Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar UP के मंत्री बोले– STF मेरे सीने पर गोली मारे:तकनीकी शिक्षा विभाग में 7 डायरेक्टर OBC/SC बनाए, इसलिए अफसर साजिश रच रहे

उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने गुरुवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, मेरी गलती बस इतनी है कि 14 में से सात डायरेक्टर वंचित वर्ग के बनाए। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ही सारे षडयंत्र की जड़ है। स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, लेकिन हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो। अगर, अब उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया तो वह लड़ेंगे, डरेंगे नहीं। मंत्री आशीष लखनऊ में जिस वक्त ये दावा कर रहे थे, उनके बगल में पत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी थीं। अनुप्रिया ने कहा, हमारी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता या चुने हुए जनप्रतिनिधि पर आंच आएगी तो अपना दल चुप नहीं बैठेगा। प्रतिष्ठा के साथ समझौता मेरी पार्टी नहीं करेगी। दरअसल, आशीष की साली और अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल ने बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। आरोप लगाया कि आशीष पटेल के विभाग में लेक्चरर्स (प्रवक्ता) को नियम के खिलाफ प्रमोट कर विभागाध्यक्ष बनाया गया। एक-एक प्रवक्ता से 25-25 लाख रुपए की रिश्वत ली गई है। उन्होंने राज्यपाल से 9 दिसंबर, 2024 को जारी प्रमोशन का आदेश भी निरस्त करने की मांग की। SIT जांच की भी मांग की। पल्लवी पटेल सिराथू विधानसभा से सपा विधायक हैं और उनका अपनी एक अलग पार्टी अपना दल (कमेरावादी) है। सूत्रों का कहना है कि आशीष पटेल को शक है कि उनके खिलाफ सरकार ही षडयंत्र रच रही है। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार का नाम नहीं लिया। सिर्फ अफसरों को टारगेट किया। धरना मास्टर का कॉल रिकॉर्ड खुलवा लीजिए आशीष पटेल ने कहा, मीडिया को आइटम चाहिए और वो आइटम मिल जाता है। मीडिया सिर्फ आशीष पटेल की बात नहीं छापती। मैं और अनुप्रिया मंत्री हैं। हमारी संपत्ति PMO की वेबसाइट पर छपी हुई है। उसको कोई नहीं निकालता। उन्होंने पल्लवी पटेल का नाम लिए बगैर कहा कि सरकार की एक धरना मास्टर हैं, 2 जुलाई हुई तो धरना, 17 अक्टूबर हुआ तो धरना। मीडिया के साथी को एक धरना मास्टर चाहिए उसको छापते रहते हैं। उनको प्रायोजित किया जाता है और जब भी मौका मिलता है तो उनको धरने पर बैठा दिया जाता है। धरना मास्टर के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड खुलवा लीजिए। सब पता चल जाएगा कि यह खेल कहां से चल रहा है। उन्होंने अपनी और अपनी पत्न

Dainik Bhaskar हरिद्वार में रेवाड़ी ​​​​​​​के 4 दोस्तों की मौत, 1 गंभीर:खड़े ट्रक में घुसी ओवरस्पीड कार; नए साल पर घूमने गए थे

उत्तराखंड के हरिद्वार में खड़े ट्रक में ओवरस्पीड कार घुस गई। जिससे रेवाड़ी के 4 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि पांचवां गंभीर घायल हैं। सभी दोस्त नए साल पर हरिद्वार घूमने गए थे। मरने वालों में दो चचेरे भाई भी शामिल हैं। हादसा हरिद्वार के पास हाईवे पर देर रात हुआ है। जहां सड़क किनारे खड़े सीमेंट से भरे ट्रक में कार घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवकों की मौके मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल है। सभी युवक रेवाड़ी के ​​​​​​​लीसाना गांव के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय​​​​​​​ केहर, 38 वर्षीय प्रकाश, 25 वर्षीय आदित्य और 27 वर्षीय मनीष के नाम से हुई है। जबकि 37 वर्षीय महिपाल ​​​​​​​अस्पताल में मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। माता-पिता का इकलौता बेटा था मनीष परिजनों के मुताबिक, मृतक केहर सिंह शादीशुदा है और सरकारी नौकरी करता था। उसका एक लड़का भी है। वहीं मृतक मनीष लिसाना कॉलेज में ही कर्मचारी था। जबकि मनीष के दो बच्चे हैं। मनीष अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था। मनीष और केहर सिंह दोनों चचेरे भाई थे। तीसरा प्रकाश टैक्सी ड्राइवर है और इसके भी दो बच्चे हैं। जबकि चौथा आदित्य मजदूरी का काम करता था और उसकी एक बहन भी है।​​​​​​​ जबकि पांचवा युवक घायल महिपाल टैक्सी ड्राइवर है और इसके दो बच्चे हैं।

Dainik Bhaskar दिल्ली में फर्जी वोटर ID पर पोस्टर वार:भाजपा बोली- केजरीवाल वोटों का फर्जीवाड़ा कर सत्ता बचाने में लगे; AAP का जवाब- वे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) का पोस्टर कैंपेन शुरू हो गया है। भाजपा ने पोस्टर जारी किया है, जिसमें केजरीवाल के फोटो के साथ उन्हें महाठग ओरिजिनल- वोटर लिस्ट में स्कैम 2024 (फर्जी वोटर से इश्क है) बताया गया है। वहीं AAP ने भी भाजपा के पोस्टर का जवाब पोस्टर से दिया है। AAP के पोस्टर में केजरीवाल के काम को बैकग्राउंड में दिखाकर उनकी तस्वीर के साथ उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (अब तक का सबसे महान) बताया गया है। साथ ही अंग्रेजी में GOAT के साथ आग जलने की इमोजी लगाई गई है। भाजपा ने लिखा- खास समुदाय के वोटर्स बनाए भाजपा ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश। मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैंकड़ों वोट बना दिया था इस ठग ने वो भी एक विशेष समुदाय का (और नये वोटर की उम्र- 40 साल से लेकर 80 साल तक)। AAP ने कहा- केजरीवाल अब तक के महानतम नेता AAP ने अपने पोस्टर में केजरीवाल को अब तक का सबसे महानतम नेता बताया है। पार्टी के पोस्टर में दिल्ली के अस्पताल और स्कूलों का तस्वीरों के साथ जिक्र किया गया है। साथ ही केजरीवाल को दी ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम ऑफ काम की राजनीति लिखा है। 31 दिसंबर को BJP ने केजरीवाल को छोटा पंडित के रूप में दिखाया था भाजपा ने 31 दिसंबर को X पर एक पोस्टर जारी किया था। जिसमें अरविंद केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाया था। भाजपा ने उन्हें चुनावी हिंदू बताया था। दिल्ली में पोस्टर वॉर, जनवरी-फरवरी में चुनाव संभव दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर जारी है। इसकी वजह आगामी विधानसभा चुनाव है। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। -------------------------------------- दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली LG आतिशी से बोले-केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा:मैं आहत हूं दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने 30 दिसंबर को कहा कि कुछ दिन पहले पूर्व CM अर

Dainik Bhaskar खालिस्तान समर्थक अमृतपाल बनाएगा नई पार्टी:14 फरवरी को माघी मेले में घोषणा होगी, अकाली दल भी वार्षिक सम्मेलन करेगा

असम की डिब्रूगढ़ जेल में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत बंद खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह 14 जनवरी को पंजाब की नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेगा। यह ऐलान श्री मुक्तसर साहिब में माघी पर्व के अवसर पर आयोजित "माघी दा मेला" के दौरान किया जाएगा। इस मौके पर पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। रैली के दौरान पार्टी की घोषणा अमृतपाल सिंह के पिता और उनके करीबी सहयोगियों द्वारा की जाएगी। अमृतपाल सिंह, जो अक्सर अपने विवादास्पद बयानों और सिख पंथ से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा में रहा है, के इस कदम ने क्षेत्रीय राजनीति में हलचल ला दी है। उसकी पार्टी के मुद्दे राज्य में सिख समुदाय के हितों की रक्षा करना और पंजाब की स्थानीय समस्याओं जैसे बेरोजगारी, कृषि संकट, और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके साथ ही वे नशे को लेकर भी आवाज उठाएगा। अकाली दल में हलचल का फायदा उठाने की कोशिश माघी पर्व और माघी मेला, जो ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से पंजाब के सिख समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है, को इस घोषणा के लिए चुना गया है। इस मौके पर राज्य भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समर्थक श्री मुक्तसर साहिब पहुंचते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अमृतपाल सिंह का यह कदम पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है, खासकर उस समय जब मौजूदा पार्टियां विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रही हैं। अमृतपाल की नई पार्टी, जो पूरी तरह से क्षेत्रीय और स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित होगी, राज्य में मतदाताओं के लिए एक वैकल्पिक विकल्प बन सकती है। अकाली दल ने भी माघ मेले में करेगा कॉन्फ्रेंस अकाली दल में चल रही उठा-पटक के बीच अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल माघ मेले में वे अपनी वार्षिक कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे। लेकिन, दोपहर अकाली दल के वक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने घोषणा कर दी है कि इस साल अकाली दल कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने जानकारी सांझा की है कि वे 14 जनवरी को माघी के अवसर पर श्री मुक्तसर साहिब में एक विशाल वार्षिक अकाली सम्मेलन आयोजित करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिअद के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Dainik Bhaskar राजस्थान में अरविंद केजरीवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे:भीड़ के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे; सालासर बालाजी धाम पहुंचे थे

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरकर हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थे। दरसअल, नए साल के मौके पर केजरीवाल राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। चूरू में मंदिर से बाहर निकलते ही हजारों लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। हालांकि, अरविंद केजरीवाल व उनकी पत्नी सुनीता मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर निकल गए। अरविंद केजरीवाल बुधवार रात करीब 10 बजे दर्शन करने पहुंचे थे। यहां मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। करीब 10.30 बजे वे मंदिर से बाहर निकले थे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है, लेकिन फिर भी लोग उनके काफिले के पास पहुंच गए। सालासर में ही रुके केजरीवाल मदिर में अरविंद केजरीवाल ने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए मन्नत का नारियल भी बांधा। मंदिर के पुजारी ने बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। दर्शन के बाद केजरीवाल रात को सालासर ही रुके। जहां से गुरुवार सुबह वापस जयपुर के लिए रवाना हुए। केजरीवाल के सालासर बालाजी दर्शन से जुड़ी PHOTOS...

Dainik Bhaskar ओवैसी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार:पूजा स्थल कानून लागू करने की मांग; कुल 7 याचिकाएं; सभी पर 17 फरवरी को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पूजा स्थल कानून से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। ओवैसी ने याचिका में 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (पूजा स्थल कानून) को लागू करने की मांग की है। कानून के मुताबिक, 15 अगस्त 1947 से पहले अस्तित्व में आए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल में नहीं बदला जा सकता। CJI संजीव खन्ना और जस्टिा संजय कुमार की बेंच ने आदेश दिया कि ओवैसी की नई याचिका को इस मामले पर लंबित अन्य 6 मामलों के साथ जोड़ा जाए। इस पर 17 फरवरी को सुनवाई होगी। केस से जुड़ी 6 याचिकाओं पर 12 दिसंबर को हुई थी आखिरी बार सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की 3 मेंबर वाली बेंच ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (विशेष प्रावधानों) 1991 की कुछ धाराओं की वैधता पर दाखिल याचिकाओं पर 12 दिसंबर को सुनवाई की थी। बेंच ने कहा था, "हम इस कानून के दायरे, उसकी शक्तियों और ढांचे को जांच रहे हैं। ऐसे में यही उचित होगा कि बाकी सभी अदालतें अपने हाथ रोक लें।" सुनवाई के दौरान CJI संजीव खन्ना ने कहा- हमारे सामने 2 मामले हैं, मथुरा की शाही ईदगाह और वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद। तभी अदालत को बताया गया कि देश में ऐसे 18 से ज्यादा मामले लंबित हैं। इनमें से 10 मस्जिदों से जुड़े हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से याचिकाओं पर 4 हफ्ते में अपना पक्ष रखने को कहा। CJI संजीव खन्ना ने कहा- जब तक केंद्र जवाब नहीं दाखिल करता है हम सुनवाई नहीं कर सकते। हमारे अगले आदेश तक ऐसा कोई नया केस दाखिल ना किया जाए। याचिका के पक्ष- विपक्ष में तर्क क्यों बनाया गया था ये कानून? दरअसल, ये वो दौर था जब राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 25 सितंबर 1990 को सोमनाथ से रथयात्रा निकाली। इसे 29 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचना था, लेकिन 23 अक्टूबर को उन्हें बिहार के समस्तीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने का आदेश दिया था जनता दल के मुख्यमंत्री लालू यादव ने। इस गिरफ्तारी का असर ये हुआ कि केंद्र में जनता दल की वीपी सिंह सरकार गिर गई, जो भाजपा के समर्थन से चल रही थी। इसके बाद वीपी सिंह से अलग होकर चंद्रशेखर ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई, लेकिन ये भी ज्यादा नहीं चल सकी। नए सिरे से चुनाव हुए और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई। पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री

Dainik Bhaskar शिवराज बोले- केजरीवाल ने किसान भाइयों को धोखा दिया:10 साल अपना रोना रोए, आतिशी को चिठ्ठी लिखी; AAP बोली- उनसे ये उम्मीद नहीं थी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 जनवरी को दिल्ली की CM आतिशी को चिठ्ठी लिखीं। शिवराज ने दिल्ली सरकार पर किसानों के लिए केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगाया। शिवराज ने लिखा कि, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किसान भाईयों-बहनों के साथ धोखा किया है। केजरीवाल ने सरकार में आते ही जनता के फैसले लेने की बजाय अपना रोना रोया है। हालांकि आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, हमें शिवराज सिंह चौहान से ऐसी उम्मीद नहीं थी। पीएम मोदी ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। शिवराज ने लिखा- दिल्ली सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं शिवराज सिंह ने लेटर में लिखा कि, दिल्ली सीएम ने किसानों के हित में कभी उचित निर्णय नहीं लिए। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आप की सरकार द्वारा दिल्ली में लागू करने से रोका गया है। आपकी सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं है। आज दिल्ली के किसान भाई बहन परेशान और चिंतित है। दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र की अनेक किसान कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं किये जाने से किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। मैने पूर्व में भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानो की समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन यह चिंता का विषय है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का कोई निराकरण नहीं किया है। शिवराज ने लिखा- AAP की नीतियां कृषि और किसान विरोधी लेटर में शिवराज ने आप पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। कृषि मंत्री ने लिखा- दिल्ली में न सिर्फ केंद्र सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं को आपने लागू नहीं किया है बल्कि आपकी नीतियां भी कृषि एवं किसान विरोधी रही है। मुझे दिल्ली के किसानों ने बताया है कि दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर जैसे आवश्यक कृषि उपकरणों का पंजीकरण कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में किया जा रहा है जिससे किसानों को अधिक दाम में अपने कृषि उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं। आप फ्री बिजली की बात करती हैं लेकिन दिल्ली में आप की सरकार ने किसानों के लिए उच्च बिजली दरें निर्धारित कर रखी है। किसानों से वर्तमान में दिल्ली में बिजली के लिए वाणिज्यिक दरों पर शुल्क लिया जा रहा है। सिंचाई एवं अन्य कृषि कार्यों के लिए सस्ती बिजली जरूरी है लेकिन दिल्ली में किसानों से कृषि बिजली के लिए बड़ी राशी वसूली जा

Dainik Bhaskar हिमाचल के 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' भ्रमण पर निकले:4 राज्यों के ऐतिहासिक जगहों पर जाएंगे, CM बोले- इन्हें भी घूमने का अधिकार

हिमाचल प्रदेश के 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' यानी जिन बच्चों ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया है, ऐसे 22 बच्चों को प्रदेश सरकार ने गुरुवार को चार राज्यों के भ्रमण पर भेजा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने इन बच्चों को लेकर गई बस को सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश के 22 बच्चे चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा और गोवा का भ्रमण करेंगे। इन बच्चों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत चार राज्यों के भ्रमण पर भेजा गया है। इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इस भ्रमण के दौरान इन बच्चों को ऐतिहासिक जगह पर ले जाया जाएगा, जहां इन बच्चों मनोरंजन भी होगा और ऐतिहासिक जगह का ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे। सरकार ने बजट सत्र में बनाया कानून बता दें कि राज्य सरकार ने बिन मां-बाप के बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा दिया है। इसके लिए विधानसभा के बजट सत्र में बाकायदा कानून बनाया गया। इससे ऐसे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, घूमना फिरना उनका अधिकार हो गया है। सरकार ही इन बच्चों का 26 साल की उम्र तक पालन-पोषण भी करेगी। दिल्ली से बाय-एयर गोवा जाएंगे बच्चे मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है, सरकार ही उनकी माता और पिता है। सरकार ने ऐसे बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट बनाया है। इनका भी घूमने-फिरने का अधिकार है। इसी कानून के तहत आज चंडीगढ़ जाएंगे। फिर शताब्दी से दिल्ली जाएंगे। यहां लालकिला, फिर आगरा जाएंगे। दिल्ली से बाय एयर गोवा जाएंगे।

Dainik Bhaskar टाइगर ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, VIDEO:अलवर के कई गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात; ग्रामीण बोले-दरवाजा खोला तो बाघ खड़ा था

दौसा और अलवर जिले के गांवों में टाइगर (एसटी-2402) की दहशत है। दौसा के महुखुर्द गांव में रेस्क्यू के दौरान टाइगर ने वन विभाग की टीम की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान गाड़ी का कांच टूट गया था, लेकिन किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई। पिछले 30 घंटों से वन विभाग की टीमें टाइगर को पकड़ नहीं पाई है। सरिस्का और रणथंभौर टाइगर रिजर्व की टीमें इसे ट्रैंकुलाइज करने की कोशिश में लगी हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। टाइगर की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। दरअसल, टाइगर ने 1 दिन पहले दौसा के महुखुर्द गांव में एक महिला समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया था। इसके बाद से ही टीमें इसे रेस्क्यू करने में जुटी है। दिनभर की कोशिशों के बाद भी इसे पकड़ा नहीं जा सका था। रात को टाइगर दौसा से निकलकर अलवर के करणपुरा गांव में पहुंच गया। दहाड़ सुनकर बाहर निकले तो घर के सामने बाघ खड़ा था ग्रामीण राम खिलाड़ी मीणा ने बताया- सुबह 4:30 बजे टाइगर घर के आंगन में घुस गया था। उसने जोरदार दहाड़ लगाई। दहाड़ इतनी तेज थी कि ऐसा लगा जैसे मकान गिर जाएगा। जब हम सभी दहाड़ सुनकर बाहर निकले तो बाघ घर के सामने खड़ा था। हमने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इसके बाद टाइगर खेतों के रास्ते से होता हुआ भाग गया। सरसों के खेत में मिले टाइगर के पगमार्क बांदीकुई (दौसा) रेंजर दीपक शर्मा ने बताया- गुरुवार सुबह टाइगर की लोकेशन ट्रेस करने के लिए टीम ने अभियान फिर शुरू किया। उसकी लोकेशन दौसा के महुखुर्द गांव से 2 किमी दूर करिरीया गांव में मिली। इसके बाद वह दौसा के दुब्बी गांव से होते हुए अलवर जिले के करणपुरा गांव तक पहुंच गया है। यहां टीम की ओर से ट्रैप के लिए पिंजरा लगाया गया है। उन्होंने बताया- करणपुरा गांव स्थित एक सरसों के खेतों में टाइगर के पगमार्क मिले हैं। यह एरिया सरिस्का टाइगर रिजर्व से 38 किमी दूर है। करणपुरा गांव में खेतों में टाइगर के पगमार्ग मिलने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज रात तक टाइगर फिर से सरिस्का एरिया में लौट सकता है। कल अंधेरा होने के बाद रोक दिया था रेस्क्यू ऑपरेशन रेंजर ने बताया- सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकलकर यह टाइगर (ST 2402) करीब 29 किलोमीटर दूर महुखुर्द गांव (बांदीकुई, दौसा) एरिया में 1 जनवरी को पहुंच गया था। यहां सुबह 7.30 बजे टाइगर

Dainik Bhaskar केरल में स्कूल बस पलटी, एक छात्रा की मौत:14 बच्चे घायल; पुल से उतरते समय हादसा; बस खंभे से टकराई, 2 बार पलटी

केरल के कन्नूर में बुधवार शाम को एक स्कूल बस पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई। 14 बच्चे घायल हैं। यह बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल की थी। स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को घर वापस ले जा रही थी। पुल से उतरते समय ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया। बस तेजी से ढाल से नीचे उतरने लगी। तभी एक चौराहे के पास खंभे से टकराकर दो बार पलट गई। CCTV में हादसा कैद हुआ, बच्ची बस के नीचे आई यह पूरा हादसा पास में घर पर लगे एक CCTV में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस जैसे ही ढाल से उतरने लगती है। उसका संतुलन खो जाता है। बस बाईं ओर पलटने लगती है। रोड किनारे एक खंभा लगा था। बस खंभे से टकराकर पलटती है। बस में झटका लगने से एक छात्रा खिड़की से बाहर गिर जाती है। बस उसके ऊपर पलट जाती है। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। स्टूडेंट की पहचान क्लास 5th में पढ़ने वाली नेध्या के रूप में हुई है। सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जयपुर LPG ब्लास्ट, टैंकर से टक्कर; करीब 500 मीटर के एरिया में फैल गई थी गैस राजस्थान के जयपुर में 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक ट्रक एलपीजी टैंकर से टकरा गया था। नोजल फटने से गैस भांकरोटा में करीब 500 मीटर एरिया तक फैल गई थी। गाड़ियों में स्पार्क और अलग-अलग कारणों से वहां मौजूद 40 से ज्यादा गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई थी। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर...​​​​​​​

Dainik Bhaskar बच्ची के सिर-पैर कुत्ते खा गए, आंतें बाहर आईं; मौत:सात साल की लड़की को दबोचकर सरसों के खेत में ले गए, चमड़ी सहित बाल उखाड़े

सात साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला। उसके सिर और पैर को खा गए। पेट को इतना नोचा कि आंते बाहर आ गईं। चमड़ी सहित बाल उखाड़ डाले। लहूलुहान बॉडी जिसने भी देखी, उसका कलेजा मुंह को आया। बच्ची अपनी बहनों के साथ खेत से घर लौट रही थी। तभी यह हादसा हो गया। यह घटना खैरथल-तिजारा के पास किरवारी गांव का है। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुई। जिस खेत में कुत्तों ने लड़की पर हमला किया, वहां सरसों की फसल पूरी तरह टूट चुकी है। वहां की स्थिति देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्तों ने किस तरह से बच्ची को खाया होगा। मौके पर बच्ची के सिर के पूरे बाल चमड़ी के साथ पड़े हुए थे। वहां की मिट्टी खून सन गई थी। घर से डेढ़ किमी दूर खेत में गई थी किरवारी गांव के रहने वाले आस मोहम्मद ने बताया- मेरे छोटे भाई साहुन की इकलौती बेटी इकराना (7) एक जनवरी की दोपहर में खेत में बने कुएं पर गई थी। कुएं की घर से दूरी करीब डेढ़ किमी है। उसके साथ जानिस्ता (9), अलफिजा (6), वफाना (9), रोनिसा (8) भी थीं। जानिस्ता और अलफिजा मेरे भाई फारूक की, वफाना मेरे भतीजे अनीश की बेटी है। रिश्ते में मेरे दामाद लगने वाले ओसाफ की बेटी रोनिसा है। खेत पर मेरे पिता सरदार खान पहले से मौजूद थे। दादा के बाजार जाने के बाद हुई घटना सरदार खान लड़कियों को इधर-उधर न जाने की बात बोलकर बाजार चले गए। इसके बाद सभी लड़कियां खेतों के बीच से पगडंडी के रास्ते होते हुए अपने घर लौट रही थीं। सभी के पास थोड़ी-थोड़ी सूखी लकड़ियां थीं। खेत से निकलकर एक किलोमीटर चलने के बाद कुत्तों ने लड़कियों को घेर लिया। देखते ही देखते हमला कर दिया। इकराना को छोड़कर सभी लड़कियां मौके से भाग खड़ी हुईं। कुत्तों ने इकराना पर हमला कर दिया। उसे घसीटते हुए सरसों के खेत में ले गए। पड़ोसी खेत वालों ने कुत्तों को भगाया पास में खेत में काम कर रहे बलराम यादव और कृष्ण यादव के पास बाकी लड़कियां भागते हुए पहुंचीं। पूरी घटनाक्रम के बारे में बताया। बलराम और कृष्ण लोहे के पाइप लेकर उस ओर दौड़े। वहां देखा कि सरसों के खेत में 5 से 6 कुत्ते एक बच्ची को नोच रहे हैं। उन्होंने तुरंत कुत्तों को मारकर भगाया और बच्ची को ट्रैक्टर में लेकर सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल के लिए भागे। इस दौरान कुत्तों ने उनका पीछा भी किया। जाम में ट्रैक्टर फंसा तो बाइक से ले गए हॉस्पिटल इधर पास में पेड़ों की छंटाई कर र

Dainik Bhaskar हाई सिक्योरिटी में पीथमपुर पहुंचे जहरीले कचरे वाले 12 कंटेनर:250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर,लंबे जाम लगे; सुबह 5 बजे रामकी एनवायरो फैक्ट्री लाए गए

यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीले कचरा लेकर भोपाल से निकले 12 कंटेनर हाई सिक्योरिटी के साथ पीथमपुर पहुंच गए हैं। सभी कंटेनर बुधवार रात 9 बजे 337 मीट्रिक टन कचरा लेकर रवाना हुए थे। देर रात लगभग 2:40 बजे इंदौर बायपास होते हुए पीथमपुर और गुरुवार सुबह 5 बजे आशापुरा गांव स्थित फैक्ट्री में पहुंचे। फैक्ट्री पहाड़ी पर है, इसलिए कंटेनर्स को चढ़ाने में सावधानी बरती गई। कोहरे के कारण सफर थोड़ा मुश्किल था, इसमें 8 घंटे लगे। इसके लिए भोपाल से पीथमपुर के बीच 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। जहरीला कचरा लोड कंटेनर्स के आगे-पीछे 2 किमी तक ट्रैफिक रोका गया। कंटेनर्स के आगे पुलिस की 5 गाड़ियां थीं। 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। कंटेनर्स के लिए बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर की वजह से जगह-जगह जाम के हालात बने। 4 दिन में पैक हुआ 337 मीट्रिक टन कचरा कचरे की शिफ्टिंग की प्रोसेस रविवार दोपहर से शुरू हुई थी। 4 दिन बैग्स में 337 मीट्रिक टन कचरा पैक किया गया। मंगलवार रात से इसे कंटेनर्स में लोड करना शुरू किया। बुधवार दोपहर तक प्रोसेस पूरी कर ली गई और रात में इसे पीथमपुर की ओर रवाना कर दिया गया। यूनियन कार्बाइड के इस रसायनिक कचरे को पीथमपुर की रामकी एनवायरो कंपनी में जलाया जाएगा। हाईकोर्ट ने 6 जनवरी तक इस जहरीले कचरे को हटाने के निर्देश दिए थे। 3 जनवरी यानी शुक्रवार को सरकार को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करना है। रसायनिक कचरे से भरे कंटेनर्स की 3 तस्वीरें देखिए- इस रास्ते पीथमपुर पहुंचे 12 कंटेनर 40-50 किमी/घंटे की स्पीड से चले कंटेनर कचरा ले जाने वाले ये खास कंटेनर्स की स्पीड लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड थी। रास्ते में कुछ देर के लिए रोका भी जा रहा था। कंटेनर्स के साथ पुलिस सुरक्षा बल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और क्विक रिस्पॉन्स टीम मौजूद रही। हर कंटेनर में दो ड्राइवर थे। कचरे के लिए 40 साल लंबी कानूनी लड़ाई धार जिले के पीथमपुर में एकमात्र प्लांट एमपी में औद्योगिक इकाइयों में निकलने वाले रासायनिक और अन्य अपशिष्ट के निष्पादन के लिए धार जिले के पीथमपुर में एकमात्र प्लांट है। यहां पर कचरे को जलाने काम किया जाता है। यह प्लांट सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के दिशा-निर्देशानुसार संचालित है। हर घंटे जलाया गया था 90 किलो कचरा पीथमपुर स्थित इंसीरेनेटर में 13 अगस्त 2015 को भी

Dainik Bhaskar लालू यादव का नीतीश कुमार को ऑफर, साथ आएं:RJD सुप्रीमो बोले- उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, CM ने हाथ जोड़े

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार CM नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे तो खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे ? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करें। हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।' एक निजी चैनल से नए साल के पहले दिन बातचीत के दौरान लालू यादव ने ये बातें कही हैं। लालू के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा 'मीडिया के सवालों को टालने के लिए राजद सुप्रीमो ने ऐसा कहा था। मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।' सीएम नीतीश से गुरुवार को मीडिया ने लालू के ऑफर को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ लिए, मुस्कुराते हुए कहा क्या बोल रहे हैं?। मौके पर मौजूद राज्यपाल आरिफ खान ने कहा कि 'आज शपथ ग्रहण का दिन है। पॉलिटिकल बातें नहीं करनी चाहिए।' लालू-तेजस्वी से मुलाकात के सवाल पर कहा 'इन सभी लोगों से 1975 से रिश्ता रहा है। इनके शहर आया हूं। मिलना हमारा फर्ज बनता है। सभी बातों को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।' नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है, लेकिन ये दावा भी किया कि इस साल नीतीश सरकार की विदाई तय है। 'नए साल में नई सरकार बनाएंगे। वहीं नए साल में नई सरकार चुनाव से पहले या बाद बनने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि आप लोगों को चर्चा चाहिए।' तेजस्वी ने कहा कि, 'ठंडा है भुजा खाएं मजा लीजिए, हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामनाएं देते हैं, और इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है।' तेजस्वी ने आगे कहा था कि 'नए साल पर हमने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म करेंगे। नए साल में हम नई सरकार बनाएंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे, जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी। जहां अफसरशाही खत्म होगी, सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहा तो हम अपने संकल्प में सफल होंगे। इस नए साल में हमें बिहार को आगे ले जाना है। खेत में 20 साल से एक ही ब्रांड का बीज अगर डालेंगे तो खेत और फसल दोनों बर्बाद होगी। इसलिए अब समय आ गया है, कि नए ब्रांड का नया बीज डाला जाए।' लालू के बयान पर बीजेपी बोली- वो लोकसभा चुनाव

Dainik Bhaskar भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर में न्यू ईयर मनाने गए 3 युवकों का होटल में शव मिला

जम्मू-कश्मीर में डोडा में न्यू ईयर मनाने गए तीन युवकों का होटल में शव मिला। डोडा के SSP संदीप मेहता ने कहा, हमें जम्मू से एक कॉल आया कि आशुतोष नाम का एक व्यक्ति जो अपने दो दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए भद्रवाह आया था। तीनों युवकों की होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकेश, आशुतोष और सनी के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।

Dainik Bhaskar BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर:प्रशासन ने गैरकानूनी बताया, री-एग्जाम को लेकर कल पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद

बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी रद्द करने और री एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वो गर्दनीबाग धरना स्थल पर 13 दिसंबर से धरने पर हैं। कैंडिडेट्स की मांगों और बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गुरुवार शाम 5 बजे से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि 'यह आमरण अनशन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।' पटना प्रशासन ने पीके के आमरण अनशन को गैरकानूनी बताया है। प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि जनसुराज के प्रशांत किशोर की ओर से करीब 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समीप 5 सूत्री मांगों को लेकर बैठे हैं। जबकि, पटना हाईकोर्ट के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित है। प्रशांत किशोर बिना अनुमति के प्रतिबंधित स्थल पर बैठे हैं, जो गैरकानूनी है। इसके लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर नोटिस जारी किया जा रहा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी लगातार अभ्यर्थियों के लिए हल्ला बोल रहे हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। बिहार बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है। पप्पू यादव ने अपने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है। सांसद ने छात्रों से सहयोग की अपील की है। इससे पहले पप्पू यादव ने 25 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया था कि अगर सरकार ने पूरी BPSC की परीक्षा कैंसिल नहीं कि तो जनवरी के फर्स्ट वीक में हम बिहार बंद करेंगे। 'छात्र की आत्महत्या का जिम्मेदार आयोग' पप्पू यादव आरोप लगा चुके हैं कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली हुई है और लगभग 500 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। उन्होंने एक छात्र की आत्महत्या के मामले को लेकर भी आरोप लगाए थे, जिसमें उस छात्र ने बीपीएससी परीक्षा पास कराने के लिए पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया था। पप्पू यादव ने कहा था कि यह आत्महत्या के लिए पूरी तरह से आयोग जिम्मेदार है और उन्होंने हाईकोर्ट से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। BPSC कैंडिडेट्स 13 दिसंबर से कर रहे प्रदर्शन परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी। कैंडिडेट्स ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और कहा था कि बापू सेंटर पर हुई परीक्षा का पेपर दिन में ही लीक हो गया था। आयोग ने भी गड़बड़ी मानी थी और

AD
AD