Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar डल्लेवाल के अनशन का 59वां दिन आज:स्पेशल रूम बनाने में 2 दिन लगेंगे, फिलहाल नई ट्रॉली में रहेंगे, ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां जोरों पर

पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (गुरुवार) 59वें दिन में प्रवेश कर गया है। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अब मोर्चे पर उनके लिए एक विशेष कमरा तैयार किया जा रहा है। कमरे में उन्हें आपातकालीन समय में भी चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी। जब तक कमरा नहीं बन जाता, तब तक उन्हें मोर्चे के पास ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रॉली में रखा जाएगा। राजिंदरा अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम भी शिफ्ट में वहां तैनात की गई है, जो उनकी हालत पर नजर रख रही है। इसके अलावा 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां भी पंजाब समेत सभी राज्यों में जोरों पर चल रही हैं। किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका संघर्ष जारी रहेगा। डल्लेवाल के कमरे में होंगी ये सुविधाएं खनौरी में जो कमरा तैयार किया जा रहा है। उसकी खासियत यह है कि वह कांच का बना होगा। वह पूरी तरह से साउंड प्रूफ होगा। उसमें सूरज की रोशनी आसानी से आ सकेगी। साथ ही उस कमरे के पास बाथरूम व अन्य सुविधाएं भी होंगी। पानी गर्म करने की भी सुविधा होगी। हालांकि इससे पहले बुधवार को दोपहर 2 बजे डल्लेवाल को ट्रॉली से स्ट्रेचर पर उतारा गया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। उसके बाद किसान नेताओं, वरिष्ठ डॉक्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी नई ट्रॉली के पास पहुंचे। जहां वह तीन घंटे तक रहे। डेढ़ घंटे का होगा ट्रैक्टर मार्च किसानों द्वारा 26 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। यह एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर होगा। यह मार्च देशभर के शॉपिंग मॉल, साइलो, टोल प्लाजा, भाजपा दफ्तरों, नेताओं और घरों के सामने से निकाला जाएगा। इसके लिए सभी किसान नेता अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। सभी नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद दिल्ली कूच को लेकर किसानों की एक अहम बैठक भी होगी। इसमें रणनीति तैयार की जाएगी। जबकि केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ में तय है। पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी ये जानकारी इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। इस दौरान पंजाब सरकार ने बताया कि केंद्रीय अधिकारियों ने खनौरी पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजी

Dainik Bhaskar महाकुंभ का 11वां दिन, अब तक 9.5 करोड़ लोग पहुंचे:अनुपम खेर बोले- स्नान करके जीवन सफल, देवकीनंदन ने कहा- बांग्लादेशियों को रोजगार न दें

महाकुंभ का आज गुरुवार को 11वां दिन है। अब तक 9.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। यूपी सरकार की बुधवार को महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसमें धार्मिक सर्किट बनाने से लेकर 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने पर मुहर लगी। कथा के दौरान देवकी नंदन ठाकुर ने कहा- किसी भी बांग्लादेशी व्यक्ति को भारत में रोजगार न दें। साथ ही, यदि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के प्रति हमारी सहानुभूति है, तो हमें रोहिंग्या का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए। मंत्रिपरिषद बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। कहा- कुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक करना गलत है। कुंभ वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा- अखिलेश पूरी तरह से सनातन के खिलाफ बोलते हैं। आने वाले दिनों में सनातन के खिलाफ बोलने पर उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गंगा मैया अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दें।

Dainik Bhaskar हरियाणा में मौसम बदला:2 जिलों में बूंदाबांदी, अधिकतर जगह बादल छाए; कल से शीतलहर चलेगी

हरियाणा में मौसम बदल गया है। फरीदाबाद, गुरुग्राम और उसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार रात को बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने 22 जनवरी से मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी, लेकिन कल दिनभर अधिकतर जिलों में दोपहर को धूप निकली। हालांकि, रात होते-होते कुछ शहरों में बादल छा गए। मौसम विभाग का मानना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कमजोर पड़ने से अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। इससे दिन के तापमान में कुछ कमी आ सकती है। 24 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी हवाएं प्रदेश में फिर से एक्टिव होंगी, इससे ठंड और बढ़ेगी। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट, शीतलहर के साथ कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति की संभावना बन रही है। हरियाणा में आकर कमजोर हो रहे पश्चिमी विक्षोभ जनवरी में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। अब तक 3 पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में एक्टिव हो चुके हैं। 2 पश्चिमी विक्षोभ कमजोर आए, जिससे बूंदाबांदी हुई थी। अब हरियाणा में एक और पश्चिमी विक्षोभ आया है, लेकिन यह भी कमजोर स्थिति में है। इसके बावजूद जनवरी माह में हरियाणा में अब तक 49 प्रतिशत अधिक बारिश देखने को मिली है। हरियाणा के 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक गेहूं उत्पादन करने वाली बेल्ट कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में सामान्य से कम बारिश हुई है। जनवरी की बारिश गेहूं की फसल के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं, सिरसा और नूंह जिलों में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली। नूंह और सिरसा में 339 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं पूरे हरियाणा में बारिश औसत से 49 प्रतिशत अधिक हुई है।

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया है। पार्टी ने ये फैसला उनके तरफ से मणिपुर के राज्यपाल को लिखे लेटर के बाद लिया है। इसमें उन्होंने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन के मुताबिक, बीरेन पर अनुशासनहीनता को लेकर यह कार्रवाई की गई है। जेडीयू ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी को समर्थन जारी रहेगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू-कश्मीर में सर्विस राइफल से चली गोली लगने से सेना के जवान की मौत जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सर्विस राइफल से चली गोली लगने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये सुसाइड है या नहीं। पंजाब के रहने वाले जवान के सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Dainik Bhaskar हरियाणा की यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट ने महामंडलेश्वर को बुलाया:मंत्र पढ़वाए, स्टूडेंट्स बुला फूल बरसाए; पूछने पर बोले- वह छोटे-मोटे बाबा नहीं

हरियाणा में हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CCSHAU) के रिसर्च साइंटिस्ट अध्यात्म प्रेम की वजह से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने क्लास और रिसर्च छोड़ एक महामंडलेश्वर बाबा को यूनिवर्सिटी में बुला लिया। उनके स्वागत के लिए क्लास से स्टूडेंट्स भी बुलाए। फिर उनसे बाबा पर फूल बरसवाए। इसका वीडियो वायरल हुआ तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उनसे जवाब तलब कर लिया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि बाबा रिसर्च डिपार्टमेंट से गुजर रहे हैं और छात्र उन पर फूल बरसा रहे हैं। इनके साथ ADR आरके गुप्ता चल रहे हैं और इस दौरान कुछ छात्र बाबा के पैर भी छू रहे हैं। यह साइंटिस्ट डॉक्टर आरके गुप्ता हैं, जो यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च (ADR) पद पर कार्यरत हैं। डॉ. गुप्ता यूनिवर्सिटी में रिसर्च कामों को आगे बढ़ाने वाली टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उनका कहना है कि जो यहां आए थे, वह कोई छोटे-मोटे बाबा नहीं हैं। वीडियो वायरल हुआ तो साइंटिस्ट बोले- मिलने के लिए आए थे वहीं इस बारे में एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च आरके गुप्ता ने कहा- " जो बाबा एचएयू में आए वह छोटे मोटे बाबा नहीं बल्कि महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ थे, जो वृंदावन में पहुंचे हुए संत हैं। वह आज हिसार से गुजर रहे थे तो मेरे अनुरोध करने पर यूनिवर्सिटी में मुझसे मिलने आ गए थे। स्वामी जी के साथ आए उनके श्रद्धालु मंत्रोच्चारण कर रहे थे। यूनिवर्सिटी में किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं था, ना ही कुलपति को इसके बारे में कोई जानकारी दी थी। स्वामी जी सिर्फ मुलाकात करने आए थे"। जिस समय बाबा आए, MOU साइन हो रहा था जिस समय रिसर्च सेंटर में बाबा मंत्रोच्चारण कर रहे थे, ठीक उसी समय यूनिवर्सिटी में एमओयू साइन हो रहा था। रिसर्च डायरेक्टर उस वक्त इस कार्यक्रम में गए हुए थे। पीछे से एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च ने बाबा को बुलवा लिया। यूनिवर्सिटी ने यह MOU भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र (सीआईआरबी) के साथ किया। इसका मकसद, किसानों के लिए कौशल विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज भी उपस्थित थे। हिंदू राष्ट्र के लिए यात्रा, मुस्लिमों पर विवादित बयान दे चुके हितेश्वर नाथ जिन महामंडलेश्वर को यूनिवर्सि

Dainik Bhaskar हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने की तैयारी:कैबिनेट मीटिंग आज, महिलाओं को ₹2100 महीने मिलेंगे; BJP की दिल्ली चुनाव पर नजर

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP हरियाणा में लक्ष्मी लाडो योजना शुरू कर सकती है। इस पर आज (23 जनवरी) को चंडीगढ़ में हो रही कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है। पिछले साल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को लेकर इसका ऐलान किया था। जिसमें 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले अगर इस योजना पर कोई ठोस फैसला हुआ तो भाजपा इसे वहां भुना सकती है। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब में एक हजार रुपए प्रति महीने का वादा पूरा नहीं कर पाई। कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 1500 रुपए महीने देना शुरू कर चुकी है। मगर, इसमें शर्त लगा दी गई कि एक परिवार से एक ही महिला को यह रकम मिलेगी। हालांकि इस योजना काे पूरा करने के लिए सरकार को करीब 20 हजार करोड़ का सालाना बोझ उठाना पड़ेगा। दिल्ली में प्रचार में डटे हरियाणा के नेता हरियाणा में हैट्रिक के बाद इससे सटे दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाने की कोशिश में है। प्रदेश से भी यहां 32 नेताओं की ड्यूटी लगी हुई है। जिनमें करनाल सांसद और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के अलावा CM नायब सैनी और मंत्री-विधायक शामिल हैं। दिल्ली में भाजपा AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को यमुना की सफाई समेत कई अधूरे वादों पर घेर रही है। ऐसे में अगर यह वादा हरियाणा में पूरा हो जाता है तो दिल्ली में भी इसे पूरा करने के लिए भाजपा महिलाओं को भरोसा दिलाने की कोशिश करेगी। भाजपा ने यहां AAP के हर महीने 2100 रुपए के मुकाबले 2500 रुपए देने का वादा किया है। कांग्रेस ने भी इतने ही रुपए देने का वादा किया है लेकिन हिमाचल में यह वादा पूरा न होने से उन्हें महिलाओं को यकीन दिलाना मुश्किल साबित हो सकता है। दिल्ली चुनाव में महिलाओं के लिए तीनों पार्टियों के वादे... कैबिनेट मीटिंग में ये फैसले भी संभव - कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तारीख भी फाइनल की जा सकती है। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में बुलाए जाने की संभावना है। - कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार पिछले दिनों ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की घोषणा कर सकती है

Dainik Bhaskar सिंगर रॉकी का दावा- गैंगरेप केस बड़ौली के खिलाफ साजिश:राज्यसभा टिकट कटाई, अब दूसरी बार अध्यक्ष बनने से रोकने को FIR वायरल की

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली गैंगरेप केस में दूसरे आरोपी सिंगर रॉकी मित्तल ने नया दावा किया है। रॉकी ने कहा कि यह पूरा खेल बड़ौली को फंसाने के लिए रचा गया है। मित्तल ने कहा कि जब बड़ौली को राज्यसभा भेजा जा रहा था तो इसी महिला के जरिए भाजपा हाईकमान का शिकायत भिजवाई गई। जिससे बड़ौली का नाम कट गया। अब जब बड़ौली को दूसरी बार BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले थे तो जानबूझकर FIR की कॉपी वायरल कर दी गई। हालांकि पंचकूला में बुधवार को मीडिया से बातचीत में रॉकी मित्तल ने इसके पीछे सीधे किसी का नाम नहीं लिया। मगर, मित्तल ने सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल को लेकर इशारा किया। बता दें कि बड़ौली और रॉकी मित्तल पर दिल्ली की महिला ने 3 जुलाई 2023 को कसौली में शराब पिलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज कराई थी। रॉकी मित्तल ने गैंगरेप केस में क्या दावे किए, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें... 1. बिंदल के साथ हम गोवा जा चुके रॉकी मित्तल ने कहा कि कसौली की घटना से पहले वह बड़ौली और बिंदल के साथ गोवा गए थे। वहां उसकी गानों की शूटिंग थी। तीनों 3 दिन तक वहां रहे। यह मामला अप्रैल 2023 का है। गोवा से आने के बाद ही जुलाई में वह कसौली गए। 2. रेकी करते हुए कसौली पहुंचे रॉकी मित्तल ने कहा कि इसके बाद वह बड़ौली के साथ कसौली गया था। अमित बिंदल उनकी पहले से रेकी कर रहा था। बिंदल 2 महिलाओं को लेकर वहां पहुंचा। जिसके बाद गैंगरेप का ये पूरा मामला बनाया गया। रॉकी ने कहा कि कसौली वाले मामले का केस दर्ज करवाने से पहले उसे बड़ौली के खिलाफ गवाह बनने का ऑफर दिया गया था। जिसे उसने ठुकरा दिया। जिस वजह से मेरे खिलाफ भी केस दर्ज करा दिया गया। 3. बड़ौली का पॉलिटिकल करियर खराब करना मकसद रॉकी मित्तल ने दावा किया कि यह पूरा मामला भाजपा की आतंरिक लड़ाई का है। जिसमें बड़ौली का राजनीतिक भविष्य खराब करने की कोशिश की जा रही है। मगर, अब मेरा नाम आने से अब वह अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाएंगे। मेरे पास इस ब्लैकमेलिंग के सभी साक्ष्य मौजूद हैं, जिसका समय आने पर खुलासा करेंगे। 4. मुझे ब्लैकमेल किया, पंचकूला में शिकायत की थी रॉकी मित्तल ने कहा कि मैंने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के लिए गाना गाया। जिसके बाद मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया। उक्त महिलाओं के फोन मेरे पास आ

Dainik Bhaskar सुनैना ने चौटाला फैमिली के इकट्‌ठे होने को नकारा:बोलीं–परिवार तो कौरव-पांडवों का भी एक था; हरियाणा BJP अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए

हरियाणा के 5 बार CM रहे ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद चौटाला परिवार के एकजुट होने के आसार नजर नहीं आ रहे। इनेलो महिला विंग की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि परिवार तो कौरव और पांडवों का भी एक ही था। सुनैना ने सामाजिक तौर पर परिवार की एकजुटता की पैरवी की। मगर, राजनीतिक एकजुटता को इशारों में नकार दिया। वहीं सुनैना ने हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर गैंगरेप केस को लेकर कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। ओपी चौटाला के निधन के बाद पहली बार रोहतक पहुंची सुनैना चौटाला ने दैनिक भास्कर से परिवार के एक होने को लेकर विस्तृत बातचीत की। सवाल: चौटाला परिवार इनेलो और JJP, दो पार्टियों में बंटा हुआ है। क्या वह अब एक हो सकता है? सुनैना: सामाजिक तौर पर बात करें तो कह सकते हैं। उसके लिए हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि चौटाला परिवार एक हो। मगर, राजनीतिक तौर पर बात करें तो यह पार्टी का नेतृत्व इस बात को सुनिश्चित करता है। मगर, जनता बखूबी समझ चुकी है। जनता सिर्फ इनेलो का राज देखना चाहती है। सवाल: पूर्व CM ओपी चौटाला के निधन के बाद परिवार के एक होने की चर्चाएं चली थी? सुनैना: चर्चाएं चलती रहती हैं। चर्चाएं चलनी भी चाहिए, क्योंकि जब तक चर्चा नहीं होगी, जब तक निदान नहीं हो पाता। मगर, आपके सामने हैं कि यह हमारे परिवार राजनीतिक परिवार हैं। इतिहास हमेशा दोहराता है। कौरव और पांडव, दोनों एक ही परिवार के थे और अलग-अलग हुए। यह सामान्य-सी बात है। इसको बहुत बड़ी बात बनाना ठीक नहीं है। सवाल: भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाई, इसे कैसे देखती हैं। कार्यकाल को कैसा मानती हैं?। सुनैना: वैसे ही देखते हैं, जैसे पिछले 10 सालों से देख रहे थे। कोई भी दल होता है, उसकी नियत और नीति देखी जाती है। इनमें मुझे न तो कोई नियत दिखाई दी और ना ही नीति दिखी। अगर इनेलो और भाजपा के शासनकाल की तुलना करेंगे तो इनेलो ने हमेशा नीति भी दिखाई है और नियत भी, उसे लागू भी किया है। सवाल: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ रेप की FIR दर्ज हुई है। अभी गिरफ्तारी भी नहीं हुई है? सुनैना: गिरफ्तारी के लिए तो जुर्म साबित होना चाहिए। मगर, नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। सवाल: भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने इनेलो पर आरोप लगाए थे कि इनेलो भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है? सुनैना: हम 10 साल से कह रहे हैं

Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव अपडेट्स:संजय सिंह का दावा- भाजपा नेता पैसे बांट रहे, चुनाव आयोग शांत, हमारे नेताओं पर झूठी कार्रवाई हो रही

आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं। भाजपा के नेता पैसा, चादर और जूते बांटते हैं, लेकिन चुनाव आयोग शांत बैठा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। संजय सिंह का कहना है कि हमारे AAP कार्यकर्ताओं पर झूठी शिकायतें की जा रही हैं। उन्हें थाने में बैठा लिया जा रहा है। फिर जांच में कुछ भी सामने नहीं आता। ये सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, ताकि कार्यकर्ता चुनाव-प्रचार न कर सके। संजय सिंह ने आगे कहा;- मोदी जी झूठ बोलकर दिल्ली का चुनाव नहीं जीत पाएंगे। दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे। AAP की फिर से 60 से ऊपर सीटें आएंगी। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये...

Dainik Bhaskar मनु भाकर को नहीं थी नानी-मामा की मौत की सूचना:प्रैक्टिस पर गई थीं; मां ने फोन कर कहा- जल्दी आ, नानी के घर चलना है

हरियाणा की ओलिंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर को उनकी नानी और मामा की मौत की जानकारी तुरंत नहीं दी गई थी। जिस समय सड़क हादसे में उनकी जान गई, उस समय मनु शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रही थीं। उनकी मां ने फोन पर मनु को केवल इतना कहा था कि जल्दी घर आ जा। नानी के घर चलना है। इसके बाद जब मनु अपने परिवार के साथ रास्ते में थीं, उस समय ही उन्हें पता चला कि दुर्घटना हो गई है। इसके बाद में मनु की मां ने बताया है कि मनु का अपनी नानी से काफी लगाव था। वह एक्सीडेंट की जानकारी सह नहीं पाती। वह मामा के घर पहुंचने पर बहुत रोई थी। रास्ते में भी कह रही थी कि अब मुझे बाजरे की रोटी, चटनी, खिचड़ी कौन खिलाएगा? सुबेधा भाकर ने बताई 19 जनवरी की पूरी कहानी... शूटिंग प्रैक्टिस के लिए चली गई थी मनु मीडिया से बातचीत में मनु की मां सुबेधा भाकर ने बताया कि 19 जनवरी को सड़क हादसा हुआ था। उसमें मैंने अपनी मां सुमित्रा देवी और भाई युद्धवीर सिंह को खो दिया। उन्होंने बताया- उस दिन मैंने मनु को खाना खिलाकर शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस के लिए भेज दिया था। मेरे भाई की पुत्रवधु मेरे पास आई हुई थी। उससे मैंने कहा था कि मनु के लिए मैं दोपहर का खाना लेकर जाऊंगी। तब तक वह प्रैक्टिस कर लेगी। मनु के जाने के कुछ देर बाद ही मेरे भतीजे का फोन आया। उसने बताया कि उसके पिता युद्धवीर नहीं रहे। इससे मुझे धक्का सा लगा। मां की मौत की बात मुझसे भी छिपाई सुमेधा ने बताया- मेरा भाई हरियाणा रोडवेज में था, इसलिए मुझे लगा कि बस किसी से टकरा गई होगी। युद्धवीर नाइट ड्यूटी अधिक करता था। इसके बाद मैंने मनु को फोन कर घर बुलाया। उससे कहा कि जल्दी आ, नानी के पास जाना है। उसे एक्सीडेंट के बारे में नहीं बताया था। हालांकि, मां की मौत की जानकारी मुझसे भी छिपाई जा रही थी। मैंने अपनी छोटी भाभी के पास कॉल किया। उनसे पूछा कि मां कैसी हैं? इस पर मेरी छोटी भाभी ने बताया था कि मां ठीक हैं। हम गाड़ी से दादरी के लिए निकले थे। मेरे भाई की पुत्रवधु भी साथ थी। गाड़ी में नानी की मौत की सूचना मिलने पर रोने लगीं मनु सुमेधा बताती हैं कि गाड़ी में फोन पर भाई की पुत्रवधु किसी से बात कर रही थी। उसी दौरान उसके मुंह से अचानक निकल गया कि दादी भी नहीं रहीं। यह सुनकर मुझे शॉक लगा। मेरे घर में एक साथ 2 मौत हो गई थीं। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। नानी की मौत के बारे म

Dainik Bhaskar दिल्ली-NCR में रात में हल्की बारिश हुई:यूपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों में बारिश की संभावना, जम्मू-हिमाचल बर्फबारी जारी

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात हल्की बारिश हुई। इससे एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री और अधिकतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में आज भी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छाया रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हो रही है। हालांकि, कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को ऊना का टेम्परेचर 25.6°C रहा। गुरुवार को हिमाचल के 5 जिलों में कोहरे और कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 तक राज्य में ऐसा मौसम बना रहेगा। यूपी के 40 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही बारिश भी हो सकती है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... लाहौल में घटी पर्यटकों की संख्या, अटल टनल खुली हिमाचल प्रदेश के सोलंगनाला में बर्फ पिघलने और अटल टनल रोहतांग के पार सिस्सू में पर्यटन गतिविधियां बंद होने के चलते अब धीरे-धीरे पर्यटकों को संख्या में कमी आने लगी है। ग्रीन टैक्स बैरियर के आंकड़ों से देखा जाए तो बीते 5 दिनों में कुल 3500 से ज्यादा वाहन ही आए हैं। पिछले सप्ताह वीकेंड के तीन दिनों का यह आंकड़ा पांच हजार वाहनों से ज्यादा था। होटल कारोबारियों के अनुसार अब ऑक्यूपेंसी 80 प्रतिशत से घटकर 50 प्रतिशत रह गई है। 24 जनवरी: 2 राज्यों में बहुत घना कोहरा न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पुष्पक एक्सप्रेस से पैसेंजर्स कूदे, 12 की मौत; कोटा में 2 घंटे में दो स्टूडेंट का सुसाइड; सोना ₹80 हजार पार

नमस्कार, कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे की रही, जिसमें 12 पैसेंजर्स की मौत हो गई। एक खबर राजस्थान के कोटा से रही, यहां 2 घंटे में दो स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. महाराष्ट्र में रेल हादसा, 12 लोगों की मौत; आग की अफवाह फैली तो लोग ट्रैक पर कूदे महाराष्ट्र के जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, 40 घायल हुए। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। किसी पैसेंजर ने चेन पुलिंग कर दी। घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। ब्रेक लगने पर ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं: कर्नाटक एक्सप्रेस (12627) बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, जलगांव के पास पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल' या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग)’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. कोटा में दो स्टूडेंट ने सुसाइड किया, NEET की छात्रा और जेईई का छात्र फंदे से लटके राजस्थान के कोटा में 2 घंटे के भीतर 2 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। अहमदाबाद की 23 साल की छात्रा नीट, जबकि 18 साल का असम का छात्र जेईई की तैयारी कर रहा था। दोनों स्टूडेंट्स जवाहर नगर इलाके के अलग-अलग पीजी में रहते थे। गाइडलाइन के बाद भी कमरों में पंखे में हैंगिंग डिवाइस नहीं थे। कोटा में जनवरी 2025 में अब तक 6 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. सोना पहली बार ₹80 हजार के पार; 10 ग्राम की कीमत ₹80,194 हुई 10 ग्राम सोने की कीमत 741 रुपए बढ़कर 80,194 रुपए हो गई है। यह ऑल टाइम हाई है। इससे पहले सोना 30 अक्टूबर 2024 को 79,681 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। जून तक सोने की कीमत ₹85 हजार तक पहुंच सकती है। चांदी 715 रुपए बढ़कर 91,248 रुपए प्रति किलो हो गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. सैफ के घर बयान दर्ज करने पहुंची पुलिस; एक्टर ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की मुंबई पुलिस एक्टर सैफ अली खान का बयान द

Dainik Bhaskar 200 टोल से टैक्स का पैसा सरकार को नहीं मिला:खुद का साफ्टवेयर लगाया, 3 गिरफ्तार, इंजीनियर ने रची साजिश, STF ने किया खुलासा

यूपी STF ने NHAI के टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली में हो रहे घोटाले का पर्दाफाश किया है। लखनऊ STF टीम ने मंगलवार रात मिर्जापुर के अतरैला टोल प्लाजा पर छापा मारकर 3 लोगों को पकड़ा। ये लोग टोल प्लाजा पर लगे NHAI के कम्प्यूटर में अपना सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके बिना फास्टैग के गुजरने वाले वाहनों की कलेक्शन में से गबन कर रहे थे। दो साल से अतरैला के शिवगुलाम टोला प्लाजा से रोज 45000 रुपए वसूल रहे थे। इस तरह से यह लोग अकेले इसी टोल-प्लाजा से अब तक 3 करोड़ 28 लाख रुपए गबन कर चुके हैं। यह आरोपी अब तक देश के 12 राज्यों के 42 टोल प्लाजा में NHAI के समानांतर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर चुके हैं। STF इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने शिकायत देकर लालगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। STF ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, 5 मोबाइल, एक कार और 19000 रुपए बरामद किए हैं। STF पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 12 राज्यों में करीब 200 टोल प्लाजा पर इस तरह से गड़बड़ी की जा रही है। लगातार मिल रही थी धोखाधड़ी की शिकायतें इंस्पेक्टर ने बताया, 'NHI के विभिन्न टोल प्लाजा पर गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। बिना फास्टैग और फास्टैग अकाउंट में कम पैसे वाले वाहनों से टोल प्लाजा के बूथ कंप्यूटर में NHI के सॉफ्टवेयर सर्वर के अतिरिक्त अलग से सॉफ्टवेयर से धोखाधड़ी की जा रही थी। वाराणसी STF के ASP विनोद सिंह और लखनऊ के ASP विमलसिंह की टीम लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रही थी। इसी बीच SDO को सूचना मिली कि NHAI के सॉफ्टवेयर में अलग से सॉफ्टवेयर बनाने और इंस्टॉल करने वाला व्यक्ति वाराणसी में है। STF टीम ने बाबतपुर एयरपोर्ट के पास से आलोक सिंह को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।' इस तरह से सरकारी पैसे का कर रहे थे गबन STF की पूछताछ में आलोक ने बताया, 'मैं MCA पास हूं। पहले टोल प्लाजा पर काम करता था। वहीं से टोल प्लाजा का ठेका लेने वाली कंपनियां के संपर्क में आया। इसके बाद टोल प्लाजा मालिकों की मिलीभगत से एक सॉफ्टवेयर बनाया। टोल प्लाजा पर लगे कम्प्यूटर में अपने भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर दिया, जिसका एक्सेस अपने लैपटॉप से कर लिया। इसमें टोल प्लाजा के आईटी कर्मियों ने भी साथ दिया। टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के गुजरने वाले वाहनों से दोगुना शुल्क हमारे सॉफ्टवेयर से वसूला जाता था। उसकी भी प्रिंट पर्ची NHAI के सॉफ

Dainik Bhaskar लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचला:12 की मौत, 40 घायल; आग की अफवाह फैली, लोग कूदकर ट्रैक पर खड़े थे

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। जलगांव SP ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले ने पीटीआई को 12 शव सिविल अस्पताल भेजे जाने की जानकारी दी। 40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया, घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है। जलगांव के सरकारी अस्पताल में 12 शवों को लाया गया है। इनमें 7 की पहचान हो गई है। मरने वालों में 9 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। जिन 7 की शिनाख्त हुई, उनमें 3 नेपाल के ब्रेक लगने पर ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं गाड़ी नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल' या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग)’ के कारण चिनगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए। हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें... 5 बड़े रेल हादसे...

Dainik Bhaskar सैफ को मारे गए चाकू का तीसरा हिस्सा मिला:बांद्रा झील के पास से पुलिस ने बरामद किया; एक्टर अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद किया है। आरोपी शरीफुल ने इसे बांद्रा झील के पास फेंक दिया था। इससे पहले चाकू का एक हिस्सा घटनास्थल से पाया गया था। वहीं, 2.5 इंच लंबे चाकू का दूसरा हिस्सा एक्टर के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान निकाला गया था। वहीं, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान ने अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकात की। सैफ और उनकी मां शर्मिला ने भी ड्राइवर को शुक्रिया कहा। इसके अलावा हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। दरअसल, सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया गया। जिसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे, इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। हमले के बाद सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट की जगह फॉर्च्यून हाईट्स स्थित अपने पुराने घर में रहने आ गए हैं। पुलिस ने दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह और देर रात क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। पुलिस आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला। जब आरोपी बिल्डिंग में दाखिल हुआ तब गार्ड सो रहे थे। आरोपी ने मेन गेट और गलियारे में CCTV न होने का फायदा उठाया। आवाज न हो इसलिए जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे से आरोपी की टोपी मिली। टोपी में मिले बाल को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। इस केस की जांच अब सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंगनुरकर को सौंपी गई है। IO को हटाने की वजह नहीं बताई गई है। गार्ड के सोने की बात पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के सिक्योरिटी चीफ यूसुफ ने कहा- इमारत की सुरक्षा के लिए लोग ₹7000-8000 की बात करते हैं। इतने कम पैसे में गार्ड का घर नहीं चलता। वो गांव से काम करने आता है और डबल शिफ्ट करता है। सुबह और रात की 12-12 घंटे की शिफ्ट। वो सोएगा ही। हमले में घायल हाउसकीपर को इनाम देंगे सैफ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान जल्द ही उस हाउसकीपर आरियाना फिलिप से मिलकर उसे इनाम देंगे, जो उनके साथ इस हमले में घा

AD
AD