Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar थोड़ी देर में प्रयागराज पहुंचेंगे पीएम मोदी:लिखा- महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं; योगी ने बुलाए 13 अखाड़ों के संत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। वह महाकुंभ-2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात भी देंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों को आमंत्रित किया है। पीएम के कार्यक्रम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब मोदी श्रृंगवेरपुर धाम नहीं जाएंगे। उन्हें रामायण सर्किट के इस स्पॉट से 'अगड़ा-पिछड़ा एक' का संदेश देना था। जो अब संगम तट से 2 लाख लोगों की मौजूदगी में दिया जाएगा। ढाई घंटे के दौरे में पीएम श्रृंगवेरपुर धाम की 51 फीट ऊंची श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। संगम नोज पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे। अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए....

Dainik Bhaskar सुखबीर बादल आज पहुंचेंगे अकाल तख्त:सजा पूरी होने के बाद टेकेंगे माथा, इस्तीफे पर विचार, नए सिरे से होगा SAD का गठन

श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर बादल व अन्य नेताओं को धार्मिक सजा के तौर पर दी गई सेवादारी का आज आखिरी दिन है। आज सजा पूरी करने के बाद सुखबीर बादल कल (शुक्रवार) श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचेंगे। सुखबीर बादल अन्य नेताओं के साथ माथा टेककर अपनी सजा पूरी करेंगे। इस सजा के पूरा होने के बाद पंजाब में अकाली दल को फिर से खड़ा करने की कोशिशें शुरू हो जाएंगी। सुखबीर बादल आज अमृतसर पहुंच रहे हैं। कल श्री मुक्तसर साहिब में सजा का आखिरी दिन पूरा करने के बाद आज वह श्री अकाल तख्त साहिब माथा टेकने पहुंच रहे हैं। पिछले 10 दिनों में सुखबीर बादल श्री मुक्तसर साहिब, गोल्डन टेंपल, श्री केशगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सजा पूरी कर चुके हैं। आज सुखबीर बादल अमृतसर पहुंचेंगे और आदेशानुसार श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय को अपनी सजा पूरी होने की जानकारी देंगे। इसके बाद वह श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास कर अपनी सजा पूरी करेंगे। आज के बाद कभी भी हो सकता है इस्तीफा स्वीकार सजा सुनाते समय श्री अकाल तख्त साहिब ने साफ कर दिया था कि अब शिरोमणि अकाली दल का नए सिरे से गठन किया जाना चाहिए। इन आदेशों के अनुसार एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की देखरेख में एक कमेटी बनाई गई थी। जिसकी जिम्मेदारी 6 महीने में नई भर्ती करना और अकाली दल का नया ढांचा तैयार करना है। इसके साथ ही अकाली दल की कोर कमेटी को सुखबीर बादल व अन्य के इस्तीफे स्वीकार कर रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपने के आदेश दिए गए हैं। अब जब सुखबीर बादल की सजा खत्म हो रही है तो उनका इस्तीफा कभी भी स्वीकार किया जा सकता है और अकाली दल का नया ढांचा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। बादल सरकार को 4 मामलों में सजा मिली 1. राम रहीम के खिलाफ शिकायत वापस ली 2007 में सलाबतपुरा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सिखों के 10वें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की परंपरा का अनुकरण करते हुए उन्हीं की तरह कपड़े पहनकर अमृत छकाने का स्वांग रचा था। इस पर राम रहीम के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया था, लेकिन बादल सरकार ने सजा देने की जगह इस मामले को ही वापस ले लिया। 2. डेरा मुखी को सुखबीर बादल ने माफी दिलवाई थी श्री अकाल तख्त साहिब ने कार्रवाई करते हुए राम रहीम को सिख पंथ से निष्कासित कर दिया था। सुखबीर ने अप

Dainik Bhaskar लाउड स्पीकर से गीता-गाय पर आए मोहन:विजयवर्गीय जैसे सीनियर मंत्रियों को साधना चुनौती; 5 सवालों के जवाब में सीएम का परफॉर्मेंस

दिसंबर की सर्द सुबह। उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए डॉ. मोहन यादव जब अपने घर से भोपाल के लिए निकल रहे थे, तब पत्नी सीमा यादव से बोले- शाम तक कुछ अच्छा होगा। कुछ घंटे बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का ऐलान हो गया। दो दिन बाद यानी 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री ऑफिस की दीवार पर उनकी नेम प्लेट लग गई। जाहिर है सब अचानक नहीं हुआ था, दिल्ली की नजर मोहन यादव पर पहले से थी और इधर ‘पहली पंक्ति’ के बड़े चेहरों की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर। नए मुख्यमंत्री के लिए यही सबसे बड़ी चुनौती थी। पावर सेंटर्स के प्रेशर के बीच उनमें बैलेंस बनाए रखना। लगातार 18 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के प्रशासनिक और राजनीतिक आभामंडल के साए से निकलकर डॉ. यादव ने अपनी नई टीम बनाकर बिना समय गंवाए काम शुरू कर दिया। छह महीने बाद पहली और बड़ी राजनीतिक परीक्षा में बैठना था- लोकसभा चुनाव की। पहली चुनावी परीक्षा में तो मोहन यादव पास हो गए लेकिन राजनीतिक पावर सेंटर्स की प्रेशर पॉलिटिक्स से अब भी जूझना पड़ रहा है। उनके खाते में लोकसभा की सभी 29 सीटें जिताने की उपलब्धि है तो विधानसभा उपचुनाव में विजयपुर में सरकार के मंत्री की हार का सबब भी। प्रशासनिक कसावट और बड़े फैसलों को लेकर उनकी वर्किंग स्टाइल की चर्चा हुई तो गृह विभाग खुद के पास होने की वजह से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उनसे सवाल भी पूछे जा रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव का एक साल का कार्यकाल कैसा रहा, 5 सवालों के जवाब से समझते हैं.. 1. सरकार में सबसे बड़ा बदलाव क्या दिखा? प्रशासनिक कसावट : अपनी ही पार्टी की सरकार। प्रशासनिक सिस्टम भी पूरी तरह सेट लेकिन अफसरशाही के प्रति लोगों की नाराजगी की दुखती रग को नए मुख्यमंत्री ने शुरुआत में ही समझ लिया। पहले एक महीने के दौरान ही एक संभाग आयुक्त, 9 कलेक्टर, 3 एसपी हटा दिए। नवंबर तक 22 जिलों के कलेक्टर, 39 जिलों के एसपी बदले जा चुके हैं। शाजापुर कलेक्टर को तो गलत भाषा की वजह से बदल दिया गया। कलेक्टर ने एक बैठक में ड्राइवर को औकात दिखाने की बात कह दी थी। अगले दिन मुख्यमंत्री का बयान आया- ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं। थोड़ी देर बाद ही शाजापुर को नया कलेक्टर मिल गया। एक साल में प्रशासनिक कसावट के लिए कुछ प्रयोग भी किए। मुख्यमंत्री खुद संभागों में पहुंचे। सीनियर आईएएस और आईपीएस को संभ

Dainik Bhaskar हिमाचल के लाहौल-स्पीति में नदी जमी:कश्मीर के मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी, लद्दाख-श्रीनगर रोड ब्लॉक

कश्मीर के मैदानी इलाकों में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। शोपियां, पुलवामा और बारामूला के मैदानी इलाकों के साथ अनंतनाग, बडगाम और बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। जोजिला दर्रे पर बर्फ जमा होने से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद कर दिया गया। कश्मीर में बर्फबारी के चलते पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में ठंड बढ़ गई। गुरुवार को दिल्ली में तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे यह पिछले तीन साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन बन गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में कीलॉन्ग उदयपुर रोड के पास बर्फबारी के चलते एक नदी जम गई। बुधवार रात लाहौल और स्पीति के ताबो में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई, जहां तापमान माइनस 11.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उत्तर भारत में ठंड के बीच दक्षिण भारतीय राज्यों- तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में बारिश हो रही है। गुरुवार को तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे चेन्नई और अन्य जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित करनी पड़ी।कर्नाटक में बेंगलुरु और तटीय जिलों में गुरुवार को बारिश हुई, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। सबसे पहले कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी की 2 तस्वीरें... ठंड बढ़ने के ये 2 कारण आगे मौसम कैसा रहेगा 11 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले दो-तीन दिन शीतलहर का अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी जारी रहेगी। नॉर्थ-ईस्ट में कोहरा, दक्षिण में बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में नॉर्थ ईस्ट के असम, नगालैंड, मेघायल, त्रिपुरा और मणिपुर में कोहरा छाया रहेगा। दक्षिण में तमिलनाडु में बारिश जारी रहेगी। IMD ने तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। राज्यों से मौसम की खबरें... राजस्थान- माउंट आबू से भी ठंडा सीकर और चूरू उत्तरी हवाओं से राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी शुरू हो गई। हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा सीकर और चूरू रहे। यहां का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 1.5 तक पहुंच गया, जबकि माउंट आबू का पारा 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। फतेहपुर (सीकर) का पारा तो माइनस (-1.0) में पहुंच गया है। गुरुवार को भी प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर क

Dainik Bhaskar सवाल-सालभर में 200 से ज्यादा अफसरों के तबादले क्यों:सीएम बोले-बड़ा अफसर गलती करे उसे छोड़ दें, मेरी सरकार में ये नहीं चलेगा

अगर छोटा आदमी गलती करे तो उस पर कार्रवाई हो और बड़े आदमी को छोड़ दें, माफ करना… मेरी सरकार में ऐसा निर्णय नहीं होगा। ये बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही है। उनसे पूछा गया था कि एक साल में आपकी सरकार ने 200 से ज्यादा आईएएस- आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। क्या प्रशासनिक कसावट के लिए यह जरूरी था? उन्होंने कहा- आप इसे इस तरह से मत देखिए। इसमें दो बातें हैं, जब चुनाव आते हैं तो आचार संहिता के कारण से भी लोग हटाने पड़ते हैं। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि 3 साल हो गए तो हटाएं। तो मुझे वे अफसर हटाने पड़ेंगे। फिर जब सुशासन की बात करते हैं तो हटाने-बैठने की बात नहीं करना पड़ेगी। ड्राइवर का अपमान अगर कलेक्टर कर रहा है तो कलेक्टर को कलेक्टरी नहीं करने देंगे। यह शाजापुर में सबने देखा है। गलती करेंगे तो गलती के आधार पर निर्णय होंगे। जो आवश्यक है, वैसे फैसले लेने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री के रूप में एक साल पूरा होने पर दैनिक भास्कर ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से निगम-मंडल में नियुक्तियां, मंत्रिमंडल में विस्तार और मंत्रियों में खींचतान जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। सिलसिलेवार पढ़िए दैनिक भास्कर के सवाल और सीएम यादव के जवाब सवाल- श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल 24 घंटे बाजार खोलने का फैसला लागू करने वाले थे। कहां रुक गया यह निर्णय ? जवाब -इंडस्ट्रियल एरिया में 24 घंटे की बात कही है। अगर आईटी पार्क है तो वह 24 घंटे चालू है, लेकिन भिंडी बाजार बंद करना है तो बंद करो। उसे 24 घंटे नहीं खोल सकते। एक तराजू से सबको नहीं तोल सकते। अलग-अलग स्थिति के हिसाब से निर्णय लेना पड़ते हैं। यह तो व्यवस्थाओं के काम हैं। जैसे बीआरटीएस हमने बनाया था और हटाया भी हमने। सवाल- प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग बनाया है। कितने नए जिले और संभाग बनने की संभावना है? जवाब- यह तो आयोग की रिपोर्ट के बाद तय होगा। जिलों की भौगोलिक स्थिति और आबादी के अनुपात में विसंगतियां हैं। इसे ठीक करने के लिए ही आयोग बनाया है। यह रिपोर्ट देगा तो हम सब सुधार देंगे। जैसे कोई जिला 40 लाख आबादी का है, कोई 5 लाख का ही है। शहडोल संभाग दो जिलों का है, लेकिन इंदौर, उज्जैन संभाग में 8-8 जिले हैं। इनके आकार में बदलाव की जरूरत है, आयोग जो अनुशंसा करेगा वैसा काम करेंगे। सवाल- वन नेशन वन इलेक्शन का मध्यप्रदेश में कितना असर होगा? जवाब- बहुत असर होगा। हमारे 3 महीने लोकसभ

Dainik Bhaskar किसानों के आंदोलन के आज 10 महीने पूरे:PM-CM के पुतले जलाएंगे, टिकैत समेत 10 किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचेंगे

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को आज 10 महीने हो गए हैं। खनौरी बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब और हरियाणा के सीएम के पुतले जलाए जाएंगे। दूसरी तरफ 18 दिन से मरणव्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पहुंच रहे हैं। इनमें राकेश टिकैत और हरिंदर सिंह लखोवाल समेत 10 नेता शामिल रहेंगे। संभावना है कि इस मुलाकात के दौरान प्रदर्शन को आगे बढ़ाने को लेकर कोई नई रणनीति बनेगी। गुरुवार को अमेरिका से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और सरकारी डॉक्टरों की टीम ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की जांच की। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की हालत काफी क्रिटिकल है। किडनी डैमेज हो सकती है। इस समय उन्हें अर्जेंट मेडिकल अटेंशन की जरूरत है। डॉक्टरों ने कहा कि हम 24 घंटे उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं। इससे पहले सरकारी डॉक्टरों की टीम ने अपनी रिपोर्ट किसानों को सौंपी। दोनों रिपोर्ट का मिलान किया गया, जो एक जैसी निकलीं। अंबाला के DC ने संगरूर के DC को लिखा पत्र इस बीच अंबाला के DC ने संगरूर के DC को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन कम हो गया है। किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से दिल्ली कूच करने और जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर अरदास करने की अपील की है। इसे देखते हुए अनुरोध है कि डल्लेवाल को उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं और सभी जरूरी कार्रवाई करें, ताकि शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े और अंबाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। एडवोकेट ने मरणव्रत तुड़वाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की डल्लेवाल के मरणव्रत को खत्म करवाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। ये याचिका एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने दाखिल की है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की हालत नाजुक है। ऐसे में उनका मरणव्रत तुड़वाया जाना चाहिए। डल्लेवाल को जरूरी डॉक्टरी सहायता देने के लिए कदम उठाएं। उम्मीद है कि इस मामले पर आज सुनवाई होगी। खून से साइन किया लेटर PM मोदी को भेजा गुरुवार को डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने अपने खून से साइन किए हैं। उन्होंने पत्

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:मुंबई के डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, घायलों की सर्चिंग जारी

महाराष्ट्र के मुंबई के डोंगरी इलाके में गुरुवार रात 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया। अधिकारियों के मुताबिक घटना में कोई भी घायल नहीं है। क्योंकि बिल्डिंग पहले से खाली थी। एहतियातन सर्चिंग की जा रही है। फायर ब्रिगेड मलबा हटाने में जुटा हुआ है। आज की अन्य बड़ी खबरें...

Dainik Bhaskar 65 हजार में वकील-50 हजार में इंजीनियरिंग की डिग्री:हरियाणा में प्राइवेट इंस्टीट्यूट संचालक ने फेक डिग्रियां बेची, फोटोस्टेट दुकान से बनानी सिखीं

हरियाणा के सिरसा जिले में फर्जी डिग्री बेचने वाले का पर्दाफाश हुआ है। प्राइवेट इंस्टीट्यूट का संचालक पैसों के लिए करीब 8 यूनिवर्सिटी की डिग्रियां बेचता था। इसमें LLB से लेकर इंजीनियरिंग तक के कोर्स शामिल थे। इसके अलावा ऐसा कोई विषय नहीं था, जिसकी डिग्रियां वह न बेचता हो। आरोपी की पहचान सीताराम के रूप में हुई है। सीताराम करीब 5 साल से सिरसा में यह नेक्सस चल रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस इंस्टीट्यूट से पढ़े फर्जी वकील और इंजीनियर अब कहां सेवाएं दे रहे हैं। क्या उन्होंने फर्जी डिग्री से कोई फायदा का पद हासिल किया है या नहीं। पुलिस सीताराम की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। सीताराम पहले एक फोटोस्टेट की दुकान पर काम करता था, यहीं पर उसने फर्जी डिग्री बनाने का काम सीखा। हरियाणा बोर्ड की पढ़ाई भी करवाता था सीताराम सीताराम न केवल फर्जी तरीके से डिग्रियां बनवाता था, बल्कि बोर्ड की पढ़ाई भी करवाता था। उसके पास से हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट बरामद हुई हैं। वह माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी देता था। उसके पास से सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल की सील भी बरामद हुई हैं। पुलिस सीताराम को गिरफ्तार कर पता लगाने की कोशिश करेगी कि वह ये डिग्रियां कहां से छपवाता था और कब से यह काम कर रहा है। उसने कौन-कौन सी डिग्रियां किस-किस व्यक्ति को और कब-कब दी। सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारा दरअसल, प्रशासन को कई दिनों से फर्जी डिग्रियों की शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि ऐसी ही एक शिकायत डीसी के पास आई, जिसमें फर्जी डिग्री का मामला सामने आया। इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने सिरसा के द्वारकापुरी क्षेत्र में साई इंस्टीट्यूट पर छापा मारकर कई यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां और सर्टिफिकेट बरामद किए। फर्जी डिग्रियां छापने का सामान भी मिला साई इंस्टीट्यूट से फर्जी सील, दस्तावेज, फार्म और फर्जी डिग्रियां छापने का सामान भी मिला है। इस बरामदगी के बाद टीम ने सालासर मंदिर के सामने द्वारिकापुरी स्थित साईं संस्थान को सील कर दिया। टीम ने जांच के बाद यहां लगे कैमरों को भी जब्त कर लिया। सीताराम के फर्जी इंस्टीट्यूट पर इंजीनियर के साथ-साथ मेडिकल छात्रों को भी फर्जी डिप्लोमा करवाए जाते थे। संस्थान में सबकुछ आपत्तिजनक मिला छापेमारी के लिए आए राजक

Dainik Bhaskar संसद में संविधान पर विशेष चर्चा आज से:लोकसभा में राजनाथ सिंह शुरुआत करेंगे, विपक्ष की तरफ से राहुल-प्रियंका बोल सकते हैं

देश में संविधान के 75 साल पूरे होने पर संसद में 4 दिन की चर्चा की शुरुआत लोकसभा से होगी। यहां 13 और 14 दिसंबर को पक्ष और विपक्ष के सांसद अपनी बात रखेंगे। राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को चर्चा होगी। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुरुआत कर सकते हैं। विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी या वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (14 दिसंबर) को लोकसभा और मंगलवार (17 दिसंबर) को राज्यसभा में चर्चा पर जवाब दे सकते हैं। विपक्ष ने शीतकालीन सत्र में संविधान पर बहस की मांग की थी। इस पर सरकार ने सहमति जताई थी। भाजपा के 12 सांसद चर्चा में हिस्सा लेंगे, कांग्रेस से 6 भाजपा की ओर से 12 सांसदों के इस चर्चा में भाग लेने की खबर है। जबकि NDA के सहयोगी दलों में JDS से एचडी कुमारस्वामी, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, LJP से शांभवी चौधरी, RLD से राजकुमार सांगवान, HAM से जीतन राम मांझी, अपना दल से अनुप्रिया पटेल और JDU से राजीव रंजन सिंह बोल सकते हैं। विपक्षी पार्टियों से कांग्रेस से 5 से 6 सांसद शामिल होंगे। इनमें कांग्रेस के राहुल, प्रियंका के अलावा मनीष तिवारी और शशि थरूर हो सकते हैं। DMK की ओर से टीआर बालू और ए राजा, TMC से कल्याण बनर्जी और मोहुआ मोइत्रा के बहस में भाग ले सकते हैं। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह चर्चा की शुरुआत करेंगे। वहीं, विपक्ष की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे। दोनों पार्टियों ने अपनी बैठक की, व्हिप जारी किया संविधान पर चर्चा को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने गुरुवार को अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इस पर दोनों पार्टियों ने व्हिप भी जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। इससे पहले शाह ने संसद के अपने ऑफिस में पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की थी। वहीं, कांग्रेस मुख्यालय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की थी। विपक्ष ने संविधान पर चर्चा की मांग की थी, मोदी सरकार के खिलाफ नैरेटिव सेट किया सरकार ने 2015 से संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को संविधान ऑफिशियली अपनाया गया था, लेकिन लागू 26

Dainik Bhaskar हिमाचल में टॉप 10 टूरिस्ट पाइंट:आइस स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग और बर्फबारी का उठा सकेंगे लुत्फ, होटलों में 20-40% की छूट

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद टूरिस्ट पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे टूरिस्ट प्लेसों पर रौनक लौट आई है। वीकेंड पर टूरिस्टों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। प्रदेश के 3 जिलों कुल्लू, लाहौल स्पीति और शिमला में इस सीजन के टॉप 10 टूरिस्ट पाइंट हैं। जहां टूरिस्ट को होटलों में 20-40 फीसदी तक की छूट मिल रही है। इस समय टूरिस्टों की सबसे पसंदीदा जगह कुल्लू और लाहौल स्पीति के पर्यटन स्थल हैं। बर्फबारी के बाद सबसे ज्यादा टूरिस्ट कुल्लू के सोलंग नाला और अंजनी महादेव पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में बर्फ में अठखेलियां करने के अलावा टूरिस्ट यहां पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं। लाहौल स्पीति में घूमने की जगहें लाहौल स्पीति के कोकसर, रोहतांग टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल, पागल नाला, जिस्पा और सिस्सू में भी टूरिस्ट बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं। रोहतांग टनल की वजह से यहां आवाजाही आसान हो गई है। शिमला के कुफरी, महासू पीक और नारकंडा में भी टूरिस्ट बर्फ देख सकते हैं। हालांकि यहां कम बर्फ गिरी है, लेकिन अगले तीन से चार दिनों तक टूरिस्ट इन इलाकों में हल्की बर्फबारी देख सकेंगे। 8 और 9 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद कुछ टूरिस्ट इन जगहों का रुख कर रहे हैं। शिमला में आइस स्केटिंग का मजा ले सकेंगे पर्यटक शिमला पहुंचने वाले टूरिस्ट यहां आइस स्केटिंग का भी मजा ले सकेंगे। शिमला के लक्कड़ बाजार के पास आइस स्केटिंग रिंक में 2 दिन पहले ही स्केटिंग शुरू हुई है। देशभर से शिमला आने वाले पर्यटक यहां आइस स्केटिंग का मजा लेना नहीं भूलते। इसके लिए उन्हें अपने साथ स्केट्स लाने की जरूरत नहीं है। आइस स्केटिंग क्लब स्केट्स उपलब्ध कराता है। शिमला में 124 साल का स्केटिंग का इतिहास शिमला में ब्रिटिश काल से आइस स्केटिंग रिंक बना हुआ है। यहां पर 1920 से आइस स्केटिंग हो रही है। इस रिंक में सुबह और शाम स्केटिंग होती है। यहां रिंक एशिया का पहला ऐसा बड़ा रिंक है, जहां प्राकृतिक विधि से बर्फ को जमाया जाता है। शाम के वक्त रिंक में पानी डाला जाता है। सुबह को यह जम जाता है और इस पर स्केटिंग करवाई जाती है। मौसम ठंडा रहा तो अगले करीब 3 महीने तक यहां स्थानीय लोग और पर्यटक स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए 300 रुपए फीस देनी होगी। स्केटिंग के लिए स्केट आइस स्केटिंग क्लब मुहैया कराएगा। पर्यटकों को 20-40

Dainik Bhaskar इंडियन एयरफोर्स को मिलेंगे 12 नए सुखोई जेट्स:रक्षा मंत्रालय की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से Su-30MKI के लिए 13500 करोड़ डील पक्की

रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई फाइटर जेट्स (Su-30MKI) खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 13500 करोड़ रुपए की डील की। इन फाइटर जेट को बनाने में 62.6 फीसदी पार्ट्स इंडियन होंगे। इन्हें HAL की नासिक डिवीजन में बनाया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'सरकार के आत्मनिर्भर भारत पहल को बढ़ावा देते हुए, रक्षा मंत्रालय और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच 12 Su-30MKI जेट और उनसे जुड़े इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए एक सौदा किया है।' Su-30MKI रूसी विमान निर्माता सुखोई के बनाए दो-सीटर मल्टी रोल लॉन्ग डिस्टेंस फाइटर जेट्स हैं। इन्हें अब भारतीय वायु सेना के लिए HAL के लाइसेंस के तहत बनाया जाता है। ​​​​​​सुखोई-30MKI के लिए एरो-इंजन खरीद को मंजूरी मिली थी 2 सितंबर को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से सुखोई-30MKI विमान के लिए इंजन खरीद को मंजूरी दी थी। इस समझौते के तहत HAL 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 240 एरो-इंजन भारतीय वायुसेना को देगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि एरो-इंजनों की पहली डिलीवरी एक साल बाद शुरू होगी और आठ सालों में सभी डिलीवरी पूरी कर ली जाएगी। इस इंजन में 54% से अधिक कंपोनेन्टस मेड-इन-इंडिया होगा। इसको HAL के कोरापुट डिवीजन में बनाया जाएगा। नए इंजनों के इस्तेमाल से भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करेगी। इससे सुखोई 30 MKI विमान अगले 30 साल की जरूरतें के हिसाब से अपग्रेड हो जाएंगी। इस पूरे अपग्रेड में 63 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले फेज में 84 सुखोई विमान अपग्रेड किए जाएंगे। इन लड़ाकू विमानों की मारक क्षमता को अचूक बनाने के लिए AI और डाटा साइंस का भी इस्तेमाल किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें... अब LCA के इंजन भी देश में ही बनेंगे हल्के लड़ाकू विमान LCA MARK 2 (तेजस एमके 2) और स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) की पहली दो स्क्वॉड्रन के इंजन अब देश में ही बनेंगे। भारत में रक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के प्रमुख डॉ. समीर वी कामत ने 18 नवंबर 2023 को बताया था कि अमेरिकी कंपनी GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) मिलकर ये इंजन बनाएंगी। अमेरिका से इसकी सभी मंजूरी मिल गई है। पूरी खबर पढ़ें... .

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मंदिर-मस्जिद विवाद में सर्वे और फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक; गुकेश शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन; दिल्ली सरकार महिलाओं को ₹1000 देगी

नमस्कार, कल की बड़ी खबर मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही। दो खबरें दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी रहीं। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मंदिर-मस्जिद विवाद में सर्वे, नई याचिका और फैसले पर रोक; SC ने केंद्र से 4 हफ्ते में जवाब मांगा सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में मंदिर-मस्जिद विवाद पर निचली अदालतें कोई फैसला ना दें और न ही सर्वे के आदेश जारी करें। कोर्ट ने ऐसे नए केस दाखिल करने पर भी रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली बेंच ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 पर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। साथ ही केंद्र से 4 हफ्ते में जवाब मांगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. दिल्ली सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1000 देगी, केजरीवाल का ऐलान- चुनाव बाद ₹2100 देंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP सरकार ने 18 साल और इससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देने का ऐलान किया है। दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने 'महिला सम्मान योजना' लॉन्च की। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद ये रकम बढ़ाकर ₹2100 कर दी जाएगी। AAP अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी: दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. दिल्ली चुनाव, कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 नाम; केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे संदीप दीक्षित दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है। हालांकि AAP ने इस सीट पर केजरीवाल के नाम की घोषणा नहीं की है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज से टिकट मिला है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. दावा- वन नेशन-वन इलेक्शन बिल कैबिनेट से मंजूर; अगले हफ्ते संसद में पेश हो सकता है केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को मंजूरी दी है। सूत्रों के मुताबिक, इसे अगले हफ्ते संसद में पेश किया जा सकता है। इसके बाद बिल चर्चा के लिए जॉइंट पार

Dainik Bhaskar SC बोला- सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बचें न्यायाधीश:संन्यासी की तरह जीवन जीना चाहिए, न्यायपालिका में दिखावटीपन के लिए कोई जगह नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जजों को संन्यासी की तरह जीवन जीना चाहिए और घोड़े की तरह काम करना चाहिए। उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। फैसलों को लेकर किसी तरह की राय व्यक्त नहीं करनी चाहिए। गुरुवार को जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने ये मौखिक टिप्पणी की। बेंच मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जून 2023 में 6 महिला जजों की सस्पेंड के मामले में ये सुनवाई कर रही थी। बेंच ने कहा, 'न्यायपालिका में दिखावटीपन के लिए कोई जगह नहीं है। न्यायिक अधिकारियों को फेसबुक पर नहीं जाना चाहिए। उन्हें फैसलों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कल अगर फैसले का हवाला दिया जाता है तो न्यायाधीश पहले ही किसी न किसी तरह से अपनी राय व्यक्त कर चुके होंगे।' बेंच ने कहा- फेसबुक खुला मंच है। आपको (जजों) एक संन्यासी की तरह जीवन जीना होगा, घोड़े की तरह काम करना होगा। न्यायिक अधिकारियों को बहुत त्याग करना पड़ता है। मई 2023 में मध्य प्रदेश शासन ने 6 महिला जजों को डिसमिस किया था मध्यप्रदेश के विधि और विधायी कार्य विभाग ने हाईकोर्ट की सिफारिश पर 23 मई 2023 को आदेश जारी कर 6 महिला न्यायाधीशों की सेवाएं समाप्त कर दी थीं। ये आदेश हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति और फुल कोर्ट मीटिंग के फैसले के आधार पर दिया गया था। सेवाएं समाप्त करने के लिए ​​​​​​कारण दिया गया था कि ​प्रोबेशन पीरियड के दौरान इन महिला जजों का परफॉर्मेंस पुअर रहा। इस संबंध में राज्य सरकार के आदेश का गजट नोटिफिकेशन 9 जून 2023 को जारी हुआ था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2024 में इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। मध्य प्रदेश शासन ने जिन 6 महिला जजों की सेवाएं समाप्त की थीं उनमें सरिता चौधरी, रचना अतुलकर जोशी, प्रिया शर्मा, सोनाक्षी जोशी, अदिति कुमार शर्मा और ज्योति बरखेड़े के नाम शामिल थे। सितंबर में अदिति कुमार शर्मा और सरिता चौधरी को छोड़कर बाकी सभी जजों की नौकरी बहाल के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे। अदिति कुमार शर्मा और सरिता चौधरी के मामले को अलग से देखने के बाद आदेश देने की बात कही गई थी। 4 दिसंबर: कोर्ट ने कहा था- पुरुष यदि मासिक धर्म का अनुभव करते तब स्थिति समझते इसी मामले में 4 दिसंबर को बेंच ने सुनवाई की थी। मध्य प्रदेश सरकार के वकील ने बेंच से कहा था कि प्रोबेशन पीरियड के दौरान महिला जज केस नहीं निपटा पा रह

Dainik Bhaskar तमिलनाडु के अस्पताल में आग, 6 लोगों की मौत:सभी हॉस्पिटल की लिफ्ट में बेहोश मिले थे, 30 से ज्यादा मरीज रेस्क्यू किए गए

तमिलनाडु के डिंडीगुल में प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक घटना रात 9 बजे की है। त्रिची रोड स्थित ऑर्थोपेडिक केयर सिटी हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में आग लगी थी। जो पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी। घटना के दौरान अस्पताल में 30 से ज्यादा मरीज थे। पुलिस के मुताबिक आग की घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। 30 से ज्यादा मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया था। 6 लोग अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश मिले थे। पुलिस ने बताया कि सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। दूसरे मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। आग की 3 तस्वीरें... शॉर्ट सर्किट से लगी आग पुलिस और फायर ब्रिगेड के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने की बात कही गई है। मामले की जांच की जा रही है। डिंडीगुल के डीएम एमएन पूंगोडी ने कहा- फायर ब्रिगेड, राजस्व और पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया था। लोगों का रेस्क्यू किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। .................................. अस्पताल में आग की घटनाओं से जुड़ी खबरें... 15 नवंबर: यूपी के झांसी में सरकारी अस्पताल में आग लगी, 11 नवजातों की मौत 15 नवंबर की रात झांसी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में करीब साढ़े 10 बजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी थी, बाद में धमाका हुआ था। घटना में 10 नवजात जिंदा जल गए थे। बाद में 7 और झुलसे बच्चों की जान चली गई थी। वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिन बच्चों की मौत हुई थी। वे सभी 80 फीसदी से अधिक जल गए थे। पूरी खबर पढ़ें... 25 मई: दिल्ली में चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लगी, 6 नवजात की मौत दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक चाइल्ड हॉस्पिटल में शनिवार 25 मई की देर रात आग लगी थी। हादसे में 6 नवजात की मौत हुई थी। 5 का रेस्क्यू किया गया था। दो मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर था। इसमें कुल 12 बच्चे भर्ती थे। जांच में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगने की बात सामने आई थी। बेबी केयर सेंटर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिलिंग का काम चलता था। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव, कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 नाम:केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे संदीप दीक्षित, वजीरपुर सीट से रागिनी नायक को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। नई दिल्ली सीट से AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है। हालांकि, अब तक आप ने तक इसकी घोषणा नहीं की है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह लिस्ट जारी की गई। बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंह देव और मधुसूदन मिस्त्री मौजूद थे। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल 3 बार चुनाव लड़े, तीनों बार जीते केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से 2013 में उस समय की मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को 25,864 हराया था। भाजपा के विजेंदर कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे। जबकि 2015 में भाजपा की नूपुर शर्मा दूसरे नंबर पर थीं। तीसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की किरन वालिया को सिर्फ 4781 वोट मिले थे। 2020 में भाजपा के सुनील कुमार को 21,697 वोट से हराया था। कांग्रेस के रोमेश सभरवाल तीसरे नंबर पर रहे। थे। पूरी लिस्ट देखें... एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा था- AAP अकेले चुनाव लड़ेगी एक दिन पहले केजरीवाल ने चुनाव को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा है कि AAP अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उसके कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है। दरअसल, बुधवार को यह खबर सामने आई थी कि AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीट देने पर विचार कर रही है, लेकिन केजरीवाल ने X पर पोस्ट के जरिए गठबंधन की बात को नकार दिया है। राघव चड्ढा ने भी अलायंस की खबरों को निराधार बताया AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आने वाला दिल्ली चुनाव आम आदमी पार्टी अपने संगठन की ताकत और राजनीतिक बलबूते पर लड़ेगी। कांग्रेस और AAP के बीच अलायंस की खबरें निराधार हैं। AAP पिछले तीन दिल्ली चुनाव अपने बलबूते पर लड़ती, जीतती और सरकार बनाकर उसे चलाती आई है। AAP के 31 प्रत्याशी घोषित, 24 के टिकट कटे AAP ने अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। 2020 चुनाव में 27 सीटों पर AAP जबकि 4 पर भाजपा के विधायक थे। AAP ने इस बार 27 विधायकों में से 24 के यानी 89% टिकट काट दिए हैं। पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार घोषित AAP की पहली लिस्ट 21 नवंबर को आई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। इसमें भाजपा-कांग्रेस से आए 6

AD
AD