Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar अहमदाबाद में बाबा साहेब की मूर्ति की नाक तोड़ी गई:बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे लोग, आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकालने की मांग
केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अहमदाबाद के खोखरा इलाके में बाबासाहेब की एक मूर्ति की नाक तोड़ दी गई। इससे इलाके में तनाव के हालात बन गए हैं। भारी संख्या में जमा लोग धरने पर बैठ गए हैं। लोगों की मांग है कि आरोपी को गिरफ्तार उसका सार्वजनिक जुलूस निकाला जाए। शास्त्री कॉलेज के सामने लगी है मूर्ति खोखरा इलाके में शास्त्री कॉलेज के सामने डॉ. बाबा साहेब की यह मूर्ति लगी हुई है। आज सुबह सड़क से गुजरा रहे कुछ लोगों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त हालात में देखा और इसके बाद लोगों की भीड़ जमा होती चली गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। घटना के बाद स्थानीय लोग मूर्ति के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के चलते एहितायतन एक तरफ की सड़क को बंद कर डायवर्जन दिया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे। शहर की शांति भंग करने की कोशि: पार्षद दिव्य भास्कर से बात करते हुए अमराईवाड़ी के पार्षद जगदीश राठौड़ ने कहा कि खोखरा में जयंती वकील चाली के पास सुबह-सुबह असामाजिक तत्वों ने डॉ. बाबा साहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। आसामाजिक तत्वों ने जानबूझकर ऐसा कर शहर की शांति भंग करने की कोशिश की है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जानी चाहिए। उन्होनें आगे कहा कि जिस तरह से गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को गुंडे-बदमाशों का जुलूस निकलवा रहे हैं। उसी तरह इन आरोपियों का भी मुंह काला कर जुलूस निकाला जाना चाहिए।
Dainik Bhaskar एयरफोर्स में फाइटर जेट्स-पायलटों की कमी:तेजस जेट की डिलीवरी 2028 तक; 114 फाइटर जेट की डील पेंडिंग; सरकार ने कमेटी बनाई
रक्षा मंत्रालय ने इंडियन एयरफोर्स (IAF) में फाइटर जेट्स और पायलटों की कमी को दूर करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है। डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व वाली कमेटी फाइटर जेट्स की देशी डिजाइन, उनके निर्माण और विदेशी प्रोजेक्ट्स पर नजर रखेगी। बता दें, सरकार के पास 114 फाइटर जेट खरीदने की डील पेंडिंग है। एयरफोर्स ने HAL को 83 तेजस मार्क-1ए बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। लेकिन अमेरिकी कंपनी की इंजन भेजने में देरी के कारण HAL 2028 तक डिलीवरी कर पाएगी। एयरफोर्स ने पिछले महीने दिल्ली में हुए वायुसेना कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने प्रेजेंटेशन दिया था। इसमें फाइटर जेट्स की जरूरत और चीन व पाकिस्तान की तैनाती के बारे में बताया था। कमेटी में डिफेंस सेक्रेटरी (प्रोडक्शन) संजीव कुमार, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत और वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल टी. सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी दो से तीन महीने में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कैग की रिपोर्ट- IAF में पायलट की कमी वहीं, कैग रिपोर्ट ने इंडियन एयरफोर्स में पायलटों की कमी के आंकड़ें बताए हैं। फरवरी 2015 में 486 पायलटों की कम थी, जो 2021 के अंत तक 596 हो गई। जबकि 2016 से 2021 के बीच 222 ट्रेनी पायलटों को भर्ती करने का प्लान था लेकिन वायुसेना टारगेट अचीव नहीं कर पाई। HAL के पास तेजस का ऑर्डर इंडियन एयरफोर्स ने फरवरी 2021 में 46 हजार 898 करोड़ के सिंगल इंजन वाले 83 तेजस फाइटर जेट्स बनाने का काम हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दिया है। लेकिन अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक ने तेजस एलसीए मार्क 1ए के इंजन नहीं भेजे जिससे HAL इनकी सप्लाई में देरी कर रही है। HAL, 2024-25 वित्तीय वर्ष में एयरफोर्स को 16 तेजस देने वाली थी लेकिन अब 2-3 जेट्स ही दे पाएगी। सरकार 67 हजार करोड़ के 97 तेजस जेट्स के निर्माण की योजना भी बना रही है। स्वदेशी तेजस मार्क-1ए को पाकिस्तान बॉर्डर के पास राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर तैनात करने की योजना है। पूरी खबर पढ़ें... 4.5 जेनरेशन के जेट्स की कमी इंडियन एयरफोर्स के पास 4.5 जेनरेशन के जेट्स की कमी है। इस जेनरेशन के 1.25 लाख करोड़ कीमत के 114 फाइटर जेट खरीदने का प्रोजेक्ट सरकार के पास पेंडिंग है।
Dainik Bhaskar PM आज 71 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटेगे:2022 में रोजगार मेला शुरू हुआ था; अब तक 8.50 लाख से ज्यादा नौकरी दी जा चुकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटेगे। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा रोजगार मेला है। रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब तक 13 मेलों में 8.50 लाख से ज्यादा युवाओं काे नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था। इस दौरान PM मोदी ने जॉब लेटर पाने वाले युवाओं से कहा था कि आप जनता के सेवक हैं शासक नहीं। इसलिए आप गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए। अगले 25 सालों में आप ही विकसित भारत बनाएंगे। देश में नई तकनीक आए, नए फॉरेन इन्वेस्टमेंट आएं, इसके लिए हमने स्कीम लॉन्च की। मेक इन इंडिया अभियान और PLI स्कीम ने मिलकर रोजगार सृजन की गति कई गुना तेज कर दी है। हर सेक्टर के उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। युवाओं के लिए नए मौके बन रहे हैं। अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था रोजगार मेला प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला हुआ था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर बांटे गए थे। PM मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान: ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले पहले भारतीय PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन 22 दिसंबर को सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं। मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। पढ़ें पूरी खबर...
Dainik Bhaskar हिसार में दीवार गिरी, 4 बच्चों की मौत:आधी रात हादसा हुआ, 3 महीने की नवजात भी शामिल, भट्ठे में था परिवार
हिसार के नारनौंद में रात को सो रहे मजदूरों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आधी रात को हुआ जब मजदूर नित्यक्रिया के बाद आराम से सो रहे थे। नारनौंद के बुडाना गांव में एक ईंट भट्ठे पर कई मजदूर काम करते हैं। रात को भट्ठे की चिमनी से जुड़ी दीवार गिर गई। इसमें मजदूरों के परिवार दब गए। मृतकों में 3 महीने की निशा, करीब 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं। इस भट्ठे पर उत्तर प्रदेश के कई मजदूरों के परिवार काम करते हैं। इन दिनों भट्ठे पर ईंट बिछाने और चिमनी के पास खंभे लगाने का काम चल रहा है। मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब 12 बजे करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। गांव बुड़ाना में हादसे के बाद की तस्वीर... पक्की ईंटों की दीवार के साथ सो रहे थे बच्चे... बताया जा रहा है कि चिमनी के पास बनी दीवार के पास सभी बच्चे सो रहे थे। यह दीवार चारो ओर से घिरी हुई है और इसमें बाहर जाने का एक बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे वहीं पक्की ईंटो की दीवार थी जो बच्चों पर गिर गई। गांव बुड़ाना में हादसे के बाद की तस्वीर... अस्पताल में बच्ची ने तोड़ा दम इस हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल 3 बच्चों को ईंटों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया मगर उनको हिसार रेफर कर दिया गया इसी दौरान रास्ते में 3 महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया।
Dainik Bhaskar पुणे में फुटपाथ पर डंपर चढ़ा, 9 लोगों को कुचला:2 बच्चों समेत 3 की मौत; सभी मजदूर सो रहे थे; ड्राइवर गिरफ्तार
पुणे में रविवार रात करीब 1 बीत रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप ये घायल हुए हैं। मृतकों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुआ। डंपर चला रहा शख्स नशे में था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फुटपाथ पर करीब 12 लोग सो रहे थे। ये सभी मजदूरी करते थे और काम के लिए पुणे से अमरावती जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हीं मजदूरों के कुछ साथी पास की झोपड़ी में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि डंपर सो रहे लोगों को कुचलते हुए तेजी से निकल गया। जब उन्हें चिल्लाने की आवाज आई तो वे बाहर आए। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। 2 दिन पहले 21 दिसंबर को मुंबई में फुटपाथ पर खेल रहे एक 4 साल के बच्चे को SUV कार चालक ने रौंद दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसके पिता भी मजदूरी करते हैं। फुटपाथ पर कुचलने के मुंबई में 13 दिन के 2 और मामले 21 दिसंबर: फुटपाथ पर खेल रहे 4 साल के बच्चे को SUV ने रौंदा मुंबई में 21 दिसंबर को शाम 5 बजे 19 साल के क्रेटा चला रहे एक युवक ने 4 साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। मृतक बच्चे का नाम आरुष किनवाड़े है। उसकी फैमिली फुटपाथ पर रहती है। पूरी खबर पढ़ें... 8 दिसंबर: बस ने 30 लोगों को कुचला, 4 की मौत मुंबई के कुर्ला में 8 दिसंबर को BEST बस ने करीब 30 लोगों को कुचल दिया था, जिसमें चार की मौत हो गई और 26 लोग घायल हुए। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। पूरी खबर पढ़ें... देश में 5 साल में सड़क हादसों में 7.77 लाख मौतें, महाराष्ट्र में 66 हजार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 12 दिसंबर को कहा था कि दुनिया में सड़क हादसों को लेकर सबसे खराब रिकॉर्ड हमारा है। जब भी मैं किसी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जाता हूं और वहां सड़क हादसों को लेकर बात होती है, तो मैं अपना मुंह छुपाने की कोशिश करता हूं। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar यूपी में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर:पीलीभीत में STF और पंजाब पुलिस का ऑपरेशन, गुरदासपुर में चौकी पर किया था ग्रेनेड अटैक
यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया। STF और पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के यह ऑपरेशन किया। मारे गए सभी आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। इन्होंने पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं। एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सभी घायलों को पूरनपुर सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर से जुड़ी तस्वीरें देखिए... ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है...
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:अगरतला रेलवे स्टेशन से 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार; अवैध रूप से घुस रहे थे, पुलिस पूछताछ जारी
त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान नोआखली के छोटन दास (19) और बिष्णु चंद्र दास (20) और हबीगंज के मोहम्मद मालेक (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे किसी दूसरे राज्य के लिए ट्रेन पकड़ने के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, शुरुआती जांच में पता चला है कि वे कोलकाता जाने वाले थे। अगरतला जीआरपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। आज की बाकी बड़ी खबरें.... अंबेडकर विवाद- आज देशभर में कांग्रेस की 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल रैलियां होंगी कांग्रेस नेता सोमवार को देश भर में 150 शहरों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पवन खेड़ा ने बताया कि राज्यसभा में शाह के बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध जताएंगे। वहीं, पार्टी 24 दिसंबर को अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी और जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपेगी।
Dainik Bhaskar ओपी चौटाला को आज श्रद्धांजलि देने आएंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री:हरियाणा के पूर्व CM की अस्थियां आज होंगी प्रवाहित, कर्ण-अर्जुन निभाएंगे अंतिम रस्म
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री आज सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचेंगे। वह यहां हेलिकॉप्टर से आएंगे। हालांकि वह किस टाइम पहुंचेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, पोते कर्ण और अर्जुन चौटाला दादा ओपी चौटाला की अस्थियां लेकर रविवार को हरिद्वार रवाना हुए। वह आज गंगा में दादा की अस्थियां प्रवाहित करेंगे। ओपी चौटाला (89) का गुरुग्राम में 20 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस लाया गया। जहां 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शोक जताने तेजा खेड़ा पहुंच रहे नेता चौटाला के निधन के बाद नेताओं के साथ लोग तेजा खेड़ा में शोक जताने पहुंच रहे हैं। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, यारी इंटरनेशल संस्था के चेयरमैन रणबीर सिंह लोहान, पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख शोक जताने पहुंचे और चौटाला परिवार का ढांढस बंधाया। गुर्जर बोले- ओपी चौटाला का जाना अपूरणीय क्षति केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला का हरियाणा की राजनीति और समाज में योगदान अद्वितीय रहा है। उनका जाना राज्य और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। चौटाला पर 2 पुस्तकें आएंगी ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी जिंदगी के लम्हों को डायरी में दर्ज किया है। इसमें राजनीतिक सफर से लेकर उतार-चढ़ाव के दिनों का विस्तार से उल्लेख है। अब इन डायरियों में दर्ज उनके जीवन का सफर लिखित में लोगों के सामने आएगा। उनकी ऐसी अनेक डायरियां हैं, जिनमें उन्होंने जीवन के हर छोटे-बड़े लम्हे को जगह दी है। उनकी 2 पुस्तकें आत्मकथा और विदेश यात्रा लगभग तैयार हैं, जो जल्द प्रकाशित होंगी। चौटाला अपनी आत्मकथा खुद पढ़ पाते, इससे पहले जीवन यात्रा पूरी कर ली। चौटाला हर दिन उर्दू में डायरी लिखते थे। ऐसी उनकी कई डायरियां रखी हुई हैं। वे चाहे सरकार में रहे या फिर विपक्ष में, लेकिन हर दिन की घटना लिखना नहीं भूलते थे। उन्होंने इच्छा जताई थी कि उनकी आत्मकथा के नाम से पुस्तक प्रकाशित कराई जाए। उर्दू में लिखी डायरियों का हिंदी में अनुवाद कराया जा चुका है। इसके अलावा उनकी दूसरी पुस्तक "मेरी विदेश यात्रा' पर भी काम चल रहा है। ओमप्रकाश चौटाला ने लगभग 119 देशों की यात्रा की है। ---------------
Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर, 4 महीने में दो वकीलों ने केस छोड़ा:CBI ने पीड़ित की मां का बयान नहीं लिया; पिता बोले- विश्वासघात हुआ
हमने सोचा था, CBI जांच करेगी तो हमारी बेटी को न्याय मिलेगा, लेकिन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद लग रहा है कि सिस्टम हमें ही हराने की कोशिश कर रहा है। कोलकाता में रेप-मर्डर की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की मां ने 13 दिसंबर को दो आरोपियों को जमानत मिलने के बाद ये बात कही थी। 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना के 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। इस दौरान देश के दो नामी वकील पीड़ित का केस छोड़ चुके हैं। 12 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में पीड़ित का पक्ष रखने वाला कोई नहीं था। अगले दिन तीन में से दो आरोपियों को जमानत मिल गई। CBI जांच से निराश होकर पीड़ित का परिवार 19 दिसंबर को हाईकोर्ट पहुंचा और नए सिरे से जांच की मांग की। अब सवाल यह है कि घटना को लेकर अचानक शुरू से जांच की मांग क्यों उठी? 9 अगस्त से दिसंबर में अब तक ऐसा क्या हुआ? आरोपियों को जमानत कैसे मिल गई? अब पीड़ित परिवार का केस कौन लड़ेगा? दैनिक भास्कर ने इसकी पड़ताल की। पढ़िए ये रिपोर्ट- ट्रेनी डॉक्टर की मां बोली- पुलिस ने हत्यारों को नहीं पकड़ा पीड़ित की मां ने बताया, 'मेरी बेटी के हत्यारों को पहले दिन ही गिरफ्तार किया जा सकता था, लेकिन कोलकाता पुलिस ने कोशिश ही नहीं की। CBI ने घटना के 1 महीने बाद जब पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को पकड़ा था, तो हमें लगा था कि न्याय मिलेगा, लेकिन नहीं।' 'CBI को उनके खिलाफ 13 दिसंबर तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके कारण दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई। हम CBI जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। अगर CBI ठीक से जांच कर रही है, तो गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं किया?' पीड़ित के पिता बोले- आरोपी बहुत ताकतवर, हमारी जान भी ले सकते हैं ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा, 'आरोपी बहुत ताकतवर हैं। हम मामूली लोग हैं। हम इंसाफ के लिए कानूनी तरीके से ही लड़ सकते हैं। हमें हाईकोर्ट ने 19 दिसंबर को भरोसा दिया है कि जरूरत पड़ी तो वह खुद मामले की निगरानी करेगा।' क्या आपको डर लग रहा है? इस सवाल पर ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा, 'डर! किस बात का डर? वो हमारी जान ले सकते हैं। इससे ज्यादा क्या करेंगे। हमें मौत का डर नहीं है। हम किसी भी कीमत पर न्याय लेकर रहेंगे। चाहे कुछ भी हो, हम हिम्मत नहीं हारेंगे।'
Dainik Bhaskar शंभू के बाद खनौरी बॉर्डर आंदोलन का नया सेंटर बना:किसानों ने पक्के शेड बनाए, ठंड से बचने को कंबल–लकड़ियां पहुंची; डल्लेवाल की हालत नाजुक
केंद्र सरकार के बातचीत न करने की वजह से हरियाणा–पंजाब का खनौरी बॉर्डर किसान आंदोलन का नया सेंटर बनता जा रहा है। यहां पर किसानों ने पक्के शेड बनाने शुरू कर दिए हैं। ठंड से बचने के लिए लकड़ियां इकट्ठी की जा रही हैं। किसानों के लिए कंबल समेत दूसरे कपड़े भी पहुंच गए हैं। यहां वाईफाई कनेक्शन भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं। किसान फसल के MSP पर खरीद की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं। वहीं इसी खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज (23 दिसंबर) 28 दिन हो गए हैं। उनकी सेहत नाजुक बनी हुई है। इम्यूनिटी भी कमजोर हो चुकी है। उन्हें इन्फेक्शन का भी खतरा है। जिस वजह से वे रविवार पूरा दिन आंदोलन के मंच पर भी नहीं आए। किसानों के खनौरी बॉर्डर मोर्चे को मजबूत करने के 4 PHOTOS... किसानों के आगे की संघर्ष की 2 रणनीति.. 1. 24 दिसंबर को कैंडल मार्च, 30 को पंजाब बंद आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) ने 24 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे कैंडल मार्च निकालेगा। उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में पूरे देश से इसमें शामिल होने की अपील की है। वहीं 30 दिसंबर को आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद की कॉल दी गई है। 2. 24 दिसंबर को SKM संग मीटिंग दिल्ली में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाला संयुक्त किसान मोर्चा सीधे इस आंदोलन में शामिल नहीं हुआ है। हालांकि वह मदद के लिए तैयार हैं। इसको लेकर उनकी एक मीटिंग 21 दिसंबर को पटियाला में हो चुकी है। जिसमें आंदोलन में शामिल नेता सरवण पंधेर के अलावा SKM से दर्शन पाल भी शामिल हुए थे। अब दूसरी मीटिंग 24 दिसंबर को होगी। डल्लेवाल की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट लगातार 3 दिन सुनवाई कर चुका 1. पंजाब सरकार को कहा– आपको हालात संभालने होंगे 17 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार ने कहा था कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य को कुछ करना चाहिए। ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। आपको हालात संभालने होंगे। डल्लेवाल पब्लिक पर्सनालिटी हैं। उनके साथ किसानों के हित जुड़े हुए हैं। 2. बिना जांच कौन डॉक्टर कह रहा– 70 साल का आदमी ठीक है 18 दिसंबर को पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत ठीक है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि 7
Dainik Bhaskar हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम:हिसार–भिवानी समेत 7 जिलों में हलकी बारिश; पानीपत–गुरुग्राम समेत 11 जिलों में धुंध
हरियाणा में आज सोमवार से मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जिलों में आज हलकी बारिश होने के आसार हैं। इनमें हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, भिवानी, नूंह (मेवात), रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। यहां बारिश का आइसोलेटेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक यहां हलकी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में सुबह के समय धुंध भी छाई रहेगी। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। 27 को 8 जिलों, 28 को पूरे प्रदेश में बारिश मौसम विभाग के मुताबिक 24 दिसंबर के बाद 26 तक मौसम खुश्क रहेगा। इस दौरान धुंध रहेगी लेकिन बारिश नहीं होगी। 27 दिसंबर को सिरसा, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश होगी। 28 दिसंबर को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अच्छी बारिश होगी। वहीं चरखी दादरी, भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, नूंह और पलवल में हल्की बारिश होगी। सिरसा और नारनौल की रातें सबसे ठंडी मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सबसे कम तापमान सिरसा और नारनौल में रहा। सिरसा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री और महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा। हिसार का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रहा। बाकी जिलों में यह 6 डिग्री से ऊपर ही रहा। प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से ऊपर चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक बोले– हल्की बारिश की संभावना चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय, हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 दिसंबर से हवाओं में बदलाव होगा। जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। इससे 22 दिसंबर रात्रि व 23 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। वहीं दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में 23 दिसंबर को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही है।
Dainik Bhaskar हिंसा के 12 दिन बाद राहुल गांधी परभणी पहुंचेंगें:अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के बाद हिंसा भड़की थी, पुलिस कस्टडी में युवक की मौत भी हुई
महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ की घटना के 12 दिन बाद राहुल गांधी सोमवार को यहां आएंगे। वे सोमनाथ सूर्यवंशी (35) और विजय वाकोडे (63) के परिवारों से मिलेगें। दरअसल, स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में हुई हिंसा के बाद अंबेडकरवादी सोमनाथ और विजय की मौत हुई थी। हालांकि, दोनों के मौत अलग-अलग परिस्थिति में हुई थी। इधर भाजपा ने राहुल के दौरे को नाटक करार दिया है। तारीखों में जानिए परभणी में क्या हुआ 10 दिसंबर: सोपन दत्ताराव पवार नाम के व्यक्ति ने परभणी रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की रेप्लिका पर लगा कांच तोड़ा था। भीड़ ने पवार को पीटा था। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रोगी है। 11 दिसंबर: अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में परभणी बंद बुलाया गया था। लोगों की मांग आरोपी को फांसी देने की थी। बंद के दौरान हिंसा भड़की। तोड़फोड़ और आगजनी हुई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे और लाठीचार्ज किया था। हिंसा मामले में उसी रात पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें सोमनाथ सूर्यवंशी भी शामिल था। दो दिन पुलिस कस्टडी में रखने के बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। 15 दिसंबर: पुलिस ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर सोमनाथ को अस्पताल लाए थे, यहां उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई। राज्य सरकार ने सोमनाथ के परिवार को 10 लाख रुपए मदद की घोषणा की। 16 दिसंबर: सोमनाथ की मौत को लेकर परभणी में विरोध प्रदर्शन हुआ था। इसमें शामिल अंबेडकरी आंदोलन के नेता विजय वाकोड़े की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। फड़णवीस बोले- पुलिस यातना नहीं, सोमनाथ को सांस लेने में परेशानी थी 21 दिसंबर को महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम देवेंद्र फड़णवीस परभणी घटना पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि सोमनाथ को सांस लेने में तकलीफ और अन्य बीमारियां थीं। मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर उसने किसी भी तरह की पुलिस यातना की शिकायत नहीं की थी। सीएम ने कहा था कि सोमनाथ की मौत के मामले में ज्यूडिशियल जांच के आदेश दिए गए हैं। हिंसा की भी ज्यूडिशियल जांच कराई जाएगी। अंबेडकर किसी जाति तक सीमित नहीं हैं, वे सभी के हैं। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- राहुल गांधी का दौरा नाटक है। उ
Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान; एक्टर अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़; संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली
नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की रही, उन्हें कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। एक खबर तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन से जुड़ी रही, उनके हैदराबाद स्थित घर पर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी हुई। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मान पा चुके प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से नवाजा गया। मोदी ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय PM हैं। उन्हें अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली, अतिक्रमण की शिकायत पर खुदाई शुरू हुई थी यूपी के संभल में 150 साल पुरानी बावड़ी मिली है। ये 400 स्क्वायर मीटर के इलाके में फैली है। 21 दिसंबर को लक्ष्मणगंज इलाके के लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की, जिसे DM ने हटाने के निर्देश दिए। पहले दिन खुदाई में सुरंग का पता चला। दूसरे दिन बावड़ी का पूरा स्ट्रक्चर सामने आया। संभल में 3 बंद मंदिर भी मिल चुके: संभल में 14 से 18 दिसंबर के बीच 3 बंद मंदिर भी मिल चुके हैं। पहला कार्तिकेश्वर मंदिर 14 दिसंबर को जामा मस्जिद से डेढ़ किलोमीटर खग्गूसराय में मिला था। दूसरा मंदिर 17 दिसंबर को हयात नगर के सरायतरीन में मिला। तीसरा मंदिर 18 दिसंबर को चंदौसी के लक्ष्मणगंज में मिला। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़, आरोपी उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की। जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को अरेस्ट किया गया। ये संध्या थिएटर के भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस: अल्लू पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। अल्लू क
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में बसाए 10 हजार रोहिंग्या:6 एनजीओ जांच के घेरे में; कई साल से मानव तस्करी नेटवर्क चल रहा था
जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या शरणार्थियों को अवैध रूप से बसाने में मदद करने के आरोप में 6 गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) जांच के घेरे में हैं। जांचकर्ता यह भी देख रहे हैं कि क्या इन एनजीओ को विदेशी फंडिंग भी मिली थी। एनजीओ पर आरोप है कि उन्होंने सैकड़ों रोहिंग्याओं को आवास के साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज हासिल करने में मदद की। वैधता मिलने से इन शरणार्थियों को पहचानना और निर्वासित करना और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया। इससे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर में अभी 10 हजार से ज्यादा रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे हैं, जिनमें से 6 हजार जम्मू में हैं। उनकी बस्तियां जम्मू रेलवे स्टेशन, कासिम नगर, चन्नी रामा, नरवाल में फैली हैं। रोहिंग्या बस्तियों की निगरानी, उन्हें दस्तावेज देने वाले अफसरों पर नजर एक अधिकारी ने कहा कि 200 से अधिक रोहिंग्याओं ने अवैध तरीकों से आधार और राशन कार्ड प्राप्त किए हैं। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने मकान मालिकों के लिए अनिवार्य किरायेदार सत्यापन सहित सख्त उपाय लागू करना शुरू कर दिया है। बिना उचित सत्यापन के रोहिंग्याओं को संपत्ति किराए पर देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा उन सरकारी अधिकारियों की भी जांच हो रही हैं, जिन्होंने रोहिंग्याओं को अवैध दस्तावेज हासिल करने में मदद की हो। उधर, सुरक्षा एजेंसियों ने रोहिंग्या बस्तियों पर निगरानी कड़ी कर दी है। एजेंट ने स्थानीय युवाओं की 180 रोहिंग्या लड़कियों की शादी कराई संदेह है कि इन शरणार्थियों को जम्मू में बसाने से पहले बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और असम के रास्ते म्यांमार से लाया होगा। अधिकारी जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या लड़कियों की तस्करी की भी जांच कर रहे हैं। करीब 180 से ज्यादा लड़कियों ने स्थानीय निवासियों से शादी की है। अधिकारियों का दावा है कि ये शादियां रोहिंग्या परिवारों के स्थायी निवास की सुविधा के लिए की जा रही हैं। ऐसी शादियां रणनीतिक रूप से योजनाबद्ध की जाती हैं ताकि शरणार्थी सहज रूप से घुलमिल जाएं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजरों से बच सकें। रोहिंग्याओं के मुद्दे पर भाजपा और नेकां आमने-सामने अधिकारियों ने रोहिंग्या बस्तियों में पानी और बिजली के कनेक्शन रोकने का फैसला किया है। हालांकि, इस कदम से सीएम उमर अब्दुल्ला और भाजपा के बीच र
Dainik Bhaskar राजस्थान-मध्यप्रदेश में ओले गिरने, बारिश का अलर्ट:श्रीनगर में डल झील पर बर्फ की आधा इंच मोटी परत; बद्रीनाथ में उर्वशी नदी जमी
उत्तर भारत में बर्फबारी से मैदानी राज्यों राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में तापमान पिछले 10 दिन से 10° से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग में सोमवार को राजस्थान-मध्य प्रदेश में मावठा (ठंड के मौसम में होने वाली बारिश) का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत ऊंचे हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान माइनस से 10 डिग्री नीचे तक पहुंच गया है। श्रीनगर में 21 दिसंबर की रात 50 साल में सबसे ठंडी रात रही। यहां पारा माइनस 8° था। चिल्लई कलां के तीसरे डल झील भी जम गई। यहां झील की सतह पर आधा इंच मोटी बर्फ की परत दिखाई दे रही है। बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी धारा, जिसे वाटरफॉल के तौर पर पहचाना जाता है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उर्वशी धारा का पानी बहते-बहते ही पूरी तरह जम गया है। सर्दी के मौसम की 4 तस्वीरें अगले 3 दिन का मौसम... 24 दिसंबर: 4 राज्यों में घना कोहरा, 2 राज्यों में बारिश 25 दिसंबर: 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट 26 दिसंबर: 4 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट राज्यों से मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: 14 जिलों में पारा 3° से 8° के बीच, 8 जिलों में आज मावठे के आसार हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। वहां तापमान 3.9° दर्ज किया गया। 14 जिलों में पारा 3.9 डिग्री से 8.7 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में 48 घंटे में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।रायसेन, विदिशा, बैतूल नर्मदापुरम, बुरहानपुर, सागर, भिंड, मुरैना में आज बारिश हो सकती है। यह सीजन का पहला मावठा होगा। राजस्थान: 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होंगे, ओले-बारिश की चेतावनी प्रदेश में सीजन की पहली बारिश हो सकती है। IMD ने दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई संभागों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 23 दिसंबर को और दूसरा 26 से 27 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। इससे बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है। पूर्वी हवाओं से प्रदेश को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। सीकर, जयपुर, सिरोही में तापमान में 5° तक की बढ़ोतरी हुई है।