Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar मंत्री आशीष पटेल बोले- मुझे कुछ हुआ तो STF जिम्मेदार:सीएम चाहें तो मेरी और अनुप्रिया की CBI जांच करा लें; डरने वाला नहीं
यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल अपनी ही सरकार पर हमलवार हैं। पटेल ने मंगलवार को X पर पोस्ट कर लिखा- यदि सामाजिक न्याय की लड़ाई में मुझे कुछ हुआ तो इसके लिए UP STF जिम्मेदार होगी। पटेल ने सूचना विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही 4 दस्तावेज भी पोस्ट किए। यह उनका 15 दिन के भीतर दूसरी पर योगी सरकार पर सीधा हमला है। आशीष ने फिर दोहराया कि सरदार पटेल का वंशज हूं, डरने वाला नहीं, लड़ने वाला हूं। हूबहू आशीष पटेल की पूरी पोस्ट पढ़िए... उत्तर प्रदेश के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी और तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एम देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है। उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग को झूठ, फरेब एवं मीडिया ट्रायल का यह खेल आगे बढ़कर बन्द कराना चाहिए। यदि यह विभागीय पदोन्नति गलत है तो सूचना विभाग की तरफ से स्पष्टीकरण देना चाहिए। मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री यदि उचित समझें तो बार-बार के मीडिया ट्रायल, झूठ और फरेब के जरिए किए जा रहे मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस दुष्प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं। इतना ही नहीं मैं तो यहां तक कहता हूं कि लगे हाथ अगर उचित समझा जाए तो स्वयं मेरी तथा मेरी पत्नी और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल के सांसद-विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच करा ली जाए। पर्दे के पीछे सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का खेल जारी है। वास्तव में पदोन्नति के इस मामले में कुछ लोगों के कलेजे में कांटा लगने का कारण उन ओबीसी और वंचित वर्ग को लाभ मिलना है, जिनके अधिकारों की सालों से हकमारी की जा रही थी। पोस्ट के साथ पदोन्नति की वर्ग-वार सूची देंखेंगे तो इसका अंदाजा हो जाएगा। ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि इनके कलेजे में भविष्य में भी कांटा चुभता रहेगा। वह इसलिए कि इन झूठे तथ्यों, अफवाहों और मीडिया ट्रायल से अपना दल (एस) की सामाजिक न्याय की लड़ाई बंद नहीं होने वाली। हम अब पहले से भी अधिक शक्ति के साथ सामाज
Dainik Bhaskar मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह बोले- मुझे माफ करें:कहा- हमें गलतियों से सीखना होगा; जातीय संघर्ष के 600 दिन में 200 से ज्यादा मौतें
मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने राज्य में हुई हिंसा और उसमें हुई जनहानि को लेकर माफी मांगी है। बीरेन सिंह ने कहा कि पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। इसका मुझे बहुत दुख है। 3 मई 2023 से लेकर आज तक जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगता हूं। CM बीरेन सिंह ने सेक्रेटिएट में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा- कई लोगों ने अपने प्रियजन को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे वास्तव में खेद है। मैं माफी मांगना चाहता हूं। मणिपुर में 3 मई 2023 से कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। इसमें 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मैतेई-कुकी समुदाय के बीच भड़की हिंसा को 600 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। हालांकि राज्य में पिछले महीने से शांति है। हिंसा की कोई घटना नहीं हुई। छिटपुट प्रदर्शन के लिए भी लोग सड़कों पर नहीं उतरे। सरकारी दफ्तर रोजाना खुल रहे हैं और स्कूल में बच्चों की तादाद बढ़ रही है। CM बोले- केंद्र सरकार कर रही विस्थापितों की मदद बीरेन सिंह ने कहा, "अब तक कुल मिलाकर लगभग 200 लोग मारे गए हैं और लगभग 12,247 FIR दर्ज की गई हैं। 625 आरोपियों गिरफ्तार हुए हैं। लगभग 5,600 हथियार और विस्फोटकों समेत लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मुद्दों से निपटने में भी कामयाबी मिली है। केंद्र सरकार ने विस्थापित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और धनराशि दी है। विस्थापितों के लिए नए घर बनाने के लिए भी पैसा दिया गया है। सेना के ऑपरेशन क्लीन से शांति, उग्रवादी संगठनों के 20 कैडर पकड़े कश्मीर की तरह राज्य में चल रहे ऑपरेशन क्लीन का ही असर है कि पिछले एक महीने में न केवल हथियार-गोला बारूद की कोई बड़ी खेप जब्त हुई है, बल्कि उग्रवादी संगठनों के 20 से अधिक कैडरों को भी दबोचा गया है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारा फोकस उग्रवाद वाले बफर इलाकों में सबकुछ न्यूट्रल करने पर है। इनमें वे इलाके भी शामिल हैं, जहां बीते डेढ़ साल में किसी की जाने की हिम्मत नहीं हुई। वहीं, पूरे राज्य में सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज की 288 कंपनियों में करीब 40 हजार जवान तैनात हैं। अफस्पा लागू होने से सेना को पावर मिला, लोग खुद हथियार लौटा रहे पहले सेना राजनीतिक दखल के कारण कुछ कर नहीं पा रही थी। इससे सेना नाराज थी, लेकिन जब से इंफाल वैली के 5 थाना क्षेत्रों में अफस्पा लागू ह
Dainik Bhaskar भाजपा बोली- राहुल गांधी लीडर ऑफ पार्टिंइंग:कांग्रेस सांसद के वियतनाम दौरे पर कहा- देश शोक में है और राहुल छुट्टी मनाने विदेश गए हैं
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद राहुल गांधी के वियतनाम दौरे पर भाजपा ने तंज कसा है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को कहा- देश शोक में है और राहुल पार्टी करने विदेश गए हैं। पूनावाला ने कहा- डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक है। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छुट्टी को तरजीह दी और विदेश चले गए। उनके लिए नए साल का जश्न मनाना ज्यादा मायने रखता है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा- राहुल लीडर ऑफ ऑपोजिशन (LOP) हैं। उनके लिए LOP का मतलब है लीडर ऑफ पार्टिंइंग, यानी पार्टी करने वाला नेता। राहुल ने सार्वजनिक तौर पर मनमोहन को पिता जैसा कहा था। उन्होंने राष्ट्रीय शोक के दौरान विदेश जाकर दिवंगत प्रधानमंत्री का अपमान किया है। 29 और 30 दिसंबर को भी तंज कसा था भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने 29 दिसंबर को राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुए। 30 दिसंबर को X पर लिखा था कि जब पूरा देश पूर्व PM के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गए। उन्होंने लिखा था कि राहुल ने डॉ. सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और राजनीति के लिए उसका फायदा उठाया। गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं। यह कभी न भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था। भाजपा के तंज पर कांग्रेस का जवाब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 30 दिसंबर को कहा था कि अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस और गांधी परिवार का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। मनमोहन सिंह के परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद सोनिया जी और प्रियंका जी ने उनके परिवार से मुलाकात की थी। बातचीत में महसूस हुआ कि अंतिम संस्कार में परिवार को प्राइवेसी नहीं मिली। परिवार के कुछ सदस्य चिता स्थल पर भी नहीं पहुंच सके। अस्थि विसर्जन भावनात्मक रूप से कठिन समय होता है, इसलिए हमने परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखा। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा था कि संघी लोग ध्यान भटकाने की राजनीति कब बंद करेंगे? जिस तरह से मोदी ने डॉ. साह
Dainik Bhaskar सवा करोड़ का बीमा पाने कब्र से शव निकालकर जलाया:कर्ज उतारने के लिए रची अपनी मौत की साजिश, आखिरी फोन और सीसीटीवी से खुला राज
गुजरात में बनासकांठा जिले के धनपुरा के पास पांच दिन पहले मिली जली कार की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में पता चला कि 1.26 करोड़ रुपए की बीमा राशि पाने के लिए गांव के ही एक शख्श ने अपनी मौत का षड़यंत्र रचा था। आरोपी ने शम्शान से शव निकालकर उसे कार के साथ ही जला दिया था। इतना ही नहीं, 1.26 करोड़ रुपए का बीमा पास कराकर फरार भी हो गया। 27 दिसंबर को कार में मिली थी जली लाश बनासकांठा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 दिसंबर को धनपुरा गांव के लोगों ने पुलिस को जली हुई कार मिलने की सूचना दी थी। पुलिस ने जांच की तो कार की ड्राइविंग सीट पर जला हुआ शव भी मिला। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह कार ढेलाणा गांव में रहने वाले दलपतसिंह परमार की है। वहीं, जली हुई लाश से मिली कुछ चीजों की निशानदेही पर उसकी शिनाख्त दलपत सिंह के रूप में हुई। आखिरी फोन कान की जांच की तो सुलझ गई गुत्थी हालांकि, जांच टीम के गले यह बात नहीं उतर रही थी कि अचानकर कार कैसे जली। क्योंकि, वह किसी हादसे का शिकार भी नहीं हुई थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने दलपत के मोबाइल की सीडीआर जांच की तो पता चला कि उसने हादसे के कुछ देर पहले ही महेश नरसंगजी ठाकोर नाम के शख्स से बात की थी। मोबाइल की लोकेशन भी वहीं थी, जहां कार जली हुई मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नरसंग जी से पूछताछ की। उसके गोलमोल जवाब से पुलिस को उस पर शक हो गया। आखिरकार नरसंगजी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि दलपत सिंह जीवित है। इस पूरे षड़यंत्र में उसके साथ तीन और शख्स शामिल थे। इनके नाम भीमा राजपूत, देवा गमार और सुरेश बुबडिया हैं। पुलिस ने इन्हें भी अरेस्ट कर लिया है। कर्ज से बचने और बीमा राशि पाने के लिए रचा षड़यंत्र नरसिंह ने पूछताछ में बताया कि दलपतसिंह ने गांव के ही पास एक होटल खोला था। इससे उस पर 15 लाख रुपए रुपए का कर्ज हो गया था। वहीं, कार पर भी करीब 2 लाख रुपए का लोन था। इसीलिए दलपत ने अपनी मौत का नाटक रचा। इससे वह कर्ज चुकाने से भी बच जाता और साथ ही 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा और 26 लाख रुपए के एलआईसी बीमा की रकम भी मिल जाती। गांव के ही एक शख्स की चार महीने पहले हुई थी मौत दलपत ने इस पूरी योजना में नरसिंग और तीन अन्य साथियों की मदद ली। पांचों को यह बात पता थी कि चार महीने पहले गांव के एक बुजुर्ग रमेशभाई सोलं
Dainik Bhaskar आखिरी दिन मंदिरों में भीड़:अयोध्या के हनुमानगढ़ी में 1km लंबी लाइन; हिमाचल में 24 घंटे होटल खुले रहेंगे; दिल्ली में 20 हजार जवान तैनात
2024 का आज आखिरी दिन है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जश्न मनाने लोग पहुंच रहे हैं। कश्मीर-हिमाचल में जहां बर्फबारी देखने लोग पहुंचे तो कन्याकुमारी में साल के आखिरी दिन का सूर्योदय देखने। सबसे ज्यादा भीड़ देश के प्रसिद्ध मंदिरों में नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमान गढ़ी के बाहर एक किमी लंबी लाइन लगी है। काशी विश्वनाथ-बांके बिहारी मंदिरों में भी भीड़ पहुंच गई है। हिमाचल सरकार ने 5 जनवरी तक होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने का ऐलान किया है। दिल्ली में 31 दिसंबर की रात होने वाले सेलिब्रेशन से पहले 20 हजार पुलिस जवान तैनात किए जा रहे हैं। नए साल पर 809 करोड़ होगी दुनिया की आबादी नए साल के दिन दुनिया की आबाद 809 करोड़ हो जाएगी। साल 2024 में जनसंख्या में 7.1 करोड़ (0.9%) से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। 2023 में दुनिया की जनसंख्या में 7.5 करोड़ लोगों की बढोतरी हुई थी। तस्वीरों में देखिए कैसा बीत रहा साल का आखिरी दिन ... राज्यों में जश्न की कहां, क्या तैयारी... महाराष्ट्र : गेटवे ऑफ इंडिया पर पटाखे बैन मुंबई पुलिस ने शोर और आग के खतरों को रोकने के लिए नए साल 2025 के जश्न के लिए गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। विशेष टीमों समेत 15,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से जिम्मेदारी से जश्न मनाने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
Dainik Bhaskar मुंबई-नागपुर हाईवे पर 50 से ज्यादा कार-ट्रक पंचर हुए:हाईवे पर रात भर जाम लगा रहा; सभी वाहन लोहे के बोर्ड पर से निकल रहे थे
मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे पर 50 से ज्यादा कार-ट्रक और अन्य वाहन पंचर हो गए। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और लोग रात भर हाईवे पर फंसे रहे। सभी वाहन रोड पर पड़े लोहे के बोर्ड के ऊपर से निकल रहे थे। घटना 29 दिसंबर को रात करीब 10 बजे वाशिम जिले के मालेगांव और वनोजा टोल प्लाजा के बीच हुई। यहां से गुजर रहे कार और ट्रक अचानक से पंचर होने लगे। पुलिस ने कहा कि बोर्ड गलती से गिरा या जानबूझकर फेंका गया, इसकी जांच की जा रही है। दरअसल, समृद्धि हाईवे के हाई-स्पीड कॉरिडोर की सेफ्टी पर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं। जून में जालना जिले में हाईवे पर कदवांची गांव के पास दो कारों के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 4 घायल हो गए थे। समृद्धि हाईवे के 3 फेस चालू हो चुके हैं और चौथे फेस को 2025 में चालू किया जाएगा। हाईवे पर दरार पड़ने का वीडियो सामने आया था इससे पहले कांग्रेस ने 11 जुलाई को समृद्धि हाईवे पर दरारें पड़ने का वीडियो शेयर किया था। कांग्रेस ने लिखा था- एक साल के भीतर ही छत्रपति संभाजीनगर के पास मालीवाड़ा इंटरचेंज के पास 50 फीट लंबी 3 सेमी चौड़ी दरार देखी गई। हाईवे को पिछले साल यातायात के लिए खोला गया था। सड़क निर्माण करने वाले प्राधिकरण महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) ने दावा किया था कि समृद्धि हाईवे के लिए M-40 ग्रेड सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है और लगभग 20 साल तक सड़क पर कोई गड्ढा नहीं दिखेगा। इसी साल 2 अगस्त को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने नई दिल्ली में हुई एक बैठक में 8 नए नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत एक परियोजना 8 लेन, तीन 6 लेन और 4 फोर लेन सड़क बनाई जाएंगी। इन परियोजनाओं से देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
Dainik Bhaskar कन्याकुमारी में देश के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन:विवेकानंद मेमोरियल से तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक 77 मीटर लंबा पुल, ₹37 करोड़ लागत
देश के पहला ग्लास ब्रिज तमिलनाडु के कन्याकुमारी के तट पर बनकर तैयार हो गया है। 77 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े इस ब्रिज का उद्घाटन सोमवार शाम को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया। इस ब्रिज के बनने से टूरिस्ट कन्याकुमारी के तट पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल से सीधे 133 फीट ऊंची तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार के 37 करोड़ रुपए खर्च हुए। कन्याकुमारी के टूरिजम अधिकारी ने बताया कि ग्लास ब्रिज पर नीचे समुद्र है। ब्रिज पर चलने से ऐसा लगता है जैसे हम समुद्र पर चल रहे हों। धनुषाकार शेप के इस आर्च ग्लास ब्रिज को तट पर चलने वाली तेज हवा को झेलने के हिसाब से डिजाइन किया है। उद्घाटन के दौरान CM स्टालिन, डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मंत्रियों और सांसद कनिमोझी पुल पर पैदल चले। उद्घाटन के बाद तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया। ग्लास ब्रिज की 5 तस्वीरें... संत तिरुवल्लुवर की मूर्ति के अनावरण के 25 साल पूरे होने पर ब्रिज का उद्घाटन... 5 पॉइंट
Dainik Bhaskar दिल्ली में केजरीवाल पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना लॉन्च करेंगे:AAP प्रमुख हनुमान मंदिर और आतिशी गुरुद्वारे से रजिस्ट्रेशन कराएंगी;पुजारी-ग्रंथी को 18 हजार सैलरी का ऐलान
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करेंगे। वहीं, सीएम आतिशी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इसका शुभारंभ करेंगी। केजरीवाल ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी। विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया था कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में दोबारा सरकार बनाती है, तो वह पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करेगी। इसके तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार हर महीने भत्ता दिया जाएगा। इस ऐलान के बाद दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इमामों का दावा- 17 महीने से सैलरी नहीं मिली दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने सोमवार को केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इमामों का दावा है कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चेयरमैन साजिद रशीदी ने कहा कि वेतन में देरी को लेकर पिछले 6 महीनों से CM, LG समेत अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। भाजपा बोली- आम आदमी पार्टी की घोषणा हवा-हवाई भाजपा के प्रवक्ता अमित मालवीय ने केजरीवाल के पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर कहा था कि महाठग अरविंद केजरीवाल ने 10 साल बाद मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ठगने के लिए नई योजना की घोषणा की है। लेकिन दिल्ली में कितने पुजारी और ग्रंथी हैं, उन्हें इसका पता तक नहीं है। चुनाव से पहले झूठे वादों की झड़ी लगा दी गई है। पिछले 17 महीनों से इमामों को तनख्वाह भी नहीं दी गई है, और वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली वाले जानते हैं कि हिंदू विरोधी आप की यह घोषणा भी केवल हवा-हवाई है। दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ये ऐलान कर चुके दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। ------------------------------------------- दिल्ली से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली LG आतिशी से बोले-केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा:मैं आहत हूं दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने 30 दिसंबर को कह
Dainik Bhaskar मनमोहन सिंह की पत्नी को तरलोचन का लेटर:अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष का कॉलेज बनवाने का सुझाव; कहा-सिखों में स्मारक की अनुमति नहीं
पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम का स्मारक बनाने को लेकर विवाद चल रहा है। राजघाट पर जगह ना दिए जाने के बाद पूरे देश में कांग्रेस की विपक्षीय पार्टियां भी भाजपा का विरोध कर रही हैं। इसी बीच सिख समुदाय के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NMC) के पूर्व अध्यक्ष तरलोचन सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को चिट्ठी लिखी है। तरलोचन सिंह ने इस चिट्ठी में गुरशरण कौर को सुझाव देते हुए कहा- आप जानती हैं कि सिख धर्म में समाधि या स्मारक की अनुमति नहीं है। सिख धार्मिक नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के लिए भी समाधि को स्वीकार नहीं किया था। इसे लेकर सुझाव है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के समुदाय और परिवार को उनके नाम पर शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव रखना चाहिए। स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स खोलने का दिया सुझाव तरलोचन सिंह ने इस चिट्ठी में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह इकोनॉमिक्स के विद्वान थे। ऐसे मे दिल्ली में उनके नाम से अंतर्राष्ट्रीय डॉ. मनमोहन सिंह स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स या डॉ. मनमोहन सिंह स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन बनाने की मांग रखनी चाहिए। जहां विभिन्न देशों के युवा आकर पढ़ाई कर सकेंगे और डॉ. मनमोहन सिंह का नाम हमेशा याद किया जाएगा। संस्थान परिसर में डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन और कार्यों का एक म्यूजियम भी होनी चाहिए। किसी सिख नेता के नाम पर नहीं है कोई स्मारक विशेषज्ञों का भी मानना है कि सिख धर्म में स्मारकों की अनुमति नहीं है। पंजाब से कई बड़े सिख नेताओं का जन्म हुआ। ज्ञानी जैल सिंह को छोड़ किसी भी नेता के नाम पर कोई स्मारक नहीं है। मास्टर तारा सिंह, बलदेव सिंह या समुदाय के किसी भी महान मुख्यमंत्री के नाम पर कोई स्मारक नहीं है।
Dainik Bhaskar यूपी में मॉब लिचिंग, युवक की पीट-पीटकर हत्या:मुरादाबाद में गोकशी करते रंगे हाथ पकड़ा; इलाके में तनाव, फोर्स तैनात
मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि गोकशी करते वक्त युवक को भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे लाठी-डंडे और लात-घूसों से इतना मारा कि बेहोश हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची। उसे हॉस्पिटल ले गई। वहां सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम शाहेदीन है। वह असालतपुरा का रहने वाला था। युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव है। रात में ही प्रशासन ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। मंगलवार सुबह परिवार ने ईदगाह के पास कब्रिस्तान में शव दफन कर दिया। इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है। छोड़ने के लिए हाथ जोड़े, भीड़ ने एक नहीं सुनी घटना मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति की सोमवार तड़के 3.30 बजे की है। आसपास के लोगों को भनक लगी कि कुछ लोग मंडी समिति परिसर में गोकशी कर रहे हैं। इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने गोकशी करने वाले को दौड़ा लिया। 4 में से बाकी 3 लोग तो भाग गए, लेकिन शाहेदीन को भीड़ ने दबोच लिया। वह बचने के लिए हाथ जोड़ता रहा। लेकिन, गुस्साई भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी। इतना मारा कि वह मरणासन्न हालत हो गया। ये पूरा इलाका हिंदू बहुल है। 21 घंटे बाद हॉस्पिटल में तोड़ा दम पुलिस मॉब लिंचिंग में बुरी तरह जख्मी शाहेदीन को एक निजी अस्पताल ले गई। इलाज के दौरान 21 घंटे बाद सोमवार रात साढ़े 12 बजे मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया- मंडी समिति परिसर में पहले भी गोकशी की घटनाएं हुई हैं। गोकशी को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई। कड़ी सुरक्षा में शव दफनाया गया मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसे गाय का कटा सिर भी दिखाई दे रहा है। मामला संवेदनशील था। इसलिए अफसरों ने रात में पोस्टमॉर्टम कराया। मंगलवार सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शव दफन कर दिया गया। इलाके में सुबह 7 बजे से ही आसपास के थानों की फोर्स को तैनात कर दिया। ईदगाह एरिया में अभी भी चौकसी बरती जा रही है। गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज शाहेदीन के भाई ने पुलिस से घटना की शिकायत की। कहा- मेरे भाई के साथ सोमवार को मंडी समिति परिसर में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इसमें वो घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। SP सिटी रण विजय सिंह ने बताया- गोकशी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक की मौत हो गई है। इस मामले में मारपीट क
Dainik Bhaskar अलवर में वनमंत्री के घर के पास लेपर्ड घूम रहा:RR कॉलेज कैंपस में कई दिन से मूवमेंट, आज लोगों के बीच पहुंचा
अलवर शहर के घनी आबादी में मंगलवार सुबह एक लेपर्ड घुस गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह आरआर कॉलेज एरिया से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ गया। लेपर्ड को देख मोहल्ले के लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया। ट्रैंकुलाइज करने वाली टीम लेपर्ड के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। लेपर्ड सुबह करीब सवा दस बजे भागकर कंपनी बाग पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही कि यह लेपर्ड RR कॉलेज कैंपस से आवासीय इलाकों में आ गया है। पिछले एक महीने से कॉलेज कैंपस के आसपास लेपर्ड का मूवमेंट था। लेपर्ड को अलवर शहर स्थित RR कॉलेज के आसपास एक दिसंबर को पहली बार देखा गया था। कॉलेज कैंपस में चारों तरफ घना जंगल है। 29 दिसंबर की रात को स्टाफ रूम के पास लेपर्ड के पगमार्क मिले थे। मंगलवार सुबह लेपर्ड कॉलेज कैंपस से निकलकर डेढ़ किमी दूर कंपनी बाग इलाके में देखा गया है। यहां से वन मंत्री संजय शर्मा का घर केवल 500 मीटर दूर है। खदाना मोहल्ले की गली में कुछ लोग खड़े थे। लोगों के बीच से होते हुए लेपर्ड तेजी के साथ चौक से दूसरी गली में पहुंच गया। महज दो सेकेंड में वह चौक को पार किया था। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। लेपर्ड वहीं एक खाली प्लॉट में दुबक गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सुबह 9 बजे के करीब वनकर्मी पहुंचे।
Dainik Bhaskar H1B वीजा को लेकर केंद्र सरकार चिंतित:अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी से फीडबैक ले रहा IT मंत्रालय; मस्क ने कहा था- यह प्रोग्राम खत्म जैसा
अमेरिका में भारतीय एच-1बी वीजा होल्डर के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय, IT मंत्रालय और कॉमर्स डिपार्टमेंट अमेरिका में वैध रूप से काम करने वाले भारतीय प्रोफेशनल्स की स्थिति पर नजर रख रही है। सरकार के एक सूत्र ने बताया कि ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए, जहां हमारे भारतीय प्रोफेशनल्स को अमेरिका में रहने की दिक्कत हो। सरकार इस बारे में चिंतित है। IT मंत्रालय भी स्थिति को समझने के लिए बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों से फीडबैक ले रहा है। हम नहीं चाहते की भारत-अमेरिका के बीच कानूनी ढांचे में कोई बाहरी कारण की चलते दिक्कतें आएं। अमेरिका की ओर से भी यह नहीं होना चाहिए। दरअसल, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ने H1B वीजा पर अपने रूख में बदलाव किया है। ट्रम्प इस प्रोग्राम का विरोध करते रहे हैं। उद्योगपति मस्क ने भी सोमवार को कहा था कि H1B वीजा खत्म जैसा है। H-1B नॉन-इमीग्रेंट वीजा होता हैं, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां विदेशी प्रोफेशनल्स को नियुक्त करने की अनुमति होती है। इसके तहत हर साल करीब 45 हजार भारतीय अमेरिका जाते हैं। वीजा पर ट्रम्प समर्थकों की राय भी आपस में बंटी H-1B वीजा को लेकर ट्रम्प समर्थकों की राय भी आपस में बंटी हुई है। लॉरा लूमर, मैट गेट्ज और एन कूल्टर जैसे ट्रम्प समर्थक खुलकर इस वीजा का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि H-1B वीजा से विदेशी लोगों को अमेरिका में नौकरी मिलेगी और अमेरिकी लोगों की नौकरियां छिन जाएगी। दूसरी तरफ जल्द ही ट्रम्प सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) संभालने वाले इलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी ने H-1B वीजा का समर्थन किया है। इनका कहना है कि अमेरिका को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दुनिया के टॉप लोगों को नौकरियों पर रखनी चाहिए। H-1B वीजा क्या होता है? H-1B नॉन-इमीग्रेंट वीजा होता हैं, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों को स्पेशल टेक्निकल स्किल्स वाले पदों पर विदेशी प्रोफेशनल्स को नियुक्त करने की अनुमति होती है। इस वीजा के जरिए टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियां हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों वर्कर्स की नियुक्ति करती है। H-1B वीजा आमतौर पर उन लोगों के लिए जारी किया जाता है,जो किसी खास पेशे (जैसे-IT प्रोफेशनल, आर्किट्रेक्टचर, हेल्थ प्रोफेशनल आ
Dainik Bhaskar हैकर के डर से परिवार बिना मोबाइल के रह रहा:जिसने भी मदद की, उसका फोन भी हैक, भोपाल साइबर सेल पता लगाने में नाकाम
भोपाल का एक परिवार बिना मोबाइल के रह रहा है। वजह है- एक हैकर का डर। हैकर ने परिवार के मोबाइल नंबरों को हैक कर लिया है। हैक किए गए नंबरों से पीड़ित के रिश्तेदारों को अश्लील फोटो और गाली-गलौज वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं। पीड़ित शख्स का नाम अनिल शिवहरे है। बड़ी बात ये कि जो भी मदद देने की कोशिश करता है, उनका नंबर भी हैक हो जाता है। अनिल की सास और ससुर का मोबाइल भी हैक हो चुका है। भोपाल की साइबर सेल उनका फोन अपने पास रखकर एक महीने से जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। लिहाजा केस स्टेट सेल को हैंड ओवर कर दिया गया है। बिना मोबाइल के परिवार कैसे रोजमर्रा के काम कर रहा है, डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल की टीम को केस क्यों हैंड ओवर करना पड़ा? पढ़िए रिपोर्ट... दवा कंपनी में एरिया मैनेजर की नौकरी करने वाले अनिल बताते हैं कि दीपावली के बाद से ऐसी घटनाएं शुरू हुईं, जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया। एक-एक करके परिवार के मोबाइल हैक होने शुरू हुए। जो भी मदद को पास आता, हैकर को उसका नाम और नंबर पता चल जाता और धमकी भरे मैसेज आने लगते। रिश्तेदारों से लेकर कॉलोनीवासियों को मैसेज गए तो लोग पास आने से कतराने लगे। भोपाल की डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल भी हैकर को नहीं तलाश पाई। परिवार के मोबाइल साइबर सेल में जमा हैं। फेसबुक पर पोस्ट हुई परिवार की अश्लील तस्वीरें लगातार कॉल से परेशान होकर शिवहरे परिवार ने ऐसे नंबरों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया। इसी बीच परिवार के नंबरों से पड़ोसियों, रिश्तेदारों और कंपनी के अधिकारियों से लेकर अनिल के क्लाइंट्स तक को अश्लील मैसेज जाने लगे। अधिकतर मैसेज में लिखा होता था, आई एम अनिल शिवहरे, वर्क इन… मेडिसिन कंपनी और इसके आगे गालियां लिखी होतीं। कुछ ही देर में परिवार के पास सभी के रिश्तेदार, दोस्तों ऑफिस वालों के कॉल आने लगे कि आपने यह कैसे मैसेज किए हैं। शिवहरे परिवार सफाई देते-देते थक गया। वे परेशानियों से निपट भी ना पाए थे कि अगले दिन अनिल शिवहरे, पत्नी और बच्चों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें पोस्ट हो गईं। परेशान परिवार भागा-भागा डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल में गया। मोबाइल फोन और सोशल अकाउंट हैकिंग की शिकायत की। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी, लेकिन असली समस्या अभी बाकी थी। डिवाइस रिसेट कराए, घर आते ही हैक अनिल की पत्नी लता बताती हैं कि हम समझ नहीं पा रहे थे यह सब क्या
Dainik Bhaskar BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में लेफ्ट-कांग्रेस विधायकों का राजभवन मार्च:बोले- 9 बार रोका, गाड़ी में बैठाकर गवर्नर हाउस ले जा रही पुलिस, ये तानाशाही है
पटना के गर्दनीबाग में 14 दिनों से BPSC कैंडिडेट्स का प्रदर्शन जारी है। कैंडिडेट्स के समर्थन में मंगलवार को लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक सड़क पर उतरे हैं। विधायक विधानसभा से राजभवन मार्च कर रहे हैं। हाथों में BPSC परीक्षा रद्द करें और लाठीचार्ज के विरोध वाले पोस्टर हैं। पुलिस ने विधायकों को राजभवन जाने से रोका तो विधायक सड़क पर बैठ गए। और कहा कि नियम दिखाइए कि विधायक राज्यपाल से नहीं मिल सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे जाने दिया। इस दौरान पुलिस से उनकी मामूली झड़प भी हुई। सोमवार को लेफ्ट और RJD ने बिहार बंद बुलाया था। इस दौरान 2 जगहों पर ट्रेनें रोकी गई थीं। 6 शहरों में सड़क जाम किया गया था। मार्च की 2 तस्वीरें देखिए... BPSC फैसला लेने के लिए स्वतंत्र इससे पहले सीएम से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद डिप्टी CM ने कहा कि 'दूसरी सरकार में सरकार तय करती थी कि BPSC क्या करे। BPSC एक ऑटोनोमस बॉडी है, छात्रों का भला वो जानती है और वही सब तय करे।' वहीं JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि 'BPSC अभ्यर्थियों को लेकर पहल हुई है। मामले में सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।' BPSC कैंडिडेट्स की पहले मांग जानिए
Dainik Bhaskar हरियाणा में नए साल का आगाज धुंध से होगा:हिसार-सिरसा समेत 14 जिलों में अलर्ट, करनाल-अंबाला के दिन सबसे ठंडे; 5 डिग्री तक गिरेगा तापमान
हरियाणा में नए साल का आगाज धुंध के साथ होने वाला है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जिलों में कोल्ड डे के साथ कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पलवल, जींद, भिवानी, चरखी-दादरी शामिल हैं। मंगलवार सुबह जींद और पलवल में धुंध छाई। जींद में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक हरियाणा में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है। 24 घंटे के आंकड़े देखें तो अंबाला और करनाल के दिन सबसे ठंड रहे। अंबाला का अधिकतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं करनाल का 13.2 डिग्री पारा रहा। यह सामान्य से 7 डिग्री कम है। दूसरी और रात के तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हिसार के बालसमंद की रातें सबसे ठंडी रही, यहां का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ की हवाओं से बढ़ी ठिठुरन नारनौल यूनिवर्सिटी के मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया है कि 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हिमालय की और से चलने वाली बर्फीली हवाओं से हरियाणा के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। इसके कारण नमी बढ़ने से राज्य के अधिकांश इलाकों की ऊपरी सतह पर कोहरे की सफेद चादर छाने के आसार हैं। इससे एक बार फिर से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पंचकूला का AQI 105 हुआ हरियाणा में बदले मौसम के मिजाज से अधिकांश जिलों की हवा में सुधार हुआ है। चरखी दादरी का AQI 158, गुरुग्राम का 138, फरीदाबाद का 136, रोहतक का 110, पंचकूला का 105 रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 1-2 दिन में मौसम के खुश्क रहने के साथ ही प्रदूषण के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खासकर NCR के जिलों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होगी। 4-5 जनवरी को बारिश के आसार डॉ. चंद्र मोहन का कहना है कि हरियाणा में 3 जनवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। 1 जनवरी यानी कल को पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। हालांकि, इसका असर हरियाणा में नहीं दिखेगा। इसके असर से ठंड थोड़ी कम हो सकती है, रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने 3 जनवरी से मौसम में बदलाव होने के संकेत दिए हैं। इस दौरान प्रदेश में कुछ इलाकों में 4