Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मंदिरों में नेताओं पोस्टर लगाने का मामला:केरल HC बोला- लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं, नेताओं के चेहरे देखने नहीं

केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि मंदिरों में पोस्टर लगाकर राज्य सरकार या त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (TDB) को बधाई या राजनीतिक संदेश देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। भक्त मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाते हैं; न कि मुख्यमंत्री, विधायकों या TDB के सदस्यों का चेहरा देखने। दरअसल, केरल के अलप्पुझा जिले में चेरथला के पास थुरवूर महाक्षेत्रम मंदिर में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, मंत्री वीएन वासवन, क्षेत्रीय विधायक और TDB अध्यक्ष की फोटो वाले पोस्टर लगे थे। इनमें सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए अन्नदानम (भंडारा) आयोजित करने के लिए राज्य सरकार और TDB की सराहना की गई थी। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत की गई थी। कोर्ट ने इस मामले में TDB और अन्य संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट बोला- दान के पैसों से पोस्टर न लगाएं जस्टिस अनिल के नरेंद्रन और जस्टिस मुरली कृष्ण एस की बेंच ने मामला में सुनवाई की। इस पर बेंच ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जा सकती। यह मत समझिए कि आप (TDB) मंदिरों के मालिक हैं। बोर्ड एक ट्रस्टी है, जो सिर्फ मंदिर के मैनेजमेंट का काम करता है। थुरावूर मंदिर सबरीमाला तीर्थ यात्रा के दौरान रुकने की जगह है, इसलिए भक्तों को सुविधाएं देना TDB की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने निर्देश दिए कि भक्तों से मिले दान को पोस्टर लगाने के काम में नहीं लगाया जाना चाहिए। कोर्ट ने TDB से उसके प्रबंधन में आने वाले सभी रुकने की जगहों समेत सभी मंदिरों में लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड्स की जानकारी मांगी है। ------------------------------------------ मंदिर विवादों से जुड़ी से खबर भी पढ़ें... तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी, घी का ब्रांड बदलने से कैसे खड़ी हुई इतनी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर की लड्डू कॉन्ट्रोवर्सी के कई किरदार हैं। पूर्व CM से मौजूदा CM तक। मंदिर मैनेज करने वाले 'तिरुमला तिरुपति देवस्थानम' से लेकर सैंपल जांच करने वाली नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड तक। नंदनी ब्रांड के घी से लेकर AR डेयरी तक। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar नीतीश की महिला संवाद यात्रा, लालू बोले-नयन सेंकने जा रहे:BJP ने कहा- बीमार हैं राजद सुप्रीमो; राजद ने याद दिलाया CM का विधानसभा वाला बयान

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ' अच्छा है यात्रा पर जा रहे हैं। नयन सेंकने जा रहे हैं।' वहीं 2025 में 225 सीटें जीतने के नीतीश कुमार के दावे पर पूर्व सीएम ने कहा कि 'पहले आंखें सेंक लें अपनी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।' साथ ही इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर कहा है कि 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए।' इधर लालू यादव के बयान पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 'आधी आबादी के बारे में इतनी घटिया सोच। इंडी गठबंधन के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगी। हमें गर्व है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर। आज उनके ऐतिहासिक फैसलों के कारण बिहार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है।' डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा- बिहार के लोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं। जिस तरह के शब्दों का प्रयोग लालू जी ने किया है, ये बड़ा ही चिंता का विषय है। पहले तो हम लोग ये समझते थे कि वो शारीरिक रूप से बीमार हैं। अब मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उनको इलाज की जरूरत है। लालू यादव स्वार्थी हैं- गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली में मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'लालू प्रसाद यादव शुरू से ही स्वार्थी रहे हैं।' इंडी गठबंधन के नेतृत्व पर कहा- 'ममता बनर्जी कौन हैं? जो पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं।' भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'लालू प्रसाद यादव महिला का अपमान कर रहे हैं। वह क्या बोलते हैं, क्या सोचते हैं, हमलोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।' JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 'लालू जी कांग्रेस को अपनी आंख दिखाइए। नीतीश कुमार पर आंख दिखाने की हिम्मत आपने कैसे कर दी। सच तो यह है कि जब आप जेल में थे तो होटवार जेल में आपका शरीर कैद था और बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो गई थी। विधानसभा में सीएम का बयान भूल गई भाजपा- राजद लालू यादव के बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- 'बीजेपी

Dainik Bhaskar सिब्बल बोले- जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव लाएंगे:कठमुल्ले वाले बयान पर भड़के सांसद; कहा- कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के 'कठमुल्ले देश के लिए घातक' वाले बयान पर कपिल सिब्बल ने रिएक्शन दिया। दिल्ली में उन्होंने कहा- यह भारत को तोड़ने वाला बयान है। राजनेता भी ऐसी बात नहीं करते हैं। वो संविधान की रक्षा के लिए बैठे हैं। उनको ये शब्द शोभा नहीं देते हैं। जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव लाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें। जस्टिस शेखर ने और क्या-क्या कहा? रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम जस्टिस शेखर यादव शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था- मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। मैं यह बात हाई कोर्ट के जज के तौर पर नहीं बोल रहा। आप अपने परिवार या समाज को ही लीजिए कि जो बात ज्यादा लोगों को मंजूर होती है, उसे ही स्वीकार किया जाता है। लेकिन, यह जो कठमुल्ला हैं, यह सही शब्द नहीं है। लेकिन कहने में परहेज नहीं है, क्योंकि वह देश के लिए बुरा है। घातक है। देश के खिलाफ है। जनता को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, ऐसा सोचने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है। अब पढ़िए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने क्या कहा... राज्यसभा सांसद ने कहा- मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट को सख्त कदम उठाने चाहिए और उस शख्स को कुर्सी पर नहीं बैठने देना चाहिए। एक भी केस उसके पास नहीं जाना चाहिए। ये पक्ष-विपक्ष की बात नहीं है, ये न्यायपालिका के स्वतंत्रता की बात है। पीएम, गृह मंत्री और सत्ता में बैठे लोग हमारा साथ दें, क्योंकि अगर वो नहीं देंगे तो लगेगा कि वो जज के साथ हैं, क्योंकि कोई ऐसा नहीं कर सकता। कोई नेता भी ऐसा बयान नहीं दे सकता है, तो एक जज कैसे दे सकता है। पीएम और सत्ता पक्ष हमारा साथ दें और महाभियोग प्रस्‍ताव का साथ दें और एक संदेश दें कि कोई भी जज ऐसा बयान नहीं दे सकता है और सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें। जस्टिस के बयान पर किसने क्या कहा? अब जस्टिस शेखर कुमार यादव के बारे में जानिए... ------------------------------------- जस्टिस शेखर यादव से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की 4 और सलाहें:गाय-धर्म पर टिप्पणी से पहले भी चर्चा में रहे चुनाव टालने की सलाह देने वाले जज ऐसा नहीं है कि जस्टि

Dainik Bhaskar हिमाचल में खाई में गिरी प्राइवेट बस:1 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, करसोग से आनी जाते वक्त करंथल के पास हादसा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक प्राइवेट बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बस में सवार लगभग 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। मृतकों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। सूचना के अनुसार, बस करसोग से आनी की तरफ जा रही थी और सुबह सवा 11 बजे के करीब हादसे का शिकार हो गई। बस में 20 से 25 सवारियां बताई जा रही है। यह हादसा आनी और शवाड़ के बीच करंथल में पेश आया। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क से करीब 120 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मची। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अब घायलों को आनी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। खबर से जुड़ी डिटेल अपडेट की जा रही है यहां देखे हादसे से जुड़ी फोटो..

Dainik Bhaskar बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर पंजाब में प्रदर्शन:केंद्र से हस्तक्षेप की मांग, अमृतसर-चंडीगढ़ में निकाला गया विशाल रोष मार्च

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आज पंजाब के चंडीगढ़ और अमृतसर में रोष मार्च निकाला गया। चंडीगढ़ में यह मार्च सेक्टर 17 प्लाजा से शुरू हुआ और अमृतसर में यह मार्च श्री दुर्गियाना मंदिर से शुरू होकर जलियांवाला बाग तक चला। इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ के हिंदू संगठनों, अमृतसर की दुर्गियाना कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। अमृतसर में सेक्टर 17 में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वामी श्यामानंद जी ने कहा कि अगर पूरी दुनिया में विश्वासघात का कोई उदाहरण देखना है तो वह बांग्लादेश है। जिस बांग्लादेश के लिए हजारों भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी, बलिदान दिए, भारत के लोगों ने 1971 में हर घर से ₹1 एकत्र करके तन, मन और धन से मदद की, बांग्लादेश को थाली में परोस कर दिया, वह बांग्लादेश आज बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है। हिंदू इस्कॉन के मंदिरों को तोड़ा और जलाया जा रहा है, हिंदुओं और गायों की हत्या की जा रही है। अब भारत की दया पर जी रहे बांग्लादेश से कोई याचना नहीं होनी चाहिए, केवल युद्ध होना चाहिए, उसे उसकी जगह दिखाने का समय आ गया है। सेक्टर 40 में हवन करवाया गया बांग्लादेश में अब तक सांप्रदायिक हिंसा में 100 से अधिक हिंदुओं की मौत हो चुकी है। उनकी आत्मा की शांति के लिए आज नारी जागृति मंच और पिंक ब्रिगेड द्वारा श्री हनुमान धाम, सेक्टर 40-बी में 108 गायत्री मंत्रों के जाप के साथ महायज्ञ करवाया गया और साथ ही हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की गई। इस अवसर पर प्रधान नीना तिवारी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं और उन्हें बेरहमी से मारा जा रहा है। हमारे हिंदू संतों को बिना किसी कारण के जेल में डाल दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रार्थना की कि वे इस समस्या का समाधान निकालें और जेल में बंद हिंदू संतों और महात्माओं को सम्मानपूर्वक रिहा करवाएं। बांग्लादेशियों को भारत से बाहर निकालने की मांग उठी इस अवसर पर दुर्गियाना मंदिर समिति की अध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी कांता चावला ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में करीब दो करोड़ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह

Dainik Bhaskar फतेहपुर में 180 साल पुरानी मस्जिद टूट रही:हाईवे के रास्ते में थी; 25000 लोग नजरबंद, 500 मीटर एरिया सील, ड्रोन से निगरानी

यूपी के फतेहपुर में 180 साल पुरानी नूरी मस्जिद ढहाई जा रही है। 5 बुलडोजर मस्जिद को तोड़ रहे हैं। DSP समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है। RAF की टीम भी पहुंच गई है। ललौली कस्बे के 25000 लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है। 500 मीटर एरिया को सील कर दिया गया है। किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की जा रही है। कार्रवाई सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुई, जो अभी चल रही है। क्यों ढहाई जा रही मस्जिद फतेहपुर के बिंदकी से बांदा तक बांदा-बहराइच हाईवे का चौड़ीकरण होना है। नूरी मस्जिद भी हाईवे के रास्ते में आती है। PWD ने 17 अगस्त को मस्जिद कमेटी को नोटिस भेजा था। कमेटी ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 1 महीने का समय मांगा था, लेकिन कमेटी ने अतिक्रमण नहीं हटवाया। इसके बजाय मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में वाद दायर कर दिया। इसमें कहा कि मस्जिद 1839 में बनी थी। हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया हुआ है। इसके केस पर 6 दिसंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब 13 दिसंबर को सुनवाई होगी। अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए....

Dainik Bhaskar भाजपा बोली- केजरीवाल ने CM हाउस खाली नहीं किया:वीडियो जारी किया, कहा- कोविड के दौरान मकान की मरम्मत पर ₹45 करोड़ खर्च किए

दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड का बंगला अब-तक खाली नहीं किया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल ने अपने रहने के लिए 'शीशमहल' बनवाया था। केजरीवाल कहते थे कि सरकारी घर नहीं लूंगा लेकिन रहने के लिए 7 स्टार रिजॉर्ट बना डाला। इस महल में 1.9 करोड़ रुपए से मार्बल ग्रेनाइट लाइटिंग, 1.5 करोड़ रुपए से मरम्मत और 35 लाख रुपए से जिम और स्पा बनावाया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने किस अधिकार से अपने बंगले की सजावट में पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, जबकि कोविड में जनता के विकास कार्य ठप थे। भाजपा के आरोप पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि वह मकान 1942 में बना था और बहुत खस्ता हालत में था। मकान की छतें टपकती थीं। कुछ तो गिर भी गई थीं। पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के ऑडिट के बाद ही मकान की मरम्मत कराई गई थी। बंगले की 5 तस्वीरें... AAP ने 31 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। 3 प्रत्याशियों की सीट बदली गई है। पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पहले वे पटपड़गंज से चुनाव लड़ते थे। AAP ने UPSC टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज से उतारा है। ओझा ने 2 दिसंबर को ही पार्टी जॉइन की थी। AAP की पहली लिस्ट 21 नवंबर को आई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। इसमें भाजपा-कांग्रेस से आए 6 लोगों को टिकट दिया गया है। इनमें भाजपा के 3 और कांग्रेस के 3 चेहरे शामिल हैं। पार्टी अब तक कुल 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब तक 31 प्रत्याशी घोषित, 24 के टिकट कटे AAP ने अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। 2020 चुनाव में 27 सीटों पर AAP जबकि 4 पर भाजपा के विधायक थे। AAP ने इस बार 27 विधायकों में से 24 के यानी 89% टिकट काट दिए हैं। AAP ने 3 विधायकों की सीट बदली है। वहीं, जिन चार सीटों पर पार्टी हारी थी, उनमें से दो पर पिछली बार हार चुके प्रत्याशी को ही दोबारा टिकट दिया है। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला चुनाव फरवरी 2020 में हुआ

Dainik Bhaskar यूपी-राजस्थान समेत 10 जिलों में शीतलहर:बिहार, झारखंड और बंगाल में छाया घना कोहरा; बर्फ से ढंके केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम

हिमालय के ऊपरी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों तक पहुंच गया है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले 4 दिन से हो रही बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को बर्फीली हवाओं के असर से सौराष्ट्र, कच्छ, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में शीतलहर चल रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में घना कोहरा छाया हुआ है। सोमवार को श्रीनगर में इस मौसम का सबसे कम तापमान -5.4°दर्ज किया गया। जबकि सोनमर्ग में -9.7°के साथ सबसे ठंडा रहा। गुलमर्ग में पारा -9.0° सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके बाद राज्य सकरार ने दोनों जगह चल रहे विकास कार्य रोक दिए हैं। इधर दक्षिण भारत में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। देशभर में मौसम से जुड़ी तस्वीरें... दिल्ली में हवा की क्वालिटी अब भी खराब, धुंध से विजिबिलिटी घटी राजधानी में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को खराब कैटेगरी में रही। हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में धुंध की एक पतली परत छा गई, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह 8 बजे AQI 224 मापा गया। सुप्रीम कोर्ट ने हवा में सुधार के बाद GRAP 4 हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन GRAP 2 और GRAP 1 पूरे NCR में लागू है। राज्यों में मौसम की खबरें... मध्य प्रदेश: बर्फीली हवा से बढ़ी ठिठुरन, भोपाल-इंदौर समेत 16 शहरों में पारा 12° से नीचे बर्फीली हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत प्रदेश के 16 शहरों में रात का टेम्प्रेचर 12 डिग्री से नीचे है। राजगढ़, गुना में पारा सबसे कम है। 11 दिसंबर से प्रदेश में कोल्ड वेव यानी, सर्द हवाएं भी चलने लगेंगी। अगले 48 घंटे के दौरान दिन-रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। खासकर रात में पारा 2-3 डिग्री तक लुढ़क सकता है। इससे कई शहरों में टेम्प्रेचर 10 डिग्री के नीचे पहुंच जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... राजस्थान: जैसलमेर, अलवर समेत 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, सीकर में ओस की बूंदे जमीं मंगलवा

Dainik Bhaskar भजनलाल के शो छोड़कर जाने से सोनू निगम नाराज:बोले- अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो, पहले ही चले जाया करो

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई है। साथ ही, उन्होंने नसीहत भी दे डाली है। कहा है- मेरा आपसे निवदेन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो। शो से पहले ही चले जाया करो। मुझे मालूम है कि आप लोग महान लोग हैं। आप बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शो में बैठकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए। आपको पहले ही चले जाना चाहिए। सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोनू निगम का कॉन्सर्ट था। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में छोड़कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निकल गए। उनके निकलने के बाद बाकी मंत्री और अन्य डेलिगेट्स भी निकल गए। भजनलाल शर्मा के इस रवैये पर सोनू निगम ने राजनेताओं पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार देर रात सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एक आर्टिस्ट की पीड़ा को शेयर किया है। सोनू निगम ने कहा- अभी जयपुर में मैंने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक कॉन्सर्ट किया है। यहां बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा। इसमें बहुत सारे नामी लोग मौजूद रहे। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए डेलिगेट्स यहां मौजूद रहे। ये लोग राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, यूथ मिनिस्टर, स्पोट्‌र्स मिनिस्टर बहुत सारे लोग थे। अंधेरे की वजह से मैं बहुत सारे लोगों को देख भी नहीं पाया। शो के बीच में मैंने देखा कि मुख्यमंत्री और कई मंत्री उठकर चले गए। उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे, वह भी चले गए। आपको जाना ही है तो आया ही मत करो मेरा यह निवेदन सारे पॉलिटिशियन से है कि आप ही अगर अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे? वह भी क्या सोचते होंगे? मैंने कई देशों में कॉन्सर्ट किया है। ऐसा कुछ वहां नहीं देखा। अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा है। वहां का कोई प्रेसिडेंट बैठा हो तो वह उठकर नहीं जाएगा। अगर जाएगा तो वह बोलकर जाएगा। मेरा निवेदन है कि अगर आपको जाना ही है तो आया ही मत करो। शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच में उठकर चले जाना, यह बड़ी नाकद्रदानी है। यह सरस्वती का अपमान है। ऐसे शोज सोनू आपको नहीं करने चाहिए बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने कहा- ऐसा मैंने नोटिस नहीं किया है, जब आप लोग (सीएम और मंत्री) गए तो मुझे बह

Dainik Bhaskar नीतीश की यात्रा पर बोले लालू-आंख सेंकने जा रहे हैं:कहा- ममता बनर्जी को देना चाहिए I.N.D.I.A का नेतृत्व; कांग्रेस के विरोध का मतलब नहीं

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ' अच्छा है यात्रा पर जा रहे हैं। नयन सेंकने जा रहे हैं।' वहीं 2025 में 225 सीटें जीतने के नीतीश कुमार के दावे पर पूर्व सीएम ने कहा कि 'पहले आंखें सेंक लें अपनी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।' साथ ही इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर कहा है कि 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए।' इधर लालू यादव के बयान पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 'आधी आबादी के बारे में इतनी घटिया सोच। इंडी गठबंधन के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगी। हमें गर्व है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर। आज उनके ऐतिहासिक फैसलों के कारण बिहार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है।' डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा- बिहार के लोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं। जिस तरह के शब्दों का प्रयोग लालू जी ने किया है, ये बड़ा ही चिंता का विषय है। पहले तो हम लोग ये समझते थे कि वो शारीरिक रूप से बीमार हैं। अब मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उनको इलाज की जरूरत है। लालू यादव स्वार्थी हैं- गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली में मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'लालू प्रसाद यादव शुरू से ही स्वार्थी रहे हैं।' इंडी गठबंधन के नेतृत्व पर कहा- 'ममता बनर्जी कौन हैं? जो पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं।' भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'लालू प्रसाद यादव महिला का अपमान कर रहे हैं। वह क्या बोलते हैं, क्या सोचते हैं, हमलोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।' JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 'लालू जी कांग्रेस को अपनी आंख दिखाइए। नीतीश कुमार पर आंख दिखाने की हिम्मत आपने कैसे कर दी। सच तो यह है कि जब आप जेल में थे तो होटवार जेल में आपका शरीर कैद था और बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो गई थी। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांडेय ने कहा कि लालू यादव के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश ना किया

Dainik Bhaskar मुंबई बस हादसा- अब तक 7 की मौत, 43 घायल:ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे वाले दिन पहली बार बस चला रहा था

मुंबई के कुर्ला में BEST की बस ने सोमवार रात कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 43 घायलों का इलाज चल रहा है। इन्हें सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की इन बसों का संचालन बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) करता है। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर संजय मोरे सोमवार को पहली बार बस चला रहा था। वह 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में BEST में शामिल हुआ था। यह माना जा रहा है कि उसने ब्रेक की जगह एक्सलरेटर दबा दिया था। इसी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। वह देर रात से हिरासत में था। शिवसेना विधायक का दावा- ड्राइवर ने घबराहट में एक्सेलरेटर दबा दिया शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सेलरेटर दबा दिया, जिससे बस की स्पीड बढ़ गई। हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें... चश्मदीद बोले- टक्कर मारने से पहले बस लहरा रही थी हादसे के वक्त मौजूद रहे चश्मदीद जैद अहमद ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे। उन्होंने देखा बस तेजी से लहरा रही थी। जैद दौड़कर वहां पहुंचे और देखा कि बेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों, ऑटो रिक्शा और तीन कारों समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। उन्होंने कुछ लाशें भी देखीं। इसके बाद उन्होंने ऑटो रिक्शा में सवार यात्रियों को बचाया और उन्हें भाभा अस्पताल ले गए। उनके दोस्तों ने भी घायलों को राहत पहुंचाने में मदद की। तीन महीने पुरानी है बस, BMC ने लीज पर लिया था बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस थी और बेस्ट ने इसे वेट लीज पर लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। RTO के एक अधिकारी ने बताया, बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है। इसे इस साल 20 अगस्त को EVEY ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया है। ---------------------------------------------------- बस हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

Dainik Bhaskar बांग्लादेशी हिंदू बोले- भारत की जेल मंजूर, लौटेंगे नहीं:त्रिपुरा के अस्पताल-होटलों में बांग्लादेशी बैन; पूर्व CM ने प्रदर्शनकारियों को अपराधी कहा

बांग्लादेश में 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार गिरने के बाद से हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं। इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय प्रभु को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले में 30 नवंबर को त्रिपुरा से ढाका होते हुए कोलकाता जा रही एक बस पर हमला हुआ। इसके बाद त्रिपुरा में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। अगरतला में बांग्लादेशी हाई कमीशन में तोड़-फोड़ की गई। त्रिपुरा के होटल एसोसिएशन और एक हॉस्पिटल ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए अपनी सेवाएं बंद कर दीं। बांग्लादेश ने भी अगरतला में अपनी वीजा सेवाएं रोक दीं और त्रिपुरा से अपने डिप्लोमैट्स वापस बुला लिए। त्रिपुरा तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा हुआ है। इसका पड़ोसी देश से सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध रहा है। बांग्लादेश में खतरे के चलते हिंदू आबादी बड़ी तादाद में देश छोड़कर त्रिपुरा के जरिए भारत में अवैध तरीके से घुस रही है। ​​​​उनका कहना है कि वे भारत की जेल में रह लेंगे, लेकिन वापस बांग्लादेश नहीं जाएंगे। पढ़िए ये रिपोर्ट- 'बांग्लादेश से आने वाली बसें खाली, जाने वालों की संख्या भी कम' भारत और बांग्लादेश के बीच बस ऑपरेटर कंपनी श्यामोली परिवहन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर विकास चक्रवर्ती ने बताया कि 30 नवंबर को अगरतला-कोलकाता बस पर बांग्लादेश में हमले के बाद यात्रियों की संख्या में बहुत कमी आई है। पहले भारत और बांग्लादेश के लोग बड़े पैमाने पर आना-जाना करते रहे हैं। 'नवंबर तक बांग्लादेश से आने-जाने वाली बसों की सीटें हर रोज भरी होती थीं। अब हालात बदल गए हैं। 6 दिसंबर को बांग्लादेश से एक बस अगरतला पहुंची। उसमें एक भी पैसेंजर नहीं था। 7 दिसंबर को अगरतला से ढाका के लिए 20 लोगों ने टिकट बुक किए। इनमें 14 भारतीय और 6 बांग्लादेशी नागरिक थे।' होटल एसोसिएशन बोला- नुकसान मंजूर, देश का अपमान नहीं सहेंगे त्रिपुरा के सभी होटलों ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए सेवाएं बैन कर दी हैं। अशांति से पहले हर महीने करीब 2-3 सौ बांग्लादेशी अगरतला के अस्पतालों में इलाज के लिए आते थे। होटलों में बैन के चलते अब मरीजों और उनके परिजनों को ठहरने में मुश्किल हो रही है। ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन (ATHROA) के कोषाध्यक्ष, विश्वजीत पाल ने फोन पर बताया कि बांग्लादेश में भारत के

Dainik Bhaskar हरियाणा में मिलेंगी 1 लाख से ज्यादा नौकरियां:अमेरिकी कंपनियां करेंगी निवेश, मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 2988 एकड़ जमीन चिह्नित; आज MoU पर साइन

अमेरिका हरियाणा में बड़े पैमाने पर निवेश करने का इच्छुक है। अमेरिका राज्य में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए चिह्नित 2988 एकड़ भूमि में निवेश करेगा। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा भवन में अमेरिकी राजदूत के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद अमेरिकी कंपनियां हिसार में निवेश करेंगी और इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार हरियाणा में बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने जा रही है। इसके लिए हिसार एयरपोर्ट से सटी 1605 एकड़ भूमि में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर बनाने की योजना है। इससे यहां बड़ी कंपनियां निवेश करेंगी, जिससे न केवल औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी बल्कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। हरियाणा सरकार का दावा है कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनने से 1 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। बता दें कि इससे पहले हिसार एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू साइन हो चुका है। हिसार एयरपोर्ट के नजदीक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का नक्शा... हिसार एयरपोर्ट के ड्राई पोर्ट पर उद्योग बढ़ेगा नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NICDC) के तहत एक औद्योगिक क्लस्टर बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 4694.46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट पर बनने वाले ड्राई पोर्ट से ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री बढ़ेगी। यहां बनने वाले सामान को दूसरे स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े कंटेनर और ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए नजदीकी डीएफसी स्टेशनों का इस्तेमाल किया जाएगा। अंबाला हिसार से 208 किलोमीटर पूर्व में, रेवाड़ी 156 किलोमीटर पश्चिम में, लॉजिस्टिक्स हब/ड्राई पोर्ट और आईसीडी कापसहेड़ा 182 किलोमीटर दूर, आईएमएलएच नांगल चौधरी 189 किलोमीटर दूर और कांडला सी पोर्ट 1055 किलोमीटर दूर है। नेशनल हाईवे 9 और 52 के साथ लगती जमीन चिह्नित... ऐसे शुरू होगा काम फेज 1 में कुल 1605 एकड़ भूमि में से 980.20 एकड़ और 61% भूमि उद्योग और लॉजिस्टिक्स के लिए, 39.02 एकड़ और 2% वाणिज्यिक उपयोग के लिए, 48.60 एकड़ और 3% सार्वजनिक और अर्ध-सार्वजनिक के लिए, 34.90 एकड़ और 2% आवासीय के लिए, 28.50 एकड़ और 2% सेवाओं के लिए, 242.52 एकड़ और 15% हरित और जल निकाय के लिए और 231.26 एकड़ और 15% सड़कों और उपयोगित

Dainik Bhaskar धीरेंद्र शास्त्री के भाई बोले-हमारा रिश्ता खत्म:शालिग्राम ने वीडियो में संबंध तोड़ने का दावा किया; फिर मुकरे, कहा-मेरी बात गलत तरीके से पेश की

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री के दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें से पहले में वे धीरेंद्र शास्त्री से अपना रिश्ता तोड़ने का दावा कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि हमारे किसी भी विषय को धाम से या महाराज जी से न जोड़े। हमारा उनका अब कोई भी संबंध नहीं है। हमने इसकी जानकारी कोर्ट में दे दी है। शालिग्राम ने ये वीडियो सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने दूसरा वीडियो डाला। इसमें उन्होंने पहले वीडियो को गलत तरीके से पेश करने की बात कही। उन्होंने कहा, 'आप उस वीडियो पर बिल्कुल भी यकीन न करें और न ही उसे इस तरह से फैलाएं।' ​​​​​​पहले वीडियो में ये कहा… जय श्री राम। हमारे कारण सभी सनातनी हिंदुओं की आस्था और बागेश्वर महाराज की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार और महाराज से क्षमा मांगते हैं। आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से न जोड़ा जाए। क्योंकि हमने आज से ही उनसे अपने परिवारिक रिश्ते आजीवन...हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता या कोई भी संबंध नहीं है। इसकी जानकारी हमने अपने डिस्ट्रिक्ट के फैमिली कोर्ट में दे दी है। एक कॉपी हमारे पास भी रखी है। आप सभी से निवेदन है कि कृपया कर हमारे किसी भी विषय को धाम से या महाराज जी से न जोड़े। हमारा उनका अब कोई भी संबंध नहीं है। सब संबंध समाप्त हो चुके हैं। दूसरे वीडियो में ये बोले.. जय श्री राम। जय बागेश्वर धाम। सोशल मीडिया पर और कुछ न्यूज चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है, उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। आप लोग अन्यथा बिल्कुल भी न सोचें। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हमारे कारण सनातनी हिंदुओं की जो बागेश्वर बालाजी सरकार... बागेश्वर महाराज जी के प्रति आस्था है, उसको ठेस न पहुंचे। वह हमारा एक माफी और सभी सनातनी हिंदू और साधु संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था। उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। आप उस वीडियो पर बिल्कुल भी यकीन न करें और न ही उसे इस तरह से फैलाएं। महाराज जी का हिंदू एकता का कार्य चल रहा है तो आप सभी से निवेदन है कि उसे वीडियो को अन्य तरीके से न लें।

Dainik Bhaskar पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का निधन:उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे, 2017 में कांग्रेस छोड़कर BJP में आए थे

पू्र्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे एसएम कृष्णा का सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे निधन हो गया। वे 92 साल के थे। कृष्णा ने बेंगलुरु में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका पूरा नाम सोमनाहल्ली मल्लैया कृष्णा था। वे उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता एमएस कृष्णा 2017 में भाजपा से जुड़ गए थे। 2023 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उनकी शुरुआती शिक्षा मैसूर में हुई। उन्होंने मैसूर के महाराज कॉलेज से ग्रेजुएट किया। इसके बाद बेंगलुरु के शासकीय लॉ कॉलेज से एलएलबी किया। 29 अप्रैल 1964 को प्रेमा के साथ उनका विवाह हुआ। कृष्णा पढ़ाई के लिए अमेरिका भी गए। उन्होंने टेक्सास की साउथेन मॉडलिस्ट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और वॉशिंगटन डीसी की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की। अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में लॉ की प्रैक्टिस की। इसके कुछ दिन बाद वे राजनीति में आए। वे 1962 में पहली बार कर्नाटक विधानसभा की मद्दूर सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए। इसके बाद वे 1968 से मांड्या लोकसभा सीट से चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं बार जीते। वे इंदिरा गांधी के शासन में कैबिनेट मंत्री और राजीव गांधी के शासन में उद्योग और वित्त राज्यमंत्री रहे। वे 1989 में कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री बने। 1999 कर्नाटक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने। कृष्णा 11 अक्टूबर, 1999 से 28 मई, 2004 तक कांग्रेस से कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे। उन्हें आधुनिक कर्नाटक का जनक भी कहा जाता है। वे 1996 और 2006 में राज्यसभा सदस्य रहे थे। इसके बाद दिसंबर, 2004 से मार्च, 2008 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे। कृष्णा 2009 से 2012 तक मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली UPA सरकार में विदेश मंत्री रहे।

AD
AD