Dainik Bhaskar Dainik Bhaskar

Dainik Bhaskar मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- मनु समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न:दावा-संभल मस्जिद में मंदिर के सबूत; लालू के गठबंधन वाले ऑफर पर नीतीश ने हाथ जोड़े

नमस्कार, कल की बड़ी खबर नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के ऐलान से जुड़ी रही। मनु भाकर और डी गुकेश समेत चार खिलाडियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दूसरी बड़ी खबर बिहार की राजनीति को लेकर रही। RJD सुप्रीमो लालू यादव के गठबंधन वाले ऑफर पर CM नीतीश ने हाथ जोड़ लिए। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. शाह बोले- कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप पर पड़ा होगा; कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। कुछ लोगों ने इसे अलग करने की कोशिश की, लेकिन उस बाधा को भी हटा दिया गया है। जो कुछ भी हमने गंवाया था, वो हम जल्दी वापस ले लेंगे। शाह ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि कश्मीर को कश्यप की भूमि के नाम से जाना जाता है, शायद हो सकता है कि उनके नाम से कश्मीर का नाम पड़ा हो। शाह की इतिहासकारों से अपील: गृहमंत्री ने कहा कि इतिहासकारों ने कश्मीर का इतिहास पुस्तकों के जरिए बताने की कोशिश की। मैं इतिहासकारों से अपील करता हूं कि वे हमारे हजारों साल के पुराने इतिहास को तथ्यों के साथ लिखें। जब 8000 साल पुरानी पुस्तकों में कश्मीर और झेलम का जिक्र है, तो कोई भी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कश्मीर किसका है। कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है और हमेशा से रहा है। कोई भी इसे कानून की धाराओं का उपयोग करके अलग नहीं कर सकता। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. मनु भाकर, गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को खेल रत्न; 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, इसमें 17 पैरा-एथलीट खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान कर दिया है। ओलिंपिक में डबल मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलेगा, इनमें 2 लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए हैं। 34 प्लेयर्स को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा, इनमें 17 पैरा-एथलीट हैं, जबकि 2 लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए हैं। 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड सेरेमनी होगी। नेशनल अवॉर्ड की पूरी लिस्ट पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की घुसपैठ करा रही, सैनिक महिलाओ

Dainik Bhaskar BJP ने राज्यों के लिए चुनाव अधिकारियों का ऐलान किया:मनोहर लाल खट्टर को बिहार और शिवराज सिंह को कर्नाटक की जिम्मेदारी, भाजपा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे

भाजपा ने प्रदेश अध्यक्षों और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 29 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को बिहार और शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को गुजरात, पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश और धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये इन राज्यों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल काउंसिल मेंबर्स का चुनेंगे। संगठन चुनाव को लेकर 28 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी की बैठक हुई थी। लद्दाख भाजपा महासचिव पीटी कुंजांग ने बताया था कि पार्टी के संविधान के मुताबिक 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव पूरे कराने हैं। 15 जनवरी तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे। इसके अलावा राज्यों में जिला अध्यक्षों का चुनाव भी किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और जनवरी अंत तक भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

Dainik Bhaskar चंद्रशेखर रावण पर हमला करने वाला करनाल में गिरफ्तार:दो साल पहले सहारनपुर में की दी फायरिंग; देशी पिस्तौल और जिंदा रौंद बरामद

करनाल के निसिंग थाना पुलिस ने अवैध पिस्तौल समेत बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसी ने करीब दो साल पहले सहारनपुर में भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर गोली चलाई थी। आरोपी का नाम विकास उर्फ विक्की है और वह गांव गोन्दर गांव का रहने वाला है। गांव के पास से ही सीआईए ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है। तलाशी में देशी पिस्तौल और जिंदा रौंद बरामद पुलिस को 1 जनवरी को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली] तो उसकी नीली पैंट की जेब से 32 बोर का एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल की मैगजीन और चैम्बर दोनों खाली थे। आरोपी की दूसरी जेब से सफेद रुमाल में बंधे दो जिंदा रौंद बरामद हुए। बरामद पिस्तौल लकड़ी के बट और लोहे की बैरल के साथ था, जिसकी माप 20.6 सैंटीमीटर पाई गई। आरोपी के पास न तो पिस्तौल का लाइसेंस था और न ही जिंदा रौंद रखने का कोई परमिट। क्या है चंद्रशेखर पर हमले का मामला करीब दो साल पहले उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था। वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे। हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई थी। फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गए हैं। CCTV फुटेज में गाड़ी का नंबर HR-70D-0278 दिख रहा है। हमलावर घटना से 7 किलोमीटर दूर मिलकपुर गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार छोड़कर फरार हो गए थे।

Dainik Bhaskar बांग्लादेश के खिलाफ आंखें लाल करने का समय आ गया:तोगड़िया बोले- हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कानून,डंडे दोनों का सहारा लेंगे, नरेंद्र भाई-अमित भाई कदम उठाएंगे

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (VHP) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार (2 जनवरी) को सूरत में विभिन्न समुदायों के नेताओं से मुलाकात की। वहीं आगामी महाकुंभ में भीड़ जुटाने के लिए VHP की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी। तोगड़िया ने कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं के लिए हम जरूरत पड़ने पर कानून और डंडे दोनों की मदद लेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में उन्होंने कहा कि एक बार आंख लाल हुई तो पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया। अगर हमने अभी आंखें लाल कर लीं तो बांग्लादेश चार हिस्सों में बंट जाएगा। बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए जिस तरह मैं शरमा रहा हूं, सरकार को भी शरमाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि नरेंद्र भाई, अमित भाई और राजनाथ सिंह बांग्लादेश के खिलाफ जरूर कुछ कदम उठाएंगे। अब बांग्लादेश के खिलाफ आंख लाल करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हिंदुओं की रक्षा के लिए काम किया जाएगा। हम लोगों को इस तरह से जागरूक करेंगे कि गांव-गांव में हनुमान चालीसा का पाठ हो, हिंदुओं की सुरक्षा का इंतजाम हो। देश में हिंदुओं की बहुसंख्यक आबादी को बनाए रखने के लिए जहां कानून का इस्तेमाल करना जरूरी होगा वहां हम कानून का इस्तेमाल करेंगे, जहां डंडे का इस्तेमाल करना जरूरी होगा वहां हम इसका इस्तेमाल भी करेंगे। महाकुंभ में हजारों लोगों की व्यवस्था प्रवीण तोगड़िया ने आगे बताया कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में करोड़ों लोग शामिल होने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से रोजाना एक लाख लोगों के लिए चाय और नाश्ता का इंतजाम किया गया है। पीने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराया जाएगा। एक लाख कंबल बांटे जाएंगे और 8000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

Dainik Bhaskar लड़की के प्यार में पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक:बिना वीजा की सरहद पार; मां को कॉल कर बोला- मकसद पूरा हुआ

अलीगढ़ का युवक बादल बाबू प्रेमिका से मिलने के लिए बिना वीजा सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। वहां से अपनी मां को वीडियो कॉल कर कहा- जिसके लिए घर से निकला था, वो मकसद पूरा हुआ। बादल की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। प्यार परवान चढ़ा तो वह घरवालों को बिना बताए वह पाकिस्तान पहुंच गया। वहां उसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस करने के जुर्म में अरेस्ट कर लिया। अब बादल पाकिस्तान की जेल में बंद है। बादल दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। घर वालों को पता ही नहीं था कि वह पाकिस्तान में है। माता-पिता ने बताया, हमें सोशल मीडिया से पता चला कि बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है। हमें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। हमें लगा कि वह दिल्ली में है। यह सूचना मिलने के बाद झटका लगा। घर वालों ने अब भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे हस्तक्षेप करें। बादल की रिहाई के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत करें। 27 दिसंबर को पाकिस्तानी पुलिस ने पकड़ा था बादल बाबू अलीगढ़ में बरला थाना क्षेत्र के खिटकारी गांव का रहने वाला है। कुछ महीने पहले फेसबुक पर उसकी पाकिस्तान में रहने वाली एक युवती से बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई और दोनों में नंबर एक्सचेंज हुए। फिर बातचीत प्यार में बदल गई। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन में 27 दिसंबर को बादल को गिरफ्तार किया गया। बादल ने बिना किसी वैध दस्तावेज या वीजा के सरहद पार किया था। उसके खिलाफ पाकिस्तान विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 13 और 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट ने बादल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसे 10 जनवरी, 2025 को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिवाली से पहले की थी कॉल मां गायत्री देवी ने बताया, दिवाली से पहले बादल ने कॉल की थी। उसने बताया था कि जिसकी तलाश में घर से निकला था, वो मुझे मिल गई है। मैं अपने दोस्त के फोन से कॉल कर रहा हूं। इस कॉल के बाद मां को लगा कि उसका बेटा दिल्ली में है और उसकी नौकरी लग गई है। मां ने कहा, हम चाहते हैं कि बेटे को वापस भारत लाया जाए। हमें नहीं पता कि उसे कैसे वापस लाया जाएगा। हम प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वह एक सीधा-सादा लड़का है। उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था। पित

Dainik Bhaskar शाह बोले- कश्मीर का नाम कश्यप हो सकता है:शासकों को खुश करने के लिए इतिहास लिखने का वक्त गया

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में 'जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख थ्रू द एजेस' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर का नाम कश्यप के नाम पर हो सकता है। इतिहासकारों ने कश्मीर का इतिहास पुस्तकों के जरिए बताने की कोशिश की। मेरी इतिहासकारों से अपील है कि प्रमाण के आधार पर इतिहास लिखें। उन्होंने कहा- 150 साल का एक दौर था, जब इतिहास का मतलब दिल्ली दरीबा से बल्ली मारान तक और लुटियन से जिमखाना तक था। इतिहास यहीं तक सीमित था। यह समय शासकों को खुश करने के लिए लिखे गए इतिहास से खुद को मुक्त करने का है। मैं इतिहासकारों से अपील करता हूं कि वे हमारे हजारों साल पुराने इतिहास को तथ्यों के साथ लिखें। शाह ने कहा कि कश्मीर का भारत से न टूटनेवाला जोड़ है। लद्दाख में मंदिर तोड़े गए, कश्मीर में आजादी के बाद गलतियां हुईं, फिर उन्हें सुधारा गया। शंकराचार्य का जिक्र, सिल्क रूट, हेमिष मठ से साबित होता है कि कश्मीर में ही भारत की संस्कृति की नींव पड़ी थी। सूफी, बौध और शैल मठ सभी ने कश्मीर में विकास किया। देश की जनता के सामने सही चीजों को रखा जाए। भारत दुनिया का एकमात्र भू-सांस्कृतिक देश उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी देशों का अस्तित्व भू-राजनीतिक है। वे युद्ध या समझौते के परिणामस्वरूप सीमाओं से बने हैं। भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो ‘भू-सांस्कृतिक’ देश है और सीमाएं संस्कृति के कारण परिभाषित होती हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी, गांधार से ओडिशा और बंगाल से असम तक हम अपनी संस्कृति के कारण जुड़े हुए हैं, जो लोग किसी देश को भू-राजनीतिक के रूप में परिभाषित करते हैं, वे हमारे देश को परिभाषित नहीं कर सकते। देश को जोड़ने वाले तथ्यों को समझना होगा शाह ने कहा- भारत को समझने के लिए हमारे देश को जोड़ने वाले तथ्यों को समझना होगा। कश्मीर और लद्दाख कहां थे, इसका विश्लेषण इस आधार पर करना कि इस पर किसने शासन किया, यहां कौन रहता था और क्या समझौते हुए, व्यर्थ है। केवल इतिहास की कुटिल दृष्टि वाले इतिहासकार ही ऐसा कर सकते हैं। भारत की 10,000 साल पुरानी संस्कृति कश्मीर में भी मौजूद थी। जब 8000 साल पुरानी पुस्तकों में कश्मीर और झेलम का जिक्र है, तो कोई भी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कश्मीर किसका है। कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है और हमेशा से रहा है। कोई भी इसे कानून की धाराओं का उपयोग करके अलग नहीं क

Dainik Bhaskar संभल जामा मस्जिद की 45 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट दाखिल:1200 फोटो-वीडियो भी कोर्ट में जमा; हिंदू पक्ष का दावा- ये श्रीहरिहर मंदिर

संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट चंदौसी कोर्ट में दाखिल कर दी गई। गुरुवार को एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने करीब 45 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है। 4.5 घंटे की वीडियोग्राफी और 1200 से अधिक फोटो भी अदालत को दिए गए हैं। शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने वाली याचिकाओं की जांच के लिए संभल की सिविल कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को जिम्मेदारी दी थी। पिछले साल 19 नवंबर की शाम करीब डेढ़ घंटे सर्वे चला था। इसके बाद 24 नवंबर की सुबह टीम ने 3 घंटे सर्वे किया। उसी दिन हिंसा हो गई, जिसमें गोली लगने से 5 लोग मारे गए थे। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा, आज रिपोर्ट पूरी कर कोर्ट में पेश की गई। रिपोर्ट 40-45 पन्नों की है। इसे सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में पेश किया गया। हमने 2 दिन सर्वे किया था। सर्वे में जो भी फोटो-वीडियो मिले थे, उसके आधार पर रिपोर्ट सिविल डिवीजन जज आदित्य सिंह की कोर्ट में जमा कर दी गई है। जब भी रिपोर्ट ओपन होगी, सारी जानकारी सामने आएगी। यह पूछे जाने पर कि मामले में अगली सुनवाई कब होगी, राघव ने कहा- इस मामले में विपक्षी अगर हाईकोर्ट जाते हैं तो उसके आधार पर देखा जाएगा कि आगे क्या होगा। एडवोकेट कमिश्नर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक रिपोर्ट नहीं खुलेगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश न आने तक रिपोर्ट में क्या है, ये जज भी नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि चूंकि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए रिपोर्ट पेश होने में कुछ ज्यादा समय लग गया। जामा मस्जिद की 3 तस्वीरें देखिए... हिंदू पक्ष ने 95 पेज की याचिका में 2 किताब और 1 रिपोर्ट को आधार बनाया कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरि ने दावा किया कि शाही जामा मस्जिद श्रीहरिहर मंदिर है। मस्जिद में मंदिर के कई प्रमाण हैं। यहीं पर भगवान विष्णु के दशावतार कल्कि का अवतार होना है। शाही जामा मस्जिद सदर कोतवाली क्षेत्र के कोट पूर्वी में स्थित है। 19 नवंबर को 8 लोग मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे और एक याचिका दायर की। इनमें सुप्रीम कोर्ट के वकील हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णुशंकर जैन प्रमुख हैं। ये दोनों ताजमहल, कुतुब मीनार, मथुरा, काशी और मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला के मामले को भी देख रहे हैं। इनके अलावा याचिकाकर्ताओं में वकील पार्थ यादव, केला मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी, महंत दीनानाथ, सामाजिक कार्यकर्ता वेदपाल सिंह, मदनपाल

Dainik Bhaskar ममता का दावा- BSF बांग्लादेशियों की घुसपैठ करा रही:कहा- ये केंद्र सरकार का एजेंडा, घुसपैठ नहीं रोकी तो BSF के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बांग्लादेशी घुसपैठियों की बंगाल में घुसने में मदद करती है। इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है। ये सब केंद्र सरकार का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि अगर BSF ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देना जारी रखती है, तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। हमने कई बार केंद्र सरकार को इस बारे में बताया है। केंद्र जो भी फैसला लेगा हम उसे मानेंगे। हम केंद्र को एक विरोध पत्र भी भेजेंगे। बनर्जी ने कहा- BSF बॉर्डर पर अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए तैनात है लेकिन वे इस्लामपुर, सीताई और चोपड़ा बॉर्डर से बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री की परमिशन दे रही है। BSF महिलाओं के खिलाफ भी अत्याचार कर रही है। वे घुसपैठियों को बंगाल में आने देंगे और TMC पर दोष मढ़ देंगे तो ऐसा नहीं होगा। गिरिराज सिंह बोले- बंगाल सरकार ने बांग्लादेशियों के लिए लाल कालीन बिछाया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए 'नर्सरी' बन गया है। बंगाल सरकार ने शुरू में बांग्लादेशियों के लिए लाल कालीन बिछाया और फिर TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने बांग्लादेशियों के नाम पर राजनीति की। यह हास्यापद है। इन लोगों को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। बांग्लादेशी कब्जा करेंगे तो क्या हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे ममता बनर्जी ने 9 दिसंबर को बांग्लादेशी नेताओं के उस बयान का जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अधिकार है। ममता ने कहा था कि आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे? ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की थी कि वे बांग्लादेश में दिए जा रहे बयानों से परेशान न हों। उन्होंने जनता को यकीन दिलाया कि पश्चिम बंगाल हमेशा केंद्र के फैसले का समर्थन करेगा। ममता ने लोगों से कहा था कि शांत रहें, स्वस्थ रहें और मन की शांति बनाए रखें। पूरी खबर पढ़ें...

Dainik Bhaskar UP के मंत्री बोले– STF मेरे सीने पर गोली मारे:तकनीकी शिक्षा विभाग में 7 डायरेक्टर OBC/SC बनाए, इसलिए अफसर साजिश रच रहे

उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने गुरुवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, मेरी गलती बस इतनी है कि 14 में से सात डायरेक्टर वंचित वर्ग के बनाए। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ही सारे षडयंत्र की जड़ है। स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, लेकिन हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो। अगर, अब उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया तो वह लड़ेंगे, डरेंगे नहीं। मंत्री आशीष लखनऊ में जिस वक्त ये दावा कर रहे थे, उनके बगल में पत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी थीं। अनुप्रिया ने कहा, हमारी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता या चुने हुए जनप्रतिनिधि पर आंच आएगी तो अपना दल चुप नहीं बैठेगा। प्रतिष्ठा के साथ समझौता मेरी पार्टी नहीं करेगी। दरअसल, आशीष की साली और अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल ने बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। आरोप लगाया कि आशीष पटेल के विभाग में लेक्चरर्स (प्रवक्ता) को नियम के खिलाफ प्रमोट कर विभागाध्यक्ष बनाया गया। एक-एक प्रवक्ता से 25-25 लाख रुपए की रिश्वत ली गई है। उन्होंने राज्यपाल से 9 दिसंबर, 2024 को जारी प्रमोशन का आदेश भी निरस्त करने की मांग की। SIT जांच की भी मांग की। पल्लवी पटेल सिराथू विधानसभा से सपा विधायक हैं और उनका अपनी एक अलग पार्टी अपना दल (कमेरावादी) है। सूत्रों का कहना है कि आशीष पटेल को शक है कि उनके खिलाफ सरकार ही षडयंत्र रच रही है। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार का नाम नहीं लिया। सिर्फ अफसरों को टारगेट किया। धरना मास्टर का कॉल रिकॉर्ड खुलवा लीजिए आशीष पटेल ने कहा, मीडिया को आइटम चाहिए और वो आइटम मिल जाता है। मीडिया सिर्फ आशीष पटेल की बात नहीं छापती। मैं और अनुप्रिया मंत्री हैं। हमारी संपत्ति PMO की वेबसाइट पर छपी हुई है। उसको कोई नहीं निकालता। उन्होंने पल्लवी पटेल का नाम लिए बगैर कहा कि सरकार की एक धरना मास्टर हैं, 2 जुलाई हुई तो धरना, 17 अक्टूबर हुआ तो धरना। मीडिया के साथी को एक धरना मास्टर चाहिए उसको छापते रहते हैं। उनको प्रायोजित किया जाता है और जब भी मौका मिलता है तो उनको धरने पर बैठा दिया जाता है। धरना मास्टर के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड खुलवा लीजिए। सब पता चल जाएगा कि यह खेल कहां से चल रहा है। उन्होंने अपनी और अपनी पत्न

Dainik Bhaskar हरिद्वार में रेवाड़ी ​​​​​​​के 4 दोस्तों की मौत, 1 गंभीर:खड़े ट्रक में घुसी ओवरस्पीड कार; नए साल पर घूमने गए थे

उत्तराखंड के हरिद्वार में खड़े ट्रक में ओवरस्पीड कार घुस गई। जिससे रेवाड़ी के 4 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि पांचवां गंभीर घायल हैं। सभी दोस्त नए साल पर हरिद्वार घूमने गए थे। मरने वालों में दो चचेरे भाई भी शामिल हैं। हादसा हरिद्वार के पास हाईवे पर देर रात हुआ है। जहां सड़क किनारे खड़े सीमेंट से भरे ट्रक में कार घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवकों की मौके मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल है। सभी युवक रेवाड़ी के ​​​​​​​लीसाना गांव के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय​​​​​​​ केहर, 38 वर्षीय प्रकाश, 25 वर्षीय आदित्य और 27 वर्षीय मनीष के नाम से हुई है। जबकि 37 वर्षीय महिपाल ​​​​​​​अस्पताल में मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है। माता-पिता का इकलौता बेटा था मनीष परिजनों के मुताबिक, मृतक केहर सिंह शादीशुदा है और सरकारी नौकरी करता था। उसका एक लड़का भी है। वहीं मृतक मनीष लिसाना कॉलेज में ही कर्मचारी था। जबकि मनीष के दो बच्चे हैं। मनीष अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था। मनीष और केहर सिंह दोनों चचेरे भाई थे। तीसरा प्रकाश टैक्सी ड्राइवर है और इसके भी दो बच्चे हैं। जबकि चौथा आदित्य मजदूरी का काम करता था और उसकी एक बहन भी है।​​​​​​​ जबकि पांचवा युवक घायल महिपाल टैक्सी ड्राइवर है और इसके दो बच्चे हैं।

Dainik Bhaskar दिल्ली में फर्जी वोटर ID पर पोस्टर वार:भाजपा बोली- केजरीवाल वोटों का फर्जीवाड़ा कर सत्ता बचाने में लगे; AAP का जवाब- वे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) का पोस्टर कैंपेन शुरू हो गया है। भाजपा ने पोस्टर जारी किया है, जिसमें केजरीवाल के फोटो के साथ उन्हें महाठग ओरिजिनल- वोटर लिस्ट में स्कैम 2024 (फर्जी वोटर से इश्क है) बताया गया है। वहीं AAP ने भी भाजपा के पोस्टर का जवाब पोस्टर से दिया है। AAP के पोस्टर में केजरीवाल के काम को बैकग्राउंड में दिखाकर उनकी तस्वीर के साथ उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (अब तक का सबसे महान) बताया गया है। साथ ही अंग्रेजी में GOAT के साथ आग जलने की इमोजी लगाई गई है। भाजपा ने लिखा- खास समुदाय के वोटर्स बनाए भाजपा ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश। मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैंकड़ों वोट बना दिया था इस ठग ने वो भी एक विशेष समुदाय का (और नये वोटर की उम्र- 40 साल से लेकर 80 साल तक)। AAP ने कहा- केजरीवाल अब तक के महानतम नेता AAP ने अपने पोस्टर में केजरीवाल को अब तक का सबसे महानतम नेता बताया है। पार्टी के पोस्टर में दिल्ली के अस्पताल और स्कूलों का तस्वीरों के साथ जिक्र किया गया है। साथ ही केजरीवाल को दी ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम ऑफ काम की राजनीति लिखा है। 31 दिसंबर को BJP ने केजरीवाल को छोटा पंडित के रूप में दिखाया था भाजपा ने 31 दिसंबर को X पर एक पोस्टर जारी किया था। जिसमें अरविंद केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाया था। भाजपा ने उन्हें चुनावी हिंदू बताया था। दिल्ली में पोस्टर वॉर, जनवरी-फरवरी में चुनाव संभव दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर जारी है। इसकी वजह आगामी विधानसभा चुनाव है। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। -------------------------------------- दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली LG आतिशी से बोले-केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा:मैं आहत हूं दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने 30 दिसंबर को कहा कि कुछ दिन पहले पूर्व CM अर

Dainik Bhaskar खालिस्तान समर्थक अमृतपाल बनाएगा नई पार्टी:14 फरवरी को माघी मेले में घोषणा होगी, अकाली दल भी वार्षिक सम्मेलन करेगा

असम की डिब्रूगढ़ जेल में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत बंद खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह 14 जनवरी को पंजाब की नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेगा। यह ऐलान श्री मुक्तसर साहिब में माघी पर्व के अवसर पर आयोजित "माघी दा मेला" के दौरान किया जाएगा। इस मौके पर पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। रैली के दौरान पार्टी की घोषणा अमृतपाल सिंह के पिता और उनके करीबी सहयोगियों द्वारा की जाएगी। अमृतपाल सिंह, जो अक्सर अपने विवादास्पद बयानों और सिख पंथ से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा में रहा है, के इस कदम ने क्षेत्रीय राजनीति में हलचल ला दी है। उसकी पार्टी के मुद्दे राज्य में सिख समुदाय के हितों की रक्षा करना और पंजाब की स्थानीय समस्याओं जैसे बेरोजगारी, कृषि संकट, और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके साथ ही वे नशे को लेकर भी आवाज उठाएगा। अकाली दल में हलचल का फायदा उठाने की कोशिश माघी पर्व और माघी मेला, जो ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से पंजाब के सिख समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है, को इस घोषणा के लिए चुना गया है। इस मौके पर राज्य भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समर्थक श्री मुक्तसर साहिब पहुंचते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अमृतपाल सिंह का यह कदम पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है, खासकर उस समय जब मौजूदा पार्टियां विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रही हैं। अमृतपाल की नई पार्टी, जो पूरी तरह से क्षेत्रीय और स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित होगी, राज्य में मतदाताओं के लिए एक वैकल्पिक विकल्प बन सकती है। अकाली दल ने भी माघ मेले में करेगा कॉन्फ्रेंस अकाली दल में चल रही उठा-पटक के बीच अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल माघ मेले में वे अपनी वार्षिक कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे। लेकिन, दोपहर अकाली दल के वक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने घोषणा कर दी है कि इस साल अकाली दल कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने जानकारी सांझा की है कि वे 14 जनवरी को माघी के अवसर पर श्री मुक्तसर साहिब में एक विशाल वार्षिक अकाली सम्मेलन आयोजित करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिअद के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Dainik Bhaskar राजस्थान में अरविंद केजरीवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे:भीड़ के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे; सालासर बालाजी धाम पहुंचे थे

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरकर हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थे। दरसअल, नए साल के मौके पर केजरीवाल राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। चूरू में मंदिर से बाहर निकलते ही हजारों लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। हालांकि, अरविंद केजरीवाल व उनकी पत्नी सुनीता मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर निकल गए। अरविंद केजरीवाल बुधवार रात करीब 10 बजे दर्शन करने पहुंचे थे। यहां मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। करीब 10.30 बजे वे मंदिर से बाहर निकले थे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है, लेकिन फिर भी लोग उनके काफिले के पास पहुंच गए। सालासर में ही रुके केजरीवाल मदिर में अरविंद केजरीवाल ने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए मन्नत का नारियल भी बांधा। मंदिर के पुजारी ने बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। दर्शन के बाद केजरीवाल रात को सालासर ही रुके। जहां से गुरुवार सुबह वापस जयपुर के लिए रवाना हुए। केजरीवाल के सालासर बालाजी दर्शन से जुड़ी PHOTOS...

Dainik Bhaskar ओवैसी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार:पूजा स्थल कानून लागू करने की मांग; कुल 7 याचिकाएं; सभी पर 17 फरवरी को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पूजा स्थल कानून से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। ओवैसी ने याचिका में 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (पूजा स्थल कानून) को लागू करने की मांग की है। कानून के मुताबिक, 15 अगस्त 1947 से पहले अस्तित्व में आए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल में नहीं बदला जा सकता। CJI संजीव खन्ना और जस्टिा संजय कुमार की बेंच ने आदेश दिया कि ओवैसी की नई याचिका को इस मामले पर लंबित अन्य 6 मामलों के साथ जोड़ा जाए। इस पर 17 फरवरी को सुनवाई होगी। केस से जुड़ी 6 याचिकाओं पर 12 दिसंबर को हुई थी आखिरी बार सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की 3 मेंबर वाली बेंच ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (विशेष प्रावधानों) 1991 की कुछ धाराओं की वैधता पर दाखिल याचिकाओं पर 12 दिसंबर को सुनवाई की थी। बेंच ने कहा था, "हम इस कानून के दायरे, उसकी शक्तियों और ढांचे को जांच रहे हैं। ऐसे में यही उचित होगा कि बाकी सभी अदालतें अपने हाथ रोक लें।" सुनवाई के दौरान CJI संजीव खन्ना ने कहा- हमारे सामने 2 मामले हैं, मथुरा की शाही ईदगाह और वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद। तभी अदालत को बताया गया कि देश में ऐसे 18 से ज्यादा मामले लंबित हैं। इनमें से 10 मस्जिदों से जुड़े हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से याचिकाओं पर 4 हफ्ते में अपना पक्ष रखने को कहा। CJI संजीव खन्ना ने कहा- जब तक केंद्र जवाब नहीं दाखिल करता है हम सुनवाई नहीं कर सकते। हमारे अगले आदेश तक ऐसा कोई नया केस दाखिल ना किया जाए। याचिका के पक्ष- विपक्ष में तर्क क्यों बनाया गया था ये कानून? दरअसल, ये वो दौर था जब राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 25 सितंबर 1990 को सोमनाथ से रथयात्रा निकाली। इसे 29 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचना था, लेकिन 23 अक्टूबर को उन्हें बिहार के समस्तीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने का आदेश दिया था जनता दल के मुख्यमंत्री लालू यादव ने। इस गिरफ्तारी का असर ये हुआ कि केंद्र में जनता दल की वीपी सिंह सरकार गिर गई, जो भाजपा के समर्थन से चल रही थी। इसके बाद वीपी सिंह से अलग होकर चंद्रशेखर ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई, लेकिन ये भी ज्यादा नहीं चल सकी। नए सिरे से चुनाव हुए और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई। पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री

Dainik Bhaskar शिवराज बोले- केजरीवाल ने किसान भाइयों को धोखा दिया:10 साल अपना रोना रोए, आतिशी को चिठ्ठी लिखी; AAP बोली- उनसे ये उम्मीद नहीं थी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 जनवरी को दिल्ली की CM आतिशी को चिठ्ठी लिखीं। शिवराज ने दिल्ली सरकार पर किसानों के लिए केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगाया। शिवराज ने लिखा कि, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किसान भाईयों-बहनों के साथ धोखा किया है। केजरीवाल ने सरकार में आते ही जनता के फैसले लेने की बजाय अपना रोना रोया है। हालांकि आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, हमें शिवराज सिंह चौहान से ऐसी उम्मीद नहीं थी। पीएम मोदी ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। शिवराज ने लिखा- दिल्ली सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं शिवराज सिंह ने लेटर में लिखा कि, दिल्ली सीएम ने किसानों के हित में कभी उचित निर्णय नहीं लिए। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आप की सरकार द्वारा दिल्ली में लागू करने से रोका गया है। आपकी सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं है। आज दिल्ली के किसान भाई बहन परेशान और चिंतित है। दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र की अनेक किसान कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं किये जाने से किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। मैने पूर्व में भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानो की समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन यह चिंता का विषय है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का कोई निराकरण नहीं किया है। शिवराज ने लिखा- AAP की नीतियां कृषि और किसान विरोधी लेटर में शिवराज ने आप पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। कृषि मंत्री ने लिखा- दिल्ली में न सिर्फ केंद्र सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं को आपने लागू नहीं किया है बल्कि आपकी नीतियां भी कृषि एवं किसान विरोधी रही है। मुझे दिल्ली के किसानों ने बताया है कि दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर जैसे आवश्यक कृषि उपकरणों का पंजीकरण कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में किया जा रहा है जिससे किसानों को अधिक दाम में अपने कृषि उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं। आप फ्री बिजली की बात करती हैं लेकिन दिल्ली में आप की सरकार ने किसानों के लिए उच्च बिजली दरें निर्धारित कर रखी है। किसानों से वर्तमान में दिल्ली में बिजली के लिए वाणिज्यिक दरों पर शुल्क लिया जा रहा है। सिंचाई एवं अन्य कृषि कार्यों के लिए सस्ती बिजली जरूरी है लेकिन दिल्ली में किसानों से कृषि बिजली के लिए बड़ी राशी वसूली जा

AD
AD