Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar चंडीगढ़ निगम में कांग्रेस-भाजपा पार्षदों में हाथापाई:अनिल मसीह को 'वोट चोर' कहने पर हंगामा, मेयर चुनाव में गड़बड़ी की थी, मीटिंग स्थगित
चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा के पार्षद भिड़ गए। इसकी शुरुआत तब हुई, जब कांग्रेस पार्षदों ने मेयर चुनाव के वक्त वोट काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोपी नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह को 'वोट चोर' कहना शुरू कर दिया। इसके विरोध में मसीह वेल में आए और कहा कि 'राहुल गांधी भी जमानत पर हैं'। इससे कांग्रेसी पार्षद भड़क उठे। उन्होंने अनिल मसीह के लिए 'वोट चोर' के नारे लगाते हुए पोस्टर लहराने शुरू कर दिए। यह देख भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस के पार्षदों के हाथ से अनिल मसीह को वोट चोर कहने वाले पोस्टर छीन लिए। दोनों तरफ से विवाद इतना बढ़ा कि कांग्रेसी पार्षद गुरप्रीत और सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू के बीच बहस होने लगी। इससे बवाल ज्यादा बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। हंगामा बढ़ते देख हाउस की मीटिंग को स्थगित कर दिया गया। अनिल मसीह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने यहां मेयर के चुनाव के वक्त AAP-कांग्रेस के 8 पार्षदों के वोट निशान लगाकर इनवैलिड कर दिए और भाजपा उम्मीदवार को जिता दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा गिनती से AAP-कांग्रेस से कुलदीप कुमार मेयर बने। चंडीगढ़ निगम में हुए हंगामें के PHOTOS.... कांग्रेस बोली- शर्मनाक घटना, जनता की आवाज दबाने की कोशिश इस बारे में कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत गापी ने कहा कि BJP वालों ने मेरे हाथ से पोस्टर छीन लिए। जिससे विवाद बढ़ा। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास है। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि नगर निगम में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं। यह जनता की आवाज को दबाने का प्रयास है। भाजपा बोली- मेयर सदन का माहौल खराब कर रहे भाजपा पार्षद कंवर राणा ने आरोप लगाया, सदन में हाथापाई हमारे नहीं बल्कि कांग्रेस के पार्षदों ने की। मेयर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सदन का माहौल खराब कर रहे हैं। वहीं भाजपा के सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत संधू ने कहा कि मेयर खुद कोई काम नहीं करना चाहते। जब उनकी नाकामियां सामने आती हैं, तो वे दूसरों पर आरोप लगाते हैं। यह सब उनकी साजिश है। मेयर बोले- भाजपा हाथापाई पर उतरी मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा अब हाथापाई पर उतर आई है। सदन में हाथापाई कर भाजपा ने लोकतंत्र का अपमान किया है। अनिल मसीह को वोट चोर कहने की
Dainik Bhaskar जयपुर LPG ब्लास्ट- 2 और युवकों की मौत:पूर्व IAS सहित जिंदा जले थे 15 लोग, ड्राइवर बोला- गैस लीक होते ही आग के गोले फैलने लगे थे
जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों ने मंगलवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह करीब पौने छह बजे हादसा हुआ था। उधर, LPG टैंकर के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि दूसरे ट्रक की टक्कर से गैस के नोजल टूटने की आवाज आई थी। तेज आवाज के साथ गैस लीक होने लगी। गाड़ी में रखा मैंने अपना मोबाइल उठाया और कूदकर अजमेर की ओर भाग गया था। करीब 200 मीटर आगे ही गया था कि टैंकर में आग लग गई थी। आग के गोले सड़क पर फैलने लगे थे। मथुरा का रहने वाला है ड्राइवर जयपुर में एलपीजी ब्लास्ट मामले में पुलिस ने टैंकर ड्राइवर से मंगलवार को पूछताछ की है। एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, मथुरा के रहने वाले ड्राइवर जयवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की सुबह 5.44 बजे की बात है। रिंग रोड पर जाने के लिए कट से यू टर्न ले रहा था। टर्न लेने के बाद गैस टैंकर को मुख्य रोड की तरफ कर रहा था। इसी दौरान पीछे से किसी बड़ी गाड़ी ने टक्कर मारी। गाड़ी में अकेला था LPG टैंकर ड्राइवर पुलिस को जयवीर सिंह (LPG टैंकर ड्राइवर) ने बताया- हादसे के दौरान मैं गाड़ी में अकेला ही था। टैंकर से निकली गैस आग का गोला बन कर सड़क पर फैलने लगी। इसके बाद मैं रिंग रोड पर जाकर रुका। मैंने फोन कर ट्रक मालिक अनिल कुमार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मोबाइल को बंद कर लिया। ट्रक मालिक को भी थाने बुलाया एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- LPG टैंकर के मालिक अनिल कुमार को भी थाने बुलाया है। वह दिल्ली के रहने वाले हैं। अनिल से भी पूछताछ की जाएगी। ड्राइवर जयवीर से मिली जानकारी की पुष्टि को लेकर पुलिस काम कर रही है। रोड इंजीनियरिंग की टीम जांच करने पहुंची पुलिस, एफएसएल और ट्रैफिक की टीम मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे हादसे वाली जगह पर जांच करने पहुंची। टीम के पास क्रश लैब इंटरसेप्टर नाम की मशीन भी थी। इसकी मदद से रोड इंजीनियरिंग में आ रही खामियों को देखा गया। रोड पर चलते समय गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ना, रोड का संकरा-चौड़ा होना, रोड पर गाड़ियों के उछलने के कारणों को लेकर टीम जांच कर रही है। SMS हॉस्पिटल में 4 वेंटिलेटर पर SMS हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राकेश जैन ने बताया- 15 लोगों क
Dainik Bhaskar रिपोर्टिंग के दौरान भास्कर डिजिटल रिपोर्टर पर लेपर्ड का हमला:सीकर में किसान सहित 4 लोगों के मुंह-हाथ पर मारा पंजा
सीकर में तेंदुए ने दो लाेगों पर हमला कर दिया। मंगलवार सुबह लेपर्ड ने एक किसान पर हमला किया था, इसके बाद से ही उसे एक खेत में ट्रेंकुलाइज करने की कोशिशें जारी थी, तभी शाम को इस घटना की रिपोर्टिंग करने पहुंचे दैनिक भास्कर डिजिटल के रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर पर भी लेपर्ड ने पीछे से हमला कर दिया। लेपर्ड ने भास्कर रिपोर्टर के मुंह पर पंजा मारा है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेपर्ड सीकर में जयपुर-झुंझुनूं बायपास स्थित कुड़ली गांव में सबसे पहले सुबह 10:45 के करीब देखा गया था। वह खेत में काम कर रहे किसान पर झपट्टा मारकर भाग गया। इसके बाद एक एक पेड़ के नीचे बैठ गया था। घटना स्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर ही लोहार्गल और शाकंभरी की पहाड़ियां है। संभावना है कि इन पहाड़ियों से लेपर्ड आया है। खेत में अचानक भागने लगा तेंदुआ, मची अफरा-तफरी खबर को कवर करने के लिए भास्कर रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर मौके पर थे। इस दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। लेपर्ड खेत में स्पीड में भागने लगा और अचानक पीछे से रिपोर्टर पर झपट़्टा मार दिया। तेंदुए ने रिपोर्टर के जैकेट पर झपट्टा मारा। रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर ने जान बचाने के लिए हाथ झटका तो उनके चेहरे पर पंजा मारा और भाग गया। किसान के कंधे और मुंह पर मारा पंजा ग्रामीण अरविंद कुमार ओला ने बताया- गांव में बजरंग लाल गुर्जर एक खेत को किराए पर लेकर खेती कर रहा है। वह सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। घायल किसान ने बताया कि लेपर्ड अचानक आया और मुझे नीचे गिरा दिया। इसके बाद मेरे कंधे और मुंह की तरफ हमला किया। पास ही पार्क एवेन्यू होटल है, जिसके सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड रिकॉर्ड हुआ है।
Dainik Bhaskar जालंधर पहुंची मिस ग्रैंड इंटरनेशनल विनर रेचल गुप्ता:खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला; लोगों ने किया भव्य स्वागत, शहर में पली बढ़ी
थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद आज पहली बार रेचल गुप्ता अपने पैतृक शहर जालंधर पहुंची। पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत के लिए इतिहास रचा था। क्योंकि रेचल गुप्ता पहली एसी युवती थीं, जिन्हें इस ख़िताब से नवाजा गया। पेरू की लुसियाना फस्टर ने एमजीआई हॉल में वर्ल्ड फाइनल के दौरान भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया था। रेचल भारत के लिए यह ख़िताब लाने वाली पहली भारतीय बनी थी। 5.10 फीट लंबी रेचल का जन्म जालंधर में हुआ पंजाब के जालंधर में पली-बढ़ी रेचल गुप्ता की लंबाई करीब 5.10 फीट है। जिनकी उम्र महज 21 साल है। वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने में सक्षम हैं। रेचल ने 11 अगस्त 2024 को जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमानंद सुपर मॉडल इंडिया 2024 का ख़िताब भी जीता है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में रेचल ने 4 बड़े विशेष पुरस्कार भी जीते थे। जिसमें मिस टॉप मॉडल, मिस ब्यूटी विद अ परपज, बेस्ट इन रैंपवॉक और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम शामिल हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया था। रेचल ने कहा था कि मैं भारत से हूं ख़िताब जीतने के बाद रेचल ने कहा था कि मैं भारत जैसे देश से आती हूं। जहां हर किसी के पास भोजन, पानी, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों के लिए सच है। अब समय आ गया है कि हम एक-दूसरे से लड़ना बंद करें और एक-दूसरे का सम्मान करना शुरू करें और सुनिश्चित करें कि इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त संसाधन हों। अंत में रेचल ने मीडिया का आभार जताया।
Dainik Bhaskar दिल्ली में फेक ID बनाने वाले 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार:फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाकर बांग्लादेशियों को बसाते थे, अब तक 1 हजार से अधिक लोगों की पहचान
दिल्ली पुलिस ने फेक आईडी और डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले 11 बांग्लादेशियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। यह लोग अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फेक आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य डॉक्यूमेंट्स बनाते थे। जिसका इस्तेमाल करके बांग्लादेशी भारत में एंट्री करते थे। गैंग के सदस्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को जंगल और ट्रेन के रास्ते भारत में लाकर बसाते थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट शामिल हैं। यह गैंग लंबे समय से इस काम में सक्रिय था। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और अन्य साथियों की तलाश जारी है। अब तक शहर में 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की गई है। उपराज्यपाल के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 10 दिसंबर को मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को दिल्ली में अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई करने के लिए 2 महीने का खास ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया था। दिल्ली पुलिस का टारगेटेड ऑपरेशन पुलिस अभियान में घर-घर जाकर सत्यापन, दस्तावेजों की जांच और पूछताछ शामिल थी। टारगेटेड ऑपरेशन चलाने के लिए स्थानीय पुलिस और विदेशी सेल वाली खास टीमों को तैनात किया गया था। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने भी 21 दिसंबर को शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को अवैध बांग्लादेशियों के संबंध में नोटिस भेजा था। सभी संबंधित विभागों को 31 दिसंबर 2024 तक एक्शन रिपोर्ट देने को कहा गया है। -------------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... इंटरनेशनल डंकी नेटवर्क से जुड़े 9 लोग गिरफ्तार:इनमें 3 भारतीय दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल लेवल पर मानव तस्करी करने वाले डंकी नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 6 मानव तस्कर हैं, जबकि 3 गैरकानूनी रूप से विदेश जाने वाले नागरिक। गिरफ्तार लोगों से 7 लैपटॉप और 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar राहुल गांधी दिल्ली के सब्जी बाजार पहुंचे:कहा- 40 की लहसुन 400 में बिक रही, जनता महंगाई से परेशान, सरकार कुंभकरण की तरह सो रही
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे। इसका वीडियो उन्होंने मंगलवार सुबह शेयर किया। सब्जी मंडी में राहुल कुछ महिलाओं से बात करते नजर आए। उन्होंने केंद्र की नीतियों की आलोचना की। राहुल ने कहा- लहसुन की कीमत 40 रुपए से 400 रुपए पहुंच गया है। जनता महंगाई से परेशान है। केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। राहुल ने आगे कहा- आम जनता को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे सामानों पर समझौता करना पड़ रहा है। इस पर राहुल के साथ खड़ी एक महिला ने कहा- सोना सस्ता हो गया लेकिन लहसुन महंगा है। राहुल की सब्जी खरीदने की 3 तस्वीरें... राहुल बोले- 120 किलो रुपए मटर ने सबको हिला दिया है राहुल गांधी मोची, मैकेनिक और ट्रक ड्राइवर से भी मिल चुके... 1. राहुल मोची की दुकान पर पहुंचे, चप्पल सिली राहुल गांधी गृहमंत्री अमित शाह मानहानि केस में 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। लौटते वक्त राहुल ने अचानक अपना काफिला एक मोची की दुकान पर रुकवा लिया। गाड़ी से उतरकर राहुल मोची राम चैत की दुकान पर पहुंचे। चप्पल की सिलाई की। उनसे पूछा कि जूते कैसे बनाते हो। पूरी 2. राहुल दिल्ली में मजदूरों से मिले, समस्याएं सुनीं राहुल गांधी ने गुरुवार 4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने इसका वीडियो और 4 फोटो अपने X हैंडल पर शेयर किए। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। पढ़ें पूरी खबर... 3. राहुल की अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक यात्रा:50 किमी के सफर में ड्राइवर के पास बैठे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल अगस्त में अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। पढ़ें पूरी खबर... 4. राहुल ने बाइक रिपेयरिंग करना सीखा, दिल्ली के एक गैरेज में काम किया राहुल गांधी ने पिछले साल दिल्ली के करोल बाग के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। एक फोटो में राहुल के ह
Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव- आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट:CEC की बैठक में 28 कैंडिडेट्स के नाम तय किए गए, पहली लिस्ट में 21 नाम थे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज जारी की जा सकती है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने मंगलवार को बैठक की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में 28 कैंडिडेट्स के नाम तय किए गए हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 नाम जारी किए गए थे। नई दिल्ली सीट से AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को खत्म हो रहा है। 2020 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 और 2015 में 67 सीटें जीती थीं। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल 3 बार चुनाव लड़े, तीनों बार जीते केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से 2013 में उस समय की मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को 25,864 हराया था। भाजपा के विजेंदर कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे। 2015 में भाजपा की नूपुर शर्मा दूसरे नंबर पर थीं। तीसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की किरन वालिया को सिर्फ 4781 वोट मिले थे। 2020 में भाजपा के सुनील कुमार को 21,697 वोट से हराया था। कांग्रेस के रोमेश सभरवाल तीसरे नंबर पर रहे थे। एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था- AAP अकेले चुनाव लड़ेगी एक दिन पहले केजरीवाल ने चुनाव को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा है कि AAP अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उसके कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है। दरअसल, बुधवार को यह खबर सामने आई थी कि AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीट देने पर विचार कर रही है, लेकिन केजरीवाल ने X पर पोस्ट के जरिए गठबंधन की बात को नकार दिया। राघव चड्ढा ने भी अलायंस की खबरों को निराधार बताया AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आने वाला दिल्ली चुनाव आम आदमी पार्टी अपने संगठन की ताकत और राजनीतिक बलबूते पर लड़ेगी। कांग्रेस और AAP के बीच अलायंस की खबरें निराधार हैं। AAP दिल्ली के पिछले तीन चुनाव अपने बलबूते पर लड़ती, जीतती और सरकार बनाकर उसे चलाती आई है। AAP के 31 प्रत्याशी घोषित, 24 के टिकट कटे AAP ने अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। 2020 चुनाव में 27 सीटों पर AAP जबकि 4 पर भाजपा के विधायक थे। AAP ने इस बार 27 विधायकों में से 24
Dainik Bhaskar रामभद्राचार्य बोले- भागवत संघ के संचालक, हमारे नहीं:RSS प्रमुख बोले थे- लोगों को लगता है राममंदिर जैसे मुद्दे उठाकर हिंदुओं का नेता बन सकते हैं
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर नाराजगी जताई है। स्वामी रामभद्राचार्य ने न्यूज एजेंसी PTI के साथ बातचीत में कहा कि संघ प्रमुख का व्यक्तिगत बयान है। ये उन्होंने अच्छा नहीं कहा। संघ भी हिंदुत्व के आधार पर बना है। जहां-जहां मंदिर या मंदिर के अवशेष मिल रहे हैं, उन्हें हम लेंगे। जहां अवशेष नहीं हैं, वहां नहीं लेंगे। वे (मोहन भागवत) संघ प्रमुख हैं, हम धर्माचार्य हैं। हमारा क्षेत्र अलग है, उनका अलग। वे संघ के सरसंघचालक हैं, हमारे नहीं। राम मंदिर पर बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। रामभद्राचार्य ने कहा- एक यहूदी को कोई मार देता है तो इजराइल ऐसी की तैसी कर देता है। हजारों हिंदू मारे जा रहे हैं, सरकार कुछ कर नहीं रही है। सरकार को चाहिए कठोरता से बांग्लादेश से निपटे। भागवत ने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को लगता है कि वे नई जगहों पर इसी तरह के मुद्दों को उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी उठाए सवाल वहीं, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना की है। शंकराचार्य ने उन पर राजनीतिक सुविधा के अनुसार बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- जब सत्ता प्राप्त हासिल करनी थी, तब वे मंदिर-मंदिर करते थे। अब सत्ता मिल गई तो मंदिर नहीं ढूंढने की नसीहत दे रहे हैं। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने ये भी कहा- अगर हिंदू समाज अपने मंदिरों का पुनरूद्धार कर उन्हें पुनः संरक्षित करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने कहा कि अतीत में हिंदू समाज के साथ बहुत अत्याचर हुआ है और हिंदू धर्मस्थलों को तहस-नहस किया गया है। पूर्व में आक्रांताओं द्वारा कथित रूप से तोड़े गए मंदिरों की सूची बनाई जाए। उनका ASI सर्वेक्षण करवाकर हिंदू समाज के गौरव को दोबारा स्थापित किया जाना चाहिए।धर्म पर धार्मिक गुरू फैसले लें- जितेंद्रानंद सरस्वती अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सोमवार को टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि जब धर्म का मुद्दा उठता है तो धार्मिक गुरुओं को फैसला लेना होता है और वे जो भी फैसला लेंगे, उसे संघ और विहिप स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि भागवत की अतीत में इसी तरह की टिप्पणियों के बावजूद, 56 नए स्थलों पर मंदिर
Dainik Bhaskar कांग्रेस बोली- मानवाधिकार आयोग में नियुक्तियां पहले से तय थीं:सरकार ने न तो बातचीत की, न रायशुमारी; राहुल और खड़गे ने असहमति जताई थी
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI वी रामसुब्रमण्यन को सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष नियुक्त किया। अब कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की ओर से जारी किए गए नोट में कहा गया है कि NHRC के चेरयपर्सन की सिलेक्शन कमेटी में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे, लेकिन उनकी राय को गंभीरता से नहीं लिया गया। कांग्रेस ने कहा कि चयन समिति की बैठक बुधवार को हुई थी, लेकिन यह पहले से निर्धारित एक्सरसाइज थी। इसमें एक-दूसरे की सहमति लेने की परंपरा को नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे मामलों में यह आवश्यक होता है। यह निष्पक्षता के प्रिंसिपल को कमजोर करता है, जो चयन समिति की विश्वसनीयता के लिए महत्वपूर्ण है। सभी की राय लेने विचार करने को बढ़ावा देने के बजाय समिति ने बहुमत पर भरोसा किया। इस मीटिंग में कई वाजिब चिंताएं उठाई गई थीं, लेकिन उसे दरकिनार कर दिया गया। दरअसल, वी रामसुब्रमण्यन सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष नियुक्त किए गए। उनसे पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा आयोग के अध्यक्ष थे। वे इसी साल 1 जून को इस पद से रिटायर हुए थे। तब से ही आयोग की सदस्य विजया भारती स्यानी कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही थीं। कांग्रेस का नोट... 3 पॉइंट में राहुल और खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन और जस्टिस केएम जोसेफ के नाम पर सहमति जताई थी। राहुल गांधी और खड़गे ने मैरिट और समावेशिता का ध्यान में रखते हुए ये नाम सुझाए थे। राहुल और खड़गे ने कहा था कि NHRC एक महत्वपूर्ण संस्था है। इसका काम समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के लोगों के लोगों के मौलिक मानवाधिकारों की रक्षा करना है। जरूरी है कि NHRC अलग-अलग समुदायों की चिंताओं पर ध्यान दे। उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन के प्रति संवेदनशीलता बने रहे। जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन अल्पसंख्यक पारसी समुदाय से आते हैं। वे संविधान के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए जाने जाते हैं। अगर उन्हें चेयरमैन बनाया जाता तो NHRC का देश के लिए समर्पण का मजबूत संदेश जाता। इसी तरह, एक और अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय से आने वाले जस्टिस कुट्टियिल मैथ्यू जोसेफ ने भी ऐसे कई फैसले देते हैं जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता और हाशिए पर पड़े वर्गों
Dainik Bhaskar पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन को देर रात नोटिस:आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, रिश्तेदारों को अलर्ट किया; फिल्म के सीन पर भी शिकायत
हैदराबाद पुलिस ने सोमवार देर रात पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन को नोटिस भेजा है। आज 11 बजे अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने अल्लू अर्जुन के रिश्तेदारों को अलर्ट रहने को कहा है, क्योंकि 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ की गई थी। इस बीच तेलंगाना कांग्रेस के सीनियर नेता थीनमर मल्लाना ने पुष्पा-2 के एक सीन को लेकर अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर सुकुमार, प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस सीन में एक्टर स्वीमिंग पूल में यूरिनेट करते नजर आ रहे हैं और पूल में एक पुलिस अफसर भी मौजूद है। मल्लाना ने कहा कि यह सीन पुलिस अफसरों की गरिमा के खिलाफ है। केस वापस लेने को तैयार विक्टिम का पति भगदड़ में मारी गई महिला के पति भास्कर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं। वे घटना में अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते। एनडीटीवी के मुताबिक भास्कर ने कहा कि बेटे के इलाज के लिए अभिनेता से पूरा सहयोग मिला है। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं। ये हादसा हमारा बैड लक है। हमें एक्टर की गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया गया, लेकिन हमारे पास लड़ने की ताकत नहीं है। भास्कर ने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा श्री तेज एक्टर का फैन है इसलिए वो स्क्रीनिंग में गया था। वो पिछले 20 दिन से कोमा में है। कभी-कभी आंखें खोलता है, वो किसी को पहचान नहीं रहा। हमें नहीं पता उसके इलाज में कितना समय लगेगा। अल्लू अर्जुन के घर की गई थी तोड़फोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार हुए थे हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 लोगों को 23 दिसंबर को जमानत दे दी गई थी। दावा- तोड़फोड़ करने वाले तेलंगाना CM के करीबी भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कृषांक ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले छह आरोपियों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का सहयोगी था। कृषांक ने आरोपी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें से एक में वह मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा था। कहा था कि अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय का छात्र नेता नहीं है। वह रेवंत के करीबी और 2019 जेडपीटीसी चुनाव में कोडंगल कांग्रेस
Dainik Bhaskar शिमला में आज से विंटर कार्निवल की शुरुआत:सीएम सुक्खू सांस्कृतिक परेड को दिखाएंगे झंडी; पहली स्टार-नाइट में सिंगर शबाब साबरी देंगे प्रस्तुति
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से विंटर कार्निवल शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दोपहर 1:30 रिज पर निकलने वाली सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाकर विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे। विंटर कार्निवल के लिए शिमला को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इससे रिज पर अगले 10 दिन तक रौनक रहेगी। देर रात तक पर्यटकों का यहां मनोरंजन होगा। बॉलीवुड, पंजाबी और लोकल गायक रिज पर देशभर से यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट का मनोरंजन करेंगे। विंटर कार्निवल में आज पहली स्टार नाइट होगी। इसमें लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आज बॉलीवुड गायक शबाब साबरी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। बता दें कि शिमला में टूरिज्म को बढ़ावा और क्रिसमस और न्यू ईयर पर शिमला आने वाले टूरिस्टों के मनोरंजन के मकसद से नगर निगम शिमला ने बीते साल से विंटर कार्निवल की शुरुआत की है। दूसरी बार इसका आयोजन हो रहा है। विंटर कार्निवल से एक दिन पहले शिमला में बर्फबारी से आयोजन में जरूर बाधा आई है। मगर यह प्रदेश वासियों सहित पर्यटकों के लिए सौगात से कम नहीं है। इससे टूरिस्ट की भीड़ और ज्यादा उमड़ने लगी है। लिहाजा शिमला पहुंचने वाले पर्यटक बर्फ के विंटर कार्निनल का आनंद उठा सकेंगे। लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे विंटर कार्निवल के दौरान पर्यटक के विभिन्न लजीज व्यंजनों का भी का लुत्फ उठा सकेंगे। रिज पर इसके लिए स्टॉल लगाए गए है। नगर निगम ने रिज, मॉलरोड और रानी झांसी पार्क में 100 से ज्यादा स्टॉल लगवाए है। इनमें हिमाचल के पारंपरिक और दूसरे व्यंजन परोसे जाएंगे। विंटर कार्निवल में ये रहेंगे आकर्षण 10 दिनों तक चलने वाले इस विंटर कार्निवल में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, शबाब साबरी, कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा समेत 20 से ज्यादा मशहूर गायक प्रस्तुति देंगे। पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवल में प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे। इसके अलावा मिस कार्निवल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट-फेस्ट जैसे कार्यक्रम भी विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहने वाले हैं।
Dainik Bhaskar तमिलनाडु के मंत्री बोले-केंद्र का फैसला बच्चों के लिए बाधा:5वीं-8वीं के बच्चों को प्रमोट नहीं करने का नियम हमारे यहां लागू नहीं होगा
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोयामोजी ने कहा कि केंद्र ने 5वीं-8वीं के बच्चों को आगे की क्लास में प्रमोट नहीं करने का जो फैसला लिया है, वह हमारे राज्य में लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र का ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म करना बच्चों के लिए बाधा बन जाएगा। गरीब घरों के बच्चों को और ज्यादा दिक्कतें आएंगी, इसलिए तमिलनाडु में ऑटोमेटिक प्रमोशन वाला मॉडल ही जारी रहेगा। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, हमने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भी लागू नहीं किया है। हम अपने तमिलनाडु के लिए एक स्पेशल राज्य शिक्षा नीति का लाने की तैयारी कर रहे हैं। चूंकि राज्य अपनी खुद की पॉलिसी फॉलो कर रहा है। इसलिए केंद्र की यह पॉलिसी उन्हीं स्कूल में चलेंगी, जो सेंट्रल पॉलिसी अपनाते हैं। राज्य सरकार की नीति से चलने वाले स्कूलों के बच्चों को डरने की जरूरत नहीं है। पैरेंट्स और टीचर्स को भी कन्फ्यूज नहीं होना चाहिए। दरअसल, केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी थी। इसके तहत 5वीं और 8वीं क्लास के एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अब पास नहीं किया जाएगा। 16 राज्यों में पहले से खत्म है नो-डिटेंशन पॉलिसी केंद्र सरकार की नई पॉलिसी का असर केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित करीब 3 हजार से ज्यादा स्कूलों पर होगा। 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली और पुडुचेरी) नो-डिटेंशन पॉलिसी पहले पहले ही खत्म कर चुके हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्कूली शिक्षा राज्य का विषय है, इसलिए राज्य इस संबंध में अपना निर्णय ले सकते हैं। केंद्र सरकार ने पॉलिसी में बदलाव क्यों किया 2016 में सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CABE ने ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मिनिस्ट्री को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ हटाने का सुझाव दिया था। CABE ने कहा कि इस पॉलिसी के वजह से स्टूडेंट्स के सीखने का स्तर गिर रहा है। नो डिटेंशन पॉलिसी के अंतर्गत स्टूडेंट्स का मूल्यांकन करने के लिए टीचर्स के पास पर्याप्त साधन नहीं थे। ज्यादातर मामलों में स्टूडेंट्स का मूल्यांकन ही नहीं किया जाता था। देशभर में 10% से भी कम स्कूलों में पॉलिसी के हिसाब से टीचर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर पाया गया। पॉलिसी में मुख्य रूप से एलिमेन्ट्री एजुकेशन में स्टूडेंट्स का एरोल्मेंट बढ़ाने पर फोकस किया गया जबकि बेसिक शिक्षा का स्तर गिरता र
Dainik Bhaskar सांसद हरसिमरत बोली-पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं:गृहमंत्री शाह को चिट्ठी लिखी; उच्च स्तरीय कमेटी से जांच की मांग की
पंजाब के बठिंडा से सांसद व बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने पति सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने इस मामले की उच्च-स्तरीय कमेटी से जांच करवाने की मांग रखी है। इतना ही नहीं, सुखबीर सिंह बादल ने भी उनकी जान बचाने वाले एएसआई जसबीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार पार्टी ने सुखबीर सिंह बादल की सिफारिश का समर्थन किया है। इस सिफारिश में सुखबीर बादल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एएसआई जसबीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने का अनुरोध किया है। यह अनुरोध 4 दिसंबर को गोल्डन टेंपल अमृतसर के परिसर में घटित घटना के लिए किया गया है। जब सुखबीर सिंह बादल सेवादार की भूमिका में अपनी सजा पूरी कर रहे थे। हरसिमरत बादल ने लिखा खत इसी प्रकार, शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पंजाब पुलिस की जांच में कई लूपहोल हैं। इतना ही नहीं, पंजाब पुलिस की संलिप्ता भी शक के दायरे में है। अगर ये घटना उस दिन घट जाती तो पंजाब का माहौल खराब हो सकता था। अकाली दल पहले ही पंजाब पुलिस पर कर चुका शक जाहिर पंजाब अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब पुलिस की एफआईआर और इन्क्वायरी पर सवाल खड़े कर चुके हैं। बिक्रम मजीठिया ने कई वीडियो मीडिया के सामने रखी। जिनमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि नारायण सिंह चौड़ा अकेला नहीं था। उनके साथ देखने वाला एक अन्य व्यक्ति बाबा धर्मा था, जो खुद आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। बिक्रम मजीठिया द्वारा पुलिस जांच पर उठाए गए सवाल- 1. पुलिस की एफआईआर कमजोर- बिक्रम मजीठिया ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने एफआईआर को कमजोर करने के लिए गोली कत्ल करने की नीयत से नहीं, बल्कि गुत्थम-गुत्थी होते समय चलने की बात कही गई है। यानी कि ये सीधे-सीधे इरादतन कत्ल नहीं दिख रहा। 2. आतंकी चौड़े के साथ था बाबा धर्मा- बिक्रम मजीठिया ने वीडियो जारी कर बताया कि आंतकी चौड़ा के साथ दिखने वाला कोई और नहीं बल्कि आतंकी दौर में उसी का साथ देने वाला बाबा धर्मा है। बाबा धर्मा तरनतारन के
Dainik Bhaskar ट्रेन की तर्ज पर प्लेन में राजस्थानी ने पिलाई चाय:हैदराबाद से जोधपुर जा रही थी फ्लाइट, लोग बोले- साथी यात्रियों को जहर देना कितना आसान
एक वीडियो में इंडिगो एयरलाइंस (6ई) का एक यात्री अपनी फ्लाइट के दौरान साथी पैसेंजर्स को चाय देता हुआ दिखाई दे रहा है। चाय पिलाने का तरीका भी ठीक ट्रेन जैसा। हालांकि वो चाय पिलाने के बदले रुपए नहीं लेने की भी बात कहता दिख रहा है। ये अपने आप में अजीबोगरीब मामला था कि कोई शख्स अपने साथ पहले तो चाय बनाकर तमाम सुरक्षा चेक को क्लियर करते हुए फ्लाइट तक पहुंच गया। उसके बाद वहां फ्लाइट के अंदर उसने केबिन क्रू और एयर होस्टेस की मौजूदगी में सभी साथी पैसेंजर्स में चाय भी सर्व कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या ये वीडियो असली है? क्या वास्तव में किसी यात्री ने अपने घर से तैयार चाय फ्लाइट में लोगों को पिलाई? चाय पिलाने वाला था कौन? क्या ये सुरक्षा के लिहाज से ये सेफ था? इंडिगो प्रबंधन और फ्लाइट क्रू ने कैसे इस की परमिशन दे दी? भास्कर ने पड़ताल कर उस शख्स को ढूंढ निकाला, जो फ्लाइट में चाय पिला रहा था। उन्होंने इसकी जो वजह बताई, वह काफी रोचक है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले जानिए, वीडियो में क्या था वीडियो में एक युवक अपने हॉट बॉटल में चाय लेकर फ्लाइट में यात्रा कर रहा है। इस दौरान वह चाय कप में भर रहा है और साथी पैसेंजर्स को पीने के लिए दे रहा है। लोग उसकी ऑफर की हुई चाय पी भी रहे हैं। इतना ही नहीं साथी पैसेंजर्स के उकसाने पर फ्लाइट में ही चाय पी लो…चाय पी लो बोलता भी दिखा। कुछ पैसेंजर उसे रमेश भाई के नाम से बुलाते दिखे। इसके साथ ही वीडियो में बेगम बाजार का जिक्र भी हो रहा था। इंडियन चाय वाला आईडी से पोस्ट हुआ वीडियो भास्कर ने वीडियो के सोर्स का पता किया तो सामने आया कि वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर 'इंडियन चाय वाला' के नाम से बनी आईडी से पोस्ट किया गया था। हालांकि इसके बाद भी ये कन्फर्म नहीं था कि वीडियो में लोगों को चाय पिला रहा शख्स कौन है? और ये वीडियो कब का है ? इस संबंध में इंडिगो प्रबंधन की तरफ से भी कोई क्लेरिफिकेशन नहीं आया था। इसके बाद हमने वीडियो में बोले जा रहे शब्द रमेश भाई, चाइयां और बेगम बाजार पर फोकस किया। सामने आया कि तेलंगाना के हैदराबाद शहर में बेगम बाजार फेमस मार्केट है। यहां अधिकतर राजस्थानी लोगों की दुकानें हैं। नागौर का रहने वाला निकला चाय पिलाने वाला वीडियो में चाय पिलाते शख्स की बोली और
Dainik Bhaskar उत्तराखंड में काली नदी पर 2 साल से रुका कंस्ट्रक्शन:तटबंध बना रहे मजदूरों पर नेपाल से पथराव, जेसीबी ऑपरेटर को 3 घंटे बंदी बनाया
उत्तराखंड के धारचूला में भारत-नेपाल सीमा पर बह रही काली नदी में भारत की तरफ से हो रहे तटबंध बनाया जाना है। इसे बना रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की गई। नेपाल के लोगों ने भारतीय मजदूरों को भगा दिया। इतना ही नहीं, यहां पर जेसीबी ऑपरेटर को अगवा कर अपने साथ ले गए। करीब तीन घंटे तक उसे कब्जे में रखा। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच फिर से विवाद गहरा गया है। घटना के बाद रविवार को भारत और नेपाल के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और विवाद सुलझाया। इसके बाद जेसीबी ऑपरेटर को छोड़ा गया है। सिंचाई विभाग काली नदी पर तटबंध निर्माण का कार्य कर रहा है। पिछले दो सालों से यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। क्या है विवाद का कारण? भारत के ऊंचे भूभाग और नेपाल के निचले क्षेत्र के कारण तटबंध निर्माण पर नेपाल को आपत्ति है। नेपाल का मानना है कि तटबंध बनने से नदी नेपाल की ओर कटाव करेगी। भारत का पक्ष है कि निर्माण कार्य से दोनों का लाभ है, इसे संतुलित रूप से पूरा करेंगे। नेपाल ने 2013 में ही काली नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा के लिए मजबूत तटबंधों का निर्माण कर लिया था। तब भारत ने इसका कोई विरोध नहीं किया था। भारत के काम शुरू करने से बाद से अब तक नेपाल की तरफ से करीब एक दर्जन बार पथराव हो चुका है। कई बार हो चुकी अधिकारियों की बैठक नेपाल की ओर से लगातार पत्थरबाजी के बाद दोनों देशों के अधिकारियों की धारचूला सीडीओ ऑफिस और एनएचपीसी में दो बार बैठक हो चुकी है। बैठकों में नेपाल के अधिकारियों ने पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद नेपाल की ओर से पत्थरबाजी बदस्तूर जारी है। भारत काली नदी के अपने किनारे पर तटबंध बना रहा है क्योंकि भारी बारिश के दौरान क्षेत्र जलमग्न हो जाता है और नदी के तेज प्रवाह के कारण भारतीय भूमि काली नदी में समा जाती है। पहले हुई पथराव की घटनाएं... मई 2023 : नेपाल के दो युवकों ने पिथौरागढ़ के घाटखोला गांव में काम कर रही मशीनों और मजदूरों पर अचानक पथराव कर दिया था। पथराव के बाद भारतीय सीमा में काम कर रहे मजदूर जान बचाकर भागे थे। पथराव में एक जेसीबी का शीशा टूट गया था। खबर मिलने पर नेपाल पुलिस भी पहुंची, लेकिन उन्होंने न तो पथराव कर रहे युवकों को रोका और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की। दिसंबर 2022: तटबंध बना रहे मजदूरों पर पथराव क