिया है। रामस्वरूप ने जब कीरतपुर साहिब के मनिंदर सिंह की हत्या की तो उसका मोबाइल फोन अपने साथ ले गया और उसे किसी ग्राहक को बेच दिया। पुलिस ने जब मनिंदर की हत्या की जांच के दौरान उसके पास पहुंची तो उसने पुलिस को रामस्वरूप का हुलिया बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का स्कैच तैयार कर जगह जगह भेजा। फिर पुलिस ने उसे भरतगढ़ सराय के जंगलों से उसे काबू किया है। आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब में दो, सहरिंद पटियाला रोड पर एक, रोपड़ जिले में तीन और एक अन्य वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। परिवार ने दो साल पहले घर से निकाला था आरोपी लोगों को लिफ्ट लेने के बहाने शिकार बनाता था। आरोपी ने 5 अप्रैल को मुक्कदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव बेगमपुर घनौली की हत्या की थी। मुक्कदर सिंह का शव गांव बड़ा पिंड के पास मिला था। 25 जनवरी को रोपड़ के निरंकारी भवन के पास हरप्रीत सिंह उर्पु सन्नी निवासी जगजीत सिंह की लाश उसकी कार में मिली थी। उसके शव के पीछे धोखेबाज लिखा था। आरोपी शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। गलत आदतों की वजह से उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह घर भी नहीं गय

Dainik Bhaskar हिमाचल CM बोले- केंद्र ने कर्ज लेने की सीमा घटाई:GST मुआवजा रोका; केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे बहाली की मांग, 28-29 को मिलेंगे

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र ने राज्य की कर्ज लेने की सीमा कम कर दी है। रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट (RDG) भी निरंतर घट रही है। एनपीएस के बदले मिलने वाला ऋण भी बंद कर दिया है। इन सब मुद्दों को वह दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष उठाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने शिमला के रिज पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वह आज दिल्ली जा रहे हैं। कल और परसो बेंगलुरु में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी मीटिंग से लौटने के बाद दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का समय लिया जा रहा है। संघीय ढांचे में केंद्र से मदद पाना हमारा हक: CM सीएम ने कहा कि 28 और 29 दिसंबर को मंत्रियों के साथ होने वाली बैठकों में हिमाचल के मुद्दों को केंद्र के समक्ष उठाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं और पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट के तहत केंद्र के पास लंबित राशि हिमाचल को देने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि हम संघीय ढांचे में रह रहे हैं। इसलिए केंद्र से मदद हमारा हक है। जीएसटी मुआवजा बहाल करने और आरडीजी बढ़ाने की मांग केंद्र से की जाएगी। केंद्र ने बजट और ऋण लेने की सीमा घटाई बता दें 14वें वित्त आयोग में RDG के तहत हिमाचल को 40624 करोड़ मिले थे। 15वें वित्त आयोग में यह राशि बढ़ने के बजाय कम होकर 37199 करोड़ रह गई। साल 2021-22 में हिमाचल को RDG के तहत 10249 करोड़ मिले थे, जबकि 2025-26 में केवल घटकर 3257 करोड़ रुपए रह जाएंगे। GST प्रतिपूर्ति के 3000 करोड़ भी बंद इसी तरह GST प्रतिपूर्ति राशि में भी हिमाचल को 2017 से 2022 तक हर साल 2500 से 3000 करोड़ रुपए मिल रहे थे। जुलाई 2022 से यह राशि भी बंद हो गई है। एनपीएस के बदले मिलने वाला लगभग 1760 करोड़ का लोन भी बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सुक्खू इन सब मुद्दों को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष उठाएंगे। केंद्रीय योजनाओं में भी कम हो रहा बजट यही नहीं विभिन्न योजनाओं के बजट में भी केंद्र ने कटौती की है। हाल ही में केंद्र ने स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेटस फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत 23 राज्यों को 3296 करोड़ जारी किए हैं, लेकिन टूरिज्म स्टेट हिमाचल को एक भी रुपया स्

Dainik Bhaskar CM उमर के लिए ₹3 करोड़ की कारें खरीदी जाएंगी:पूर्व मेयर बोले- विधायकों को सैलरी नहीं मिल रही, इनकी राजशाही कम नहीं हो रही

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए 7 फॉर्च्यूनर और 1 रेंज रोवर कार खरीदी जाएंगी। इन 8 कारों की कुल कीमत 3 करोड़ रुपए होगी। इनमें से 4 गाड़ियां CM के अलग-अलग दौरे के लिए दिल्ली में रखे जाएंगे, जबकि 2 कार श्रीनगर और 2 कार जम्मू में रखी जाएंगी। राज्य सरकार की ओर से इसकी मंजूरी दे दी गई है। इसे लेकर श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद मट्टू ने कहा है कि एक तरफ विधायकों को पहली सैलरी नहीं मिली है, वहीं, दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला की राजशाही कम नहीं हो रही। मट्टू ने X पर लिखा- माननीय ड्यूक ऑफ एसेक्स के लिए 7 नई टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक नई व्यक्तिगत रेंज रोवर डिफेंडर है। CM के काफिले में अब सिर्फ डल झील पर एक विमान और एक यॉट की कमी है। जम्मू-कश्मीर का दर्जा कम हुआ है, लेकिन अब्दुल्ला राजशाही का नहीं। विधायकों की सैलरी को लेकर विवाद विधानसभा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों की पहली सैलरी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने जम्मू-कश्मीर सरकार को लेटर लिखा है। उन्होंने वेतन को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 31 के तहत विधायकों की सैलरी उप राज्यपाल कार्यालय से मिलती है। जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीती थीं जम्मू-कश्मीर में I.N.D.I.A ब्लॉक की सरकार है। 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है। सितंबर-अक्टूबर में हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीट मिली थी, जबकि कांग्रेस को 6 सीट। यानी जम्मू-कश्मीर की सरकार कांग्रेस के सहयोग से बनी है। ------------------------------------- जम्मू-कश्मीर की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... अब्दुल्ला बोले- EVM पर रोना बंद करे कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि कांग्रेस EVM पर रोना बंद करे। चुनाव में जीतने पर आप जश्न मनाते हैं, जब हारते हैं तो EVM पर सवाल उठाते हैं। यह ठीक नहीं है। पार्टियों को चुनाव लड़ने से पहले यह तय करना चाहिए कि उन्हें EVM पर भरोसा है या नहीं। पूरी खबर पढ़ें... उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री बने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए। कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल

Dainik Bhaskar राजस्थान में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर:बीएसएफ ने बॉर्डर पर मारी गोली, भारतीय सीमा में आने का प्रयास कर रहा था

श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया। मंगलवार की देर रात साढ़े बारह बजे पाकिस्तानी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। मामला जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के एक एक्स गांव के पास का है। एसपी गौरव यादव ने घटना की पुष्टि की है। घुसपैठिया भारतीय सीमा में पिलर की तरफ आने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ जवानों ने उसे सचेत किया। फिर भी वह नहीं माना। इसके बाद जवानों ने उसे ढेर कर दिया। उसके पास कुछ पाकिस्तानी मुद्रा, सिगरेट का पैकेट और कुछ अन्य सामान मिला है।सेना और पुलिस जानकारी जुटाने में लगी बॉर्डर पर मारे गए घुसपैठिए के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सेना और पुलिस के अफसरों के बीच लगातार बातचीत हो रही है। घुसपैठिए के पास से एक आईडी कार्ड मिला है, जिस पर उर्दू में कुछ लिखा है। अगस्त में बाड़मेर में पकड़ाया था घुसपैठिया इस साल अगस्त में बाड़मेर में भी एक घुसपैठिए को BSF ने पकड़ा था। बाड़मेर से लगती भारतीय सीमा में तारबंदी पार कर घुसपैठिया बॉर्डर से 15 किलोमीटर अंदर सेड़वा के झड़पा गांव तक पहुंच गया था। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की थी। घुसपैठिए का नाम जग्सी कोहली था। वह हाकली खारोड़ा, थारपारकर, पाकिस्तान का रहने वाला था। थार पारकर जाने के लिए लोगों से बस के बारे में पूछ रहा था। खबर अपडेट की जा रही है...

Dainik Bhaskar अल्लू अर्जुन को कांग्रेस विधायक की चेतावनी:CM के खिलाफ बोला तो तेलंगाना में फिल्में रिलीज नहीं होंने देंगे

तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ को लेकर एक्टर अल्लू अर्जुन को चेतावनी दी है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि CM रेवंत रेड्डी के खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर अल्लू अर्जुन ने CM रेड्‌डी पर टिप्पणी की तो राज्य में उनकी फिल्में रिलीज नहीं होंने देंगे। भूपति ने कहा कि आंध्र के रहने वाले अल्लू अर्जुन तेलंगाना सिर्फ काम के लिए आए हैं। उन्होंने तेलंगाना के लिए कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है। इसलिए उन्हें राज्य सरकार पर टिप्पणी करते समय सावधान रहना चाहिए। पुष्पा समाज को लाभ पहुंचाने वाली फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक स्मगलर की कहानी है। दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के समय हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी। पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। इसे लेकर अल्लू ने 21 दिसंबर को कहा था कि संध्या थिएटर में जो कुछ हुआ, वह एक साधारण दुर्घटना थी। अल्लू के इसी बयान पर कांग्रेस विधायक ने उन्हें मंगलवार को चेतावनी दी है। केस वापस लेने को तैयार विक्टिम का पति भगदड़ में मारी गई महिला के पति भास्कर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं। वे घटना में अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते। NDTV के मुताबिक भास्कर ने कहा कि बेटे के इलाज के लिए अभिनेता से पूरा सहयोग मिला है। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं। ये हादसा हमारा बैड लक है। हमें एक्टर की गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया गया, लेकिन हमारे पास लड़ने की ताकत नहीं है। भास्कर ने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा श्री तेज एक्टर का फैन है, इसलिए वो स्क्रीनिंग में गया था। वो पिछले 20 दिन से कोमा में है। कभी-कभी आंखें खोलता है, वो किसी को पहचान नहीं रहा। हमें नहीं पता उसके इलाज में कितना समय लगेगा। अल्लू अर्जुन के घर की गई थी तोड़फोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार हुए थे हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 लोगों को 23 दिसंबर को जमानत दे दी गई थी। दावा- तोड़फोड़ करने वाले तेलंगाना CM के करीबी भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कृषांक ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले

Dainik Bhaskar महिला पर गिरा सालों पुराना पेड़, मौत:बच्चे समेत दो घायल; कई वाहन क्षतिग्रस्त, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

धार में बुधवार सुबह गुलमोहर का पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बच्चा और एक युवक घायल हैं। कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। राहगीरों की मदद से महिला और बच्चे को जि‍ला अस्‍पताल लाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का उपचार जारी है। घटना शहर के पुराने नगर पालिका परिसर के सामने की है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे कई सालों पुराना गुलमोहर का पेड़ गिर गया। यहां से गुजर रही बुजुर्ग महिला पेड़ की चपेट में आ गई। वह काफी देर तक नीचे ही दबी रही। जिस कारण उसकी मौत हो गई। एसडीएम रोशनी पाटीदार, नपा सीएमओ विकास डावर और थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से पेड़ हटवाया। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद अन्य पेड़ों की भी छटाई करवा रहे हैं। ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटना नहीं हो। दो लोग घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त हादसे में चाय की दुकान पर काम करने वाले अजय को मामूली चोट आई है। पूरा हादसा सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि पेड़ के गिरने के बाद एक युवक भागकर महिला की जान बचाने का प्रयास भी कर रहा है। मृतक के परिवार को 50 हजार की सहायता राशि प्रशासन ने मृतक बतूलबी के परिजनों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। बतूलबी के पति लाल मोहम्मद पुरानी नगर पालिका के पास सब्जी की दुकान लगाते हैं। महिला का एक बेटा फारूक और चार बेटियां हैं। सुबह के समय परिवार दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच हादसा हो गया।

Dainik Bhaskar मुंबई- एयर बैग से 6 साल के बच्चे की मौत:सामने चल रही SUV से टकराई कार, अचानक एयरबैग खुलने से झटका लगा, जान गई

नवी मुंबई के वाशी में 6 साल के बच्चे की मौत कार के एयरबैग के कारण चले गई। कार दुर्घटना के कारण एयरबैग अचानक खुल गया और झटका लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम हर्ष है। उसके पिता मावजी अरोठिया मंगलवार रात को अपने बच्चों को पानीपुरी खिलाने ले जा रहे थे। हर्ष ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठा था। रात करीब 11.30 बजे वे वाशी के सेक्टर-28 में ब्लू डायमंड होटल जंक्शन के पास थे। उनकी कार के आगे एक SUV कार चल रही थी। तेज रफ्तार से चल रही SUV अचनाक डिवाइडर से टकराई। पीछे चल रही वैगनार कार (जिसमें हर्ष बैठा था) का बोनट SUV से टकराया। झटका लगने के कारण अचानक एयरबैग खुला और हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर बोले- अंदरूनी चोट के कारण मौत हुई डॉक्टर ने कहा कि हर्ष के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, उसकी मौत पॉलीट्रॉमा शॉक के कारण हुई है। पॉलीट्रामा शरीर में एक से अधिक स्थानों पर लगी अंदरूनी चोट को कहते हैं। इंटरनल इंजरी के कारण हर्ष की बॉडी में अंदर खून बहता रहा और हर्ष की मौत हो गई। SUV चला रहे शख्स के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने एक्सीडेंट को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने SUV चला रहे शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही बाकी की जानकारी दी जाएगी। हादसे में मावजी और हर्ष के भाई-बहनों को भी मामूली चोटें आईं। एक्सपर्ट बोले- छोटे बच्चे को हमेशा पीछे की सीट पर बिठाएं

Dainik Bhaskar जयपुर LPG ब्लास्ट- 2 और लोगों की मौत:चार दिन पहले अजमेर हाईवे पर टैंकर-ट्रक की टक्कर में पूर्व IAS सहित 17 जिंदा जल गए थे

जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे युवती सहित 2 और लोगों ने बुधवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह करीब पौने छह बजे हादसा हुआ था। बुधवार सुबह करीब 4 बजे विजेता और सुबह करीब साढ़े नौ बजे विजेंद्र ने दम तोड़ दिया है। विजेता 70% झुलसी थी। अभी गंभीर रूप से झुलसे 16 मरीजों का अभी सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड में इलाज चल रहा है। दोनों की बॉडी SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दी गई है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को दिए जाएंगे। मंगलवार को भी दो लोगों की मौत हुई थी। मथुरा का रहने वाला है ड्राइवर जयपुर में एलपीजी ब्लास्ट मामले में पुलिस ने टैंकर ड्राइवर से मंगलवार को पूछताछ की है। एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, मथुरा के रहने वाले ड्राइवर जयवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की सुबह 5.44 बजे की बात है। रिंग रोड पर जाने के लिए कट से यू टर्न ले रहा था। टर्न लेने के बाद गैस टैंकर को मुख्य रोड की तरफ कर रहा था। इसी दौरान पीछे से किसी बड़ी गाड़ी ने टक्कर मारी। गाड़ी में अकेला था LPG टैंकर ड्राइवर पुलिस को जयवीर सिंह (LPG टैंकर ड्राइवर) ने बताया- हादसे के दौरान मैं गाड़ी में अकेला ही था। टैंकर से निकली गैस आग का गोला बन कर सड़क पर फैलने लगी। इसके बाद मैं रिंग रोड पर जाकर रुका। मैंने फोन कर ट्रक मालिक अनिल कुमार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मोबाइल को बंद कर लिया। ट्रक मालिक को भी थाने बुलाया एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- LPG टैंकर के मालिक अनिल कुमार को भी थाने बुलाया है। वह दिल्ली के रहने वाले हैं। अनिल से भी पूछताछ की जाएगी। ड्राइवर जयवीर से मिली जानकारी की पुष्टि को लेकर पुलिस काम कर रही है। रोड इंजीनियरिंग की टीम जांच करने पहुंची पुलिस, एफएसएल और ट्रैफिक की टीम मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे हादसे वाली जगह पर जांच करने पहुंची। टीम के पास क्रश लैब इंटरसेप्टर नाम की मशीन भी थी। इसकी मदद से रोड इंजीनियरिंग में आ रही खामियों को देखा गया। रोड पर चलते समय गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ना, रोड का संकरा-चौड़ा होना, रोड पर गाड़ियों के उछलने के कारणों को लेकर टीम जांच कर रही है। SMS हॉस्पिटल

AD
AD