Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:पूर्व विदेश मंत्री एमएस कृष्णा का निधन, बेंगलुरु में अपने आवास पर ली अंतिम सांस

पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे एमएस कृष्णा का सोमवार देर रात करीब 2:45 बजे निधन हो गया। वे 92 साल के थे। उन्होंने बेंगलुरु में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। कृष्णा उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका पूरा नाम सोमनाहल्ली मल्लैया कृष्णा था। कांग्रेस के दिग्गज नेता एमएस कृष्णा साल 2017 में भाजपा से जुड़ गए थे। 1 मई 1932 को कर्नाटक के मांड्या जिले के सोमनहल्ली में जन्मे कृष्णा महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे।

Dainik Bhaskar संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन:धनखड़ विपक्षी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे; कल राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया

संसद सत्र में हंगामे के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सुबह 10:30 बजे विपक्षी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें वे सदन को शांति से चलाने की अपील करेंगे। एक दिन पहले सोमार को भी उन्होंने एक सर्वदलीय बैठक की। मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे। धनखड़ ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी। धनखड़ की ये मीटिंग ऐसे वक्त में हुई है, जब विपक्षी दल उनके खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारियां कर रहे हैं।\ धनखड़ को हटाने राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। 70 विपक्षी सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत किया है। इसमें INDIA गठबंधन में शामिल सपा, टीएमसी और AAP शामिल हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगस्त में भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच टकराव हुआ था। तब विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जरूरी 20 सांसदों का समर्थन जुटा लिया था। हालांकि बाद में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है। वे सत्ता पक्ष के सांसदों को नियम के विपरीत बोलने की छूट देते हैं, जबकि विपक्षी सांसदों को चुप कराते हैं।' राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया संसद में सोमवार को राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की। राहुल ने मोदी-अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर करीब 8 सवाल किए। राहुल ने पूछा कि आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए। मुखौटा पहने सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब मिलकर करेंगे। राहुल ने आगे पूछा कि आपकी कबसे पार्टनरशिप चल रही है? इस पर मुखौटा लगाए सांसदों ने कहा कि सालों साल से। पूरी खबर पढ़ें ... BJP सांसद बोले- राहुल ने पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्षी नेता संसद में मुखौटा पहनकर खड़े होते हैं और प्रधानमंत्री के बार

Dainik Bhaskar 15 घंटे से बोरवेल में फंसा है मासूम:मां के सामने ही गिर गया था; कैमरे में दिख रहा बच्चे का मूवमेंट, रस्सी भी पकड़ी

राजस्थान में बोरवेल में बच्चों के गिरने का सिलसिला जारी है। सोमवार को दौसा जिले में करीब 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम का अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है। करीब 15 घंटे से बोरवेल के आसपास 7 जेसीबी और 3 एलएनटी मशीनें खुदाई में लगी हैं। जिले के कालीखाड़ गांव में चल रहे इस ऑपरेशन में जयपुर से एसडीआरएफ, अजमेर से पहुंची एनडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे एक्सपर्ट भी मौके पर हैं। सोमवार शाम करीब 4 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन में टीमों को दो सफलता हाथ लगी है। इनमें एक तो बच्चे की मूवमेंट कैमरे पर देख पाने में वे सफल रही हैं। दूसरा बच्चे ने रस्सी पकड़ने की भी कोशिश की है। दरअसल, 5 साल का आर्यन अपनी मां के सामने ही घर से करीब 100 फीट दूर बोरवेल में गिर गया था। ये बोरवेल परिवार ने करीब 3 साल पहले खुदवाया था, लेकिन काम नहीं आ रहा था। सबसे पहले देखिए कहां हुआ हादसा...`

Dainik Bhaskar हिमाचल की बर्फबारी में झूमे टूरिस्ट:होटलों में ऑक्यूपेंसी डबल, पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ी, माइनस में 14 शहरों में तापमान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहली बार इतना अर्ली-स्नोफॉल (8 दिसंबर) हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इससे पहले 12 दिसंबर 2012 को शिमला सिटी में अर्ली स्नोफॉल हुआ था। 2012 की तुलना में इस बार चार दिन पहले ही बर्फबारी हुई है। इससे पर्यटकों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं। पहाड़ों पर 2 दिन की बर्फबारी के बाद टूरिस्ट पर्यटन स्थलों का रुख करने लगे हैं। पर्यटक बर्फ के बीच मौज मस्ती कर रहे हैं। शिमला की तुलना में कुल्लू और लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे मनाली और लाहौल स्पीति के होटलों में ऑक्यूपेंसी में भी उछाल आया है। वीकेंड तक इसके 75 फीसदी तक पहुंचने के आसार हैं। बर्फबारी के बाद दोगुना हुई ऑक्यूपेंसी: अनूप हिमपात के बाद एक दिन में ही मनाली में होटलों में ऑक्यूपेंसी 25 से 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले तक 20 से 25 प्रतिशत तक की ऑक्यूपेंसी थी। मगर अब यह 45 से 50 प्रतिशत हो गई है। अगले एक सप्ताह के दौरान इसके 70 से 75 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि वीकेंड पर इस सप्ताह में अच्छा कारोबार होगा। अर्ली स्नोफॉल से वीकेंड पर अच्छे कारोबार की उम्मीद: अतुल शिमला के होटेलियर अतुल ने बताया कि बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में टूरिस्ट की संख्या में इजाफा होगा। अर्ली स्नोफॉल पर्यटन उद्योग के लिए राहत भरी खबर है। उन्होंने बताया कि वीकेंड पर इससे 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी होने की उम्मीद है। टूरिस्ट ऑनलाइन भी बुकिंग करने लगा है। इन पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे पर्यटक बर्फबारी के बाद टूरिस्ट गुलाबा, रोहतांग टनल, कोकसर, सिस्सू और सोलंग वैली पहुंच रहे हैं। यहां पर बर्फ के बीच खूब अठखेलिया कर रहे है। इसी तरह शिमला के कुफरी, नारकंडा और महासू पीक में भी पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। टूरिस्ट के बड़ी तादात में आने की वजह से कुफरी और फागू के बीच सोमवार को देर रात तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। प्रदेश में कोल्ड वेव का अटैक ताजा हिमपात के बाद प्रदेश में शीतलहर चल रही है। 14 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। ताबो का न्यूनतम तापमान -12.7 डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान भी नॉर्मल से 4.4 डिग्री नीचे गिर गया है। 3 जिलो

Dainik Bhaskar डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी,11 किलो वजन घटा:रिश्तेदार से मिलते वक्त भावुक हुए, आज किसान भी भूख हड़ताल करेंगे, दिल्ली कूच पर फैसला होगा

हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ पूरा दिन भूख हड़ताल पर रहेंगे। मोर्चे पर लंगर तैयार नहीं किया जाएगा। गांवों के लोगों को भी लंगर मोर्चे पर न लाने के लिए कह दिया गया है। इसके साथ किसान मीटिंग कर दिल्ली कूच को लेकर ऐलान करेंगे। उधर, खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। सोमवार को पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिद्धू डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। उनका मरणव्रत 15वें दिन में दाखिल हो गया है। उन्हें स्टेज पर आने में भी दिक्कत आ रही है। किडनी और लीवर पर असर पड़ रहा है। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनका ब्लड प्रेशर 124/95, शुगर 93, पल्स 87 है। वहीं वजन 11 किलो कम हो चुका है। डल्लेवाल का कहना है कि यह आर-पार की लड़ाई है और MSP गारंटी कानून बनने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। भावुक हो गए डल्लेवाल इस बीच डल्लेवाल भावुक नजर आए। उनके भावुक होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। डल्लेवाल से मुलाकात के दौरान वह और उनके रिश्तेदार भावुक नजर आए। 11 दिसंबर को धार्मिक स्थलों पर होगी अरदास डल्लेवाल की सेहत की तंदुरूस्ती के लिए 11 दिसंबर को सभी गांवों में धार्मिक स्थलों पर किसान अरदास करेंगे। इसके लिए सारी रणनीति बना ली गई है। किसानों ने मंच से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक लोग मोर्चों पर पहुंचे। ताकि संघर्ष को तेज किया जा सके। किसानों ने 2 बार दिल्ली कूच ती कोशिश की, दोनों बार पीछे हटे... 6 दिसंबर को ढाई घंटे में पीछे हटे किसान किसानों ने 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का ऐलान किया था। इस दिन सुबह किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पाठ किया। इसके बाद 101 किसानों के जत्थे को लंगर खिलाया गया। दोपहर 1 बजे किसानों का जत्था आगे बढ़ा। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने 3 लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था। पहले किसानों ने बैरिकेडिंग उखाड़ी। इसके बाद कंटीले तारों को उखाड़ा और आखिर में सीमेंट में गाड़ी गईं कीलें निकाल दीं। किसानों ने बैरिकेडिंग उठाकर घग्गर नदी में फेंक दी। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसमें 2-3 किसान घायल हो गए। कुछ किसान फिर भी आगे पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गए। यहां पुलिस कर्मचारियों ने

Dainik Bhaskar हिमाचल में 4 भाइयों की एकसाथ शादी:एक का रिश्ता नहीं हुआ तो दूसरे ने किया 5 साल इंतजार, 3 हजार लोग पहुंचे

हिमाचल के सिरमौर में 4 भाइयों ने एक ही दिन शादी कर ली। इससे परिवार अब सुर्खियों में है। ये परिवार गिरीपार क्षेत्र के कमरऊ गांव में रहता है। चारों भाइयों की बारात 7 दिसंबर की सुबह 4 अलग-अलग जगहों पर गई और शाम को ही वापस गांव में लौट आई। परिवार ने चारों बहुओं का गृह प्रवेश भी एक साथ कराया। एक दूल्हे राहुल राणा ने बताया कि उनके पिता व चाचा 4 भाई हैं। चारों भाई इकट्ठे रहते हैं। उनका 20 से ज्यादा लोगों का परिवार एक साथ रहता है। सभी लोगों का खाना एक चूल्हे पर पकता है। 4 भाइयों के 5 बेटे और 4 बेटी हैं। 3 बहनों की पहले ही शादी हो चुकी है, जबकि 4 भाइयों का शादी समारोह 2 दिन पहले संपन्न हुआ। चोरों की शादियों में करीब 3 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल हुए। 2 भाइयों का रिश्ता पहले हुआ, फिर भी इंतजार किया राहुल ने बताया कि उनके 2 भाइयों का रिश्ता पांच-छह साल पहले हो गया था। मगर सभी भाइयों ने एकजुटता और भाईचारे का संदेश देने के मकसद से एक साथ शादी करने का फैसला लिया। इसलिए जब तक 2 और भाइयों का रिश्ता नहीं हुआ, तब तक शादी नहीं की। सिरमौर में कहां गई चारों भाइयों की बारात राहुल ने बताया कि चारों भाइयों की बारात 7 दिसंबर को मकराणा, नगेता, पांवटा और गोरखूवाला गईं। देर शाम तक चारों भाइयों की बारात वापस घर लौट आई। किस भाई की शादी किससे हुई 33 वर्षीय अजय राणा की शादी मकराणा की रहने वाली ऊमा देवी के साथ हुई। जबकि 32 साल के राहुल की शादी नगेता की बबली, 31 साल के रोहित की शादी पांवटा की बबीता और 29 साल के विजय की शादी गोरखूवाला की दीपा के साथ हुई। राहुल और रोहित राम लाल और कला देवी के बेटे हैं। जबकि अजय के माता-पिता मदन व सुखा देवी और विजय के माता-पाता सूरत व आशा देवी हैं। प्रधान बोले- परिवार ने मिलजुलकर रहने की मिसाल पेश की कमरऊ पंचायत के प्रधान मोहन ठाकुर ने बताया कि ये अच्छी पहल है। इन दिनों परिवारों का विघटन हो रहा है। लोग हर महीने पंचायत में परिवार अलग करने की एप्लीकेशन देते हैं। मगर, जूमा देवी (दूल्हे की दादी) का पूरा परिवार एक जगह इकट्‌ठा रहता है। परिवार ने ऐसा कर मिसाल पेश की है। इलाके में पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ। जूमा देवी ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके घर में एक साथ चार बहु आई हैं। क्या करते हैं चारों भाई राहुल जल शक्ति विभाग में बतौर पंप ऑपरेटर कार्यरत हैं। वहीं अजय राणा ख

Dainik Bhaskar हरियाणा से रेखा शर्मा का राज्यसभा जाना तय:आज नामांकन करेंगी, 3 वजहों से नाम फाइनल, दलित कोटे की सीट पर BJP का ब्राह्मण दांव

हरियाणा में 20 दिसंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। 10 दिसंबर यानी आज रेखा शर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान रेखा शर्मा के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के सभी विधायक और मंत्री भी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा के कई बड़े चेहरे रेखा शर्मा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यसभा सांसद रहे कृष्णलाल पंवार इसराना से विधानसभा चुनाव जीत गए हैं। जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि दलित कोटे से खाली हुई इस सीट के लिए बीजेपी किसी दलित चेहरे को ही उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे को उम्मीदवार बनाकर एक बड़ा दांव खेला है। रेखा शर्मा हरियाणा के पंचकूला जिले की रहने वाली हैं। यहां उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद वह लोकल स्तर पर बीजेपी में भी काफी सक्रिय रहीं, जिसके कारण उनकी पहुंच भाजपा के बड़े नेताओं तक है। हरियाणा के इन दिग्गज चेहरों को लगा झटका 14 अक्टूबर को कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। इस राज्यसभा सीट के लिए पार्टी के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई, सुनीता दुग्गल, मोहनलाल बड़ौली, कैप्टन अभिमन्यु, रामबिलास शर्मा, ओपी धनखड़, डॉ. बनवारी लाल समेत एक दर्जन नेताओं का नाम सामने आ रहा था। हालांकि भाजपा ने राज्यसभा के लिए रेखा शर्मा का नाम फाइनल कर सभी को चौंका दिया। रेखा शर्मा का नाम इन 3 वजहों से फाइनल हुआ... 1. पीएम मोदी की करीबी होने का फायदा मिला रेखा शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी करीबी हैं। जब मोदी हरियाणा के संगठन मंत्री थे, तब रेखा पंचकूला में भाजपा ऑफिस संभालती थीं। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों में भी काफी एक्टिव रहीं। 2. दिल्ली में काम करने का अच्छा अनुभव जितने भी नेता इस राज्यसभा सीट पर दावा ठोक रहे थे उनमें दिल्ली का अनुभव रेखा के मुकाबले कम था। रेखा दिल्ली में 2015 से एक्टिव हैं। नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने रेखा शर्मा को राष्ट्रीय महिला आयोग में बतौर सदस्य के रूप में जिम्मेदारी भी सौंपी थी। इसके बाद वह अध्यक्ष भी बनीं। उनका कार्यकाल लगभग 9 साल का रहा। 3. न

Dainik Bhaskar पंजाब में सुखबीर बादल गोलीकांड में DGP को पत्र:मजीठिया ने की SP रंधावा पर कार्रवाई की मांग, कहा- आतंकी चौड़ा से थी मिलीभगत

पंजाब अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने मांग की है कि चीफ सुखबीर बादल पर हुए हमले की जांच डीजीपी रैंक के अधिकारी को दी जाए। बिक्रम मजीठिया ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव को 13 पन्नों का पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने एसपी हरपाल सिंह रंधावा के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की भी गुहार लगाई है। उन्होंने पंजाब पुलिस कमिश्नर द्वारा की जा रही जांच को खारिज कर दिया है। वहीं सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर एक एफआईआर भी सामने आई है। सुखबीर बादल पर हमला सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। लेकिन पुलिस ने शिकायत करीब 3.30 बजे दर्ज की। इतना ही नहीं एफआईआर में इस बात का भी जिक्र नहीं है कि सुखबीर बादल के आसपास कौन था और किसने सुखबीर को गोली लगने से बचाया। एफआईआर में लिखा है- मैं कानून व्यवस्था ड्यूटी के सिलसिले में प्लाजा घंटा घर अमृतसर में मौजूद था, तभी मुझे पता चला कि सुखबीर सिंह बादल घंटा घर की दर्शनी के बाहर हैं। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री वल्लो, जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर द्वारा लगाई गई धार्मिक सजा को पूरा करने के लिए घंटा घर गेट के बाहर मौजूद थे। नाम पूछने पर नारायण सिंह बताया दरबार साहिब के दर्शन करने जा रहे लोगों में से एक ने अचानक अपने बैग से पिस्तौल निकाली और उन पर हमला करना शुरू कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे काबू में किया और गुथम गुथी पर पिस्तौल से हवाई फायर कर दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे एक तरफ ले जाकर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम नारायण सिंह बताया। ऐसा करके उक्त व्यक्ति ने 109बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध किया है। घटना अमृतसर पुलिस की विफलता से हुई घटना के बाद से ही बिक्रम मजीठिया लगातार पुलिस की इन्क्वायरी पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि सुखबीर बादल पर हमला पंजाब पुलिस की विफलता के कारण हुआ है। अमृतसर पुलिस न केवल सुखबीर सिंह बादल की जान की सुरक्षा में लापरवाही बरती, बल्कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पाकिस्तान के ज्ञात आईएसआई एजेंट हमलावर नारायण सिंह चौड़ा के साथ मौन सांठगांठ और मिलीभगत कर रहे थे। अमृतसर पुलिस ने सच्चाई को सामने आने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कवर-अप अभियान शुरू किया गया है। लंबे समय से चौड़ा की हिटलिस्ट में थे सुखबीर बादल डोजियर में नाम होने के बावजूद नारायण सिंह चौड़ा को 3 और 4 दिसंबर को गोल्डन टेंपल में कई बार ज

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:राहुल रिपोर्टर बने, सांसदों से सवाल किए; AAP ने सिसोदिया की सीट बदली; 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल इस सत्र में लाएगी सरकार

नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़ी रही, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडाणी का मुखौटा पहने सांसदों का इंटरव्यू लिया। एक खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की दूसरी लिस्ट की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया, पूछा- आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही है राहुल गांधी संसद में रिपोर्टर के रोल में दिखे। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गौतम अडाणी का और NCP शरद पवार के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहना था। राहुल ने दोनों से सवाल किए। पढ़िए राहुल के सवालों पर सांसदों के जवाब​​​​​​... BJP का आरोप- PM के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया: BJP सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, 'वरिष्ठ नेता संसद में मुखौटा पहनकर खड़े होते हैं और प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।' आज संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन है। 10वें दिन संभल और अडाणी मुद्दे पर हंगामे के बाद लोकसभा 3 बार स्थगित हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. ममता का बांग्लादेशी नेताओं को जवाब, कहा- आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अपना अधिकार जताया था। ममता ने कहा, 'आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे?' ममता ने लोगों से शांत रहने की अपील की और कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा केंद्र के फैसले का समर्थन करेगा। बांग्लादेशी नेता ने कहा था- भारत, बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा रहा: BNP के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी रूहुल कबीर रिजवी ने 8 दिसंबर को कहा था, 'भारत हर कदम पर बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा सकता है। उसने शेख हसीना को इसलिए शरण दी क्योंकि उसे बांग्लादेश के लोग पसंद नहीं हैं। भारत किसी से दोस्ती नहीं कर सकता। अगर भारत चटगांव मांगता है, तो हम बंगाल, बिहार और ओडिशा वापस ले लेंगे।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल जल्द पेश हो सकता है, चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा केंद्र सरकार संसद के मौजूदा सत्र में ही 'वन न

Dainik Bhaskar रिजिजू ने अडाणी के साथ वाड्रा-गहलोत की फोटो शेयर की:बोले- लोग बालक बुद्धि को गंभीरता से नहीं लेते; राहुल मोदी-अडाणी के मुखौटे के साथ नजर आए थे

संसद के बाहर मोदी-अडाणी मुखौटा मामले पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया X पर अडाणी की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें वह रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ रिजिजू ने राहुल की 9 दिसंबर को संसद के बाहर की तस्वीर भी शेयर की। जिसमें वह उन कांग्रेस सांसदों के साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें वे मोदी और अडाणी का मुखौटा पहने हैं। रिजिजू ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, सामान्य ज्ञान बताएगा कि लोग बालक बुद्धि को गंभीरता से क्यों नहीं लेते। जानिए कहां से शुरू हुआ मुखौटा विवाद संसद में सोमवार को राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की। राहुल ने मोदी-अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर करीब 8 सवाल किए। कांग्रेस ने 1.19 मिनट की बातचीत का वीडियो शेयर किया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गौतम अडाणी का और NCP शरद पवार के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहना। पढ़ें राहुल के सवालों पर सांसदों के जवाब​​​​​​ राहुल गांधी: हाथ में मोबाइल लेकर रिकॉर्ड करते हुए पूछते हैं... आज कल क्या हो रहा है भाई? अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए... आजकल मैं जो भी बोलता हूं, ये करता है। राहुल गांधी: आप क्या करते हो? आप क्या चाहते हो? अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए...कुछ भी चाहिए राहुल गांधी: अगला आप क्या लेने की कोशिश कर रहे हो? अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए...हमारी मीटिंग आज शाम को है। ये भाई है अपना। इस पर राहुल और वहां मौजूद सांसद जोर से हंसे... बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना...इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा- वो देखते हैं। राहुल गांधी: आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए? मुखौटा पहने सांसद: हम दोनों सब मिलकर करेंगे। राहुल गांधी: आपकी कबसे पार्टनरशिप चल रही है? मुखौटा लगाए सांसद: मोदी का मुखौटा लगाए सांसद का हाथ पकड़े हुए बोले- सालों साल से। राहुल गांधी: फ्यूचर कैसा है? अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद:

Dainik Bhaskar सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकार कब तक मुफ्त राशन बांटेगी:रोजगार के अवसर क्यों नहीं बनाए जाते; 81 करोड़ सुविधा ले रहे, सिर्फ टैक्सपेयर इससे बाहर

सुप्रीम कोर्ट ने 9 दिसंबर को केंद्र सरकार के मुफ्त राशन बांटने पर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा- कब तक ऐसे मुफ्त राशन बांटा जाएगा। सरकार रोजगार के अवसर क्यों नहीं पैदा कर रही। केंद्र ने अदालत को बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त या रियायती राशन दिया जा रहा है। बेंच ने केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी से कहा, इसका मतलब है कि केवल करदाता ही इससे बाहर है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस मनमोहन की बेंच ई-श्रम पोर्टल के तहत पात्र पाए गए प्रवासी श्रमिकों और अकुशल मजदूरों को मुफ्त राशन कार्ड दिए जाने से संबंधित मामले पर सुनवाई कर रही थी। जानिए पूरा मामला क्या है यह पूरा मामला राशन कार्ड से जुड़ा है। एक एनजीओ की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण की मांग है कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त राशन प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए जाएं। इस मामले की अब तक जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ सुनवाई कर रही थी। बेंच ने 4 अक्टूबर को आदेश दिया कि "ऐसे सभी व्यक्ति जो पात्र हैं (एनएफएसए के अनुसार राशन कार्ड/खाद्यान्न के लिए पात्र ) और संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उनकी पहचान की गई है, उन्हें 19 नवंबर से पहले राशन कार्ड जारी किए जाने चाहिए। 26 नवंबर को केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल करते हुए कहा कि उनका दायित्व केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की अनिवार्य व्यवस्था के तहत राशन कार्ड प्रदान करना है। इसलिए, वे कानून में प्रदान की गई ऊपरी सीमा का उल्लंघन करते हुए राशन कार्ड प्रदान नहीं कर सकते। याचिकाकर्ता बोले- आंकड़े 2011 की जनगणना के आधार पर 9 दिसंबर की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील भूषण ने कहा कि यदि जनगणना 2021 में की गई होती, तो प्रवासी श्रमिकों की संख्या में वृद्धि होती, क्योंकि केंद्र वर्तमान में 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर निर्भर है। पीठ ने कहा, हमें केंद्र और राज्यों के बीच विभाजन नहीं करना चाहिए, अन्यथा यह बहुत मुश्किल होगा। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि, मुफ्त राशन की योजना कोविड के समय से है। उस समय इस अदालत ने प्रवासी श्रमिकों के सामने आने वाले संकट को देखते हुए, उन्हें राहत प्रदान

Dainik Bhaskar मुंबई में बस ने गाड़ियों को कुचला, 3 की मौत:20 घायल; ब्रेक फेल होने से हादसा; बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी

मुंबई के कुर्ला में BEST बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी। जिसमें तीन की मौत हो गई और 20 लोग घायल हैं। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की यह बस BMC के अंडर में चलती है। घायलों को सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है। हादसे से जुड़ी 4 तस्वीरें... बस हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... महाराष्ट्र में बस हादसा, 15 की मौत:20 से ज्यादा घायल: बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटी महाराष्ट्र के गोदिंया में 10 दिन पहले एक बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। 20 से ज्यादा यात्री घायल थे। पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस (MH 09 EM 1273) भंडारा से गोदिंया आ रही थी। बस दोपहर करीब 12.30 बजे के करीब गोंदिया से 30 किमी पहले खजरी गांव के पास पलट गई। पढ़ें पूरी खबर...

Dainik Bhaskar NEET प्री पीजी काउंसिलिंग-2024 की प्रक्रिया रद्द:इन सर्विस कैंडिडेट को मिलेंगे अतिरिक्त अंक; हाईकोर्ट ने कहा-नए सिरे से स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करें

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने NEET प्री पीजी काउंसिलिंग मामले में अहम फैसला सुनाते हुए 2024 की प्रक्रिया रद्द कर दी है। कोर्ट ने इन सर्विस कैंडिडेट को अतिरिक्त अंक देने के निर्देश देते हुए नए सिरे से स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करने को कहा है। सोमवार को जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। उन्होंने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) को आदेश दिए। बता दें कि इसके पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने काउंसिलिंग प्रक्रिया के रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। पूरा मामला स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करने में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। इसमें कई इन सर्विस कैंडिडेट्स को रैंकिंग में पीछे कर दिया गया था। स्टेट मेरिट लिस्ट बनाने में नियमों का उल्लंघन रीवा के डॉक्टर अभिषेक शुक्ला और दूसरे याचिकाकर्ताओं की ओर से हाईकोर्ट में पक्ष रखा गया था। इनकी ओर से वकील आदित्य संघी ने कोर्ट को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर 3 साल की सेवा पूरी करने के बाद अतिरिक्त अंक का लाभ दिया जाता है। NEET Pre PG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन) काउंसिलिंग 2024 के लिए जो मेरिट लिस्ट तैयार की गई है, उसमें नॉर्मलाइजेशन का उपयोग किया गया, लेकिन राज्य सरकार ने दूसरी बार इस प्रक्रिया को लागू करते हुए नई सूची तैयार की। इससे याचिकाकर्ता की रैंकिंग प्रभावित हुई और वह राज्य की मेरिट सूची में नीचे स्थान पर आए गए। हाईकोर्ट को यह भी बताया गया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टेट मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है। सैकड़ों छात्र इससे प्रभावित हैं। अधिवक्ता आदित्य संघी ने बताया- कोर्ट ने नई लिस्ट बनाने को कहा है। राज्य सरकार को भी निर्देशित किया है। इस नई लिस्ट से फायदा यह होगा कि मेरिटोरियस बच्चों को अच्छी सीट मिलेगी। कोर्ट ने कहा- जो छात्र इंडिया में ऊपर, स्टेट लिस्ट में नीचे कैसे हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया सिर्फ यह नहीं होता कि एक फॉर्मूला बना दो और यह भी नहीं देख पाएं कि जो छात्र ऑल इंडिया रैंक में 2 हजार ऊपर है, वो स्टेट लिस्ट में 200 नीचे कैसे जा सकता है। लिहाजा यह फॉर्मूला पूरी तरह से गलत है। हाईकोर्ट ने पूरी काउंसिलिंग प्रक्रिया को रद्द कर नियमानुसार इन सर्विस कैंडिडेट को अतिरिक्त अंक देते हुए मेरिट सू

Dainik Bhaskar 'वन नेशन-वन इलेक्शन' इस सत्र में पेश हो सकता है:चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा बिल; केंद्रीय कैबिनेट प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका

केंद्र सरकार संसद के मौजूदा सत्र में ही 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पेश कर सकती है। संसद से बिल को चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा। सितंबर में केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 'पहले फेज में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ होंगे। इसके बाद 100 दिन के भीतर दूसरे फेज में निकाय चुनाव साथ कराए जाएं। वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। रिपोर्ट 18 हजार 626 पन्नों की है। पैनल 2 सितंबर 2023 को बनाया गया था। यह रिपोर्ट स्टेकहोल्डर्स-एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद 191 दिन की रिसर्च का नतीजा है। कमेटी ने सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक करने का सुझाव दिया है। सिफारिश में कोविंद पैनल के 5 सुझाव... क्या बिल को कानून बनाने में कोई अड़चन आएगी अभी ऐसी है वन नेशन-वन इलेक्शन की संभावना एक देश-एक चुनाव लागू करने के लिए कई राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल घटेगा। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में हुए हैं, उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विधि आयोग के प्रस्ताव पर सभी दल सहमत हुए तो यह 2029 से ही लागू होगा। साथ ही इसके लिए दिसंबर 2026 तक 25 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने होंगे। पहला चरणः 6 राज्य, वोटिंगः नवंबर 2025 में दूसरा चरणः 11 राज्य, वोटिंगः दिसंबर 2026 में इन दो चरणों के बाद देश की सभी विधानसभाओं का कार्यकाल जून 2029 में समाप्त होगा। सूत्रों के अनुसार, कोविंद कमेटी विधि आयोग से एक और प्रस्ताव मांगेगी, जिसमें स्थानीय निकायों के चुनावों को भी शामिल करने की बात कही जाएगी। कोविंद कमेटी ने 7 देशों की चुनावी प्रक्रिया पर रिसर्च करके रिपोर्ट तैयार की कमेटी में 8 सदस्य, सितंबर 2023 में बनी थी पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अगुआई में 8 मेंबर की कमेटी पिछले साल 2 सितंबर को बनी थी। 23 सितंबर 2023 को दिल्ली के जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल में वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक हुई थी। इसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 मेंबर हैं। केंद्रीय कानून

Dainik Bhaskar धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष:70 सांसदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया, दिग्विजय सिंह बोले- इतना पक्षपाती सभापति आज तक नहीं देखा

संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन भी अडाणी मुद्दे को लेकर जमकर हंमागा हुआ। इसी बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष के 70 सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत करने की बात कही है। न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों ने बताया कि अगस्त में ही विपक्षी दलों ने आवश्यक हस्ताक्षर जुटा लिए थे, लेकिन उन्होंने धनखड़ को एक और मौका देने का निर्णय लिया था। अब विपक्ष का कहना है कि धनखड़ सदन में निष्पक्षता के साथ काम करते हैं। संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा- मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है। जिन नियम के तहत मुद्दों को रिजेक्ट कर दिया गया। उस पर हमें बोलने से रोकते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों को बोलने दे रहे हैं। मेरा यह आरोप है कि आज उन्होंने घोर पक्षपाती ढंग से सदन का संचालन किया है। सब जानते हैं कि मोदी सरकार ऐसा प्रयास सिर्फ अडानी को बचाने और मुद्दों को भटकाने के लिए कर रही है। प्रमोद तिवारी बोले- केंद्र सरकार अडाणी को बचा रही है कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा हूं कि उन्होंने सदन को कमजोर किया है। मैंने आज तक नहीं देखा कि प्रश्नकाल में सरकार के सारे लोग खड़े हो जाएं और जवाब न आने दें। मेरा सवाल लगा हुआ था, लेकिन मुझे सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिली। प्रमोद तिवारी ने आगे कहा;- भाजपा सरकार अडाणी के पैसे और भ्रष्टाचार में बराबर की भागीदार है। ये नहीं चाहती कि अडाणी का नाम आए, इसलिए सदन को नहीं चलने दे रही।

AD
AD