Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar UP, राजस्थान, हरियाणा बसों के दिल्ली में आने पर रोक:इलेक्ट्रिक और CNG वाहनों को ही मिलेगी एंट्री; प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
दिल्ली प्रदूषण पर गुरुवार को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इंटरस्टेट बसों को शहर में आने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। हालांकि, EV, CNG और BS- 6 ग्रेड के डीजल वाहन आ सकेंगे। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बसों और टेंपो ट्रैवलर को भी इससे छूट मिलेगी। मामले की सुनवाई जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने की। बेंच ने GRAP- 2 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के प्रतिबंधों के साथ GRAP- 3 के कुछ उपायों को भी लागू करने के निर्देश दिए हैं। इन उपायों में पानी का छिड़काव, मशीनों से सड़कों की सफाई और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस में बढ़ोतरी करना शामिल है। साथ ही अलग-अलग टाइम पीरियड के दौरान किराए की अलग-अलग दरें लागू करने का उपाय भी शामिल है। इसकी वजह लोगों को पीक ऑवर के दौरान ट्रैवल करने से रोकना है। इसके अलावा कोर्ट ने आदेश किया कि 5 दिसंबर को पिछले आदेश में दिए गए निर्देश भी अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे। पिछली सुनवाई में GRAP- 4 में ढील दी थी कोर्ट ने 2 दिसंबर को कहा था कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार गिरावट की ट्रेंड देखने के बाद ही GRAP- 4 प्रतिबंधों में ढील की मंजूरी देगा। इसके बाद 5 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई में 18 नवंबर से 4 दिसंबर तक के AQI डेटा का रिव्यू किया गया। इस दौरान कोर्ट ने नोट किया कि 30 नवंबर तक AQI लेवल 300 से ऊपर था लेकिन, 4 दिसंबर तक यह 300 से नीचे आ गया। इसके बाद कोर्ट ने 5 दिसंबर को GRAP- 4 के प्रतिबंधों को कम करके GRAP- 2 में बदलने की इजाजत दी थी। साथ ही निर्देश दिया था कि AQI 350 से ज्यादा होने पर GRAP- 3 और 400 से ज्यादा हो जाने पर GRAP- 4 के प्रतिबंधा लागू किए जाएं। जानें, पिछली सुनवाइयों में कोर्ट ने क्या कहा... 2 दिसंबर: पाबंदियां लागू होने के बाद मजदूरों को कितना भुगतान किया अगले तीन दिन में AQI का स्तर फिर देखेंगे। सुधार होने पर GRAP- 4 की पाबंदियां हटाने पर फैसला लिया जाएगा। कोर्ट ने दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और यूपी सरकार के चीफ सेक्रेटरी से पूछा था कि, ' GRAP- 4 पाबंदियां लागू होने के बाद कितने कंस्ट्रक्शन मजदूरों को कितना भुगतान किया। 5 दिसंबर को वे सुनवाई में मौजूद रहें।' दिल्ली सरकार ने बताया कि उसने 90,000 कंस्ट्रक्शन मजदूरों को तत्काल 5,000 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है। 25 नवंबर: कमीशन बताए कि स्कूल कैसे खु
Dainik Bhaskar मणिपुर CM बोले- हिंसा का जल्द स्थायी समाधान निकालेंगे:हमने राज्य में लागू AFSPA हटाने की केंद्र सरकार से मांग की
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दोनों मणिपुर हिंसा का स्थायी समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अभी हालात नाजुक होने के कारण समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि म्यांमार के शरणार्थियों के यूनाइटेड नेशन्स (UN) की गाइडलाइन के अनुसार व्यवहार किया जा रहा है। CM बीरेन सिंह ने गुरुवार को कॉमरेड नुपी लान की याद में हो रहे एक कार्यक्रम में यह बात कही। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से मणिपुर के 6 पुलिस थाना क्षेत्रों में फिर से लागू आर्म्ड फोर्स स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट (AFSPA) हटाने की मांग की है। मणिपुर हिंसा में अब तक 237 लोगों की मौत मणिपुर में कुकी-मैतेई के बीच 570 से ज्यादा दिनों से हिंसा जारी है। इस हिंसा में 237 मौतें हुईं, 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए, 60 हजार लोग घर छोड़कर रिलीफ कैंप में रह रहे हैं। अब तक 11 हजार FIR दर्ज की गईं हैं और 500 लोगों को अरेस्ट किया गया। इस दौरान महिलाओं की न्यूड परेड, गैंगरेप, जिंदा जलाने और गला काटने जैसी घटनाएं हुईं। अब भी मणिपुर दो हिस्सों में बंटा हैं। पहाड़ी जिलों में कुकी हैं और मैदानी जिलों में मैतेई। दोनों के बीच सरहदें खिचीं हैं, जिन्हें पार करने का मतलब है मौत। शरणार्थियों के साथ UN की गाइडलाइन के अनुसार व्यवहार म्यांमार के शरणार्थियों के साथ व्यवहार के सवाल पर सिंह ने कहा कि लोगों को यहां आकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए। शरणार्थियों के साथ यूनाइटेड नेशन्स (UN) की गाइडलाइन के अनुसार केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार की निगरानी में व्यवहार किया जा रहा है। बीरेन सिंह ने 8 मई को फेसबुक पर पोस्ट करके बताया था कि करीब 5500 घुसपैठियों को वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है, हालांकि उन्होंने म्यांमार के शरणार्थियों का अलग से उल्लेख नहीं किया था। उन्होंने बताया था कि अधिकारियों ने उनमें से 5200 लोगों का बायोमेट्रिक डेटा इकट्ठा किया है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सरकार म्यांमार में शांति बहाल होने तक शरणार्थियों को वापस नहीं भेजेगी। म्यांमार में जारी हिंसा के कारण वहां के नागरिक सीमा से लगे मणिपुर में कई वर्षों से घुसपैठ कर रहे हैं। मणिपुर में म्यांमार के 5 हजार से 10 हजार लोग रह रहे हैं। भाजपा की प्रदेश इकाई म्यांमार से आने वाले लोगों पर रोक की मांग करती रही है। स्थानीय जातियों-जनजातियों को आब
Dainik Bhaskar JNU में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल:हिंसा और पथराव हुआ, ABVP ने रखी थी फिल्म की स्क्रीनिंग
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल हो गया। ABVP ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। इसके विरोध में कुछ छात्रों ने पथराव किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी में लगाए गए फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। एक छात्र ने मीडिया को बताया कि यह फिल्म एक तरफा कहानी दिखती है। इसमें ये दिखाया गया है कि गोधरा कांड के बाद क्या हुआ, लेकिन ये नहीं दिखाया गया है कि पहले क्या हुआ था, जिसकी वजह से गोधरा जैसा हादसा हुआ। दरअसल ये फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के CM थे। मोदी पर यह आरोप भी लगे कि उन्होंने दंगों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
Dainik Bhaskar SC बोला-प्रताड़ना को आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं कह सकते:बिना पुख्ता सबूत के किसी को इसका नहीं ठहरा सकते; गुजरात हाईकोर्ट का फैसला पलटा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि व्यक्ति पर किसी की आत्महत्या के लिए उकसाने का दोष तभी लगाया जा सकता है, जब इसका पुख्ता सबूत हो। सिर्फ प्रताड़ना का आरोप इसके लिए काफी नहीं है। यह टिप्पणी विक्रम नाथ और पीबी वराले की पीठ ने 10 दिसंबर को गुजरात हाईकोर्ट के एक फैसले पर सुनवाई के दौरान दी। दरअसल, गुजरात हाईकोर्ट ने एक महिला के उत्पीड़न और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उसके पति और ससुराल वालों को बरी करने से इनकार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले को पलटते हुए उन्हें महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से बरी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बेंगलुरु में 34 साल के IT इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला चर्चा में है। अतुल ने 24 पेज के सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और उसके घरवालों पर उसे प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। जानिए क्या था पूरा मामला… गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2021 में यह केस IPC की धारा 498A (विवाहित महिला के साथ क्रूरता करना) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत दर्ज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा 306 के तहत दोषी पाए जाने के लिए व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने की नीयत के पुख्ता सबूत होना जरूरी है। आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने का दोषी साबित करने के लिए सिर्फ प्रताड़ना काफी नहीं है। आरोप लगाने वाले पक्ष को ऐसे सबूत पेश करने होंगे जो दिखाएं कि आरोपी ने सीधे तौर पर कुछ ऐसा किया है जिससे मृतक आत्महत्या करने पर मजबूर हुआ है। हम यह नहीं मान सकते हैं कि आरोपी के मन में ऐसी इच्छा थी कि विक्टिम सुसाइड करे। इसे सबूतों के जरिए ही साबित किया जा सकता है। SC ने एक केस में कहा- घरेलू प्रताड़ना की धारा पत्नी के लिए हथियार बनी सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक मतभेदों से पैदा हुए घरेलू विवादों में पति और उसके घर वालों को IPC धारा 498-A में फंसाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता जताई। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने 10 दिसंबर को ऐसा ही एक मामला खारिज करते हुए कहा कि धारा 498-A (घरेलू प्रताड़ना) पत्न
Dainik Bhaskar 'टैक्स चोरी कर करोड़ों कमाते हैं, भुगतना पड़ेगा':गैंगस्टर रोहित ने गुरुग्राम-चंडीगढ़ क्लब में धमाकों पर सोशल मीडिया पोस्ट की; लिखा- यह डेमो है
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ और गुरुग्राम के 2 क्लबों में हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा बीकानेर का गैंगस्टर है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 5 लाख और राजस्थान पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हवाला कारोबारियों, बुकी-सटोरियों को धमकी दी है। कहा- टैक्स चोरी कर करोड़ों रुपए कमाते हैं, उन सबको भुगतना पड़ेगा। गोदारा ने इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोगी मान ग्रुप, काला राणा, वीरेंद्र चारण और रणदीप मलिक को भी टैग किया है। बीकानेर ग्रामीण एएसपी कैलाश सिंह सांदू ने कहा- रोहित गोदारा बीकानेर के किसी शख्स को धमकी देता है, परेशान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चंडीगढ़-गुरुग्राम के 2-2 क्लबों में हुए थे धमाके जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 के 2 क्लबों के बाहर धमाके हुए थे। इसके बाद 28 नवंबर की शाम चंडीगढ़ पुलिस और हिसार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आरोपी अजित और विनय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। वहीं गुरुग्राम में 10 दिसंबर की सुबह क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ था। पास-पास मौजूद 2 क्लबों को उड़ाने के लिए निशाना बनाकर यह देसी बम फेंके गए थे। हालांकि, वह एक क्लब के बोर्ड से टकराकर बाहर की तरफ गिर गए थे। जिससे क्लब का बाहरी बोर्ड टूट गया और वहां खड़ी स्कूटी जल गई थी। पुलिस ने इस मामले में मेरठ के सचिन को गिरफ्तार किया था। पढ़िए गोदारा ने क्या लिखा पोस्ट में... गैंगस्टर गोल्डी बरार ले चुका चंडीगढ़ धमाके की जिम्मेदारी चंडीगढ़ के क्लब के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली थी। पंजाब पुलिस के अनुसार, गोल्डी बराड़ के करीबी रणदीप मलिक ने बम ब्लास्ट करवाए थे। एक महीने पहले इसकी साजिश रची गई थी। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी सिग्नल ऐप के जरिए रणदीप से बात करते थे। रणदीप मलिक ने उन्हें बताया था कि कहां से बम उठाने हैं और कहां से हथियार। उसने कहा था कि रंजिश है, इसलिए बम मारने हैं। हर चीज रणदीप ही उन्हें प्रोवाइड करवा रहा था। इस काम के लिए इन्हें एडवांस में पैसे दिए गए थे। इसके साथ उन्हें विदेश में सेटल करने का वादा किया था। कौन है रोहित गोदारा रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है। वह साल 2010 से अ
Dainik Bhaskar कानपुर IIT स्टूडेंट से ACP ने रेप किया:क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई के दौरान मिले थे, शादीशुदा होने की बात छिपाई थी
कानपुर IIT की एक स्टूडेंट ने ACP पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान IIT से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। वहां रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई। ACP ने उससे प्यार में फंसाकर रेप किया। ACP के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़ित ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के आदेश गुरुवार को महिला DCP और ACP जांच करने पहुंचीं। दो घंटे बंद कमरे में पूछताछ की। मामला सही पाया गया। ACP को पद से हटा दिया गया है। DCP साउथ अंकिता शर्मा और ACP अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में IIT पहुंचीं। दोनों महिला अफसरों ने पूछताछ की। आरोप सही पाया गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ACP के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। DCP शर्मा ने बताया कि आरोपी ACP को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है। ADCP ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। लखनऊ में घर है। एक जुलाई, 2015 को उन्होंने सर्विस जॉइन की थी। कानपुर में 12 दिसंबर, 2023 से तैनात हैं। आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल रहे हैं। खबर अपडेट हो रही है...।
Dainik Bhaskar पंजाब के शहीद के परिवार को रूस में मिलेगा घर:बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेंगे 20 हजार; रसिया-यूक्रेन युद्ध में गंवाई थी जान
रूस सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध में शहीद हुए भारतीय तेजपाल सिंह के परिवार के पांच सदस्यों को स्थायी निवास (पीआर) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सुविधा तेजपाल सिंह के परिवार को दी जा रही है, जो 12 मार्च 2024 को रूसी सेना के लिए लड़ते हुए ज़ापोरिज़िया यूक्रेन में शहीद हो गए थे। तेजपाल सिंह की पत्नी परमिंदर कौर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें स्थायी निवास प्रदान किया गया है। परमिंदर कौर ने कहा कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों, बच्चों और माता-पिता को भी रूस पहुंचने के बाद स्थायी निवास प्रदान किया जाएगा। रूसी सरकार ने उनके बच्चों सात वर्षीय अरमिंदर सिंह और चार वर्षीय गुरनाज़दीप कौर को उनकी शिक्षा और जीवन यापन के खर्च के लिए मार्च से 20,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता देना शुरू कर दिया है। इस कदम को तेजपाल सिंह के परिवार को समर्थन और सहानुभूति प्रदान करने के लिए रूस की ओर से एक प्रतीकात्मक कदम माना जा रहा है। चाचा की शहादत की कहानी सुनकर सेना में जाना चाहते थे तेजपाल की मां सरबजीत कौर बताती हैं कि 1992 में उनके जीजा श्रीनगर में शहीद हो गए थे। एक साल बाद तेजपाल की मौत हो गई। तेजपाल उनकी शहादत की कहानियां सुनते रहते थे। तभी से सेना में जाने का जुनून सवार हो गया था। स्कूल में एनसीसी भी ज्वाइन की। एनसीसी में ही हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली। तेजपाल ने 6-7 बार सेना में जाने की कोशिश की। फिटनेस और लिखित परीक्षा भी पास की, लेकिन हर बार उनका नाम सूची में नहीं आया। आखिरकार जब उनके दोस्तों ने उन्हें रूसी सेना में भर्ती के बारे में बताया तो वे जनवरी में यहां से रूस के लिए रवाना हो गए। परिवार को तेजपाल की मौत की जानकारी 4 महीने बाद मिली परमिंदर कौर ने बताया कि तेजपाल को रूसी सेना ने सुरक्षा सहायक के तौर पर नियुक्त किया था। जॉइनिंग से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया गया था। उसके कुछ पन्ने उनके पास हैं, लेकिन वे रूसी भाषा में हैं। परमिंदर कौर ने बताया कि आखिरी बार तेजपाल से उनकी बात 3 मार्च को हुई थी, लेकिन परिवार को उनकी मौत की जानकारी 9 जून को मिली।
Dainik Bhaskar परभणी हिंसा के बाद 50 लोग हिरासत में लिए गए:धारा- 187 लागू, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए SRPF की 1 कंपनी बुलाई गई
महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा के बाद अब तक 8 मामले दर्ज किए गए हैं और 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नांदेड़ के आईजी शाहजी उमाप ने बताया कि हिंसा के दौरान एक सब इंस्पेक्टर समेत 9 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। तोड़-फोड़ में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। शहर में तनावपूर्ण शांति है। इसके मद्देनजर बुधवार से ही शहर में BNS की धारा 187 (IPC की धारा 144 की तरह) लागू कर दी गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) की एक कंपनी बुलाई गई है। आईजी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। जांच के दौरान पता चला है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं घटना को ज्यादा तूल दिए बिना शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दरअसल, मंगलवार को सोपन दत्ताराव पवार (45) नाम के व्यक्ति ने परभणी रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की प्रतिकृति को तोड़ने की कोशिश की थी। इसके बाद लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इसके बाद भी विरोध खत्म नहीं हुआ। घटना के खिलाफ बुधवार को बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर ऑफिस में भी तोड़-फोड़ की। शिवसेना (UBT) बोली- परभणी में हिंसा हो रही, राज्य के गृह मंत्री का पता नहीं शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा कि चुनाव के नतीजे आने के बाद महायुति को CM और डिप्टी CM के नाम तय करने में 10-11 दिन लग गए। कैबिनेट मंत्रियों के बारे में अब-तक कोई जानकारी नहीं है। परभणी में हिंसा हो रही है और हमें पता ही नहीं है राज्य का गृह मंत्री कौन है। CM और डिप्टी CM दिल्ली में हैं। क्या राज्य सरकार दिल्ली से चलेगी? वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि परभणी में कल रात से स्थिति नियंत्रण में है। वहां कानून व्यवस्था ठीक है। हिंसा की 4 तस्वीरें... भीड़ ने रिहायशी इलाकों में भी पत्थरबाजी की संविधान की प्रति तोड़ने के खिलाफ लोगों ने बुधवार को परभणी बंद बुलाया था। इस दौरान आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई। बंद के दौरान हिंसा भड़क गई और लोगों ने तोड़फोड़-आगजनी शुरू कर दी। कई रिहायशी इमारतों पर भी पत्थरबाजी की गई।
Dainik Bhaskar गडकरी बोले- वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में मुंह छिपाता हूं:दुनिया में सड़क हादसों का सबसे गंदा रिकॉर्ड हमारा; देश में एक्सीडेंट कम होने की बजाय बढ़े हैं
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि जब भी मैं किसी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जाता हूं और वहां सड़क हादसों को लेकर बात होती है, तो मैं अपना मुंह छुपाने की कोशिश करता हूं। लोकसभा में सड़क हादसों पर चर्चा के दौरान गडकरी ने कहा कि दुनिया में सड़क हादसों को लेकर सबसे खराब रिकॉर्ड हमारा है। स्वीडन रोड एक्सीडेंट को जीरो पर ले आया है, और भी बहुत से देशों ने इसे कम किया है। मैं बहुत ट्रांसपेरेंट हूं इसलिए बता रहा हूं कि जब मैंने सड़क परिवहन मंत्रालय का जिम्मा संभाला था, तो मैंने 2024 तक सड़क हादसों और इससे होने वाले मौतों को 50% कम करने का लक्ष्य रखा था। एक्सीडेंट कम करना तो भूल जाइए। मुझे तो ये स्वीकार करने में भी कोई शर्म नहीं है कि ये बढ़ गए हैं। इसलिए किसी भी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में सड़क हादसों पर चर्चा होने पर मैं मुंह छिपाने की कोशिश करता हूं। गडकरी बोले- मुझे दुर्घटनाओं का अनुभव है प्रश्नकाल के दौरान सवाल का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में हालात तब बदलेंगे जब इंसानी व्यवहार और समाज में बदलाव आएगा और कानून के प्रति सम्मान होगा। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि कुछ साल पहले उनके और उनके परिवार का एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा। उन्होंने कहा, 'भगवान की कृपा से मैं और मेरा परिवार बच गए। मुझे दुर्घटनाओं का व्यक्तिगत अनुभव है।' सड़क पर ट्रकों की पार्किंग से बढ़ते हैं हादसे गडकरी ने कहा कि सड़कों पर ट्रकों की पार्किंग दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है, और कई ट्रक लेन अनुशासन का पालन नहीं करते। गडकरी ने बताया कि उन्होंने भारत में बस की बॉडी के निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बस की खिड़की के पास एक हथौड़ा होना चाहिए, जिससे दुर्घटना की स्थिति में खिड़की को आसानी से तोड़ा जा सके।
Dainik Bhaskar दिल्ली सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1000 देगी:महिला सम्मान निधि योजना आज से ही लागू; केजरीवाल का ऐलान- चुनाव बाद ₹2100 देंगे
दिल्ली सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देगी। इसे महिला सम्मान निधि का नाम दिया गया है। 18 साल की उम्र पूरी करने वाली हर महिला इस स्कीम के दायरे में आएगी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस स्कीम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि योजना के लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि चुनाव बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम को बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने 10 दिसंबर को ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान किए थे 1. ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। 2. होली-दीवाली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए देंगे। 3. 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराया जाएगा। 4. ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का पैसा दिया जाएगा। दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP ------------------------------------------ अरविंद केजरीवाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... AAP की शिकायत-भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए:इनमें दलित-पिछड़े और पूर्वांचल के लोग, EC का आश्वासन- बिना वेरिफिकेशन ऐसा न हो आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को चुनाव आयोग से मुलाकात की। AAP ने आरोप लगाया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए गए। पूरी खबर पढ़ें...
Dainik Bhaskar हमने कहा मणिपुर, उन्होंने करीना कपूर सोच लिया:कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का प्रधानमंत्री पर तंज; कल कपूर फैमिली से मिले थे PM मोदी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कपूर फैमिली की मुलाकात पर तंज किया है। खेड़ा ने मीटिंग पर कहा, 'हमने कहा मणिपुर, उन्होंने सोचा करीना कपूर'। दरअसल, 14 दिसंबर को राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर कपूर फैमिली ने फिल्म फेस्टिवल रखा है। उन्होंने PM को आमंत्रित किया है। इसी सिलसिले में 11 दिसंबर को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, करिश्मा और रिद्धिमा के साथ-साथ कपूर परिवार के अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी। दरअसल, मणिपुर में पिछले साल 3 मई से जातीय हिंसा चल रही है। अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी राज्य में हिंसा जारी है। कांग्रेस प्रधानमंत्री से लगातार मणिपुर जाने की मांग कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि PM हर जगह जाते हैं, लेकिन मणिपुर जाने से बचते हैं। पीएम मोदी ने मुलाकात का वीडियो शेयर किया मोदी ने इंस्टाग्राम पर कपूर फैमिली से मुलाकात का वीडियो शेयर किया। इसमें कपूर परिवार के सदस्य उनसे मिलने से पहले अपने-अपने अनुभव शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा- राज कपूर जी एक शानदार अभिनेता थे, जिनकी अदाकारी ने हर किसी को प्रभावित किया। उनके 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर कपूर परिवार से मुलाकात हुई। करीना कपूर खान ने भी तस्वीरें शेयर कीं करीना कपूर खान ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही करीना ने कैप्शन में लिखा, 'हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि हमें हमारे दादा राज कपूर जी की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी से पहले उनके जीवन और धरोहर को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमें आमंत्रित किया गया। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।'
Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर फैसला आज:दिल्ली में शाह में मिले फडणवीस और पवार, मंत्री पद पर फार्मूला तय हुआ
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को सरकार बनने के बाद भी अब तक मंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा, शिवसेना और एनसीपी में सहमति नहीं बन पाई है। CM देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने दिल्ली में देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की। आज इस पर फैसला आने की उम्मीद है। इस मीटिंग के बाद सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। भाजपा को करीब 20, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं। राज्य में सीएम समेत कुल 43 मंत्री हो सकते हैं। मीटिंग में शिंदे नहीं पहुंचे फिलहाल NCP प्रमुख अजित पवार भी दिल्ली में हैं। लेकिन शिवसेना नेता और डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के मीटिंग में नहीं पहुंचने पर राजनीतिक हलकों में उनकी नाराजगी की खबर है। शिंदे ने पिछली सरकार में डिप्टी CM रहे फडणवीस के लिए मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था। चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना ने तर्क दिया था कि शिंदे को CM बने रहना चाहिए क्यों कि चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में जीता गया था। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में भाजपा, शिवसेना और NCP के गठबंधन महायुति की जीत हुई थी। दिल्ली में लंबी चर्चा के बाद भाजपा नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया था और एकनाथ शिंदे को डिप्टी CM के लिए राजी किया था।
Dainik Bhaskar भास्कर ओपिनियन:इंडिया गठबंधन को अब ममता अच्छी लगने लगी
मौसम में ठण्डक है और राजनीति में गर्माहट। कुछ इलाक़ों में ठण्डक इतनी कि खून तक जम जाए। कई इलाक़ों में राजनीतिक गर्मी इतनी कि खून जल जाए। महाराष्ट्र में बुरी तरह हारने के बाद कांग्रेस ठिठुर रही है। इतनी कि हाड़ काँप जाएँ! मप्र के निमाड - मालवा में कहावत है - “थकेल बैल पाटा मं लात मारच”। यानी बैल जब थक- हार जाता है तो गाड़ी के पहिए में लात मारने लगता है, जबकि उससे चोट उस बैल को ही लगती है। यही हाल कांग्रेस का है। करारी हार के बाद उसने अडाणी मुद्दे को जोर- शोर से उठाया। बदले में भाजपा और उसके होशियार अय्यार, सोनिया गांधी के विरुद्ध मामला खोज लाए। उनका कहना है कि सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हुई हैं जो भारत के खिलाफ लगातार अभियान चलाता रहता है। कुछ फ़ण्डिंग का मामला भी बताया जा रहा है। दिल्ली जो इन दिनों कभी थर-थर काँपती थी, यहाँ ठण्ड का नामोनिशान नहीं है। कहते हैं अगले कुछ दिनों में पारा पाँच या दो डिग्री तक जा सकता है, लेकिन यहाँ आप पार्टी और उसके नेता केजरीवाल ने गर्मी बढ़ा रखी है। चुनाव फ़रवरी 2025 में होने हैं और अभी से उम्मीदवारों की लिस्ट पर लिस्ट जारी करते जा रहे हैं। दरअसल, केजरीवाल इस बार भी दिल्ली में भाजपा को चारों खाने चित करना चाहते हैं। वैसे भी दिल्ली में भाजपा के पास कोई लोकल चेहरा तो है नहीं। एक बेचारे डॉक्टर हर्ष वर्धन थे, लेकिन वे अब कहां खो गए, खुद भाजपा भी नहीं जानती। …और शायद जानना भी नहीं चाहती! इधर महाराष्ट्र की परम पराजय के बाद इंडिया गठबंधन के तमाम साथियों का कांग्रेस से मोह भंग होता दिख रहा है। हर मौसम में कोलकाता जिस तरह गर्म रहता है, राजनीतिक रूप से भी उतना ही गर्म है। इंडिया गठबंधन के अधिकांश सदस्य-दल अब राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस की बजाय ममता बनर्जी में आस्था जताने को आतुर हैं। कहा जा रहा है कि मोदी से टक्कर लेने की हिम्मत सिर्फ़ ममता में है। अब इन बेचारे दलों को कौन समझाए कि जो मोदी ममता बेनर्जी के पश्चिम बंगाल को जीते बिना दस साल से देश पर राज कर रहे हैं, उनका ममता दीदी उत्तर भारत में क्या बिगाड़ लेंगी? दरअसल, इन दलों की हालत हारे को तिनके का सहारा जैसी है। ये नहीं तो वो! वो नहीं तो ये! लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद इंडिया गठबंधन के तमाम दलों को राहुल गांधी में ही अपना ईश्वर नज़र आ रहा था। खुद बंगाल वाली दीदी भी कह रही थीं कि कांग्रेस
Dainik Bhaskar दिल्ली-राजस्थान समेत 7 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट:कारगिल में सीजन की पहली बर्फबारी, तमिलनाडु में बारिश के चलते 11 जिलों में स्कूल बंद
दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश 7 राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट है। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी सुबह भारी कोहरा दिखाई दिया। दिल्ली में सुबह एयर क्वालिटी खराब की कैटेगरी में आ गई। नेहरू नगर में AQI 310 दर्ज किया गया। कारगिल में आज सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। गांदरबल और बांदीपोरा में भी ताजा बर्फबारी हुई है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और सरगुजा में भी आज फसलों और पेड़ों पर पड़ी ओस जम गई। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट है। 26 जिलों में कोहरा छाया है और विजिबिलिटी घटकर 70 मीटर हो गई है। राजस्थान में बुधवार को सीकर में टेम्परेचर माउंट आबू से भी कम दर्ज किया गया। माउंट आबू में टेम्परेचर 3 डिग्री रहा, जबकि सीकर में यह 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी है। यहां भारी बारिश के चलते 11 जिलों चेन्नई, विल्लुपुरम, तंजावुर, माईलादुथराई, पुड्डुकोट्टई, कुड्डुलोर, डिंडीगुल, रामंथापुरम, थिरुवरूर, रानीपेट और तिरुवल्लूर में स्कूल बंद रहेंगे। सबसे पहले कश्मीर घाटी में बर्फबारी की 2 तस्वीरें... आगे मौसम कैसा रहेगा 7 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीत लहर का अलर्ट है। आगे भी राहत की उम्मीद नहीं है। हिमाचल में बर्फबारी का अनुमान है। पंजाब के 17 जिलों में यलो अलर्ट है। यहां 2 से 8 डिग्री तक टेम्परेचर गिरने के आसार हैं। नॉर्थ-ईस्ट में कोहरा, दक्षिण में बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में नॉर्थ ईस्ट के असम, नगालैंड, मेघायल, त्रिपुरा और मणिपुर में कोहरा छाया रहेगा। दक्षिण में तमिलनाडु में बारिश जारी रहेगी। IMD ने तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। राज्यों से मौसम की खबरें... राजस्थान- माउंट आबू से भी ठंडा सीकर और चूरू उत्तरी हवाओं से राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी शुरू हो गई। हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा सीकर और चूरू रहे। यहां का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 1.5 तक पहुंच गया, जबकि माउंट आबू का पारा 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। फतेहपुर (सीकर) का पारा तो माइनस (-1.0) में पहुंच गया है। गुरुवार
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम हमलों की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने FB पर की पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर गुरुग्राम सेक्टर 29 में क्लब के बाहर हुए बम हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने लिखा कि बार मालिक अवैध तरीकों से करोड़ों रुपए कमाता है, टैक्स की चोरी करता है और देश को नुकसान पहुंचाता है। सभी को टैक्स देना होगा। यह एक छोटा हमला था हम इससे बड़ा अटैक भी कर सकते हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्ट की जांच की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को घटना के सिलसिले में सचिन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आज की अन्य बड़ी खबरें... मणिपुर के इंफाल में उग्रवादी संगठन प्रेपक (प्रो)के 3 सदस्य गिरफ्तार मणिपुर के थौबल जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रेपक-प्रो) के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित समूह के गिरफ्तार सदस्य जबरन वसूली में शामिल थे।