Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar वित्तमंत्री बोलीं- बैंक गांधी फैमिली के दोस्तों की ATM थीं:राहुल ने कहा था- मोदी सरकार में सरकारी बैंक सिर्फ अमीरों की फाइनेंसर
सरकारी बैंकों को लेकर राहुल गांधी के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। वित्त मंत्री ने कहा- राहुल का बयान बेबुनियाद हैं। उन्हें यूपीए सरकार की याद करनी चाहिए, जब सरकारी बैंकें गांधी फैमिली के दोस्तों की ATM हुआ करती थीं। दरअसल वित्त मंत्री का यह बयान तब आया। जब राहुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोदी सरकार पर सरकारी बैंकों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। राहुल ने कहा था कि, सरकारी बैंकों का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि गरीबों को लोन मिल सके। लेकिन आज केंद्र सरकार में इन बैकों का इस्तेमाल सिर्फ अमीरों के फाइनेंसर के तौर पर रह गया है। जानिए कहां से शुरू हुआ ये विवाद... यह पूरा विवाद राहुल गांधी के एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ। राहुल ने 11 दिसंबर की दोपहर 12 बजे के करीब X पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह ऑल इंडिया बैंकिंग ऑफिसर्स के एक डेलीगेशन से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल ने लिखा, आज मैंने एक डेलीगेशन से मुलाकात की, जिन्होंने हमारी सरकारी बैंकों की स्थिति और आम लोगों पर इसके प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि, सरकारी बैंकों में आम लोगों तक सर्विस पहुंचाने की बजाय प्रॉफिट को प्राथमिकता दी जा रही है। मोदी सरकार को इन बैंकों का इस्तेमाल अपने धोखेबाज दोस्तों के लिए बंद करना चाहिए। वित्त मंत्री का पलटवार, बोलीं- यूपीए सरकार में बैंकों की सेहत बिगड़ी राहुल के इस बयान का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़े पोस्ट के साथ दिया। वित्त मंत्री ने लिखा- राहुल की बेबुनियाद बयानबाजी फिर से सामने आ गई है। भारत के बैंकिंग क्षेत्र, खासकर पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) में पीएम मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं। क्या विपक्ष के नेता से मिलने वालों ने उन्हें नहीं बताया कि कांग्रेस के UPA शासन के दौर में कॉरपोरेट क्रेडिट के केंद्रीकरण और अंधाधुंध लोन बांटने से ही PSBs की सेहत बिगाड़ दी थी? तब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सत्ता में बैठे लोगो के खास मित्रो के लिए ‘ATM’ की तरह इस्तेमाल किया जाता था। दरअसल, UPA शासन के दौरान ही बैंक कर्मचारियों को डराकर, ‘फोन बैंकिंग’ के जरिए अपने चहेतों को मनमाने लोन देने पर मजबूर किया जाता था। क्या विपक्ष के नेता से मिलने वालों ने उन्हें नहीं बताया कि हमारी सरकार ने 2015 में ‘एसेट क्वालिटी रिव्यू’
Dainik Bhaskar इंजीनियर खुदकुशी केस- जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस:मां बोली- मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया; रोते-रोते बेहोश हुई
बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है। FIR में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम है। अतुल मूल रूप से यूपी के जौनपुर के रहने वाले थे। बेंगलुरु में वह नौकरी करते थे। बेंगलुरु पुलिस जांच के सिलसिले में बुधवार रात जौनपुर पहुंची। बेटे के सुसाइड की खबर सामने आने के बाद मां ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की। मां ने कहा- मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया था। यह कहकर वह रोने लगी। इसके बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। पास खड़े पति ने उन्हें संभाला। अतुल के भाई बिकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। इसी के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) (जब दो या ज्यादा लोग शामिल हों तो सामूहिक जिम्मेदारी बनती है) का केस दर्ज किया है। अतुल ने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई। अतुल ने ये भी मांग की थी कि अगर उन्हें प्रताड़ित करने वाले बरी हो जाएं तो अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा दी जाएं। कमरे में तख्ती मिली थी, लिखा था- अभी न्याय बाकी है अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था और इस पर उक्त जज हंस पड़ी थीं। मूल रूप से बिहार के अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनकी बॉडी फंदे पर लटकी मिली। कमरे में ‘जस्टिस इज ड्यू’ (न्याय बाकी है) लिखी एक तख्ती मिली। अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। अतुल की जुबानी जानिए पूरा मामला... दो साल साथ रहने के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अतुल ने पूरा मामला विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2019 में एक मैट्रिमोनी साइट से मैच मिलने के बाद शादी की थी। अगले साल उन्हें एक बेटा हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और पत्नी का परिवार उनसे ह
Dainik Bhaskar मुंबई हादसा- बस के अंदर का वीडियो वायरल:बस हिल रही थी; पैसेंजर्स एक-दूसरे पर गिरे; ड्राइवर 2 बैग लेकर खिड़की से कूदकर भागा
मुंबई के कुर्ला में 9 दिसंबर को हुए बस एक्सीडेंट के नए वीडियो सामने आए हैं। ये वीडियो बस के अंदर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुए। एक्सीडेंट के वक्त पैसेंजर्स डर से खड़े हो गए थे। बस तेजी से हिल रही थी। हादसे के बाद ड्राइवर दो बैग लेकर खिड़की से कूद गया। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों सहित 42 अन्य घायल हो गए, साथ ही 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। बस चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब देखिए बस के अंदर के दो वीडियो... चार वीडियो सामने आए, पैसेंजर्स डर के चलते सीट से खड़े हो गए हादसे वाले दिन बंस के अंदर ऑन बोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड 50 सेकंड से 1.04 सेकंड तक की चार से पांच वीडियो क्लिप बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इन वीडियो में यात्री घबराते हुए दिख रहे हैं। वे एक-दूसरे पर गिर रहे थे। कुछ यात्रियों ने डंडों को कसकर पकड़ने और हैंडल पकड़ने की कोशिश की। कुछ अपनी सीट से उठकर बाहर देख रहे थे कि आखिर हुआ क्या है। बस के रुकने के बाद, कई यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर कूद पड़े। ड्राइवर दो काले बैग लेकर खिड़की से कूदकर भागा एक क्लिप में ड्राइवर संजय मोरे बस के केबिन से दो काले बैग ले जाते हुए दिखाई दिया। हादसे के बाद वह बस के बाईं ओर एक टूटी खिड़की से बाहर कूद गया। बस कंडक्टर पीछे के दरवाजे से नीचे उतरा। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर ने जानबूझकर तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया। पुलिस को शक है कि ड्राइवर ने बस को हथियार की तरह इस्तेमाल किया। दावा- ड्राइवर पहली बार बस चला रहा था यह हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की इन बसों का संचालन बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) करता है। आरोपी ड्राइवर संजय मोरे (54) सोमवार को पहली बार बस चला रहा था। वह 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में BEST में शामिल हुआ था। संजय पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में उसने कबूल किया कि वह बस के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को लेकर कन्फ्यूज हाे गया था। इधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुर्ला बेस्ट बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजन को 5-5 ला
Dainik Bhaskar जम्मू-कश्मीर में फिर लागू होगा दरबार मूव:CM उमर बोले- जम्मू की अनोखी पहचान खत्म नहीं होने देंगे; 2021 में बंद हुई थी परंपरा
जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार राज्य की 150 साल पुरानी दरबार मूव परंपरा को फिर से बहाल करने की तैयारी में है। बुधवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिविल सोसाइटीज के प्रतिनिधियों के साथ तीन घंटे की बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि दरबार मूव को फिर से शुरू करेंगे। जम्मू का अपना महत्व है और हम इसकी विशिष्टता को कम नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि विधानसभा चुनाव के प्रचार में पार्टियों इस मुद्दे को शामिल क्यों नहीं किया गया था। चुनाव के नतीजे आने के बाद ही इस बारे में चर्चाएं तेज हुई हैं। हमने अपने घोषणापत्र में इस मुद्दे को शामिल किया था। 2021 में LG मनोज सिन्हा ने खत्म कर दी थी परंपरा जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और जम्मू के बीच राजधानी बदलते रहने की 152 साल पुरानी परंपरा 1872 में जम्मू-कश्मीर के डोगरा राजवंश के महाराजा रणबीर सिंह ने शुरू की थी। LG मनोज सिन्हा ने जून, 2021 में यह परंपरा खत्म कर दी थी। इर परंपरा के तहत गर्मियों में राजधानी श्रीनगर और सर्दियों में जम्मू शिफ्ट कर दी जाती थी। सर्दी और गर्मी से बचने के लिए ऐसा किया जाता था। राजधानी ट्रांसफर करने से श्रीनगर और जम्मू दोनों की जगहों के व्यापार में 6-6 महीने बहुत तेजी रहती थी। दो माह पहले जम्मू-कश्मीर मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया था कि अब्दुल्ला सरकार जल्द ही दरबार मूव परंपरा की बहाली पर फैसला ले सकती है। फारूक अब्दुल्ला ने परंपरा बंद करने की कोशिश की, विरोध हुआ साल 1987 में तत्कालीन मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कोशिश की थी कि ये परंपरा बंद कर दी जाए। उन्होंने पूरे साल सचिवालय श्रीनगर में रखने के आदेश भी जारी किए थे। लेकिन उनके इस फैसले का जमकर विरोध हुआ था। जम्मू में जमकर प्रदर्शन हुए थे। बाद में फारूक को अपना आदेश वापस लेना पड़ा था। कोविड के दौरान भी दरबार मूव नहीं हुआ था 2020 में इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव नहीं हुआ था। उस दौरान कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई स्थितियों के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया था। हालांकि 4 मई को जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सालाना दरबार खुला जरूर था, लेकिन कर्मचारी जहां थे वही रहे। इस दौरान जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर सचिवालय के दफ्तर ने काम किया था। प्रशासन ने तीन दर्जन से ज्या
Dainik Bhaskar AAP की शिकायत-भाजपा ने वोटर लिस्ट से नाम हटवाए:इनमें दलित-पिछड़ों और पूर्वांचल के लोग, EC का आश्वासन- बिना वेरिफिकेशन ऐसा न हो
आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को इलेक्शन कमीशन के साथ मुलाकात की। AAP ने आरोप लगाया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए गए हैं। चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा वोटर्स के नाम कटवा रही है। संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं, उनमें दलित, पिछड़े और पूर्वांचल के लोग शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन ने हमें उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है। कहा है कि आगे बिना वेरिफिकेशन किए वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम नहीं काटे जाएंगे। केजरीवाल बोले- 3000 पन्नों के दस्तावेज में BJP के खिलाफ सबूत केजरीवाल ने कहा, "हमने 3000 पन्नों का दस्तावेज पेश किया था। इसमें सबूत थे कि भाजपा बड़े पैमाने पर वोटर्स के नाम लिस्ट से कटवाने की साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शाहदरा में BJP के पदाधिकारी ने चोरी छिपे 11 हजार वोटर्स की लिस्ट चुनाव आयोग को दी और चुनाव आयोग ने इस पर काम करना शुरू कर दिया। जनकपुरी में 24 BJP कार्यकर्ताओं ने 4 हजार 874 वोटर्स के नाम काटने का आवेदन दिया है। तुगलकाबाद के एक पोलिंग बूथ के 1337 वोट में 554 वोट काटने के लिए दो लोगों ने आवेदन किया है। दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था। AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजपा 8 और कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। हमने मांग की है कि वोटर लिस्ट से नाम डिलीट करने के केस में बूथ लेवल अफसर जमीन पर जाकर जांच करे। जांच दल में राजनीतिक दलों के सदस्यों को भी शामिल किया जाए। हमने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति 5 से ज्यादा वोटर्स के नाम कटवाने की एप्लीकेशन देता है तो संबंधित इलाके के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट पहले इसकी जांच कराएं। इलेक्शन कमीशन ने हमें भरोसा दिया है कि ऐसे मामलों में जिसमें सवाल उठ रहा है, उसमें सख्त एक्शन लिया जाएगा।"---------------------------------------- ---------------------------------- केजरीवाल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- केजरीवाल बोले- AAP अपने दम पर दिल्ली चुनाव लड़ेगी:3 बार अकेले जीते, इस बार भी जीतेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और क
Dainik Bhaskar TMC सांसद ने सिंधिया से कहा- आप लेडी किलर हैं:बोले- आप सुंदर हैं तो जरूरी नहीं कि अच्छे आदमी हैं, विलेन भी हो सकते हैं
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में बुधवार को बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहा। इसके बाद सदन में हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित कर दी गई। भाजपा ने बनर्जी को सस्पेंड करने की मांग की है। दरअसल, बनर्जी सदन में डिजास्टर मैनेजमेंट पर अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और सिंधिया ने टोकना शुरू कर दिया। बात कोविड तक पहुंच गई। इसे लेकर दोनों सांसदों में तीखी बहस हुई। उस वक्त पीठासीन अधिकारी ए. राजा ने दोनों को टोकने की कोशिश की, लेकिन कल्याण बनर्जी नहीं रुके। सिंधिया ने कहा कि किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कुराहट है आप खुद समझ सकते हैं। इस पर कल्याण बनर्जी बोले,'सिंधियाजी आप बहुत सुंदर दिखते हैं, तो ये नहीं है कि आप सुंदर आदमी हैं, आप विलेन भी हो सकते हैं। सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा। पढ़िए दोनों नेताओं के बीच पूरी बहस को... सिंधिया- किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कुराहट है आप खुद देख सकते हैं। बनर्जी- अरे सुन लीजिए न..सिंधिया जी आप बहुत सुंदर दिखते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप सुंदर आदमी हैं, आदमी विलेन भी हो सकता है। आप बहुत बड़ा फैमिली से हैं हमको छोटा करेंगे। क्या सोचते हैं आप सुंदर हैं तो सबकुछ है, सिंधिया फैमिली से हैं तो राजा है क्या? सिंधिया: इनके कमेंट पर मैं ऑब्जेक्शन लेता हूं, इन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणी की है। मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे तो उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। स्पीकर ओम बिड़ला: सदस्य विधेयक पर चर्चा करें एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करें। बनर्जी: उन्होंने मुझ पर पहले व्यक्तिगत हमला किया...जरा में खुलबुला गया। ड्यूटी है बोलके जो मर्जी बोल देंगे। आप बहुत ब्यूटीफुल हैं बहुत हैंडसम बहुत सुंदर हैं, आप लेडी किलर हैं। (इसके बाद शोर होने लगता है) आप महाराजा की फैमिली हैं तो जो मर्जी बोल देंगे। सिंधिया: यहां आकर व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे तो इनको बोलने नहीं देंगे, बिल्कुल बोलने नहीं देंगे...। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर TMC सांसद बनर्जी ने सिंधिया से माफी मांगी। लेकिन सिंधिया ने कहा कि
Dainik Bhaskar ममता बोलीं- जिन्होंने समर्थन किया, उनकी आभारी हूं:INDIA ब्लॉक का नेतृत्व ममता को सौंपने की बात कह चुके लालू, शरद पवार और संजय राउत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नेताओं ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं उसके लिए आभारी हूं। मैं बस ये चाहती हूं कि सभी जुड़े रहें और INDIA गुट अच्छा रहे। जगन्नाथ मंदिर की तरफ से सभी को शुभकामनाएं। ममता ने ये धन्यवाद किस बात पर दिया है, इसे लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन इसे INDIA गुट की लीडरशिप से जोड़कर देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने INDIA गठबंधन बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें। मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।' इसके बाद INDIA ब्लॉक के कई नेताओं ने गठबंधन की कमान ममता को सौंपने की बात कही है। इन नेताओं में शिवसेना UBT की प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत, NCP (SP) के शरद पवार और RJD सुप्रीमो लालू यादव शामिल हैं। लालू बोले- ममता को गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए, कांग्रेस के विरोध का मतलब नहीं RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए।' इससे पहले लालू के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी के नेतृत्व पर सहमति जता चुके हैं। संजय राउत बोले- हम चाहते हैं वे गठबंधन की प्रमुख भागीदार बनें शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा, 'हम भी चाहते हैं कि वे विपक्षी INDIA गठबंधन की प्रमुख भागीदार बनें। चाहे वह ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या शिवसेना, हम सभी एक साथ हैं। हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे।' वहीं, सपा नेता उदयवीर सिंह ने भी ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया। उन्होंने शनिवार को कहा, 'लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से सपा ने 37 सीटें जीतीं। पश्चिम बंगाल में TMC ने 42 सीटों में से 29 सीटें जीतीं। भाजपा को इन दो राज्यों में 35 सीटों का नुकसान हुआ। सभी दल सहमत हों तो सपा ममता का समर्थन करेगी।'
Dainik Bhaskar डिंपल बोलीं- अडाणी मुद्दे से हमें कोई लेना-देना नहीं:सदन चलना चाहिए; सपा ने कांग्रेस से किया किनारा, भाजपा को दी नसीहत
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को दिल्ली में कहा, 'हम न तो सोरोस मुद्दे के साथ हैं और न ही अडाणी मुद्दे के साथ। हमारा मानना है, सदन चलना चाहिए। हमें उम्मीद है, दोनों पक्षों (NDA और INDIA) के लोग सदन के कामकाज के प्रति समर्पण दिखाएंगे। समाजवादी पार्टी चाहती है कि सदन चले।' सपा सांसद ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी संविधान को लेकर सदन में होने वाली चर्चा में भी हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार-शनिवार को सदन में संविधान पर चर्चा होनी है। समाजवादी पार्टी उसमें हिस्सा लेगी, हमें उम्मीद है कि सदन चलेगा। डिंपल का बयान संसद के मौजूदा गतिरोध के बीच आया है, जिसमें कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रही है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने डिंपल के बयान को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन में एकमत नहीं होगा, क्योंकि वहां हर पार्टी के लोग हैं। एक साल से ज्यादा दिन गठबंधन को बने हो गए हैं, लेकिन उनका संयोजक नहीं बना है। इनमें एकमत नहीं है।' खबर आगे पढ़ने से पहले भास्कर पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं... राम गोपाल ने कहा- कांग्रेस कहीं अच्छा परफॉर्म कर नहीं पाई इससे पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया था। 8 दिसंबर को राम गोपाल ने सैफई में कहा था, समाजवादी पार्टी चाहती है कि इंडी गठबंधन कायम रहे और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ें। अभी तो गठबंधन के नेता खड़गे साहब (मल्लिकार्जुन खड़गे) हैं। राहुल गांधी तो अभी इंडी गठबंधन के नेता नहीं हैं। चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का, कांग्रेस कहीं अच्छा परफॉर्म कर नहीं पाई। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में चार की चार सीटें हार गई। कर्नाटक में इनकी सरकार है, वहां भी आधी सीटें हार गए। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगर ठीक परफॉर्मेंस हो जाता, तो आज मोदी प्रधानमंत्री होते ही नहीं। इंडी गठबंधन है, ठीक है और रहना चाहिए। बिना गठबंधन के इन तिकड़मी में लोगों को हराया नहीं जा सकता है। संसद में सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर कांग्रेस-सपा में तकरार संसद में सपा और कांग्रेस सांसदों के सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर दोनों पार्टियों के बीच तकरार चल रही है। सपा सुप्रीमो और सदन में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को 8वें ब्लॉक से छठे ब्लॉक मे
Dainik Bhaskar 2035 तक भारत स्थापित करेगा अपना स्पेस स्टेशन:इसका नाम ‘भारत अंतरिक्ष स्टेशन’ होगा; 2040 तक भारतीय को चांद पर उतारा जाएगा
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा। इसे ‘भारत अंतरिक्ष स्टेशन’ नाम दिया जाएगा। इसके साथ ही, 2040 तक एक भारतीय को चंद्रमा पर भेजने की योजना है। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. सिंह ने बताया कि 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में, गगनयान मिशन के तहत पहला भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाएगा। साथ ही भारत अपने गहरे समुद्र मिशन के तहत 6,000 मीटर की गहराई में मानव को भेजने की योजना बना रहा है। स्टार्ट-अप्स में बढ़ोतरी और स्पेस सेक्टर में सुधार उन्होंने कहा, सरकार स्पेस सेक्टर को मैनेज करने के लिए एक नए कानून पर काम कर रही है। इस सेक्टर में पिछले चार साल में प्राइवेट प्लेयर्स ने सैटेलाइट के निर्माण और लॉन्च में अहम भूमिका निभाई है, जिसके चलते काफी सुधार हुआ है। डॉ. सिंह ने कहा कि 2014 में जहां स्पेस स्टार्ट-अप्स की संख्या सिर्फ एक थी, वह अब बढ़कर 266 हो गई है। उन्होंने बताया कि भारत ने श्रीहरिकोटा लॉन्च साइट से अब तक 432 विदेशी उपग्रह लॉन्च किए हैं, जिनमें से 397 पिछले 10 साल में ही लॉन्च किए गए हैं। इसके साथ ही, सरकार ने डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के तहत बनाए इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) जैसी सरकारी संस्था बनाई है जो निजी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने, रेगुलेट करने और उन्हें स्पेस सेक्टर में काम करने की अनुमति देने में अहम भूमिका निभाती है। 2040 तक अंतरिक्ष में कई बड़ी योजनाएं डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के पहले चरण को सेट-अप करने के लिए गगनयान मिशन को शुरू करने का टारगेट रखा है। इसके अलावा, चंद्रयान-4 के जरिए चंद्रमा की चट्टानों के नमूने वापस लाने, शुक्र ग्रह का अध्ययन करने और नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च व्हीकल्स तैयार करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। भारत का लक्ष्य 2047 तक विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनना है। क्या है मिशन गगनयान गगनयान भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है जिसके तहत चार एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में जाएंगे। यह 3 दिन का मिशन होगा, जिसके तहत एस्ट्रोनॉट्स के दल को 400 KM ऊपर पृथ्वी की कक्षा में भेजा जाएगा।इसके बाद क्रू मॉड्यूल को सुरक्षित रूप से समुद्र
Dainik Bhaskar सोशल मीडिया से दूरी ने सक्षम को बनाया टॉपर:CLAT के एग्जाम में फरीदाबाद के स्टूडेंट ने किया ऑल इंडिया टॉप, डिबेट करना पसंद
फरीदाबाद के सेक्टर-29 के रहने वाले सक्षम गौतम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में ऑल इंडिया से 1 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इस मुकाम को हासिल करने के लिए सक्षम ने लगातार कड़ी मेहनत और संघर्ष कर चुनौतियों को स्वीकार किया। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए देश की चुनिंदा सरकारी लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी टेस्ट देते हैं। इसी परीक्षा में सक्षम ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसे हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ दिन-रात पढ़ाई की और आखिरकार 6 तारीख को आए परिणामों में उन्हें सफलता हाथ लगी। सक्षम ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी दुनिया में जहां युवा सोशल मीडिया पर पूरे तरीके से निर्भर होते जा रहे हैं। वहीं उन्होंने इस परीक्षा में सोशल मीडिया को पूरे तरीके से दरकिनार करते हुए एकाग्रता से पढ़ाई की और इस मुकाम को हासिल किया। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकता है सक्षम ने कहा कि सोशल मीडिया को यदि सही ढंग से हमारे देश के युवा इस्तेमाल करें तो वह भी एक अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं। अमूमन देखा जाता है कि सोशल मीडिया का सहारा लेने वाले युवा उसी के मायाजाल में फंसकर रह जाते हैं। जिससे वह अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और आखिरकार उन्हें निराशा हाथ लगती है। उन्होंने देश के युवाओं के लिए भी संदेश देते हुए कहा कि हमारे देश के युवा यदि अपना दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो वह भी एकाग्रता और दृढ़ता से पढ़ाई कर हासिल कर सकते हैं। सक्षम के पिता प्रदीप गौतम ने बताया कि वह एक प्राइवेट मल्टी नेशनल कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम करते हैं। उनकी पत्नी संतोष गौतम ग्रहणी हैं। बड़ा बेटा निखिल गौतम IIT से बीटेक करके सिविल की तैयारी कर रहा है। 12वीं कक्षा में हैं सक्षम सक्षम के पिता प्रदीप ने बताया कि उनका बेटा सक्षम बचपन से ही पढ़ाई को लेकर काफी मेहनत करता था। सक्षम ने पहली कक्षा से लेकर दसवीं तक अरावली सूरजकुंड रोड स्थित MVN में पढ़ाई की थी। 10वीं में भी सक्षम ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अब सक्षम सेक्टर-19 स्थित DPS स्कूल में 11वीं करके 12वीं कक्षा पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि सक्षम जिस टारगेट को पूरा करने की ठान लेता है वह उसे कड़ी मेहनत कर
Dainik Bhaskar सीएम के काफिले की 2-गाड़ियों की टैक्सी से भीषण टक्कर:रॉन्ग साइड से आई कार; 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल: भजनलाल खुद अस्पताल लेकर पहुंचे
जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल 2 गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। हादसा जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, 3 बजे सीएम हाउस से काफिला निकला था। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम के काफिले में चल रही 2 गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। 2 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल और 3 घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें दो सरकारी गाड़ी है, जबकि एक टक्कर मारने वाली टैक्सी है। हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र घायल हो गए।टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गया। पवन का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। उसका साथी सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में एडमिट है। हादसे के बाद पुलिस ने कार मालिक को बुलाया। मालिक ने बताया- पवन आज छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे गाड़ी लेकर पहुंच गया। सीएमएचओ सेकेंड हंसराज ने बताया- जीवन रेखा में एडमिट सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर है। उनके सिर पर चोट लगी है और वह वेंटिलेटर पर हैं। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया। रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने मारी टक्कर प्रत्यक्षदर्शी जय किशन ने बताया- सीएम का काफिला अक्षय पात्र चौराहे से जेईसीसी की ओर जा रहा था। टैक्सी नंबर की गाड़ी प्रताप नगर 26 सेक्टर से गाड़ी आ रही थी और जाम लगा हुआ था। कार वाला रॉन्ग साइड से आया तो पुलिसवाले ने रोकने की भी कोशिश की। इस पर उसने पुलिसवाले को टक्कर मारते हुए काफिले में घुसा। इसके बाद सीएम के काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई। उन्होंने बताया- अचानक हुई इस घटना के चलते काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों ने ब्रेक लगाया। ऐसे में काफिले में पीछे चल रही एक गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के तुरंत बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड
Dainik Bhaskar महाराष्ट्र में अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के बाद हिंसा:परभणी में दुकानों-गाड़ियों में आगजनी; आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
महाराष्ट्र के परभणी में बुधवार को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में बुलाए गए बंद में हिंसा भड़क गई है। परभणी के कई इलाकों में दुकानों-गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। कुछ इलाकों में लाठीचार्ज भी किया गया। परभणी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोपन दत्ताराव पवार (45) ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की प्रतिकृति को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिंसा की तस्वीरें.. भीड़ ने रिहायशी इलाकों पर भी पत्थरबाजी की संविधान की प्रति तोड़ने के खिलाफ लोगों ने बुधवार को परभणी बंद बुलाया था। इस दौरान आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई। बंद के दौरान हिंसा भड़क गई और लोगों ने तोड़फोड़-आगजनी शुरू कर दी। कई रिहायशी इमारतों पर भी पत्थरबाजी की गई।
Dainik Bhaskar I.N.D.I.A. के लीडर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे:राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर करेंगे बात, भाजपा बोले- ध्यान भटकाने की कोशिश
INDIA ब्लॉक सभापति के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। जयराम रमेश ने ट्वीट कर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी। आज अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ। राज्यसभा कल तक के लिए और लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमारा मकसद है कि संसद चले, सदन में चर्चा हो। वे (सत्ता पक्ष) मुझे क्या कहते हैं, ये मायने नहीं रखता। हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को संविधान पर चर्चा हो।" संसद के शाीतकालीन सत्र के 10वें दिन मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। I.N.D.I.A.ब्लॉक का आरोप- पक्षपात करते हैं धनखड़ कांग्रेस, TMC, AAP, सपा, DMK, CPI, CPI-M और RJD समेत विपक्षी पार्टियों के 60 सांसदों ने नोटिस पर दस्तखत किए। विपक्ष का आरोप है कि राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पक्षपातपूर्ण तरीके से सदन चलाते हैं और विपक्ष को बोलने नहीं देते। नड्डा बोले- अविश्वास प्रस्ताव मुद्दा भटकाने की कोशिश भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का सवाल है। यह देश की संप्रभुता पर भी प्रश्नचिह्न है। हम सोरोस पर इसलिए बात करना चाहते हैं, क्योंकि हम आम आदमी के लिए प्रतिबद्ध हैं। चेयर पर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया। यह मुद्दे को भटकाने के लिए कुत्सित प्रयास है।" रिजिजू ने कहा- कांग्रेस ने सदन की गरिमा गिराई, माफी मांगें संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 72 साल बाद किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना। ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है। विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई है। जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच रिश्ता क्या है, उन्हें ये बताना चाहिए। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। दिग्विजय बोले- मैंने इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है। वे सत्ता
Dainik Bhaskar सुवेंदु बोले- सिर्फ 2 राफेल बांग्लादेश भेजना काफी:कोलकाता पर कब्जे की धमकी न दे, बिजली बंद की तो वहां अंधेरा छा जाएगा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यदि बांग्लादेश ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत जानता है कि उसे कैसे निपटना है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हासीमारा में 40 फाइटर जेट खड़े हुए हैं, बांग्लादेश में सिर्फ दो राफेल भेजना ही काफी है। सुवेंदु बांग्लादेश बॉर्डर के पास पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में रैली कर रहे थे। मोहम्मद यूनुस की सरकार को गैरकानूनी बताया सुवेंदु ने कहा- बांग्लादेश की आजादी के लिए भारत के 17000 सैनिकों ने बलिदान दिया था। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार गैरकानूनी है। कानूनी रूप से आज भी शेख हसीना ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं। ममता ने भी कहा था- आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे इससे पहले ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अधिकार है। ममता ने कहा कि आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे? पढ़िए पूरी खबर... देशभर में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले के खिलाफ देशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसा के विरोध में त्रिपुरा और कोलकाता के अस्पताल बांग्लादेशियों का इलाज करने से मना कर चुके हैं। कैसे शुरू हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बांग्लादेश में अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। कई मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। हालिया हिंसा ढाका में इस्कॉन के पूर्व प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई। उन पर चटगांव के न्यू मार्केट में आजादी स्तंभ पर लगे नेशनल फ्लैग के ऊपर भगवा ध्वज फहराने का आरोप था। इस ध्वज पर 'सनातनी' लिखा हुआ था। 26 नवंबर को चटगांव कोर्ट में चिन्मय की पेशी के समय हंगामा हुआ। इसी दौरान एक वकील की मौत हो गई। इसके बाद से हिंसा जारी है। -------------------------------------------- बांग्लादेश से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... बांग्लादेशी हिंदू बोले- भारत की जेल मंजूर, लौटेंगे नहीं बांग्लादेश में 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं पर हमले ब
Dainik Bhaskar SC बोला-गुजारे-भत्ते का मकसद पति को दंडित करना नहीं:हम यह निश्चित करना चाहते हैं, पत्नी सम्मानित तरीके से जीवन गुजार सके
सुप्रीम कोर्ट ने पारिवारिक विवाद के मामले में आदेश दिया कि पति अपनी पत्नी और बच्चों को 5 करोड़ रुपए का गुजारा-भत्ता दे। कोर्ट ने आदेश दिया कि पति फाइनल सेटलमेंट के तौर पर यह रकम पत्नी को दे। कोर्ट ने आदेश के दौरान यह साफ कर दिया कि गुजारा-भत्ता देने का मकसद यह नहीं है कि पति को सजा दी जाए। हम यह चाहते हैं कि पत्नी और बच्चे सम्मानित तरीके से जीवन गुजार सकें। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस प्रसन्ना बी की बेंच ने कहा कि सेटलमेंट में से एक करोड़ की रकम उनके बेटे के गुजारे-भत्ते और उसकी आर्थिक सुरक्षा के लिए तय की जाए। SC ने 8 पॉइंट पर विचार कर सुनाया फैसला 2 दशक तक अलग रहे, कोर्ट बोला- शादी निभाना अब संभव नहीं इस केस में पति-पत्नी शादी के 6 साल बाद करीब 2 दशक तक अलग रहे। पति ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वे परिवार के साथ सही व्यवहार नहीं करती हैं। पत्नी का आरोप था कि पति का व्यवहार उनके लिए ठीक नहीं है। ऐसे में अदालत ने कहा कि दोनों पक्षों का शादी का नैतिक दायित्व निभाना संभव नहीं है। दोबारा शादी का संबंध निभा नहीं सकते और यह शादी टूट चुकी है। कोर्ट ने कहा- पत्नी बेरोजगार, पति 12 लाख महीना कमाता है कोर्ट ने फैसला सुनाते वक्त कहा कि पत्नी बेरोजगार है। वे घर का कामकाज करती है। उधर, पति फॉरेन बैंक में मैनेजेरियल पोस्ट पर है और हर महीना करीब 10-12 लाख रुपया कमाता है। ऐसे में हम यह शादी खत्म करते वक्त 5 करोड़ की रकम पर्मानेंट सेटलमेंट के तौर पर तय करते हैं, यह उचित है। SC ने एक केस में कहा- घरेलू प्रताड़ना की धारा पत्नी के लिए हथियार बनी सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक मतभेदों से पैदा हुए घरेलू विवादों में पति और उसके घर वालों को IPC धारा 498-A में फंसाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता जताई। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने 10 दिसंबर को ऐसा ही एक मामला खारिज करते हुए कहा कि धारा 498-A (घरेलू प्रताड़ना) पत्नी और उसके परिजनों के लिए हिसाब बराबर करने का हथियार बन गई है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी तेलंगाना से जुड़े एक मामले में की। दरअसल, एक पति ने पत्नी से तलाक मांगा था। इसके खिलाफ पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू क्रूरता का केस दर्ज करा दिया। पति इसके खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट गया, लेकिन कोर्ट ने उसके खिलाफ दर्ज केस रद्द करने से इनकार कर दिया। इसके बाद