Dainik Bhaskar
Dainik Bhaskar कर्नाटक में ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिरा:10 की मौत, 15 घायल; किसान फल-सब्जियां बेचने मेला जा रहे थे
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा में बुधवार सुबह एक ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सावनूर से फल और सब्जियां ले जा रहे ट्रक में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। यालापुरा में लगे मेले में इन फल-सब्जियों को पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे सावनूर-हुबली हाइवे पर ट्रक ड्राइवर दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में कट्रोल खो दिया और खाई में गिर गया। SP एम नारायण ने बताया कि हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 15 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें कुछ गंभीर रूप से घायल हुए। सड़क पर घाटी की ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी। शवों को निकालने के लिए क्रेन लगाई गई पुलिस ने बताया कि शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। खाई में ऊपर-नीचे जगह होने के कारण पहुंचना मुश्किल हो रहा था। मृतकों की पहचान फैयाज जमखंडी (45), वसीम मुदगेरी (35), एजाज मुल्ला (20), सादिक बाशा (30), गुलाम हुसैन जावली (40), इम्तियाज मुलाकेरी (36), अल्फाज जाफर मंडक्की(25), जिलानी अब्दुल जखाती (25), असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है। कर्नाटक के सिंधनूर में भी सड़क दुर्घटना, 4 की मौत कर्नाटक के रायचूर में भी शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। यहां एक गाड़ी पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके घरवालों को सौंप दिया गया। मामला सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इस हादसे को लेकर अभी और जानकारी सामने नहीं आई है। सिद्धारमैया बोले- दोनों एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों के घरवालों को मुआवजा मिलेगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दोनों मामलों को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा- उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुर और रायचूर जिले के सिंधनूर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल 14 लोगों की मौत की खबर सुनकर दिल दहल गया। सिद्धारमैया ने कहा- मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। इन दुखद घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मृतकों के परिवारों को सरकार मुआवजा देगी। ---------------------------------------------------- एक्सीडेंट से जुड़ी 2 खबरें भी पढ़ें... कर्न
Dainik Bhaskar मथुरा शाही ईदगाह के सर्वे पर रोक जारी:सुप्रीम कोर्ट का आदेश; हिंदू पक्ष बोला-सर्वे जरूरी, तथ्य सामने आएंगे
मथुरा शाही ईदगाह के सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक सर्वे पर रोक जारी रहेगी। दरअसल, 14 दिसंबर, 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार करते हुए परिसर का सर्वे कराने के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने का आदेश दिया था। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। 16 जनवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाई। आज चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच में मामले की सुनवाई हुई। पीठ ने कहा कि वह मस्जिद परिसर के अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण के खिलाफ ट्रस्ट शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई एक अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में होगी। सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि शीर्ष अदालत में अभी तीन मुद्दे लंबित हैं। इनमें एक अंतर-न्यायालय अपील का मुद्दा (हिंदू वादियों द्वारा दायर मुकदमों के समेकन के खिलाफ), दूसरा अधिनियम (पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 को चुनौती) शामिल है। शाही ईदगाह पक्ष नहीं चाहता कि मस्जिद का सर्वे हो पीठ ने कहा- इस दौरान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के न्यायालय की निगरानी में सर्वेक्षण पर रोक लगाने वाला इलाहाबाद उच्च न्यायालय का अंतरिम आदेश लागू रहेगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में वाद दाखिल करने वाले वादी एवं अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने कहा कि सर्वे होने से तथ्य सामने आएंगे। सर्वे क्यों जरूरी है इसको लेकर आगामी सुनवाई में अपनी बात रखेंगे। शाही ईदगाह पक्ष नहीं चाहता कि मस्जिद का सर्वे किया जाए। क्या है पूरा विवाद? यह पूरा विवाद 13.37 एकड़ जमीन के मालिकाना हक को लेकर है। 11 एकड़ जमीन पर श्रीकृष्ण मंदिर है और 2.37 एकड़ हिस्सा शाही ईदगाह मस्जिद के पास है। हिंदू पक्ष इस 2.37 एकड़ जमीन पर जन्मभूमि होने का दावा करता रहा है। 1670 में औरंगजेब के शासन में यहां शाही ईदगाह मस्जिद बनाई गई थी। 1944 में ये पूरी जमीन उद्योगपति जुगल किशोर बिड़ला ने खरीद ली। 1951 में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट बनाया, जिसे ये जमीन दे दी गई। ट्रस्ट के पैसे से 1958 में नए सिरे से मंदिर बनकर तैयार हुआ। फिर एक नई संस्था बनी, जिसका नाम रखा गया श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान। इस संस्था ने साल- 1968 में मुस्लिम पक्ष से समझौता किया कि जमीन पर मंदिर-मस्जिद दोनों रह
Dainik Bhaskar बठिंडा में इमिग्रेशन एजेंट के घर NIA की रेड:विदेशी कॉल मामले में 4 घंटे तक पूछताछ, 27 को चंडीगढ़ बुलाया
पंजाब के बठिंडा के प्रताप नगर में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इमिग्रेशन एजेंट गुरप्रीत सिंह जोड़ा उर्फ सनी के घर पर छापेमारी की। एक दर्जन से अधिक एनआईए अधिकारियों और स्थानीय पुलिस की टीम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू की, जो करीब चार घंटे तक चली। परिवार के मोबाइल किए जब्त जांच के दौरान एजेंसी ने परिवार के मोबाइल जब्त किए और घर की तलाशी ली। गुरप्रीत के भाई मनप्रीत सिंह के अनुसार एनआईए ने उनसे एक विशेष अंतरराष्ट्रीय कॉल के बारे में पूछताछ की। एजेंसी का कहना है कि यह कॉल कुछ आपराधिक तत्वों से जुड़ा हो सकता है। विदेशों से कॉल आना आम बात मनप्रीत ने बताया कि उनके भाई का इमिग्रेशन का व्यवसाय होने के कारण विदेशों से कॉल आना आम बात है, लेकिन एनआईए ने संदिग्ध कॉल के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। जांच के बाद एजेंसी ने गुरप्रीत सिंह को 27 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी।
Dainik Bhaskar केजरीवाल बोले- मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का शिकार:केंद्र सरकार इनकम टैक्स की छूट 10 लाख रुपए करे, स्वास्थ्य-शिक्षा का बजट बढ़ाए
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मिडिल क्लास को टैक्स टेररिज्म का शिकार बताया। उन्होंने कहा- एक सरकार के बाद दूसरी सरकार आई, सबने मिडिल क्लास को डराकर दबाकर रखा हुआ है। मिडिल क्लास के लिए ये कुछ करते नहीं है। केजरीवाल ने कहा- जब सरकार को इनकी जरूरत पड़ती है, तो सरकार टैक्स का हथियार चला देती है। बदले में मिडिल क्लास को क्या मिलता है, कुछ नहीं। मिडिल क्लास सरकार का ATM बनकर रह गया है। मिडिल क्लास टैक्स टेररिज्म का शिकार हो गया है। मिडिल क्लास हमारा देश चलाता है ये वो लोग हैं, जो हमारा देश चलाते हैं। इनके क्या सपने होते हैं? अच्छी नौकरी या बिजनेस, अपना घर, अच्छी शिक्षा, परिवार स्वस्थ रहे। एक आम मिडिल क्लास आदमी इन सबके लिए दिन-रात मेहनत करता है। अधिकतर सरकारें न अच्छे स्कूल बना रही हैं, न अस्पताल बना रही हैं और रोजगार-सुरक्षा भी नहीं दे पा रही हैं। कोई ऐसा देश नहीं है, जिसे इतना परेशान किया जा रहा हो। जीने से लेकर मरने तक टैक्स अब दूध, पॉपकॉर्न और पूजा के सामान पर टैक्स है। घर लेना हो तो टैक्स, बेचो तो टैक्स। गाड़ी खरीदो तो टैक्स बेचो तो टैक्स। जीते जी तो टैक्स देना पड़ता है, मरने के बाद भी देना पड़ता है। आज एक यंग मिडिल क्लास कपल उसके लिए फैमिली प्लानिंग एक फाइनेंशियल डिसीजन बन गया है। परवरिश अफोर्ड करने के बारे में सोचना पड़ता है। 2023 में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ा 2023 में 2 लाख 16 हजार 219 लोगों ने देश छोड़ दिया है। ये युवा हमारे देश का भविष्य बन सकता था, उसे देश छोड़ना पड़ रहा है। पैसा जनता से आता है सरकार के पास। जनता की भलाई पर खर्च करे या फिर उद्योपति दोस्तों को कर्ज दे दे और फिर वो कर्ज माफकर जनता के पैसे डुबो दे। दिल्ली सरकार जनता का पैसा जनता पर खर्च करती है दिल्ली सरकार जनता का पैसा जनता पर खर्च करती है। हमने एजुकेशन का बजट 5 से 10 हजार करोड़ कर दिया। आज शिक्षा का बजट 16 हजार करोड़ कर दिया। 4 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में आ गए। हमने प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने पर कैप लगा दी। पिछले साल में गलत फीस ली थी, हमने वो फीस रिफंड करवा दी। पानी और बिजली के बिल कम कर दिए हैं। सभी बड़े शहरों में सबसे सस्ती बिजली दी। सप्लाई 24 घंटे कर दी। अच्छे अस्पताल और अच्छे मोहल्ला क्लिनिक बनाए। 60 साल से ऊपर के
Dainik Bhaskar PM मोदी दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे:नमो ऐप पर दोपहर 1 बजे जुड़ेंगे, पिछली रैली में AAP को आपदा सरकार बताया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 1 बजे दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दिल्ली भाजपा ने बताया कि पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे। वे नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं को दिल्ली चुनाव जीतने की प्लानिंग के बारे में भी बताएंगे। पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत 3 जनवरी को की थी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की AAP सरकार को आपदा सरकार बताया था। उन्होंने कहा था- सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2 सीट पर वे सहयोगियों को समर्थन दिया है। केजरीवाल की नई दिल्ली सीट से पार्टी ने पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, CM आतिशी की सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। 3 जनवरी को दिल्ली चुनाव के लिए मोदी की पहली रैली PM मोदी ने 3 जनवरी को कहा था कि बीते 10 साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला। PM ने कहा था- दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। वोटर आपदा से दिल्ली को मुक्त करने की ठान चुका है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, हर बच्चा कह रहा है, हर गली से आवाज आ रही है- आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें... दिल्ली विधानसभा चुनाव- कुल 699 कैंडिडेट मैदान में दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 20 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। चुनाव आयोग (ईसी) की वेबसाइट के अनुसार, 1,522 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ----------------------------------------------------------- दिल्ली चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली चुनाव- भाजपा की चौथी लिस्ट में 9 नाम: ग्रेटर कैलाश से सौरभ
Dainik Bhaskar कोलकाता रेप-मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:2 दिन पहले सेशन कोर्ट ने दोषी संजय को उम्रकैद की सजा सुनाई
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले की सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच इस मामले को सुनेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर खुद से संज्ञान लिया था। इसे लेकर ही आज कोर्ट ने साथ ही सुप्रीम कोर्ट ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता की याचिका पर भी सुनवाई करेगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे CBI की जांच से सहमत नहीं है। उन्होंने केस की फिर से जांच कराने की मांग की थी। 2 दिन पहले पहले सेशंस कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने कहा कि यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला नहीं है, इसलिए फांसी की सजा नहीं दे सकते। सियालदह कोर्ट के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार हाईकोर्ट पहुंची। सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा- संजय रॉय को उम्रकैद नहीं बल्कि फांसी की सजा होनी चाहिए। दोषी करार होने के बाद संजय ने कहा था... मुझे इस मामले में फंसाया गया है। मैंने यह काम नहीं किया। जिन्होंने ये काम किया है, उन्हें जाने दिया गया। एक IPS इसमें शामिल है। मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं और अगर मैंने अपराध किया होता तो यह टूट जाती। ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर केस 3 अदालतों में, लोअर कोर्ट में फैसला आया आरजी कर रेप-मर्डर केस निचली अदालत के साथ-साथ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाओं के साथ पीड़ित के माता-पिता ने भी याचिका दायर की थी। इनमें कोलकाता पुलिस पर अविश्वास जताते हुए CBI जांच की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने 13 अगस्त को मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे। वहीं, देशभर में डॉक्टरों के प्रदर्शन और हड़ताल के बाद 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने खुद एक्शन लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सिक्योरिटी की कमी पर चिंता जताई थी। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर टास्क फोर्स बनाने का निर्देश दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट पूरे मामले की निगरानी कर रहा है। CBI ने 10 दिसंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि सियालदह कोर्ट में रेगुलर सुनवाई हो रही है। उस समय 81 में से 43 गवाहों से पूछताछ हो चुकी थी। पिछले स
Dainik Bhaskar राजस्थान की पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस का किडनैप:कॉमेडियन की मां को धक्का देकर गिराया, गाड़ी में डाल ले गए बदमाश
राजस्थान की पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस-कॉमेडियन जाह्नवी मोदी (25) का किडनैप हो गया। एक्ट्रेस की मां के सामने ही बदमाश बेटी को उठाकर ले गए। घटना मंगलवार शाम 7 बजे बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बाजार की है। जाह्नवी मोदी मारवाड़ी लैंग्वेज में बनने वाली शॉर्ट मूवीज का हिस्सा रहीं हैं। उनकी मूवी कंटेंट एक यूट्यूब चैनल पर अधिक दिखाई देता है और वे अक्सर बहू का रोल प्ले करती हैं। इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं जाह्नवी जाह्नवी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली हैं। जाह्ववी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। जिस यूट्यूब चैनल के शो में वो काम करती हैं, उसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में हैं। जाह्नवी की मां पुष्पा मोदी (46) ने एफआईआर में बताया कि वो अपनी बेटी के साथ मंगलवार शाम 7 बजे बाजार में घूम रही थीं। इस दौरान बाइक पर 2 नकाबपोश युवक आए। उन्होंने मुझे धक्का दिया और जाह्नवी का हाथ पकड़कर खींचा। फिर उसे बेहोश कर वहां पहले से खड़ी कार में उसे डालकर ले गए। एक्ट्रेस की मां ने मंगलवार रात को दर्ज कराई एफआईआर में एक युवक तरुण सिकलीगर पर शक जताया है। तरुण बीकानेर का रहने वाला है। उसके 2 मोबाइल नंबर भी एफआईआर में दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदू ने रात में ही घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया। सांदू ने बताया कि युवती की मां ने एक युवक के खिलाफ एफआईआर दी है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
Dainik Bhaskar दिल्ली चुनाव अपडेट्स:प्रवेश वर्मा बोले- दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां, सुरक्षा व्यवस्था को खतरा; केजरीवाल बोले- यह पंजाबियों का अपमान
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा ने कहा कि हजारों की संख्या में दिल्ली में पंजाब के नंबर की गाड़ियां घूम रही हैं। यहां 26 जनवरी मनाने की तैयारी चल रही है। यहां ऐसा कौन-सा काम हो रहा है, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है। अरविंद केजरीवाल ने इसे पंजाबियों का अपमान बताया। उन्होंने बुधवार सुबह X पर लिखा- दिल्ली को पंजाबियों ने सवारा है। पंजाबियों को देश के लिए खतरा बोलकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है। बीजेपी को पंजाबियों से माफ़ी मांगनी चाहिए। दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके पूर्वजों ने देश के लिए क़ुर्बानियां दी हैं। दिल्ली में लाखों पंजाबी रेफ्यूजी भी रहते हैं जो बंटवारे के मुश्किल दौर में सबकुछ छोड़कर दिल्ली आ कर बसे थे। भाजपा के नेता आज जो कह रहे हैं, इससे वो उनकी शहादत और कु्र्बानी का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये...
Dainik Bhaskar महाकुंभ में यूपी कैबिनेट की आज बैठक:54 मंत्रियों के साथ योगी संगम स्नान करेंगे; 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक आए
महाकुंभ का आज 10वां दिन है। अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, आज योगी त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में कैबिनेट बैठक करेंगे। इसमें 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के लिए सुविधाएं और रियायतें भी बढ़ा सकती है, ताकि निवेश और बढ़े। 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। बैठक के बाद सभी 54 मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां सभी संगम में डुबकी लगाएंगे। योगी करीब 4 घंटे मेला क्षेत्र में रहेंगे, लेकिन अक्षयवट और हनुमान मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए नहीं जाएंगे। इसके पीछे VIP मूवमेंट से श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कत को माना जा रहा है।
Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 27 नक्सलियों का एनकाउंटर:14 शव रायपुर लाए गए, फायरिंग जारी; 1 करोड़ के इनामी संग छिपे हो सकते हैं 25 माओवादी
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में अब भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फोर्स के मुताबिक 1 करोड़ के इनामी CCM मेंबर बालकृष्ण के साथ 25 से ज्यादा माओवादी छिपे हो सकते हैं। मंगलवार को मारे गए 14 नक्सलियों के शव रायपुर मेकाहारा लाया गया है। इनमें 6 महिला और 8 पुरुष हैं। 22 डॉक्टर्स की टीम पोस्टमॉर्टम करेंगे। रातभर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गरियाबंद डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा के जवान मौजूद रहे। एसपी निखिल राखेचा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। एनकाउंटर में 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति समेत कई कमांडर मारे गए। रविवार रात को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। सोमवार को गरियाबंद के भालू डिग्गी जंगल में दिनभर रुक-रुककर फायरिंग हुई जो मंगलवार को भी जारी रही। ऑपरेशन में करीब 1000 जवानों निकले थे। 2 जवान घायल मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं। 20 जनवरी को घायल हुए एक जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) जवान के पैर में गोली लगी है। इसी तरह 21 जनवरी को मुठभेड़ में एसओजी नुआपाडा का आरक्षक घायल हुआ। इसे भी इलाज के लिए रायपुर भेजा गया। दोनों की हालत सामान्य है। मुठभेड़ में जवानों को मिली कामयाबी पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि, देश में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। ग्राउंड जीरो की तस्वीरें सर्चिंग पर निकले जवानों पर किया हमला छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें 10 टीमें एक साथ निकली थीं। 3 टीम ओडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 CRPF टीम इस ऑपरेशन में शामिल थीं। जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला किया। 20 जनवरी को 3 IED भी बरामद किए गए थे। पहली बार ड्रोन का ऐसा इस्तेमाल बस्तर में ड्रोन का प्रयोग मुठभेड़ के समय नहीं किया जा सका, क्योंकि जंगल इतने ज्यादा हैं कि कुछ भी दिखना संभव नहीं हो पाता। ड्रोन कैमरे से देखकर नक्सलियों को मारने का यहां पहला प्रयोग किया गया। बस्तर की तरफ से गरियाबंद भाग रहे नक्सली जिन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, वो सेंट्रल कमेटी के हैं। ये नक्सलियों के टॉप लीडर होते हैं। गरियाबंद में अब तक DVCM (डिविजनल कमेट
Dainik Bhaskar ‘यूरिन के रास्ते पत्थर डालेंगे, 24 घंटे बाद निकाल देंगे’:बिना बीमारी हो रहा मरीजों का ऑपरेशन; UP–बिहार के अस्पताल एक्सपोज
UP–बिहार के अस्पतालों में बिना बीमारी के ही मरीजों की सर्जरी कर दी जा रही है। ऐसे लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जिनके पास आयुष्मान कार्ड है। मरीजों को हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए छोटे हेल्थ सेंटर से लेकर बड़े अस्पतालों तक के बीच नेक्सस बना हुआ है। UP–बिहार बॉर्डर से सटे जिलों में दलालों का पूरा नेटवर्क एक्टिव है। बॉर्डर के नजदीक रहने वाले बिहार के मरीजों को इलाज के लिए यूपी के गोरखपुर तक ले जाया जा रहा है। भास्कर की इन्वेस्टिगेटिव टीम ने महीनेभर इन जिलों की खाक छानी। दोनों राज्यों की बॉर्डर के आसपास बने अस्पतालों को स्कैन किया। हमें कई ऐसे अस्पतालों के बारे में पता चला जहां बिना बीमारी के ही मरीजों की सर्जरी कर दी जा रही है। मामले का पर्दाफाश करने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने हेल्थ सेंटर संचालक बनकर एक बड़े हॉस्पिटल से डील की। हॉस्पिटल संचालक ने रिपोर्टर के साथ गए मरीज की न सिर्फ फर्जी मेडिकल रिपोर्ट्स बनाने का रास्ता बताया बल्कि उसे सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर में भी ले गए। इसी बीच बहाना बनाकर हमारे साथी ओटी से बाहर आए और पूरा मामला एक्सपोज हुआ। डॉक्टर से एजेंट्स तक नेक्सस का हिस्सा बिहार के बगहा से लेकर UP के कुशीनगर-पड़रौना तक में चल रहे तमाम अस्पतालों में ऐसा किया जा रहा है। इस नेक्सस में छोटे लेवल पर हेल्थ सेंटर चलाने वाले संचालक, बड़े हॉस्पिटल, एजेंट्स, लैब ऑपरेटर और फर्जी आधार–आयुष्मान बनाने वाले लोग शामिल हैं। भास्कर एक–एक करके सभी तक पहुंचा। सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए और देखिए ये इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट। मामले का पर्दाफाश करने के लिए हमने यूपी के कुशीनगर में आने पड़रौना और खिड़किया के बीच मटिहरवा स्थित नव जीवन ज्योति हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक डॉ. पुष्कर यादव से डील की। इस बेल्ट में बिहार से बड़ी संख्या में मरीजों को लाया जा रहा है। पहले डॉक्टर से हुई पूरी डील पढ़िए… रिपोर्टर - बिहार के बगहा में हमारा हॉस्पिटल है। हमारे पास स्पेशलिस्ट सर्जन नहीं हैं। आप क्या मदद कर सकते हैं। डॉक्टर - मरीज भेजिए, आप जैसा चाहेंगे हो जाएगा। आयुष्मान के मरीज भी आपके पास आते हैं। रिपोर्टर - आयुष्मान कार्ड तो बिहार में खूब बन रहा है, मरीज भी बहुत आते हैं। हमारे पास तो बल्क में मरीज हैं। डॉक्टर - एम्बुलेंस से भेज दीजिए, हम आपस में समझ लेंगे। रिपोर्टर - स्टोन से लेकर यूट्रस तक के मरीज आ
Dainik Bhaskar जयपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेन कैंसिल की गईं:25 आंशिक रद्द और 14 का रूट बदला गया; 60 से अधिक ट्रेनों पर रहेगा असर
जयपुर में 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान जयपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेन रद्द और 25 आंशिक रद्द रहेंगी। 14 ट्रेन को रूट डायवर्ट कर चलाया जाएगा। कुल मिलाकर 60 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर टेक्निकल वर्क के कारण 2 फरवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- जयपुर मंडल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम वर्क, गहलोता-मंडावरिया रेल सेक्शन पर ब्रिज संख्या 270 , मंडावरिया-किशनगढ़ रेल सेक्शन पर ब्रिज संख्या 279 और नरेना यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण 2 फरवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण जयपुर और आसपास के स्टेशन से चलने वाली और जयपुर होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इनमें अधिकतर ट्रेनें जयपुर या अजमेर की जगह खातीपुरा तक ही चलेंगी।
Dainik Bhaskar ट्रम्प के शपथ ग्रहण में शामिल हुआ खालिस्तानी आतंकी पन्नू:मंच के पास खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए; ट्रम्प गुट से इनविटेशन का दावा
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू का नया वीडियो सामने आया है। दावा किया गया है कि ये वीडियो सोमवार (22 जनवरी) को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल का है। पन्नू अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। उसने यहां पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पन्नू ने दावा किया है कि उसे ट्रम्प गुट ने इनवाइट किया था। हालांकि, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्नू ने शपथ ग्रहण प्रोग्राम का टिकट खरीदा था। ट्रम्प के मंच से काफी करीब दिखा सामने आए वीडियो के मुताबिक ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ शपथ से पहले मंच पर मौजूद हैं। मंच के बिल्कुल पास आगे की तरफ पन्नू दिख रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में आए लोग USA-USA के नारे लगा रहे हैं। अचानक पन्नू सामने आता है और वह खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर देता है। भारत में खालितान की मांग पर वोटिंग करवा रहा पिछले दिनों गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में खालिस्तान को अलग देश बनाने के लिए रेफरेंडम शुरू किया। SFJ टीम नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से रेफरेंडम पर वोटिंग के लिए QR कोड शेयर किया गया। साथ ही वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस बताया गया। संगठन की तरफ से फॉर्म भी डाले गए हैं, जिसमें सिख और दूसरे धर्मों के लोग भी वोट कर सकते हैं। हालांकि, पोस्ट आने के 10 घंटे के बाद ही अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर रेफरेंडम के QR कोड और पोस्ट वायरल हो गई। वोटिंग के लिए कोई डेट मेंशन नहीं गई थी। 2019 में SFJ भारत में बैन हुआ गुरपतवंत सिंह पन्नू मूलरूप से पंजाब के खानकोट का रहने वाला है। वो फिलहाल अमेरिका में रहता है और सिख फॉर जस्टिस नाम का संगठन चलाता है। उसके पास अमेरिका और कनाडा दोनों देशों की नागरिकता है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई 2019 को SFJ को उसकी गतिविधियों के लिए UAPA के तहत एक गैरकानूनी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। SFJ और पन्नू के खि
Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:CBI ने 2024 में 174 मामले सबूतों के अभाव में बंद किए
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 2024 में सबूतों के अभाव में 174 मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जो सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले हर साल 30-60 मामले ही बंद किए जाते थे, जैसे 2023 में 62 और 2022 में 32। बंद किए गए प्रमुख मामलों में NCP नेता प्रफुल पटेल पर विमान लीजिंग में अनियमितता (2017), पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन पर झारखंड में वन भूमि डायवर्जन (2017), NDTV संस्थापकों पर ₹48 करोड़ के नुकसान का आरोप (2017), और IPL 2019 में सट्टेबाजी का मामला (2022) शामिल हैं। CBI ने हाल ही में लंबित मामलों को तेजी से निपटाने और फाइलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जांच प्रक्रिया में तेजी आ सके।
Dainik Bhaskar लुधियाना में आम आदमी क्लिनिक का नाम बदला:अब आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से जाना जाएगा, बोर्ड लगाए, CM मान की फोटो हटाई
पंजाब में शहरी क्षेत्रों में 242 आम आदमी क्लीनिक और 2889 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (2403) सब सेंटर और 266 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से जाने जाएंगे। पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन केंद्रों के नाम बदलने शुरू कर दिए हैं। 94 में से 65 क्लीनिकों पर बोर्ड लगाए गए लुधियाना में 94 में से 65 आम आदमी क्लीनिक अब आयुष्मान आरोग्य केंद्र के नाम से जाने जाएंगे। इन क्लीनिकों पर नए बोर्ड लगाए गए हैं। इन क्लीनिकों से सीएम भगवंत सिंह मान की फोटो भी हटा दी गई है। केंद्र सरकार को क्लीनिकों के नामों पर आपत्ति थी। उनका कहना था कि केंद्र सरकार के पैसे से खोले गए केंद्रों का नाम आम आदमी क्लीनिक रखकर राज्य सरकार ने ब्रांडिंग नियमों का उल्लंघन किया है। फंड बंद होने के बाद से केंद्र और राज्य सरकारों के बीच खींचतान चल रही है। बोर्ड बदलने की जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य समितियों को दी गई है। इन बोर्डों पर पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में आयुष्मान आरोग्य केंद्र लिखा हुआ है। केंद्र और राज्य के बीच सहमति के बाद बदले गए नाम हाल ही में केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बनी है। राज्य सरकार ने तय किया है कि जिन क्लीनिकों पर एनएचएम का पैसा लगा है, उनके नाम बदले जाएंगे, लेकिन जो क्लीनिक राज्य सरकार के पैसे से चल रहे हैं, उनके नाम नहीं बदले जाएंगे। इसके तहत 242 आम आदमी क्लीनिक और 2889 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम बदलने का फैसला किया गया है। जिला स्वास्थ्य समितियों को 15 जनवरी तक क्लीनिकों पर नए बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।